Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

ट्रेन-18 का किराया शताब्दी के किराये का डेढ़ गुना होगा

$
0
0
vande-bharat-exp-to-start-commercially-from-feb-17
नयी दिल्ली 12 फरवरी, भारतीय रेलवे की पहली स्वदेश निर्मित सेमीहाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का 15 फरवरी को नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच शुभारंभ होगा। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये का लगभग डेढ़ गुना रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर भारतीय रेलवे में नये युग का शुभारंभ करेंगे। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को नई ट्रेन के बहुप्रतीक्षित किराया ढांचे की घोषणा कर दी है। गाड़ी की चेयरकार श्रेणी का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के चेयरकार के किराये का लगभग 1.5 गुना जबकि एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1.4 गुना रखा गया है। गाड़ी सप्ताह में पांच दिन चलेगी और सोमवार एवं गुरुवार को अनुरक्षण के लिए शकूरबस्ती डेमू केयर सेंटर भेजा जाया करेगा। 

आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार प्रस्तावित किराये को मंगलवार को अंतिम मंजूरी दी गयी। नयी दिल्ली से वाराणसी (755 किलाेमीटर) तक किराया चेयरकार में 1760 रुपए और एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी में 3310 रुपए जबकि वापसी में यह किराया क्रमश: 1700 रुपए एवं 3260 रुपए होगी। यह ट्रेन मार्ग में कानपुर एवं इलाहाबाद जंक्शन पर रुकेगी। नयी दिल्ली से कानपुर (447 किलाेमीटर) का किराया 1090 रुपए एवं 2105 रुपए जबकि नयी दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन (642 किलोमीटर) तक किराया 1395 रुपए और 2750 रुपए रखने का प्रस्ताव है। कानपुर से वाराणसी (319 किलोमीटर) के बीच किराया 1020 एवं 1815 रुपए तथा कानपुर से इलाहाबाद जंक्शन (195 किलोमीटर) के बीच किराया 595 रुपए एवं 1170 रुपए प्रस्तावित है। इसी प्रकार से वाराणसी से इलाहाबाद जंक्शन के बीच भाेजन रहित किराया 460 रुपए एवं 905 रुपए है। भोजन के साथ यह किराया इलाहाबाद से वाराणसी जाने पर चेयरकार के लिए 222 रुपए एवं एक्ज़ीक्यूटिव श्रेणी के लिए 244 रुपए अधिक यानी क्रमश: 682 रुपए एवं 1149 रुपए होगा।

वापसी में वाराणसी से नयी दिल्ली का किराया क्रमश: 1700 एवं 3260 रुपए, वाराणसी से कानपुर का किराया, 845 एवं 1665 रुपए, इलाहाबाद से नयी दिल्ली का किराया 1560 एवं 2995 रुपए होगा। इलाहाबाद से कानपुर का किराया 645 एवं 1260 रुपए तथा कानपुर से नयी दिल्ली का किराया 1205 एवं 2210 रुपए होगा। वाराणसी से इलाहाबाद के बीच भोजन सहित किराया 526 एवं 1010 रुपए रहेगा। सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद से वाराणसी के बीच किराये में भोजन का विकल्प चुनने या नहीं चुनने की सुविधा होगी जबकि अन्य सेक्टर के टिकट में भोजन शुल्क शामिल रहेगा। सभी किरायों में पानी की बोतल के 20 रुपए भी जोड़े गये हैं। दस्तावेज के अनुसार गाड़ी के किराये में बच्चों को पूरा किराया देना होगा और किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी लेकिन सांसदों के पास एवं विधायकों के कूपन की अनुमति होगी। सैनिकों के वारंट आदि भी चलेंगे। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए यह गाड़ी सुबह छह बजे रवाना होगी तथा कानपुर 10:18 मिनट पहुंच कर 10:20 बजे रवाना होगी। गाड़ी इलाहाबाद जंक्शन 12:23 मिनट पहुंच कर 12:25 बजे रवाना होगी और वाराणसी जंक्शन पर दो बजे पहुंचेगी। वापसी में अपराह्न तीन बजे वाराणसी से रवाना होकर 4:35 बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेगी और 4:37 बजे रवाना होगी, 6:30 बजे कानपुर पहुंचेगी 6:32 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नयी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

प्रियंका गाँधी को उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 41 सीटों का प्रभार

$
0
0
priyanka-gets-charge-of-41-up-constituencies
नयी दिल्ली 12 फरवरी, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति(एआईसीसी) की महासचिव एवं पार्टी के पूर्वी उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर समेत 41 सीटों का प्रभार सौंपा गया है। एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीमती वाड्रा को लोकसभा की 41 सीटों का प्रभार सौंपा है। इनमें उन्नाव,  मोहनलालगंज(सु), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जालौन, (सु), झांसी, हमीरपुर, बांदा , फतेहपुर, कौसांबी(सु), फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी(सु), फैजाबाद, अंबेडकरनगर, कैसरगंज,  गोंडा, दोमारितागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया,  बांसगांव(सु), लालगंज(सु), आजमगढ़, घोसी, सालेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर (सु), गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी,  भदोही, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज(सु) शामिल है। इन सीटों में श्री राहुल गांधी की अमेठी, सोनिया गांधी के रायबरेली, राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर शामिल हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी

$
0
0
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केे पर्यवेक्षक मथुरादत्त जोशी, ने कांग्रेस पदाधिकारियों, लोकसभा चुनाव मिशन 2019 को लेकर की बैठक ।
बुथ स्तर पर यात्रा निकाल कर कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी       जावें ।
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेे भेजे गये पर्यवेक्षक मथुरादत्त जोशी, रतलाम लोकसभा काॅ-आडिनेटर राजेश पटेल एवं खरगोन लोकसभा काॅ-आडिनेटर हिम्मत पटेल का एक दिवसीय दौरा पर झाबुआ में आगमन हुआ । इस अवसर पर स्थानिय सर्किट हाउस पर झाबुआ जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों, कार्यकताओं के साथ एक संक्षिप्त बैंठक ली गई । इस बैठक को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट है, किसी भी समय शंखनाद बज सकता हैं । हमें जिला स्तर,ब्लाॅक स्तर, सेक्टर स्तर एवं बुथ स्तर पर सारी तैयारी पूर्ण कर लेनी हैं । जिस प्रकार आप लोगो ने लोकसभा उप चुनाव में तत्कालिन भाजपा सरकार से एवं केन्द्र की मोदी सरकार से लोहा लेकर कांतिलाल भूरिया को सांसद बनाया तथा 80 हजार की लीड से जीत दिला कर अपनी अहम भूमि निभाई हैं, इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भी अधिक-से अधिक शक्ति के साथ अपने अपने क्षेत्र में काम कर फिर से भूरिया को सांसद बनाकर क्षेत्र के विकास की ढोर इनके हाथों में देना सुनिश्चित करें, जिससे कि केन्द्र में राहूल गाॅधीजी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहूमत के साथ दिल्ली में काबिज हो सकें । जोशी ने सभी उपस्थितजनों को निर्देश देते हुए कहा कि आप बुथ यात्रा कर कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी एवं प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये कर्ज माफी, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एवं प्रसुता भत्ता, बेरोजगारी भत्ता इत्यादी के विषय की जानकारी देवें व लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करें । इस अवसर पर थान्दला विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहां कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जो वादे किये थे,उसे निभाने के लिये प्रदेश सरकार कटीबद्ध हैं । उन्होंने राहूल गाॅधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर केन्द्र सरकार द्वारा किसानों, गरीबों, शिक्षित बेरोजगारों, व रोजगार आदि वादों को पूरा करेगें । भूरिया ने जोशी जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि थान्दला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को 50 हजार से अधिक मतों से लीड दिलाकर कांग्रेस को विजय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगे । युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भूरिया जी को पिछले उप चुनाव में प्रत्याक्षी बनाया था, तब आप लोगो ने विपरीत परिस्थितियों में भारी बहूमतों से विजय बनाया था । इस बार माहोल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में हैं, प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है, झाबुआ विधानसभा से में हारा हूॅं, यहां पर कांग्रेस नहीं हारी हैं । मुझे जिन लोगो ने सहयोग दिया हैं, में उनका भी कार्य करूंगा और जिन लोगो ने सहयोग नहीं दिया हैं, में उनका भी काम कर उन लोगो को अपने पक्ष में लाने हेतु पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा । डाॅ विक्रांत भूरिया ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 3 लाख से अधिक मतों से जीताने का लक्ष्य रखा हैं । हमसब मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु कोई कसर बाकी नहीं रखेगें ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने विधानसभा चुनाव मंे रतलाम संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र में से 05 में विजय होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहां कि जहां-जहां हमें आर का सामना करना पडा हैं, वहां हम लोगो को अपनी कमजोरी को सुधारना होगा व इन स्थानों पर अधिक से अधिक परीक्षम करना होगा । उन्होने सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधियों से संगठन के साथ तालमेल मिलाकर क्षेत्र के विकास हेतु प्रयास करने की अपील की हैं । उन्होने कहां कि हमसब इस चुनाव को हल्के में न लेकर पूरी ताकत से लडना होगा । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया व आभार जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका ने माना । इस अवसर पर रतलाम लोकसभा काॅ-आडिनेटर, राजेश पटेल, खरगोन काॅं-आडिनेटर हिम्मतसिंह पटेल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, नरेन्द्रपाल सलुनिया, यामिन शेख, मानसिंह मेडा, नाथुभाई ठेकेदार, बंटू अग्निहोत्री गेन्दाल डामोर, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, कांग्रेस नेता शंकर भूरिया, काना गुण्डिया, रूपसिंह डामोर, आदि ने भी अपने अपने विचार रखें । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश डामोर, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, कांग्रेस पदाधिकारी, विजय पाण्डे, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, गोरव सक्सेना विशाल राठौर, गोपाल शर्मा, हेमेन्द्र कटारा,निलेश कटारा, केमता डामोर, राजेश डामोर, रिंकु रूनवाल, दिनेश वैरागी, आशिष मुथा, वसिम सयैद, रशिद कुरेशी, विजय शाह, यशंवत पंवार, विजय भाबोर, जय मुनिया, आदि बडी संख्या में उपस्थित थें ।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  सांसद निधि से पिटोल के विकास के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये की हुई घोषणा

jhabua news
पिटोल। जब जब चुनाव आता है सभी दलों के जनप्रतिनिधि वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे करते हैं और घोषणाएं भी करते हैं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वादों को पूरा करने की कोशिश करते हैं इसी कड़ी में आज झाबुआ अलीराजपुर रतलाम के सांसद कांतिलाल भूरिया अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने बेटे कांग्रेस के युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया को पिटोल गांव की मुख्य समस्याओं को जानने के लिए भेजा और पिटोल के कांग्रेस और सभी समाज जनों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात पर पिटोल के मुक्तिधाम को विकसित करने के लिए ₹2 लाख 50,हजार मंजूरी सांसद महोदय ने टेलीफोन पर वार्तालाप कर वहीं पिटल में वर्षों से जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते करते नवीन खेल मैदान की मांग को पूर्व भाजपा सरकार के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल के अथक प्रयासों से बने खेल मैदान को अच्छा बनाने के लिए भी उन्होंने सहयोग किया क्योंकि पिटोल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे एवं बालिकाएं पिटोल में पढ़ने के लिए आते हैं उनमें छुपी खेल प्रतिभाओं को निकालने के लिए सांसद संसद से अनुमति लेकर 5 लाख की घोषणा की जो मैदान अभी थोड़ा समतल बाकी  है पूर्ण रूप से कन्या सेकेंडरी और हॉट गुजरी लगे मैदान में समतल किया जाएगा परंतु जब सांसद महोदय पिछले दिनों अपने रूठे नेताओं को मनाने के लिए आए थे एक जनसभा की थी तब पिटोल के नगर जनों ने मुख्य रूप से वर्षों से बनी नालियों को नव निर्माण के लिए ज्ञापन दिया था अगर सांसद निधि से नाली वाली समस्या का समाधान भी चुनाव से पहले सांसद महोदय करा देते तो पिटोल क्षेत्र  से कांग्रेस पार्टी को अपना जनाधार बढ़ाने और सहयोग प्राप्त होगा ः देर आए पर दुरुस्त आए की तर्ज पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुक्तिधाम और  खेल मैदान के लिए डॉ विक्रांत भूरिया ओर सांसद कांतिलाल भूरिया की तारीफ की क्योंकि पिटोल को के लोगों को दाह संस्कार के लिए 8 किलोमीटर दूर मोद नदी पर जाना करता था और वहां भी शेड नहीं होने की कारण बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मुर्दे को टायरों केरोसीन डीजल आदि की सहायता से जलाना पड़ता था अगर पिटोल में व्यवस्थित मुक्तिधाम बनता है तो पिटोल के सभी व्यापारी समाज वर्ग के लोगों को मुक्ति धाम विकास करने के लिए आर्थिक सहयोग करेंगे जिसमें सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने 1 लाख 70 हजार की , स्वीकृति दे रखी है इन मांगों को लेकर नगर के समाज जन और जनप्रतिनिधि बनी आगे आया इसमें पिटोल पंचायत सरपंच काना गुंडिया  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर निर्भय सिंह  किशन नागर राजेश बडदवाल (महाराजा पिटोल) जनपद सदस्य पेमा भाबोर प्रदीप बड़दवाल घनश्याम पंचाल पंकज पंचाल धर्मेंद्र  मच्छार  मनीष पांचाल डॉक्टर सुभाष कुंडल डॉ पंकज नायक जव सिंह सरपंच खेड़ी आदि लोग थे।

’51 हजार रुपए की इनाम वाली विधायक ट्रॉफी का हुआ समापन’

jhabua news
पिटोल। आज 51 हजार रुपए प्रथम इनाम वाली विधायक क्रिकेट ट्राफी का हुआ समापन 28  जनवरी से 8 फरवरी तक चलने वाली विधायक ट्राफी में का समापन अवसर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार तिवारी कुंदनपुर टीम ने हासिल किया वहीं द्वितीय पुरस्कार आनंद क्लब पिटोल की टीम ने हासिल किया वही  तृतीय पुरस्कार झाबुआ इलेवन टीम ने  हासिल किया प्रथम पुरस्कार 51 हजार द्वितीय पुरस्कार 31000 तृतीय पुरस्कार 21000 मैन ऑफ द सीरीज  21 सो रुपए मैन ऑफ द फाइनल 11 सो रुपए एवं छह बॉल पर छह छक्के मारने वाले को   21 सो रुपए दिए इस टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड संतोष राठौर को दिया और छह बॉल पर छह छक्के मारने वाले मुकेश बवेरिया को इक्कीस सौ रुपए दिए गए इस आयोजन में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें फाइनल मुकाबले तक काफी रोमांचक एवं कशमकश भरे मुकाबले देखने को मिले और आखिर में तिवारी कुंदनपुर द्वारा यह फाइनल मैच जीत लिया गया इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर फाइनल की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के साथ पधारे समस्त अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया इस आयोजन में सभी व मैच निरहुआ निष्पक्ष हुए इस समापन अवसर पर ज  झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के साथ झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल जिनकी बदौलत यह मैदान तैयार हुआ और उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ओम शर्मा अलीराजपुर जिले के विधायक नागर सिंह चैहान हरू भूरिया अर्पित कट कानी महेंद्र सिंह ठाकुर विनोद पंचाल कल्याण सिंह डामोर भूपेश सिंग गौड़ मेजिया कटारा बहादुर हटीला उमंग जैन गोलू चैधरी अजय डामोर सागर रावत जी प्रकाश राठौड़ थावर सिंह बलवंत मेरा महेंद्र तिवारी दौलत भावसार अंजू मेडा सुरेश चैहान दिनेश मेवाड़ रतलाम धराड़ से पधारे राजेंद्र जी सुनील जी सारस्वत रवि सूर्यवंशी चंद्र सिंह जी रिंकेश कुमार राजेंद्र जी देवड़े पूर्णकालिक अलीराजपुर से थे

’विधायक गुमान सिंह  द्वारा आयोजक टीम को दी बधाई’
 संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए पिटोल विधायक मित्र मंडल के देवेंद्र सर ता ना दिनेश मेवाड अतुल चैहान सुमेर बवेरिया विजय नायक लाला बवेरिया धूमा गुंडिया विकास बबेरिया अनिल बवेरिया लाला चैहान विनोद चैहान राजा नकवी अमन नकवी फैज भाई भाई आदि कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से पूर्ण किया वहीं इस पूरे आयोजन में खेल शिक्षकों द्वारा निष्पक्ष एंपायर इन कर सफल बनाया जिसमें अमजद खान देवेंद्र चैहान कुलदीप दवाई मनोज पाठक सलीम रजा नकवी चेतन परमार नरेश राजपुरोहित आदि शिक्षकों ने अपना कार्य पूर्ण जवाबदेही के साथ किया इस कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र नायक ने किया एवं आभार दिनेश मेवाड ने माना ।

परमार्थ के लिए शिवगंगा की तीन हलमा यात्राएं आरंभ
28 फरवरी  तक चलने वाली यात्रा में लिए जा रहे अनेक हितकारी संकल्प
jhabua news
झाबुआ । परमार्थ की भावना के साथ आदिवासी अंचल में धर्म संस्कृति के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत करीब डेढ़ दशक से कार्यरत शिवगंगा द्वारा इस वर्ष तीन हलमा यात्राएं निकाली जा रही हैं। जिनकी शुरुआत 11 फरवरी को झाबुआ , आलीराजपुर जिले के तीन स्थानों से हुई। तीनो यात्राओं का समापन 28 फरवरी को होगा। इसके बाद मार्च से लेकर मई के दौरान 40 स्थानों पर हलमा के द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए परमार्थ के कार्य किए जाएंगे। हलमा यात्रा की शुरुआत धर्म सभा के द्वारा की गई। जिसे पद्मश्री श्री महेश शर्मा ने सम्बोधित किया। यह तीन हलमा यात्राएं आदिवासी अंचल के ग्राम काकनवानी , मातासुला और चंद्रशेखर आजादनगर से आरम्भ हुई। अनेक गाँवों में भ्रमण करते हुए इनका समापन 28 फरवरी को क्रमशः ग्राम थुवादरा , खेड़ा और छायन पश्चिम में होगा। पद्मश्री श्री महेश शर्मा ने चंद्रशेखर आजाद नगर से आरम्भ हुई हलमा यात्रा के पूर्व धर्म सभा को संबोधित किया। उन्होंने धर्मसभा में उपस्थित सभी यात्रियों और ग्रामवासियों को पाँच देवो बाबादेव, जलहण देवी, जमींमाता, मातावन, गायमाता पाँचों देवों का स्मरण कर संकल्प दिलवाए। सभी ने सम्मिलित रूप से संकल्प लिया कि ‘‘ हम सभीअपने गाँव की समृद्धि के लिए हम सब मिलकर रहेंगे, मिलकर सीखेंगे, दुख हरेंगे, सुख भरेंगे। परिवार के सभी सदस्य गाँव - गाँव में स्थित मातावन की हलमा करके सेवा करेंगे, वर्षा के जल को शिवजटा बनकार रोकेंगे, जमीँ माता का संवर्धन कर उससे उत्तम स्वास्थ्य प्रद अन्नधान उपजायेंगे। हम अपने गाँव के जानवरो को स्वस्थ व सबल बनायेंगे, गाय बकरी भैंस का संवर्धन करेंगे। अपने परिवार के सभी सदस्य गाँव और देश की समृद्धि के लिए उत्तम शिक्षा ग्रहण करेंगे। जन कल्याण की भावना से जल , जंगल , जन , जमीन ,जानवर का संवर्धन करेंगे।हम हमारे पूर्वजों द्वारा बनाई परमार्थ की महान परम्परा हलमा की भावना को देश दुनिया तक पहुँचायेंगे। धर्मसभा मंच पर श्री खेमा जी डामोर , श्री जानू भाई बिडवाल घटिया , श्री पुनिया भूरिया , श्री बाला मेडा , श्री भूरिया , श्री सुरेश भाई , श्री मोहित जैन , श्री रेसिंग भाई , श्री सुखराम बेलवाल और श्री राजाराम कटारा उपस्थित थे।

मिसाबंदी को सम्मान प्रमाण पत्र ना मिलने पर भाजपा सम्पर्ण दिवस पर काली स्याही से लिखा पत्र

jhabua news
झाबुआ/थादंला - मध्य प्रदेश में आपातकाल के दौरान मीसा यानी मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्युरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों को राज्य की सरकार 25 हजार रुपये हर महीने सम्मान निधि देती है। ये सम्मान निधि उन्हीं मीसाबंदियों को दी जाती है जो कम से कम एक महीने या फिर एक महीने से ज्यादा जेल में रहे हैं.। शिवराज सरकार ने वर्ष 2008 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम से सम्मान निधि नियम बनाया था। इसी के तहत मीसाबंदियों को सम्मान निधि प्रदान किया जाता है। बीते साल आठ अप्रैल 2016 को शिवराज सरकार ने नियमों में संशोधन कर मीसाबंदियों को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा दिया। इसके बाद मध्य प्रदेश में मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानी कहे जाते हैं. प्रदेश में ऐसे मीसाबंदियों की करीब ढाई हजार की संख्या है। पूर्व में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा समस्म मिसाबंदीयों को ताम्रपत्र द्वारा सम्मानित किया गया था। जिसमें झाबुआ जिले के थांदला शहर के स्व. मांगीलाल परमार भी मीसाबंदीयों मे एक थे। पिछले 15 वर्ष रही भाजपा सरकार से मीसाबंदी प्रमाण पत्र हेतू मीसाबंदी स्व. श्री मांगीलाल परमार के परिवारजन द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतू पार्टी पदाधिकारियों से लेकर शाशन के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन परमार परिवार के स्व. मासाबंदी को ना ही प्रमाण पत्र मिला ना ही उचित सम्मान जिसके वो असली हकदार थे।

भाजपा सम्पर्ण दिवस पर भा.ज.यु.मो. के जिला मंत्री प्रणव परमार ने संम्पर्ण राशी का किया बहिषकार
पंडित दिनदयाल उपाध्याय कि पूर्णतिथि पर म.प्र. सहित पूरे देश में भाजपा पार्टी को आजीवन सम्पर्ण निधि इस दिन को सम्पर्ण दिवस के रुप मंे मनाया जाता है। उक्त आयोजन झाबुआ जिल के साथ साथ थादंला शहर के बावड़ी मंदिर में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा एंव प्रभारी के रुप में अमित शाहजी उपस्थित रहे। जिसमें मीसाबंदी स्व. मांगीलाल परमार के पोते भा.ज.यु.मो जिला मंत्री प्रणव परमार ने सम्पर्ण दिवस पर काली स्याही से एक पत्र लिखा जिसमें उन्होने लिखा की मेरा पूरा परिवार भाजपा पार्टी की रितीनिति के कार्यकत्र्ता रहा है। जिस पर उन्होने वर्तमान भाजपा संगठन पर आरोप लगाए कि कार्यकर्ता सर्वोपरी की रितीनिती पर अम्ल नही कर रहे है साथ ही उन्होने नाराजगी व्यक्त की एंव सम्पर्ण राशि का बहिष्कार कर भाजपा के आला अधिकारियों को काली स्याही से पत्र लिखकर उनके स्व. दादाजी को मीसाबंदी प्रमाण पत्र एंव सम्मान दिलवाने की बात कही।  

हीरापुर में पंच दिवसीय योग विज्ञान चिकित्सा शिविर का आयोजन’

jhabua news
झाबुआ । भगोर के समीप ग्राम हीरापुर में 11 फरवरी से 15 फरवरी तक पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का जुनून योग के प्रति दिखाई दे रहा है । प्रातः 6 से 8-30 बजे तक शिविर में लोग आसन, व्यायाम, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर तथा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से लाभ ले रहे है।ं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में एवं ग्रामीणों के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें पतंजलि योगपीठ के आचार्य विश्वामित्र के कुशल नेतृत्व में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति रूबरू हो रहे हैं। गौरतलब है कि जिले की प्रत्येक तहसीलों में भी यह कार्यक्रम चल रहा है जिसके फलस्वरूप अब लोग योग एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं । आचार्य विश्वामित्र ने बतलाया यह कार्य लगभग 2 वर्ष से अनवरत रूप से पतंजलि के योगप्रचारक प्रकल्प द्वारा यह कार्य गांव गांव व शहर शहर तक किया जा रहा है । पतंजलि का उद्देश्य गांव, शहर व प्रत्येक व्यक्ति में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा भारतीय संस्कृति को जनमानस तक आध्यात्म विद्या को जनमानस तक पहुंचाने का सेवा स्वाध्याय एवं साधना का कार्य करते हुए गांव के अंतिम व्यक्ति तक योग से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। जिससे इस अंचल में रहने वाले आदिवासी भाई रोग से उनकी मृत्यु ना हो । अतः पतंजलि योगप्रचारक प्रकल्प के उद्देश्य से लोगों में उत्साह जागृत हो रहे हैं । प्रकल्प के द्वारा पूरे भारतवर्ष में लगभग 1000 से अधिक योग का प्रचार करने वालों का सेवा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राज्य के तहसीलों में भी यह सेवा चल रही है । मंगलवार के योग शिविर में आयोजक रामसिंह बामणिया, प्रकाश झणिया, रायसिंग झणिया, नारायण खपेड़ आदि ने दीप प्रज्वलित कर योग व प्राणायाम किया । इस शिविर का समापन 15 फरवरी प्रातः 9 बजे आयुष्काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा ।

बच्चों की प्रतिभाओं का निखारने का काम कर रहा ग्रामीण अंचल में स्थित यह स्कूल -ः यषवंत भंडारी
स्कूल के बच्चें निरंतर आगे बढ़े, यहीं मेरी कामना है -ः रामप्रसाद वर्माक्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल में 6वां वार्षिकोत्सव मनाया गया, स्कूली बच्चों को ड्रेसेस की गई प्रदान
jhabua news
झाबुआ। क्रिएटीव कान्वेन्ट मीडिल स्कूल में 12 फरवरी, मंगलवार को विद्यालय का 6वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था के संरक्षक पल्लू चैहान ने की। विषेष अतिथि के रूप में अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा एवं जिला सचिव दौलत गोलानी मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक अरूण डामोर, श्रीमती डामोर एवं स्कूल के षिक्षक ओमप्रकाष मेड़ा तथा अन्य षिक्षिकाओं और बच्चों ने किया। शाला के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन एवं अन्य जानकारी संस्था के वरिष्ठ जेवियर डामोर ने दी। बाद वार्षिकोत्सव के तहत स्कूली बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति देना आरंभ की।

फिल्मी एवं देषभक्ति गीतों पर किया नृत्य
स्कूली बच्चों ने फिल्मी गीतों में पप्पू कांट डांस साला ...., गुजराती डांस, चिटियां कलाईयां वे, देषभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा गया। सभी बच्चों ने तालियां बजाकर उत्साहर्वधन किया तथाअतिथियों ने सभी नृत्यों की सराहना की। करीब 25-26 प्रस्तुतियां एकल, युगल एवं समूह में स्कूली बच्चों, जिसमें विषेषकर नन्हें-मुन्हे बच्चों द्वारा दी गई।

7 बच्चों को ड्रेसेस प्रदान की गई
इस दौरान अतिथियों द्वारा शाला में 7 ऐसे बच्चें, जो छात्रावास में ही रहकर अध्ययन करते है, उन्हें मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ की ओर से ड्रेसेस प्रदान की गई। साथ ही आगामी दिनों में स्कूल के अन्य सभी बालक-बालिकाओं को भी मालवा महासंघ की ओर से ड्रेसेस प्रदान की जाएगी। इस हेतु संस्था संचालक अरूण डामोर ने मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

स्कूल के बच्चें होनहार एवं प्रतिभावान है
मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल के बच्चें वाकई में काफी प्रतिभाषाली और होनहार है। ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल में बच्चों को काफी अच्छी षिक्षा दी जा रहीं है। इसके साथ ही उन्हें उनकी प्रतिभाओं को भी समय-समय पर निखारन का अवसर प्राप्त होता है। श्री भंडारी ने इस हेतु स्कूल संचालक श्री डामोर की प्रसंषा करते हुए कहा कि वह इन बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में निरंतर आगे ले जाए और इनका भविष्य उज्जवल बनाएं।

बच्चें निरंतर प्रगति की ओर हो अग्रसर
विषेष अतिथि अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने कहा कि मेरी यह कामना है कि यहां के बच्चें निरंतर प्रगति की ओर हो और षिक्षा ग्रहण करने के साथ अन्य खेलकूद, गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारकर इसे ना केवल गांव तक सीमित कर अपितु, शहर, जिले, प्रदेष और देष में भी अपना नाम रोषन करे। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिला सचिव दौलत गोलानी ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथि ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के उप संरपच प्रकाष राठोर एवं युवा समाजसेवी प्रकाष मेड़ा ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों को षिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे है, जो काबिले तारिफ है। उन्होंने बच्चों को बड़े होकर देष की रक्षा करने के लिए भी प्रेरित किया।

अतिथियों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का शाल ओढ़कार श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। समापन पर सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण शाला प्रबंधन की ओर से रखा गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा उनके अभिभावकगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन दीपक गणावा एवं जेवियर डामोर ने किया एवं अंत में आभार संस्था संचालक अरूण डामोर ने माना।

बिहार : राज के रसोइया करें पुकार वाजिब मजदूरी दो सरकार

$
0
0
mdm-protest-bihar
पटना,12 फरवरी। प्राथमिक विद्यालय ,बकिया की अनिता देवी का कहना है कि 1250 रू.में दम नहीं है.इसके लिए 7 जनवरी से बेमियादी हड़ताल पर हैं.जबतक सरकार 18000 रू. मानदेय नहीं देगी.तबतक हड़ताल करते रहेंगे. बताते चले कि बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संद्य (एटक) के आह्वान पर 35 दिनों से 2 लाख 50 हजार रसोइया डब्बो चलाना बंद कर दिए हैं.इसके कारण मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्न भोजन मिलना बंद हो गया हैं.  आज 38 जिले के रसोइया हड़ताली स्थल गर्दनीबाग में आए थे.जमकर सरकार विरोधी नारा लगाए और 14 सूत्री मांग को पूरा करने का आग्रह किए. सुनीता देवी,रंजना देवी,तारा देवी आदि ने कहा कि सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है.अकुशल श्रमिक को 257, अर्द्धकुशल श्रमिक को 268, कुशल श्रमिक को  325 व अतिकुशल श्रमिक को 396 रू.प्रतिदिन मजदूरी है और हमलोगों को 37 रू.मजदूरी देय है. रद्युवीर मंडल का कहना है एक साल में 12 महीना होता है. बिहार सरकार के लिए 10 माह ही होता है.हम गरीब रसोइया को 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है जो पूर्णरूप से अन्याय और दोरंगी नीति है.शिक्षकों को मोटी रकम एवं 12 माह का वेतन दिया जाता है. 37 रू.रोज में केना पेट भरती हो नीतीश बाबू. बच्चा कैसे पढ़वई हो नरेंद्र बाबू. बेटी के कैसे शदीया करवई हो बाबू.. राजेंद्र नगर टर्मिनल में सैकड़ों की संख्या में आंदोलन करके ठहरी हैं . 

बिहार : अपराधीयों के पास से पिस्टल,जिंदा कारतूस और 30 लाख नकदी बरामद

$
0
0
criminal-arrest-with-pistol-30-lacs-cash
राजधानी पटना से खबर मिली है कि बेलगाम हो रहे अपराधी के खिलाफ राजधानी पुलिस काफी सक्रियता के साथ एक्शन मोड में आ गयी है। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना का है,जहाँ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना पहले ही प्राप्त हो चुकी थी।मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. जिसके बाद पटना के अगमकुआँ से संतोष कुमार नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को अपराधी के पास से एक पिस्टल,चार गोली समेत 30 लाख रुपये नकद  मिले है।पुलिस को आशंका है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था।जो कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।इसी तरह पुलिस प्रशासन अगर अपने पावर का सदुपयोग करते हुए कार्य करे तो मुमकिन है कि अच्छे दिन अवश्य ही आयेंगे।जो कि शायद सम्भव भी है,जबसे गुप्तेश्वर पाण्डेय डी०आई०जी० का पदभार सम्भाला है पुलिसप्रशासन काफी सक्रिय हो अपना कार्य बखूबी करने में जुटी हुई है।

बिहार : इसलिए ब्राह्मण-भूमिहार की पार्टी में चल रहा है ‘बनिया राज’

$
0
0
bihar-government-and-cast-politics
बिहार भाजपा ब्राह्मण-भूमिहार की पार्टी मानी जाती है। इसे हम बी थ्री यानी ब्राह्मण, भूमिहार व बनिया की पार्टी कहते रहे हैं। इस पार्टी को चलाते ब्राह्मण-भूमिहार हैं और ढोते बनिया हैं। वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता ने भाजपा और बनिया के अंतर्संबंध पर एक रोचक कहानी सुनायी थी। संदर्भ भाजपा के सदस्यता अभियान का था। सदस्यता अभियान के दौरान आमतौर पर कहा जाता है- ‘भाजपा का मेंबर बनिये।’ दूसरे शब्दों में इसे यह मान लिया जाता है कि बनिया समाज भाजपा का ही मेंबर है।  लेकिन भाजपा में ‘बनिया राज’ चल रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ‘बनिया जोड़ी’ देश चला रही है। बिहार भाजपा में भी ‘बनिया राज’ चल रहा है। इसे आप ‘सुशील राज’ भी कह सकते हैं। पिछले ढाई दशक से सुशील मोदी ही पार्टी चला रहे हैं, जबकि संगठन के स्तर पर भूमिहार-ब्राह्मण का कब्जा है। यदि मोदी पार्टी पर छाये हुए हैं तो इसे आप बजट सत्र के बाद उनकी प्रेस वार्ता को देखकर आसानी से समझ सकते हैं। सुशील मोदी आंकड़ों का ‘कारखाना’ चलाते हैं। यही कारखाना उनको भाजपा के लिए अपरिहार्य बना रखा है। आंकड़ों के प्रोडक्ट को बेहतर पैकेजिंग के साथ पेश कर हर बार नया बना देते हैं।

आज की पीसी से उनकी ‘पैकेजिंग और मार्केटिंग’ को आसानी से समझा जा सकता है। पत्रकारों के बीच बांटी गयी फाइल में बजट भाषण की पूरी कॉपी, बजट हाईलाइट्स, बजट भाषण में इस्तेमाल की गयी शायरी और बजट की प्रमुख घोषणाओं की कॉपी शामिल थी। पत्रकार वार्ता में योजनाओं और सूचनाओं से जुड़ी सामग्री और उपलब्ध कागजों का पेज नंबर भी बता दे रहे थे, ताकि डाटा तलाशने में परेशानी नहीं हो। बजट सामग्री के साथ अन्य दस्तावेज भी पत्रकारों को दिया गया। जितना एंगल पत्रकार बना सकते हैं, सबकी सामग्री और संदर्भ भी उपलब्ध करा दिया गया। अपनी बातों में वे उन्हीं बातों को फोकस कर रहे थे, जिसे समाचार का एंगल बनाया जा सकता है। बजट भाषण के दौरान इस्तेमाल किये गये शायरी का उपयोग खबरों के साथ करने का आग्रह भी उन्होंने किया। सुशील मोदी की इस पूरी तैयारी के पीछे उनका मार्गदर्शन और आधा दर्जन सहयोगियों की टीम काम करती है। आंकड़ों की अपडेटिंग, रिफरेंश, न्यूज ड्राफ्टिंग से लेकर कार्डिनेशन तक के काम में कई लोग लगे रहते हैं। इन सब का समन्वित प्रयास का असर पीसी से लेकर व फेसबुक और ट्विटर तक में दिखता है। सुशील मोदी की यही ताकत उन्हें ब्राह्मण-भूमिहार की पार्टी में निर्विकल्प बनाये हुए है। करीब दोपहर 2 बजे वित्त मंत्री का विधान सभा के पोर्टिको में दोनों सदनों के एनडीए के सदस्यों ने स्वागत किया। इसके बाद सदन में पहुंच श्री मोदी ने बजट भाषण पढ़ा। 104 पन्ने के बजट भाषण में से 17 पन्ना मोदी पढ़े और फिर पूरे भाषण को सदन पटल पर रख दिया गया।



--- वीरेंद्र यादव ---

बेगूसराय : अपराधियों का बढ़ता आतंक जन-जीवन मे व्याप रही दहशत

$
0
0
criminal-fear-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय)बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज‌। वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया राम कृपाल महतो अपनी बेटी को इंटर परीक्षा दिलाने आ रहें थे बेगूसराय। लतराही गाँव के पास दिया गया घटना को अंजाम।आज ही समय तकरीबन 8:30 बजे सुबह में पूर्व वीरपुर पूर्वी के मुखिया श्री राम कृपाल  महतो अपने बाइक पर सवार होकर बेगूसराय जा रहे थे। फुलकारी स्थित लतराही में बेगूसराय की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराध कर्मी अपने हाथ में पिस्टल लिए उधर से आ रहे थे आमने सामने होने पर रामकृपाल महतो को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए चलते बने।फायरिंग के दौरान दो श्री महतो को लगी,दोनों गोली सीने में लगी और मुखिया अपनी साहस का परिचय देते हुए अपने बाइक से निजी नर्सिंग होम  डॉक्टर अशोक कुमार के पास अपना इलाज हेतु पहुँचे जहाँ उनकी इलाज चल रही है।सामाचार लिखने तक अन्य कोई सूचना किसी गिरफ्तारी और गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।खुलासा होते ही पुनः आपके समक्ष सारी वाकया प्रस्तुत की जाएगी।

बड़गाम जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

$
0
0
two-militant-killed-in-budgam
श्रीनगर, 13 फरवरी, जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि हथियार और गोला बारुद समेत संदेहास्पद सामग्री भी बरामद हुई है।  पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बड़गाम जिले में चदूरा के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना के आधार पर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को घेराबंदी की गई और खोज अभियान चलाया गया।’’  उन्होंने बताया कि जब खोज अभियान चल रहा था तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी। खोज दल ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत संदेहास्पद सामग्री बरामद की गई है।’’  पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

करोड़ों रुपये की चरस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
drugs-seized-uttar-pradesh
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 13 फरवरी, भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और जिले की हरैय्या थाना पुलिस के संयुक्त दल ने नेपाल से तस्करी के जरिये लाई जा रही तीन करोड़ रुपये कीमत की विदेशी चरस बरामद की है। इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि जिले की भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और हरैय्या पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग नेपाल से मादक पदार्थ लेकर मोटर साइकिल से भारत की सीमा मे प्रवेश कर रहे हैं। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर के पास से 9.45 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र निवासी अरूण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

राज्यसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

$
0
0
rajyasabha-postpond
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, राज्यसभा का 31 जनवरी को शुरू हुआ सत्र बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया । लगभग पूरा सत्र विभिन्न दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गया तथा पूरे सत्र में महज तीन घंटे से कुछ अधिक समय ही काम हो पाया । सत्र के अंतिम दिन अंतरिम बजट और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को बिना चर्चा के मंजूरी दे दी गई। सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपने पारंपरिक उद्बोधन में सत्र को ‘‘गंवा दिया गया अवसर’’ बताया और उम्मीद जताई कि अगले सत्र में विभिन्न दलों के सदस्य सकारात्मक योगदान देंगे। नायडू ने कहा कि वर्तमान सत्र में होने वाली कुल दस बैठकों में कामकाज के 48 घंटों में से करीब 44 घंटे हंगामे की भेंट चढ़ गए। इस दौरान कुल पांच विधेयक पारित किए गए या लौटाए गए और सदन के कामकाज का प्रतिशत मात्र 4.9 रहा।  सत्र के दौरान छह विधेयकों को पेश किया गया। इस दौरान हंगामे के कारण विशेष उल्लेख के जरिये कोई भी लोक महत्व का मुद्दा नहीं उठाया जा सका।  वंदे मातरम की धुन बजाए जाने के बाद सभापति ने बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।  गत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ वर्तमान सत्र प्रारंभ हुआ था। एक फरवरी को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया गया और उसी दिन इसकी प्रति उच्च सदन में रखी गई।  सत्र के दौरान राफेल विमान सौदे, 13 प्वॉइंट रोस्टर, नागरिकता विधेयक, सपा नेता अखिलेश यादव को प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोकने, कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित रही। हंगामे के चलते सदन में एक भी दिन प्रश्नकाल एवं शून्यकाल सुचारू रूप से नहीं चल पाए। सत्र के दौरान अंतरिम बजट और वित्त विधेयक के अलावा संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2019 और वैयक्तिक कानून (संशोधन) 2019 पारित किए गए। 

धोखा, डींग और धमकी है मोदी सरकार का सिद्धांत : सोनिया गांधी

$
0
0
fraud-cheat-thretain-called-modi-government-sonia-gandhi
नयी दिल्ली, 13 फरवरी,मोदी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि ‘‘धोखा, डींग और धमकी’’ इनके शासन के सिद्धांत हैं और कांग्रेस अपने राजनीतिक प्रतिद्वद्वियों से पूरी ताकत से लड़ेगी। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने अपने बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि राहुल संगठन में नई ऊर्जा लेकर आए हैं और उन्होंने ऐसी टीम बनाई है जिसमें अनुभव और युवा जोश का सही तालमेल है। उन्होंने कहा, ‘‘हम नए आत्मविश्वास और निश्चय के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतर रहे हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हमारी जीत ने नई आशा दी है।’’  इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित अन्य लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रतिद्वंद्वियों को पहले अजेय बताया जाता था। कांग्रेस अध्यक्ष ने सामने से डटकर उनका मुकाबला किया, हमारे लाखों कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जिन्होंने उनके साथ मिलकर अपना सबकुछ दिया।’’  मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की नींव पर मोदी सरकार योजनाबद्ध तरीके से हमले कर रही है।’’  उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों और प्रावधानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। संप्रग अध्यक्ष ने कहा, ‘‘संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाया जा रहा है, असहमत लोगों को दबाया जा रहा है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है’’  सोनिया गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘धोखा, डींग और धमकी मोदी सरकार के शासन के सिद्धांत बने हुए हैं। सच्चाई और पारदर्शिता को एकदम दरकिनार कर दिया गया है।’’  उन्होंने दावा किया कि देश में डर और संघर्ष का माहौल बना हुआ है।

राफेल सौदे की कीमत पर प्रधानमंत्री की दलील धराशायी हो गई : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-expose-rafaele-deal-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि सौदे का बचाव करने के लिए विमानों की बेहतर कीमत और शीघ्र आपूर्ति की प्रधानमंत्री की दलीलें ‘‘धराशायी’’ हो गई है।  दरअसल ‘द हिंदू’ ने एक खबर में दावा किया है कि राफेल सौदा संप्रग के कार्यकाल के मुकाबले ‘‘बेहतर शर्तों’’ पर नहीं हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने निजी राफेल बाइपास सौदे का दो दलीलों से बचाव किया : पहला बेहतर मूल्य और दूसरा शीघ्र आपूर्ति। ‘द हिंदू’ के आज के खुलासे से दोनों दलीलें धराशायी हो गई है।’’  अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सात सदस्यीय भारतीय वार्ताकार दल (आईएनटी) में विशेषज्ञ रहे रक्षा मंत्रालय के तीन वरिष्ठ अधिकारी ‘‘पूरी तरह से पुष्ट और स्पष्ट निष्कर्ष’’ पर पहुंचे कि नरेंद्र मोदी सरकार का पूरी तरह से तैयार 36 विमानों के लिए नया राफेल सौदा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की 126 विमानों की खरीद के लिए दसॉल्ट एविएशन द्वारा दी गई पेशकश के मुकाबले ‘‘बेहतर शर्तों’’ पर नहीं था। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ‘‘चोर पकड़ा गया।’’  सुरजेवाला ने चार बातों का जिक्र किया - 36 राफेल विमानों की कीमतें संप्रग काल की पेशकश के मुकाबले 55 गुना ज्यादा हैं , यूरोफाइटर द्वारा राफेल के लिए दी 25 फीसदी की छूट ना लेने से हुआ नुकसान, बैंक और सरकारी गारंटी की छूट और कीमत में वृद्धि के साथ दस साल के लिए कोई विमान नहीं। कांग्रेस ने यह बयान तब दिया जब एक दिन पहले गांधी ने प्रधानमंत्री पर ‘‘देशद्रोह’’ और राफेल विमान अनुबंध में अनिल अंबानी के ‘‘बिचौलिए’’ के रूप में काम करके सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक ईमेल का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि कारोबारी को भारत और फ्रांस के बीच यह सौदा तय होने से काफी पहले ही इसकी जानकारी थी। बहरहाल, भाजपा ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि एक एयरबस कार्यकारी का यह कथित ईमेल किसी हेलीकॉप्टर सौदे के बारे में है ना कि राफेल के बारे में। गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए अंबानी के रिलायंस डिफेंस ने कहा कि ईमेल में उल्लेखित "प्रस्तावित एमओयू"का जिक्र एयरबस हेलीकाप्टर से उसके सहयोग को लेकर किया गया है इसका लड़ाकू विमान सौदे से "कोई लेना-देना"नहीं है। 

राफेल पर जेटली ने कहा - सत्य की जीत, ‘महाझूठबंधन का झूठ बेनकाब

$
0
0
congress-exposed-on-rafale-jaitley
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, राफेल सौदे पर बुधवार को संसद में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक :कैग: की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ‘महाझूठबंधन’ का झूठ बेनकाब हो गया और सत्य की जीत हुई। संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, राजग सरकार के तहत हुआ राफेल सौदा पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान इस सौदे पर हुई वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 प्रतिशत सस्ता है।  जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘ सत्यमेव जयते.. सत्य की हमेशा जीत होती है। राफेल मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है। ’’  उन्होंने कहा कि 2016 बनाम 2007... कम कीमत, त्वरित आपूर्ति, बेहतर रखरखाव, महंगाई के आधार पर कम वृद्धि ।  कांग्रेस सहित विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह नहीं कहा जा सकता है कि उच्चतम न्यायालय गलत है, कैग गलत है और केवल ‘‘परिवार’’ सही है । ’’  जेटली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आज कैग की राफेल मुद्दे पर रिपोर्ट संसद में पेश की गई है । इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न विपक्षी दल सरकार पर निशाना साधते रहे हैं । कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल राफेल सौदे में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते रहे हैं । संसद सत्र के दौरान भी यह मुद्दा दोनों सदनों में छाया रहा और कार्यवाही बाधित हुई ।  अरूण जेटली ने कहा, ‘‘ जो लोग लगातार झूठ बोलते हों, उन्हें लोकतंत्र कैसे दंडित करे ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ ‘महाझूठबंधन’ का झूठ बेनकाब हो गया ।’’

बीबीसी कैमरामैन पर हमला, ट्रम्प ने की निंदा की

$
0
0
bbc-cameraman-attacked
वाशिंगटन, 13 फरवरी, डोनाल्ड ट्रम्प की प्रचार रैली के दौरान बीबीसी के कैमरामैन पर हमला होने की खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने मीडियाकर्मियों पर हमले समेत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा की है। टेक्सास में ट्रम्प की रैली में बीबीसी के कैमरामैन पर हमला हुआ था। व्हाइट हाउस ने किसी विशिष्ट घटना का जिक्र किए बिना कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मीडिया के सदस्यों सहित किसी भी व्यक्ति या समूह के खिलाफ हर हिंसक कृत्य की निंदा करते हैं।’’  बीबीसी कैमरामैन पर हमले की मीडिया संगठनों द्वारा निंदा किए जाने के बाद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘हम समारोह में शिरकत करने वाले हर व्यक्ति से शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करने की अपील करते हैं।’’  बीबीसी के कैमरामैन रोन सीकन्स पर ट्रम्प की रैली में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था। हमलावर ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की शर्ट पहनी थी। गौरतलब है कि बीबीसी ने इस घटना के बाद राष्ट्रपति की रैली में मीडिया की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किए जाने की मांग भी की है।

अमेठी वालों से बोलीं प्रियंका, ‘मैं हूं ना’

$
0
0
priyanka-said-amethi-people-main-hoon-naa
लखनऊ, 13 फरवरी,उत्तर प्रदेश में संगठन को चुस्त करने की कवायद में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी की समीक्षा की। प्रियंका ने लोकसभावार मैराथन बैठकों के सिलसिले में मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अमेठी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत में हर समस्या के जवाब में कहा, ‘‘मैं हूं ना, अब मैं देखूंगी।’’  प्रियंका से मुलाकात करने वालों में शामिल युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अशोक सिंह ने बताया कि प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के क्या रास्ते हैं। साथ ही कांग्रेस की प्रदेश इकाई, जिला इकाइयां, ब्लॉक और बूथ स्तर पर पार्टी संगठन कैसा काम कर रहे हैं।’’ सिंह के मुताबिक प्रियंका ने कहा, ‘‘आप लोग नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलें। 'अब मैं आयी हूं ना। मैं सबको एक साथ देखना चाहती हूं। सभी लोग 2019 के लिये तैयार रहिये।'उन्होंने कहा कि प्रियंका को जब बताया गया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग अमेठी के गांव-गांव जाकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर गुमराह कर रहे हैं कि मोदी सरकार ने क्या-क्या काम किये हैं, तो उन्होंने कहा 'मैं हूं ना, आप लोग तटस्थ रहिये, अब कोई गुमराह नहीं कर पायेगा। अब मैं देखूंगी।'सिंह ने बताया कि प्रियंका ने कहा, ‘‘ मुझे पता चला था कि संगठन काफी समय से उतना सक्रिय नहीं है, जितना होना चाहिये। अब यह नहीं होगा, आपका बल मेरे साथ चलेगा। आप जहां चाहेंगे, मैं खड़ी मिलूंगी।’’ उन्होंने बताया कि बैठक में स्मृति ईरानी के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। गौरतलब है कि प्रियंका ने कल रात भर अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत का मैराथन सिलसिला जारी रखा, जो आज सुबह करीब पांच बजे खत्म हुआ। कांग्रेस महासचिव ने दोपहर करीब 12 बजे फिर बैठकों का दौर शुरू किया, जिसके देर रात तक जारी रहने की सम्भावना है।

एरिक्सन की याचिका पर न्यायालय में सुनवाई पूरी

$
0
0
ericsson-reliance-hering-finish
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लि के चेयरमैन अनिल अंबानी और दो अन्य के खिलाफ 550 करोड़ रूपए की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिये एरिक्सन इंडिया की याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी कर ली। न्यायालय इस पर बाद में फैसला सुनायेगा। न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन और न्यायमूर्ति विनीत शरण की पीठ ने संबंधित पक्षों को सुनने के बाद कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा। इस मामले की सुनवाई के दौरान एरिक्सन इंडिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश की जानबूझ कर अवज्ञा की गयी है और इसके लिेये उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। आरकाम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि इसमें अवमानना कार्रवाई का कोई मामला नहीं बनता क्योंकि शीर्ष अदालत के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं किया गया है। अनिल अंबानी, रिलायंस टेलीकाम लि के चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल लि की चेयरपर्सन छाया विरानी इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय में मौजूद थे। न्यायालय ने पिछले साल 23 अक्टूबर को आरकाम से कहा था कि वह 15 दिसंबर, 2018 तक बकाया राशि का भुगतान करे और ऐसा नहीं करने पर उसे 12 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा। एरिक्सन ने अनिल अंबानी और दो अन्य के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुये याचिका में दावा किया कि उन्होंने 15 दिसंबर, 2018 तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। 

कोरेगांव-भीमा : न्यायालय ने बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को किया निरस्त

$
0
0
sc-reject-bombay-hc-decision-koregaon
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले को निरस्त कर दिया जिसमें उसने महाराष्ट्र पुलिस को कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में आरोपपत्र दायर करने के लिए अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने हालांकि यह भी कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपपत्र दायर कर दिया है इसलिए मामले में गिरफ्तार किए गए पांच कार्यकर्ता अब नियमित जमानत की मांग कर सकते हैं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने पहले बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले पर रोक लगा दी थी, जिसमें उसने मामले में निचली अदालत के फैसले को दरकिनार कर दिया था। निचली अदालत ने राज्य पुलिस को मामले में आरोपपत्र दायर करने की अवधि में 90 दिन का विस्तार दे दिया था। मामले में गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि वे कानूनी रूप से जमानत के हकदार हैं क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस ने निर्धारित 90 दिन और उसके बाद भी आरोपपत्र दायर नहीं किया। ऐसी स्थिति में निचली अदालत द्वारा समय सीमा बढ़ाना कानूनी दृष्टि से सही नहीं था।  गौरलतब है कि पुणे पुलिस ने माओवादी से कथित संबंधों के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत वकील सुरेंद्र गडलिंग, नागुपर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शोमा सेन, दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, कार्यकर्ता महेश राउत और केरल के रोना विल्सन को जून में गिरफ्तार किया था।

अमित शाह ने योगी संग त्रिवेणी में लगायी आस्था की डुबकी

$
0
0
shah-dips-the-faith-of-a-yogi-with-triveni
प्रयागराज,13 फरवरी, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।  कुंभ मेले में पहली बार यहां पहुंचे श्री शाह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गंगा, यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप सरस्वती के संगम में स्नान किया। उनके साथ भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरि गिरि, जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवदेशानंद गिरि, श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत धर्मदास महराज,योग गुरू स्वामी रामदेव, परमार्थ निकेतन के मुनि चिदानंद और कई अखाड़ों के साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया। भाजपा अध्यक्ष दोपहर करीब 12.35 बजे संगम नोज़ पर पहुंचे जहां उन्होंने पहले से मौजूद साधु संतों को आर्शीवाद लिया तथा बाद में संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा मइया को दूध और फूल चढ़ाया। इसके बाद सभी ने गंगा आरती में हिस्सा लिया। श्री शाह और अन्य सभी विशिष्ट जनों को गंगा आरती कराने वाले प्रधान तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्रा ने बताया “ आज दिव्य भव्य कुम्भ में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विशिष्ट जनों ने संगम में स्नान किया। इस स्नान और पूजन का संपूर्ण फल शाह और उनकी पार्टी को प्राप्त हो और मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनें। ” उन्होंने बताया कि 21 ब्राह्मणों ने गंगा आरती और पूजन आदि कराया। स्नान के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि के प्रमुख पैराेकार महंत धर्मदास ने कहा “ राम जन्मभूमि पर कैसे भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, इस बारे में हम सभी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महामंत्री रामलाल से बात करेंगे। उच्चतम न्यायालय कैसे दिन प्रतिदिन सुनवाई करे, इसको लेकर अदालत पर कैसे दबाव बनाएं.. यह काम इनका (मोदी सरकार) है। ” महंत धर्मदास ने कहा कि सही रूप से वहां किसका अधिकार है, जिसका कागज है उसे सौंपें। हिन्दू-मुस्लिम मामले को तूल देकर जनता को भ्रमित करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “ राम जी की सम्पत्ति है, राम जी को ही मिले न कि किसी न्यास या व्यक्ति को देकर श्रीराम की संपत्ति को बर्बाद करे। ” अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, मोदी और शाह ने अखाड़ा परिषद के सभी पदाधिकारियों के साथ संगम में स्नान किया, यह अच्छी बात है। संगम स्नान से वे पुण्य के भागी बनेंगे और उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि श्री अमित शाह अक्षयवट और सरस्वती कूप जाएंगे, इसके बाद लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करेंगे। कार्यक्रम में आगे वह स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के यहां दोपहर भोजन करेंगे। वह कई अखाड़ों के संत महात्माओं से मुलाकात करेंगे1

अगले महीने से छपाक की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका

$
0
0
deepika-chhapaak-shooting-next-months
मुंबई, 13 फरवरी, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अगले महीने से फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करेंगी। दीपिका पादुकोण अंतिम बार पिछले वर्ष प्रदर्शित संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नजर आयी थी। रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका अब मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में काम करने जा रही है। यह फिल्म एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। दीपिका ने कहा, “ मैं फिल्म के बारे में अभी अधिक नहीं बता सकती। हमने फिल्म के लिये तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। ”

हुसैन को माधुरी से मिलवाने के लिए अनिल कपूर ने ली थी रिश्वत!

$
0
0
anil-kapoor-took-bribe-to-meet-hussein-to-madhuri
मुंबई 13 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने बताया कि कि उन्होंने मशहूर पेंटर एम.एफ.हुसैन को माधुरी दीक्षित से मिलवाने के लिए रिश्वत के तौर पेंटिग ली थी। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन के सिलसिले में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। शो पर अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। अनिल कपूर ने बताया, “उन दिनों, मेरी पत्नी सुनीता ने एक बार बताया कि हमारे घर में एम.एफ. हुसैन के अलावा सभी की पेंटिंग है। उन दिनों हम हुसैन साब की पेंटिंग नहीं खरीद सकते थे। इसलिए जब मुझे ये पता चला कि वे माधुरी दीक्षित से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं उनसे मिला और उनके साथ एक डील कर ली।” अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने हुसैन साब से कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी। वह मुझसे सहमत हुए और मुझे एक पेंटिंग भेंट की। यह पेंटिंग आज भी मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं।” अनिल कपूर का यह किस्सा सुनकर माधुरी, कपिल और सभी लोग हंसने लगे। मशहूर पेंटर एम.एफ. हुसैन, पंडित बिरजू महाराज जैसे दिग्गजों ने माधुरी की खुलकर तारीफ की है। शो के दौरान कपिल ने माधुरी से पूछा कि उन्हें कैसा लगता है कि जब इतने दिग्गज कलाकार खुद को आपका फैन बताते हैं? इसके जवाब में माधुरी ने कहा, “वे दोनों-हुसैन साब और महाराज जी दिग्गज हैं और जब मेरी तारीफ करते थे, तो विनम्र लगता है और वास्तव में नहीं जानती कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मैं उनकी प्रशंसक हूं।”
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images