Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि, डांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का करेंगे लोकार्पण

$
0
0
pm-tribute-to-gandhi
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।  प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये ।  महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ बापू को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहा हूं । हम उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं । ’’  मोदी ने कहा कि हम उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिये कुर्बानी दी । यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा । ’’ प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी गुजरात यात्रा के क्रम में नवसारी जिले के डांडी जायेंगे। मोदी यहां बापू की पुण्‍यतिथि पर राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पि‍त करेंगे। इस स्‍मारक में महात्‍मा गांधी और ऐतिहासिक डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्‍याग्रहियों की प्रतिमाएं हैं। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट में कहा कि वे कल बापू की पुण्यतिथि पर डांडी में रहेंगे और राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे ।  स्‍मारक में 1930 की ऐतिहासिक नमक यात्रा की विभिन्‍न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं। प्रधानमंत्री स्‍मारक को देखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। नमक सत्‍याग्रह यात्रा को 1930 की डांडी यात्रा के नाम से जाना जाता है। भारत के स्‍वाधीनता आंदोलन के इतिहास में यह एक महत्‍वपूर्ण घटना है।

बिहार : हिन्दू से मुसलान बनने की धमकी लक्खीसराय के बीडीओ का

$
0
0
lakhisarai-bdo-warn-to-be-convert
अभी अभी प्राप्त सूचना से पता चला है कि लक्खीसराय बीडीओ निलंबन वापस नहीं लेने पर सपरिवार करेंगे धर्म परिवर्तन,हिन्दू से मुसलमान बनने की धमकी।बिहार के लखीसराय में भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित बीडीओ ने धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है।इसके लिए बीडीओ ने सात फरवरी तक का समय लिया है,रामगढ़ चौक प्रखंड के निलंबित बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।बीडीओ ने लिखा है कि अगर सात फरवरी तक उनके निलंबन को वापस नहीं लिया जाता है तो वो धर्म परिवर्तन कर लेंगे। बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने ग्रामीण विभाग के सचिव को लिखे गए पत्र में लिखा है कि जिला पदाधिकारी ने बिना शोकॉज के ही आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई के लिए राज्य मुख्यालय भेजा है।मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप जातिवादी एवं रातनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर लगाया गया है।मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद से मेरा पूरा परिवार अपमानित महसूस कर कर रहा है।यदि मेरा निलंबन वापस नहीं लिया गया तो 8 फरवरी को पूरे परिवार के साथ हिन्दू धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लूंगा।इस मामले में प्रभारी डीएम-सह-उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने कहा कि बीडीओ द्वारा धर्म परिवर्तन की बात कहना न्यायसंगत नहीं है।उनपर लगे आरोप के जांच के बाद ही उनपर निलंबन की कार्रवाई की गई है।वो निलंबन के विरुद्ध कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

पढिये क्या था मामला :-
बीडीओ के खिलाफ अपने पद एवं अधिकार का दुरुपयोग करने, अपने पद एवं दायित्वों का आधार बनाकर निजी लाभ की राशि प्राप्त करने एवं विभागीय दायित्वों का मनमाने ढंग से करने, उच्चाधिकारियों को गलत सूचना देने एवं उच्चाधिकारी पर गलत आरोप लगाकर क्षेत्राधिकार से बाहर कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे।जिसकी जांच की गई थी और यह मामला सही पाया गया।इसी को कहते हैं चोरी भी और सीनाजोरी भी।अब देखना ये है कि इनके आरोपों को साबित किया जाता है या इस धमकी पर निलंबन वापस लिया जाता है,देखें विवेकयुक्त फैसला सामने आता है या विवेक हीनता का परिचायक होता है यह मामला।

बिहार : कन्हैया पर जानलेवा हमला करने वाले को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

$
0
0
stf-arredt-who-attack-kanhaiya
अरुण कुमार (बेगूसराय)  अभी अभी प्राप्त सूचना से पता चला है कि कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमले के आरोपी प्रताप सिंह और ऋषि सिंह को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है।प्रताप सिंह और ऋषि सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। छापेमारी में दो पिस्टल और गोलियां भी बरामद होने की जानकारी मिली है।एसटीएफ  लगातार छापेमारी कर रही है।बाढ़ के लँगरपुर और अछूआरा में छापेमारी हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी को लेकर  एसटीएफ की टीम पटना पहुँच गयी है और पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।आपको बताते चलें कि इन दोनों को, मोकामा के बाहुबली विधायक अनन्त सिंह के समर्थक कन्हैया कुमार पर गोलियों से जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में कई नाम सामने आने की आशंका है।कन्हैया और प्रताप सिंह बाढ़ के चर्चित पुटुस यादव हत्याकांड में नामजद आरोपी रह चूका है।इस हत्या में अनंत सिंह का भी नाम आया था।पुटुस यादव की हत्या के बाद गरमाई थी राजनीति। पुलिस के पूछताछ में कुछ बड़े मामलों से भी पर्दा उठने की सम्भावना है।सफेदपोशों में इस बात को लेकर खलबली मच गयी है।चुनाव भी सामने है अब देखना यह है कि राजनीति से जुड़े बाहुल्य के साथ क्या रवैया होता है सरकार और पुलिस प्रशासन का ये तो वक्त ही बताएगा।

बच्ची से बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार

$
0
0
child-rapist-arrest
गोण्डा (उप्र), 30 जनवरी, उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही दस वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया । अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है । कुमार ने बताया कि उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की दस वर्षीय छात्रा बेलसर स्थित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में पढ़ने जाती है । वह मंगलवाल की शाम विद्यालय से अकेले अपने घर लौट रही थी ।  उन्होंने बताया कि रास्ते में एक सुनसान स्थान पर डिकसिर निवासी विनीत सिंह ने उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी । रोती विलखती घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को आपबीती सुनाई । कुमार के अनुसार बालिका के पिता ने स्थानीय थाने में विनीत सिंह के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो कानून के तहत अभियोग पंजीकृत कराया । एएसपी ने बताया कि अभियुक्त को सुबह उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है । बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है । उन्होंने बताया कि विनीत ने बीते 28 अगस्त 2018 की रात में भी गांव के बाहर छप्पर में सो रही 80 वर्षीया वृद्धा के साथ कथित बलात्कार किया था । इस मामले में भी वह जेल गया था और अभी एक सप्ताह पूर्व ही जमानत पर छूटा था ।

सहारनपुर : तेजाब हमले में छात्रा झुलसी

$
0
0
acid-attack-saharanpur
सहारनपुर 30 जनवरी, उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत स्कूल जा रही कक्षा दस की एक नाबालिग छात्रा पर कुछ युवकों ने तेजाब फेंका जिससे जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई ।  एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी ने भाषा को बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत रायवाला निवासी कक्षा दस की छात्रा थाना सुबह रोजाना की तरह स्कूटी से स्कूल जा रही थी। स्कूल के पास ही बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक ने उस पर तेजाब फेंक दिया जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई । हमलावर मौके से फरार हो गये।  एस एस पी ने बताया कि घायल छात्रा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस तीनों युवकों की तलाश कर रही है।  छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

बेगूसराय : 13 पॉइंट रोस्टर के खिलाफ एआईएसएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च

$
0
0
aisf-protest-against-roster-13
अरुण कुमार (बेगूसराय) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला। छात्रों का क्रांतिकारी जत्था हाथों में झंडा बैनर लिए पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकल कर पटेल चौक, जीडी कॉलेज परिसर का भ्रमण करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार पर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए संविधान को तोड़ मरोड़ कर शोषित और वंचितों के अधिकार को छीन लेना चाहती है। सरकार सभी वर्गो को नौकरी देने के बजाय सामान्य वर्गों को आरक्षण का लॉलीपॉप दिखा रही है। पूर्व जिला सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ने कहा कि अभी तक यूनिवर्सिटी या कॉलेज की नौकरियों के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज को ही एक इकाई माना जाता था। 13 प्वाइंट रोस्टर वाला नया रिजर्वेशन फॉर्मूला लागू होने से यूनिवर्सिटी की जगह अब डिपार्टमेंट या फिर संबंधित सब्जेक्ट को इकाई माना गया है जबकि ऐसा बहुत कम होता है कि किसी भी डिपार्टमेंट में एक साथ 13 या उससे ज़्यादा वेकेंसी निकलें। ऐसे में ओबीसी को कम से कम चार, एससी को सात और एसटी को तो 14 वेकेंसी निकलने का इंतज़ार करना होगा। जबकि इसी दौरान 10 अनारक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के लोगों को नौकरी मिल जाएगी। इसके आलावा उनके लिए 10% आरक्षण अलग से भी लागू किया गया है। 13 पॉइंट रोस्टर के तहत शुरूआती तीन पद अनारक्षित, चौथा ओबीसी को फिर 5वां और 6ठा अनारक्षित, 7वां पद अनुसूचित जनजाति को, 8वां फिर से ओबीसी को और 9वां, 10वां, 11वां अनारक्षित, 12वां ओबीसी और 13वां फिर से अनारक्षित जबकि 14वां पद अनुसूचित जनजाति को दिया जाएगा। इस तरह से रिज़र्वेशन लागू किया गया तो हद से ज्यादा 30% तक ही रिज़र्वेशन का फायदा मिल पाएगा जबकि केंद्र सरकार की नौकरियों में एससी-एसटी-ओबीसी के लिए 49.5% रिज़र्वेशन का प्रावधान है। जिला सचिव किशोर कुमार ने कहा कि 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को वापस लिया जाए ये प्रणाली एससी एसटी छात्रों के विरोधी है। सरकार दलितों को कुचलने का कुचक्र चला रही है। मौके पर जीडी कॉलेज प्रतिनिधि ऋषभ कुमार, विवेक कुमार, दाऊद इब्राहिम, आरजू ख़ान, मो. आदिल, शाहरुख खान सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

‘अंतरिम’ ही होगा एक फरवरी का बजट : सरकार

$
0
0
government-has-given-clearance-on-the-resignation-of-the-statistical-commission-members/
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि एक फरवरी को संसद में पेश किया जाने वाला बजट ‘अंतरिम’ ही कहा जायेगा।  मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आयी थी कि माेदी सरकार परंपराओं को तोड़ते हुये चुनाव से पहले आम बजट पेश करेगी। वित्त मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुये आज कहा “यह बजट अंतरिम बजट 2019-20 ही कहा जायेगा और इसलिए किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है।” उल्लेखनीय है कि आम बजट में पूरे वित्त वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया जाता है और सरकार कई नीतिगत घोषणायें भी करती है। वहीं अंतरिम बजट में कुछ माह के सरकारी खर्चों और राजस्व के लिये लेखानुदान माँगें पेश की जाती हैं। आम तौर पर लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट ही पेश करने की परंपरा रही है और आने वाली सरकार फिर पूर्ण बजट पेश करती है।

सोना हुआ 34 हजारी, चाँदी साढ़े सात माह के उच्चतम स्तर पर

$
0
0
gold-at-34-thousand-silver-highest-level-of-seven-and-a-half-months
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, वैवाहिक माँग सामान्य रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की बढ़ी चमक के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 320 रुपये की तेज छलाँग लगाकर 34,000 के आँकड़े के पार 34,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक माँग आने और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चाँदी भी 330 रुपये की मजबूती के साथ साढ़े सात माह के उच्चतम स्तर 41,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु मई 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। लंदन का सोना हाजिर 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,313.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की बढ़त में 1,319.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.के. जैन ने बताया कि सोने के भाव पर वैश्विक तेजी का अधिक असर है। स्थानीय स्तर पर जेवराती माँग सामान्य है, लेकिन विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण यहाँ भी इसके भाव बढ़ गये हैं। अमेरिका और चीन के बीच आज शुरू होने वाली बातचीत को लेकर निवेशकों का उत्साह ठंडा है, जिससे उनका रुझान सुरक्षित निवेश में अधिक बना हुआ है।  विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.12 डॉलर बढ़कर 15.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

‘अंतरिम’ ही होगा एक फरवरी का बजट : सरकार

$
0
0
budget-will-be-interim-government
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि एक फरवरी को संसद में पेश किया जाने वाला बजट ‘अंतरिम’ ही कहा जायेगा।  मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आयी थी कि माेदी सरकार परंपराओं को तोड़ते हुये चुनाव से पहले आम बजट पेश करेगी। वित्त मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुये आज कहा “यह बजट अंतरिम बजट 2019-20 ही कहा जायेगा और इसलिए किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है।” उल्लेखनीय है कि आम बजट में पूरे वित्त वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया जाता है और सरकार कई नीतिगत घोषणायें भी करती है। वहीं अंतरिम बजट में कुछ माह के सरकारी खर्चों और राजस्व के लिये लेखानुदान माँगें पेश की जाती हैं। आम तौर पर लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट ही पेश करने की परंपरा रही है और आने वाली सरकार फिर पूर्ण बजट पेश करती है।

विवादित भूमि लौटाने की अर्जी चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास : मायावती

$
0
0
application-of-return-disputed-land-trying-to-influence-elections-mayawati
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अयोध्या के राममंदिर विवाद में अधिग्रहीत भूमि का गैरविवादित भाग ‘रामजन्म भूमि न्यास’ को लौटाने की केंद्र सरकार की उच्चतम न्यायालय में अर्जी को राजनीतिक तथा चुनावी चाल करार देते हुए आज कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया में सरकारी हस्तक्षेप है और आम चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास है। सुश्री मायावती ने यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अयोध्या की वर्ष 1991 में अधिगृहित भूमि पर यथा-स्थिति को जबरदस्ती बिगाड़ने का प्रयास रही है। यह न्यायिक प्रक्रिया में अनुचित अड़चनें डालने वाला कदम हैं। उन्होंने कहा कि यह अर्जी अनुचित और भड़काऊ तथा भाजपा का नया चुनावी हथकंडा है। उन्होेंने कहा कि केन्द्र में भाजपा की मौजूदा सरकार जातिवादी, साम्प्रदायिक और धार्मिक उन्माद, तनाव तथा  हिंसा आदि के साथ-साथ संकीर्ण राष्ट्रवाद की नकारात्मक और घातक नीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यकलापों के आधार पर संविधान मंशा-विरोधी तरीके से सरकार चला रही है।  बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद भाजपा को लग गया है कि वह केन्द्र की सत्ता में अब दोबारा वापस आने वाली नहीं है। इससे केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें घबरा गयी हैं और सभी अनुचित हथकंडे अपना रही है।  उन्होंने अयोध्या मामले पर केन्द्र सरकार की कल की ताजा कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि देश में जबरदस्त गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी और अशिक्षा से संबंधित मुद्दे हैं जिनसे जनता परेशान है। राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान करने और विकास के मामले में केन्द्र सरकार विफल रही है और अपनी वादाखिलाफी के कारण देश की सवा सौ करोड़ जनता का विश्वास खो चुकी है। 

बिहार : रसोइयों को धमकाना बंद करे सरकार, उनकी मांगें पूरी करे: माले

$
0
0
stop-threatening-cook-cpi-ml
पटना 30 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आंदोलनरत विद्यालय रसोइयों की मांगें मानने की बजाए सरकार द्वारा उन्हें धमकाने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यदि विद्यालय रसोइया अविलंब हड़ताल खत्म नहीं करती हैं तो उनकी उनकी जगह नए रसोइया-सह-सहायक का चयन किया जाएगा.आदेश पत्र में यह भी कहा गया कि हड़ताल अवधि में कार्य नहीं किए जाने वाले दिनों का पारिश्रमिक राशि में कटौती कर ली जाएगी. माले राज्य सचिव ने इसे सरकार का तुगलकी फरमान कहा है और उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार आशाकर्मियों के सामने सरकार को झुकना पड़ा है, विद्यालय रसोइयों के सामने भी सरकार को झुकना होगा. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि आंदोलनरत रसोइयों से अविलंब वार्ता करके मामले का हल निकाला जाए. विदित हो कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा व 18000 रु. न्यूनतम मानेदय सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर विगत 7 जनवरी से विद्यालय रसोइयों की जबरदस्त हड़ताल चल रही है. विगत 22-23 जनवरी को हजारों की संख्या में रसोइया पटना भी पहुंची थी और मुख्यमंत्री के समक्ष महापड़ाव किया था लेकिन सरकार ने इस पर किसी भी प्रकार की नोटिस नहीं ली. हमारी पार्टी स्कीम वर्करों के प्रति सरकार के इस रवैये की कड़ी आलोचना करती है. महज 1200 रु. मानदेय पर रसोइयों से हर प्रकार का काम लिया जाता है. उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार भी नहीं किया जाता है. विद्यालय रसोइया सहित सभी स्कीम वर्करों के आंदोलन का हमारी पार्टी समर्थन करती है.

नोटबंदी से किफायती दरों पर मकान खरीदना संभव हुआ : मोदी

$
0
0
house-purchasing-easy-by-demonetization-modi
सूरत, 30 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका। मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘‘और 25 साल’’ का वक्त लग गया होता। सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ। यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके। रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई।’’  उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री ने यह दावा भी किया कि एनडीए शासन के पिछले चार साल के दौरान उनकी सरकार ने 1.30 करोड़ मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से देश में ‘‘त्रिशंकु संसद’’ थी, जिसके कारण प्रगति प्रभावित हुई। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चार साल पहले लोगों ने पूर्ण बहुमत देने के लिए वोट किया जिसके बाद देश तेजी से विकास कर रहा है।’’ 

सदस्य देश UNSC सुधार प्रक्रिया की समीक्षा करने से कतराएं नहीं : भारत

$
0
0
india-appeal-support-us-in-un
संयुक्त राष्ट्र, 30 जनवरी, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सुधार प्रक्रिया को ‘‘कठिन यात्रा’’ करार देते हुए भारत ने सदस्य देशों से अपील की है कि यदि इस महत्वपूर्ण मामले को आगे बढ़ाने की दिशा में विश्वसनीय प्रगति नहीं हो पाती है तो वे इसमें खुद के शामिल होने की समीक्षा करने से नहीं कतराएं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर अंतरसरकारी वार्ताओं पर मंगलवार को एक अनौपचारिक बैठक में कहा कि सुधार प्रक्रिया पर वार्ता जारी रखने के लिए अधिक से अधिक समय दिया जाना चाहिए और सदस्य देशों को किसी एकपक्षीय समयसीमा में नहीं बंधना चाहिए। अकबरूद्दीन ने कहा, ‘‘यदि हम पारस्परिक सम्मान दिखाते हैं और वार्ताओं के लिए समय और स्थान तय करने में बेहतर आपसी समझ को प्रोत्साहित करते हैं, तभी हम प्रक्रिया को विश्वसनीय बना सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष होने वाली वार्ताएं सुधार की हमारी इस कोशिश को आगे ले जाने में मदद करेंगी।’’ उन्होंने जोर दिया कि हर सुझाव को नकारना नहीं जाना चाहिए और सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रचनात्मक मार्गों को तलाशने की आवश्यकता है। अकबरूद्दीन ने कहा, ‘‘यदि हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद हम विश्वसनीय प्रगति हासिल नहीं कर पाते हैं तो हमें इस बात पर पुनर्विचार करने से कतराना नहीं चाहिए कि हम इस महत्वपूर्ण मामले में कैसे शामिल हों।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जब हमने यह प्रक्रिया आरंभ की थी, तब से दुनिया में बहुत बदलाव आया है, लेकिन आगे बढ़ने को लेकर आपत्तियों में कोई बदलाव नहीं आया है। 21वीं सदी में वैश्विक चुनौतियां बढ़ गई हैं और हम आगे बढ़ने के लिए अपनाए जाने वाले तरीके को लेकर ही बंटे हुए हैं।’’  अकबरूद्दीन ने कहा कि सुधार प्रक्रिया पर वार्ता और चर्चा को एकदम नए सिर से आरंभ करने की आवश्यकता नहीं है और सदस्य देश उसी बिंदु से आगे बढ़ सकते हैं, जहां वे पिछले साल जून में रुक गए थे। उन्होंने वार्ता प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता अपनाने की वकालत की।

सेबी का निवेशकों की सुविधा के लिये रेइट, इनिवट नियमों में ढील देने का प्रस्ताव

$
0
0
sebi-suggesions-to-investors
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रीयल इस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (रेइट) और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) के लिये नयी रूपरेखा प्रस्तावित की है। सेबी ने पूंजी जुटाने के संबंध में लचीलापन मुहैया कराने तथा निवेशकों तक इनकी पहुंच बढ़ाने के ध्येय से यह कदम उठाया है। नये प्रस्ताव के तहत सार्वजनिक रूप से जारी रेइट तथा इनविट के लिये न्यूनतम आवंटन तथा कारोबार लॉट को कम किया जाएगा। इसके साथ ही इनविट की फायदा उठाने की क्षमता सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है। सेबी ने 2014 में रेइट नियमन अधिसूचित किया था। हालांकि, तब से अब तक महज तीन इनविट जारी किये गये और सूचीबद्ध हुये है जिनसे करीब दस हजार करोड़ रुपये जुटाये गये हैं। एक रेइट सार्वजनिक पेशकश लाने के साथ तैयारी में है। पूंजी बाजार नियमक की ओर से कई तरह के रियायतें दिये जाने के बावजूद इन निवेश साधनों में बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करने में सफलता नहीं मिल पाई है।  इस स्थिति को देखते हुये सेबी ने नये परिचर्चा पत्र को जारी किया है। इसमें रेइट और इनविट के नियमन में संशोधन के बारे में नये सिरे से विचार विमर्श किया जायेगा और संबद्ध पक्षों से 18 जनवरी तक उनके सुझाव और टिप्पणियां मांगी गई हैं।  संबंधित पक्षों की राय जान लेने के बाद अंतिम प्रस्ताव जारी किये जाएंगे। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘शुरुआती इश्यू के समय न्यूनतम आवेदन और आवंटन 100 इकाइयों का होना चाहिये। इस तरह के एक लॉट का मूल्य 15 से 20 हजार रुपये के बीच होना चाहिये।’’ इसमें और भी कई तरह के बदलावों का प्रस्ताव किया गया है। 

मेघालय के चर्च में तोड़फोड़, पादरी घायल

$
0
0
attack-in-meghalaya-church
तूरा, 30 जनवरी, मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में स्थित एक चर्च में नकाबपोश लोगों के एक समूह ने बुधवार की तड़के हमला कर तोड़-फोड़ की, जिससे इसमें कम से कम दो पादरी घायल हो गए ।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने चर्च परिसर में तोड़फोड़ की और एक लाख रुपये से अधिक नकद लेकर फरार हो गए । पुलिस ने बताया कि पिछले एक महीने में गारो हिल्स में चर्चों में डकैती का यह चौथा मामला है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि इन सभी मामलों में किसी एक ही गिरोह का हाथ है । पुलिस अधीक्षक एम जी आर कुमार ने बताया, ‘‘आधी रात के बाद करीब एक बजे लगभग 20 की संख्या में अज्ञात गुंडे यहां डोमिनिक सेवियो मिशन में घुसे और फादर थॉमस जॉन तथा डेनियल एम संगमा को बांध दिया और उनपर लोहे की छड़ से हमला किया ।उन्होंने बताया कि जिस समय हमलावरों ने वहां प्रवेश किया, उस दौरान बिजली नहीं थी ।उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद उन्होंने चर्च में तोड़फोड़ की और लगभग सवा लाख रुपये तथा दो स्मार्ट फोन लेकर फरार हो गए ।’’ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अधिकारियों का एक दल मामले की जांच कर रहा है।

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा पर सख्ती से लगेगा अंकुश : कमलनाथ

$
0
0
strictly-curbing-sexual-violence-against-women-and-children-kamal-nath
भोपाल, 30 जनवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि यौन हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलाने और इस घिनौने अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिऐ सरकार शीघ्र ही रणनीति तैयार करेगी।  आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्री कमलनाथ ने आज अपने निवास पर राष्ट्रीय गरिमा अभियान के बैनर पर 'गरिमा यात्रा'पर निकले दल से मुलाकात करते समय यह जानकारी दी। राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकले इस दल का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं और बच्चियों में जागरूकता पैदा करने के साथ न्याय की लड़ाई लड़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति अत्याचार की घटनायें शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज की भागीदारी से हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय गरिमा अभियान द्वारा इस दिशा में की गई पहल सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिये राज्य सरकार सुनियोजित प्रयास कर रही है। उन्होंने राष्ट्रीय गरिमा अभियान दल से सरकार के साथ सहयोग की अपेक्षा की। राष्ट्रीय गरिमा अभियान की राष्ट्रव्यापी यात्रा 20 दिसम्बर 2018 को मुंबई से शुरू हुई थी। यह यात्रा 22 फरवरी 2019 को दिल्ली में समाप्त होगी। राष्ट्रीय गरिमा अभियान की यह यात्रा देश के 24 राज्य के 200 जिलों से गुजरेगी और दस हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय गरिमा यात्रा के संयोजक आशिफ शेख समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में होगा घमासान

$
0
0
parliament-last-session-tussle
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकाल में आम चुनाव से पूर्व संसद का अंतिम सत्र गुरूवार से शुरू हो रहा है जिसमें मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण लंबित विधेयकों को पारित करायेगी वहीं विपक्ष पूरे दम-खम के साथ राफेल विमान सौदे समेत विभिन्न मुद्दों पर उसे घेरने की पुरजोर कोशिश करेगा।  लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र तोमर संसद सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के नेताओं के साथ सलाह मश्विरा कर रहे हैं। विपक्ष के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण राज्यसभा में कोई खास कामकाज नहीं हो सका जबकि लोकसभा में भी हंगामे के बीच ही कुछ कामकाज हो सका था।  तेरह फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र की शुरूआत संसद के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी। इससे अगले दिन यानी एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। वित्त मंत्री अरूण जेटली के अमेरिका में इलाज कराने के कारण उनकी जगह वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे श्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे। राजग सरकार में यह पहला मौका है जब श्री जेटली बजट पेश नहीं कर पा रहे हैं।  आम चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार के अंतिम बजट को लेकर पिछले कुछ दिनों से ये अटकलें लगायी जा रही थी कि इस बार भी पूर्ण बजट पेश किया जायेगा। इन अटकलों को उस समय और हवा मिली जब श्री जेटली ने कहा कि इस बार का बजट लेखानुदान से कुछ अधिक होगा। श्री जेटली की इस टिप्पणी पर तिखी प्रतिक्रिया हुई और इसे संसदीय परंपरा का उल्लंघन करार दिया गया। अंतरिम बजट की जगह पूर्ण बजट पेश किये जाने की रिपोर्टों पर विपक्ष के कड़े विरोध को देखते हुए आखिरकार आज सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि संसद में अंतरिम बजट ही पेश किया जायेगा। 

किसान, मध्यम वर्ग पर मेहरबान हो सकती है सरकार

$
0
0
government-may-bestow-upon-farmer-and-middle-class
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट में सरकार किसानों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए उन पर तोहफों की बारिश कर सकती है।  मोदी सरकार के पाँच साल के कार्यकाल में यह पहला मौका होगा जब केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली बजट पेश नहीं करेंगे। वह बीमारी के कारण अमेरिका में इलाज करा रहे हैं और उनकी जगह वित्त मंत्रालय का कार्यभार सँभाल रहे पीयूष गोयल 01 फरवरी को बजट पेश करेंगे। इस बजट में सरकार किसानों और मध्यम वर्ग पर अपना फोकस रखेगी। किसान देश की आबादी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं और उसके बाद मध्यम वर्ग सबसे बड़ा वर्ग है। इसलिए, माना जा रहा है कि चुनाव से पहले इन दोनों वर्गों को लुभाने में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।  श्री जेटली ने पहले ही कहा दिया है कि इस बार का अंतरिम बजट “लेखानुदान माँगों से कुछ अधिक” होगा। उनके इस बयान से यह कयास लगाया जा रहा है कि सरकार जून-जुलाई तक के लिए लेखानुदान माँगें पेश करने के साथ ही कुछ घोषणाएँ भी कर सकती है।  पिछले चार साल में सरकार ने किसानों की कर्ज माफी जैसे किसी पैकेज की बजाय अब तक उनकी आमदनी बढ़ने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ढाँचगत सुधारों के उपायों पर फोकस किया है। उसने विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में बढ़ोतरी के रूप में पिछले एक साल में किसानों को जरूर कुछ राहत दी है, लेकिन देश के गाँवों और किसानों की स्थिति देखते हुये इसका अब तक कोई बहुत फायदा नजर नहीं आ रहा है। 

मजदूरों का नेता व प्रखर सांसद जौर्ज फ़र्नांडिस

$
0
0
condolence-to-jorge-fernandez
दिल्ली। अब हम लोगों के बीच जौर्ज फ़र्नांडिस नहीं रहे। 88 साल के थे। दुनिया के महान समाजवादी नेता थे। उनके निधन से रेलवे मजदूरों में काफी दुख है। जौर्ज फ़र्नांडिस जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है। पूर्व रक्षा मंत्री, बिहार के मुजफ्फरपुर से पांच बार और नालंदा से भी सांसद रह चुके। श्रीमती लैला फ़र्नांडिस ने अधिकृत जानकारी दी है कि प्रखर समाजवादी नेता जौर्ज फ़र्नांडिस का  31 जनवरी को 11 बजे  प्रार्थना ,S - 114 ,पंचशील पार्क, ( पार्थिव शरीर को  आर्मी के ट्रक  द्वारा  निवास से लोधी रोड ले जाया जाएगा )। 31 जनवरी,बृहस्पतिवार को 3 बजे अंत्येष्टि  ,लोधी रोड इलेक्ट्रिक क्रेमोटेरिअम में। 1 फरबरी 2019, शुक्रवार ,
11 बजे ,पृथ्वीराज रोड ,क्रिश्चियन समेंट्री में अस्थि विसर्जन होगा।

श्रद्धांजलि
प्रभु येसु ने बताया है कि जो सत्य पर चलता है वह ज्योति के पास आता है ,जिससे यह प्रकट होता है कि उसका कर्म ईश्वर की प्रेरणा से हुआ है। दिनांक 29.01.2019 के दिन  परमेश्वर की प्रेरणा से प्रेरित सादगी, ईमानदारी के प्रतिक, कर्मयोगी,मुखर , स्पष्टवादी एवं अपने समय के जुझारू नेता आदरणीय जॉर्ज फ़र्नांडिस की मृत्यु से शोकाकुल ईसाई समुदाय के साथ -साथ अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ तथा अन्य समुदाय के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ एवं ईसाई समुदाय।
देश के  प्रखर मजबूर व समाजवादी नेता स्वर्गीय जौर्ज फ़र्नांडिस जो पिछले कई बार बिहार से माननीय सासंद रहे । वे रेल मंत्रालय  रक्षा मंत्रालय व अन्य मंत्रालय के  मंत्री होने के  साथ ही स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी के सरकार मे अच्छे सलाहकार भी रहे। उनकी लम्बी बीमारी के बाद स्वर्ग वास होने पर बिहार ही नहीं अपितु पूरा देश एक महान नेता खो दिया है । हम ईसाई गण उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है । नवगठित किशचियन वेलफेयर एसोसिएशन बिहार पटना , केंद्र व राज्य सरकार से निवेदन करती है कि उनके आदर स्वरूप कोई कार्य योजना आरम्भ किया जाय ताकि बिहार वासी उन्हें हमेशा याद करती रहे । स्वर्गीय फ़र्नांडिस को पुन: श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सत सत प्रणाम ।

नोएडा में बच्ची के साथ बलात्कार

$
0
0
3years-girl-raped
नोएडा, 30 जनवरी, नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 3 वर्षीय बच्ची के साथ एक 22 वर्षीय युवक ने बुधवार को कथित रूप से बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव समयपुर जादौन में रहने वाली 3 वर्षीय बच्ची अपने घर की छत पर आज दोपहर खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला मोहन नामक 22 वर्षीय युवक वहां पहुंचा और बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।  उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बच्ची की मां ने पुलिस को दी। जायसवाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images