Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार : एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण में कटौती बर्दाश्त नहीं: शशि यादव

0
0
माले-आइसा-इनौस का राज्यव्यापी प्रतिवाद, पटना में कारगिल चैक पर किया प्रदर्शनविश्वविद्यालयों में 200 प्वायंट रोस्टर प्रणाली बहाल करने के लिए तत्काल अध्यादेश लाए सरकार.13 प्वायंट रोस्टर व 10 प्रतिशत सामान्य श्रेणी के आरक्षण जैसे निर्णयों को वापस लो.

sc-st-obc-reservation-cut-not-acceptable-shashi-yadav
पटना 28 जनवरी019 शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में एस.सी./एस.टी./ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की लगातार चल रही कोशिशों के खिलाफ आज माले-आइसा-इनौस ने संयुक्त रूप से पूरे बिहार में प्रतिवाद किया. राजधानी पटना के कारिगल चैक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण पर सुनियाजित हमले पर रोक लगाने, विश्वविद्यालयों में 200 प्वांयट रोस्टर प्रणाली की जगह 13 प्वायंट रोस्टर प्रणाली के आदेश को रद्द करने, 200 प्वायंट रोस्टर प्रणाली पर अध्यादेश लाने, 10 प्रतिशत सामान्य श्रेणी के आरक्षण जैसे निर्णयों को वापस लाने आदि मांगों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य शशि यादव, अभ्युदय, रामबलि प्रसाद, अनीता सिन्हा, मुर्तजा अली, अशोक कुमार, पन्नालाल, रणविजय कुमार, राखी मेहता, अनुराधा, राजेश सिंह कुशवाहा, अभिनव, लंकेश कुमार सिंह, विनय कुमार,निशांत, संतोष आर्या, शशांक मुकुट शेखर आदि कर रहे थे. जबकि संचालन सुधीर कुमार ने किया. पटना के अलावा अरवल, नवादा, आरा, जहानाबाद, सिवान, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा आदि जिला केंद्रों पर भी प्रतिवाद मार्च निकाले गए और जगह-जगह मोदी व जावेड़कर का पुतला दहन किया गया. कारगिल चैक पर प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए शशि यादव ने कहा कि 200 प्वायंट रोस्टर की जगह 13 प्वायंट रोस्टर लाने से विश्वविद्यालयों में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में आरक्षण लगभग खत्म हो जाएगा और इसका भारी खामियाजा एससी/एसटी/ओबीसी संवर्ग के छात्रों को उठाना पड़ेगा. 200 प्वांयट रोस्टर प्रणाली में विश्वविद्यालय को यूनिट माना जाता है और उस पर आरक्षण लागू किया जाता है जबकि 13 प्वांयट रोस्टर प्रणाली में विभाग को यूनिट माना जाता है. 13 प्वायंट रोस्टर प्रणाली के तहत किसी विभाग में प्रत्येक आरक्षित वर्ग से एक नियुक्ति भी तब होगी जब उस विभाग में न्यूनतम 14 नियुक्तियां होंगी. जबकि अधिकांश विभागों में 14 से कम नियुक्तियां हैं. ऐसे में ऐसे विभागों में एक भी आरक्षित वर्ग की बहाली नहीं हो सकेगी. जाहिर है संविधान द्वारा एससी/एसटी/ओबीसी संवर्ग के लिए प्राप्त 49.5 प्रतिशत आरक्षण का यह घोर उल्लंघन है.पहले से ही आरक्षित पद भारी संख्या में खाली पडे हैं. कुल मिला कर कहा जाय तो उच्च शिक्षा का क्षेत्र वंचित और दमित पृष्ठभूमि के छात्रों के लिये और दूर हो जायेगा।  इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला जब से आया है, पूरे देश का अध्यापक समुदाय मोदी सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय से मांग कर रहा है कि 200-पाॅइण्ट रोस्टर प्रणाली को बनाने के लिए तुरत कानून बनाया जाये लेकिन मोदी सरकार ऐसा नहीं करना चाहती. अब सर्वोच्च् न्यायालय के इस निर्णय के बाद यह बेहद जरूरी हो गया है कि मोदी सरकार तत्काल 200-पाॅइण्ट रोस्टर प्रणाली को बचाने के लिए एक अध्यादेश लाये.  एक ओर एस.सी./एस.टी./ओबीसी के आरक्षण के अधिकार को कमजोर बनाने की कोशिशें चल रही हैं, तो दूसरी ओर सामान्य कैटेगरी के गरीब उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण का विधान बनाया गया है, जो कि संविधान के मूल उद्देश्यों के खिलाफ है. संविधान का उद्देश्य आरक्षण के माध्यम से सामाजिक भेदभाव को दूर करना है. 

बिहार : तालाब से दो बच्चों का शव बरामद

0
0
two-kids-dead-body-found-in-pond
गोपालगंज (बिहार), 28 जनवरी, जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में मदछागर लच्छीराम और बगही गाँव के बीच स्थित एक तालाब से पुलिस ने दो बच्चों का शव बरामद किया है। हथुआ अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने सोमवार को बताया कि मृतकों की पहचान मछागर लच्छीराम गांव निवासी हीरा बासफोर के पुत्र नीरज कुमार (8) और राम बड़ाई महतो के पुत्र राहुल कुमार (10) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे गत 20 जनवरी को अपने गांव से लापता हो गए थे। इस संबंध में 21 जनवरी को राम बड़ाई महतो की पत्नी संजू देवी ने दोनों के अपहरण की आशंका जताते हुए हथुआ थाना में लिखित शिकायत की थी। चौधरी ने बताया कि पुलिस लापता दोनों बच्चों के बारे में पता लगा रही थी। इसी बीच मदछागर लच्छीराम और बगही गाँव के बीच स्थित एक तालाब से उनका शव पुलिस ने बरामद किया। उन्होंने दोनों बच्चों की हत्या आपसी रंजिश के कारण किए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

RBI गवर्नर दास की सार्वजनिक बैंकों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक

0
0
rbi-governor-das-take-meeting
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। इस बैठक में गवर्नर ने बैंकों को बताया कि केंद्रीय बैंक की बैंकिंग क्षेत्र से क्या उम्मीदें हैं।  केंद्रीय बैंक सात फरवरी को चालू वित्त वर्षकी छठी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा करेगा। यह नए गवर्नर के कार्यकाल में पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी।  दास ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सीईओ के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘इस बैठक का मकसद मुख्य रूप से उन्हें यह बताना था कि बैंकिंग क्षेत्र से हमारी क्या उम्मीद हैं। विशेषरूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से हम क्या उम्मीद करते हैं। इसके अलावा हम उनसे मौजूदा बैंकिंग स्थिति तथा भविष्य के परिदृश्य के बारे में जानना चाहते थे।’’  उम्मीद जताई जा रही है कि मुद्रास्फीति में नरमी को देखते हुए रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कटौती करेगा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 18 माह के निचले स्तर 2.19 प्रतिशत पर आ गई है। नवंबर, 2018 यह 2.33 प्रतिशत तथा दिसंबर, 2017 में 5.21 प्रतिशत पर थी।  थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर आठ माह के निचले स्तर 3.80 प्रतिशत पर आ गई है जो नवंबर में 4.64 प्रतिशत तथा दिसंबर, 2017 में 3.58 प्रतिशत पर थी। 

जलवायु परिवर्तन को लेकर सड़कों पर उतरे ब्रसेल्स के 70,000 प्रदर्शनकारी

0
0
protest-for-global-warming-brussels
ब्रसेल्स, 28 जनवरी, ब्रसेल्स के कम से कम 70,000 लोगों ने ठंड एवं बारिश के बावजूद रविवार को रैली निकाल कर बेल्जियम सरकार एवं यूरोपीय संघ से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के प्रयासों को और तेज करने की मांग की।  जलवायु को लेकर बेल्जियम की राजधानी में पिछले दो महीनों में हुई यह चौथी रैली है जिसमें कम से कम 10,000 लोगों ने भाग लिया।  इस रैली को जलवायु के मुद्दे पर हुई बेल्जियम की अब तक की सबसे बड़ी रैली बताया जा रहा है। पुलिस का अनुमान है कि पिछले महीने हुए प्रदर्शन के मुकाबले इसमें ज्यादा भीड़ जुटी। राष्ट्र भर से आने वाली ट्रेनें इतनी भरी हुई थी कि हजारों लोग मार्च के लिए समय से नहीं पहुंच पाए।  ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर बेल्जियम में करीब 35,000 छात्रों ने कक्षाएं छोड़ कर सड़कों पर प्रदर्शन किया।  वर्तमान में देश में कार्यवाहक सरकार है इसलिए बेल्जियम की राजनीति पर सीधा प्रभाव पड़ने की आशंका कम ही है। लेकिन इन प्रदर्शनों ने जलवायु परिवर्तन को यहां एक एजेंडा बना दिया है जहां पार्टियां मई के राष्ट्रीय एवं यूरोपीय संघ के चुनावों के लिए तैयारियां कर रही हैं। 

अमेरिकी लोकतंत्र पर पहले कभी इस तरह हमला नहीं हुआ : कमला हैरिस

0
0
us-democracy-never-attacked-before-kamala-harris
वॉशिंगटन, 28 जनवरी,भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी प्रचार मुहिम शुरू करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों की रविवार को भरसक आलोचना की और आरोप लगाया कि अमेरिकी लोकतंत्र पर पहले कभी इस तरह हमला नहीं हुआ। 2016 में सीनेट में चुनी गई कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी की घोषणा पिछले सप्ताह की थी। उन्हें नवंबर 2020 में होने वाले चुनाव में ट्रम्प को हराने के इच्छुक डेमोक्रेटिक नेताओं की सूची में सर्वाधिक मत मिले हैं। हैरिस अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली दूसरी अफ्रीकी अमेरिकी हैं। उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही बराक ओबामा से उनकी तुलना की जाती है। हैरिस ने कहा, ‘‘हम हमारे देश के इतिहास में एक नए मोड़ पर हैं। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि अमेरिकी सपने और अमेरिकी लोकतंत्र पर इस तरह पहले कभी हमला नहीं हुआ।’  उन्होंने ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा, ‘‘वह हमारा अमेरिका नहीं है, जहां हमारे नेता स्वतंत्र प्रेस और हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करते हैं।’’  हैरिस ने कहा कि अमेरिकियों को नस्लवाद, लैंगिक भेदभाव, यहूदी विरोधवाद और एलजीबीटी समुदाय के प्रति पूर्वाग्रह जैसी देश की समस्याओं को लेकर ईमानदार बनने की आवश्यकता है। हैरिस ने अमेरिका के साथ लगती मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की योजना को लेकर ट्रम्प को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पढ़ाई के लिए तमिलनाडु से अमेरिका आई अपनी मां श्यामला गोपालन के संघर्ष के जज्बे को याद करते हुए कहा कि ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा।  उन्होंने अपने गृहनगर ओकलैंड में 30 मिनट के अपने प्रभावशाली भाषण में कहा, ‘‘मेरी मां कहती थीं कि हाथ पर हाथ रखकर बैठने और शिकायत करने से काम नहीं चलेगा। कुछ करो।’’  54 वर्षीय हैरिस ने करीब 20,000 लोगों की भीड़ के सामने कहा, ‘‘अपनी मां से मिले संघर्ष के जज्बे के साथ, मैं आज आपके सामने खड़े होकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करती हूं। मैं इस चुनाव में इसलिए लड़ना चाह रही हूं, क्योंकि मैं अपने देश से प्रेम करती हूं।’’  अभी तक डेमोक्रेटिक पार्टी की चार महिलाओं ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। हैरिस के अलावा सीनेटर एलिजाबेथ वारेन, कर्स्टन गिलीब्रैंड और कांग्रेस की सदस्य तुलसी गबार्ड ने दावेदारी पेश की है। वे अगले साल जनवरी में प्राइमरी चुनाव लड़ेंगी। विजेता दावेदार की घोषणा जुलाई 2020 में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में की जाएगी। पार्टी का चयनित उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रम्प को टक्कर देगा। हैरिस ने राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार रॉबर्ट केनेडी का हवाला देते हुए कहा कि ट्रम्प को चुनौती देना आसान नहीं होगा। हैरिस ने राष्ट्रपति चुने जाने पर शिक्षा और स्वास्थ्यसेवा क्षेत्र में काम करने का वादा किया।  उन्होंने ट्रम्प की विदेश नीति को लेकर भी उनकी आलोचना की। 

भारत शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है : सुषमा स्वराज

0
0
india-become-education-hub-sushma-swaraj
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि ज्ञान के प्रति जिज्ञासा भारतीय संस्कृति का बुनियादी तत्व है और देश शिक्षा के एक केंद्र के रूप में उभरा है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद :आईसीसीआर: के कार्यक्रम में अपने संबोधन में सुषमा स्वराज ने कहा कि देश में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसे श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान हैं जो जैव प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा, वस्त्र प्रबंधन सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्ठ कोर्स पेश कर रहे हैं ।  उन्होंने कहा, ‘‘भारत में अभी 6000 विदेशी छात्र आईसीसीआर के विभिन्न छात्रवृत्तियों के तहत पढ़ाई कर रहे हैं और हर साल यह संख्या बढ़ रही है।’’  विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की छात्रवृत्तियों के माध्यम से भारत में शिक्षा का मौका देकर दूसरे देशों को क्षमता निर्माण में मदद देने की एक छोटी सी कोशिश की गई है।  सुषमा ने कहा कि ज्ञान के प्रति जिज्ञासा भारतीय संस्कृति और सभ्यता की बुनियाद है जहां नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला जैसे संस्थान रहे हैं और जहां पूर्ण रूप से व्यवस्थित शिक्षा प्रणाली रही। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों ने आधुनिक भारत में ऐसे ही कई संस्थानों के आधार निर्माण का कार्य किया । इस अवसर पर उन्होंने अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय में प्रशासनिक एवं वित्त उप मंत्री अजमल हामीद अबदुलरहीमजई, इथोपिया के कृषि राज्य मंत्री काबा उर्गेसा दिनसा, भूटान के पूर्व विदेश मंत्री ल्योनपो दामचो दोरजी तथा पुर्तगाल के कास्टैंटिनो सी हर्मन्स को एल्यूमिनी एवार्ड प्रदान किया।

स्‍कूलों में अनिवार्य हों एनएसएस, एनसीसी जैसी सेवाएँ : वेंकैया

0
0
services-like-nss-ncc-are-mandatory-in-schools-venkaiah
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, उप राष्‍ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) जैसी स्वैच्छिक सेवाओं को स्कूलों में अनिवार्य बनाये जाने की वकालत करते हुये सोमवार को कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों में एकता, सहानुभूति और दया की भावना विकसित करने में मददगार हैं।  श्री नायडू ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके एनएसएस के स्‍वयं सेवियों से यहाँ बातचीत के दौरान कम उम्र से ही सामुदायिक सेवा का काम हाथ में लेने के लिए उनके उत्‍साह और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करते हुए छात्र राष्ट्रपिता महात्‍मा गाँधी के आदर्शों को साकार कर रहे हैं, जिन्‍होंने कहा था - “दूसरों की सेवा में खुद को खो देना, अपने आपको तलाशने का सबसे अच्‍छा उपाय है।” दु:खी लोगों की सेवा को सच्‍ची देशभक्ति बताते हुये उन्होंने छात्रों से कहा कि वे कम उम्र से ही सामाजिक सेवा की आदत डालें। उन्‍होंने युवा पीढ़ी को सुंदर भविष्‍य के लिए प्रकृति से प्‍यार करने और उसके साथ जीने की सलाह दी।  उप राष्ट्रपति ने स्‍वच्‍छ भारत जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत सामग्री इकट्ठा करके लोगों की सेवा करने के लिए एनएसएस स्‍वयं सेवियों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ऐसे क्रियाकलाप ‘शेयर एंड केयर’ के भारत के मुख्‍य दर्शन को सशक्‍त बनाते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने खनिकों की खोज करते रहने के दिये निर्देश

0
0
supreme-court-give-instructions-to-search-miners
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकारों को मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में कोयला खान में 13 दिसंबर से बाढ़ में फँसे सभी खनिकों को खोजने का काम जारी रखने का सोमवार को निर्देश दिये। न्यायमूर्ति ए. के. सिकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश पारित किया। इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि न्यायालय ने चार फरवरी निर्धारित की है। पीठ ने कहा,“ कोयला खान में फंसे सभी खनिकों को खोजने के प्रयास जारी रखें। ” मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में कोयला खान में 13 दिसंबर से फँसे खनिकों को खोजने का निर्देश देने के लिए याची आदित्य एन. प्रसाद ने अर्जी दाखिल की थी। 

सारा के साथ काम नहीं कर रहे हैं सैफ

0
0
saif-is-not-working-with-sarah
मुंबई 28 जनवरी, बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का कहना है कि वह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ काम नहीं कर रहे हैं। सैफ की बेटी सारा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया है। वर्ष 2018 में सारा की एक और फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। सारा को लेकर चर्चा चल रही थी कि वे पिता सैफ अली खान के साथ 'लव आज कल'के दूसरे पार्ट में नज़र आएंगी जबकि सैफ ने इन खबरों से साफ मना किया है। सैफ इन खबरों से काफी ज्यादा चौंक गये हैं। उन्होंने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं है कि ये सारी अफवाहें कहां से आ रही हैं। इससे पहले सैफ अली खान सारा संग करण जौहर के शो में आये थे। सैफ के साथ काम करने को लेकर सारा ने कहा, “मैं अब्बा के साथ काम करना पसंद करूंगी लेकिन फिल्म में मेरे और अब्बा के कैरेक्टर के मायने होने चाहिए। सिर्फ एक औपचारिकता मात्र के लिए फिल्म नहीं बननी चाहिए।”

केन्द्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को देंगी न्यूनतम आय की गारंटी : राहुल गाँधी

0
0
congress-will-give-poor-minimum-income-guarantee-when-coming-to-power-in-the-center-rahul
रायपुर 28 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितैषी तथा किसान एवं गरीब विरोधी होने के तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेंगी। श्री गांधी ने आज यहां के अटल नगर(नया रायपुर) में आयोजित किसान आभार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून(मनरेगा) के जरिए लोगो को रोजगार,भोजन का अधिकार कानून के तहत भोजन की सुरक्षा और सूचना अधिकार कानून के तहत ब्यूरोक्रेसी के बन्द दरवाजों को खोलने का काम कांग्रेस ने किया और अब और आगे कदम बढाते हुए 2019 में सत्ता में आने पर गरीबों को वह न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान करेंगी।  उन्होने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने अभी तक न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान नही किया है,इस ऐतिहासिक कार्य को हिन्दुस्तान में कांग्रेस करेंगी।इसके तहत लोगो के बैंक खाते में प्रति माह एक निश्चित राशि सरकार की ओर से डाली जायेंगी।जिससे कि गरीब भी बेहतर जिन्दगी जी सके।उन्होने कहा कि कोई न तो भूखा रहेगा और न ही गरीब।इसे साकार कर वह दिखा देंगे।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए श्री गांधी ने कहा कि..मोदी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते है,पहला हिन्दुस्तान अंबानी,मेहुल चौकसी.नीरव मोदी,विजय माल्या एवं उनके उद्योगपति मित्रों का है जिसमें जमीन,पानी,बिजली.ऋण जो भी चाहिए मिल जायेगा जबकि दूसरा हिन्दुस्तान गरीबो,किसानों,मजदूरो और बेरोजगारों का बनाना चाहते है जिसके लिए उनके पास कुछ नही है।कांग्रेस ऐसा नही होने देगी।

मोदी सरकार का कृषि शिक्षा पर जोर : राधामोहन

0
0
modi-government-s-emphasis-on-agriculture-education-radha-mohan
नयी दिल्ली 28 जनवरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने सोमवार को कहा कुशल मानव संसाधन को कृषि उन्नति का आधार बनाने के लिये मोदी सरकार का कृषि शिक्षा के उत्थान पर विशेष जोर दिया है आैर संबंधित डिग्रियों को व्यावसायिक मान्यता दे दी गयी है। श्री सिंह ने यहां आयोजित दो दिवसीय “एग्रीविज़न 2019” के चौथे सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की पहल से कृषि शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रकार का सकारात्मक परिवर्तन आये हैं। कृषि शिक्षा को उपयोगी बनाने के लिए पाँचवीं डीन समिति की सिफारिशों को सभी कृषि विश्‍वविद्यालयों में लागू करा दिया गया है। कृषि डिग्री के पाठ्यक्रमों को संशोधित कर इसमें जैव प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, बायो इन्फ़ौर्मेटिक्स, रिमोट सेन्सिंग, जैविक खेती, कृषि व्यवसाय प्रबंधन आदि विषयों को सम्मिलित किया गया है। इसमें अनुभव, कौशल एवं उद्य‍मशीलता विकास पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही चार नए पाठ्यक्रमों बी.टेक (जैव प्रौद्योगिकी), बी.एस.सी. समुदाय विज्ञान, बी. एस.सी. फूड न्‍यूट्रीशन एवं डायटेक्टिक्‍स एवं बी.एस.सी. सीरीकल्‍चर को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 1100 करोड़ रुपये की कुल निधि के साथ प्रतिभा को आ‍कर्षित करने और देश में उच्‍चतर कृषि शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए महत्‍वाकांक्षी राष्‍ट्रीय कृषि उच्‍चतर उच्‍च शिक्षा परियोजना शुरू की गयी है। साथ ही कृषि, बागवानी, मात्स्यिकी एवं वानिकी में चार वर्षीय डिग्री को व्‍यावसायिक डिग्री घोषित किया गया है।

भारत ने दस साल बाद न्यूजीलैंड में श्रृंखला अपने नाम की

0
0
india-won-series-after-10-years
माउंट माउंगानुइ, 28 जनवरी, गेंदबाजों के बाद अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 0 से अजेय बढत बना ली और विश्व कप से पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिये खतरे की घंटी भी बजा दी । आस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड में भी पिछले दस साल में पहली जीत दर्ज की । इससे पहले भारत ने 2009 से अब तक यहां एकमात्र वनडे श्रृंखला खेली थी जिसमें पराजय झेलनी पड़ी ।  पिछले एक साल में विदेशी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बाद भारत की यह तीसरी जीत है । इंग्लैंड में भारतीय टीम नहीं जीत सकी है जहां इस साल विश्व कप होना है ।  भारत की यह जीत पूरे टीम प्रयास का नतीजा थी जिसमें गेंदबाजों ने पहले 49 ओवर में न्यूजीलैंड को 243 रन पर आउट कर दिया । एक टीवी शो पर महिला विरोधी बयानबाजी के कारण निलंबन झेल चुके हार्दिक पंड्या का वापसी के बाद यह पहला मैच था जिसमें उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट लिये । 

भारत की यह जीत एकतरफा ही रही जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 74 गेंद में 60 और उपकप्तान रोहित शर्मा ने 77 गेंद में 62 रन बनाये । दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 113 रन जोड़े जिससे भारत ने 43 ओवर में तीन विकेट पर 245 रन बनाकर जीत दर्ज की।  पिच धीमी होने के कारण दोनों को स्ट्रोक्स खेलने में उतनी आसानी नहीं हो रही थी लेकिन ढीली गेंदों को उन्होंने नसीहतें दी । भारत ने पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गंवाया जो 28 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद में स्लिप में कैच देकर लौटे ।  इसके बाद रोहित और कोहली ने शतकीय साझेदारी की । अपना 39वां अर्धशतक जमाने वाले रोहित को सेंटनेर ने स्टम्प आउट किया । अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाये । वहीं वनडे में 49वां अर्धशतक लगाने वाले कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा ।  वह बोल्ट की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में हेनरी निकोल्स को कैच देकर लौटे ।इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 38 गेंद में 38 और अंबाती रायुडू ने 42 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 77 रन की नाबाद साझेदारी की । इससे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज धीमी पिच पर भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके । रोस टेलर (106 गेंद में 93 रन) और टाम लाथम (64 गेंद में 51 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी को छोड़कर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी । भारत के लिये मोहम्मद शमी ने नौ ओवरों में 41 रन देकर तीन विकेट लिये जो विश्व कप के लिये तीसरे तेज गेंदबाज की जगह लगभग पक्की कर चुके हैं । उन्होंने कोलिन मुनरो (सात) को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया ।  मार्टिन गुप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया । महेंद्र सिंह धोनी को मांसपेशी में चोट लगी होने के कारण कार्तिक उनकी जगह खेल रहे हैं । केन विलियमसन (28) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके । युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिडविकेट में पंड्या ने उनका कैच लपका । चहल ने नौ ओवर में 51 रन देकर दो विकेट लिये ।  पंड्या ने निचले क्रम में हेनरी निकोल्स और मिशेल सेंटनेर को लगातार दो ओवरों में आउट किया । उसने पहले स्पैल में पांच ओवर में सिर्फ नौ रन दिये थे । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

0
0
एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर का आयोजन

विदिशा।सेवा भारती भवन श्री कृष्ण कालोनी,दुर्गानगर में छः दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लब अलंकृता, वी क्लब ,सेवा आनंद क्लब एवं सेवा भारती के सहयोग विशाल शिविर का आयोजन दोपहर 1बजे से 5 बजे तक किया जायेगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर(राजस्थान )के विशेषज्ञ श्री अनूप चौधरी एवं श्री खेतपाल चौधरी व उनकी टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ऐसे मरीज ब्लडप्रेशर, शुगर, मोटापा, पेट के रोग,जोड़ का दर्द आदि बीमारियों का इलाज हेतु अपना पंजीयन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सेवा भारती भवन में कर सकते है।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज विदिशा आएंगे

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव मंगलवार 29 जनवरी को विदिशा आएंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की प्रातः सात बजे भोपाल से प्रस्थान कर आठ बजे विदिशा आएंगे और नवीन कलेक्टेªट, कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में बन रही गोडाउन का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में ईव्हीएम गोडाउन का निर्माण कराया जा रहा है जहां निर्वाचन के संबंध में उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों को रखा जाएगा।  

लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत अब तक हरा एवं सफेद रंग के भरे गए आवेदनों, मीजल्स अभियान के तहत अब तक हुए टीकाकरण के अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में हुए वित्त पोषण की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य है। पात्रताधारियों के नाम सूची में दर्ज है और वे सभी निर्धारित रंग के आवेदन पत्रों के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं और उन्हें पोर्टल पर अनिवार्यतः अंकित किया जाए। पांच फरवरी तक हाई स्कूलों में अध्ययनरत विद्याथियों को मीजल्स रूबेला टीकाकरण किया जाना है इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। स्कूलो में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागो के अधिकारियों से कहा कि जैसे की पूर्व में निर्देश दिए गए है के अनुरूप प्रगति परलिक्षित नही हो रही है आगामी बैठक के पूर्व शत प्रतिशत वित्त फायनेंस कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों के संबंध में बताया कि एल-फोर स्तर की सभी शिकायते पुनः एल-वन स्तर पर हस्तांतरित की गई है अतः शत प्रतिशत जबाव दाखिल कराया जाना संबंधित विभागों के अधिकारियों का नैतिक दायित्व होेगा।  प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नब्बे प्रतिशत शिकायतों का एल-वन पर ही निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान मछुहारा सहकारी समितियों के सदस्यों को भी केसीसी की तर्ज पर कार्ड जारी किए जाने हेतु लीड़ बैंक आफीसर को आवश्यक निर्देश दिए गए है। वही आगामी गेहंू उपार्जन के पंजीयन कार्य हेतु चिन्हित समितियों के माध्यम से आॅन लाइन प्रक्रिया क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।  टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के अलावा डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव, श्री लोकेन्द्र सरल तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

नौ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी

प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कृषि विकास के नौ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किया है। उन सभी को तीन दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत आयोजित बैठक में अनुपस्थित कृषि विभाग के जिन नौ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें नटेरन के श्री शंकर सिंह, श्री डीटी अन्वेकर, सेऊ के श्री जेके खरे, वन के श्री बीके शर्मा, सिमरहार के श्री डीसी शर्मा, अहमदपुर के श्री आरएस ठाकुर, ठर्र के श्री पीके उपाध्याय, पलालपुर के श्री जेपी शर्मा, डंगरबाडा के श्री रमेश चिड़ार शामिल है।  

नोडल अधिकारी नियुक्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के जारी आदेश के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा के आगामी साधारण निर्वाचन 2019 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय हेतु श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनका मोबाइल नम्बर 9993578545 है ईमेल आईडी ेकउहलंअपक/उचण्हवअण्पद है। 

मतदाताआंे की सहायता हेतु कंट्रोल रूम संचालित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव नोड्ल अधिकारी

जिले के मतदाताओं की सहायता एवं सुविधा के लिए सहायता केन्द्र (कंट्रोल रूम) संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने कंट्रोल रूम पर निगरानी रखने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतदाता सहायता एवं सुविधा केन्द्र की नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि आमजन मतदाता सहायता केन्द्र से सम्पर्क करने हेतु टोल फ्री नम्बर 18002337017 के अलावा दूरभाष क्रमांक 07592-233302 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण हेतु पूर्व उल्लेखित नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। 

जिला एवं खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

पेयजल संबंधी समस्याओं की प्राप्ति कर समयावधि में निदान हो इसके लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है।  जिला पंचायत की बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि कंट्रोल रूमों का गठन किया गया है। तदानुसार जिला मुख्यालय पर संचालित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250663 तथा 408554 है। उक्त कंट्रोल रूम प्रातः साढे दस बजे से साढे पांच बजे तक संचालित होगा।  इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य विभाग के उपखण्ड कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है जो प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित होंगे। तदानुसार विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-490844 जबकि ग्यारसपुर विकासखण्ड के कंट्रोल रूम का नम्बर 9993834991, बासौदा एवं कुरवाई विकासखण्ड के कंट्रोल रूम का नम्बर 07594-221430 तथा सिरोंज एवं नटेरन विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्या की प्राप्ति हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07591-253036 है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री दिवाकर ने बताया कि कंट्रोल रूम का संचालन शासकीय अवकाश दिवसों में भी किया जाएगा। कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों का निराकरण अधिकतम तीन दिवस के भीतर में नही होेने पर जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम को भी सूचित कर सकते है। सभी कंट्रोल रूम सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो इसके लिए प्रकोष्ठ प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। 

30 जनवरी से अहमदाबाद से स्वस्थ भारत यात्रा का होगा आगाज़

0
0
swasthy-bharat-yatra-2-starts-from-ahmadabad
नई दिल्ली 28 जनवरी (आर्यावर्त डेस्क) ,स्वास्थ्य और इस संबंध में महात्मा गांधी के विचारो के प्रचार प्रसार के मकसद से देश भर में जनजागरण के लिए महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा शुरू होगी। इस राष्ट्रव्यापी यात्रा के यात्री दल के सदस्य, स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिह के नेतृत्व में दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं। यात्रा दल में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डाँ सोमजी, वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक और पत्रकार प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी सहित प्रियंका सिह, शम्भु कुमार, विवेक कुमार शर्मा, विनोद रोहिल्ला आदि युवा भी शामिल हैं। ये यात्री 90 दिनो में 29 राज्यो का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 21000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का शुभारंभ 30 जनवरी को केंद्रीय रसायन एव उर्वरक राज्य मंत्री करेंगे।

स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन श्री सिह ने बताया कि  देश की महत्वपूर्ण संस्थाओ और संगठनो के सहयोग से हम महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष पर दूसरी बार स्वस्थ भारत यात्रा का आयोजन कर रहे हैं इसके पहले हम भारत छोडो आंदोलन की 75वी वर्षगांठ पर पहली बार स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज पर केंद्रित स्वस्थ भारत यात्रा कर चुके हैं। इस बार की यात्रा का ध्येय वाक्य है स्वस्थ भारत के तीन आयाम- जनऔषधि,पोषण और आयुष्मान। यात्रा दल के सदस्य इस ध्येय वाक्य का प्रचार प्रसार खासकर नई पीढी के बीच करेंगे ताकि स्वस्थ भारत अभियान पूरी तरह धरातल पर आ सके।




सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

0
0
बुजुर्गो की हज पर जाने की तमन्ना को करेंगे पूरा हज कमेटी में रखेंगे तय कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव 

sehore news
सीहोर। हज इस्लाम के पांचों फरीजों में से एक है। हर मुस्लिम अपनी जिदंगी में एक बार हज पर जाने की तमन्ना रखता है। मुस्लिमों की इस तमन्ना को पूरा किया जाएगा। हज यात्रियों के लिए तय जिले के कोटे को बढ़ाने के लिए हज कमेटी में प्रस्ताव रखा जाएगा। जिस से की अल्लहा के बंदे सहुलियत से बिना इंतजार बिना किसी परेशानी के मक्का मदीना की पाक यात्रा कर सके। उक्त बात म.प्र.हज कमेटी के जिले से एक मात्र सदस्य और वार्ड क्र. 26 के पार्षद साजिद शाह ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होने कहा की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ  अकील द्वारा महातपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है। कांग्रेस हर वक्त कौम के लिए मददगार साबित हुई है। केंद्र सरकार ने बीते साल हज यात्रियों के लिए तय सब्सिडी कटौती करने या बंद करने का फैसला किया है  इस का पुरजौर विरोध करेंगे। पार्षंद साजिद शाह ने कहा की जिले के अधिक से अधिक यात्रियों को पाक यात्रा का सबब दिलाए जाने के लिए कार्य किया जाएगा। श्री शाह का पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, राजीव गुजराती युव कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व पार्षद हाजी इरफान बेल्डर, मण्डलम अध्यक्ष मुनव्वर मामू, आनन्द कटारिया, पार्षद विवेक राठौर, रासिद अली, रमेश राठौर, आसिफ अकील, ब्रजेश पटेल, शाहिद नेता,हसीन अली, सर्वेश व्यास, गुड्डु अंजुम सहित अनेक कांग्रेस कार्यताओं ने पुष्पमाला पहनाकार स्वागत किया। 

मेधावी छात्रा को  उपहार में  दी साईकिल 

sehore news
सीहोर। ग्राम बिजोरी के उपसंरपच जितेंद्र वर्मा ने ग्राम पंचायत सेवनिया के शासकीय स्कूल में अध्ययनरत मेधावी छात्रा नीलम पुत्री अमरीश वर्मा का उपहार स्वरूप साईकल भेंट कर उत्साह वर्धन किया।  कार्यक्रम में पहुंचे श्री वर्मा का ग्रामीणों और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबेाधित करते हुए पूर्व सरपंच लीला किशन खाती ने कहा की बीते चार सालों से उपनसरपंच श्री वर्मा के द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाली कई ग्रामीण बालिकाओं को श्री वर्मा स्वयं के खर्च पर साईकिल उपहार स्वरूप प्रदान कर चुके है। कार्यक्रम में नारायण सिंह नागर, सेवनारायण वर्मा, प्रेम सिंह िमेवाड़ा मांगीलाल मेवाड़ा, भगवत सेन घनश्याम वर्मा, रमेश मेवाड़ा द्वाराका वर्मा मनीष राठौर, ब्रजमोहन वर्मा  इदरिश खां संतोष मेवाड़ा, गोविंद्र वर्मा, अरविंद वर्मा, कमलेश सोलंकी, आकाश वर्मा, पम्पु, राजेश मेवाड़ा, शुभम वर्मा, राहुल वर्मा, संदीप माली, पिंटू वर्मा, देवराज वर्मा, सुरेश वर्मा, विमलेश वर्मा आदि मौजूद थे। 

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की प्रांतीय बैठक सीहेार में आयोजित हुई 

sehore news
सीहेार। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की एक दिवसीय मध्य भारत प्रांत की बैठक पटेल मार्केट स्थित मां शारदा गार्डन में आयोजित की गई। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भाई महावीर जी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गौर, प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विजय महामंत्र के साथ बैठक का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भाई महावीर जी ने कहा की कुछ समय पहले हीं अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का गठन हुआ है संगठन ने पूरे देश में तेजगति से विस्तार किया है। भारत के इतिहास में अबतक किसी भी संगठन का इतने कम से समय में विस्तार  नहीं हुआ है।  संगठन के प्रमुख डॉ प्रवीण भाई तौगडिय़ा के नेतृत्व में पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया जा रहा है। वर्तमान केंद्र सरकार से श्रीराम मंदिर निर्माण के वादे को  निभाने  की मांग के लिए पूरे देश में एक नया आंदोलन खड़ा किया गया है। संगठन का एक मात्र उददेश्य है की इस देश का प्रत्येक हिन्दू सम्मानित और समृद्ध सुरक्षित हो इस के लिए संगठन के द्वारा शुरू किए गए भर्ती अभियान से प्रत्येक हिन्दू को जुडऩा चाहिए।  प्रांत पदाधिकारियों के द्वारा संगठन के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिले से प्रकाश परमार, मनीष मेवाड़ा, पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, ज्ञान सिंह बघेला, शंकर ठाकुर, मदन मेवाड़ा, मुकेश परमार, अनुराग राठौर नवीन आर्य, तरूण राठौर, दिनेश राठौर, पम्मी मेवाड़ा, अंकित व्यास, मूरली नामदेव प्रशांत राठौर, नवीन राठौर, राजकुमार यादव सहित बैठक में संपूर्ण मध्य भारत प्रांत से प्रत्येक जिले के पदाधिकारी उपास्थित थे। 

30 जनवरी को शहीद दिवस पर किया जाएगा मौन धारण

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रात:11 बजे पूरे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वस्तंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती हैं। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले के समस्त विभाग, शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए हैं कि शहीद निवस संर्पूण गरिमा के साथ मनाया जाए। कठिनाई से प्राप्त हुई स्वतंत्रता की सुरक्षा तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। जिले के विभिन्न वाण्ज्यि और उद्योग संघ भी यह सुनिश्चत करें कि वे अपने सदस्यों, संबद्ध एसोसिएशन तथा संगठनों को शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनिट का मौन रखने के लिए कहें।  

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं इस दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी न हो इसके लिए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत ध्वनी विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाई जाए। साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, तेज आवाज में लाउड़स्पीकर आदि बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। यदि कोई व्यक्ति आदेश की अवेहलना करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी सीहोर को निर्देशित किया कि सीवन नदी की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से की गई प्लाटिंग की जांच की जाए। राजस्व संबंधि कार्यों के भौतिक सत्यापन पर ध्यान दें, केवल कागजों पर न दर्शाएं। पटवारियों के साथ स्वयं जाकर निरीक्षण करें। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में अभी तक 23 शाखाओं की जानकारी नहीं आई है एवं सात समितियों के आंकड़े नहीं मिल पाया है, शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध कराएं। जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत गुलाबी फार्म के बारे में कृषकों को ध्यान पूर्वक समझाया जाए एवं किसी भी कृषक के साथ अभ्रद व्यवहार नहीं किया जाए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, परीक्षाओं की तैयारियां जल्द की जाएं। बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षक प्रेक्षक नहीं होगा। कई बार शिक्षक बीएलओ के बहाने से भाग जाते हैं जबकि अभी बीएलओं का कोई कार्य नहीं है। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान में गति लाते हुए स्कूल स्तर पर तेजी से टीके लगाने का कार्य किया जाए। साथ ही आयुष्मान भारत के पंपलेटों द्वारा भी लोगों को जागरुक किया जाए। बैठक में खनिज विभाग को निर्देशित किया कि रेल्वे लाइन के किनारें तालाबों का निर्माण कराया जाए जिसके कि रेल्वे को मिट्टी की पूर्ति होगी एवं तालाब जल संरक्षण में अहम हिस्सा होगा। पीएचई विभाग हैंडपंपों की स्थितियों का जाएजा ले। अभी तक कितने हैंडपंप चालू हैं, कितने बंद पड़े हैं और कितने सूखने वाले हैं इसकी जानकारी एकत्रित कर 31 मार्च तक कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।

किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकालने के मामलों में होगी कड़ी कार्यवाही

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में कलेक्टर ने श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जानकारी दी है कि जितने भी किसानों ने सहकारी समितियों या सहकारी बैंक से ऋण नहीं लेने पर भी प्रदर्शित सूचियों में ऋण राशि होने का गुलाबी आवेदन दिया है, उन सभी प्रकरणों के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2019 के तत्काल बाद लिस्ट तैयार की जायेगी। किसानों के नाम पर धोखाधड़ी या फर्जी लोन निकालने वालों के विरुद्ध सहकारिता विभाग कानूनी अपराधिक कार्यवाही करेगा। योजना में ऋण खातों की सूची प्रदर्शन के कारण ही ऐसे मामले उजागर होना संभव हो सकता है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया गया है कि बैंक से प्राप्त मास्टर डेटा शीट के आधार पर तैयार हरी (आधार कार्ड प्रमाणित) और सफेद (गैर-आधार कार्ड प्रमाणित) सूची में नाम या ऋण राशि या अन्य जानकारी से सहमति नहीं होने या दोनों लिस्ट में नाम नहीं होने पर ऐसे किसानों के गुलाबी फार्म भरे जा रहे हैं। ऋण राशि अधिक होने के किसान के गुलाबी आवेदन पर ब्रांच में दोबारा ऑनलाइन पोर्टल पर रिकार्ड की चैकिंग करने और ऋण माफी की सत्यापित राशि माफ करने का प्रावधान है। इसलिये यह निष्कर्ष निकाल लेना कि प्रदर्शित सूची के आधार पर ही ऋण राशि माफ होगी, सही नहीं है। सम्पूर्ण आवेदन भरवाने का आधार ही सूची सार्वजनिक कर दावे आपत्ति लेना है। पात्र किसानों के फसल ऋण की राशि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में नियमानुसार आवश्यक रूप से माफ किए जाने की व्यवस्था की गई है।                        

कलेक्टर के निर्देशानुसार संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रारंभ

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार राजस्व एवं नगरपालिका के अमले द्वारा आगामी लोकसभा निवाचन 2019 के मद्देनजर जिले में संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी, तहसीलदार श्री सुधीर कुशवाह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इशांक धाकड़ के मार्गदशन में संपत्ति विरुपण का कार्य शुरु कर दिया गया है। अमले द्वारा तहसील चौराहा से नदी चौराहा, कोलीपुरा, इंदौर नाका एवं सोया चौपाल तक कार्यवाई कर बैनर, पोस्टर एवं हार्डिंग्स हटवाकर जप्त किए गए।

प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर होगा राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्योलयों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कराए प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर "वन्दे मातरम"का गायन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रगान "जन-गण-मन"एवं राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम"का गायन किया जाएगा।

30 जनवरी को मद्य निषेध “संकल्प दिवस” मनाया जायेगा

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये जिले में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा।

आयुष्मान निरामयम योजना अन्तर्गत होगा नि:शुल्क इलाज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान निरामयम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत आधार पर लाभार्थी की पहचान कर एक वर्ष के लिए पूरे परिवार को 5 लाख रुपये तक का समस्त शासकीय संस्थाओं एवं चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास फोटो आईडी या समग्र आईडी होना चाहिए।लाभार्थी दस्तावेज के आधार पर कामन सर्विस सेंटर से गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड के आधार पर किसी भी चिन्हित स्वास्थ्य संस्था में लाभार्थी नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में इस योजना के अन्तर्गत 117,830 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है इनमें से 444 लाभार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है।   

सीहोर जिले में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरु

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के आदेश के अनुपालन में जिले के समस्त पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिले इस हेतु रोस्टर सुनिश्चित किया गया हैं। मध्यप्रदेश शासन की भावनानुरुप जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा सीहोर जिले के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश प्रदाय किए जाने की शुरुआत की हैं। जिससे कर्मचारियों अधिकारियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया हैं। कल से लगभग 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को अवकाश का लाभ मिलेगा ।

जिला स्तरीय स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों का प्रशिक्षण आज

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थापना/वित्त/भू-अभिलेख/भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/खनिज शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी, समस्त तहसीलदार को जिला स्तर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण देने के लिये निर्देशित किया। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार एक बार जिला स्तर पर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आदेश के परिपालन में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषायलय अधिकारी श्री अमन पस्तोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा जिले के सभी स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने-अपने विभाग के स्थापना/वित्त से संबंधित लिपिकों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिय निर्देशित करें।  

ग्राम सभा में हुआ आयुष्मान भारत योजना का वाचन

sehore news
गणतंत्र दिवस पर आयोजित ग्राम सभा में मध्यप्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम् योजना का वाचन किया गया। योजना के अंतर्गत अधिकृत किए गए अस्पतालों की सूची सहित जिले के पंजीयन क्योस्क तथा उपचार के लिए गोल्डन कार्ड बनाने वाले जिले के चिन्हित कामन सर्विस सेंटर्स की जानकारी  भी आमजनों को दी गई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ए.एन.एम.तथा आशा ने ग्राम सभा में उपस्थित रहकर ग्रामीणजनों को बताया कि किस तरह से योजना का लाभ लिया जा सकता है । ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा 2011 की आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के चिन्हित हितग्राहियों एवं संबल योजना के चिन्हित  हितग्राहियों को प्रदान किया गया है। योजना में लगभग 1400 विभिन्न रोग एवं बीमारियों का निर्धारित पैकेज के अनुसार इलाज होगा इसमें सामान्यतःहोने वाली सभी प्रमुख बीमारियां शामिल है।

मदिरा के अवैध परिवहन के तहत जप्त वाहनों की होगी नीलामी

मदिरा के अवैध परिवहन के तहत की गई कार्यवाही के अन्तर्गत जप्तशुदा वाहन राजसात किए गए थे। शासन के नियम अनुसार वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्धीकी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) की उपधारा 2 के अन्तर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में वर्ष 2012 से 2018 तक 42 वाहन राजसात किए गए हैं। इन वाहनों की नीलामी 11 फरवरी 2019 को की जाएगी।

एसडीएम ने ली डीजे एवं बैंड संचालकों की बैठक

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी द्वारा ध्वनी विस्तारक यंत्रों से संबंधित डीजे एवं बैंड संचालकों की बैठक ली। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ने उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में (रात्रि 10 बजे के पहले) ही ध्वनी विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकेगा एवं ध्वनी की सीमा भी निर्धारित की गई है। बिना अनुमति लिए कोई भी ध्वनी विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। यदि ऐसा किया जाता है तो कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत सामग्री जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

बिहार : पटना बेउर जेल में एक कैदी की हुई मौत

0
0
prisoner-died-in-beur-jail-patna
सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में।पटना के बेउर जेल से एक बड़ी खबर आ रही है।जहाँ शराब पीकर घर में विवाद करने के आरोप में बंद कैदी की सन्देहास्पद मृत्यु हो गई है।मृतक के बारे में बताया जा रहा है की कैदी राजेंद्र मोची जो गौरीचक थाना इलाके का पीपुराकला गाँव का रहने वाला था। राजेंद्र शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा था, इस बाबत परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।ये घटना दिसम्बर की थी।बेउर जेल प्रशासन की माने तो मृतक 25 जनवरी की शाम को अपने कैदी वार्ड में सोया था और अचानक रात्रि 1  बजे उसकी तबियत बिगड़ने की सुचना मिली जेल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बिहार : रविशंकर प्रसाद हो सकते हैं पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार

0
0
ravishankar-prasad-will-be-patna-sahib-bjp-candidate
विजय सिंह, 28 जनवरी ,2018 ,पटना ,आर्यावर्त डेस्क, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से 2019 में होने वाले आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में होने वाले हर छोटे बड़े कार्यक्रम,पर्व आदि के मौके पर पूरा क्षेत्र  रविशंकर प्रसाद के पोस्टर बैनर से पटा पड़ा रहता है।अभी गणतंत्र दिवस के मौके पर श्री प्रसाद ने पटना साहिब क्षेत्र में ही कई जगहों पर ध्वजारोहण किया। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति देखी जा सकती है ,इससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि संभवतः आगामी लोकसभा चुनाव में श्री प्रसाद इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं।भाजपा नेतृत्व से शत्रुघन सिन्हा की बढ़ती दूरी से भी इस बात को बल मिल रहा है कि रविशंकर प्रसाद इस सीट पर शत्रुघन सिन्हा के बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही "अज्ञात"कारणों से भाजपा नेतृत्व के खिलाफ "विरोध का झंडा"लहराने वाले जाने माने फिल्म अभिनेता और भाजपा के पटना साहिब सीट से 2014 में दूसरी बार सांसद बने "शॉट गन"शत्रुघन सिन्हा को शायद ही भाजपा 2019 के चुनाव में पटना साहिब से टिकट दें। खुद शत्रुघन सिन्हा भी अपनी गतिविधियों से इस बात को हवा दे रहे हैं कि शायद भाजपा में उनके दिन अब लद गए और इसीलिए कभी लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल तो कभी राहुल गाँधी के कांग्रेस के कशीदे पढ़ने का मौका नहीं चूकते।कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा से शत्रुघन सिन्हा का टिकट कटने के बाद वो कांग्रेस या राष्ट्रीय जनता दल में से किसी एक दल के प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं। दोनों ही परिस्थितियों में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस या आरजेडी एक दूसरे को सहयोग कर सकते हैं। कुछ क्षेत्रवासी यह मानते हैं कि चर्चित फिल्म अभिनेता होने की वजह से शत्रुघन सिन्हा की अपनी भी पहचान और प्रशंसक हैं परन्तु सच यह भी है कि भाजपा के परंपरागत वोटों से उन्हें महरूम होना पड़ेगा। 2008 में नए लोकसभा सीट के रूप में मिली पटना साहिब संसदीय सीट से 2009 में भाजपा प्रत्याशी श्री सिन्हा 3,16,549 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के विजय कुमार को 1,66,770 मतों से हराया था।शत्रुघन सिन्हा को कुल मतदान के 57 प्रतिशत मत मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के शेखर सुमन को 61,310 मत प्राप्त कर केवल 11 प्रतिशत मतों से संतुष्ट होना पड़ा था। 2014 में शत्रुघन सिन्हा दुबारा पटना साहिब से 55(4,85,905) प्रतिशत मत प्राप्त कर भाजपा सांसद चुने गए वहीँ कांग्रेस के साझा प्रत्याशी कुणाल सिंह को 24.93(2,20,100) प्रतिशत मत प्राप्त हुए।  इस तरह जहाँ शत्रुघन सिन्हा को भाजपा प्रत्याशी होने का लाभ मिला वहीँ लोकप्रिय फिल्म अभिनेता व पटना के स्थानीय वासी होने का पूरा लाभ भी उनके खाते में गया। ऐसी स्थिति में अगर शत्रुघन सिन्हा का भाजपा से टिकट कटता है और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद या आर के सिन्हा को भाजपा पटना साहिब से चुनाव लड़वाती है और यदि उसी सीट से कांग्रेस या आरजेडी के टिकट पर शत्रुघन सिन्हा चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव जरूर आम जन के लिए दिलचस्प हो जायेगा।

बिहार : वास भूमि अधिकार विधेयक 2014 का प्रारूप पर गहन मंथन करने के बाद निर्णय

0
0
वासभूमि स्वामित्व कानून 2019 बनवाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगा दलित अधिकार मंच,बिहारराज्य स्तरीय कार्यक्रम कर बिहार सरकार के समक्ष प्रस्ताव को रखा जाएगा
land-law-2014
पटना,28 जनवरी ।सूबे में बिहार सरकार के द्वारा वासभूमि स्वामित्व कानून 2019 लाएं। जन संगठन दलित अधिकार मंच,बिहार ने वास भूमि अधिकार विधेयक 2014 का प्रारूप तैयार किया था। इस प्रारूप पर 5 साल के बाद दलित अधिकार मंच,बिहार के बैनर तले आज राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों और राज्य के प्रबुद्ध लोगों के साथ विचार-विमर्श कार्यशाला बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सी.पी.आई. के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने की। इसके मुख्य अतिथि एक्शन एड के निदेशक संदीप चाचरा रहे। इनके साथ लैंडेसा के राज्य निदेशक विनय ओहदार, लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्यानन्द, सी.पी.आई.एम. के प्रतिनिधि, एक्शन एड दिल्ली के क्षेत्रीय प्रबंधक तनवीर काजी, सौरभ कुमार, शाहदा बारी, दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष कपिलेश्वर राम, मंच के महासचिव श्री दीपचंद दास मौजूद रहे। इनलोगों ने बहुमूल्य विचार रखें।

 वर्ष 2014 में वास भूमि अधिकार विधेयक 2014 का प्रारूप तैयार किया गया था। इस विधेयक को कार्यशाला में रखा गया। इसको मंच के द्वारा सदन में प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कार्यशाला में शामिल प्रतिनिधियों ने अपने- अपने विचार रखे। इस विधेयक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के सभी भूमिहीन एवं बेघरों के वास भूमि के अधिकार को सुनिश्चित करना है। ये स्थापित करना कि ग्रामीण भारत की गरीबी की जड़ भूमिहीनता और बेघरो में बसता है। ग्रामीण परिवारों में सबसे ज्यादा गरीबी और सबसे दयनीय स्थिति भूमिहीन और बेघर परिवारों की है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानदंडों को स्वीकार करना जो ये स्थापित करती हैं कि समुचित आवास के अधिकार के लिए वास भूमि एक आवश्यक घटक है। यह स्थापित करना कि असमान भूस्वामित्व के कारण महिला, दलित, आदिवासी एवं समाज के अन्य पिछड़े समुदायों को भेद्भाव तथा वंचना का सामना करना पड़ता है।ये स्वीकार करना कि वास भूमि का अधिकार लोगों की पहचान एवं आत्मसम्मान से जुड़ा है। यह विश्वास करना कि वास भूमि के अधिकार से अपने लिए एक घर बनाने एवं अतिरिक्त जीविकोपार्जन जैसे मुर्गीपालन, बकरीपालन, सब्जी उगाने आदि में मदद करेगा जो संपूर्ण विकास में अहम भुमिका निभायगा।  अतः उक्त उद्देस्यों की पूर्ति हेतु बिहार सरकार “वास भूमि अधिकार अधिनियम” पारित करती है। यह अधिनियम ग्रामीण भूमिहीन बेघर गरीब परिवारों को न्यूनतम भूमि के अधिकार की गारंटी देगा, ताकि आवास का अधिकार तथा अतिरिक्त जीविकोपार्जन सुनिश्चित हो। इस विधेयक में वास भूमि के अधिकार के बारे में भी मंच ने अपनी बात रखी। प्रत्येक भूमिहीन और बेघर परिवार को वास भूमि का अधिकार है जिसकी सीमा का निर्धारण राज्य सरकार इस विधेयक के अनुसार समय-समय पर करती है। इस विधेयक के अंतर्गत आवंटित वास भूमि वारिस को हस्तांतर्णीय होगा परंतु बेचने योग्य नहीं होगा। वास भूमि योग्य चिन्हित परिवारों को एक निश्चित समयावधि में सरकार को निर्धारित सक्षम प्राधिकारी के द्वारा हस्तांतरित करना होगा, जो इस विधेयक के खंड 4 के कार्ययोजना के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के हिसाब से होगा। आगे बताते चलें की दलित अधिकार मंच वासभूमि स्वामित्व कानून बनवाने के लिए पूरे राज्य में जिला स्तर पर इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाई है और कुछ ही दिन के अंदर इस विधेयक व हस्ताक्षरी दस्तावेज को राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर बिहार सरकार के समक्ष इस प्रस्ताव को रखने की कार्ययोजना है। इस कार्यशाला में अन्य संगठन से रुपेश कुमार,विद्यानंद राम, मंच की श्रीमती सुमित्रा जी, प्रेम प्रकाश, बमबम लाल, योगेन्द्र कुमार, सुमन सौरभ, राजेश्वर पासवान, धंनजय कुमार इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। 

स्वस्थ्य भारत यात्र 2 के यात्री दल का जत्था साबरमती के लिए हुआ रवाना

0
0
30 जनवरी से शुरू होगी स्वस्थ भारत यात्रा 2रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई दिखाएंगे झंडी21000 किमी की होगी यात्रा
swasthy-bharat-team-depart
दिल्ली 28 जनवरी 2019 स्वास्थ्य और इस संबंध में महात्मा गांधी के विचारो के प्रचार प्रसार के मकसद से देश भर में जनजागरण के लिए महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा शुरू होगी। इस राष्ट्रव्यापी यात्रा के यात्री दल के सदस्य, स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिह के नेतृत्व में दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं। यात्रा दल में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डाँ सोमजी, वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक और पत्रकार प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी सहित प्रियंका सिह, शम्भु कुमार, विवेक कुमार शर्मा, विनोद रोहिल्ला आदि युवा भी शामिल हैं। ये यात्री 90 दिनो में 29 राज्यो का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 21000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का शुभारंभ 30 जनवरी को केंद्रीय रसायन एव उर्वरक राज्य मंत्री करेंगे।

स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन श्री सिह ने बताया कि  देश की महत्वपूर्ण संस्थाओ और संगठनो के सहयोग से हम महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष पर दूसरी बार स्वस्थ भारत यात्रा का आयोजन कर रहे हैं इसके पहले हम भारत छोडो आंदोलन की 75वी वर्षगांठ पर पहली बार स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज पर केंद्रित स्वस्थ भारत यात्रा कर चुके हैं। इस बार की यात्रा का ध्येय वाक्य है स्वस्थ भारत के तीन आयाम- जनऔषधि,पोषण और आयुष्मान। यात्रा दल के सदस्य इस ध्येय वाक्य का प्रचार प्रसार खासकर नई पीढी के बीच करेंगे ताकि स्वस्थ भारत अभियान पूरी तरह धरातल पर आ सके।

कांग्रेस ही भला करेगी आदिवासियों का : गहलोत

0
0
only-congress-with-trible-gahlot
डूंगरपुर, 28 जनवरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि गरीब,पिछड़े और किसान उनकी सरकार की प्राथमिकता में हैं और वह आदिवासियों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने जनता से केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘वहां राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने यह हमारा संकल्प होना चाहिए।’’ वे आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के कुआं में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।  राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘मैं अपील करूंगा कि आने वाले चुनाव में भी आप लोग कोई कसर नहीं छोड़ें... कांग्रेस को जिताओगे तो ही मैं समझता हूं कि आदिवासियों का भला होगा। (केंद्र में) सरकार बने, राहुल गांधी वहां प्रधानमंत्री बनें ये हम सबका संकल्प होना चाहिए। देश में माहौल बन चुका है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘केवल नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ही राज करेंगे, लोकतंत्र में देश में ऐसी परंपरा नहीं है। जब तक सबको साथ लेकर शासन नहीं करेंगे वह शासन कामयाब नहीं हो सकता है। इसलिये आज चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है तमाम विपक्षी पार्टियां एक जुट हो रही हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि अगले चुनाव में एनडीए सरकार का सफाया हो जाये।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी का एजेंडा गरीब, आदिवासी, पिछडे़, नौजवानों और किसानों की समस्याओं का समाधान करने का है और हमारी कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में गरीब,पिछडे़ व किसानों को रखा गया है।’’ राज्य सरकार की शुरुआती पहलों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि किसानों के सहकारिता बैंक के सभी कर्जे माफ होंगे। ग्रामीण और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जे को माफ करने के लिये भी सरकार ने बैंकों से बातचीत शुरू कर दी है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images