Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

राजनीतिक दिग्गज थे फर्नांडिस : जेटली

0
0
joerge-great-politician-jaitely
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देते हुए बुधवार को कहा कि वह बिल्कुल अलग किस्म के नेता थे और उनके निधन से भारत ने एक दिग्गज नेता खो दिया है। पूर्व रक्षा मंत्री फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया था। वह 88 साल के थे। जेटली ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन से भारत ने एक राजनीतिक दिग्गज खो दिया है। जॉर्ज एक अलग किस्म के नेता थे। उनमें अकेले खड़ा होने, कोई रूख अख्तियार करने और उस पर टिके रहने की क्षमता थी।’’  जेटली ने कहा कि वह एक राजनीतिक कार्यकर्ता, असामान्य नेता, प्रभावशाली श्रमिक नेता, एक सांसद और सबसे बढ़कर एक असंतुष्ट थे जिनका सामना करने से कई लोग घबराते थे। जेटली ने कहा कि वह करिश्माई नेताओं में से एक थे और वरिष्ठ लोहियावादियों में से आखिरी थे। उन्होंने कहा कि फर्नांडिस के मेंटर राममनोहर लोहिया ने हमेशा नेहरू विरोधी , कांग्रेस विरोधी राजनीति का अपना स्वरूप कायम रखा और मशहूर नारा ‘कांग्रेस हटाओ देश बचाओ ’ दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि ,डॉ लोहिया के बाद के दौर में भारतीय राजनीति के एक प्रमुख ध्रुव के रूप में भाजपा का उदय हुआ और कई लोहियावादियों ने अपना निषेध त्याग दिया और वे कांग्रेस के साथ राजनीतिक गठजोड़ करने लगे। वामपंथी भी पीछे नहीं रहे। उन लोगों ने इसे पुन: ध्रुवीकरण कहा।  जेटली ने कहा कि इनमें एक सम्मानजनक अपवाद सिर्फ जॉर्ज फर्नांडिस थे। वह जन्मजात लोहियावादी थे और जीवनपर्यंत वैसे ही रहे। उन्होंने कांग्रेस विरोधी अपने रूख से कभी समझौता नहीं किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

0
0
जय किसान फसल ऋण माफी योजना
डेढ़ लाख से अधिक किसानों के आवेदन भरवाए गए
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में पात्रताधारी सभी किसानों के आवेदन पत्र दर्ज कराने का कार्य क्रियान्वित है। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 55 हजार 452 किसानों के आवेदनों का पंजीयन किया जा चुका है। जिसमें 109097 हरा रंग के तथा 46355 सफेद रंग के आवेदन शामिल है। जिले के सातो विकासखण्डो में अब तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत हरा एवं सफेद आवेदनों के पंजीयनों की जानकारी इस प्रकार से है। जनपद पंचायत बासौदा मंे 16121 हरा आवेदन एवं 7501 सफेद आवेदन, ग्यारसपुर में 17674 हरा तथा 7358 सफेद, कुरवाई में 17040 हरा, 4399 सफेद, लटेरी में 9450 हरा, 2915 सफेद, जनपद पंचायत नटेरन में 11445 हरा और 9796 सफेद, सिरोंज जनपद पंचायत में 13516 हरा, 5528 सफेद, विदिशा जनपद पंचायत में 23851 हरा तथा 8858 सफेद रंग के आवेदनों का पंजीयन किया गया है। 

चयन परीक्षा दो फरवरी को

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा दो फरवरी को आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि प्रवेश हेतु आॅन लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते है। चयन परीक्षा विद्यालय में प्रातः साढे नौ बजे से आयोजित की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें आॅन लाइन प्रवेश पत्र प्राप्त नही हो पा रहा है वे जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में शामिल हो सकते है। 

शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

vidisha news
जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने आज शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया वही अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ ने मदरसे में पहुंचकर मीजल्स रूबेला अभियान के टीकाकरण के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कराया और मौके पर टीकाकरण कार्य को सतत प्रारंभ कराया। भ्रमण के दौरान जिपं सीईओ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत भरे जा रहे आवेदनो के पंजीयन प्रक्रिया का भी मौके पर जायजा लिया और समस्याओं का निदान किया है।  जिपं सीईओ ने डाॅ जैन नटेरन विकासखण्ड की शासकीय प्राथमिक शाला खैरयाई का निरीक्षण किया। यहां 23 में से 09 बच्चे ही उपस्थित पाए गए पदस्थ दो शिक्षको के द्वारा अल्टरनेटिव व्यवस्था के तहत शैक्षणिक कार्य किया जा रहा था निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सहायक शिक्षक अमर लाल धाकड़ को निलंबित करने के निर्देश दिए है। ग्राम धनवास के हाई स्कूल का भी जिपं सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया है यहां संस्था के प्राचार्य श्री ईवेक राज को हटाने, रामनिवास मिश्रा का अवकाश आवेदन रखा पाए जाने पर उन्हें नोटिस देने तथा गणित के अतिथि शिक्षक मनीष भार्गव द्वारा अध्यापन कार्य ना करा पाने के कारण उसे हटाने और अनुपस्थित सहायक शिक्षक श्री मनोज कुशवाह को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। ग्राम दनवास में संचालित कन्या आश्रम छात्रावास का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और यहां तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित पाए जाने पर, संस्था की छात्राओं द्वारा हाजिर जबाव दिए जाने पर उन सभी का हौंसला अफजाई जिपं सीईओ द्वारा किया गया है।  ग्राम मुरवास के मदरसे में पहुंचकर मीजल्स रूबेला अभियान टीकाकरण के प्रति फैली भ्रंाति को दूर कराया और मौके पर टीकाकरण कार्य की शुरूआत कराई है। 

अमानक कीटनाश्क निर्माता को शोकाॅज नोटिस

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने अमानक कीटनाशी औषधी नमूने के फलस्वरूप निर्माता एवं विक्रेता कंपनी को कारण बताओ पत्र जारी किया गया है। श्री चैकसे के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा निर्माता एवं विक्रेता मेसर्स एग्रो एसिड पेस्टीसाइट्स सेकण्ड इंडस्ट्रियल एस्टेट विदिशा से लिया गया सेम्पल पौध संरक्षण प्रयोगशाला कीटनाशक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला आधारताल जबलपुर में जांच उपरांत मिस ब्रांड अमानक पाया गया है। ततसंबंध में निर्माता एवं विक्रेता कंपनी को दस दिवस के भीतर समस्त अभिलेखों सहित अनिवार्य रूप से जबाव प्रस्तुत करने की निर्देश दिए है।

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालो पर होगी कार्यवाही

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान ओर तम्बाकू पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से शीघ्र ही अभियान संचालित करने वाला है जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।  जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति के सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे है और कैंसर के मरीजो में लगातार इजाफा हो रहा है। समिति के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने बताया है कि कोट्पा एक्ट 2003 की धारा 4 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाया गया तो उसके विरूद्व दो सौ रूपए तक के जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। कोट्पा की धारा 6(अ) व 6(बी) के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना एवं शिक्षण संस्था की 150 मीटर की परिधि में तम्बाकूयुक्त उत्पाद बेचना भी दंडनीय अपराध है। दोनो ही स्थिति में दो सौ रूपए तक का जुर्माना किया जाएगा।

फसलों को पाले से बचाव के उपाय

मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के आधार पर जिले में तापमान तेजी से कम होने की संभावना है ऐसी स्थिति में फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आत्मा परियोजना संचालक ने किसानो के लिए फसलों को पाले से बचाव के उपाय सुझाए है। जिनका उपयोग कर किसानबंधु अपनी फसल को पाले से होने वाली क्षति से बचाने का प्रयास कर सकते है।  किसानों को सलाह दी गई है कि शाम के समय खेत की उत्तर पश्चिम सीमा पर धुंआ करें। स्प्रिकलर के माध्यम से हल्की सी सिंचाई करें, पांच सौ ग्राम थायोयूरिया एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें, गंधक का अम्ल एक हजार मिलीलीटर को एक हजार लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।  नर्सरी के पौधो को पाॅलिथिन से कवर करें इत्यादि शामिल है।

कूप अधिग्रहण

पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए विकासखण्ड ग्यारसपुर के ग्राम बिलराई में अनुविभागीय अधिकारी श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव ने कूप अधिग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि ग्राम बिलराई में खनित नलकूप में पर्याप्त जल आवक क्षमता ना होने के कारण ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इस हेतु कुंआ कृषि भूमि खसरा क्रमांक 396/2 के भूमि स्वामी हरनाम पुत्र कमर सिंह की भूमि पर स्थित कुंआ को पेयजल परिरक्षण अधिनियम  के तहत अधिग्रहण करने हेतु आदेशित किया गया है जिससे ग्राम की नलजल योजना ग्रीष्मकाल के दौरान भी सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें और ग्रामवासियों के लिए पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहें। 

दिव्यांगो के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन आज

दिव्यांगजनों की शिकायतो के निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट का आयोजन 31 जनवरी को विदिशा के एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया है। उक्त मोबाइल कोर्ट प्रातः 11 बजे से शाम पांच बजे तक क्रियाशील रहेगा। चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) में जिन शिकायतो की विशेष तौर पर सुनवाई की जाएगी उनमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी, 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा से संबंधित, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण से संबंधित शिकायतो के अलावा शासकीय रोजगार, नौकरियांे में आरक्षण संबंधी, गरीब उन्मूलन कार्यक्रम में आरक्षण से संबंधित के अलावा दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत शासकीय आदेश, अन्य सरकारी निर्देशो इत्यादि के तहत अधिकारों एवं सुविधाओं से संबंधित शिकायते तथा दिव्यांगता के आधार पर किसी भी प्रकार के भेदभाव से संबंधित प्राप्त शिकायतो का सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनवाई की जाएगी। चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) में दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम हेतु क्रियान्वित विभागोें की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मोबाइल कोर्ट स्थल पर मेडीकल बोर्ड की व्यवस्था एवं अन्य स्टाफ उपस्थित कराने, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अधीनस्थ अन्य स्टाफ को 18 वर्ष तक की आयु के दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क एवं उचित वातावरण में शिक्षा से संबंधित शिकायते तथा प्रवेश में आरक्षण सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियो पर आधारित शिकायतो का निराकरण करेंगे। इसी प्रकार सामाजिक न्याय, लीड बैंक मैनेजर, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, अन्त्यावसायी, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, हाथकरघा, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, आईटीआई एवं समस्त जनपदो के सीईओ, निकायों के अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए क्रियान्वित कार्यक्रमों तथा दिव्यांगजन अधिनियम 2016-17 के तहत शासकीय आदेशों का पालन सहित अन्य प्रकार की प्राप्त शिकायतो का निराकरण पूर्व उल्लेखितों द्वारा  विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतो का निराकरण किया जाएगा।  चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) अन्य विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं से अवगत कराने हेतु मौके पर स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ काउंटर लगाकर आवेदन पत्र तैयार कराने, जानकारी देने के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

नगद इनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना सिरोंज एवं बासौदा में दर्ज अपराधो के फरार दो आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए क्रमशः दस-दस हजार रूपए की राशि इनाम में देने की उद्घोषणा की है।  पाक्सो एक्ट के तहत सिरोंज थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 471/18 का फरार आरोपी पप्पू पुत्र शंकरनाथ सपेरा निवासी ग्राम चकरा सिरोंज की तथा थाना बासौदा शहर में दर्ज अपराध क्रमांक 391/18 का फरार आरोपी अमर सिंह उर्फ भूरा पुत्र हीरालाल कुशवाह निवासी ग्राम धनसिंहपुर चक्क त्योंदा उक्त दोनो आरोपियों की सूचना देने अथवा  गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए क्रमशः 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में आज 30 जनवरी को कलेक्टेªट के प्रागंण मेें प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिह चैहान के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्रमांक205/अहरवाल

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

0
0
आकस्मिक दौरे पर जिले की श्यामपुर तहसील पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील, श्री अकील ने सुनी लोगों की समस्याएं

sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील बुधवार को अचानक सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील पहुंचे और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही भोपाल-कुरावर निर्माणाधीन हाईवे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने वहां उपस्थित तहसीलदार, पटवारी, राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण एजेंसी के अधिकारी आदि को निर्माणाधीन रोड़ के लिए जगह नापने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी एवं श्यामपुर के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने अपने समक्ष रास्ता नपवाकर वास्तविक स्थिति को समझते हुए रहवासियों को आश्वसन दिया कि किसी भी व्यक्ति की भूमि गलत तरीके से निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने भी लोगों को बताया ‍िक जिनके पास भी मकान या दुकान की रजिस्ट्री के कागज हैं उनकी भूमि का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण उपरांत रजिस्ट्री सही पाई जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के समक्ष श्यामपुर तहसलवासियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। दिव्यांग पेंशन के प्रकरण का कलेक्टर ने मौके पर ही त्वरित निराकरण किया। श्यामपुर तहसील में शासकीय चिकित्सालय में महिला एवं पुरुष डॉक्टर की आवश्यकता, तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार एवं लिपिक की आवश्यकता, शासकीय कॉलेज की आवश्यकता, पेयजल के लिए बोरवेल की आवश्यकता आदि मांगे श्यामपुरवासियों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष रखीं। राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर भी कुछ लोग प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जल्द ही सारी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात की। उन्होंने श्यामपुर तहसील की सिकंदरगज ग्राम पंचायत में रोड निर्माण के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया। साथ ही सारी ग्राम पंचायतों में गोशाला निर्माण के लिए जमीन चिन्हांकित करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए।

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मोन   

राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट भवन परिसर में 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी शासकीय सेवकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर तीन ए.एन.एम. का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिले के आष्टा विकासखण्ड की दो और इछावर की एक ए.एन.एम.का एक दिन का वेतन काटने एवं कार्य में बरती गई लापरवाही पर दो वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित बीएमओ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा दिए गए हैं। मीजल्स-रूबैला अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीकाकरण सत्र का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। आष्टा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र खडीहाट में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती दुर्गेश पाल तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र मुरावर में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती सुनीता वहीं इछावर ब्लाक के उप स्वास्थ्य केन्द्र बिछोली में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती अल्का माली द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरती गई। टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तीनों ए.एन.एम.का एक दिन वेतन काटने के निर्देश दिए गए है वहीं  कार्य में लापरवाही पर तीनों ए.एन.एम. की दो वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी बीएमओ इछावर तथा आष्टा को दिए गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के संबंध में सीएमएचओ ने दिए निर्देश  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्साल, समस्त विकासखंड अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आष्टा, इछावर, श्यामपुर, बुधनी, नसरुल्लागंज एवं समस्त संस्था प्रभारी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल का अवलोकन करने पर उपलब्धि संतोषजनक प्रदर्शित नहीं हो पा रही है, राज्य व जिला स्तर पर प्रतिदिन इस योजना की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सक/स्टाफ नर्स/एएनएम को मेडिको नियुक्त कर टीएमएस पर केस शीट अपलोड करवाना व अन्य मेडिकल से संबंधित कार्य करवाना सुनिश्चत करें। संस्था में प्रवेश द्वार व आयुष्मान भारत कियोस्क के नजदीक, गोल्डन कार्ड हेतु कामन सर्विस सेंटर सूची व इलाज के लिए चिन्हित शासकीय व अशासकीय चिकित्सक की सूची लगवाना सुनिश्चत करें। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब तक सूचीबद्ध नहीं हुए हैं वे 31 जनवरी के पूर्व आवश्यक रूप से सूचीबद्ध करवाएं अन्यथा संस्था प्रभारी का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।

रबी उपार्जन हेतु कृषक अपना पंजीयन कराएं    

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु कृषक अपना पंजीयन 23 फरवरी तक करा सकते है। राज्य सरकार द्वारा गेहूं के लिए समर्थन मूल्य 1840 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। रबी उपार्जन हेतु कृषक समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु नजदीक के पंजीयन केन्द्र पर प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक पहुंचकर पंजीयन करा सकते है।  जिले के सभी कृषक समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु अपना पंजीयन जरूर कराएं ताकि फसल का उचित दाम पा सकें। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कृषकों को पंजीयन कराने हेतु पाँच दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे उनमें समग्र सदस्य आईडी, आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नम्बर इत्यादि शामिल है। 

प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर होगा राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन    

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कराए प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर "वन्दे मातरम"का गायन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रगान "जन-गण-मन"एवं राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम"का गायन किया जाएगा।

पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर एक दिवसीय कार्यक्रम आज

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन पर्यटन सीहोर के माध्यम से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं एवं संस्थानों की जानकारी दी जाएगी। एक दिवसीय कार्यक्रम 31 जनवरी गुरुवार को  जिले के गर्ल्स कॉलेज (भोपाल रोड़) में 3 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में पर्यटन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत 200 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीयन कराया गया था। क्विज प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को पर्यटन विभाग द्वारा होटल एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र के रोजगार उन्मुखी कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।   

1 लाख 62 हजार से अधिक बच्चों को लगाया गया मीजल्स-रूबैला का टीका

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में जिले के 2032 स्कूलों में  मंगलवार तक 1 लाख 62 हजार 215 बच्चों को एम.आर.का टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिजनों से अपील की गई है कि आयोजित टीकाकरण सत्रों में 9 माह से 15 वर्ष तक सभी बच्चों को मीजल्स-रूबैला का टीका जरूर जगवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि आष्टा के 497 स्कूलों मेे 45 हजार 520 बच्चे, बुदनी के 306 स्कूलों में 18 हजार 868, इछावर के 308 स्कूलों में 22 हजार 725, नसरूल्लागंज के 310 स्कूलों में 22 हजार 725,श्यामपुर के 498 स्कूलों में 35 हजार 263 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र के 113 स्कूलों में 17 हजार 114 बच्चों का एम.आर.का टीकाकरण किया जा चुका है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभागीय दल द्वारा स्कूलों में आयोजित टीकाकरण सत्र में निरंतर सेवाएं दी जा रही है। 

मधुबनी : जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक

0
0
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण मिषन(पोषण अभियान) बैठक का आयोजन 
district-coordination-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता ) 30,जनवरी जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिषन की जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस0,मधुबनी,डाॅ0 रष्मि वर्मा, यूनिसेफ के श्री प्रमोद कुमार झा, केयर इंडिया के श्री महेन्द्र सिंह, स्वस्थ भारत प्रेरक,सुश्री हिना चंदेल,डी0पी0एम0,जीविका,श्रीमती ऋचा गार्गी समेत कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा अभिसरण कार्य योजना के तहत माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण हेतु विचार-विमर्ष किया गया। जिसमें बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में एक आंगनवाड़ी केन्द्र को माॅडल आंगनवाड़ी के रूप में सुसज्जित किया जाना है। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा जिले के तीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में सुसज्जित किया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में एक आंगनवाड़ी को माॅडल आंगनवाड़ी के रूप में सुसज्जित कराने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेष दिया गया।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जहां पूर्व से चापाकल गाड़े गये है,लेकिन खराब पड़े है,उनका मरम्मत कार्य शीघ्र कराने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निदेष दिया गया। साथ ही सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से कराये जाने का निदेष दिया गया। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर घर नल जल योजना के तहत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छ जलापूर्ति कराने का निदेष दिया। उन्होने वी0एच0एस0एन0डी0 के तहत प्रत्येक माह सभी केन्द्रों पर नियमित टीकाकरण,पोषण संबंधी परामर्ष गर्भवती एवं धा़त्री माताओं को दिये जाने का निदेष दिया गया।  उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र की जिला मुख्यालय में स्थापना हेतु विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निदेष दिया। फिलहाल पोषण पुनर्वास केन्द्र झंझारपुर अनुमंडल अस्तपताल में एन0जी0ओ0 के माध्यम से संचालित है। सिविल सर्जन,मधुबनी को संबंधित पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालक को नोटिस भेजकर योजना के क्रियान्वयन में बरती जा रही उदासीनता से संबंधित प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्रत्येक माह के 7 तारीख को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई रस्म एवं 19 तारीख को अन्नप्रासन्न उत्सव मनाते हुए प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया।

वनभूमि में रहने वाले आदिवासियों का अस्तिव का खतरा बरकरार

0
0
एकता परिषद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई भूमि एवं आजीविका के मुद्दों पर हुआ मंथन 

trouble-for-tribles
दमोह। जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी। इसका आयोजन पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आने वाले आदिवासी बाहुल्य गांव उदयपुरा में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुजात खान प्रदेश अध्यक्ष एकता परिषद मध्यप्रदेश रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सक्रिय मुखिया परसू आदिवासी द्वारा की गई ।बैठक में 17 ग्रामों के लगभग डेढ़ सौ से अधिक महिला-पुरुष मुखिया साथी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई । इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष सुजात खान ने बा- बापू की 150 वीं वर्षगांठ के अलावा ग्राम स्वराज एवं वर्ष 2019 को रचनात्मक वर्ष के रूप में मनाने के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा , कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करके भी हम अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं । पन्ना टाइगर रिजर्व के  बफर जोन निर्माण  के चलते  आदिवासियों - वनवासियों  की जिंदगी  पूरी तरह से नरक बन चुकी है । इन वंचिताे सामने  अस्तित्व का खतरा पैदा हो गया है । श्री खान ने कहा कि  आने वाले समय में  पन्ना टाइगर रिजर्व  बफर जोन प्रबंधन  एवं वन विभाग के विरुद्ध अहिंसात्मक  कदम  उठाया जाएगा । शासन प्रशासन पर  दबाव बनाकर  भूमि अधिकार  हासिल करने  के प्रयास होगे ।मडियादो क्षेत्र की जनता अपने प्रतिनिधियों से बेहद नाराज है ।श्री खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं क्रांतिकारियों ने आजादी के आंदोलन को कैसे जनांदोलन बनाया ।इस पर विस्तार से प्रकाश डाला ।इस मौके पर  बापू के ग्राम स्वराज की परिकल्पना , पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन निर्माण पश्चात उपजी विषम परिस्थितियों , वनाधिकार कानून , भू राजस्व कानून, रोजगार गारंटी कानून के क्रियान्वयन की स्थिति , सदस्यता अभियान , परंपरागत कृषि कार्य , किचन गार्डन निर्माण , भूमि एवं आजीविका के मुद्दों को लेकर जिला स्तर पर कलेक्टर दमोह को ज्ञापन देने , जनप्रतिनिधियों की घेराबंदी करने जैसी अनेक मुद्दों पर कार्य योजना बनाई गई । कार्यक्रम में संगठन के नेतृत्व में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन जय जगत 2020 के संबंध में भी आपस में मंथन हुआ ! कार्यक्रम को लल्लू आदिवासी , किसुन आदिवासी, परशु आदिवासी आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में पूरनलाल  कुर्मी ,राजेश कुडे़रिया, गोविंदी आदिवासी, सजली बहू आदिवासी, मझंली बहू, ,घंसा सिंग  पंडा आदिवासी, राजकुमार पटेल, पंचम सिंह, दयाराम श्यामले, पुरुषोत्तम भागीरथ, तुलसीराम हीरालाल, रामविशाल सुंदर आदिवासी, गोकुल जालम आदिवासी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मुखिया मौजूद रहे ।

बिहार : राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

0
0
begusaray-children-won-medals-in-gujrat
अरुण कुमार (बेगूसराय)गुजरात के नादेड़ शहर मे  दिनांक 27 से 29 जनवरी, 2019 तक आयोजित  64वीं राष्ट्रीय स्कूली गेम्स (SGFI) ताइक्वांडो प्रतियोगिता-अंडर  17 बालिका वर्ग  मे बिहार को बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाड़ी आकांक्षा कुमारी ने अंडर 63 किलोग्राम भार वर्ग मे रजत पदक तथा रागनी कुमारी ने अंडर-52 किलोग्राम भार वर्ग मे कांस्य पदक  दिलाया। बेगूसराय ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि आकांक्षा ने मणिपुर,महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को पराजित कर रजत पदक तथा रागनी ने मणिपुर,महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को हरा कांस्य पदक बिहार को दिलाया। उक्त  प्रतियोगिता मे बिहार से 20 खिलाडियो का दल नादेड़ गया था | बिहार को एक रजत व एक कांस्य पदक मिले , जिसमे से दोनो पदक बेगूसराय के खिलाड़ी ने ही दिलाए।आकांक्षा बेगुसराय के बरौनी क्लब मे प्रशिक्षक मो0 फुरकान से प्रशिक्षण प्राप्त करती है व रागनी  कुमारी कल्याण केन्द्र मे प्रशिक्षक नंदु कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है।साथ ही कल्याण केन्द्र की ही  खिलाड़ी ग्रेसी शरण ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पदक से चूक गई। वही दुसरी तरफ 27 से 30 जनवरी तक हैदराबाद तेलंगाना मे आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय के बलिया ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक सह पिता मनोज कुमार स्वर्णकार से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली अंजलि कुमारी ने अंडर-32 किलोग्राम भार वर्ग में जम्मू-कश्मीर,दिल्ली,महाराष्ट्र,सिक्किम तथा गुजरात को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक व आर्यन कुमार ने अंडर-23 किलोग्राम भार वर्ग में आसाम,सिक्किम,दिल्ली व जम्मू-कश्मीर को पराजित कर बिहार को रजत पदक दिलाया। बेगूसराय ताइक्वांडो खिलाड़ियों के इस एतिहासिक प्रदर्शन पर जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,उपमहासचिव रजनीश रंजन, सचिव ललन लालित्य,बरौनी ताइक्वांडो क्लब अध्यक्ष संजय सिंह , कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,बीएसटी नगर सचिव रणधीर कुमार,कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द,जिला कोच मणिकान्त,  मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती,  मनोज कुमार स्वर्णकार , जयशंकर चौधरी,मो आबिद,महेंद्र कुमार,श्याम कुमार राज, शिव कुमार,रुपेश कुमार नीरज कुमार, समेत जिले के खेलप्रेमियो ने अपनी शुभकामना खिलाड़ियों को दी है |

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद युवाओं से धोखा

0
0
परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं ) व्यापमं द्वारा 1 फरवरी 2019 से शुरू होने जा रही  है उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती*

youth-cheated-in-mp-vyapamam
*भोपाल,*: कांग्रेस ने घोषणा पत्र  में परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल को बंद करने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने सरकारी सेवाओं में चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का भी वादा किया था। कांग्रेस के वचनपत्र में कहा गया  था कि हम 2008 से 2018 तक के घोटालों की जांच कराएंगे। प्रदेश के ही युवाओं को सरकारी नौकरी मिले, इस हेतु व्‍यापम बंद करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में शासकीय, सार्वजनिक उपक्रम एवं निकायों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग का गठन होगा। सभी विभागों में गैर-राजपत्रित तृतीय श्रेणी के पद संभागीय संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी के पद जिला संवर्ग में मानते हुए उनकी भर्ती जिला स्तर पर की जायेगी। कांग्रेस ने वर्ष 2008 से 2018 तक आयोजित व्यापमं, पीएमटी, डीमेट एवं अन्य परीक्षाओं से प्रभावित प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों द्वारा जमा शुल्क वापस करने की भी बात कही है। पार्टी ने शासकीय सेवाओं में प्रदेश के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने का भी जिक्र किया  था। 

वचन-पत्र :
- वर्ष 2008 से 2018 तक आयोजित व्यापमं, पीएमटी, डीमेट एवं अन्य परीक्षाओं से प्रभावित प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों द्वारा जमा शुल्क वापस होंग
*बता दें कि व्यापमं द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में बड़े स्तर पर घोटाले सामने आए थे। जिसके कारण कई नेता-मंत्री व अधिकारी जेल की हवा खा चुके हैं। बीजेपी सरकार के दौरान हुआ यह घोटाला 50 से ज्यादा लोगों की जानें ले चुका है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने इस घोटाले से अपना पीछा छुड़ाने के लिए इसका नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रख दिया है। लेकिन इसे आज भी व्यापम के नाम से ही जाना जाता है।*

बेगूसराय : पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने बापू के प्रतिमा पर किया पुष्पमाल्यार्पन

0
0
tribute-to-gandhi
अरुण कुमार (बेगूसराय) सत्यारा चौक मंझौल बेगूसराय,देश दुनिया में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए गांधी के मार्ग को अपनाना तथा उसका अनुकरण करना आवश्यक है।गांधी के मार्ग को अपनाए बिना दुनिया में शांति की बातें सोचना एवं करना सूरज को दीपक दिखाने के समान ही है।उक्त बातें शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने मंझौल सत्यारा चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्याअर्पण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश और समाज चरित्र से चलता है, न कि चालाकी से।इसलिए राजनेता चालाकी से नहीं बल्कि अपने चरित्र के दर्पण से समाज को आईना दिखाने का काम करें उन्होंने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंदर राजनीति से समाज में जागृति लाना था, परंतु दिन-ब-दिन समाज में  विकृतियां बढ़ती जा रही है,जिसके फलस्वरूप भारत जैसे महान लोकतंत्रिक देश पर खतरों के बादल मंडराने लगे हैं। गांधी के सपनों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका सपना पंचायती राज व्यवस्था को साकार रूप देने का था,लेकिन आज बड़ी विडंबना है कि पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद में से किसी जनप्रतिनिधियों को बापू की पुण्यतिथि के मौके पर भी उन्हें याद करने की फुर्सत नहीं है।उन्होंंने गांधी के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि उस समय खादी वस्त्र नहीं था। बल्कि एक विचार था,खादी स्वावलंबन, ग्राम उद्योग, लघु उद्योग, स्वच्छता और सादगी का प्रतीक माना जाता था।जिसे आज पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत बढ़ावा देने की जरूरत है,तभी हमारा देश भारत गांधी के सपनों को मूर्त रूप देने में सफलता हासिल कर सकेगा।जो दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

नवोदित टीवी कलाकार राहुल दीक्षित ने खुदकुशी की

0
0
new-tv-actor-rahul-dixit-comit-sucide
मुम्बई, 30 जनवरी, अंधेरी में बुधवार को 28 वर्षीय एक नवोदित टीवी अभिनेता ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल दीक्षित ने अहले सुबह लोखंडवाला स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। उनके परिवार के सदस्यों ने पाया कि बिछावन की चादर से उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  उन्होंने कहा कि कोई स्युसाइड नोट नहीं मिला है और घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ओशिवारा थाने में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया गया है। राहुल के पिता महेश दीक्षित ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखा, ‘‘इस दुनिया को क्यूं छोड़कर चला गया राहुल।’’ 

स्वामी स्वरूपानंद ने अयोध्या के लिए प्रस्थान करने का धर्मादेश दिया

0
0
swami-swaroopanand-order-to-move-ayodhya
प्रयागराज, 30 जनवरी, कुम्भ मेला में 28, 29 और 30 जनवरी को चले धर्म संसद के आज अंतिम दिन ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा पारित परम धर्मादेश में हिंदू समाज से बसंत पंचमी के बाद प्रयागराज से अयोध्या के लिए प्रस्थान करने का आह्वान किया है। धर्मसंसद के समापन के बाद जारी धर्मादेश में कहा गया है, "सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण में हिंदुओं की मनोकामना की पूर्ति के लिए यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद तथा शतपथ ब्राह्मण में बताए गए इष्टिका न्यास विधि सम्मत कराने के लिए 21 फरवरी, 2019 का शुभ मुहूर्त निकाला गया है।"  धर्मादेश के मुताबिक, "इसके लिए यदि हमें गोली भी खानी पड़ी या जेल भी जाना पड़े तो उसके लिए हम तैयार हैं। यदि हमारे इस कार्य में सत्ता के तीन अंगों में से किसी के द्वारा अवरोध डाला गया तो ऐसी स्थिति में संपूर्ण हिंदू जनता को यह धर्मादेश जारी करते हैं कि जब तक श्री रामजन्मभूमि विवाद का निर्णय नहीं हो जाता अथवा हमें राम जन्मभूमि प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक प्रत्येक हिंदू का यह कर्तव्य होगा कि चार इष्टिकाओं को अयोध्या ले जाकर वेदोक्त इष्टिका न्यास पूजन करें।"  धर्मादेश में कहा गया है, "न्यायपालिका की शीघ्र निर्णय की अपेक्षा धूमिल होते देख हमने विधायिका से अपेक्षा की और 27 नवंबर, 2018 को परम धर्मादेश जारी करते हुए भारत सरकार एवं भारत की संसद से अनुरोध किया था कि वे संविधान के अनुच्छेद 133 एवं 137 में अनुच्छेद 226 (3) के अनुसार एक नई कंडिका को संविधान संशोधन के माध्यम से प्रविष्ट कर उच्चतम न्यायालय को चार सप्ताह में राम जन्मभूमि विवाद के निस्तारण के लिए बाध्य करे।"  उन्होंने कहा, "लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि संसद में पूर्ण बहुमत वाली सरकार ने राम जन्मभूमि के संबंध में कुछ भी करने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर, इस सरकार ने दो दिन में ही संसद के दोनों सदनों में आरक्षण संबंधित विधेयक पारित करवाकर अपने प्रचंड बहुमत का प्रदर्शन किया था।"

कोचर ने बैंक की आचार सहिंता का उल्लंघन किया : रिपोर्ट

0
0
chanda-kocher-found-guilty
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कराई गई स्वतंत्र जांच में बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।  न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी एन श्रीकृष्णा की समिति ने बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोचर के स्तर पर वार्षिक खुलासों की जांच-पड़ताल में ढिलाई बरती गई और आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट के आधार पर बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की आंतरिक नीतियों के तहत कोचर के इस्तीफे को उनकी 'गलतियों पर बर्खास्तगी'के तौर लेने का फैसला किया है।

आसिया बीबी मामले में पाक के पंजाब में कट्टरपंथी संगठन के 90 सदस्य गिरफ्तार

0
0
90-arrest-in-pakistan-in-ashia-bibi-case
लाहौर, 30 जनवरी, ईसाई महिला आसिया बीबी के खिलाफ ईश निंदा के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के फैसले का विरोध कर रहे कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों के 90 से ज्यादा सदस्यों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस की प्रवक्ता नाबीला गजनफर ने कहा कि अधिकतर गिरफ्तारियां लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी से हुई हैं।  गजनफर ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया, “पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को विभिन्न धार्मिक संगठनों के 90 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में गिरफ्तार किया है जिनमें से अधिकतर तहरीक-ए-लब्बाइक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्य हैं।” उन्होंने कहा कि लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी में तीन प्रदर्शन हुए लेकिन पुलिस ने “समय पर कार्रवाई” कर उसे नाकाम कर दिया और प्रतिभागियों को गिरफ्तार किया।  कानूनी बाधाओं को दूर करने के बाद बीबी (47) अब सभी अड़चनों से मुक्त हैं। अदालत ने मंगलवार को ईशनिंदा मामले में आसिया बीबी को बरी किये जाने के खिलाफ दायर की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था। 

प्रधानमंत्री ने वायुसेना को बेचा, राफेल की सच्चाई सामने आकर रहेगी: राहुल गाँधी

0
0
pm-sold-airforce-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि प्रधानमंत्री ने ‘वायुसेना को बेच दिया है’ तथा राफेल सौदे की पूरी सच्चाई सामने आकर रहेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है। गांधी भारतीय युवा कांग्रेस की 'इंकलाब रैली'में बोल रहे थे। भारतीय युवा कांग्रेस करीब डेढ़ महीने की 'युवा क्रांति यात्रा'के समापन के मौके पर तालकटोरा स्टेडियम में 'इंकलाब रैली'का अयोजन किया गया। गांधी ने कहा, ‘‘साढ़े चार साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने बोला कि वह हिंदुस्तान से कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मिटाना चाहते हैं। जहां जाते थे कहते थे कि वह चौकीदार बनाना चाहते हैं। अब पता चल गया कि चौकीदार क्या है।'उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। क्या हिंदुस्तान का युवा कह रहा है कि दो करोड़ रोजगार मिला?'  गांधी ने कहा, 'मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने खुद कहा था कि सौदा बदलते समय पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।’’  उन्होंने आगे कहा, ‘’राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे...बड़े सवाल नहीं थे, लेकिन लोकसभा में बोलने के दौरान 56 इंच सीने वाले चौकीदार कभी यूं देखें, कभी इधर देखें, कभी उधर देखें, कभी यहां देखें, पर आंख से आंख नहीं मिला पाए।'गांधी ने कहा, 'धीरे-धीरे राफेल की सच्चाई देश की जनता के सामने आ रही है। एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं। पूरी सच्चाई सामने आएगी। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।'उन्होंने दावा किया, 'हम जानते हैं कि मोदी जी आपको रात को नींद नहीं आ रही है। आपको अनिल अंबानी, राफेल विमान और शहीदों की तस्वीर दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर आप लोगों ने (कांग्रेस कार्यकर्ता) उन्हें दिखाई है।' 

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘अब मोदी जी सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ पर्रिकर जी कैबिनेट बैठक कहते हैं कि उनके पास राफेल की फाइल है, उन्हें कोई नहीं हटा सकता। ..इसके बाद आधी रात को सीबीआई के निदेशक को हटा दिया जाता है...अब सच्चाई सरकार के भीतर से आ रही है।’’ गांधी ने आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री ने देश की वायुसेना को बेचा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश के किसान कर्ज माफी की बात करतें करते हैं, लेकिन मोदी जी को कुछ सुनाई नहीं देता। उन्होंने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये कारपोरेट का माफ कर दिया, लेकिन तीन राज्यों में हमने सरकार बनते ही किसानों के कर्ज दो दिन के भीतर माफ कर दिया।’’  गांधी ने कहा, ‘‘मीडिया के लोग कहते हैं कि कर्जमाफी से किसानों की आदत बिगड़ जाएगी, लेकिन क्या कारपोरेट की आदत बिगड़ी है?...आप कारपोरेट की आदत बिगाड़ो, हम तो किसानों की आदत बिगाड़ेंगे।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छोटे और मझोले कारोबारियों की बदौलत ही भारत रोजगार सृजन के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है, बल्कि ‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’ के विरोध में है। गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने पांच वर्षों में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है। पूर्वोत्तर में आग लगाई, कश्मीर में आग लगाई और हरियाणा एवं महाराष्ट्र में लोगों को आपस में लड़ाया।’’  उन्होंने कहा कि इस देश में सिर्फ एक ही पार्टी देश को जोड़ने का काम करती है वो कांग्रेस है। गांधी ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलेगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय गारंटी एक ऐतिहासिक कदम होगा और कांग्रेस सरकार बनने पर इस योजना के तहत हर गरीब के खाते में सीधे पैसा पहुंचेगा और इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है।

नकारात्मक मानसिकता वाले लोग गरीबों से जुड़ी योजनाओं पर कर रहे सवाल : PM

0
0
negative-propaganda--for-planning-said-modi
दांडी (गुजरात), 30 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि "नकारात्मक मानसिकता"वाले लोगों ने महात्मा गांधी को भी ऐतिहासिक दांडी मार्च निकालने से रोकने की कोशिश की थी और अब वे लोकोन्मुखी योजनाएं शुरू करने के लिए उनसे तथा उनकी सरकार से सवाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लोगों ने उनकी सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई शौचालय निर्माण और मुफ्त गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं पर संदेह किया। उन्होंने कहा, "जब महात्मा गांधी ने (1930 में) दांडी मार्च निकालने का फैसला किया तो कुछ लोगों ने उस पर आपत्ति की क्योंकि उन्हें (आंदोलन की सफलता को लेकर) संदेह था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन गांधी, गांधी थे...गांधी ने अपनी योजनाएं जारी रखी क्योंकि वह नमक की ताकत को जानते थे और समाज के हर वर्ग के साथ इसके जुड़ाव को समझते थे।"  महात्मा गांधी की 71 वीं पुण्यतिथि पर गुजरात के नवसारी जिले के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक एवं संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री बोल रहे थे। उन्होंने कहा, "अगर गांधीजी ऐसे लोगों के प्रभाव में आ जाते और अपना आंदोलन छोड़ देते तो क्या होता। ऐसी नकारात्मक मानसिकता दुर्भाग्य से आज भी मौजूद है। इसके अलावा, यह अब निहित स्वार्थों से ग्रस्त है।’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को आश्चर्य है कि राजग सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाएं कैसे गरीबों और वंचितों के जीवन में बदलाव ला रही हैं। उन्होंने सरकार की "आलोचना और उपहास"की भी चर्चा की जिसका सामना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण जैसी पहल के लिए करना पड़ा।  मोदी ने कहा, "पिछले साढ़े चार साल में, ऐसे लोगों (नकारात्मक मानसिकता वालों) ने मुझसे कई सवाल किए- शौचालय बनाने से क्या बदल जाएगा? क्या सफाई करना प्रधानमंत्री का काम है? गैस कनेक्शन जीवन कैसे बदल सकता है?"लोग इस तरह के सवालों को नहीं भूलेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को यह बताना जरूरी है कि छोटी-छोटी आदतों को बदलने से ही बड़े बदलाव आएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने 2014 से नौ करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि क्षुद्र मानसिकता वाले लोग कभी नहीं समझेंगे कि शौचालयों ने महिलाओं के जीवन को कैसे बदल दिया है। गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार पटेल की प्रतिमा की आलोचना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रांसीसी या अमेरिकी नागरिक ने अपने एफिल टॉवर या स्टैचू ऑफ लिबर्टी जैसे प्रतिष्ठित स्मारकों की आलोचना नहीं की। मोदी ने कहा कि लेकिन भारत में ऐसे लोग हैं जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की आलोचना की है। लेकिन आज, यह एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन गया है और हर महीने पांच लाख से अधिक लोग आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि दांडी का नमक स्मारक भी एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन जाएगा और इससे स्थानीय निवासियों को अपनी आजीविका कमाने में मदद मिलेगी। भीड़ ने उस समय उनका जोरदार स्वागत किया जब उन्होंने कहा कि इस स्मारक से अन्य छोटे विक्रेताओं और ऑटो चालकों के साथ एक चायवाला भी लाभान्वित होगा।  इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक दांडी नमक यात्रा के 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियां हैं। दांडी नमक यात्रा को दांडी मार्च भी कहा जाता है। स्मारक में 24 चित्र भी हैं जो ऐतिहासिक दांडी मार्च की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करती हैं। अंग्रेजों के नमक कानून का विरोध करते हुए महात्‍मा गांधी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से तटीय गांव दांडी तक पदयात्रा की थी और समु्द्र के पानी से नमक बनाया था। महात्मा गांधी और उनके 80 सहयोगियों ने अंग्रेजों के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत दांडी मार्च किया था।

बीमार व्यक्ति से भेंट का इस्तेमाल तुच्छ राजनीति के लिए मत करिये : पर्रिकर

0
0
dont-use-sick-man-for-politics-parrikar
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, गोवा के पिछले काफी अर्से से बीमार चले रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘शिष्टाचार भेंट’ का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिये किया और उन दोनों के बीच पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे का कोई जिक्र नहीं हुआ था ।  कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा, ‘‘ 'मैं इसे लेकर बेहद आहत हूं कि आपने इस मुलाकात का इस्‍तेमाल भी अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया। आपने मेरे साथ महज 5 मिनट का वक्‍त बिताया और इस दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कुछ जिक्र किया और न ही हमने इस संबंध में कोई चर्चा की।'  उन्‍होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे उनके मन में उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता के इरादों को लेकर संशय पैदा हो गया है।  पर्रिकर ने राहुल को यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था कि पर्रिकर जो पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनका नये सौदे से कोई लेना देना नहीं है । राहुल गांधी ने नये सौदे के तहत नरेन्द्र मोदी द्वारा अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया ।  पर्रिकर ने राहुल गांधी को लिखा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के वे उनके स्वास्थ्य का हाल पूछने यहां आए थे, दलगत भावना से ऊपर उठकर एक अस्वस्थ का हाल जानना अच्छी परंपरा है। उन्हें :पर्रिकर: भी उनका :राहुल: आना अच्छा लगा, लेकिन इस यात्रा को लेकर आज सुबह आपके जो बयान आए, उससे वह आहत हैं । उन्होंने लिखा कि समाचार पत्रों में पढ़कर आश्चर्य भी हुआ कि उन्होंने :पर्रिकर: उनको :राहुल: राफेल मुद्दे पर कुछ बताया है। आपने कहा है कि राफेल मुद्दे में मैं (मनोहर परिकर) कहीं नहीं था। मुझे कोई जानकारी नहीं थी। जबकि ऐसा नहीं है। वास्तव में इस मुलाकात के दौरान राफेल का कोई जिक्र नहीं हुआ ।  गोवा के मुख्यमंत्री ने लिखा कि उन्होंने सोचा था, उनका :राहुल: आना और शुभकामनाएं मेरे लिए इस प्रतिकूल स्थिति में संबल प्रदान करेंगी ।  उन्होंने कहा कि लेकिन वह नहीं समझ सके कि उनके :राहुल: आने का वास्तविक इरादा यह था।  पर्रिकर ने लिखा, ‘‘ किसी बीमार और अस्वस्थ व्यक्ति से भेंट का इस्तेमाल अपनी तुच्छ राजनीति का शिकार बनाने के लिए मत करियेगा । ’’

74 सीट जीता कर भाजपा को पुनः सत्ता तक लाना है: अमित शाह

0
0
74-seats-out-of-80-in-uttar-pradesh-bjp-back-to-power-amit-shah
कानपुर, 30 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी को संकल्प लेना होगा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कम से कम उत्तर प्रदेश से 74 सीटें जीता कर पार्टी को पुनः सत्ता तक पहुंचाना है । श्री शाह ने बुधवार को यहां निराला नगर के रेलवे ग्राउंड पर आयोजित बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी को संकल्प लेना होगा कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें और 80 सीटो में से कम से कम 74 सीट उत्तर प्रदेश से जीता कर पार्टी को पुनः सत्ता तक लाना है । उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार भी हमारी ही सरकार बनने वाली है,लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि उत्तर प्रदेश की सीटों से ही सरकार बने जिससे मोदी जी को कहना पड़े की उत्तर प्रदेश से ही बनी है सरकार। भाजपा अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि हमारे बूथ कार्यकर्ता जाने कितने गठबंधनों का सामना कर चुके हैं । कुछ दिन पूर्व भी उत्तर प्रदेश में गठबंधन बना था ,जिसे हमारे कार्यकर्ताओं ने ध्वस्त कर दिया था । इसलिए किसी प्रकार के गठबंधन से डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि गठबंधन होते रहेंगे और हम लोग ऐसे गठबंधन को ध्वस्त करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं बूथ अध्‍यक्षों के कार्यक्रम को संबोधित करता हूं तो में 80 के दशक में पहुंच जाता हूं 1982 में मैं भी बूथ अध्‍यक्ष हुआ करता था और पार्टी की महानता देखिए कि एक सामान्‍य से कार्यकर्ता को सबसे बडी पार्टी का अध्‍यक्ष बना दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की यही पहचान है कि यहां का एक छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि आपने ही 2014 में भाजपा का झंडा लहराया और 2017 में यूपी में भी पार्टी को जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हैं कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है लेकिन मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साधुवाद करता हूं क्योंकि उनके आने के बाद से गुंडा और माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन कर चुके हैं या फिर जेल में है ।
       
श्री शाह ने कहा कि कौन क्या कहता है इससे हमारी पार्टी की नीतियों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है । उन्होंने कहा की जितनी नीतियां सरकार द्वारा बनाई गई हैं उसका फायदा समस्त जातियों को मिला है । भाजपा की सरकार ने जातिवाद मिटाने का काम किया है ,क्योंकि समस्त भारत किसी एक जाति से नहीं बना है भारत में अनेक प्रकार के रीति रिवाज हैं और अनेक जातियां है । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मकसद सबका साथ और सब का विकास है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ सम्मेलन के दौरान गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार को माया, मंगलवार को अखिलेश,ब्रह्पतिवार को शरद पवार और रविवार को देश चला जायेगा छुट्टी पर। लोग कहते हैं कि गठबंधन हो गया है बुआ-बबुआ एक हो गए हैं।  ये गठबंधन भाजपा के डर से बना है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन भ्रष्टाचार का गठबंधन है और यह गठबंधन यूपी के विकास को रोकने वालों का है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन देश के गौरव को आगे नहीं बढ़ा सकता है, ये गरीब मां के घर में चुल्हे नहीं जला सकता। गठबंधन गरीबों को मकान नहीं दिला सकता है और यह गठबंधन सिर्फ भ्रष्टाचार कर सकता है। श्री शाह ने कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद की राजनीति अब देश मे नहींं चलने वाली.यूपीए की सरकार में टू जी थे, सोनिया जी और राहुल जी, उस समय 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले हुए थे, अब तीसरा जी यानी प्रियंका जी भी आ गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर विकास के पहिए को अगर तेजी मिली है तो उसका श्रेय उत्तर प्रदेश से निकले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सरकार को जाता है। नहीं तो पहले कांग्रेस में मौनी बाबा प्रधानमंत्री थे ,आतंकवादी आते थे और हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती थी, लेकिन जब देश में श्री मोदी की सरकार बनी तो पाकिस्तान के घर में घुस कर बदला लिया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को श्री राम जन्‍मभूमि पर बोलने का अधिकार नहीं है और हां अगर बोलना ही है तो पहले आप अपनी नीति स्‍पष्‍ट करो, लेकिन, जब भी अदालत में केस आता है यह राहुल बाबा के वकील जाकर अड़ंगा लगा देते हैं।

‘बैकफुट’ नहीं फ्रंटफुट पर खेलेगी कांग्रेस : राहुल गाँधी

0
0
congress-will-play-on-front-foot-not-on--backfoot--rahul
नयी दिल्ली, 30 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब ‘बैकफुट’ पर नहीं बल्कि ‘फ्रंटफुट’ पर खेलेगी क्योंकि इस सौदे की सच्चाई खुद-ब-खुद बाहर आने लगी है। श्री गांधी ने बुधवार को यहां युवक कांग्रेस की 26 राज्यों से होकर 46 दिन बाद दिल्ली पहुंची ‘क्रांति यात्रा’ के समापन पर आयोजित ‘इन्कलाब सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल सौदे की सच्चाई दबाने के लिए श्री मोदी और उनकी सरकार पूरा प्रयास कर रही है लेकिन वह इसे दबाने की जितनी कोशिश करते हैं सच्चाई उतनी ही तेजी से खुद-ब-खुद सामने आ रही है। उन्होंने कहा सच्चाई को बदला नहीं जा सकता और ना ही छिपाया जा सकता है। राफेल की सच्चाई भी धीरे-धीरे हिंदुस्तान की जनता के सामने आ रही है। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा “मैं पर्रिकरजी से मिला, उन्होंने स्वयं कहा था कि रक्षा सौदे को बदलने की प्रक्रिया में देश के रक्षा मंत्री को शामिल नहीं किया गया।” श्री गांधी मंगलवार को गोवा में श्री पर्रिकर के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उनसे मिलने गये थे।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस सौदे की सच्चाई को फ्रांस के राष्ट्रपति ने सबको बता दिया है। उनका कहना है कि श्री मोदी ने फ्रांस की सरकार को कहा था कि यदि दुनिया की सबसे बड़ा रक्षा सौदा चाहिए तो अनिल अंबानी को इसका ठेका देना ही होगा। यह सच्चाई है जो सामने आ रही है। 

मोदी ने लोगों से बहुमत की सरकार बनाने की अपील की

0
0
modi-urges-to-people-form-government-of-majority
सूरत, 30 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा होने के कारण ही उनकी सरकार ने मात्र चार साल में कई बड़े फैसले कर देश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कांग्रेस का सीधे तौर पर नाम लिये बिना यह भी कहा कि छह दशक के अपने शासन के दौरान केवल अपनी चिंता करने वाले लोग अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं पर वह इसकी परवाह किये बिना नया भारत बनाने में जुटे रहेंगे। श्री माेदी ने आज यहां 354 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सूरत एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का शिलान्यास और कई अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन अथवा शिलान्यास के मौके पर कहा कि उनकी सरकार की व्यापक योजना और बडे फैसलों के पीछे लोगों के वोट से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार थी।  उन्होंने कहा, ‘देश में बदलाव आपकी वोट की ताकत के कारण हुआ मोदी की ताकत के कारण नहीं। तीस साल तक देश में अस्थिरता का दौर रहा। त्रिशंकु सरकारें बनी और जोड़ तोड़ वाली सरकारे चलायी गयीं जिससे देश वहीं का वहीं अटक गया और कुछ बातो में तो पीछे चला गया। पिछले चार साढे चार साल मे हम आगे बढ रहे हैं तो उसका कारण यही है कि लोगों ने समझदारी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी। इससे दुनिया में भी देश का नाम बढ़ा। इसलिए एक एक मतदाता जब अपने वोट की ताकत समझता है तो देश कैसे बढ़ता है वह चार साढे चार साल में हमने देखा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सबका साथ और सबका विकास का मंत्र लेकर काम करने वाले हैं। पुरानी व्यवस्था की पूरी कमियों को दूर करने तथा नया भारत बनाने मे पूरी ताकत से लगे हैं पर वहीं कुछ लोग उनका मजाक उडा रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने बीते 6 दशक में देश की नहीं केवल अपनी चिंता की।वह लोग अब देश के विकास को देख नहीं पा रहे हैं। पर हम उनकी परवाह किये बिना आगे बढने वाले हैं सकारात्मक कामों में ऊर्जा लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में दस सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहर भारत में हैं और इनमें सबसे ऊपर सूरत है। ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र बनने वाले हैं। श्री माेदी ने कहा कि 1800 यात्री क्षमता वाले नये टर्मिनल के निर्माण के बाद गुजरात के तीससे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सूरत की यात्री क्षमता सालाना चार लाख से बढ कर 26 लाख हो जायेगी। पूर्व में कांग्रेस सरकारों के समक्ष यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए गुहार लगानी पड़ती थी पर राजनीतिक बदइरादे के कारण इसकी अनुमति नहीं दी जाती थी। उनकी सरकार पूरे देश को एयर कनेक्टिविटी के जरिये जोड़ने में जुटी है। अब तक 17 एयरपोर्ट अपग्रेड अथवा विस्तारित किये गये हैं। अगले चार साल में 50 ऐसे हवाई अड्डे विकसित किये जायेंगे जो या तो सेवा में नहीं अथवा बहुमत कम उपयोग में हैं। उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई मुसाफिरी कर सके। उन्होंने उड़ान योजना की भी इस मौके पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेच्यू आॅफ यूनिटी और शेत्रुंजी डैम तक सी प्लेन चलाने की योजना पर भी काम कर रही है।  उन्होंने पूववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पासपोर्ट केंद्रों की संख्या 80 से बढा कर 400 से अधिक तक पहुंचाया है। 350 रूपये में बिकने वाले एलईडी बल्ब की कीमत 40-50 रूपये तक लाया है। इससे सालाना साढे सोलह हजार करोड़ के बिजली बिल की बचत हुई है। कांग्रेस के शासन के निर्धन लोगों के लिए बने 25 लाख घरों की जगह मात्र चार साल में एक करोड 30 लाख घर बनाये हैं। उनकी सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है।  श्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर सवाल उठाने वालों को सस्ते हुई मकान की कीमतों और अन्य फायदों के बारे में पूछना चाहिए। मुद्रा योजना के तहत सवा चार करोड़ लोगों ने पहली बार रिण लिये हैं जो नये रोजगार के अवसरों के सृजन को दर्शाता है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

0
0
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने निकाल तीरंगा यात्रा
’स्कूल मैं विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज होने पर ‘यस सर‘ की जगह ‘वंदे मातरम‘ व जय हिंद बोल कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये- निलेश सोलंकी’ 
jhabua news
पारा । आज दिनांक 30 जनवरी को पारा नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिरंगा मार्च यात्रा निकाली गई जो कि बॉयज हाई सेकेंडरी स्कूल से होली चैक, सदर बाजार से होते हुए बस स्टॉप पर समापन किया गया। जिसमें पारा नगर मे बड़ी संख्या में छात्र ने सहभागिता की । नगर के हाई सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड एकत्रित होकर वहीं से रैली के रूप में होली चैक, सदर बाजार, होते हुये बस स्टैंड पहुचे जहा पर तिरंगा मार्च का समापन हुआ स समापन में अभाविप के प्रदेश मंत्री व धार विभाग संगठन मंत्री श्री निलेश सोलंकी द्वारा छात्रों को संबोधित कर आह्वान किया व संकल्प दिलाया की विद्यार्थी अपने स्कूल में उपस्थिति दर्ज होने पर यस सर नहीं बोलकर वंदे मातरम ,जय हिंद के साथ उपस्थिति दर्ज करवाएं साथ ही सोलंकी ने बताया कि इस देश की आजादी स्वतंत्रता के लिए युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह देश हमें सब कुछ देता है हमें भी देश सेवा के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए कुछ लोग केवल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर ही अपनी राष्ट्रभक्ती देखाते है परंतु अभाविप वर्ष के 365 दिन देशभक्ति के जुनून के साथ राष्ट्र के लिए कार्य करने के लिए संकल्पित रहते हैं स आज देश में अलग-अलग प्रकार के विचारधारा काम कर रही है जो कहीं ना कहीं युवाओं को भ्रमित करने का काम करते हैं अलग अलग जाति समाज के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संपूर्ण समाज देश के साथ राष्ट्र के साथ जोड़ने का कार्य कर रही है छात्रों से कहा की देश सर्वोपरि है देश सुरक्षित रहेगा तो समाज भी सुरक्षित होगा जब हमारा राष्ट्र ही असुरक्षित रहेगा तो समाज कैसे सुरक्षित रहेगा स अभाविप के जिला संयोजक व प्रान्त जनजाति छात्र प्रमुख मानसिंह बारिया ने कहा कि हमें अंग्रेजों ने  उनकी शिक्षा पद्धति हम पर थोप दी जो पढ़ाया जाना चाहिए वह हमें पढ़ाया नहीं जाता और पढ़ाया क्या जाता है ‘‘ए फॉर एप्पल‘‘  बी फॉर बॉल,  अगर इसकी जगह हमे  ए फॉर अंबेडकर, बी फॉर  भगत सिंह और सी फॉर चंद्रशेखर आजाद  पढ़ाया जाता होता तो आज देश के  यूनिवर्सिटी जेएनयू में  देश विरोधी नारे नहीं लगते इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिन छात्र युवाओं की 18 वर्ष आयु हो चुकी है वैसे युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आह्वान किया है । साथ ही देशहीत, राष्ट्रहित में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा है । रामा विकास खंड संयोजक कहा की हम सभी समाज के साथ एक साथ रहकर आगे बढ़ेंगे बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ने के लिए संपूर्ण समाज का सहयोग चाहिये किसी एक समाज से हम आगे बढ़ने में सफल नही हो सक्ते । इस अवसर पर जिला जनजाति प्रमुख पवन परमार, जिला मीडिया प्रमुख बुरहान बंगड़वाला,अजमेर सिंह बघेल, कमलेश मावी, तानसिंह डामोर, हेमंत मोहनिया, भारत डोडवा, राजेश चैहान आदी कार्यकर्ता उपस्थित थें। आभार भारत गुर्जर ने माना ।

षिक्षक छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का कार्य करते है -ः विधायक जीएस डामोर
वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं में प्रतिभा को निखारने के लिए किए जाते है -ः भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। दुनिया में इंसान के लिए कई प्रकार के कार्य है, परन्तु षिक्षा का दान देना, षिक्षा देना सबसे पुण्य का और महान कार्य है। एक कुम्हार माटी को अपने अनुरूप ढालकर आकार प्रदान करता है, वैसे ही षिक्षक भी अपने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर उसकी रूचि अनुसार उनका व्यक्तित्व निर्माण करता है। उक्त प्रेरणादायी उद्बोधन मां भगवती प्राथमिक विद्यालय भगोर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा एवं भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना ने की। विषेष अतिथि के रूप में भगोर के संकुल प्राचार्य आरएस भूरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा भुरू चोहान, भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाष राठौर मौजूद थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। सरस्वती वंदना शालेय छात्राओं ने प्रस्तुत की। शाला स्टाॅफ की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

शाला की प्रगति से करवाया अवगत
स्वागत भाषण संस्था प्रभारी राजेष बैरागी ने देते हुए शाला का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वर्षभर होने वाली गतिविधियों एवं विषेषताओं पर प्रकाष डाला गया। बताया गया कि अब तक संस्था के 12 छात्र नवोदय विद्यालय में प्रवेषित हो चुके है और महापुरूषों की जयंती तथा विषेष दिन यहां मनाने आते है। इस दौरान शाला प्रभारी राजेष बैरागी ने विधायक श्री डामोर से शाला के लिए फर्निचर, बाउंड्रीवाल एवं खेल संसाधन की मांग रखी। जिस पर विधायक श्री डामोर ने स्वेच्छानुदान से सहायता देने का विष्वास दिलाया।

हिन्दी माध्यम की शालाओं से बच्चों में संस्कार आते है
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा ने उक्त स्कूल को ग्राम के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज अंग्रेजी माध्यम की शालाओं ने मकड़जाल फैला रखा है। हिन्दी माध्यम की शालाएं बच्चों को संस्कार और हिन्दी संस्कृति से जोड़े रखती है। भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में प्रतिभा को निखारने के लिए किए जाते है। इस दौरान विद्यार्थी नृत्य, गीत, नाटक, खेलकूद आदि में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारते है। कार्यक्रम को विषेष अतिथि संकुल प्राचार्य आरएस भूरिया एवं भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाष राठौर ने भी संबोधित किया।

गीत, नाटक और नृत्य ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हीं बालिका सृष्टि ने दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ ना .... और हितैषी बैरागी ने ‘कमरिया’ तथा समूह नृत्य ‘लव यू जिंदगी’, तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा’ ने सभी का मन मोह लिया और झूमने पर मजबूर कर दिया। दिनभर चले कार्यक्रम में गीत, नाटक और नृत्य ने समां बांधा।

पुरस्कार वितरित किए गए
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्रीमती अर्चना बैरागी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अल्केष नायक, षिवम मालीवाड़, निलेष बैरागी, अनसिंह मेड़ा, दीपक बारिया, सूरज, भूरा, गीता धंुध, लक्ष्मी देवल का सराहनीय सहयोग रहा। वार्षिकोत्सव का सफल संचालन केषव बुंदेला ने किया एवं आभार राजेष बैरागी ने माना।

मेघनगर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन 
नगर में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर किया स्वागत,मंडी मैदान पर हुआ बौद्धिक
jhabua news
मेघनगर निप्र-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेघनगर खंड तहसील इकाई द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया। इसके तहत नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए। आरएसएस का पथ संचलन निकला। नगर में 40 से भी अधिक जगह नगर की महिला मंडल एवं सामाजिक संस्थाओं में फूलों की वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत हुआ। मंडी प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता मैदान पर एकत्र हुए। एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया। सरस्वती शिशु मंदिर की महिला मंडल द्वारा एक शानदार रंगोली भी ध्वज के नीचे बनाई गई इस पथ संचलन की विशेष बात यह रही नन्हे मुन्ने बच्चे भी पूर्ण गणवेश पर इस पथ संचलन में उत्साह उमंग के साथ नजर आए। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन प्रारंभ से पहले संघ के जिला सर संचालक बाबू सिंह हाडा, जिला प्रचारक धर्मेंद्र मौर्य ,श्रम विभाग प्रचारक जीवन सिंह भंवर,विभाग व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाड़ा एवं तहसील कार्यवाह अर्जुन डामोर की उपस्थिति में संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। संचलन के पूर्व बौद्धिक में संघ के विभाग संपर्क राष्ट्रीयता, आत्मीयता, नैतिकता यह मात्र शब्द नहीं, यह हमारी संस्कृति है। हमारी संस्कृति विश्व की सबसे श्रेष्ठ संस्कृति है। आज हम बहुत सी चुनौतियों से घिरे हुए हैं। हमें आज आत्मचिंतन की आवश्यकता है। दोपहर 1 बजे सभी स्वयंसेवक मंडी ग्राउंड पर एकत्रित हुए। इसके बाद तैयारियों के साथ पथ संचलन निकाला गया। कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता बैंड बाजों पर देशभक्ति धुन बजाकर चल रहे थे। सभी कार्यकर्ता फुलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे।स्वयं सेवकों द्वारा आगामी दिनों में राष्ट्रहित में संकल्पित होकर देश सेवा करने का प्रण लिया।

इन मुख्य मार्गो से होकर निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
पथ संचलन मंडी प्रांगण ,झाबुआ रोड, नयापुरा ,शंकर मंदिर ,पारसनाथ मंदिर आजाद चैक ,ब्लॉक ऑफिस, साई चैराहा ,दलखली मोहल्ला, दशहरा मैदान रामदल अखाडा, मांर्ग होता हुआ पुन मंडी प्रांगण पहुंचा यहां पर सदा वत्सले मातृभूमि गान गाकर समापन किया गया।पथ संचलन के दौरान नगर में जगह-जगह पुलिस मुस्तैदी रही। लाइन व ऑर्डर को देखते हुए मस्जिदों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ड्यूटी करती नजर आई।

इंडियन ऑयल द्वारा इनामी स्कीम का हुआ लक्की ड्रा, बाईक विजेता बना गड़वाड़ा का राकेश डामोर

jhabua news
झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणतंत्र दिवस तक झाबुआ के सात पेट्रोल पंप इनामी योजना में शामिल हुए थे, जिसमें नेशनल पेट्रोल पंप और उसकी तीन ब्रांचेस भी इस इनामी योजना में सम्मिलित हुई। वहीं वरुण मल्टी केयर सेंटर (पेट्रोल पंप) अनास नदी के पास, आराधना पेट्रोल पंप रानापुर, एमआर देसाई, जैन ऑटो मोबाइल्स थांदला इस इनामी योजना में शामिल हुए। इस योजना में सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रति सप्ताह दीवार घड़ी एवं बैग इनामी योजना में विजेता होने पर ग्राहकों ंको प्रदान किया गया। जिसमें 24 घड़ी, 24 बैग इनाम के रूप में ग्राहकों को मिला। इसी कड़ी में वरुण पेट्रोल पंप अनास नदी पर लक्की ड्रा का आयोजन 30 जनवरी, बुधवार को दोपहर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेषनल पेट्रोल पंप के आॅनर नुरुद्दीनभाई बोहरा, वरुण पेट्रोल पंप के संचालक मनोज अरोरा, वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत भंडारी, सुरेश चैहान, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), हरिश यादव, ओमप्रकाश सोलंकी, नरेन्द्र राठौर, झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के प्रतिनिधि के रूप में सागरसिंह रावत, राजेश कांसवा, राकेश पोद्दार आदिं की मौजूदगी में इनामी योजना का लकी ड्रा किया गया।

समय-समय पर चलती है रहती है योजनाएं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नुरूद्दीनबाई बोहरा ने अपने उद्बोधन में एक्स्ट्रा रिवॉर्ड कार्ड का महत्व बताया कि यह कार्ड आधार कार्ड की तरह कार्य करता है। इस कार्ड पर बारह मासी इनामी स्कीम चलती रहती है। जन्मदिन पर इस कार्ड पर स्वेप करने पर शो प्वाइंट ग्राहक को मिलते हैं। समाजसेवी यशवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में मौजूदा प्लान के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालक इनामी योजनाएं अक्सर चलाते रहते हैं। इस तरह से ग्राहकों को अपने मुनाफे में से तोहफा दिया जाता हैं।

राकेष डामोर बना बाईक विजेता
उद्बोधन के पश्चात इनामी लकी ड्रा खोला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के सामने लकी ड्रा का विनर राकेश डामोर गडवाडा बनकर हीरो एचएफ डीलक्स बाईक विजेता बना। बाईक विजेता राकेश डामोर का कहना है कि यह योजना पूरी तरह पारदर्शिता से हो कर छोटी बच्ची के हाथों से लकी ड्रा का कूपन सभी के सामने निकलवाया गया। जिसमें उसका भाग्य चमक गया। बाइक विजेता का नाम घोषित होते ही राकेष का चेहरा खिल उठा।

31 जनवरी को खुलेगा कार का लकी ड्रा
31 जनवरी गुरुवार को जिले के इंडियन ऑयल के सातों पेट्रोल पंप पर जो इस इनामी योजना में शामिल थे, उस कार का लकी ड्रा नेशनल पेट्रोल पंप मेघनगर नाके पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें नूरुद्दीनबाई बोहरा ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वह पधार कर उक्त कार्यक्रम का हिस्सा बने।योजना को पूरी तरह पारदर्षी रखा गया है। योजना का लक्की ड्रा दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। जिसमें इंडियन ऑयल के अधिकारी रविकांत राठौर, सेल्स ऑफिसर भूपेश कुमार यादव शामिल होंगे। वहीं इंडियन ऑयल के सातों पेट्रोल पंप के डीलर भी इस इनामी योजना मैं उपस्थित रहेंगे।

जोड़ो का दर्द निवारण एवं तनाव मुक्त षिविर 2 एवं 3 फरवरी को, बड़ौदा के प्रसिद्ध डाॅ.राजूभाई एवं श्यामभाई देंगे सेवाएं

झाबुआ। प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय के तत्वावधान में निःषुक जोड़ो का दर्द निवारण एवं तनाव मुक्त षिविर का आयोजन शहर के समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा में ब्रहा्राकुमारी संस्था पर 2 एवं 3 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमें बड़ौदा के प्रसिद्ध डाॅ. राजूभाई एवं श्यामभाई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह जानकारी देते हुए ब्रहा्राकुमारी संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि 2 फरवरी, शनिवार को गोपालपुरा संस्था पर दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक जोड़ो का दर्द निवारण षिविर होगा। षिविर में जिस व्यक्ति को गर्दन, कमर, कोहनी, कंधे, घुटने, एड़ी का दर्द है, वह षिविर में आकर बड़ौदा से पधारे डाॅ. राजूभाई से उपचार करवा कर राहत प्राप्त कर सकते है। इस ट्रीटमेंट में कोई गोली-दवाई नहीं दी जाती है। डाॅ. राजूभाई द्वारा शारीरिक कसरत अलग-अलग तरीके से करवाकर दर्द से राहत दिलवाई जाती है। इसके साथ ही 3 फरवरी को संस्था पर ही सुबह 8 से 9 बजे तक तनाव मुक्त एवं संगीतमय योग षिविर का भी आयोजन होगा। जिससे राजूभाई एवं श्यामभाई के साथ जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा तनाव से मुक्त रहने के उपाय बताएं जाएंगे। साथ ही योग भी करवाया जाएगा।

मेघनगर और थांदला में भी होगा आयोजन
बीके ज्योति दीदी ने बतायार कि 2 फरवरी, शनिवार को दोपहर 11 से 2 बजे तक मेघनगर में रंभापुर रोड़ पर गणेष मंदिर के पास ब्रहा्राकुमारी संस्था एवं 3 फरवरी, रविवार को दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक थांदला में पुलिस थाने के समीप काॅपरेटिव बैंक के सभा कक्ष में उक्त षिविर का आयोजन रखा गया है, जो भी भाई-बहन लाभ लेना चाहते है, वह ले सकते है। इन षिविरों में भी डाॅ. राजूभाई एवं श्यामभाई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस हेतु संस्था पर पूर्व पंजीयन करवाना आवष्यक है। षिविर में प्रवेष पूर्णतः निःषुल्क रखा गया है।

गिरनार (गुजरात) की पहाड़ियों से लापता दिगंबर जैन संत मुदित सागरजी की तलाष हेतु उच्च स्तरीय जांच की मांग
दिगंबर जैन समाज झाबुआ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। बीती 23 जनवरी को परम् पूज्य आचार्य श्री 108 सुनिल सागरजी महाराज के संघस्थ मुनि श्री मुदित सागरजी महाराज प्रातः गिरनारजी की वंदना करने हेतु गए थे, जो पुनः नहीं लौटे, उनकी तलाष हेतु उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर देष में जगह-जगह दिगंबर जैन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के क्रम में ही झाबुआ में भी समाजजनों द्वारा मिलकर 30 जनवरी, बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रबल सिपाहा को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि परम् पूज्य आचार्य श्री 108 सुनिल सागरजी महाराज के संघस्थ मुनि श्री मुदित सागरजी महाराज गत 23 जनवरी को प्रातः गिरनारजी (गुजरात) की वंदना करने हेतु गए हुए थे, जहां से मुनिश्री वापस नहीं लौटे। जिससे पूरे देष में साधु-संत एवं जैन समाज व्यथित एवं व्याकुल है। ज्ञापन में बताया कि जैन समाज अल्पसंख्यक समाज है एवं समाज के धर्म गुरू, जो अहिंसा तथा विष्व शांति का संदेष देते है, ऐसे मुनि श्रीजी का 7 दिन तक पता नहीं चल पाना, प्रषासन की अकर्मण्यता का प्रतीक है। 22वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथजी की मोक्ष स्थली गिरनारजी सिद्ध क्षेत्र पर गुजरात सरकार एवं प्रषासन की मिलीभगत से अवांछित तत्वों ने कई वर्षों से कब्जा जमाएं रखा है, ये आए दिन वंदना करने हेतु आने वाले साधु-संतों तथा जैन तीर्थ यात्रियों पर हमले करते रहते है, इन अवांछित तत्वों पर कार्रवाई की जाएं।

उच्च स्तरीय जांच की मांग
ज्ञापन में समाजजनों ने मांग करते हुए कहा कि मुनिश्री मुदित सागरजी महाराज की शीघ्र खोज हेतु उच्च स्तरीय जांच की जाएं एवं अवांछित तत्वों को गिरनारजी की पहाड़ियों से हटाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाए। इस तरह के आदेष गुजरात सरकार एवं प्रषासन को देने की मांग समाजजनों ने महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से की है।

यह थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दिंगंबर जैन समाज झाबुाअ के अध्यक्ष भानुलाल  शाह, उपाध्यक्ष विरेन्द्रकुमार मोदी, सचिव रमेषचन्द डोषी, सह-सचिव विपिनकुमार जैन, कोषाध्यक्ष विजय शाह, व्यवस्थापक निलेष शाह, कार्यकारिणी सदस्यों में विमल दाणी, सुरेन्द्रकुमार मोदी, चन्द्रकांत पीठवा, शषिकांत कोठारी, प्रो. सुरेषचन्द्र जैन, मुकेष शाह, जयंतीलाल शाह, जयंतकुमार शाह, दिनेषकुमार शाह, अमित मिंडा, निर्मल डोषी, आषीष डोषी, महक मोदी, विरेन्द्र मोदी, शेखर जैन, अष्विन सोनटके, प्रदीप जैन निर्मल मोदी, मीडिया प्रभारी कु. भूिमका डोषी, महिलाओं में महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा शाह, हंसा जैन, जयमाला कोठारी, बाला जैन, कोकिला डोषी, इंदिरा जैन, भावना जैन, मंजु जैन, प्रमोद जैन, पद्मा जैन, नूतन, सीमा, मीना, रूपमति जैन आदि उपस्थित थी।

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी क¨ रखा गया 2 मिनट का मौन
        
jhabua news
झाबुआ । स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीद¨ं की स्मृति में आज शहीद दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ ही झाबुआ जिले में भी 2 मिनट का मौन धारण किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस तथा अन्य शहीदों की स्मृति में आयोजित इस मौन धारण कार्यक्रम मे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर प्रबल सिपाहा सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, एसडीएम श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री एम एल मालवीय सहित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मौन धारण किया गया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं उपस्थित अधिकारियो ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पंाजलि भी अर्पित की। सायरन बजाकर म©न शुरू ह¨ने तथा समाप्त ह¨ने की सूचना दी गई। सायरन सुनकर सभी व्यक्तियो ने खड़े ह¨कर म©न धारण किया। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं अ©र निजी एवं सार्वजनिक उपक्रम¨ं क¨ शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया।

जिले मे मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर संकल्प पत्र भरवाये गये

jhabua news
झाबुआ । महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस पर आज 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समाज में बढ़ती हुई मदिरापान प्रतिबंधात्मक मादक पदार्थ/दृव्यों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम, गोष्ठी, रैली, प्रर्दशनी, गीत एवं नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतो में स्वैच्छिक संस्थाओं तथा समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगितायें, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस हेतु वातावरण निर्मित किया गया तथा लोगो से संकल्प पत्र व शपथ पत्र भरवाये गये। झाबुआ शहर मे स्थानीय राजवाडा चैक पर संकल्प पत्र भरवाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे एसडीएम श्री के सी परते, तहसीलदार श्री भिलाला सहित आमजन ने उपस्थित होकर संकल्प पत्र भरे।

किसान पाले से बचाव के लिये फसलो की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई कर े, चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान सामान्य से कम रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए पाला पडने की संभावना बन सकती है अतः पाले से बचाव के लिये फसलो की स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करे, रात के तीसरे व चैथे प्रहर धुआं करे, या थायो यूरिया 0.5 ग्राम प्रति लीटर या घुलनशील सल्फर 3.0 ग्राम प्रति लीटर के घोल का छिडकाव करे। चना व सरसो फसल की कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवा की अनुशंसित मात्रा का छिडकाव करे। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे।

अज्ञात रूप से प्राप्त नवजात शिशुओ को वैधानिक संरक्षण प्रदान कर दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त किया जाएगा
       
झाबुआ । जिला झाबुआ मे अज्ञात रूप से प्राप्त नवजात शिशु को किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत वैधानिक संरक्षण प्रदान कर दत्तक ग्रहण एजेंसी/बाल देखरेख संस्था मातृछाया शिशुग्रह बाम्बे हास्पिटल के पास इंदौर मे प्रवेशित कराया गया है। शिशु अनिरूद्ध पुरूष को 14.10.2018 को नेशनल पेट्रोलियम झाबुआ, शिशु रितेश पुरूष को 9.10.2018 को काकनवानी क्षेत्रांतर्गत पाया गया। शिशु को प्रावधानो के अंतर्गत वैधानिक संरक्षण प्रदान कर दत्तक ग्रहण एजेंसी मे प्रवेशित कराया गया है, उपरांत जिन्हे विधिक रूप से दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त किया जाना है। तदनुसार शिशु के जैविक माता पिता एवं अन्य संबंधित द्वारा सुपुर्दगी प्राप्त करने हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 7 दिवसीय कार्यालयीन अवधि एवं समय मे दावा आपत्ति कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी झाबुआ, बाल संप्रेक्षण गृह परिसर झाबुआ मे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है, उपरांत शिशुओ का दत्तग्रहण हेतु मुक्त कर दिया जावेगा।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज थांदला ब्लाक के शासकीय माध्यमिक विद्यायल नारेला के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

आज से शुरू हुुआ स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान, 13 फरवरी तक संचालित होगा जागरूकता पखवाडा

झाबुआ । आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया गया। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडे का आयोजन भी किया जाएगा। कुष्ष्ठ मुक्त जिला बनाने के लिए तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करने तथा समाज में उसे समानता का स्थान देने के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 13 फरवरी तक आयोजित पखवाडे में कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर सामुदायिक एवं सामुहित बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सर्वेक्षण में नए खोजे गए मरीजों को बहु औषधि पद्धति द्वारा उपचार दिया जाएगा। ग्रामों में समूह बैठक ग्राम वासियों को कुष्ठ रोगों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। आमजन से संपर्क के दौरान कुष्ठ रोग तथा कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति फैली हुई भ्रांतियो को दूर करने का प्रयास किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया जाएगा।

जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना
किसान¨ं द्वारा भरे गये हरे, सफेद अ©र गुलाबी आवेदन पत्र¨ं क¨ सुरक्षित रखेंकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स क¨ जारी किये निर्देश
झाबुआ । प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डाॅ. राजेश राज©रा ने जिला कलेक्टर्स क¨ निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायत¨ं में किसान¨ं से प्राप्त किये जा रहे सभी हरे, सफेद अ©र गुलाबी आवेदन पत्र¨ं क¨ प¨र्टल पर आॅनलाईन दर्ज करें। तत्पश्चात आवेदन¨ं क¨ ग्राम पंचायतवार एवं जनपद पंचायतवार संधारित करें। इन सभी आवेदन पत्र¨ं क¨ उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कार्यालय अथवा जिला कलेक्टर के कार्यालय में आगामी आदेश तक सुरक्षित रखें। जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि प्रत्येक न¨डल आॅफीसर, ग्राम पंचायत द्वारा जिला कार्यालय में जमा कराये गये हरे, सफेद अ©र गुलाबी आवेदन पत्र¨ं की ग्राम पंचायतवार संख्या क¨ रजिस्टर में आवश्यक रूप से संधारित करें। प्रमुख सचिव ने इस कार्य क¨ प्राथमिकता के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना के अंतर्गत 15 जनवरी से 5 फरवरी 2019 तक बैंक अभिलेख¨ं के अनुसार आधार-सीडेड ऋण खात¨ं की जानकारी हरी सूची में अ©र गैर-आधार सीडेड ऋण खात¨ं की जानकारी सफेद सूची में प्रदर्शित की जा रही है। जिन किसान¨ं के नाम द¨न¨ं सूचिय¨ं में नहीं है, उनके द्वारा दावा तथा सूची में त्रुटि पूर्ण जानकारी ह¨ने पर आपत्ति प्रस्तुत करने पर गुलाबी आवेदन-पत्र भी ग्राम पंचायत¨ं में प्राप्त किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत¨ं में प्राप्त हरे,सफेद अ©र गुलाबी आवेदन-पत्र¨ं क¨ जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना में प¨र्टल पर अपल¨ड किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है।

आवेदन में कर सकते हैं ईआईडी नम्बर का उपय¨ग
प्रमुख सचिव डाॅ. राज©रा ने जिला कलेक्टर्स से कहा है कि जिन किसान¨ं के आधार कार्ड नहीं बने हैं, जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना में उनका आधार कार्ड के लिए पंजीयन कराएं। इसके अतिरिक्त किसान¨ं क¨ बतायें कि उन्हें क्रं. पंजीयन पर दिया जा रहा ईआईडी (म्दतवसउमदज प्कमदजपपिबंजपवद) नम्बर का उपय¨ग वे आवेदन-पत्र भरने में कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा जारी है। प्रत्येक जिले में वेबसाइट पर अधिकृत बैंक¨ं एवं प¨स्टआॅफिस की सूची उपलब्ध है। प्रदेश के सभी जिल¨ं में एमपीएसईडीसी द्वारा कलेक्टर¨ं क¨ बाय¨मैट्रिक मशीन से आधार कार्ड प्रदाय करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। जिला कलेक्टर्स क¨ आधार कार्ड विहीन सभी हितग्राहिय¨ं का शीघ्र पंजीयन कराकर उनका आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।

ल¨कसभा निर्वाचन 2019 में प्रत्याशिय¨ं के लिये व्यय सीमा 70 लाख निर्धारित

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थिय¨ं के लिये व्यय सीमा रूपये 70 लाख निर्धारित की है। ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभ्यर्थी का व्यय निर्धारित व्यय सीमा से अधिक  नहीं ह¨ना चाहिये। ल¨क सभा निर्वाचन में प्रत्याशिय¨ं द्वारा कानून के अन्तर्गत सीमा में किये गये सभी व्यय जैसे प¨स्टर, बैनर, वाहन, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक विज्ञापन, जन-सभा, टेंट अ©र ऐसे सभी व्यय जिनका रिकार्ड संधारित किया जाता है, इन सभी के लिए व्यय सीमा निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थिय¨ं क¨ व्यय के लिये बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य ह¨गा अ©र व्यय का भुगतान चैक द्वारा किया जायेगा। कानून के अधीन अनुमति प्राप्त नहीं ह¨ने वाले व्यय- जैसे निर्वाचक¨ं क¨ प्रभावित करने के उद्देश्य से रूपये, शराब या अन्य किसी वस्तु एवं रिश्वत का वितरण करना आदि यह भारतीय दण्ड संहिता के अधीन अपराध है अ©र ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के अधीन एक भ्रष्ट आचरण है। निर्वाचन की घ¨षणा की तारीख से लेकर परिणाम घ¨षणा की तारीख तक राजनैतिक दल¨ं के पार्टी व्यय पर उड़नदस्ता के जरिये जिला प्राधिकारिय¨ं द्वारा नजर रखी जायेगी। यह व्यय अभ्यर्थी के व्यय में नही ज¨ड़ा जायेगा फिर भी साक्ष्य के साथ अभिलेखवद्ध प्रेक्षक¨ं की रिप¨र्ट निर्वाचन परिणाम¨ं की घ¨षणा के 45 दिन¨ं में विनिर्दिष्ट प्र¨फार्मा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ दी जानी चाहिये। जिन प्रकरण¨ में अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय का दिन-प्रतिदिन का लेखा निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने में विफल ह¨ जाता है, अ©र न¨टिस दिये जाने के बावजूद यह विफलता बनी रहती है त¨ ऐसे न¨टिस के तामील किये जाने के 48 घंट¨ के बाद भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की जायेगीं, अ©र निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहन¨ं के इस्तेमाल के लिए अनुमति वापस ले ली जायेगी। जिन मामल¨ं में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा न¨टिस मिलने के 48 घण्ट¨ं की समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत नही किया जाता है त¨ यह माना जायेगा कि न¨टिस में उल्लेखित छुपाई गई धनराशि की बात स्वीकार कर ली है अ©र ऐसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय  में राशि क¨ ज¨ड़ा जायेगा। निर्वाचन व्यय माॅनीटरिंग के लिये केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, न¨डल अधिकारी, वीडिय¨ निगरानी, वीडिय¨ अवल¨कन, लेखा टीम, उडनदस्ता दल(एफ.एस.टी), स्थैतिक निगरानी दल (एस.एस.टी) एवं कंट्र¨ल रूम के जरिये व्यय निगरानी रखी जावेगी।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के अभ्यर्थिय¨ं के व्यय लेखे वेबसाईट पर उपलब्ध
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के 2 हजार 796 अभ्यर्थिय¨ं द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ूूूण्बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक¨ं की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं द्वारा 2 हजार 899 अभ्यर्थिय¨ं में से 2 हजार 796 अभ्यर्थिय¨ं की स्क्रूटनी एवं समरी रिप¨र्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय क¨ प्रस्तुत की गई। निर्वाचन व्यय लेखा 103 अभ्यर्थिय¨ं समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्र¨ं के मतगणना परिणाम 11 दिसम्बर, 2018 क¨ घ¨षित किये गये। परिणाम की घ¨षणा के 30 दिन के अंदर अभ्यर्थिय¨ं क¨ अपने व्यय लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रस्तुत करने ह¨ते हैं। आय¨ग द्वारा नियुक्त 126 केन्द्रीय निर्वाचन व्यय प्रेक्षक अभ्यर्थिय¨ं के निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच के लिये  5 जनवरी, 2019 क¨ आये। प्रेक्षक¨ं ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनायी जाने वाली अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखे की स्क्रूटनी रिप¨र्ट तैयार करने में सहय¨ग किया। परिणाम घ¨षणा के 26वें दिन अभ्यर्थिय¨ं/निर्वाचन एजेन्ट¨ं की लेखा समाधान बैठक¨ं में भी केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।

जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना मे 42 लाख से अधिक किसान¨ं ने जमा किये ऋण माफी आवेदन
        
झाबुआ । प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना क्रियान्वित ह¨ने से किसान उत्साहित हैं। आज तक 53 लाख 18 हजार 757 ऋण खाता धारक किसान¨ं में से लगभग 79 प्रतिशत अर्थात 42 लाख 4 हजार 463 किसान¨ं ने ऋण माफी के लिये आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत कर दिये हैं। किसान¨ं द्वारा प्रस्तुत ऋण माफी आवेदन¨ं में से 14 लाख 29 हजार 879 किसान¨ं के ऋण खाते पंच किये जा चुके हैं। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष गठित किये गये हैं, जहाँ किसान¨ं की शिकायतें प्राप्त की जा रही हैं। कुल 342 शिकायतें अब तक प्राप्त हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर राज्य में ऋण प्रकरण¨ं में गड़बड़िय¨ं की शिकायत¨ं पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड हेतु नागरिकों की पहचान एवं पंजीयन प्रक्रिया निर्धारित
       
झाबुआ । आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के पंजीयन प्रक्रिया सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित जिले के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों द्वारा आधार ई केवायसी के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के पंजीयन कर गोल्डन कार्ड प्रदान किया जा रहा है। झाबुआ जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित केन्द्रों पर जाकर नागरिक अपनी पात्रता की जाँच कर सकते हैं। आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंजीयन के लिए निर्धारित गाइडलाइन सरकार द्वारा बनायी गयी है।

कैसे चेक करें अपना नाम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मध्य हुए समझौते के अन्तर्गत देश के तीन लाख कॉमन सर्विस केन्द्रों पर पात्रता जाँच एवं पंजीयन की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, जिसके जरिये कोई भी यह जाँच सकता है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में उसका नाम शामिल है या नहीं। लिस्ट में अपना नाम जाँचने के लिये वेबसाइट उमतंण्चउरंलण्हवअण्पद देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें क्लेम
सरकार के पैनल में शामिल हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क होगा। वहाँ लाभार्थी अपनी पात्रता को डॉक्यूमेंट्स के जरिये वेरिफाई कर सकेगा। इलाज के लिये किसी स्पेशल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ लाभार्थी को अपनी पहचान स्थापित करना होगी। पात्र लाभार्थी को इलाज के लिये अस्पताल को एक पैसे भी नहीं देने होंगे।

किन बीमारियों का होगा इलाज
इसमें इलाज के कुल एक हजार 354 पैकेज हैं, जिसमें कैंसर सर्जरी और कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी, हार्ट बायपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रीढ की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आँखों की सर्जरी और एमआईआई, सीटी स्कैन जैसे जाँच शामिल हैं।

क्या आधार कार्ड है जरूरी
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिये आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। इसमें बस अपनी पहचान स्थापित करना होगी, जिसे समग्र आईडी या आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड जैसे पहचान पत्रों से स्थापित कर सकते हैं।

सीएससी केन्द्र की भूमिका
जिले की समस्त ग्राम पंचायत, तहसील एवं शहरी क्षेत्रों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसके माध्यम से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आयुष्मान भारत योजना में इन केन्द्रों के माध्यम से पंजीयन एवं गोल्डन कार्ड प्रदान करने में प्रमुख भूमिका रहेगी। पात्र हितग्राही द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आवेदन के लिये आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर होना चाहिये।

क्या इसमें किसी प्रकार का शुल्क लगता है
पात्रता जाँच एवं पंजीयन पूर्णता निःशुल्क है। केवल नॉन हास्पिटल वाले पात्र हितग्राही कॉमन सर्विस सेंटर केन्द्रों द्वारा गोल्डन कार्ड का निर्धारित शुल्क 30 रूपये लिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत यदि परिवार पात्र है तो परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग पंजीयन एवं कार्ड बनेगा।

चुनाव में धन-बल का उपयोग रोकने के लिये सघन निगरानी रखी जाये-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

झाबुआ । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों के लिये निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र को मजबूती से लागू करने के लिये उड़नदस्ता दल तथा स्थैतिक निगरानी दल का गठन कर कार्यवाही शुरू की जायें। संवेदनशील निर्वाचन व्यय निगरानी क्षेत्रों का चयन कर, विशिष्ट कार्यवाहियों की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें। निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने पुलिस विभाग को ये निर्देश दियें।  आयकर विभाग को निर्देश दिये कि संदेहास्पद लेन-देन वाले खातों की जांच की जायें। एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप/हेलीपेड पर जांच की कार्यवाही हेतु टीम का गठन करें। एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप/हेलीपेड पर कार्यवाही की सूचनायें, विमानों/चार्टेड प्लेन/हेलीकॉप्टर की आवाजाही की सूचना तथा विस्तृत रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आयकर नोडल अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायें ताकि निगरानी टीमें कार्यवाही कर सकें। सीआईएसएफ को निर्देशित किया कि इंटेलीजेंस यूनिट के साथ समन्वय कर एयरपोर्ट/एयरस्ट्रिप/हेलीपेड पर चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय उडनदस्ते बनाकर आबकारी विभाग द्वारा छापे की कार्यवाही की जायें। बैंको को निर्देशित किया कि संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी आयकर विभाग को तुरंत उपलब्ध करवायी  जायें। परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि अवैध वाहनों की सघन चैकिंग की जायें। स्टार प्रचारकों के वाहनों के परमिट जारी करते समय दस्तावेजों की जांच के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायें। दूरसंचार विभाग को निर्देशित किया कि एसएमएस की दरों का निर्धारण किया जायें। शैडो ऐरिया में वैकल्पिक संचार व्यवस्था - मोबाईल टॉवर्स स्थापित किये जायें। फ्लाईंग स्कॉड, एसएसटी टीमों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम को ट्रेक करने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये मजबूत नेटवर्क की व्यवस्था की जायें। रेलवे विभाग को निर्देशित किया कि निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर अवैध सामग्री, मदिरा, अवैध धन, अवैध हथियार की रोकथाम के लिये कार्यवाही की जायें।

कोट्पा एक्टा का उल्लंघन करने पर बस स्टै‍ण्ड झाबुआ पर चालानी कार्यवाही
      
jhabua news
झाबुआ 30 जनवरी 2019/राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विगत 29 जनवरी 2019 को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के निर्देशन में नोडल ऑफिसर डॉ. एस.एस. गर्ग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला झाबुआ के औषधि निरीक्षक श्री अलकेश यादव द्वारा कोट्पा एक्टा की धारा 4 का उल्लंघन करने पर धारा के तहत् शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टै‍ण्ड झाबुआ पर चालानी कार्यवाही करते हुए तम्बा‍कू उत्पादकों का सेवन जनसमुदाय परिसर के आस-पास नहीं करने की हिदायत दी गई। तथा कोट्पा एक्ट की धारा 6 ‘अ’ के अनुसार जिन दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद प्रदर्शित हो रहे थें, उनको धारा का उल्लंघन न करने हेतु चेतावनी दी गई तथा शैक्षणिक संस्थानों मिशन स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय में जाकर 100 गज के दायरें में तम्बाकू उत्पादकों की बिक्री न करने हेतु बेनर लगाने के लिए कहा गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

0
0
डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल को  उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व

प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से स्वीकृति प्राप्ति उपरांत श्री संदीप अस्थाना उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सिरोंज एसडीएम का दायित्व तथा डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।  

आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मीडिया सेल का गठन

विदिशा, दिनांक 31 जनवरी 2019 प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की अद्यतन जानकारियां मीडियाकर्मियों को उपलब्ध कराने के परिपेक्ष्य में मीडिया सेल का गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार मीडिया सेल के नोडल अधिकारी (जिला स्तरीय) का दायित्व जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल को सौंपा गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि नियुक्ति दिनांक से मीडिया सेल के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई जानकारी निर्धारित प्रारूप में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

खुशियों की दास्तां : पेंशन के साथ-साथ चलने का सहारा मिला फूल सिंह को

vidisha news
दिव्यांग आवेदक फूल सिंह ने जनसुनवाई में आवेदन क्या दिया तत्काल कार्यवाही हुई और उसे पेंशन स्वीकृति का पत्र मिला। अचानक प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने देखा कि आवेदक लकड़ी के सहारे चल रहा है। उन्होंने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि अविलम्ब आवेदक को स्टिक उपलब्ध कराई जाएं। जनसुनवाई के दौरान ही सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम किशनपुर निवासी दिव्यांग आवेदक फूल सिंह पिता फुन्दीलाल आदिवासी को आधुनिक फोल्डिंगयुक्त स्टिक उपलब्ध कराई।  दिव्यांग वायोवृद्व हितग्राही फूल सिंह केे एक साथ दो-दो काम हो जाने पर शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जहां मुझे हर माह तीन सौ रूपए की पेंशन मिलेगी वही चलने फिरने के लिए गुटान (स्टिक) ओ-भी आधुनिक स्तर की मिली है। 

खुशियों की दास्तां : हयो साब सुनाई देन लगो

jhabua news
दूसरों की बाते सुनने में असमर्थ वायोवृद्व भगवान सिंह को जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन देने का तत्काल फायदा मिला। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आवेदक भगवान सिंह को श्रवण यंत्र देने के निर्देश क्या दिए सामाजिक न्याय विभाग के अमले ने तत्काल अमल किया और जनसुनवाई कार्यक्रम में ही विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम कोटरा के निवासी भगवान सिंह पिता बाबू सिंह राजपूत को श्रवण यंत्र अपने हाथो से कानो में लगाए। लगाते ही पूछा काय सुनाई दे रहो के नहीं, तत्काल ही हितग्राही भगवान सिंह ने हयो साब खूब सुनाई देन लगो हैै। सुनने की क्षमता यंत्रो के माध्यम से पुनः मिलने पर आवेदक भगवान सिंह के चेहरे की प्रसन्नता को कोई भी जान सकता था। चर्चा में बताया कि साब कछु सुनाई नही देत तो कोउ भी कछु के जात तो। सुनवे को यंत्र मिल जावे पे अब हमसे कोउ भी चर्चा करे तो सुनकर ओउ को जबाव दे सकत है। शासन से मदद मिलने पर हम फिर सुनाई देन लगो है। 

खुशियों की दास्तां : शासन के सहारे घर की ओर वापिस हुए

jhabua news
ग्राम ऐरन के दिव्यांग नंद किशोर शर्मा दूसरो के सहारे अपना आवेदन देने आए थे किन्तु शासन की योजना का लाभ मिलने पर अपने सहारे घर की ओर रवाना हुए। लाभांवित हितग्राही ने बताया कि चलने फिरने में असमर्थ होने के बावजूद सदैव इधर-उधर घूमने की लालसा बनी रही ऐसे समय मैं शासन के द्वारा मुझे चलने फिरने के लिए जो सहारा (वैशाखी) दी है उससे मैं अब जहां चाहे वहां अपने बलबूते पर चल फिर सकंूगा।  ग्यारसपुर जनपद पंचायत में गुलाबगंज पंचायत के ग्राम ऐरन निवासी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि गांव में सदैव ही मैं इधर-उधर घूमा करता था और लोगो के जनहितैषी कामो में सहभागी हुआ करता था। प्राकृतिक आपदा से मैं चलने फिरने में असमर्थ हो गया। ऐसे समय जब मुझे अब चलने फिरने का स्वेच्छा से मौका मिला है इस काम को शासन ने पूरा किया है मैं शासन का सदैव ऋणी रहूंगा।

खुशियों की दास्तां : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने की मंशा की ओर अग्रसर

jhabua news
बासौदा निकाय क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में रह रहे निक्की यादव की महत्वकांक्षाओं को योजनाओं ने पंख लगाए है जहां पहले हर रोज पालतू जानवरों से दूध निकालकर बेचने का कार्य करने वाले निक्की यादव को पता ही नही था कि शासन द्वारा सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंस को पुरस्कृत किया जा रहा है। जैसे ही उसे पता चला वैसे ही उसने गोपाल पुरस्कार योजना के लिए आवेदन भरवाने की कार्यवाही की। स्वंय आठवीं पास होने के बावजूद शासन की योजनाओं पर नजर रखने और अखबारो में प्रकाशित खबरो को पढ़ने में माखूब निक्की यादव को जैसे ही पता चला कि गाय-भैंस पालन के क्षेत्र में पुरस्कार दिलाए जाने की योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गई है।  निक्की यादव ने सबसे पहले अपने आप को तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया और वहां विजेता होने पर उससे आगे बढने की प्रेरणा मिली। निक्की यादव ने इस वर्ष जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है निक्की यादव का कहना है कि अब मेरा लक्ष्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने का है। इसके लिए मैं अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगा और शासन प्रशासन मेरी मदद के लिए अग्रसर रहेगा।  गोपाल पुरस्कार योजना के तहत तहसील एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतने वाले निक्की यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि दुग्ध व्यवसाय उनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि रही है दादा-परदादा सदैव दूध बेचने का कार्य करते आ रहे है किन्तु पहली बार ऐसा पता चला कि ज्यादा दूध देने वाली गाय को शासन पुरस्कृत कर रहा है तो मैेंने तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया और मैं जीत गया इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेरी गाय ने सर्वाधिक साढे 14 लीटर दूध दिया और मैं विजेता रहा। मैं अपनी गाय को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जीतना देखना चाहता हूं। इसके लिए  मैं अपनी गाय के साथ-साथ अन्य जानवरों की देखभाल पशु चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में कर रहा हूं। 

खुशियों की दास्तां : दूसरो के सहारो से ट्रायसाइकिल ने मुक्ति दी

jhabua news
निःशक्त लाल सिंह अहिरवार सदैव दूसरो के सहारे से आना जाना कर पा रहा था। ऐसे समय शासन द्वारा निःशक्त लाल सिंह को ट्रायसाइकिल मिल जाने से उसकी प्रसन्नता चेहरे पर परलिक्षित हो रही है। विदिशा तहसील के ग्राम करैयाखेडा के लाल सिंह अहिरवार ने बताया कि दोनो पैरो से निःशक्त होने के बावजूद सदैव चलने फिरने की अपेक्षा मेरे मन में थी ऐेसे समय मेरे मनमाफिक काम को शासन ने अंजाम दिया है। मुझे भले ही शासन ने ट्रायसाइकिल दी है पर मेरे जीवन के लिए नवाचार को आगे बढाया है। जहां मैं पहले दूसरो के सहारे से कही भी आया जाया करता था अब मैं स्वंय शासन की योजना से आया जाया कर सकूंगा। एक ट्रायसाइकिल जीवन में परिवर्तन ला सकती है का मैंने पहली बार आभास किया है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images