Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

अमेरिकी कांग्रेस में रखा गया आसिया बीबी को शरण देने का प्रस्ताव

0
0
proposal-for-ashia-bibi-in-usa-parliament
वाशिंगटन, एक फरवरी, अमेरिका के एक सांसद ने पाकिस्तानी महिला आसिया बीबी को अमेरिका में शरण देने के लिये प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है। सांसद ने दावा किया कि आसिया के ईसाई होने की वजह से उस पर अत्याचार किए गए।  सांसद केन कैलवर्ट ने कहा, "आसिया पर अत्याचार किये गए, जेल में डाला गया और धमकियां दी गईं, क्योंकि वह पाकिस्तान में ईसाई हैं।"  सांसद ने कहा कि पाकिस्तान की शीर्ष अदालत द्वारा आसिया की मौत की सजा को खत्म करके उसे जेल से रिहा करना बेशक एक स्वागत योग्य कदम है। कैलवर्ट ने कहा, "लेकिन आसिया खतरे में हैं और कट्टरपंथी इस्लामी नेता उन्हें ढाल बनाकर भड़काउ भाषण दे रहे हैं। लिहाजा कांग्रेस और धार्मिक स्वतंत्रता के अन्य रक्षकों के लिए जरूरी है कि उसकी रक्षा के लिये खड़े हों।"  चार बच्चों की मां आसिया जान को खतरा होने के चलते जल्द पाकिस्तान छोड़ सकतीं हैं। उनकी दो बेटियां पहले से ही कनाडा में रह रही हैं।  पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा था कि हाल ही में ईशनिंदा के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी की गईं आसिया एक स्वतंत्र नागरिक हैं और उन्हें देश या विदेश कहीं भी यात्रा करने का अधिकार है।  सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की एक पीठ ने मंगलवार को 47 वर्षीय आसिया को बरी किये जाने के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।  आसिया को पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब इलाके के एक खेत में काम करते हुए मुस्लिम महिला को कथित रूप से अपमानजनक शब्द कहने के लिये 2009 में गिरफ्तार कर लिया गया था। मुस्लिम महिला की शिकायत पर एक मौलाना ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 2010 में निचली अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी जिसे 2014 में लाहौर हाई कोर्ट ने बरकरार रखा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल उनकी सजा को खत्म कर दिया था जिसके बाद कई दिन तक हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

ट्रंप अगले सप्ताह बताएंगे किम जोंग उन से वार्ता की तिथि और स्थान

0
0
trump-will-announce-meeting-date-with-zong
वाशिंगटन, एक फरवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह फरवरी के अंत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली दूसरी शिखर वार्ता की तारीख और जगह का ऐलान अगले सप्ताह करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार को कांग्रेस में अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान कार्यक्रम का ऐलान करना चाहते हैं।  ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि वे बैठक करना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को नियंत्रित करने के संबंध में आश्चर्यजनक प्रगति की है। ट्रंप ने कहा कि जनवरी 2017 में मेरे कार्यभार संभालने से पहले ऐसा लगता था कि हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर कोरिया न तो मिसाइल, न रॉकेट और न ही परमाणु परीक्षण कर रहा है।

बजट : पाँच लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं

0
0
till-5lacks-no-tax
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, सरकार ने नौकरीपेशा तथा कम आमदनी वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुये आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर पाँच लाख रुपये कर दी है जिससे करीब तीन करोड़ करदाताओं को लाभ होगा।  वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुये इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर पाँच लाख रुपये की जा रही है। इससे करदाताओं को 18,500 करोड़ रुपये की बचत होगी।  भविष्य निधियों तथा अन्य कर छूट वाले निवेश को मिलाकर 6.5 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई आयकर नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मकान ऋण, स्वास्थ्य के मद में खर्च आदि पर मिलने वाली छूट को जोड़ते हुये यह सीमा और बढ़ सकती है। इससे करीब तीन करोड़ आयकरदाता लाभांवित होंगे।  इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए मानक छूट की सीमा 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गयी है। इससे करदाताओं को 4,700 करोड़ रुपये की बचत होगी। 

वायु सेना का मिराज प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

0
0
air-force-s-mirage-trainee-crashed--death-of-both-pilots
नयी दिल्ली/बेंगलुरू, 01 फरवरी, वायु सेना का एक प्रशिक्षु मिराज 2000 विमान बेंगलुरू के हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों की मृत्यु हो गयी। वायु सेना के अनुसार एचएएल ने हाल ही में इस विमान को उन्नत यानी अपग्रेड किया था और इसकी परीक्षण उडान चल रही थी। आज सुबह साढे दस बजे इस विमान ने एएएएल की हवाई पट्टी से उडान भरी लेकिन इसके बाद इसमें कुछ खराबी आ गयी। दुर्घटना के बाद विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगाई लेकिन बाद में दोनोंं की मृत्यु हो गयी। मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि एक पायलट की मौत दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे पर उतरने के कारण हुई है। हालाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गये हैं। इससे पहले वर्ष 2012 में भी दो मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे।

कमलनाथ ने देशभक्ति के मामले में भाजपा पर किया हमला

0
0
kamal-nath-criticise-bjp-on-patriotism
भोपाल, 01 फरवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां वंदे मातरम् गायन को नए स्वरूप में प्रारंभ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दल ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने चला है। श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि देशभक्ति हमारे रग रग में है। इसके लिए हमें किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा, जिसके एक भी सदस्य ने आजादी के आंदोलन में शिरकत नहीं की, वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाना चाहती है।  श्री कमलनाथ ने कहा कि हमने वंदे मातरम् गायन को एक नए स्वरूप में प्रारंभ किया है। जब हमने वंदेमातरम् गायन को नए स्वरूप में लागू करने की घोषणा की थी, तब भाजपा उन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही थी।  इसके पहले वंदे मातरम् गायन आज यहां नए स्वरूप में शुरू हुआ। सैकड़ों आम लोग, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी यहां पुलिस बैंड की धुन पर शौर्य स्मारक से जुलूस की शक्ल में राज्य मंत्रालय तक पहुंचे। यहां पर पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का गायन हुआ।  इस बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सिंह सलूजा ने एक बयान में कहा कि आज से वंदे मातरम् गायन के नए स्वरूप में भाजपा का एक भी व्यक्ति नहीं दिखा। यह शर्मनाक है।  दरअसल पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में वंदे मातरम् का गायन यहां निश्चित अंतराल के बाद राज्य मंत्रालय के समक्ष होता था। श्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की नयी सरकार ने इसे नए स्वरूप में प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। इस पर आज से अमल शुरू हो गया। 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी ढेर

0
0
two-terrorists-of-jaish-e-mohammed-stack-in-pulwama-of-jammu-kashmir
श्रीनगर, 01 फरवरी, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के एक गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार रात संयुक्त रूप से तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये।  जैश-ए-मोहम्मद के मारे गये दोनों आतंकवादियों की पहचान अरिहल के निवासी इनायत अहमद और द्राबगाम के निवासी शाहिद अहमद बाबा के रूप में की गई है। इस दौरान सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बजट : छोटे किसानों को सालाना छह हजार रुपये की मदद देगी सरकार

0
0
government-announces-six-thousand-rupees-for-small-farmers-annually
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, सरकार ने छोटे तथा सीमांत किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बनाने की घोषणा की है जिसके तहत दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को सालाना छह हजार रुपये की मदद दी जायेगी। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह योजना 01 दिसंबर 2018 से लागू मानी जायेगी। इसके तहत मदद की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जायेगी। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठायेगी।  उन्होंने बताया कि यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जायेगी। पहली किस्त जल्द ही दी किसानों के खाते में भेज दी जायेगी।  श्री गोयल ने बताया कि इससे करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। इससे सरकारी खजाने पर सालाना करीब 75 हजार करोड़ रुपये का बोझ आयेगा। 

सुपरहीरो पर आधारित फिल्म बनायेंगी दीपिका पादुकोण

0
0
deepika-padukone-will-make-a-film-based-on-superhero
मुंबई 01 फरवरी, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण सुपरहीरो पर आधारित फिल्म बनाने जा रही हैं। दीपिका शादी के बाद अभिनय करती रहेंगी और वह प्रोडक्शन भी करने जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि वह मेघना गुलजार की फिल्म पूरी करने के बाद एक सुपरहीरो वाली फिल्म बनाने का विचार कर रही हैं, जिसमें वह काम भी करेंगी।  दीपिका ने कहा , “मैं एक सुपरहीरो वाली फिल्म पर काम कर रही हूं। मुझे आशा है कि यह बनकर तैयार होगी। अभी उसकी स्क्रिप्ट पूरी नहीं हुई है। मैं और मेरी दोस्त एक बार हवाई यात्रा कर रहे थे और हम इसी विषय पर चर्चा कर रहे थे कि हमें किस प्रकार की फिल्मों का निर्माण करना है। तब मुझे पता चला कि हमें सुपरहीरो वाली फिल्मों का निर्माण करना है। यह अभी मात्र सोच है और इसे अभी पूरी तरीके से विकसित करना है।'” दीपिका से यह पूछा गया कि क्या उनकी अगली फिल्म यही होगी। इस पर उन्होंने कहा कि यह हो सकती है लेकिन इस पर अभी बहुत तैयारी करनी बाकी है, जिसमें फिल्म की भूमिकाओं से लेकर फिल्म के निर्देशक तक की तैयारियां भी शामिल हैं। गौरतलब है कि दीपिका जल्द मेघना गुलजार द्वारा को-प्रोड्यूस की जा रही फिल्म छपाक में अभिनय करती नजर आएंगी। वह इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म के जरिये दीपिका पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाने जा रही हैं।

आमिर से लिंकअप की अफवाह से डिस्टर्ब हो गयी थीं फातिमा

0
0
fatima-was-disturbed-by-the-rumor-of-the-linkup-of-aamir
मुंबई 01 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना कि आमिर खान के साथ लिंकअप की अफवाहों से वह डिस्टर्ब हो गयी थीं। फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दंगल और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम किया है। इसके बाद से उनके और आमिर के बीच लिंकअप की खबरे सुर्खियों में आ गयी। फातिमा ने कहा है कि वह इन अफवाहों से काफी डिस्टर्ब हो गई थीं, उन्हें एक बुरा इंसान समझा जाने लगा। फातिमा ने कहा, “पहले मैं इस सबसे परेशान होती थी, मुझे बुरा लगता था, क्योंकि मैंने कभी लाइफ में इतने बड़े स्तर पर किसी चीज से नहीं निपटी। ऐसे लोग मेरे बारे में लिख रहे थे, जिनसे मैं कभी नहीं मिली। वे नहीं जानते कि सच्चाई क्या है। इन सब खबरों को पढ़कर लोग सोचने लगे कि मैं बुरी हूं। आपको लगने लगता है कि कोई आपसे पूछे और आप उसे जवाब दें। इस चीज ने मुझे प्रभावित किया, क्योंकि लोग सोचते थे कि सब ठीक नहीं है। यदि मैं असलियत में गलत हूं तो लोगों को मेरी असलियत जाननी चाहिए। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे गलत इंसान के रूप में देखें।” आमिर से अफेयर को लेकर पहले भी फातिमा सफाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गयी थी। जब मेरे आमिर के साथ लिंकअप की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगीं तो बहुत अजीब लगा। मेरी मां टीवी देखती रहती हैं और अगले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी फोटो दिखा रहे हैं। मैंने हेडलाइन पढ़ी, ये जानने के लिए कि माजरा क्या है। मैं इसके बाद बहुत परेशान हो गयी और लगा कि मुझे खुद को साबित करने के लिए सफाई देनी पड़ेगी।”

अभी नींव रखी है, आगे भव्य इमारत बनाएंगे : गोयल

0
0
now-laid-foundation-will-build-a-grand-building-ahead-goyal
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के इस कार्यकाल को नये भारत की नींव रखने वाला बताया और कहा कि आगे जनता के साथ मिल कर देश की भव्य इमारत बनायी जाएगी। श्री गोयल ने लोकसभा में आज मोदी सरकार का अंतिम एवं अंतरिम बजट पेश किया। अपने करीब पौने दो घंट के बजट भाषण के अंत में उन्होंने कहा, “ये सिर्फ अंतरिम बजट नहीं है, यह देश की विकास यात्रा का माध्यम है। ये जो देश बदल रहा है, देशवासियों के जोश से बदल रहा है। उसका श्रेय, यश भारत की जनता को देता हूं। हमारी सरकार के कार्यकाल में विकास एक जनांदोलन बन गया है।” उन्होंने मुक्तिबोध की कविता की यह पंक्ति भी पढ़ी “एक पांव रखता हूं तो हजार राहें फूट पड़तीं हैं।” उन्हाेंने कहा, “हमने नये भारत के निर्माण के लिए इतने प्रभावी कदम उठाये हैं कि भारत दुनिया में अनंत संभावनाओं वाला देश बन गया है।”  श्री गोयल ने कहा, “हमने अभी नींव ही रखी है। जनता के साथ मिलकर देश की भव्य इमारत बनाएंगे। इसके लिए निर्णायक नेतृत्व, नीयत साफ, नीति स्पष्ट और निष्ठा अटल है।”

फिर साबित हुआ कि मोदी सरकार गरीब, किसान एवं युवाओं के लिए समर्पित है : शाह

0
0
again-prove-this-gorenment-devotion-amit-shah
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के अंतिम एवं अंतरिम बजट में किसानों, मध्यम आय वर्ग, घुमंतू जनजातियों, अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दी गयी राहत तथा रक्षा, पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए आवंटन में वृद्धि का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे फिर प्रमाणित हो गया है कि मोदी सरकार गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकाँक्षाओं को समर्पित है। श्री शाह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकाँक्षाओं को समर्पित सरकार है। उन्होंने इसे सर्वग्राही बजट बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को बधाई दी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले गरीब किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’ एक ऐतिहासिक पहल है जिसके अंतर्गत देश के करीब 12 करोड़ किसानों को मोदी सरकार द्वारा 75000 करोड़ रुपए के बजट से प्रति वर्ष 6000 रुपए दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसान की आय दो गुना करने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि गौ माता का सनातन संस्कृति एवं भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है। मोदी सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए से राष्ट्रीय गोकुल मिशन एवं इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ एक अभूतपूर्व कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’, दशकों से विकास की मुख्यधारा से वंचित असंगठित क्षेत्र में कार्यरत देश के गरीब श्रमिकों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता की परिचायक है। इस योजना में सरकार और लाभार्थी की सहभागिता से करीब 10 करोड़ गरीब श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए तक की मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने किसान क्रेडिट में दिए जाने ब्याज में दो प्रतिशत की छूट और समय से ऋण चुकाने पर तीन प्रतिशत छूट से किसानो को पांच प्रतिशत तक ब्याज में छूट देने का निर्णय किसानों को बड़ी राहत देगा। इस किसान हितैषी निर्णय के लिए वह श्री मोदी का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अमूल्य योगदान देने वाले मछुवारा समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र सरकार में “मत्स्य पालन” विभाग बनाये जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मछुवारा समुदाय को देने से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में सदैव से उपेक्षित एवं विकास से वंचित घुमंतू समुदाय के कल्याण के लिए बनाये गए “कल्याण बोर्ड” और उनकी पहचान के लिए नीति आयोग अंतर्गत बनाई गयी समिति से उनके विकास के प्रयासों को स्थायित्व और गति मिलेगी। श्री शाह ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी सरकार ने महिलाओं के विकास को महिलाओं के नेतृत्व में विकास में परिभाषित करके दिखाया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्त करने वाली उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को आठ करोड़ करना इसी का परिचायक है। उन्होंने एक लाख गांवों को डिजिटल करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गाँव और शहर की दूरियां कम होंगी और ग्रामीण क्षेत्र भी देश के विकास में बराबर की सहभागिता निभा सकेंगे। इससे गाँव भी न सिर्फ देश बल्कि वैश्विक स्तर के ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी का लाभ ले सकेंगे।  उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित देश की सुरक्षा सदैव मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। मोदी सरकार ने अपने हर निर्णय से हमारे सैनिकों का मनोबल और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने रक्षा बजट को अब तक का सर्वाधिक तीन लाख करोड़ रुपए करने पर सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट में पूर्वोत्तर के विकास के बजट को 21 फीसदी बढ़ा कर 58 हजार करोड़ करने के निर्णय से पूर्वोत्तर भी देश के विकास की मुख्यधारा से तेजी के साथ जुड़ेगा। संगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर और कामगारों को 7000 रुपए तक का बोनस और बोनस मिलने के लिए पात्रता को 21 हजार प्रति माह बढ़ने के निर्णय से निचले स्तर पर कार्यरत वर्ग को बड़ी राहत मिली है। श्री शाह ने कहा कि पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करके प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के माध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार द्वारा मध्यम आय वर्ग के हित में किये जा रहे विभिन्न अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रयासों की कड़ी में यह एक बड़ा निर्णय है। उन्होंने कहा कि बाजार में निवेश करने पर साढ़े छह लाख रुपये तक की आय को पूर्ण रूप से कर मुक्त करने के ऐतिहासिक निर्णय से न सिर्फ मध्यम वर्ग को कर में राहत मिलेगी बल्कि उनकी देश के विकास में सहभागिता भी बढ़ेगी।

बेगूसराय : कालाबाजारी के लिये रखा गया गोदाम का चावल पुलिस के कब्जे में

0
0
black-market-godown-seized
अरुण कुमार (बेगूसराय) कालाबाजारी के लिये छुपाए गए अनाजों पर पुलिसकर्मियों का कब्जा। गरीबों को मिलने वाला एसएफसी का अनाज की कालाबाजारी का मामला उजागर होते ही यह खबर चारों ओर फैल गई है।बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर वार्ड नंबर 11 के मुसहरी टोला के एक निजी गोदाम में चावल छुपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने संजीव राय के निजी गोदाम में छापेमारी की, जहाँ से पुलिस ने एसएफसी के टैग लगे 170 बोरा चावल को जब्त कर लिया है।पुलिस ने जब्त चावल को स्थानीय डीलर के जिम्मेनामा पर रख दिया है।इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पदाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए चावल सरकारी है और उसे कालाबाजारी के लिए रखा हुआ था।हालांकि अब तक गोदाम मालिक या किसी ने चावल पर दावेदारी नहीं पेश की है।बताया जा रहा है कि संजीव राय ने गोदाम को किराए पर किसी को दिया था,लेकिन अभी तक कोई भी सामने नहीं आया है।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है कि आखिर सरकारी अनाज को इस निजी गोदाम में किसने रखा है।गोदाम मालिक संजीव राय किसको भाड़े पर दिया है इसका नाम खुलासा नहीं होने पर जाहिर है कि गोदाम जिसकी है सामान भी उसीका ही होगा,तभी तो किरायेदार का नाम सामने नहीं आ रहा है।अगर ऐसा नहीं है तो गोदाम मालिक को किराएदार का नाम तो बताना चाहिये था।आगे देखें कि होता है क्या?कोई किराएदार सामने आता है या फिर स्वयं गोदाम मालिक ने ही उपर्युक्त चावलों को कालाबाजारी के लिये रख छोड़ा था।पुलिस प्रशासन छान-बिन में लगी हुई है प्रशासन चाह लेगी तो सुराख मिल ही जाएगी ऐसा पूरा भरोसा है बेगूसराय पुलिस प्रशासन पर बेगूसराय वासियों को।

सरकार ने बजट में छक्का मारा, गेंद ढूंढते रह जायेंगे विपक्षी नेता : पासवान

0
0
overnment-hits-sixer-opposition-leader-find-the-ball-before-election-paswan
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, केन्द्रीय मंत्री और लोकजन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने बजट प्रावधानों का स्वागत करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने ऐसा छक्का मारा है कि विपक्षी दल गेंद ढूंढते रह जायेंगे।  वित्त मंत्री पीयूष गाेयल द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री पासवान ने कहा , “ सरकार ने ऐसा छक्का मारा है कि विपक्षी नेता चुनाव तक गेंद ही ढूंढते रह जायेंगे।” उन्होंने कहा कि यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है । पहली सर्जिकल स्ट्राइक जवानाें ने सीमा पार ‘बुलेट’ से की है और यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है जो ‘बैलट’ से होगी। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में राजग सरकार को 400 सीटें मिलेंगी।  उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा था कि आयकर में छूट की सीमा 5 से 6 लाख हो जायेगी या किसानों को इस तरह की सौगात दी जायेगी। 
बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर पाँच लाख रुपये कर दी गयी है जिससे करीब तीन करोड़ करदाताओं को लाभ होने की उम्मीद है। 

बजट की घोषणाओं से उत्साहित निवेशकों ने जमकर काटी चाँदी

0
0
investor-excited-by-budget-announcements
मुम्बई, 01 फरवरी, आयकर छूट की सीमा बढाकर पाँच लाख रुपये करने अौर दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को हर साल छह हजार रुपये की मदद दिये जाने के संबंध में अंतरिम बजट में की गयी घोषणाओं से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 521.45 अंक यानी 1.44 फीसदी की तेज छलाँग लगाकर 36,778.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.50 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,983.45 अंक पर पहुँच गया। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,311.74 अंक पर और निफ्टी 10,851.35 अंक पर खुला। बीएसई के 20 समूहों में ऑटो समूह के सूचकांक में फिलहाल सर्वाधिक तेजी है जबकि धातु समूह के सूचकांक में तेज गिरावट दर्ज की गयी है।  उल्लेखनीय है कि सरकार ने आज अंतरिम बजट 2019-2020 में छोटे तथा सीमांत किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बनाने की घोषणा की, जिसके तहत दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को सालाना छह हजार रुपये की मदद दी जायेगी। यह योजना 01 दिसंबर 2018 से लागू मानी जायेगी। इसके तहत मदद की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जायेगी। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठायेगी। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में दी जायेगी। पहली किस्त जल्द ही किसानों के खाते में भेज दी जायेगी। सरकार के अनुसार, इससे करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा और सरकारी खजाने पर सालाना करीब 75 हजार करोड़ रुपये का बोझ आयेगा। इसके अलावा सरकार ने नौकरीपेशा तथा कम आमदनी वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुये आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर पाँच लाख रुपये कर दी है जिससे करीब तीन करोड़ करदाताओं को लाभ होगा। इससे करदाताओं को 18,500 करोड़ रुपये की बचत होगी। भविष्य निधियों तथा अन्य कर छूट वाले निवेश को मिलाकर 6.5 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई आयकर नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा मकान ऋण, स्वास्थ्य के मद में खर्च आदि पर मिलने वाली छूट को जोड़ते हुये यह सीमा और बढ़ सकती है। इससे करीब तीन करोड़ आयकरदाता लाभांवित होंगे। 

बेगूसराय : साक्षरता कर्मियों ने हड़ताल कर किया राजमार्ग 31 को जाम

0
0
sakshartakarmi-strike
अरुण कुमार (बेगूसराय) हर कोई हड़ताल करने पर जब आमादा है ही तो साक्षरताकर्मी ही क्यों पीछे रहे हड़ताल करने से वंचित।सैकड़ों महिलाओं -पुरुष साक्षरता कर्मियों ने नगर थाना के बस स्टैंड के निकट से एनएच 31 को जाम कर दिया।साक्षरता कर्मियों की मांग है कि 31 मार्च 2018 को हटाए गए प्रेरक समन्वयक को किसी भी सरकारी नौकरी में समायोजित कर नियमित करने और बिना शर्त 22 माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाय।साक्षरता कर्मियों ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत राजमार्ग 31 जाम करने का निर्णय लिया था।सड़क जाम के कारण दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई।सड़क जाम करने को लेकर साक्षरता कर्मियों ने राजमार्ग पर ढोलक, हरमोनियम और झाल लेकर गीत गाना शुरु कर दिया, जिसके कारण भारी भीड़ जमा हो गई।साक्षरता कर्मियों का कहना है कि 2010 में ही नियम के तहत प्रेरक समन्वयक को पंचायत से जिला स्तर पर समन्वयक की बहाली की गई थी।मार्च 2018 में अचानक सरकार द्वारा प्रेरक समन्वय को हटा दिया गया था। साक्षरता कर्मी लगातार आन्दोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है।अगर अब भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में साक्षरता कर्मी घर-घर जाकर लोगों को ना सिर्फ सरकार के खिलाफ वोट करने की अपील करेंगे बल्कि अपनी बात को भी रखेंगे।साक्षरता कर्मियों का कहना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में सरकार का साथ दिया,लेकिन सरकार अचानक उन लोगों को नौकरी से हटा दिया।

सरकार का अंतिम बजट जुमलों से भरा है : मायावती

0
0
jumla-budget-mayawati
नयी दिल्ली, एक फरवरी, बसपा अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार के अंतिम बजट को जुमलों से भरा करार देते हुये इसे जमीनी हकीकत से दूर बताया है। वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश किये गये अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने कहा ‘‘सरकार का अन्तिम और चुनाव पूर्व अन्तरिम बजट जमीनी हकीकत और समस्याओं के समाधान से दूर एवं जुमलेबाजी वाला बजट है।’’  उन्होंने एक बयान जारी कर कहा ‘‘पिछले पाँच वर्षों के कार्यकाल में देश में आर्थिक असमानता की खाई बढ़ी है। इससे धन और विकास कुछ मुट्ठीभर धनकुबेरों के हाथ में सिमट गया है। यह इस सरकार की विफलता के अलावा गरीब और किसान विरोधी होने को भी प्रमाणित करता है।’’  मायावती ने कहा कि भाजपा के बड़े वादों और दावों की जुमलेबाजी से देश की तकदीर नहीं बदल सकती है। इससे देश में लम्बे समय से जारी जर्बदस्त मंहगाई, गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी की समस्या समाप्त नहीं हो सकती है। अंतरिम बजट देश की जनता को मायूस और बेचैन करने वाला ही है।

बजट : छोटे किसानों को नकदी समर्थन, असंगठित क्षेत्र को पेंशन, मध्यम वर्ग को कर छूट

0
0
budget-relaxation-for-smaal-farmer-pensjion-middle-class
नयी दिल्ली, एक फरवरी, सरकार ने आम चुनाव से पहले शुक्रवार को पेश अपने आखरी बजट प्रस्तावों में किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिये कई बड़ी घोषणायें की हैं।  छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये का नकद समर्थन, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये मैगा पेंशन योजना और नौकरी पेशा तबके के लिये पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त कर दिया गया है। इन तीन क्षेत्रों के लिए बजट में कुल मिला कर करीब सवा लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे कुल मिला करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।  वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में शुक्रवार को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये कई लोक लुभावन घोषणायें की हैं। उन्होंने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक नयी योजना के तहत छोटे किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की नकद सहायता देने का एलान किया। इस योजना से सरकारी खजाने पर सालाना 75,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा। यह सहायता दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को उपलब्ध होगी।  वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।  इसके साथ ही उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री ‘‘श्रम योगी मानधन योजना’’ की घोषणा की गई है। इसके तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत श्रमिकों को मासिक 100 रुपये का योगदान करना होगा। इसके साथ ही 100 रुपये की राशि सरकार की तरफ से भी दी जायेगी। इससे 10 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा।  गोयल ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुये उनकी पांच लाख रुपये तक की सालाना आय को कर मुक्त कर दिया।  मानक कटौती को भी मौजूदा 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री की इस घोषणा के समय सदन सत्ता पक्ष के सदस्यों की मेजों की थपथपाहट से गूंज गया।  आयकर संबंधी इस प्रस्ताव से मध्यम वर्ग के तीन करोड़ कर दाताओं को लाभ मिलेगा।

यह ‘वोट ऑन अकाउंट’ नहीं बल्कि ‘अकाउंट फॉर वोट’ था : कांग्रेस

0
0
budget-account-for-vote
नयी दिल्ली, एक फरवरी, सरकार की ओर शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट को कांग्रेस ने ‘अकाउंट फॉर वोट (मत पाने के लिए अनुदान)’ करार देते हुए कहा कि घोषणाएं सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर की गई हैं। पार्टी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर कहा कि आखिर 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह ‘वोट ऑन अकाउंट’ (लेखानुदान) नहीं बल्कि ‘अकाउंट फॉर वोट’ था।’’  लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है। पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा, ‘‘आखिर मंत्री जी (पीयूष गोयल) किस दुनिया में रहते हैं। भला 500 रुपये प्रति माह से क्या होने वाला है?’’ 

यह बजट नहीं, भाजपा का चुनावी घोषणापत्र : खड़गे

0
0
budget-election-manifesto-kharge
नयी दिल्ली, एक फरवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पेश अंतरिम बजट को ‘भाजपा का चुनावी’ घोषणापत्र’ करार देते हुए आरोप लगाया कि चुनाव से पहले मतदाताओं को रिश्वत देने की कोशिश की गई है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस बजट को मैं यही कहूंगा कि यह भाजपा का घोषणापत्र है। पांच साल में इन्होंने क्या किया, कितने वादे पूरे किए, इस बारे में कुछ नहीं बताया। हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने के बारे में कुछ नहीं कहा। पांच साल में 10 करोड़ नौकरियां देने के वादे पर कुछ नहीं कहा।’’  उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव से पहले मतदाताओं को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है। खड़गे ने कहा, ‘‘आयकर में छूट की सीमा पहले भी बढ़ती रही है। इस बार सदन में भाजपा के लोग ऐसे मोदी-मोदी कर रहे थे कि लगा कि कोई तमाशा हो गया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह लेखानुदान था। इसकी बजाय उन्होंने एक साल का बजट रखा और लोगों को गुमराह करने कोशिश की गई है। ये समझते हैं कि इन घोषणाओं से उनको वोट मिलेंगे, लेकिन लोगों को पता है कि इन्होंने पहले किस तरह से वादे किए और फिर धोखा दिया।’’  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पहले इन्होंने बोला था कि 15 लाख देंगे। पहले ये तो दो। चुनाव को देखते हुए आयकर की सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया।’’ 

अच्छा लेखन हमें सवाल करना सिखाता है : बेन ओकरी

0
0
good-writing-teach-us-ask-question-ben-okri
नयी दिल्ली, एक फरवरी, प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार से सम्मानित नाइजीरिया के लेखक बेन ओकरी का कहना है कि अच्छा लेखन लोगों को सवाल पूछना सिखाता है और वह समाज के छुपें ढांचों को परत दर परत खोलने के साथ ही लोगों के मनोविज्ञान को भी पकड़ता है। अपने समय के बेहतरीन लेखकों में से एक 59 वर्षीय ओकरी का मानना है कि अच्छा लेखक वह होता है जो समाज की उन परतों को खोलता है, जो छुपा हुआ है।  उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लिखना मुश्किल भरा काम है, अगर आप इसमें अच्छा कर रहे हैं। अगर आप इसे बेहद अच्छे तरीके से कर रहे हैं तो लिखना एक चुनौती है। लेकिन अगर आप इसे खराब तरीके से कर रहे हैं तो फिर इसमें कोई चुनौती नहीं है।'  बुकर पुरस्कार विजेता लेखक अपने लेखों, कविताओं, लघु कथाओं और उपन्यास के लिए मशहूर हैं।  ओकरी को उनके उपन्यास ‘ द फेमिस्ड रोड’ के लिए बुकर पुरस्कार से नवाजा गया था। इस पुरस्कार को जीतने वाले वह अफ्रीका के पहले अश्वेत लेखक हैं। उत्तर आधुनिक और औपनिवेशिक काल के बाद की संस्कृति के लेखक ओकरी की तुलना सलमान रश्दी और जादुई यथार्थ के लिए मशहूर गैब्रियल गार्सिया मार्केज से की जाती है।  ओकरी की नई किताब ‘द फ्रीडम आर्टिस्ट’ को ‘ द फेमिस्ड रोड’ के बाद का बेहतरीन उपन्यास बताया जा रहा है। वह खुद इस किताब को ‘‘ अंधेरी दीवार पर प्रकाश की चोट ’ बताते हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘ साहित्य हमें समाज के ढांचे को, लोगों की भावनाओं और मनोविज्ञान को समझने में मदद करता है। अच्छा लेखक इसे बाहर निकालकर लाता है, लेखक छुपी हुई चीजों को बाहर निकालने का काम करता है। वह इसे एक वाणी देता है, एक रूप देता है।'  लेखक ने कहा, ‘‘ इसके अलावा एक अच्छा लेखन हमें सवाल पूछना सिखाता है। हमारे समय की समस्या यह है कि हम महत्वपूर्ण सवाल ज्यादा नहीं पूछ रहे हैं। अच्छा लेखन हमें साफ-साफ देखना सिखाता है। वह हमें सिखाता है कि हम वह न देखें जो देखना चाहते हैं बल्कि वह देखें जो वहां पर मौजूद है।' 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images