Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

राजपथ पर गूंजी ‘भारत रत्न’ भूपेन हजारिका की आवाज

$
0
0
bhupen-voice-on-rajpath
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, ‘ब्रह्मपुत्र के कवि’ के तौर पर प्रख्यात भूपेन हजारिका के स्वरों की गूंज शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस समारोह में सुनाई दी। राजपथ पर असम की झांकी दिखाए जाने के दौरान हजारिका के स्वर गूंज उठे जिन्हें एक दिन पहले ही मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई थी।  इस झांकी के जरिए महात्मा गांधी से प्रेरित, राज्य के हस्तशिल्प को दर्शाया गया।  एक कवि, संगीतकार, गायक, अभिनेता, पत्रकार, लेखक एवं फिल्मकार हजारिका ने असम की समृद्ध लोक संपदा को अपने खूबसूरत गीतों के जरिए दुनिया तक पहुंचाया।  असम की झांकी के आगे के हिस्से में असमिया महिला को हथकरघे पर काम करते दिखाया गया जिसके माध्यम से कुटीर उद्योग की वृद्धि दर्शाई गई।  बीच के हिस्से में असमी ‘सराय’ दिखाया गया और हजारिक की आवाज में गाए गए “महात्माई हसी बोले-राम ओ रहीम” गीत पर सतरिया नृत्य का प्रदर्शन किया गया।  वहीं निचले हिस्से में कंक्रीट का एक घर दिखाया गया जिसे ‘‘पोकी” कहा जाता है। यह घर ज्योतिप्रसाद अग्रवाल का है जहां गांधी 1934 में रुके थे। हजारिका को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1987), पद्मश्री (1977), दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (1992), पद्म भूषण (2001) और पद्म विभूषण (2012- मरणोपरांत) से सम्मानित किया जा चुका है। 

हमें संविधान के मूल सिद्धांतों के संरक्षण और रक्षा का प्रयास करना चाहिए : प्रणब

$
0
0
we-have-to-save-constitution-pranab-mukherjee
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों से संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल सिद्धांतों की रक्षा करने और उनके संरक्षण के प्रयास करने का आह्वान किया है। मुखर्जी को शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिये जाने की घोषणा की गई थी। देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने उनसे संविधान के आदर्शों पर चलने के अपने संकल्प को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीटर पर कहा, ‘‘भारतीय गणतंत्र 70 साल का हो गया है, मैं भारत और विदेश में बसे प्रत्येक भारतीय नागरिक को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। इस महान लोकतांत्रिक गणराज्य की नींव हमारे भारतीय संविधान में हमारे राष्ट्र निर्माताओं द्वारा रखी गई थी।’’  मुखर्जी ने मध्य दिल्ली में स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वहां तैनात सीआरपीएफ की एक टुकड़ी की सलामी ली। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने इस संबंध में हमारा मार्गदर्शन किया है। आइये, हम अपने सपनों का भारत बनाने के लिए अधिक उत्साह और भावना के साथ आगे बढ़ें। इस गणतंत्र दिवस पर हम संविधान के आदर्शों पर चलने के अपने संकल्प को मजबूत करें।’’ सरकार ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार-गायक भूपेन हजारिका और आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा की थी।

आतंकवाद और उग्रवाद देश के विकास में बड़ी चुनौती : मुर्मू

$
0
0
terrorism-and-extremism-big-challenge-in-the-development-of-the-country-murmu
रांची, 26 जनवरी, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आतंकवाद और उग्रवाद को राज्य एवं देश के विकास में बड़ी चुनौती बताया और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जन आकांक्षाओं को मूर्त्त रूप प्रदान करने की दिशा में पूरी तन्मयता के साथ प्रयत्नशील है। श्रीमती मुर्मू ने आज यहां ऐतहासिक मोराबादी मैदान में देश के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सकारात्मक पहल और स्थानीय लोगों से मिल रहे सहयोग के कारण राज्य में उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता मिल रही है। इससे राज्य में माओवादी घटनाओं में भी कमी आई है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के कारण झारखंड में उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या जहां 21 से घटकर 19 हो गयी है वहीं अति उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 16 से घटकर 13 हो गयी है। उन्होंने राज्य के युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौट देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।

सायना खिताब से एक कदम दूर, पहुंची फाइनल में

$
0
0
saina-one-step-away-from-title
जकार्ता, 26 जनवरी, आठवीं सीड सायना नेहवाल ने शनिवार को देश के गणतंत्र दिवस के दिन अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।  पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में छठी सीड चीन की ही बिंगजियाओ को 58 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 18-21 21-12 21-18 से हराया।विश्व रैंकिंग में नौंवें नंबर की सायना का सातवीं सीड बिंगजियाओ के खिलाफ अपने करियर में यह पहला मुकाबला था। सायना ने चीनी खिलाड़ी से पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीतकर फाइनल में जगह बनायी।

ओसाका बनी ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और नंबर वन

$
0
0
osaka-became-australian-open-champion-and-number-one
मेलबोर्न, 26 जनवरी, चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नाओमी ओसाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को शनिवार को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण फाइनल में 7-6, 5-7, 6-4 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीत लिया और इसके साथ ही वह विश्व रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन गयीं। 21 वर्षीय ओसाका ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन खिताबी जीत के साथ समाप्त किया। जापानी खिलाड़ी ने यह मुकाबला दो घंटे 27 मिनट में जीतकर इतिहास रच दिया। ओसाका का यह लगातार दूसरा ग्रैंड स्लेम खिताब है। उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन में अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था।

नगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, दो जवान घायल

$
0
0
two-militants-killed-two-sf-injured-in-srinagar-outskirts-encounter
श्रीनगर, 26 जनवरी, जम्मू- कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गये जबकि सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गये। पुलिस महानिरीक्षक एस. पी. पाणि ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के अाधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार सुबह आतंकवादियों को पकड़ने के लिए श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खोनमोह में संयुक्त रूप से तलाश तथा घेराबंदी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और इस तरह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक दो आंतकवादी मारे गये हैं जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। उन्होंने लोगों से सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ स्थल की ओर न जाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी आज क्षेत्र में कोई बड़ा हमला करने की फिराक में थे।

दिल्ली को प्रदूषण और जाम से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य: गडकरी

$
0
0
target-to-get-freedom-from-pollution-and-jam-to-delhi-gadkari
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राजधानी दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्ति दिलाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।  श्री गडकरी ने शनिवार को यहां दिल्ली-सहारनपुर छह लेन एक्सेस कण्ट्रोल राजमार्ग के पहले और दूसरे चरण का शिलान्यास करते हुए कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया है जिससे दिल्ली होकर दूसरे राज्यों को जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की जरूरत नहीं होगी। इन दोनों पेरिफेरियल एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली के चारों तरफ किया गया है और इनके निर्माण से दिल्ली में वाणिज्यिक वाहनों के कारण पैदा होने वाले प्रदूषण में 27 प्रतिशत की कमी आई है।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को जाम की समस्या से मुक्ति मिले और लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके इसके लिए 90 किलोमीटर लम्बे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है और यह मार्ग इस साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके अलावा दस हजार करोड़ रुपए की लागत वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली तथा इसके आसपास कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है जिनके पूरा होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात सरल हो जाएगा। श्री गडकरी ने आज जिस छह लेन एक्सेस कंट्रोल राजमार्ग की आधारशिला रखी वह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से ईस्टर्न पेरिफेरियल एक्सप्रेस-वे जक्शन बागपत को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709बी दिल्ली से सहारनपुर बाईपास का हिस्सा होगा। यह एक्सप्रेस-वे 31.3 किलोमीटर लम्बा होगा और इसके निर्माण पर 2820 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो चरणों में होगा, जिसमें पहले चरण में 14.75 किलोमीटर सड़क का निर्माण अक्षरधाम से दिल्ली-उत्तर प्रदेश बार्डर तक किया जायेगा और शेष कार्य दूसरे चरण में होगा। एक्सप्रेसवे 19 किलोमीटर एलिवेटेड होगा। परियोजना के तहत तहत तीन लेने आने और तीन लेन की सड़क जाने के लिए बनायी जानी है। इसमें आठ नये अंडरपास, 15 बड़े तथा 34 छोटे जंक्शन होंगे।

आरएसएस प्रमुख भागवत ने कानपुर में फहराया तिरंगा

$
0
0
mohan-bhagwat-flag-hoist-in-kanpur
नागपुर, 26 जनवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शैक्षणिक संस्थान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  आरएसएस ने यहां एक बयान में कहा कि भागवत ने यहां तिरंगे के महत्व के बारे में बात की और जो लोग वहां मौजूद थे उनसे भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए संकल्प लेने को कहा।  भागवत नारायणा समूह के संस्थानों के एक कार्यक्रम में पनकी में बोल रहे थे।  उन्होंने तिरंगा को ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक बताया। भागवत ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें शांति भंग करने का प्रयास कर रही हैं जिससे पूरा विश्व प्रभावित हो रहा है। नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में आरएसएस के ‘महानगर संघचालक’ राजेश लोया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

$
0
0
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
sehore news
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परागत् हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा मध्य प्रदेश गान की शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं पर केन्द्रित झांकियां प्रदर्शित की गई। गणतन्त्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे। समारोह में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। गणतन्त्र दिवस समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एन.सी.सी. खाकी एनसीसी कोम्बेट, एनसीसी महात्मागांधी कालेज, एनसीसी आवासीय खेलकूद संस्था, शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि. सीहोर, नेवल विंग, एनसीसी बालक शा.उत्कृष्ट उमावि, एनसीसी बालिका शा. उत्कृष्ट उमावि, शौर्य दल, गाईड दल, स्काउटल दल एवं गाईड दल शा.क.मलबा उमावि सीहोर ने भाग लेकर शानदार परेड प्रस्तुत की। गणतन्त्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा पी.टी. प्रदर्शन की मनमोहक प्रस्तुति की गई और देश-भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें काफी सराहा गया। गणतंत्र दिवस समारेह पश्चात मंत्री श्री अकील द्वारा मेडिकेट मच्छरदानियों का वितरण किया गया।

विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

sehore news
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड से शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बच्चों के साथ बैठकर खीर-पूड़ी खायी। विशेष मध्यान्ह भोजन में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी शामिल हुये।

प्रभारी मंत्री ने किया नवीन नगरीय तहसील का शुभारंभ

sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवीन नगरीय तहसील सीहोर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

महात्मा गांधी के नाम रहा 70वां गणतंत्र दिवस का जश्न

$
0
0
independence-day-name-of-mahatma-gandhi
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर भव्य सैन्य परेड और अपने इतिहास, सांस्कृतिक विविधता और रणनीतिक हथियारों की प्रदर्शनी के साथ भारत ने 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।  दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा 90 मिनट तक चले इस जश्न के साक्षी बने। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को 1950 में गणतंत्र घोषित किया गया था। परेड में इस साल कुल 22 झांकियां नजर आईं। इनमें से 16 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की और छह केन्द्र के सरकारी मंत्रालयों और विभागों की झांकियां थीं। सिक्किम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, गोवा, अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह और उत्तराखंड की झांकियां भी जश्न में शामिल हुईं। इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी थी और कई राज्यों की झांकियां राष्ट्रपिता पर केन्द्रित रहीं। इस जश्न में रामफोसा की मौजूदगी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में 21 साल बिताए थे और यहीं से उन्हें शांति की राह पर आगे बढ़ने की प्ररेणा मिली थी। जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों की कुछ दिनों पहले हुई गिरफ्तारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर रंग-बिरंगा साफा पहनने के अपने अंदाज को बरकरार रखते हुए शनिवार को केसरिया रंग के खूबसूरत साफे में नजर आए। पारंपरिक कुर्ता पायजामा एवं नेहरू जैकेट पहने मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए जाने से पहले अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  परम्परा के तहत ध्वजारोहण के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पैदल टुकड़ी की सलामी ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित मोदी सरकार के अधिकतर मंत्रियों ने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित देश के कई शीर्ष राजनेताओं ने समारोह में शिरकत की। भारतीय सेना के चार ‘आर्टिलरी गन सिस्टम M777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर’ ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के चार दिग्ग्ज परमानंद, ललित राम, हीरा सिंह और भगमल ने भी पहली बार परेड में हिस्सा लिया जिनकी आयु 90 वर्ष से अधिक है।  समाारोह में नारी शक्ति का भी बोलबाला रहा। असम राइफल्स की महिला टुकड़ी ने पहली बार परेड में हिस्सा लेकर एक इतिहास बनाया। इस टुकड़ी का नेतृत्व मेजर खुशबू कंवर ने किया। नौसेना, भारतीय सेना सेवा कोर और सिग्नल्स कोर की एक यूनिट के दस्तों की अगुवाई महिला अधिकारियों ने की।  डेयरडेविल्स टीम के पुरुष साथियों के साथ सिग्नल्स कोर की कैप्टन शिखा सुरभि बाइक पर करतब करने वाली महिला बनीं। यह टीम गणतंत्र दिवस पर हर साल आकर्षण का केंद्र रहती है।

बाइक पर खड़े होकर दी गई उनकी सलामी ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।  पहली बार एक महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने भारत सेना सेवा कोर के दस्ते की अगुवाई की और सशस्त्र सेना में तीसरी पीढ़ी की अधिकारी कैप्टन भावना स्याल ने ट्रांसपोर्टेबल सैटेलाइट टर्मिनल के दस्ते का नेतृत्व किया।  नौसैनिक टुकड़ी में लेफ्टिनेंट कमांडर अंबिका सुधाकरन के नेतृत्व में 144 युवा नाविक शामिल हुए।  भारतीय वायु सेना के दल में 144 वायु योद्धा शामिल थे।  वहीं लाइटकॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए), लो-लेवल लाइट वेट रडार (एलएलडब्ल्यूआर), सुखोई -30एमकेआई और आकाश मिसाइल सिस्टम यहां प्रदर्शित किए गए। परेड की शुरुआत हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाने के साथ हुई। परेड सर्द मौसम और कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हजारों सुरक्षा कर्मी, विमान रोधी बंदूकें और शार्पशूटर तैनात किए गए थे।भारीतय सेना के टी-90 टैंक, बॉलवे मशीन पीकेट (बीएमपी-II/II के), सर्फेज माइन क्लियरिंग सिस्टम, 115 मिमी/52 कैलिबर ट्रैकड सेल्फ प्रोपेल्ड गन (के-9 वज्र), ट्रांसपोर्टेबल सैटेलाइट टर्मिनल, ट्रूप लेवल रडार एंड आकाश वेपन सिस्टन का भी परेड में प्रदर्शन किया गया। परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री, जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, गोरखा ब्रिगेड, सेना सेवा कोर, सेना आपूर्ति कोर (उत्तर), प्रादेशिक सेना बटालियन की पैदल सेना ने हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना का ब्रास बैंड, पैदल सेना तथा झांकी और वायु सेना का बैंड और पैदल सेना भी यहां पहुंची थी। पैरा-मिलिट्री और अन्य सहायक बलों ने राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ परेड में भाग लिया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले 26 बच्चे भी जीप में सवार होकर राजपथ पहुंचे। परेड में स्कूली बच्चों ने भी प्रस्तुति दी। मोटर साइकिल पर हर साल की तरह इस बार भी जांबाजों ने कई तरह के करतव दिखाए जिसका वहां बैठे दर्शकों ने तालियां से स्वागत किया। सर्द मौसम के बावजूद परेड देखने पहुंचे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।  समारोह के अंत में भी राष्ट्रगान बजाया गया और आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। मोदी ने समारोह सम्पन्न होने के बाद भीड़ की ओर हाथ हिलाया और लोगों ने भी खुशी से उनका अभिवादन किया।

मलेशिया ने चीन समर्थित अरबों डॉलर की रेल परियोजना को बंद किया

$
0
0
maleshia-stop-china-rail-project
कुआलालम्पुर, 26 जनवरी, मलेशिया ने चीन के समर्थन की अरबों डॉलर की एक रेल परियोजना को बंद कर दिया है। मलेशिया का कहना है कि इसकी लागत काफी अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मलेशिया सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मलेशिया ने पिछली सरकार के दौरान अनुबंधित कई परियोजनाओं को हालिया महीनों में बंद किया है। मौजूदा सरकार 251 अरब डॉलर यानी एक हजार अरब रिंगिट के भारी-भरकम कर्ज को कम करने के लिये ये कदम उठा रही है। मलेशिया के अर्थ मंत्री अजमीन अली ने कहा कि 19.6 अरब डॉलर यानी 81 अरब रिंगिट की पूर्वी तटीय रेल लिंक (ईसीआरएल) को बंद करने का निर्णय दो दिन पहले लिया गया। यह देश के पूर्वी और पश्चिमी तट को जोड़ने वाला था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईसीआरएल की लागत काफी अधिक है। अभी हमारी वित्तीय क्षमता इस योग्य नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि यदि परियोजना को बंद नहीं किया जाता तो मलेशिया को सालाना 50 करोड़ रिंगिट का ब्याज भरना होता। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के चीन से काफी करीबी संबंध थे। उनकी सरकार के दौरान चीन द्वारा वित्तपोषित कई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये गये थे। हालांकि आलोचकों का कहना है कि इन परियोजनाओं में पारदर्शिता की कमी थी। नये प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने सत्ता में वापस आते ही नजीब सरकार के दौरान हस्ताक्षर की गयी परियोजनाओं की समीक्षा के आदेश दिये थे।

भारत की एकतरफा जीत, न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया

$
0
0
india-beat-newzealand-90-runs
माउंट मोनगानुई, 26 जनवरी, बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत के 325 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव (45 रन पर चार विकेट), भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (52 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40 . 2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई। केदार जाधव (35 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद शमी (43 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।  न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। टीम के शीर्ष छह में शामिल सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डग ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की 154 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 324 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (43) और अंबाती रायुडू (47) ने भी उम्दा पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी (33 गेंद में नाबाद 48, पांच चौके और एक छक्का) और केदार जाधव (10 गेंद में नाबाद 22, तीन चौके और एक छक्का) ने पांचवें विकेट के लिए 4 . 2 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन बटोरे। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (61 रन पर दो विकेट) और लोकी फर्ग्युसन (81 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत ने नेपियर में पहला वनडे आठ विकेट से जीता था। श्रृंखला का तीसरा मैच इसी मैदान पर 28 जनवरी को खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पांचवें ओवर में ही मार्टिन गुप्टिल (15) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने भुवनेश्वर की गेंद पर थर्ड मैन पर चहल को कैच थमाया। गुप्टिल इससे पहले 12 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे थे तब भुवनेश्वर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने उनका कैच टपका दिया था। कोलिन मुनरो ने भुवनेश्वर पर पारी का पहला छक्का जड़ा।  कप्तान केन विलियमसन (20) ने शमी पर लगातार दो छक्के और चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में गेंद को विकेटों पर खेल गए। 

सलामी बल्लेबाज मुनरो 31 रन बनाने के बाद चहल की सीधी गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पगबाधा हुए। रोस टेलर (22) और टाम लैथम (34) ने 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। टेलर को हालांकि जाधव के अगले ओवर में धोनी ने शानदार तरीके से स्टंप किया।  कुलदीप ने अपने तीसरे ही ओवर में लैथम को पगबाधा करके न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 136 रन किया। कुलदीप ने कोलिन डि ग्रैंडहोम (03) को रायुडू के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया और फिर हेनरी निकोल्स (28) और ईश सोढ़ी (00) की पारियों का भी अंत किया। ब्रेसवेल ने इसके बाद आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने कुलदीप पर एक जबकि चहल पर दो छक्के मारे। उन्होंने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।  ब्रेसवेल हालांकि भुवनेश्वर की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आन पर धवन को कैच दे बैठे। उन्होंने 46 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे। बोल्ट ने भुवनेश्वर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन फर्ग्युसन अगले ओवर में चहल की गेंद को लांग आन पर विजय शंकर के हाथों में खेल गए जिससे भारत ने जीत दर्ज की।

इससे पहले कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में थोड़े असहज दिखे लेकिन इसके बाद उन्होंने आकर्षक शाट खेले। धवन के साथ मिलकर रोहित ने नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। रोहित ने ईश सोढ़ी पर पारी का पहला छक्का जड़ा। धवन ने भी ग्रैंडहोम पर दो चौके मारे। धवन 30 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ग्रैंडहोम की गेंद पर गुप्टिल ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया। रोहित ने फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी है। धवन ने ग्रैंडहोम पर दो रन के साथ 53 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अगली दो गेंदों पर दो चौके मारे। धवन इसके बाद बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर टाम लैथम को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे।

कप्तान कोहली ने फर्ग्युसन पर दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन रोहित इस तेज गेंदबाज पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे।  रायुडू ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौके मारे जबकि कोहली ने तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर लगातार दो चौकों के साथ 35वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इस मैच में भी कोहली अर्धशतक से चूक गए और 45 गेंद में 43 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर सोढ़ी को कैच दे बैठे जिससे रायुडू के साथ उनकी 64 रन की साझेदारी का अंत हुआ। कोहली लगातार तीसरे मैच में 40 रन के स्कोर को पार करने के बावजूद अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे। रायुडू ने धोनी के साथ मिलकर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया लेकिन 49 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाने के बाद वह फर्ग्युसन की गेंद पर उन्हीं को वापस कैच दे बैठे। धोनी 29 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उन्होंने फर्ग्युसन की गेंद को हवा में खेला लेकिन थर्ड मैन पर ग्रैंडहोम ने कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई। धोनी ने बोल्ट पर छक्के के साथ 49वें ओवर में भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। फर्ग्युसन के पारी के अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर जाधव ने दो चौके और एक छक्का मारा जबकि धोनी ने भी चौका जड़ा जिससे ओवर में 21 रन बने।

भारत ने गणतंत्र दिवस पर नेपाल को 30 एम्बुलेंस, छह बसों की सौगात दी

$
0
0
india-give-nepal-30-buses-6-ambulance-on-indipendence-day
काठमांडू, 26 जनवरी, भारत ने शनिवार को नेपाल को अपना सहयोग विस्तृत करते हुये 30 एम्बुलेंस और छह बसों का उपहार दिया। भारत ने हिमालयी देश को यह उपहार शनिवार को दिया और शनिवार को ही भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। काठमांडू में शनिवार को भारतीय दूतावास परिसर में आयोजित समारोह में नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने एम्बुलेंसों और बसों की चाभी संगठनों को सौंपी। भारत सरकार 1994 से नेपाल में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सेवाओं में पहुंच का विस्तार करने के लिए पूरे नेपाल में विभिन्न संगठनों को 722 एम्बुलेंस और 142 बसें दे चुकी है। राजदूत पुरी ने गोरखा रेजिमेंट के युद्ध में शामिल हुये पूर्व सैनिकों के परिजनों को नकदी और पूरे देश के 53 स्कूलों एवं पुस्तकालयों को पुस्तकें उपहार में दीं। पुरी ने भारतीय ध्वज फहराया और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़ कर सुनाया। इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

बेगूसराय : एक लुटेरा पुलिस की गिरफ्त में जबकि दो फरार होने में हुआ सफल

$
0
0
one-robber-arrest-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय जिले में तेघड़ा थाना की सर्तकता और ग्रामीणों की एकजुटता होने के कारण होनेवाली बड़ी घटना घटित होने से बच गया। मौका-ए-वारदात तेघड़ा थाना पुलिस ने एक अपराधी को एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तेघड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित राजा ज्वेलर्स के मालिक ने अपने कर्मचारी नगर पंचायत वार्ड 06 काजी टोला निवासी मो० जसीम के पुत्र मो० नेहाल को नुनुबाबू घर के पीछे बनी अपने घर से कुछ जेवरात लाने को भेजा। तब मो० नेहाल झोला में जेवरात लेकर दुकान वापस लौट रहा था। तभी हथियार से लैस तीन अपराधी घात लगाए घर से दस मीटर दूर गली में तीनों अपराधी ने मो० नेहाल को घेर कर जेवरातों बाली झोला को छीनने लगा तब मो० नेहाल ने झोला कसकर पकड़ लिया और जोर जोर से  हो-हल्ला करने लगा।हो हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटने लगे ग्रामीणों को आता देखकर एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर फायर करना चाहा मगर फायर नहीं हो सका जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।तब तीनों युवक पिस्तौल लहराते हुए मुख्य सड़क पर आकर ई-रिक्शा में सवार होकर एन-एच 28 स्थित नगर पंचायत की गली में भागने लगें।दो युवक अन्यत्र फरार होने में कामयाब हो गए। जबकि एक युवक नवनिर्मित मकान में छिपने की कोशिश करने लगा।मगर तेघड़ा थानाध्यक्ष शरत कुमार को किसी ने दूरभाष के द्धारा घटना की जानकारी दी।थानाध्यक्ष शरत कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टाईगर मोबाइल के जवान जयप्रकाश और राधेकृष्ण को घटनास्थल की ओर भेजा जिसपर टाइगर जवान ने एक युवक को एक देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। गिरफ्तार युवक की पहचान आधारपुर पंचायत के मनोज सिंह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुआ।पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर अन्य फरार दो युवकों की जानकारी प्राप्त कर छापेमारी में लग गयी।घटना की सूचना मिलते ही व्यापारी वर्ग में अफरा-तफरी मच गई और सभी ने सामूहिक रूप से दुकान बंद कर घटना का विरोध किया।और व्यापारी वर्ग ने थाने पहुुँच कर मामला दर्ज कराई।इस घटना के बाद तेघड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती हमेशा तेज रहेगा और किसी भी अपराधियों को तेघड़ा थाना क्षेत्र में बख्सा नहीं जायेगा। इस मामले के बाद तेघड़ा एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि तेघड़ा बाजार व्यापारियों के रूप में अच्छी बाजार के रूप में जाना जाता है। इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता है व्यापारी वर्ग को सुरक्षा प्रदान करना।मगर इसमें व्यापारी वर्ग के  द्वारा भी सहयोग करने की आवश्यकता है किसी भी तरह के किसी को अपराधिक मामले की जानकारी अगर मिलता है तो मेरे नंबर पर या तेघड़ा थानाध्यक्ष के नंबर पर चौबीस घंटे फोन कर सकते हैं।जिससे ससमय पुलिस मौके पर पहुुँचकर किसी भी तरह की घटना,घटने से पहले ही उसे रोक सके।सूचना दें और अपराधियों पर नकेल कसने में हम लोगों की मदद भी करें।

लहराते तिरंगे, देश भक्ति गीत गाते और भारतीय संस्कृति के रंग में रंगा हर दिल

$
0
0
परमार्थ निकेतन शिविर प्रयागराज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री मधुसूदन नायडू जी, साध्वी भगवती सरस्वती ने किया ध्वजारोहणपरमार्थ निकेतन शिविर में अध्यात्म के साथ देशभक्ति का अद्भुत संगमभारत की शान व जान तिरंगा फहराकर भारतीय रंग में रंगे विदेशी श्रद्धालु राष्ट्रगान और वंदे मातरम् से गूंजा अरैल क्षेत्रदेवभक्ति से पहले देशभक्ति-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजीवंदेमातरम्, हम होंगे कामयाब और भारत माता की जय का उद्घोषध्वजारोहण समारोह में 25 से अधिक देशों के श्रद्धालुओं ने किया सहभाग

flag-hoist-rishikesh
प्रयागराज/ऋषिकेश, 26 जनवरी।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री मधुसूदन नायडू जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने अरैल क्षेत्र, परमार्थ निकेतन शिविर प्रयागराज के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। पूरा प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। स्वामी जी महाराज ने तिरंगा झंडा फहराकर ’’देवभक्ति और देशभक्ति चले साथ-साथ’’, का संदेश दिया। अरैल क्षेत्र ’’राष्ट्रगान और वंदेमातरम्’’  के संगीत से गूंज रहा था। परमार्थ निकेतन शिविर में उपस्थित सभी देशी-विदेशी, प्रवासी भारतीय, पूर्वोत्तर के लगभग सभी प्रांतों से आये सैंकडों श्रद्धालु, अध्यात्म के साथ देशभक्ति के रंग में रंगे दिखायी दे रहे है। अत्यंत उत्सुकता और कौतूहल से सभी साधक तिरंगा लहराते हुये ’’भारत माता की जय’’ के नारे लगा रहे थे। संगम में उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और पूर्वोत्तर से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं का अद्भुत संगम दिखायी दे रहा है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मुझे लगता है ’’अब देव भक्ति से पहले देश भक्ति होनी चाहिये। भारत का एक मजबूत लोकतंत्र है इसे और मजबूत बनाने के लिये हर दिल में देश भक्ति का दीप जलाना होगा। भारत, देश सभी संस्कृतियों, वर्गो, वर्णो, भाषाओं, वेशभूषाओं एवं परम्पराओं का सुन्दर बगीचा है इसमें सबके साथ और सबके विकास की खुशबू सदैव फैलती रहे। 

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने गणतंत्र दिवस पर संदेश दिया कि ’’हम सभी भेदभाव से ऊपर उठकर सब एक होकर यह सोचे कि हम सभी भारतीय है तथा सभी एक परमात्मा की संतान है। हम सभी मिलकर देश की एकता, अखण्डता, समरसता और सद्भाव के लिये काम करे। आज इस देश को वास्तव में किसी चीज की आवश्यकता है तो वह है स्वच्छता, समरसता और सजगता यह सद्भाव बना रहे यही इस देश का संगम है। उन्होंने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को प्रमाण करते हुये कहा कि भारत के प्रत्येक सैनिकों की हर धड़कन और हर श्वास इस देश के लिये धड़कती है इसलिये हमारा तिरंगा लहराता है। आज हमारे देश के सभी सैनिकों को जो किसी संत से कम नहीं है उनको प्रणाम करते है और अपने को गौवरान्वित मानते है कि जब तक वो जिंदा है तब तक इस देश की अस्मिता जिंदा है, एकता, अखण्डता और इस देश की सुरक्षा जिंदा है। आज इस देश को उत्तर, दक्षिण, पर्व और पश्चिम के संगम की आवश्यकता है। स्वामी जी महाराज देश की उन सभी माताओं और वीरांगनाओं को प्रणाम करते हुये कहा कि धन्य है ओ मातायें जिन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी जैसे ऊर्जावान प्रधानसेवक दिये जिनकी हर श्वास इस देश के लिये है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि देश भक्ति से तात्पर्य अपने देश को चमन बनाने के लिये तथा उसमें अमन और शान्ति बनी रहे इसलिये सबको सदैव प्रयत्न करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि हम तभी तक सुरक्षित है जब तक हमारा देश सुरक्षित है इसलिये अपनी-अपनी देव भक्ति करे परन्तु देश भक्ति पहले हो। स्वामी जी महाराज ने कहा कि ’’भारत एक भूमि का टुकडा नहीं है बल्कि भारत, तो एक जीता जागता राष्ट्र है, भारत, शान्ति की धरती है और शान्ति का  पैगाम देती है। हमारा तो मंत्र भी ऊँ शान्तिः, शान्तिः, शान्तिः है और यें शान्ति सब के लिये है। आईये इस पावन प्रयागराज की धरती में इस भाव को आत्मसात कर शान्ति के साथ आगे बढ़ें तथा संकल्प से सिद्धि एवं समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ें।’’ स्वामी जी महाराज ने देश के युवाओं एवं प्रवासी भारतीयों से आह्वान किया कि वे जहां भी रहे परन्तु अपनी जड़ों से जुड़े रहें। जब तक हम भारत के प्राचीन इतिहास से नहीं जुड़ेगे तब तक उसकी दिव्य और भव्य संस्कृति और सभ्यता के विषय में नहीं जान पायेंगे। भारत की गौरवमयी संस्कृति को जानने के लिये उसके इतिहास को जानना बहुत जरूरी है।

श्री मधुसूदन नायडू जी ने कहा, भारत सदियों से भगवान की ही भक्ति में रत रहा है इसलिये इसका नाम भारत है। जो भक्ति में रत है वही भारतीय है। उन्होने कहा कि इस देश की रक्षा हमारे सैनिक करते है, वे देश के प्रथम रक्षक है तथा देश की अन्दर से रक्षा करने वाले हमारे पूज्य संत है जो हमारी संस्कृति को बनाये रखते है और उसकी रक्षा करते है, बिना संस्कृति के कोई भी देश जीवित नहीं रह सकता। एक ओर सैनिक और दूसरी ओर संत दोनों से ही भारत बना हुआ है।साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा कि 70 वर्ष पूर्व भारत को विदेशियों से स्वतंत्रता मिली थी जिससे हमारी भूमि तो आजाद हो गयी परन्तु हमारा मन अभी भी फ्री नहीं हो पाया। उन्होने कहा कि हमारे दिलों में जो भेदभाव है, वर्णो को लेकर, वर्गो को लेकर, भाषा को लेकर, रंग को लेकर, इस सब से स्वतंत्र होना ही सच्ची स्वतंत्रता है। आज गणतंत्र दिवस पर हम सभी एक संकल्प लेकर जायें ’’हम एक है, हमारा देश एक है’’ जिस प्रकार यहां प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है उसी प्रकार हमारे दिलों का भी संगम हो यही सच्ची स्वतंत्रता है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, आज ’’संगम के किनारे, हाथ खड़े हो सारे, संकल्प हों हमारे कि पेड़ लगायेंगे प्यारे’’ का संकल्प सभी को कराया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार मन्दिरों में कीर्तन होते हैं अब पेड़ कीर्तन भीं हो; पेड़ संकीर्तन हो, हनुमान चालीसा पढ़े लेकिन अब समय आ गया कि हम सफाई चालीसा भी पहले पढ़ें। भारत के यशस्वी और ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत का संकल्प दिलवाया था तब से अब तक साढे़ चार साल में 9 करोड़ टाॅयलेट बन गये है इस देश में अब ये टाॅयलेट तो गये है और बने रहे है अब इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। अब आगे भी यह शौचालय यात्रा जारी है। हम यह न भूलें कि शौचालय यात्रा-स्वच्छता यात्रा है। हम जितना स्वच्छ रहेंगे, उतना ही स्वस्थ रहेंगे। स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। स्वामी जी महाराज ने सभी को जल संरक्षण का संकल्प कराया।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
agustawestland-scandal-accused-arrested
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी दिल्ली के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है, आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि गौतम खेतान नाम के इस कारोबारी को दलाली में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसे अब पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पहले आरोप पत्र दायर किया था और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया लेकिन वह जमानत पर था और अदालत के आदेश पर जाम्बिया गया था। आयकर विभाग ने 19 जनवरी को जब देश में कई स्थानों पर छापेमारी की तो उस समय वह जाम्बिया में था।

देश भर उत्साह से 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

$
0
0
70th-republic-day-celebrated-throughout-the-country
नयी दिल्ली 26 जनवरी, राजधानी दिल्ली सहित देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया और यहां राजपथ पर विराट सैन्य शक्ति, ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर और अनेकता में एकता की गौरवशाली परंपरा की भव्य झलक दिखायी दी जिसमें पहली बार आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे और प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने आये भारतवंशी नेताओं को भी इसके लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। समूची राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे और परेड स्थल, आस-पास की इमारतों की छतों पर शार्प शूटर तथा उनसे लगते क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे।  इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी मंच के निकट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामाफोसा की अगवानी की।  राष्ट्रपति ने सलामी मंच पर ध्वाजारोहण किया जिसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गयी और सेना के एम आई-17 हेलिकाॅप्टरों ने राजपथ पर पुष्प वर्षा की जिससे दर्शकों के हर्ष का ठिकाना नहीं रहा। राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सेना के लांस नायक नजीर अहमद वानी की पत्नी श्रीमती महजबीं को शांतिकाल का सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र प्रदान किया। इस दौरान राजपथ पर माहौल भावुक हो गया।  थल सेना के दिल्ली मुख्यालय क्षेत्र के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफि्टनेंट जनरल तथा परेड कमांडर असित मिस्त्री और उनके बाद दिल्ली मुख्यालय क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल तथा परेड के सेकेंड इन कमान राजपाल पूनिया ने राष्ट्रपति को सलामी दी। इसके बाद सेना के तीन परमवीर चक्र विजेता और पांच अशोक चक्र विजेता भी जीप में सवार होकर सलामी मंच के सामने से गुजरे। आजादी के बाद पहली बार आजाद हिन्द फौज के चार भूतपूर्व सैनिक भी परेड की शान बढाते नजर आये। इन पूर्व सैनिकों के नाम चंडीगढ के लालतीराम (98), गुरूग्राम के परमानंद (99), हीरा सिंह (97) और भागमल (95) हैं। समारोह में नारी शक्ति के नेतृत्व में सशस्त्र सेनाओं के मार्चिंग दस्तों, बैंडों, स्कूली बच्चों के लोक नृत्य और अन्य कार्यक्रमों ने राजपथ पर माहौल को देश के सतरंगी रंगों से सरोबार कर दिया। इस बार नारी शक्ति की मौजूदगी पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक दिखाई दी। तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते की कमान महिला अधिकारियों के हाथ में थी और असम रायफल्स की ओर से तो पूरे दस्ते में महिला सैनिक ही कदमताल कर रही थीं। इसके अलावा सेना की एक महिला अधिकारी ने मोटरसाइकिल पर करतबबाजी कर रहे दस्ते का नेतृत्व किया। उनके करतबों ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।

मेरे भूत बहुत शालीन होते हैं : रस्किन बांड

$
0
0
my-ghost-gentle-ruskin-bond
कोलकाता, 26 जनवरी, मशहूर भारतीय लेखक रस्किन बांड ने शनिवार को कहा कि उन्होंने वास्तविक जीवन में एक भी भूत नहीं देखा है लेकिन उनकी मौजूदगी को महसूस कर सकते हैं। ‘घोस्ट स्टोरीज फ्रॉम द राज’, ‘डस्ट ऑन द माउंटेन्स’ और ‘ए सीजन ऑफ घोस्ट’ जैसी लोकप्रिय किताबें लिख चुके बांड ने कहा, ‘‘मेरे भूत बहुत शालीन हैं और नुकसान नहीं पहुंचाते। मुझे एक बार नौ साल की एक लड़की ने बताया था कि उसने मेरी भूतों की कहानियां पढ़ीं, लेकिन वह डरी नहीं। उसने तो मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें और डरावना नहीं बना सकता।’’  टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट में बांड ने कहा, ‘‘मैंने उस लड़की से कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता।’’  अपना एक अनुभव साझा करते हुए 84 साल के लेखक ने कहा, ‘‘मैं बहुत पुरानी कॉटेज में रहता हूं और मेरे कमरे के पास एक छोटा कमरा है, जहां कोई नहीं सोता। लेकिन एक रात मैं लोगों को बात करते सुना जबकि मैं यह नहीं समझ सका कि वे क्या बातें कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उठकर लाइट जलाई और देखा कि वहां कोई नहीं था।’’  उनकी इस किस्सागोई को सुनकर मौजूद लोग हंस पड़े।

शरीफ के वकील ने याचिका दायर कर पूर्व पीएम को जमानत देने का आग्रह किया

$
0
0
sharif-appeal-to-bail
इस्लामाबाद, 26 जनवरी, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वकील ने शनिवार को यहां उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर उनकी सजा को निलंबित कर चिकित्सीय आधार पर जमानत देने का आग्रह किया। शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है। अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में 24 दिसम्बर को जवाबदेही अदालत ने पीएमएल-एन के नेता शरीफ को सात साल की सजा सुनाई थी। शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। शरीफ की सजा के निलंबन और उन्हें दोषी ठहराये जाने के खिलाफ इस अदालत में पहले से ही याचिकाएं दाखिल हैं। अदालत ने पहले की याचिकाओं की सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि तय की थी लेकिन शरीफ की कानूनी टीम ने अदालत से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। शरीफ को दिसम्बर में अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी ठहराया गया था जबकि फ्लैगशिप निवेश मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था।

राजपथ पर पहली बार दिखे आजाद हिंद फौज के सेनानी

$
0
0
azad-hind-fauz-parad-rajpath
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में बहुत कुछ नया और पहली बार देखने को मिला। शनिवार को राजपथ पर पहली बार जहां आजाद हिंद फौज (आईएनए) के चार सेनानी परेड का हिस्सा बने तो 183 साल पुरानी असम राइफल के महिला दस्ते ने अपना दमखम दिखाया। वहीं पहली बार भारतीय वायुसेना के एक विमान ने उड़ान के लिये पारंपरिक एवं जैव ईंधन के मिश्रण का इस्तेमाल किया। हाल में अमेरिका से खरीदी गयी अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप एम777 और सेल्फ प्रोपेल्ड तोप के-9 वज्र भी इस साल झांकी का हिस्सा बनीं। आईएनए के चार पूर्व सेनानी एक खुली जीप में सवार थे। सेनानियों की उम्र 90 साल से ज्यादा है। उनकी जीप पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की श्वेत श्याम तस्वीर लगी थी। आजाद हिंद फौज के सेनानियों परमानंद, ललित राम, हीरा सिंह और भागमल के राजपथ से गुजरते समय वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। आजाद हिंद फौज एक सशस्त्र बल था जिसकी स्थापना 1942 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान दक्षिण पूर्व एशिया में राष्ट्रवादी रास बिहारी बोस ने की थी। बाद में ब्रिटिश सेना के खिलाफ जंग में नेताजी ने आजाद हिंद फौज का कार्यभार संभाला। दिल्ली क्षेत्र मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि आईएनए के सेनानी पहली बार परेड का हिस्सा बने। 70वें गणतंत्र दिवस परेड में असम राइफल की महिला टुकड़ी के नेतृत्व में ‘नारी शक्ति’ का भी गौरवशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने पहली बार राजपथ पर कदमताल कर इतिहास रच दिया। एक बच्चे की मां 30 वर्षीय मेजर खुशबू कंवर के नेतृत्व में देश के सबसे पुराने अर्द्धसैनिक बल असम राइफल की महिला टुकड़ी ने राजपथ पर नारीशक्ति का गौरव पेश किया।

मेजर खुशबू कंवर ने कहा, ‘‘असम राइफल की महिला टुकड़ी का नेतृत्व करना मेरे लिये बेहद सम्मान और गर्व की बात है। हमने कठिन अभ्यास किया था... मैं राजस्थान से एक बस कंडक्टर की बेटी हूं और अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो कोई भी लड़की अपना सपना पूरा कर सकती है।’’  हालांकि ऐसा नहीं था कि राजपथ पर सिर्फ इन्हीं महिलाओं ने अपना दमखम दिखाया बल्कि सिग्नल कोर की कैप्टन शिखा सुरभि ने अपने साथी जांबाज पुरूष के साथ बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि आसमान में भी पहली बार इतिहास रचा गया। वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाईपास्ट झांकी के दौरान भारतीय वायुसेना के एक एएन-32 विमान में पहली बार पारंपरिक एवं जैवईंधन के मिश्रण का इस्तेमाल किया गया था। वायुसेना ने बताया कि इस जैवईंधन का निर्माण जट्रोफा पौधे के बीज और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून की पेटेंट प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से हुआ है। परेड के दौरान पहली बार भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित तैयार धुन ‘शंखनाद’ भी बजायी गयी जो महार रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक द्वारा रचित कविता पर आधारित है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने गेंदा, चमेली और गुलाब जैसे फूलों की झांकी से सबका मन मोह लिया। फूलों की इस झांकी को बनाने में करीब तीन लाख फूलों का इस्तेमाल हुआ। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित इस साल की थीम को ध्यान में रखते हुए सीपीडब्ल्यूडी ने राष्ट्रपिता को समर्पित उनकी फूलों की प्रतिमा बनाकर यह झांकी तैयार की थी जिसमें गांधी के ‘दांडी मार्च’ का चित्रण किया गया था।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images