Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

राफेल के झूठ को जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं एन राम : जेटली

$
0
0
n-rama-trying-to-make-rafael-s-lie-alive-jaitley
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अंग्रेज़ी अखबार ‘दि हिन्दू’ में राफेल संबंधी रिपोर्ट को लेकर अखबार के पूर्व संपादक एन राम पर आरोप लगाया कि वह एक झूठ काे अधूरे दस्तावेजाें के सहारे जिन्दा करने एवं सरकार पर लोगों का विश्वास तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।  अमेरिका से उपचार कराकर लौटने के बाद श्री जेटली ने अपने पहले ब्लॉग में लिखा, “राफेल सौदा न केवल भारतीय वायु सेना की युद्धक क्षमता को मजबूत करता है बल्कि सरकारी खजाने के लिए हजारों करोड़ रुपये बचाता है। जब इसका झूठ ढह गया, तो उस झूठ को दोबारा जिंदा करने के लिए एक अधूरा दस्तावेज पेश किया गया। इस झूठ के रचनाकारों को लगा कि इस अधूरे दस्तावेज से वे जनता का सरकार पर पूरा भरोसा तोड़ लेंगे।”

श्री जेटली ने कहा कि कि पिछले दो महीनों में कई फर्जी अभियान देखे गए हैं। उनमें से हरेक अभियान नाकाम रहा। झूठ की उम्र लंबी नहीं होती है। इसीलिए विपक्षी ‘मजबूर विरोधाभासी’ एक झूठ के बाद दूसरे झूठ पर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2008-2014 के बीच बैंकों में लूटमार का आयोजन करने वालों ने आरोप लगाया कि औद्योगिक ऋण माफ किए गए हैं। एक भी रुपया माफ नहीं किया गया। इसके विपरीत, बकाएदारों को प्रबंधन से बाहर कर दिया गया है। आर्थिक अपराधियों को भागने देने के लिए सरकार और उसके मंत्रियों की सांठगांठ का झूठ तब ढह गया जब जांच एजेंसियां एक के बाद कई प्रमुख बकाएदारों और बिचौलियों को वापस लाने में सफल हो रही थीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के खिलाफ अभियान लागू होने के महज अठारह महीनों के भीतर ही समाप्त हो गया। यह व्यवस्था करों को कम करने, छोटे व्यवसायों को छूट देने तथा करदाता और अधिकारियों के इंटरफेस को समाप्त करके भ्रष्टाचार / उत्पीड़न को खत्म करने के लिए एक उपभोक्ता अनुकूल उपाय बन गयी। इसके बाद हमला अब एक नए मैदान में स्थानांतरित हो गया है। अब कहा गया है कि संस्थाएँ दबाव में हैं। यह आरोप उन लोगों के अलावा और किसी के पास नहीं है जिनके जीवन का इतिहास संस्थानों को पूरी तरह से नियंत्रित करने का रहा है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के कठोर प्रावधानों को लेकर जब कुछ कलमकारों को यह महसूस हुआ कि इससे स्वयं उन्हें परेशानी हो सकती है तो ‘संस्थानों पर हमले’ के तर्क की व्याख्या करना उन्हें जरूरी लगने लगा।

PM ने चेन्नई मेट्रो के अंतिम खंड़ समेत अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन किया

$
0
0
pm-inaugurates-chennai-metro-stretch
तिरूपुर,10 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चेन्नई भूमिगत मेट्रो के अंतिम खंड़ और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। श्री मोदी ने तिरूपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेट्रो के अंतिम खंड़ के उद्घाटन के अलावा चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के आधुनिकीकरण कार्यक्रम की आधारशिला रखी । इस पर 2467 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। उन्होंने तिरूचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई समन्वित टर्मिनल इमारत की नींव भी रखी जिस पर 951.28 करोड़ रूपए खर्च होंगें। उन्होंने बीपीसीएल एन्नोर तटीय इंस्टालेशन सुविधा और चेन्नई हवाई अड्डे से सीपीसीएल मानाली रिफाइनरी की नई क्रूड पाइपालाइन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम भी मौजुद थे। श्री मोदी ने तिरूपुर में 100 बिस्तरों की सुविधा वाले ईएसआई अस्पताल और चेन्नई के केके नगर में470 बिस्तरों युक्त ईएसआई मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बाद में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

राफेल पर कैग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने सीएजी पर उठाये सवाल

$
0
0
congress-raised-conflicts-of-interest-on-regarding-rafael-issued-by-cag-report
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, राफेल विमान सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट आने से पहले ही कांग्रेस ने उस पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि यह रिपोर्ट ऐसे अधिकारी (कैग) ने तैयार की है जिसकी देख-रेख में यह सौदा हुआ था तो वह उसमें खामी का पता कैसे लगायेंगे।  कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि संभावना है कि सरकार सोमवार को राफेल सौदे पर कैग की रिपोर्ट संसद में पेश करेगी। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे हितों के टकराव का मामला है क्योंकि जिस समय मोदी सरकार ने 36 राफेल की खरीद का सौदा किया और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय के 126 राफेल की खरीद के सौदे को रद्द किया गया उस समय श्री राजीव महर्षि देश के वित्त सचिव थे और अब वही कैग के पद पर हैं। उन्होंने कहा कि हितों के टकराव का इससे बड़ा कोई मामला नहीं हो सकता क्योंकि जिस अधिकारी के देख-रेख में यह भ्रष्ट सौदा हुआ वह अपने ही खिलाफ जांच कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि यह तो वही बात हुई ,“ मैं ही गलत, मैं ही जज”।

श्री सिब्बल ने कहा कि श्री महर्षि 24 अक्टूबर 2014 से 30 अगस्त 2015 तक वित्त सचिव रहे और इसी दौरान श्री मोदी ने 10 अप्रैल 2015 में इस सौदे की घोषणा की और 24 जून 2015 में 126 राफेल की खरीद के सौदे को रद्द किया गया। उन्होंने कहा कि वित्त सचिव की किसी भी सौदे में महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इससे साफ है कि यह सौदा श्री महर्षि की देख-रेख में हुआ तो ऐसे में उनसे कैसे अपेक्षा की जा सकती है कि वह इसमें हुई गड़बडियों की निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के शिष्टमंडल ने गत 19 सितम्बर और 04 अक्टूबर को दो बार श्री महर्षि से मुलाकात कर कहा था कि राफेल सौदे में गड़बडी हैं जिनकी जांच किये जाने की जरूरत है।  कांग्रेस नेता ने आशंका जतायी कि कैग की रिपोर्ट में श्री महर्षि खुद का और सरकार का बचाव करेंगे। उन्होंने कहा कि यह झूठ को सच दिखलाने तथा देश को गुमराह करने का प्रयास है। कांग्रेस नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को इसलिए रिपोर्ट के बारे में पहले से ही पता चल गया और उसने उच्चतम न्यायालय को भेजे हलफनामे में कह दिया कि कैग की रिपोर्ट संसद को मिल गयी है और उसमें कोई गड़बड़ी सामने नहीं आयी है। नैतिकता की दुहाई देते हुए उन्होंने कहा कि श्री महर्षि को कैग के तौर पर राफेल सौदे की जांच नहीं करनी चाहिए थी।  श्री सिब्बल ने नौकरशाही को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस की नजर उन अधिकारियों पर है जो अति उत्साह में सरकार के प्रति स्वामी भक्ति में लगे हैं। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई धमकी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस की इन सब चीजों पर नजर है कि यह क्या हो रहा है। 

आर. बाल्की सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में शामिल : सोनम कपूर

$
0
0
among-the-best-directors-are-balki-sonam-kapoor
मुंबई, 10 फरवरी, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है आर बाल्की फिल्म इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में शामिल हैं। सोनम कपूर ने आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म पैडमैन में काम किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका हैं। टिंवकल खन्ना निर्मित यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जो सैनिटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में उत्पादित करती थी। उनको इस आविष्कार के लिए पद्मश्री से भी नवाजा गया था। फिल्म को प्रदर्शित हुये एक साल हो गया है। सोनम कपूर ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हमारी फिल्म ‘पैडमैन’ का एक साल पूरा हुआ। बाल्की सर आप उन बेहतरीन लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं, साथ ही मैंने जिन बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम किया है, आप उनमें से एक हैं।”

टेलीविजन के लिए बनाना चाहती हूं शो : मलाइका अरोड़ा

$
0
0
नयी दिल्ली 10 फरवरी, अपनी बेहतरीन फिटनेस और डांस को लेकर दर्शकों के बीच विशेष पहचान बनाने वाली मशहूर मॉडल एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह फिल्मों में आइटम सांग के अलावा कुल अलग करना चाहती हैं और टेलीविजन और इंटरनेट के लिए शो का निर्माण अथवा निर्देशन भी करना चाहेंगी। लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘रीबॉक अनरेस्ट’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मलाइका ने यूनीवार्ता से बातचीत में
will-make-show-for-tv-malaika-arora
कहा, “ मुझे अभिनय का कुछ खास शौक नहीं रहा है लेकिन मुझे डांस बहुत पसंद है। बदलाव के लिए मैं टेलीविजन के लिए कुछ करना चाहती हूं और भविष्य में मौका मिलने पर टीवी और इंटरनेट के लिए शो का निर्माण अथवा निर्देशन कर सकती हूं।”  ‘छैयां छैयां गर्ल’ के नाम से मशहूर मलाइका ने अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने के सवाल पर कहा, “ हमें अपनी जिंदगी में कोई मौका आने पर कभी न नहीं कहना चाहिए और यदि भविष्य में मौका मिला तो मैं शायद निर्देशन भी करूं।”  बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिटनेस के लिए योग को जरूरी बताते हुए कहा, “ मैं योग और फिटनेस को लोगों की जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बनाने को लेकर काफी काम कर रही हूं और मेरा सपना है कि देश में अधिक से अधिक योग स्टूडियो खाेल सकूं ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।” युवा पीढ़ी को फिटेनस संबंधी सलाह दिए जाने के प्रश्न पर मलाइका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “ जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा, जोकि एक बहुत अच्छा विचार है इसलिए युवा पीढ़ी के लोग यदि फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान रखें तो बेहतर होगा।” फिटनेस आइकन मलाइका ने कहा, “ फिटनेस सभी के लिए बहुत जरूरी है और अपनी फिटनेस को लेकर हम जितनी जल्दी जागरुक हों उतना बेहतर होगा। हम सभी अपनी जिंदगी में हर काम के लिए समय देते हैं उसी तरह अपनी फिटनेस के लिए भी हमें कम से कम 30 मिनट का समय प्रतिदिन देना चाहिए। मैं अपनी फिटनेस को खुद हर दिन एक घंटा देती हूं। ” 

राफेल विवाद पर जेटली ने महर्षि पर सिब्बल के आरोप ठुकराये

$
0
0
rafael-controversy-jaitley-rejects-sibal-s-allegations
नयी दिल्ली 10 फरवरी, केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा राफेल विमान सौदे को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि पर हितों के टकराव का आराेप लगाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में दस साल मंत्री रहे लोग शासन की अज्ञानता से ग्रसित हैं। श्री जेटली ने ट्वीट करके कहा, “दस साल सरकार में रहे संप्रग के पूर्व मंत्रियों को यह तक नहीं पता कि वित्त सचिव केवल एक पदनाम भर है जो वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को दिया जाता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि सचिव (आर्थिक मामले) का रक्षा मंत्रालय की व्यय संबंधी फाइलों के बारे में कोई भूमिका नहीं होती है। रक्षा मंत्रालय की फाइलें सचिव (व्यय) निपटाते हैं।

सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार निंदनीय : सुमित्रा महाजन

$
0
0
some-member-behaviour-shameful-sumitra-mahajan
नयी दिल्ली, 8 फरवरी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा है कि हंगामा करने वाले सदस्यों द्वारा अपनी बात रख रहे दूसरे दल के सदस्य के माइक को छीनने या उसके भाषण के सीधे प्रसारण में विरोध की तख्तियां दिखाकर उसमें व्यवधान डालने वाला कृत्य अलोकतांत्रिक, जिम्मेदाराना और निंदनीय है।  श्रीमती महाजन ने शुक्रवार को कहा कि सदन में चुने हुए प्रतिनिधि हैं और सभी को अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखने का अधिकार है। विरोध करने वालों का भी अपना अधिकार है लेकिन मर्यादा से बाहर जाकर विरोध नहीं किया जाना चाहिए लेकिन सदन में कई सदस्य इस तरह का निंदनयी कार्य कर रहे हैं। संसद में इस तरह का कृत्य नहीं होना चाहिए लेकिन कुछ सदस्य निंदनीय कृत्य कर रहे हैं। लोकसभा में वित्त बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सदस्य राफेल पर संयुक्त संसदीय समित के गठन की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस के गौरव गोगोई अपनी बात रख रहे बीजू जनता दल के तथागत सतपथी के माइक की तरफ गये और वहां से राफेल से जुड़ा बैनर दिखाने का प्रयास करने लगे। अध्यक्ष ने नाम लेकर श्री गोगोई को वहां से हटने की हिदायत दी। इसी बीच कांग्रेस के ने मल्लिकार्जुन खडगे ने राफेल पर जेपीसी का गठन नहीं करने का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन करने की घोषणा की। कांग्रेस सदस्यों के बहिर्गमन करते ही बीजद के भर्तृहरि मेहताब ने अपने दल के सदस्य के भाषण में व्यवधान डालने का मुद्दा उठाया और कहा कि युवा सांसद इस तरह का निंदनीय व्यवहार कर रहे हैं उन्हें रोका जाना चाहिए। अध्यक्ष ने श्री महताब की इस टिप्पणी पर कहा कि निश्चितरूप से सदन की मर्यादा का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की एक महिला सदस्य ने श्री हुकुमदेव नारायण यादव के भाषण में इसी तरह से खलल डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सदस्यों का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।

अबू धाबी ने हिंदी को अदालत की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाया

$
0
0
hindi-in-abu-dhabi-court-language
दुबई, 10 फरवरी, अबू धाबी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अरबी और अंग्रेजी के बाद हिंदी को अपनी अदालतों में तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल कर लिया है। न्याय तक पहुंच बढ़ाने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। अबू धाबी न्याय विभाग (एडीजेडी) ने शनिवार को कहा कि उसने श्रम मामलों में अरबी और अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा को शामिल करके अदालतों के समक्ष दावों के बयान के लिए भाषा के माध्यम का विस्तार कर दिया है। इसका मकसद हिंदी भाषी लोगों को मुकदमे की प्रक्रिया, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में सीखने में मदद करना है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात की आबादी का करीब दो तिहाई हिस्सा विदेशों के प्रवासी लोग हैं। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय लोगों की संख्या 26 लाख है जो देश की कुल आबादी का 30 फीसदी है और यह देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। एडीजेडी के अवर सचिव युसूफ सईद अल अब्री ने कहा कि दावा शीट, शिकायतों और अनुरोधों के लिए बहुभाषा लागू करने का मकसद प्लान 2021 की तर्ज पर न्यायिक सेवाओं को बढ़ावा देना और मुकदमे की प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाना है।

न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

$
0
0
new-zealand-beat-india-4-runsहैमिल्टन, 10 फरवरी, कोलिन मुनरो की अगुआई में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को चार रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली। इसके साथ ही भारत का लगातार 10 श्रृंखला से जारी अजेय अभियान भी थम गया। भारत ने पिछली टी20 श्रृंखला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाई थी। न्यूजीलैंड के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी। दिनेश कार्तिक (16 गेंद में नाबाद 33, चार छक्के) और कृणाल पंड्या (13 गेंद में नाबाद 26, दो चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 4 . 4 ओवर में 63 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनकर ने क्रमश: 27 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।  इससे पहले मुनरो ने 40 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेलने के अलावा टिम सीफर्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 80 और कप्तान केन विलियनसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 212 रन बनाए।

कोलिन डि ग्रैंडहोम (30) और डेरिल मिशेल (11 गेंद में नाबाद 19) ने अंत में चौथे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।  भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 54 जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने चार ओर में 44 रन लुटाए। खलील अहमद ने भी 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया। किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में ये तीनों गेंदबाज सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक ने मौजूदा श्रृंखला के तीन मैचों में 131, खलील ने 122 जबकि कृणाल ने 119 रन लुटाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही। शिखर धवन (05) स्पिनर मिशेल सेंटनर के पहले ही ओवर में डीप मिडविकेट पर मिशेल को कैच दे बैठे। शंकर और रोहित ने इसके बाद पारी को संवारा। शंकर ने स्काट कुगेलिन पर दो चौके मारे जबकि रोहित ने टिम साउथी पर लगातार दो चौके जड़े। दोनों ने छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। शंकर ने लेग स्पिनर ईश सोढी का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया। उन्होंने सेंटनर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे। उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।

पंत ने सेंटनर पर चौके और छक्के से खाता खोला और फिर सोढी पर दो छक्के जड़कर 10वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। पंत हालांकि 12 गेंद में 28 रन बनाने के बाद पदार्पण कर रहे ब्लेयर टिकनर की गेंद विलियमसन को कैच दे बैठे।  हार्दिक ने टिकनर पर छक्के से खाता खोला और फिर मिशेल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। रोहित हालांकि मिशेल की आफ साइड से बेहद बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर सीफर्ट को कैच दे बैठे। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। हार्दिक भी इसके बाद कुगेलिन की गेंद पर विलियमसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 11 गेंद में 21 रन बनाए। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 68 रन की दरकार थी। मिशेल ने महेंद्र सिंह धोनी (02) को पवेलियन भेजकर भारत को छठा झटका दिया। भारत ने इस बीच चार रन पर तीन विकेट गंवाए। दिनेश कार्तिक ने मिशेल और टिकनर पर छक्के जड़े लेकिन रन गति को जरूरी तेजी नहीं दे पाए। भारत को अंतिम तीन ओवर में 48 रन की जरूरत थी। कृणाल ने साउथी की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। कुगेलिन के 19वें ओवर में कार्तिक और कृणाल ने एक-एक छक्के के साथ 14 रन बनाए। भारत को अंतिम छह गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन कार्तिक के मैच की अंतिम गेंद पर छक्के के बावजूद साउथी के इस ओवर में 11 रन ही बने। इससे पहले रोहित ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुनरो और सीफर्ट की जोड़ी ने इसके बाद टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।

मुनरो ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में छक्के के साथ खाता खोला जबकि सीफर्ट ने खलील के पहले दो ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारा। मुनरो ने छठे ओवर में कृणाल पर दो छक्के और एक चौके से 20 रन जुटाए और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सीफर्ट ने हार्दिक पर भी छक्का जड़ा लेकिन रोहित ने जब गेंद कुलदीप को थमाई तो विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें तूफानी गति से स्टंप कर दिया। सीफर्ट ने 25 गेंद की पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे। मुनरो ने कुलदीप पर छक्का जड़ा और फिर कृणाल की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और साथी ही 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मुनरो हालांकि 60 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब हार्दिक की गेंद पर खलील ने उनका कैच टपका दिया। मुनरो ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। मुनरो हालांकि कुलदीप के अगले ओवर में लांग आन पर हार्दिक को कैच दे बैठे। इस साझेदारी में विलियमसन का योगदान सिर्फ 15 रन का रहा। विलियमसन ने खलील पर दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में शार्ट फाइन लेग पर कुलदीप को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद में तीन चौकों की मदद से 27 रन जोड़े। डि ग्रैंडहोम ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने कृणाल पर छक्का और चौका जड़ने के बाद भुवनेश्वर पर लगातार दो चौके मारे। मिशेल ने भी भुवनेश्वर पर चौका जड़ा। रोहित ने 26 रन के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर ग्रैंडहोम का कैच टपकाया।  ग्रैंडहोम हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और भुवनेश्वर की आफ साइड से बाहर की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। मिशेल ने भुवनेश्वर पर चौके के साथ 19वें ओवर में टीम के 200 रन पूरे किए।

कांग्रेस के लिए रक्षा क्षेत्र का मतलब सिर्फ सौदों में दलाली: मोदी

$
0
0
for-congress-defence-mens-corruption-modi
तिरुपुर (तमिलनाडु), 10 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के लिए रक्षा क्षेत्र का मतलब सिर्फ सौदों की दलाली है। मोदी ने यह टिप्पणी तब की जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में राफेल मुद्दे पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने हमले तेज किए। रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राफेल करार पर रक्षा मंत्रालय के ‘‘समानांतर’’ बातचीत कर रहा था।  पीएम मोदी ने कहा, ‘‘समुद्र से लेकर आकाश तक...रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया।’’ 

यहां से करीब 13 किलोमीटर दूर पेरूमनल्लूर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कार्य संस्कृति पिछली सरकारों की कार्य संस्कृति से अलग है।  उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र की चिंता नहीं की। उनके लिए यह क्षेत्र सिर्फ सौदों की दलाली और अपने चुनिंदा दोस्तों की मदद करने के लिए था।’’  मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार का रुख अलग है और सरकार का सपना है कि देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर हो और ‘‘हमारे सुरक्षा बलों के पास देश को सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी सामर्थ्य हो।’’  उन्होंने दो रक्षा गलियारों के निर्माण के फैसले का भी जिक्र किया, जिनमें एक तमिलनाडु में है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गलियारा बनने से उद्योग एवं निवेश के विकल्प आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे। अपने ऊपर विपक्ष की ओर से किए जा रहे हमलों पर मोदी ने कहा कि ‘‘मोदी को अपशब्द कहने की राजनीतिक संस्कृति से उन्हें टीवी पर थोड़ी जगह मिल सकती है, लेकिन चुनाव देश के लिए किसी के विजन पर लड़े जाते हैं न कि अभद्र टिप्पणियों एवं हमलों पर।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए सरकार के अच्छे कार्यों ने कुछ लोगों को बहुत नाखुश कर दिया है और उनकी नाखुशी बेसब्री और मोदी के लिए अपशब्द में बदल गई है।’’  कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के. कामराज को याद करते हुए मोदी ने कहा कि ‘‘महान’’ नेता हमेशा चाहते थे कि एक ऐसी सरकार सत्ता में रहे जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जरा भी नरमी नहीं बरते।  मोदी ने कहा, ‘‘आपने दिल्ली में एक ऐसी सरकार बिठाई है जो भ्रष्टाचार पर ताले लगा रही है।’’  उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सामान्य श्रेणी के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया और देश की मौजूदा आरक्षण प्रणाली में बदलाव किए बगैर ऐसा किया गया।  प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में मोदी ने कहा कि यह वार्षिक लाभ है और इससे 10 साल में किसानों के बैंक खाते में 7.5 लाख करोड़ रुपए जाएंगे। कई परियोजनाओं के लिए रखी जा रही आधारशिलाओं की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य हर भारतीय की जिंदगी की सहूलियतों में सुधार करना है।’’  मोदी ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें चेन्नई एवं तिरुचिरापल्ली में नया विमानन आधारभूत ढांचा और चेन्नई पोर्ट से चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की मनाली रिफाइनरी तक कच्चे तेल की पाइपलाइन बिछाने की परियोजना शामिल हैं। 

मोदी सरकार नैतिक तौर पर दिवालिया : राहुल गांधी

$
0
0
modi-moral-bankruptcy-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 10 फरवरी, देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि यह सरकार नैतिक रूप से दिवालिया हो गयी है।  श्री गांधी ने एक दैनिक में उबेर टैक्सी के एक ड्राइवर के हवाले से छपी खबर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार अक्षमता और अभिमान के कारण नैतिक तौर पर दिवालिया हो गयी है।  देश में बेरोजगारी के आंकडाें को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही बहस के बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांंत ने हाल ही में दावा किया था कि ओला और उबेर जैसी टैक्सियों ने देश में 20 लाख से अधिक रोजगार दिये हैं।  श्री गांधी ने कहा कि इस खबर में उबेर के एक ड्राइवर ने श्री अमिताभ कांत के इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि सरकार ने हमें नौकरी नहीं दी है। हमने लाखों रूपये का निवेश कर यह नौकरी हासिल की है।

बिहार: 2000 से विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि का मनोयन नहीं

$
0
0
after-2000-no-anglo-indian-in-assembly-bihar
पटना,10 फरवरी।भारतीय संविधान में अनुच्छेद 331-में प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रपति अधिकतम दो एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि को लोकसभा में मनोनीत कर सकते हैं। वहीं अनुच्छेद 333-में प्रावधान किया गया है कि राज्यपाल अधिकतम एक सदस्य एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि को राज्य विधान सभा में मनोनीत कर सकते हैं। मूल रूप से यह प्रावधान केवल 1960 तक के लिए था पर 95 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2009 के जरिये इसे 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इस समय देश में इस समुदाय की संख्या डेढ़-दो लाख के बीच है। बिहार में  इस समुदाय की संख्या 10-15 हजार के बीच है। जो 38 जिलों में रहते हैं। बिहार बंटवारा के बाद 15 नवम्बर,2000 से बिहार विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि का मनोयन नहीं हो रहा है। इससे उक्त समुदाय के लोगों में आक्रोष व्याप्त है।

आखिर कौन हैं एंग्लो इंडियन
संविधान के अनुच्छेद 366 (2) के अनुसार एंग्लो इंडियन ऐसे किसी व्यक्ति को माना जाता है जो भारत में रहता हो और जिसका पिता या कोई पुरुष पूर्वज यूरोपियन वंश के हों। यूरोपीय मूल के थे पर उनका जन्म भारत में हुआ और यही पर पले बढ़े। उन लोगों को भी एंग्लो इंडियन माना गया, जिनके पिता यूरोपीय व मां भारतीय थीं। आजादी के बाद संविधान बनाया जा रहा था तो इस वर्ग के चर्चित नेता फ्रैंक एंथोनी ने संसद में एंग्लो इंडियन के लिए सीट आरक्षित किए जाने की मांग जवाहरलाल नेहरु से की । उनकी दलील थी कि इस वर्ग के ज्यादातर लोग विदेश जा चुके हैं। उनकी कुल संख्या तब करीब पांच लाख थी जो कि देश भर में बंटे हुए थे। इसलिए उनका संसद तक पहुंच पाना असंभव था। जवाहरलाल नेहरु ने उनके लिए लोकसभा में दो सीटों के मनोनयन की व्यवस्था कर दी। संसद की तरह ही राज्यों की विधानसभाओं में एंग्लो इंडियन्स के लिए प्रावधान किया गया है।

मुल्क आजाद हुआ तो एंथोनी संविधान सभा के सदस्य बने
फ्रैंक एंथोनी जबलपुर से थे। लेकिन दिल्ली आकर वकालत करने लगे। बाद में एंथोनी एंग्लो इंडियन असोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने। मुल्क आजाद हुआ तो एंथोनी संविधान सभा के सदस्य बने। एंथोनी की दलील थी कि एंग्लो इंडियन समुदाय इतना छोटा है कि वो अपने दम पर प्रतिनिधी चुनकर संसद नहीं भेज सकता। लेकिन संसद में कोई तो होना चाहिए जो उनकी बात करे। ये व्यक्ति उन्हीं की कौम से होना चाहिए। इन्हीं दलीलों के मद्देनजर संविधान में अनुच्छेद 331 जोड़ा गया। अनुच्छेद- 331 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्य नियुक्त करते हैं। इसी अनुच्छेद के तहत फ्रैंक एंथोनी 7 बार बतौर सांसद मनोनीत हुए। ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन समुदाय के अध्यक्ष फ्रैंक एंथोनी मरने तक मनोनीत होते रहे। उन्होंने आइसीएसई शिक्षा प्रणाली विकसित करने में योगदान दिया व इसके पहले अध्यक्ष बने।

बिहार बंटवारा के बाद से बिहार में सदस्य नहीं
संविधान के अनुच्छेद 333 के तहत अगर किसी सूबे के राज्यपाल को ये लगता है कि राज्य के एंग्लो इंडियन समुदाय को सदन में प्रतिनिधित्व की जरूरत है लेकिन सदन में चुने हुए प्रतिनिधियों के बीच एंग्लो-इंडियन समुदाय को समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, अनुच्छेद 170 में किसी बात के होते हुए भी, यदि किसी राज्य के राज्यपाल की यह राय है कि उस राज्य की विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व आवश्यक है और उसमें उसका प्रतिनिधित्व पर्याप्त नहीं है तो वह उस विधान सभा में उस समुदाय का एक सदस्य नामनिर्देशित कर सकेगा। आजादीके बाद में बड़ी संख्या में एंग्लो इंडियन परिवारों ने बिहार में रहने का फैसला किया था। संयुक्त बिहार के समय में रांची के मैक्लुस्कीगंज में इनकी बड़ी आबादी रहती थी। इस समुदाय को विधानसभा में प्रतिनिधित्व देने के लिए कई राज्यों की विधानसभा में इन्हें मनोनीत किया जाता है। इनमें बिहार भी एक था। राज्य बंटवारे के बाद एंग्लो इंडियन कोटा झारखंड में गया। जिस वजह से झारखंड विधानसभा के लिए हर पांच साल बाद एक व्यक्ति को विधायक मनोनीत किया जाता है। झारखंड,उत्तराखंड, छतीसगढ़, तेलेगंना, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व विधान सभा में दिया गया है। बिहार विधान सभा में एंग्लो इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर बिहार के एंग्लो इंडियन समुदाय में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर बिहार के एंग्लो इंडियन समुदाय में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। यह समुदाय खरमास को नहीं जानते हैं। इनका कहना है कि बिहार सरकार ने एंग्लो इंडियन समुदाय को संवैधानिका अधिकार से वंचित कर रखा है। बिहार विधान सभा में समुदाय के एक व्यक्ति को मनोनीत करना ही है।

क्या कहना है पूर्व विधायक आल्फ्रेड जौर्ज डी रोजारियो का?
एंग्लो इंडियन समुदाय से बिहार विधान सभा में 1995 में मनोनीत पूर्व विधायक आल्फ्रेड जौर्ज डी रोजारियो का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बंटवारा के बाद उत्तराखंड और छतीसगढ़ प्रदेश बना। यहां के महामहिम राज्यपालों ने तुरंत एंग्लो इंडियन समुदाय के एक सीट सुरक्षित कर एक व्यक्ति को मनोनीत कर दिया है। उसी तरह बिहार बंटवारा के बाद झारखंड प्रदेश बना। इसके आलोक में समुदाय विशेष का विधायक झारखंड विधान सभा में प्रतिनिधित्व करने लगे। इस समय समुदाय से विधायक ग्लेन जोसेफ गोलस्टेन हैं। मगर बिहार प्रदेश में ऐसा नहीं हो सका। 15 नवम्बर,2000 से ही एंग्लो इंडियन समुदाय को उपेक्षित छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा प्रदेश के राज्यपाल सूबे के कैबिनेट की सलाह लेते हैं। इसलिए मनोनीत सदस्य कमोबेश सत्ताधारी पार्टी के करीबी ही होते हैं। एक सवाल के जवाब में पूर्व विधायक आल्फ्रेड जौर्ज डी रोजारियो ने कहा कि 1995 से 2000 तक पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबडी के शासनकाल में बिहार विधान सभा में मनोनीत हुए थे। यह समझा जाता है कि राजद के समर्थक हैं। अगर मुख्यमंत्री नीतीष कुमार समझते हैं कि राजद के समर्थक हैं तो मुझे मनोनीत नहीं करें। मगर एंग्लो इंडियन समुदाय से किसी व्यक्ति को बिहार विधान सभा में जरूर ही मनोनीत करें। आगे कहते हैं कि संविधान की 10वीं अनुसूचि के मुताबिक कोई एंग्लो इंडियन सदन में मनोनीत होने के छह महीने के अंदर किसी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। ऐसा हो जाने पर वो पार्टी व्हिप से बंध जाते हैं। माने उन्हें पार्टी के कहे मुताबिक सदन में वोट डालना पड़ता है। मनोनीत सदस्यों के पास वो सारी ताकतें होती हैं, जो एक आम सांसद के पास होती हैं। लेकिन वो राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते. डेरेक ओ ब्रायन संभवतः अकेले एंग्लो इंडियन थे, जिन्होंने 2012 में राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला था. लेकिन ऐसा इसलिए हुआ था कि डेरेक तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं।

कैरियर कॉलेज और गो रूर्बन के सहयोग से 10 वीं ‘कृषि उत्सव‘ का समापन

$
0
0
agriculture-festival-bholal
भोपाल। रविवार को कैरियर कॉलेज और गो रूर्बन के सहयोग से 10 वीं ‘कृषि उत्सव‘ का समापन किया किया गया। कैरियर कॉलेज में जैविक खेती और रसोई के अभ्यास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहरी सेटिंग्स में बागवानी और जैविक किसान उत्पादकों और उपभोक्ताओं के संबंधों को बढ़ाने के लिए किया गया। यह आम शहरी भीड़ के लिए स्वस्थ और स्थायी विकल्प खोजने के लिए एक मंच बनाया जा रहा है। भोजन, जैसा कि अस्वास्थ्यकर और अकार्बनिक खाद्य पदार्थों के खिलाफ है जो वे नियमित रूप से उपभोग करते हैं।

कैरियर कॉलेज में फार्म फेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी लोगो को जैविक खेती और जैविक खाद्य पदार्थ के लिए जागरूक करना, एवं उन्हें अपने घरो में सब्जियां और साग उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। गो रुर्बन और करियर कॉलेज के सहयोग से, ये कार्यक्रम अनंत नामक एक पहल के अंतर्गत किया गया। इस दिन भर के कार्यक्रम में एक मंडी का आयोजन किया गया जहाँ भोपाल और आस पास के कई जैविक किसान और उद्यमी ने अपने अपने जैविक खाद्य पदार्थो की बिक्री की।  आज कल की जीवनशैली में कई बीमारियां हो रही है, जो हमारे आहार में मिले रसायन का परिणाम है।  भोपाल की आम जनता को जैविक खेती के बारे में जान्ने के लिए ये एक अच्छा अवसर रहा। इसी के तहत कुछ महत्वपूर्ण विषयो पर पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया, जिसके लिए कुछ अनुभवी जैविक किसानो को आमत्रित किया गया । यहाँ पर जैविक भोजन का भी आयोजन किया गया है और मनोरंजन के लिए कुछ संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां भी की। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 10 बजे से हुई और शाम को 5 बजे इसका समापन किया गया।

दिन भर का यह कार्यक्रम मौज-मस्ती की गतिविधियों से भरा था। होशंगाबाद, देवास जैसे विभिन्न स्थानों के किसानों द्वारा जैविक खाद्य उत्पादों की ‘मंडी‘लगाई गई। विदिशा, सोहागपुर और भोपाल नामक शहर के कई लोग जो स्वस्थ भोजन और प्राकृतिक में रुचि रखते हैं। प्राकृतिक रूप से उगाई गई सब्जियां और अनाज खरीदे और साथ में बातचीत भी की गयी। इससे उपभोक्ताओं को सीधे उत्पादकों को जानने में मदद मिली। अपने स्वयं के भोजन को उगाने के इच्छुक बहुत से शहरवासियों ने रसोई बागवानी कार्यशाला में भाग लिया। अंशुमान, जो भोपाल में एक खाद्य ट्रक चलाते हैं, ने भी जैविक भोजन (पुलाव और रायता) तैयार किया। 6 क्षेत्र के विशेषज्ञों- प्रतीक शर्मा, संदीप सक्सेना, मधुर आनंद, द्वारा एक पैनल चर्चा की गई।संदीप शर्मा, सुभद्रा, श्री राठौड़, जिन्होंने जैविक खाद्य और प्राकृतिक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कीपोषण के लेंस से खेती, डेयरी फार्मिंग, सामर्थ्य, दैनिक अभ्यास, उद्यमशीलता, आदि। इस कार्यशाला का संचालन कोमल जायसवाल ने किया।

बिहार : राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा के अवसर पर प्रखंड स्तरीय किशोरियों का सम्मेलन

$
0
0
गैर सरकारी संस्था इजाद द्वारा आयोजित सम्मेलन में आगत लड़कियां बहुत उत्साहित और खुश 
girl-week-bihar
बगहा। पश्चिम चंपारण जिले में है बगहा प्रखंड-2 । गैर सरकारी संस्था अपराजिता एवं इजाद के द्वारा आयोजित सुकन्या उत्सव 2019 कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम घनश्याम मीना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यहां पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा मनाया गया। अनुमंडलीय मैदान में एसडीएम घनश्याम मीना ने कहा कि वक्त की मांग है कि बाल विवाह रोकने में किशोरियों का सहयोग मिले। बाल विवाह होने पर सामाजिक और शारीरिक परेशनी बढ़ जाती है। 

आगे उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर भी अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो लड़कियां बेहिचक इसकी सूचना पुलिस या प्रशासन को दें। हर हाल मे लड़कियों की शिक्षा एवं सुरक्षा की दिशा में पहल होगी। वही इस अवसर पर सुकन्या क्लब की लड़कियों ने लड़कियों के बाल विवाह , दहेज प्रथा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही इसको लेकर सुकन्या क्लब की ओर से एक मांग एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें एसडीएम ने सुकन्या क्लब के हर मांगों पर हर संभव प्रशासनिक मदद देने का अश्वासन दिया। 

बताया गया कि अनुमंडलीय मैदान में सुकन्या क्लब की ओर आयोजित सुकन्या उत्सव कार्यक्रम बाल विवाह, भेदभाव व हिंसा मुक्त जीवन के लिए सुकन्या उत्सव 2019 प्रखंड स्तरीय किशोरियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षित व विकसित जीवन हेतु गैर सरकारी संस्था इजाद के द्वारा कार्यक्रम किया जाता रहा है बगहा 2 प्रखंड में। उल्लेखनीय है कि बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है। अगर कहीं से भी बाल बिवाह एवं दहेज का मामला मिलता है इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या फिर अनंमुडल प्रशासन को दे। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी। इस अवसर पर इजाद की अख्तरी बेगम, अपराजिता की लक्ष्मी खत्री सहित सुकन्या क्लब के दर्जनों सदस्या मौजूद थीं।

भदोही : जीवन का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना: शिल्पी सिंह

$
0
0
महिलाओं को मिलेगी निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग का प्रशिक्षण कक्षा पांच तक के बच्चों को कोचिंग के रूप दी जायेगी निःशुल्क शिक्षा सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी लक्षापुर बाजार में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य सचिन तिवारी ने किया 
need-women-empoerment
भदोही (सुरेश गांधी) । महिलाएं कहीं भी पीछे नहीं हैं। वर्तमान समय में महिलाओं की मौजूदगी हर जगह है। फिर चाहे नगर पालिका, नगर परिषद, सामाजिक या राजनीतिक क्षेत्र हो। देश के विकास के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। यह बातें सुधा अमृतम वेलफेयर सोसाइटी सोसायटी की सचिव शिल्पी सिंह ने कही। मौका था भदोही के चैरी क्षेत्र के लक्षापुर बाजार में सोसायटी की ओर से एक और केन्द्र की उद्घाटन का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सचिन तिवारी। शिल्पी सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सोसाइटी अब ग्रामीण अंचलों में भी निशुल्क सिलाई कढ़ाई और पेंटिंग का प्रशिक्षण देगी। इसकी शुरुवात लक्षापुर से हो चुकी है। इसमें लड़कियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। सोसाइटी का मूल उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि देश भी सशक्त बने। कोई भी प्रशिक्षण केंद्र शुल्क लेकर महिलाओं को सशक्त नहीं बना सकता। इसलिये सोसायटी निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग का प्रशिक्षण देगी और कक्षा पांच तक के बच्चों को कोचिंग के रूप में निःशुल्क शिक्षा भी देगी। 

शिल्पी सिंह ने कहा कि समाज सेवा में तो उनकी दिलचस्पी शुरू से ही थी, लेकिन बीते वर्षो में उनका रुझान महिलाओं को सशक्त बनाने में लगा है। अधिकारों के प्रति जागरूक करना, सरकारी योजनाओं से जोड़ना, सिलाई कढ़ाई व कंप्यूटर क्षेत्र में प्रशिक्षित कर महिलाओं व युवतियों को अपने पैरों पर खड़ा करना शिल्पी सिंह के जीवन का मकसद बन गया है। सोसाइटी के जरिये दूरदराज की महिलाओं तक वे पहुंच रही है। हर महीने वह महिलाओं की बैठक बुला परेशानियां सुनती हैं। इन दिनों गांवों में महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिविर लगाने में वह व्यस्त हैं। उहोंने कहा कि जिस दिन महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाएगी, वह ताकतवर हो जाएंगी। क्योंकि जब बेटी पढ़ेगी तभी तो आगे बढ़ेगी। हमारा फोकस होगा कि हर लड़की को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के प्रति भेदभाव की मानसिकता को दूर करने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना जरूरी है। इसके लिए महिलाओं हेतु विशेष कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करने होंगे। प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के माध्यम से एक सामाजिक क्रांति प्रारम्भ की है। कोई भी समाज महिलाओं की प्रगति के बिना पनप नहीं सकता है। इस ऐतिहासिक तथ्य को जानते हुए भी समाज के बहुत से लोगों में बेटियों के प्रति भेदभाव की मानसिकता है। 

शिल्पी सिंह ने कहा कि जो बात हमारे अंतर्मन से आनी चाहिए, उसे कानून के माध्यम से करना पड़ रहा है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कुछ वर्ष पूर्व पीएनडीटी एक्ट लागू किया गया था। इसमें बहुत सख्त प्राविधान किए गए थे। लेकिन, बहुत ही कम मामले ऐसे आए जिनमें लोगों द्वारा शिकायत की गई हो। महिलाओं के प्रति संकीर्ण मानसिकता एक सामाजिक समस्या है जिसका निदान कानून का सख्ती से पालन के साथ ही सामाजिक रूप से भी करना होगा। उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिला, महिलाओं ने स्वयं को साबित किया है। महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास लाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना होगा। इसमें बालिका शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसीलिए ‘बेटी बचाओ’ के साथ ‘बेटी पढ़ाओ’ का आह्वान भी किया गया है। शिल्पी सिंह ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक सर्वे किया गया था जिसमें पाया गया कि सामाजिक सूचकों में ऐसे बहुत से देश भारत से आगे हैं जो कि आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। वहां महिलाओं को सशक्त करने के विशेष प्रयास किए गए। प्रधानमंत्री जी ने कौशल विकास कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। इसका लाभ महिलाओं को मिल सके, खासतौर पर महिलाओं के लिए विशेष कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है। समाज में महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिए मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा। इसके लिए घरों में ऐसा वातावरण बनाना होगा जिसमें लड़कों में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित हो। हर बेटे बेटी में समान सम्भावनाएं होती हैं। जरूरत है उचित अवसर व संसाधन उपलब्घ करवाने की। बेटियां बेटों से अधिक कामयाब हो रही है। बेटियों के प्रति सोच में बदलाव के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा। सोसाइटी माता-बहनों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है, जिससे समाज में फैली कुरीतियां समाप्त हो जायें। क्योंकि समाज का विकास करना है, तो महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। मुख्य अतिथि सचिन तिवारी ने कहा कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी देश आगे नहीं बढ़ेगा। संगठन के अध्यक्ष विवेक राठौर ने आभार जताते हुए केंद्र को बढ़ावा देने की अपील की। इस मौके पर योगाचार्य विजय श्रीवास्तव, डॉक्टर सुनीता सिह, प्रधान राकेश सिंह, सन्तोष यादव, मुकुल सिह, अवधेश सिह, अब्दुल, अनिल सिंह, केशव कुमार सिंह, विपुल कुमार सिंह, वीरेंद्र जी, अनिल सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। 


बिहार : एसटीएफ जवान और बासुकी ठाकुर गैंग के बीच आमने सामने की टक्कर

$
0
0
stf-gang-firing-bihar
अरुण कुमार (बेगूसराय), सूत्रों के द्वारा अभी अभी खुलासा हुआ है कि भागलपुर- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।किसी भी हाल में अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस हर कोशिश में लगी हुई है।इसी सिलसिले में भागलपुर के पीरपैंती दियारा इलाके में अपराधियों के एस०टी० एफ०के बीच मुठभेड़ ही गई।एस०टी०एफ० को यह सूचना मिली थी कि बासुकी ठाकुर गैंग के गुर्गे इस इलाके में छिपे हैं।सूचना के बाद एसटीएफ की टीम बासुकी ठाकुर गैंग के गुर्गे को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची,लेकिन पुलिस को देखकर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवारई में एस०टी०एफ० के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।इस मुठभेड़ के बाद बासुकी ठाकुर गैंग के 5 गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा है।पकड़े गए अपराधी अमीर लाल तिवारी, दयानंद तिवारी, लालू मंडल समेत अन्य अपराधियों से पूछताछ जारी है।इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है,फिलहाल अब पुलिस इस गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।अब लगता है कि बिहार पुलिस अपने कर्मठता का सही मापदण्ड अपराधियों के समझ में भरने लगी है।

बिहार : अपराधी और पुलिसकर्मियों की मुठभेड़ में 03 पुलिसकर्मी हुए ज़ख्मी

$
0
0
criminal-police-fight-bihar
पटना :- मुठभेड़ के बाद कुख्यात जुम्मन सहित 12 आपराधि गिरफ्तार, 6 पिस्तौल 1 कार्बाइन युक्त 303 पिस्तौल दर्जनों चक्र गोलियां बरामद।घटना खेड़ी पुर थाना क्षेत्र के जहमरू गाँव की है। पुलिस टीम को गाँव में कई अपराधी की जुटने की गुप्त सूचना मिली थी, अपराधियों की धरपकड़ के लिए ए०एस०पी० अभियान अनिल कुमार ,डीएसपी पालीगंज मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिसके बाद पुलिस टीम कुख्यात अपराधी जुम्मन खान उर्फ महताब खान के मकान में छापेमारी करने पहुँची थी, कि अचानक अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 चक्र गोलियां चलाई जबकि अपराधियों की ओर से 50 चक्र गोलियां चलाई गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर गांव वालों द्वारा पुलिस वालों पर पथराव कर दिया गया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की चार मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । पुलिस ने साहस और सूझबूझ से काम करते हुए मौके से कुख्यात अपराधी जुम्मन खान सहित 11 अपराधियों को 6 पिस्तौल एक कार्रवाईन नियुक्त 303 पिस्तौल और दर्जनों चक्र गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।वहीं पत्रकारों से बात करते हुए पटना एस०एस० पी० गरिमा मलिक ने बताया कि कुख्यात जुम्मन पर जहानाबाद अरवल पटना सहित कई थानों में हत्या रंगदारी अपहरण जैसे दर्जनों संदिग्ध मामले दर्ज है।और माओवादी संगठन से भी जुम्मन का जुड़े रहने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस उसके बाबत जानकारी लेने में जुटी है। एस०एस०पी० ने बताया कि अपराधियों की मंशा दो लोगों की हत्या करने की मंशा थी जिसके लिए सभी अपराधी एकत्रित हुए थे।गिरफ्तार बाकी के 11 अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है, आज पुलिस की चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था के कारण 2 लोगों की हत्या होने से बचा लिया गया है। साथ ही साथ बड़े पैमाने पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है , और जिन से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए है।

दरभंगा : 12 मार्च 2019 को दीक्षांत समारोह

$
0
0
lnmu-convocation-on-12-march
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) 11 फ़रवरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा, जहां  दिनांक 12 मार्च 2019 को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जबकि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार, यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में 27 फरवरी 2019 को ही दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, 31 दिसंबर 2018 तक के पीएचडी रिजल्ट प्रकाशित छात्रों को मूल प्रमाण पत्र दीक्षांत समारोह में प्रदान करेगा। जबकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पूरे बिहार में नंबर वन विश्वविद्यालय है लेकिन  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय 30 जनवरी 2019 तक के पीएचडी रिजल्ट प्रकाशित छात्रों को मूल प्रमाण पत्र दीक्षांत समारोह में प्रदान करेगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन को भी कम से कम 30 जनवरी 2019 तक के पीएचडी रिजल्ट प्रकाशित छात्रों को मूल प्रमाण पत्र प्रदान करना चाहिए।

दरभंगा : ''भारतीय ज्‍योतिष दृष्टियों से कैंसर रोग का विश्‍लेषण''पर 13 को व्‍याख्‍यान

$
0
0
seminar-by-esamaad-in-darbhanga-for-cancer
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) । इसमाद फाउंडेशन की ओर से आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के तहत 12 माह 12 व्‍याख्‍यानमाला में फरवरी माह की धरोहर व्‍यक्तित्‍व मिथिला की बेटी और भारत की पहली महिला चिकित्‍सक डॉक्‍टर कादम्‍बनी गांगुली होंगी। महाराजाधिराज कामेश्‍वर सिंह कल्‍याणी फाउंडेशन के सीइओ श्री श्रुतिकर झा की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि विश्‍व कैंसर सप्‍ताह के मौके पर प्रसिद्ध ज्‍योतिषाचार्य पंडित डॉ. राजनाथ झा ''भारतीय ज्‍योतिष दृष्टियों से कैंसर रोग का विश्‍लेषण''विषय पर 13 फरवरी को डॉ. कादम्‍बनी गांगुली स्‍मृति व्‍याख्‍यान देंगे। गांधी सदन सभागार में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित इस व्‍याख्‍यान समारोह की अध्‍यक्षता श्री गजानन मिश्र, पूर्व भा.प्र.से करेंगे, जबकि मुख्‍य अतिथि प्रो एसके सिंह, कुलपति, लनामिविवि होंगे।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए इसमाद फाउंडेशन के न्‍यायी और कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि आज देश में खासकर मिथिला के इलाके कैंसर रोग का विस्‍तार तेजी से हो रहा है। दरभंगा जैसे शहर में कैंसर के इलाज के लिए अलग से अस्‍पताल खुल चुका है। मिथिला की पहचान मछली के आयात पर भी पिछले दिनों सरकार ने यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि उससे कैंसर रोग होने की आशंका बढ जाती है। ऐसे में महावीर कैंसर संस्‍थान, पटना के करीब 300 कैंसर रोगियों की कुंडलियों पर पिछले 10 वर्षों से शोध करनेवाले डॉ झा का ज्‍योतिष दृष्टिकोण से कैंसर रोग का विश्‍लेषण आम लोगों के लिए काफी लाभप्रद होगा।   जैसा कि आप जानते हैं जनवरी माह में डॉ मंजर सुलेमान ने मैथिली के विकास में मुसलिम समुदाय के योगदान पर बाबू जानकीनंदन सिंह स्‍मृति व्‍याख्‍यान दिया था।

बिहार : मो युसूफ हत्याकांड के तीन अपराधियों ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

$
0
0
3-surrender-in-siwan-court
जिला सिवान से राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे के बेहद करीबी मो०यूसुफ नामक युवक की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड में नामजद 6 अभियुक्तों में 3 ने आज सीवान कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले अभियुक्तों में मकबूल, इस्माइल और कैफ उर्फ बंटी शामिल है।आपको यह बता दें कि जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण टोला में बीते 2 फरवरी को मो०युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक युसूफ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे का बेहद करीबी था।  अपराधियों ने उसे सीने में गोली मारी थी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया था। युसुफ की हत्या की खबर मिलते ही शहर व प्रतापपुर से सैकड़ों की संख्या में उसके समर्थक सदर अस्पताल पहुंचे थे और जमकर हंगामा किया था। मो० युशूफ की हत्याकांड में छः अभियुक्तों का नाम आया था जिसमें तीन ने तो आत्मसमर्पण कर दिया है बाकी तीन का क्या होता है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images