Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 फ़रवरी

$
0
0
नगरपालिका में गाया राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत ’’

jhabua news
झाबुआ ।  दिनांक 01 फरवरी 2019 को नगरपालिका कार्यालय परिसर में शासन निर्देशानुसार प्रतिमाह की 1 तारीख को राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया जाना है जिसके तारतम्य में नगरपालिका झाबुआ में अध्यक्ष मन्नुबेन डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया की उपस्थिति में समस्त नगरपालिका स्टाॅफ द्वारा नगरपालिका कार्यालय परिसर में राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया ।

विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं धर्म प्रसार जिला प्रमुख, आदिवासी संत खुमसिंह महाराज का स्वर्गावास, 4 फरवरी को कालीदेवी के कोकावद से निकलेगा अंतिम ढोला

jhabua news
झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् के जाने-माने प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख तथा जिले के आदिवासी संत खुमसिंह महाराज का रविवार को सुबह स्वर्गावास हो गया। उनका स्वार्गावास हिन्दू संप्रदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। विषेषकर आदिवासी समाज में गहरा दुख व्याप्त है। अंतिम यात्रा (ढोला) उनके निवास कालीदेवी के ग्राम कोकावद से 4 फरवरी सोमवार को दोपहर निकाली जाएगी। खुमसिंह महाराज वर्ष 2003 से विहिप हिन्दू परिषद् से जुड़े होकर संगठन के अनेक पदो पर कार्यरत रहे। वे हाॅल ही में संगठन में रहते हुए उल्लेखनीय कार्यों के लिए विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए गएं। इसके साथ ही धर्म प्रसार जिला प्रमुख पद पर भी कार्य किया। इससे पहले भी जिले में हिन्दू संप्रदाय एवं विषेषकर आदिवासी समाज, भगत समाज के लोगों के लिए उन्होंने कार्य किया। उनके द्वारा विहिप में रहते हुए गौ-माता की रक्षा एवं गौ-हत्या रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं गए। इसके साथ ही हिन्दू समाज में जागृति लाने तथा धर्मांतरण रोकने में भी उनकी सराहनीय भूमिका रहंी। इसके लिए उन्हें पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया जा चुका था।

कुंभ से होकर बीते शनिवार को ही लौटे थे घर
विहिप के धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा एवं जरूभाई डामोर ने बताया कि संत खुमसिंह महाराज विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ 26 जनवरी को इलाहबाद कुंभ में दर्षन हेतु गए थे एवं बीते शनिवार शाम को ही घर लौटे थे। तब-तक वह स्वस्थ थे। बताया जाता है कि रविवार को सुबह उन्हें अचानक चक्कर आने के बाद उल्टी हुई। परिजनों द्वारा दाहोद के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई, मृत्यु का कारण संभवतः ह्रदयघात होना या ब्लड प्रेषर में कमी-बढ़ोत्तरी आना हो सकता है।

पूरे जिले में छाया गहरा शोक
खुमसिंह महाराज के स्वार्गावास की खबर जिले में फैलते ही शोक की लहर छा गई। विष्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय-प्रादेषिक एवं जिला पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं द्वारा उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करने के साथ आदिवासी संत होने से जिलेभर में आदिवासी समाज, हिन्दू संप्रदाय, जिले की विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं राजनैतिक पार्टियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

4 फरवरी को निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री एवं खुमसिंह महाराज से विषेष रूप से जुड़े राजू निनामा ने बताया कि अंतिम यात्रा (ढोला) उनके गृह ग्राम कालीदेवी के ग्राम कोकावद से 4 फरवरी, सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे निकाली जाएगी, जिसमें विहिप के राष्ट्रीय-प्रादेषिक पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ समस्त आदिवासी समाज बड़ी संख्या में शामिल होगा। अंतिम संस्कार का स्थान अभी तय नहीं किया गया है।

मेरू तेरस के अवसर पर भक्तामर अष्टप्रकारी पूजन का हुआ आयोजन, समाज की महिलाओं ने मेरूजी को सिर पर उठाकर नगर भ्रमण करवाया

jhabua news
झाबुआ। पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीष्वरजी मसा के पट्टधर आचार्यद्वय श्री नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा एवं श्री जयरत्न सूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुसार झकनावदा विराजित मातृ ह्रदया परम पूज्य गुरूवर्या श्री कोमललता श्रीजी मसा की सुषिष्या साध्वी श्री अनेकान्तलता श्रीजी मसा, यषोलता श्रीजी,  अतिषयलता श्रीजी, श्रेयसलता श्रीजी एवं परमे ठीलता श्रीजी मसा के पावन निश्रा में जिले के श्री केसरियानाथ जैन मंदिर झकनावदा में मेरू तेरस के सुअवसर पर झकनावदा श्री संघ ने भगवान आदिनाथजी का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया। जिसमें प्रातः 9ः30 बजे साध्वी श्रीजी द्वारा व्याख्यान के माध्यम से समाजजनों को मेरू तेरस का महत्व बताया। पष्चात् महिलाओ द्वारा घी का मेरू पर्वत बनाकर षीतला माता मंदिर प्रांगण से मेरू पर्वतजी को अपने सिर पर उठाकर ‘‘त्रिषला नंदन वीर की जय बोलो महावीर ....’’ के जयघोष के साथ ढोल की थाप पर नगर भ्रमण करवा कर केसरियानाथ मंदिर में विराजमान किया। तत्पष्चात् साध्वीश्री के मुखारविन्द से भक्तामर का वाचन हुआ।

समुधर स्तवनों से गूंजा मंदिर परिसर
दोपहर में भक्तामर महाभिषेक, अखंड अभिषेक एवं भक्तामर अष्टप्रकारी पूजन का भव्य आयोजन रखा गया। जिसमें बहनो ने पूरी विधि-विधान पूर्वक पाट पर अक्षत, फल, श्री फल, धूप दीप से पूजन की। भगवान का जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘‘बोल बोल आदेष्वर वाला काई थारी मर्जी रे ...’’ जैसे समधुर स्तवनों से गूंज उठा। इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने बढ-़चढ़ कर चढावे भी लिए।

रूल आॅफ लाॅ अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ ने वसूला 2.50 लाख का राजस्व
         
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निदेशानुसार रूल आॅफ लाॅ के अंतर्गत परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा वाहनो की जांच का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे विशेष तौर पर वाहनो की बाॅडी मे बिना अनुमति के फेरबदल, वाहनो पर अनाधिकृत रूप से हूटर, बैनर, नियम विरूद्ध नंबर प्लेट, काली फिल्म, सर्च लाइट, बिना परमिट संचालित वाहनो पर कार्यवाही की जा रही हैं। विगत 2 सप्ताह मे परिवहन विभाग झाबुआ द्वारा 80 चालान बनाये जाकर लगभग 2.50 लाख रूपये राजस्व के रूप मे वसूल किये गये है। नियम विरूद्ध कई नंबर प्लेटे, सर्च लाइट, काली फिल्म वाहनो से निकलवाकर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं। अवैध रूप से लगे हुए हूटर भी निकाले जाकर चालान बनाये गये। परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही झाबुआ, पेटलावद, थांदला क्षेत्रो मे की गई है। कुछ लोगो ने कार्यवाही के दौरान रौब दिखाने की भी कोशिश की, किंतु उन्हे चालान बनवाना पडा। कलेक्टर श्री सिपाहा से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप शीघ्र ही वाहनो पर नियम विरूद्ध हूटर, नंबर प्लेट, काली फिल्म, सर्च लाइट, प्रेशर हाॅर्न तथा जीपो के ऊपर सवारी बिठाने के उद्देश्य से लोहे के कैरियर, पायदान, आदि निकालवाने की कार्यवाही की जायेगी एवं निर्माताओ तथा उन्हे लगने वालो के खिलाफ भी परिवहन पुलिस व प्रशासन संयुक्त रूप से सख्त कार्यवाही की योजना बनाई गई है। लोकसभा निर्वाचन तक यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी। विगत दिनो मे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भी पुलिस द्वारा 1300 चालान बनाये जाकर लगभग 4 लाख रूपये राजस्व वसूला गया है। परिवहन विभाग तथा आबकारी विभाग द्वारा भी रात्रि मे वाहनो की चैकिंग का संयुक्त अभियान चलाया गया है। खनिज विभाग भी इस संयुक्त कार्यवाही मे शामिल करके अवैध परिवहन पर लगाम कसी जा रही हैं। संपूर्ण कार्यवाही मे जिला परिवहन अधिकारी के अलावा विभागीय तथा चेक पोस्ट का अमला भी सम्मिलित है।

पन्ना को 1 लाख 72 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ ।  जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम गुवाली में रहने वाले कृषक पन्ना पिता वजहींग का संपूर्ण आवासीय कच्चा मकान अचानक अग्निदुर्घटना से जलकर नष्ट होने के साथ साथ कपडे, बर्तन, कृषि औजार, फसल, 3 बैल एवं एक बछडा, बकरी के बच्चे की मृत्यू हो जाने पर कृषक पन्ना पिता वजहींग निवासी गुवाली को रूपयें 1 लाख 72 हजार की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम मेघनगर श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

बाल विवाह रोकथाम अभियान अंतर्गत समस्त बाल विकास परियोजना मे कंट्रोल रूम स्थापित
       
झाबुआ । बाल विवाह रोकथाम अभियान अंतर्गत समस्त बाल विकास परियोजना महिला एवं बाल विकास विभाग मे कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। कंट्रोल रूम दिनांक 31 जनवरी 2019 से 30 जनवरी 2020 तक नियमित प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखा जायेगा। कंट्रोल रूम हेतु जिला कार्यालय झाबुआ मे श्री आर एस बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मोबाइल नंबर 9630662451 एवं श्री अजय चैहान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मोबाइल नंबर 8964077275, थांदला मे श्री मगनसिंह कनेल परियोजना अधिकारी मोबाइल नंबर 975457325, पेटलावद मे कुमारी ईशीता मसानिया परियोजना अधिकारी 8319415415, मेघनगर मे श्रीमती वर्षा चैहान विकासख्ंाड महिला सशक्तिकरण अधिकारी मोबाइल नंबर 7697130123, झाबुआ मे श्रीमती मीरा गाडगे परियोजना अधिकारी मोबाइल नंबर 9827825981, रामा मे श्रीमती रामली डावर प्रभारी परियोजना अधिकारी मोबाइल नंबर 9752299119 एवं राणापुर मे श्री नंदकिशोर धनौतिया परियोजना अधिकारी मोबाइल नंबर 9977756180 की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत करायेंगे व बाल विकास परियोजना अधिकारी/विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर महिला एवं बाल विकास विभाग को अवगत करायेंगे।

सरकारी स्कूलों में आयोजित की गई पालक-शिक्षक संघ की बैठक

jhabua news
झाबुआ । जिले के शासकीय स्कूलों मे आज पालक-शिक्षक मीटिंग आयोजित की गई। स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पालक मीटिंग में शामिल हुए। शासकीय स्कूलों में पालक-शिक्षक मीटिंग आयोजित कर पालकों को उनके बच्चे की शैक्षणिक जानकारी दी गई तथा स्कूल की अकादमी गतिविधियों से अवगत कराया गया। पालको से उनके सुझाव प्राप्त किये गये एवं बच्चों को प्रेरित कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए पालकों को जागरूक किया गया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम गंूदीपाडा के स्कूल के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। अब तक जिले मे 1 लाख 60 हजार से अधिक स्कूली बच्चो का टीकाकरण किया जा चुका है। फरवरी माह मे आंगनवाडी केंद्रो के बच्चो का टीकाकरण कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी एएनएम आशा कार्यकर्ता एवं स्कूल शिक्षको को निर्देशित किया गया है कि स्कूल मे मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान से छूटे हुए बच्चो को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाये अगर वह बाहर है तो लौटने पर उन्हे समीपस्थ चिकित्सालय मे ले जाकर टीकाकरण करवाये।

शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए नवीन मदरसों का पंजीयन 28 फरवरी तक
         
झाबुआ । राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए नवीन मदरसा और समिति पंजीयन के लिये ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर कियोस्क के माध्यम से 28 फरवरी 2019 तक उपलब्ध कराई जा रही है। सचिव म.प्र. मदरसा बोर्ड ने बताया कि आवेदन का फार्मेट, विस्तृत जानकारी छमू उंकंतें त्महपेजतंजपवद प्देजतनबजपवदे स्पदो एवं मदरसा बोर्ड की वेबसाइट ूूू.उचउइ.वतहण्पद पर भी उपलब्ध है।

जिले को 6,96,000 लीटर केरोसिन आवंटित

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जिले के डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 240000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 228000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 228000 लीटर इस प्रकार कुल 696000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह फरवरी 2019 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरांवटन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा किया गया है। केरोसीन वितरण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय परिवार, को 5 लीटर एवं प्राथमिकता परिवार को 3 लीटर समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जायेगा। जारी पुर्नरावंटन आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक की दुकानो के लिए 130861 लीटर, रामा ब्लाक के लिये 103281 लीटर, रानापुर ब्लाक के लिये 115063 लीटर, मेघनगर ब्लाक के लिए 101554 लीटर, थांदला ब्लाक के लिए 108552 लीटर, पेटलावद ब्लाक के लिए 136689 लीटर केरोसीन माह फरवरी 2019 के लिये आवंटित किया गया है।

स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक उपाय
    
झाबुआ । प्रदेश के कई क्षेत्रों में स्वाईन फ्लू के प्रकरण दर्ज किये जा रहे है। भोपाल, इन्दौर में स्वाईन फ्लू के केसेस मिले हैं, इन जगहों पर यात्रा करने वाले आमजन जब भी इन जिलों में भ्रमण करने पर भीड़ वाले इलाको भ्रमण के द्वौरान सावधानी बरतें। स्वाईन फ्लू से बचाव एवं रोकथाम के लिए विभाग द्वारा जरूरी दिशा निर्देश समस्त बीएमओ तथा सिविल सर्जन को दिए गए हैं। संभावित स्वाईन फ्लू के मरीजों की स्क्रीनिंग, निदान, उपचार व रोकथाम के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तथा समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ में अलग से सर्दी-खांसी ओ.पी.डी. संचालित की जा रही है। जहां पर सर्दी-खांसी, बुखार के संदिग्ध मरीजो का पल्स आक्सीमीटर से परीक्षण कर उचित उपचार किया जा रहा है। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ में आवश्यक दवाईयां एवं उपकरण उपलब्ध है। स्वाईन फ्लू के प्रमुख लक्षणों में उच्च ग्रेड का बुखार और दवाईयों का असर नहीं होना, श्वांस लेने में परेशानी या छोटी-छोटी श्वांस का चलना, पेट और छाती में दर्द या दबाव, चक्कर आना या भ्रम की स्थिति गंभीर और लगातार उल्टियां वहीं बच्चों में पाए जाने वाले लक्षणों चमडी का रंग नीला होना, पर्याप्त तरल खाद्य नहीं ले पा रहा हो, चल नहीं पा रहा हो या बातचीत नहीं कर पा रहा हो चिडचिडा होना व अत्यधिक बुखार होना प्रमुख है। अधिकतर सर्दी के मौसम में स्वाईन फ्लू के मरीज मिलने की संभावना बनी रहती है। मरीजों को शीघ्र उपचार प्रारंभ करने के लिए उपरोक्त लक्षणों की पहचान शीघ्र होना जरूरी है। सावधानी के लिए खांसते और छींकते समय मुंह को रूमाल से ढका जाना चाहिए। सर्दी जुकाम से संक्रमित होने पर अन्य व्यक्तियों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना चाहिए। हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें। संक्रमित व्यक्ति के द्वारा उपयोग किए गए टिश्यू, रूमाल, तौलिए, कपडे आदि का उपयोग न करें। सर्दी जुकाम के लक्षण है तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। भीड वाले क्षेत्रों से बचना चाहिए। सर्दी के दिनों में स्वाईन फ्लू का वायरस अत्यधिक सक्रिय रहता है। स्वाईन फ्लू से संबंधित ए श्रेणी को मरीजों में सामान्य सर्दी, हल्का बुखार, जुकाम, उल्टी एवं दस्त एवं बदन दर्द की शिकायत रहती है। इसके लिए मरीज को दवा देकर घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी जाती है वहीं बी श्रेणी में उपरोक्त ए श्रेणी के लक्षण के साथ-साथ तेज बुखार एवं श्वांस लेने में तकलीफ हो तब मरीज का टेमीफ्लू टेबलेट दी जाती है एवं घर पर आराम करने की सलाह दी जाती है वहीं सी श्रेणी के मरीजों में उपरोक्त दोनों श्रेणी के साथ-साथ श्वांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, खखार में खून आना, नाखून नीले पडना आदि लक्षण होने पर मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर स्वाईन फ्लू का उपचार टेमीफ्लू टेबलेट दी जाती है एवं रोगी की जांच हेतु थ्रोट स्वॉब लेकर एम्स भोपाल, क्षेत्रीय जनजाति आर्युविज्ञान अनुसंधान केन्द्र जबलुपर एवं डी.आर.डी.ओ. ग्वालियर में से किसी एक जांच केन्द्र पर सुविधानुसार सेंपल जांच के लिए जिला स्तर से भेजे जाते हैं।

अमृत योजना में क्लस्टर आधारित बस सेवा के लिए बनेंगे सर्व सुविधायुक्त बस स्टैण्ड

झाबुआ । अमृत योजना में प्रदेश के शहरों में क्लस्टर आधारित बस संचालन के लिये सर्व-सुविधायुक्त बस टर्मिनल/स्टैण्ड बनाये जायेंगे। शहरी एवं अंर्तशहरीय मार्गों पर बस चलाई जा रही हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बस स्टैण्डों का निर्माण समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये। बस स्टैण्ड पर बसों में चढने और उतरने के लिये बस-वे का निर्माण, बसों के लिये पार्किंग एरिया, टिकिट काउंटर के लिये स्थान और यात्री प्रतीक्षालय बनाये जायेंगे। इसके साथ ही यात्रियों के लिये बस स्टैण्ड में स्वल्पाहार की सुविधा, प्रसाधन कक्ष की सुविधा, पेयजल, बस चालक एवं परिचालक विश्राम के लिये डोरमेट्री और दिव्यांगों के लिये जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी।  बस टर्मिलन/बस स्टैण्ड निर्माण में पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड को प्राथमिकता दी जायेगी। पीपीपी मोड के द्वारा बस स्टैण्ड का निर्माण संभव नहीं होने पर व्यवसायिक गतिविधि संचालित कर निर्माण राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी। हर निकाय में होगा शव वाहन  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने दिए निर्देश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि प्रत्येक नगरीय निकाय को कम से कम एक शव वाहन जरूर उपलब्ध करवायें। शमशान घाट दूर होने पर शव वाहन नहीं होने से स्थानीय नागरिकों को परेशानी होती है। नगरीय क्षेत्रों का आंकलन कर सुविचारित कार्ययोजना बनायें और शव वाहन के संचालन की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करें।

बेगूसराय : कुलपति प्रो० सुरेन्द्र कुमार सिंह का भव्य स्वागत

$
0
0
vc-grand-welcome-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो० सुरेन्द्र कुमार सिंह जी और छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो रतन कुमार चौधरी । जिले के श्री कृष्ण महिला कालेज के वर्षगांठ सह उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे माननीय कुलपति महोदय जी के द्वारा महाविद्यालय परिसर मे कुशल युवा केन्द्र, छात्रावास एंव सेमिनार हाल कि उदघाटन किया गया । महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा जोर शोर से कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों का किया गया स्वागत । जबकि कार्यक्रम मे शामिल छात्राओं के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया । मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० स्वपना चौधरी ,जी० डी० कालेज के प्राचार्य प्रो० अवधेश कुमार के साथ साथ विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एंव आर्यभट्ट कोचिंग के डायरेक्टर प्रो० अशोक कुमार सिंह, नगर निगम के पूर्व महापौर सह जनता दल यूनाइटेड के राज्य परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह , उप महापौर राजीव रंजन, सिनेट सदस्य विजय कुमार चौधरी जी सहित अन्य गणमान्य व्यकित उपस्थित थे ।

मुंबइकर महिलाओं ने जाना जेनरिक दवाइयों का महत्व

$
0
0
·       मुंबई से ही शुरू हुआ था स्वस्थ भारत अभियान·       कुंकुम लगाकर महिलाओं ने किया यात्री दल का स्वागत·       बॉलीवुड की हस्तियां भी यात्रा में हुईं शामिल

generic-medicine-importance-to-mumbai-woman-by-swasthy-bharat-yatra
मुंबई, फरवरी सूरत से चलकर मुंबई पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रा के यात्रियों का मुंबईकर महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ कुंकुम और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने मुंबई को स्वस्थ भारत अभियान का प्रेरक स्थल बताते हुए कहा कि आज पूरे देश में स्वास्थ्य को लेकर मेरे व मेरे सहयोगियों, समर्थकों द्वारा छेड़े गए अभियान का प्रेरणा स्थल मुंबई ही है। श्री सिंह ने सात साल पहले अपने मुंबई प्रवास के दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे एक गर्भवती महिला के इलाज के दौरान हुई महंगी दवाइयों के नाम पर लूट ने बहुत व्यथित किया। इस व्यथा ने ही महंगी दवाइयों के खिलाफ आंदोलन को जन्म दिया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आंदोलन जब शुरू हुआ तो इस आंदोलन का सूत्रधार गर्भ में था लेकिन आज वह करीब 7 साल का हो चुका है। 7 वर्षीय सिद्दिद यादव आज अपने फिटनेस को लेकर जितना संजीदा है वह इस अभियान के लिए प्रेरक है। यात्री दल के सभी सदस्य सिद्दिद से मिलकर आए हैं।


generic-medicine-importance-to-mumbai-woman-by-swasthy-bharat-yatra
उसके बाद से हम लगातार स्वास्थ्य पर केंद्रित कार्यक्रमों के संचालन में जुटे हुए हैं। मुंबई से मिली प्रेरणा के कारण हम 2017 मे पहली बार स्वस्थ भारत यात्रा पर निकले और देश के सभी राज्यों की डेढ लाख से भी अधिक बालिकाओं तक अपनी बात पहुंचाने में सफल हुए। इसी कड़ी में इस बार हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में अंतिम जन पर दवा और इलाज के मद में बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुए फिर से स्वस्थ भारत-2 पर निकलने को विवश हुए हैं। गांधी का संदेश है कि सबसे पहले अंतिम जन के लिए कार्य किया जाए। इसलिए हम चार दिन पहले अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से उनकी पुण्य तिथि पर जेनरिक दवाइयों के प्रति जन-जन को जागरूक करने के लिए देश भर की यात्रा पर फिर से निकले हैं। श्री सिंह ने सभा में भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं से कहा कि परिवार के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। क्योंकि खान-पान, साफ-सफाई और परिवार के दवा-दारू तक की जिम्मेदारी महिलाएं ही निभाती आई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के योगदान के बिना स्वस्थ भारत का मकसद पूर्ण नहीं हो सकता। इस मौके पर गांधीवादी चिंतक और यात्रा के सहसंयोजक प्रसून लतांत ने कहा कि आज का दौर दवाओं का दौर है क्योंकि बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवन-शैली ने लोगों को दवाइयां खाने के लिए मजबूर कर दिया है। आज दवा भी नमक की तरह एक जरूरत बन गई है। कल गांधी ने नमक को लेकर आंदोलन इसलिए किया था कि नमक की जरूरत गरीब-अमीर सभी को पड़ती है और आज दवा भी अमीर से गरीब तक जरूरत बन गई है। समाज के अंतिम जन दवा और इलाज के नाम पर लूटे जा रहे हैं। इसलिए उन्हें जेनरिक दवाइयों के प्रति जागरूक करना जरूरी है ताकि दवाओं के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद न हो और बचे हुए पैसों का उपयोग अंतिम जन, बच्चों की शिक्षा और उनकी देखभाल पर हो सके।

generic-medicine-importance-to-mumbai-woman-by-swasthy-bharat-yatra
बता दे कि माघी गणेश चतुर्थी के अवसर पर मालाड पूर्व के शिवधाम कॉम्प्लेक्स स्थित श्री गणेश मंदिर में हल्दी कुंकुम का आयोजन किया गया था। शोभा काले महिला शखा संघटक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती सायली ताई मुख्य अतिथि थीं। इस कार्यक्रम में मुंबई की जानी-मानी लेखिका एवं समाजकर्मी व स्वस्थ भारत अभियान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्का अग्रवाल सिगतिया ने स्वस्थ भारत के कार्यों के बारे में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया। यात्री दल ने जेनरिक दवाइयों का किट देकर स्थानीय महिलाओं को इसके बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष धानुका, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, डॉ सोम शेखर, प्रियंका सिंह, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार, विवेक शर्मा, शंभू कुमार सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। गौरतलब है कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे है स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।

यात्रा के सहयोगी
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्‍र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।  
मुंबई में मिला बॉलीवुड का साथसितारों के लिए जानी जाने वाली मुंबई ने अपने ही अंदाज में यात्री दल का स्वागत व समर्थन किया। वरिष्ठ संगीतार व संस्कृतिकर्मी सरोज सुमन व संजू फेम गीतकार शेखर अस्तित्व की अगुवाई में बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों से यात्री दल ने मुलाकात की और उनका समर्थन इस यात्रा को मिला। एक ओर प्रसिद्ध लेखिका अचला नागर ने अपना आशीर्वाद प्रेषित किया तो दूसरी ओर प्रख्यात अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। स्वस्थ भारत यात्रा गीत को संगीत देने वाले वरिष्ठ संगीतकार धीरज सेन व इस गीत को अपनी आवाज देने वाली मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा गुप्ता व निशा मिश्रा के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता अजय यादव ने भी इस यात्रा को अपना समर्थन दिया है। 

बिहार : एक फरवरी से बीडीओ साहब का सामूहिक अवकाश जारी

$
0
0
बीडीओ के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से कामकाज ठप समेली प्रखंड के बीडीओ सत्येन्द्र सिंह के चैम्बर में ताला लटका
bdo-strike-bihar
समेली,4 फरवरी।सूबे के 453 प्रखंडों के बीडीओ सामूहिक अवकाश पर हैं। इनके अवकाश पर चले जाने से सभी प्रखंड कार्यालयों का कामकाज सोमवार को लगातार चौथे दिन भी ठप ही रहा। बीडीओ के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से सभी प्रखंड कार्यालयों का कामकाज सोमवार को लगातार चौथे दिन भी ठप ही रहा। इसके कारण आवश्यक कार्य से प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बीडीओ के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण प्रधानमंत्री आवास, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत लाभुकों के भुगतान आदि कार्य ठप रहा। पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2014 में पदस्थापन के बाद से ही सरकार व विभाग उनके सेवा संवर्ग शर्तों व मौलिक अधिकारों की अनदेखी कर रही है। मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को विभाग की मूल योजनाओं से अलग रखा गया है। बीडीओ के साथ हो रही मारपीट, जानलेवा हमला होने व सामुदायिक या सांप्रदायिक दंगों आदि के संधारण के लिए उन्हें घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। सुरक्षा के नाम पर सुरक्षाकर्मी नहीं मुहैया कराया जाता है। मांगों को कई बार विभाग के स्तर पर रखा गया लेकिन कोई ठोस पहल नहीं किया गया। मांगें पूरी होने तक अवकाश जारी रहेगा।

जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद की वार्षिक आमसभा आयोजित

$
0
0
आम सभा में अध्यक्ष ने सामुहिक माफी मांगी
mithila-sanskritik-parishad-jamshedpur
जमशेदपुर ---रविवार 3 फरवरी को मिथिला सांस्कृतिक परिषद के गोलमुरी  परिषद के सभागार में काफी तु तु मै मै और औकात बता देने के माहौल के साथ आम सभा प्रारम्भ हुई । दोनो पक्ष यानी सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष दोनों ही पक्ष पुर्ण तैयारी के साथ सभागार में पहुंचे थे । इस आमसभा मे वर्ष 2018 के प्रस्ताव की जबरदस्ती और सत्ता पक्ष के गैरजिम्मेदाराना हरकत से संपुष्टि की गयी । यह बताना होगा कि जिस मुद्दे को लेकर हो हंगामा हुआ उस मुद्दे पर हर समय2000 ई से लेकर हरेक वर्ष यह मुद्दा छाया रहता है और इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष अपने जरूरत के मुताबिक आम सभा प्रस्ताव को पारित करवाने का काम करते रहे हैं ।मुद्दा है कि कोई समस्वरूप समाजिक सांस्कृतिक संस्था के पदाधिकारी या कार्य कारिणी सदस्य परिषद की कार्य कारिणी सदस्य नहीं हो सकते।  इसी प्रस्ताव पर हो हल्ला शुरू हो गया । भारी विरोध के बाबजूद भी संपुष्टि कर दिया गया और यह तत्काल से ही लागू कर दिया गया ।इससे पहले सभी पदाधिकारी ,कार्यकारिणी सदस्य और आजीवन सदस्यों ने विद्यापति की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित  ,मल्यापर्ण करसभा की शुरुआत की । सोसायटी एकट का उल्लंघन करते हुए भवन निर्माण के नाम पर काम में बाधा न हो इसके लिए 31दिसंबर तक  वर्तमान कार्य कारिणी के कार्य काल को बढा दिया गया , इस प्रस्ताव को परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष अरूण कुमार झा कलाकार ने लाया जिसे आजीवन सदस्य ने  एक दो विरोध के बाद पारित कर दिया गया । आजीवन सदस्यों ने अध्यक्ष और महासचिव से पुछा गया कि आप लोगों को कितना टाईम चाहिए महासचिव ने दिसंबर तक का समय माँगा और 31 दिसंबर 2019 से पहले नयी कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी । कैलाश झा ने एक प्रस्ताव लाया कि एस एन ठाकुर को तीसरे ट्रेस्टी के रूप में चुना गया , कैलाश झा के इस प्रस्ताव को कुछ लोगों के विरोध के बाद आम सभा से पारित किया गया । एस एन ठाकुर के नाम पर आम सभा में एक मत नहीं था ।  कोषाध्यक्ष ने पिछले वित्तीय वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा सामने रखा इस पर क ई सदस्यों ने सवाल उठाये और कोषाध्यक्ष से इस्तीफा देने तक कह डाला कि कोषाध्यक्ष किसी लायक नहीं है सभा अध्यक्षीय भाषण के दौरान अध्यक्ष ने आम सभा में पुरी टीम के तरफ से माफी मांगी । मंच संचालन डा अशोक अविचल और राजेश कुमार झा ने की । अंत मे धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र कुमार कर्ण ने किया और स्वागतभाषण राजीव रंजन ने किया  । यह जानकर आश्चर्य होगा कि 1100 आजीवन सदस्यों वाली संस्था कोई भी प्रस्ताव 130 सदस्यों की उपस्थिति मे ही पारित करवा लेती है । जो सोसायटी एकट का खुल्लमखुल्ला खुल्ला उल्घंन है

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 फ़रवरी

$
0
0
पेयजल के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें-प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न
vidisha news
कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक सर्वश्री शशांक भार्गव, श्री हरि सिंह सप्रे, श्री उमाकांत शर्मा, श्रीमती लीना जैन, प्रतिनिधि श्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा समिति के अन्य सदस्यगण तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ और निकायों के अधिकारी मौजूद थे।  प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहे के पुख्ता प्रबंध अभी से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से पेयजल के लिए किए जा रहे प्रबंधो की समीक्षा की।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टंेकर उपलब्ध कराए गए है जिनका दुरूपयोग ना हो का विशेष ध्यान ग्रीष्मकाल के दौरान रखा जाए। मंत्री श्री यादव ने टेंकरो को जनपदो के सीईओ के नियंत्रण में टंेकर संधारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति से एक भी नलजल योजना बंद ना रहें। ऊर्जा विभाग संयुक्त रूप से इस ओर विशेष ध्यान दें।  पेयजल की समस्याओं की प्राप्ति हेतु जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्ड मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने, बिगडे़ हैण्डपंपो का तीन दिवस के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करने तथा ऐसे हेण्डपंप जिनमंे सिंगल फेस की मशीन डालने से जल की आपूर्ति बनी रह सकती है उनका चिन्हांकन कर शीघ्रतिशीघ्र सिंगल फेस की मशीन का संचालन कराया जाए। बिगडे हेण्ड पंपो की सूचना प्राप्ति के उपरांत सुधार हेतु हेण्डपंपो मैकेनिकों को अविलम्ब जानकारी मिले इसके लिए पृथक से नेटवर्क संचालित करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के माध्यम से खनन कराए जाने वाले हेण्डपंपो के संबंध में निर्देश दिए गए है कि जनप्रतिनिधियों की सहमति से संबंधित ग्रामो मंे हेण्उ पंप खनन का कार्य कराया जाए। इस दौरान विकासखण्डवार स्थापित हेण्डपंप, नलजल योजना और क्रियाशीलों की जानकारी दी गई वही प्रगतिरत नलजल योजना को पूर्ण कराने की समयावधि से अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि पटवारी किन-किन ग्रामों में किस दिन उपलब्ध रहेंगे की सूचना दीवारो पर अंकित की जाए साथ ही साथ उनके मोबाइल नम्बर भी प्रदर्शित किए जाएं। उन्होंने गिरदावरी के संबंध में पटवारी खेतों पर पहुंचकर मौका मुआयना उपरांत ही गिरदावरी में लगाई गई फसल की जानकारी अंकित करें। सीमांकन के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से समयावधि में पूरा कराया जाएं। इस दौरान अविवादित और विवादित मामलों के सीमांकन हेतु निर्धारित मापदण्ड प्रक्रिया से अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने अवगत कराया। इस दौरान कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कम्प्यूटर रिकार्ड में दर्ज लिपिकीय त्रुटियों पर सुधार पर बल दिया। ततसंबंध में प्रभारी मंत्री ने इस प्रकार की त्रुटियों को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला संचालन हेतु शासन की मंशा के अनुरूप भूमि आरक्षित करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की भी बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के माध्यम से सम्पादित किए जाने वाले कार्यो की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सुपात्र हितग्राहियों को ही उक्त योजना के तहत लाभंावित किया जाए। पात्र छूटे ना और अपात्र जुडे़ ना का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए उन्होंने मानिटरिंग हेतु गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों की महती भूमिका को रेखांकित किया। इस दौरान बताया गया कि तहसील स्तर पर गठित समितियां सबसे पहले प्राप्त होने वाले शिकायतो का निदान करती है इसके पश्चात् लंबित रहती है तो उसकी मानिटरिंग जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाती है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के शिकायतों की प्राप्ति हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233153 है। उक्त नम्बर पर योजना संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान बतलाया गया कि 15 जनवरी को बकाया ऋण धारकों की सूची प्रदर्शित की जा चुकी है आधार सीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूची के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में ऋण माफी की राशि 22 फरवरी से ऋण खातो में जमा कराने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लाभांवित किसानों को एसएमएस से सूचना देेने के अलावा फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र, किसान सम्मान प्रदान किए जाएंगे। लाभंावित किसानों की सूची बैंक शाखा और ग्राम पंचायत में भी चस्पा की जाएगी। इस दौरान बताया गया कि बैंक द्वारा पोर्टल पर अब तक दो लाख 52 हजार 525 आवेदनों को अपडेट किया जा चुका है। इस दौरान जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतो की मानिटरिंग के लिए गठित क्रियान्वयन समिति के सदस्यों, दायित्व और कार्यो से भी अवगत कराया गया। टोल फ्री नम्बर पर शिकायत प्राप्त होने पर उसे आॅन लाइन प्रदर्शित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसी समितियां जहां किसानों के ऊपर फर्जी ऋण दर्ज करने की शिकायते प्राप्त हो रही है उनकी जांच हेतु जिला स्तर पर पृथक से समिति गठित की गई है और जांच में यदि त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिला योजना समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की भी समीक्षा की गई जिसमें डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, मीजल्स रूबेला अभियान के तहत सम्पादित टीकाकरण कार्य की बिन्दुवार जानकारी दी गई। इस दौरान विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान बरती जा रही लापरवाहियों को रेखांकित करते हुए मरीजों को भोपाल रेफर करने के संबंध में श्रीमती कंचन तिवारी के प्रकरण को रेखांकित किया।  प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना का विशेष ध्यान अधिकारी रखेगे। उन्होंने कहा कि तहसील स्तरीय समस्या तहसील स्तर पर ही हल हो। ग्राम स्तरीय अमला अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी, कर्मचारियों के मुख्यालय निवास की प्रमाणिक जानकारियां प्राप्त कर औचक निरीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी मधुर व्यवहार, कार्यो को शीघ्र सम्पादित करने की छवि से जाने जाएं। 

यातायात का संदेश रैली से 

यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने हेतु जिले में यातायात सप्ताह का आयोजन आज से शुरू हुआ। वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सीएसपी श्री भारतभूषण ने नीमताल पर जनजागरूता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए माधवगंज पर सम्पन्न हुई जबकि मोटर साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए विवेकानंद चैराह (ईदगाह) पर सम्पन्न हुई। पैदल रैली में एनसीसी कैडेटो के हाथो में यातायात सुरक्षा के संदेशों की जानकारीयुक्त तख्तियां थी। इसी प्रकार मोटर साइकिल सवारों के यातायात नियमों का पालन करें, सावधानी रखे, दुर्घटना से बचें, सुरक्षित रहें इत्यादि को रेखांकित करने वाली तख्तियां हाथो में थी। 

कलेक्टर कांफ्रेस आज

भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर कांफ्रेस का आयोजन पांच फरवरी को किया गया है। समीक्षात्मक बैठक कमिश्नर कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 फ़रवरी

$
0
0
गरीबों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण
- सोमवार को सोमवती और मौनी अवावस्या के शुभ अवसर पर वितरण किया युवा समाजसेवी रांझा राय ने 
sehore news
सीहोर। हमेशा जनहित और गरीबों के हित का ध्यान रखकर कार्य करने वाले युवा समाजसेवी रांझा राय ने सोमवार को सोमवती और मौनी अवावस्या के शुभ अवसर पर गरीबों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरित किया।  जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से नगर में सर्द हवाओं ने ऐसा डेरा डाला है की गरीबों के लिए ठंड किसी भारी मुसीबत से कम नही है, ठंड का ऐसा असर पिछले दिनों रहा था की प्रशासन को भी प्रायमरी स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा था। सर्दी के सितम और कहर से प्रभावी असर और परेशान सबसे ज्यादा गरीब वर्ग और भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले ही रहे सोमवार को युवा समाजसेवी रांझा राय ने सोमवती और मौनी अवावस्या के शुभ अवसर पर गरीबों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरित कर गरीबों को ठंड ने राहत प्रदान की। जब युवा समाजसेवी रांझा राय ने गरीब वर्ग और भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरित किए तो लोगों ने उन्हें दीर्घायु और सदा खुश रहने आर्शीवाद प्रदान किया और कहा की गरीबों की मदद करने में राय परिवार के हर कार्य हमेशा लोगों को राहत प्रदान करते है। 

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर प्रशासन की तैयारियां प्रारंभ समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार को समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर अपर कलेक्टर को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश एक सप्ताह के भीतर तैयार कर लें। सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम आदि के तहत उचित कार्यवाही कर कानून व्यवस्था बनाए रखें। सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्य बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है उन्हें अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय, आने-जाने के लिए दो दरवाजे, रैम्प आदि की व्यवस्था भी सेक्टर मजिस्ट्रेट को देखनी है। लोगों को चुनाव प्रक्रिया से अवगत करना, ईवीएम एवं वीवीपेट की जानकारी देने का काम सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर करना है। निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने जिले के अन्य अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वेयर हाउस एवं मदिरा दुकानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं एवं प्रतिदिन होने वाली मदिरा की बिक्री की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि दुकानों के अलावा कहीं भी अवैध रूप से मदिरा का विक्रय किया जा रहा हो तो फौरन कार्यवाही करना सुनिश्चत करें। कलेक्टर ने ऐसे संस्थान जिन्होंने अभी तक निर्वाचन कार्य के लिए मांगी गई कर्मचारियों की सूची संबंधित को उपलब्ध नहीं कराई है के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्यवाही करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए हैं।

गोशाला निर्माण के लिए आधा एकड़ तथा चारागाह के लिए पांच हेक्टेयर भूमि शासन देगा  

 कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के गोशाला संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ गंगवार सहित जिले के गोशाला संचालक उपस्थित थे। बैठक में वर्तमान में अक्रियाशील गोशलाओं को क्रियाशील बनाने के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा नवीन गोशाला के लिए आधा एकड़ एवं चारागाह के लिए पांच हेक्टेयर भूमि दी जाएगी। इसी प्रकार वर्तमान में जो गोशालाएं क्रियाशील हैं उनकी क्षमता वृद्धि के लिए भी शासन द्वारा मदद की जाएगी। बैठक में उपस्थित गोशाला संचालकों ने सहमति व्यक्त की है कि अगर शासन द्वारा गोशाला की क्षमता वृद्धि के लिए मदद की जाएगी तो सभी इसमें अपना सहयोग देंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में राजस्व एवं पशुपालन विभाग को उपयुक्त भूमि का निरीक्षण कर शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में 3 नई गोशालाएं प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला योजना समिति की बैठक 6 फरवरी को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि 6 फरवरी 2019 को दोपहर 12 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मप्र गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सुक्ष्म, लघु और उद्यम विभाग राहत एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति का रिकार्ड साथ में लाएंगे। साथ ही बैठक के दौरान विभाग से संबंधित मुद्दों पर की गई चर्चा/निर्णय के संबंध में संक्षिप्त टीप तैयार कर जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।     

जय किसान ऋण माफी योजना के संबंध में बैंकर्स को कलेक्टर ने दिए निर्देश
कृषकों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज
sehore news
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकर्स को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जय किसान ऋण माफी योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। चूंकि 5 फरवरी तक ही कृषकों द्वारा हरे, सफेद एवं गुलाबी आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे, इसके उपरांत बैंक द्वारा प्राप्त की गई जानकारी का परीक्षण किया जाएगा। यदि कृषक द्वारा दी गई जानकारी बैंक में दर्ज जानकारी से भिन्न पाई जाती है तो ऐसे प्रकरण जिला स्तर पर इस योजना के लिए गठित टीम के पास आ जाएंगे। टीम द्वारा परीक्षण उपरांत उचित निर्णय लिया जाएगा। 5 फरवरी को इस योजना अन्तर्गत हरे, सफेद या गुलाबी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। 6 फरवरी से प्राप्त आवेदन पत्रों का डेटा-मिलान का कार्य बैंकों द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में बैंकर्स को डेटा-मिलान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, उपसंचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी सहित बैंकर्स उपस्थित थे।

11 फरवरी को होगी जप्त वाहनों की नीलामी, निविदा के संबंध में 07562-224141 पर सपंर्क किया जा सकता है

 मदिरा के अवैध परिवहन के तहत की गई कार्यवाही के अन्तर्गत जप्तशुदा वाहन राजसात किए गए थे। शासन के नियम अनुसार वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्धीकी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) की उपधारा 2 के अन्तर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में वर्ष 2012 से 2018 तक 42 वाहन राजसात किए गए हैं। इन वाहनों की नीलामी 11 फरवरी 2019 को की जाएगी। निविदा संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय तथा दूरभाष नंबर-07562-224141 पर संपर्क किया जा सकता है।

बाल विवाह रोकने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न समाजों द्वारा बड़ी संख्या में सामूहिक विवाहों के आयोजनों में बाल विवाह रोकने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07562-221195, 09993183931 है। कंट्रोल रूम पर संबंधित प्रभारी दल के साथ बसंत पंचमी पर पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहकर बाल विवाह की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। दल प्रभारी गठित दल के अतिरिक्त अपने स्तर से भी अपने क्षेत्रांतर्गत अन्य स्टाफ को इस कार्य के लिए निर्देशित करंगे। कंट्रोल रूम पर प्रभारी प्राप्त सूचनाएं संबंधित परियोजना अधिकारी को देंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी के मार्गदर्शन/निर्देशन में गठित दल में थाना क्षेत्र कोतवाली के लिए कर्तव्यस्थ अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) (दल प्रभारी)-9826056730 अनुविभाग सीहोर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)-9479990919, प्रभारी थाना कोतवाली, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरबाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र मंडी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) (दल प्रभारी)-94253611010, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)-9479990972, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं।  थाना क्षेत्र श्यामपुर के लिए तहसीलदार श्यामपुर/दोराहा के (दल प्रभारी)-9425950192, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री उमेश सिंह एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र आष्टा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (दल प्रभारी)-9926595947 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) -9479990973, थाना प्रभारी आष्टा, सिद्धीकगंज, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती विष्णु गुप्ता एवं संबंधित क्षेत्र की सुपर वाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र जावर के लिए तहसीलदार जावर (दल प्रभारी)-9893683845, थाना प्रभारी जावर, 9479990903, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रेमलता जायसवाल एवं संबंधित क्षेत्र की सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र इछावर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) (दल प्रभारी)-7877362385, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)-9479990926, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती उत्तरा तिवारी एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र नसरुल्लागंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) (दल प्रभारी)-9425472228, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)-9479990892, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री गिरीश कुमार चौहान एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र बुधनी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) (दल प्रभारी)-8959003600, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)-9479990972, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री विनोद कुमार दीवान एवं श्रीमती संगीता श्रीवास्तव तथा संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं।  जिला स्तरीय कंट्रोलरूम सीहोर में कर्तव्यस्थ कर्मचारी श्रीमती उषा शर्मा-9893895350, श्रीमती शशि राठौर-8871029185, सुश्री निशा मिश्रा-9584411549, सुश्री गायत्री चावरिया-9340344941 एवं श्री चन्द्रकांत भावसार भृत्य शामिल हैं। गठित दल अपने-अपने क्षेत्राधिकार अनतर्गत होने वाले सामूहिक विवाहों में वर-वधुओं की आयु के प्रमाण पत्रों का अवलोकन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में वर की आयु 21 वर्ष से कम एवं वधु की आयु 18 वर्ष से कम न हो। वर अथवा वधु की आयु कम पाए जाने पर बाल विवाह रोकने का प्रयास करेंगे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही करेंगे। उड़नदस्ता के दलों द्वारा यदि उनके क्षेत्राधिकार में कोई बाल विवाह का प्रकरण पाया जाता है तो बाल विवाह करने वाले, बाराती, विवाह स्थल/गार्डन मालिक, टेंट हाउस मालिक, खाना बनाने वाले रसाईया, केटरर, काजी, पंडित तथा पत्रिका छापने वाले प्रिटिंग प्रेस के मालि के विरुद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2016 की धारा 10 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के लिए स्थायी कर्मियों को विनियमित करने के संबंध में निर्देश

डिप्टी कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग में अधिनस्थ कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए स्थाई कर्मियों को विनियमित करने की योजना के अन्तर्गत जानकारी कार्यालय को प्रदाय की गई है। जिला स्तर पर वरिष्ठ सूची तैयार की गई है। सूची अनुसार वरिष्ठ सूची का अवलोकन करें यदि उसमें कोई दावे/आपत्ति हो तो 7 दिवस के भीतर मय दस्तावेज के कार्यालय में प्रस्तुत करें एवं इस आशय का प्रमाण प्रस्तुत करें कि उसमें जो जानकारी अंकित की गई है उसमें कोई आपत्ति नहीं है। कृप्या तदानुसार आपत्ति के निराकरण उपरांत प्रामण पत्र सहित जानकारी भिजवाना सुनिश्चत करें।

बंगाल के राज्यपाल राज्यपाल ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को तलब किया

$
0
0
governor-summoned-the-dg-and-chief-secretary-bengal
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात कर राज्य के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री त्रिपाठी ने गृह मंत्री को रविवार शाम से जारी घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को तलब किया गया है और राज्य में उत्पन्न स्थिति का समाधान करने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय औऱ आवास पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात किए गए हैं । सूत्रों ने कहा है कि गृह मंत्रालय को घटनाक्रम से सम्बंधित तथ्यों की जानकारी मिली है औऱ वह राज्य की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से शारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । इसके बाद सीबीआई और राज्य पुलिस के अधिकारियों के बीच काफी तनातनी हो गई थी । इस बीच सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को इस मामले को शीर्ष अदालत में उठाते हुए इसकी सुनवाई आज ही करने का आग्रह किया लेकिन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि ऐसा इतना जरूरी नहीं है कि इस मामले की तुरंत ही सुनवाई हो। श्री मेहता ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त इस घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकते हैं तो न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह अपने दावे के समर्थन में ऐसा कोई पुख्ता सबूत करें और यदि यह साबित हो जाता है तो श्री कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई अधिकारियों की श्री कुमार के खिलाफ की गई कार्रवाई से काफी खफा हैं और वह कल रात से मेट्रो चैनल पर धरना स्थल पर बैठी हैं। उन्होंने आज कहा“ मेरा आंदोलन लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए है और जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। मुझे इस बात का दुख है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जिस तरह राज्य का शासन अपने हाथों में लेने की कोशिश कर रहे हैं वह अपने आप में अभूतपूर्व हैं। चूंकि मैंने हाल ही में यूनाईटेड इंड़िया रैली का आयोजन किया था इसी वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है।आप लोगों ने प्रधानमंत्री के भाषण को देखा है क्या यह भाषा किसी प्रधानमंत्री को शोभा देती है। उन्होंने धमकी भी दी थी। इस पटकथा को श्री मोदी लिख रहे हैं और सीबीआई के जरिए श्री दोभाल इसे क्रियान्वित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा“ कोलकाता पुलिस आयुक्त विश्व के बेहतरीन अफसरों में से एक हैं और बिना किसी वारंट के सीबीआई आखिर कैसे कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पर आ सकती है , यह एक संवैधानिक संकट हैं। वे एक समानांतर सरकार चला रहे है और मेरी सभी विपक्षी दलों से अपील है कि वे सभी एक साथ मिलकर काम करे ताकि इस सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके। ”

प्रियंका गाँधी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर संसद मार्ग थाने में शिकायत

$
0
0
complaint-in-parliament-street-police-station-indecent-remarks-on-priyanka-gandhi
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली महिला कांग्रेस ने सोमवार को संसद मार्ग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने श्रीमती वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे अभियान के खिलाफ जांच की मांग की। इसमें कहा गया है कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उनके लिए किया जा रहा है, वह देश की सभी महिलाओं के लिए दुखद है। दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा रिपीट शर्मिष्ठा मुखर्जी ने यूनीवार्ता से कहा कि श्रीमती वाड्रा को पार्टी में नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तरह-तरह की टिप्पणी की है, वह अशोभनीय और बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के जिम्मेदार लोग महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखते हैं, जो बहुत चिंतनीय है। किसी भी महिला के खिलाफ अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ अगर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो कोई महिला कैसे राजनीति में आने के लिए सोचेगी। सुश्री मुखर्जी ने कहा कि  श्रीमती वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल भाजपा के नेताओं ने किया है। इससे पता चलता है कि सोशल मीडिया पर श्रीमती वाड्रा के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं, वे भी भाजपा प्रायोजित हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में यहां शिकायत दर्ज कराई गयी है तथा देश भर में महिला कांग्रेस की तरफ से शिकायतें दर्ज करायी जायेंगी। गौरतलब है कि श्रीमती वाड्रा के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने टिप्पणी की है और उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है।

सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस विवाद मामले की सुनवाई कल होगी

$
0
0
cbi-and-west-bengal-police-dispute-case-will-be-heard-tomorrow
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से रविवार को पूछताछ करने गई सीबीआई टीम के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पैदा हुए संकट पर उच्चतम न्यायालय मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगा। सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को इस मामले को शीर्ष अदालत में उठाते हुए इसकी सुनवाई आज ही करने का आग्रह किया था लेकिन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंड़पीठ ने कहा कि ऐसा इतना जरूरी नहीं है कि इस मामले की आज ही सुनवाई हो। श्री मेहता ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त इस घोटाले से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकते हैं तो न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह अपने दावे के समर्थन में ऐसा कोई पुख्ता सबूत करें और यदि यह साबित हो जाता है तो श्री कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायालय को अवगत कराया “ इस मामले में सीबीआई कोलकाता पुलिस आयुक्त की तलाश एक संदिग्ध के तौर पर कर रही है जबकि हकीकत यह है कि वह इस मामले में आरोपी नहीं है।” खंडपीठ ने उनसे कहा कि वह राज्य सरकार की तरफ से सभी सबूतों को कल मामले की सुनवाई के दौरान पेश करें। श्री मेहता ने कहा कि सीबीआई टीम के अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में रखा गया और इस मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को तुरंत आत्मसमर्पण करना चाहिए। याचिका में सीबीआई ने यह आग्रह भी किया था कि कोलकाता पुलिस प्रमुख को शारदा मामले की जांच में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएं।

ऋषी कुमार शुक्ला ने सीबीआई निदेशक का पदभार संभाला

$
0
0
shukla-takes-charge-as-cbi-director
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नये निदेशक ऋषी कुमार शुक्ला ने आज इस पद का कार्यभार संभाल लिया।  भारतीय पुलिस सेवा के 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी श्री शुक्ला इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं ढांचागत विकास निगम के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे थे। वह दो वर्ष तक राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद पर भी रहे। लगभग 35 वर्ष के कैरियर में उन्होंने खुफिया एजेन्सी गुप्तचर ब्यूरो में भी काम किया।  श्री शुक्ला दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। उन्हें वर्ष 1999 में उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 2007 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने देश- विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। निदेशक का पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि इस जांच एजेन्सी की गौरवशाली परंपरा है और देश के लोगों में इसकी अच्छी साख है इसलिए सभी को पेशेवर कौशल पर ध्यान देना होगा। 

ममता का क्या राज़ जानते हैं कोलकाता के पुलिस कमिश्नर? : रविशंकर

$
0
0
mamta-should-clarify-what-secretes-have-with-rajeev-kumar-ravi-shankar-prasad
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चिटफंड घोटालों के सिलसिले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस के बीच टकराव को लेकर धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार को पूछा कि इन घोटालों के राज़दार कोलकाता के पुलिस आयुक्त के बचाव में उनके धरना देने का क्या अर्थ लगाया जाये।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पार्टी के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस मामले पर पार्टी का दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि शारदा, नारदा, रोजवैली चिटफंड घोटालों में लाखों गरीबों की मेहनत की कमाई को लूटा गया था जबकि कांग्रेस और वाममाेर्चे की जनहित याचिका पर नौ मई 2014 को उच्चतम न्यायालय ने इन घोटालों एवं उनके पीछे साजिश के व्यापक तारों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। श्री प्रसाद ने कहा कि इस जांच में सुश्री ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री मदन मित्रा, सुश्री बनर्जी के निकटस्थ सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में नेता सुदीप बंद्योपाध्याय तथा दो सांसद तपस पाल और कुणाल घोष भी गिरफ्तार किये जा चुके हैं लेकिन तब सुश्री बनर्जी धरना देना तो दूर एक शब्द तक नहीं बोलीं और आज एक 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कोलकाता के पुलिस आयुक्त को लेकर क्यों इतनी व्याकुल हैं और धरने पर बैठी हैं।  उन्होंने पूछा, “आखिर क्या चीज़ है, पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ?” उन्होंने कहा, “लगता है कि राज़दार बहुत कुछ जानता है और इसीलिए मुख्यमंत्री समझती हैं कि राज़दार को बचाना बहुत ज़रूरी है।” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है। उन्हाेंने कहा कि ये जो गठबंधन तैयार किया जा रहा है, वह भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है और जो लोग कह रहे हैं कि संघीय ढांचा चरमरा गया है, उन्हें बताना चाहिए कि क्या भ्रष्टाचार की जांच करना ‘पाप’ है। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई रोज़वैली, शारदा आदि घोटालों की जांच करे तो क्या ये पाप है। श्री प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शासन की सारी मर्यादायें समाप्त हो गयी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए धरने पर बैठने वाले पहले व्यक्ति थे। अब सुश्री बनर्जी ने भी श्री केजरीवाल से यह सीख लिया है। उन्होंने श्री राजीव कुमार के धरने पर बैठने की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी राजनीतिक लोगों के साथ धरने पर बैठे, ऐसा कभी नहीं हुआ। 

नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मणयम स्वामी से जिरह

$
0
0
gandhis-counsel-cross-examines-swamy-in-national-herald-case
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी से जिरह शुरू की। दोनों नेताओं के वकील ने नेशनल हेराल्ड के मामले में श्री स्वामी से जिरह शुरू की। श्री स्वामी ने इस मामले में उनके खिलाफ निजी आपराधिक शिकायत दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में दायर की है। श्री स्वामी ने शिकायत में गांधी परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।  सभी सातों आरोपियों श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग प्राइवेट इंडिया लिमिटेड ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है।

पर्यावरणीय समाधान के लिये मोनाको के साथ सहयोग की जरूरत : प्रभु

$
0
0
monaco-need-to-collaborate-to-address-environmental-issues-prabhu
नयी दिल्ली 04 फरवरी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में भारत और मोनाको को आपस में सहयोग करने की जरूरत है। श्री प्रभु ने सोमवार को यहाँ ‘भारत-मोनाको कारोबार मंच’ की बैठक को संबोधित करते हुए आज कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरणीय समस्याओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। इनके समाधान के लिये दोनों देशों को मिलकर उच्च स्तरीय तकनीक विकसित करनी चाहिये। इस अवसर पर माेनाको के युवराज अल्बर्ट द्वितीय और माेनाको का एक प्रतिनिधिमंडल मौजूद था।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोनाकाे की कंपनियों को भारत के सेवा क्षेत्र में निवेश करना चाहिये जिसमें विकास की व्यापक संभावनायें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार ने 12 चैंपियन क्षेत्र घोषित किये हैं। वित्त, पर्यटन, स्वास्थ्य तथा आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में मोनाको की कंपनियाँ भारत में निवेश कर सकती हैं।  यह प्रतिनिधि मंडल 10 फरवरी तक भारत में रहेगा और इसका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का भी कार्यक्रम है।

तृणमूल के हंगामें के कारण नहीं चली संसद

$
0
0
parliament-did-not-run-due-to-trinamool-rusk
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाले के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई को लेकर आज संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ जिसके कारण दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे को लेकर न तो प्रश्नकाल हुआ और ना ही शून्यकाल हुआ। भोजनावकाश के बाद दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होनी थी लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण चर्चा शुरू नहीं हो सकी और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई तो तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने आसन के सामने आकर पहले की तरह ही हंगामा शुरू कर दिया। ये सदस्य ‘सीबीआई तोता है तथा चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस के सदस्य राफेल को लेकर हाथ में तख्तियां लिए हंगामा कर रहे थे। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदस्यों आग्रह किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करनी है इसलिए सभी सदस्य अपनी सीट पर चले जाएं। श्रीमती महाजन ने भी सदस्यों से धन्यवाद प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि इस तरह हंगामा करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने बार बार सदस्यों से अपनी सीट पर जाने के लिए कहा लेकिन हंगामा तेज होता गया जिसके कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

मोदी सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही हैं : ममता बनर्जी

$
0
0
modi-government-is-violating-democratic-rights-mamata
कोलकाता, 04 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला तेज करते हुए साेमवार को कहा कि मोदी सरकार ने लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। सुश्री बनर्जी ने धरना स्थल से मोबाइल फोन पर कृषक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की नींद छीन ली हैं, इस सरकार की नीतियां कृषक विरोधी हैं। उन्होंने कहा,“ केन्द्र की नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। किसानों की मदद के लिए बंगाल सरकार केन्द्र की मदद नहीं लेगी। नोटबंदी के कारण किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही 12 हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। मोदी बाबू केन्द्र सरकार की योजनाअों का श्रेय ले रहे हैं। हम इन खर्चों काे वहन कर रहे हैं और वह इनका श्रेय लेकर अपने फोटो छपवा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सीबीआई की कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की कार्रवाई का वह विरोध करती हैं और इसी मसले पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को जारी रखने के अपने निर्णय पर कायम हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था, “ मेरा संघर्ष लोकतंत्र, संविधान और देश को बचाने के लिए है और जब तक स्थिति का समाधान नहीं हो जाता है यह संघर्ष जारी रहेगा। ”

बंगाल की घटना को लेकर संघीय ढांचे को खतरा : राजनाथ

$
0
0
threat-to-the-federal-structure-regarding-the-incident-of-bengal-rajnath
नयी दिल्ली, 04 फरवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में रविवार को शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के वास्ते गये केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दल साथ कोलकाता पुलिस के अभूतपूर्व टकराव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार का कहा कि यह स्थिति देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। श्री सिंह ने यहां लोकसभा में इस मामले में हंगामे के बीच कोलकाता में कल की घटना पर एक वक्तव्य पढ़ा। उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था का टूटना हो सकता है। श्री सिंह ने शून्यकाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रो. सौगत राय द्वारा इस मुद्दे काे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने का मामला उठाने पर नारेबाजी के बीच यह वक्तव्य दिया।  उन्होंने कहा कि कोलकाता में सीबीआई को कानूनी दायित्व को पूरा करने से रोका गया। यह इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है। सीबीआई शारदा घोटाले की जांच कर रही है। शारदा समूह ने लाखों गरीबों की गाढ़ी कमाई के पैसे को आकर्षक रिटर्न के बहाने से हड़प लिया। जब पैसा वापस नहीं मिला तो एक जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने शारदा घोटाले की जांच की जिम्मेदारी उच्चतम न्यायालय को सौंपी थी। अदालत ने कहा था कि इस मामले में कई राजनेताओं के शामिल होने और राजनीतिक खेमेबंदी की संभावना है।  गृह मंत्री ने कहा कि रविवार को शाम पौने छह बजे सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची जिसे पश्चिम बंगाल पुलिस ने बलपूर्वक रोका और थाने ले गये। उन्होंने कहा कि सीबीआई को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा था क्योंकि पुलिस आयुक्त जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। हालात इतने गंभीर हो गये कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और सीबीआई में यह टकराव अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि वह संघीय व्यवस्था में राज्य के अधिकारों का सम्मान करते हैं लेकिन वहां करीब करीब संवैधानिक व्यवस्था टूटने जैसे हालात हो गये हैं।  श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की है और राज्यपाल ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक की बैठक बुलायी है। स्वयं उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे मामले में रिपोर्ट भेजने काे कहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील करते हैं कि वह जांच एजेंसियों को अपना कानूनी दायित्व पूरा करने का अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वह अन्य सभी राज्यों से अपेक्षा करते हैं कि वे ऐसा आवश्यक माहौल प्रदान करें जिससे जांच एजेंसियां निष्पक्ष ढंग से अपना काम कर सकें।

तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुये खान ने की ममता की आलोचना

$
0
0
saumitra-khan-criticised-mamta
नयी दिल्ली 04 फरवरी, तृणमूल कांग्रेस छोड़कर पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये लोकसभा सांसद सौमित्र खान ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई जाँच को तूल देने के लिए तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज जमकर आलोचना की।  पश्चिम बंगाल की विष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद श्री खान ने यहाँ संवाददाताओं से कहा “पुलिस आयुक्त के खिलाफ सीबीआई जाँच को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घंटों तक पूछताछ की गयी थी। यहाँ तक कि जब पहले तृणमूल के सांसदों को गिरफ्तार किया गया तब भी धरने जैसा कुछ नहीं हुआ।”

स्क्रीन पर अद्भुत अभिनय करती है कंगना : जूही चावला

$
0
0
kangana-s-acting-on-the-screen-is-amazing-juhi
मुंबई 04 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर अद्भुत अभिनय करती है।  कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म रिलीज से पहले विवादों में थी और रिलीज के बाद भी विवाद इसका पीछा नहीं छोड़ रहे। मणिकर्णिका का निर्देशन पहले कृष कर रहे  थे लेकिन उनके फिल्म के छोड़ देने से बचा हुआ काम कंगना ने किया था। कृष ने कंगना पर आरोप लगाया था कि सिर्फ कंगना ने ही निर्देशन नहीं किया है।  जूही चावला ने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं दे सकती कि इस विवाद पर किसी ने कोई कमेंट किया है या नहीं लेकिन मुझे लगता है अभी हाल ही में मैंने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर देखी। इस मौके पर मैंने ठाकरे और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर देखा था और इन दोनों ही ट्रेलर को देखकर मैं इतनी प्रभावित हो गई थी कि मैंने तभी निर्णय ले लिया था कि मैं यह दोनों ही फिल्में थिएटर में जाकर देखूंगी। उन्होंने कहा कि इससे कोई अधिक फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं या नहीं। कंगना रनौत की सराहना करते हुए जूही चावला कहती हैं कि वह बहुत ही आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आई और वह उस पर ध्यान भी देती है। वह स्क्रीन पर अद्भुत अभिनय करती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहा है या नहीं। 

जीएसटी लेखा परीक्षण के तौर-तरीकोें पर विचार कर रहा है कैग

$
0
0
cag-is-considering-the-methods-of-gst-audit
नयी दिल्ली 04 फरवरी, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को आजादी के बाद का सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार बताते हुये आज कहा कि उनका संगठन जीएसटी राजस्व का लेखा परीक्षण करने के तौर-तरीकों पर विचार कर रहा है।  श्री महर्षि ने इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकांउटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के प्लेटिनम जुबिली समाराेह को संबोधित करते हुये कहा कि कैग राज्यों से संबंधित रिपोर्ट राज्यपाल को और केन्द्र से संबंधित रिपोर्ट संसद को सौंपता रहा है, लेकिन जीएसटी ऐसा कानून है जो राज्य और केन्द्र दोनों पर एक समान क्रियान्वित है। इसके तहत राजस्व संग्रह भी एक ही स्थान पर होता है। इसलिए, कैग को भी इस संबंध में विचार करना पड़ रहा है कि इसका लेखा परीक्षण किस तरीके से किया जाये।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images