Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिन्नी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी आप

0
0

yogendra yadav aap
आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि पार्टी दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी क्योंकि उनके मुताबिक पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आप के खिलाफ आरोप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लिखे हैं। यादव ने संवाददाताओं से कहा, "पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति अगले कदम पर फैसला लेगी।"


लक्ष्मी नगर से विधायक बिन्नी ने गुरुवार को दिल्ली सरकार पर चुनावी घोषणापत्र में किए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने 27 जनवरी से जंतर-मंतर पर अनशन शुरू करने की भी धमकी दी है। यादव ने कहा, "हम दुखी और हैरान हैं। वह विपक्ष के नेता हर्षवर्धन जैसे ही सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने जो कुछ भी पढ़ा, वो भाजपा द्वारा लिखा गया है। वह मंत्रीमंडल में शामिल न किए जाने से परेशान हैं। "

चंपारण (बिहार) की खबर 16 जनवरी)

0
0
डीएवी विद्यालय को मिली सीबीएसई से सम्बद्धता

narkatiaganj news
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) जिले का एकमात्र दयानन्द एंग्लो वैदिक विद्यालय की इकाई काम कर रही हैं। जिला मुख्यालय बेतिया में बहुत से विद्यालय सरकारी मान्यता प्राप्त है। पूर्वी क्षेत्र की कमान लिए महात्मा नारायण दास ग्रोवर ने नरकटियागंज में आर्य समाज के सहयोग से वित्त वर्ष 2007-2008 में विद्यालय की स्थापना के लिए प्रयास किया। उनके सराहनीय प्रयास का नतीजा यह हुआ कि उनकी मृत्यु के उपरान्त वर्ष 2009 में विद्यालय ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया। जिसके प्रधान शिक्षक अश्विनी कुमार सिंह के विकट परिस्थितियों मे रहने के बावजूद अथक प्रयास से विद्यालय उत्तरोत्तर विकास करता गया। इसी क्रम में श्री सिंह ने विद्यालय की स्वतंत्र मान्यता की व्यवस्था के लिए कागजी घोड़ा दौड़ाना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत सीबीएसई से मान्यता लेकर शिक्षण कार्य करने के लिए काफी प्रयास किया। विद्यालय ने एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित निर्देश को अपना कर सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत शिक्षण कार्य चलाते हुए आरटीई एक्ट 2009 के निर्देश का अनुपालन भी किया है। सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्ड्री एजुकेशन के सर्कुलर नम्बर 39 दिनांक 20 सितम्बर 2009 के निर्देशों के अनुसार लगातार कार्य करते रहने के कारण नरकटियागंज स्थित हैदराबाद सत्याग्रह दयानन्द एंग्लो वैदिक (एच.एस.डी.ए.वी. स्कूल) विद्यालय को 01 अप्रील 2014 से 31 मार्च 2017 तक के लिए बोर्ड ने अस्थायी सम्बद्धता प्रदान किया है। प्रधान अध्यापक ने बताया कि विद्यालय का क्षेत्र 6 एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ है। विद्यालय एक समृद्ध पुस्तकालय, एक कम्प्युटर लैब, 2 लेखा लिपिक समेत 9 शिक्षकेत्तर कर्मी, 36 शिक्षक-शिक्षिका के बूते 1200 छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होने उम्मीद जताया कि यह विद्यालय पिछड़े क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेगा।

झारखंड में दो बसों की टक्कर में 4 की मौत

0
0

jharkhand map
झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार को दो बसों की टक्कर से चार यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के मुताबिक, बसों की भिड़ंत रांची से करीब 110 किलोमीटर आगे भारनो पुलिस थानांतर्गत दुबे गांव के करीब हुई।

इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में से दो पश्चिम बंगाल निवासी हैं। उधर, घायलों का गुमला और रांची में इलाज चल रहा है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई गई है।

शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाते हैं टीवी : जाकिर हुसैन

0
0

zakir hussain
तबला वादक जाकिर हुसैन कहते हैं कि वह टीवी पर रियलिटी कार्यक्रमों का समर्थन करते हैं क्योंकि वे संगीत की समझ को प्रोत्साहित करते हैं और शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाते हैं। बुधवार की शाम एक कार्यक्रम के बाद हुसैन ने मीडिया से कहा कि वह अमीर खुसरो की विरासत का संरक्षण और सूफी संगीत का प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि उन्होंने ताज शहर में 'ताज मोहब्बत की दास्तां कहता है'में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सैकड़ों संगीत प्रेमियों ने 17वीं शताब्दी में बनी प्यार की इमारत ताजमहल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुए हुसन के कार्यक्रम का आनंद लिया। हुसैन ने कहा कि वह वास्तव में भाग्यशाली हैं कि उन्होंने ताजमहल की पृष्ठभूमि पर ऐसी सुंदर व्यवस्था में कार्यक्रम पेश किया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (16 जनवरी )

0
0
उत्तराखंड औद्योगिक विशेष पैकेज बढा 
  • मुख्यमंत्री बहुगुणा ने किया पीएम और सोनिया गांधी का आभार व्यक्त

vijay bahuguna
देहरादून,16 जनवरी(निस)। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीइए)ने बुधवार उत्तराखंड और हिमांचल के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन के विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी है। अब यह विशेष पैकेज 7 जनवरी, 2013 से 31 मार्च, 2017 तक लागू रहेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खासतौर से ग्रामीण युवाओं के लिए लाभप्रद रोजगार उपलब्ध होंगे। इससे उत्तराखण्ड और हिमंाचल राज्यों में निर्माण और छोटे एवं मझौले उद्यमों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पैकेज पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह व यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि यह उत्तराखण्डवासियों के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज के मिलने से स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर किया गया यह पैकेज लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए है, जिससे यहां के स्थानीय लघु एवं मद्यम उद्यमियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पैकेज लाभ प्रदेश में कही भी उद्योग स्थापित करने पर मिल सकेगा। इसके साथ ही सिडकुल भी विशेष औद्योगिक आस्थान विकसित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार लघु एवं मध्यम उद्यमियों के हित में और भी कदम उठा रही है। इसके लिए लालकुआं में 600 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है, जिसे विकसित कर केवल लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस पैकेज के मंजूर होने से यहां के युवाओं रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे साथ ही राज्य की आर्थिकी भी बढेगी। उन्होंने कहा कि राज्य का प्रयास होगा कि केन्द्र से भी बडे उद्योगों के लिए भी विशेष पैकेज को मंजूरी दिला सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड में आर्थिक वृद्धि और औद्योगीकरण तथा अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। सभी नई औद्योगिक इकाइयां और महत्वपूर्ण विस्तार वाली मौजूदा इकाइयां प्लांट और मशीनरी में अपने निवेश के 15 प्रतिशत की दर पर केंद्रीय सहायता के लिए पात्र होंगी। यह सब्सिडी 50 लाख रुपये तक अथवा 15 प्रतिशत जो भी अधिक हो मिलेगी, साथ ही सभी नई और मौजूदा ऐसी इकाइयों को भी इसका लाभ मिलेगा, जो महत्वपूर्ण विस्तार करने वाली हैं तथा अधिसूचित क्षेत्रों में हैं। इसके साथ ही राज्य में कहीं भी स्थापित इकाइयों के विशेष उद्योगों को भी यह सब्सिडी मिल सकेगी। आज मंजूर हुए पैकेज में इस योजना के तहत पहले पंजीकरण करा चुकी, 31 मार्च, 2017 से पहले वाणिज्यिक उत्पादन/ऑपरेशन शुरू करने वाली तथा वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के एक साल के अंदर दावा करने वाली इकाई ही इस सब्सिडी की हकदार होंगी। महत्वपूर्ण विस्तार के लिए प्रोत्साहन ऐसी इकाइयों को दिया जाएगा जो क्षमता के विस्तार के लिए प्लांट एवं मशीनरी में नियत पूंजी निवेश के मूल्य के कम से कम 25 प्रतिशत के बराबर वृद्धि करेंगी। एक इकाई एक ही उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार से भी सब्सिडी नहीं ले सकती। 

ज्ञातव्य है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए नई औद्योगिक नीति एवं अन्य प्रोत्साहनों की घोषणा 7 जनवरी, 2003 को की गई थी, जो दस वर्ष के लिए थी। इन राज्यों के औद्योगिक विकास में पिछड़ने के मद्देनजर यह घोषणा की गई थी। इसके फलस्वरूप उत्तराखंड में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो 2000 की तुलना में 42 गुणा अधिक है। औद्योगिक इकाइयों की संख्या में 130 प्रतिशत से भी अधिक तथा रोजगार सृजन में 490 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश में पैकेज से पहले की तुलना में 300 प्रतिशत अधिक निवेश हुआ। इस दौरान हिमाचल में औसतन कुल 12,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और औद्योगिक इकाइयों की संख्या 28 प्रतिशत बढ़ी।

उत्तराखण्ड कांग्रेस के तीन दर्जन नेता दिल्ली रवाना

देहरादून,16 जनवरी(निस)। उत्तराखण्ड  कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने हेतु राज्य कांग्रेंस के तीन दर्जन के करीब वरिष्ठ नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। धीरेन्द्र प्रताप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष यषपाल आर्य रेल से आज प्रात दिल्ली पहुंच गए जबकि मुख्यमन्त्री विमान द्वारा दिल्ली रवाना हो गए,जहां वे आज 16 जनवरी को होने वाले कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेगे। इस बीच धीरेन्द्र प्रताप ने विष्वास व्यक्त किया कि करोड़ांे कंाग्रेसजनों की भावना के अनुरूप कल 17 जनवरी को राहुल गांधी को कांग्रेस का प्रधानमन्त्री पद का उम्मीदवार चुन लिया जाएगा। 

बाबा बमराड़ा दून अस्पताल में भर्ती

देहरादून,16 जनवरी (निस)। उत्तराखण्ड काग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी बाबा मथुरा प्रसाद बमराड़ा को गंभीर षारीरिक स्थिति के चलते श्रीनगर गढवाल के बेस अस्पताल से लाकर दून अस्पताल देहरादून में भर्ती करा दिया गया है ! उन्होने बताया कि मुख्यमन्त्री श्री विजय गहुगुणा ने बीमार आन्दोलनकारी की सहायता हेतु समुचित निर्देष कर दिए हैं व पचास हजार रूपयों की आर्थिक सहायता भी देने के निर्देष दिए हैं। यह जानकारी उन्हे मुख्यमन्त्री के विषेष कार्यधिकारी आनन्द बहुगुणा ने दी । 

बड़कोट में अस्थाई न्यायालय खुला

देहरादून, 16 जनवरी,(निस) । शासन द्वारा जनपद उत्तरकाशी की तहसील बडकोट में सिविल जज (जू0डि0) के एक अस्थाई न्यायालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी जयदेव सिंह ने बताया कि इस अस्थाई न्यायालय के अन्तर्गत सिविल जज (जू0डि0), मुन्सरिम, आशुलिपिक, रीडर, शूट क्लर्क एवं मिस0 क्लर्क एवं काॅपिस्ट के एक-एक तथा चपरासी के दो पद सृजित किये गये हैं। अस्थाई न्यायालय हेतु सृजित पदों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित कार्मिको की भर्ती नहीं की जायेगी, यह पद आउट सोर्सिग के माध्यम से भरे जायेंगे।

उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फैस्टिवल 7 फरवरी से 9 फरवरी को होंगा

देहरादून, 16 जनवरी,(निस)। उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फैस्टिवल 7 फरवरी से 9 फरवरी 2014 के आयोजन के सम्बन्ध में जिला अधिकारी देहरादून डाॅ बीवीआरसी पुरूषोतम की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मेें बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल आसन कंजरवेशन रिजर्व की आन्तरिक आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि गढवाल मण्डल विकास निगम आसन बैराज (कंजरवेशन) में संचालित किये जा रहे पर्यटन आवास गृह में आवासीय सहित फैस्टिवल में आने वाले आगन्तुको व पर्यटकों के सुविधार्थ समुचित आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करायेगा, जिससे 80 लोगों के लिए टिमली में तथा 20 लोगों के लिए वन चेतना में कैनवस टैन्ट लगायें जायेगें जिसमे सैनिटेशन शौचालय एंव पानी की समुचित व्यवस्था हो। उन्होने कहा कि गढवाल मण्डल विकास निगम एंव पर्यटन विभाग फैस्टिवल में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता निभाये जिससे  रूरल टूरिज्म, एडवेन्चर टूरिज्म को बढावा दिया जा सके। बैठक में मुख्य वन संरक्षक (इको प्रोजैक्ट) राजीव भरतरी ने जिलाधिकारी से कहा कि उक्त फैस्टिवल  के दौरान आयोजक स्थल पर पर्यटकों की सुविधार्थ चिकित्सा सुविधा  एंव समुचित ट्रैफिक मैनेजमैन्ट भी करवाया जाये तथा आगुन्तकों एंव पर्यटकों हेतु प्रवेश शुल्क का निर्धारण किया जाये। उन्होने बैठक में अवगत कराया कि उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फैस्टिवल में बर्ड वाचिंग स्कील, बर्ड वाचरों का मिलन, बर्ड कंजरवेशन प्रदर्शनी, बर्डस फोटोग्राफी, कालरिकार्डिगं वर्कशाप का आयोजन भी किया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटकों हतु प्रवेश शुल्क 50 रू0 किया जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उक्त आयोजन स्थल पर चिकित्सा वाहन मय चिकित्सकों के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा हेतु पर्याप्त ट्रैफिक मैनेजमैन्ट की व्यवस्था की तथा मार्ग पर स्प्रिंग बर्ड फैस्टिवल 2014 का साईनेज लगवाया जायेगा जिससे पर्यटक भ्रमित न हो सके। उन्होने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों को भी हिदायत दी कि फैस्टिवल के अवसर पर विद्युत कटौती न की जाये। स्प्रिंग बर्डस फैस्टिवल के दौरान आसन बैराज में पैडल बोटिंग भी बन्द रहेगी। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आसन झील में उक्त फैस्टिवल के दौरान पानी की अधिकता व कमी न रहने पाये। इसके साथ ही सिंचाई विभाग का सूट भी वीवीआईपी के लिए आरक्षित रखें। इसके साथ ही उन्होने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि आसन बैराज के आस-पास स्थानीय गाईड जो रहते हैं। उनसे वार्ता की जाये कि वे अपने ही निवास या स्थानीय स्तर पर पर्यटकों के लिए तीन दिन के लिए आवासीय  सुविधा व्यवस्था मुहैया करवायें जिसका उन्हे व भवन स्वामियों को किराया उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, डीएफओ चकराता, गढवाल मण्डल विकास निगम के अधिकारी, सिचाई एंव विद्युत विभाग के अधिकारी मोजूद थे।

चक्काजाम के समर्थन में विधायक और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
  • भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, प्रदर्षन

पिथौरागढ/ देहरादून,16 जनवरी(निस)़। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धारचूला तहसील में विभिन्न स्थानों पर आज किए गए चक्काजाम का पक्ष लेते हुए क्षेत्रीय विधायक हरीष धामी और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का पुतला जलाया। उन्होने कहा कि आपदा के सात माह बाद भी सरकार बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए बजट जारी नहीं कर पाई। पार्टी ने कहा कि चक्काजाम करने वालों पर अगर मुकदमा दर्ज हुआ तो पार्टी उग्र आंदोलन छेड़ देगी। माले की नगर इकाई के आहवान पर पार्टी कार्यकर्ता गाॅधी चैक में जमा हुए। पार्टी के नगर सचिव सुषील खत्री के नेतृत्व में जमा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और धारचूला के विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होने कहा कि आपदा के सात माह बीतने के बाद भी सरकार गहरी निद्रा में हैं मुख्यमंत्री झूठ बोेलकर अपनी कुर्सी बचा रहे है। नगर सचिव सुषील खत्री ने कहा कि पार्टी की सभी इकाईयां धारचूला के जनता के द्वारा आज किए गए चक्काजाम के समर्थन में है। उन्होने कहा कि अब जनता का धैर्य टूटने लगा हैं। सरकार निकम्मी साबित हुई है। मुख्यमंत्री के दौरे ढाई माह बाद भी स्थिति जस की तस है। भाकपा माले के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि छह माह तक भाजपा को आपदा पीडि़तों की याद नहीं आई। अब पंचायत और लोक सभा चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा के स्थानीय नेता आंदोलन में ंघुसपैठ कर रहे हैं जबकि भाजपा के 31 विधायक दंगा के आरोपी विधायक राजकुमार ठुकराल को बचाने के लिए विधानसभा और बाहर पूरी ताकत लगाए है। भाजपा विधायकों को धारचूला की जनता की याद नहीं आ रही है। उन्होने कहा कि सरकार आपदा के बाद राहत, पुनर्वास और बाढ़ सुरक्षा का कार्य षुरू करने में फेल हो चुकी है। उन्होने कहा कि विधायक के ईषारे पर चक्काजाम को मजबूर आंदोलित जनता के खिलाफ फर्जी मुकदमें होने की संभावना हैं अगर ऐसा किया गया तो पार्टी चुप नहीं बैठेेगी। उन्होंने कहा कि आदोलनों का दमन करने की जगह मुख्यमंत्री और विधायक को धारचूला की जनता से क्षमा मांगते हुए आंदोलन से सीख लेकर तत्काल बजट जारी करना चाहिए। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की और कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से धारचूला में होने वाली 72 घंटे की भूखहड़ताल में बाढ़ सुरक्षा आंदोलन से जुड़े 20 हजार परिवारों को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर भाकपा माले के नेता हीरा सिंह मेहता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत खाती, सचिन बोहरा, अंबिका मेहरा, गणेष बोहरा, राजू जोषी, मनोज पाण्डेय आदि मौजूद थे। 

रैली के लिए मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण राजद की रैली रद्द

0
0
राजद ने अपनी रैली रद्द कर दी है. यह रैली 23 फरवरी को गांधी मैदान में होने वाली थी. सूत्रों के अनुसार रैली के लिए मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण रैली रद्द कर दी गयी है. जेल से निकलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की यह पहली रैली थी. 

लालू ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद कानो-कानो मंत्र घर-घर तक पहुंचाएगी. इस मंत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद घर-घर जाकर अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने लालू के इस मंत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जितनी भी कोशिश कर लें कुछ काम आने वाला नहीं. मोदी ही होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री.

मुंबई में लता मंगेशकर के साथ 100,000 लोग गाएंगे 'ऐ मेरे वतन के लोगों'

0
0

 स्वर कोकिला लता मंगेशकर और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार एक ही मंच पर साथ-साथ दिखेंगे. मशहूर देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों'के स्वर्ण जयंती समारोह को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. कहा जा रहा है कि मुंबई में 27 जनवरी को करीब 100,000 लोग यह गीत गाएंगे. इस मौके पर लता मंगेशकर भी मौजूद रहेंगी जिन्‍हें नरेंद्र मोदी सम्‍मानित करेंगे. ऐसी भी उम्‍मीद की जा रही है कि लता मंगेशकर एक लाख लोगों के साथ यह गीत गाएंगी. मुंबई के महालक्ष्मी रेसकॉर्स में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद गौरव समिति (एसजीएस) द्वारा किया गया है. इस मौके पर लता मंगेशकर के साथ जंग के नायकों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा.


लता मंगेशकर ने 27 जनवरी, 1963 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मौजूदगी में पहली बार 'ऐ मेरे वतन के लोगों'गाया था. लता ने यह गीत 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में गाया था. यह गीत मशहूर कवि प्रदीप ने लिखा था. कार्यक्रम से जुड़े वैभव लोढा ने गुरुवार को बताया, 'लता मंगेशकर की मौजूदगी में एक लाख से अधिक लोग यह गीत गाएंगे। उम्‍मीद है कि लताजी भी उनके साथ गाएं.'उन्होंने बताया कि आयोजन में परमवीर चक्र, महावीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित 100 से अधिक सैनिकों और शहीदों के परिजन मौजूद रहेंगे जिन्‍हें सम्मानित किया जाएगा.

लोढा ने बताया कि संगठन ने विभिन्न युद्धों में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीरों की याद में 27 जनवरी को 'श्रेष्ठ भारत दिवस'के रूप में भी मनाने का फैसला किया है.

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जनवरी )

0
0
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 जनवरी को

होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन 18 जनवरी को प्रात: 11 बजे से रेवा सभा कक्ष में होगा। सर्वसंबंधितो को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

अटल बाल पालक सम्मेलन सोहागपुर में 19 जनवरी को

होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर में 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे से अटल बाल पालक सम्मेलन एवं कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सुपोषण (स्नेह शिविर) का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री विजयपाल सिंह एवं कलेक्टर श्री राहुल जैन भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने स्थानीय मीडिया कर्मियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हेतु खाद्यान्न आवंटन

होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत माह जनवरी से मार्च 2014 तक कुल 71 दिवस की अवधि के लिए प्राथमिक शालाओं हेतु 302.25 मेट्रिक टन गेहूं व 62.41 मेट्रिक टन चावल तथा माध्यमिक शालाओं हेतु  295.11 मेट्रिक टन गेहूँ व 61.30 मेट्रिक टन चावल का आवंटन जारी किया गया है । 

लोक निर्माण मंत्री को दौरा कार्यक्रम

होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह 16 जनवरी को होशंगाबाद जिले का दौरा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिंह 16 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 2.30 बजे होशंगाबाद आयेंगे। वे यहाँ पर सांय 5 बजे माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा के सम्मान समारोह में भाग लेगें। श्री सिंह रात्रि 7.30 बजे यहाँ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिले में 1 लाख 76 हजार से अधिक बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य

होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 19 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। जिले में इस हेतु युध्दस्तर पर तैयारियाँ की गई है। जिले में 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख 76 हजार 537 बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु जिले में 1163 बूथ बनाए गये हैं। पोलियो दवा स्थापित बूथो सहित प्रत्येक ऑंगनबाड़ी केन्द्रो पर पिलाई जावेगी इसके साथ ही ंचिन्हित हाईरिस्क एरिया जैसे ईट-भट्टे, घुमन्तु आबादी परिवारो के 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के उद्देश्य से 37मोबाईल टीम बनाई गई है जो चिन्हित क्षेत्रो पर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पालियो दवा पिलाने का कार्य करेगी। इसके अलावा 47 ट्रांजिट टीम द्वारा बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियो के 5 वर्ष तक के बच्चो को पालियाें दवा पिलाने का कार्य करेगी। कार्य की निगरानी के उद्देश्य से सेक्टर स्तर पर 207 सुपरवाईजर को प्रशिक्षित किया गया है एवं दवा पिलाने हेतु कुल 2836 कार्यकर्ता नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर श्री राहुल जैन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी ने जिले के नागरिको से अपील की है कि वे अपने 5 वर्ष आयु तक के बच्चो को अनिवार्य रूप से पोलियो दवा पिलाने हेतु अपने नजदीकी बूथ पर लेकर आए। उन्होंने बताया कि पोलियो दवा पीने से वंचित रह बच्चो को 20 एवं 21 जनवरी को दलो द्वारा घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो दवा पिलाने का कार्य भी किया जाएगा।

निर्वाचक नामावली का सतत अद्यतीकरण कार्य जारी रखें - श्री कांताराव

hoshangabad news
होशंगाबाद/15,जनवरी,2014/ निर्वाचक नामावली का 31 जनवरी 2014 की स्थिति में प्रकाशन के उपरांत भी सतत अद्यतीकरण का कार्य प्रारंभ रखें,साथ ही इस बारे में आम जनता को अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार करें। इससे लोगों को जानकारी प्राप्त होगी और वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। उक्त निर्देश प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांताराव ने आज होशंगाबाद संभागीय मुख्यालय पर बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संभागायुक्त श्री अरूण तिवारी, हरदा कलेक्टर श्री रजनीश शर्मा, बैतूल कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उपायुक्त श्री फरहतउल्ला खान भी मौजूद थे। बैठक में श्री कांताराव ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि डी-डुप्लीकेशन साफ्टवेयर चलाने के बाद उनके जिले में पाये गये डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करे। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची को जिले की बेवसाईट में भी प्रदर्शित करने के लिए कहा। बैठक में उन्होंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए रिट-पिटीशन में अवरूध्द मशीनों को मुक्त कराने हेतु कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही त्रुटिपूर्ण ईव्हीएम को सुधरवाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर पोलिंग डयूटि के लिए आवश्यक कर्मचारियों के संबंध में भी चर्चा हुई। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, रैम्प, बिजली, दूरसंचार के साधनों आदि के बारे में भी समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न कार्यो के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने, विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रस्ताव, लंबित भुगतान, प्रशिक्षण कैलेंडर बनाने सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिले की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरदा श्री अनिल पटवा, बैतूल श्री ए.आर.खान, होशंगाबाद श्री राजकुमार खत्री, बैतूल अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.कुलेश भी मौजूद थे।

बाघों पर वायरस के हमले

0
0
बाघों पर अब वायरस के हमले और उससे होने वाली मौत के अंदेशे को देखते हुए कान्हा सहित सभी टाइगर रिजर्व में एनटीसीए ने हाई अलर्ट जारी किया है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉर्टी ऑफ इण्डिया (एनटीसीए) के फरमान के बाद सभी अफसर सचेत हो गये हैं. अलर्ट में कहा गया है कि मांसाहारी जीव खासकर लावारिस कुत्तों में पाए जाने वाला कैनाइन डिस्टेंपर वायरस, टाइगर रिजर्व या अन्य वनक्षेत्रों के बाघ पर किसी भी माध्यम से संक्रमण कर सकता है. यह वायरस इतना खतरनाक है कि एक से दो दिन में ही जीव की मौत हो जाती है. हांलाकि अभी तक कहीं भी इस वायरस के हमले से किसी भी बाघ की मौत नहीं हुई है.

एनसीटीए ने कहा है कि किसी भी कुत्ते या बिल्ली की मौत पर होने वाले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और उसके सैम्पल वाइल्ड लाइफ लैब में पहुंचाना होगा. वायरस के संभावित लक्षण सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग की मदद से कुत्तों और बिल्लियों में वैक्सीन लगाया जाएगा ताकि यह वायरस किसी भी माध्यम से बाघ तक ना पहुंच सके.

कैनाइन डिस्टेंपर नाम का खतरनाक वायरस कुत्ते और बिल्लियों की सभी प्रजाति में सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस कहलाता है. ये वायरस जानवर के पूरे मस्तिष्क में फैलकर सन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है जिससे पशु को झटके आते है और उसकी जान चली जाती है. इस संबंध में कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर जे, एस, चौहान ने बताया कि हाई अलर्ट के निर्देश मिले हैं और हमने सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी पशु की संदिग्ध मौत होती है तो उसकी रिपोर्ट और बिसरा की जांच की जायेगी.

चौहान ने बताया कि कान्हा में इस वायरस के संक्रमण की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.नरेन्द्र कुमार पी,सी,सी,एफ, भोपाल के हवाले से भी इन तथ्यों की पुष्टि की गई है. उनके अनुसार एनटीसीए ने निर्देश दिये हैं और हमने सभी को टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्रों में निगरानी करने को कहा है.

मेघालय में विधायक के घर पर बम विस्फोट

0
0
राजधानी परिसर के बाहरी इलाके संगाईपोरू में स्थित एक कांग्रेस विधायक के घर में संदिग्ध उग्रवादियों ने शक्तिशाली बम फेंककर विस्फोट किया, लेकिन हमले में काई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने आज बताया कि बम कल शाम विधायक एन लोकेन के घर के द्वार पर फेंका गया।
    
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनायी दी। पुलिस के अनुसार घटना के समय विधायक और उनके परिवार के लोग घर के भीतर थे। विस्फोट से घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

संगम तट पर जुटे कल्पवासी, 6 लाख ने लगाई डुबकी

0
0

sangam snan
उत्तर प्रदेश की प्रयाग नगरी इलाहाबाद में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ संगम तट पर कल्पवास शुरू हो गया है। स्नान पर्व में हिस्सा लेने के लिए स्नानार्थियों की भीड़ संगम पर लगातार पहुंच रही है। प्रशासन के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक लगभग 6 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। संगम में लगे माघ मेले में मकर संक्रांति के दिन से ही रोज लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उप्र, बिहार, मध्य प्रदेश, तामिलनाडु, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लोग संगम में कल्पवास लिए हुए हैं। इसके अलावा विदेशों से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 

प्रशासन का दावा है कि कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को लगभग छह लाख लोगों ने दोपहर तक संगम स्नान किया। इसके साथ ही संगम तट पर एक महीने का धार्मिक प्रवास कल्पवास भी शुरू हो गया। वहीं मंगलवार और बुधवार को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर 16 लाख से ज्यादा श्रद्घालुओं ने स्नान किया था। 

गौरतलब है कि बुधवार दोपहर हुई बारिश से थोड़ी परेशानी जरूर हुई पर इसका असर स्नानार्थियों की आस्था पर नहीं हुआ और लोगों का संगम पर पहुंचना जारी रहा। स्नानार्थियों को स्नान कराने के लिए 12 स्नान घाट बनाए गए हैं और उनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग का जम्मू-कश्मीर में त्रुटिरहित चुनाव का लक्ष्य

0
0
इस साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार किए जाने पर जोर दिया है और सभी पक्षों से इसके विशेष पुनरीक्षण के लिए कहा है।
    
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने कहा है कि नए, योग्य मतदाताओं को शामिल करने, गलत प्रविष्टियों को हटाने और दावों तथा आपत्तियों को निपटाने के क्रम में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए सभी पक्षों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
    
यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में जुत्शी ने त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए उनका सहयोग मांगा। चुनाव तैयारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और जुत्शी ने कहा कि सूचना उपलब्ध कराने और मतदाताओं की मदद के लिए जल्द ही ऑनलाइन शुरू की जाएगी।
    
उन्होंने प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए विभिन्न कदमों के बारे में बताया। जुत्शी ने कहा कि निर्वाचन आयोग चुनावों के लिए पार्टी और उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा।

पाकिस्तानी पत्रकार ने सुनंदा को लगाई फटकार

0
0

mehar tarar
पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार ने भारतीय मंत्री शशि थरूर का पीछा करने का आरोप लगने के बाद उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर को आड़े हाथों लिया है। मेहर तरार ने पुष्कर का नाम लेते हुए ट्विटर पर लिखा, "सुनहरे बालों वाली इस महिला की अक्ल उनके व्याकरण व वर्तनी से कमजोर है। प्रेम प्रसंग के बाद बात पीछा करने पर आ गई।"

इधर, बुधवार को थरूर ने ट्वीट किया था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। गुरुवार को प्रकाशित खबरों में पुष्कर ने शादी में मुश्किल दौर आने की बात कही है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पत्नी ने पति को फटकार लगाई। अब वह इसकी क्षतिपूर्ति में लगी हैं। इसे कहते हैं कि अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियां।"

तरार ने अपने ट्विटर पर खुद को एक मां, पाकिस्तानी समाचार पत्र डेली टाइम्स की ओपेड पृष्ठ की पूर्व संपादक और स्तंभकार के रूप में पेश किया है। उनके पेज पर गुरुवार को ट्वीट की बौछार आ गई। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरा नाम मेहर है, मैं आईएसआई, रॉ, सीआईए, मोसाद और न ही प्राणहीन केजीबी की एजेंट हूं। क्या मैं अब जा सकती हूं?"

तरार ने एक और ट्वीट पर लिखा, "उनकी फटकार का जवाब न देने की यही एकमात्र वजह है। मैं डॉ. थरूर का बेहद सम्मान करती हूं। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।"

लालू लिखेंगे आत्मकथा, करेंगे बड़े खुलासे

0
0

lalu yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने विरोधियों को बेनकाब करने के लिए एक किताब लिखने की योजना बनाई है। लालू ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "मैंने उन लोगों का खुलासा करने के लिए किताब लिखने का मन बनाया है जिन्होंने षड्यंत्र के तहत मुझे चारा घोटाला में फंसाया और मुझे जेल भिजवाया।"

उन्होंने कहा, "मेरी किताब में भारतीय राजनीति का कुछ रोचक पहलू भी नजर आएगा, जिसमें आपातकाल के खिलाफ समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में हुए छात्र आंदोलन का जिक्र भी होगा, जिसमें मैंने हिस्सा लिया था।"लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें कुछ शक्तिशाली लोगों ने दुष्प्रचार कर राजनीतिक पीड़ित बनाया है।

लालू ने कहा, "मेरी किताब पूरी तरह सच्ची कहानी और बिहार व देश के चार दशक के राजनीतिक उठा-पटक पर आधारित होगी। यह राजनीति के बड़े चेहरे का खुलासा करेगी कि कैसे वे राजनीति के शीर्ष पर पहुंचे।"उन्होंने आम चुनाव के बाद किताब लिखने के संकेत दिए। वह कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मजबूत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाने के पक्ष में हैं।

लालू प्रसाद पर चारा घोटाला में संलिप्तता का आरोप लगने पर उन्हें 1997 में बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उनके स्थान पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं।

राहुल और मोदी में कोई तुलना नहीं : मेनका

0
0
मेनका गांधी ने कहा है कांग्रेस पार्टी को प्रियंका गांधी का ग्लैमर और क्रेज नहीं बचा सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 40 चोरों का अध्यक्ष बनकर देश का भला नहीं कर सकते. आज तक से की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, 'मां-बेटे (राहुल गांधी और सोनिया गांधी) 10 साल से मिलकर सरकार चला रहे हैं. दोनों ने प्रधानमंत्री के तौर पर ही काम किया है. लेकिन कुछ नहीं कर पाए. उनके कुछ भी बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता. 40 चोरों का सरदार कोई भी बन जाए कोई फर्क नहीं पड़ता.'

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में कौन बेहतर है ये कह पाना मुश्किल है. दोनों को जब जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तो पता चलेगा. प्रियंका गांधी का ग्लैमर और क्रेज भी कांग्रेस को नहीं बचा सकता. 20 सालों से इस तरह की बातें हो रही हैं. मोदी से राहुल की तुलना करने पर मेनका गांधी ने कहा, 'राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी से कोई मुकाबला नहीं है. नरेंद्र मोदी शेर हैं तो राहुल गांधी उनके सामने चिड़िया हैं.'

मेनका गांधी ने कहा, '10 साल से कांग्रेस राहुल गांधी को प्रोजेक्ट कर रही है लेकिन कुछ नहीं हुआ. 10 साल से कांग्रेस ने देश का जो हाल किया है वो सबने देखा है. कांग्रेस से देश को अमीर से गरीब बना दिया है. लूटमार बंद करे कांग्रेस. कांग्रेस ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. कांग्रेस को अपनी पूरी छवि बदलनी होगी. राहुल गांधी 500 करोड़ रुपये खर्च करें या 5 हजार करोड़ उससे कुछ नहीं होगा.'


वीरभद्र सिंह ने अरुण जेटली पर मानहानि का मुकदमा किया

0
0
भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार भाजपा के वार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अरुण जेटली और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा दायर कर उनपर अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने शिमला की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना धड़वाल की अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 के तहत राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ तथा भाजपा के दो अन्य नेताओं सांसद अनुराग ठाकुर तथा अरुण धूमल के खिलाफ मानहानि के तीन मुकदमे दायर किए हैं। मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवायी के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है।

राजनीतिक बदला लेने का आरोप लगाते हुए 79 वर्षीय वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब धूमल ने उन पर व्यक्तिगत रूप से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर धूमल और भाजपा के अन्य नेताओं के खिलाफ तमाम तरह की शिकायतें थीं। लेकिन उन्होंने धूमल द्वारा शुरू की गई राजनीतिक बदले की प्रक्रिया को समाप्त करने का निर्णय लिया और भाजपा नेताओं के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश को दूसरा पंजाब या तमिलनाडु नहीं बनाना चाहते थे।

पॉस्को को हरी झंडी, भारत, दक्षिण कोरिया में समझौता

0
0

pasco steel
दक्षिण कोरिया और भारत के बीच गुरुवार को हुए पांच समझौते के तहत ओडिशा में पॉस्को इस्पात संयंत्र के लिए 12 अरब डॉलर के अब तक के सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को आखिरी तौर पर हरी झंडी मिल गई। दोनों देशों के बीच रक्षा और अंतरिक्ष सहित पांच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। ये हस्ताक्षर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन-हाई और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में हुए।

राष्ट्रपति पार्क ने कहा कि चूंकि पॉस्को संयंत्र में देरी हो चुकी है इसलिए दोनों पक्षों को ओडिशा के जगतसिंहपुर में आगामी 80 लाख टन प्रति वर्ष वाली परियोजना को सुगम बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। पार्क ने कहा कि उन्होंने मनमोहन सिंह के पास प्रस्ताव रखा है कि दोनों देशों को रक्षा क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए और भारत उनके देश से माइन स्वीपर खरीद सकता है।

भारत दक्षिण कोरियाई नागरिकों को आगमन पर वीसा सुविधा देने के लिए सहमत हो गया है। पार्क ने कहा कि वह भारत के इस रुख की सराहना करती है। मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों ने दोहरा कर निवारण समझौता पर वार्ता पूरी कर ली है और दोनों पक्ष भारत में कोरियाई औद्योगिक पार्क स्थापित करने के बारे में विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंच का गठन करेंगे, जिससे व्यापार को बढ़ावा देने के सुझाव मिलेंगे।

मलेशिया ओपन से सायना हारकर बाहर

0
0

saiyna nehwal
देश की शीर्ष वरीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में गुरुवार को चीन की याओ जूई से हार गईं। सायना की हार के साथ ही मेबैंक मलेशिया ओपन के महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त जूई के हाथों 56 मिनट में 21-16, 10-21, 19-21 के अंतर से हारीं। सायना का जूई के खिलाफ यह पहला मुकाबला था।

सायना ने पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूई को 21-16 से मात दे दी, लेकिन दूसरे गेम में वापसी करते हुए जूई ने एकतरफा मुकाबले में सायना को 21-10 से पटखनी दे दी। तीसरे और निर्णायक गेम में सायना ने जूई को कड़ी टक्कर दी और कभी भी अंकों का अंतर चार अंकों से अधिक नहीं होने दिया। तीसरे गेम का स्कोर एक समय 19-19 पर था, जिसके बाद लगातार दो अंक अर्जित करते हुए जूई ने मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले पी. वी. सिंधु भी महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर का अपना मुकाबला दक्षिण कोरिया की येओन जू बेई के हाथों 45 मिनट में 21-16, 21-19 से हार गईं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जनवरी )

0
0
भाजपा की प्रवर्ति राजनीति के साथ रचनात्म कार्य करने की - चेतन कश्यप
  • मण्डी परिसर में भाजना का बृहद सम्मेलन सम्पन्न 

jhabua news
झाबुआ --भारतीय जनता पार्टी की प्रवर्ति रही है कि राजनीति के साथ ही रचनात्मक कार्य करके समाज मे जनजागृति पेैदा करके समाज को सकारात्मक बदलाव की दिशा में ले जाना तथा आम जनों की समस्याओं का निदान करने के साथ ही स्वच्छ एवं सगठित समाज का निर्माण करना है । सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसा नाम हैे जिन्होने एक अखण्ड भारत का सपना देखा  था और 564 देसी रियासतों का विलीनीकरण  बिना किसी दबाव के करवाया । किन्तु तत्समय नेहरूजी की नीतियों के कारण कश्मीर एक नासूर के रूप  में पैदा हुआ और धार 370 के कारण जो दाग रह गया है उसे नरेन्द्रमोदी के प्रधानमंत्री बनने पर धोने का काम भाजपा करेगी । जिस तरह श्री मोदी ने गुजरात मे विकास की गंगा बहाइ्र हे उसी तरह उनके प्रधानमंत्री बनने में देश का चहुमुखी विकास होगा । उन्होने दुनिया में सबसे बडी देश के सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की 550 फीट से उंची प्रतिमा  एक भारत की कल्पना को साकारकरने के लिये  हर गा्रम पंचायत से अनुपयोगी खेती बाडी में उपयोग मे आचुका लोहे का एक टूकडा एकत्रिकरण कर तथा हर गांव की माटी को प्रतिमा स्थल पर  लगाने का बिडा उठाया हे । इसमें हम सभी को पूरे मनोवेग से काम करना है । उक्त उदबोधन प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष, रतलाम विधायक एवं जिले के प्रभारी चैतन्य कश्यप ने गुरूवार को कृषिउपज मंडी परिसर में भाजपा के जिलास्तरीय बृहद सम्मेलन में जिले भर से आये पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा पालक संयोजको को सम्बोधित करते हुए कही । जिलाभाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार भाजपा के इस बृहद सम्मेलन में  जिला भाजपाध्यक्ष विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, दौलत भावसार, महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,महेन्द्र बापू, विजय नायर, मूलचंद बामनिया, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडी अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल,  दुर्गा पडियार, कल्याण, डामोर बण्टी डामोर, सहित पूरे जिले की मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला प्रभारी श्री कश्यप ने कहा कि 23 जनवरी से 11 फरवरी सुभाशचन्द्र बोस जयन्ती से दिनदयाल उपाध्याय की पूण्य तिथि तक चलने वाले इस अभियान में पूरी भाजपा को एक जुट होकर पूरी ईमानदारी से घर घर जाकर  तीनो लक्ष्यों, माटी एवं लौह संग्रहण, एक वोट एक नोट अभियान एवं  समर्पण निधि के लिये कार्य करना हे । उनहोने आगे कहा किइस अभियान का राजनैतिक प्रभाव भी है जिसमें भारत के नव निर्माण के लिये हमे अपनी भूमिका निभाना हे । श्री काश्यप ने इसअवसरपर कांग्रेस को आदिवासी वर्ग के हितैषी होने के ढोंग का जिक्र करते हुए कहा कि रतलाम झाबुआ के सांसद को पहले तो मंत्री बनाया, बाद में प्रदेशाध्यक्ष बनाया ओर एन चुनाव के पहले महाराजा सिंधिया को  हिरो बनाकर आदिवासियों का अपमान किया जिसके कारण कांग्रेसको हार देखनापडी है । उन्होने कहा कि आदिवासियों के साथ कांग्रेस बरसो से इसी तरह का कृत्य करती रही है वह किसी भी आदिवासी को उपर नही आने देती है । उन्होने भाजपा गा्रम पंचायत स्तर की रचना का जिक्र करते हुए लोह संग्रहण एवं एक वोट एक नोट अभियान के बारे में विस्तार से मार्ग दर्शन दिया । च्ेोतन कश्यप ने रतलाम, नीमच एवं मंदसौर जिले की तरह झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में खेल चेतना मेला शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि यहा एक समिति गठित करके कार्य योजना भेजी जाने पर इसी साल या अगलेसाल से झाबुआ जिले में भी खेल चेतना मेले आयोजित किये जासकेगें । श्री कश्यप ने पालक संयोजकों से भी निश्ठा के साथ तत्परता से काम करने का आव्हान किया । जिला  भाजपाध्यक्ष निर्मला भूरिया ने स्वागत भाषण देते हुए आगामी लोक सभा चुनाव को जितने का लक्ष्य बताते हुए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर 1 नोट 1 वोट अभियान के साथ  लोह संग्रहण के लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करने की बात कही । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी  विधानसभा चुनाव की तरह ही लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय के लिये अभी से ही जुट जाने का आग्रह किया । विधायक कलसिंह भाबर ने भाजपा की योजना को घर घर तक ले जाने  तथा सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण में हर गांव की भागीदारी के बारे में जिक्र किया ।ं मण्डी परिसर में वृहद बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने  पूरी व्यूहरचना की विस्तार से जानकारी दी ।  जिलामहामंत्री प्रवीणसुराणा नेकार्यक्रम का संचालन करते हुए  जिले में चलाये जाने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । जिलाभाजपाध्यक्षसुश्री निर्मलाभूरिया ने 23 जनवरी से 11 फरवरी तक 18दिनों तक चलने वाले अभियान के लिये समिति की नियुक्ति की घोषणा की । लोह संग्रहण समिति  के जिला संयोजक का दायित्व प्रवीण सुराणा को सोपा गया तथा समिति मे रामा के लिये पानसिंह राठौर, पारा के लिये किशोर भाबर, रायपुरिया के लियेलक्ष्मणसिंह मालीवाड, पेटलावद के लिये हेमंत भटृ, खवासा के लिये शैतानमल लोहार, थांदला के लिये गणराज आचार्य, मेघनगर के लिये राजेश वागरेचा, कल्याणपुरा रामसिंह भूरिया, रानापुर गोविन्द अजनार तािा झाबुआनगर के लिये शांतिलाल पालीवाल को मण्डल संयोजक बनाया गया । वही  आजीवचन सहयोग राषि के जिला संयोजक उपाध्यक्ष शैलेष दुबे को बनायागया तािा मंडल स्तर पर सहयोग निधि प्रभारी  रामा में उत्तम जेन, पारा में उंकार डामोर, रायपुरिया में भूपेन्द्रसिंह सेमलिया, पेटलावद में विनोद भंडारी, खवासा में ईश्वर पाटीदार, थांदला मे विश्वास सोनी, मेघनगर में कमलेश दांतलां, कल्याणपुरा में केगू निनामा, पिटोल में जगदश बडदवाल, रानापुर में सुभाशभाई, एवं झाबुआ नगर मे नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया को जिम्मेवारी सौपी गई है । आगामी 20 एवं 21 जनवरी को इस अभियान को लेकर मंडल स्तर पर बैठके आयोजित करने के लिये भी प्रभारी नियुक्त किये गये  मनोहर सेठिया को रानापुर, विजय नायर को झाबुआ, पुरूषोत्तम पाटीदार को झाबुआ गा्रमीण, छगनलाल जायसवाल को कल्याणपुरा, शैलेष दुबे को मेघनगर,  राजू डामोर को थांदला, गणराज आचार्य को खवासा, ष्यामा ताहेड को रामा, प्रवीण सुराणा को पारा, भरत पाटीदार को रायपुरिया एवं अनोखीलाल मेहता को पेटलावद  कोबैठक प्रभारी नियुक्त किया गया । इस अवसर पर श्री कश्यप  ने जिले के तीनों विधायकों ने एक नोट एक वोट की राशि प्रतिकात्म रूप  से प्राप्त करके अभियान का श्री गणेश किया । कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन राजू डामोर महामंत्री ने माना ।  

पुलिस एक्ट के तहत जप्त वाहनो की नीलामी 17 जनवरी को
      
झाबुआ-- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अम्बाराम पाटीदार ने बताया कि ‘‘ आज 17 जनवरी को पुलिस कोतवाली झाबुआ में पुलिस एक्ट के तहत जप्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी। नीलामी की प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। नागरिकगण सार्वजनिक नीलामी से वाहन का क्रय कर सकते है।

स्कूल छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाएं सूचना  पटल पर प्रदर्शित रहें
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ-- स्कूल छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाएॅ सूचना पटल पर प्रदर्शित रहे। विभागीय अधिकारी भी यह सुनिश्चित करे अपने-अपने विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं में दी जाने वाली राशि एवं योजना से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय पर प्रदर्शित रहे। सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्योलयों का निरीक्षण करे। अपने लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण कर ले। उक्त निर्देश विगत 13 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती कियावत ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

गेहूॅ उपार्जन के लिए 15 जनवरी तक 7277 किसानो के पंजीयन हुवे

झाबुआ --वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी के लिए जिले के खरीदी केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन 15 जनवरी तक तक किये गये जिले में कुल 7277 किसानो के पंजीयन किये गये। जिन किसानो द्वारा पूर्व में वर्ष 2013-14 में खरीफ विपणन के लिए पंजीयन करवा लिया गया। उन किसानो के बोये गये रकबे में संशोधन की कार्यवाही आवश्यकतानुसार की गई। जिन किसानो द्वारा इस वर्ष गेहूॅ की फसल बोई है एवं वह समर्थन मूल्य पर गेहॅू का विक्रय करना चाहता है, ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया गया।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया गया। अब इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में गेहूॅ की खरीदी की जाएगी।

पल्स पोलियो प्रचार रंथो को कलेक्टर, एसपी ने हरी झण्डी दिखाई
  • 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूॅद जिदगी की पिलाई जाएगी
  • 19 जनवरी को बूथ पर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी

झाबुआ--आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से पल्स पोलियो प्रचार रथों को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डाॅवर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पल्स पोलियों प्रचार रथ गाॅव-गाॅव धूमकर पोलियो रविवार का प्रचार करेगे। जनता जनार्द्धन एवं मैदानी स्वास्थ्य अमले और अन्य सहयोगी संस्थाओं के अथक प्रयासी एवं सहयोग का प्रतिफल है कि भारत में विगत दो वर्षो से पोलियों का एक भी प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है और हम पोलियों उन्मूलन के अंतिम पढाव की और अग्रसर है हम अपने देश से पोलियों को जड से मिटाने के लिए दृढप्रतिबद्ध है एवं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सघन पल्स पोलियों अभियान दिनांक 19 जनवरी 2014 रविवार को प्रथम चरण क्रियान्वित किया जाना है जिसके अन्तर्गत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 175829 लक्षित बच्चों को ओरल पोलियों की दो बुन्द दवा पिलाई जाना है। प्रथम दिवस बुथ पर पोलियों की दवाई पिलाई जावेगी और द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी छूटे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 388 बी टाईप बुथ व 495 सी टाईप बुथ और 47 ट्राजिंट बुथ बनाये गये है, जो बस स्टैण्ड, मैला, बाजार और रेलवे स्टेण्ड आदि स्थानो पर पोलियों की दवा पिलायेगे और 16 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है जो प्रतिदिवस प्रथम दिवस से ही घर घर और मैला बाजार और अन्य स्थानो पर बच्चो को पोलियों की दवा पिलाएगी एवं सभी बुथो पर कार्यरत 1815 व्हक्सिनेटर्स के कार्य का मुल्यांकन करने के लिये 06 ब्लाकों में 119 सुपरवाईजरों की नियुक्ति की गई है जो इस अभियान की मानटरिंग करेगे और प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टरों की रिर्पोटिंग का कार्य करेगे। संघन पल्स पोलियों अभियान हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारी ने सभी पालकों को अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने हेतु अपने घरो के जनदीक के पोलियों बुथ पर पोलियों की दवा पिलाने की अपील की है। कूल टीम संख्या 930, बी टाईप संख्या 388,  सी टाईप टीम 495,  ट्रांजीट टीम 47,  मोबाईल टीम 16,  वैक्सीनेटर संख्या 1815, सुपर वाईजर संख्या 119 है जो कि पोलियो अभियान में सहयोगी रहेगे।
 फोटो--पोलीयो रथ को रवाना करते जिला कलेक्टर व पूलिस अधिक्षक।

राजस्व निरीक्षक निलबिंत

झाबुआ-- अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार की अनुशंसा पर लोक सेवा गांरंटी अधिनियम के कार्य में लापरवाही करने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने श्री राघुसिंह हमलावर राजस्व निरीक्षक झाबुआ को निलंबित कर दिया है। निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय थांदला नियत किया गया है।

जनगणना 2011 के आंकडो से सम्बधित
  • जिला स्तरीय अर्द्ध दिवंसीय कार्यशाला संपन्न

झाबुआ -- जनगणना कार्य निर्देशालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनगणना 2011 के आंकडों सम्बधिंत जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 16 जनवरी को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में किया गया है। प्रशिक्षण में भोपाल से आये सहायक संचालक श्री नमित यादव द्वारा पावर पाईट के माध्यम से जानकारी दी गई। जनगणना आंकडों का अधिकतम उपयोग जिले के प्रशासनिक स्तर पर लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं हेतु किया जा सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। भोपाल से आये श्री माणिक ने साफ्टवेयर को खोलने की प्रक्रिया बताई।

स्वान वीडियो कांफ्रेस संपन्न

झाबुआ -- कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने स्वान वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की। कांफ्रेस में ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कांफ्रेस में संबंधित विभागो के जिला अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

गाॅवों के परिसीमन हेतु जनता से सुझाव आमंत्रित 
     
झाबूआ-- पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दूरी अधिक होने के कारण यदि किसी गाॅव को दूसरे थाने में संविलियन कराये जाने हेतु जनता यदि परिसीमन कराना चाहती है, जनता का कोई व्यक्ति यदि सुझाव देना चाहता है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित में सुझाव दे सकता है, इस कार्यालय के फैक्स क्रमांक 07392-243476 पर फैक्स के माध्यम से एवं ई-मेल एड्रेस रींइनंण्ेच/हउंपसण्बवउ  पर सुझाव भेज सकते है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि वे अधिक से अधिक सुझाव भेजे ताकि प्राप्त सुझाव का परीक्षण किया जाकर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

 फर्जी ऋण कंपनी के नाम से ठगी व धोखा-धडी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी  आगरा (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार:ः

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 113/12, धारा 420,120बी 34 भादवि के फरार आरोपी अंतर्राज्यीय आरोपी रहीस पाल निवासी अलीगढ़, आगरा (उत्तरप्रदेश) जिसने की फर्जी ओम फायनेंस कंपनी के नाम से लोन देने के नाम पर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट, राजस्थान, गुजरात राज्यों में धौखा-धडी की थी तथा अपनी फायनेंस कंपनी को बंद कर फरार हो गये थे, आरोपी रहीस की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक अनीस खान, हाल तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था व पुलिस टीम को अलीगढ (उत्तरप्रदेश) भेजा गया था। टीम द्वारा अथक प्रयास कर फरार आरोपी रहीस पाल पिता यादराम निवासी अलीगढ़ को आगरा के आवास विकास काॅलोनी से पकड़ा जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात राज्यों में धोखा-धडी व जालसाजी करने के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पृथक से संबंधित जिलो को प्रेषित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अंतर्राज्यीय आरोपी रहीस की गिरफ्तारी पर उक्त पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोंषणा की।

मारपीट के 05 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी जांगु पिता नहु भूरिया उम्र 45 वर्ष निवासी मरगारूण्डी ने बताया कि आरोपी सिंगु पिता रूमा भूरिया निवासी मरगारूण्डी ने लड़के की सगाई में बिस्तर मंगाये थे, वापस मांगने पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 10/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मडिया पिता लक्ष्मण सिंह भील, निवासी मानखेड़ा ने नाचने की बात से फरियादी के साथ मारपीट की थी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 16/14, धारा 294,323,325,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया गंगाबाई पति रणछोड़ पजापति उम्र 45 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि आरोपी मोहन पिता नारजी भाबोर निवासी पारा ने नाली बंद करने की बात पर मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 28/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी मोहन पिता नारजी भाबोर उम्र 55 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि आरोपी रणछोड पिता फकीरचंद प्रतापत एवं अन्य 02 निवासी पारा ने फरियादी को नाली खोदने की बात पर से मारपीट कर अश्लील गालिया देकर जेसीबी का कांच तोड दिया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 29/14, धारा 294,323,506,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ककुडीबाई पति कमजी मुणिया उम्र 50 वर्ष निवासी कलसाडिया ने बताया कि आरोपी ज्योति पिता लालू निनामा निवासी कलसाडिया ने भाई की लड़की भगाने की शंका पर से मारपीट कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 14/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जनवरी )

0
0
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत द्वारा समीक्षा बैठक आज

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत 17 जनवरी को विदिशा आयेंगे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत के द्वारा यहां समीक्षा बैठक आहूत की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री श्री राजपूत के द्वारा विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे विभागीय अद्यतन जानकारी एवं कार्य प्रगति की जानकारियां सहित बैठक में मौजूद रहें।  

कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और सुपात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश -संभागायुक्त श्री सिंह

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह ने क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक विदिशा के कलेक्टेªट सभाकक्ष में गुरूवार को की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयांे में तमाम रिकार्ड अपडेट रहें, कार्यालय पूर्ण स्वच्छ हो और आमजनों को कार्यालय में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जायें। संभागायुक्त श्री सिंह ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण कर उन्हें कार्यालयीन स्वच्छता और कार्यालयीन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दें। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुपात्रों का डोर-टू-डोर सर्वे कर उनके आवेदनों को तैयार करने तथा लाभांवित हितग्राहियों का रिकार्ड सीडी में निर्वाचक नामावली के अनुसार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री सिंह ने आज सम्पन्न हुई परख के तहत दिए गए निर्देशों का क्रियान्वयन समयावधि से पहले करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के हो की ओर विशेष ध्यान दिया जायें। इसके लिए उन्होंने समय-समय पर निर्माण कार्यो का परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदन, सुझाव जो हेल्पलाइन के माध्यम से शासन को प्राप्त होंगे उनका निराकरण संबंधित विभाग तीन दिवस के भीतर कराना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए स्थानीय स्तर पर नयी प्रणाली उन्नत की जायें ताकि वास्तविक स्थितियों की जानकारियाँ शीघ्र प्राप्त हो सकें। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों से कराया जाने, छात्रावासों एवं स्कूलों में विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदाय करायें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में शामिल हितग्राहियों के प्रति उदार रवैया अपनाने की भी समझाईंश उनके द्वारा दी गई। इसी प्रकार उन्होंने ग्रामीण सुदूर सड़कों, मेरा खेत मेरी माटी, गेहंू उपार्जन, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क एवं सहकारिता के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन कम्पोजिट भवन को शीघ्र पूर्ण कराने एवं निकाय क्षेत्र की भौगोलिक परिवेश में सुधार कराने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर कहा कि कार्यालयीन परिवेश को ठीक करने हेतु समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया है। कार्यालयीन वातावरण अच्छा हो की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की भी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्वंय एवं अधीनस्थ अमला समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं के निदान हेतु कारगर पहल करें। जिन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट की आवश्यकता है उनके लिए शीघ्र अर्द्धशासकीय पत्र तैयार करवाकर भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि संभागायुक्त महोदय द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अनुसार जिलाधिकारी उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे जहां कही क्रियान्वयन के संबंध मंे दिक्कत आती है तो अविलम्ब जानकारी में लायें।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री एस0बी0 सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, एसडीएम श्री ए0के0सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

संयुक्त कलेक्टर श्री विजयवत भार मुक्त

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को संयुक्त कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत को भारमुक्त के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि श्री विजयवत को प्रवर श्रेणी वेतनमान मिलने पर उनकी नियुक्ति अपर कलेक्टर जिला बड़वानी के पद पर पदस्थ किए जाने के आदेश के अनुपालन में भारमुक्त किया गया है। श्री विजयवत के भारमुक्त उपरांत उनके प्रभार की समस्त शाखाओं का प्रभार अपर कलेक्टर डा0के0डी0त्रिपाठी को सौंपा गया है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images