Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : राहुल और प्रियंका गांधी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

0
0
lawsuit-against-rahul-and-priyanka-gandhi-including-five
पटना, 05 फरवरी, बिहार में राजधानी पटना स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत पांच लोगों के खिलाफ धार्मिक और जातिगत विद्वेष फैलाने के आरोप में आज एक शिकायती मुकदमा दाखिल किया गया।  मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय की अदालत में यह शिकायती मुकदमा स्थानीय वकील अनुराग शुक्ला ने भारतीय दंड विधान की धारा 153 ए, 153 बी, 292, 295 ए, 298, 500 एवं 120 के तहत दायर किया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तिथि निश्चित की है।  दाखिल परिवाद पत्र में 03 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हुयी कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली के प्रचार के दौरान 01 फरवरी 2019 को कथित रूप से गांधी मैदान के निकट लगे होर्डिंग में राहुल गांधी को भगवान शिव, प्रियंका गांधी को देवी दुर्गा और प्रधानमंत्री को महिषासुर दिखाये जाने को दो साम्प्रदायों के बीच धार्मिक विद्वेष फैलाने वाला और जातिगत उन्माद पैदा करने वाला कार्य बताया गया है। 

राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार का गुणगान मात्र : विपक्ष

0
0
president-s-address-only-praises-for-the-government-opposition
नयी दिल्ली 05 फरवरी, विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को सरकार की पिछले पाँच साल की उपलब्धियों का गुणगान करार दिया और किसानों को फसलों का उचित समर्थन मूल्य नहीं देने तथा महिला आरक्षण विधेयक नहीं लाने के लिए सरकार की आलोचना की।  राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने कहा कि सरकार ने दो हेक्टेयर या उससे छोटी जोत वाले किसानों को हर साल छह हजार की वित्तीय मदद देने का प्रावधान किया है, लेकिन अनुभव बताते हैं कई राज्यों में इस तरह की योजना पहले से ही चल रही है और यह अब तक उतनी कारगर साबित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इसके बदले सरकार को “वास्तविक लागत” पर डेढ़ गुणा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करना चाहिये था। श्री महताब ने कहा “किसानों की व्यथा अब भी समाप्त नहीं हुई है। उन्हें तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये देने का फैसला अच्छा है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।” उन्होंने कहा कि लागत की केंद्र सरकार की मौजूदा गणना त्रुटिपूर्ण है। इसमें जमीन की लागत तो दूर मजदूरी और अन्य लागतों का भी सही आँकलन नहीं किया गया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में एमएसपी का कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से राष्ट्रपति के अभिभाषण में पिछले एक साल की उपलब्धियों का जिक्र होता है, लेकिन इस बार पिछले पाँच साल का जिक्र था जो परंपरा से हटकर है। बीजद सदस्य ने 10 लाख परिवार को एक साल में पाँच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज वाली आयुष्मान योजना को लेकर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा “50 करोड़ लोगों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। थोड़ी सी गणित से कोई भी समझ सकता है कि क्या किया गया है।” उन्होंने इसे देश के हर नागरिक के लिए लागू करने की माँग की।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश लोकतंत्र की जीत है : ममता बनर्जी

0
0
supreme-court-order-is-victory-of-democracy-mamata
कोलकाता, 05 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्चतम न्यायालय के आदेश को लोकतंत्र, संविधान और जनता की जीत करार देते हुए मंगलवार को कहा कि यह भारत बचाओ अभियान की भी विजय है। सुश्री बनर्जी ने यहां मेट्रो चैनल पर धरना मंच से मीडिया को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र ही देश का ‘बिग बॉस’ है।  सुश्री बनर्जी ने कहा,“ कोई भी व्यक्ति इस देश का ‘बिग बॉस’ नहीं है, लोकतंत्र इस देश का ‘बिग बॉस’ है।”  सुश्री बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त अधिकारी राजीव कुमार के मामले में आये उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुये कहा,“ मुझे लगता है हमारी नैतिक जीत हुई है। हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। राजीव कुमार ने कभी भी यह नहीं कहा कि वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। यदि आपको किसी भी स्पष्टीकरण की जरूरत हाे तो आप आ सकते हैं।”  उन्होंने कहा, “वे (सीबीआई) राजीव कुमार को गिरफ्तार करने आये थे। अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हम न्यायालय के आदेश के आभारी हैं। हम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं।”  तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “ उन्हें बुलाइये और गिरफ्तार कर लीजिए। लोग अदालत नहीं जा सकते। सीबीआई की अपनी अदालत है। लोगों को कैसे न्याय मिलेगा। मैं लाखों लोगों के लिए लड़ रही हूँ न केवल राजीव कुमार की खातिर।” मुख्यमंत्री ने कहा, “आज जनता की जीत हुई है, लोकतंत्र और भारत बचाओ अभियान की जीत हुई है।”  उन्होंने कहा, “हमारा पक्ष मजबूत है। हमने कभी भी नहीं कहा कि हम सहयोग नहीं करेंगे। हमने पांच पत्र भेजे।”  मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैं राजीव कुमार की सिफारिश नहीं कर रहीं हूँ, मैं लाखों लोगों की सिफारिश कर रही हूं।”  उन्होंने कहा, “ चन्द्रबाबू नायडू आज यहां (धरना स्थल पर) आ रहे हैं। मैं अकेली नहीं हूँ। मैं श्री नवीन पटनायक जी से भी इस पर चर्चा करुंगी। वह भी मुझे समर्थन दे रहे हैं। मैं उनसे सलाह लूंगी।” 
उन्होंने कहा, “हम केंद्रीय बलों का सम्मान करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “ हमारा आंदोलन जनता का आंदोलन है। श्री मोदी फिर सत्ता में नहीं आयेंगे। वह आम आदमी, किसानों, कलाकारों समेत हर किसी को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने सबूतों से छेडछाड़ करने का आरोप लगाया है जिसे हम सिरे से खारिज करते हैं।”  मुख्यमंत्री ने कहा,“ न्यायालय ने कहा है कि राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। वे (सीबीआई) बंगाल से लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं और उन्हें ओडिशा के जेलों में डाल रहे हैं। वे कुछ लोगों को दिल्ली तो कुछ लोगों को ओडिशा लेकर जा रहे हैं।”  सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया, “ उन्होंने लालू प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया अौर उन्हें झारखंड लेकर गये। यह (उच्चतम न्यायालय का आदेश) लोकतंत्र की जीत है।”  सुश्री बनर्जी ने कहा,“ यह (शारदा चिट फंड मामला) छह वर्ष पुराना है। यह माकपा के कार्यकाल में हुआ था। हमने सुदीप्त सेन को गिरफ्तार किया। हमने न्यायिक आयोग गठित किया जिसने 300 करोड़ रुपये लौटवाये और वे आरोप लगाते हैं कि इस मामले के लिए हम जिम्मेदार हैं।”  सुश्री बनर्जी ने कहा, “मोदी हटाओ- देश बचाओ.... हम सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। सभी लोगों को प्रधानमंत्री बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है।”  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति नहीं दिये जाने के मामले पर उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से झूठ है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ योगी आदित्यनाथ से पहले उत्तर प्रदेश का ध्यान रखने के लिए कहें। इतने लोग मारे गये हैं, यहां तक कि पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है।”

अन्ना हजारे ने देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बाद तोड़ा अनशन

0
0
anna-hazare-ends-fast
रालेगण सिद्धि, 05 फरवरी, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बाद 30 जनवरी से जारी अपना अनशन तोड़ दिया है।  श्री फडणवीस ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे के साथ अन्ना से मुलाकात की और उनकी मांगों को मानने का भरोसा दिलाया जिसके बाद उन्होंने सात दिन से चल रहा अपना अनशन समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अन्ना की कृषि मूल्य आयोग की स्वायत्तता और किसानों के मुद्दों के समाधान समेत सभी मांगों पर विचार के लिए समिति बनायी जाएगी जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री करेंगे। नीति आयोग के सदस्य भी इसका हिस्सा होंगे।  मुख्यमंत्री ने बताया कि समिति की समयबद्ध सिफारिशों पर केंद्र सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अन्ना ने किसानों की राशि बढ़ाने की मांग की है जिस पर वित्त मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि संसाधन बढ़ने पर निधि बढ़ायी जायेगी।  गौरतलब है कि अन्ना केंद्र में लोकपाल और महाराष्ट्र में लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति तथा किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए 30 जनवरी से महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में अनशन कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा 2014 में सत्ता में आने से पहले भ्रष्टाचार से निपटने के लिए किये गये वादे भूल गयी है। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकपाल पर अपने वादे पूरे नहीं करती तो वह अपना पद्म भूषण पुरस्कार लौटा देंगे।

भाजपा ने चिटफंड मामले में न्यायालय के निर्देश की सराहना

0
0
bjp-appreciates-the-court-s-directions-in-the-chitfund-case
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी ने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर उच्चतम न्यायालय के आज आये निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है ।  भाजपा की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी उच्चतम न्यायालय के निर्देश की सराहना करती है । उन्होंने कहा कि न्यायालय की टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष के समान है। तृणमूल कांग्रेस का विरोध मात्र बनावटी है।  उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग कर रही है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रही है। राज्य में पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम में गतिरोध पैदा किया जा रहा है जबकि वहां की जनता भाजपा के नेतृत्व को स्वीकार और समर्थन कर रही है ।  श्रीमती ईरानी ने कहा कि अदालत ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो से पूछताछ के लिए शिलांग जाने का निर्देश दिया है और उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा है। इससे स्पष्ट है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि पश्चिम बंगाल में मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती जो किसी राजनेता के लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए । भाजपा नेता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में राज्य के मुख्य सचिव , पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त को नोटिस भी जारी किया है जिसका उन्हें जवाब देना है । 

धरने पर बैठने के लिए राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

0
0
disciplinary-action-against-rajiv-kumar-for-sitting-on-the-dharna
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के धरने पर बैठने काे नियमों एवं सेवा शर्तों का घोर उल्लंघन करार देते हुये पश्चिम बंगाल सरकार से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।  मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को आज लिखे गये पत्र में कहा गया है कि श्री राजीव कुमार ने अनुशासनहीनता के साथ ही अखिल भारतीय सेवा (कदाचार) नियम, 1968/ एआईएस (डी एंड ए) और नियम 1969 का उल्लंघ किया है।  मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से श्री कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के अनुरोध के साथ ही उसे इस बारे में की गयी कार्रवाई से भी अवगत कराने को कहा है।  शारदा चिट फंड मामले की जाँच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों और राज्य पुलिस के बीच हुये टकराव के बाद उत्पन्न स्थिति के बारे में राज्यपाल द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट के बाद श्री कुमार के खिलाफ यह कदम उठाया गया है।  मंत्रालय ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि उसे मिली रिपोर्ट के अनुसार, श्री कुमार कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ कोलकाता में मेट्रो चेनल पर धरने पर बैठ गये। यह पहली नजर में अखिल भारतीय सेवा कदाचार निमय 1968 / एआईएस (अनुशासन और अपील) और नियम 1969 का उल्लंघन है। पत्र में यह भी कहा गया है कि श्री कुमार ने अखिल भारतीय सेवा (कदाचार) नियम 1968 के निमय 3(1), 5 (1) और 7 का भी उल्लंघन किया है। 

शारदा चिटफंड में राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश

0
0
sharda-chitfund-rajiv-kumar-directs-to-appear-before-cbi
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को शारदा चिटफंड मामले की जांच में सहयोग का निर्देश देते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष शिलांग में पेश होने का आदेश दिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ ने हालांकि स्पष्ट किया कि श्री कुमार के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई फिलहाल नहीं की जाएगी, न ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। सीबीआई की ओर से पेश एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल एवं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि श्री कुमार शीर्ष अदालत के आदेश पर शारदा चिटफंड मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार भी इस मामले में हस्तक्षेप कर रही है।  श्री वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले की जांच से संबंधित कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (सीडीआर) उपलब्ध तो कराये गये हैं लेकिन आधे-अधूरे। उन्होंने कहा कि जांच के लिए आयुक्त के आवास गये सीबीआई के अधिकारियों को उल्टे हिरासत में ले लिया गया।  पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने, हालांकि श्री वेणुगोपाल की इन दलीलों का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उस दिन, खासकर रविवार को, श्री कुमार से पूछताछ के लिए सीबीआई अधिकारियों का उनके आवास पर जाना सवाल के घेरे में है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति गोगोई ने श्री कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि आयुक्त के खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं की जायेगी। न्यायालय ने कहा कि श्री कुमार शिलांग के किसी तटस्थ स्थान पर सीबीआई के समक्ष पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। शिलांग का चयन तब किया गया जब एटर्नी जनरल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शासन प्रशासन की व्यवस्था बहुत ही बुरे हालात में है, ऐसी स्थिति में श्री कुमार से वहां पूछताछ किया जाना मुश्किल होगा। उन्होंने दिल्ली या किसी अन्यत्र स्थान पर उनसे सीबीआई पूछताछ की अनुमति देने का आग्रह किया।  इस मामले में सीबीआई ने अदालत के आदेश की अवमानना का मामला भी दर्ज किया है, जिसे लेकर न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और कोलकाता पुलिस आयुक्त को नोटिस भी जारी किये, जिसका जवाब 18 फरवरी तक देना है।  न्यायालय ने कहा कि नोटिस का जवाब 18 फरवरी को देना होगा और अगले दिन यानी 19 फरवरी को खंडपीठ निर्णय करेगी कि किसी अधिकारी को इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया जाये। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

दरभंगा : वीक्षक अपना बीक्षण कार्य मेहनत और लगन से करें। : रहमतुल्लाह

0
0
inter-exam-millat-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) मिल्लत महाविद्यालय में अंतर स्नातक परीक्षा 2019 परीक्षा के सफल संचालन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मिल्लत कॉलेज में   deputed 150 शिक्षकों को प्रधानाचार्य ने शिक्षण कार्य हेतु ट्रेनिंग दिया।      उन्होंने कहा की परीक्षा की नियम विनियम एवं नई परीक्षा पद्धति में बदलाव को देखते हुए यह ट्रेनिंग दी जा रही है  थोड़ी सी लापरवाही मिल्लत कॉलेज ही को नहीं दरभंगा और समस्त बिहार को बदनाम करने के लिए काफी है उन्होंने शिक्षकों  को महत्वपूर्ण टिप्स दिया  सभी शिक्षक कोशिश करेंगे कि परीक्षा के समय  परीक्षा कक्ष से बाहर ना निकले अगर कोई दिक्कत हो तो तुरंत कंट्रोल रूम से कनेक्ट करें   बच्चों का कॉपी मिलान करके ही बच्चों को देंगे क्योंकि बच्चों का नाम रोल नंबर एवं पंजीकरण संख्या कॉपी पर अंकित है  दूसरे लड़के की कॉपी किसी ने ले लिया दूसरे बच्चे का भविष्य बर्बाद हो सकता है एक ही नाम के कई बच्चे होते हैं इसलिए बहुत सोच समझ कर ओएमआर और काफी देना होगा  बच्चों को प्यार मोहब्बत से पूछ लेंगे बच्चों के पास किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान कैलकुलेटर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक वॉच ब्लूटूथ या कोई आपत्तिजनक सामान तो नहीं है परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि मोबाइल कंट्रोल रूम में जमा करके ही रूम में जाएंगे  बच्चे बिल्कुल नए हैं डरे रहते हैं इसलिए अगर हो सके तो बच्चों के डर को दूर करने हेतु उसे संक्षिप्त मे मोटिवेट भी कर सकते हैं लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले  परीक्षा समाप्ति के बाद बच्चों से कॉपी ले लेंगे और जब आपको यकीन हो जाए के सभी लड़कों ने  कॉपी दे दिया तभी बच्चों को बाहर निकलने देंगे सभी आंसर बुक को लेकर कंट्रोल में जमा करेंगे एवं छात्राओं का हस्ताक्षर देख लेंगे  एक मौका आपको मिला है मुझे यकीन नहीं पूर्ण विश्वास है शिक्षक अपने दायित्व का निर्वाह इमानदारी से करेंगे  इस मौके पर पूर्व रजिस्ट्रार मुस्तफा कमाल अंसारी ने परीक्षा से संबंधित बातें विस्तार से बताए उन्होंने कहा के आपकी थोड़ी सी मेहनत और लगन बच्चों की तकदीर बदल सकता है  परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर Ayaz अहमद ने विस्तारपूर्वक परीक्षाओं के सभी पहलुओं को शिक्षकों को बताया और भी शिक्षकों को यकीन दिलाया कि किसी भी प्रकार की अगर कोई परेशानी होती है तो हम लोग आपके साथ हैं घबराने  की जरूरत नहीं है आप की अच्छी सोच ही बच्चों के लिए काफी है  मंच संचालन अताउर रहमान ने किया और उन्होंने  कहां के सभी शिक्षक अपने गरिमा को बनाए रखेंगे इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑफिसर अल्ताफ उल हक ने भी अच्छे सुझाव दिए

मंत्रा की पहली भोजपुरी फ़िल्म में "भकचोन्हर"बनेंगें एक्टर अमित कश्यप।

0
0
bhojpuri-film-bhakchonhar
पटना,बिहार की क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़े संगीत के क्षेत्र में चर्चित कंपनी "मंत्रा इंटरटेनमेंट"ने अपनी पहली भोजपुरी फीचर फिल्म "भकचोन्हर"की घोषणा मंगलवार को पटना के चिरैयाटाड़ इलाके स्थित अपने मंत्रा स्टूडियो के सभागार में की।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह बहुचर्चित मैथिली फीचर फिल्म "लव यू दुल्हिन"के निर्माता रजनीकांत पाठक ने नारियल फोड़ कर फ़िल्म का मुहूर्त सम्पन्न किया।उक्त अवसर पर रजनीकांत पाठक ने कहा कि सिनेमा के क्षेत्र में भी अब बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है जिस कारण आयेदिन यहाँ भोजपुरी, मैथिली, मगही, बज्जिका व अंगिका भाषाओं में फ़िल्म का निर्माण हो रहा है।अब वह दिन दूर नहीं जब संसार मे बिहार के सिनेमाई विकास का डंका बजेगा।पहली बार फीचर फ़िल्म के निर्देशन कि जिम्मेदारी सम्हाल रहे एलबम की दुनिया के चर्चित निर्देशक चंदन सिंह ने कहा कि भोजपुरिया दर्शकों की कसौटी पर मनोरंजन से भरपूर हमारी फ़िल्म बिल्कुल खरी उतरेगी।फ़िल्म में मुख्य भूमिका के लिए हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता अमित कश्यप को अनुबंधित किये जाने की सूचना भी चंदन सिंह ने दी।अमित कश्यप इससे पहले हिंदी फिल्म चौहर,जट जटिन, भोजपुरी फ़िल्म सईयां ई रिक्शावाला,टूटे न सनेहिया के डोर, तीज व मैथिली फ़िल्म लव यू दुल्हिन से सुर्खियां बटोर चुके हैं।मुहूर्त के मौके पर अभिनेत्री तन्नू श्रेया शर्मा,मोनू अलबेला, सीमा सरगम, गुड़िया सिंह,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ, सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,राजीव रंजन उर्फ गोलुआ, रंजन कुमार, मुख्य सहायक निर्देशक मुकेश ठाकुर,दीपक दिलकश, दीपक सिंह,अमित राज,नीतीश सिंह सहित दर्ज़नों सिनेमा से जुड़ी शख़्सियतें थी।फ़िल्म के शीघ्र ही फ्लोर पर जाने की सूचना निर्माता द्वारा दी गयी।

अमेरिका में कैद 117 छात्रों से राजनयिक संपर्क स्थापित

0
0
govt-gets-consular-access-to-117-indian-students-detained-in-us
नयी दिल्ली 05 फरवरी, सरकार ने अमेरिका में एक फर्जी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर जाने के कारण पुलिस की हिरासत में लिए गये 129 भारतीय छात्रों में से 117 छात्रों से राजनयिक संपर्क साधा है तथा वह उनकी रिहाई को लेकर छात्रों को कानूनी परामर्श मुहैया कराने के अलावा अमेरिका की संघीय एवं प्रांतीय सरकारों से लगातार बातचीत कर रही है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां एक वक्तव्य में बताया कि सरकार भारतीय छात्रों की हिरासत को लेकर सक्रियता से काम कर रही है। अमेरिकी सरकार के अनुसार गत 31 जनवरी को 129 विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है और अभी तक भारतीय राजदूतावास एवं अन्य शहरों में स्थित वाणिज्य दूतावासों के माध्यम से उनमें से 117 से राजनयिक संपर्क साधा जा चुका है जो देश में 36 अलग-अलग जगहों पर कैद हैं। करीब 12 अन्य विद्यार्थियों से भी राजनयिक संपर्क किया जा रहा है। दूतावास ने इस मामले में जानकारी देने के लिए 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन शुरू की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों को कानूनी परामर्श दिलाने और सामुदायिक सहयोग उपलब्ध कराने में मदद दी जा रही है। भारत सरकार संघीय एवं प्रांतीय दोनों स्तर पर अमेरिकी अधिकारियों से सीधे संपर्क में है ताकि भारतीय विद्यार्थियों के साथ मानवीय एवं गरिमा पूर्ण व्यवहार किया जाये तथा उन्हें हिन्दुस्तानी परंपरा के अनुसार भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था हो।  वक्तव्य में कहा गया कि सरकार हिरासत में लिये गये भारतीय छात्रों के कल्याण को उच्च प्राथमिकता देती रहेगी और अमेरिकी सरकार एवं अन्य पक्षकारों से बात कर इस मसले के समाधान के लिए लगातार प्रयास करेगी।

पुलिस ऑफिसर का किरदार निभायेंगे शाहरुख!

0
0
shah-rukh-will-play-the-role-of-the-police-officer
मुंबई 05 फरवरी, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार मधुर भंडारकर फिल्म इंस्पेक्टर गालिब बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। उन्होंने इसकी कहानी सुनी और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है। हालांकि शाहरुख ने अभी तक फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है। यदि शाहरुख फिल्म के लिए हामी भरते हैं तो फैन्स उन्हें पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में देख पाएंगे। हाल ही में उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई थी। फिल्म के पिट जाने के बाद उनकी छवि प्रभावित हुई है। शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो उनमें से ज्यादातर कच्चे और कमजोर कंटेंट के चलते पिटीं। शाहरुख फिल्मों के चुनाव के मामले में इस वक्त फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर गालिब एक यूपी बेस्ड फिल्म है जिसकी कहानी रेत खनन माफिया के खिलाफ भिड़ने वाले एक पुलिस ऑफिसर पर है। फिल्म के लिए मधुर पिछले 6-7 महीने से रिसर्च में जुटे हुए थे और यदि शाहरुख इस प्रोजेक्ट के लिए हां करते हैं तो जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

वरूण-श्रद्धा की फिल्म का नाम होगा स्ट्रीट डांसर

0
0
varun-shraddha-movie-will-be-named-street-dancer
मुंबई 05 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म का नाम स्ट्रीट डांसर रखा गया है। बॉलीवुड निर्देशक रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म में वरूण धवन और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका है।फिल्म का लोगो और फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इसे खुद वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है। फिल्म का नाम स्ट्रीट डांसर 3डी होगा। काफी लंबे समय से भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि इस फिल्म का नाम एबीसीडी-3 होगा लेकिन वरुण ने ट्वीट करके इन कयासों को विराम दे दिया है। इस फिल्म में पहले वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ थी लेकिन बाद ने उन्होंने डेट कमिटमेंट के कारण फिल्म छोड़ दी। इसके बाद फिल्म में श्रद्धा कपूर शामिल को शामिल किया गया। श्रद्धा इस फिल्म में प्रोफेशनल डांसर के किरदार में नजर आने वाली हैं।इस फिल्म में हॉलीवुड फिल्म स्टेप अप के कई डांस फेस ऑफ्स नजर आने वाले हैं। श्रद्धा कपूर ने कहा कि मैं एक बार फिर से रेमो सर, प्रभुदेवा सर और वरुण के साथ दोबारा काम करने को लेकर बेहद खुश हूं। भूषण कुमार ने बताया, “यह एक पूरी तरह से ऑरिजनल कॉन्सेप्ट है जिससे हम एक पूरी तरह नई फ्रेंचाइजी शुरू करने वाले हैं। वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू कर चुके हैं।” रेमो डिसूजा ने कहा कि यह कुछ वैसा ही है कि जैसे एक बार फिर से हम पुराने दोस्त एक दूसरे के साथ फिल्म पर काम करने जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में वरुण पंजाबी लड़के का किरदार निभाने जा रहे हैं, जो कि लंदन में पला बढ़ा होगा। फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग लंदन में भी होगी।

हरियाणा में 17.41 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन

0
0
sugar-production-haryana
चंडीगढ़, 05 फरवरी, हरियाणा की दस चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 188.63 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 17.41 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल, शाहबाद ने अब तक 31.32 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर सर्वाधिक 3.01 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। चीनी मिल, रोहतक 2.30 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन कर दूसरे स्थान पर है। अन्य चीनी मिलों में चीनी मिल, कैथल ने 1.81 लाख क्विंटल चीनी, चीनी मिल, करनाल ने 1.58 लाख क्विंटल, चीनी मिल, महम ने 1.47 लाख क्विंटल चीनी, चीनी मिल, गोहाना ने 1.32 लाख क्विंटल, चीनी मिल, जींद ने 1.29 लाख क्विंटल, चीनी मिल, पलवल ने 1.13 लाख क्विंटल, चीनी मिल, पानीपत ने 1.07 लाख क्विंटल, चीनी मिल, सोनीपत ने 65,250 क्विंटल और हैफेड चीनी मिल असंध ने 1.73 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।

गृह मंत्रालय का राजीव कुमार के लिये पत्र ‘बेकार’: ममता

0
0
letter-for-rajiv-kumar-useless-mamata-banerjee
कोलकाता 05 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने काेलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लिखे गये पत्र को ‘बेकार’ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इसका जवाब देगी। सुश्री बनर्जी ने कहा, “चिंता मत कीजिये, हम इसका जवाब देंगे। वे बहुत बुरे हैं, बहुत दुखी हैं, बहुत पागल हैं। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें। ईश्वर उन्हें समझ दें।” उन्होंने विपक्ष के सभी नेताओं के अनुरोध पर मेट्रो चैनल पर जारी अपना ‘भारत बचाओ’ धरना आज शाम समाप्त कर दिया हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले सप्ताह (13-14 फरवरी) को प्रदर्शन किया जायेगा।  धरना समाप्त करने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। गृह मंत्रालय जानना चाहता है कि राजीव कुमार ने धरने में मेरा साथ क्यों दिया। स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया तब वहां मौजूद था। क्या किसी ने भी राजीव कुमार को मेरे साथ मंच पर देखा। वे लोग एक पुलिस अधिकारी के पीछे अपनी नींद क्यों खराब कर रहे हैं। उन्हें बुरे सपने क्यों आ रहे हैं। वे राजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं। यह क्या है। वह कभी धरने पर नहीं बैठे। यह सरासर झूठ है।”  उन्होंने कहा, “प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री, राज्यपाल या प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों का उनके साथ रहना उनकी ड्यूटी है। यही कानून है। क्या वे मुझसे बात करने के लिए यहां नहीं आ सकते थे। मंच के पास एक अलग कमरा है जहां हमने कल मंत्रिमंडल की बैठक की थी।”  सुश्री बनर्जी ने कहा, “क्या वे सोचते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं। यह राजनीतिक साजिश है। वे सभी केंद्रीय एजेंसियों पर नियंत्रण कर रहे हैं और अब राज्यों की एजेंसियों पर भी कब्जा करना चाहते हैं। मेरे पास लाखों पुलिसकर्मी हैं। वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “प्रधानमंत्री की राजनीतिक बैठकों में क्या एसपीजी के जवान उनके साथ नहीं जाते हैं। उनकी पुलिस राजनीतिक बैठकों में जा सकती है और हमारी पुलिस धरना स्थल पर नहीं आ सकती। यह कैसा काला कानून है।”

बिहार : सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा

0
0
sex-raket-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर पुलिस ने नगर थाना इलाके के छोटी कल्याणी में बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक हालत में कई युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी स्थित होटल प्रिंस से आठ लड़की और चार लड़कों को पुलिस ने धर दबोचा है।पुलिस ने कल्याणी स्थित न्यू प्रिंस होटल में छापेमारी की जहाँ से चार युवक और चार लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके अलावा चार और लड़कियों को भी पकड़ा है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस दौरान होटल संचालक समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस इस मामले में होटल संचालक से पूछताछ कर रही है।एसएसपी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटी कल्याणी स्थित होटल प्रिंस में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है।इस आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलतापूर्वक कार्य करने और इस तरह के हरकतों पर नजर रखने में भी सहूलियत होगी।हर सभ्य नागरिकों को सभ्य और संस्कारित समाज निर्माण के लिये गन्दगी को साफ करने में एक-दूसरे को सहयोग करनी ही चाहिये।

प्रशांत किशोर ने शिवसेना प्रमुख से मुलाकात की

0
0
prashant-kishore-meet-shivsena-chief
मुंबई, पांच फरवरी, भाजपा और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन के अधर में लटकने के मद्देनजर राजनीतिक रणनीतिकार और जदयू नेता प्रशांत किशोर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मंगलवार को मुलाकात की। शिवसेना और जदयू दोनों, भाजपा नीत राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा हैं। किशोर को 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी के साथ 'चाय पे चर्चा'जैसी अभिनव रणनीतियों को बनाने का श्रेय दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि किशोर की रणनीतियों ने 2014 के चुनावों में भाजपा की शानदार जीत में योगदान दिया था। वह फिलहाल राजद के उपाध्यक्ष हैं। किशोर ने जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ राजग के हिस्से के तौर पर हम आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में मदद और इससे भी आगे के लिए महाराष्ट्र में आप जैसी शक्ति के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं।’’  किशोर ने शिवसेना की युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की बांद्रा में अपने आवास ‘मातोश्री’ में उनका स्वागत करने वाली तस्वीर को भी रिट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ उद्धवजी आपकी मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद।’’  इससे पहले दोपहर में, आदित्य ने ट्वीट किया था, ‘‘ आज उद्धव ठाकरे जी और मैंने एक खास व्यक्ति के साथ दोपहर का भोज किया। प्रशांत किशोर जी के साथ अच्छी बातचीत हुई।’’  उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहायक ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को छोड़कर 2014 से भाजपा का कोई वरिष्ठ नेता शिवसेना प्रमुख के आवास पर नहीं आया है। शाह दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के बारे में बातचीत करने के लिए गए थे। शिवसेना नेताओं ने उद्धव और किशोर के बीच मुलाकात का विवरण देने से इनकार कर दिया।

मानसिक रूप से अशक्त महिला से दुष्कर्म

0
0
mental-retard-raped
नोएडा, पांच फरवरी,थाना दनकौर क्षेत्र की रहने वाली मानसिक रूप से एक अशक्त महिला से मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि 50 वर्षीय एक महिला से दुष्कर्म किया गया।  थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आजाद (60) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

तेजस्वी यादव ने मोदी से हलफनामा मांगा

0
0
tejasvi-ask-nser-to-modi
कोलकाता, पांच फरवरी, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक हलफनामे पर यह वादा करते हुए हस्ताक्षर करना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के बाद वह सरकार बनाने के लिए उन 23 विपक्षी पार्टियों से मदद नहीं लेंगे जिन्हें उन्होंने ‘भ्रष्ट’ और ‘चोर’ करार दिया है।  यादव विपक्ष के वैसे नेताओं में से एक हैं जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धरना स्थल पर मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले यादव 19 जनवरी को बनर्जी की ओर से आयोजित विपक्ष की रैली में भी हिस्सा ले चुके हैं।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों की तुलना ‘चोरों के एक झुंड’’ से की थी और इन सभी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर देश का धन लूटने का आरोप लगाया था।  उन्होंने कहा, ‘‘ आज भाजपा के सभी नेता कह रहे हैं कि विपक्षी पार्टियों का संघीय मोर्चा बनाने के लिए चोरों का एक झुंड साथ आया है। मैं मोदीजी, अरुण जेटलीजी, अमित शाह जी और रवि शंकर प्रदास जी से आग्रह करूंगा कि वह 23 विपक्षी पार्टियों में से किसी के साथ भी सरकार बनाने के लिए मदद नहीं लेंगे।' 

बिहार : सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पिछले अठारह माह से वेतन नहीं

0
0
जब ए.एन.एम. आंदोलनरत थे तो उनका मनोबल तोड़ने का जरूर किया गया प्रयास कहां 300 करोड़ रू.का प्रबंध हो गया है। आखिर वह गया कहां। अब ए.एन.एम.पूछ रही हैं कि वह 300 करोड़ की राशि आकाश में उड़ गयी कि धरती के गर्भ में चली गयी?
health-worker-not-geting-salary-bihar
पटना,05 फरवरी। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पिछले अठारह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन के लाले पड़ने से उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों वेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारियों ने हाजिरी बनाकर आंदोलन भी किए। उसका प्रभाव सरकार पर नहीं पड़ा। जब ए.एन.एम.आंदोलनरत थे तो उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास जरूर किया गया। उन्हें बताया गया कि 300 करोड़ रू.का प्रबंध हो गया है। आखिर वह गया कहां। ए.एन.एम.पूछ रही हैं कि वह 300 करोड़ की राशि आकाश में उड़ गयी कि धरती के गर्भ में चली गयी? जी, आप ही बताएं कि क्यों बिहार सरकार ए.एम.एम.कर्मियों को वेतनादि देना नहीं चाहती है? साहब बिहार सरकार ने इनको केन्द्रीय परियोजना से जोड़ दी है। इसके कारण वेतनादि नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार को सोचना चाहिए कि सभी लोगों का परिवार है। आखिर किस तरह से जीवन व्यक्तित करेंगे? स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलग-अगल ए.एन.एम.कर्मियों को पिछले अठारह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन नहीं मिलने से वेतन के लाले कर्मियों के घर में  पड़ने लगा है। इससे उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न तरह के कई हेड है। एक हेड है 2210। इस हेड में रहने वाली ए.एन.एम.कर्मियों को बिहार सरकार के द्वारा नियमित नहीं तो तीन-चार माह  के बाद वेतन मिल जाता हैा। उनको भी जरूर परिवार चलाने में परेशानी होती है। इससे अधिक परेशानी 2211 हेड वाली ए.एन.एम. कर्मियों को हो रहा है। परेशान ए.एन.एम.कर्मियों के परिजन सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगातेे लगाते थकहार गए तब जाकर उनलोगों ने हाजिरी बनाकर आंदोलन किए। इसका असर सरकार के ऊपर नहीं पड़ा। जानकार लोगों का कहना है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के अंशदान से 2211 हेड वाली ए.एन.एम.कर्मियों को वेतनादि मिलता है। इसमें केन्द्रीयांश 60 और राज्यांश 40 प्रतिशत का है। डबल इंजिन की सरकार में यह हाल है तो केन्द्र और राज्य में अलग-अलग सरकार रहने पर क्या होगा? वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। आलम यह है कि चार माह से बिना वेतन के पारिवारिक जिम्मेदारियां निभा रहें कर्मियों को अब रोजी-रोटी तक के लाले पड़ने शुरू हो गए हैं। कई बार गुहार लगाए जाने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध में सरकार की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है, जिससे कर्मचारियों में गुस्सा है। कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ने से उनके परिवारों को भुखमरी के हालातों से गुजरना पड़ रहा है।  दिल में दर्द और चेहरे पर मुस्काल बिखेरकर ए.एन.एम.कर्मी एमआर टीकारण अभियान में जुड़े हुए हैं। अभी स्कूलों में एमआर टीकाकरण अभियान चल रहा है।

दो साल में करदाताओं को 24 घंटे में मिलने लगेगा कर रिफंड

0
0
tax-payers-get-return-within-two-years
नयी दिल्ली, पांच फरवरी, करदाताओं को 24 घंटे के भीतर रिफंड देने के लिए राजस्व विभाग दो साल के भीतर एक तंत्र बनाएगा। तंत्र यह सुनिश्चित करेगा कि सभी रिटर्नों की जांच-पड़ताल 24 घंटे के भीतर हो जाये और साथ ही साथ रिफंड भी जारी हो जाये। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।  सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे को उन्नत बनाने के लिए 4,200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे रिटर्न, रिफंड, कर अधिकारी एवं करदाताओं का आमना- सामना नहीं होने और सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी। राजस्व सचिव अजय भूषण पाण्डे ने कहा कि मौजूदा समय में रिफंड का काम स्वचालित तरीके से ऑनलाइन होता है। इस वर्ष में 1.50 लाख करोड़ रुपये का रिफंड सीधे बैंक खातों में भेजा गया है।  अब रिफंड प्रणाली को ज्यादा उन्नत बनाया जा रहा है ताकि 24 घंटे के भीतर लोगों को रिफंड मिल सके।  इस प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में पूछने पर राजस्व सचिव ने कहा, "हम इसे जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश करेंगे। इसमें दो साल लगेंगे। इस दौरान कर अधिकारी एवं करदाताओं के आमने-सामने नहीं आने (चेहरा विहीन आकलन) की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा।"  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अंतरिम बजट 2019-20 पेश करने के दौरान कहा था कि आयकर विभाग ऑनलाइन काम कर रहा है और रिफंड, रिटर्न, आकलन और लोगों की शिकायतें ऑनलाइन दूर की जा रही हैं। गोयल ने कहा, "पिछले साल कुल आयकर रिटर्न में 99.54 प्रतिशत रिटर्न को स्वीकृति दी गई थी। हमारी सरकार ने आयकर विभाग को और अधिक लोगों के अनूकूल बनाने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित परियोजना को मंजूरी दी है। सभी रिटर्नों की जांच-पड़ताल 24 घंटे में होगी और साथ ही साथ रिफंड भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में रिटर्न के सत्यापन और आकलन का लगभग पूरा काम इलेक्ट्रॉनिक रूप से होने लगेगा। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images