Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

पहली बार उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी कुम्भ में

$
0
0
first-time-uttar-pradesh-cabinet-will-be-meeting-in-kumbh
कुम्भ नगर, 28 जनवरी, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ में उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को पहली बार अपनी कैबिनेट की बैठक करेगी। स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने सोमवार को बताया कि सूबे की सरकार पहली बार लखनऊ के बाहर कुम्भ में कैबिनेट की बैठक कर रही है। बैठक मेला क्षेत्र स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमांड़ सेंटर (आईसीसीसी) में मंगलवार को 11 बजे प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्री पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुन और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायेंगे और गंगा पूजन करेंगे। मंत्रिपरिषद के सदस्य किले में बंद 450 साल बाद खोले गये अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन भी करेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कैबिनेट के 25 मंत्री, 22 राज्य मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार मंत्री, 15 प्रमुख सचिव रहेंगे। सभी गणमान्य आठ हैलीकाप्टरों में सवार होकर तीर्थराज प्रयाग पहुंचेंगे।

कुम्भ में निरंजनी अखाड़े में 150 नागा सन्यासियों को दी गयी दीक्षा

$
0
0
initiation-given-to-150-naga-sanyasis-in-niranjani-akhara-in-aquarius
कुम्भ नगर, 28 जनवरी, अखाड़ों के आन-बान और शान कहे जाने वाले नागा संन्यासी बनने का क्रम जारी है और साेमवार को निरंजनी अखाड़े में 150 नागाओं को सन्यासी बनने की दीक्षा दी गयी। श्री पंचायती तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा के कुम्भ मेला अध्यक्ष परमिंदर पुरी ने बताया कि सोमवार को अखाड़ा में 150 नागा सन्यासियों को दीक्षा देने का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले नागाओं का क्षौर क्रिया कराया गया। गंगा किनारे स्थित सेक्टर 16 में निरंजनी अखाड़े में युवा, बुजुर्ग गृहस्थों को नागा सन्यासी बनने की दीक्षा दी गयी। सभी गृहस्थ एक कोपिन (लंगोटी) धारण कर गंगा किनारे कतार में बैठे हुए थे। स्नान करने के बाद पंड़ित द्वारा मंत्रोच्चार के बीच उन्हें जनेऊ पहनाया गया। महंत पुरी ने बताया कि कुम्भ मेले के दौरान दो बार दीक्षा दी जायेगी। एक बार सोमवार कोे और दूसरी बार चार मार्च शाही स्नान के बाद नागा सन्यासियों को दीक्षा देने का कार्यक्रम पुन: कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए नागा बनाने से पहले संस्कार की परंपरा पूरी करायी गयी। पूर्व में सन्यास धारण किये हुए संतो को पूरे विधि-विधान से अखाडों की परंपरा के अनुसार क्षौर क्रिया कराई गयी। उन्होंने बताया कि क्षौर क्रिया के बाद इनकी दशविधि स्नान कराया जाता है। इस स्नान के बाद उनके सारे पाप खत्म हो जाते हैं। यह मानव जीवन से अलग संत परिवेश में जीवन जीते हैं। अपना पिण्डदान करने के बाद सभी सांसारिक नाते रिश्तों से मुक्त हो गये। यह सभी आजीवन जमीन पर सोयेंगे। महंत पुरी ने बताया कि दीक्षा के बाद सभी नागा संन्याशी अपने गुरू की आज्ञा का पालन करेंगे और संसार के मोहमाया से दूर रहकर अपने आरध्य की सेवा करेंगे। इसके अलावा किसी के सामने शीश नहीं झुकाएंगे। यदि इनमें से कोई पुन: गृहस्थ में वापस नहीं लौटता। यदि कोई लौट भी गया तो उसे यहां के अखाड़ा के आचार्य द्वारा दिया गया गिरी, पुरी नाम से उनके वंशज जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि नागा केवल कुम्भ और अर्द्ध कुम्भ में बनाया जाता है। प्रयागराज में बनने वाले नागा सन्यासी को राजराजेश्वर कहा जाता है। हरिद्वार में नागा बनने वाले को बर्फानी कहा जाता है और नासिक में बनने वाले को खिचड़ी नागा कहते हैं एवं उज्जैन में जिन्हे नागा परंपरा की दीक्षा दी जाती है उन्हें खूनी नागा कहते हैं। महंत पुरी ने बताया कि इन नागाओं में दो प्रकार के दिगम्बर और श्री दिगम्बर कहा जाता है। श्री दिगम्बर आजीवन दिगम्बर रहते हैं लेकिन समाज में बाहर जाने पर वह वस्त्र धारण कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि नागा साधुओं का संबंध शैव परंपरा की स्थापना से है। हिन्दू संत धारा में नागा साधुओं का राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अहम योगदान रहा है। नागा साधुओं का इतिहास बहुत पुराना है लेकिन आज भी ये लोग एक सामान्य व्यक्ति के लिए जिज्ञासा का केंद्र हैं। कालांतर में ये साधु योद्धा होते थे। हालांकि आज युद्ध नहीं होते है। ऐसे में इन साधुओं की दिनचर्या में भी फर्क पड़ा है। समय के साथ सब कुछ बदलता रहता है, लेकिन एक बात नहीं बदलती वह है नागा साधु बनने के लिए कड़ी प्रक्रिया से गुजरना, जो किसी सैनिक की ट्रेनिंग की तरह होती है।

आयुष्मान भारत से गरीबों का मुफ्त होगा इलाज : रविशंकर

$
0
0
ree-treatment-of-poor-from-ayushman-bharat-ravi-shankar
पटना 28 जनवरी,केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्प्रयासों से शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना से गरीब और लाचार लोगों का मुफ्त में इलाज होगा। श्री प्रसाद ने यहां अपने आवास पर आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात के बाद आयुष्मान भारत के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस प्रयास से 50 करोड़ रुपये से अधिक गरीबों को इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रति वर्ष मुफ्त मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा हर सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अथवा मोदी केयर का उद्देश्य गरीब परिवारों को अच्छा इलाज मुफ्त में देना है ताकि पैसे की कमी के कारण सामान्य जन बीमारी के दौरान लाचार अनुभव न करे। इस योजना के शुरू हुए अभी सौ दिन से थोड़ा अधिक समय ही हुआ है और सात लाख से अधिक गरीबों को मुफ्त में इलाज़ किया जा चुका है। 

नये भारत के ‘दधीचि’ हैं प्रधानमंत्री मोदी : हर्षवर्धन

$
0
0
modi-dadhich-harshwardhan
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ऋषि दधीचि से की और कहा कि प्रधानमंत्री का वश चले तो वह राष्ट्र निर्माण की खातिर अपनी अस्थियां भी समर्पित कर दें। मंत्री ने कहा कि जब से मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभाला है उसी दिन से उन्होंने नये भारत के निर्माण के लिए दिन-रात एक करके भारत का नाम सारी दुनिया में रोशन किया है। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने ये टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी को देश विदेश में भेंट किये गये 1900 स्मृति चिन्हों को इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में जाकर देखने के दौरान कीं।

एनआरसी चुनावी हथकंडा है : ममता बनर्जी

$
0
0
nrc-election-drama-mamta-banerjee
कोलकाता, 28 जनवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को अद्यतन करने के मामले को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कवायद और कुछ नहीं बल्कि ‘चुनावी हथकंडा’ है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इसको लेकर चिंतित नहीं हों। बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर कोई अपने जन्मतिथि का सबूत पेश करने में विफल रहता है तो उसे एनआरसी के नाम पर बाहर खदेड़ दिया जाएगा। उस व्यक्ति को नागरिक नहीं माना जाएगा।’’  उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ी के कई लोगों के पास इस तरह का कोई दस्तावेज नहीं है क्योंकि अतीत में स्थिति अलग थी। उन्होंने अधिकारियों के कई दस्तावेज मांगने का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘असली नागरिकों से उनकी नागरिकता का दो बार प्रमाण पत्र मांगकर उनपर विदेशी का ठप्पा लगाने की कोशिश नहीं करें।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम सब भारत के नागरिक हैं--हम अपना मत डालते हैं, हमारा बैंक खाता है। हमने इस धरती की स्वतंत्रता के लिये लड़ाई लड़ी है--यह (एनआरसी को अद्यतन किया जाना) चुनावी हथकंडा है। इस बारे में चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। जब तक हम (एनआरसी का विरोध करने वाले) जीवित हैं, इस तरह के प्रयास निरर्थक होंगे।’’ 

बिहार : दीघा के एक गल्स हाई स्कूल में हत्या कर पेड़ पर लटका दिया

$
0
0
man-found-hanged-in-girl-school-patna
पटनाः दीघा थाना क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक बालिका ज्ञान पीठ विद्यालय परिसर में अहले सुबह पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई, लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि अहले सुबह जब पेड़ से लटका ये शव लोगों ने देखा तो इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. आसपास के काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. लेकिन शव को किसी ने नहीं पहचाना. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि पेड़ पर लटका शव किसका है.  शव की शिनाख्त नहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले का अनुसंधान में जुट गई है, ताकि यह पता चल सके कि यह शव यहां किसने लटकाया और किस वजह से इस व्यक्ति की हत्या की गई. फिलहाल पुकिसकर्मी कुछ भी बताने में असमर्थ हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया.

कांग्रेस ने योगी सरकार के घोटाले की जांच से पलटने पर उठाए सवाल

$
0
0
congress-attack-yogi
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, कांग्रेस ने कथित घोटाले के एक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने और फिर अपने फैसले से पलटने पर हैरानी जताते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने यह निर्णय क्यों लिया। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अखबारों में छपा है कि अरविंद गोयल नाम के एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने लगभग दो सौ एकड़ शहरी जमीन कथित तौर पर 20 शैल कंपनियों के माध्यम से खरीदी थी। आरोप यह भी है कि इस काम में बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ है और इससे राज्य सरकार को बड़ा अार्थिक नुकसान हुआ है।

त्रिपुरा की झांकी अव्वल , जम्मू कश्मीर की झांकी दूसरे स्थान पर

$
0
0
tripura-bags-first-prize-for-tableaux-in-r-day-parade-j-k-second
नयी दिल्ली 28 जनवरी,पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में राज्यों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला है जबकि जम्मू-कश्मीर को दूसरा तथा पंजाब की झांकी को तीसरा स्थान मिला है।  विभागों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का दिया गया है।  त्रिपुरा की झांकी का थीम “ गांधीवादी तरीके से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्तीकरण’ था।  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने ट्वीट किया, “ यह त्रिपुरा के लिए बहुत गौरव का क्षण है। हमारी झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीता है। समूची टीम को बधाई जिसने अपनी मेहनत से इसे संभव बनाया। जय हिन्द , जय त्रिपुरा। ” जम्मू कश्मीर को पिछले 17 वर्षों में पहली बार यह पुरस्कार मिला है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी

$
0
0
’विधायक डामोर ने बल्ला घुमा कर किया ट्रॉफी का शुभारंभ’

jhabua news
पिटोल । चुनाव के बाद  प्रथम  बार से ही पिटोल में झाबुआ विधायक ट्राफी क्रिकेट का शुभारंभ विधायक श्री गुमान सिंह डामोर द्वारा किया आज दोपहर 1ः30 बजे झाबुआ के लोकप्रिय विधायक श्री गुमान सिंह डामोर पिटोल पहुंचे जिनका पिटोल विधायक मित्र मंडल एवं गांव के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया पिटोल में विधायक ट्राफी का शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार मंडल अध्यक्ष  हरू भूरिया कल्याण   डामोर पिटोल सरपंच काना गुंडिया आदि ने खिलाड़ियों और नागरिकों को संबोधित किया वहीं पिटोल सरपंच द्वारा विधायक महोदय के समक्ष पिटोल  की पेयजल समस्या के निवारण हेतु ध्यान आकर्षित किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से निर्विवाद खेलने के लिए कहा इसके पश्चात विधायक श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद पहली बार यहां पूर्व भाजपा सरकार तथा पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के भरसक प्रयासों से ही यह मैदान संभव हो पाया है इस मैदान को बनाने के लिए भाजपा कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड जगदीश बडदवाल देवेंद्र सरताना अतुल चैहान विनोद गाबा आदि भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं की लगन से यह मैदान बना है विधायक द्वारा झाबुआ विधानसभा में हर वर्ष ऐसे ही विधायक ट्राफी का आयोजन किया जाएगा जिसमें राणापुर बोरी कल्याणपुरा और झाबुआ मंडल शामिल होंगे विधायक ने कहा कि हम बच्चों के खेल गतिविधियों को बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे जो हमारे जिले का नाम रोशन करें इस कार्यक्रम में खेलने वाली प्रत्येक टीम को टी शर्ट दिया जाएगा जिसका अनावरण भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने किया और प्रथम ट्रॉफी का इनाम अनावरण देवेंद्र सर ताना एवं दिनेश मेवाड़ा द्वारा किया वहीं दितीय ट्रॉफी का अनावरण चारों भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा हरू भूरिया रामेश्वर नायक भूरु भाई कल्याणपुरा द्वारा किया इसके पश्चात विधायक द्वारा मैदान में जाकर ओल्ड बॉर्डर टीम  और डॉक्टर  इलेवन टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं मैदान में बेट से खेलकर खेल का शुभारंभ किया यह आयोजन 28 से 7 फरवरी तक चलेगा इस आयोजन में कुल 45 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 51 हजार द्वितीय पुरस्कार 31 हजार तृतीय पुरस्कार 21 हजार  जिसमें मैन ऑफ द सीरीज  बल्लेबाज मैन ऑफ द सीरीज बॉलर आदि पुरस्कार भी रखें इस आयोजन में विधायक जी के साथ दौलत भावसार राजा ठाकुर लाला गुंडिया रामेश्वर नायक भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा भीम फलिया सरपंच श्रीमती अंजू मेडा जोगड़ा बवेरिया प्रतीक शाह महेंद्र सिंह ठाकुर दिनेश मेवाड अतुल चैहान संतोष प्रजापति विजय नायक आदि कार्यकर्ता थे इस आयोजन में झाबुआ विधानसभा के पीटीआई एंपायर रिंग करेंगे इनमें प्रमुख श्री चैतन्य परमार नरेश पुरोहित सलीम रजा नकवी आदि 10 लोगों की टीम इस पूरे कार्यक्रम में निष्पक्ष एंपायर करेगी ।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपालिका ने शहर में चलाया स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान
क्रांतिकारी, वीर शहीदों की प्रतिमाओं का किया सौंदर्यीकरण
jhabua news
झाबुआ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी की संध्या पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2019 संचालित किया गया। इसके तहत शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों की सफाई के साथ क्रांतिकारी, वीर शहीदों की प्रतिमाओं का भी सौंदर्यीकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देष सहित झाबुआ जिले में भी 4 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान संचालित हो रहा है। जिसके तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के नगरपालिका द्वारा पूरजोर प्रयास किए जा रहे हे। इसी के तहत नियमित सड़कों की सफाई, नाले-नालियों की सफाई, तालाबों को सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक सुविधा घरों पर रंग-रोगन एवं सफाई कार्य, खुले नाले और चेंबरों की सफाई कर फर्षी-जाली लगवाना आदि कई कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे है। यह अभियान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार के मार्गदर्षन तथा नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया एवं स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लेकर दिल्ली से विषेष तौर पर आए अक्षय शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है।

सडकों की हुई सफाई
इसी के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी नगरपालिका ने शहर के मुख्य बाजारों में स्वच्छता मुहीम चलाई। जिसमें शहर के बस स्टेंड, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा आदि सड़कों को सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सुुथरा कर चूने से सड़क के दोनो ओर लाईन डलवाई गई। इस दौरान मुख्य बाजारों में स्थायी दुकानदारों के साथ अस्थायी ठेलगाड़ी व्यवसाईयांे को भी सड़कों की सफाई रखने एवं दुकानों के बाहर कूड़ा-कचरा फैंकने हेतु डस्टबिन या डिब्बा रखने हेतु समझाईष दी गई।

टंट्या भील एवं आजाद की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण
इसके साथ ही नगरपालिका के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं दिल्ली से आए श्री शर्मा ने बस स्टेंड पर यात्री प्रतिक्षालय की भी विषेष सफाई करवाते हुए प्रतिक्षालय में स्थापित देष के क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा एवं स्मारक की सफाई कर, जल से शुद्धिकरण कर सुंदर बनाया गया। इसके साथ ही आजाद चैक पर भी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा के आसपास पसरा अतिक्रमण हटाकर प्रतिमा को पानी से साफ किया गया। नपा के इस कार्य की शहरवासियों ने प्रसंषा की।

पेंशनर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ। पेंशनर एसोसिएशन मप्र भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओपी कुघोरिया के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व वचन पत्र में जारी घोषणा पत्र के अनुसार पेेशनरो को छठे वेतनमान 1 जनवरी 2006 से अगस्त 20018 तक 32 माह का तथा 7 वे वेतनमान का 1 जनवरी 2006 से 31 मार्च 2008 तक 27 माह का लंबित एरीयर राशी का भुगतान के संबंध में जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में सोमवार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही पेंशनर संघ ने अपनी मांगो के निराकरण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द एरीयर राशी का भुगतान करने के निर्देश जारी करें। इस अवसर पर पेंशनर संघ से एसपी गुप्ता, सरंक्षक अरविंन्द व्यास, बलमुकुन्दसिहं चैहान, के.एस. गेहलोत, सुभाष दुबे, सजजनसिंह आदि उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का इंदौर में आयोजन ’’

झाबुआ । प्रथम बार सीनियर की राज्य स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता का आयोजन म0प्र0 वेटलिफ्ंिटग एसोशियसन एवं श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में दिनांक 02 व 03 फरवरी 2019 को किया जा रहा है । झाबुआ जिले से भी वेटलिफ्ंिटग के खिलाड़ी हिस्सा लेगे जो राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्शन में तैयार किये गये है, जो कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्ग में कड़ी चुनौती पेश करेगे । श्री वाजपेयी द्वारा जिले के समस्त जिम संचालकों से आव्हान कर सूचित किया गया कि उनके जिम में अभ्यासरत अच्छे खिलाड़ीयो का नाम प्रस्तावित करे जिन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा ताकि झाबुआ जिले से अच्छे खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सके। वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 29.01.2019 से 31.01.2019 तक जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर अपना ट्रायल दे सकते है, जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) कालेज रोड झाबुआ पर प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से फायनल अभ्यास वर्ग रखा गया है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी द्वारा ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) जहां परम्परागत व्यायाम, योग, एवं कला के साथ आधुनिक व्यायाम तकनीकी द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, वेटलिफ्ंिटग आदि हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

माता-पिता का कर्तव्य एवं दायित्व है कि वे अपने बच्चों को षिक्षा दिलवाएं -ः यषवंत भंडारी
ग्राम पंचायत डूमपाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एके तिवारी के मार्गदर्षन में 28 जनवरी, सोमवार को ग्राम पंचायत डूमपाडा में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया । षिविर में उपस्थित ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आकर आप निःषुल्क सलाह प्राप्त कर सकते है एवं ऐसा व्यक्ति जो अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो, महिला, बालक, आपदा प्रभावित, मानसिक रूप से अस्वस्थ, औद्योगिक कर्मकार हो, निःषुल्क विधिक सहायता योजना का लाभ ले सकता है।

9 मार्च को लोक अदालत का ले लाभ
श्री सुलिया ने आगे बताया कि 9 मार्च को नेषनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला तथा पेटलावद में किया जाएगा। इस लोक अदालत में समझोता योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण इत्यादि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझोते के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने मध्यस्थता योजना के बारे मंे भी जानकारी दी।

कम उम्र में विवाह ना करवाएं
षिविर के मुख्य अतिथि साक्षरता दल सदस्य यषवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल विवाह अपराध है। बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने एवं बालक की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् ही विवाह करवाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने बताया कि स्थानीय समाज में दापा प्रथा के कारण नवविवाहित वधु एवं वर का जीवन नर्कमय हो जाता है। उन्हें मजबूरीवष मजदूरी के लिए अन्यत्र पलायन करना पडता है।

अपने बच्चों को षिक्षा दिलवाएं
श्री भंडारी ने उपस्थित ग्रामीणजनों को कहा कि अपने बालक-बालिकाओं को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजे, यह माता-पिता का कर्तव्य एवं दायित्व है कि वे अपने बच्चों को षिक्षा दिलवाएं। इस अवसर पर सहायक षिक्षक विजेन्द्रसिंह चैहान, सचिव जोगेन्द्रसिंह भूरिया, दुलेसिंग मेडा, षिक्षिका श्रीमती सीमा भूरिया एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शहर में चलाया रेस्क्यू अभियान, 3 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, सूचना चस्पा ना करने पर होटल संचालकों को किए नोटिस जारी

jhabua news
झाबुआ। 28 जनवरी, सोमवार को जिला बाल कल्याण समिति के आदेष पर झाबुआ में रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। जिसमें श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन, बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में अभियान की शुरूआत बस स्टेंड परिसर से हुई। जहां सभी होटलों एवं रेस्टोरेंट में रेस्क्यू किया गया और रेस्क्यू टीम द्वारा सभी होटल संचालकों से चर्चा कर उन्हें अपने प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक नहीं रखने की रखने की सलाह दी गई। साथ ही कहा कि अपनी होटल पर बाल श्रमिक प्रतिबंधित का नोटिस भी चस्पा करे। इस दौरान जिस होटल में बाल श्रमिक प्रतिबंध का नोटिस नहीं था, उन्हें नोटिस दिया गया।

इन होटल मालिकों को जारी किए नोटिस
जिसमें षिव रेस्टोरेंट बस स्टेंड, निलेष रेस्टोरेंट बस स्टेंड, मटन शाॅप नगरपालिका काॅम्प्लेक्स, रूप श्री आजाद चैक, आषा श्री राजवाड़ा, नीलकंठ रेस्टोरेंट थांदला गेट के समीप को नोटिस दिया गया और कहा गया कि तीन दिवस में रिपोर्ट श्रम विभाग झाबुआ को प्रस्तुत की जाए। अभियान के दौरान ही तीन होटलों में बाल श्रमिक कार्य करते पाए जाने पर उन्हें मुक्त करवाकर होटल मालिकों को हिदायत स्वरूप कहा कि यदि अगली बार बाल श्रमिक से कार्य लेते पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला अभियान
यह अभियान बाल श्रमिक प्रतिषेध अधिनियम के तहत संचालित किया गया। जिसमें श्रम विभाग के निरीक्षक संजयसिंह कनेष, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक मनोज परमार एवं अन्य तीन आरक्षक सहित चाईल्ड लाईन से जिला समन्वयक सुषील सिंगाड़िया, काउंसलर खूषबू मोर्य, अन्य तीन सदस्यों में रवि सिंगाड़िया, राहुल चावड़ा एवं अनिता डामोर शामिल थी। यह अभियान सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला।

26 जनवरी को नगर के पांच पत्रकारों का प्रशासन ने किया सम्मान
भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ ने किया राम रोटी दरबार में झंडा वंदन
jhabua news
मेघनगर । दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी महोदया प्रीति संघवी एवं तहसीलदार श्री राजेश सोरते, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाभर और नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बामनिया, जनपद पंचायत के सीईओ  वीरेंद्र सिंह रावत एवं नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तोषनीवाल द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों की बीच विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रियता से पत्रकारिता करने वाले नगर के पांच पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।जिन पत्रकारों ने विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी सक्रियता का सबूत देते हुए पत्रकारिता की अनूठी छाप छोड़ी उसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक श्री सलीम शेरानी ,राज एक्सप्रेस के ब्यूरो प्रमुख श्री अनूप भंडारी, स्वराज एक्सप्रेस के संवाददाता दशरथ सिंह कट्ठा ,अधिमान्य पत्रकार  विनय उजाला से प्रकाश प्रजापत एवं,हिंदी खबर  चेनल के भूपेंद्र बरमंडलीया का स्वागत सम्मान किया गया। पत्रकारों के इस सम्मान से नगर के सभी पत्रकारों में उत्साह देखा गया ।

राम रोटी पर पत्रकारो ने किया झनडावनदन ।
स्थानी शंकर मंदिर पर राम रोटी प्रांगण में तहसील पत्रकार संघ एवं भारतीय पत्रकार संघ द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम करते हुए झंडा वंदन किया गया ।वरिष्ठ पत्रकार श्री विमल जैन द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस मौके पर शंकर मंदिर के महंत और अन्य समाज सेवी तथा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।झंडा वंदन के दौरान भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक श्री सलीम शेरानी द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी गई ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अनूप भंडारी, नीलेश भानपुरिया, सुनील डाबी रहीम शैरानी ,भूपेंद्र बरमडलिया,दशरथ सिंह कठठा,फारुखी शैरानी ,अली  असगर बोहरा ,प्रकाश प्रजापत ,जिया उल हक कादरी, जयेश झामर,मनीष नाहेटा,सागर जैन,अब्दुला,यूसुफ शेरानी,निखिल सोनी, राम रोटी के व्यवस्थापक श्री अनंत राव जोशी , रोटरी क्लब के संयोजक भारत मिस्त्री,अधयक्ष महेश प्रजापत,जयंत सिंघल ,डॉ किशोर नायक, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया, नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रमोद कुमार तोषनीवाल पार्षद मेना केवट ,पार्षद लखन देवाना , पार्षद शांति सोलंकी, पार्षद कल सिंह भूरिया, पार्षद नानी जोगी वसुनिया पूर्व सरपंच नटवर बामणिया,रमेश केवट,समाजसेवी राजू डामोर सहित कई लोग उपस्थित थे ।

‘आजादी के दीवानों का जष्न आज मनाएंगे, हम वंदे मातरम् गाएंगे’’ -ः भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’
‘एक शाम देषभक्तों के नाम‘ कार्यक्रम हुआ
jhabua news
झाबुआ। 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बेनर तले शासकीय बालक उमा विद्यालय रातीतलाई परिसर में ‘‘एक शाम देषभक्तों के नाम’‘’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक परिषद् के जिलाध्यक्ष साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ थे। शुभारंभ हिन्दी से सषक्त प्रख्यात हस्ताक्षर साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल, डाॅ. वाहिद फराज ने मां सरस्वतीजी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद उपस्थित अन्य साहित्यकारों एवं बच्चों ने भी मां सरस्वतीजी एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पण किए। सर्वप्रथम भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पश्चात् प्रकाष त्रिवेदी ने ‘यह अविरल कल का फल है, यह राष्ट्र प्रवाह प्रबल है’, आरडी बैरागी ने ‘नदी किनारे गांव रे खूब चलाओ नाव रे’, भेरूसिंह चैहान ने ‘आजादी के दीवानों का जष्न आज मनाएंगे, हम वंदे मातरम् गाएंगे’, गीत प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष लगाए।

प्यारा हिन्दूस्तान हमारा गीत प्रस्तुत किया
डाॅ. रामषंकर चंचल ने बच्चों की राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत काव्य रचना प्रस्तुत की, जिसे काफी दाद मिली। डाॅ. वाहिद फराज ने ‘प्यारा हिन्दूस्तान हमारा’ गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को श्रेष्ठतम बनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया ने राष्ट्रीय रचना ‘मेरा भारत महान’ प्रस्तुत की। इस अवसर पर अन्य साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में आभार षिक्षक कोदरसिंह परमार ने माना।

सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तत्काल करे-कलेक्टर
अपात्र व्यक्ति को कर्जमाफी योजना का लाभ मिला तो संबंधित बैंकर्स पर होगी कार्यवाहीसमयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री एम एल मालवीय, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो, किसान ऋण माफी योजना, स्वरोजगार योजना मे ऋण स्वीकृति, ग्रीष्म काल मे पेयजल योजना, बजट का शत प्रतिशत उपयोग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये कि अधिकारी जब ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रमण पर जाये, तो 26 जनवरी को हुई ग्राम सभाओ का पालन प्रतिवेदन देखे। ठहराव प्रस्ताव मे क्या काम लिये गये। प्रमुख सचिव द्वारा आगामी 31 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस ली जायेगी अतः सभी संबंधित अधिकारी प्रमुख सचिव द्वारा ली गई पिछली मीटिंग का पालन प्रतिवेदन साथ मे रखे। सीएम हेल्पलाईन की एल-4 स्तर लंबित शिकायते एल-1 स्तर फारवर्ड की गई है। संबंधित अधिकारी शिकायत का निराकरण पोर्टल पर फीड करवाये। शिकायत कर्ता की मांग क्या है स्पष्ट समझ ले, उसके बाद यदि आप उसे लाभांवित कर सकते है, तो लाभ दिलवाये, यदि योजना मे प्रावधान नही है, तो स्पष्ट कारण सहित लिखे एवं शिकायत कर्ता को भी बताये। जिले मे होने वाले मेले, उत्सव एवं धार्मिक आयोजनो पर भी नजर रखे। रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य पर विशेष फोकस करके कार्य समयावधि मे पूर्ण करवाये। जिले मे राष्ट्रीय राजमार्ग, गेल गैस पाईप लाईन की सुरक्षा व्यवस्था भी फोकस रखे, यदि कोई लापरवाही नजर आये, तो बताये, ताकि जिले मे होेने वाली दुघर्टनाओ को रोका जा सके। पेयजल व्यवस्था सुचारू रहे। इसके लिये ईईपीएचई एवं ग्रामीण विकास विभाग व्यवस्थाएं कर ले। ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे। एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी जिले मे अनावश्यक हो रहे पब्लिक मूवमेंट पर नजर रखे। सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरो एवं अफवाहो पर भी ध्यान रखे। निर्वाचन के संबंध मे रूल आॅफ लाॅ की कार्यवाही प्रतिदिन आबकारी अधिकारी प्रातः 8 बजे तक उपलब्ध करवाये। सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि पिछली विधानसभा के जिन प्रश्नो के उत्तर नही भेजे गये है, वे भेज दे। पौधारोपण के लिये गड्डे अभी से खोद ले, पौधा कम से कम 5-6 फीट का होना चाहिये। गणमान्य नागरिको से पौधारोपण करवाते है, तो नाम पट्टिका भी लगवाये। फलदार पौधो मे कटहल, आवला, अमरूद इत्यादि प्राथमिकता से लगवाये। साइकिल वितरण मे विलंब करने वाले ठेकेदार से कार्य जल्द से जल्द करवाने के लिये डीपीसी एवं डीईओ को सख्त हिदायत दी एवं ठेकेदार को समक्ष मे तलब करने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के बंद पडे निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। सीएमओ नगरीय निकाय को शहरी क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये। जिले मे जल संरक्षण के लिये छोटी-छोटी जल संरचनाओे स्टापडेम बनाने के निर्देश दिये। झाबुआ शहर मे बह रहे नाले पर छोटे-छोटे स्टापेज बनाने के निर्देश सीएमओ झाबुआ को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दिये। जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिये कि बैंकर्स यह सुनिश्चित करे कि फसल ऋण माफी योजना मे किसानो का फसल के लिये लिया गया ऋण ही माफ हो। अन्य कोई ऋण माफ किया जाता है, तो संबंधित बैंकर्स के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जायेंगे। ऋण माफी योजना मे अन्य जिले के व्यक्ति हमारे जिले मे सूची मे प्रदर्शित हो रहे है तो उनकी सूचना भी संबंधित जिले को दे। आधार सीडिंग की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन ई गवर्नेंस मेनेजर एवं एलडीएम कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये।

22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण
माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा
झाबुआ । ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रदर्शित की जा रही है। आधारसीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर-आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूचियां है। आगामी 5 फरवरी तक हरी सूची के ऋण खाताधारी किसान को हरे आवेदन पत्र भरने है। सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसान को सफेद आवेदन पत्र भरने है तथा बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाते की आधार सीडिंग करानी है। जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही है अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण है। उन्हे 5 फरवरी तक गुलाबी आवेदन पत्र भरने है। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय आयकरदाता/शासकीय सेवा मे कार्यरत/वर्तमान अथवा भूतपूर्व जनप्रतिनिधि आदि के निहर्रता/अपात्रता नही होने का स्वप्रमाणीकरण किया जाना है। आगामी 5 फरवरी तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक ऋण खाते की जानकारी से बैंक शाखा मे आवेदक किसान के आवेदन की जानकारी का पुनः सुक्ष्मता से सत्यापन किया जावेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा। लाभंावित किसानो को एसएमएस से सूचना देने के अलावा फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र/किसान सम्मानपत्र प्रदान किये जायेगे। ऋण माफी योजना मे लाभांवित किसानो की सूची बैंक शाखा और ग्राम पंचायतो मे चस्पा की जायेगी।

भारत पर्व मे आजादी के तराने एवं भंगौरिया नृत्य की हुई प्रस्तुति
भारत पर्व पर जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में चित्रित किया गयादर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया
jhabua news
झाबुआ । 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुुख्यालय झाबुआ मे सायं 7 बजे से राजवाडा चैक झाबुआ में भारत पर्व का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व मे आजादी के तराने मालवी गायन, शाजापुर के श्री दिनेश कुमार धौलपुरे एवं साथियो द्वारा तथा नेपानगर के श्री मुकेश दरबार एवं दल द्वारा लोकनृत्य (भगोरिया, फगवा एवं ढोल) की प्रस्तुति दी गई। भारत पर्व के अवसर पर जिले के विद्यार्थियो ने भी प्रस्तुती दी। भारत पर्व के अवसर पर जिले मे आये कलाकारो का नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर एसी श्री प्रषांत आर्य, बीईओ झाबुआ आयशा कुरैशी सहित जिला अधिकारी, शासकीय सेवक, आमजन उपस्थित थे। भारत पर्व के अवसर पर जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा भारत पर्व के अवसर पर शासन की फसल कर्ज माफी एवं कन्या विवाह निकाह के लिये बढ़ायी अनुदान राशि पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखूबी चित्रण किया गया। समस्त जिला अधिकारियों ने जनसम्पर्क विभाग की प्रर्दशनी में प्रदेश सरकार की फसल कर्ज माफी, कन्या विवाह निकाह के लिये अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी, प्रदेश में चार टेक्सटाइल पार्को के साथ औद्यौगिक समृद्धि की एक नई शुरूआत, शिल्प कला का आकर्षक केन्द्र मध्यप्रदेश, अद्वितीय धार्मिक विरासत का केन्द्र एवं हमारी सांस्कृतिक यात्रा के अमर प्रतीक चित्रण का प्रदर्शनी में अवलोकन कराया गया। जिसे लोगों ने देखा एवं खूब सराहा।

2090 से अधिक स्कूलो मे लगे 145000 से अधिक एमआर के टीके
जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे 2090 से अधिक स्कूलो के 145000 से अधिक बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगा

पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के तहत जिले मे कार्यवाही करने एवं बालिका
भू्रण हत्या को रोकने के लिये जिला अधिकारियो की कार्यशाला संपन्न
jhabua news
झाबुआ । पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के तहत जिले मे कार्यवाही करने के लिये एवं गर्भ मे बालिका भू्रण हत्या को रोकने के लिये जिला अधिकारियो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट के प्रावधान एवं सजा तथा जुर्माने की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चैहान, प्रभारी अधिकारी पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट डाॅ बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर एस बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी को सोनोग्राफी सेंटर पर आकस्मिक विजिट करने के लिये एवं अवैध तरीके से संचालित सोनोग्राफी सेंटरो पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही सोनोग्राफी सेंटर पर ट्रेकर है, यह भी सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये। पीसीएंडपीएंडडीटी एक्ट भारत मे कन्या भू्रण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिये भारत की संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्री नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक पीएनडीटी एक्ट 1996 के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। ऐसे मे अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोडे या करने वाले डाॅक्टर लैबकर्मी को तीन से पांच साल सजा और 10 हजार से 1 लाख तक जुर्माने की सजा का प्रावधान है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मांग के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूर्व गर्भपात और प्रसव पूर्व नैदानिक तकनीक अधिनियम के प्रावधानो का उल्लंघन करने वालो के लिये अपराध विशेष सजा का प्रस्ताव किया है। इस कदम का उददेश्य मेडीकल डाॅक्टरो को व्यवहारिक समस्याएं पैदा किये बिना लिंग चयन की अनैतिक और अपराधिक प्रथा को रोकने के लिये पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है। वर्तमान मे अधिनियम के तहत किसी भी उल्लंघन के लिये सजा की मात्रा समान है। लेकिन नए प्रस्ताव जो कंेद्रीय पर्यवेक्षी बोर्ड और फिर संसद की मंजूरी के अधीन है, अल्ट्रासाउंड मशीनो के निर्माताओ के लिये कानून को कठोर बनाने के अलावा प्रमुख और मामूली अपराध को भी वर्गीकृत करते है। लिंग निर्धारण के लिये अल्ट्रासाउंड मशीनो के दुरूपयोग को देश मे प्रतिकूल लिंग अनुपात मे तेज वृद्धि के लिये जिम्मेदार माना जा रहा है। निदान परीक्षण करने के नाम पर लिंग निर्धारण क्लीनिक का उद्भव और प्रसार सिर्फ स्थिति को खराब कर रहा है।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कर, कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ की जानकारी से अवगत कराया
       
झाबुआ । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2019 को जिला स्तर पर शैक्षणिक संस्थान बुनियादी स्कूल परिसर पर कार्यशाला का आयोजन कर तंबाकू नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यशाला के दौरान जिला नोडल अधिकारी डाॅ सरनाम सिंह गर्ग द्वारा तंबाकू/बीडी/सिगरेट तथा अन्य धूम्रपान संबंधित पदार्थो के सेवन मे होने वाले रोग एवं उनकी रोकथाम हेतु किस प्रकार कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओ का पालन किया जाना चाहिये, की जानकारी से अवगत कराया गया तथा खाद्य एवं औषधि निरीक्षण श्री अलकेश यादव द्वारा धाराओ के उल्लंघन करने वालो मे किस प्रकार दंड वसूली कर चालानी कार्यवाही कि जाये जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यशाला मे उपस्थित विकासखंडो के प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षको को परिसर मे 100 गज की दूरी धूम्रपान निषेध क्षेत्र बनाये जाने हेतु बेनर तथा दंडवसूली संबंधित कार्यवाही करने हेतु प्रति विद्यालय हेतु एक रसीद बुक प्रदान की गई। उक्त कार्यशाला मे जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डाॅ. एम.एस. गर्ग खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री अलकेश यादव एनसीडी डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री प्रवीण यादव तथा विकासखंडो के प्राचार्य प्रधानपाठक व शिक्षकगण उपस्थित थे।

किसान चिंतित न ह¨ं, द¨षिय¨ं पर ह¨गी कठ¨र कार्यवाही, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की किसान¨ं से अपील
        
झाबुआ 28 जनवरी 2019/मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने किसान¨ं से अपील की है कि वे चिंतित न ह¨ं। उनकी जानकारी के बिना उनके नाम पर फर्जी प्रकरण बनाकर फसल ऋण राशि दर्ज करने वाले द¨षिय¨ं के खिलाफ कठ¨र वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। श्री नाथ ने यह अपील प्रदेश के कुछ हिस्स¨ं से आ रही उन खबर¨ं क¨ लेकर की है, जिसमें किसान¨ं के नाम से फर्जी ऋण निकालने की घटनाएँ सामने आई हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने फर्जी ऋण प्रकरण¨ं क¨ गंभीरता से लिया है। श्री नाथ ने कहा कि सरकार किसान हितैषी है। किसान¨ं के नाम पर क¨ई भी घ¨टाला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऋण माफी की प्रक्रिया के द©रान सभी संबंधित एजेंसिय¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि वे प¨र्टल पर आवेदन पत्र¨ं के डाटा दर्ज ह¨ने के बाद बैंक शाखाअ¨ं में ऋण खात¨ं की जानकारी की पुष्टि पूरी सावधानी के साथ करें अ©र उनका सूक्ष्मता से परिक्षण किया जाये। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर¨ं क¨ यह भी निर्देश दिये हैं कि ऐसे प्रकरण¨ं के निराकरण के लिये प्रत्येक जिले में कंट्र¨ल रूम स्थापित करें अ©र जिल¨ं में राजस्व, कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं का पैनल बनाकर शिकायत¨ं क¨ दर्ज कर द¨ दिन के अंदर तथ्य¨ं की पुष्टि अ©र जाँच करें।

मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को

झाबुआ । महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर समाज में बढ़ती हुई मदिरापान प्रतिबंधात्मक मादक पदार्थ/दृव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम, गोष्ठी, रैली, प्रर्दशनी, गीत एवं नाटक का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर विद्यालय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो में स्वैच्छिक संस्थाओं तथा समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्षनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगितायें, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस हेतु वातावरण निर्मित किया जायेगा तथा लोगो से संकल्प पत्र व शपथ पत्र भरवाये जायेगें।

मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं के लिये सुनिश्चित होगा रोजगार-मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
इच्छानुसार क्षेत्र में मिलेगा शहरी युवा बेरोजगारों को रोजगार और प्रशिक्षण,प्रदेश में शीघ्र क्रियान्वित की जायेगी युवा स्वाभिमान योजना, मंत्रि-परिषद की बैठक में लाया जायेगा योजना का प्रस्ताव
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार की गारंटी देते हुए युवा स्वाभिमान योजना लागू करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर मिल जाते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के युवा ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं। अस्थाई रोजगार और कौशल विकास को जोडकर युवा स्व स्वाभिमान को योजना को जन-हितैषी स्वरूप प्रदान किया गया है। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश का भविष्य युवा शक्ति में निहित है। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल प्रतिभाओं को निखारने की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शीघ्र ही मंत्रि-परिषद की मंजूरी के पश्चात योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जायेगा।
प्रदेश की युवा शक्ति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों का लाभ प्राप्त करने योग्य बनाना युवा स्वाभिमान योजना का उद्देश्य है। योजना से शहरी युवा बेरोजगारों को उनकी इच्छा के अनुरूप क्षेत्र में एक वर्ष में 100 दिन का तात्कालिक अस्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार के दौरान ही युवाओं को उनकी पसंद के क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।

वचन-पत्र का वादा होगा पूरा
राज्य सरकार द्वारा वचन-पत्र में किये गये युवाओं के रोजगार के अधिकार के वादे को अमली जामा पहनाने के वचन की पूर्ति की दिशा में युवा स्वाभिमान योजना एक बडा कदम है। युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोडते हुए उनकी पसंद के रोजगार में स्थापित होने के लिये राज्य सरकार समुचित प्रशिक्षण उपलब्ध करवायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं को स्व-रोजगार के क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य करेगी।

पंजीयन 10 फरवरी से प्रारंभ होगा
युवा स्वाभिमान योजना का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में शहरी बेरोजगार युवाओं के पंजीयन का कार्य 10 फरवरी, 2019 से नगरीय निकायों में प्रारंभ किया जा रहा है। पंजीकृत युवाओं को फरवरी माह में ही उनकी पसंद के रोजगार के लिये कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

नगरीय निकाय होंगे क्रियान्वयन एजेंसी
युवा स्वाभिमान योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी जा रही है। नगरीय निकाय द्वारा ऐसे सभी शासकीय विभागों को योजना से जोडा जायेगा, जिनके द्वारा निर्माण और सेवा के कार्य संबंधित नगरीय क्षेत्र में संचालित किये जा रहे हैं अथवा स्वीकृत किये जा रहे हैं।

बेगूसराय : कवि सम्मेलन का आयोजन मदर टेरेसा एकेडमी बरौनी में

$
0
0
kavi-sammelan-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बरौनी बेगुसराय, शकील रज़ा।राष्ट्रीय कवि संगम बेगुसराय ज़िला इकाई के द्वारा कार्यकारिणी गठन सह कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को मदर टेरेसा एकेडमी शोकहारा बरौनी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर कुमार राय जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम ने किया जबकि मंच संचालन सुंदरम गांधी मीडिया प्रभारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ की जिला सचिव रंजना सिंह अगवानी, शिक्षक प्रेरणा राय, सुशील कुमार, परमानंद गांधी, धर्मेंद्र कुमार, बृजबिहारी मिश्रा ने संयुक्त रूपसे दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के बच्चों में खुशी कुमारी, खुशी प्रकाश, निरंजन कुमार, पायल कुमारी,  सुरुचि कुमारी ने अपनी कविताएं सुनाई। वहीं कवि राणा कुमार सिंह, सुप्रिया सिन्हा, बबलू दिव्यांशु, रंजना सिंह अगवानी, सुंदरम गांधी, सचिदानंद पाठक, विभूति भूषण, अमन कुमार शर्मा, विश्व भूषण, कुमारी उषा अम्बेडकर, श्याम नन्दन निशाकर ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत संघ की बरौनी इकाई का गठन किया गया। बृजबिहारी मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया जबकि  महासचिव बबलू दिव्यांशु, सचिव सुप्रिया सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी अमन कुमार शर्मा को चुना गया।  मौके पर प्रेरणा राय, सुशील कुमार, परमानन्द गांधी, धर्मेंद्र कुमार समेत दर्ज़नों लोगों और स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया।

बिहार : यातायात में सड़कों की होगी अब हवाई सर्वेक्षण

$
0
0
air-survey-bihar-trafic
पटना पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क किनारे बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर खड़ा करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी एसएसपी और एसपी को सख्त आदेश जारी कर दिया है। मुख्य मार्ग पर बालू लदे गाड़ियाँ खड़ी करने पर अब कड़ी कार्रवाई होगी।  एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कुंदन कृष्णन ने कहा कि पटना के साथ ही भोजपुर, छपरा, लखीसराय, मुंगेर और बेगूसराय में भी सख्ती का आदेश दिया  गया है।  उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस मुख्यालय हवाई सर्वेक्षण करेगी। लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। पटना के बिहटा, मनेर, बिक्रम और मोकामा में भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि सड़क किनारे बालू लदे ट्रकों से यातायात तो बाधित होता ही है,  साथ ही कई बार इसके कारण सड़क दुर्घटना भी हो जाती है। इसको  रोकने को लेकर प्रशासन अब गंभीर हो गया है।

बेगूसराय : रुबेला और खसरा के टीकाकरण से दर्जनों छात्र एवं छात्रायें हुए बेहोश

$
0
0
children-hospitalize-rubella-vaccine
अरुण कुमार (बेगूसराय) सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में रूबेला खसरा टीकाकरण के बाद तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गये।बेहोशी हालत में सभी छात्र-छात्राओं को पीएचसी बछवाड़ा में भर्ती करवाया गया।गंभीर स्थिति को देेखतेे हुए कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया।इसकी खबर इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में लोग पीएचसी पहुंच गए।जिससे तीन घंटे तक वहाँ अफरातफरी मची रही।बताते चलें कि सोमवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोधना, प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित, मध्य विद्यालय रानी, मध्य विद्यालय सुरो समेत अन्य विद्यालय में रूबेला खसरा टीकाकरण टीम पहुँची थी।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोधना में टीकाकरण के दौरान ही छात्र-छात्रा बेहोश होने लगे। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गोधना के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि टीकाकरण के दौरान अचानक पल्लवी कुमारी, रूचि कुमारी, ख़ुशी कुमारी, निशा कुमारी, करिश्मा कुमारी, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, ज्योति कुमारी, स्वाति कुमारी, आरती कुमारी, निशा समेत अन्य छात्र-छात्रा बेहोश होने लगे. छात्रों को बेहोश होते देख तत्काल टीकाकरण रोक दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा से एम्बुलेंस मंगवाया गया. इस बीच स्थानीय लोग भी विद्यालय में जुटने लगे और स्थानीय लोगों के मदद से निजी वाहनों से भी बेहोश छात्र छात्राओं को पीएचसी पहुंचाया गया. कुछ छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया. पीएचसी में अफरातफरी का माहौल देख स्थानीय लोगों ने स्थानीय चिकित्सकों को भी मदद के लिए फोन कर पीएचसी बुलाया. विश्वजीत कुमार, गौतम,डॉ० पी के दास,डॉ० गुलजारी अपने सहायकों के साथ पीएचसी पहुँच तत्काल बेहोश छात्र-छात्राओं का इलाज करना शुरू कर दिया।पीएचसी में इलाज के दौरान निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी समेत कई विद्यार्थियो की स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल बेगूसराय रेफर किया गया।वहीं कुछ छात्रा से पूछे जाने पर सबों ने बताया कि हमलोग अपने घर से भोजन करने के बाद ही स्कूल आये थे।जहाँ हमें एक बिस्कुट दिया गया और साथ ही इंंन्जेक्शन दिया गया।सिर्फ एएनएम के सहारे चलता है टीकाकरण। रुबेला खसरा टीकाकरण के लिए सभी अस्पतालों और टीकाकरण कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि,टीकाकरण के दौरान मौके पर एम्बुलेंस, चिकित्सक मौजूद रहेंगे।लेकिन प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में टीकाकरण के लिए सिर्फ एएनएम को भेज दिया जाता है।इतना ही नहींं विद्यालयों में बेहोश छात्रों को जब पीएचसी पहुँचाया गया तो उस समय वहाँ न तो पर्याप्त चिकित्सक थे और न ही एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था ही थी।जिस कारण एम्बुलेंस में अलग से आँक्सीजन की व्यवस्था की गई और बेहोश छात्र छात्राओं की स्थिति और पीएचसी में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने स्थानीय चिकित्सकों को फोन कर पीएचसी बुलाया,स्थानीय चिकित्सकों ने पीएचसी पहुँचकर जब इलाज करना शुरु किया तब जा कर माहौल कुछ स्थिर हुआ।

घटना के बारे में सूचना मिलते ही दौड़े ग्रमीण और जनप्रतिनिधि।
विद्यालय में रूबेला खसरा टीकाकरण के दौरान बच्चों के बेहोश होने की खबर सुनने के बाद पीएचसी में स्थानीय लोग और पूरे प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।पीएचसी में जुटे सभी लोग बेहोश छात्र/छात्राओं और उनके परिजनों की मदद में जुट गये।पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर, प्रमिला सहनी, प्रखंड उप-प्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ़ मल्ली राय, प्रखंड प्रमुख मंजू कुमारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, रानी-03 पंचायत के मुखिया अमरजीत राय उर्फ़ कुकन राय, चिरंजीवीपुर पंचायत के पूर्व पंसस रामानंद साह, रानी एक पंचायत के पंसस सिकंदर कुमार, राजद जिला सचिव अरुण यादव, समाजसेवी प्यारे दास, रमाकांत ईश्वर, बिट्टू सिंह समेत दर्जनों स्थानीय लोगों ने बीमार छात्र एवं छात्राओं के इलाज में मदद किया।

टीकाकरण के लिए गए एएनएम को बनाया बंधक।
children-hospitalize-rubella-vaccine
टीकाकरण के दौरान छात्रों के बेहोश होने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा और टीकाकरण के लिए पहुंची एएनएम बिजली कुमारी, उषा कुमारी एवं मीरा कुमारी को विद्यालय के ही कमरे में बंद कर दिया।पीएचसी में छात्रों का इलाज और सुधार होते देख बाद में बछवाड़ा थाना के एसआई उपेंद्र कुमार सिंह बाद में विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझा -बुझाकर बंधक बनाए गये एएनएम को मुक्त करवा कर पीएचसी लाया। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई अरविंद कुमार सिंह, एसआई वीरेंद्र कुमार गुप्ता समेत बछवाड़ा थाना पुलिस बल पीएचसी पहुँच कर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।घटना की सुचना पर एसडीपीओ आशीष आनंद, बीडीओ डा. विमल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी, डीआईओ हरेराम प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ० वीरेश्वर प्रसाद समेत अन्य पीएचसी पहुँच कर मामले में जानकारी ली और सभी छात्रों का इलाज बेहतर तरीके से करने की व्यवस्था की। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ए के साह का कहना है कि छात्रों के बेहोश होने के कारणों का बिना जाँच के कुछ भी बता पाना मुश्किल है क्योंकि यह अभियान पूरे बिहार में चल रहा है।वैक्सीन को देने के बाद साधारण सिम्पटम हो सकता है या बच्चे के डर जाने के कारण भी इस तरह की बातें हो सकती हैं।जब तक इस बात का पूरी छानबीन नहीं कर ली जाती है तब तक यह नहीं कहा जा सकता है कि वैक्सीन में कोई गड़बड़ी थी या नहीं।यह टीकाकरण कई जगह हो चुका है लेकिन ऐसा कुछ कहीं नहीं हुआ है,यहाँ की यह पहली घटना है इसकी पूरी तरह से हर सम्भव जाँच की जाएगी।

बेगूसराय : माँ जयमंगला की दर्शन और पूजन के लिये पहुँचे डीआईजी मनु महाराज

$
0
0
manu-maharaj-visit-jaymangla-temple
अरुण कुमार (बेगूसराय) - कांवर पक्षी अभ्यारण्य के बहाने अपराधियों के बसेरा व अवैध देशी शराब बनाने का ठिकाना मिलने की जानकारी मिलने पर मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज सोमवार को जयमंगलागढ़ माता का दर्शन करने पहुँच गए।प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन करने के बहाने नाव की सवारी कर चप्पे – चप्पे को छान मारा।उन्हें अब पूरी जानकारी मिल गई कि अपराधी अपना बसेरा कहाँ-कहाँ बनाते हैं।निरीक्षण के दौरान डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि 52 शक्तिपीठों में से एक जयमंगलगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य का नमूना है।इसके गोद में फैले कावर झील पक्षी आश्रायणी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है।यहाँ का मनोरम दृश्य मन में शांति प्रदान करती है।उन्होंने कहा पर्यटन के लिहाज से ख़ासकर इस क्षेत्र में पहुंचने वाले पर्यटकों को कोई भय न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. इसी कड़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए आज का यह अभ्यारण्य दौरा कार्यक्रम बनाया गया है।निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थलों पर स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते दिखे डीआईजी मनु महाराज निरीक्षण के क्रम में पहुंचे स्थानीय आर्यावर्त पोर्टल के पत्रकार अरुण कुमार से बातचीत कर यहाँ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं की जानकारियों का आदान-प्रदान हुआ।

जयमंगलगढ़ में टूरिस्ट पुलिस पोस्ट स्थापित करने का आदेश - उन्होंने कहा लोग खुले वातावरण में निर्भय होकर यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देख सकें,इसके लिए पुलिस प्रशासन सजग है।इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग क्षेत्रवासियों एवं पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाएगा।ताकि पर्यटकों को यहाँ पहुँचने में किसी प्रकार की दुविधा और असुविधा उत्पन्न न हो।इसके लिए जयमंगलगढ़ में टूरिस्ट पुलिस पोस्ट स्थापित करने का आदेश जिला पुलिस कप्तान को दिया गया है।इस पर फौरन अमल किया जाएगा।

अपराध पर अंकुश लगाना है पुलिस की प्राथमिकता। - जयमंगलगढ़ स्थित कांवर झील परिक्षेत्र के एरिया में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीआईजी मनु महाराज का दौरा बहुत अहम माना जा रहा है।हाल के दिनों में जिले में अपराधियों के आतंक से पूरे प्रदेश में सरकार की किरकिरी हो रही थी।परंतु सिंघम के नाम से प्रसिद्ध मनु महाराज के डीआईजी के रूप में मुंगेर पदार्पण होते ही अपराधियों की सामत आ गई।लगभग साल भर से जिले के कोने-कोने में अपराधियों द्वारा खुले आम आतंक का खेल खेला जा रहा था।जिसके आगे पुलिस प्रशासन बेवस दिख रही थी।लेकिन हाल के दिनों में डीआईजी के आदेश पर जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार द्वारा अपराधियों के साथ एनकाउंटर कर तीन दुर्दांत अपराधी को मौत की नींद सुला देने से क्षेत्र में जहाँ शांति व्यवस्था सामान्य रुप से तो बहाल हुई है।मगर नगर अभी भी दहशत से उमड़ नहीं पाया है।वहीं पुलिस के प्रति आम/अवाम में विश्वास कुछ हद तक कायम हुआ है।डीआईजी के मुंगेर पदार्पण होते ही अपराधियों के लिए सेफ जोन बना कांंवर परिक्षेत्र का एरिया उसके लिए कब्रगाह साबित हुआ है और आगे भी होनेवाला है।अपराधियों पर नकेल कसने के लिए डीआईजी का यह दौरा कई मायनों में अहम समझा जा रहा है।

नाव की सवारी कर देखा झील का नजारा।- निरीक्षण के दौरान डीआईजी मनु महाराज कांंवर झील में पहुँचे और नाव की सवारी कर पूरे एरिया की बारिकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में वहाँ मौजूद नाविकों से विभिन्न प्रकार की जानकारीयाँ भी ली।साथ ही विदेशी पक्षियों को देखने की इच्छा जाहिर की।तत्पश्चात नाविक डीआईजी के पूरे अमले को वन विभाग के एरिया में लेकर पहुँचे साइबेरियन पक्षियों को देखकर डीआईजी मनु महाराज काफी प्रसन्नचित दिखे।इससे पूर्व जयमंगलगढ़ पहुँचते ही माता के मंदिर में माथा टेककर अपने साथ – साथ क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा – अर्चना के बाद बाहर निकलकर उपस्थित बंदरों को भोजन कराया।इस दौरान डीआईजी स्वयं अपने हाथों से अंगूर, सेब, बिस्किट बंदरों के साथ-साथ वहाँ मौजूद बकरे एवं कुत्तों को भी खिलाते दिखे।इस दौरान लगभग 45 मिनटों तक जबतक कि वहाँ पर मौजूद बंदरों का पेट भर नहीं गया तबतक सबों को खिलाते रहे। मनु महाराज बोले माता के दरबार में रहने वाले जानवर भी लोगों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करते हैं।माता का यह दरबार वाकई अद्भुत है।कहा इस मिट्टी को नमन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूँ।माता की कृपा से ही यहाँ आना संभव हुआ है,यह मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य की बात है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसपी प्राणतोष कुमार दास, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एडिशनल एएसपी सदर मनोज कुमार तिवारी, मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार, ओपी अध्यक्ष राज कुमार दर्जनों पुलिस के जवान स्थानीय मंदिर समिति के सदस्य शरद कुमार, समाजसेवी निरंजन सिंह सहित अन्य लोग भारी संख्या में  मौजूद रहे।

दरभंगा : परीक्षा पर चर्चा 2.0 कंटेस्ट का लाइव टेलीकास्ट मिल्लत में

$
0
0
pm-live-telecast-pariksha-par-charcha
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 29 जनवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया परीक्षा पर चर्चा 2.0 कंटेस्ट का लाइव टेलीकास्ट मिल्लत महाविद्यालय में किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने सभी शिक्षकों को  कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को बताया कि प्रधानमंत्री का आज का संवाद बहुत ही उपयोगी है खासकर उन छात्रों एवं छात्राओं के लिए जो इस साल परीक्षा देंगे और प्रधानमंत्री स्वयं बच्चों से मुखातिब होंगे प्रधानमंत्री का परीक्षा पर परिचर्चा 11:00 बजे शुरू हुआ बहुत सारे बच्चे बच्चियों ने भाग लिया प्रधानमंत्री बच्चों के सवाल का जवाब बिल्कुल सरल भाषा में दे रहे थे और बच्चों भी संतुष्ट लग रहे थे मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि इस परिचर्चा का लाभ कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों को होगा  मैंने भी परिचर्चा के बाद बच्चों से सवाल किया मोहम्मद खालिद ने बताया बताया कि मैं फर्स्ट डिवीजन से पास करूंगा प्रधानमंत्री के परिचर्चा का असर नवाज खान जियाउद्दीन खान नूर करीम एजाज़ अहमद बहुत ही उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम से बहुत ही ज्यादा मोटिवेट हुए हैं और परीक्षा के लिए उनके अंदर में एक उत्साह जगी है एक लड़की से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं परीक्षा छोड़ने वाली थी लेकिन अब प्रधानमंत्री के भाषण सुनकर इतना खुश हूं कि मैं परीक्षा दूंगी और मुझे उम्मीद है कि अच्छे नंबर से पास करूंगी

प्रधानमंत्री का मुख्य  सुझाव
 1  बच्चों को प्रेशर में नहीं आना चाहिए और ही गार्जियन को लाना चाहिए 
2 बच्चों के क्षमता को डेवलप करने की कोशिश करनी चाहिए 
3 अपने ताकत को देखते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए 
4 बच्चों के गार्जियन अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से न करें 
5  कोशिश करें के बच्चों को ग्रुप में पढ़ाई हो 

इन तमाम बातों को प्रधानमंत्री ने बहुत ही सरल भाषाओं में बहुत सारे छात्रों के सवाल का जवाब आसानी से दे रहे थे इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षक कर्मचारी छात्र एवं छात्राओं ने पूरे प्रोग्राम को उत्साह के साथ देखा

विशेष : युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे जॉर्ज फर्नांडिस

$
0
0
जब मैं उदय प्रताप कालेज, वाराणसी में बीएससी का छात्र था तो उन्होंने मुझे पुरस्कृत किया था। उनके निधन पर हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। गैरकांग्रेसवाद की धुरी, बेहद ईमानदार, संसद में अपने तर्को से प्रतिपक्षियों को चित करने वाले राजनेता, पत्रकार एवं पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन समाज एवं देश की अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई आज के दौर में असंभव है। जॉज फर्नांडिस ने साल 1967 से 2004 तक 9 लोकसभा चुनाव जीते और इस दौरान उन्होंने कई बड़े मंत्रालय भी संभाले, जिसमें रक्षामंत्री, कम्यूनिकेशन, इंडस्ट्री और रेलवे मंत्रालय का नाम शामिल है। ’अनथक विद्रोही’ के नाम से मशहूर जॉर्ज फर्नांडिस ने देश में कई बड़ी हड़ताल और विरोध का नेतृत्व किया था, जिसमें 1974 में की गई देशव्यापी रेल हड़ताल अहम है 

remember-jorge
उनकी देश भक्ति एवं लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रक्षामंत्री रहते हुए उन्होंने बेहद गोपनीय तरीके से पोखरण में परमाणु परीक्षण को अंजाम दिया था। देश के जाने माने समाजवादी नेताओं में जॉर्ज फर्नांडिस एक रहे। अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में पहली बार केंद्र में कार्यकाल पूरा करने वाली गठबंधन सरकार में जॉर्ज रक्षामंत्री रहे। मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले जॉर्ज फर्नांडिस यूनियन के सबसे बड़े नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते थे। फिर चाहे वह रक्षा क्षेत्र में उठाए गए बड़े फैसले हो या फिर इंदिरा गांधी सरकार की इमरजेंसी, उस वक्त उन्होंने पुरजोर तरीके से विरोध किया। गरीबों व किसानों के लिए जॉर्ज फर्नांडिस ने हमेशा ही आगे बढ़कर नेतृत्व किया। उस दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका सामना भी हुआ। नई पीढ़ी के लोगों को शायद ही समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस याद होंगे। वही जॉर्ज फर्नांडिस जिनकी एक आवाज पर हजारों गरीब-गुरुबा एकत्र हो जाते थे। इमरजेंसी के दौरान जॉर्ज ने इंदिरा गांधी और संजय गांधी के नाक में दम कर रखा था। 29 जनवरी 2019 मंगलवार को उनका सुबह 7 बजे 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जॉर्ज फर्नांडिस पिछले कुछ दिनों से वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे। दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। लंबी समय से बीमार होने की वजह से ही वह सार्वजनिक जीवन से दूर थे। 

बताते है आपातकाल के दौरान वह उड़ीसा में थे। इस दौरान वह देशभर में रूप बदलकर घूमते रहे। मछुआरे से लेकर साधु के रूप में वह आपातकाल का विरोध करने एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते रहे। कई नेता अंडरग्राउंड थे या जेल में थे। लेकिन नरेंद्र मोदी उनके साथ सुरक्षा गार्ड की तरह साथ होते थे। फर्नांडिस की शुरुआती छवि एक जबरदस्त विद्रोही की थी। उस वक्त मुखर वक्ता राम मनोहर लोहिया, फर्नांडिस की प्रेरणा थे। 1950 आते-आते वे टैक्सी ड्राइवर यूनियन के बेताज बादशाह बन गए। बिखरे बाल, और पतले चेहरे वाले फर्नांडिस, तुड़े-मुड़े खादी के कुर्ते-पायजामे, घिसी हुई चप्पलों और चश्मे में खांटी एक्टिविस्ट लगा करते थे। कुछ लोग तभी से उन्हें ‘अनथक विद्रोही’ (रिबेल विद्आउट ए पॉज़) कहने लगे थे। जंजीरों में जकड़ा उनकी एक तस्वीर इमरजेंसी की पूरी कहानी बयां करती है। लालकृष्‍ण आडवाणी जॉर्ज फर्नांडिस को ’बागी’ नेता कहते थे। आडवाणी ने कहा कि देश की तरक्‍की और विकास के लिए ऐसे नेताओं की जरूरत होती है। यदि विद्रोह नहीं होते तो देश को आजादी भी नहीं मिलती। जॉर्ज जैसे बागी नेताओं को आते रहना होगा ताकि देश तरक्‍की और विकास कर सके। 3 जून 1930 को मैंगलोर में पैदा हुए जॉर्ज फर्नांडिस नौ बार लोकसभा के सांसद रहे। वे अपने 6 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और उनके नाम के पीछे भी बड़ी रोचक कहानी है। दरअसल उनकी मां किंग जॉर्ज-ट की प्रशंसक थी, इसलिए उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम जॉर्ज रखा था। कहा जाता है कि जॉर्ज फर्नांडिस 10 भाषाओं के जानकार थें, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, तुलु, कोंकणी आदि भाषाएं शामिल हैं। अपने संसदीय जीवन में वह संसद की कई कमेटियों का हिस्सा रहे, सरकारों में कई पदों पर भी रहे। 

गौरतलब है कि पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस 1974 में ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के प्रमुख थे। तब उन्होंने ऐतिहासिक रेलवे स्ट्राइक की थी। उनके इस स्ट्राइक से सरकार की जड़े हिल गयी थी। कर्नाटक के मंगलौर में पढ़ाई करने वाले जॉर्ज फर्नांडिस को उनका परिवार पादरी बनाना चाहता था। लेकिन उनका इससे मोहभंग हो गया और चर्च छोड़कर वह नौकरी की तलाश में मुंबई चले गए। यहां उन्होंने बहुत ही गरीबी में वक्त गुजारा और चैपाटी पर सोकर रातें बिताईं। यहीं पर वह सोशलिस्ट पार्टी और ट्रेड यूनियन आंदोलन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगे। जॉर्ज फर्नांडिस ने आपातकाल के बाद 1977 का लोकसभा चुनाव जेल में रहकर ही लड़ा। वह बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की। केंद्र में जब मोरारजी देसाई की अगुवाई में सरकार बनी तो उन्हें मंत्री पद भी दिया गया। इसके बाद वीपी सिंह की सरकार में वह रेल मंत्री भी रहे। अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनी तो जॉर्ज फर्नांडिस को रक्षा मंत्री का पद दिया गया। उस दौरान अगर कोई रुठता तो उन्हें मनाने का काम जॉर्ज फर्नांडिस के जिम्मे ही रहता था। इसके बाद बनी जनता पार्टी की सरकार में उन्हें उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी मिली और बाद में उन्होंने अपनी अलग समता पार्टी बनाई। फर्नांडिस देश के इकलौते रक्षामंत्री रहे, जिन्होंने सियाचिन ग्लेशियर का 18 बार दौरा किया। कहा जाता है कि रक्षामंत्री रहते हुए जॉर्ज के बंगले के दरवाजे कभी बंद नहीं हुआ करते थे। इसके अलावा वह अपने काम के लिए नौकरों का इस्तेमाल नहीं करते थे। जॉर्ज फर्नांडिस के रक्षा मंत्री रहते ही देश को परमाणु शक्ति प्राप्त हुई। मई 1998 में राजस्थान के पोकरण में जब देश में परमाणु परीक्षण किए। साथ ही करगिल युद्ध भी इन्हीं के कार्यकाल में हुआ। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर वह काफी सख्त थे। साल 2011 में उन्हें दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में एक कार्यक्रम में बुलाया गया। केंद्र में उस वक्त यूपीए की सरकार थी। जब फर्नांडिस वहां पहुंचे तो देखा कि दीवार पर कई नेताओं के साथ सोनिया गांधी की तस्वीर भी लगी है। यह देखकर वह भड़क गए। फर्नांडिस इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने नेहरू परिवार पर देश को लूटने का आरोप लगाते हुए उस तस्वीर को तुरंत हटाने की बात कही। उनका सख्त लहजा देखने के बाद सोनिया गांधी की तस्वीर वहां से हटाई गई। 





--सुरेश गांधी --

गोवंश के मीट के साथ दो गिरफ्तार

$
0
0
two-arrest-with-cow-meat-noida
नोएडा, । थाना दादरी क्षेत्र के बैरंगपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास से दादरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 क्विंटल गोवंश का मीट बरामद हुआ है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि सोमवार रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बैरंगपुर गांव के पास से मोहसिन व कदीर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से एक टाटा 407 में भरकर लाया जा रहा गोवंश का 10 क्विंटल मीट बरामद हुआ है।  थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप ने थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज सुबह को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

झारखंड : खूंटी में भीषण मुठभेड़, चार नक्सली मारे गए

$
0
0
encounter-in-khunti-4-naxal-killed
रांची, 29 जनवरी, झारखंड के खूंटी जिले में एक सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चार कट्टर नक्सलियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ में दो अन्य नक्सली घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कल शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन एवं खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दी और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मंगलवार तड़के हुए हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार कट्टर नक्सलियों को मार गिराया जबकि दो अन्य नक्सली घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता है।  विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अपने उद्घाटन भाषण में भी राज्यपाल ने राज्य को नक्सल मुक्त करने की बात कही थी।

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन

$
0
0
ex-defence-minister-jorge-fernandise-no-more
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनकी सहयोगी जया जेटली ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फर्नांडिस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे, जिस कारण वह पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन से दूर थे। हाल में उन्हें स्वाइन फ्लू भी हो गया था। जया जेटली ने बताया उनका निधन उनके आवास पर हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में फर्नांडिस रक्षा मंत्री थे, जब 1999 में भारत ने करगिल युद्ध लड़ा था। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। इंदिरा गांधी को मात देकर 1977 में सत्ता में आई जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में वह उद्योग मंत्री भी रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्पष्टवादी तथा निडर थे जो हमेशा अपनी विचारधारा पर अडिग रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक दूरदर्शी रेल मंत्री और एक महान रक्षा मंत्री जिसने भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाया। अपने कई वर्षों के सार्वजनिक जीवन में वह अपनी विचारधारा पर अडिग रहे। उन्होंने आपातकाल का जोरदार विरोध किया। उनकी सादगी और विनम्रता उल्लेखनीय थी।’’  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी फर्नांडिस के निधन पर शोक जाहिर कर उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।'  उन्होंने कहा, 'दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।' 

दादी-पोते की ईंट-पत्थर मारकर की गई हत्या

$
0
0
drand-mother-son-killed-in-up
प्रतापगढ़ (उप्र), 29 जनवरी, थाना नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के गाजी चौराहे पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सोमवार रात दादी—पोते की सोते समय ईंट—पत्थर मारकर हत्या कर दी गयी । पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंजनी राय ने मंगलवार को बताया कि 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और उनके पोते अनमोल (10) के शव सुबह घर में पाये गये। राय ने बताया कि उनकी हत्या ईंट—पत्थरों से मार-मार कर की गयी है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण लूट व भूमि विवाद हो सकता है। उन्होंने बताया कि मृतका का बेटा और बहू कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए हुए हैं। दादी—पोता घर में थे, जिनकी रात में सोते समय हत्या कर दी गयी।  पुलिस दोनों शव अंत्य परीक्षण के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

धर्मान्तरण की कोशिश करने वाला गिरफ्तार

$
0
0
one-arrested-for-change-religion
बहराइच (उप्र), 29 जनवरी, भारत—नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा में एक दलित को पत्नी के इलाज करवाने व धन का लालच देकर उसके परिवार का धर्मांतरण कराने की कोशिश में लगे ईसाई धर्म के एक प्रचारक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने मंगलवार को बताया कि रूपईडीहा थानान्तर्गत रानीपुरवा गांव निवासी रमेश गौतम ने सोमवार को रूपईडीहा थाने में पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी आरती कई महीने से बीमार चल रही है। करीब चार माह पूर्व वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए रूपईडीहा स्थित प्रेम सेवा हास्पिटल ले गया था । गौतम ने शिकायत में कहा कि अस्पताल में उसे एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह बताया। धर्मेन्द्र हिन्दू धर्म से धर्मांतरित ईसाई है जो पड़ोसी नेपाल राष्ट्र के नेपालगंज में दर्जी का काम करता है। आरोपी धर्मेन्द्र सप्ताह में तीन दिन रूपईडीहा आता है तथा शेष दिनों में वह नेपाल रहता है । शिकायत के मुताबिक आरोपी धर्मेन्द्र ने रमेश को कहा कि वह ईसाई धर्म का प्रचारक है और रमेश का परिवार यदि ईसाई धर्म स्वीकार कर ले तो ईसा मसीह की कृपा से वह ठीक हो जाएगी। इसके आलावा मिशनरी की तरफ से उसे पैसा मिलेगा तथा दवा भी मुफ्त मिलेगी ।  पुलिस के मुताबिक रमेश ने बताया कि धर्मेन्द्र के कहने पर वह अपने पूरे परिवार सहित नियमित रूप से नेपाल स्थित एक चर्च में जाने लगा जहां वह उसे ईसाई धर्म की प्रार्थना सिखाता था । धर्मेन्द्र के बहकावे पर रमेश ने अपने घर से हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां हटा दीं और हिन्दू धर्म के त्यौहार मनाने बंद कर दिये तथा रमेश की पत्नी ने अपने गले में पहना एक ताबीज निकालकर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पर आरोपी के खिलाफ थाना रूपईडीहा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी धर्मेंन्द्र को उक्त मिशनरी अस्पताल के सामने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है ।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images