Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

राँची : उर्सुलाईन धर्मबहनें आठवें प्रोविन्स चैप्टर में सि॰ सुचिता शालिनी खलखो पर विश्वास जताया

$
0
0
सिस्टर लगातार दूसरी बार प्रोविंशिएल सुपीरियर पद पर हुई काबिज
sister-shalini-khalkho-trusted-ranchi-chapter
राँची, 5 फरवरी।राँची उर्सुलाईन प्रोविन्स की धर्मबहनों का आठवाँ अधिवेशन राँची में समाप्त हो गया। यह अधिवेशन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक चला। इस अधिवेशन में मुख्य रूप से उर्सुलाईन धर्मसंघ की सुपीरियर जेनेरल, सिस्टर बिमला मौजूद रहीं। इनके साथ अन्य प्रतिनिधिगण शामिल होकर विभिन्न विषयों पर मनन-चिन्तन की। अन्ततः मनन-चिन्तन के गर्भ से सामने निकला राँची प्रोविन्स की नयी प्रान्तीय अध्यक्ष। राँची उर्सुलाईन धर्मबहनें आठवें प्रोविन्स चैप्टर में सि॰ सुचिता शालिनी खलखो पर विश्वास जताया। सिस्टर लगातार दूसरी बार प्रोविंशिएल सुपीरियर पद पर हुई काबिज।

आठवाँ राँची उर्सुलाईन प्रोविंस चैप्टर समाप्त
नयी संचालक टीम के गठन के साथ टिल्डोंक उर्सुलाईन धर्मबहनों के राँची प्रोविंस का आठवाँ प्रोविंस चैप्टर आज समाप्त हुआ। वर्तमान टीम में दो नये चेहरों के साथ शेष सदस्यायें पिछली टीम से ही चुनी गईं। पूर्ववर्ती टीम की नेत्री (प्रोविंशल सुपीरियर), सि॰ सुचिता शालिनी खलखो दुबारा उसी पद पर चुनी गईं। चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति पर हम सब ने उल्हातु स्थित माता मरियम के तीर्थस्थल जाकर “ईश्वर की माता और प्रज्ञा के सिंहासन” की वात्सल्यपूर्ण मध्यस्थता की याचना की। इस दौरान हमने महामहिम तेलेस्फोर पी॰ कार्डिनल टोप्पो से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। वे राँची के महाधर्माध्यक्ष पद से सेवानिवृत होकर अब उक्त तीर्थस्थल पर निवास करते हैं। मैं सभी मित्रों और शुमचिन्तकों का हार्दिक आभार मानती हूँ। मेरा विश्वास है कि मेरे इस नये कार्यकाल में भी आप सबका सहृदय साथ बना रहेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

$
0
0
नव निर्मित मंदिर मे कि शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा

jhabua news
पारा --यहा से करिब 8 किलो मीटर दुर ग्राम पंचायत अम्बा के महुडा फलिये मे सोमवार को संतो कि उपस्थिति मे विधि विधान के साथ नव निर्मित शिव मंदिर मे शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई।   प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम आम्बा के महुडा फलिए मे हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार नव निर्मित शिव मदिर मे भगवान भोलेनाथ के साथ साथ शिव परिवार भगवान गणेश जी, माता पार्वती , भगवान कार्तिकेय व नंदी की मूर्तियों की विधि विधान के साथ स्थापना की गई ं। मुर्ति स्थापना का कार्य उज्जेन से आए पण्डित राजेश शर्मा व साथी पण्डितो ने मिलकर समवेद स्वर मे मंत्रो उच्चार करके करवाया। इस दोरान कार्यक्रम मे परम पूज्य संत श्री गंगाराम जी महाराज गुजरात व संत श्री कानू जी महाराज सेमलिया रहे। सभी देव प्रतिमाओ कि प्राण प्रतिष्ठा षोडषो उपचार ,नवग्रह पुजन व हवन के साथ की गई । जिसके पश्चात महाआरती कि गई।जिसमे बडी संख्या मे आम्बा सहीत आसपास के गांव ढोचका छापरी हेडी पिथनपुर बावडी,पलासडी कलमोडा घावलीया झुमका पारा आदी सहीत कई गांवो के श्रद्धालुओ धर्म लाभ लिया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मे उपस्थित संत कानु जी महाराज का सत्संग हुआ जिसमें महाराज  जी ने सभी भक्तजनों को धार्मिक भावनाओं के प्रति काम करने के लिए आग्रह किया व गांव गांव में सेवा भाव और धर्म जागरण एवं समाज सेवा करने का रास्ता बताया । कार्यक्रम मे अमझेरा पिपली जिला धार की आई भजन मण्डली ने भी सभी तरह के भ्ज्ञजनो की शानदार प्रस्तुति दि जिसे उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया गया था। उपस्थित भक्तो ने भगवान भोलेनाथ जय कारे के साथ भोजन महा प्रसादी ग्रहण की भण्डारे के कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। जिसमें सरपंच  सज्जन सिंह अमलियार एवं तड़वी अन सिंह भूरिया सुपर सिंह अमलियार मगन भगत उपसरपंच सगन भगत कमलेश मावी विजय मावी अर्जुन बबेरीया दिनेश गामड विजन मावी नाना वाखला नेम सिह रेसिग मावी कान्तु मचार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आयोजित आभार रैली झाबुआ जिले से हजारों की संख्या में दिनांक 08 फरवरी 2019 जंबुरी मैदान भोपाल पहूूॅचेगें 

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहूल गाॅंधी जी म.प्र. में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के उपलक्ष्य में भोपाल के जंबुरी मैदान पर दिनांक 08 फरवरी 2019 शुक्रवार को दोपहर 01ः00 बजे आभार सम्मेलन मुख्य अतिथि के तौर पर पधार रहें    हैं । इस अवसर पर क्षैत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में रतलाम झाबुआ अलिराजपुर क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग भोपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होगे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले से भी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोपाल जाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होगे । विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिह मेडा, कांग्रेस नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, शाबिर फिटवेल, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकताओं को भोपाल कार्यक्रम सम्मिलित होने की अपील की हैं । 

आदिवासी संत खुमसिंह महाराज के निधन पर कोकावद स्थित निवास स्थान पर पहूॅचकर दी सांसद कांतिलाल भूरिया ने श्रद्धांजलि 

झाबुआ । आदिवासी संत एवं समाज सुधारक खुमसिंह महाराज जी के निधन पर सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक वालसिंह मेडा, समाजसेवी प्रकाश रांका, फतेंिसह भाबर ने उनके निवास स्थान कोकावद पहूॅचकर दी श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया । इस अवसर पर सांसद भूरिया ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि खुमसिंह महाराज ने अपना जीवन आदिवासी समाज को सुधारने में लगा दिया, उनके निधन पर आदिवासी समाज को अपूर्णिय क्षति हुई हैं । उन्होंने समाज सुधारने और लोगो शराब, छुडवाने, पर्यावरण संरक्षण, एवं धर्म के प्रति जो कार्य किये हैं, उन्हें समाज हमेश स्मृतियों में याद रखेगा । भूरिया ने  इस अवसर पर खुमसिंह महाराज की स्मृति में कोकावद में सांसद निधि से एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की हैं । उक्त जानकारी जिला कांग्रेेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी  ।

106 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाये जाने हेतु समझाइश दी

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक  विनीत जैन ने बताया है कि 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज दिनांक 05.02.2019 को कुल 106 वाहन चालको के डॉ. डी.के. अग्रवाल, चिकित्सा सहायक जिला चिकित्सालय झाबुआ से नैत्र परिक्षण कराया गया एवं चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईष दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कल दिनांक 06.02.2018 चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाया जायेंगे।

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज 29 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई मे देवेंद्र पिता अमरसिंह कसोडिया निवासी कालीदेवी ने समग्र पोर्टल पर जाति गलत दर्ज हो जाने की शिकायत की एवं समग्र पोर्टल पर जाति सही करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम आमली फलिया के वरसिंह फलिया के ग्रामीणो ने नवीन हेंडपंप खनन करवाने के लिये आवेदन दिया। दिव्यांग नानसिंह पिता छितू निवासी ग्राम मोहनपुरा ने स्वरोजगार हेतु आवेदन दिया। ग्राम अगेरा तहसील राणापुर के मुजाल्दा फलिये के ग्रामीणो नवीन आंगनवाडी केंद्र खुलवाने के लिये आवेदन दिया। जितेंद्र पिता विनोद निवासी मेघनगर ने रोजगार प्रदाय करवाने हेतु आवेदन दिया। नरवेसिंह पिता भाना निवासी माछलिया तहसील रामा ने पुत्री गजरी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर सहायता राशि प्रदान करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम कंुभाखेडी तहसील पेटलावद के ग्रामीणो ने गांव की नदी पर पुल निर्माण करवाने एवं गांव से सेमलिया पाडा फाटा तक पहुंच मार्ग हेतु सडक निर्माण करवाने के लिये आवेदन दिया। नेमला पिता खुमसिंह निवासी ढोचका तहसील रामा ने आगजनी से घरेलू सामान एवं मवेशी जल जाने से मुआवजा राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। मानसिंह पिता जवा परमार निवासी रोटला तहसील रामा ने कर्जमाफी योजना की सूची मे उसका नाम नही होने की शिकायत की एवं कर्जमाफी योजना मे कर्जमाफ करवाने के लिये आवेदन दिया। दिव्यांग राजेश पिता नेपाल निवासी ग्राम बाछीखेडा तहसील पेटलावद ने स्वरोजगार योजनांतर्गत लाभांवित करवाने के लिये आवेदन दिया। मूलचंद बैरागी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कन्या माध्यमिक विद्यालय पेटलावद ने जनवरी 2016 से सातवे वेतनमान की  राकेश पिता नाथू निवासी आमली फलिया तहसील झाबुआ ने ईंट भट्टा व्यवसाय हेतु स्वीकृत ऋण राशि का भुगतान बैंक आॅफ इंडिया राजवाडा शाखा द्वारा नही किये जाने की शिकायत की एवं ऋण राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिये।

दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही लिये आवेदन
दिव्यांगजनों को अपनी समस्याएॅ बताने के लिए सीढिया चढकर ऊपर जनसुवाई कक्ष तक नहीं आना पडे।ं इसलिए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन लेकर समस्या बताने आये दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही आवेदन प्राप्त किये एवं समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सिविल सर्जन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
       
झाबुआ । म0प्र0 लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत दिनांक 20.1.2019 को वेबसाईट अवलोकन पर पाया गया कि जिला चिकित्सालय कार्यालय द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवा विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जाना का 01 आवेदन निराकृत न किये जाकर अधिनियम की धारा 5 का उल्लंघन करते हुए समय सीमा से बाह्य लंबित प्रदर्शित हो रहा है। लंबित आवेदनो को निर्धारित समयावधि के पश्चात भी निराकरण नही किया गया है। अतएव लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 5 का उल्लंघन किया जाने से सिविल सर्जन जिला झाबुआ के विरूद्ध लंबित प्रकरणो पर आवेदन प्रतिदिन 250 रूपये के मान से 1 हजार मात्र का अधिनियम की धारा 7 के तहत शास्ति अधिरोपित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। समयावधि मे जवाब प्रस्तुत न होने की दशा मे सिविल सर्जन जिला झाबुआ के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

स्कूल/काॅलेजो मे 100 मीटर की परिधि मे तम्बाकू विक्रय ना हो-कलेक्टर
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति की मासिक बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित समिति की मासिक बैठक का आयोजन आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिये कि शासन के जो भी निर्देश है उसके अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। तम्बाकू नियंत्रण के लिये ब्लाक स्तर पर भी एसडीएम की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित करवाये। काॅलेज प्राचार्य, एसी ट्रायबल, डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी स्कूलो/काॅलेजो मे 100 मीटर की परिधि मे कोई भी तम्बाकू उत्पाद विक्रय नही हो। नशीले एवं तम्बाकू उत्पाद विक्रय के प्रतिबंध के संबंध मे वाॅल पेटिंग करवाये। स्कूल/काॅलेजो मे निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित करवाये। नुक्कड नाटक दलो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करवाये। बैठक मे सीएमएचओ डाॅ चैहान, एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री मालवीय, नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डाॅ गर्ग सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी
जिले मे अब तक 1,83,019 स्कूली बच्चे टीकाकृत
jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम फुटिया एवं पेटलावद के प्रायवेट स्कूल के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। जिले मे अब तक 183019 स्कूली बच्चो का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है।

किसानों ने भरे फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां प्रदर्शित की गई। हरी सूची के ऋण खाताधारी किसानो ने हरे आवेदन पत्र एवं सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसानो ने सफेद आवेदन पत्र भरे तथा जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही पाये गये अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण रही उन्होने गुलाबी आवेदन भरे। प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा।

रबी विपणन मौसम वर्ष 2019-20 समर्थन मूल्य पर गेहुॅ उपार्जन के पंजीयन की अंतिम तिथि 23 फरवरी
        
झाबुआ । जिले में रबी विपणन मौसम वर्ष 2019-20 समर्थन मूल्य पर गेहुॅ उपार्जन के पंजीयन केन्द्रो पर पंजीयन दिनांक 21.01.2019 से प्रारंभ कर दिया गया है, अंतिम तिथी दिनांक 23 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है। जिले में इस कार्य हेतु  21 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन हेतु कृषक को मोबाईल नम्बर, आधारकार्ड, समग्र आई.डी., बेैंक पासबुक एवं भूमि की ऋण-पूस्तिका की छायाप्रति साथ में पंजीयन केन्द्र पर ले जाना आवश्यक है, एक मोबाईल नम्बर पर कृषक की (जिला एवं जिले के बाहर की) सम्पूर्ण भूमि का पंजीयन एक ही बार मंे होगा। एक बार पंजीयन होने के पश्चात पुनः पंजीयन नही होगा। कृषक योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन केन्द्रो पर जाकर पंजीयन करा सकते है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो का पंजीयन किया जा रहा है।

बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार
       
झाबुआ । बिजली चोरी की रोकथाम के लिये इसके अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने की योजना को पुनरीक्षित किया गया है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।  बिजली के अवैध उपयोग/चोरी के संबंध में कम्पनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जायेगा। सूचना प्राप्त करने के लिये एक मोबाईल एप्लीकेशन तैयार की जा रही है। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कम्पनी मुख्यालय से किया जायेगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जायेगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी।

सभी शस्त्र लायसेंसधारी यूआईएन नम्बर 31 मार्च तक लें

झाबुआ । भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा शस्त्र लायसेंस की जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से भरने एवं मोनीटर करने के लिए एनडीएएल-एएलआईएस साॅफ्टवेयर बनाया है। समस्त लायसेंसधारी कलेक्ट्रेट झाबुआ (आम्र्स शाखा) में संपर्क स्थापित कर दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना यूआईएन नम्बर लें। यूआईएन नम्बर जारी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 रहेगी। एनडीएएल साॅफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस के लिए एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने का कार्य किया जा रहा है। 31 मार्च 2019 के बाद यूनिक यूआईएन क्रमांक नहीं होगा तो उनका शस्त्र लायसेंस रदद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनडीएएल साॅफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी के अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 थी।

विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये मिलेगी छात्रवृत्ति आॅफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा हर वर्ष 20 ह¨नहार विद्यार्थिय¨ं का चयन कर उन्हें विदेश में 2 वर्ष के स्नातक¨त्तर अ©र श¨ध पाठ्यक्रम के लिये 40 हजार डाॅलर प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसमें छात्रवृत्ति के रूप में वार्षिक 38 हजार डाॅलर के साथ 2 हजार डाॅलर किताब¨ं, आवश्यक उपकरण, टंकण, श¨ध प्रबंध की बाइडिंग सहित अन्य खचर्¨ं क¨ शामिल किया गया है। य¨जना शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू करने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश के ऐसे मूल निवासी प्रतिभावान स्नातक एवं स्नातक¨त्तर विद्यार्थी, जिन्ह¨ंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, अब विदेश में उच्च शिक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के आॅफलाइन आवेदन सम्पूर्ण दस्तावेज¨ं के साथ 10 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं।

छात्रवृत्ति के लिये आवश्यक अर्हताएँ
विदेश अध्ययन के लिये आवेदक विद्यार्थी क¨ यू.जी./पी.जी. में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य ह¨गा। छात्रवृत्ति के लिये स्नातक¨त्तर विद्यार्थी की आयु 25 वर्ष तथा श¨ध उपाधि के लिये 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदक के माता-पिता, अभिभावक, अभ्यर्थी की पत्नी/पति की समस्त स्र¨त¨ं से कुल वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं ह¨नी चाहिये। अभ्यर्थी क¨ जीआईई, जीएमएटी, टीअ¨एफईएल, आईईएलटीएस की अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य ह¨गा। चयन समिति द्वारा मेरिट तथा शाॅर्टलिस्ट प्रत्याशिय¨ं के साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थिय¨ं का चयन किया जायेगा।आवेदक विद्यार्थी ऐसे देश में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन जारी रख सकेंगे, जिनके साथ भारत सरकार के राजनयिक संबंध हैं। य¨जना में उल्लेखित पाठ्यक्रम के लिये विद्यार्थिय¨ं क¨ स्वयं प्रयास करने ह¨ंगे। विद्यार्थिय¨ं क¨ उस देश का वीजा स्वयं प्राप्त करना ह¨गा, जहाँ वह अध्ययन के लिये जा रहे हैं। वीजा जिस देश के लिये प्राप्त किया जायेगा, उसमें यह स्पष्ट उल्लेख ह¨ना चाहिये कि आवेदक विद्यार्थी अध्ययन के उद्देश्य से वीजा प्राप्त कर रहा है। छात्रवृत्ति, छात्र वीजा (स्टूडेंट वीजा) के आधार पर ही जारी की जायेगी।

उच्च शिक्षा अध्ययन के देश
विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये विद्यार्थी आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैण्ड, फ्रांस, हांगकांग, आयरलैण्ड, जापान, दक्षिण क¨रिया, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, नार्वे, रशिया, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, ताईवान, यू.के. तथा अमेरिका की निर्धारित शिक्षण संस्थाअ¨ं में प्रवेश ले सकते हैं।

राज्य में शुरू ह¨गी रात्रिकालीन बस सेवा रू परिवहन मंत्री श्री राजपूत
ड्रायवर्स-कन्डॅक्टर्स के लिए ह¨गी यूनिफार्म रू आरटीअ¨ कार्यालय के भवन बनेंगे
 झाबुआ । परिवहन मंत्री श्री ग¨विन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि यात्री बस चालक¨ं अ©र परिचालक¨ं के लिये यूनिफार्म क¨ आवश्यक घ¨षित किया जायेगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय¨ं के अपने भवन निर्मित करने, रात्रिकालीन बस सेवा प्रारंभ करने अ©र ग्रामीण परिवहन क¨ बढ़ावा देने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी। साथ ही प्रदेश में निजी बस आॅपरेटर्स अ©र सूत्र सेवा के मध्य समन्वय स्थापित कर यात्रिय¨ं के हित में समाधान निकाला जायेगा। राज्य में नया एप बनाकर रेड बस, अ¨ला, उबेर आदि क¨ एक ही प्लेटफार्म पर समाहित करने, आमजन के हित में जीपीएस आधारित आॅट¨मेटिक व्हीकल ल¨केशन पद्धति लागू करने का प्रयास किया जायेगा। इससे नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विभिन्न वाहन¨ं पर नजर रखी जा सकेगी। स्कूली पाठ्यक्रम में यातायात सुरक्षा का अध्याय शामिल करने की पहल भी की जायेगी। श्री राजपूत ने प्रशासन अकादमी भोपाल में गत दिवस परिवहन विभाग के अधिकारिय¨ं अ©र बस आॅपरेटर्स की संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी। प्रदेश के नागरिक¨ं क¨ अच्छी परिवहन सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये वर्तमान में लागू व्यवस्था में आवश्यक सुधार किये जायेंगे। उन्ह¨ंने बताया कि सुधार¨ं की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। प्राइवेट बस आॅपरेटर्स से संवाद की पहल भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आॅपरेटर्स के साथ हुई बातचीत में उनकी वास्तविक परेशानिय¨ं की जानकारी मिली है। सभी वर्ग की अलग-अलग दिक्कतें हैं। आमजन की समस्याअ¨ं क¨ ध्यान में रखते हुए परिवहन नीति में आवश्यक संश¨धन भी किये जायेंगे। इन्टर सिटी ट्रांसप¨र्ट अथाॅरिटी के कायर्¨ं, परिवहन प्रशासन क¨ सुदृढ़ करने, वाहन¨ं के फिटनेस प्रमाण-पत्र की व्यवस्था में सुधार, सुरक्षित वाहन चालन एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने अ©र वाहन¨ं के प्रदूषण की जाँच के लिये केन्द्र स्थापित करने सभी जिला मुख्यालय¨ं अ©र एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर¨ं में बस अड्ड¨ं के निर्माण, नये मार्ग पर वाल्व¨ बस संचालन, नान स्टाप सेवा के रूट में वृद्धि, स्कूल बस¨ं/वाहन¨ं की सुरक्षा अ©र उनके चेकिंग अभियान के संबंध में चर्चा हुई। परिवहन मंत्री ने विभागीय अधिकारिय¨ं क¨ वचन-पत्र के पालन के प्रति गंभीर रहने अ©र नागरिक¨ं क¨ आवश्यक सुविधाएँ देने के लिये सक्रिय रहने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
        
झाबुआ । राज्य शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (वर्ष 2017-18) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार व्यक्ति, दल, संस्था पुरस्कार वर्ष 2018 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार वित्तीय वर्ष (एक अपै्रल 2017 से 31 मार्च 2018) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यो के लिए ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2019 नियत की गई है। पुरस्कार के लिए श्रेणी ‘क’ राज्य स्तर पर और श्रेैणी ‘ख’ के प्रतिभागी के लिए संभाग स्तर पर संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग समिति का गठन होगा। इसमें संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, वन संरक्षक, संभाग में पदस्थ दो कलेक्टर जिन्हें संभागायुक्त सहयोजित करें, सदस्य होंगे। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त राजस्व अथवा विकास समिति के संयोजक सदस्य होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर संभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी अधिकतम पांच प्रविष्टि को अपनी अनुशंसा सहित अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को 15 मई 2019 तक प्रेषित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशंसा भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि अनुशंसित प्रतिभागी के विरूद्व किसी प्रकार की विभागीय जांच, अपराधिक मामला, गंभीर आचरण की कोई शिकायत प्रचलित न हो।

कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्‍वाध्‍यायी हेतु आवेदन पत्र 15 फरवरी तक

झाबुआ । राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र भोपाल के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्‍वाध्‍यायी आवेदन पत्र 14 फरवरी 2019 तक क्षेत्र के संकुल प्राचार्यो (आहरण संवितरण अधिकारी) के यहां भरे जा सकेंगे। कक्षा 5वीं के लिए 30 रूपये तथा कक्षा 8वीं के लिये 50 रूपये शुल्‍क निर्धारित की गई है। विलंब शुल्‍क 100 रूपये के साथ 15 फरवरी तक आवेदन भरे जा सकेंगे। कक्षा 5वीं के लिये आवेदक को 15 फरवरी 2019 को 14 वर्ष की आयु पूर्ण करना अनिवार्य है। जबकि कक्षा 8वीं के लिये संबंधित को कक्षा 5वीं उर्त्‍तीण होकर दो वर्ष का शैक्षिक अंतराल का होना आवश्‍यक है।
स्‍वाध्‍यायी छात्रों का परीक्षा केन्‍द्र जिला स्‍तर पर रहेगा। इच्‍छुक छात्र-छात्राएं आवेदन भरने हेतु अपने क्षेत्र के संकुल प्राचार्य से संपर्क करें। स्‍वाध्‍यायी छात्रों की परीक्षाएं नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 28 फरवरी से प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी।

संतो को दो फाड़ में बाटना चाहते है स्वामी स्वरुपानंद: निरजंन ज्योति

$
0
0
मोदी और योगी के राज में ही राम मंदिर बनेगाए, जब सही समय आएगा तो मंदिर बनेगा जो शक्तियां कई पीढ़ियों तक शत्रु थीं, अब वे संधि करके हिंदुओं एवं साधु-संतों के खिलाफ षड्‍यंत्र कर रही हैं

swaroopanand-dividing-sant
प्रयागराज (सुरेश गांधी) ।द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती कांग्रेस की साजिश में आकर संतो में फूट डालना चाहते है। यह लोग कभी राम मंदिर के लिए लड़े ही नहीं। ये लोग राम मंदिर के लिए कभी प्रयासरत थे ही नहीं और ना ही होंगे। यह लोग केवल कांग्रेस के लिए आंदोलन कर रहे है, ना कि राम मंदिर के लिए। अगर राम मंदिर के लिए आंदोलन करना होता तो अब तक चुप क्यो बैठे थे। इन लोगों ने कभी चाहा ही नहीं कि राम मंदिर बने। अफसोस है कि जो शक्तियां कई पीढ़ियों तक शत्रु थीं, अब वे संधि करके हिंदुओं एवं साधु-संतों के खिलाफ षड्‍यंत्र कर रही हैं। ये बाते प्रयागराज में चल रहे कुंभ में कल्पवास कर रही केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सीनियर रिपोर्टर सुरेश गांधी से विशेष बातवीत में कहीं। यह निरंजनी की अनुकंपा और संतों का आशीर्वाद है, जिसके फलस्वरूप उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी और जिम्मेदारी मिली है। पूर्व की तरह राजनीति और अध्यात्म दोनों ही क्षेत्रों के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया जाएगा। जहां तक राम मंदिर का सवाल है, मामला अभी अदालत में है, प्रधानमंत्री जी भी कह चुके हैं कि अदालत के फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

साध्वी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर वहीं बनेगा, जहां राम का जन्म हुआ। उन्हीं शिलाओं और ईंटों से बनेगा जो पूजित हुई हैं। उसी मॉडल पर बनेगा जो देशभर के घरों में पूजित हुआ है। उन्होंने कहा कि 42 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि न्यास की है। न्यास के अध्यक्ष ने जब सरकार को पत्र लिखकर इसे लौटाने की मांग की तो प्रधानमंत्री ने इस पत्र के भेजे जाने के 15 दिन के भीतर त्वरित कार्रवाई करके उच्चतम न्यायालय में इसके लिए अर्जी दी और भूमि लौटाने की अनुमति मांगी। हम इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में देरी पर सरकार के खिलाफ गुस्सा स्वाभाविक है, लेकिन मोदी सरकार के बिना भी मंदिर का निर्माण संभव नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान राम जन्मभूमि के लिए आंदोलन करना एक चुनावी मुद्दा हो सकता है। इसलिए साधु संत जागरण के काम करेंगे। आने वाले चार महीनों में आंदोलन का कोई काम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से समाज को बांटकर वोटों की कटाई का प्रयास हो रहा है। ऐसे लोग हमारे भेदों को उभारकर अपना काम साधना चाह रहे हैं। उनकी पहचान छुपी नहीं है। हमारी कमियों के कारण षडयंत्र पनप रहा है। हमारा भेद न रहे, कोई अलग न कर सके और एकजुट रहना है। संत समाज को दिशा देने का काम करते रहें। क्योंकि हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नई-नई योजनाएं हो रही हैं। हिन्दू समाज को कपट युद्ध के बारे में बताना होगा। हमारा समाज अज्ञानी है उसे जानकारी देनी होगी। टीवी कैमरे के सामने भारत तेरे टुकड़े होंगे... कहने वाले सबरीमाला में महिला-पुरुष भेदभाव की बात कर रहे हैं। 

इसके पहले मकर संक्रांति के दिन नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी की मौजूदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने चादर उढ़ाकर महामंडलेश्वर की पदवी दी। इस दौरान उनका पट्टाभिषेक भी किया गया। बता दें, साध्वी निरंजन ज्योति इस पट्टाभिषेक के बाद अखाड़े की सोलहवीं महिला महामंडलेश्वर बन गईं। इस पदवी के लिए साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा कई संतों के आवेदन आए थे। बाद में योग्यता के आधार पर केंद्रीय मंत्री को महामंडलेश्वर बनाने का फैसला लिया गया। अब तक निरंजनी अखाड़े में संतोषी गिरि, संतोषानंद सरस्वती, मां अमृतामयी, योग शक्ति सहित 15 महिला महामंडलेश्वर बन चुकी हैं। साध्वी निरंजन ज्योति निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर परमानंद गिरी की शिष्या भी हैं। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी के अष्टकौशल महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज सहित सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी, श्रीमहंत आशीष गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, जूना के संरक्षक महंत हरिगिरि, श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती सहित बड़ी संख्या में अखाड़े के संत, महंत, नागा संन्यासी और श्रद्धालु मौजूद थे। बाद में सभी ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले महिला संत निर्भयानंद पुरी को महामंडलेश्वर की पदवी सौंपी गई थी। निरंजन ज्योति से पहले निरंजनी में संतोषी गिरि, संतोषानंद सरस्वती, मां अमृतमयी, योग शक्ति सहित पंद्रह महिला महामंडलेश्वर शामिल थीं। 

श्री एम के अध्यात्म विचारकुम्भ में श्रोताओं ने लगायी डुबकी

$
0
0
धर्म और कर्म पर आधारित शून्य नोबेल का हुआ विमोचनसप्तश्री आदित्य की जुगलबंदी ने जमाया रंग, तो श्रोताओं ने पूछे श्री एम से पूछा शून्य पर केंद्रित आध्यात्म व् जीवनशैली पर विभिन्न सवाल
adhyatm-samagam
उज्जैन / कोलकाता : आध्यात्म को एक अलग नजरिये से दर्शाने वाले अंतर्राष्ट्रीय अध्यात्म एवं मानवता के प्रचारक श्री एम द्वारा ३ फ़रवरी को अध्यात्म एवं कला की महानगरी कोलकाता में "शून्य"नामक उपन्यास का विमोचन देश - विदेश से आये आध्यात्म के अनुयायिओं के समक्ष किया गया.  उक्त आयोजन में धर्म परिवेश का आगाज संगीत मार्तण्ड पद्मविभूषण पंडित जसराज के सुयोग्य शिष्य सप्तर्षि चक्रवर्ती एवं पद्मश्री पंडित स्वपन चौधरी के सुयोग्य शिष्य आदित्य नारायण बनर्जी के जुगलबंदी के साथ शुभारम्भ हुआ. मेरो अल्लाह मेहरबान.... बंदिश के साथ शुरू किये आयोजन में तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी ने बताया कि सप्तर्षि जी ने जो "मेरो अल्लाह मेहरबान...."बंदिश गाये है वह हम श्री एम को डेडिकेट करते है क्योंकि इस्लाम परिवार में जन्म लेने वाले श्री एम ने हिन्दू ब्राह्मण लड़की से विवाह कर हिन्दू संस्कृति एवं आध्यात्म के साथ मानवता का जिस तरह प्रचार प्रसार कर रहे है. वह धर्म एकता का बेहद सुन्दर उदाहरण है.  शून्य को लेकर श्रोताओं ने किये सवाल - श्री एम ने मुस्कराहट के साथ दिए जवाब आयोजन में देश - विदेश से अध्यात्म अनुयायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर श्रोताओं ने शून्य से सम्बंधित अपने मन के प्रश्नों को श्री एम से पूछे जिस पर श्री एम ने बेहद सुन्दर जवाब के साथ शून्य को पढ़ने कि उत्सुकता और बढ़ा दिया.

बिहार : कम्प्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही से 3 साल से पेंशन से महरूम

$
0
0
opopretor-error-no-pension
डूमर,6 फरवरी। कटिहर जिले में है समेली प्रखंड। इस प्रखंड में डूमर ग्राम पंचायत। इसमें पंचायत में बड़ी नहर। बड़ी नहर की चाट में रहती हैं हसीना खातून। उनका पति का नाम है सलीम। अज्ञात बीमारी से सलीम की मौत हो गयी। वह पति की मौत के बाद सड़क पर आ गई। आवासीय और खेतिहर भूमिहीन होने के कारण खेतिहर मजदूर बन गयी। कुछ लोगों की सहायता से समेली प्रखंड में स्थित लोक सेवाओं का अधिकार के तहत लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का आवेदन दाखिल किया। कुछ दिनों के बाद 10 फरवरी 2016 लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत हो गयी। दुर्भाग्य से कम्प्यूटर आॅपरेटर की लापरवाही से मुस्मात हसीना को पेंशन नहीं मिल रहा है। वह 3 साल से पेंशन से महरूम है। 

आखिरकार क्यों नहीं मिल रहा है मुस्मात हसीना खातून को पेंशन
पति सलीब की मौत के बाद मुस्मात हसीना खातून सड़क पर आ गई। किसी के सहयोग से लोक सेवाओं का अधिकार के तहत आवेदन दाखिल किया। वह आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक बुक और फोटो संलग्न की। इनका बैंक पासबुक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है। खाता संख्या - 1007411030028937 है। आईएफएससीः सीबीएनआर10001 है। आधार कार्ड संख्या- 543855801913 है। 10 फरवरी 2016 को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गयी। 

कुल 14 लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृतादेश जारी 
समेली के प्रखंड विकास पदाधिकारी का हस्ताक्षर से ज्ञापांक संख्या-156 दिनांक- 10.02.2016 कुल 14 लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृतादेश जारी किया गया। प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने सूची तैयार किया। मुस्मात भोगिया देवी, मुस्मात बागो देवी,मुस्मात हसीना खातून, मुस्मात आशा देवी, मुस्मात अमसिया देवी, मुस्मात तेतरी देवी, मुस्मात कृष्णा देवी,मुस्मात बिमला देवी, मुस्मात राधा देवी, मुस्मात सीता देवी, मुस्मात भोकली देवी,मुस्मात कौशल्या देवी,मुस्मात बिमला देवी और मुस्मात देवी हैं। सूची बनाते समय ही कम्प्यूटर आॅपरेटर ने जानबुझ कर या अनजाने में लापरवाही कर दिया। किसी अनजान अबला का नाम सूची में शामिल कर दिया। यहीं से मुस्मात हसीना खातून की परेशानी शुरू हो गयी। 

प्रगति ग्रामीण विकास समिति की पहल
डोनर संस्था इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा समेली और कुर्सेला प्रखंड के दस-दस गांवों में कार्य किया जा रहा है। बड़ी नहर की चाट में रहने वाले आवासीय भूमिहीन जनांदोलन 2018 में गई थे। यहां पर समिति कार्यशील हैं। यहां पर बचत समूह बनाने जिला समन्वयक गए थे। जानकारी लेने के क्रम में मुस्मात हसीना खातून ने कहा कि पेंशन नहीं मिलता है। तो उसका आवेदन भरा गया। दूसरे दिन अबला ने जानकारी दी कि लोक सेवाओं का अधिकार के तहत आवेदन दी है। प्राप्ति पत्र किसी अन्य व्यक्ति के पास है। अबला ने उक्त प्राप्ति पत्र दिखाया। इसमें स्वीकृतादेश संख्या अंकित था। अगर सूची नहीं था। 

वर्तमान कम्प्यूटर ऑपरेटर राजन कुमार ने खोली
वर्तमान कम्प्यूटर आॅपरेटर राजन कुमार को लोक सेवाओं का अधिकार के प्राप्ति पत्र दिखाया।उन्होंने आधार कार्ड देने को कहा। आदेश कार्ड की संख्या के अनुसार मिलान करने लगा। मिलने करने से पता चला कि मुस्मात हसीना खातून के नाम से पेंषन की राशि एसबीआई में स्थानान्तरित हो रहा है। आधार कार्ड संख्या- 543855801913 सही है। पति का नाम स्व. मो. जहररूद्दी है। आधार कार्डधारी मुस्मात हसीना खातून से आॅपरेटर ने पूछा कि पति का नाम क्या है हसीना ने कहा कि मो.सलीम नाम है। इतने सुनने के बाद आॅपरेटर राजन कुमार का माथा ठनक गया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय में जाकर स्वीकृतादेश लाने का परामर्श दिया। प्रखंड कार्यालय से स्वीकृतादेश प्राप्त किया गया। तब जाकर कलई खुली। पूर्व आॅपरेटर ने किसी अन्य मुस्मात का नाम फीड करके 10.02.2016 से पेंशन दिलवा रहा है। तब आॅपरेटर ने एक आवेदन लिखकर देने को कहा ताकि सुधार लाया जा सकें। 

मुस्मात हसीना खातून ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखा आवेदन 
मेरा नाम मुस्मात हसीना खातून है। पति का नाम स्व.मो.सलीम है। पत्रांक 255 दिनांक 10.02.2016 से लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत है। मगर पेंशन की स्वीकृत राशि खाता संख्या- 1007411030028937 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, आईएफएससीः सीबीएनआर10001 है। आधार कार्ड संख्या- 543855801913 है। मेरे खाते में स्वीकृत राशि आंवटित नहीं हो रही है। यह राशि किसी अन्य के खाते में जा रही है। इसका विवरण हैः- मुस्मात हसीना खातून पति स्व. मो. जरहद्दीन। डूमर का निवासी है। दोनों का आधार कार्ड संख्या-543855801913 है। एक ही कर दिया गया है। अंत में मुस्मात हसीना खातून ने लिखा है कि अवैध ढंग से राशि लेने वाले पर कार्यवाही हो। पत्रांक-255 दिनांक-10.02.2016 से जोड़कर राशि खाता संख्या- 1007411030028937 उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, आईएफएससीः सीबीएनआर10001 में स्थानान्तरित किया जाए। 

अवैध ढंग से राशि डकाने वाली अबला 
अवैध ढंग से राशि हड़पने वाली मुस्मात हसीना खातून है। जो डूमर चैाक पर सब्जी बेचती है। इसका घर डूमर में ही है। इसका पति का नाम स्व. जरहरूद्दीन है.इसका बैंक एसबीआई है। खाता संख्या- 347860043 है। आईएफएससीः .....6588 है। पिछले तीन सालों से पेंशन की राशि उठा रही है। वह कहती है कि तीन माह में 1200 रू. मिलता है। कुल 14400 रू.डकार गयी है। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के जिला समन्वयक  और समेली प्रखंड के कम्प्युटर ऑपरेटर राजन कुमार के प्रयास से घपल्लेबाजी का पर्दाफास हो सका है। अब देखना है कि कब स्व. मो.सलीम की विधवा को 10.02.2016 से स्वीकृत लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि मिल पा रही है?

बेगूसराय : सिमरिया तो सिमरिया है ही सिहमा को भी सिमरिया बनाना है

$
0
0
sihma-become-simariya
अरुण कुमार (बेगूसराय) शायद इसी को कहते हैं अच्छे दिन मटिहानी प्रखंड के सिहमा गंगा घाट पर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जागरूकता अभियान के तहत 5 फरवरी को समारोह आयोजित किया।गंगा किनारे आयोजित इस कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त कंचन कपूर,महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उपमहापौर राजीव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। नमामि गंगे के एसपीडीएम ग्रुप के लीडर अधिकारी अजीत नयन ने कहा कि गंगा पवित्र हैं,इसलिए हम उनकी पूजा करते हैं,और इन्हें माँ का दर्जा प्राप्त है,जबसे हमने हिश सम्भाला है इन्हें गंगा माँ के नाम से ही जाना है हमने।लेकिन हम गंगा को गंदा करने लगे हैं।हम इसे गंदा करना बंद कर दें तो यह स्वतः निर्मल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 01से23 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।इसी तहत सिहमा में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।सफाई के लिए सतत प्रयास की आवश्यकता है। नगर निगम घाट की नियमित सफाई के लिए देगी सफाई कर्मी।महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वैसे तो यह घाट ग्रामीण क्षेत्र में आता है लेकिन निगम क्षेत्र से काफी करीब होने के कारण हम एक सफाई कर्मी को यहां तैनात करेंगे।उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया के सहयोग से इस घाट पर नमामि गंगे के तहत पक्का घाट का निर्माण,महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए पक्का पर्दा घर का निर्माण,प्रकाश की व्यवस्था ताकि रात के समय दाहसंस्कार के लिए पहुंचने वाले को असुविधा न हो का प्रयास करेंगे। उन्होंने आम लोगों से कचड़ा व मृत जानवरों को नदी में नहीं डालने की अपील किया।कहा जब हम गंगा को माता व जीवनदायिनी मानते हैं तो इसके आंचल व धारा को पवित्र रखना होगा।यह जिम्मेदारी किनारे के गांववासी ही ले सकते हैं।उपविकास आयुक्त कंचन कपूर ने कहा कि कोई भी अभियान जनभागीदारी से ही सफल हो पायी है। उन्होंने कहा कि गंगा में गंदगी फैलाने से जलजीव आदि के भी जीवन संकट में आ गये है।उन्होंने लोगों से गंगा में किसी भी तरह का कचड़ा नहीं डालने का अनुरोध किया।समारोह को नगर आयुक्त मो०अब्दुल हमीद,उपमहापौर राजीव रंजन,सिहमा उत्तरी पंचायत के मुखिया ललन सिंह आदि ने संबोधित किया।कहा गंगा तभी जीवनदायिनी रहेगी जब वह स्वच्छ व निर्मल रहेंगी,इसलिए सामाजिक दायित्व बनता है कि हम गंगा को किसी भी प्रकार के कचड़े से दूर रखें। इस मौके पर संचालन कर रहे राधव सिंह ने वार्ड पार्षद नीलम देवी के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण उनकी मांग को रखते हुए,आगे बताया कि सिहमा के गंगा घाट पर खास दिनों में भीड़ के समय पुलिस बल तैनात करने पर बल दिया जाय।इधर गांव के राजकुमार सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि गांव के लोग गंगा की सफाई के लिए सजग हैं,शहर से आने वाले मना करने के बावजूद भी कचड़े को धारा में डालने से नहीं चूकते हैं।मौके पर प्रतिकात्मक रूप से अतिथियों ने भी घाट की सफाई की।वैसे भी गंगा का जल किसी अमृत से कम नहीं,अमृतमय गंगा की रक्षार्थ हम सबको आगे बढ़कर हिस्सा लेनी चाहिये और इनकी रक्षा करनी चाहिये।शास्त्र साक्षी है कि जबतक गंगा,गौ और तुलसी धरा पर हैं धारा है,जिस दिन ये तीनो विलुप्त ही जाएँगे सम्पूर्ण धरती जलमग्न हो जाएगी।फिर जीवों में मानव जाति का विनाश और फिर पुनः सृष्टि काल का आरम्भ होगा फिर मानव दिखाई पड़ेंगे वो भी तब जब पुनः धरती जल से ऊपर आएगी।इसलिये धर्म,मजहब चाहे कोई भी हो सबों को मिलकर इन तीनो की रक्षा करनी चाहिये।

स्वस्थ्य भारत यात्रा : कनेरी मठ से स्वामी जी का संदेश, अपनाएं निरोगी जीवन पद्धति

$
0
0
·        स्वस्थ भारत यात्रा-2 को बताया जन-जन के लिए उपयोगी·        स्वामी जी ने की जनऔषधि को बढ़ावा देने की अपील·        श्री काडसिद्धेश्वर हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज कनेरी में हजारों विद्यार्थियों के साथ हुई जनऔषधि, पोषण और आय़ुष्मान पर चर्चा·        यात्री दल ने विद्यार्थियों से की अपील, घर-घर फैलाएं स्वास्थ्य की जागृति·        जेनरिक दवाइयों पर विद्यार्थियों ने दिखाई दिलचस्पी, पूछे अनेक सवाल

swasthy-bharat-yatra-reaches-kolhapur
कनेरी मठ (कोल्हापुर) 5 फरवरी, श्री क्षेत्र सिद्धगिरि मठ के 49वें मठाधिपति श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी ने स्वस्थ भारत यात्रा-2 को देश के गरीब और बीमारियों और उसके कारगर इलाज से अंजान लोगों के लिए बहुत उपयोगी व सराहनीय बताया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वस्थ भारत यात्रा का हर जगह स्वागत करें और हर संभव उनको सहयोग भी करें। स्वामी जी ने देशवासियों के यह संदेश उनसे मिलने आए स्वस्थ भारत यात्रा-2 के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह और उनके सहयोगियों से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी जीवन पद्धति अपनानी चाहिए, जिससे हम बीमार ही न हो। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को लेकर उनके मठ की ओर से गांव-गांव में स्वच्छता अभियान के साथ योग शिविरों के आयोजन, बच्चों को पोषण के लिए स्वर्ण घोल देने के साथ जहर-मुक्त खेती को बढावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने जेनरिक दवाइयों को बढावा देने की जरूरत पर जोर देते हुए यह जानकारी दी कि उनके मठ के अस्पतालों में भी आने वाले हरेक मरीज को जेनरिक दवाइयां ही दी जाती है। इसके पूर्व यात्री दल कनेरी स्थित श्री काडसिद्देश्वर हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में पहुंचे जहां हजारों विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां विद्यार्थियों की सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि आप सबको देखकर मेरा जिज्ञासा भाव जग गया है, मेरा बचपन याद आ रहा है। यह सब जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा है। जहां से आप अपने स्वस्थ जीवन की तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें आपको आपके शिक्षक भरपूर मदद कर सकते हैं। हमें ऐसी जीवन पद्धति अपनानी चाहिए जिससे हम किसी तरह की बीमारी से ग्रस्त न हो। हमें बचपन से ही अच्छी आदते सीख लेनी चाहिए।

swasthy-bharat-yatra-reaches-kolhapur
इस अवसर पर आशुतोष कुमार सिंह ने अपनी पिछली स्वस्थ भारत यात्रा की याद ताजा करते हुए कहा कि तब मैं बालिकाओं कि सेहत की बात करने आया था अब हम सबके स्वास्थ्य की चिंता लेकर आए हैं। यह यात्रा बा-बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम से शुरू हुई है। गांधी जी भी एक ऐसी जीवन पदधति अपनाने पर जोर देते रहे जिसमें दवाइयों की जरूरत न हो। लेकिन आज जमाना बदल गया है और दवाइयां जरूरत बन गई हैं ऐसे में हमें जेनरिक दवाइयों का उपयोग करना चाहिए। इस दिशा में सरकार ने पहल की है और अभी तक पूरे देश में तकरीबन 5000 जनऔषधि केन्द्र खुल चुके हैं। श्री सिंह ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों से अपील की कि वे जेनरिक दवाइयों के अधिकतम इस्तेमाल की बात घर-घर पहुंचाएं ताकि आर्थिक रुप से कमजोर आदमी बीमारी के इलाज में तबाह न हो सके। उन्होंने जेनरिक दवाइयों को सस्ती व कारगर बताते हुए कहा कि महंगी दवाइयों के कारण अपने देश में प्रत्येक वर्ष 3-4 फीसद लोग गरीब हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति वाले मुल्क में महंगी दवाइयां बेचना एक तरह से राष्ट्रद्रोह के समान है और सरकार को चाहिए कि वे महंगी दवाई बेचने वालों पर लगाम लगाए। इसके पूर्व शिक्षकों व विद्यार्थियों ने यात्री दल के सदस्यों आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. सोम शेखर, प्रसून लतांत, अशोक प्रियदर्शी, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार, विवेक शर्मा, प्रियंका सिंह व शंभू कुमार को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर यात्री दल ने कनेरी मठ एवं स्कूल प्रशासन को आभार पत्र तथा स्कूल के शिक्षकों पी.जी.पाटील, एम.एन.राउत, फी.डी.कांबले और पर्वेक्षक श्रीमती एम.एस.पंवार तथा कनेरी मठ के महेश जी व विक्रम जी को सहभागिता पत्र देकर सम्मानित किया।

swasthy-bharat-yatra-reaches-kolhapur
गौरतलब है कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे है स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।

यात्रा के सहयोगी
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्‍र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय,  कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।

देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफल प्रक्षेपण

$
0
0
india-launched-gset-31
बेंगलुरू, छह फरवरी, देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-31 का बुधवार तड़के सफल प्रक्षेपण हुआ। यह प्रक्षेपण यूरोपीय प्रक्षेपण सेवा प्रदाता एरियनस्पेस के रॉकेट से फ्रेंच गुआना से किया गया।  दक्षिण अमेरिका के उत्तर पूर्वी तट पर फ्रांस के क्षेत्र में स्थित कोउरू के एरियन लॉन्च कॉम्प्लैक्स से भारतीय समयानुसार तड़के दो बजकर 31 मिनट पर उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। एरियन-5 यान ने करीब 42 मिनट की निर्बाध उड़ान के बाद जीसैट-31 को कक्षा में स्थापित कर दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एस पांडियन ने प्रक्षेपण के तुरंत बाद कोउरू में कहा, ‘‘एरियन-5 रॉकेट से जीसैट-31 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण से मैं बहुत खुश हं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘सफलतापूर्वक प्रक्षेपण और उपग्रह को सटीकता से कक्षा में स्थापित करने के लिए एरियनस्पेस को बधाई।’’  उन्होंने बताया कि जीसैट-31 केयू बैंड के साथ ‘‘उच्च क्षमता’’ का संचार उपग्रह है और यह उन उपग्रहों का स्थान लेगा जिनकी संचालन अवधि जल्द ही समाप्त हो रही है। एरियनस्पेस के सीईओ स्टीफन इस्राइल ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी के भू स्थैतिक उपग्रह 1/हेलास सैट 4 और जीसैट-31 की उड़ान के साथ एरियनस्पेस की 2019 की अच्छी शुरुआत हुई। इनकी सफलता भू स्थैतिक प्रक्षेपण के क्षेत्र में हमारे नेतृत्व की स्थिति बताती है।’’  इसरो ने एक बयान में बताया कि करीब 2,536 किलोग्राम वजनी भारतीय उपग्रह कक्षा में मौजूद कुछ उपग्रहों को परिचालन संबंधी सेवाएं जारी रखने में मदद करेगा। यह इसरो के पहले के इनसैट/जीसैट उपग्रह श्रृंखला का उन्नत रूप है। यह भारतीय मुख्य भूभाग और द्वीपों को संचार सेवाएं मुहैया कराएगा। जीसैट-31 देश का 40वां संचार उपग्रह है। यह भूस्थैतिक कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपॉन्डर क्षमता को बढ़ाएगा। इसकी अवधि करीब 15 साल है। इसका इस्तेमाल वीसैट नेटवर्क, टेलीविजन अपलिंक, डिजीटल उपग्रह समाचार संग्रह, डीटीएच-टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैकहॉल कनेक्टिविटी और ऐसे कई उपकरणों में किया जाएगा। यह व्यापक बैंड ट्रांसपॉन्डर की मदद से अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के बड़े हिस्से में संचार की सुविधाओं के लिए व्यापक बीम कवरेज उपलब्ध कराएगा। एरियनस्पेस इसरो के लिए अन्य भू स्थैतिक उपग्रह जीसैट-30 का भी जल्द प्रक्षेपण करेगा। पांडियन ने कहा, ‘‘जल्द ही हम जून, जुलाई में जीसैट-30 का प्रक्षेपण करने के लिए फिर से फ्रेंच गुआना आएंगे।’’ 

विवेक एक्सप्रेस में अनधिकृत हाकरों ने किया लूटपाट, कई घायल

$
0
0

न्यूजल्पाई गुड़ी (आर्यावर्त डेस्क) डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक चलने वाली विवेक एक्सप्रेस पर हॉकेरो ने किया पत्थर बाज़ी, आपको बताते चले की 15906 एक्सप्रेस जैसे ही न्यूजल्पाई गुड़ी स्टेशन पर पहुंचने वाली थी उसके पहले ही चेनपुलिंग कर अनधिकृत हाकरों ने ट्रेन के पैंट्री कार में घुस कर तोड़फोड़ किया तथा पैंट्री के मेनेजर और स्टाफ के साथ मारपीट की। पैंट्री के मेनेजर आलोक मिश्रा ने बताया की गोपाल नामक हाकरों का नेता इसका नेतृत्व कर रहा था, इन हाकरों का सम्बन्ध तृणमूल कांग्रेस से है और राजनितिक रसूख के नाम पर ये अक्सर इस तरह के गुंडागर्दी को अंजाम देते रहते हैं. आलोक मिश्रा ने ये भी कहा की कैश में करीब 22 हज़ार ₹ था जिसे अनाधिकृत हाकरों ने लूटने के साथ रेलनीर की करीब 40 पेटी भी साथ ले गए,मेनेजर मिश्रा के अनुसार उन्होंने रेलवे के व्यावसायिक कण्ट्रोल से लेकर आरपीएफ और जीआरपी तक को फोन करते रहे पर कोई नही आया जबकि इस घटना के बाद करीब 1 घँटे ट्रेन न्यूजल्पाई गुड़ी स्टेशन पर रुकी रही, मिश्रा के अनुसार अब वो ये मामला रेलवे के अधिकारियो को लिखित रूप में कन्याकुमारी में देंगे,आपको बता दे की इस ट्रेन के पैंट्री कार को आरके ग्रुप चलाता है जिसके पास देश की तमाम वीआईपी ट्रेनों के पैंट्री कार को चलाने की जिम्मेवारी है। 

मायावती ने दर्ज कराई ट्विटर पर मौजूदगी

$
0
0
mayawati-on-twiter
नयी दिल्ली/लखनऊ, छह फ़रवरी, बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया से दूरी ख़त्म करते हुए ट्विटर पर अपना आधिकारिक अकाउंट बना लिया है। बसपा की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। पार्टी ने इस आशय की अधिकारिक घोषणा करते हुए बताया गया कि मायावती ने पहली बार ट्विटर को संवाद का माध्यम बनाया है। इसके ज़रिए वह विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय साझा करेंगी। उनका ट्विटर हैंडल है.... @ShushriMayawati । उल्लेखनीय है कि मायावती का यह अकाउंट 22 जनवरी को शुरू हुआ था। ट्विटर द्वारा इसे वेरीफ़ाई किये जाने बाद पार्टी ने इसकी पुष्टि कर दी है। अब तक उन्होंने दर्जन भर ट्वीट भी किये हैं। वह सिर्फ़ “ट्विटर सपोर्ट” को फ़ॉलो कर रही हैं जबकि उनके फ़ॉलोअर की संख्या 8,701 हो गई है।

दो समुदायों के बीच टकराव होते होते बचा

$
0
0
clash-in-meerut
मेरठ, छह फरवरी, शहर के अतिसंवेदनशील थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दो समुदायों के बीच टकराव होते होते बच गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर निवासी राहुल वैध उर्फ शांतनु द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बताया कि कल शाम वह कार से घर लौट रहे थे। उनके घर से करीब 50 मीटर दूर रास्ते में मुहम्मदनगर कोतवाली की निवासी साजिद की मोटरसाइकिल खड़ी थी। मोटरसाइकिल न हटाने पर विवाद शुरू हुआ और दोनों में मारपीट हो गई जिससे दोनों घायल हो गए। प्रवक्ता के अनुसार, दोनों के बीच सुलह भी हो गई। लेकिन आरोप है कि साजिद ने फोन कर करीब आधा दर्जन युवकों को वहां बुलाया और राहुल की पिटाई कर दी। राहुल पर गोली भी चलाई गई। बीचबचाव करने आए राहुल के दोस्त राजकुमार को भी चोट लगी। राहुल का यह भी आरोप है कि कि साजिद डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था जिसका विरोध करने पर साजिद ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद दोनो समुदायों के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए थे। पुलिस ने आरोपी साजिद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, हमला करने और धमकी देने के आरोप में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर साजिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

न्यायालय ने सबरीमला फैसले पर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई शुरू की

$
0
0
hearing-on-sabarimala-in-sc-starts
नयी दिल्ली, छह फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने केरल के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई शुरू की। नायर सर्विस सोसायटी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील के पराशरन ने पांच सदस्यीय पीठ के समक्ष दलीलें रखनी शुरू की और फैसले को रद्द करने की मांग की। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की संविधान पीठ पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। कुल 64 मामलों पर सुनवाई की जा रही है जिसमें कुछ पुनर्विचार याचिकाएं और कुछ स्थानांतरण याचिकाएं हैं।  गौरतलब है कि 28 सितंबर को तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 के बहुमत से फैसला देते हुए सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ करते हुए कहा था कि यह प्रतिबंध लैंगिक भेदभाव है।

अटार्नी जनरल और केन्द्र की अवमानना याचिका पर प्रशांत भूषण को कोर्ट नोटिस

$
0
0
court-notice-to-prashant-bhushan
नयी दिल्ली, छह फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल और केन्द्र की अवमानना याचिका पर बुधवार को अधिवक्ता प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया। यह अवमानना याचिका एम नागेश्वर राव की सीबीआई के अंतरिम निदेशक के रूप में नियुक्ति को लेकर न्यायालय की कथित आलोचना संबंधी भूषण के ट्विटस के संदर्भ में दायर की गयी है।  न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने प्रशांत भूषण को अवमानना याचिका का जवाब देने के लिये तीन सप्ताह का समय दिया है।  पीठ ने कहा कि वह इस बड़े सवाल पर विचार करेगी कि क्या कोई वकील या कोई अन्य व्यक्ति न्यायालय के विचाराधीन किसी मामले की आलोचना कर सकता जिससे जनता की राय प्रभावित हो। पीठ ने कहा कि न्यायालय की आलोचना भी न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप हो सकता है। पीठ ने इस मामले को आगे सुनवाई के लिये सात मार्च को सूचीबद्ध किया है।

भूषण ने अपने ट्विट में आरोप लगाया था कि नागेश्वर राव की नियुक्ति के मामले में केन्द्र ने वेणुगोपाल के माध्यम से शीर्ष अदालत को गुमराह किया। केन्द्र ने इन ट्विट के आधार पर भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करने के लिये मंगलवार को न्यायालय में याचिका दायर की और कहा कि ये एक लंबित मामले में गलत बयान देने सरीखे हैं। भूषण के खिलाफ वेणुगोपाल की अवमानना याचिका के कई दिन बाद यह दायर की गयी।  वेणुगोपाल ने अपनी अवमानना याचिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, न्यायमूर्ति ए के सीकरी और सबसे बड़े दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की सदस्यता वाली उच्चाधिकार समिति की बैठक की कार्यवाही के अंशों का हवाला दिया हे। केन्द्र की याचिका में भी वेणुगोपाल की याचिका के कथन का उल्लेख है और इसमें कहा गया है कि इसे उसकी याचिका के हिस्से के रूप में भी पढ़ा जाये। वेणुगोपाल की याचिका में भूषण के एक फरवरी के ट्विटस का जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ऐसा लगता है कि सरकार ने शीर्ष अदालत को गुमराह किया है और शायद उच्चाधिकार समिति की बैठक की गढ़ी हुयी कार्यवाही पेश की है। वेणुगोपाल ने कहा है कि इन ट्विट्स के माध्यम से ऐसा लगता है कि भूषण ने जानबूझ कर अटार्नी जनरल की ईमानदारी और निष्ठा पर आक्षेप लगाया है जिन्होंने एक फरवरी को सुनवाई के दौरान समिति की बैठक की कार्यवाही का विवरण पेश किया था। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त करने के केन्द्र के फैसले के खिलाफ गैर सरकारी संगठन कामन काज की याचिका पर एक फरवरी को सुनवाई कर रही थी।  वेणुगोपाल ने कहा कि एक फरवरी को सुनवाई के दौरान उन्होंने पीठ को उच्चाधिकार समिति की नौ और दस जनवरी को हुयी बैठक की कार्यवाही के विवरण सौंपे थे। याचिका के अनुसार समिति की बैठक में लिये गये निर्णय पर उसके तीनों सदस्यों के हस्ताक्षर थे। वेणुगोपाल ने कहा है कि एक फरवरी के एक ट्विट में भूषण ने कहा, ‘‘मैंने अभी व्यक्तिगत रूप से प्रतिपक्ष के नेता खडगे से इसकी पुष्टि की है कि उच्चाधिकार समिति की बैठक में नागरेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक पुन: नियुक्त करने के बारे में न तो कोई चर्चा हुयी और न ही कोई फैसला लिया गया। सरकार ने ऐसा लगता है कि न्यायालय को गुमराह किया है ओर शायद बैठक की कार्यवाही का गढ़ा हुआ विवरण पेश किया है।’’ 

महिलाओं के खतना को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करें दल : बोहरा महिलाएं

$
0
0
bohra-women-demand-girl-khatna-issue-raised-by-political-party
मुंबई, छह फरवरी, बोहरा समुदाय की महिलाओं के एक समूह ने बुधवार को राजनीतिक दलों से आग्रह किया किया कि वे समुदाय में प्रचलित महिलाओं के खतना की प्रथा को खत्म करने के लिए कदम उठाएं और इस मुद्दे को अपने चुनावी घोषणापत्रों में शामिल करें। ‘महिला खतना के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर महिलाओं ने यह आवाज उठायी है। हर साल यह दिन छह फरवरी को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रथा/परंपरा को मानवाधिकार हनन की श्रेणी में रखा है। महिला खतना की शिकार हुई महिलाओं के निजी संगठन ‘वीस्पीकआउट’ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘तमाम राजनीतिक दल महिला अधिकारों और कन्या शिशु की जीवन रक्षा की बात करते हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि महिला खतना पर उनका रूख क्या है? क्या वे इसे खत्म करेंगे? क्या वह इसपर प्रतिबंध का समर्थन करेंगे। यदि हां, वह हमारा वोट पाने के अधिकारी हैं।’’  बयान में कहा गया है कि चूंकि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह मुद्दा राजनीतिक दलों के घोषणापत्र का हिस्सा होना चाहिए। महिला खतना पीड़ित और वीस्पीकआउट की सदस्य मासूमा रानाल्वी का कहना है कि इस साल जब देश में चुनाव होने हैं, वे चाहती हैं कि भारत के सभी नेता बोहरा महिलाओं की अपील सुनें और महिला खतना समाप्त करने के लिए कदम उठाएं। वह कहती है कि राजनीतिक दलों को कन्याओं के सम्मान की रक्षा के प्रति और संवेदनशील तथा जवाबदेह होने की जरूरत है। महिला खतन उनके एजेंडे का हिस्सा होना चाहिए।

मृत मिली तेलुगू टेलीविजन की अभिनेत्री

$
0
0
telgu-tv-actress-found-dead
हैदराबाद, छह फरवरी, हैदराबाद में तेलुगू टेलीविजन की 21 वर्षीय एक कलाकार अपने अपार्टमेंट में मृत मिली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात घर की घंटी बजने पर प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण अभिनेत्री के घर का दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा खुलने पर अभिनेत्री के भाई ने नागा झांसी का शव छत से लगे पंखे से लटकता हुआ पाया।  पंजगुट्टा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बी मोहन कुमार ने बताया, ‘‘हमें बताया गया है कि उसका एक ब्यॉयफ्रेंड था जिसने बाद में उसकी उपेक्षा शुरू कर दी। हम इसकी जांच कर रहे हैं। उसके भाई ने मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उसे मृत देखा। ’’  अभिनेत्री कृष्णा जिले की रहने वाली थी और कई टीवी धारावाहिकों और कुछ फिल्मों में उसने काम किया था।  नागा झांसी ‘पवित्र बंधन’ धारावाहिक से लोकप्रिय हुई थी। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया और मामले की जांच की जा रही है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 करोड़ रुपये का सोना लूटा

$
0
0
10-crore-loot-in-muzaffarpur-bihar
मुजफ्फरपुर, छह फरवरी, बिहार के मुजफ्फरपुर में हथियार बंद लुटेरों ने एक फाइनेंस कंपनी के परिसर से 10 करोड़ रुपये कीमत का सोना बुधवार को कथित रूप से लूट लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा, ‘‘ हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं। कंपनी के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया जा रहा है। उनका दावा है कि सभी लुटेरों के पास पिस्तौलें थी और उन्होंने प्रबंधक पर बंदूक तान दी जिसके बाद उन्हें तिजोरी की चाबियां देनी पड़ी।’’  कुमार ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लूटे गए सोने की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। पिस्तौल लिए छह लुटेरे भगवानपुर इलाके में मुथूट फाइसेंस कंपनी के दफ्तर में घुसे और मनोज कुमार झा नाम के गार्ड पर पिस्तौल की बट से हमला किया। झा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ वे ग्राहक बन आए थे। जैसे ही मैं उन्हें अंदर ले जाने लगा तो उनमें से एक ने मेरे सर पर पीछे से वार किया और मैं गिर पड़ा। मैंने आधी बेहोशी की हालत में उन्हें बैगों के साथ परिसर से जाते हुए देखा।’’  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। अपराधियों को पहचानने और पकड़ने के लिए शहर में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है।’’ 

ढकोसला है महागठबंधन : अमित शाह

$
0
0
mahagathbandhan-fake-amit-shah
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), छह फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को 'ढकोसला'बताते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 74 सीटें जीतकर 'बुआ—भतीजा'की जुबान पर 'अलीगढ़ का ताला'लगाएगी। शाह ने यहां ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कहा, 'महागठबंधन ढकोसला है। उससे डरने की जरूरत नहीं है। लोग पूछते हैं कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) और भतीजा (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) इकट्ठे हो गये अब यूपी (उत्तर प्रदेश) का क्या होगा? मैं कहता हूं कि राहुल (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) को भी इकट्ठा कर लो, यूपी में भाजपा की 73 से 74 सीटें होने वाली हैं।'  उन्होंने कहा, 'मैं कार्यकर्ताओं का आह्वान करने आया हूं कि बुआ—भतीजे की जुबान पर अलीगढ़ का ताला लगाने का काम भाजपा 74 सीटें जीतकर करेगी।'  सपा—बसपा पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने परिवारवाद से ग्रस्त उत्तर प्रदेश दिया था लेकिन हमने जात-पात को हटा कर ‘सबका साथ सबका विकास’ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने घुसपैठियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है लेकिन देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हाल ही में एक ही तहसील के अंदर 140 हेक्टेयर जमीन सपा—बसपा के गुंडों से मुक्त कराई गई है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार आई है, दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है। अपने देश के दुश्मनों को जवाब अब तक सिर्फ दो ही देश अमेरिका और इस्राइल देते थे लेकिन अब तीसरा नाम भारत का भी जुड़ गया है। राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए यही कहना चाहता हूं कि हमारा रूख तो साफ है, लेकिन वे राम मंदिर पर अपना एजेंडा साफ करें। शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। बंगाल में ममता भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का काम कर रही हैं लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता भी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। पिछले आम चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों को 73 सीटें मिली थीं।

नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार, मामला दर्ज

$
0
0
minor-raped-devaria
देवरिया (उत्तर प्रदेश), छह फरवरी, जिले के एक गांव में घर के भीतर सो रही नाबालिग छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है। घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने इस सिलसिले में मंगलवार देर शाम मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने बताया कि पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने कहा है कि कक्षा-8 की छात्रा उनकी बेटी सोमवार रात छोटे भाई-बहनों के साथ घर में सोई थी। उसी दौरान गांव के तीन युवक टीनशेड से होते हुए घर में घुस गए। बच्ची को अगवा कर लिया और घर से कुछ दूर गेहूं के एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने इस संबंध में किसी से कुछ कहने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। कोलांची ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पाक में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, इमरान खान ने ठोस कार्रवाई के आदेश दिए

$
0
0
temple-attack-pakistan-imran-order-probe
इस्लामाबाद / कराची, छह फरवरी, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बदमाशों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर पवित्र ग्रंथों और मूर्तियों में आग लगा दी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के खिलाफ तीव्र और ठोस कार्रवाई का आदेश दिया है।  यह घटना खैरपुर जिले के कुंब शहर में गत सप्ताह हुई। तोड़फोड़ के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए। खान ने मंगलवार को टि्वटर पर प्रांतीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई करने के लिए कहा।  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सिंध सरकार को दोषियों के खिलाफ तीव्र और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। यह कुरान की शिक्षा के खिलाफ है।’’  हिंदू समुदाय ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। यह मंदिर समुदाय के लोगों के घरों के पास था इसलिए उन्होंने मंदिर की देखभाल करने के लिए किसी को नहीं रखा था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सुरक्षित है। समा टीवी ने बताया कि घटना के बाद इलाके के हिंदुओं ने शहर में प्रदर्शन किया। पाकिस्तान हिंदू परिषद के सलाहकार राजेश कुमार हरदसानी ने हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य बल गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘इस कृत्य ने हिंदू समुदाय के बीच अशांति पैदा कर दी है। इन तरह के हमले देशभर में धार्मिक सौहार्द्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत किए जाते हैं।’’  पुलिस ने कहा कि वह हमलावर की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी भी व्यक्ति या समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान की 22 करोड़ आबादी में हिंदू करीब दो फीसदी हैं। ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं। वे आए दिन चरमपंथियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते हैं।

वियतनाम में 27-28 फरवरी को होगी ट्रंप-किम के बीच दूसरी शिखर वार्ता

$
0
0
trump-jong-meet-in-vietnaam
वाशिंगटन, छह फरवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ फरवरी के अंत में वियतनाम में दूसरी शिखर वार्ता करेंगे। यह परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की एक शुरुआत होगी। वार्षिक ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ संबोधन में ट्रंप ने यह घोषणा की। किम और ट्रंप ने पिछले साल सिंगापुर में मुलाकात की थी। दोनों देशों के नेताओं के बीच वह पहली शिखर वार्ता थी।  इस शिखर वार्ता के बाद से ही उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों या बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण जैसी कोई उकसावे भरी कार्रवाई नहीं की है। लेकिन वह अपनी परमाणु आयुधशाला को छोड़ने पर अभी राजी नहीं हुआ है। कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए उनके प्रशासन के प्रयासों में प्रगति हुई है। ट्रंप ने 80 मिनट से अधिक चले अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के अपने ऐतिहासिक कदम को जारी रखेंगे। हमारे बंधक घर लौट आए हैं, परमाणु परीक्षण भी बंद हो गए हैं और पिछले 15 महीने से अधिक समय से मिसाइल लॉन्च भी नहीं हुआ है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अभी काफी काम किया जाना बाकी है लेकिन किम जोंग-उन के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं।’’  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘किम और मैं वियतनाम में 27-28 फरवरी को मुलाकात करेंगे।’’  ट्रंप ने हालांकि प्योंगयांग के साथ बढ़े तनाव के खतरों के बारे में भी आगाह किया। ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं चुना गया होता, तो मेरे ख्याल से अभी हम उत्तर कोरिया के साथ एक बड़े युद्ध की स्थिति में होते।’’  वियतनाम के किस शहर में शिखर वार्ता होगी अभी यह घोषणा नहीं की गई है। हालांकि इसके राजधानी हनोई या डै नैंग में होने की अधिक संभावना है। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images