Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

'बेमेल'है सपा बसपा गठबंधन : शिवपाल यादव

0
0
sp-bsp-alliance-mismatch-shivpal
लखनऊ, 29 जनवरी, सपा बसपा गठबंधन को 'बेमेल'बताते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी समाजवादियों का सम्मान नहीं किया। यादव ने मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रदेश कार्यकारणी की प्रथम बैठक में कहा, 'सपा-बसपा कहा कि यह बेमेल गठबंधन है, सच तो यह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कभी समाजवादियों का सम्मान नहीं किया बल्कि बसपा सरकार में तो उनपर भयानक जुल्म ढाए गए । सपा बसपा गठबंधन स्वार्थहित में लिया गया फैसला है जिसका नतीजा चुनावी परिणाम में देखने को मिल जायेगा।'  उन्होंने कहा कि यह सपा-बसपा गठबंधन पर जिन्हें अहंकार है वह जल्द ही चकनाचूर हो जायेगा । भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि इन लोगों को जनता नकार चुकी है, भाजपा सरकार व मोदी का इकबाल मर चुका है। उन्होंने कहा कि भाइयों-बहनों बोलने वाले नरेन्द्र मोदी को कोई नहीं सुनना चाहता, देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। आज के समय में किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, युवा, महिलाएं, व्यवसायी सभी दुखी हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर आने के बजाय बंगलों की राजनीति कर रही हैं।  यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, हमने आंदोलन कर हमेशा खुद को साबित किया है। संघर्ष के दम पर हमने सरकारें बदली हैं और सत्ता में भी आये हैं।

चिटफंड मालिकों ने ममता की पेंटिंग खरीदी : अमित शाह

0
0
chit-fund-company-purchase-mamta-panting-amit-shah
कोलकाता, 29 जनवरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाए कि चिटफंड कंपनियों के मालिकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग करोड़ों रुपये में खरीदी। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प जताते हुए शाह ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अगली सरकार बनाई तो वह सुनिश्चित करेगी कि चिट फंड निवेश का शिकार बने हर निवेशक को उसका धन वापस मिले। इस पर टीएमसी ने तुरंत प्रतिक्रिया जताते हुए आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया और आरोप लगाए कि ‘‘भाजपा हमारी पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है।’’  शाह ने कहा, ‘‘क्या आप सभी ममता बनर्जी के गुणों से परिचित हैं? वह काफी अच्छी पेंटर हैं। अगर कोई महान पेंटर भी है तो उसकी पेंटिंग की कितनी कीमत होती है? दस हजार, बीस हजार, एक लाख या दस लाख। लेकिन चिट फंड मालिकों ने उनकी पेंटिंग करोड़ों रुपये में खरीदी।’’ उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तो क्या ऐसे चिट फंड मालिकों को कभी गिरफ्तार किया जाएगा जिन्होंने मुख्यमंत्री की पेंटिंग खरीदी है?’’  शाह ने दावा किया कि चिट फंड घोटाले के कारण राज्य के 25 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूट गई। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आई तो लूटे गए सभी धन को बरामद करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक मौका दीजिए। हम सुनिश्चित करेंगे कि चिट फंड के मार्फत लूटे गए धन को बरामद किया जाए। वे (टीएमसी) इसे नहीं कर सकते। हम इसे करेंगे।’’  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री चुने जाएंगे। लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव लोकतंत्र की बहाली को लेकर है।’’ शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा राज्य में टीएमसी सरकार को खत्म कर देगी। मतगणना के दिन आप देखेंगे कि टीएमसी सरकार गिर गई। लोकसभा चुनावों में मतगणना दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच खत्म हो जाएगी और बंगाल में सरकार गिर जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप बंगाल को गोतस्करों और घुसपैठियों से बचाना चाहते हैं तो आपको भाजपा को चुनना होगा। केवल नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार ही यह काम कर सकती है।’’ 

रवि किशन की बेटी रीवा करेगी बॉलीवुड में इंट्री

0
0
ravi-kishan-s-daughter-rewa-will-make-bollywood-entry
मुंबई, 29 जनवरी, भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन की पुत्री रीवा बॉलीवुड में इंट्री कर रही है। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार नितिन मनमोहन, रवि किशन की बेटी रीवा को लांच करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म से पद्मिनी कोल्हापुरी के पुत्र प्रियंक भी बॉलीवुड में इंट्री कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय खन्‍ना की भी अहम भूमिका होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘सब कुशल मंगल’ है। इस फिल्म को शाद अली, मणिरत्नम और शिमीत अमीन के असिस्टेंट रह चुके करण कश्यप निर्देशित कर रहे हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है। फिल्म सब कुशल मंगल एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे करण ने ही लिखा है। ये फिल्म झारखंड से जुड़ी कहानी होगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।  रवि किशन और प्रीति शुक्‍ला की पुत्री रीवा ने कहा कि जब उन्हें बॉलीवुड फिल्‍म के लिए संपर्क किया गया तब उन्‍हें विश्‍वास नहीं हुआ। रीवा ने कहा कि जब उन्‍हें कॉल आया, तब वह अमेरिका में थी। तब पापा (रवि किशन) के दोस्त मोईंन बेग अंकल का फ़ोन आया और उन्होंने ही ख़ुशख़बरी दी। रवि किशन ने कहा कि रीवा का बचपन उन्हें अभिनय करते और अभिनय का गुर सीखते देखते बीता है। वह जन्मजात कलाकार हैं। ऐसे में इस फ़ील्ड में उसका भविष्य उज्ज्वल है। यह उनके लिए भी खुशी की बात है और उन्हें रीवा पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि रीवा, नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं। रीवा ने अमेरिका के एक्टिंग कॉर्प इंस्‍टीट्यूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है जबकि प्रियंक ने न्यूयॉर्क के ली स्ट्रासबर्ग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया है।

चित्रा मुदगल समेत 24 लेखक साहित्य अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित

0
0
24-writers-including-chitra-mudgal-awarded-the-academy-of-literature
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल समेत 24 लेखकों को मंगलवार को साहित्य अकेडमी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अकेडमी के अध्यक्ष एवं कन्नड़ के प्रख्यात नाटककार चंद्रशेखर क्म्बार ने एक गरिमापूर्ण समारोह में इन लेखकों को वर्ष 2018 के लिए यह प्रस्कार प्रदान किये। पुरस्कार में एक लाख रुपए की राशि प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न एवं शाल शामिल है। अंग्रेजी के लेखक अनीस सलीम और ओडिया लेखक दाशरथी दास की गैरमौजूदगी में ये पुरस्कार उनके प्रतिनिधियों ने प्राप्त किये।  पचहत्तर रिपीट पचहत्तर वर्षीय चित्रा को यह पुरस्कार पोस्ट बॉक्स नो 203 नाला सोपारा पर दिया गया जो किन्नर के जीवन पर आधारित है। गत 45 वर्षों से साहित्य में सक्रिय श्रीमती मुदगल की पहली कहानी 1964 में सफ़ेद सेनारा नाम से नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हुई थी। श्री क्म्बार ने राजस्थानी भाषा के लिए राजेश कुमार व्यास, उर्दू के लिए रहमान अब्बास, मैथिली के लिए वीणा ठाकुर, संस्कृत के लिए रमाकांत शुक्ल और पंजाबी के लिए मोहनजीत को यह पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कृत होने वाले अन्य लेखकों में संजीव चट्टोपाध्याय बंगला, सनंत तांती असमिया, ऋतुराज बसुमतारी, बोडो इंदरजीत केसर डोगरी, शरीफा बिजलीवाला गुजराती के जी, नागराज्प्प कन्नड़, मुश्ताक अहमद मुश्ताक कश्मीरी, परेश नरेन्द्र कामत कोंकणी, एस रामेशन नायर मलयालम , बुधिचंद्र हैस्नाबा मणिपुरी, म सु पाटिल मराठी, लोकनाथ उपाध्याय चाप्गाई नेपाली,श्याम बेसरा संताली, खीमन यू मुलानी सिन्धी, एस रामकृष्णन तमिल, कोलाकुरी इनाक,तेलुगू शामिल हैं। समारोह के मुख्य अतिथि मनोज दास, विशिष्ट अतिथि और श्रीलंका के प्रसिद्ध लेखक संतान अय्यातुरे ने भी संबोधित किया। स्वागत अकेडमी के सचिव के श्री निवास राव ने किया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव माधव कौशिक ने किया।

मोदी ने जनता की ‘अपेक्षाओं एवं कल्पनाओं’ से बदली देश की ‘तस्वीर’: मनोज सिन्हा

0
0
modi-has-changed-the-country-s-picture-manoj-sinha
दुल्लहपुर (गाजीपुर), 29 जनवरी, केंद्रीय संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता की अपेक्षाओं एवं कल्पनाओं से बेहतर देश की ‘तस्वीर’ बदलने में सफलता मिली है। अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में 173.28 करोड़ रुपये लागत की दो अलग-अलग रेल परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए श्री सिन्हा ने मंगलवार को यहां कहा, “जितने विकास कार्य हुए हैं, उतनी उनकी जनता ने सरकार से उम्मीद भी नहीं की थी। पांच वर्षों से भी कम समय में देश की ‘तस्वीर’ बदलने में हमारी सरकार सफल रही।” श्री सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश और देश में उनकी सरकार के दौरान जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने तीस-चालीस वर्षों में कभी नहीं हुए। इन प्रयासों से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक शब्दावली ही बदली, यहां की बल्कि कार्य संस्कृति भी बदल दी है।” उन्होंने औड़िहार में 123.26 करोड़ रुपये लागत से निर्मित डेमू शेड का उद्घाटन तथा दुल्लहपुर में 50.02 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वैगन पी.ओ.एच. शेड का शिलान्यास किया। दुल्लहपुर में शिलान्यास समारोह में मौजूद विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों का उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेलों के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2009-14 तक 1109 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2014-19 तक 5278 करोड़ रुपये का औसत वार्षिक आवंटन किया गया, जो कि 376 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष प्रदेश में रेलवे के विकास पर साढ़े सात हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

सफलता को लेकर बच्चों पर दबाव न डालें : मोदी

0
0
do-not-put-pressure-on-children-about-success-modi
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छात्रों को परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने का मंत्र देते हुये अभिभावकों से अपने बच्चों पर सफलता को लेकर किसी तरह दबाव न बनाने की अपील करते हुए कहा है कि परीक्षा के गलियारे से बाहर भी जिन्दगी होती है, इसलिए बच्चों की क्षमताओं को जानना जरूरी है। श्री मोदी ने यहाँ तालकटोरा स्टेडियम में देश-विदेश से आये दो हजार छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ में हिस्सा लेते हुए कहा कि वह छात्रों, शिक्षकों या अभिभावकों को कोई उपदेश देने नहीं आये हैं बल्कि यह कहने आये हैं कि दसवीं या बारहवीं की परीक्षा जिन्दगी की परीक्षा नहीं है बल्कि परीक्षा के गलियारे के बाहर भी जिन्दगी होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा का महत्व तो है लेकिन यह कोई जिन्दगी की परीक्षा नहीं है, यह सोचने से परीक्षा का बोझ कम हो जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने एक कविता की पंक्ति सुनायी कि कुछ खिलौनों के टूटने से बचपन मर नहीं जाता। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे माता-पिता की बातों को गौर से सुनें पर अभिभावकों से यह अपील की कि वे अपने बच्चों पर सफलता को लेकर दबाव न बनाएं और दूसरों बच्चों की सफलता से उनकी तुलना न करें बल्कि अपने बच्चों की क्षमता और सामर्थ्य को जाने तथा अपने जीवन की असफलताओं को बच्चे से पूरा करने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सपने होना चाहिए पर दबाव बनाने से स्थिति बिगड़ जाती है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों का हमेशा हौसला बनाये रखें। उन्होंने कहा कि माता-पिता को दूसरे के सामने अपने बच्चों की गलतियों का जिक्र नहीं करना चाहिए।

नये ओडिशा के निर्माण के लिए भाजपा को सत्ता में लाये : अमित शाह

0
0
dislodge-naveen-govt-and-bring-bjp-to-power-for-a-new-odisha-shah-appeals-to-party-workers
भुवनेश्वर, 29 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नये ओडिशा के निर्माण के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं तथा लोगों से नवीन पटनायक सरकार को हटाने और भाजपा को राज्य में सत्ता में लाने की अपील की। श्री शाह ने कटक जिले के सालेपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में न सिर्फ राज्य से गरीबी दूर होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित होंगे।  राज्य में 19 वर्षों से सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उड़िया भाषा में नहीं बोलने को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों को उड़िया भाषी मुख्यमंत्री बनाना होगा, जो उनकी संस्कृति, भाषा और परम्परा को समझेगा।  उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राज्य के लोग केंद्र के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार तथा भाजपा को राज्य के लिए चुनेंगे, जो नये ओडिशा का निर्माण करने में सक्षम है।  उन्होंने लाखोें लोगों के लिए लाभकारी आयुष्मान भारत योजना को राज्य में लागू नहीं करनेे को लेकर भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा।  श्री शाह ने कहा कि श्री पटनायक श्री मोदी की लोकप्रियता से है और इसी का नतीजा है कि उन्होंने राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से इन्कार कर दिया। वह सोचते हैं कि इस योजना का श्रेय श्री मोदी को मिल जायेगा।  उन्होंने कहा, “आपने बीजू जनता दल (बीजद) को शासन चलाने के लिए 19 वर्ष दिया और अब भाजपा को शासन करने के लिए पांच साल दीजिए। हम ओडिशा को देश में नंबर वन राज्य बनाएंगे। ” उन्होंने कांग्रेस तथा बीजद को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों ही पार्टी ने अपने शासन काल में राज्य का विकास करने में विफल रही हैं।

नरेंद्र मोदी सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

0
0
modi-is-most-corrupt-pm-rahul
कोच्चि, 29 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए केरल में एक तरह से प्रचार अभियान की मंगलवार को शुरुआत करते हुए श्री नरेंद्र मोदी को सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री करार दिया और केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार पर जमकर हमले किये।  श्री गांधी ने यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि श्री मोदी देश के गरीब लोगों के हितों में काम करने के बजाय अपने ‘मित्रों’ की मदद में जुटे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी प्रशासन के पांच वर्षाें के कार्यकाल के दौरान हरेक सरकारी संस्थान पर हमला किया। उन्होंने कहा,“ उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है तथा यहां तक कि उन्होंने एक जज का नाम भी लिया।” यह पूछे जाने पर कि इन न्यायाधीशों ने देश को क्या संदेश दिया, श्री गांधी ने कहा,“ वे (जज) यह संदेश देने की कोशिश कर रहे थे कि श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह (भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष) उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं। वे यह संदेश देने का प्रयास कर रहे थे कि श्री मोदी औ श्री शाह उच्चतम न्यायालय को काम नहीं करने दे रहे हैं।”

रायबरेली : बदहाली की ओर अग्रसर जिला अस्पताल का प्राइवेट वार्ड।

0
0
hospital-rai-bareli
केन्द्र और राज्य सरकार भले ही अस्पताल में सुविधा और  स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश दिए हो, लेकिन जिला अस्पताल में बैठे आलाधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसा ही कुछ नजारा रायबरेली के जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड का है। जो असुविधाओं से पूरी तरह ग्रस्त है। आप को बता दें के प्राइवेट वार्ड एसी में मरीज को भर्ती करने का चार्ज 333 रुपये प्रतिदिन के आसपास का है। लेकिन अगर सुविधाओं की बात करें तो एसी का तार अलग निकला पड़ा है। साफ सफाई बगैर धूल खा रही एसी के आगे के हिस्से का पता ही नहीं है।जिसे देखकर लगता है कि काफी समय से यह खराब पड़ी हुई हैं। जिस पर अस्पताल प्रशासन का ध्यान आज तक नहीं गया। इतना ही नहीं कमरे में लगे बिजली के बटन भी जले पड़े हुए हैं। खिड़की पर दाग धब्बों के निशान मिलेंगे। बात करें हम अगर सफाई कर्मचारी की तो सुबह इक बार आकर सफाई कर देता है वह भी अपने मन के अनुसार झाड़ू लगा दिया तो कभी पोछां नहीं। वार्ड के अंदर बने बाथरूम को देखकर शायद जिला अस्पताल को स्वच्छ रखने का दावा करने वाले आलाधिकारियों को भी शर्म आ जाए। बाथरूम में लगी टोटी से पानी टपकता रहता! एसी वार्ड के अंदर बने इक छोटे से कमरे में अस्पताल का टूटा फूटा समान कबाड़ के रुप में पड़ा है। जहाँ तक इस कमरे का तात्पर्य मरीज के परिजन से जुड़ा होगा। लेकिन कबाड़ से भरे इस कमरे में मच्छरों ने अपना आशियाना बना लिया है। एसी 3 वार्ड की हालत तो और भी खराब है। बिजली के सारे प्वाइंट जले पड़े हैं। लगी हुई एसी कबाड़ है। बस दिखावे के लिए है कि आप जिला अस्पताल में मरीज के लिए पैसे देकर प्राईवेट वार्ड ले रहे हैं। वार्ड के लिए रुपये देने के बाद भी अस्पताल प्रशासन अन्देखा कर रहा है। इतना ही नहीं वार्ड ब्वॉय और नर्स को बुलाने के लिए मरीज के परिजन को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं तब जाकर इक बार वह आते हैं। वार्ड के अंदर मरीज के लिए आक्सीजन की कोई सुविधा नहीं है।

सवालिया घेरे में हैं जिम्मेदार अधिकारी-जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में फैली असुविधाएं  जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ी करती हैं। जब पेसेंट के परिजनों से रुपये लिए जाते हैं तो सुविधाएं मुहैया क्यों नहीं कराई जाती। क्या सरकार से इन वार्ड के देखभाल और सही रखरखाव के लिए  बजट नहीं आता?अगर आता है तो इतनी असुविधाएँ क्यों है? सवाल यह भी खड़ा होता है क्या जिला अस्पताल के प्राईवेट वार्ड में कभी सीएमओ, सीएमएस ने विजिट किया है, अगर किया है तो क्यों वार्ड की ऐसी स्थिति बनी है या फिर अस्पताल प्रशासन जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर रहा है।'

hospital-rai-bareli
करीब एक महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री ने किया था दौरा- आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ने रायबरेली जिला अस्पताल का औचिक निरीक्षण किया था। जिसमें अस्पताल प्रशासन ने खूब सुर्खियां बटोरी। मंत्री जी को अस्पताल में मरीजों से मिलवाया गया। अस्पताल को दिखाया गया। लेकिन क्या मंत्री जी को अस्पताल का प्राइवेट वार्ड दिखाया गया जो इस समय अपनी असुविधा के आंसुओं से रो रहा है। और चीखकर अस्पताल प्रशासन की करतूतों को उजागर कर रहा है। रूपये मांगने को लेकर डॉक्टर के खिलाफ मंत्री जी से एक शख्स ने शिकायत भी थी, जिसमें मंत्री जी ने सबूत का हवाला देकर कहा था कि कार्रवाई करुंगा सबूत दीजिए जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। अब सवाल यह उठता है जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड  कि यह  फोटो सबूत और साक्ष्य दोनों हैं देखने वाली बात यह है कि अस्पताल की इस स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई होती है,या फिर प्राइवेट वार्ड ऐसी असुविधाओं का दंश झेलता रहेगा।

राजनाथ ने ममता से की बात,भाजपा रैली में हिंसा पर नाराजगी

0
0
rajnath-dials-mamta-over-violence-against-people-participating-in-bjp-rally
नयी दिल्ली 29 जनवरी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की मिदनापुर जिले में आयोजित राजनीतिक रैली में भाग लेने आए लोगों के साथ हिंसा होने और आगजनी की घटना को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की।  श्री सिंह ने घटना को लेकर गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री से कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि श्री अमित शाह की मंगलवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में आयोजित रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से तोड़फोड़ की तथा कुछ को आग के हवाले कर दिया। इसबीच टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांठी स्थित कार्यालय मेें तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया।

बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

0
0
beating-the-retreat---indian-tunes-enthrall-spectators
नयी दिल्ली 28 जनवरी,गणतंत्र दिवस के समापन समारोह ‘बीटिंग द रिट्रीट’ में सशस्त्र सेनाओं के बैंडों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों और जवानों के कदमताल की गूंज के बीच आज ऐतिहासिक विजय चौक सूर्यास्त होते ही रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।  इसके साथ ही चार दिन के गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो गया।  समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के साथ हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण , रक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष भामरे और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति की अगवानी की। राष्ट्रीय ध्वज के फहराये जाने के बाद विभिन्न बैंडों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस माैके पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह , पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह , कई केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।  लगभग सवा घंटे चले रंगारंग समारोह में सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस तथा केन्द्रीय पुलिस बलों के बैंडों ने विभिन्न मनोहारी धुनों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान कुल 27 प्रस्तुति की गयी जिनमें से 19 की धुनें भारतीय संगीतकारों ने बनायी थी। इनमें इंडियन स्टार, पहाड़ों की रानी, कुमानी गीत, जय जन्म भूमि, क्वीन ऑफ सतपुड़ा, मरूनी, विजय, सोल्जियर माई वेलेंटाइन, भूपल, विजय भारत, आकाश गंगा, गंगोत्री, नमस्ते इंडिया, समुद्रिका, जय भारत, यंग इंडिया, वीरता की मिसाल, अमर सेनानी और भूमिपुत्र है। आठ पश्चिमी धुनों में फेनफेयर बाय बग्लर्स, साउंड बेरियर, इमबलेजोन्ड, ट्विलाइट, एलर्ट, स्पेस फ्लाइट, ड्रमर्स काॅल और एबाइड विद मी हैं। अंत में सदाबाहर धुन सारे जहां से अच्छा ने विजयचौक को गुंजायमान कर दिया। सूर्यास्त के साथ ही नोर्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक, संसद भवन सहित विजय चौक के आस-पास की सभी इमारतें रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी।

मेरे आदर्श थे जार्ज फर्नांडिस : नितिन गडकरी

0
0
jorge-my-idol-gadkariनागपुर, 29 जनवरी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस पक्के देशभक्त और उनके आदर्श थे। गडकरी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘जार्ज फर्नांडिस ने अपना जीवन राष्ट्र एवं लोकतंत्र के लिए समर्पित किया।’’  उन्होंने कहा कि पक्के देशभक्त फर्नांडिस श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए लड़े। उन्होंने संयोजक के रूप में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मार्गदर्शन किया और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सफलतापूर्वक काम किया। फर्नांडिस का मंगलवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

0
0
म़द्य निषेध दिवस पर शहर की धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला, प्रदेष को नषा मुक्त बनाने का आव्हान किया जाएगा

झाबुआ। जिला प्रषासन के आव्हान पर 30 जनवरी को मद्य निषे़द्य दिवस पर शहर की सभी धार्मिक- सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर दोपहर 11.30 बजे मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से प्रदेष को नषा मुक्त बनाने का आव्हान किया जाएगा। इस दौरान नषा मुक्ति के संकल्प पत्र भी भरवाएं जाएंगे। उक्त आयोजन के सूत्रधार आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा 30 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारी-सदस्यों से उपस्थित रहकर मानव श्रृंखला में सहभागिता हेतु अपील की गई है। आसरा ट्रस्ट द्वारा इस संबंध में फलेक्स-बेनर भी प्रकाषित करवाएं गए है।

’31 जनवरी को लोकसभा क्षेत्र का बृहद सम्मेलन ’
झाबुआ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का वृहद भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन 
झाबुआ । 31 जनवरी को झाबुआ मे रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र का वृहद भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन 11 बजे पेलेस गार्डन मे आयोजित किया जा रहा हे। जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर जी शर्मा ,श्रीमती रंजना जी भगेल (झाबुआ प्रभारी ) , सम्भागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह जी चावड़ा , श्री गजेन्द्र पटेल जी , श्री किशोर खण्डेलवाल, श्री किशोर शाह , श्री महेंद्र जी चाचू बना  ,श्री गेंदालाल जी बमनकर  , श्री अम्रत जी शर्मा भीे  मार्गदर्शन प्राप्त होगा कार्यक्रम में जिलापदधिकारी मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री वर्तमान एव पूर्व विधायकगण , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष,मोर्चा के जिला अध्यक्,ष विधानसभा के प्रभारी व   सह- प्रभारी , लोकसभा की टोली व जिला प्रभारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दी ।

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को सौंपा ज्ञापन, 6 सूत्रीय मांगे रखी गई

jhabua news
झाबुआ। मप्र कर्मचारी कांग्रेस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा 29 जनवरी, मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के कक्ष में जाकर सहायक आयुक्त प्रषांत आर्य को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें 5 बिंदुओं का जिक्र करते हुए उनके निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी एवं जिला सचिव प्रदीप मग के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि लिपिकीय, लेखापाल एवं चर्तुथ श्रेणी शासकीय सेवकों के लंबित स्वत्वों का निराकरण किया जाए, समयमान वेतनमान आदेष जारी नहीं किए जाने से लेखापालों को 7वां वेतनमान वेतन निर्धारण में कठिनाई आ रहीं है। ज्ञापन में मुख्य बिंुदओं में जनजातित कार्य वभाग अंतर्गत कार्यरत लिपिकीय (लेखापाल), सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ समय पर नहीं दिया जा रहा है, जिसका लाभ देने, जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मचारियों को 10-10 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से उन्हें परिवार के पालन पोषण में काफी कठिनाई आ रहंी है, प्रतिमाह वेतन भुगतान करने, जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से स्थायीकर्मी नियुक्त हुए कर्मचरियों को लंबित एरियर का भुगतान कई संस्थाओं द्वारा किया गया है तो कई संस्थाओं एवं कार्यालयों ने नहीं किया है, वंचित रहे कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाने, जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत स्थायीकर्मियों को शासन के निर्देषानुसार नियमित चतुर्थ श्रेणी के रिक्त हुए पदों पर समायोजित किया जाना है, जिसकी जानकारी आयुक्त (राजस्व) संभाग इंदौर द्वारा कई बार मांगी गई है, किन्तु विभाग द्वारा उक्त कर्मचारियों की जानकारी आयुक्त को अब तक प्रेषित नहीं की गई है, जिसके कारण कर्मचारी लाभों से वंचित हो रहे है, शीघ्र ही जानकारी आयुक्त को प्रेषित करने की मांग रखी गई।

ये भी मांग रखी गई
इसके साथ ही जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत जिन कर्मचारियों को स्थायीकर्मी नियुक्त किया गया है, उनकी सेवा पुस्तिका एवं वेतन निर्धारण अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा नहंी किया जा रहा है, अधीनस्थ कार्यालयों में करवाया जाने एवं अंतिम मांग में जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों में चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवकों की नियुक्ति (नियमित कांटीजेंसी) पद पर की गई है, 10-12 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने के पश्चात् भी नियमित भृत्य के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है, इन्हें नियमित करने की मांग ज्ञापन में की गई।

8 दिनों में मांगों का निराकरण किया जाएं
ज्ञापन में 8 दिनों में उक्त मांगों के निराकरण हेतु कहा गया, अन्यथा उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। ज्ञापन पश्चात् सभी मांगों के उचित निराकरण का आष्वासन सहायक आयुक्त श्री आर्य ने दिया। ज्ञापन सौंपते समय संघ से जुड़े जीवनबाला जैन, अनूप डामोर, गोपालसिंह कुषवाह, जफर खाॅ, शांति वसुनिया, प्रेमसिंह डेनियल, निर्मला हटिला, विजय तोमर आदि उपस्थित थे।

सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि पर 10 मार्च को देष की ख्यात महिलाओं का होगा सम्मान समारोह
रोटरी क्लब ‘मेन’ के बेनर तले शहर की सामाजिक मिलकर करेगी आयोजन, अर्चना राठौर समिति का अध्यक्ष बनाया
jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आगामी 10 मार्च को विष्व की प्रथम षिक्षिका सावित्रीबाई फूले की पुण्यतिथि पर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी के मार्गदर्षन में महिला सम्मान समारोह का आयोजन झाबुआ में किया जाएगा। जिसमें देष की विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं का विषेष सम्मान होगा। इस सम्मान समारोह में षिरकत हेतु जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा भोपाल पहुंचकर मप्र की महाहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भावभरा आमंत्रण दिया जाएगा। इस भव्य सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में रोटरी क्लब ‘मेन’ सहित शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु समिति का भी गठन किया गया। बैठक में उक्त समारोह की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी, उज्जैन ने बताया कि 8 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस है, इस दिन शासन एवं प्रषासन स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस हेतु 10 मार्च को सावित्रीबाई फुल की पुण्यतिथि पर झाबुआ में भव्य महिला सम्मान समारोह रखने का निर्णय लिया गया है। जिसमें देष के विभिन्न स्थानों की ख्यात महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, इस सम्मान समारोह में झाबुआ जिले की भी महिलाएं शामिल की जाएगी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य कर अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई ह। समारोह में एक स्मारिका एवं मासिक पत्रिका का भी विमोचन होगा। स्मारिका में साहित्यकारों का जीवन परिचय एवं फोटो का निषुल्क प्रकाषन किया जाएगा, जिसमें झाबुआ जिले से भी साहित्यकारों का इसमें चयन किया जाना है। यह स्मारिका एवं पत्रिका विमोचन के बाद समारोह में उपस्थित सभीजनों को निःषुल्क वितरित की जाएगी। उक्त आयोजन चार सत्रो में होगा।

मप्र की महामहिम राज्यपाल को आमंत्रित किया जाएगा
डाॅ. प्रभु चैधरी ने आगे बताया कि इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु मप्र की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौखिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आगामी दिनों एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर भोपाल पहुंचकर उनसे समारोह में पधारने हेतु विधिवत् आमंत्रण-पत्र देकर स्वीकृति ली जाएगी। स्वीकृत मिलने पर राज्यपाल की गरिमानुसार तैयारियां की जाएगी। आयोजन के सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी एवं समन्वयक निवेदिता सक्सेना को डाॅ. प्रभु चैधरी को मनोनीत किया गया है।

पूरा सहयोग करने की बात कहीं
उक्त आयोजन की रूपरेखा डाॅ. चैधरी से जानने के बाद बैठक मे ंउपस्थित संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ की चेयरमेन श्रीमती अर्चना राठौर, इन्हरव्हील क्लब शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका, पतंजलि योग समिति की प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा, इन्हरव्हील क्लब ‘शक्ति’ की अध्यक्ष डाॅ. शैलू बाबेल, सचिव शीतल जादौन, जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जय बैरागी आदि ने उक्त समारोह में पूरी सहभागिता की बात कहीं।

समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर उक्त सम्मान समारोह की तैयारियांें हेतु एक समिति का भी गठन किया गया। जिसमें संरक्षक का दायित्व डाॅ. केके त्रिवेदी, नीरजसिंह राठौर, उमंग सक्सेना को सौंपा गया है। परार्मषदाता के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जय बैरागी को लिया गया है। अध्यक्ष अर्चना राठौर, उपाध्यक्ष भारती सोनी एवं ज्योति रांका, सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा, सह-सचिव डाॅ. शैलू बाबेल एवं शीतल जादौन, कोषाध्यक्ष अंजु भंडारी एवं कल्पना सकलेचा, प्रचार-प्रसार सचिव दौलत गोलानी, राकेष पोतदार के साथ सदस्यों में सुलोचना चैहान, सरिता बाबेल, हरिप्रिया निगम, राजकुमारी राठौर, मनोज अरोरा, राधेष्याम पटेल, रिंकू रूनवाल, माणकलाल जैन को शामिल किया गया। सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी हुआ। बैठक के प्रारंभ में शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। अंत में आभार नव मनोनीत सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा ने माना।

आचार्य श्री विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-05 का आज होगा शहर में भव्य मंगल प्रवेष, श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में होंगे प्रवचन

jhabua news
झाबुआ। शहर की धन्य धरा पर जन-जन की आस्था के केंद्र, झाबुआ नाकोड़ा भैरूजी मंदिर के प्रतिष्ठाचार्य, तप सम्राट, मालव भूषण, परम् पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के कृपा पात्र परम् पूज्य आचार्य श्री विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-05 का आचार्य पद पर विभूषित होने के पश्चात् 30 जनवरी, बुधवार को प्रथम बार शुभ आगमन हो रहा है। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पश्चात् श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रवचन होंगे। 2 दिनों तक आचार्य श्रीजी आदि ठाणा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी निश्रा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए चल समारोह समिति के संयोजक शंषाक संघवी एवं नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित जैन (चैधरी) ने बताया कि 30 जनवरी, बुधवार को सुबह 8 बजे आचार्य श्री विष्व रत्न सागरजी आदि ठाणा का स्थानीय दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर आगमन होगा। 8.30 बजे श्री संघ के सदस्य विनोद बाबेल के निवास पर  नवकारसी का आयोजन रखा गया है। 9.30 बजे आचार्य श्री के शहर में मंगल प्रवेष के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए 10.30 बजे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचेगी। जहां आचार्य श्री का बावन जिनालय में प्रवेष बाद प्रवचन होंगे। 11.45 बजे से साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया। बाद इसी दिन रात्रि 8 बजे पूज्य श्री युवाओं से धर्म चर्चा करेंगे।

मंगल प्रवचन एवं प्रष्नोत्तरी का होगा आयोजन
अगले दिन 31 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे पूज्य श्रीजी के मंगल प्रवचन बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रष्नोत्तरी एवं रात्रि 8 बजे युवाओं की धर्म संसद का आयोजन रखा गया है। 1 फरवरी, शुक्रवार को अलसुबह 5.40 बजे आचार्य श्रीजी आदि ठाणा का झाबुआ से पारा की ओर विहार होगा।

आचार्य पद्वी के बाद प्रथम बार हो रहा आगमन
श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री विष्व रत्न सागरजी मसा हजारों युवाओं के पथ-प्रदर्षक है, उनसे षिक्षा लेकर हजारों युवाओं के जीवनकाल में काफी परिवर्तन आया है। इसके साथ ही आचार्य ओजस्वी वक्ता भी है। उनके आचार्य पद की पदवी प्रदान करने की शुभ-मुर्हुत की उद्घोषणा झाबुआ में हुई थी, और आचार्य पदवी प्राप्त करने के बाद उनका प्रथम बार शहर में आगमन हो रहा है, जिसको लेकर समाजजनों में उत्साह है।

दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने की अपील
दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने की अपील आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’, मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, श्वेतांबर जैन श्री संघ व्यवस्थापक संजय मेहता एवं श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ, श्री मालवा श्वेतांबर महासंघ तथा श्री नवत्रन परिवार द्वारा समाजजनों से की गई है। 

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज 29 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बापू पिता दुबलिया निवासी ग्राम झकेला तहसील रामा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पारा से लिये 36 हजार फसल ऋण की जगह दो बार बकाया राशि बताये जाने पर ऋण राशि ठीक करवाने के लिये आवेदन दिया। दिव्यांग दिनेश पिता मडिया निवासी देवली तहसील पेटलावद ने स्वरोजगार योजनांतर्गत किराना दुकान के लिये स्वीकृत 1 लाख 50 हजार रूपये का ऋण नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा बरवेट द्वारा नही दिये जाने की शिकायत की एवं ऋण राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। दशरथ पिता पूना गामड निवासी देवली तहसील पेटलावद ने सेंटिंग हेतु स्वीकृत 2 लाख रूपये लोन का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम खुटाया एवं डूंगरी फलिया के ग्रामीणो ने हेंडपंप खनन करवाने के लिये आवेदन दिया। रालू पिता रामजी निवासी गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कूप का खनन करवाने के लिये स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। भूतपूर्व सैनिक रमेशचंद्र बामनिया निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने भरण पोषण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने के लिये आवेदन दिया। सुखराम पिता रूमाल निवासी असालिया तहसील पेटलावद ने रोड निर्माण कार्य मे 63 दिन की गई मजदूरी का भुगतान ग्राम पंचायत से करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम आम्बा तहसील रामा के ग्रामीणो ने गांव के तालाब का गहरीकरण कार्य स्वीकृत कराने हेतु आवेदन दिया। ग्राम केलकुंआ के ग्रामीणो ने ग्राम केलकुंआ के मोगा डाबरा फलिये मे विद्युत लाईन डलवाने का कार्य पूर्ण करवाने के लिये आवेदन दिया। श्रीमती मंजू पति विजय निवासी रामदास काॅलोनी झाबुआ ने बिलमाफी योजना मे नाम होने के बाद भी विद्युत मंडल द्वारा 3306 रूपये का बिल दिये जाने की शिकायत की एवं बिजली बिल की राशि माफ करवाने के लिये आवेदन दिया। रतना पिता सोमला निवासी चंद्रगढ तहसील पेटलावद ने रेलवे लाईन मे गई कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिये आवेदन दिया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधियो एवं शासकीय सेवको ने हस्ताक्षर किये। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का, लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोफाईल पंजीकरण करवाना अनिवार्य

झाबुआ । आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2018-19 मे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु महाविद्यालयीन/आईटीआई मे अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर एवं अन्य डिग्री/डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियो को सूचित किया गया है कि छात्रवृत्ति आवेदन करने से पूर्व जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के नवीन एमपीटीएएस एस पोर्टल पर दी गई लिंक ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पदध्उचजंेध्नेमतचतवपिसमध्पदकमग पर हितग्राही प्रोफाईल पंजीकरण करवाना आवश्यक है अन्यथा हितग्राही को किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नही हो सकेगा। छात्रवृत्ति हेतु जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश का नवीन पोर्टल एमपीटीएएएस शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। सहायक आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को आवेदन करने से पूर्व हितग्राही अपना प्रोफाईल पंजीकरण अनिवार्यतः करवाने के लिये निर्देश दिये।

उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी
        
झाबुआ । उपभोक्ता को अपने अधिकारी के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से शालाओ मे छात्र/छात्राओ की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध मे शासन के निर्देशानुसार स्कूलो मे पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता 11 फरवरी 2019 तक आयोजित की जाकर प्रविष्टियो को दिनांक 15 फरवरी 2019 तक जिला आपूर्ति कार्यालय को भिजवाने के लिये निर्देश दिये है।

करडावद बडी मे मच्छर दानी का वितरण किया गया
        
jhabua news
झाबुआ ।ग्राम करडावद बडी के शासकीय हाई स्कूल मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा ग्रामीणो को मच्छर दानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी का वितरण करने के बाद ग्रामीणो को बताया गया कि सोते समय मच्छर दानी का उपयोग अवश्य करे ताकि मच्छर जनित बीमारियो से बचाव हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चैहान, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ दिनेश सिसौदिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बाल विवाह रोक कर बालिका को शिक्षित करने मे सहयोग करे-कलेक्टर
बाल विवाह रोकथाम के लिये अधिकारियो को सूचित करे, तडवी पटेल सम्मेलन संपन्न
jhabua news
झाबुआ । विगत 28 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे तडवी पटेल सम्मलेन का अयोजन किया गया। सम्मेलन मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बाल विवाह रोकने के लिये एवं बालिका को शिक्षित करने मे सहयोग करने के लिये तडवी पटेल से आग्रह किया। बाल विवाह रोकने के लिये परिजनो को समझाईश दे, उसके बाद भी नही माने, तो कानूनी कार्यवाही मे सहयोग करें। बाल विवाह की सूचना देने के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तडवी पटेल एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पटवारी इत्यादि फील्ड स्तरीय अमले को उनके, मोबाइल नंबर 9424419090 पर सूचित करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी आमजन से अपील की है कि बालिका के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को ध्यान मे रखते हुए बाल विवाह रोक कर बालिका के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बचाने मे अपना सहयोग प्रदान करे। बाल विवाह होने से बालिका की पढाई पूरी नही हो पाती है। कम उम्र मे मां बनने से उसमे खून की कमी हो जाती है। उसकी संतान भी कमजोर होने का खतरा बना रहता है। पढाई पूरी नही होने से वह नौकरी करने योग्य भी नही बन पाती है एवं आर्थिक रूप से सक्षम नही हाने के अवसर मे भी वह पीछे रह जाती है। अतः बाल विवाह के दुष्परिणामो से बालिका को बचाने के लिये अपना सहयोग प्रदान करे। बाल विवाह रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने भी तडवी पटेल से अपील की और क्षेत्र मे होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिये उनके मोबाइल नंबर 9425416822 एवं 7074100442 पर सूचित करने के लिये कहा। उन्होने क्षेत्र मे हो रही सडक दुघर्टनाओ मे कमी लाने के लिये भी क्षेत्र मे शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो को समझाने एवं हेल्मेट का उपयोग करने हेतु समझाने के लिये कहा। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बघेल ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिये कहा। जिले मे युनिसेफ के प्रतिनिधि श्री प्रवीण ने भी क्षेत्र मे बाल विवाह रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी। सम्मेलन मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली एवं एसडीएम झाबुआ श्री के सी परतेे ने भी अपने अनुभव साझा किये और बाल विवाह रोकथाम के लिये सहयोग करने के लिये आग्रह किया।

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी क¨ रखा जाएगा 2 मिनट का मौन
        
झाबुआ । स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीद¨ं की स्मृति में 30 जनवरी क¨ म©न रखा जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे कार्य अ©र गतिविधियाँ र¨क कर राष्ट्रपिता तथा शहीदों की स्मृति में विधिवत रूप से 2 मिनट का म©न धारण करने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 बजे से प्रातः 11 बजे तक सायरन बजा कर दी जाएगी तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा।

आमजन की हो भागीदारी
शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि यह श्रृद्धांजली केवल सरकारी दफ्तर¨ं तक सीमित न रहकर सार्वजनिक रूप से दी जाएगी। इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी हो इसके लिए सुबह 11 बजे कार्य अ©र अन्य गतिविधियाँ र¨ककर 2 मिनट का म©न रखा जायेगा। सायरन बजाकर अथवा सेना की त¨प दागकर म©न शुरू ह¨ने तथा समाप्त ह¨ने की सूचना दी जायेगी। सायरन के माध्यम से म©न शुरू ह¨ने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक अ©र म©न समाप्त ह¨ने की सूचना 11 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 3 मिनट तक दी जाना चाहिये। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े ह¨कर म©न धारण करें। संभव ह¨ त¨ अकेले खड़े ह¨ने की बजाय एक ही स्थान पर इकट्ठे ह¨कर म©न रखने की अपील की गई है। निजी संस्थाअ¨ं, औद्योगिक प्रतिष्ठान¨ं, अशासकीय संस्थाअ¨ं, स्कूल¨ं अ©र महाविद्यालय¨ं क¨ भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं अ©र निजी एवं सार्वजनिक उपक्रम¨ं क¨ शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के निर्देश दिए गए है। जिले में विभिन्न वाणिज्य अ©र उद्योग संघ¨ं से भी अपनी भागीदारी करने क¨ कहा गया है।

सडक सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक

झाबुआ । प्रदेश में 30 वाँ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी 2019 तक मनाया जायेगा। इस बार थीम होगी “सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा“। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये है। पिछले वर्षो की तरह सइ वर्ष भी सडक सुरक्षा सप्ताह में संबंधित विभागों की भागीदारी रहेगी। उच्च न्यायालय द्वारा गठित सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोडसेफ्टी द्वारा भी सडक सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर प्रभावी ढंग से सडक सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी निर्देश जारी किये गये है।

22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण
माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगाकिसान 5 फरवरी तक भर सकते है आवेदन
झाबुआ । ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रदर्शित की जा रही है। आधारसीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर-आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूचियां है। आगामी 5 फरवरी तक हरी सूची के ऋण खाताधारी किसान को हरे आवेदन पत्र भरने है। सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसान को सफेद आवेदन पत्र भरने है तथा तथा सफेद सूची वाले किसानो को बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाते की आधार सीडिंग करानी है। जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही है अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण है। उन्हे 5 फरवरी तक गुलाबी आवेदन पत्र भरने है। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय आयकरदाता/शासकीय सेवा मे कार्यरत/वर्तमान अथवा भूतपूर्व जनप्रतिनिधि आदि के निहर्रता/अपात्रता नही होने का स्वप्रमाणीकरण किया जाना है। आगामी 5 फरवरी तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक ऋण खाते की जानकारी से बैंक शाखा मे आवेदक किसान के आवेदन की जानकारी का पुनः सुक्ष्मता से सत्यापन किया जावेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा। लाभंावित किसानो को एसएमएस से सूचना देने के अलावा फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र/किसान सम्मानपत्र प्रदान किये जायेगे। ऋण माफी योजना मे लाभांवित किसानो की सूची बैंक शाखा और ग्राम पंचायतो मे चस्पा की जायेगी। किसानो के ऋण माफी संबंधी आवेदन पत्र भरने का कार्य सभी ग्राम पंचायतो, सहकारी संस्थाओ मे निरंतर जारी है। किसान वहां जाकर आगामी 5 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र भर कर सकते है।

बेगूसराय : पुस्तकालय की गरिमा आज भी सर्वोच्च है शिक्षा के लिये

0
0
begusaray-library
अरुण कुमार (बेगूसराय) कुंवर टोल में जन हितैसी पुस्तकालय का हर्षोल्लास पूर्वक भव्य उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न।शिक्षा से बड़ी कोई ताकत नहीं है,इसलिए आप अपने बच्चों को पढ़ायें।मनुष्य के बौद्धिक विकास में पुस्तकालय सहायक होता है।जन जागरूकता के लिए पुस्तकालय सबसे अच्छा केंद्र माना जाता है,जबकि इलेक्ट्रॉनिक युग में पुस्तकालय की स्थिति अच्छी नहीं है। लोग पुस्तकालय का नाम अवश्य लेते हैं लेकिन वहाँ बैठते कम है।क्षेत्र के विकास के लिये ये बातें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद डा०तनवीर हसन ने सोमवार को प्रखंड के कुंवरटोल गांव स्थित जन हितैषी पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथिपद से बोलते हुए कही।उन्होंने कहा कि पुस्तकों के अध्ययन से हमें ज्ञान और संस्कार मिलते हैं।विकास पहली प्राथमिकता है,इस अवसर पर स्थानीय राजद विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि बखरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की किरणों को गांव-गांव में पहुँचाना हमारा लक्ष्य है।पिछड़े इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर ऐसी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।

बिहार : भाकपा ने जार्ज फार्नाडिस के निधन पर शोक व्यक्त किया

0
0
cpi-condolance-to-jorge
पटना 30 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देष के चोटी के समाजवादी नेता, पूर्व रेल एवं रक्षा मंत्री जार्ज फार्नाडिस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके निधन को राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है। आज यहां प्रेस को जारी एक वक्तव्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि अपने विचारों पर आजीवन अडिग रहने वाले जार्ज फर्नाडिस देष के मजदूर एवं समाजवादी आन्दोलन के एक चोटी के नेता तथा ओजस्वी भाषणों के धनी वक्ता थे। बिहार के मुजफ्फरपुर एवं नालन्दा से वे आठ बार लोकसभा के निर्वाचित सदस्य थे। रेल मंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल देष के राजनीतिक इतिहास में सदा एक चर्चित कार्यकाल के रूप में रहेगा। उनके निधन से देष को एवं देष के समाजवादी आन्दोलन को एक अपूर्णीय क्षति हुयी है। श्री सत्य नारायण सिंह ने जार्ज साहब के शोक संतप्त परिजनों समेत देष भर में उनके अनुयायों और शुभ चिंतकों को अपनी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से संवेदन प्रेषित की है। 

राष्ट्र ने महात्मा गांधी को उनकी 71वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

0
0
nation-tribute-gandhi
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, राष्ट्र ने बुधवार को महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी । राजघाट पर बापू के समाधि स्थल पर सुबह श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । यहां राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू एवं प्रधानमंत्री ने बापू को पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहरी आवास मंत्री हरदीप पुरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये । समारोह के दौरान बापू का प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम...’’ भी बजाया गया । महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।’’  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट जा कर उनकी पावन स्मृति में श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गांधी जी सत्य और अहिंसा के शाश्वत मूल्यों का साकार रूप थे, उनका सम्पूर्ण जीवन ही मानवतावाद की अभिव्यक्ति रहा। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए एक आदर्श पुरुष हैं।’’ नायडू ने ट्वीट किया कि आज भी उनके विचार और आदर्श, विश्व में नई चुनौतियों से जूझती मानवता के लिए प्रासंगिक और अनुकरणीय हैं।  उन्होंने कहा कि जीव मात्र के प्रति उनका करुणा भाव, उनका समन्वय भाव, अपने आदर्शों के प्रति संकल्प तथा उन आदर्शों का अपने जीवन में दृढ़ता से पालन करना, उनके इन महान गुणों ने विश्व के कई महान नेताओं और व्यक्तियों को प्रेरणा दी।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘ पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ बापू को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहा हूं । हम उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं । ’’ मोदी ने कहा कि हम उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिये कुर्बानी दी । यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा । ’’  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा के लिए प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।' 

सांसदों ने ‘बिना समझौते’ के ब्रेक्जिट को नकारा

0
0
मे को समझौते पर ईयू के साथ पुन: वार्ता करने को कहा
parliament-refuse-brexit
लंदन, 30 जनवरी, ब्रिटेन के सांसदों ने ‘बिना समझौते’ के अव्यवस्थित ब्रेक्जिट को खारिज कर दिया लेकिन यूरोपीय संघ से बाहर निकलने संबंधी समझौते पर फिर से बात करने को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे की कोशिश का समर्थन किया। पुन: वार्ता की मे की कोशिश को भले ही सांसदों का समर्थन मिल गया हो, लेकिन 28 सदस्यीय ईयू पहले ही किसी बदलाव की संभावना से इनकार कर चुका है। कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद कैरोलिन स्पेलमैन और लेबर पार्टी के सांसद जैक ड्रोमे ने ईयू से ब्रिटेन के बिना समझौते के निकलने को रोकने के लिए एक संशोधन पेश किया जिसे 310 के मुकाबले 318 मतों से समर्थन मिला। इससे सरकार का यह तर्क कमजोर हो गया कि ब्रिटेन बिना समझौते के भी ईयू से बाहर निकलने का इच्छुक है। हालांकि इस मतदान के परिणाम को मानना मे के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है। यानी इससे हाउस ऑफ कामन्स के मत का तो पता चलता है लेकिन मार्च 29 की ब्रेक्जिट तिथि में बदलाव से इसका कोई लेना देना नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद सांसदों ने सरकार समर्थित एक संशोधन के समर्थन में मतदान किया जिसमें विवादास्पद ‘आयरिश बैकस्टाप’ के ‘‘वैकल्पिक समझौतों’’ की बात की गई है। ‘आयरिश बैकस्टाप’ में ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच कड़े नियंत्रण वाली और सुरक्षा बलों की तैनाती वाली (हार्ड बॉर्डर) सीमा से बचने की बात की गई है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने में केवल 59 दिन शेष हैं। सांसद ग्राहम ब्रेडी ने इस संशोधन को पेश किया जिसे 301 के मुकाबले 317 मतों से समर्थन मिला।  मे ने मतदान के बाद कहा, ‘‘हम अब इस जनादेश को आगे लेकर जाएंगे और समझौते में कानूनी रूप से बाध्यकारी ऐसे बदलाव लाने की कोशिश करेंगे जो बैकस्टाप संबंधी चिंताओं को दूर करें और उत्तरी आयरलैंड एवं आयरलैंड के बीच फिर से ‘हार्ड बॉर्डर’ स्थापित नहीं करने की गारंटी दें।’’  इसके बाद यूरोपीय संघ के प्रवक्ता डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन और ईयू के 27 सदस्यों के बीच हुए ब्रेक्जिट समझौते पर पुन: वार्ता नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ईयू से ब्रिटेन के व्यवस्थित तरीके से निकलने का सर्वश्रेष्ठ और एक मात्र तरीका यही ब्रेक्जिट समझौता है।’’  ब्रितानी संसद में मतदान के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने समझौते में बदलाव की मांग की जिसके बाद टस्क ने ईयू के नेताओं से बात की। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम ब्रिटेन की सरकार से अपील करते है,कि वह आगामी कदम के बारे में अपनी मंशा जल्द से जल्द स्पष्ट करे।’’  इस बीच, आयरलैंड की सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘ ईयू से ब्रिटेन के बाहर निकलने संबंधी समझौते पर पुन: वार्ता नहीं होगी।’’ 

‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ में जरीना वहाब, मनोज जोशी भी नजर आएंगे

0
0
zarina-bahav-in-pm-narendra-modi
मुम्बई, 30 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनाई जा रही बायोपिक में अब जरीना वहाब और मनोज जोशी भी नजर आएंगे। ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म के अन्य कलाकारों की घोषणा की। फिल्म में विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका निभाते दिखेंगे। बायोपिक में प्रशांत नारायणन, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अक्षत आर सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर भी नजर आएंगे। निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ एक बड़ी स्टार कास्ट एक प्रभावशाली सिनेमा का आधार है।’’  उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में बोमन ईरानी और दर्शन कुमार भी होंगे। फिल्म में मोदी के मुख्यमंत्री बनने से ले कर 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है।

न्यायालय ने कार्ति चिदंबरम से कहा, कानून से मत खेलो

0
0
विदेश जाना है तो दस करोड़ रूपए जमा कराओ

sc-to-karti-dont-play-with-law
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को न्यायालय की रजिस्ट्री में 10 करोड़ रुपए जमा कराने की शर्त पर विदेश जाने की बुधवार को अनुमति प्रदान की। साथ ही न्यायालय ने उन्हें ‘‘कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने’’ की चेतावनी देते हुये आईएनएक्स और एयरसेल मैक्सिस मामलों की जांच में सहयोग करने की हिदायत दी।  शीर्ष अदालत ने कार्ति से आईएनएक्स मीडिया और एयरसेल मैक्सिस मामलों में पूछताछ के लिए पांच, छह, सात और 12 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, ‘‘आपको 10 से 26 फरवरी के बीच जहां जाना हो वहां जाएं, लेकिन पूछताछ में सहयोग जरूर करें।’’  पीठ ने कहा, ‘‘कृपया अपने मुवक्किल से कहें कि उन्हें सहयोग करना होगा। आपने सहयोग नहीं किया है। हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं। हम उन्हें अभी नहीं कह रहे हैं।’’  शीर्ष अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय से वह तारीख बताने के लिए कहा था जिस दिन वह कार्ति से पूछताछ करना चाहता है। पीठ ने शीर्ष अदालत के रजिस्ट्रार जनरल के यहां कार्ति को 10 करोड़ रुपए जमा कराने के साथ ही लिखित में यह आश्वासन देने का निर्देश दिया कि वह वापस आएंगे और जांच में सहयोग करेंगे। कार्ति ने 10 से 26 फरवरी और फिर 23 से 31 मार्च के बीच विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।

पीठ कार्ति की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने 'टोटस टेनिस लिमिटेड'कंपनी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी। 'टोटस टेनिस लिमिटेड'का कार्यालय ब्रिटेन में पंजीकृत है। याचिका के इस अनुरोध का प्रवर्तन निदेशालय ने विरोध किया है। याचिका के अनुसार, कार्ति पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान प्रशासक के रूप में इससे संबद्ध हैं। पीठ ने सोमवार को कहा था कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि कार्ति जांच एजेन्सी के समक्ष पेश हों और टेनिस के लिये भी जायें। साथ पीठ ने आगाह किया था, ‘‘यदि बचने की कोशिश करेंगे तो उनके लिये कोई टेनिस नहीं होगा।’’  शीर्ष अदालत इससे पहले कार्ति की याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इंकार कर चुकी थी। न्यायालय ने जानना चाहा था, ‘‘कार्ति कौन हैं? आप कह रहे हैं कार्ति चिदंबरम? उसे वहीं रहने दें जहां है। हमारे पास फैसला करने के लिये और महत्वपूर्ण काम हैं।’’  पिछले साल 18 सितंबर को शीर्ष अदालत ने कार्ति को 20 से 30 सितंबर तक ब्रिटेन जाने की अनुमति दी थी।  कार्ति आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं जिनकी जांच प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो कर रहा है। इनमें से एक मामला पी चिदंबरम के वित्त मंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त करने के लिये विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़ा हुआ है।

कोर्ट का एक बार फिर SC-ST कानून में संशोधनों पर रोक लगाने से इंकार

0
0
court-refuse-to-stay-on-sc-st-act
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एक बार फिर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून में किये गये संशोधनों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। संशोधनों के माध्यम से, इस कानून के तहत शिकायत होने पर आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं देने का प्रावधान बहाल किया गया है। न्यायमूर्ति उदय यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस विषय पर विस्तार से सुनवाई की आवश्यकता है और उचित होगा कि एक साथ इन पर विचार किया जाये। पीठ ने कहा कि केन्द्र की पुनर्विचार याचिका सहित सारे मामलों की 19 फरवरी को सुनवाई की जायेगी।  पीठ ने 20 मार्च, 2018 के शीर्ष अदालत के फैसले से पहले की स्थिति बहाल करने से संबंधित अजा-अजजा कानून में संशोधनों पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। इससे पहले, एक याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने इन संशोधनों पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया था।  शीर्ष अदालत ने इससे पहले 25 जनवरी को कहा था कि वह केन्द्र की पुनर्विचार याचिका और इन संशोधनों को चुनौती देते वाली याचिकाओं को उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने पर विचार करेगी। शीर्ष अदालत ने सरकारी कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ अजा-अजजा कानून के दुरूपयोग के मद्देनजर 20 मार्च, 2018 को अपने फैसले में कहा था कि इस कानून के तहत शिकायत मिलने पर तत्काल ही गिरफ्तारी नहीं की जायेगी। इस फैसले के बाद संसद ने पिछले साल नौ अगस्त को एक संशोधन विधयेक पारित करके न्यायालय की व्यवस्था को निष्प्रभावी बना दिया था। इस संशोधन के तहत प्रावधान किया गया है कि अजा-अजजा कानून के तहत किसी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज होने पर किसी तरह की प्रारंभिक जांच की आवश्यकता नहीं है और बगैर किसी मंजूरी के ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है। अजा-अजजा कानून में किये गये इन संशोधनों को चुनौती देते हुये शीर्ष अदालत में याचिकायें दायर की गयी हैं। इन याचिकाओं में कहा गया है कि कानून में मनमाने तरीके से यह संशोधन किया गया है। 
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images