Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जुलाई)

0
0
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नागरिकों की सुनी समस्याएॅं 
  • तत्काल सबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश, जनसुनवाई में आए 70 आवेदन

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता और अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने जिले के नागरिकों की समस्याएॅं सुनी एवं तत्काल सबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 70 आवेदन आए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त कर निराकरण के निर्देश दिए। 

सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में ऋण वितरण शिविर आयोजित 

khandwa news
खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खण्डवा के प्रधान कार्यालय में सोमवार को आयोजित ऋण वितरण केम्प में कलेक्टर श्रीमति षिल्पा गुप्ता ने हितग्राहियों को ऋण वितरण किया । हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से कृषि ऋण के साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजना, नाबार्ड की डेयरी उद्यमिता विकास योजना, राष्ट्रीय बागवानी विभाग से अनुमोदित प्रोजेक्ट आधार पर अनार एवं पपीते की खेती, कृृषकों को दो पहिया वाहन ऋण आदि के तहत लगभग एक करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया गया। साथ ही कृषक समूह बीमा योजना अंतर्गत बैंक के माध्यम से वितरित ऋण के बीमित हितग्राहियों के निधन पर बीमा क्लेम राषि के प्रमाण-पत्र परिजनों को दिए गए । कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अपने संबोधन में हितग्राहियों को षासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि इसका मुख्य उद््देष्य युवाओं को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए अवसर उपलब्ध कराना है। इसका लाभ उठाते हुए युवा आत्मनिर्भर हों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं में विविध उद््देष्यों के अंतर्गत ऋण वितरण किए जाने की बात भी उन्होंने कही। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक आलोक जैन ने बैंक के जिले में कृृषि विकास में योगदान एवं प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की तथा बैंक आगमन के लिए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में उप पंजीयक (सहकारिता) श्री गजभिये, उप संचालक (फिषरीज) श्री नागले तथा जिला सहकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे । 

सोमवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 90 नसबंदी हुई  

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - जिले में प्रेरणा अभियान के अंतर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् सोमवार को डॉ. ललित मोहन पंत द्वारा 90 नसबंदी की गई जिसमें 88 महिला व दो पुरूष नसबंदी की गई । जावर 19, पंधाना 37, छैगांवमाखन 21, खंडवा 13 नसबंदी की गई। नसबंदी कराने वाले हितग्राही महिला को 600 रू. नगद व प्रेरक को 150 रू, पुरूष नसबंदी पर 1100 रू. नगद व प्रेरक को 200 रू. नगद दिये गये । हितग्राहियों को नसबंदी षिविर तक मैदानी आषा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं प्रेरित करे नसबंदी के लिए लाया गया । 

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2014 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  निर्वाचन की सूचना ऐसे रिक्त पदों के लिये नहीं जारी की जायेगी जहाँ परिषद् का कार्यकाल समाप्त होने में 6 माह से कम अवधि है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना और स्थानों के आरक्षण संबंधी सूचना तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 21 जुलाई को हो चुका है। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है। नाम निर्देशन-पत्र अपरान्ह 3 बजे तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 30 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन एक अगस्त को होगा। मतदान 11 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य को बगैर अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

खण्डवा (22 जुलाई, 2014) - आयुक्त उच्च शिक्षा ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक और समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्य को बगैर अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं। आयुक्त ने कहा है कि जुलाई और अगस्त में महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश एवं काउंसलिंग आदि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिये जरूरी है कि सभी प्राचार्य मुख्यालय में रहें। 

मृत मिला होंडुरास का लापता पत्रकार हर्लिन

0
0

journalist found dead
लगभग एक सप्ताह से लापता होंडुरास के टेलीविजन पत्रकार हर्लिन एस्पिनल का शव बरामद किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, होंडुरास राष्ट्रीय पुलिस के निदेशक रेमन सबिलोन ने बताया कि पत्रकार हर्लिन एस्पिनल का शव सोमवार को उत्तरी प्रांत योरो के सैंटा रिटा शहर के पास मिला। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांचकर्ता के कार्यालय से मृतक की पहचान की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन पत्रकार के संबंधियों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पत्रकार की गोली मारकर हत्या की गई है।

हर्लिन, होंडुरास के दूसरे सबसे बड़े शहर सैन प्रेडो सुला में चैनल 3 के 'होय मिसमो'कार्यक्रम का समन्वयक था। हर्लिन के शहर सैंटा रिटा में अधिकारियों की छापेमारी और खोज के कुछ घंटो बाद ही शव बरामद हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है।

अभी तक हर्लिन की मौत का मुख्य कारण नहीं पता चला है लेकिन स्थानीय खबरों के मुताबिक, शनिवार की रात वह सैंटा रिटा में दोस्तों के साथ बाहर गए थे। राज्य संचालित मानवाधिकार आयोग के मुताबिक, होंडुरास में 2003-2013 तक लगभग 43 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है, लेकिन उनमें से अधिकतर मामलों की गुत्थी नहीं सुलझी है।

अशरफुल ने प्रतिबंध के खिलाफ याचिका दायर की

0
0

mohammad ashraful
बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल ने खुद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा लगाए गए आठ साल के प्रतिबंध को कम करने की मांग की है। अशरफुल को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2013 के दौरान मैच और स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। उनके अलावा लीग टीम 'ढाका ग्लैडियेटर्स'के प्रबंध निदेशक शिहाब चौधरी ने भी अपने ऊपर लगाए गए 10 सालों के प्रतिबंध को हटाने के लिए याचिका दायर की है। इन्होंने अपनी याचिका सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मोहम्मद अब्दुर राशिद को भेजी है। राशिद बीसीबी के अनुशासन समिति के प्रमुख हैं।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो'के अनुसार अशरफुल ने कहा, "मैंने अपील के कागजात अनुशासन समिति के प्रमुख को भेजे हैं। मैं आठ साल के प्रतिबंध से पहले क्रिकेट में लौटना चाहता हूं।"बीसीबी के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के अनुसार अशरफुल और शाहिब ने राष्ट्रीय स्तर की याचिका दायर की है। अगर वह वहां सफल नहीं हो पाते तो वे स्विट्जरलैंड स्थित खेल के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में याचिका दायर कर सकते हैं।

बिहार के भागलपुर में महिला का शव पेड़ पर लटका मिला

0
0

bihar map
बिहार में आपराधिक मानसिकता वाले लोग अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की घटनाओं की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने लगे हैं। भागलपुर जिले के धरहरा गांव की चर्चा जहां लड़की जन्म के बाद पौधा लगाने के लिए किया जाता है, वहीं मंगलवार को एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, गोपालपुर थाना के धरहरा गांव में मंगलवार को एक महिला का शव लीची के पेड़ लटका हुआ बरामद किया गया है। महिला की पहचान धरहरा गांव निवासी अंजु देवी के रूप में की गई है। 

गोपालपुर के थाना प्रभारी जनक किशोर सिंह ने बताया कि अंजु के पति फोकिल सिंह के बयान के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें मुकेश को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि चार बच्चों की मां अंजु का प्रेम संबंध गांव के ही एक व्यक्ति मुकेश के साथ चल रहा था। मुकेश 10 दिन पूर्व अंजु को लेकर गांव से भाग गया था, परंतु समाज के दबाव के कारण उसे साथ लेकर वापस गांव आ गया। मुकेश भी तीन बच्चों का पिता है। 

अंजु सोमवार को घास काटने गई जो घर लौटकर नहीं आई। मंगलवार की सुबह गांव के ही एक पेड़ से लटका उसका शव मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि अंजु की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर ही है। उल्लेखनीय है कि धरहरा गांव में लड़की के जन्म के मौके पर परिजन पौधा लगाते हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी धरहरा गांव में जाकर पौधारोपण किया था। 

पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के जवान शहीद

0
0

loc firing
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में मंगलवार को एक जवान शहीद हो गए। सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान की सेना ने अखनूर सेक्टर के पालनवाला क्षेत्र में स्वचालित हथियारों से हमला किया।

उन्होंने कहा, "नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठियों को आड़ देने के उद्देश्य से की गई। घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान अब भी जारी है।"

बिहार में नक्सली तांडव के बाद रेल परिचालन शुरू

0
0



bihar map
बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर में पुलिस गोलीबारी के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से बुधवार को आहूत एक दिवसीय बंद के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। बिहार में एक स्थान पर जहां विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी गई, वहीं औरंगाबाद में एक मोबाइल टावर में आग लगा दी गई। पूर्व-मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने विस्फोट कर रेलवे पटरी उड़ा दी। घटना के बाद से इस रेलखंड पर परिचालन रोक दिया गया था, जिसे बुधवार को बहाल कर दिया गया है। विस्फोट के कारण राजधानी एक्सप्रेस के आगे चल रहा एडवांस पायलट इंजन पटरी से उतर गया। एडवांस पायलट के चालक और सहचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11.35 बजे नक्सलियों ने खंभा संख्या 500/01 के पास विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया। घटना के बाद भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को गुरारू स्टेशन पर रोक दिया गया। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि डाउन पटरी पर करीब साढ़े छह बजे, जबकि साढ़े दस बजे अप पटरी पर भी परिचालन शुरू कर दिया गया। घटना के बाद से इस रेलखंड पर परिचालन रोक दिया गया था, जिसके कारण तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई रेलगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई थीं। 

इधर, नक्सलियों ने औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव में एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार तड़के नक्सलियों ने गांव में धावा बोल दिया और खेत में लगाए गए मोबाइल टावर में आग लगा दी। आग लगने से टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें पुलिस दमन बंद करने तथा मदनपुर कांड के दोषियों को सजा देने की बात लिखी हुई है। 

उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद के मदनपुर में शनिवार को हुई पुलिस की गोलीबारी के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने बुधवार को 24 घंटे के बिहार बंद का ऐलान है। पुलिस की गोलीबारी में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। 

बिहार में विधायक का धरना समाप्त

0
0



bihar mla dharna finish
बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने और भोजपुर की नहरों में पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार से राज्य विधानसभा परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जगदीशपुर क्षेत्र के विधायक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से यह आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से बात करेंगी। विधानसभा पोर्टिको के सामने सोमवार से धरने पर बैठे दिनेश ने धरना समाप्त करने के बाद कहा कि राबड़ी देवी के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके क्षेत्र में नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के बारे में मांझी से बातचीत किए जाने का आश्वासन मिला है।

उधर, राबड़ी देवी ने भी कहा कि पूरा बिहार सूखे की चपेट में है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम से बातचीत करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि दिनेश को मनाने के लिए सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी धरनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। मंगलवार को प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव भी उनके समर्थन के लिए धरनास्थल पर पहुंचे थे।

झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, नक्सली कमांडर ढेर

0
0



jharkhand naxal fight
झारखंड के खूंटी जिले में बुधवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर मारा गया। पुलिस ने कहा कि रांची से 60 किलोमीटर दूर लेंबा गांव के स्कूल में पांच नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापे की कार्रवाई की गई। जब उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।


मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी का उप जोनल कमांडर और तीन लाख रुपये का ईनामी तुलसी दास उर्फ विशालजी मारा गया, जबकि अन्य नक्सली भागने में कामयाब रहे।  मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 रायफल, 22 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और दो हथगोले बरामद हुए हैं।



घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।  राज्य के 24 में से 18 जिले में नक्सली सक्रिय हैं।

बिहार : पटना वि॰वि॰ द्वार पर धरना

0
0
शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जयंती के अवसर पर पटना वि॰वि॰ के सवालों को लेकर छात्रों ने दिया धरना, सवालों का हल नहीं निकालने पर दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी

patna unniversity dharna
पटना-आज आॅल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध बिहार राज्य परिषद् के आह्नान पर पटना जिला परिषद् द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जयंती के अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के सवालों को लेकर पटना वि॰वि॰ द्वार पर धरना दिया गया। धरना के माध्यम से छात्रों ने पटना वि॰वि॰ को केन्द्रीय वि॰वि॰ का दर्जा देने, शिक्षक-कर्मियों के रिक्त पदों पर स्थायी बहाली, लोकतांत्रिक ढंग से छात्रसंघ चुनाव, पटना वि॰वि॰ के केन्द्रीय पुस्तकालय को 24 घंटा खोलने, छात्रावास का आवंटन एवं जर्जर छात्रावासों की मरम्मति, उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का अधिकार, मोइनुल हक स्टेडियम से सैदपुर जाने का रास्ता खोलने, जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल को सशक्त करने, नियमित अंतराल पर खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं छात्रों पर किये गये फर्जी मुकदमें की वापसी की मांग की। धरना में शामिल छात्रों ने एक स्वर में कहा कि ।प्ैथ् लगातार पटना वि॰वि॰ के तमाम सवालों को लेकर लगातार संघर्ष करता रहा है लेकिन जब से यह तानाशाह कुलपति आये हैं तब से सवालों के हल निकालने के बजाय वो छात्र प्रतिनिधियों से वार्ता तक नहीं करते हैं। 
धरना मंे शामिल ।प्ैथ् राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव ने कहा कि कुलपति महोदय जो तानाशाही प्रवृति अपनाए हुए हैं वो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। यदि कुलपति हमारे सवालों पर वार्ता नहीं करते हैं तो ।प्ैथ् लगातार चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा और ऐसे कुलपति को पटना वि॰वि॰ से खदेड़ने का काम करेगा।
धरना मंे पटना जिला परिषद् सदस्य रूपेश सिंह, पवन कुमार, पटना वि॰वि॰ उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, राहुल कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, साजन झा, अफरोज, पुरुषोत्तम, नैंसी कुमारी, अभय कुमार, पुष्पेन्द्र शुक्ला, आशुतोष कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल रहे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (23 जुलाई)

0
0
देवभूमि बनी जमीन घोटालों की मंडी, अरबों की जमीन चहेतों को कौडि़यों के दाम 

uttrakhand news
देहरादून, 23 जुलाई (राजेन्द्र जोशी) ।गुजरात में अडानी बंधुओं को एक रुपये की दर से सरकारी जमीन देने का मामला हो या फिर राजस्थान में रावर्ट वाड्रा की जमीनों की खरीद-फरोख्त। दोनों की मामले लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में गूंजे। भले ही ये मामले देशभर में चर्चा का विषय बने रहे। लेकिन इस देवभूमि में हो रहे जमीनों के घोटालों पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। आलम यह है कि यह देवभूमि जमीन घोटालों की मंडी सा बनता जा रहा है। कांग्रेस हो या फिर भाजपा दोनों ही राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाते रहे हैं। लेकिन विपक्षी दल के रूप में दोनों ही दलों की भूमिका इन घोटालों पर महज विरोध की रस्म अदायगी तक ही सीमित रही है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि हमाम में सब नंगे हैं। इसी का नतीजा है कि अरबों की सरकारी जमीन को कौडि़यों में लुटाने का यह सिलसिला उत्तराखंड में थमता नहीं दिख रहा है। एक आरटीआई कार्यकर्ता  ने ऐसे ही एक मामले का आरटीआई के जरिए खुलासा किया। सरकार के स्तर पर कोई सुनवाई होने की संभावना न के बराबर ही देख इस मामले में जनहित याचिका के जरिए उत्तराखंड हाईकोर्ट की शरण ली गई है। अगल राज्य बनने के बाद हुए पहले चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला। कांग्रेस ने राज्य को नई दिशा देने के लिए अपने कद्दावर नेता और विकास पुरुष के रूप में पहचान रखने वाले नारायण दत्त तिवारी को सरकार का मुखिया बनाया। एनडी ने राज्य में औद्योगिकीकरण की दिशा में काम किया। इस बीच केंद्र की तत्कालीन अटल सरकार ने उत्तराखंड को खास औद्योगिक पैकेज भी दे दिया। राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए सिडकुल नामक सरकारी संस्था का गठन किया। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपदों में उद्योगों के लिए जमीन का अधिग्रहण करके सिडकुल को दे दिया गया। ऊधमसिंह नगर जिले में तो पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की खेती जमीन ली गई। इसके लिए महज 125 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से विवि को भुगतान किया गया। दूसरी तरह हरिद्वार में बीएचईएल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड) की जमीन का तो मुफ्त में ही अधिग्रहण कर लिया। ये जमीन सिडकुल को मुफ्त में ही दे दी गईं। इसके साथ ही सिडकुल नामक यह संस्था नेताओं और अफसरों के गठजोड़ से लिए मोटी कमाई का जरिया सा बन गई है। उद्योगों के लिए मुफ्त में ली गईं इन जमीनों को बड़े बिल्डर्स को आवासीय कालोनी के लिए बेचा जा रहा है। यह सिलसिला अब तक बदस्तूर जारी है। उस वक्त की बची जमीन को बेचा जा रहा तो नई जमीनों का अधिग्रहण भी किया जा रहा है। उद्योगपतियों को जमीन देने में तमाम तरह के खेल किए जा रहे हैं। कहीं जमीन का लैंड यूज बदले बिना ही बेची जा रही है तो कहीं मिलीभगत करके अरबों की जमीन को कौडि़यों के मोल बेचा जा रहा है। अफसरों, नेताओं और उद्योगपतियों के इस गठजोड़ का सीधा नुकसान राजस्व का हो रहा है। जिस जमीन को बेचकर उद्योगपति अरबों कमा रहा है, उसी जमीन के एवज में राज्य सरकार को राजस्व के रूप में चंद करोड़ रुपये ही मिल रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में दो बड़े बिल्डरों को औद्योगिक क्षेत्र में ही आवासीय कालोनी के लिए जमीन बेचने का सामने आया है। यह मामला सीधे तौर पर रियल स्टेट कारोबार से जुड़ी बड़ी कंपनी सुपरटेक और अंतरिक्ष बिल्डर्स से जुड़ा है। 2012 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस खेल का तानाबाना बुना गया। सिडकुल उस वक्त हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय कालोनी के जमीन बेचने की शुरुआत की। इसके साथ ही शुरू किया गया सेटिंग और गेटिंग का खेल। यह खेल जब अंजाम तक पहुंचा तो नतीजे के रूप में सुपरटेक कंपनी के हिस्से में पंतनगर में 23 एकड़ और अंतरिक्ष के हिस्से में भी 23 एकड़ जमीन हरिद्वार में (पेंटागन माल के पास) आई। यह कोई पहला और आखिरी मामला नहीं है। इससे पहले देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के सिडकुल (औद्योगिक आस्थान) मामले सामने आते रहे हैं। हरिद्वार में ही होंडा कार्प की स्टांप चोरी का खुलासा भी अभी हाल में ही हुआ है। इसकी जांच के बाद वहां के डीएम ने इस कंपनी पर 117 करोड़ का राशि मय स्टांप शुल्क और जुमार्ने के वसूलने का आदेश दिया है। कुछ मामले तो सामने आए है। लेकिन बताया जा रहा है कि सिडकुल की फाइलों में तो इस तरह के तमाम घोटाले कैद है। अब पत्रकार दीपक आजाद ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। हाईकोर्ट को पहली नजर में घोटाला दिख भी रहा है। शायद यही वजह है कि हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार के साथ ही कौड़यों में जमीन खरीदने वाली दोनों कंपनियों को भी नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश कर दिया तो कई बड़े सफेदपोशों का असली चेहरा सामने आ सकता है। इस मामले में एक अहम सवाल यह खड़ा हो रहा है कि उद्योगों के लिए अधिग्रहीत इन जमीनों को निजी बिल्डर्स को बेचने के लिए हो रहे इन घोटालों का मास्टर माइंड आखिर है कौन और किसकी दम या फिर शह पर इन सरकारी राजस्व को अरबों का नुकसान घाटा कराया जा रहा है। सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या सूबे की अफसरशाही आंख बंद करके काम कर रही है या फिर मिलीभगत के तहत ऐसा किया जा रहा है। सरकार चाहें किसी भी दल की रही हो या कोई भी सरकार का मुखिया रहा हो, सिडकुल की जमीनों में घोटाले होते रहे हैं और यह सिलसिला जारी है। बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर इस मनमानी पर अंकुश कौन लगाएगा और क्या इस तरह के घोटालेबाज सरकार में इसी तरह से अपना दबदबा बनाए रखेंगे।

कम कर दी सरकारी कीमत 
जमीन की इस बिक्री में करोड़ों की हेराफेरी का अनुमान है। सिडकुल ने हरिद्वार की इस जमीन का बेस प्राइस (न्यूनतम कीमत) 5500 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया और बाद में 65 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेच दिया। इतना ही नहीं, सौदा पक्का होने के बाद महज एक आदेश करके अंतरिक्ष से 66 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से पैसा देने को कहा गया। अहम बात यह है कि इससे पहले यह सिडकुल सुपरटेक कंपनी को 2007 में इसी जगह पर जमीन 20.556 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से बेच चुका है। सिडकुल की इस बिक्री राशि को पाकसाफ मानें तो गुजरे सात सालों में इस जमीन का कीमत एक चैथाई ही रह गई है। उस वक्त इलाका विकसित भी नहीं था। लेकिन आज पूरी तरह से चमचमा रहा है। तमाम अवस्थापना सुविधाओं का जाल बिछ चुका है। इसके बाद भी जमीन की कीमत में इतनी गिरावट किसी के गले नहीं उतर रही है। सत्यता यह है कि इस जमीन का बाजारी कीमत आज 28 से 30 हजार प्रति वर्ग मीटर हो गया है। सिडकुल से जमीन खरीदने वाली कंपनियां इसी कीमत पर जरूरतमंदों को जमीन बेच रही हैं।

ऐसे किया गया खेल
आरटीआई के तहत सिडकुल से मिले कागजात साफ इशारा कर रहे हैं कि सब कुछ मिली भगत से ही किया गया है। जमीन बेचने के लिए सिडकुल ने 2012 में टेंडर मांगे। इस पर सुपरटेक और अंतरिक्ष कंपनी के अलावा दो गुमनाम सी कंपनियों ने टेंडर डाले। हरिद्वार की जमीन के लिए भी इन्हीं चार कंपनियों के टेंडर आए। टेंडर के साथ अरनेस्ट मनी यानि धरोहर राशि भी जमा करनी थी। यहीं से शुरू हुआ बड़ा खेल। इस जमीन के लिए केवल अंतरिक्ष कंपनी ने ही अरनेस्ट मनी जमा की। बाकी तीन कंपनियों ने यह राशि जमा नहीं की। ऐसे में बोली लगाने के लिए एक मात्र अंतरिक्ष कंपनी ही अधिकृत थी। लिहाजा सिडकुल ने अंतरिक्ष द्वारा लगाई गई कीमत 65 सौ रुपये प्रति वर्ग फुट पर जमीन बेच दी। नियमानुसार बोली लगाने के लिए कम से कम तीन कंपनियों का होना जरूरी था। लेकिन सिडकुल ने इस नियम को दरकिनार करके जमीन अंतरिक्ष बिल्डर्स के नाम कर दी। ऐसे ही खेल पंतनगर की जमीन पर भी किया गया। चार टेंडर आए। अंतरिक्ष समेत तीन ने अरनेस्ट मनी जमा नहीं की। इस जमीन के लिए केवल सुपरटेक ने ही धरोहर राशि टेंडर के साथ जमा की थी। एकमात्र वैध निविदादाता सुपरटेक को उसकी मुंहमांगी कीमत 58 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन बेच दी गई।  

करोड़ लगाए, अरबों में कमाई 
बिल्डरों से सिडकुल की जमीन करोड़ों में खरीदी है और अब अरबों कमा रहे हैं। अंतरिक्ष में हरिद्वार में 66 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लगभग 93.800 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। इसके ऐवज में सिडकुल को लगभग 55.30 करोड़ रुपया दिया गया है। अब अंतरिक्ष इस जमीन को 28 से तीस हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेच रहा है। अगर कीमत 28 हजार ही मान ली जाए तो अंतरिक्ष को इस जमीन की बिक्री से लगभग 2.60 अरब रुपये की कमाई होगी। मतलब लगभग दो अरब रुपये से ज्यादा का सीधा मुनाफा। इसी तरह सुपरटेक ने पंतनगर सिडकुल में 59 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लगभग 96.190 वर्ग मीटर जमीन महज 55.80 करोड़ रुपये में सिडकुल से खरीदी है। इस जमीन का बाजार रेट इस समय 32 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इस लिहाज से इस जमीन की बिक्री से सुपरटेक को लगभग तीन अरब रुपये की कमाई होगी। यानि लगभग ढाई अरब रुपये का मुनाफा सुपरटेक के हिस्से में आने वाला है।

तीन अरब का एक यह भी घोटाला
हरिद्वार सिडकुल में हीरो मोटो कार्प का घोटाला भी खासा चर्चित हो रहा है। इस कंपनी ने 2006 में अपनी फैक्टरी लगाने के लिए सिडकुल से 214 एकड़ जमीन का सौदा किया। एमओयू होने के बाद कंपनी से अपनी फैक्टरी लगाई और उत्पादन शुरू कर दिया। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। कंपनी सात साल तक उत्पादन करती रही। रजिस्ट्री के लिए न तो कंपनी ने रुचि दिखाई और न ही सरकारी तंत्र ने इस अनियमितता की ओर कोई ध्यान दिया। घोटालेबाजों की नजर इस मामले की ओर फरवरी-2014 में गई। कंपनी पर रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया गया। फिर एक सौदे के तहत खेल किया गया। 2006 में इस जमीन की कीमत एक हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर थी। उस वक्त नौ फीसदी की दर से स्टांप शुल्क अदा करना होता था। रजिस्ट्री के वक्त जमीन की सरकारी कीमत 3812 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो चुकी थी और स्टांप शुल्क घटकर पांच फीसदी हो गया था। बस यहीं से शुरू हुआ खेल। रजिस्ट्री के लिए जमीन की कीमत तो 2006 वाली ही तय की गई। लेकिन स्टांप शुल्क के लिए 2014 की दरों का इस्तेमाल किया गया। इससे सरकार को राजस्व का दोतरफा नुकसान हुआ है। सूत्रों की मानें तो यह घोटाला तीन अरब रुपये के आसपास का है। मामला मीडिया में छाया तो हरिद्वार के डीएम ने हीरो मोटो कार्प से 22.86 लाख रुपये स्टांप शुल्क में चोरी के साथ ही 88.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यानि इस कंपनी से लगभग 111 करोड़ की वसूली की जानी है। इसके अलावा जमीन के सर्किल रेट के आधार पर सरकार को ढाई अरब यानि 250 करोड़ का चूना अलग से लग रहा है। बताया जा रहा है कि घोटालेबाज अब इस मामले को भी फाइलों में ही दबाने की कोशिश में जुट गए हैं। देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस कंपनी से 111 करोड़ के साथ ही 250 करोड़ रुपये वसूलने में कामयाब होती है या फिर दूसरे मामलों की तरह ही इसे भी फाइलों में ही कैद कर दिया जाने वाला है।

उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यों को मिले अतिरिक्त ग्रीन बोनस: निशंक

देहरादून, 23 जुलाई (निस)। वन एवं पर्यावरण के बजट को सुरक्षित एवं संतुलित बताते हुए डा निशंक ने कहा कि इसमें वनों के संरक्षण और संवर्धन का भी अनुपम पहल की गयी है। गत वर्ष की तुलना में इस महत्वपूर्ण मंत्रालय के महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन हेतु सैंकड़ों करोड़ रूपए की अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान इस बात का पुख्ता प्रमाण है। देश के पर्यावरण को संतुलित रखने में हिमालयी राज्यों का विशेषकर उत्तराखंड का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। पूरे हिमालयी क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र हैं। भारत सरकार की वन नीति में इसका उल्लेख है। डा. निशंक ने कहा हिमालय का क्षेत्र देश को पानी भी देता है तो देश की जवानी देता है क्योंकि हिमालय से सारी नदियां निकलती हैं। देश को पानी उपलब्ध होता है और औसतन एक परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र की सीमाओं पर कुर्बानी देता है तो जवान भी देश का है। इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत से अधिक वन पर्यावरण देश को प्राण वायु से भर देते हैं। जिससे लोग जिंदा रहते हैं। हिमालय पर्यावरण वन संरक्षण के दिशा में गंभीरता से सोचा जाना चाहिए और पर्यावरण, वन के साथ वहां के जनसहभागिता को भी जोड़ा जाना था। वह कार्य नही हो पाया और इसी के परिणाम है कि वनों का कटान हुआ। अव्यवस्थित नियोजन से पर्यावरण को खतरा पैदा हुआ है। देश और दुनिया को सबसे बड़ी चुनौती है कि ग्लेशियर पीछे जा रहा है। उन्होने कहा ग्लेशियर सिकुड़ रहे हैं। अमेरिका की एक शोध पत्रिका ने स्पष्ट लिखा है कि यदि इस गति से ग्लेशियर सिकुडते रहे तो ये 40 साल में सूखे हो जाएंगे। पूरा भारत वर्ष ही पूरी दुनिया को संकट झेलना पड़ेगा। सारी दुनिया जानती है कि हिमालय के ये ग्लेशियर समाप्त हुए तो पृथ्वी  आग की गोला बन जाएगी। एक-एक बंूद पानी के लिए दुनिया तरस जाएगी। पूरा पर्यावरणीय संकट मनुष्य मात्र के लिए जीवन संकट में बदल जाएगा। इस पर गंभीरता से भारत सरकार हिमालय राज्यों के साथ विचार विमर्श का समाधान ढूंढे।  उन्होने कहा उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में स्पर्श गंगा बोर्ड का गठन  हुआ जिसमें केवल गंगा तथा उससे मिलने वाली जलधाराओं का संरक्षण और संवर्धन की ही बात नही की थी बल्कि उससे भी आगे हिमनद प्राधिकरण बनाकर हिमालय की सुरक्षा का भी एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई थी। वर्तमान में उत्तराखंड सरकार उसके महत्व को नही समझ सकी। ये दोनों ही अभियान भारत सरकार को देश के हित में अपने हाथों में लेनी चाहिए। तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी और उत्तराखंड का वह वन पंचाायतों का अभिनव प्रयोग को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं की तथा नौजवानों की सहभागिता को और तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए। वनों के सरंक्षण की दिशा में उसे व्यवसायिक तौर पर बन पंचायतों के साथ समन्वय और कार्य योग्यता भी जरूरी है। उत्तरखंड में दर्जनों वन वार्क हैं, वन्य जन्तु पाए जाते हैं अरबों-खरबों की सम्पत्ति पर पर्यावरण की रक्षा में वन अधिनियम के तहत हाथ भी नहीं लगाता। उन्होने मांग की कि उत्तराखंड सहित हिमालय राज्यों को पर्याप्त ग्रीन बोनस मिलना चाहिए। उत्तराखंड में जिस तरह अभी गत वर्ष केदारनाथ में भयंकर त्रासदी हुई थी। देश के 24 राज्यों के 20 हजार से भी अधिक लोगों के गायब होने या हताहत होने की आशंका है और जिसे तरह 1998 में मालदा की त्रासदी हो या 1991 में उत्तरकाशी-चमोली भूकंप, भूस्खलन की घटनाएं हों, दिल दहला देने वाली प्रलयकारी आपदाएं आती हैं जो खेत खलिहान को ही मटियामेट नहीं करती अपितु जनहानि और पशु हानि सवाहि तमाम हानियों को बुरी तरह से बेदर्दी से कर जाती हैं। उत्तराखंड की हमेशा मांग रही है कि बादलों के फटने से ये त्रासदियां बढ़ जाती है। डॉप्लर रडार पूरे उत्तराखंड में लगते हैं तो पांच घंटा पहले किसी भी बादल के उक्त स्थान पर फटने की पूर्व में सूचना से हजारों लोगों की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने इस व्यवस्था के लिए वन मंत्री का आभार भी जताया। बजट में सीमावर्ती क्षेत्र में 100 कि-मी- तक बिना पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति से ही राज्य सरकारों को निर्माण कार्य करने की अनुमति दी है तथा वन प्रभावित इन रा’यों में 5 हैक्टेयर तक वन भूमि हस्तान्तरण का अधिकार राज्’य स्तर पर ही करने का निर्णय लिया है। यह ऐतिहासक कार्य है ; वनों से आच्छादित इस क्षेत्र मे अलग से योजना बनाई जाए ताकि वनों से प्रभावित या उन पर आश्रित लोग गांवों से पलायन न करें। वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत भी जो गांव बुरी तरह प्रभावित होकर पुनर्वास के लिए भटक रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से पुनर्वासित किया जाए और पहले लोगों को पुनर्वास कर किसी भी योजना को लागू किया जाए। पहाड़ों पर आपदा भूकंप भूस्खलन और हरिद्वार जैसे जिले में जहां गंगा के बढ़ते पानी या टिहरी सहित अन्य जल विद्युत परियोजनाओं के द्वारा छोड़े जाने वाले पानी से दर्जनों गांव डूब जाते हैं। खेत-खलिहान ध्वस्त हो जाते हैं और किसान की खेती नष्ट हो जाती है। उसको तत्काल प्रभाव से योजना बनाई जाए और हरिद्वार के इन समस्त गांवों के लोगों को राहत प्रदान की जाए। उन्होने कहा उत्तराखंड में जहां 65 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र है तथा  12500 से अधिक वन पंचायतें हैं। इस साढ़े बारह हजार वन पंचायतों में ढाई लाख से अधिक महिला पुरूष नौजवान अपने प्राणों को हथेली पर रखकर इन अपने निजी वनों को सुरक्षित करते हैं और यहां के लोग वनों को बनो की तरह पालते-पोषते हैं। जंगलों में आग लगाने पर लोग जान हथेली पर रखकर लोग गांव से आग बुझने के लिए आगे आते हैं। जंगलों में आग बुझाते समय सैकड़ों महिला पुरूष ने अपने प्राणों की आहुति तक दी है। दुनिया का ऐसा उदाहरण शायद बिरला ही होगा कि अपने से भी बच्चाों से भी ज्यादा उत्तराखंड के लोग अपने जंगलों क ी रक्षा करते है। चिपकों आंदोलन का जन्म उत्तराखंड से ही होता है। गौरादेवी जो इस आंदोलन की प्रेरणा थीं। 

जगत मर्तोलिया ने छोड़ी भाकपा माले

पिथौरागढ़ 23 जुलाई(निस)।साढ़े सात वर्षों से कम्युनिस्ट राजनीति कर रहे जगत मर्तोलिया ने आज भाकपा माले छोड़ दी। उन्होंने कहा कि अब वे गैर राजनितिक हो कर कार्य करते रहेगें। इसके लिए शीघ्र ही उत्तराखण्ड स्तर के एक फोरम का गठन किया जायेगा। राजनीति छोड़कर पुनः पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि विषेशकर धारचूला और मुनस्यारी की जनता ने उन्हें जो प्रेम और सहयोग दिया है उसका साथ वे कभी भी नहीं छोड़गे। जिला पंचायत कैम्पस पत्रकारों से वार्ता करते हुए जगत मर्तोलिया ने कहा कि वे निजी कारणों से राजनीति छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार राजनीति से आम राजनीति में आकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। इसका फायदा अब वे अपनी लेखनी, जनता और पत्रकारों के सामाजिक, आर्थिक और सास्कृतिक आन्दोलनों को आगे बढाने के लिए उठायगें। उन्होंने भाकपा माले की प्राथमिक सदस्यता, जिला सचिव और राज्य कमेटी सदस्य तीनों से त्यागपत्र पार्टी के राज्य सचिव को भेज दिया है। मर्तोलिया ने कहा कि उन्होंने एक्टू से जुड़ी विभिन्न यूनियनों से भी अपना नाता तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन के अनुभवों और तमाम आन्दोलनों में रही उनकी सकी्रयता को वे किताब की षक्ल भी देगें। एक समय में पत्रकारिता में दखल रखने वाले मर्तोलिया ने कहा कि पुनः वे पत्रकारिता के कार्य को षुरु कर रहे हैं। षीघ्र ही वे दैनिक समाचार पत्र से जुड़ने के अलावा अपने संपादन में पत्रिका भी निकालगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में एक संघर्श करने वाले फोरम की आवष्यकता है राज्य के तमाम हिस्सों से उनके पास इस तरह का सुझाव आता रहा है। इसलिए वे अपने सहयोगियों से बातचीत करने के बाद षीघ्र ही एक राज्य स्तरीय फोरम की घोशणा करेगे। इस फोरम के माध्यम से उत्तराखण्ड में जनता के आन्दोलनों को संचालित करने और उत्तराखण्ड को षहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए कारगार हस्तक्षेप किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में जारी लूट-खसौट और भश्टाचार के खिलाफ एक बड़े सर्व स्वीकार आन्दोलन की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि धारचूला और मुनस्यारी के प्रत्येेक गांव के हर परिवार से उनका साढ़े सात वर्शों का रिष्ता रहा है। धनबल और बाहुबल के खिलाफ इस क्षेत्र की जनता ने उनका साथ दिया इसलिए वे धारचूला और मुनस्यारी की जनता के प्रति अपनी जबाबदेही को कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि हर सुख दुख में वे जनता के साथ खड़े रहगें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
आजाद का जीवन ही हम सबके लिये सन्देश है- शैलेष दुबे
  • भाजपा नगर मंडल ने मनाई आजाद जयन्ती ं

jhabua news
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयन्ती उत्साह के साथ आजाद चैक स्थित आजाद प्रतिमापर माल्यार्पण कर मनाई गई । बुधवार को प्रातः 11 बजे अमर शहीद आजाद के जय धोष के नारों के साथ का्रंतिवीर चन्द्रशेखर आजाद को स्मरण किया गया । आजाद की प्रतिमा पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे,, नगबर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसोनी, अमीत शर्मा, बाबुलाल अग्रवाल, विजय चैहान, विवके मेडा, रमेश जैन, ओटी पार्षद, लालाभाई शाह, बबलु त्रिवेदी, दिनेश पालीवाल, सौरभ जायसवालसहित बडी संख्या में भाजपाई पदाधिकारियों ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हे नमन किया । इस अवसर पर जिला भाजपाअध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि आजाद इस माटी के ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र थे जिन्होने अपनी पूरी जवानी को देश की आजादी के लिये समर्पित कर दिया । पक्के इरादे एवं जाबंाज व्यक्तित्व के धनि अमर शहीद आजादका पूरा जीवन ही हमारे लियेएक सन्देश है और उनके बताये मार्ग पर चल कर देश एवं प्रदेश के नव निर्माण में हमें एक जुट होकर आम गरीबों के विकास के लिये कार्य करना होगा । श्री दुबे ने आजाद जयन्ती पर उनके जीवन चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रितानी सरकार को उस महान जांबाज ने हिला कर रख दिया था और मरते दम तक उनसे संघर्ष करते रहे । आजाद न सिर्फ इस अंचल के गौरव है वरन वे पूरे देश के महान सपूत के रूप  में याद किये जाते रहेगें ।

कांगे्रस ने मनाई आजाद की 108 वी जयंती

झाबुआ--- क्रांतिवीर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 108वी जयन्ती के अवसर पर पूर्व प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपनी ओर से इस माटी के सपूत को नमन करते हुए अपने सन्देश में कहा कि आजाद का जीवन पूरे देशऔर समाज के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है । आजाद ने जीवन पर्यन्त आजादी के लिये अंग्रेजी हुकुमत से लोहा लेकर देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करदिया । आजाद का जीवन ही हम सभी के लिये मार्गदर्शक सन्देश है । श्री भूरिया ने आजाद को देश का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि आज की नौजवान पीढी को भी उन्ही आदर्शो पर चलना चाहिये ।जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने आजाद को नमन करते हुए अपने सन्देश में कहा कि हम सभी को उनके बताये आदर्शो पर चल कर भ्रष्टाचार मुक्त एवं आजाद भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाना चाहिये ।

जिला कांग्रेस की बैठक आज 

झाबुआ ---जिला कांग्रेस की एक विशेषबैठक का आयोजन आज गुरूवार को एमटू परिसर में प्रातः 11 बजे से किया जारहा है । जिसमें जिले के कांग्रेस प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी इस बैठक में शामील होगे इस बैठक को मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया रहेगें तथा बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलालपडियार करेगे। जिला कांग्रेस ने समस्त आमन्त्रित सदस्यों से इस बैठक मे शामील होकर इसे सफल बनाने की अपील की है ।

जिला पंचायत झाबुआ की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन, समिति की बैठक 25 जुलाई को

झाबुआ ----जिला पंचायत झाबुआ की सामान्य सभा की बैठक 25 जुलाई 2014 को प्रातः 12ः00 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर 3ः00 बजे से आयोजित की गई है दोनो बैठक की अध्यक्षता सुश्री कलावती भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ करेगी। सामान्य सभा की बैठक का एजेण्डा जिसमें जिले की समस्त जनपद पंचायतों को बीआरजीएफ योजना में प्राप्त राशि एवं कार्यो की प्रगति की समीक्षा, आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा एवं कृषि विभाग की समीक्षा एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा  होगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का एजेण्डा जिसमें 13 वित्त आयोग की राशि से निर्माण कार्यो पर चर्चा एवं समीक्षा होगी। बैठक का एजेण्डा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा जारी किया गया है जिसमें विभागों को निर्देश जारी किये गये है कि जिन विभागों के बिन्दु एजेण्डा में शामिल है वे 20-20 सेट में जानकारी तैयार कर सम्मानीय सदस्यों को वितरित करेगे। बैठक में जिला अधिकारी स्वयं उपस्थित रहगे प्रतिनिधि को मान्य नहीं किया जावेगा। निर्देशानुसार जिला अधिकारी निर्धारित समय के पूर्व बैठक में उपस्थित रहे।

माह जुलाई के लिए केरोसीन आवंटित

झाबुआ 23 जुलाई 14/जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह जुलाई 2014 तक के लिये झाबुआ जिले के लिये प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय राषन कार्ड के लिये नीले केरोसीन हेतु 660 कि.लीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 165 कि. लीटर केरोसीन, विकासखण्ड थांदला के लिए 128 कि.लीटर, विकासखण्ड रामा के लिए 95 कि.लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 108 कि.लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 110 कि.लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 126 कि.लीटर केरोसीन का आवटंन जारी किया गया है।

जिले में अब तक कुल 119.26 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज

झाबुआ ---अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 119.26 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। वर्षा काल प्रारंभ होने से  अब तक झाबुआ तहसील में 103.4 मि.मी., थांदला तहसील में 127 मि.मी., पेटलावद तहसील में 101.2 मि.मी., रानापुर तहसील में 180 मि.मी, मेघनगर तहसील में 76 मि.मी., रामा विकासखण्ड में 128 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

टेक्टर दिलाने के नाम पर कि धोखाधडी 

झाबूआ---फरियादी कालु पिता बाथु डामोर, निवासी थुवादरा ने बताया कि आरोपी रमेश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर एवं अन्य 03, निवासी सरदार मार्ग रानापुर ने उसके कागजात लेकर लोन से टेªक्टर दिलवा देंगे, कहकर कागजात लिये व चेक से 1,80,000/- काचेक मिलने पर नहीं दिया, मांगने पर जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना अजाक झाबुआ में अपराध क्र0 04/14, धारा 420,294,506,34 भादवि व एसटी/एसी एक्ट 1989-3(1)10 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दूर्धअना मे दो कि मौत मर्ग कायम

झाबूआ---फरियादी लवेसिंह पिता जामुडा नायक, उम्र 55 वर्ष, निवासी थांदला ने बताया कि अज्ञात पुरूष, उम्र 25 वर्ष को वाहन दुर्घटना में आयी चोटो के कारण सी0एच0सी0 थांदला भर्ती किया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 22/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी विकास पिता दताना जोशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी पेटलावद ने बताया कि प्रेरणा पति प्रमोद, उम्र 62 वर्ष, निवासी माधव कालोनी पेटलावद ने उसकी मौसाी (मृतिका) इंदौर से पेटलावद वैन में बैठकर आ रहे थे कि माही नदी के आगे ढाबे के पास वैन पलटी खा गई, जिससे वैन में बैठे सभी को चोटें आयी तथा मृतिका प्रेरणा को अन्दुरनी चोट आने से मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 0/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
लंबित पीजी सेल के आवेदनों एवं टी.एल. पत्रों की प्रभारी कलेक्टर ने की समीक्षा

chhatarpur news
छतरपुर/23 जुलाई/लंबित जनशिकायत प्रकोष्ठ के आवेदनों एवं समय-सीमा पत्रों के निराकरण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सोमवार को टी0एल0 बैठक में दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप अधिकारियों द्वारा लंबित पीजी सेल के आवेदनों एवं टी0एल0 पत्रों के निराकरण में तेजी से कार्यवाही की गई है। फिर भी जिन विभागों के अंतर्गत अभी भी आवेदन लंबित हैं, उनका निराकरण 25 जुलाई तक कर लिया जाये। इस संबंध में 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों के पास एक-एक ही आवेदन लंबित है, जिन्हें शीघ्र ही निराकृत कर दिया जाये। 

वृक्षारोपड़ की तैयारी के निर्देश
बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने 27 जुलाई को किये जाने वाले वृक्षारोपड़ के संबंध में अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा कार्यालयों की खाली पड़ी हुयी भूमि, स्कूलों के परिसरों एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपड़ करने की पूरी तैयारी पूर्व से ही कर ली जाये। 

पीएससी परीक्षा के लिये बनाया जायेगा सहायता केंद्र 
प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिये बस स्टैण्ड छतरपुर में सहायता केंद्र बनाया जायेगा। इस सहायता केंद्र से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, परीक्षा केंद्र की दूरी, ठहरने के स्थानों, आवागमन सुविधा एवं परीक्षा केंद्र के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। परीक्षार्थियों को होने वाली असुविधा से बचने के लिये सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि इस सहायता केंद्र में कर्मचारियों की ड्यूटी शीघ्र ही लगवाई जायेगी। परीक्षार्थी अपनी समस्याओं का समाधान इस सहायता केंद्र के माध्यम से कर सकेंगे। परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित की जायेगी। 

नदियों के जल स्तर पर नजर रखें
जिले में बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखकर प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने संबंधित अधिकारियों को नदियों के जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग श्री अभय कुमार जैन को निर्देशित किया कि नदियों का पानी खतरे के निशान से उपर होने की संभावना होने पर उसकी जानकारी तुरंत दी जाये। उन्होंने इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में प्रतिदिन जानकारी भेजने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पूर्व सावधानी रखना जरूरी है। 

अधिकारियों को दिये कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश
बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अधिकारियों को पूर्व में टी0एल0 पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के पालन में पुनः एक-दूसरे के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि महाप्रबंधक उद्योग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उप संचालक कृषि के कार्यालय का निरीक्षण किया जाये। उप संचालक कृषि द्वारा जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग का निरीक्षण किया जाये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जल्दबाजी में नहीं, बल्कि कम से कम दो घंटे का पर्याप्त समय देते हुये बारीकी से किया जाये। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को अन्य कार्यालयों के निरीक्षण करने के संबंध में बैठक के दौरान रूप-रेखा बनायी जायेगी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर डाॅ. सिंह द्वारा अधिकारियों को नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु डाटाबेस की जानकारी भेजने के पुनः निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे। 

अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

छतरपुर/23 जुलाई/आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे 11 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किये गये हैं। इनसे कुल 5 हजार 980 रूपये मूल्य की कच्ची व देशी मदिरा, बोतल बीयर, देशी मदिरा सादा एवं व्हिस्की जप्त की गई है। जिन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है, उनमें ग्राम भडार निवासी ठाकुर प्रसाद राजपूत, ग्राम पठा निवासी अरविंद शर्मा, लवकुशनगर निवासी विजय शिवहरे एवं अशोक राय, ग्राम सूरजपुरा निवासी गोलू राय, सड़वा निवासी भान रैकवार, दरगुवां निवासी महेश खरे, ग्राम चंदौरा निवासी भरत सिंह, हनुमत सिंह एवं त्रिलोक सिंह तथा ग्राम सुकवां का विनोद पटेल शामिल है। सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से मदिरा बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध मदिरा बिक्री की सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर भी दी जा सकती है।       

हरियाली महोत्सव के दौरान 1 लाख 88 हजार पौधे रोपे जायेंगे

छतरपुर/23 जुलाई/शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में 27 जुलाई को हरियाली महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान छतरपुर जिले में चिन्हित किये गये 82 स्थानों पर 1 लाख 88 हजार पौधों का रोपड़ किया जायेगा। पौधरोपड़ के लिये चयनित स्थानों में वन भूमि, शैक्षणिक संस्थाओं एवं अन्य शासकीय स्थलों तथा निजी स्वामित्व की खाली पड़ी भूमियां शामिल हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हरियाली महोत्सव हेतु पौधरोपड़ स्थल पर शासकीय कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिला पंचायत सभाकक्ष में पौधरोपड़ कार्य के दौरान विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिये नियुक्त किये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित वनमण्डलाधिकारी छतरपुर एवं बक्स्वाहा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान सीएफ श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाली महोत्सव का आयोजन म0प्र0 शासन की अभिनव पहल है। इसलिये समस्त कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गये कार्यों का दायित्व निर्वहन करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि वन परिक्षेत्र मुख्यालय पर भी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। छतरपुर एवं लवकुशनगर वन परिक्षेत्र में नियुक्त किये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण 24 जुलाई को, बिजावर एवं बाजना परिक्षेत्र के कर्मचारियों का 25 जुलाई को एवं बड़ामलहरा तथा बक्स्वाहा परिक्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 26 जुलाई को आयोजित किया गया है।      

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
सांसद-विधायक निधि के कार्य शीघ्र पूर्ण करायें ,निर्माण कार्याें की प्रति सप्ताह होगी समीक्षा 
  • कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में सांसद-विधायक निधि से स्वीकृत सभी लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा जो कार्य किसी कारण से हो नहीं सकते हैं उसकी विस्तृत जानकारी सहित राशि वापिस करायें जिससे कार्य लंबित न रहे। आपने कहा इस संबंध में प्रति सप्ताह टी.एल. के पश्चात समीक्षा होगी। उन्होंने कहा सभी संबंधित अधिकारी इसकी विस्तृत जानकारी समीक्षा में प्रस्तुत करें। डाॅ0 खाडे ने सांसद-विधायक निधि के लंबित कार्याें की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

पूर्ण कार्याें की सी.सी. जारी करायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूर्ण कार्याें की वर्षवार जानकारी बनवायें तथा इनका स्थल निरीक्षण कर सी.सी. जारी करायें तथा उसकी फोटो भी साथ में लायें। उन्होंने कहा जहाँ कार्य थोड़े-थोड़े छूटे हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करायें तथा उसकी जानकारी प्रस्तुत करें। आपने कहा यदि संबंधित कर्मचारी इसमें लापरवाही करते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा लापरवाह कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

लंबित कार्य एक माह में पूर्ण करायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि वर्ष 2013-14 के स्वीकृत कार्याें के अलावा पूर्व में स्वीकृत सभी कार्य एक माह में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा सभी संबंधित अधिकारी वर्षवार लंबित कार्याें की सूची में कौन-सा कार्य कितनी अवधि में पूर्ण हो जायेगा उसकी जानकारी लेकर बैठक में आयें। आपने कहा यदि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करंे। उन्होंने कहा यदि कहीं अन्य समस्या है तो उसकी विस्तृत जानकारी लेकर आयें जिससे उसका मौके पर समाधान कराया जा सके। डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि जो अधिकारी अनुपस्थित हैं उनको कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्हांेने कहा अगली बैठक में जो भी अनुपस्थित रहेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी । 

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के एक जरूरतमंद व्यक्ति को कैंसर के उपचार हेतु 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार श्रीमती नीरज राजे पत्नि श्री पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम देरी   तहसील खरगापुर को 60 हजार रूपये कैंसर के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी। 

निर्वाचन व्यय की जानकारी नहीं देने पर 468 अभ्यर्थी, 5 वर्ष के लिये निर्हित घ¨षित

टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। नगर पालिका आम निर्वाचन वर्ष 2010 एवं आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन वर्ष 2011 के ऐसे अभ्यर्थी जिन्ह¨ंने निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित समय में नहीं दी उन्हें राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये निर्हित घ¨षित किया गया। आम निर्वाचन वर्ष 2010 के 394, वर्ष 2011 के 68 अ©र वर्ष 2013 के 6 अभ्यर्थी क¨ 5 वर्ष के लिये निर्हित घ¨षित किया गया है। 

आम निर्वाचन वर्ष 2010
सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला टीकमगढ़ के 34,  भ¨पाल के 7, श्य¨पुर 5, ग्वालियर के 1, शिवपुरी के 15, गुना के 4, अश¨कनगर के 21, मंदस©र के 1, नीमच के 3, रतलाम के 24, शाजापुर के 10, उज्जैन के 22, देवास के 17, राजगढ़ के 5, विदिशा के 15, सीह¨र के 2, रायसेन के 20, बैतूल के 4, ह¨शंगाबाद के 4, इंद©र के 13, धार के 1, खरग¨न 2, बड़वानी के 7, खण्डवा के 2, बुरहानपुर के 4, छतरपुर के 23, पन्ना के 10, सागर के 17, दम¨ह के 6, कटनी के 8, छिन्दवाड़ा के 5, सिवनी के 4, बालाघाट के 2, रीवा के 20, सतना के 35, शहड¨ल के 9, उमरिया के 2, सीधी के 4, अनूपपुर के 6 अ©र मण्डला के 1 अभ्यर्थी क¨ निर्हित घ¨षित किया गया है। 

आम निर्वाचन/उप निर्वाचन वर्ष 2011
जिला टीकमगढ़ के 5, सीह¨र के 2, सीधी के 9, अनूपपुर के 10, धार के 10, छिन्दवाड़ा के 4, मंडला के 1, शहड¨ल के 12, रतलाम के 1, बड़वानी के 12 अ©र खण्डवा के 2 अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्हित घ¨षित किया गया है।

आम निर्वाचन/उप निर्वाचन वर्ष 2013
गुना जिले के 1, शाजापुर के 2 अ©र अनूपपुर के 3 अभ्यर्भिय¨ं क¨ 5 वर्ष के लिये निर्हित घ¨षित किया गया है।

आज की औसत वर्षा

टीकमगढ़, 23 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 29.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 23 मि.मी., बल्देवगढ़ में 63 मि.मी., जतारा में 15 मि.मी., पलेरा में 16 मि.मी., निवाड़ी में 19 मि.मी., पृथ्वीपुर में 16 तथा ओरछा में 54 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 192.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 439.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 599 मि.मी., बल्देवगढ़ में 174 मि.मी., जतारा में 325 मि.मी., पलेरा में 578 मि.मी., निवाड़ी में 513 मि.मी., पृथ्वीपुर में 432 मि.मी. तथा ओरछा में 457 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।   

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
फसल कटाई प्रयोग पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 6 एवं 7 अगस्त को

सीधी 23 जुलाई 2014   यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 6 अगस्त 2014 को प्रातः 11 बजे से संभावित न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग तथा अन्य सांख्यिकी योजनाओं एवं नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना पर केन्द्रित सैद्धांतिक विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है। जबकि यहीं 7 अगस्त 2014 को प्रातः 8.30 बजे से व्यावहारिक प्रशिक्षण होगा। कलेक्टर स्वाति मीणा ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 6 अगस्त 2014 को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आयोजित फसल कटाई प्रयोगों एवं अन्य कृषि सांख्यिकीय योजनाओं, फसल बीमा योजना एवं नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना आदि के सम्बन्ध में शैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही फसलों के विपुल पैदावार देने वाले बीज एवं रासायनिक खादों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण जिले के उप संचालक कृषि द्वारा दिया जावेगा। प्रशिक्षण के समय उन्नत बीजों के नमूने भी प्रदर्शित किए जायेंगे। दूसरे दिन 7 अगस्त 2014 को प्रातः 8.30 बजे फसल कटाई प्रयोग सम्बन्धी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जावेगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए अपने तहसील अन्तर्गत अतिरिक्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, तहसील कानूनगो, समस्त पटवारी एवं कृषि मजदूर एवं बाजार भाव के प्रतिवेदक, पटवारियों को अपने स्तर से निर्देशित करने के कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कृषि एवं सांख्यिकीय विभाग के कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने स्तर से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने हेतु विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि राजस्व निरीक्षक एवं मण्डल मुख्यालय पटवारी फसल कटाई प्रयोगों की पंजी एवं नस्तियाॅ अपने साथ प्रशिक्षण के दिन अनिवार्य रूप से लायें जिससे अप्राप्त पत्रकों की जानकारी प्राप्त की जा सके। प्रशिक्षण जिला स्तरीय नई राष्ट्रीय फसल बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं से सम्बन्धित है। समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हंै कि निर्धारित प्रशिक्षण दिवसों में समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति प्राप्त किए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी/ कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

जिले में अब तक 251.9 मि.मी. औसत वर्षा

सीधी 23 जुलाई 2014  जिले में इस साल अब तक 251.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल जिले में तहसीलवार रामपुर नैकिन में 131.8 मि.मी., चुरहट में 138.2 मि.मी., गोपद बनास में 320 मि.मी., सिहावल में 375.7, मझौली में 244 मि.मी. एवं कुसमी में 302 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।    

श्री पटेल को इंस्पायर अवार्ड योजना का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया

सीधी 23 जुलाई 2014   जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने श्री के.पी.पटेल प्राचार्य शा0 उ0मा0वि0क्रमांक-2 सीधी को इंस्पायर अवार्ड योजना का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनका दूरभाष क्रमांक 07822-252280 एवं मो0नं0 9826165908 है।

जिले में स्वर्णा धान के बीज के भण्डारण एवं क्रय-विक्रय पर प्रतिबन्ध

सीधी 23 जुलाई 2014   बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं पदेन उप संचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास सीधी ने छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास मरोद के स्वर्णा धान का बीज अमानक स्तर का पाए जाने के कारण सीधी जिले में इस बीज के भण्डारण एवं क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। 

निर्देशानुसार तय समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करे- स्वाति मीणा
  • ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

sidhi news
सीधी 23 जुलाई 2014   कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं कीे मैदानी अमले सहित गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर स्वाति मीणा ने कार्ययोजना अनुसार लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मैदानी अमला पूर्ण तत्परता से कार्य करे। सौपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मैदानी अमला तथा सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत लेबर बजट अनुसार रोजगार की उपलब्धता तथा राशि व्यय की समीक्षा की गई। उन्होने लक्ष्य अनुसार कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। सुश्री मीणा ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनरेगा योजना क्रियान्वयन के लिए पूूर्णतया जबावदार है। तकनीकी अमले के साथ समन्वय स्थिापित कर समस्याओं का निराकरण करते हुए कार्य कराये। पुराने कार्यो को यथाशीघ्र प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराते हुए पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करावे। समस्त कार्याे के डीपीआर पोर्टल पर फ्रीज हो। विवाद के कारण कार्यो की प्रगति बाधित न हो। शिकायतों पर त्वरित जाॅच तथा कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। वित्तीय अनियमितता की शिकायतों की जाॅच दल बनाकर की जाये। ई-मस्टर जारी करने तथा समय पर मूल्यांकन उपरांन्त वापसी की नियमित माॅनीटरिंग की जावे। कराये जा रहे कार्यो का नियमित भ्रमण किया जाए। मनरेगा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के तीन स्तर के फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किये जावे। कार्य कराये जाने के पहले, कार्य चलते हुए तथा कार्य पूर्ण होने के पश्चात के फोटोग्राफ अवश्य लिए जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुनिश्चित करे कि एफटीओं जारी करते समय कार्यो के विभिन्न स्तर के फोटोग्राफ लेकर पोर्टल पर अपलोड हो। योजनांतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ व रोजगार की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करे। जारी एफटीओं का समय-सीमा में भुगतान हो। मर्यादा अभियान अंतर्गत जनपदवार जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तीन दिवस के भीतर पूर्ण सत्यापन के साथ लिया जावे। सुनिश्चित करे कि राशि का उपयोग कर गुणवत्तायुक्त शौचालय का निर्माण किया जाये। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन हो। हर पंचायत में स्वसहायता समूहों का गठन किया जावे ताकि आवश्यक्ता अनुसार उनका उपयोग सुनिश्चित हो। बनाये जा रहे समूह शासन के निर्देश तथा बचत व बैठक प्रक्रिया का पूर्ण पालन कर संगठित हो। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विद्यालयों का भी निरीक्षण किया जाए। शिक्षकों के अनुपस्थित पाये जाने पर सबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।  जनपद कुशमी तथा मझौली के वनाधिकार हक प्रमाण पत्र धारियों को वनाधिकार आवास स्वीकृत किये जाने की कार्यवाही की जावे। इंदिरा आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतवार लक्ष्य अनुसार वार्षिक एवं पंचवर्षीय कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर अपलोड की जावे। बैठक में समग्र के माध्यम से पंेशन योजनाओं के भुगतान तथा खाद्यन्न वितरण की समीक्षा भी की गई। समग्र पोर्टल में एससी एवं एसटी सत्यापन तथा डुप्लीकेट एन्ट्री को विलोपित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनसुनवाई तथा विभिन्न स्तर से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

वन भूमि पर हो सकेगे मनरेगा से आमजन के उपयोग के कार्य 

सीधी 23 जुलाई 2014   वामपंथी उग्रवाद से प्राभावित जिलों में शासकीय विभागों को अधिकतम 05 हैक्टेयर की वनभूमि पर आमजनता के उपयोग के लिए संरचनाओं के निर्माण की अनुमति भारत सरकार द्वारा प्रदाय की गई है। भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बन संरक्षण अधिनियम 1980 के अनुच्छेद 2 में वर्ष 2010 में संशोधन करते हुए शासकीय विभागों को विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अधिकतम 2 हैक्टेयर वन भूमि को डायर्वसन करने की अनुमति दी थी। अब वामपंथी उग्रवाद से पीडि़त जिलों में वन भूमि की 2 हैक्टेयर की सीमा को बढ़ाते हुए 5 हैक्टयर किया गया है। भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम 1980 के अनुच्छेंद 2 में संशोधन करते हुए वामपंथी उग्रावद से पीडि़त जिलों में अधिकतम 5 हैक्टेयर वन भूमि को छायवर्सन करते हुए 13 प्रकार की गतिविधियों के क्रियान्वयन की अनुमति जारी की गई है। भारत सरकार द्वारा प्रदेश के प्रभावित 10 जिलों की सूची उपलब्ध कराई है। उक्त सूची में सीधी जिला भी शामिल है। अब 5 हैक्टेयर जमीन पर शासकीय विभागों द्वारा संरचनाओं के निर्माण किये जा सकेगे। चयनित गतिविधियों में पेयजल, लघु सिचाई नहरे तथा ग्रामीण सड़क सम्पर्क शामिल किया गया है। महात्मा गाॅधी नरेगा के प्रावधानों तथा निर्देशों अनुसार ग्रामीण जनता के हितार्थ पेयजल, लघु सिंचाई नहरे तथा ग्रामीण सड़क सम्पर्क के सबंधी कार्य कराये जा सकते है।  

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
कलेक्टर ने पर्यटन विकास निगम से स्वीकृत कार्यो का किया निरीक्षण
  • पर्यटन तथा जनहित को ध्यान में रखकर करें निर्माण कार्य-कलेक्टर

panna news
पन्ना 23 जुलाई 14/पन्ना नगर के प्रमुख स्थलों के विकास के लिए पर्यटन विकास निगम द्वारा कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पर्यटन विकास निगम द्वारा स्वीकृत धरम सागर तालाब, बेनी सागर तालाब, किशोर जी मंदिर परिसर तथा बल्देव जी मंदिर परिसर में किए जा रहे है निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो के गुणवत्ता ठीक रखें। प्राचीन तालाबों तथा मंदिरों के मूल स्वरूप मंे किसी तरह का परिवर्तन न करें। पर्यटन के विकास तथा जनहित को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य करें। पन्ना नगर के साथ-साथ पूरे जिले में पर्यटन की आसीम संभावनाएं हैं। पर्यटन के विकास से जिले के युवाओं को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा। मंदिरों तथा तालाबों की नगरी को पर्यटन की नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। कलेक्टर ने धरम सागर तालाब में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि घाट तथा पाथवे में आकर्षक प्रकाश व्यवस्था करें। घाट निर्माण तथा नोका विहार के लिए आवश्यक निर्माण कार्य दो माह में पूरे करें। तालाब के चारो ओर जाने वाली सडक में भी सुधार का कार्य कराएं। उन्होंने बेनीसागर तालाब का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसमें फब्बारे लगाकर उनमें हरे रंग की लाईट लगाएं। हाकर्स जोन में बनाई गई दुकानों की तत्काल नीलामी करें। इन दुकानों को केवल फास्टफुड एवं अन्य खाद्य सामग्री बिक्री करने वालों को ही आवंटित करें। जिससे तालाब में विकसित पार्क तथा हाकर्स जोन में शाम के समय आमजनता को घूमने फिरने एवं भोजन की सुविधा मिल सके। तालाब की ओर जाली लगाकर आने जाने का रास्ता बन्द करें। इसकी साफ सफाई तथा सौन्दर्यीकरण पर ध्यान दें। वाहनों की पार्किंग तथा प्रकाश एवं पेयजल की उचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने किशोर जी मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि परिसर से सभी तरह का अतिक्रमण एसडीएम कठोरता से हटाएं। इसमें एक नया प्रवेश द्वार बनाने के लिए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करें। निरीक्षण के समय उपस्थित नागरिकों ने निर्माण कार्य में सुधार के संबंध में कई सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य उपयोगी बनाएं। इसमें जल निकासी बाहर की ओर करने के लिए नाली की उचित व्यवस्था करें। जिससे परिसर का पानी मंदिर की दूसरी ओर सुगंमता से निकल सके। मंदिर के सामने ऐसी जाली का उपयोग करें जिससे सडक से आमजनता को किशोर जी के दर्शन में किसी तरह की बाधा न आए। परिसर में बडे तथा सुन्दर पौधे रोपित कराएं। कलेक्टर ने बल्देव जी मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंदिर का मूल स्वरूप बनाए रखते हुए इसमें टाइल्स लगाने का कार्य करें। यह मंदिर अपनी विशिष्ट वस्तुकला के लिए जाना जाता है। इसके स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन न करें। कलेक्टर ने मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, प्रभारी अधिकारी धर्मस्य तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक एवं पर्यटन विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री आवास मेले में 182 प्रकरण हुए मंजूर
पन्ना 23 जुलाई 14/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रकरणों की मंजूरी के लिए 19 जुलाई को सभी जनपद पंचायतों में ऋण मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में विभिन्न बैंकों द्वारा 182 प्रकरण मंजूर किए गए। कई बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा शिविरों में उचित भागीदारी न निभाने के कारण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रकरण स्वीकृत नही हो सके। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले को वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 3220 कुटीरों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए अब तक बैंकों में 1735 प्रकरण भेजे जा चुके हैं। ऋण प्रकरणों की मौके पर मंजूरी तथा वितरण के लिए सभी जनपद पंचायतों में 19 जुलाई को शिविर आयोजित किए गए। शिविर से पहले बैंकों में 1682 प्रकरण प्रेषित किए गए थे जिसमंे से 183 को विभिन्न बैंकों ने मंजूर किया था। ऋण शिविर में 53 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए तथा मौके पर 182 प्रकरण मंजूर कर 16 का वितरण किया गया। अब तक 1735 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए जा चुके हैं इनमें से 365 ऋण प्रकरण विभिन्न बैंकों द्वारा मंजूर करके 20 प्रकरणों में ऋण राशि वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत पन्ना में निर्धारित लक्ष्य 1125 के विरूद्ध 371 प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं। इनमें से 74 प्रकरण स्वीकृत करके 4 में ऋण राशि का वितरण कर दिया गया है। जनपद पचंायत अजयगढ में 455 के लक्ष्य के विरूद्ध 362 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए हैं। इनमें से 76 प्रकरण स्वीकृत हो गए हैं। जनपद पंचायत पवई में 445 के लक्ष्य के विरूद्ध 244 प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए हैं। इनमें से 74 प्रकरण बैंकों द्वारा मंजूर किए गए हैं। गुनौर जनपद पंचायत में 700 के लक्ष्य के विरूद्ध 425 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। इनमें 64 प्रकरण स्वीकृत कर 16 में राशि का वितरण कर दिया गया है। जनपद पंचायत शाहनगर में 495 के लक्ष्य के विरूद्ध 333 प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं। इनमें से 77 प्रकरण मंजूर किए गए हैं। प्रकरणों की स्वीकृति के लिए बैंकोें से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। आगामी दो माह में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत प्रकरण बैंकों में दर्ज कर दिए जाएंगे। 

लापरवाही बरतने पर 11 शिक्षकों को नोटिस
पन्ना 23 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत विभिन्न अधिकारियों द्वारा शालाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम पवई एम.एस. मरावी तथा एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए तथा शालाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पाए जाने पर 11 शिक्षकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी लापरवाह शिक्षकों को दो वार्षिक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस दिया गया है। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत की गई है। कारण बताओ नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सहायक शिक्षक राम प्रताप दहायत प्राथमिक शाला नयागांव, सहायक शिक्षक रामखिलावन डिमहा प्रा.शा. खम्हरिया, शिक्षक आनन्द पाल सेन मा.शा. मेहगंवा को कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्होंने प्रधानाध्यापक मा.शा. पडेरी निर्भय प्रसाद दहायत तथा इसी शाला के शिक्षक राजकुमार विलथरिया, शिक्षक सुशील पाण्डेय एवं प्राथमिक शाला पडेरी के प्रधानाध्यापक बाबूलाल प्रजापति को नोटिस दिया है। उन्होंने प्रा.शा. पडेरी के सहा. शिक्षक सुरेश पाण्डेय, सहा. शिक्षक रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, सहा.शिक्षक रामनिवास वर्मा तथा सहा. अध्यापक श्रीमती सपना प्रजापति को कारण बताओ नोटिस दिया है। 

के.व्ही.के. वैज्ञानिक परामर्षदात्री समिति की बैठक

panna news
पन्ना 23 जुलाई 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में संचालक विस्तार सेवाऐं डाॅ. पी.के. मिश्रा, जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में वैज्ञानिक परामर्षदात्री समिति की खरीफ बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित की गयी। बैठक में डाॅ. बी.एस.किरार कार्यक्रम समन्वयक ने रबी मौसम की प्रगति एवं  उपलब्धियों तथा खरीफ फसल की कार्य योजना की जानकारी दी। बैठक में सचंालक डाॅ. पी.के.मिश्रा द्वारा खरीफ मे प्याज परीक्षण, अरहर की सिस्टम आॅफ अरहर इन्टीसीफिकन बुवाई विधि का परीक्षण की जानकारी दी गई। उन्होंने सोयाबीन की कम अवधि की किस्मों (जे.एस. 9560) की रिज-फरो से बुवाई धान की कम अवधि की किस्मों जे.आर. 201, सहभागी, दन्तेष्वरी, जे.आर.एच. 4,5, की श्री विधि या सूखी कतार विधि से बुवाई की सलाह दी। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि डी.एल. कोरी ने सोयाबीन धान, उड़द आदि बीजो के उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। श्री सतानंद गोतम तथा श्री सुषील त्रिपाठी, द्वारा सोयाबीन, तिल, उडद कम अविध की किस्मों पर चर्चा की गयी। श्री बी.एल.कुरील एवं अन्य कृषकों द्वारा के.व्ही.के. मे मृदा परीक्षण प्रयोगषाला की स्थापना और उद्यानिकी, मत्स्य एवं पषुपालन विषय के वैज्ञानिको की पदस्थापना का सुझाव दिया। अधिष्ठता एस.के.पाण्डे ने बताया कि वैज्ञानिक आवष्यकतानुसार कृषि महाविद्यालय रीवा से उपलब्ध करा दिये जायेगें। डाॅ. टी.आर. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा खरीफ फसलों एवं सब्जियों उन्नत तकनीक पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्य योजना मे जिले की प्रमुख फसल एवं सब्जियों पर आधारित होने से फसलों एवं सब्जियों के उत्पादन में निष्चित बढोत्तरी होगी। बैठक मे केन्द्र के सभी वैज्ञाकिन एव ंबी.एस.सी. (कषि) के रावे छात्र भी उपस्थित थे। बैठक में  श्रीमति नौनी बाई, जिला पंचायत सदस्य,  कृषि उद्यानकी पषुपालन, मछली पालन जिला विपणन कार्यालय, एम.पी.एग्रो के प्रतिनिधि एवं प्रगतिषील कृषक श्री मूरत सिंह, बिरवाही, श्री सरदार सिंह बुंदेला, श्री राजेष सरकार कुंजवन, श्री शर्मा, छुट्टन पाल राजापुर ने भाग लिया।

प्रधानाध्यापक निलंबित

पन्ना 23 जुलाई 14/स्कूल चले हम अभियान के तहत गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी द्वारा शासकीय उ.मा.वि. बनहरीकला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। छात्रवृत्ति के वितरण में भी लापरवाही पायी गई। विद्यालय परिसर में संचालित माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में शिक्षण कार्य बन्द पाया गया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्राचार्य रामकुमार कोंदर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री कोंदर का मुख्यालय बीईओ कार्यालय अजयगढ रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

परीक्षा की निगरानी करेंगे केन्द्रीय प्रेक्षक

पन्ना 23 जुलाई 14/मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा का आयोजन 2 सत्रों में किया जा रहा है। परीक्षा की निगरानी के लिए आयोग द्वारा सागर संभाग में केन्द्रीय प्रेक्षक श्री रघुवीर सिंह चूडावत सेवानिवृत्त उच्च न्यायिक सेवा को तैनात किया गया है। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने केन्द्रीय पे्रक्षक के भ्रमण के दौरान आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश जिला सत्कार अधिकारी को दिए हैं।  

लक्खू लाल नामदेव को हत्या के इरादे से मारने के आरोपी को चार वर्ष की सश्रम कारावास की सजा

पन्ना- मान्नीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना श्री के.के. त्रिपाठी ने आहत लक्खू लाल नामदेव तनय गोरेलाल उम्र-86 वर्ष निवासी लुहरगाॅव को हत्या के इरादे से मारने के आरोपी अखलेश नामदेव तनय लक्ष्मण नामदेव उम्र-26 वर्ष निवासी ग्राम लुहरगाॅंव को धारा-307 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का आदेश दिया गया। अभियोजन की ओर से जिला लोक अभियोजक श्री किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 02.12.2013 को लगभग 10.30 बजे आहत लक्खू लाल नामदेव ग्राम लुहरगाॅंव में  पूजा करने मन्दिर जा रहा था। उसी समय आरोपी अखलेश गाली देता हुआ आया और आहत लक्खू लाल को खटिया की पाटी से जान से मारने की नियत से सिर में मारा, जिससे आहत का सिर फट गया। डाक्टरों के अनुसार आहत को आई हुई चोटें गम्भीर प्रकृति की थीं जो दाहिने टेम्पोरेल भाग में थी। अपराध की रिपोर्ट आरक्षी केन्द्र गुनौर में की गई। जिस पर अपराध की कायमी की जाकर प्रकरण सम्पूर्ण विवेचना उपरान्त मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मान्नीय सत्र न्यायालय के समक्ष अभियोजन की ओर से अभियोजन साक्षी श्रीकांत त्रिपाठी, लक्खू लाल नामदेव, हरिदास नामदेव, डाॅक्टर पुष्पराज भटेले, डाॅक्टर प्रदीप कुमार, शिव प्रसाद शुक्ला (विवेचक) के कथन कराये गये। साक्षियों के कथन एवं प्रकरण की परिस्थितियों को युक्ति युक्त संदेह से परे मानते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के0के0त्रिपाठी ने आहत लक्खू लाल नामदेव तनय गोरेलाल उम्र-86 वर्ष निवासी लुहरगाॅव को हत्या के इरादे से मारने के आरोपी अखलेश नामदेव तनय लक्ष्मण नामदेव उम्र-26 वर्ष निवासी ग्राम लुहरगाॅंव को धारा-307 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषी मानते हुये चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड जमा न करने की स्थिति में तीन माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किये जाने का आदेश दिया गया। अभियोजन की ओर से श्री किशोर श्रीवास्तव लोक अभियोजक ने पैरवी की।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया, 100 से 110 घर हुए क्षतिग्रस्त
जिले में पिछले दिनों हुई अधिक वर्षा के कारण लांजी क्षेत्र के कुछ ग्रामों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। पुजारीटोला डेम से 22 जुलाई को 34 हजार क्यूसेक पानी बाघ नदी में छोड़े जाने के कारण बापड़ी, परसोड़ी, लाड़सा, सिंगोला, सिरेगांव, , उमरी में पानी बढ़ने की स्थिति हो गई थी। इसी प्रकार सोन नदी में बाढ़ के कारण कोचेवाही, टेमनी, बम्हनवाड़ा, भानेगांव में मकानों को क्षति हुई है। बाढ़ से प्रभावित ग्रामों पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का दौरा कर वहां की स्थिति को देखा एवं प्रभावित व्यक्तियों के लिए ठहरने, भोजन आदि का इंतजाम करवाया। अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण लांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही में 6 से 7 मकान, टेमनी में लगभग 15 मकान आंशिक या पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए है। लांजी के तहसील के 6-7 ग्रामों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण कुल 100 से 110 मकान आंशिक या पूर्णत: क्षतिग्रस्त हुए है। बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शाला भवन एवं सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गये है, उन्हें खाने के लिए राशन एवं केरोसीन प्रदाय कर दिया गया है।  कलेक्टर ने जिले जनता से नदी-नालों एवं जलाशयों के तटवर्ती और निचले क्षेत्रों तथा डूब क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जिले में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और जलप्लावन की स्थिति से निपटने के जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एहतियात बरतें और नदी-नालों के तटवर्ती एवं निचले क्षेत्रों से दूर रहने के साथ-साथ डूब में आये पुल-पुलियों को भी पार न करें।

38 छात्र-छात्राओं को 6.71 लाख रु. की छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने का मामला
  • मुरझड़ कृषि कालेज के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित कर उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र मुरझड़ के प्राचार्य डॉ. वी.एन. तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं को 30 सितम्बर या कोर्स प्रारंभ होने के 30 दिनों के भीतर छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान किये जाने के निर्देश पूर्व में ही दिये गये है। लेकिन कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र मुरझड़ के प्राचार्य डॉ. वी.एन. तिवारी द्वारा महाविद्यालय में प्रवेशित अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 38 छात्र-छात्राओं को वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने के बाद 17 जून 2014 को स्वीकृत कर उसके देयक 24 जून 2014 को आदिवासी विकास कार्यालय में जमा किये गये है। प्राचार्य डॉ. तिवारी की इस लापरवाही से अनुसूचित जाति के 8, जनजाति के 8 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 22 छात्र-छात्राओं को 6 लाख 71 हजार 250 रु. की छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होना पड़ा है। इससे छात्र-छात्राओं को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है। प्राचार्य को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

नव्ही के सरपंच व सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज, 1.17 लाख रु. की होगी वसूली 
सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्य के लिए दी गई राशि का गबन करने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के निर्देश पर बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत नव्ही के सरपंच एवं सचिव से एक लाख 17 हजार 86 रु. की वसूली के लिए आर.आर.सी. जारी की गई है। नव्ही के सरपंच सचिव से कहा गया है कि वे यह राशि शीघ्र जमा करायें। राशि जमा नहीं कराने पर उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी और यह राशि वसूल की जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए ग्राम पंचायत नव्ही को वर्ष 2010-11 में कुल 6 लाख 70 हजार रु. की राशि प्रदान की गई थी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक विनय रहांगडाले एवं सहायक यंत्री भास्कर शिव द्वारा ग्राम पंचायत नव्ही के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मूल्यांकन किया गया तो पाया गया कि सरपंच कुंवर सिंह धुर्वे एवं सचिव चन्दन सिंह धुर्वे द्वारा दी गई राशि के विरूध्द 5लाख 52 हजार 914 रु. का ही कार्य कराया गया है और शेष कार्य नहीं कराया गया है। सरपंच कुंवर सिंह धुर्वे एवं सचिव चन्दन सिंह धुर्वे को शेष एक लाख 17 हजार 86 रु. की राशि वापस करने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा यह राशि अब तक वापस नहीं की गई है। इस पर कलेक्टर द्वारा सरपंच एवं सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. जारी कर यह राशि वसूल करने के आदेश दिये गये है। नव्ही के सरपंच एवं सचिव के विरूध्द आर.आर.सी. प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उन्हें शीघ्र ही एक लाख 17 हजार 86 रु. की राशि ब्याज सहित जमा कराने कहा गया है। यह राशि जमा नहीं करने पर सरपंच एवं सचिव की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि ब्याज सहित वसूल कर ली जायेगी। 

मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने जप्त की 189 किलोग्राम मछली
मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले बाजारों में छापामारी कर अवैध रूप से बेची जा रही 189 किलोग्राम मछली जप्त की है और इसकी नीलामी से प्राप्त 5350 रु. की राशि शासकीय कोष में जमा की गई है। उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे ने बताया कि मछलियों का प्रजनन काल होने से 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि के लिए मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। मत्स्याखेट पर रोक लगाने के लिए उडनदस्ता दल गठित कर 30 जून से 18 जुलाई तक लालबर्रा, कटंगझरी, कनकी, गर्रा, हट्टा, बालाघाट, जाम, लांजी, वारासिवनी, मोहगांव के बाजारों में छापामारी की गई और 189 किलोग्राम मछली जप्त की गई है। उडनदस्ता दल में सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे, मतस्य निरीक्षक डी.पी. मनघटे, एस.के. अरूणाकर, एस.एस. ठाकुर, यू.आर.लिल्हारे, व्ही.के. मेश्राम द्वारा मछलियों की जप्ती की कार्यवाही की गई है। 

बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने का मामला, बिरसा जनपद के चार उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस

बिना अवकाश स्वीकृत कराये लंबे समय से अपने नियत मुख्यालय से गायब रहने पर जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने चार उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस अनुशासहीनता के लिए उनका अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा जाये और उनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजा जाये। चारों उपयंत्रियों को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत मनरेगा के कार्यों के लिए नियुक्त संविदा उपयंत्री श्री कृष्ण कुमार कुमरे, सौरभ जैन, शैलेष धारणे एवं सौरभ धुर्वे ने 8 जुलाई 2014 को जनपद पंचायत में आवेदन दिया कि उनकी स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है और ये चारों उपयंत्री बिना अवकाश स्वीकृत कराये 09 जुलाई से अपने मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से गायब है। ये चारों उपयंत्री 22 जुलाई 2014 तक भी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए है। इन उपयंत्रियों के अपने मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से गायब रहने के कारण इनके कार्यक्षेत्र वाले ग्रामों में मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक सम्मेलन का आयोजन नहीं किया जा सका है और मनरेगा के कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र व नये कराये जाने वाले कार्यों के डी.पी.आर. तैयार नहीं किया जा सके है। जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने इन चारों उपयंत्रियों द्वारा अपने कार्यों के प्रति बरती गई लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी अनपुस्थित अवधि का वेतन काटने के साथ ही उनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाये। इन उपयंत्रियों को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन उपयंत्रियों की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 

साइकिल वितरण की जानकारी 2 अगस्त तक वेव पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने जिले के सभी विकासखंडों के स्त्रोत समन्वयकों एवं जनशिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को वितरित की गई साईकिल एवं राशि की प्रविष्टि आगामी 02 अगस्त 214 तक वेव पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। साईकिल की राशि विकासखंड की मांग के अनुसार पूर्व में ही जारी की जा चुकी है। वेव पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा गया है। 

मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, 6 हितग्राहियों को दिये गये एक-एक लाख रु. के चेक
balaghat news
मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट के दौरान दुर्घटना में मछुआरों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शासन मछुआ दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में मछुआरों का नि:शुल्क बीमा किया जाता है। जिले के विभिन्न ग्रामों के 6 मछुआरों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके वारिसों को एक-एक लाख रु. की दावा राशि प्रदान की गई है। आज जिला पंचायत कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी द्वारा हितग्राही महिलाओ को दावा राशि के चेक प्रदाय किये गये। उप संचालक मत्स्योद्योग श्रीमती शशिप्रभा धुर्वे ने बताया कि मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पिपरटोला के मृतक जयसिंह उईके की वारिस प्रमिला देवी, ग्राम पचपेढ़ी के मृतक इंदल प्रसाद की वारिस आशुला बाई, ग्राम पोंडी(उकवा) के मृतक पंकज बर्वे के वारिस बारेलाल, ग्राम परसवाड़ा के मृतक गणेश प्रसाद की वारिस ननको बाई, ग्राम महकेपार के मृतक कचरू लाड़े की वारिस जसवंता बाई तथा ग्राम अमेंडा के मृतक डुलीचंद की वारिस रूकमा बाई को बीमा कंपनी द्वारा एक-एक लाख रु. की दावा राशि मंजूर की गई है। ननको बाई एवं जसबंता बाई को भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों दावा राशि का चेक प्रदान किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों को आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ते चेक प्रदान किये गये। चेक वितरण के दौरान सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे भी मौजूद थी। दुर्घटना में मृत मछुआरों के बीमा प्रकरण तैयार कर बीमा राशि दिलवाने में श्रीमती मीना कोकोटे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

वार्ड बाय के लिए 8 अगस्त को वाक इन इंटरव्यू, नि:शक्त युवा कर सकते हैं आवेदन
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग बालाघाट द्वारा वार्ड बाय के 6 पदों पर नि:शक्त आवेदकों की नियुक्ति की जाना है। इनमें से दो पद अस्थि बाधित, दो पद दृष्टि बाधित एवं दो पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि वार्ड बाय के पद पर नियुक्ति के लिए आगामी 8 अगस्त 2014 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट में अपरान्ह 4 बजे से साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने आवेदन दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकेगें। दस्तावजों की जांच के बाद साक्षात्कार लिया जायेगा। इन पदों के लिए डाक या अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदक को अपने समस्त दस्तावेज लेकर सीधे साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। वार्ड बाय के लिए आवेदक को 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए। वार्ड बाय के पद पर प्रथम तीन वर्ष के लिए कलेक्टर दर पर मानदेय का भुगतान किया जायेगा। तीन वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर वार्ड बाय को 4440-7440 एवं ग्रेड पे-1300 के वेतनमान पर नियमित किया जायेगा। 

अतिथि शिक्षक के लिए 30 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल चिल्लौद में शिक्षा सत्र 2014-15 के लिए सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषय के अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की आवश्यकता है। अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक युवा आगामी 30 जुलाई तक हाई स्कूल चिल्लौद में आवेदन कर सकते है। आवेदक को संबंधित विषय के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक होना चाहिए। अतिथि शिक्षक की यह व्यवस्था विद्यालय में नियमित शिक्षक के नियुक्त होने तक या 31 दिसम्बर 2014 जो भी पहले हो तक के लिए रहेगी। 

रिक्त पदो पर नियुक्ति के लिए बैगा युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
प्रदेश शासन की योजना के अनुसार जिले में निवास करने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सीधे रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाना है। इसके लिए बैगा युवाओं की कोई परीक्षा नहीं ली जायेगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा। जिले के विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के इच्छुक बैगा युवक-युवतियां आगामी 20 अगस्त 2014 तक नवीन कलेक्ट्रेट भवन स्थित आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि बैगा जनजाति के लिए संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के 67, आदिवासी विकास विभाग में भृत्य के सात पद, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय में भृत्य का एक पद, स्वास्थ्य विभाग में फील्ड वर्कर का एक पद तथा जिला पंचायत कार्यालय में भृत्य का एक पद रिक्त है। संविदा शाला शिक्षक के लिए आवेदक को हायर सेकेंडरी के साथ डी.एङ होना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 

28 जुलाई का 13 केन्द्रों पर होगी पी.पी.टी. परीक्षा, फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य
मध्यप्रदेश व्यावसासिक परीक्षा मंडल द्वारा पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 2014 आगामी 28 जुलाई दिन सोमवार को एक सत्र में प्रात:10 बजे से दोप 1.15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं। जिसमें जिले के 6127 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पी.पी.टी. परीक्षा के लिए समन्वयक एवं पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री हरिनखेड़े ने बताया कि परीक्षार्थीयों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना जैसे आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, आयकर पेन कार्ड, पासपोर्ट , अभ्यार्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्राचार्य से अभ्यार्थी का फोटो युक्त सत्यापित किया गया पहचान पत्र अथवा जो ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा भरा गया हैं, लाना अनिवार्य। इसके अभाव में इन्हें परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होंगी। प्रवेश पत्र के द्वितीय भाग में परीक्षार्थी को पूर्व में प्रेषित आवेदन प्रपत्र वाले फोटो को ही राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कर लाना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को परीक्षा में शामिल होने की पात्रता नहीं होगी । इस परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों की हस्तलिपि अस्पष्ट प्राप्त होने के कारण उन्हे व्यापम से सशर्त प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं कि परीक्षा तिथि पर उनके द्वारा स्वयं की लिखी हुई स्पष्ट हस्तलिपि राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित/नोटराईज करवाकर वीक्षकों को परीक्षा दिवस पर जमा करना अनिवार्य है।

25 जुलाई से प्रारंभ होगा हाकी का नि:शुल्क प्रशिक्षण 
म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में जिला मुख्यालय बालाघाट में विभाग द्वारा जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र के अन्तर्गत म्यूनसीपल मैदान में हॉकी खेल का 25 जुलाई से नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को हॉकी व बाल दी जावेगी। प्रतिदिन सांय 4.30 बजे से 7 बजे तक म्यूनसीपल मैदान में नियमित हॉकी प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में छिपी प्रतिभाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाना है, वहीं उभरती हुई प्रतिभाओं को राज्य/राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में क्षितिज स्तर पर पहुंचने के लिये अवसर उपलब्ध कराना है। नगर एवं जिले के हॉकी खेल में रूचि रखने वाले खिलाडियों को अधिक जानकारी के लिये प्रतिदिन उपरोक्त समय व स्थान पर उपस्थित होकर हॉकी खेल प्रशिक्षक श्रीमति सुनिता सिद्दीकी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिले में 501 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 634 मि.मी. वर्षा 

जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 जुलाई 2014 तक 501 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 711 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 634 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 329 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (23 जुलाई)

0
0
छात्र की पिटाई ने तूल पकड़ा, कारण जानने को बुद्धिजीवी बेचैन

bihar mapनरकटियागंज(पच) नगर परिषद् के महात्मागाँधी मार्ग स्थित होली मिशन स्कूल में एक छात्र की पिटाई के मामले ने तुल पकड़ लिया है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नम्बर 15 निवासी महेश प्रसाद सोंनथालिया ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि उनके भतीजा अक्षत जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष है को विद्यालय के संचालक गौतम राज ने बेरहमी से पिटा है। उसके बाद पूछने के लिए जब उनके (महेश) बेटा द्वारा गौतम राज से संपर्क किया तो उसके साथ भी कमरा बन्द कर मारा और दीवार में सिर टकरा दिया गया। शिकारपुर पुलिस को दिये आवेदन में महेश सोनथालिया ने लिखा है कि इस बात की जानकारी बाहर दी तो जान से मार देंगे। उनके पिता जो राजनीतिज्ञ है के नाम का सहारा लेकर अपहरण की धमकी भी दी। शहर के बुद्धिजीवियों ने यह जानना चाहा है कि आखिर उस बच्चे की पिटाई क्यों की गयी ? हमारे सूत्र बताते है कि विद्यालय की बच्चियों से जुड़ी किसी हरकत से तंग आकर उक्त छात्र की पिटाई की गयी थी। मामले को लेकर विद्यालय प्रशासन और पीडि़त छात्र के परिजनों ने उभयपक्षीय मामला दर्ज कराया हैं।

तीन यात्री बने नशाखुरानी के शिकार 

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर इन दिनों फिर से नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता दिखने लगी है। इसी क्रम में मंगलवार को मुजफ्फरपुर जाने वाली गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर गाड़ी में नशा खुरानी गिरोह के शिकार बने तीन यात्रियों को उतारा गया। हमारे सूत्र बताते हैं कि जीआरपी की मानवीय संवेदना सराहनीय है उन्होंने पीडि़त तीनों यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरकटियागंज में भर्ती कराया। जहाँ डाॅ अनील कुमार मिश्र ने उनकी चिकित्सा की और वे खतरे से बाहर बताये गए है। उनमें एक ने अपना नाम रामानन्द बताया और फिर से बेहोश हो गया। उन तीन यात्रियों को अस्पताल पहुँचाने वालों में जी आर पी के दो जवान नवल किशोर साह और नन्द किशोर सिंह ने बताया कि नशा खुरानी के शिकार तीनों के परिजनों को खबर कर की गयीं। उनके पास सें बरामद मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर परिजनों का पता कर लिया गया। 

गलतफहमी में दो गिरफ्तार, जाँचोंपरान्त रिहा 

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआवा गाँव की एक घटना से वहाँ के लोग सकते में हैं। बुधवार की अहले सुबह से शिकारपुर थाना के अहाते में महुअवा गाँव के ग्रामीण जुटने लगे और देखते-देखते काफी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार महुअवा निवासी शेख अनवर और आलमगीर को मंगलवार को हिरासत में लेकर, रातभर हाजत में रखा गया। उल्लेखनीय है कि उसी गाँव के औसान नामक व्यक्ति समेत चार के अपहरण की खबर शिकारपुर पुलिस को शमीम व एक अन्य व्यक्ति ने दी। शिकारपुर पुलिस के अनुसार किसी का कोई आवेदन इस बावत नहीं प्राप्त हैं। उधर गाँव के लोगों ने बताया कि औसान व उसके साथी गोरखपुर जाने वाला थे, पूछ-ताछ के दौरान उसके पास से गोरखपुर जाने का टिकट भी पाया गया। शिकारपुर पुलिस ने शमीम व उसके साथी के बताने पर आलमगीर और शेख अनवर को रातभर हिरासत में रखा। ग्रामीणांे की भीड़ और मामले की नजाकत को देखते हुए, शिकारपुर पुलिस ने दोनों को बाइज्ज्त रिहा कर दिया। इनसबके बावजूद पुलिस अधिकारी मीडिया को अपनी ओर से कुछ बताने की पहल नहीं करना चाहते और मीडिया मंे आने वाली खबरांे पर अपनी प्रतिक्रिया व शिकायत दर्ज कराने में पीछे नही रहते। अपहरण के मुद्दे पर पुलिस सक्रियता काबिल ए तारिफ हैं!

अवर निबंधन कार्यालय प्रकरण, तीन मामलों में से एक में पुलिस लापरवाह

नरकटियागंज(पच)  शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक,  उनके पति और कनीय लिपिक रामानन्द दास प्रकरण की जाँच के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोमवार 21 जुलाई 2014 को जाँच के लिए पहुँचे। मौके पर अवर निबंधन पदाधिकारी मौजूद नहीं थी, न पीडि़त कनीय लिपिक रामानन्द दास ही मौजूद पाये गये। इस परिस्थिति में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मल्ल ने कार्यालय कर्मियों से पूछ-ताछ किया। गौरतलब है कि रामानन्द दास के साथ अवर निबंधन कार्यालय में 14 जुलाई 2014 को अवर निबंधक पूजा भारती, उनके पति अखिलेश कुमार गिरी और उनके संरक्षण के बिचैलिओं ने मारपीट किया था। इस संबंध में शिकारपुर थाना में उभयपक्षीय मामला दर्ज किया गया है। जबकि 2 जून 2014 को बिचैलिए द्वारा एक पत्रकार के साथ की गयी बदसलूकी की गयी। इस संबंध में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 145/2014 दर्ज है। जिस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन ने पर्यवेक्षण कार्य सम्पन्न नहीं किया है। गौरतलब है कि विगत चार वर्ष पूर्व एक अन्य पत्रकार के घर पर किरायेदार द्वारा किये गये कब्जा मामले में कतिपय पत्रकारों ने किरायेदार का पक्ष लिया था। चन्द चाँदी के के टुकड़ों की खातिर अपनी ईमान बेंचने वाले बड़े घरानों के अखबार के ये पत्रकार दिखने में तो जीवित है पर इनके जमीर मृतप्राय है। इसलिए शिकारपुर थानाकाण्ड संख्या 145/14 में पुलिस शिथिल पड़ी है।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
इनरव्हील क्लब ने हांसिल किए चार पुरस्कार

neemuch news
नीमच 23 जुलाई। इनरव्हील क्लब नीमच के सत्र 2013-14 की कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल में क्लब की विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियों के सफल आयोजन के उल्लेखनीय योगदान के लिए चार अलग अलग विभिन्न पुरस्कारों की ट्राफियां हांसिल की, जो गत दिनों इनरीव्हील क्लब मण्डल रतलाम में आयोजित अक्षय असेम्बली के सम्मान समारोह में पर्यावरण पुरस्कार 2013-14 बेस्ट सचिव 3040, पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान सहयोग 2013-14, इनरव्हील प्रचार प्रसार 2013-14 का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी अध्यक्ष श्रीमती अलका खंडेलवाल, सचिव मधु धनोतिया ने की।

संगीता जोषी इनरव्हील मण्डल एडिटर नियुक्त

नीमच 23 जुलाई (केबीसी न्यूज)। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब मण्डल 304 की गत दिनों रतलाम में आयोजित अक्षय असेम्बली समारोह में इनरव्हील की पूर्व सचिव श्रीमती संगीता जोषी द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक पुरस्कारों के कीर्तिमान स्थापित करने के उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए इनरव्हील मण्डल 304 की डिस्ट्रिक एडिटर मनोनीत किया गया है। उक्त जानकारी इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमती अलका खण्डेलवाल, सचिव मधु धनोतिया ने दी।

चेहरे खिले, बुवाई पर जोर

नीमच 23 जुलाई। जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों के चेहरे खिल गए हैं। पिछले तीन दिन से हो रही बारिष के बाद अब तक लक्ष्य के मुकाबले 16.64 फीसदी बुवाई हो चुकी है। जिले में मानसून सक्रिय होने के साथ ही अब ग्रामीण अंचल में चैपालें सूनी हो गई हैं। किसान परिवार सहित खेतों की ओर कूच कर गए हैं। हालांकि पिछले तीन-चार दिन में हुई बारिष के चलते जीरन, मनासा, जावद क्षेत्र के कई खेतों में पानी भरा हुआ है, ऐसे में किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जिले के षेष इलाकों में काष्तकारों ने बुवाई षुरू कर दी है। जिले में अब तक 54 हजार 241 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है, यह लक्ष्य के मुकाबले 16.64 फीसदी है।
इस बार कृषि विभाग की ओर से 3.26 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मक्का का 1.75 लाख हैक्टेयर व सोयाबीन की 70 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई करने का लक्ष्य षामिल है। लक्ष्य के मुकाबले जिले में अब तक 235 हैक्टेयर में ज्वार, 20 हजार 200 हैक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 82 हैक्टेयर में मूंग, 192 हैक्टेयर क्षेत्र में उडद, 23 हैक्टेयर क्षेत्र में अरहर, 150 हैक्टेयर में तिल, 3 हजार 531 हैक्टेयर क्षेत्र में मूंगफली, 19 हजार 500 हैक्टेयर में सोयाबीन, 88 हैक्टेयर में गन्ना, 8 हजार हैक्टेयर में कपास, 1 हजार 825 हैक्टेयर क्षेत्र में चारा और 665 हैक्टेयर क्षेत्र में अन्य फसलों की बुवाई की जा चुकी है। बुवाई को लेकर किसानों ने तैयारी कर ली है। कृषि निदेषालय की ओर ेस जिलों में हो रही बुवाई को लेकर प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी जा रही है।

दूकानों पर भीड - बारिष होने के साथ ही अब जिले भर में किसानों की भीड खाद बीज की दूकानों पर दिखने लगी है। हालांकि अधिकांष किसान खाद बीज की तैयारी मानसून की दस्तक से पहले ही कर चुके हैं। किसानों को खाद बीज गुणवत्तादायक मिले, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी खाद बीज की दूकानों पर निरीक्षण की तैयारी कर ली है। विभाग के अधिकारियों ने भी खाद बीज की दूकानों पर निरीक्षण की तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से निरीक्षण का यह काम मानसून से पहले ही षुरू कर दिया गया।

कृषि पर्यवेक्षकों को दिए निर्देष -सहायक कृषि निदेषक ने बताया कि किसानों को बुवाई के सम्बंध में सलाह देने के लिये क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देष दे दिए गए हैं, किसान बुवाई सम्बंधी कोई भी समस्या होने पर अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सकेंगे।

स्वास्थ्य प्रषिक्षण षिविर जारी

नीमच 23 जुलाई। षुद्ध एवं सही आहार ग्रहण, व्यायाम, ध्यान और नृत्य के माध्यम से लोग को स्वस्थ्य रहने का प्रषिक्षण देने वाले परम आलय पप्पू भैया इन्दौर षिविर में प्रषिक्षित मित्र समूह द्वारा नगर के गोमाबाई मार्ग स्थित रोटरी सामुदायिक भवन पर जारी है। स्वास्थ्य षिविर का प्रषिक्षण परम आलय पप्पू भैया द्वारा प्रषिक्षित मित्र समूह के दिनेष लढा, दीपक भंडारी, राजू तिवारी, राजेष सैनी, संजय लोढा, दीपेष रांका आदि के दिषा निर्देषन में षिविर आयोजित किया जा रहा है। षिविर ह्नवटवगर्् प्रातः 7 से 9 बजे तक आयोजित होगा। षिविर में नगर के सैंकडों लोग व्यायाम कर विभिन्न रोगों से स्वस्थ्य होने का प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।   

राष्ट्रीय चन्द्रषेखर आजाद ग्रुप ने मनाई आजाद जयंती

नीमच। राष्ट्रीय चन्द्रषेखर आजाद ग्रुप द्वारा जिला कार्यालय गणेष मंदिर के पास प्रायवेट बस स्टेण्ड पर प्रातः 9 बजे चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आजाद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एनडीएस उपाध्याय, विनोद ग्वाला, सुनील तिवारी, जगदीष पाटीदार, विष्णु ग्वाला, कारूलाल सेन सहित बडी संख्या में राष्ट्रभक्त मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पं.जयप्रकाष पुरोहित ने तथा आभार एनडीएस उपाध्याय ने माना। 

सत्संग बिना धर्मग्रंथों का ज्ञान नहीं - साध्वी अनुभवदृष्टा

नीमच 23 जुलाई (केबीसी न्यूज)। धर्मग्रंथों को नियमित पढकर मानव अपने जीवन में षांति को अर्जित कर सकता है। मनुष्य गं्रथों में उल्लेखित आदर्ष सिद्धान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करे तभी जीवन का कल्याण हो सकता है। धर्मषास्त्रों का नियमित अध्ययन करने वाला कर्मबंधनों से मुक्त होता है और मोक्ष मार्ग की ओर बढ जाता है। उक्त उदगार श्री जैन ष्वेताम्बर महावीर जिनालय चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वावधान में आराधना भवन में प्रवाहित चातुर्मास अमृत ज्ञानगंगा में साध्वी अनुभवदृष्टा श्रीजी म.सा. ने व्यक्त किए। साध्वी श्रीजी म.सा. ने कहा कि समय गतिमान है, वह रूकता नहीं है। काल चक्र के बहाव को भगवान भी नहीं रोक पाये हैं। रामायण का उदाहरण यह है कि राजा दषरथ राम के राज्याभिषेक की तैयारी कर रहे थे कि कैकयी ने अपने दो वरदान जो बाकी थे, मांगे। समय परिवर्तनषील है। समय को सामने रखकर हम एक एक कार्य के लक्ष्य को पूरा करे। भरत के लिए राजगद्दी और राम के लिए 14 साल का वनवास मांगा था जो आज भी प्रासंगिक है। राम के वनवास ने संसार को मयौदा की आदर्ष प्रेरणा प्रस्तुत की थी। समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता है। यह दीर्घ सत्य है। सत्संग में जाये बिना धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान नहीं मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति को सुबह षाम धार्मिक ग्रंथों के नित्य प्रतिदिन एक पाठ या एक पृष्ठ का वाचन करना चाहिए। धर्मषास्त्रों के पढे बिना धर्म का ज्ञान भी नहीं मिलता है। संकट के समय मित्र भी बदल जाते हैं। दुःख के समय संसार के रिष्ते को नहीं परमात्मा इष्ट को याद करना चाहिए। जन्म देने वाली माता और जन्मभूमि स्वर्ग से बडी होती है। राम जब वनवास गए अपनी मातृभूमि की मिट्टी साथ ले गए थे, जहां भी जाते पहले उसको नमन करते फिर वहां विश्राम करते थे। साध्वीश्रीजी रत्नलेखा श्रीजी म.सा. ने कहा कि कर्म हंसावे कर्म रूलाये ये तो कर्म बडो बलवान वारी जाउं कर्मा के...... भजन प्रस्तुत किए।चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला में साध्वी अनुभवदृष्टा ने षंखेष्वर तीर्थ, वर्धमान, संघ, वस्तुपाल, गुरू षिष्य संवाद, ओलीजी, पंचासर ग्राम, सम्मेदषिखरजी तीर्थ रक्षा, अर्हम, कर्म की विचित्र गति, सौइन्द्र धर्म, इन्द्राणी आदि धार्मिक प्रसंगों का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व प्रतिपादित किया।

सरस्वती पूजन रविवार को, नमस्कार मंत्र की आराधना 30 को

नीमच 23 जुलाई। महावीर जिनालय विकास नगर में साध्वी रत्नलेखाजी की पावन निश्रा में 30 जुलाई से प्रतिदिन 20 बार नमस्कार मंत्र का नियमित प्रतिदिन माला जाप, स्वस्ति वचन, देवबंधन, तप, उपवास तले प्रवचन आयोजित होंगे।

जैन बनने पर किया बहुमान

नीमच 23 जुलाई। साध्वी रत्नलेखा, अनुभवदृष्टा, कल्पदर्षिता श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में भुवनेष्वर, उडीसा स्थित वी.एन.आई. इनवेस्टमेन्ट ग्रुप रियल स्टेट कम्पनी के देवदत्त राय, दिव्यसिंह महापात्रा, दयानिधि महंत, अनिल महंतो का अजैन से जैन बनने पर ष्वेताम्बर भीड भंजन पाष्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट महावीर जिनालय चातुर्मास समिति पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठ तपस्वी भाईयों द्वारा कुमकुम तिलक लगा षाॅल श्रीफल व नमोकार मंत्र का चित्र प्रदान कर बहुमान किया गया।

चन्द्रषेखर आजाद की जन्म जयंती पर भाजयुमो ने लगाया स्वास्थ्य षिविर

नीमच (केबीसी न्यूज)। भाजयुमो नगर मण्डल नीमच द्वारा प्रदेषाध्यक्ष अमरदीप मौर्य के निर्देषानुसार नगर मण्डल नीमच के वार्ड क्र. 17 स्कीम नं.9 एकता काॅलोनी (झुग्गी झोंपडी) परिसर में भाजयुमो नगर मण्डल नीमच के तत्वावधान में विषाल स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ.आषीष जोषी द्वारा 723 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित चिकित्सा परामर्ष व निःषुल्क दवाईयां प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विष्वदेव (बबलू) षर्मा, चन्द्रप्रकाष मोमू लालवानी, विकास नामदेव, क्षेत्रीय पार्षद मुरली कुंगर, मुकेष सिसोदिया, नगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, जीतू तलरेजा, रामगोपाल पाराषर, विनोद ग्वाला, गौरव यादव, रवि माहेष्वरी, महेन्द्र लोधा, अजय वलेचा, महेन्द्र छपरी, आनंद लोधा, वार्ड अध्यक्ष गब्बूलालजी, प्रभुलाल सोलंकी, मोहन सुमेरिया, अर्पित लोढा, संजय चण्डालिया, हितेष राठौर, सुनील चैहान, गजेन्द्र यादव, सुनील तिवारी सहित समस्त पदाधिकारी एवं वार्डों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजयुमो मण्डल मीडिया प्रमुख सुनील तिवारी ने दी।

जायसवाल समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 को 

नीमच। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की आवष्यक बैठक 3 अगस्त रविवार को जायसवाल समाज जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एस.एम.एस.टौंक रोड, जयपुर पर प्रातः 9 बजे आयोजित की जावेगी। महासभा की कार्यकारिणी की बैठक प्रातः 9 से दोप. 1 बजे तक, युवा एवं महिला सभा की बैठक दोप. 3 से 5, स्थानीय प्रोग्राम सायं 6 से 10 बजे तक आयोजित होंगे। इस र्राष्ट्रीय कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान, परिचय पुस्तिका का विमोचन, गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी आयोजित किया जाएगा। अ.भा.जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बालेष्वरदयाल जायसवाल, महासचिव पूरणचंद जारीवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जायसवाल समाज राष्ट्रीय सचिव पत्रकार अर्जुनसिंह जायसवाल ने बताया कि बैठक में समाज विकास एवं राजनैतिक-समाजिक आरक्षण के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्ष किया जावेगा। नीमच जिले से राष्ट्रीय पदाधिकारी 2 अगस्त की रात्रि को रेल द्वारा जयपुर के लिए कूच करेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

0
0
मां का दूध अमृृत तुल्य-कलेक्टर श्री ओझा
  • मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

vidisha map
विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन पूर्व मंें एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री ओझा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृृत तुल्य है, इसके प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना जरूरी हैं इसी उद्धेश्य से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि इस कार्य में मीडियाबंधुओं की भी महती भूमिका है, समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा जागरूकता बढ़ाए जाने के कार्य सुगमता से सम्पादित कर सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में मातृृ-शिशु मृृत्यु  दर कम करने के लिए जिले में अनेक कार्यक्रम चल रहे है जिनका भी व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपेक्षा उनके द्वारा संबंधितों से व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि प्रसव चिकित्सालयों में ही हो ताकि किसी भी प्रकार की परेशानियों से बचा जा सकें।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने इससे पहले मीडिया कार्यशाला के उद्वेश्यों को रेखाकित करते हुए कहा कि जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से सात अगस्त तक किया जाएगा। सप्ताह भर के लिए विभाग के द्वारा पृृथक से कार्ययोजना तैयार की गई है। उद्धेश्यो की पूर्ति के लिए विभागीय अमला खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत कराएगा। कार्यशाला में एलसीडी प्रोजेक्ट के माध्यम से स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया गया। जिसमें नवजात शिशुओं को खीस (कोलोस्ट्रम) पिलाना, दूध पिलाने की विधियां, मां का दूध क्यों आवश्यश्क है, जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य रखने के उपाए इत्यादि की जानकारी दी गई। कार्यशाला को चिकित्सकों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा सुपरवाइजर भी मौजूद थी।

स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक-युवतियां जो 18 से 35 वर्ष आयु की है और वे स्वरोजगार, रोजगार स्थापित करना चाहती है उनके लिए जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास मर्यादित के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक अपने आवेदन 14 अगस्त तक जमा कर सकते है। जिला अन्त्यवसायी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर जिन व्यवसायों हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है उनमें इलेक्ट्रिीशियन एण्ड डोमोस्टिक इलेक्ट्रीशियन, बेल्डिंग, मोबाइल रिपेरिंग, ड्राईवर कम मैकेनिक, इन्टीरियर डिजायनिंग, फैशन डिजायनिंग, फिटर, नर्सिंग हस्पीटलिटी, सिक्युरिटी गार्ड, ब्यूटीपार्लर एवं अन्य रोजगारोन्मुखी व्यवसाय इत्यादि शामिल है। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए जिला अन्त्यवसायी विकास समिति मर्यादित कार्यालय विदिशा से सम्पर्क किया जा सकता है। 

जिले में अब तक 332.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस साल अब तक 332.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 752 मिमी औसत वर्षा हुई थी जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है।  अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 397.4 मिमी, बासौदा में 380.6 मिमी, कुरवाई में 318.2 मिमी, सिरोंज में 183 मिमी, लटेरी में 219 मिमी, ग्यारसपुर में 396 मिमी, गुलाबगंज में 501 मिमी और नटेरन तहसील में 268 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। बुधवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा मेें 55 मिमी, बासौदा 61.2 मिमी, कुरवाई में 77.4 मिमी, सिरोंज में 26.4 मिमी, लटेरी में 28 मिमी, ग्यारसपुर में 42 मिमी, गुलाबगंज में 70 मिमी वर्षा और नटेरन तहसील में 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 जुलाई)

0
0
विशेषज्ञों का दल अगस्त में करेगा सतलुज बेसिन क्षेत्र का दौरा

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  ऊर्जा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सतलुज नदी पर स्थित व प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं से होने वाले पर्यावरण व सामाजिक प्रभावों के विस्तृत अध्ययन व आंकलन की रिपोर्ट पर स्वतंत्र परामर्श के लिए विशेषज्ञों को अधिकृत किया है। यह अधिकृत विशेषज्ञ एवं ऊर्जा निदेशालय के अधिकारियों का एक दल अगस्त माह में सतलुज बेसिन क्षेत्र का दौरा कर लोगों से सुझाव लेगा।प्रवक्ता ने कहा कि सतलुज नदी पर स्थित व प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं से होने वाले पर्यावरण व सामाजिक प्रभावों के विस्तृत अध्ययन व आंकलन का कार्य भारतीय वानिकी वन संस्थान परिषद देहरादून को सौंपा गया था, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। इसके दृष्टिगत सरकार ने इस अध्ययन पर एक स्वतंत्र परामर्श के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर के दो विशेषज्ञों जिनमें पर्यावरण विशेषज्ञ श्री डी.सी. खंडूरी और सामाजिक आर्थिक विशेषज्ञ श्रीमती रेशमी नायर को अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं के लगने से प्रभावित पक्षों, ऊर्जा उत्पादकों, गैर सरकारी सस्थाओं, स्थानीय प्रशासन तथा अन्य सभी हितधारकों के सुझाव लिए जाएंगे ताकि एकत्रित सुझावों व अध्ययन के निष्कर्ष से इस क्षेत्र में सरकार की ओर से बेहतर नीति का निर्धारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह टीम 13 अगस्त को पंचायत घर लिप्पा में दोहपर बाद 2.30 से 4.30, 14 अगस्त को पंचायत घर पूह में प्रात: 10.30 बजे से दोहपर 1.30 बजे और नाको के मोनेस्ट्री मैदान में सायं 3.00 से 5.30 बजे तक तथा 15 अगस्त को पंचायत घर ताबो में प्रात: 11.30 से दोपहर 2.00 बजे तक परियोजना प्रभावित लोगों, स्थानीय प्रशासन व ऊर्जा उत्पादकों की मौजूदगी में बैठक करेंगी। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में सुझाव देने के लिए बैठक में में भाग लेने का आग्रह किया है। 

रोहडू के निवासी विनोद कुमार चौहान सम्मानित

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने श्री विनोद कुमार चौहान सपुत्र श्री मोतीलाल गांव  टिक्कर(डिसवानी)डाकघर व तहसील चिढग़ांव शिमला श्री विनोद कुमार को सहासिक कार्य के लिए आज यहां सम्मानित किया । श्री विनोद कुमार ने अपने ही गांव के श्री मदन सिंह के घर में आग लगने पर अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए कई लोगों की जान बचाई । मल्होत्रा ने बताया कि विनोद कुमार चौहान ने 17 जनवरी 2013 को भी ग्राम पंचायत कलौटी के बठुआ गांव में लगी भीषण आगजनी की घटना में  कई घरों को भी जलने से बचाया। इसके बाद 20 मार्च 2013 को गोविंद सिंह सपुत्र मंगतराम को भी आगजनी के दौरान मौत के मुंह से बचाया।  हिमाचल दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल 2014 को इस व्यक्ति को उनके साहसिक कार्यो, नि:स्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया जाना था लेकिन उक्त व्यक्ति किन्हीं अपरिहार्य घरेलू कार्यो की वजह से इस सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये जिसकी वजह से उन्हें आज यहां सम्मानित किया गया ।  

वित्तायोग से प्रदेश को उदारता से वित्तीय सहायता का आग्रह

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय निकायों के सुदृढ़ीकरण सहित प्रदेश हित के विभिन्न मामलों को मजबूती के साथ केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया है। 14वें वित्त आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राज्य वित्तायोगों के अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार ने इन मामलों को उठाया। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष डॉ. वाई.वी. रेड्डी ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय निकायों को अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दी जाने वाली निधि के अंतर को कम करने की आवश्यकता है ताकि धन की कमी के कारण पंचायतों और स्थानीय निकायों में क्षमता निर्माण कार्यक्रम बाधित न हों। श्री कुलदीप कुमार ने 14वें वित्त आयोग से आग्रह किया कि प्रदेश को 1205 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाए, क्योंकि आयोग द्वारा आकलन में गलती के कारण प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही आयोग को स्थानीय निकायों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मूलभूत सेवाओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, सम्पत्तियों का रख-रखाव, सडक़ें, पैदल पथ तथा परम्परागगत जल स्रोत और कचरा प्रबन्धन में समर्थन का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम को वित्त पोषित करने व कम्प्यूट्रीकरण, ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों को आर्थिक रूप से समक्ष बनाने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को आवारा पशुओं और बंदरों के उत्पात से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण वे परम्परागत कृषि व्यवसाय को छोडऩे के लिए बाध्य हो रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं को पर्याप्त आर्थक मदद मिलने से इस प्रकार की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश की कठिन भौगोलिक और प्रतिकूल मौसम की स्थितियों के बारे में आयोग को अवगत करवाया और प्रदेश में विकास की गति को बनाए रखने के लिए आयोग से विशेष ध्यान व उदारता से सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। आयोग के अध्यक्ष श्री वाई.वी. रेड्डी व अन्य सदस्यों ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर निर्णय लेते समय हिमाचल सरकार द्वारा दिए गए सुझावों पर गौर किया जाएगा। राज्य वित्त आयोग की उप निदेशक डॉ. नीता गौतम ने भी कंाफ्रेस में भाग लिया।

मुख्यमंत्री द्वारा पुस्तक का विमोचन

himachal news
शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां सुदर्शन विशिष्ट की तीन पुस्तकों ‘हिमालय की सांस्कृतिक विरासत’, ‘नेत्रदान’ तथा ‘इक्कीस कहानियां’ नामक पुस्तकों का विमोचन किया।पुस्तकों में प्रदेश के पारम्परिक लोक गाथाओं तथा प्राचीन धार्मिक स्थलों की ऐतिहासिक जानकारी दी गई है।  मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्री विशिष्ट एक प्रतिष्ठित लेखक व इतिहासविद् हैं, उनका लेखन के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति व रीति-रिवाजों के सरंक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेखक ने मुख्यमंत्री का पुस्तकों के विमोचन के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर हिमसेतु के सम्पादक श्री डी.के. गुप्ता भी उपस्थित थे।

25 जुलाई को सेना भर्ती रैली

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा 25 से 28 जुलाई, 2014 तक इंदिरा स्टेडियम ऊना में खुली भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।निदेशक भर्ती कर्नल एस.बी. माथुर ने इच्छुक युवाओं से रैली में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली बारे अधिक जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नम्बर 01972-222214 पर प्राप्त की जा सकती है। 

हिमाचल प्रदेश रुपे डेबिट कार्ड आरम्भ करने वाला पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री

himachal newsशिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के लिए ‘रुपे केसीसी डेबिट कार्ड’ का शुभारम्भ किया। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक देशभर में यह रुपे कार्ड आरम्भ करने वाला पहला बैंक बना है। एटीएम कार्ड के शुभारम्भ के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पर इसके ग्राहकों को पूरा विश्वास और भरोसा है और प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में बैंक की ओर शाखाएं खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ‘रुपे केसीसी डेबिट कार्ड’ किसानों लिए बेहद लाभप्रद है और इस सेवा के आरम्भ होने से किसान, बागवान, कृषि व बागवानी सम्बन्धी आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी जरूरतें आसानी से पूरी होंगी तथा उन्हें बैंकों में भी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के साथ-साथ दूसरे राष्ट्रीकृत, निजी बैंक भी प्रदेश के लोगों की सेवा में कार्य कर रहे हैं और दूरदराज के क्षेत्रों में भी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हिमाचल प्रदेश में राज्य सहकारी बैंक देश भर में कार्य कर रहे सरकारी बैंकों में अग्रणी हैं और बैंक ने कोर-बैंकिंग सोल्यूशन प्रणाली को अपनाया है तथा उन्होंने बैंक प्रबन्धन को दूरदराज क्षेत्रों मेें ग्राहकों और किसानों को आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुभकामनाएं दी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बैंक ‘राज्य का बैंक और राज्य के लिए बैंक’ के नाते बागवानों, कृषकों और कर्मचारियों आदि के हितों के लिए कार्य करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह देश का इकलौता बैंक है, जिसकी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक पहुंच है। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बैंक प्रदेश के विभिन्न भागों में चार नई शाखाएं और 9 विस्तार पटल खोलने जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने बैंक पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन ने कहा कि बैंक अपनी 207 से अधिक ऑनलाईन शाखाओं और विस्तार पटलों के माध्यम से लोगों को विशेषकर कृषक समुदाय और बागवानों को निर्बाध व त्वरित सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक देश भर में एटीएम आरम्भ करने वाला देश का पहला बैंक है। उन्होंने कहा कि बैंक को वित्तीय समावेश सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, जिसके लिए बैंक को देश भर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया और इसी माह बैंक को अहमदाबाद में विशेष पुरस्कार दिया गया है। श्री महाजन ने कहा कि बैंक की चार नई शाखाएं बिलासपुर के गोलथाई, सिरमौर के गट्टाधार, चम्बा के राजनगर और शिमला के मांदल में खोली जाएंगी। इसके अतिरिकत नौ विस्तार पटल शिमला के कुड्डू, बिलासपुर के कोठीपुरा व नानवां, मण्डी के रोपड़ी और वीर रोड़ अहजू, चम्बा के ओवरी व सरोल, शिमला जिला के मतियाणा व कमलानगर में खोले जाएंगे, जिसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्रदान किए गए हैं। इससे पूर्व, श्री हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री को बैंक की ओर से वर्ष 2012-13 के लिए 21,65,760 रुपये की राशि के लाभांश का चैक भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चैक भी मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों को रुपे केसीसी डेबिट कार्ड भी वितरित किए। मुख्य सचिव श्री पी.मित्रा, अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.सी. फारका, सहकारी सोसायटी रजिस्ट्रार श्री आर.डी. नज़ीम, श्री अमिताभ अवस्थी, नाबार्ड तथा भारतीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कानूनगो के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  शिमला जिला में राजस्व विभाग के पदोन्नत कानूनगो के लिए बचत भवन में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार आज सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर समापन समारोह की अध्यक्षता ए.डी.एम. (प्रोटोकॉल) श्री नीरज कुमार ने की । नीरज कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को और अधिक दक्ष और प्रबन्ध कुशल बनाना है । इस कार्यक्रम में 16 प्रशिक्षणार्थियों को पर्यवेक्षण से सम्बन्धित गहन जानकारी प्रदान की गई ताकि निशान देही व तकसीम कार्य में और तेजी लाई जा सके ।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को राजस्व रिकार्ड के कम्पयूटराईजेशन, आपदा प्रबन्धन व राजस्व रिकार्ड के आधुनिकिकरण का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया । पदोन्नत कानूनगो को कार्यालय प्रणाली और सर्विस मैटर की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।नीरज कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप  प्रशासन में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए कई कदम जा रहे हैं इसके तहत कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और पुनश्चर्या कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छ: प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों ने भी हिस्सा लिया ।

भराड़ी स्थित नगर निगम विश्राम गृह का लोकार्पण

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां शिमला के भराडी में नगर निगम विश्राम गृह ‘दा ओक’ का लोकार्पण किया। इस विश्राम गृह के निर्माण पर लगभग 71 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है।सुधीर शर्मा ने बताया कि घने जंगल, प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर रमणीक स्थान पर निर्मित इस चार मंजिले विश्राम गृह में 11 बड़े कमरे हेैं। प्रत्येक कमरे में बाथरूम, टॉयलेट व बालकॉनी की सुविधा प्रदान की गई है।शर्मा ने बताया कि आधुनिक सुख सुविधाओं से सम्पन्न इस विश्राम गृह के निर्माण से नगर निगम की आय में भी काफी वृद्धि होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, शहर व नगरो के सुनियोजित विकास के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जाए तथा पर्यटक स्थलों को और अधिक विकसित किया जाए।  इस अवसर पर विश्राम गृह परिसर में पौधारोपण भी किया गया।   इस अवसर पर महापौर नगर निगम श्री संजय चौहान, उपमहापौर श्री टिकेंद्र पंवर, जल बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व विधायक श्री आदर्श सूद, स्थानीय पार्षद श्रीमती कला शर्मा, पूर्व महापौर श्री आदर्श सूद, श्री सोहन लाल, पार्षद श्री सुशांत कपरेट, श्रीमती भारती सूद, श्री शशिशेखर, प्रधान जिला कांग्रेस शहरी श्रीमती जैनी प्रेम, पूर्व महापौर श्री सोहनलाल, सचिव नगर नियोजन श्री आर.डी.नजीम, आयुक्त नगर निगम श्री अमरजीत सिंह, सहायक आयुक्त श्री नरेश ठाकुर और नगर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं और उन्हें आदर और सम्मान प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा ही उच्च सम्मान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री आज यहां राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और महिलाओं को पुरूष वर्ग के बराबर का दर्जा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि लड़कियों को मूल्य आधारित शिक्षा उपलब्ध करवाने से बेहतर कोई उपहार नहीं है। शिक्षित लड़कियां बड़ी होकर स्वस्थ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य है और विश्वविद्यालय स्तर तक लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, जो निर्णय कांग्रेस सरकार ने अपने पूर्व के शासनकाल में लिया था। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं को समाज में उनका उचित स्थान नहीं मिल जाता, जिसकी वे अधिकारी हैं, तब तक भारत समृद्ध नहीं बन सकता। उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और पुरूषों के मध्य लिंग अनुपात की खाई पाटने की आवश्यकता है ताकि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक तौर पर मजबूत बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं हैं और महिलाओं पर पुरूषों की श्रेष्ठता जैसी मिथ्या धारणाओं को नकारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों तथा शहरी स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत के आरक्षण की सुविधा प्रदान की है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों को घर-द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध करवा रही है और दूरदराज के क्षेत्रों में 15 महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ प्रदेश में 650 विद्यालयों को स्तरोन्नत किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की समस्याओं और सम्बन्धित मुद्दों पर विचार के लिए अगस्त, 2013 में महिला कल्याण बोर्ड का गठन किया है, जिसमें महिलाओं के सामाजिक स्तर के सुदृढ़ीकरण के लिए कई मुद्दों पर विचार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई है। इसके अलावा, विधवा विवाह के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है। इसके साथ-साथ यदि महिलाएं लघु उद्योग लगाना चाहती हैं तो उनके लिए ऋण राशि पर ब्याज दर बेहद कम रखी गई है। 35 हजार रुपये की धनराशि पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाएगा और इससे अधिक ऋण राशि 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर दी जाएगी। इसके अलावा, 66,054 महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों में मासिक पेंशन दी जा रही है, जिसके लिए इस वर्ष के बजट मेें 51.47 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नारी सदनों में परित्यज्य महिलाओं को आवास, भोजन और वस्त्रों जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अन्तरजातीय शादियों को बढ़ावा देने के लिए सहायता राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है और हिंसा पीडि़त महिलाओं को 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है और छात्राओं को जमा दो कक्षा तक 300 रुपये से 1500 रुपये तक की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश में 14 कामकाजी महिला होस्टलों का निर्माण किया गया है। प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘हिल विकास प्रोत्साहन योजना’ आरम्भ की गई है और इस दिशा में कार्य करने वाली पांच संस्थाओं को प्रति वर्ष पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 3450 रुपये, आंगनवाड़ी सहायिकाओं का 1800 रुपये और मिनी आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 2625 रुपये किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि महिला सशक्तिकरण और विकास आज के विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि कई बार हिमालयी क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियां भी लिंग असमानता के लिए जिम्मेदार प्रतीत होती हैं। उन्होंने कहा कि अब सोच बदल रही है और महिलाओं और पुरूषों के बीच अंतर समाप्त हो रहा है। उन्होंने हाल ही में मण्डी जिला में पल्लवी नाम की लडक़ी द्वारा अपनी माता के अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह घटना पहाड़ी महिलाओं के बदलती हुई सोच को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और बड़े ओहदों पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चियों को नवजात अवस्था से ही स्वास्थ्य देखभाल मुहैया करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महिलाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के अलावा पहाड़ी क्षेत्र में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक समानता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का विकास और उन्नति महत्वपूर्ण है तथा इसके लिए शिक्षा की मूल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हम अपनी दिनचर्या में पश्चिमी तौर तरीकों को अपना रहे हैं, जबकि हमें अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने महिलाओं के विरूद्ध हो रही दहेज प्रथा, बाल-विवाह, बलात्कार या घरेलू अहिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लडऩे पर बल दिया। उन्होंने कार्य स्थलों पर महिलाओं के उत्पीडऩ को बेहद गंभीर मामला बताया और इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यता पर बल दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती हेमलता खरिया ने पहाड़ी क्षेत्र में महिला अधिकारों से सम्बन्धित मुद्दों और विकास की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व, हिमाचल प्रदेश राज्य महिला की अध्यक्ष श्रीमती जेनब चंदेल ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और आयोग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनजातीय सलाहकार परिषद में अधिक महिलाओं को शामिल करने का आग्रह किया और प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समुचित कदम उठाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।इस अवसर पर शिमला (ग्रामीण) खण्ड कांग्रेस समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुश्री नमीता रोशन और श्यामा डोगरा, प्रधान सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री आर.डी. धीमान, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट

शिमला , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां ग्राम पंचायत दयोला ठैला के एक प्रतिनिधिमण्डल प्रधान ग्राम पंचायत दयोला ठैला श्री धनवंत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मिला।प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठैला के भवन निर्माण तथा सहकारी बैंक की शाखा खोलने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया।

12 करोड़ से पालमपुर में बनेगी मल्टी पार्किंग: बुटेल

पालमपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने बुधवार को पालमपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ इनकी प्रगति का जायजा लिया। नगर परिषद अध्यक्ष बलवंत ठाकुर की अगुवाई में उपाध्यक्ष यश महाजन सहित नगर पार्षदों ने नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी विधान सभा अध्यक्ष को दी। इस अवसर बोलते हुए श्री बुटेल ने कहा कि चाय नगरी पालमपुर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों की नगरी होने के कारण पालमपुर का विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष सैंकड़ों देशी और विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर को अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के प्रयास किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि अगले डेढ़ वर्ष में पालमपुर वाईपास लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा, जिससे शहर में टैऊफिक का दवाब भी कम होगा। उन्होंने बताया कि शहर के लोगों और पर्यटकों को पार्किंग इत्यादि की सुविधा के लिए ट्रिपल पी के तहत 12 करोड़ रूपये की लागत से 6 मंजिला पार्किंग एवं कॉमर्शियल भवन के निर्माण के अतिरिक्त वार्ड न0 2 में भी पार्किंग का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि शहर में पेयजल सुविधा के विस्तार एवं सुधार के लिए डेढ़ करोड़ रूपये और सीवरेज से छूटे हुए इलाकों में भी सीवरेज सविधा देने के लिए डेढ़ करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। श्री बुटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत लोहना में 90 लाख रूपये की लागत से कूड़ा-कर्कट संयत्र स्थापित किया गया है, जिसकी सुविधा आने वाल समय में लोगों को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर के साथ लगती घुग्घर, आईमा, लोहना और बंदला पंचायतों में भी कूड़े के कंटेनर नगर परिषद द्वारा रखे जायेंगे और इसके लिए 4 लाख रूपये जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सातों वार्डों को प्रति वार्ड 2 लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यों को दिये गये हैं। इससे पहले श्री बुटेल ने लोगा की समस्याओं को भी सुना तथा मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर आईमा के प्रधान ओंकार ठाकुर, राजेंद्र कोल, ऋषि राज, सहित विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आतमा द्वारा शाहपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन, शाहपुर में सब्जी मण्डी खोली जाएगी-मनकोटिया

धर्मशाला  , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  उपाध्यक्ष पर्यटन विकास निगम मेजर विजय सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में शाहपुर में कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आतमा) द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि की जानकारी देने के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मनकोटिया ने कहा कि किसान पारम्परिक खेती के साथ-साथ नकदी फसलें बोएं ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ हो सके। उन्होंने कहा कि किसान की खेती के प्रति विमुखता बड़ी चिन्ता का विषय है। यह प्रदेश के लिए खतरे की घन्टी है। हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत से अधिक की जनता गांव में रहती है और यह खेती करती रही है। आज किसान अपनी सिंचित उपजाऊ जमीन को पैसे के लालच में बेच रहा है। इससे कृषि के लिए जमीन में भी कमी आई है। उन्होंने बताया कि शाहपुर में किसानों को अपनी नकदी फसलें बेचने क लिए सब्जी मण्डी खोली जाएगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस संबंध में बात की है और उन्होंने सैद्धांतिक मंजुरी प्रदान कर दी है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शाहपुर को प्रशासनिक केन्द्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। शाहपुर में एसडीएम कार्यालय और लंज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए डिग्री कॉलेज खोला जाएगा। इससे पहले अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला डा आरके सरोहा ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। उपनिदेशक कृषि डा0 देशराज शर्मा, निदेशक आतमा डा0 रिपन सूद ने भी किसान गोष्ठी को संबोधित किया वहीं स्वयं सहायता समूह की प्रधान चम्पा देवी ने आतमा परियोजना पर अपने विचार सांझा किये। इस अवसर पर मनकोटिया द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनियों का अवलोकन किया। किसान गोष्ठी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उनका भरपूर मनोरंजन किया।  

एडीएम राकेश कुमार नोडल अधिकारी नियुक्त

धर्मशाला  , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  एडीसी कांगड़ा सुदेश मोख्टा ने भारी वर्षा के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए एडीएम राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका कार्यालय दूरभाष न0 01892-223321 है तथा फैक्स न0 01892-223318, 01892-223323 है। इन दूरभाष नम्बरों पर वर्षा से हुए नुकसान की सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष न0 01892-223318, 1077 है, जो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करेगा। 

परचून में फल व सब्जियों का कारोबार करने के लिए 5 अगस्त तक आवेदन करें

हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के निर्देशानुसार फल व सब्जियों की मंहगाई पर रोक लगाने के लिए कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर द्वारा दोसडक़ा, नादौन तथा जाहू की सब्जी मंडियों में परचून का कार्य शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के सचिव अनिल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि परचून विक्रेता अधिकतम 15 प्रतिशत लाभांश पर दोपहर 12 बजे से सांय 7 बजे तक सब्जी मंडी में निश्चित स्थान पर कार्य कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जिला के बेरोजगार व्यक्तियों/ किसानों को कार्य करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार व्यक्ति/ किसान जो परचून में फल व सब्जियों का कारोबार करना चाहते हैं वे कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के कार्यालय मेंं 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कारोबार करने के लिए स्थान सीमित है इसलिए स्थान आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा तथा अन्य शर्तें आवंटन के समय बता दी जाएंगी। 

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की बैठक

हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की एक आवश्यक बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय वीर कमल में जिलाध्यक्ष एवं नादौन के विधायक विजय अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंडलश: लोकसभा चुनावों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। जिन मतदान केंद्रों पर पार्टी अपनी बढ़त बनाने में असफल रही उन मतदान केंद्रों पर भविष्य के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई, ताकि पार्टी को जिला स्तर पर और सुदृढ़ किया जाए सके। इसी के साथ -साथ संगठनात्मक समीक्षा बूथ प्रबंधन, बूथ अध्यक्ष, बीएलए, बूथ पालक के कार्यों की रिपोर्ट ली गई तथा जिला के 517 मतदान केंद्रों पर भरे जाने वाले लाल व पीले रंग के प्रपत्रों को जिला में जमा करवाया गया। वोटर लिस्ट संबंधित जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रमुख नियुक्त करने बारे भी चर्चा हुई तथा आने वाले समय में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर आमलीजामा पहनाया जाएगा। पिछले तीन चुनावों की तुलनात्मक रिपोर्ट भी रखी गई। बैठक में जिला भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया है, जिस तरह इस बजट में उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं, रेलवे नेटवर्क, राष्ट्रीय राजमार्गों के आधारभूत ढंाचे को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत करवाने के लिए प्रयास किए। बैठक में एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें पिछले दिनों भाजपा नेता गोपी नाथ मुंडे, विश्व हिंदु परिषद के गिरीराज किशोर एवं स्थानीय भाजपा नेत्री वीना शर्मा के पति देशराज शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया गया। बैठक में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्यारे लाल शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, कार्यालय मंत्री सुरेश सोनी एवं गजणराम शर्मा, सभी मंडलों के अध्यक्ष तथा महामंत्री और जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित रहे। 

विजय शर्मा को हार्दिक बधाई दी 

हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  प्रेम कुमार धूमल ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से स्काटलैंड के गलास्गो में होने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमाचल प्रदेष के हमीरपुर जिले के गांव हरसौर से सम्बंध रखने वाले अन्तराष्ट्रीय शूटर विजय शर्मा के भारतीय दल की अगुवाई करने के लिए उन्हे व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी है।

विश्व पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा शांघड़, स्थानीय लोगों को घरद्वार पर ही मिलेंगे रोजगार के अवसर
  • 2.30 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है रोपा-शांघड़ सडक़

himachal news
कुल्लू , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  यूनेस्को की विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के इको जोन में  बसा है एक बहुत ही खूबसूरत गांव शांघड़। लगभग 228 बीघा क्षेत्र में फैला हरा-भरा मैदान और इसके आस-पास के घने जंगल इस छोटे से गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब यह गांव विश्व पर्यटन मानचित्र में अपनी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार इस गांव को प्राथमिकता के आधार पर सडक़ से जोडऩे पर जोर दे रही है। लगभग आठ किलोमीटर लंबी रोपा-शांघड़ सडक़ का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। इस पर करीब 2.30 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है।   बीते दिनों विधायक कर्ण सिंह ने जिलाधीश राकेश कंवर व सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शांघड़ का दौरा करके यहां पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कर्ण सिंह का कहना है कि शांघड़ को सडक़ से जोडऩा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सडक़ बनने के बाद शांघड़ की कायाकल्प हो जाएगी और देश-विदेश के पर्यटक यहां आने लगेंगे। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को विश्व धरोहर का दर्जा मिलने से भी शांघड़ में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे स्थानीय लोगों को घरद्वार पर ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत शांघड़ को जलविद्युत प्रभावित क्षेत्रों में शामिल किया है। इससे यहां विकास कार्यों में धन की कमी नहीं रहेगी। विधायक के साथ शांघड़ पहुंचे जिलाधीश राकेश कंवर ने कहा कि भविष्य में पर्यटन के विस्तार की अपार संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्रवासी अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने लोगों से गांव की पारंपरिक पहचान बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर देने की अपील भी की। उन्होंने गांव में मकानों का निर्माण पारंपरिक तरीके से ही करने पर जोर दिया और कहा कि इससे शांघड़ को हेरिटेज विलेज के रूप में विकसित किया जा सकेगा। गांव का यही लुक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है। 

मौहल में दी कानूनी जानकारियां, अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी रखें याद: वैद्य
  • जिला विधिक सेवाएं समिति ने लगाया जागरूकता शिविर

कुल्लू , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला विधिक सेवाएं समिति की ओर से ग्राम पंचायत मौहल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य ने की। उन्होंने कहा कि एक आदर्श नागरिक के रूप में हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध भी होना चाहिए। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने उपस्थित लोगों को अन्य कानूनों की जानकारी भी दी तथा कई कानूनी प्रक्रियाओं से अवगत करवाया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने साईबर क्राइम्स, महिला हिंसा विरोधी कानूनों और मुफ्त कानूनी सहायता के प्रावधान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोग, महिलाएं, बच्चे, प्राकृतिक आपदा पीडि़त, जातीय हिंसा पीडि़त, विकलांग और सालाना एक लाख रूपये से कम आय वाले लोग मुफ्त कानूनी सहायता के पात्र हैं। जिला विधिक सेवाएं समिति को साधारण अर्जी देकर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है। अधिवक्ता सुमित ठाकुर ने बाल विवाह निषेध कानून और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। अधिवक्ता कर्ण सिंह ने धूम्रपान निषेध कानून पर प्रकाश डाला। मौहल पंचायत की प्रधान ईशरा देवी ने जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं समिति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण का संकल्प भी लिया। 

बस मालिक मूल दस्तावेजों सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लें: आरटीओ

हमीरपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर सुजानपुर संधोल रूट की संयुक्त सारणी की बैठक 31 जुलाई को प्रात: 11 बजे आई पी एच रैस्ट हाउस सुजानपुर में तथा  हमीरपुर बस्सी जाहू रूट की संयुक्त समय सारणी की बैठक 4 अगस्त को 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भोटा में होना निश्चित की गई है। उन्होंने सम्बन्धित बस मालिकों से आग्रह किया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बस के मूल दस्तावेजों ( वैध रूट परमिट, टाईम टेबल व एस0आर0टी0 अनापत्ति प्रमाण पत्र) सहित संयुक्त समय सारणी की बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें, ताकि संयुक्त समय सारणी को अन्तिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना मूल दस्तावेजों से आने वाले बस मालिकों को चर्चा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। 
                 
वर्षा से 80 हजार रूपये की क्षति पहुंची 

हमीरपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला में गत 24 घण्टों में हुई वर्षा के कारण सुजानपुर में दो दुकानों को नुकसान पहुंचने से 80 हजार रूपए की क्षति हुई । यह जानकारी सहायक आयुक्त आशीष शर्मा ने दी।  उन्होंने बताया कि वर्षा से  सुजानपुर के गाहलियां में विश्वनाथ स्पुत्र गोपाला राम की दुकान को 55 हजार तथा प्रकाश चंद स्पुत्र रामशरण की दुकान को 25 हजार रूपए की क्षति पहुंची।

लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करें अधिकारी : लखनपाल
  • सौर में मुख्य संसदीय सचिव ने सुनीं लोगों की समस्याएं, विभिन्न विभागों से जुड़े 69 मामले लोगों ने सीपीएस के समक्ष रखे


lakhanpal news
हमीरपुर, , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  आम जनता की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाएगा तथा उपमंडल तथा ब्लाक स्तर पर प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को घर द्वार पर ही शिकायतों एवं समस्याओं को दूर करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सौर में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत व्यक्त किए।  मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का समयबद्व लाभ मिल सके। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रमों के आयोजन से जहां दूरदराज के क्षेत्रों के ग्रामीणों के धन एवं बहुमूल्य समय की बचत होती है वहीं लोगों को तहसील, उपमंडल तथा जिला मुख्यालय के चक्कर काटने से भी निजात मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायत प्रतिनिधियों में लोगों में आपसी समन्वय होना जरूरी है तथा प्रत्येक कार्य को बिना किसी भेदभाव किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि पंचायत स्तर पर पेयजल, सडक़ों तथा शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 69 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए इनमें 12 आईपीएच से संबंधित, 11 लोक निर्माण विभाग, तीन टाउन कंट्री प्लानिंग, ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 22, राजस्व से संबंधित 12, विद्युत से संबंधित छह तथा एचआरटीसी से संबंधित एक मामला प्रस्तुत किया गया। इनमें से 26 का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि अन्य मामलों को विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निदान के लिए प्रेषित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ पृथ्वी पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, प्रवक्ता विजय डोगरा, रिटायर्ड प्रिंसिपल डीपी अग्रिहोत्री सहित पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
                          
मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनेंगे सीपीएस
   
हमीरपुर, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल वीरवार को प्रात: 11 बजे विश्राम गृह मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत दो बजे ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

जिला परिषद हमीरपुर की बैठक सम्पन्न 

हमीरपुर , 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक अध्यक्षा सरला शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने किया। बैठक में 12वें वित्तायोग के तहत किए जा रहे विकासात्मक कार्यो से सम्बन्धित विभागाधिकारियों के साथ कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई। 
    
बैठक में 13वें वित्तआयोग पर भी चर्चा की गई। 
उन्होंने समस्त जिला परिषद सदस्यों से आग्रह किया कि नई मदें बैठक से पूर्व भेजना सुनिश्चित करें ताकि उन मदों को एजेण्डे में शामिल किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा गांव सरकार योजनाओं, कार्यक्रमों से सम्बन्धित शिविरों का आयोजन किया जाता है तो उन शिविरों की जानकारी सम्बन्धित सदस्यों को अवश्य दें। जिला परिषद सदस्यों ने सम्बन्धित क्षेत्रों में खराब हैंडपंप, सडक़ों की शीघ्र मुरम्मत करने तथा जिन रूटों पर बसें चलती थी और बंद कर दी गई हैं उन्हें पुन: चलाने की मांग की। इस मौके पर जिला पंचायत अधिकारी ने समस्त सदस्यों एवं अधिकारियों का स्वागत किया।  

मुख्यमंत्री 26 जुलाई को चिंतपूर्णी में बहुउदेश्यीय परिसर का शिलान्यास करेंगे

ऊना, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह शुक्रवार 25 जुलाई को सांय 5 बजे ऊना पहुंचेंगे और परिधि गृह ऊना में उनका रात्रि ठहराव होगा। शनिवार 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे मुयमंत्री चिंतपूर्णी में माता श्रीचिंतपूर्णी बहुउदेश्यीय परिसर का नींव पत्थर रखेंगे। इस परिसर में पार्किंग, शौचालयों , वेटिंग रूम सहित कई आधारभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगी। यह परिसर 30 माह में बनकर तैयार होगा और इस पर 39 करोड़ 85 लाख रूपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव भरवाईं में होगा । यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनके इस दौरे को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वित्त आयोग के अध्यक्ष व चिंतपूर्णी के विधायक श्री कुलदीप कुमार भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का चिंतपूर्णी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा। 

प्रेस क्लब ऊना की नई कार्यकारिणी का विस्तार 

ऊना, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  प्रेस क्लब ऊना की नई कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया है। लगातार तीसरी बार क्लब के अध्यक्ष बने सुरेंद्र शर्मा ने बुधवार को आयोजित बैठक में कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा की। कंवर हरि सिंह प्रेस क्लब ऊना के मु य संरक्षक मनोनीत किए गए हैं। राजेश शर्मा को मु य सलाहकार चुन गया है। ललित शर्मा, ओपी धीमान और राम किशोर द्विवेदी को सलाहकार चुना गया है। डीपीआरओ गुरमीत बेदी प्रेस क्लब के तकनीकी सलाहकार होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्षों में सरोज मोदगिल और विजय शर्मा होंगे। उपाध्यक्षों में सतीश चंदन, अमित शर्मा, रविंद्र तेजपाल, राजेश शर्मा जूनियर को चुना गया है। जितेंद्र कंवर महासचिव पद की कमान संभालेंगे। राजीव भनोट संगठन सचिव और मुनिंद्र अरोड़ा कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। श भू प्रकाश शर्मा को ऑडिटर चुना गया है। संयुक्त सचिवों में चंचल बाली, राजेश डडवाल, राजन पुरी, विशाल स्याल और राजन चब्बा को शामिल किया गया। प्रेस सचिव विशाल शर्मा और मुकेश जसवाल नियुक्त किए गए हैं। आरटीआई के तहत जन सूचना अधिकारी के रुप में राजेश शर्मा को चुना गया है। राजीव भनोट इवेंट कमेटी चेयरमैन मनोनीत किए गए। गौरव कौडिन्य को सचिव, हरपाल सिंह कोटला, रविंद्र कुमार और सोमनाथ मिंटू को सदस्य चुना गया है। स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन चंचल बाली को चुना गया। राजेश डडवाल सचिव, विनोद कुमार, मनोहर लाल, लखवीर लक्की, चंद्र मोहन चौहान और विवेक शर्मा को सदस्य चुना गया। राजेश डडवाल लाईब्रेरी कमेटी चेयरमैन होंगे, विशाल शर्मा सचिव, राकेश मल्ही और सुधीर कुमार सदस्य होंगे। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ चेयरमैन के रुप में राजेश शर्मा को चुना गया। ओपी धीमान को सचिव, विजय शर्मा, राजीव भनोट, राजन चब्बा और श भू प्रकाश शर्मा को सदस्य चुना गया।बुधवार को हुई प्रेस क्लब की बैठक में प्रेस भवन निर्माण मसले पर भी चर्चा की गई। बैठक में भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा और महासचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि क्लब की कमेटियों को प्रभार दे दिए गए हैं। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इस मौके पर डीपीआरओ गुरमीत बेदी, मु य सलाहकार राजेश शर्मा, ओपी धीमान, रविंद्र तेजपाल, राजेश डडवाल, अमित शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

आईटीआई प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार स्थगित 

ऊना, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए 24 जुलाई को सैमसंग इंडिया लिमिटेड, नोयडा द्वारा ऊना रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार निर्धारित किया गया था, उसे स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी रमेश चन्द कटोच ने बताया कि साक्षात्कार के लिए आगामी तिथि निर्धारित होते हुए सूचित कर दिया जाएगा। 

जगतसुख में 90 वरिष्ठ नागरिकों का मैडिकल चैकअप

कुल्लू, 23 जुलाई ((विजयेन्दर शर्मा) )।  जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगतसुख में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त मैडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य, आयुर्वेद और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 90 वरिष्ठ नागरिकों का मैडिकल चैकअप किया गया। इनमें 34 बुजुर्गों का लैब टैस्ट, 18 का लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, 16 का शुगर टैस्ट और 6 लोगों का यूरिक एसिड टैस्ट किया गया। 32 वरिष्ठ नागरिकों के डेंटल टैस्ट भी किए गए। इनमें से 10 को डेंचर उपलब्ध करवाया जाएगा। शिविर के दौरान 45 लोगों की आंखों की जांच भी की गई, जिनमें से 13 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रैफर किया गया। 29 बुजुर्गों को चश्में दिए जाएंगे। शिविर के दौरान सहायक आयुक्त कुमद सिंह, एसडीएम विनय धीमान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।

जरड़ भुटटी कालोनी में विधिक साक्षरता शिविर 24 को
  
उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कुल्लू की ओर से 24 जुलाई को जरड भुटटी कालोनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वरिंद्र ठाकुर ने बताया कि यह शिविर दोपहर बाद दो बजे आरंभ होगा। इसमें लोगों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images