Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

करोलबाग के होटल में भीषण आग, 17 की मौत

0
0
karol-bagh-hotel-catches-fire-17-killed
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, मध्य दिल्ली के करोलबाग में मंगलवार तड़के एक चार मंजिल होटल में भीषण आग लगने से तीन महिला. एक बच्चे समेत 17 लोगों की मौत और 11 घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार करोलबाग के गुरुद्वारा रोड पर अर्पित होटल में तड़के लगी इस भीषण आग में 35 लोगों को बचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जान बचाने के लोग ऊपर से भी कूद पड़े। पुलिस उपायुक्त एम एस रंधावा ने मीडिया को बताया कि आग से 17 लोगों की मौत हो गई है ।  अग्निशमन विभाग के अनुसार मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा समेत कुल 17 लोग शामिल हैं। तीन घायल महिलाओं में दो का उपचार लेडी हार्डिंग अस्पताल और एक का बी एल कपूर में इलाज चल रहा है। विभाग के अनुसार होटल में आग लगने की सूचना तड़के 4.30 पर प्राप्त हुई और तुरंत बड़ी संख्या में आग बुझाने की गाड़ियों को वहां भेजा गया। आग पर अब काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। होटल के गलियारा लकड़ी का बना होने की वजह से आग तेजी से फैली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवदेना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है । दिल्ली के स्वस्थाय मंत्री सत्येंद्र जैन ने मामले की जिला मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दम घुटने की वजह से लोगों की मौत हुई है। श्री जैन ने कहा कि इस मामले में जो भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। करीब पच्चीस साल पुराने इस होटल में 40 कमरे में हैं। आग लगने के कारण पूरा होटल धुएं से भर गया। जान बचाने के लिए लोग ऊपर से ही कूद पड़े। दम घुटने के कारण अधिकांश की मौत हुई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,“हादसे के कारण दिल्ली सरकार के चार वर्ष पूरा होने के मौके पर मंगलवार की शाम विशाल डडलानी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।” दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अर्पित होटल के भीषण आग हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर अग्निशमन कर्मियों ने कठिन हालात में इस हादसे में फंसे लोगों को बचाने का जोखिम भरा काम किया है। 

संसद के केन्द्रीय कक्ष में लगा वाजपेयी का तैलचित्र

0
0
president-unveils-portrait-of-atal-bihari-vajpayee-in-central-hall-of-parliament
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र का अनावरण किया और उन्हें भारतीय राजनीति के महानायकों में से एक बताते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता हासिल करने एवं बचाने के लिए लाेकतंत्र के सिद्धांतों एवं आदर्शों से समझाैता नहीं किया।  संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया।  राष्ट्रपति ने श्री वाजपेयी का तैलचित्र बनाने वाले चित्रकार किशन कन्हाई को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। यह तैलचित्र लोक अभियान संस्था ने तैयार कराया है। इस माैके पर केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला में मिशेल को वकील से मिलने की अनुमति

0
0
agustawestland-case-delhi-court-allows-christian-michel-to-meet-his-counsel
नयी दिल्ली 12 फरवरी, दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को अपने वकील मित्र से मिलने की अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने मिशेल की याचिका पर और सरकारी वकील की दलीलों पर सुनवाई के बाद उसे तिहाड़ जेल में सोमवार से शुक्रवार तक आधे घंटे तक मित्र से मिलने की अनुमति दे दी। इससे पहले मिशेल ने अपने इतालवी वकील मित्र सेंट्रोली रोजमेरी पेट्रिजी डॉस एंजोस से मिलने की अनुमति को लेकर अदालत के समक्ष याचिका प्रस्तुत की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत के समक्ष मिशेल की याचिका पर विरोध जताया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदा मामले में मिशेल को गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने भी उसके खिलाफ धन समाशोधन रोकथाम अधिनियम-2002 के तहत मामला दर्ज किया है। वह इन दिनों यहां तिहाड़ जेल में बंद है।

सपा के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

0
0
rajya-sabha-proceedings-adjourned-till-wednesday-due-to-sp-s-uproar
नयी दिल्ली,12 फरवरी, राफेल और रोस्टर जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण लगातार दसवें दिन राज्यसभा ठप रही और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के विरोध में पार्टी सदस्यों ने मंगलवार को जबरदस्त हंगामा किया जिससे दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। बजट सत्र का कल अंतिम दिन है और सदन में न तो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकी और ना ही बजट पर।  एक बार के स्थगन के बाद जब भोजनावकाश के उपरांत सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सपा और तृणमूल के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुँच गये। उपसभापति हरिवंश ने सदस्यों से बार-बार शांत रहने और सदन को चलने देने का अनुरोध किया लेकिन सदस्य नहीं माने । इस बीच शोर-शराबे में ही श्री हरिवंश ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक 2019 पेश करने को कहा। विपक्षी सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध किया लेकिन श्री शुक्ल ने हंगामे में ही इसे पेश कर दिया। इसके बाद सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हंगामे में दी सिनेमेट्रोग्राफ (संशोधन)विधेयक पेश कर दिया। विपक्षी सदस्यों का हंगामा तेज हो गया। श्री हरिवंश ने बार-बार सदस्यों से कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करना संवैधानिक दायित्व है ,इसलिए इस पर चर्चा होने दें। उन्होंने यह भी कहा कि अभी बजट पर भी चर्चा शुरू नहीं हुई है,इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप सदन चलने दें। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन को चलने पर सहमति हुई है लेकिन सदस्य नहीं माने जिस पर श्री हरिवंश ने आध घंटे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। आधा घंटे के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सपा और तृणमूल के सदस्य पहले की तरह हंगामा करते हुए आसन के पास आ गये और ‘लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाने लगे। श्री हरिवंश ने सदस्यों से फिर बार-बार अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने । इसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

सरकार ने वित्तीय सुधार के कदम नहीं उठाये

0
0
government-does-not-take-steps-to-improve-financial-reform
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, लोकसभा में विपक्ष ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने साढे चार साल तक वित्तीय सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाये हैं, जिसके कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, लेकिन अब चुनाव के मद्देनजर बजट में राहत की घोषणाएं की गयी हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है।  कांग्रेस के के. सी. वेणुगोपाल ने वित्त विधेयक 2019 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने बजट के जरिये वोट पाने का रास्ता निकाला है। बजट में किसानों के लिए छह हजार रुपये सालाना मदद देने की घोषणा की गयी है और इस कदम से सरकार ने किसानों का मजाक उड़ाया है। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की, लेकिन इसमें यह नहीं देखा गया कि इससे किसान को फायदा हो रहा है कि कंपनियों को लाभ पहुंच रहा है।  उन्होंने कहा कि नोटबंदी करके सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट किया है। इससे सिर्फ कारोबारियों ही नहीं देश के हर वर्ग को नुकसान हुआ है और उसके इस फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था के समक्ष विकट समस्या खड़ी की है। भ्रष्टाचार को इस सरकार के कार्यकाल में बढ़ावा मिला है और छोटे-मोटे उद्योग धंधे चौपट हो गये हैं। उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण दिया और कहा कि वहां कई कंपनियां बद हुई हैं।  श्री वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार मनरेगा जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से असफल रही है। देश की ग्रामीण आबादी को फायदा पहुंचाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने वाली इस योजना को प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का स्मारक कहा था।

राफेल पर जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस : राजनाथ

0
0
congress-is-misleading-people-on-rafael-rajnath
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी कांग्रेस पर राफेल विमान सौदे के मामले में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये इस पर चर्चा की उसकी माँग ठुकरा दी जिस पर कांग्रेस ने सदन से बहिर्गमन किया।  श्री सिंह ने सदन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा यह इस मामले को उठाये जाने पर कहा कि राफेल पर लोकसभा में चर्चा हो चुकी है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर अपना फैसला दे दिया है। इसलिए दुबारा चर्चा की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा “विपक्ष के सदस्य बार-बार असत्य बोलकर उसे सच साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीति जनता की आँखों में धूल झोंककर नहीं, जनता की आँखों में आँखें डालकर होती है।” उनके जवाब से असंतुष्ट श्री खडगे ने कहा “आपके प्रधानमंत्री में हिम्मत नहीं है। उन्होंने इस पर सदन में बयान भी नहीं दिया है। इसलिए हम बहिर्गमन कर रहे हैं।” इसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।  इससे पहले श्री खडगे ने आरोप लगाया था कि राफेल सौदे में 33 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा “इसकी जेपीसी से जाँच होनी चाहिये। प्रधानमंत्री क्यों डर रहे हैं।”  कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राफेल से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट सदन में पेश करने से पहले ही मीडिया में लीक करायी गयी है जिससे साबित होता है कि सरकार कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है। जब श्री खडगे अपनी बात रख रहे थे उस समय सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर जोर-जोर से हँगामा करने लगे। कांग्रेस के सदस्यों के सदन से बाहर जाने तक सत्ता पक्ष का भी शोर-शराबा जारी रहा। 

प्रचंड बहुमत से मोदी जी बनेंगे प्रधानमंत्री: अमित शाह

0
0
modi-will-be-the-prime-minister-with-huge-majority-amit-shah
अहमदाबाद, 12 फरवरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले चुनाव से भी प्रचंड बहुमत लेकर सत्ता में वापसी करेंगे। उन्होने दावा किया कि भाजपा गुजरात में एक बार फिर सभी 26 सीटें जीतेगी और उत्तर प्रदेश में भी महागठबंधन के प्रयासों के बावजूद पिछली बार की 73 से अधिक सीटें जीतेगी और बंगाल और ओड़िशा में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही होने वाले भाजपा के चार चुनावी कार्यक्रमों की कड़ी के पहले कार्यक्रम मेरा परिवार भाजपा परिवार की यहां से देशव्यापी शुरूआत के मौके पर उन्होंने यह बात कही।  उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा को केवल साढ़े 17 करोड़ मत मिले थे और यह बहुमत में आ गयी थी। इस बार तो केवल इस एक अभियान के जरिये पांच करोड़ परिवार अपने घरों पर पार्टी के झंडे लगा कर इसके फोटो सोशल मीडिया में शेयर करेगे। अकेले इन परिवारों में भाजपा के 20 करोड़ वोटर हो गये जो पिछली बार की मत संख्या से ऊपर है। भाजपा संपर्क अभियान, कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पर दीवाली मनाने के कमल ज्योति कार्यक्रम और एक दिन तीन करोड से अधिक मोटरसाइकिल पर निकलने वाली विजय संकल्प रैली जैसे कार्यक्रम होंगे। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओ को बिना नेता और नीति वाले महागठबंधन का डर अपने मन से निकाल देना चाहिए। क्योकि इसके क्षेत्रीय नेताओ का देश के अन्य हिस्सों में कोई असर नही होगा और इन सबको भाजपा पिछले चुनाव में उनके उनके राज्यों में हरा चुकी है। 

कुछ लोगों को मेरे काम से ईर्ष्या : मोदी

0
0
some-people-are-jealous-of-my-work-modi
कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मुँह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को उनके काम से  से ईर्ष्या हो रही हैं और ऐसे लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं।  श्री मोदी ने यहां देश के अनेक राज्यों से आयीं महिला सरपंचों और पंचों को ‘स्वस्थ भारत अभियान’ के तहत उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा,“ देश का इतिहास कुछ लोगों के लिए वर्ष 1947 से शुरू होता है और सिर्फ यह एक ही परिवार तक है लेकिन देश का सही इतिहास तो अब लिखा जा रहा है। ” उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट लोगों ने ‘महामिलावट’ वाला गठबंधन बनाया है और सारे भ्रष्टाचारी नेता इसमें शामिल है। घोटालों में लिप्त नेताओं को जांच एजेंसियों के काम पसंद नहीं आ रहे हैं और अब उनके पसीने छूट गए हैं।

बादशाह बनेंगे अभिनेता,सोनाक्षी के साथ करेंगे काम

0
0
badshah-will-become-actor-sonakshi-will-work-with
मुंबई 12 फरवरी, बॉलीवुड के जाने माने रैपर-सिंगर बादशाह अब अभिनेता बनने जा रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म में कई सुपरहिट गीत गा चुके बादशाह अब एक्टिंग टैलेंट भी दिखाने को तैयार हैं। बादशाह जल्द ही बड़े बर्दे पर एक्टिंग करते नजर आएंगे। बादशाह, सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शिल्पी दास गुप्ता करेंगी। जहां बादशाह के लिए यह एक्टिंग का पहला मौका होगा, वहीं शिल्पी भी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म में सोनाक्षी और बादशाह के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि बादशाह फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाएंगे। उनका किरदार पूरी तरह से पंजाबी है। बादशाह ने यह बात स्वीकार की है कि वह एक्टिंग करने को लेकर थोड़े नर्वस हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सोनाक्षी के साथ काम करने को लेकर वह रिलैक्स हैं। बादशाह ने कहा,“इस साल एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने और एक एक्टर के तौर पर डेब्यू करने के अलावा मैंने कई चीजें पहली बार की हैं। भूषण जी और मृग ने मुझे आश्वस्त किया कि रोल मेरे हिसाब से परफेक्ट है. यह एक बहुत अनूठी फिल्म है और इससे मेरे चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है।” बादशाह जल्द ही पंजाब में इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

श्रीदेवी की जगह काम करना काफी मुश्किल भरा : माधुरी

0
0
work-hard-to-replace-sridevi-madhuri
मुंबई 12 फरवरी, बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का कहना है कि फिल्म ‘कलंक’ में श्रीदेवी की जगह काम करना उनके लिये बेहद मुश्किल रहा। करण जौहर की आने वाली फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित की जगह पहले श्रीदेवी काम कर रही थीं लेकिन अचानक उनकी मृत्यु होने के कारण यह फिल्म माधुरी को मिली। माधुरी से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके लिए श्रीदेवी की भूमिका निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं था और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। श्रीदेवी की आकस्मिक मौत का उन्हें सदमा भी लगा था। माधुरी ने कहा,“जो हुआ था उससे उबरने के लिए बहुत समय लगा। यह सब एक सदमे के समान था। मैं निर्माताओं से हतप्रभ होकर पूछ रहे थी कि क्या आप चाहते हैं मैं उनकी जगह काम करूं क्योंकि वह लोग भी सदमे में थे। हालांकि उन्हें फिल्म पूरी करनी थी तो उन्हें आगे बढ़ना था लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। एक व्यक्ति के तौर पर यह बिल्कुल आसान नहीं था। एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे फिल्म की कहानी और भूमिका पता थी लेकिन जो सच था, उसे अपनाना बहुत ही मुश्किल काम था।” जब यह खबर आई थी कि श्रीदेवी वाला रोल माधुरी करेंगी तो जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हुए इस खबर पर मुहर लगा दी थी अभिषेक बर्मन की फिल्म का हिस्सा माधुरी होंगी। जाह्ववी ने लिखा था कि यह फिल्म मॉम के दिल के बेहद करीब रही है। इसलिए जाह्नवी ने उन्हें अपनी तरफ से काफी थैंक्स भी कहा है कि अब उनकी इस फिल्म का हिस्सा माधुरी हैं।

बेगूसराय : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जब सड़क पर आईं बेटियाँ

0
0
girls-on-road-for-road-safty
अरुण कुमार (बेगूसराय)सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों से जो कि मोटरबाइक और कार से चल रहे होते हैं।उनसे अनुरोध पूर्वक बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिये कह रहीं हैं बेटियाँ।आज बेगूसराय शहर के हर सड़कों पर बिना हेलमेट के चलनेवालों से अपील करती नजर आईं बेटियाँ।ईनके काम को देख कर आमलोग कहने लगे ,वाह बेटी वाह काश की लोग बेटियों को समझ पाते बहु के रूप में भी तो आती हैं बेटियाँ। मौक़ा था सड़क सुरक्षा को लेकर आमलोग को महिला कॉलेज ,कालीस्थान,नगर निगम चौक यानी बेगूसराय के हर चौक पर मोटर साईकिल चालक को को बोल रही थी ,अंकल जी हेलमेट पहनिए,अंकल जी सीट बेल्ट लगाइये । महिला कॉलेज की एन सी सी एवं एन एस एस की छात्रा समाजसेवी सह संयोयक कॉम्युनिटी ट्रॉफिक पुलिस दिलीप कुमार सिन्हा के संयोयंन में तथा श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के प्राचार्या सपना चौधरी के नेतृत्व में सेवा दे रही थी । सभी ई रिक्शा को पंक्ति में चलाने, दो पहिया चालक को हेलमेट पहनाने, एवं चार पहिया वाहन पर चढ़ने बाले को सीट बेल्ट लगाने को प्रेरित करने में प्रमुख भूमिका दिलीप सिंह,डॉ सपना चौधरी एन सी सी पदाधिकारी डॉ रूमा सिन्हा,माया कौशल्या के रौशन कुमार, प्रो.प्रीति कुमारी,प्रो.ममता कुमारी,प्रो कुमोद कुमारी,प्रो माधवी,प्रो चन्दन सिन्हा,आकांक्षा आनंद,मीनाक्षी कुमारी,निक्की कुमारी,रेजा कुमारी,कोमल कुमारी,सरिता कुमारी आद्या कुमारी ,सुमति कुमारी आदि ने प्रमुख भूमिका निर्वाह किया।

मोदी का हरियाणा से स्वच्छ शक्ति-2019 का आगाज़

0
0
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान समेत छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास
modi-inaugurated-six-major-projects-haryana
कुरूक्षेत्र, 12 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा से “स्वच्छ शक्ति-2019“ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तीसरे चरण की आज यहां शुरूआत करने के साथ राज्य के बाढसा में ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान‘ और फरीदाबाद में ईएसआईसी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राष्ट्र को समर्पित किया।  श्री मोदी ने यहां ब्रह्म सरोवर के मेला मैदान से स्वच्छ शक्ति राष्ट्रीय कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरूआत की। इस समारोह में प्रदेश भर से ग्राम पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि राज्य में शिक्षित पंचायत अधिनियम लागू किये जाने के राज्य सरकार के देश में अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम से प्रदेश में महिला प्रतिनिधियों की संख्या लगभग 43 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस अवसर पर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अघ्यक्ष रेखा शर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर यहीं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के झज्जर जिले के बाढसा में स्थापित सार्वजनिक क्षेत्र स्थापित देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल ‘राष्ट्रीय कैंसर संस्थान‘ तथा फरीदाबाद में ईएसआईसी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र में विश्व की अपनी तरह के पहले श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान तथा पानीपत के युद्धों के संग्रहालय का भी शिलान्यास किया।

बाढसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण लगभग 2035 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसमें सालाना लगभग पांच लाख कैंसर मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। संस्थान में 710 बिस्तरों की सुविधा है। इस संस्थान में कैंसर के सभी स्तरों पर उपचार किया जाएगा। इसमें चिकित्सकों के आवसीय सुविधाओं के अलावा मरीजों के तिमारदारों के लिए भी 800 कमरों का भी निर्माण किया गया है। परियोजना का निर्माण कार्य राज्य की भाजपा सरकार के कार्यकाल में 12 दिसम्बर 2015 को भूमि पूजन के साथ शुरू किया गया था तथा इसे रिकार्ड समय में पूरा कर अब राष्ट्र को स्मर्पित किया गया है। इस अवसर पर बाढसा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनकड़, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया भी उपस्थित थे। संस्थान में आधुनिक लैब और मशीनों से सुसज्जित 25 आप्रेशन थियेटर, दो एमआरआई स्कनेर, चार पैट स्केनर, तीन ब्रीच थेरेपी, पांच लाइनर ऐक्सिलेटर, प्रोटोन ईलाज सुविधा, 20 बिस्तरों का न्यूक्लियर मैडिसन, 14 पीआई लैब, ओंकोलॉजी एमरजैंसी सुविधा, प्रतिदिन 60 टेस्ट करने वाली एशिया की प्रथम रोबोटिक लैब, 60 आईसीयू बैड, पूरी तरह से पेपरलैस आईसीयू हैं जहां मरीजों को विश्व स्तरीय ईलाज मिलेगा।  वहीं फरीदाबाद में ईएसआईसी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर फरीदाबाद में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, राज्य के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह और बडखल की विधायक सीमा त्रिखा उपस्थित थीं। इसमें हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के श्रमिक अपना उपचार करा सकेंगे। 510 बिस्तरों के इस कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण करीब 30 एकड़ भूमि पर किया गया है तथा इसमें क्रमश: एमबीबीएस की 100 सीटे होंगी। 

कुरुक्षेत्र में बनने वाले श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष मंत्री अनिल विज और थानेसर के विधायक सुभाष सुधा उपस्थित थे। यह विश्व में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा जिसमें आयुर्वेद, योग, युनानी, सिद्घा तथा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों की शिक्षा एवं उपचार की सुविधा एक जगह उपलब्ध होगी। इसका निर्माण करीब 94.5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा जिस पर करीब 475 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। करनाल के कुटेल में प्रस्तावित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एक सैंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा। प्रधानमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास करने के मौके पर करनाल में राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष मंत्री अनिल विज, करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा और घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। विश्वविद्यालय ट्रामा सैंटर से युक्त सुपरस्पैशिलिटी अस्पताल होगा तथा इसमें स्नातकोतर एवं पोस्ट डॉक्टरल पाठ्यक्रम की सुविधा होगी। इस विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 144 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा जिस पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। इसी तरह राज्य में आयुर्वेद के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पंचकूला में बनने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में पंचकूला केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक, राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष मंत्री अनिल विज और अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया मौजूद थे। इस संस्थान का निर्माण केंद्र के सहयोग से 19.87 एकड़ भूमि पर किया जाएगा जिस पर करीब 270.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 250 बिस्तरों की आईपीडी तथा करीब 500 विद्यार्थियों के लिये स्नातक, स्नातकोतर तथा पीएचडी तक की शिक्षा की सुविधा होगी। प्रधानमंत्री ने पानीपत में एक संग्रहालय का भी शिलान्यास किया जिसमें पानीपत के युद्धों के वीरों की गौरवगाथा होगी। इस मौके पर पानीपत में राज्य के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा, करनाल के सांसद अश्विनी चौपड़ा, पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा और पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी उपस्थित थीं। 

इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
0
indian-oil-gm-arrest-in-bribe
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, सीबीआई ने गुवाहाटी में इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक दिव्य ज्योति दत्ता को मंगलवार एक कारोबारी प्रतिनिधि से कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी अधिकारी ने पेट्रोल पंपों के आवंटन के लिये लॉटरी में इस्तेमाल होने वाले कम्यूटर में छेड़छाड़ कर उसे एक पेट्रोल पंप आवंटित कराने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि कथित रिश्वत देने गये कारोबारी लाल चंद चौधरी और उनकी सहयोगी बेंडांगनारो आओ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दत्ता सरकारी कंपनी में महाप्रबंधक (बिक्री) हैं। उन्होंने कम्प्युटर प्रणाली में छेड़छाड़ कर नये बिक्री केंद्रों की लॉटरी जीतने में उनकी मदद का आश्वासन दिया था। जांच एजेंसी ने दत्ता, चौधरी, बेंडांगनारो के अलावा दो अन्य लक्ष्मी नरेन सोगनी और टोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार नियमित एवं ग्रामीण बिक्री केंद्रों के लिये डीलर के चयन को लेकर पिछले साल नवंबर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सहित तेल क्षेत्र के तमाम सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों ने संयुक्त विज्ञापन प्रकाशित किया था। यह चयन लॉटरी के आधार पर किया जाना था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि दत्ता ने चौधरी के साथ मिलकर कथित रूप से साजिश रची। चौधरी नगालैंड में रहते हैं और दत्ता ने उन्हें रिश्वत के एवज में एक बिक्री केंद्र आवंटित करने का आश्वासन दिया था। प्राथमिकी के अनुसार 24 दिसंबर को चौधरी ने दत्ता को यह सूचित किया कि उसने एक से अधिक बिक्री केंद्रों के लिये आवेदन किया है जिसमें नगालैंड के तूली के लिये किया गया आवेदन भी शामिल है। उसका दावा था कि यह आवेदन चुन लिया गया था। इसमें आरोप लगाया गया कि सीबीआई को इस संबंध में सूचना मिली थी जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कम्यूटर प्रणाली में छेड़छाड़ किये जाने की आशंका जतायी गयी थी। इसलिए पूरी प्रणाली को ही बदल दिया गया। दत्ता ने चौधरी से कहा था कि वह भाग्यशाली रहे क्योंकि कम्यूटर प्रणाली में बदलाव प्रभाव में आता इससे पहले ही उन्होंने चौधरी के नाम का चयन कर लिया था और इस चयन के लिये उन्होंने जल्द रिश्वत देने की मांग की। जांच एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि दत्ता को 10 फरवरी को गुवाहाटी में पांच लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा गया था। चौधरी ने बताया था कि वह अपनी कारोबारी सहयोगी बेंडांगनारो आओ नामक महिला के जरिये उन्हें दो लाख रुपये की पहली किस्त भेज रहा है। सीबीआई ने आरोप लगाया कि दत्ता ने चौधरी को दीमापुर में उसकी ओर से एक बीमा एजेंट को बीमा राशि के तौर पर 50,000 और 55,000 की राशि का भुगतान करने को भी कहा था। उन्होंने बताया कि एजेंसी को ऐसे और मामलों की सूचना मिली और यह भी खुलासा हुआ कि वह रिश्वत की इस रकम से सोनितपुर में करोड़ों रुपये का महलनुमा भवन बनवा रहा था। जांच एजेंसी ने इस संबंध में दत्ता, बेंडांगनारो को सोमवा रिश्वत की लेन-देन करते और बाद में चौधरी को गिरफ्तार किया।

जमशेदपुर : गैस टैंकर पलटा,हादसा टला

0
0
tanker-accident-jamshedpur
जमशेदपुर, आर्यावर्त प्रतिनिधि,12  फरवरी, 2019,जमशेदपुर के स्वर्णरेखा नदी किनारे बने मरीन ड्राइव में एक गैस टैंकर पलट गया जिससे घंटों यातायात बाधित रहा । अक्सर देर रात मरीन ड्राइव से तेज रफ़्तार गाड़ियों का परिचालन होता है और कई बार ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटनाएं हो जाती हैं। गैस टैंकर पलटने के बाद ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।हालाँकि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पास में ही टाटा ज़ू होने की वजह से जानवरों को भी खतरा संभावित था।

वाड्रा से लगभग नौ घंटे पूछताछ, कल फिर बुलाया

0
0
ed-inspact-vadra-9-hours
जयपुर, 12 फरवरी, प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर जिले में कथित जमीन घोटाले के संबंध में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा से यहां अपने क्षेत्रीय कार्यालय में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की। वाड्रा बुधवार को फिर निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा गया है । वाड्रा मंगलवार को सुबह साढे दस बजे से रात साढे आठ बजे तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में रहे। इस बीच में उन्हें एक घंटे का भोजनावकाश दिया गया। रात साढे आठ बजे जैसे ही वह निदेशालय के कार्यालय से बाहर निकले वहां मौजूदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगाए। वाड्रा के वकील ने पूछताछ के बाद संवाददाताओं से कहा,'पूछताछ लगभग नौ घंटे चली। उन्होंने ईडी अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए। वे कल सुबह साढे दस बजे एक बार फिर यहां ईडी के कार्यालय में उपस्थित होंगे।'  वकील ने बताया कि वाड्रा की मां मौरीन का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उनका इलाज चल रहा है इसलिए उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। हालांकि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले सुबह साढे दस बजे वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ यहां अंबेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। वाड्रा के साथ उनकी पत्नी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उन्हें ईडी कार्यालय तक छोड़ने आईं। मौरीन लगभग एक घंटे बाद ईडी कार्यालय से चली गयीं।  वहीं ईडी के समक्ष हाजिर होने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लोकसभा चुनाव से पहले बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया।

ईडी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों के किनारे के कुछ पोस्टर लगे थे जिन पर राहुल, प्रियंका व वाड्रा के फोटो के साथ 'कट्टर सोच नहीं युवा जोश'जैसे नारे लिखे हैं। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों ने इन पोस्टरों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है'नारे लगाए। वाड्रा जयपुर में ईडी के सामने पहली बार हाजिर हुए हैं। इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली में उनसे तीन बार पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी वाड्रा के खिलाफ कथित धन शोधन और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने वाड्रा व उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें। इसके बाद ही दोनों यहां ईडी कार्यालय में हाजिर हुए हैं। एजेंसी ने बीकानेर जमीन घोटाला मामले में वाड्रा को तीन बार सम्मन जारी किए लेकिन वह नहीं आए तो एजेंसी अदालत चली गयी। ईडी ने 2015 में इस बारे में एक मामला दर्ज किया था। वाड्रा व उनकी मां मौरीन सोमवार सुबह यहां पहुंचे, वहीं प्रियंका गांधी सोमवार रात विशेष विमान से यहां आयी थी । वह वाड्रा को ईडी कार्यालय छोड़ने के बाद विशेष विमान से उत्तर प्रदेश लौट गयीं।

न्यायालय का शारदा चिट फंड घोटाले की निगरानी से इनकार

0
0
court-refuse-sharda-chit-fund-vigilance
नयी दिल्ली, 11 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की निगरानी करने से सोमवार को इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने इस संबंध में कुछ निवेशकों कीत्रा अनुरोध ठुकरा दिया।  इन निवेशकों ने अपने आवेदन में कहा था कि न्यायालय ने सीबीआई को चिटफंड घोटाले की जांच का आदेश 2013 में दिया था। इसके बावजूद यह जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है। पीठ ने कहा, ‘‘हम चिटफंड घोटाले की जांच पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति गठित करने के इच्छुक नहीं हैं।’’  इससे पहले न्यायालय ने घोटाले की जांच वर्ष 2013 में सीबीआई को हस्तांतरित कर दी थी। केन्द्रीय जांच ब्यूरो का एक दल तीन फरवरी को इस जांच के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ के लिये उनके आवास गया था। लेकिन वहां पर कोलकाता पुलिस ने इस दल को हिरासत मे ले लिया था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गयी थीं। इस मामले में शीर्ष अदालत ने पांच फरवरी को राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने और पूरी ईमानदारी के साथ जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने कहा था कि इस दौरान राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। शारदा चिटफंड घोटाले की जांच नौ मई, 2014 को सीबीआई को सौंपे जाने से पहले इसकी जांच के लिये गठित विशेष जांच दल का नेतृत्व राजीव कुमार कर रहे थे। 

जांच ब्यूरो का आरोप था कि राजीव कुमार ने इस घोटाले के प्रमुख और संभावित आरोपियों के कॉल डिटेल रिकार्ड जैसी महत्वूपर्ण साक्ष्य सामग्री नष्ट कर दी है और उसके साथ छेड़छाड़ की है।  शीर्ष अदालत ने शारदा घोटाले से संबंधित साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को गंभीरता से लेते हुये चार फरवरी को कहा था कि यदि पुलिस आयुक्त भूल से भी साक्ष्य नष्ट करने का प्रयास कर रहे होंगे तो हम उनसे सख्ती से निबटेंगे और उन्हें इसका मलाल होगा। न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को सीबीआई की अवमानना याचिका पर 18 फरवरी से पहले जवाब देने का भी निर्देश दिया था। जांच एजेन्सी का दावा है कि शारदा, रोज वैली और टावर ग्रुप जैसी कंपनियों ने तृणमूल कांग्रेस को बहुत अधिक चंदा दिया था। जांच ब्यूरो का आरोप है कि राजीव कुमार ने अपनी जांच के दौरान एकत्र की गयी शुरूआती और महत्वपूर्ण सामग्री उसे नहीं सौंपी है। सीबीआई का कहना है कि राजीव कुमार ने पहली नजर में आपराधिक अपराध किये हैं और सम्मन जारी किये जाने के बावजूद उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। इसी तरह, एजेन्सी ने कहा है कि 2013 में रोज वैली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद विशेष जांच दल ने इस तथ्य को छुपाया जिसकी वजह से सीबीआई नियमित मामला दर्ज नहीं कर सकी। जांच ब्यूरो का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार का प्रशासन भी इस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष जांच में अड़गेबाजी कर रहा है।

कुलदीप आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

0
0
kuldeep-second-in-t20-ranking
दुबई, 11 फरवरी, कलाई के प्रतिभाशाली स्पिनर कुलदीप यादव आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि भारत दो रैंकिंग अंक कटने के बावजूद टीम रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है ।  कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 26 रन देकर दो विकेट लिये । भारत वह मैच चार रन से और श्रृंखला 1 . 2 से हार गया । अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान तालिका में दूसरे स्थान पर हैं । शीर्ष दस में भारत का कोई और गेंदबाज नहीं है । कुलदीप के स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल छह पायदान गिरकर 17वें स्थान पर है जबकि भुवनेश्वर कुमार 18वें स्थान पर बने हुए हैं । बल्लेबाजों में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान चढे और केएल राहुल तीन पायदान गिरे हैं । पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर हैं । रोहित सातवें और राहुल दसवें जबकि शिखर धवन 11वें स्थान पर है । न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहे विराट कोहली चार पायदान गिरकर जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाजा के साथ संयुक्त 19वें स्थान पर हैं । लेग स्पिनर कृणाल पंड्या 39 पायदान चढकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 58वीं रैंकिंग पर हैं ।  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक पायदान चढकर 12वें, रोस टेलर सात पायदान चढकर 51वें और टिम सीफर्ट 87 पायदान की छलांग लगाकर 83वें स्थान पर हैं ।

मैं छिपकर नहीं रहना चाहता : सलमान रुश्दी

0
0
can-not-live-hide-salman-rushdie
पेरिस, 11 फरवरी, अयातुल्ला रुहोल्ला खुमैनी द्वारा जारी फतवे के कारण दशकों मौत के साए में जीने वाले प्रसिद्ध ब्रितानी भारतीय लेखक सलमान रुश्दी ने कहा कि वह छिपकर नहीं रहना चाहते। रुश्दी ने पेरिस की यात्रा के दौरान एएफपी से कहा, ‘‘मैं छिपकर नहीं रहना चाहता।’’ रुश्दी का जीवन 14 फरवरी, 1989 को उस समय हमेशा के लिए बदल गया था, जब मौजूदा ईरान के संस्थापक खुमैनी ने रुश्दी की किताब ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’ को ईशनिंदा करार देते हुए लेखक की मौत का फतवा जारी किया था। तेहरान ने वैलेंटाइन दिवस पर हर साल इस फतवे को जारी किया। रुश्दी 13 साल तक नकली नाम और लगातार पुलिस सुरक्षा में रहे। उन्होंने सितंबर में कहा था, ‘‘मैं उस समय 41 वर्ष का था और अब मैं 71 वर्ष का हूं। अब चीजें सही हो गई हैं।’’ उन्होंने अफसोस जताया, ‘‘हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां चीजें तेजी से बदलती हैं। यह बात पुरानी हो गई है। अब भयभीत करने वाली कई अन्य चीजें है।’’  तेहरान ने कहा था कि उनके ऊपर से खतरा ‘‘हट गया’’ है जिसके तीन साल बाद 11 सितंबर 2001 के महीनों पश्चात रुश्दी ने नकली नाम इस्तेमाल करना बंद कर दिया था, लेकिन पेरिस में एएफपी के साथ साक्षात्कार के दौरान उनके फ्रांसीसी प्रकाशक के कार्यालय के बाहर सादे कपड़ों में सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहे।  रुश्दी ने कहा कि उनकी पुस्तक को गलत समझा गया।  ‘द सेटेनिक वर्सेज’ रुश्दी की पांचवीं पुस्तक थी और अब उन्होंने अपनी 18वीं पुस्तक ‘द गोल्डन हाउस’ लिखी है। उनकी ‘द गोल्डन हाउस’ पुस्तक मुंबई के एक व्यक्ति की कहानी है जो लेखक की ही तरह अपने अतीत से पीछा छुड़ाने के लिए न्यूयॉर्क में स्वयं को फिर से खोजता है। ‘द ब्लैक एलबम’ के ब्रितानी पाकिस्तानी लेखक हनीफ कुरैशी ने भी कहा कि जब उन्होंने ‘द सेटेनिक वर्सेज’ की प्रति पढ़ी थी, तो उन्हें इसमें कुछ भी विवादित नहीं लगा था।  पत्रकारों के अधिकारों के लिए मुहिम चलाने वाले ‘पेन इंटरनेशनल’ से जुड़े भारतीय लेखक एवं पत्रकार सलिल त्रिपाठी ने उम्मीद जताई कि बड़े प्रकाशक ‘द सेटेनिक वर्सेज’ को प्रकाशित करने की हिम्मत दिखाएंगे।

भाजपा शाषित राज्यों की स्थिति दयनीय : अतुल अनजान

0
0
bjp-ruled-states-are-pathetic-atul
नयी दिल्ली 12 फरवरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकार और जनता से आयोजित अपनी सभाओं में लगातार सत्य से परे विकास के आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है ।  श्री अनजान ने कहा कि झारखण्ड बेकार आदिवासी युवाओं के लिए जहरखण्ड बन गया है । प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लगभग 45 प्रतिशत अर्थात दो लाख 47 हज़ार नौकरियां चार वर्षों से खाली पड़ी है । अगर इन खाली पड़ी सरकारी नौकरियों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किया जाता तो एक लाख सत्ताइस हज़ार से अधिक आदिवासी, दलित , पिछड़े युवाओं और अन्य आर्थिक रूप से पिछड़ों को रोज़गार मिल गया होता । महाराष्ट्र में प्रशिक्षित युवा अध्यापक दो वर्षो से खाली पड़े हैं तथा 24 हजार सरकारी स्कूलों में बहाली के लिए आंदोलन कर लाठी खाकर बैठे हैं ।

रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेक करेंगे निजी मार्शल

0
0
marshall-will-check-ticket-on-railway-station
नयी दिल्ली 12 फरवरी, सरकार रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ कुछ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। बेंगलुरु के बाद राजधानी के आनंद विहार सहित चार स्टेशनों पर पार्किंग, प्लेटफॉर्म टिकट, खानपान सेवाएं, विज्ञापन, साफ सफाई, साज सज्जा, प्रतीक्षालय, विश्रामगृह आदि का प्रबंधन इसी माह से निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा।  रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) विश्वेश चौबे और भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) के अध्यक्ष एस के लोहिया ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं काे बेहतर बनाने के उद्देश्य से पहली बार ‘इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट’ शुरू किया गया है जिसके तहत पार्किंग, प्लेटफॉर्म टिकट, खानपान सेवाएं, विज्ञापन, साफ सफाई, साज सज्जा, प्रतीक्षालय, विश्रामगृह आदि का प्रबंधन एकीकृत ढंग से किया जाएगा।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images