Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने की पूछताछ

$
0
0
ed-interogate-robert-vadra
नयी दिल्ली, छह फरवरी, विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के सिलसिले में धन शोधन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से यहां करीब चार घंटे तक पूछताछ की। शहर की एक अदालत द्वारा कुछ दिन पहले ही उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिये कहा गया था। वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में रॉबर्ट के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित एजेंसी के दफ्तर के बाहर तक उनके साथ थीं। इस कदम को लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस विरोधियों के लिये राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी का पदभार संभाला। उन्हें 23 जनवरी को इस पद के लिये नामित किया गया था।  अपने पति से ईडी द्वारा पूछताछ किये जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने वाड्रा के प्रति समर्थन जताते हुए कहा, “वह मेरे पति हैं, वह मेरा परिवार हैं... मैं अपने परिवार के साथ खड़ी हूं।”  अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दफ्तर में पत्रकारों ने प्रियंका से पूछा था कि क्या वह पूछताछ के लिए अपने पति को ईडी के दफ्तर छोड़ने के जरिये कोई संदेश देना चाहती हैं।  यह पूछे जाने पर कि क्या यह राजनीतिक बदला है, उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि यह क्यों किया जा रहा है। 

यह पहला मौका है जब संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं।  मीडियाकर्मियों की भीड़ के बीच से होकर वाड्रा करीब तीन बजकर 47 मिनट पर ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए। उनके वकीलों का एक दल पहले ही वहां पहुंच चुका था। पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने वहां हाजिरी रजिस्टर पर अपने दस्तखत किये। वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीति को साधने के लिये उन्हें ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है।  आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाड्रा से लंदन की कुछ अचल संपत्तियों के लेनदेन, खरीद और कब्जे को लेकर ईडी के तीन अधिकारियों के दल ने करीब एक दर्जन सवाल पूछे और उनका बयान धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया।  दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को केंद्रीय जांच एजेंसी से सहयोग करने को कहा था। वाड्रा ने मामले में अग्रिम जमानत के लिये अदालत का दरवाजा खटखटाया था।  अदालत ने उनसे लंदन से लौटने के बाद बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होने के कहा था। 

वाड्रा से पूछताछ को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान हुए पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में उन्हें घूस मिली।  भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वाड्रा को संप्रग सरकार के सत्ता में रहते हुए 2008..09 में पेट्रोलियम और रक्षा सौदों में लाभ मिला। उन्होंने कहा कि घूस के पैसे से इस पैसे से उन्होंने लंदन में आठ-नौ संपत्तियां खरीदीं। पात्रा ने हालांकि अपने दावों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिये।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनावी मौसम चल रहा है। हम जानते हैं कि जब सम्मन के जवाब दिए जाएंगे तो संवाददाता सम्मेलन होंगे। वह (वाड्रा) सम्मन के जवाब में वहां गए।’’  उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा के पास जांच के लिये पूरे साढ़े चार साल थे लेकिन वे कुछ नहीं खोज सके। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह गुमराह करने की कोशिश है और चुनाव से पहले एक माहौल बनाने की कोशिश है। यह जनता जानती है। ईडी, सीबीआई और दूसरी एजेंसियां पांच साल में कुछ नहीं पा सकीं। यह सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी है। ’’ यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन के आरोप की जांच से संबंधित है। यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है।

ओडिशा सरकार को रिमोट से चला रहे हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी

$
0
0
modi-run-orissa-by-remote-rahul-gandhi
राउरकेला, छह फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर दिल्ली से ‘‘रिमोट से नियंत्रित’’ होने का आरोप लगाया। गांधी ने पश्चिमी ओडिशा स्थित राउरकेला शहर में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चिटफंड घोटाले में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कई नेता शामिल हैं जबकि केंद्र की भाजपा नीत सरकार राफेल घोटाले में फंसी है। गांधी ने कहा कि ओडिशा सरकार राज्य से नहीं चल रही है बल्कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘रिमोट से नियंत्रित’’ कर रहे हैं और जब भी प्रधानमंत्री ने चाहा है उसने भाजपा नीत राजग सरकार को नोटबंदी, जीएसटी जैसे कदमों और विभिन्न मुद्दों पर संसद में सहर्ष अपना समर्थन दिया है।  उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओडिशा में एक इकाई है। एचएएल राफेल लड़ाकू विमान सौदे के चलते प्रभावित हुआ है। मोदी सरकार ने इसके जरिये राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियों से वंचित कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा, ‘‘यदि एचएएल को लड़ाकू विमान बनाने का मौका मिला होता तो इंजीनियर और तकनीशियनों सहित बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां मिली होतीं।’’  उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने और सभी भारतीयों को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन आश्वासन खोखला रहा।  गांधी ने कहा कि भाजपा इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियां सृजित करने के अपने वादे का भी सम्मान करने में विफल रही।

ममता ने जताया रॉबर्ट वाड्रा के लिए समर्थन

$
0
0
mamata-extends-support-to-robert-vadra
कोलकाता 06 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के प्रति समर्थन जताते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर विदेशी संपत्ति रखने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में श्री वाड्रा से आज करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की।  श्री वाड्रा से ईडी की पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर सुश्री बनर्जी ने कहा, “हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि श्री वाड्रा को राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है। यह कोई गंभीर मामला नहीं है। हर किसी को नोटिस भेजे जा रहे हैं लिहाजा हम एक साथ खड़े हैं। हम एकजुट हैं, हम एक साथ हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि एक टीम के तौर पर निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी जाएगी कि विपक्ष की छवि खराब करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह 14 फरवरी को दिल्ली जाएंगी जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।  गौरतलब है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआई की पूछताछ के खिलाफ सुश्री बनर्जी के तीन दिवसीय धरने को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समर्थन दिया था। श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा था, “हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।” 

प्रियंका ने संभाला कांग्रेस महासचिव का पदभार

$
0
0
priyanka-gandhi-take-charge
नयी दिल्ली 06 फरवरी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने औपचारिक रूप से पार्टी मुख्यालय में बुधवार को कार्यभार संभाल लिया।  श्रीमती वाड्रा को पिछले माह पार्टी महासचिव नियुक्त कर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इसी दौरान पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महासचिव बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दायित्य दिया गया था। उन्होंने भी आज ही पार्टी मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। पार्टी मुख्यालय में श्रीमती वाड्रा का स्वागत बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने किया। पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने अपने कक्ष में राय बरेली और अमेठी से आये कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्हें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के पास वाला कमरा दिया गया है। इसी कमरे में पहले महासचिव तथा उपाध्यक्ष के रूप में श्री राहुल गांधी बैठते थे।  कार्यभार ग्रहण करने से पहले श्रीमती वाड्रा अपने पति राबर्ट वाड्रा को छोड़ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय गयी जहां श्री वाड्रा को काले धन को सफेद करने के मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया था। संवाददाताओं के सवालों पर उन्होंने कहा कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं और इस बारे में स्पष्ट संदेश देना चाहती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने जब श्रीमती गांधी को पार्टी का महासचिव बनाया तो उन दिनों वह अमेरिका में थीं। श्रीमती वाड्रा पहली बार सक्रिय राजनीति में आयी हैं और पार्टी में उन्हें महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं हालांकि इससे पहले वह अपनी मां तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र राय बरेली तथा अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ही चुनाव प्रचार करती रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता लम्बे समय से उन्हें सक्रिय राजनीति में आने की मांग करते रहे हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

$
0
0
विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ गहन विचार विमर्ष
झुठ बोलकर कांग्रेस पार्टी ने मतदान केन्द्रो तक लोगो को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया -किशोर शाहदेश की एकता ओर अंखडता के लिये भाजपा को लाना जरूरी है- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलाने तथा केन्द्र में  फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में सरकार गठित करने को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन बुधवार को कालेज मार्ग स्थित पार्टी के विधानसभा कार्यालय पर आयोजित किया गया । बैठक में  विधानसभा क्षेत्र के जिला एवं मंडल स्तर के सभी मोर्चो के पदाधिकारी पालक एवं गा्रम एवं नगर केन्द्र प्रभारी सहितबडी संख्या मे पुरूष एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर लोक सभा संयोजक किशोर शाह, झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार, शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, मूलचंद बामनिया, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका,भानु भूरिया, प्रवीण सुराणा,कल्याणसिंह डामोर, सुनीता अजनार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें । पण्डित श्यामाप्रसाद मुकर्जी, भारत माता एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । लोकसभा संयोजक किशोर शाह ने विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से झुटे वादे करके जनता को गुमराह किया ओर विधानसभा चुनाव को जीता । जबकी कांग्रेस ने अपने वजनपत्र में किसानो के सभी प्रकार का 2 लाॅख तक का कर्जा माफ करने के अलावा बीजली का बील आधा एवं स्वसहायता समूह का कर्ज माफ करने का करने का वादा करके भ्रमित किया ओर चुनाव को जीता है। आज आदिवासी गरीब परेशान है। झुठ बोलकर कांग्रेस पार्टी ने मतदान केन्द्रो तक लोगो को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया इसलिये भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को एकता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिये सक्रियता से काम करना होगा। प्रदेश के 29 लोकसभा सीटो में झाबुआ सीट को इस बार हमे निश्चित रूप से हमे जीतना है ओर हमारे सक्रिय कार्यकर्ता की मेहनत के कारण इस बार भाजपा पुरे लोकसभा क्षेत्र मे ढेड लाॅख से अधिक मतो से जीत दर्ज करवाएगी तथा दिलीप सिंह भूरिया के सपनो को साकार करने मे हमे एकजूट होकर काम करना है तथा प्रधानमंत्री के रूप ूमें नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का हमे संकल्प लेना है। प्रदेश में 15 साल की सरकार में भाजपा ने जो कहा वो किया है।कांग्रेस पार्टी झुठ के सहारे चुनाव मे उतरी तथा आजतक बेरोजगारी भत्ता कर्जमाफी नही मिल पायी है। कांग्रेस अभी से ही झुठा प्रचार कर रही है कि कांग्रेस की केन्द्र मे सरकार आने पर सरपंचो का कार्यकाल बढा दिया जायेगा। जबकि यह सब निर्वाचन आयोग के अधिन होता है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानो के ऋण मुक्ति के लिये मात्र 5 हजार करोड का बजट रखा है जबकि प्रदेश मे 40 हजार करोड रूपये का प्रावधान करने पर ही कर्जा माफ संभव है। श्री शाह ने कहा कि 12 फरवरी को हमारे परिवार भाजपा परिवार के तहत प्रत्येक कार्यकर्ताा के घर पर पार्टी के ध्वज फहराये जायेगे। 16 फरवरी को झाबुआ में लोकसभा क्षेत्र के 15 हजार मतदान केन्द्रो के कार्यकर्ताओ का संसदीय सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा कहा कि 2003 के पहले कांग्रेस के शासन के कुशासन का युग फिर से लौट रहा है। भाजपा के पन्द्रह  सालों में प्रदेश को बीमारू राज्य की जगह विकसित प्रदेश बनाया । कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब लोग समझ गये है कि कांग्रेस सरकार सिर्फ झुठ के सहारे ही भ्रमित कर रही है। तथा लोगों का उत्साह भी अब खतम हो रहा है । श्री शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिये सभी कार्यकर्ताओं से एक जूट होकर  भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह को जीताने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा की जीत से ही भारतमाता के परम वैभव को बनाया जासकता है। कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को फिर से भ्रमित करेगी तथा आचार संहिता के नाम पर  किसानों को गुमराह करने का काम करेगी । विधायक गुमानसिंह डामोर ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि भाजपा विश्व कमी सबसे बडी राजनैतिक पार्टी होने का गौरव हांसील कर चुकी है । देश के अन्य सभी राजनैतिक दलों  से अधिक भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बडा है। हम ऐसी सर्वश्रेष्ठ राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता है एवं बुद्धिजीवी होने का गौरव हमे हांसील है। विधायक श्री डामोर ने कहा कि हमे आत्मावलोकन करके देश में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे व्यक्तित्व को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये  एकजूट होकर लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की झुठ का पर्दाफाश करना होगा । लोकसभा चुनाव देश की एकता ओर अंखडता के लिये भाजपा को लाना जरूरी है। नरेन्द्र मोदी विश्व के ताकतवर नेता है ओर देश का गौरव विश्व स्तर पर उन्होने बढाया है। श्री डामोर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार आदिवासी मं.त्रालय बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया था। भाजपा सरकार के द्वारा अनेको अनेक विकास कार्य किये गये है। फलिये फलिये मंे आंगनवाडी खोली गयी। आयुष्मान योजना एंव संबल योजना द्वारा गरीबो को 5 लाॅख तक का निशुल्क उपचार मिल रहा है। उज्जवला योजना में बहनो की परेशानियो को दूर किया गया ओर घर घर गैस कनेक्शन दिये गये। भाजपा कार्यकर्ता पुरी तरह एकजूट है। न उनमेें मनभेद है ओर ना ही मतभेद है। नरेन्द्र मोदी को बनाने के लिये हमें कडी मेहनत करना है। ओर भारत माता को परम वैभव तक ले जाना है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र के अनुसार किसानो के कर्ज माफ करने की बजाय उनकी कपडे उतारने का काम किया है। राहुल गांधी , कांतिलाल भूरिया झुठ आधारित राजनिति करते हेै। कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ में बेइमान बनाने की खदाने बना रखी है ओर झाबुआ को जमकर लुटा है। इन्हे आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड फेकने के लिये जनता पुरी तरह प्रतिबद्ध है। विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए दौलत भावसार ने कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत बनाने का आव्हान ििकया। उन्होने बंगाल मंे हो रहे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस ममता बेनर्जी को भला बुरा कहा था आज उसी के सुर  में सुर अलाप रहे है। राहुल गांधी ने उज्जैन रैली में कहा  था कि मध्यप्रदेश मंे कांग्रेस की सरकार बनते हेी 10 दिनो मं कर्ज माफ नही हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दुंगा किन्तु ऐसा कुछ भी नही हुआ। कांग्रेस की करनी ओर कथनी में अंतर है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी अपने संबोधन में कहा कि हम 15 सालो तक सत्ता में रहे तो विरोध करने की आदत धिमी पड गयी है। अब कांग्रेस की सरकार आ गयी है उसने जो जो वादे किये वो पुरे नही हो रहे है। इसलिये हमे सतत आंदोलन करना पडेगा। उन्होने कहा कि पुरे लोकसभा ़क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र होकर सिर्फ 29 हजार मतो से पिछे रहे है। 2 हजार 348 बुथ में 981 को लक्षित कर हमे जिम्मेदारी सौपना है ओर निश्चित ही हम बदली हुई भुमिका में हमे ढेड लाूॅख सेे अधिक वोटो से जीतेगे। कांग्रेस सरकार ने संबल योजना एवं जननी योजना की साईडे बंद कर दी है। बिजली का बील आधा करने का वादा किया तो सरकार को 100 रूपये करना चाहिये। इस अवसर पर गेंदालाल बामनका ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र में मोदी सरकार फिर से बनाने के लिये केन्द्र की योजनाओ का प्रचार प्रसार गांव गांव तक आव्हान करते हुए कहा कि हमें  इसके लिये अभी से जुट जाना है। उन्होने आगामी कार्यक्रमो के बोर में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सुनिता अजनार एवं कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आदिवासी संत खुमसिंह महाराज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक के निधन पर दो मीनट का मौन रख श्रंद्धाजली दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार बहाद्दुर हटिला ने व्यक्त किया।

संासद कांतिलाल भूरिया ने पिपलदेहला में  14.72 लाख की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन किया ।

jhabua news
झाबुआ । विकासखण्ड झाबुआ के अन्तर्गत देवझरी तीर्थ स्थल के समीप ग्राम पंचायत पिपलदेहला में 14.72 लाख की लागत से निस्तार तालाब जिसकी लम्बाई 65 मिटर एवं उचाई 9 मिटर हैं, का क्षैत्रिय संासद कांतिलाल भूरिया ने सैकडों की  संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थित में विधिवत भूमि पूजन किया । इस तालाब  की बनने की अवधि 03 माह की रखी गई हैं । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, वरिष्ट कांग्रेस नेता रमेश डोशी, युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, विजय पाण्डे, अलिम भाई, मनिष व्यास, प्रकाश जैन, मानसिंग मेडा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, काना गुण्डिया,गोपाल शर्मा, सहित कांग्रेस पदाधिकारी व गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित थें, इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय  सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य हेतु ततपर रहती हैं । आज जो भी विकास कार्य आपको दिखाई दे रहे हैं वों कांग्रेस पार्टी की देन हैं ।  कांग्रेस पार्टी जो वादे करती हैं, उसे पूरी तरह निभाती हैं, सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहने किसानों का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ कर दिया हैं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 21 हजार रूपये के स्थान पर प्रत्येक जोडे को विवाह हेतु  51 हजार रूपये दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है, इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने जो  वादे जनता से किये हैं, उसे पुरा करने हेतु संकल्प बद्ध हैं । उन्होने ग्रामीणवासीयों को बधाई देते हुए कहा कि इस तालाब के निर्माण से सिचाई एवं पिने के पानी की व्यवस्था सुलभ हो सकेगी तथा किसान अच्छे तरीके से खेती कर लाभ प्राप्त कर अपना जीवन स्तर सुधार सकेगा ।  डाॅ विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के पश्चात कांग्रेस की सरकार दिल्ली में भी बनने जा रही हैं । आप सभी से अनुरोध है, कि आप लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहूमतों से जीताकर भेजेगें तो केन्द्र का खजाना भी क्षेत्र के विकास कार्यो में दिया जावेगा ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेश आमजन की हितकर योजनाओं को धरातल पर लागू किया है, जिसके  चलते हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों का विकास हो सका हैं । उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए सरपंच भूरजी अमलियार ने स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सहयोग से ग्राम में कई विकास कार्य किये हैं, उन्होने सांसद महोदय से पिपलदेहला एवं देवझरी पंण्डा में सामुदायिक भवन की मांग की साथ ही हेण्डपम्प एवं टेकर की भी मांग की हैं ।  उपस्थित उपयंत्री, करणसिंह डाबर ने तालाब निर्माण की पूरी जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर ने किया एवं आभार पंचायत समन्वय अधिकारी देवराम शिंदे ने माना । इस अवसर पर जय मनिया, दिवेश अमलियार, सुरेन्द्र गरवाल, खुमानभाई सरपंच, झितराभाई,मकनाभाई, मनाभाई पिपलिया, बाबु गडवाडा, पेमा भाई, अनु वरसिंह , मानसिंह भाई, हरजी भाई, सहित अनेक ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे ।

बसंती पचंमी पर्व के उपलक्ष में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे
10 फरवरी को पर्व पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, दीप यज्ञ एवं महाआरती का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार द्वारा 47वां बसंतोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर     8 से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय आयोजन किए गए है। यह जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के पं. घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि सभी आयोजन पं. श्री राम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में होंगे। जिसके तहत 8 फरवरी, शुक्रवार को दोपहर 1 बजे शक्तिपीठ से कलष शोभायात्रा के साथ महाकांलजी को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। शाम 4 बजे से मातृत्व शक्ति सम्मान एवं शाम 5 बजे से विषेष आरती होगी। 9 फरवरी, शनिवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड जाप एवं 10 फरवरी को बसंती पंचमी पर्व पर सुबह 6 से 8 बजे तक स्फटिक महांकालजी का अभिषेक एवं पूजन, 9 बजे से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, सरस्वती पूजन, गायत्री पूजन, परम् पूज्य गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी का आध्यात्मिक जन्मदिवस के साथ विभिन्न संस्कार, दीक्षा, अन्नप्राषन, मुंडन, नामकरण, पुंसवन आदि होंगे एवं रात्रि 8 बजे से दीप यज्ञ बाद महाआरती का आयोजन होगा।

श्री मोहनखेड़ा एवं भोपावर तीर्थ की श्री संघ के 80 से अधिक सदस्यों ने की यात्रा, आचार्य विष्व रत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के मुखारविन्द से किया महामांगलिक का श्रवण

झाबुआ। देष के प्रसिद्ध तीर्थ मोहनखेड़ा एवं भोपावरजी तीर्थ की यात्रा हेतु श्वेतांबर श्री संध के करीब 80 सदस्य 5 फरवरी, बुधवार को सुबह 8.30 बजे शहर के राजवाड़ा से रवाना हुए। सभी यात्री ने दोनो तीर्थों पर दर्षन-वंदन का लाभ लेने के साथ ही राजगढ़ में इस दौरान मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरष्वरजी मसा के सुशिष्य आचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा के मुखारविन्द से हुई महामांगलिक का भी श्रवण किया। सभी यात्री झाबुआ के राजवाड़ा से श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी के नेतृत्व में बस एवं अन्य वाहनों से रवाना हुए। इस संपूर्ण यात्रा का लाभ मालवा महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’ (दौलाजी परिवार) एवं सचिव कमलेष कोठारी द्वारा लिया गया। वहीं सहयोग मालवा महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, उपाध्यक्ष महेष संघवी एवं नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित चैधरी का रहा। सभी यात्री ने पहले राजगढ़ में मोहन गार्डन में आचार्य विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन करते हुए पूज्य श्रीजी के मुखारविन्द से महामांगलिक का श्रवण किया। यह महांमागलिक काफी चमत्कारिक होकर इसका श्रवण करने से आदि-व्याधि-उपाधि एवं द्ररिदता का क्षय होता है। सभी यात्री यहां से भोपावरजी तीर्थ की यात्रा हेतु रवाना हुए। जहां संघ के सदस्यों ने अति प्राचीन शांतिनाथ भगवान के दर्शन-वंदन एवं पूजन का लाभ लिया।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर दर्षन बाद किया गया लाभार्थी का बहुमान
तत्पष्चात् सभी सदस्यों द्वारा यहां राजगढ़ स्थित मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचकर विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन पश्चात् यहां यात्रा के लाभार्थी संदीप जैन ‘राजरतन’ (दौलाजी परिवार) एवं कमलेष कोठारी का बहुमान शाल ओढ़ाकर किया गया। पश्चात् सभी सदस्य यहां से पुनः झाबुआ के लिए रवाना हुए।

आंगनवाड़ी में रूबेला-खसरा टीकाकरण का हुआ आयोजन

झाबुआ। शासन द्वारा चलाया जा रहा रूबेला खसरा टीकाकरण अभियान झाबुआ जिले में कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए जिले के झकनावदा स्थित आंगनवाडी केंद्र क्र. 1 पर भी रूबेला खसरा टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त आयु के बच्चों को आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर-घर जाकर पालकों को बच्चो को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को डाॅ. एमएल चैपड़ा, सविता पटेल (एनएनएम), श्रीमति सुनिता मेड़ा (आंगनवाडी कार्यकर्ता), आषा-राहुल निनामा (आषा कार्यकर्ता) ने टीका लगाकर टीका लगाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही एएनएम ने बच्चो को रूबेला टीकाकरण के प्रमाण-पत्र भी भेट किए एवं बताया की आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 1 पर कुल 70 टीकाकरण किए गए।

एज्यूकेट गल्र्स संस्था कलस्टर बखतपुरा ने मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम पंचायत बखतपुरा कलस्टर के एजुकेट गल्र्स संस्था का 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, गोपालजी विष्ववकर्मा एवं पेटलावद ब्लाॅक अधिकारी संदेश कटारा उपस्थित थे। फील्ड कार्डिनेटर चंद्रशेखर राठौर ने बताया कि हमारी इस संस्था में नि-स्वार्थ भाव से निरंतर सेवा प्रदान कर रहे भाई -बहनों को पारितोषिक भेट कर सम्मानित करने हेतु आज यह आयोजन किया गया है। जिसमे उप-पंचायत व 11 गांव की टीम बालिकाओं को संस्था की ओर से प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, गोपाल विश्वकर्मा, संदेश कटारा द्वारा 1 पाॅवर बैंक, डायरी, पेन व अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही 2016 से टीम बालिका में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मांगीलाल वसुनिया भेरूपाड़ा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राठौर ने बताया कि यह उन बालिकाओं के सम्मान है, जो गांवों में जाकर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करती है। इस अवसर पर राधू गुंडिया, आरती पारगी, बहादुर वसुनिया, सुखली राणा, गोविंद गुंडिया, सुनील मेड़ा, अनिल भूरिया आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय : रंग संस्था "भनक"पूर्णियाँ की दो दिवसीय नाट्य प्रस्तुति

$
0
0
drama-bhanak-in-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) भरत नाट्य कला केन्द्र (भनक), पूर्णिया के तत्वावधान में दो दिवसीय नाट्य प्रदर्शन का आयोजन दिनांक 5-02-19को जिला स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।यह दो दिवसीय नाट्योत्सव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के व्यक्तिगत प्रस्तुति अनुदान योजना के तहत किया गया जिसमें तीन निर्देशकों क्रमशः उमेश आदित्य, मिथिलेश राय और शशिकांत प्रसाद ने अपने अपने नाटकों का मंचन किया। बिहार के जाने-माने वरिष्ठ रंगकर्मी श्री उमेश आदित्य ने प्रख्यात कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की कहानियों पर केन्द्रित कथा विमर्श'रेणु के रंग'का मंचन किया। पूर्णिया जैसे अपेक्षाकृत अविकसित रंग मानसिकता वाले शहर में ऐसे प्रयोगशील नाट्य विमर्श को सामने लाना एक साहसिक कदम है। नाटक में सूत्रधार के रूप में निर्देशक श्री उमेश आदित्य रेणु के रचनात्मक कार्य क्षमता पर अपनी बात रखते हैं और रेणु की कहानियों पर केन्द्रित टिप्पणी से नाटक की शुरुआत करते हैं। रेणु की चर्चित कहानी ठेस और आदिम रात्रि की महक के जीवंत दृश्यों को अपनी बात के साथ जोड़ते हैं। बीच बीच में वे स्वयं भी अभिनय करते हैं,नाटक के पात्र बन जाते हैं। अपनी टिप्पणी और जीवंत दृश्यों के बीच में वे दर्शकों को भी रेणु की कहानियों पर अपनी बात रखने मंच पर आमंत्रित करते हैं। नाटक देखने बैठा व्यक्ति पात्र बन जाता है,एक ऐसा पात्र जिसे अपने संवाद का पता नहीं, जिसने कभी पूर्वाभ्यास नहीं किया। नाटक में ऐसा प्रयोग पूर्णिया में पहली बार दिखता है। दर्शकों के बीच से प्रोफेसर सुरेन्द्र शोषण और रचनाकार श्री यमुना प्रसाद बसाक अचानक बनने वाले पात्र हैं।यह एक बड़ा दिलचस्प प्रयोग साबित हुआ।

युवा रंगकर्मी शशिकांत प्रसाद ने रेणु की सशक्त कहानी ठेस का प्रदर्शन किया।लोक कलाकार सिरचन की पीड़ा को व्यक्त करने में सक्षम यह नाटक दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। रचनाकार श्री यमुना प्रसाद बसाक ने कहा कि पहले दिन यह नाटक देख कर मन विचलित हो उठा और सुबह उन्होंने ठेस कहानी को फिर से पढ़ा और फिर दूसरे दिन नाटक देखने आए। पहली बार पूर्णिया रंगमंच पर भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के स्नातक श्री मिथिलेश राय सिरचन की पीड़ा को व्यक्त करते दिखाई दिए। जाने माने अभिनेता और निर्देशक श्री उमेश आदित्य पंचानन चौधरी की भूमिका में नजर आए। वरिष्ठ रंगकर्मी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता परमेश्वर मास्टर की भूमिका में अभिनय करते दिखे। रामभजन ने रेणु का रूप धारण किया और ज्योत्सना कुमारी रेणु की मां के रूप में नज़र आईं। आरज़ू प्रवीण ने मंझली भाभी के रूप में , रंजना शर्मा ने और श्वेता स्वराज ने रेणु के घर की औरतों की भूमिका की। मनोरंजन कुमार, संजय कुमार, मनोरंजन झा, बादल कुमार झा, पंकज जायसवाल, राहुल अर्जुन ठाकुर,सौरभ कुमार,ने ग्रामीण और अन्य पात्र के रुप में अपनी भूमिका को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।मानो, जिसके बिदाई के लिए चिक और शीतलपाटी बनाने सिरचन को बुलाया गया था,की भूमिका की खुशी प्रवीण ने।गायन पक्ष संभाला मनोरंजन झा ने।नाल पर मौजूद थे मनोरंजन कुमार।प्रकाश योजना  और ध्वनि प्रभाव सुमन कुमार का था।कुल मिलाकर इसे एक सफल प्रस्तुति कहा जा सकता है।

दूसरे दिन का तीसरा नाटक रेणु की एक बेहतरीन कहानी आदिम रात्रि की महक का मंचन श्री मिथिलेश राय के निर्देशन में प्रस्तुत की गई।अब तक इस नाटक के चालीस शो हो चुके हैं।भनक की इस प्रस्तुति ने राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व भी किया है। पटना में आयोजित प्रकाश पर्व में, गुजरात में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नाट्य उत्सव में भी इसके प्रदर्शन हो चुके हैं। आकाशवाणी पूर्णिया द्वारा भी इसका रेडियो नाटक के रूप में प्रसारण किया जा चुका है। ठेस का भी रेडियो से प्रसारण हो चुका है। नाटक का पात्र कोरमा रेलवे की नौकरी करने वाले बाबुओं के साथ रह चुका है।वह मगहिया डोमों की बस्ती में रहने वाली सरसतिया से प्यार करता है।रेणु ने इस कहानी में कुत्ता को भी पात्र का रूप दे दिया है।बाबू का तबादला होने पर वह नहीं जाता क्योंकि वह सरसतिया और उस कुत्ते को छोड़कर नहीं रह सकता। कोरमा के रूप में तुषार सिंह ने अपनी छाप छोड़ी।बाबू के रूप में एक बार फिर दिखाई देते हैं उमेश आदित्य।मस्तान बाबा की भूमिका की रामभजन ने।कुत्ता पंकज जायसवाल बने। पंडित (बादल कुमार झा) गोपाल बाबू (संजय कुमार), सरसतिया की मां(आरज़ू प्रवीण), सरसतिया का बाप(शशिकांत प्रसाद) सहित अर्जुन ठाकुर, मनोरंजन कुमार (पैटमान), किशोर सिन्हा (राम बाबू) रंजना शर्मा (बोमा), राहुल कुमार, सौरभ, इत्यादि ने नाटक को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया। इन नाटकों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पक्ष नाटक के दृश्य थे। नाटक जिला स्कूल पूर्णिया के एक टूटे फ़ूटे भवन को मंचीय रूप देकर प्रस्तुत किया गया।बांस बत्ती से बने दरवाजों और खिड़कियों ने खासा प्रभावित किया। ऐसा लगा जैसे यह रेणु का घर ही है। कुल मिलाकर कहें तो एक वास्तविक पृष्ठभूमि का चयन कर नाटक को वास्तविक धरातल पर लाने का सफल प्रयास किया गया।

बिहार : 3 माह के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया

$
0
0
सरकार महात्मा गांधी नरेगा से मिट्टी भरवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा देंजमीन मालिक और राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली ने तो महादलितों को धोखा दे रखा है। महादलितों ने सरकार से जांच करवाने की मांग कर दी है।
government-cheated-mhadalit
डूमर,07 फरवरी।कटिहार जिले के समेली प्रखंड में है डूमर ग्राम पंचायत। इस पंचायत में है बकिया पश्चिमी मुसहरी। यहां के 12 आवासीय भूमिहीन महादलितो को जमीन मिली है। जो लगभग पूर्णतः गड्ढे में जमीन है। महादलितों का कहना है कि जमीन मालिक ने जमीन की मिट्टी काटकर बेचने के बाद ही जमीन बेची थी। महादलितों ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री करते समय जमीन नहीं दिखायी गयी। अंचल पदाधिकारी को ऊंची स्तर की जमीन दिखाकर नीचली सतह की जमीन दी गयी। अब माथा पकड़कर महादलित कहते हैं कि उक्त जमीन पर मिट्टी भरवाते-भरवाते मर जाएंगे। तब भी मिट्टी नहीं भरवा पाएंगे। सरकार महात्मा गांधी नरेगा से मिट्टी भरवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा दें। 

बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय 
बिहार सरकार की संकल्प संख्या 01(8) रा.01.01.2010 से निर्गत बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय की नीति,2000 के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा 3 डिसमिल (तीन) डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके विक्रेता प्रथम पक्ष श्री प्रसन्न झा पिता स्व. गंगाधर झा सा. सलेमपुर,थाना फलका,जिला कटिहार।क्रेता द्वितीय पक्ष राजीव नयन पांडेय,अंचल पदाधिकारी,समेली,कटिहार। क्रेता तृतीय पक्ष झबरी देवी पति मुकेश ऋषि, अनीता देवी पति अरूण ऋषि, ममता देवी पति मुकेश ऋषि,डोली देवी पति अशोक ऋषि,गीता देवी पति सुधीर ऋषि, मुस्मात रेखा देवी पति स्व. बौकु ऋषि, अझीया देवी पति बहादूर ऋषि,अभुनिया देवी पति संतोष ऋषि,चंचल देवी पति राधे ऋषि,लगिया देवी पति खनतर ऋषि, नाजो देवी पति कारेलाल ऋषि और लुखड़ी देवी पति हीरालाल ऋषि को 0.03 डिसमिल जमीन दी गयी। इसके बाद सभी महादलित मालगुजारी रसीद कटवाते हैं। मौजा बखरी, थाना नं.262,खाता नं. 93,खेसरा 358, रकवा 0.03 डिसमिल और थाना कोढ़ा है। अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है। 

राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली के कार्यकाल का अंजाम 
डूमर ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य हैं बहादूर ऋषि। 13 जून 2018 को वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने आवेदन लिखकर अंचल पदाधिकारी को प्रेषित किया। इस आवेदन में 12 महादलितों को मिली जमीन का सीमांकन करने का आग्रह किया गया। इसमें वार्ड सदस्य की पत्नी अझीया देवी को भी जमीन मिली है। वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि कहते हैं कि समेली अंचल में कर्मियों की संख्या कम है। यहां के अंचल पदाधिकारी राजेष कुमार को फरका अंचल का भी कार्यभार दिया गया है। एक अंचल पदाधिकारी को दो अंचल कार्यालय को संभालना पड़ रहा है। इसका प्रभाव पब्लिक वर्क पर पड़ रहा है। वार्ड सदस्य कहते हैं कि 13 जून 2018 को सीमांकन करवाने का आवेदन दिया गया था। 3 माह के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया। 

वर्षाकालीन समय का वर्णन करना मुश्किल ही
जो जमीन महादलितों का मिली है वह पूर्णतः गड्ढे में है। सालों भर पानी जमा रहता है। इस गड्ढेनुमा जमीन पर चारों तरफ का पानी का जमावाड़ा होता रहता है। यह जमीन वर्षाकालीन समय में गंगा बन जाती है। कारण कि जमीन मालिक ने मिट्टी काटकर जमीन को गड्ढे में तब्दील कर रखा है। उस समय का हाल का वर्णन करना बेकार ही है। इसे केवल अनुमान लगाकर जमीन मालिक और अंचल पदाधिकारी को कोसा ही जा सकता है। सरकारी योजना को सत्यनाश करके रख दिया है। जमीन मालिक और राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली ने तो महादलितों को धोखा दे रखा है। महादलितों ने सरकार से जांच करवाने की मांग कर दी है। 

तीन माह के बाद भी सीमांकन नहीं होने पर आर.टी.आई.का सहारा 
वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने 13 जून 2018 को सीमांकन करवाने का आवेदन अंचल पदाधिकारी को दिया था। 3 माह गुजर जाने के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया। तब 13 सितम्बर 2018 को सूचना का अधिकार का सहारा लिया गया। नन्दू कुमार ऋषि ने आवेदन लिखकर यह जानना चाहा कि कि 13.06.2018 को बकिया पष्चिमी मुसहरी की 12 भूधारी सामूहिक आवेदन पत्र अंचल पदाधिकारी को दिया था। इसमें सीमांकरन करने का आग्रह किया गया था। यह सूचना देने का आग्रह किया गया कि क्या जमीन का सीमांकन हो गया ? हां, तो 12 भूधारियों को सूचना दी गयी? अगर नही ंतो किस कारणों से जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा है? मुख्य राजपथ की ऊंचाई से कितनी गहराई पर सीमांकन जमीद अवस्थित है? विस्तार से सूचना की जानकारी देंगे।

18 जनवरी 2019 को अंचल पदाधिकारी से मुलाकात
दो अंचल के प्रभार में रहने वाले अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार से मिलना मुश्किल है। संयोग से 18 जनवरी को मिले। 4 माह के बाद भी सूचना के अधिकार के तहत सीमांकन होने अथवा नहीं होने की जानकारी नहीं दी जा रही है। इस पर अंचल पदाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को तत्काल सीमांकन करने का आदेश निर्गत किया। उनका आदेश हवा में उड़ गया। 

प्रगति ग्रामीण विकास समिति के दबाव का प्रभाव
प्रगति ग्रामीण विकास समिति के जिला समन्वयक के दबाव का प्रभाव पड़ा। जमीन का सीमांकन करने का मसला पड़ बड़ा बाबू गुनेश्वर मंडल मुंह खोले। बोले की आर.टी.आई.का जवाब गंभीरता से देना चाहिए। आवेदन की छाया प्रति लिए। बता दें कि जब भी कोई कार्यालय जाते हैं तो उनसे आवेदन की छाया प्रति की मांग कर गंभीरता दिखायी जाती रही है। फोटो स्टेट की मांग करते हैं और कोपी लेकर सो जाते हैं। 13 जून 2018 से सीमांकन करने का मामला अंचल कार्यालय में लम्बित है। सूचना का अधिकार के तहत कार्यवाही पर जानकारी की मांग 19 सितम्बर को 2018 को की गयी। 18 जनवरी को अंचल पदाधिकारी को छाया प्रति दी गयी। बड़ा बाबू गुनेश्वर मंडल कहते हैं कि अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार के पास समेली और फलका अंचल की जवाबदेही है। रामचन्द्र प्रसाद सिन्हा, कर्मचारी रिटायर 31.01.2019 को हो गए हैं। बड़ा बाबू ने मौखिक सूचना दी है कि 25 फरवरी को सीमांकन किया जाएगा। इस तरह से कार्य अंजाम देने से सरकार पर सवाल उठता है कि सूचना का अधिकार का स्वरूप बिगाड़ दिया गया  है। समय पर सूचना देते नहीं है।

बिहार : रसोइया आंदोलन को लेकर माले विधायक सत्यदेव राम ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात.

$
0
0
शिक्षा मंत्री का सकारात्मक आश्वासन, मुख्यमंत्री से भी होगी वार्ता

mla-satyadev-ram-meet-minister-for-mdm-strikeपटना 7 फरवरी 2019 , भाकपा-माले विधायक काॅ. सत्यदेव राम ने विगत 7 जनवरी से जारी रसोइया संगठनों की हड़ताल के सवाल पर आज बिहार के शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. विदित है कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम 18 हजार रु. मानदेय सहित अन्य सवालों पर बिहार की तकरीबन 2.5 लाख रसोइया एक महीने से हड़ताल पर हैं. शिक्षा मंत्री से वार्ता में माले विधायक ने कहा कि रसोइयों को 1250 रु. का मामूली मानदेय मिलता है और उनसे कई प्रकार के काम करवाए जाते हैं. उनको किसी भी प्रकार की सुरक्षा हासिल नहीं है. 12 महीने काम के बदले महज 10 महीने का मानदेय दिया जाता है और वह भी समय पर नहीं दिया जाता है. 1250 रु. की राशि उनके व उनके परिवार के जीवन यापन के लिए बेहद तुच्छ है तथा यह न्यूनतम मजदूरी कानून का भी घोर उल्लंघन है. कई राज्यों में बिहार की तुलना में रसोइयों को अधिक मानदेय मिलता है. केरल, हरियाणा, त्रिपुरा आदि राज्यों की तरह इस योजना में राज्य का अंश बढ़ाने की आवश्यकता है. लेकिन इसे नहीं किया जा रहा है. हड़ताल की वजह से स्कूलों में मिड डे मील योजना प्रभावित हुई है. इसलिए सरकार से हम इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पहलकदमी लेने की मांग करते हैं. शिक्षा मंत्री ने इन सवालों पर सकारात्मक रूख दिखलाते हुए अविलंब हल करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के साथ जल्द ही इस विषय पर वार्ता आयोजित करवाई जाएगी और हड़ताल समाप्त करवाया जाएगा.

बेगूसराय : जेवरात, नकदी के साथ 15 लाख की चोरी

$
0
0
15-lakh-theft-begusarai
अरुण कुमार (बेगूसराय)जिले में अपराधी बेलगाम हो गए है।बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देकर सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।अपराधियों को पुलिस का भी अब कोई खौफ नहीं रह गया है। ताजा मामला बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रुदौली गाँव की घटना है।जहाँ बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए देर रात 15 लाख की चोरी की है।मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात अपराधी रुदौली स्थित जेवर की दुकान से 15 लाख जेवरात और नकदी भी चोरी कर लिये।अपराधी पहले दुकान के मकान का शटर का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हो गिर गोदरेज का ताला तोड़ दरवाजा खोलकर सारे जेवर और नकदी लेकर चम्पत हो गए। सुबह जब व्यापारी ने दुकान खोला तो दंग रह गया।गोदरेज से 15 लाख रुपये और जेवरात गायब थे।इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस कोव्यापारियों द्वारा दी गयी।मौके पर पहुँचकर पुलिस मामले की छान-बिन और जाँच में जुटकर अपने कार्यों में लग गई है।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

$
0
0
मौत को दावत दे रहीं है टूटी पुलिया साईकिल सहित बच्चे गिरकर हुए घायल 
नागरिकों ने की पुलिया बनाने और पीडि़त को मदद देने की मांग 

sehore newsसीहेार।आराकस मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के सामने नाले पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते चार वर्ष के मासूम सलमान, छ: वर्ष की बच्ची पलक और पिता सईद शेख साईकिल सहित नाले में गिर गए। हादसे मेें तीनों  बुरी तरह घायल हो गए। साईकिल भी टूट गई। घायल बच्चों और उनके पिता को मोहल्ले  के लोगों ने बमुश्किल नाले से निकाला। नागरिकों के द्वारा तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरूवार को पीडि़तों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद और पुलिया निर्माण के लिए ज्ञापन भी दिया गया।  आर्थिक रूप से कमजोर पीडि़त सईद शेख ने बताया की आराकस मोहल्ला स्थित नाले पर स्थित टूटी पुलिया नागरिकों के लिए जान लेवा बनी हुई है। क्षेत्र के मासूम बच्चे नाले में गिर कर घायल हो रहे है। नाले में कूढ़ा कचरा भरा पड़ है सैकड़ों मकानों का गंदा पानी नाले में चोक है। गंदगी के कारण नागरिकों का जीना मुश्किल हो चुका है। खामियाजा क्षेत्र के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बावजूद इस के वार्ड पार्षद और नगर पालिका परिषद के द्वारा समस्या के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सईद ने बताया की घायल बच्चों के ईलाज के लिए मदद की गुहार नगर पालिका अध्यक्ष से लगाई गई लेकिन कोई भी मदद नहीं मिली है। क्षेत्र के अजय अलका, आदिल, कुशुमलता, अमरीन, अजहर, साक्षी, गणेश, कोमल आदि नागरिकों ने टूटी पुलिया को दुरूस्त करने और नाले की सफाई के साथ नाले में गिरकर घायल हुए गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग प्रशासन से की है। 

प्रियंका गांधी पर अशोभानिय टिपप्णी करने पर भड़की महिलाएं, प्रकरण पंजीबध कराने कोतवाली पहुंची झुग्गी झोपड़ी कांगेेस 

sehore news
सीहेार। भाजपा नेताओं के द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महा सचिव प्रियंक ा गांधी पर अशोभानिय टिप्पणी की गई। जिस को लेकर भड़की महिलाएं आका्रेशित महिलाओं के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, नाजनीन अली, फिरोज बानो, शमीम बानों आशा गुप्ता रेशमा बी, सीमा लोधी, रानी दांगी, गायंत्री चौहान सपना चौहान, ममता राठौर जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा डॉ अनीस खान, सययद महमूद अली,विनय भटेले, श्यामलाल महोबिया, नशीम शेख, सलीम पेंटर शहर अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के नेतृत्व मेें टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं के विरूध  प्रकरण दर्ज कराने के लिए सिटी कोतवाली पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने श्री खंगराले के नेतृत्व में प्रियंका गांधी संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी,पिं्रयका के सम्मान मेें नारी शक्ति मैदान में जैसे नारे लगाए गए। सिटी कोतवाली के प्रभारी पुलिस अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान श्री खंगराले ने कहा की भाजपा नेताओं को देश की महिलाओं के प्रति मर्यादा एवं सम्मान की भावना रखना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश वर्मा, पप्पू कोली, सददाम रहमान, महेश भाटी अरवाज कुरैशी नवाज कुरैशी, पप्पू इस्तायाक अली, नबाव भाई, रीना मीना, अनिता गुजराती, रानी परमार, शांति राय, कविता मेवाड़ा, लक्ष्मी राठौर, पूजा बाई तुलसा बाई आदि मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अपर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए निर्देश  

 अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्याओं के निराकरण को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्याओं को लेकर जो शिकायती आवेदन जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में आ रहे हैं, उनमें समय पर किस्तों का पैसा नहीं मिलना, अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उचित जानकारी नहीं देना आदि हैं। अपर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि नगर में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन करें शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल करें। शिकायत प्राप्त होने के बाद आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करें और मौके पर ही समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अपने स्तर से समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। श्री चतुर्वेदी ने  कहा कि नगरपालिका स्तर की समस्याएं अपने स्तर से ही सुलझाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्याओं का निराकरण समय अवधि में नहीं होने पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी पर  सख्त कार्यवाही की जाएगी। आप सुनिश्चित करें कि  नगर पालिका की समस्याएं जल्दी अपने स्तर से से निराकृत हो जाएं।

शांति समिति की बैठक 12 फरवरी को  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी त्यौराहों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित कंट्रोल रूम सभाकक्ष में 12 फरवरी को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने 19 फरवरी संत रविदास जयंती/छत्रपति शिवाजी जयंती, 4 मार्च को महाशिवरात्रि, 20 मार्च को होलिका दहन, 21 मार्च को होली उत्सव, 25 मार्च को रंगपंचमी, 6 अप्रैल को गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्र प्रारंभ, चैतीचांद, 13 अप्रैल को श्रीराम नवमी, 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती/बैशाखी, 15 अप्रैल को शब-ए-बरात, 17 अप्रैल को महावीर जयंती, 19 अप्रैल को हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, 7 मई को परशुराम जयंती, 18 मई को बुद्ध जयंतीख, 31 मई को जमात-उल-विदा, 5 जून को ईदुल फितर, 17 जून को कबीर जयंती आदि अन्य धार्मिक त्यौहोरों को शान्ति पूर्वक मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई है। समस्त संबंधित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।  

बिना लायसेंस के खाद्य सामग्री विक्रय करने पर होगी कार्यवाही  

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुसार बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करना दण्डनीय अपराध है। बिना लायसेंस के खाद्य सामग्री का विक्रय या वितरण करने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह का कारावास एवं एक लाख रूपये के जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि खाद्य सामग्री के विक्रेताओं, निर्माताओं, थोक व फुटकर विक्रेताओं, फेरीवाले एवं फुड प्रोडक्ट्स विक्रय करने वाले मेडीकल स्टोर्स, शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय व निजी वेयर हाऊस, शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाएं एजो खाद्य पदार्थों का किसी भी रूप में वितरण कर रही हैं, आदि से कहा गया है कि खाद्य लायसेंस प्राप्त करने के लिए वे एमपी ऑनलाइन सेंटर पर संपर्क करें। लायसेंस प्राप्त करने की संम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।

धरने पर बैठने वाले पुलिस अधिकारियों के पदक वापस लिये जा सकते हैं

$
0
0
medals-of-police-officers-sitting-on-the-dharana-can-be-taken-back
नयी दिल्ली 07 फरवरी, केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ टकराव के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त के साथ धरने पर बैठने वाले पश्चिम बंगाल कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के व्यवहार को अनुचित पाया है और वह इनके पदक और सम्मान वापस ले सकती है।  गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार केन्द्र इन अधिकारियों के नाम प्रतिनियुक्ति के पैनल से हटा सकती है और उन पर केन्द्र सरकार में सेवा देने के मामले में कुछ समय का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार जिन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जायेगी उनमें पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक वीरेन्द्र , पश्चिम बंगाल पुलिस के निदेशक (सुरक्षा) विनीत कुमार गाेयल,पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा, विधाननगर के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त -III सुप्रतिम सरकार।  सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से इन अधिकारियों के खिलाफ अखिल भारतीय सेवा की सेवा शर्तों और नियमों के तहत कार्रवाई करने को भी कहा है। 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा से दूसरे दिन पूछताछ

$
0
0
money-laundering-case-vadra-inquires-the-next-day
नयी दिल्ली 07 फरवरी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से कथित तौर पर विदेशी संपत्ति रखने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय ने श्री वाड्रा से बुधवार को करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गुरुवार को फिर बुलाया था। आज दो घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है और भोजनावकाश के बाद उनसे फिर से पूछताछ होगी।  श्री वाड्रा से ईडी के एक संयुक्त निदेशक और दो उप निदेशकों पूछताछ कर रहे हैं। यह मामला लंदन में एक संपत्ति से जुड़ा है।

विपक्ष के हंगामे से राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित

$
0
0
rajya-sabha-proceedings-adjourned-for-the-day-due-to-opposition
नयी दिल्ली 07 फरवरी, तेरह अंको वाली रोस्टर प्रणाली को समाप्त करने के लिए विधेयक लाने की मांग को लेकर सभी विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को राज्यसभा में जम कर हंगामा किया जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित कर दी गयी। सदन में विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन में विधेयक लाने की मांग की लेकिन सरकार ने उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया। इसके कारण भाेजनावकाश से पहले सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गयी। भाेजनावकाश के बाद भी इसी मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी जारी रही जिससे कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित करनी पड़ी।  भोजनावकाश के बाद सभापति एम. वेंकैंया नायडु ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आरंभ करने के लिये भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव का नाम पुकारा तो बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी , तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गये। कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गये। सभापति ने उनसे अपनी सीटों पर लौटने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह वरिष्ठों का सदन है और पूरा देश उनको देख रहा है। सभापति ने कहा कि सदस्यों का इस तरह का आचरण लोकतंत्र का अपमान है। नारेबाजी कर रहे सदस्यों पर सभापति की अपील का कोई असर नहीं पड़ा और उनका हंगामा जारी रहा। इससे सभापति ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। होने में चार दिन बचे हैं क्योंकि कल निजी सदस्यों के लिए कामकाज का दिन होता है। इसलिए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन तय करे कि चर्चा कब शुरू हो और कितने दिन चले और कब जवाब हो।

बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

$
0
0
10-naxalites-killed-in-encounter-with-security-forces-in-bijapur
रायपुर 07 फरवरी, छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के घुर नक्सल इलाके अबूझमाड में सुरक्षा बलों के नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प पर हमले के बाद हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर हो गए। राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि खुफिया तंत्र की 40 से 50 नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प में मौजूद होने की सूचना पर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में मांड इलाके में जिला पुलिस एवं एसटीएफ के दल ने पहुंचकर उन्हे घेर लिया।सुरक्षा बलों के साथ दो चरणों में लगभग ढाई घंटे हुई फायरिंग में 10 नक्सली ढेर हो गए।  उन्होने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके पर सुरक्षा बलों को 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव पड़े मिले।सुरक्षा बलो ने मौके पर 11 भरमार बन्दूक एवं एक 315 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की है।इसके साथ ही बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है।उन्होने बताया कि घटना स्थल पर कई लोगो के घसीटे जाने एवं खून के निशान मिले है जिससे और भी नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। श्री अवस्थी ने बताया कि कोर एरिया में आपरेशन के बाद सुरक्षा बलों को सुरक्षित वापस लौटने की बड़ी चुनौती है,जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग स्वयं भैरमगढ़ में मौजूद है।उन्होने कहा कि मारे गए नक्सलियों के शव सुरक्षा बल पैदल लेकर लौट रहे है,ऐसे में उन पर नक्सलियों के हमले का खतरा बना रहता है।उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी तक उन्हे सेटलाईट फोन से जो जानकारी मिली है,उसे बता रहे है पुलिस बलों के वापस आने पर ही और विस्तृत जानकारी मिल सकेंगी। 

देवगौड़ा का चुनावी राजनीति से दूर रहने का संकेत

$
0
0
devgowda-gives-signs-to-away-from-electoral-politics
नयी दिल्ली, 7 फरवरी, पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल एस के नेता एच डी देवगौड़ा नेे संकेत दिया है कि वह अब चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे, श्री देवगौड़ा ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा “सदन में यह मेरा शायद अंतिम भाषण है।” श्री देवगौडा एक जून 1996 से 21 अप्रल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले उन्होंने 1994 से 1996 तक कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। श्री देवगौडा ने पहली बार 1962 में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लडा और 1996 में देश के 11वें प्रधानमंत्री नियुक्त हुए। पच्चासी वर्षीय श्री देवगौडा कर्नाटक के हसन से लोकसभा सदस्य हैं।

मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामला दिल्ली स्थानांतरित

$
0
0
muzaffarpur-girl-shelter-home-sexual-harassment-case-transferred-to-delhi
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले में नीतीश सरकार को गुरुवार को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा, “ हद होती है... सरकार कैसे चला रहे हैं? मुख्य सचिव को अदालत में पेश होने का आदेश दिया जायेगा।” न्यायालय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस तरह का व्यवहार बच्चों के मामले में कर रही है।  न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली के साकेत स्थित विशेष अदालत को स्थानांतरित किया जाता है। इतना ही नहीं, अदालत ने इस मामले की सुनवाई छह महीने के भीतर पूरी करने को भी कहा। न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, “बहुत हो गया। हम बिहार के मुख्य सचिव (दीपक कुमार) को आदेश देते हैं कि वह न्यायालय के सामने पेश हों।”  न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, “ यहां (अदालत कक्ष में) किसी ऐसे व्यक्ति को भेजा जाये, जिसे पता हो कि राज्य में क्या हो रहा है? आप अपने अधिकारियों को इस तरह से पहले से परेशान बच्चों के साथ खिलवाड़ नहीं करने दे सकते। बच्चों को तो बख्श दो...।'न्यायालय ने दो सप्ताह के भीतर मुजफ्फरपुर की अदालत में मौजूद मामले से संबंधित सभी दस्तावेज दिल्ली के साकेत स्थित बाल यौन अपराध संरक्षण कानून की विशेष अदालत को सौंपने का निर्देश भी दिया।

ऑस्ट्रेलिया में नेपाल की राजदूत ने दिया इस्तीफा

$
0
0
nepal-s-ambassador-to-australia-resigns-after-human-trafficking-allegations
कैनबरा, 07 फरवरी, मानव तस्करी के आरोपों का सामना कर रही ऑस्ट्रेलिया में नेपाल की राजदूत लक्की शेरपा ने विदेश मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।  सुश्री शेरपा ने हालांकि खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। एसबीएस न्यूज ने उन्होंने कहा, “मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है लेकिन मैं खुद पर लगे आरोपों के लिए दोषी नहीं हूं। मुझ पर किसी ने इस्तीफे के लिए दबाव नहीं डाला था।”  उल्लेखनीय है कि सुश्री शेरपा के चालक वोंगचू शेरपा द्वारा एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान साक्षात्कार में उन पर मानव तस्करी का आरोप लगाने के बाद नेपाल सरकार ने गत वर्ष दिसंबर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया था।

कांग्रेस ने संस्थानों को बर्बाद किया : प्रधानमंत्री

$
0
0
congress-ruins-institutions-modi
नयी दिल्ली 07 फरवरी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक संस्थानों पर हमला करने के कांग्रेस के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुये गुरुवार को कहा कि आपातकाल लगाने, चुनी हुई सरकारों को हटाने, चुनाव आयोग पर सवाल उठाने तथा सेना पर झूठे आरोप लगाने का अपराध कर कांग्रेस ने देश के संस्थानों को बर्बाद किया है।  श्री मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि कांग्रेस अक्सर उनकी सरकार पर संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाती है, लेकिन वह भूल जाती है कि देश में आपातकाल लगाने, सेना पर तख्ता पलट करने का आराेप लगाने, सेना प्रमुख के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने, चुनाव आयोग तथा योजना आयोग पर सवाल उठाने और चुनी हुई सरकारों को हटाने के लिए अनुच्छेद 356 का बार-बार इस्तेमाल करने का पाप कर देश के संवैधानिक संस्थानों को तबाह करने का काम किया है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी चुनी हुई सरकारों का सम्मान नहीं किया है और उसके नेतृत्व वाली पिछली केंद्र सरकारों ने सौ बार अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल कर चुनी हुई सरकारों को हटाने का काम किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने ही अकेले 50 बार इस अनुच्छेद का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने योजना आयोग को जोकरों का समूह कहा था।

बेगूसराय : ई-रिक्शा और पिकअप टक्कर में रिक्शा चालक की मौत

$
0
0
e-riksaw-pic-up-clash0-drivar-death
अरुण कुमार (बेगूसराय) गड़हरा के सहायक थाना ठकुरीचक- जीरोमाइल रोड में गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात माल वाहक पिकअप गाड़ी ने ठकुरीचक चौक पर ई- रिक्शा को रौंद डाला इलाज के दौरान ई- रिक्शा चालक की  हो गई मृत्यु।दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकलने में हुआ कामयाब,इधर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।लोगों ने मृतक की पहचान हाजीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-2 के निवासी रंजीत कुमार के रूप में की है।मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया नवल किशोर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ई-रिक्शा चालक रंजीत कुमार सुबह करीब 5 बजे ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था,रास्ते में बरौनी जक्शन की ओर से जीरोमाइल की ओर जा रही अज्ञात माल वाहक पिकअप गाड़ी ने ठकुरीचक चौक के पास ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दिया और भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल चालक रंजीत कुमार को इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।इधर लोग शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ठकुरीचक चौक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना मिलते ही सहायक थाना गडहारा थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं बरौनी सीओ अजय राज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम तोड़वाने में सफलता हासिल की।साथ ही शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।सीओ बरौनी अजय राज ने कहा है कि सरकारी नियम के तहत मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।मुखिया नवल किशोर सिंह ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपया मृतक के आश्रित को देने का आश्वासन दिया है।मृतक रंजीत साहेबपुर कमाल का मूल निवासी बताया जा रहा है।वह हाजीपुर पंचायत स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रहता था।जहाँ उसके पत्नी आशा देवी के अलावे एक पुत्री चांदनी (7वर्ष),पुत्र सचिन (4वर्ष) और 2 वर्षीय पुत्र शुभम उस पर आश्रित था, जिसके समक्ष विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।पत्नी के दहाड़ से आसपास का माहौल लोगों को भी द्रवित कर दिया है। 

शादी के सवाल पर आलिया भट्ट ने दिया जवाब

$
0
0
alia-bhatt-gives-answer-on-marriage-question
मुंबई 07 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शादी करने की बात पर जवाब दिया है। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद सबको अब आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी का इंतजार है। आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप के चर्चे हैं। दोनों शादी कब करेंगे, इसका जवाब देते-देते आलिया भी थक गई होंगी। आलिया और रणबीर कुछ वक्त से डेटिंग कर रहे हैं और उनकी शादी का जिक्र अक्सर होता रहता है। दोनों को अब ज्यादातर साथ देखा जा सकता है वहीं आलिया और रणबीर की फैमिली गेदरिंग का हिस्सा भी बनती रहती हैं। हाल ही में आलिया के पिता महेश भट्ट ने न सिर्फ यह बात मानी कि उनकी बेटी किसी बॉलिवुड हीरो को डेट कर रही है बल्कि यह भी बताया कि आलिया को प्यार हुआ है। महेश भट्ट आलिया की पसंद रणबीर को भी यह कहते हुए अप्रूवल दे चुके हैं कि उन्हें रणबीर पसंद हैं और वह ‘बढ़िया लड़का’ है। महेश भट्ट ने यह भी बताया कि दोनों को अपने रिलेशनशिप को आगे किस तरह से बढ़ाना है इस पर वे ही फैसला लेंगे। आलिया और रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ दिखाई देंगे। चर्चा है कि दोनों 2020 तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस वक्त आलिया रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में बिजी हैं। आलिया से जब बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ शादी के प्लान में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आलिया ने कहा कि लोगों को अब एक ब्रेक लेना चाहिए। बीते साल दो खूबसूरत शादियां हुई हैं। हम अब ‘चिल’ कर  सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं, फिल्मों में काम कर सकते हैं और बाकी बाद में देखा जाएगा।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images