Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

दरभंगा : सबों के प्रयास से विश्वविद्यालय चरम उत्त्कर्ष पर पहुँच रहा है : वीसी

0
0
university-on-top-said-vcदरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) 26 जनवरी,  कई क्षेत्रों में हम अन्य विश्वविद्यालयों से आगे चल रहें हैं इसमें आप सभी छात्र ,शिक्षक,कर्मचारी एवं पदाधिकारीयों का योगदान रहा  है। डा॰ नागेन्द्र झा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तोलन के पश्चात सबों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने उक्त बातें कही।उन्होंने आगे कहा कि तरंग , पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट तथा यूथ फेस्टिबल की मेजबानी हमने न सिर्फ सफलता पूर्वक किया बल्कि तरंग में विश्वविद्यालय अॉभर अॉल  चैमेपीयन का खिताब भी जीता। एक ही वर्ष में दो दो छात्र संघ का शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराया । सेवानिवृत्त शि़क्षकों एवं कर्मचारियों को पेंशन अदालत लगाकर पेंशन से लम्बित मामले का निवटारा कर हमनें सेवा निवृत्ति की तिथि को पेंसन एवं अन्य सेवान्त लाभ का कागज हस्तगत कराने की संस्कृति विकसित की है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिये विभिन्न महाविद्यलयों एवं विश्वविद्यालय विभागों  में लगभक दो सौ गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा लगभग सौ से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र शीघ्र निर्गत किया जायगा ।शेष विषयों की अन्तर्वीक्षा की तैयारी चल रही है।झंडोत्तोलन से पूर्व कुलपति ने एन॰सी॰सी॰ कैडेटों का निरीँक्षण किया।एन॰सी॰सी॰के कैडेट द्वारा सीमा पर लड़ाई का प्रदर्शन सराहनीय रहा।संगीत विभागाध्यक्ष प्रो॰ लावण्य कीर्ति सिंह काब्या के निर्देशन में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं किशन कुमार, मोहित पाण्डेय,  अक्षय कुमार,  कृष्ण  रतन  देव,  फिरोज खान,  राज  कुमार,  मकसूदन कुमार,  रिषि  राज,  विवेक  ओबेरॉय,  प्रीतम  कुमार,   हिमांशु  शर्मा,  परमजीत  कुमार,  राज कुमार,  अविनाश  भारती, पंकज  कुमार  चौधरी,  सन्तोष  कुमार,  पूजा  कुमारी,  शिवानी  कुमारी,  सुनीता  भारती , साधना  कुमारी,  सुन्दरम, सुविनीता,  अचला, अपर्णा,  रंजू,  नन्दिता,द्वारा आकर्षक झॉंकियॉं निकाली गयी तथा अन्नपूर्णा  कुमारी , कंचन  कुमारी,  शाम्भवी तान्या , आश्वनी कुमारी,  शारदा  कुमारी,  स्नेहा  कुमारी,  राजन  कुमार,  केशव  कुमार 'धीरज',  अनुराग  कश्यप ने  देशभक्ति एवं ग्रामीण परिवेश के लोकगीत प्रस्तुत किये । तबला पर संगत दीपक  कुमार ने तथा हारमोनियम पर अनुज  कुमार ने संगत किया। एन॰॰सी॰सी॰ के छात्रों नें सीमा पर जवानों द्वारा लड़ाई का  प्रदर्शन  दिखाकर सबों का दिल जीत लिया।कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय नें विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु पुरस्कार प्रदान करने की घोषंणा की तथा कुलपति महोदय नें उन सबों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।पुरस्कार पाने वाले तृतीय वर्गी कर्मी के नाम हैं ,श्री सुरेन्द्र पासवान, श्री पप्पू कुमार, श्री सचिन शर्मा, श्रीमती रानी झा, श्री अविनाश कुमार सहनी ,एवं श्री लक्ष्मेश्वर पाठक ।चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के नाम हैं श्री रामपूजन ठाकुर , श्री चन्दन यादव , श्री अशोक दास , श्री अजय कुमार अजय ,श्री कुन्दन शर्मा एवं श्री हीरा लाल हंसदा ।इससे पूर्व सर्वप्रथम कुलपति महोदय द्वारा गॉंधी सदन मे तथा उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तथा कुलपति आवास में झंडोत्तोलन किया गया।शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ कार्यालय एवं छात्र संघ कार्यालय में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो॰रतन कुमार चौधरी ,कर्मचारी संघ के महासचि श्री विनय कुमार झा , छात्र संघ अध्यक्ष मधुमला कुमारी ,महासचिव उत्सव कुमार पराशर की उपस्थिति में कुलसचिव महोदय द्वारा झंडेत्तोलन किया गया । नरगौना परिसर में मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो॰ मनोज कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया ।सभी छात्रावासों में अधीक्षक की उपस्थिति में वार्डन प्रो॰ रविन्द्र चौधरी द्वारा  झंडेत्तोलन किया गया।

अफगानिस्तान संकट को समाप्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान में समझौता

0
0
us-taliban-agree-to-end-afghan-conflict
काबुल, 26 जनवरी, अमेरिका और तालिबान के वार्ताकारों ने 17 वर्षों से जारी युद्ध को समाप्त करने पर शनिवार को सहमति व्यक्त कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि इस समझौते में इस बात पर सहमति जताई गई है कि तालिबान लडाके अफगानिस्तान के जरिए पाकिस्तान को लक्ष्य नहीं बनाएंगे। दोनों पक्षों के बीच छह दिन तक चली बातचीत में यह सहमति बनी है और अमेरिकी वार्ताकार जालमे खलीलजाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी को इसके नतीजों की जानकारी देने के लिए अफगानिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

0
0
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ प्रधान कार्यालय में बैंक अध्यक्ष ने किया ध्वजाारोहण 

jhabua news
झाबुआ । 70 वें ’गणतंत्र दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, किसान भाईयो, ऋणी सदस्यों व ग्राहको को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री बी.एस.कोठारी,  बैंक संचालक श्रीमती धापू वसूनिया, भाजपा नेता श्री कल्याणसिंह डामोर, हेमेन्द्र पटेल, राजा ठाकुर, सीए ओ.पी.प्रजापति सहित कई गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारगण एवं सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी श्री आनंदविजयसिंह सक्तावत, बागमल कोठारी, आर.के.लालन,नारायणसिंह चैहान, मनसुख भूरिया सहित बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

देष भक्ति एवं सदभावना के तरानो ने बाधा समा प्रभारी मत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ली परेड की सलामी

jhabua news
झाबुआ । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन षहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्ुान प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा षासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पी टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवकों विद्याथर््िायों, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र चैहान श्री हरिष कुण्डल एवं डाॅ. गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में, विधायक झाबुआ श्री जे.एस.डामोर, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति राजेष डामोर, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के षासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार एस.ए.एफ प्लाटून, एवं होमगार्ड दल झाबुआ को, द्वितीय पुस्कार वन रक्षक दल झाबुआ एवं तृतीय एनसीसी सीनियर दल एवं पेरामिलीट्री दल झाबुआ को प्रदान किया गया एवं सभी परेड दलों को सहभागिता पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार जन जातीय छात्रावास झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार कन्या अवासीय षिक्षा परिसर एवं तृतीय पुरस्कार षा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ को प्रदान किया गया। झांकी प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ को, द्वितीय पुरस्कार कृषि विभाग झाबुआ एवं तृतीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए षासकीय अधिकारी/कर्मचारी श्री अमित डावर सहायक ग्रेड-3, श्री सवेसिग गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री सुनील सक्सेना निज सहायक,सीईओ जिला पंचायत, गंगा महिला बचत समूह ग्राम सुतरेटी, लक्ष्मी महिला बचत समूह ग्राम उन्नई पेटलावद, श्री अनिल निनामा सरपंच रामपुरिया, श्रीमती संगीता डामोर सरपंच छोटी धामनी, श्रीमती ज्योति भाबोर खण्ड समन्वयक जनपद पंचायत थांदला, श्री रतना झणिया संचिव छोटी धामनी, श्री खेमचन्द बाबु थांदला, श्री सुषीला खोखर थांदला, श्री जे.एस परमार लेखापाल, श्री अरूण टेलर प्राचार्य, श्री आर पी बोहरे प्राचार्य, श्रीमती ष्षीला सिसौदिया वरिष्ठ अध्यापक, श्रीमती सुनिता बारिया अधीक्षक, श्री प्रमोद पाण्डे क्षेत्रीय प्रबधक, श्रीमती ममता आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, श्री राजेष नागर आसरा परमार्थीक ट्रस्ट, श्री जुवानसिंह सेमलिया वन रक्षक, श्री हेमेन्द्र डिण्डोर वन रक्षक, श्री ऐ.के.मण्डलाई उपयंत्री, श्री भरतसिंह व्ही.पी.सी, श्री षान्तीलाल नायक, श्री गटटेसिंह सैनिक, कु. नेहा भटेवरा, श्री निलेष राठौर, डी एन के पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती चंचल भूरिया स्टाॅफ नर्स, कु. सुनिता तोमर स्टाफॅ नर्स, श्री अजय रामावत प्रभारी लेखापाल, श्री अवलोक षर्मा खेल प्रषिक्षक, श्री जेवेन्द्र बोराडे तीरंदाजी प्रषिक्षक, श्री तेजस गुप्ता, कु.सिया सिसौदिया, कु. ललीता डोडीयार, श्री राहुल बारिया, श्री अर्थव बारिया, श्री कैलाष मेडा, श्री विभोर व्यास, श्री हिन्दुल मेडा, कु. रीना डामोर, श्री समर्थ सिकरवार, श्री चित्रांषी बैरागी, श्री सिकन्दर चैहान, श्री जवानसिंह भूरिया, एवं श्री नानुराम सोलंकी नेषनल खिलाडी, श्री जी एस त्रिवेदी उप संचालक कृषि झाबुआ, श्री एनएस नर्गेष परियोजना संचालक, श्री एस एस मौर्य सहायक संचालक कृषि, श्री राजेन्द्र सिंह मंडलोई ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री गोरव मेहरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री ब्रजेष कुमार गोठवाल कम्प्यूटर प्रोग्रामर, श्री जयसिह भूरिया भृत्य, श्री एन एस मण्डलोई संभागीय कार्यपालन यंत्री, श्री कौषल्या चैहान निरीक्षक, श्री भीमसिह सिसौदिया उप निरीक्षक, श्री विजय वास्कले उप निरीक्षक, श्री राजेन्द्र षर्मा सब उप निरीक्षक, श्री प्रकाष चैहान सब उप निरीक्षक, श्री षेख आदिल प्रधान आरक्षक 155, श्री कमलेष बामनिया प्रधान अरक्षक, श्रीमती मंजु चैहान, श्री सवेसिंह बामनिया आरक्षक, श्री मोतीलाल आरक्षक, कु सुन्दरी बघेल प्रहरी, नई मुददीन षेख पटवारी, रामसिंह डामोर,ष्षाखा प्रबंधक श्री अजीतसिंह षाखा प्रबंधक श्री भीमसिंग डूडवे सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री लक्ष्मण दिपाजी ग्राम मियाटी विकासखण्ड थांदला, श्री मोहनलाल समाजी ग्राम रूपगढ विकासखण्ड पेटलावद, श्रीमती ईसु धनसिंह ग्राम बरोड विकासखण्ड झाबुआ, श्रीमती षांति खुषहाल सिंह ग्राम नौगांवा विकासखण्ड मेंघनगर, श्री चेनिया नरसिंह ग्राम पाटडी विकासखण्ड थांदला, सांई महिला बचत समूह ग्राम बिसोली विकासखण्ड झाबुआ को, उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बद्येल के कर कमलों से कीषनाषक उपचारित मच्छरदानी का वितरण भी आज से प्रतीकात्मक रूप से किया गया। एल.एल.आई वितरण में हितग्राही श्री बाबु केवला, श्री कुका सकरा, श्री रामसिंह छगन एवं श्री ललीत नेवला ग्राम रानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार षैक्षणिक संस्थाओं को उत्कृष्टता पुरस्कार योजना में कु. अंजलि तेरसिंह मचार षा.कन्या उ0मा0वि0मेघनगर एवं कु. नेहा पिता महेष भटेवरा षा.कन्या उ0मा0वि0 थांदला को 5-5 हजार, षाखा प्रबंधक समिति कन्या प्रा.वि. ढेकलबडी 10 हजार, षाखा प्रबंधक नवीन मा. वि. डुॅगराधन्ना को 15 हजार का पुरस्कार योजना वर्ष 2018-19 में जिला स्तर पर चयनित होने पर पुरस्कृत किया गया।

प्रभारी मंत्री ने करडावद बडी में बच्चो के साथ भोजन किया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर माध्यमिक विद्यालय करडावद बडी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि एवं अधिकारियो ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया। भोजन के बाद स्कूली विद्यार्थीयो द्वारा सेल्फी खिंचवाने के लिये अनुरोध करने पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने विद्यार्थियो के साथ सेल्फी भी खिचंवाई।

गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभाएं 

झाबुआ । मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जिले में ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस पर विशेष ग्राम सभायें आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की सूची पढ़कर सुनाई गई तथा भरे गये आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों की समीक्षा भी की गई एवं ग्राम को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी ग्राम सभा में चर्चा की गई। ग्राम सभा मे जल संरक्षण, पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, टीकाकरण इत्यादि विषयो पर भी चर्चा की गई। मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत बच्चो का टीकाकरण करवाने के लिए अपील की गई।

आनंद उत्सव में प्रभारी मंत्री बघेल ने भी खींचा रस्सा जिला स्तरीय आनंद उत्सव का किया गया आयोजन

झाबुआ । गणतंत्र दिवस समारोह के समापन्न के बाद षहीद चंद्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे आज 26 जनवरी को जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में थांदला विधायक श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक झाबुआ श्री जे.एस.डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि, षासकीय अधिकारी/कर्मचारी, एवं आमजन ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने रस्सा-कस्सी की। प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने खेल में सम्मिलित होकर आनंद उत्सव में आनंद की अनुभूति की। रस्सा कस्सी के खेल में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिष्चित की सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में महिलाओं ने पुलिस महिला षासकीय के साथ खेल में सहभागिता की एवं आनंद उत्सव का आनंद लिया।

’हर्षोल्लास के साथ मनाया 70 वा गणतंत्र दिवस’

jhabua news
ःपिटोल । आज पूरा देश ने अपना 70 वां गणतंत्र दिवस मनाया वहीं गांव पीटोल में भी यह पर्व भारी उल्लास के साथ मनाया आजादी के 70 वर्ष बाद आज फिर अभी हाल ही में पूर्ण हो गए खेल मैदान पर सभी स्कूल के बालक एवं बालिकाओं प्रभात फेरी के बाद पहुंचे वहां पर गांव के सरपंच  काना गुंडिया सहित पंचायत के सभी पंचों ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात सरपंच काना गुंडिया द्वारा बच्चों  उद्बोधन दिया इसी कड़ी में पिटोल की उस उपसरपंच दिनेश मेवाड पत्रकार भूपेंद्र नायक पत्रकार ठाकुर निर्भय सिंह द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया जिसमें देश एवं गांव के विकास की बात कही गई इस कार्यक्रम में गांव के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्र और   छात्राएं सम्मिलित होते हैं ध्वजारोहण के पश्चात सभी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई वहीं कई बालक बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किए गए ग्राम पंचायत इस कार्यक्रम को आयोजित कर सभी बच्चों को पुरस्कार भी वितरण करती है इस कार्यक्रम को इस बार तीन वर्गों में विभाजित किया गया था  प्राथमिक मिडिल हाई सेकेंडरी के बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में विभाजित किया था इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को गांव के गणमान्य नागरिक को द्वारा नगद राशि भी दी जाती है एवं पंचायत द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं इस कार्यक्रम में प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार पायल मेडा एंड पार्टी डांस पार्टी सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने जीता वहीं द्वितीय स्थान भैरवी नामदेव सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल  तृतीय पुरस्कार महिमा एंड पार्टी शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ने प्राप्त किया वहीं माध्यमिक वर्ग में प्रथम ऋतुराज नायक एंड पार्टी संत श्री आसाराम गुरुकुल द्वितीय पुरस्कार नैना एंड पार्टी कन्या माध्यमिक शाला तृतीय मोहिता मेवाड़ एंड पार्टी किड्स जोन पब्लिक स्कूल हाई सेकेंडरी वर्ग में ममता कसना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं जीती मध्य प्रदेश गान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम में पिटोल के पास गांव काला खुट के उभरते लोक गायक गमर बवेरिया द्वारा शानदार राष्ट्रीय गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई यह बालक भी पिटोल हर सेकेंडरी  का छात्र रहा है इस कार्यक्रम में सुधीर चैहान को विशेष सम्मान से नवाजा गया जिसमें सुधीर चैहान ने आभाव में रहते हुए भी पड़ाई का कार्य किया और शिक्षक रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें और एमपीपीएससी में प्रशासनिक पद का प्रथम पड़ाव पार कर  अपने गांव पिटोल का नाम रोशन किया इस कार्यक्रम का संचालन सुधीर चैहान एवं भूपेंद्र नायक ने किया और आभार डॉक्टर हंसराज नायक ने माना।

’17 वर्षों से पीटोल की पहचान बन गया है संजय अरोड़ा’

jhabua news
पिटोल ।ः विगत 17 वर्षों से 26 जनवरी को संजय अरोड़ा अपने दिल को रेस्टोरेंट पर तिरंगे एवं खोलो रंगोली से सजाते हैं और सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक सभी को स्वल्पाहार में पोहा जलेबी का निशुल्क नाश्ता कर आते हैं सुबह  स्वल्पाहार करने आय आगंतुकों का ढोल बजाकर स्वागत करते हैं पूरे गांव में घर घर जाकर स्वल्पाहार करने के लिए न्योता देते हैं और पिटोल सहित आसपास के सोशल मीडिया के व्हाट्सएप  ग्रुपो में भी सभी को निमंत्रण देते हैं उनके इस कार्य में उनके परिवार और दोस्त भी सहयोग करते हैं नेशनल हाईवे से गुजरने वाले सभी गाड़ी ड्राइवरों और मुसाफिरों को भी मुफ्त में नाश्ता कर आते हैं संजय के इस देश भक्ति का हर कोई कायल है जैसा अपने रेस्टोरेंट का नाम दिल खुश है वैसे ही संजय का दिल भी इस कार्य के लिए बढ़ा है जो हमेशा सबको खुश रखता है।

बेगूसराय : नगर निगम मेयर ने जारी किया अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड

0
0
begusaray-meyor-report-card
अरुण कुमार (बेगूसराय)  मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा 23 जनवरी को जारी अपने कार्यकाल के 33 महीने की रिपोर्ट कार्ड आपका विश्वास, हमारा प्रयास इन दिनों सुर्खियों में है।रिपोर्ट कार्ड के लोकार्पण के बाद ही यह बात सामने आ गई थी कि यह चर्चा का विषय बननेवाला ही होगा।दरअसल मेयर पद का शपथ लेते ही उन्होंने जनता से पारदर्शी व्यवस्था का वादा किया था,लेकिन कुछ कारण वश वे सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं कर पा रहे थे। कारण चाहे जो भी हो  किन्तु इस विषय को लेकर उनकी काफी आलोचना भी होने लगी थी।रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा भी मेरी इच्छा सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी करने की थी, लेकिन संभव नहीं हो पा रहा था।इस वर्ष गणतंत्र दिवस से पहले रिपोर्ट जारी करने का लक्ष्य रखा और सफलता भी मिली,जो इस वक्त आप सबों के समक्ष है।रिपोर्ट कार्ड में सपने दिखाने से अधिक उपलब्धियों पर बल दिया गया है,जो अपने आप में बहुत बड़ा मायने रखता है।आंकड़े से इतर भी कई ऐसी बातें हैं जो बेबाकी से कही गई है। मसलन उन्होंने स्वीकार किया है कि सिस्टम को पटरी पर लाने और व्यवस्था को समझने में एक वर्ष लग गया जो किसी के साथ भी हो सकता है।हालांकि इसमें आक्षेप भी छुपा हुआ ही है,वहीं पहले व दूसरे वर्ष में स्थायी नगर आयुक्त के नहीं रहने से हुई कठिनाई पर भी चर्चा की और जब उन्हें स्थायी नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारी मिले तो वे पूरे फार्म में नजर आने लगे।यही कारण है रिपोर्ट कार्ड जारी करते समय बेगूसराय को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर वे आत्मविश्वास से लवरेज नजर आए।ऐसे मेयर पाकर बेगूसराय की जनता में भी काफी संतोष और आत्मविश्वास साफ दृष्टिगत होता नजर आ रहा है।

कुकर्म के बाद बच्चे की मौत, आरोपी गिरफ्तार

0
0
child-rape-dead
शाहजहांपुर, 27 जनवरी, जिले में पांच वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर कुकर्म किए जाने के बाद मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने रविवार को बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के ककरा में रहने वाला 5 वर्षीय बालक कल शनिवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था। पड़ोस में रहने वाला शिवा उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया । सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जब बच्चा बहुत देर तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। बच्चा शिवा के घर में रजाई के अंदर लिपटा हुआ मिला। उसके गुप्तांग से खून निकल रहा था । परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

कुम्भ मेले में आकर्षण का केंद्र बना गऊ ढाबा

0
0
gau-dhaba-in-kumb
प्रयागराज, 27 जनवरी, कुम्भ मेले में लोगों को गाय के घी से बना शुद्ध भोजन उपलब्ध करा रहा गऊ ढाबा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और इस ढाबे की अवधारणा में फायदे की भारी संभावनाओं को देखते हुए गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के उद्यमी फ्रैंजाइजी के लिए पूछताछ कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर पहला गऊ ढाबा शुरू करने वाले सतीश ने बताया कि उन्हें गऊ ढाबा शुरू करने की प्रेरणा जनेऊ क्रांति के अगुवा चंद्रमोहन जी से मिली। उन्होंने बताया, “गुजरात, महाराष्ट्र और ऋषिकेश से लोगों ने गऊ ढाबा की फ्रैंचाइजी लेने में रुचि दिखाई है, लेकिन हम सबसे पहले उन्हीं लोगों को इसकी फ्रैंचाइजी देंगे जो गोशाला का संचालन करते हैं। हमारा उद्देश्य इस ढाबे के जरिए गोरक्षा, गोपालन को बढ़ावा देना है।” कुम्भ मेला क्षेत्र के अरैल में गऊ ढाबा चला रहे ढाबा के प्रबंधक अश्वनी ने बताया, “मेरठ के पास शुक्रताल में हमारी 1,000 गायों की गोशाला है जहां शुद्ध देसी नस्ल की गायें हैं। इन्हीं गायों के दूध से तैयार घी का उपयोग हम गऊ ढाबा में करते हैं। यह घी परंपरागत ढंग से तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि गऊ ढाबा की सबसे बड़ी विशेषता है एकदम घर जैसा शुद्ध भोजन जिसमें किसी भी तरह की कृत्रिम चीजों का उपयोग नहीं किया जाता है। मुजफ्फरनगर स्थित गऊ ढाबे में छांछ भी परोसा जाता है क्योंकि वहां हमारी गोशाला मौजूद है। उन्होंने बताया कि गऊ ढाबा दो तरह की थाली की पेशकश करता है जिसमें लोगों को चूल्हे की रोटी, देसी गाय के दूध से बनी खीर, शुद्ध तेल से तैयार सब्जियां, दाल, रायता, सलाद और पापड़ दिया जाता है। एक थाली 300 रुपये और दूसरी थाली 200 रुपये की है। सतीश ने कहा कि गऊ ढाबा, गोशालाओं को स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। वहीं दूसरी ओर लोगों को इससे शुद्ध भोजन उपलब्ध हो सकता है।

युवाओं के खुद को खास समझने की वजह सिर्फ पैसा नहीं : राहुल द्रविड़

0
0
youngster-spacial-not-for-money-rahul-dravid
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, राहुल द्रविड़ का मानना है कि युवाओं के खुद को खास समझने का कारण सिर्फ रातोंरात मिली शोहरत या पैसा नहीं बल्कि शुरूआती सालों में माता पिता की जरूरत से ज्यादा मिलने वाली तवज्जो भी नुकसानदेह है ।  द्रविड़ ने हाल ही में एक टीवी शो पर महिला विरोधी बयान देने वाले क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को लेकर उपजे विवाद के बाद यह बात कही । उन्होंने इस बात से इनकार किया कि मोटी कमाई से खिलाड़ियों का चरित्र प्रभावित हो जाता है ।  उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ मैं इसे पैसे से जोड़ना सही नहीं मानता । पैसा मिलने से ऐसा हो सकता है लेकिन यह अकेला कारण नहीं है । यह कम उम्र में भी हो सकता है । कई बार कम आय वाले परिवारों में अगर कोई बच्चा क्रिकेट में खास दिखता है तो परिवार की पूरी ऊर्जा उसी पर लग जाती है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ उस एक इंसान के लिये हर कोई कुर्बानी देने लगता है तो वह खुद को खास समझने लगता है । यह काफी कम उम्र से शुरू हो जाता है और बच्चों को लगने लगता है कि मैं खास हूं और सब कुछ मेरे लिये ही है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी गरीब हो या अमीर, अगर वह ऐसा महसूस करने लगे तो समस्या होती है । हम कई बार उसका सामना करते हैं । एनसीए पर कई कोचों ने मुझे कहा है कि कई बार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज सबसे खराब फील्डर होते हैं या उनकी विकेटों के बीच दौड़ खराब होती है ।’’  द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ियों को संवारने में कोचों और माता पिता की अहम भूमिका होती है ।  उन्होंने कहा ,‘‘ अगर खिलाड़ी से उम्र छिपाने के लिये कहा जाता है तो वह गलत है । आप उसे बेईमानी सिखा रहे हैं । छोटे बच्चों के सामने यह सही मिसाल नहीं है । माता पिता का कोचों पर बरसना या कोच या अंपायर को गलत ठहराना भी सही नहीं है क्योंकि बच्चे को लगता है कि यही सही है ।’’ 

खुद के सपनों को देश के सपने से जोड़ने के लिये युवा मतदान अवश्य करें : मोदी

0
0
youngster-must-vote-modi
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 21वीं सदी में जन्मे युवा देश में निर्णय प्रक्रिया के हिस्सेदार बनने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में, पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को ख़ुद के सपने देश के सपनों के साथ जोड़ने के लिये मतदान अवश्य करना चाहिए ।  आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ इस साल हमारे देश में लोकसभा के चुनाव होंगे। यह पहला अवसर होगा जब 21वीं सदी में जन्मे युवा लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उनके लिए देश की ज़िम्मेदारी अपने कन्धों पर लेने का अवसर आ गया है। ’’  मोदी ने कहा कि अब वे :युवा: देश में निर्णय प्रक्रिया के हिस्सेदार बनने जा रहे हैं। ख़ुद के सपनों को, देश के सपनों के साथ जोड़ने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं युवा-पीढ़ी से आग्रह करता हूँ कि अगर वे मतदान करने के लिए पात्र हैं तो मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएँ। हम में से प्रत्येक को अहसास होना चाहिए कि देश में मतदाता बनना, मत के अधिकार को प्राप्त करना, वो जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। साथ-साथ मतदान करना ये मेरा कर्त्तव्य है - ये भाव हमारे भीतर पनपना चाहिये।’’  प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि,“देश आज़ाद होने से लेकर 2014 तक जितने अंतरिक्ष अभियान हुए हैं, लगभग उतने ही अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत बीते चार वर्षों में हुई हैं। बच्चों के लिए आसमान और सितारे हमेशा बड़े आकर्षक होते हैं। हमारा अंतरिक्ष अभियान बच्चों को बड़ा सोचने और उन सीमाओं से आगे बढ़ने का अवसर देता है, जो अब तक असंभव माने जाते थे।” नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘भारत की इस महान धरती ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है और उन महापुरुषों ने मानवता के लिए कुछ अद्भुत, अविस्मरणीय कार्य किए हैं। हमारा देश बहुरत्ना-वसुंधरा है। ऐसे महापुरुषों में से एक थे - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस।”  उन्होंने इस संदर्भ में नेताजी की जयन्ती पर भारत की आजादी के संघर्ष में अपना योगदान देने वाले वीरों को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन करने का जिक्र किया। 

मन की बात की शुरुआत मोदी ने सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामीजी को श्रद्धांजलि देकर की।  खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारे खेल का इको सिस्टम मजबूत होगा यानी जब हमारा आधार मजबूत होगा तब ही हमारे युवा देश और दुनिया भर में अपनी क्षमता का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ और उस दिन देश गणतंत्र बना और कल ही हमने आन-बान-शान के साथ गणतंत्र दिवस भी मनाया । उन्होंने चुनाव आयोग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भारत में जिस स्तर पर चुनाव का आयोजन होता है उसे देखकर दुनिया के लोगों को आश्चर्य होता है और हमारा चुनाव आयोग जिस बखूबी से इसका आयोजन करता है इसे देखकर प्रत्येक देशवासी को चुनाव आयोग पर गर्व होना स्वाभाविक है। हमारे देश में यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है कि भारत का प्रत्येक नागरिक, जो एक पंजीकृत मतदाता है- उसे मतदान करने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि जब हम सुनते हैं कि हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊँचाई वाले क्षेत्र में भी मतदान केंद्र स्थापित किया जाता है, तो अंडमान और निकोबार के द्वीप समूह में दूर-दराज के द्वीपों में भी वोटिंग की व्यवस्था की जाती है। वहीं गुजरात में गिर के जंगल में, एक सुदूर क्षेत्र में, एक पोलिंग बूथ, जहां सिर्फ केवल 1 मतदाता है..उनके लिये भी मतदान की व्यवस्था आयोग करता है ।

भारत रत्न के लिये मेजर ध्यानचंद की अनदेखी से हाकी के दिग्गज दुखी

0
0
disappointment-for-mejor-dhayanchand
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, एक बार फिर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिये मेजर ध्यानचंद की अनदेखी होने से दुखी हाकी दिग्गजों ने कहा है कि भारत को खेल मानचित्र पर पहचान दिलाने वाले खेल और खिलाड़ी को यूं नकारना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है ।  यूपीए सरकार ने 2014 में भारत रत्न के लिये खेल क्षेत्र को भी विभिन्न श्रेणियों में शामिल किया । खेलों में हालांकि पहला और अब तक का एकमात्र भारत रत्न चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को दिया गया है ।  ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार ने कहा कि उनके परिवार ने अब उम्मीद ही छोड़ दी है । उन्होंने, से कहा ,‘‘ लगता है कि कोई भी सरकार उनके योगदान को समझ ही नहीं पा रही है । अब इतने साल के इंतजार के बाद हमारी उम्मीद टूटती जा रही है ।’’ 

इस साल जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख, मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका को मरणोपरांत और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है ।  तीन ओलंपिक (1928, 1932 और 1936) में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले ध्यानचंद के नाम की अनुशंसा यूपीए सरकार में खेलमंत्री रहे अजय माकन और मौजूदा भाजपा सरकार में खेलमंत्री रहे विजय गोयल ने 2017 में की थी । इसके अलावा पूर्व ओलंपियनों ने भी 2016 में उन्हें भारत रत्न से नवाजने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था ।  भारत की 1975 विश्व कप जीत के सूत्रधारों में रहे अशोक ने कहा ,‘‘ भारत रत्न क्षेत्रवाद या राजनीति से परे होना चाहिये । उनकी अनदेखी नहीं होनी चाहिये जिन्होंने देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है ।’’ 

वहीं ओलंपियन असलम शेर खान ने कहा कि खेलों में सबसे पहले हाकी और हाकी में भी सबसे पहले ध्यानचंद को यह पुरस्कार मिलना चाहिये था । उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस खेल ने आजादी से पहले और बाद में भी भारत को पहचान दिलाई, उसे और उसके सबसे बड़े खिलाड़ी को इस सम्मान के काबिल नहीं समझा जा रहा है । सरकार कोई भी हो , उन्हें यह सम्मान नहीं दे रही है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे खेलमंत्री ओलंपिक खेल में रजत पदक विजेता रहे हैं और ओलंपिक का नाम आते ही हाकी के आठ स्वर्ण पदक हमारा सीना चौड़ा कर देते हैं । उसके बावजूद हमें ध्यानचंद के लिये पुरस्कार की मांग करनी पड़ रही है जबकि यह तो उन्हें खुद ही मिल जाना चाहिये था ।’’  ओडिशा से पूर्व सांसद और हाकी कप्तान रहे दिलीप टिर्की ने कहा , ‘‘ बहुत दुख होता है कि हमारे महान खिलाड़ी के योगदान को भुला दिया गया । सिर्फ हाकी जगत ही नहीं बल्कि पूरे देश की यह मांग है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिये ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ अभी तक ध्यानचंद के नाम पर ही विचार नहीं किया गया जबकि हाकी ने बलबीर सिंह सीनियर, केडी सिंह बाबू जैसे खिलाड़ी भी दिये हैं जो भारत रत्न के दावेदार हो सकते हैं ।’’  इससे पहले 2011 में 80 से अधिक सांसदों ने ध्यानचंद को यह सम्मान देने की मांग की थी ।

करतारपुर गलियारे को लेकर संपर्क में हैं भारत-पाक : बिसारिया

0
0
india-pak-in-talk-with-kartarpur-bisariya
इस्लामाबाद, 27 जनवरी, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा है कि दोनों पक्ष करतारपुर गलियारे के मुद्दे पर संपर्क में हैं और भारत ने पहले से ही इसके लिए एक समर्पित व्यक्ति को नियुक्त किया है। भारत के 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए शनिवार रात आयोजित समारोह में शामिल मीडिया कर्मियों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। बिसारिया ने कहा कि भारत ने अपने जीरो-प्वाइंट को छोड़कर करतारपुर गलियारे के बारे में बुनियादी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों देश करतारपुर गलियारे को लेकर संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले (करतारपुर गलियारे) पर कई बैठकें हुई हैं।’’ लेकिन उन्होंने भारत में आगामी चुनाव के कारण वार्ता को तत्काल फिर से शुरू करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में (आगामी) चुनावों के कारण, द्विपक्षीय राजनीतिक संपर्क अभी के लिए मुश्किल हो सकता है।’’  समारोह में राजनेताओं, सांसदों, राजनयिकों, मीडियाकर्मियों, व्यापारियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सोशल मीडिया के जरिये लोकसभा चुनाव की तैयारी को धार देगी भाजपा

0
0
bjp-use-social-media-for-election-campaign
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिये इस प्लेटफार्म पर अपनी गतिविधियां बढ़ाने के उद्देश्य से विस्तृत योजना तैयार की है जिसमें एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी "नमो एप"का उपयोग करने के गुर सिखायेंगे तो दूसरी ओर फरवरी के अंत में करीब 10 दिनों तक अलग अलग क्षेत्रों में आईटी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा । पार्टी के एक पदाधिकारी ने, को बताया कि 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के माध्यम से पूरे देश के आईटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी की महत्ता पर जरूरी सीख भी देंगे। भाजपा ने 21 फरवरी से 3 मार्च तक अलग अलग क्षेत्रों में आईटी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम रखा है । इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।  पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने हर बूथ पर सोशल मीडिया कर्मियों की टीम बनाई है और हर टीम में सोशल मीडिया के खासे जानकार कम से कम पांच पार्टी कार्यकर्ता हैं । इस पहल का मकसद सरकार की जन कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों तक पार्टी की पहुंच बनाना है । इसके तहत लाभार्थियों की सूची कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी जा रही है । सूत्रों ने बताया कि सरकार की जन कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों की सूची क्षेत्र के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का काम अंतिम चरण में है । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया सम्मेलनों में आईटी विभाग के मंडल स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिये पार्टी एक से आठ फरवरी तक सोशल मीडिया वालंटियर्स पंजीकरण अभियान चलायेगी । सोशल मीडिया की ऐसी टीम का गठन किया जा रहा है जो लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समय-समय पर संदेश भी तैयार करेगी। पार्टी ने समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ साथ हर जिले में पार्टी का एक फेसबुक पेज भी चुनाव के उद्देश्य से बनाया है।

कुल न्यायाधीशों में 50 फीसदी संख्या महिला न्यायाधीशों की होनी चाहिए

0
0
50-reservation-for-women-in-judisiary
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, आजादी के बाद से भारत के उच्चतम न्यायालय में केवल छह महिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाने एवं अदालतों में महिला जजों की कम संख्या का हवाला देते हुए संसद की एक समिति ने सिफारिश की है कि कुल न्यायाधीशों में महिला न्यायाधीशों की संख्या करीब 50 प्रतिशत होनी चाहिए ।  संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में पेश कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार विभिन्न उच्च न्यायालयों में 73 महिला न्यायाधीश काम कर रही हैं जो प्रतिशतता के हिसाब से कामकाजी क्षमता का 10.89 प्रतिशत है । उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 और 217 के तहत की जाती है जिसमें किसी जाति या व्यक्तियों के वर्ग के लिये आरक्षण का प्रावधान नहीं है । 

रिपोर्ट में कहा गया है कि आजादी के बाद से भारत के उच्चतम न्यायालय में केवल छह महिला न्यायाधीश नियुक्त की गईं और इसमें पहली नियुक्ति साल 1989 में हुई । ऐसे में समिति का मानना है कि उच्चतर न्यायपालिका की पीठ में समाज की संरचना और इसकी विविधता परिलक्षित होनी चाहिए । समिति ने सिफारिश की है कि उच्च और अधीनस्थ दोनों न्यायपालिका में अधिक महिला न्यायाधीशों को शामिल करने के लिये उपयुक्त उपाय किये जाएं । कुछ राज्यों में अधीनस्थ न्यायपालिका में महिलाओं के लिये आरक्षण लागू किया है । मसलन, बिहार में 35 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में 33.33 प्रतिशत, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक एवं उत्तराखंड में 30 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 20 प्रतिशत और झारखंड में 5 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिये लागू किया गया है । समिति ने यह भी राय दी है कि जिस प्रकार का अतिरिक्त कोटा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में लागू किया जाता है, उस तरह की व्यवस्था पांच वर्षीय विधि कार्यक्रमों में दाखिले के लिए, खास तौर पर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में लागू की जानी चाहिए । संसदीय समिति ने उच्च न्यायालयों में बड़ी संख्या में रिक्तियों को लेकर भी चिंता व्यक्त की और इन्हें भरने को कहा है ।  रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 56 रिक्तियां, कर्नाटक उच्च न्यायालय में 38 रिक्तियां, कलकत्ता उच्च न्यायालय में 39, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में 35 , तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय में 30 और मुम्बई उच्च न्यायालय में 24 रिक्तियां हैं जो बहुत ज्यादा हैं ।

बेगूसराय : धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

0
0
indipandence-day-begusarayअरुण कुमार (बेगूसराय) रामजानपुर स्थित बेगूसराय का गौरव शिक्षण संस्थान जो कि  सर्वप्रथम स्कूल और स्कूल के बाद अब बी०एड०काॅलेज ने अपने ज्ञान परिसर में संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। डाॅ० शैलेन्द्र प्रताप दुबे, प्राचार्य ने झंडा फहराया। तत्पश्चात सत्र 2018-20 तथा 2017-19 के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहीदगीत, राष्ट्रीय गीत-संगीत, कविता तथा भाषण के साथ लघु नाटक- "आओ शिक्षक बने हम"का मंचन किया गया। नाटक का लेखन और निर्देशन किया प्रो० परवेज़ यूसुफ़। नाटक के माध्यम से शिक्षक का दायित्व, शिक्षण-प्रशिक्षण का महत्व के साथ वर्तमान समय में योग्य शिक्षकों की कमी को बताने की कोशिश की गई। संगीत संचालन किया राजीव कुमार ने। नाटक में राजा कुमार,अपर्णा वर्मा, कामिनी,बीना,नीतू,रजनीश कु० रंजन,कंचन, ज्योति,मनीषा,सुजाता आदि प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और अपने अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। मंच संचालन किया 2018-20 की प्रशिक्षु कंचन कुमारी ने। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक परवेज़ यूसुफ़,डाॅ० राजेश सिंह,अनामिका,अंजली, नीलम,कामायनी,सुधाकर पांडे,रूपेश,बिपिन, बिनोद,सूर्यप्रताप,डाॅ० नीरज,अमर आदि सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।

चेज के आठ विकेट से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रन से हराया

0
0
west-endies-beat-england-381-runs
ब्रिजटाउन (बारबडोस), 27 जनवरी, आफ स्पिनर रोस्टन चेज के आठ विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को यहां इंग्लैंड को 381 रन से हराया। वेस्टइंडीज के 628 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 31 रन जोड़कर गंवाए और पूरी टीम 246 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही इंग्लैंड का पांच मैचों में जीत का क्रम भी टूट गया। घरेलू मैदान पर यह वेस्टइंडीज की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत और 91 साल के अपने टेस्ट इतिहास में दुनिया भर में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। चेज ने केनसिंगटन ओवल की टूटती पिच पर चौथे दिन करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर आठ विकेट चटकाए। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब शाट चयन का भी फायदा मिला। इंग्लेंड की टीम वेस्टइंडीज के पहली पारी के 289 रन के जवाब में 77 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबान टीम ने इसके बाद दूसरी पारी छह विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित की थी। अंतिम सत्र में कार्यवाहक विकेटकीपर शाई होप ने चेज की गेंद पर सैम कुरेन को स्टंप करके वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। पहली पारी में इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया था। दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (84) के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। बेन स्टोक्स (34) और जानी बेयरस्टा (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

सीवीसी के खिलाफ जांच कराने से सरकार का इनकार

0
0
refuse-to-investigate-cvc
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि वह करीब एक साल पहले प्राप्त दो शिकायतों के आधार पर मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के. वी. चौधरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि ऐसी शिकायतों के निपटारे के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने ऐसे दिशानिर्देश तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की यह दलील अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली समिति ने 10 जनवरी को केंद्रीय सतर्कता आयोग की एक जांच रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों पर विचार करते हुए आलोक कुमार वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था। भ्रष्टाचार के कई मामलों का खुलासा कर चुके भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत दी गई अर्जी के जवाब में कार्मिक मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि अभी मुख्य सतर्कता आयुक्त/सतर्कता आयुक्तों के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं अन्य कदाचार की शिकायतों से निपटने के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं है।’’  मंत्रालय ने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा मुख्य सतर्कता आयुक्त/सतर्कता आयुक्तों के खिलाफ शिकायतों से निपटने के लिए दिशानिर्देश तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। चतुर्वेदी ने 2017 में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांग की थी कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच बंद करने की सिफारिश करने को लेकर वह चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करें। आरटीआई अर्जी के जवाब में मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि इस विभाग (कार्मिक मंत्रालय) के पास दो शिकायतें, दिनांक 15 जुलाई 2017 और 18 अगस्त 2017 वाली, हैं जो आपसे प्राप्त हुई हैं।’’  जवाब में कहा गया, ‘‘मुख्य सतर्कता आयुक्त के खिलाफ शिकायतों पर उचित कार्रवाई तभी की जा सकती, जब ऐसे दिशानिर्देश मौजूद हों।’’  चतुर्वेदी ने 2017 में अपनी ओर से राष्ट्रपति सचिवालय को दी गई अर्जी से जुड़े संवाद की प्रतियां कार्मिक मंत्रालय से मांगी थीं।  राष्ट्रपति कार्यालय ने अर्जी कार्मिक मंत्रालय के पास भेज दी थी।  चतुर्वेदी ने वर्ष 2003 में लागू हुए सीवीसी कानून की धारा-6 का हवाला दिया था, जो राष्ट्रपति को अधिकार देता है कि वह मुख्य सतर्कता आयुक्त के खिलाफ कदाचार के आरोपों का मामला जांच के लिए उच्चतम न्यायालय को भेजे। राष्ट्रपति सचिवालय ने जरूरी कार्रवाई के लिए अर्जी कार्मिक मंत्रालय को भेज दी थी।

सिख अलगाववादियों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन किया

0
0
sikh-separatist-protest-in-usa
वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 27 जनवरी, वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा जलाने का प्रयास किया।  स्थानीय सिख समुदाय ने इस कदम की निंदा की है और भारत सरकार के सूत्रों ने इसे एक ‘फ्लॉप शो’ करार दिया है।  नयी दिल्ली में अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर करीब 15-20 लोगों की मौजूदगी वाला सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रदर्शन एक विफल कार्यक्रम था। उनकी तुलना में झंडा लहराने वाले, उत्साही और देशभक्त भारतीयों की संख्या काफी अधिक थी। उन्होंने कहा कि एसएफजे ने प्रदर्शन करके खोखला दावा किया है कि उसके पास व्यापक समर्थन है। वह पाकिस्तान द्वारा समर्थित एक संगठन है जो समस्या खड़ी करने के लिए इस्लामाबाद के नापाक डिजाइन को सामने ला रहा है। वास्तव में अधिकांश प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी थे।  प्रदर्शनकारियों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए और स्थानीय पाकिस्तानी मीडिया के संवाददाताओं की उपस्थिति में भारतीय झंडा जलाने का प्रयास किया। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि एसएफजे ने अपने वेबसाइट पर दावा किया कि उन्होंने दूतावास के बाहर भारतीय झंडा जलाया जो ‘पूरी तरह गलत’ है क्योंकि दिखाये गये फोटो/वीडियो में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नाकाम कार्यक्रम को छुपाने के लिए ऐसा दावा किया गया है। एसएफजे समर्थकों की तुलना में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों की उपस्थिति अधिक थी जिन्होंने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और तिरंगा लहराया। पाकिस्तानी संवाददाताओं और कैमरामैन की उपस्थिति में एसएफजे के सदस्य शनिवार की दोपहर करीब 2.30 बजे दूतावास के सामने एकत्र हुये और भारतीय झंडा जलाने का प्रयास किया। उन्होंने हरे रंग का एक झंडा जलाया जिस पर ‘एस’ लिखा हुआ था। भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध के मद्देनजर स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भारतीय झंडा जलाने के किसी भी प्रयास को लेकर चेतावनी दी है। गतिरोध जारी रहने के कारण उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मांग की। स्थानीय सिख समुदाय ने प्रदर्शन करने के लिए एसएफजे की आलोचना की है। 

विदेशी निवेशकों ने जनवरी में की करीब 6,000 करोड़ रुपये की निकासी

0
0
6000-crores-withdrown-by-foreign-investor
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजार से जनवरी में करीब छह हजार करोड़ रुपये की निकासी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में भी एफपीआई की निकासी जारी रहेगी। इससे पहले नवंबर और दिसंबर महीने में एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार में 8,584 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हालांकि अक्टूबर में उन्होंने 28,900 करोड़ रुपये की भारी भरकम निकासी की थी। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक जनवरी से 25 जनवरी तक शेयर बाजार से 5,880 करोड़ रुपये की निकासी की है। हालांकि इस अवधि के दौरान उन्होंने बांड बाजार में 163 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक मुश्किलों तथा आसन्न आम चुनाव को लेकर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।’’  मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई निवेश के मामले में यह साल की अच्छी शुरुआत नहीं है। स्पष्ट है कि वे भारत के संबंध में सतर्कता के साथ इंतजार करो और देखो की रणनीति अपना रहे हैं। वह लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों का ध्यान आम बजट, आर्थिक प्रगति और आम चुनाव पर रहेगा।

श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, हार्दिक पर रहेंगी नजरें

0
0
hardik-will-play-third-one-day
माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड), 27 जनवरी, भारतीय कप्तान विराट कोहली ब्रेक से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में विजयी बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। बीसीसीआई ने कोहली के बोझ को कम करने के लिए भारतीय कप्तान को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद आराम दिया है और वह चाहेंगे कि आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने के बाद वह अपने अभियान का अंत जीत के साथ करें। भारत अगर कल जीत के साथ 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर लेता है तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की श्रृंखला में हार का बदला होगा जब टीम इंडिया ने श्रृंखला 0-4 से गंवाई थी। सभी की नजरें तीसरे एकदिवसीय की टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी। टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह आलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है। कप्तानी कोहली ने स्वीकार किया है कि हार्दिक की मौजूदगी टीम को मजबूती और संतुलन देती है। हार्दिक के विकल्प विजय शंकर उपयोगी क्रिकेटर हैं लेकिन उनमें बड़ौदा के आलराउंडर जैसा ‘एक्स फेक्टर’ नहीं है। विजय शंकर को दूसरे एकदिवसीय मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी दी गई जो दर्शाता है कि वह अब भी अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं। विजय शंकर की तुलना में हार्दिक तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। विजय शंकर जिन तीन वनडे मैचों में खेले उनमें वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने में नाकाम रहे।

पंड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और बीच के ओवरों में रन जुटाने में उनकी भूमिका अहम हो सकती है जैसा कि कप्तान चाहते हैं। भारतीय टीम में इसके अलावा अधिक बदलाव की जरूरत नहीं नजर आती। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भारत की कलाई की स्पिन जोड़ी के सामने अब तक पस्त नजर आई है। इन दोनों ने पहले दो वनडे में 20 में से 12 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप अधिक घातक नजर आए और पहले दो वनडे में आठ विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दोनों मैचों में चार-चार जबकि चहल ने दो-दो विकेट चटकाए। तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए अहम मौकों पर विकेट हासिल किए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया। शिखर धवन की फार्म में वापसी से भारत के शीर्ष क्रम को मजबूती मिली है। धवन ने पहले वनडे में नाबाद 75 जबकि दूसरे मैच में 67 गेंद में 66 रन की पारी खेली।

पहले वनडे में विफल रहे उप कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 87 रन की पारी खेली और अपने सलामी जोड़ीदार धवन के साथ 14वीं बार शतकीय साझेदारी की। कप्तान कोहली भी दोनों मैचों में अच्छी लय में दिखे जबकि अंबाती रायुडू ने शनिवार को दूसरे वनडे में 49 गेंद में 47 रन की पारी खेली। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अच्छी फार्म को आगे बढ़ाते हुए दूसरे वनडे में 33 गेंद में नाबाद 48 रन बनाकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जबकि केदार जाधव ने फिनिशर की भूमिका निभाई। टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है लेकिन पांचवां गेंदबाज मेहमान टीम के लिए कुछ चिंता पैदा कर सकता है और यहीं हार्दिक की भूमिका अहम हो सकती है। भारत ने विश्व कप से पूर्व अपने मध्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया है। तीसरे वनडे के बाद जब कोहली ब्रेक लेंगे तो दिनेश कार्तिक को कप्तान की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम में जगह मिल सकती है। टीम प्रबंधन शुभमन गिल को भारत की ओर से पदार्पण करने का मौका भी दे सकता है। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन पहले वनडे में शीर्ष स्कोरर रहे जबकि दूसरे मैच में क्रीज पर संक्षिप्त समय बिताने के दौरान लय में नजर आए। आलराउंडर डग ब्रेसवेल ने 46 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया लेकिन टीम का अन्य कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।

टीमें : भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या । 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, डग ब्रसवेल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी। 

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी

0
0
om-modi-gift-auction
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई।  राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली में आयोजित नीलामी से जुटायी गयी धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण ‘नमामि गंगे’ परियोजना में होगा। उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गयी है। इस पर भेंट का विवरण भी है। स्मृति चिन्ह की कीमत 100 रूपये से 30,000 रूपये के बीच है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है। पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनायी गयी है। हरेक सामग्री का आकार, भार का विवरण भी है। प्रधानमंत्री को किसने वह उपहार दिया, इस बारे में भी बताया गया है ।  नीलामी में राधा-कृष्ण की भी एक मूर्ति भी है, जिसपर सोना चढाया हुआ है। इसकी आधार कीमत 20,000 रूपये रखी गयी है। सूरत में मांडवी नगर पालिका ने 4.76 किलोग्राम की यह मूर्ति प्रधानमंत्री को भेंट की थी।  सूची में सबसे महंगे स्मृति चिन्ह में 2.22 किलोग्राम का एक सिल्वर प्लेट भी है, जिसकी कीमत 30,000 रूपये है। भाजपा के पूर्व सांसद सी नरसिम्हन ने प्रधानमंत्री को यह उपहार दिया था ।  संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने पूर्व में कहा था कि देश ओर विदेश में प्रधानमंत्री को मिले 1900 उपहारों को नीलामी में रखा जाएगा।

बिहार : एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण को सुनियाजित तरीके से खत्म किया जा रहा है: माले

0
0
विश्वविद्यालयों में 200 प्वायंट रोस्टर को बहाल करने के लिए अध्यादेश लाए सरकार.13 प्वायंट रोस्टर के खिलाफ माले-आइसा-इनौस का 28 जनवरी को प्रतिवाद.
killing-reservation-cpi-ml
पटना 27 जनवरी 2019 भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण पर सुनियाजित तरीके से हमला किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों में अब 200 प्वांयट रोस्टर प्रणाली की जगह 13 प्वायंट रोस्टर प्रणाली लागू करने का आदेश दिया है. ऐसा होने से शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में आरक्षण लगभग खत्म हो जाएगा और इसका भारी खामियाजा एससी/एसटी/ओबीसी संवर्ग के छात्रों को उठाना पड़ेगा. 200 प्वांयट रोस्टर प्रणाली में विश्वविद्यालय को यूनिट माना जाता है और उस पर आरक्षण लागू किया जाता है जबकि 13 प्वांयट रोस्टर प्रणाली में विभाग को यूनिट माना जाता है. 13 प्वायंट रोस्टर प्रणाली के तहत किसी विभाग में प्रत्येक आरक्षित वर्ग से एक नियुक्ति भी तब होगी जब उस विभाग में न्यूनतम 14 नियुक्तियां होंगी. जबकि अधिकांश विभागों में 14 से कम नियुक्तियां हैं. ऐसे में ऐसे विभागों में एक भी आरक्षित वर्ग की बहाली नहीं हो सकेगी. जाहिर है संविधान द्वारा एससी/एसटी/ओबीसी संवर्ग के लिए प्राप्त 49.5 प्रतिशत आरक्षण का यह घोर उल्लंघन है. एक तरफ एससी/एसटी/ओबीसी समुदाय के आरक्षण पर हमला है, तो दूसरी ओर मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 प्रतिशत का जो आरक्षण लाया है, वह भी पूरी तरह संविधान विरोधी है क्योंकि आरक्षण का आधार सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन है न कि आर्थिक पिछड़ापन. ऐसी स्थिति में भाकपा-माले केंद्र सरकार से 200 प्वायंट रोस्टर प्रणाली को बहाल करने के लिए अध्यादेश लाने, संविधान प्रदत्त आरक्षण प्रणाली को लागू करने और सामाजिक बहिष्करण व संस्थागत अन्याय के पीड़ितों कोे हासिल आरक्षण में कांट-छांट पर तत्काल रोक लगाने की मांग करती है. इन मांगों पर 28 जनवरी को माले-आइसा-इनौस की ओर से राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत विरोध दिवस का आयोजन किया जाएगा.
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images