Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

राफेल के नये सौदे से हुई 2.86 प्रतिशत की बचत : कैग

$
0
0
rafale-deal-by-modi-govt-finalised-at-2-86-cheaper-than-upa-cag-report
नयी दिल्ली 13 फरवरी, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की राफेल विमान सौदे से जुड़ी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में पेश हो गयी। इसमें कहा गया है कि नये सौदे से 2.86 प्रतिशत की बचत हुई है। भारतीय वायुसेना में पूँजीगत अधिग्रहण के बारे में संसद में रखी गयी यह रिपोर्ट दो भागों में है। पहले भाग में इस बात का विश्लेषण किया गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय शुरू की गयी खरीद प्रक्रिया में अंतिम समझौता क्यों नहीं हो सका। दूसरे भाग में मौजूदा सौदे की प्रक्रिया तथा अन्य बातों का विश्लेषण किया गया है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने प्रस्तावित सौदे की तुलना में नये सौदे में 2.86 प्रतिशत की बचत हुई है। इसमें हालाँकि, विमान की कीमत नहीं बताई गयी है।  कैग के अनुसार, पुराने सौदे के परवान नहीं चढ़ने के दो कारण रहे। पहला यह कि यह काफी बड़ा ऑर्डर था और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण भी होना था, इसलिए इसमें ज्यादा श्रमबल की जरूरत थी। दूसरा कारण बताया गया है कि पुराने सौदे में जो 108 विमान भारत में बनने थे उसके लिए राफेल विमान बनाने वाली कंपनी दासो एविएशन ‘प्रदर्शन की गारंटी’ देने के लिए तैयार नहीं था।

राहुल का है मोदी से मुकाबला : प्रियंका गाँधी

$
0
0
modi-fight-with-rahul-priyanka-gandhi
लखनऊ, 13 फरवरी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चली लंबी बैठकों के बाद बुधवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है। मंगलवार को जयपुर से लौटी प्रियंका ने बीती रात अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।  करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे संवाददाताओं से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? उन्होंने कहा, 'कर तो रहे हैं राहुल जी मोदी से मुकाबला।'अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 'ये चीज़े चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।"दरअसल, इन दिनों ईडी की टीम वाड्रा से लगातार पूछताछ कर रही है। वह पहले ईडी के सामने दिल्ली में पेश हुए थे और अब जयपुर में उनसे पूछताछ चल रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बारे में प्रियंका ने कहा 'मैं संगठन के बारे में यह जानकारी ले रही हूं कि उसका ढांचा कैसा है और उसमें कौन—कौन से बदलाव करने की जरूरत है। मैं लोगों की इस बारे में राय सुन रही हूं कि उनके मुताबिक कैसे चुनाव लड़ा जाए।'उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उनसे संगठन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्हें इस बारे में जानकारी मिल रही है कि उनके क्षेत्र में संगठन कैसा है, जिला और ब्लॉक की समितियां कैसे काम कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि गत 11 फरवरी को लखनऊ में एक रोडशो कर प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाली प्रियंका ने अपने प्रभार के तहत आने वाले विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं और पदाधिकारियों से मंगलवार को मुलाकात की। सुबह करीब साढ़े पांच बजे ये बैठकें खत्म होने के बाद अपराह्न 12 बजे से प्रियंका ने फिर से बैठकों का दौर शुरू किया, जिसके देर रात तक जारी रहने की संभावना है।

बेगूसराय : सरस्वती पूजनोत्सव पर "अंधेर नगरी चौपट राजा"का हुआ मंचन

$
0
0
*बाल-आंगन रंग संस्था के बैनर तले अंधेर नगरी चौपट राजा के सफल मंचन के साथ बाल नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन*

child-ply-acted-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय)सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार की संध्या बहदरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में बाल-आंगन रंग संस्था,बेगुसराय के सौजन्य से दस दिवसीय प्रस्तुति परक बाल नाट्य कार्यशाला का समापन नाटक, गीत और नृत्य के प्रदर्शन से श्री नाट्य कला परिषद, रामनगर के रंगमंच पर किया गया। मंचित *नाटक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रहसन *अंधेर नगरी चौपट राजा* का शानदार मंचन कर बाल कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। छह अंकों के इस नाटक में विवेकहीन और निरंकुश शासन व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करते हुए, उसे अपने ही कर्मों द्वारा नष्ट होते हुए दिखाया गया है। नाटक के मुख्य पात्र चौपट राजा की भूमिका में बाल-कलाकार गुलशन कुमार, महन्त के किरदार में रौशन कुमार तथा महंत का लोभी शिष्य गोवर्धन दास की भूमिका में रौशन कुमार के अद्भुत अभिनय क्षमता से ओत-प्रोत हो दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं अन्य  बाल कलाकार मुस्कान कुमारी, रौनक कुमारी, सन्नी, स्वाति, ख़ुशी, रंधीर, मोनू, उजाला, रौशनी आदि ने भी नाटक में गति प्रदान कर दर्शकों की ख़ूब तालियाँ बटोरी। यह दस दिवसीय बाल रंग कार्यशाला का संचालन कार्यशाला निर्देशक रंगकर्मी मनोज कुमार के तत्वावधान में  बच्चों को नाट्य विधा में आकृष्ट कराने हेतु नाट्य प्रशिक्षक के रूप में युवा रंग अभिनेता अमरेश कुमार द्वारा अभिनय के विविध पहलुओं पर विधिवत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उक्त मंचित नाटक की परिकल्पना युवा रंगकर्मी सचिन कुमार के द्वारा किया गया था। बाल नाट्य प्रस्तुति के उपरान्त डांस टीचर दिवाकर कुमार सह रूपेश कुमार द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने नृत्य का भी सुन्दर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात नवयुवक सरस्वती पूजा समिति रामनगर, बहदरपुर की प्रस्तुति बी०पी०राजेश लिखित नाटक बहु मांगे इंसाफ का सफ़ल मंचन किया गया। इस नाटक में नायक की भूमिका में पंकज कुमार, सह नायक सुबोध राय, नायिका के रूप में रंधीर कुमार तथा अन्य मुख्य पात्र परमानन्द राय, श्याम सुंदर, शिवम्, सुरेन्द्र राय, प्रिंस राज, पिंकेश आदि युवा कलाकारों ने नाटक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त मंचित नाटक से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन रंग कार्यशाला के रंग प्रशिक्षकों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संत मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाखो के निदेशक पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर बाल रंग प्रशिक्षक सनोज शर्मा, सिकंदर कु० शर्मा, प्रा०वि०रामनगर के प्रधानाध्यापक हरदेव रजक, श्री नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष अनिल राय, वीरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी अरुण कु०राय, कृष्णदेव राय एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

मुलायम ने दिया मोदी को ‘आशीर्वाद’, दोबारा पीएम बनें

$
0
0
mulayam-gives-modi-blessings--to-pm-again
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कट्टर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दोबारा चुनकर आने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठे श्री यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा, “सदन में जितने माननीय सदस्य हैं वे सब के सब फिर जीतकर आयें। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूँ। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें।” श्री यादव के इतना कहते ही विपक्षी नेता एक दूसरे का मुंह देखने लगे और सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गयी। सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाकर श्री यादव के बयान का स्वागत किया। सदन में मौजूद प्रधानमंत्री ने भी दोनों हाथ जोड़कर श्री यादव के ‘आशीर्वाद’ के लिए अाभार प्रकट किया।  श्री यादव ने तीन बार यही बात कही। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने सबको खुश करने की कोशिश की। मैं जब भी प्रधानमंत्री से मिला, उन्होंने दो मिनट के अंदर फोन करके वह काम तुरंत पूरा करा दिया। आप सब मिलकर सदन चलायें, आपका अभिनंदन।” बाद में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी श्री यादव के इस आशीर्वाद का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने बहुत कुछ काम किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। श्रीमान मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दे ही दिया है। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सांसदों के बीच श्री यादव के इस अाशीर्वाद को लेकर ही खुसुरफुसर होती दिखाई दी।

गुर्जर सहित पांच जातियों के लिए आरक्षण के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत

$
0
0
amendment-bill-for-reservation-for-five-castes-including-gurjar
जयपुर 13 फरवरी, राजस्थान सरकार ने आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के मद्देनजर आज विधानसभा में गुर्जर सहित पांच जातियों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण के लिए राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया।  ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने इस विधेयक को प्रस्तुत किया। इस विधेयक के जरिए इन पांच जातियों को सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।  उल्लेखनीय है कि पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर गत आठ फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं जिसके तहत भरतपुर संभाग के सवाईमाधोपुर जिले में मलारना के पास दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर धरना देने से यह मार्ग छठे दिन भी बंद हैं। इसके अलावा कई सड़क मार्ग पर जाम लगा देने से यात्रियों से परेशानी हो रही हैं। सरकार ने गुर्जरों से बात करने का प्रयास किया लेकिन आंदोलनकारी बिना किसी ठोस कदम के कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे, ऐसे में सरकार संशोधन विधेयक लेकर आई हैं।  उधर गुर्जर नेताओं का कहना हैं कि सरकार द्वारा प्रस्तुत विधेयक का अध्ययन किया जायेगा तथा इसके बाद आंदोलन पर निर्णय लिया जायेगा।

बढ़ा भारत का मान, बने भ्रष्टाचार, कालाधन के खिलाफ कानून : मोदी

$
0
0
ndia-prestige-went-up-globally-during-the-tenure-modi
नयी दिल्ली 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 16वीं लोकसभा के समय दुनिया में भारत का मान बढ़ा तथा सदन ने भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ कानून बनाने के साथ 1400 से ज्यादा अप्रासंगिक हो चुके पुराने कानूनों को समाप्त भी किया।  श्री मोदी ने 16वीं लोकसभा की अंतिम बैठक में लोकसभा अध्यक्ष और सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुये कहा कि आज देश छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के दरवाजे पर है। देश का आत्मविश्वास बढ़ा है। इस सदन ने जिस गति से निर्णय प्रक्रिया को आगे बढ़ाया उसकी इसमें बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि करीब तीन दशक बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है और आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो “कांग्रेस गोत्र वाली” नहीं है। आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और इसका कारण देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार का होना है। प्रधानमंत्री ने कहा “वैश्विक मंच पर भी भारत को सुना जाता है। वास्तविकता यह है कि दुनिया पूर्ण बहुमत वाली सरकार को मानती है। ...इसका पूरा यश 2014 के उस निर्णय को जाता है। पिछले 30 साल इसकी कमी खली थी।” उन्होंने कहा कि विदेशों में अनेक संस्थानों में भारत को आदरपूर्ण स्थान मिला है, उसे सुना जाता है। 

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

$
0
0
lok-sabha-adjourned-sine-die
नयी दिल्ली 13 फरवरी, सोलहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया।  राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 दिसंबर शुरू हुये बजट सत्र में कुल 10 बैठकें हुईं जिनमें वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीने की लेखानुदान माँगों, वित्त विधेयक 2019, चिटफंड जैसी पोंजी जमा योजनाओं को अवैध ठहराने वाला विधेयक तथा जलियाँवाला बाग स्मारक न्यास अधिनियम में संशोधन से संबंधित विधेयक पारित किये गये।  पिछले कुछ सत्रों की तरह यह सत्र भी काफी हँगामेदार रहा। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जाँच ब्यूरो और कोलकाता पुलिस के बीच टकराव को लेकर सदन में हँगामा किया। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर राफेल के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की तथा हँगामा किया। तेलुगुदेशम पार्टी के सदस्यों ने आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा राज्य के लिए रेलवे जोन तथा अन्य विकास परियोजनाओं की माँग को लेकर हँगामा किया।  यहाँ तक कि 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन भी तृणमूल कांगेस, समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में हँगामा किया।

राफेल सौदा 2.86 फीसदी सस्ता, बेसिक विमान की कीमत में अंतर नहीं

$
0
0
raffle-deal-2-86-per-cent-cheaper-no-difference-in-basic-aircraft-price-cag
नयी दिल्ली 13 फरवरी, राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट आज संसद में पेश कर दी गयी जिसमें कीमत का खुलासा किये बिना कहा गया है कि यह सौदा पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय किये गये सौदे से कुल मिलाकर 2.86 फीसदी सस्ता है लेकिन इसमें सौदे के विवादास्पद पहलू ऑफसेट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है और इसके बारे में अलग से रिपोर्ट तैयार की जा रही है।  लगभग डेढ साल में तैयार की गयी रिपोर्ट में राफेल विमानों के नये या पुराने सौदे की कीमतों का जिक्र नहीं किया गया है और इसके लिए फ्रांस सरकार के साथ भारत सरकार के गोपनीयता के समझौते का हवाला दिया गया है।  रिपोर्ट में सरकार के इस दावे को खारिज किया गया है कि यह सौदा वर्ष 2007 के सौदे से 9 फीसदी सस्ता है। साथ में कैग ने यह भी कहा है कि दोनों सौदों में बेसिक विमान की कीमत में कोई अंतर नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार नये सौदे विमानों की आपूर्ति एक महीने पहले होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विमान में भारतीय वायु सेना की जरूरत के हिसाब से अलग से लगवायी गयी प्रणालियों में 17.08 फीसदी की बचत हुई है लेकिन साथ में यह भी कहा गया है कि इनमें से चार जरूरतें ऐसी हैं जिनकी आवश्यकता नहीं थी और इनकी कीमत अलग से लगवायी गयी प्रणालियों की कुल कीमत का 14 फीसदी है।  वर्ष 2007 और 2016 के सौदों की तुलना करते हुए रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है जहां पहले के सौदे में 15 फीसदी बैंक गारंटी की बात कही गयी थी वहीं दूसरे सौदे में बैंक गारंटी या सोवरियन गारंटी का प्रावधान नहीं है और इसकी जगह पर फ्रांसीसी सरकार ने भारत को एक सहुलियत पत्र दिया है। यही नहीं सौदे से जुड़ी राशि के भुगतान के लिए फ्रांस सरकार ने एस्क्रो अकाउंट खोलने के भारत के अनुरोध को भी अस्वीकार कर दिया। अब सौदे की राशि सीधी विक्रेता कंपनी को उसके खाते के माध्यम से की जा रही है। 

राफेल पर कैग रिपोर्ट से ‘महाझूठगठबंधन’ की झूठ का पर्दाफाश : जेटली

$
0
0
satyameva-jayate-jaitley-hails-cag-report-on-rafale
नयी दिल्ली 13 फरवरी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के बाद ‘महाझूठगठबंधन’के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। राफेल सौदे से संबंधित कैग की रिपोर्ट आज संसद के पटल पर रखी गई जिसमें लड़ाकू विमानों की कीमतों का जिक्र तो नहीं किया गया है किंतु कहा गया है पुराने सौदे की तुलना में नये में सौदे में 2.86 प्रतिशत की बचत हुई है । श्री जेटली ने ट्विटर पर लिखा “ सत्यमेव जयते .. सच्चाई की जीत हुई , राफेल पर कैग की रिपोर्ट से सत्य की पुष्टि हुई।” उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के सौदे की तुलना भी की और लिखा,“2016 .. 2007 की शर्ते ‘ कम कीमत ,त्वरित आपूर्ति , बेहतर रखरखाव और कीमतों की तेजी धीमी ।” केंद्रीय मंत्री ने राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर सवाल खड़े किए जाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा “ ऐसा नहीं है कि शीर्ष अदालत गलत है, कैग गलत है और केवल वंशवाद सही हो ।”  उन्होंने लिखा,“जो लोग देश से लगातार झूठ बोलते रहते हैं उन्हें लोकतंत्र दंड देता है।”

बेगूसराय : "बाल नाट्य कला"कार्यशाला में बच्चे सिख रहे हैं नाट्य विधा के गुण

$
0
0
children-learnind-acting
अरुण कुमार (बेगूसराय)  रंग संस्था बाल-आंगन के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय रामनगर बहदरपुर, बेगुसराय में दस दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के छठे दिन नाट्य प्रशिक्षक बेगुसराय रंगमंच के सक्रीय युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार के द्वारा बच्चों में नाट्य सृजन सम्बंधित विभिन्न आयामों की जानकारी दी गयी साथ ही साथ बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु थिएटर गेम से प्रतिभागियों को नाटक के प्रति उत्सुक करवाया। वहीं कार्यशाला निर्देशक युवा रंगकर्मी मनोज कुमार द्वारा निर्धारित नाटक,आधुनिक हिन्दी नाट्य के जनक "भारतेंदु हरिश्चंद्र"की लोकप्रिय रचना *अंधेर नगरी चौपट राजा* का पूर्वाभ्यास प्रसिद्ध रंगकर्मी सचिन कुमार के द्वारा करवाया गया। इस बाल नाट्य कार्यशाला में नाटक के पूर्वाभ्यास के साथ-साथ बच्चों को अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा पेंटिंग और डांस का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में चयनित कुल बीस प्रतिभगीयों को प्रशिक्षक के रूप में सचिन कुमार, अमरेश कुमार, हरिकिशोर ठाकुर, इम्तियाजुल हक़ डब्लू, सनोज कुमार, पेंटिंग प्रशिक्षक सिकन्दर कुमार तथा नृत्य के लिए डांस टीचर दिवाकर कुमार एवं रूपेश कुमार बच्चों को नाट्य गतिविधि से सम्बंधित तमाम विधाओं से अवगत करवाने हेतु लगातार अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। विदित हो की इस बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन श्री नाट्य कला परिषद, रामनगर, बहदरपुर सह के०डी०एस० डांस क्लब रमजानपुर के द्वारा  कार्यशाला निदेशक मनोज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया है। कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यशाला संरक्षक शिवम कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, सुबोध कुमार आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

बिहार में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू

$
0
0
अब प्रिंट-टीवी और न्यूज पोर्टल के मीडियाकर्मी को मिलेगा 6000 मासिक पेंशन
pension-for-journalist-in-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) : बिहार के पत्रकारों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधान सभा में बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना 2019 की घोषणा की है। ऐसे समस्त मीडियकर्मी जो टीवी,अखबार या फिर न्यूज पोर्टल में 20 वर्षों तक कार्य के उपरांत रिटायर हुए हों को 6000 प्रतिमाह सम्मान पेंशन दिया जाएगा। यह पेंशन उन्हें आजीवन प्राप्त होगी तथा उनके मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पत्नी/पति भी 3000 प्रतिमाह की दर से यह सम्मान पेंशन पाने के हकदार होंगे। बिहार पत्रकार पेंशन सम्मान योजना के तहत पत्रकार,छायाकार, संपादक, समाचार संपादक, उपसंपादक, व्यंग चित्रकार आदि शामिल होंगे। मीडिया के अंतर्गत दैनिक/साप्ताहिक/पाक्षिक समाचार पत्र, समाचार एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज चैनेल और न्यूज पोर्टल शामिल हैं।

मधुबनी : जिले में MSME कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम दिल्ली में, DM आमंत्रित

$
0
0
dm-madhubani-invited-in-delhi-in-msme-programe
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 100 दिवसीय एम0एस0एम0ई0 सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम के मधुबनी जिले में सफलता को लेकर श्री शांतमनु,आयुक्त,हस्तशिल्प,वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा सफलता के संबंध में अपने अनुभवों शेयर करने के उदेश्य से दिनांक 13.02.2019 को डाॅ0 अंबेदकर अंतराष्ट्रीय केन्द्र,नई दिल्ली में आयोजित मेगा इवेंट में जिला पदाधिकारी,मधुबनी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में श्री अजय तामता,माननीय,राज्य मंत्री, वस्त्र मंत्रालय, डाॅ0 थावर चंद गहलोत,माननीय केन्द्रीय मंत्री,सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण, भारत सरकार, श्रीमती स्मृति जुबेन ईरानी, माननीय,केन्द्रीय मंत्री,वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार,डाॅ0 अरूण कुमार पांडा,सचिव,एम0एस0एम0ई,श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री मुकेश कुमार, सहायक निदेशक, विकास आयुक्त(हस्तशिल्प), श्री सुमेधा कटारिया, डी0सी0, पानीपत(हरियाणा), श्री सुमीत राजेन्द्र भाई पटेल, प्रोपराईटर, मे0 कलर टेक्स, सूरत(गुजरात) समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
       
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया गया कि मधुबनी के शिल्पकारों के सहयोग से 100 दिवसीय एम0 एस0 एम0ई0 सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम जो दिनांक 02 नवंबर 2018 से शुरू किया गया। दिनांक 08 फरवरी 2019 को 100 दिन पूरा हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 2374 शिल्पियों के मुद्रा ऋण हेतु आवेदन अनुशंसित कर संबंधित बैंकों को अग्रसारित किया गया। जिसमें से अब तक 213 शिल्पियों के आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया। कुल राशि लगभग 1.40 करोड़ संबंधित शिल्पियों के खाते में अनुमोदित किया गया साथ ही शेष आवेदनों पर कार्य प्रगति पर है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5510 नए शिल्पियों की पहचान कर उनको पंजीकृत किया गया और 1431 नए पहचान पत्र शिल्पियों के बीच बांटे गए। 176 शिल्पकारों को आउटरिच प्रोग्राम के तहत उनके उत्पादों की बिक्री हेतु मार्केट उपलब्ध कराया गया। शिल्पियों को पहचान एवं पंजीकरण के लिए जिले में जिला प्रशासन एवं कार्यालय विकास आयुक्त,हस्तषिल्प के सहयोग से जिले में हस्तशिल्प पहचान रथ को चलाया गया।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कार्यालय,विकास आयुक्त,हस्तशिल्प द्वारा स्वीकृत क्राॅफ्ट विलेज,क्राॅफ्ट वेस्ट रिसोर्स सेंटर तथ अरवन हाट के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामीण हस्तशिल्प कलाकारों के सफलता से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। श्रीमती स्मृति जुबेन ईरानी, माननीय,केन्द्रीय मंत्री,वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, तथा डाॅ0 थावर चंद गहलोत,माननीय केन्द्रीय मंत्री,सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण, भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन,मधुबनी द्वारा हस्तशिल्पकारों के हित में किये जा रहे कार्यो की सराहना की गयी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी

$
0
0
अमरचन्द शर्मा कांग्रंेस षिक्षा एवं षिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत

vidisha news
विदिषा-13 फरवरी 2019/मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी षिक्षा एवं षिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष रामनरेष त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री तथा प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देष पर विदिषा जिले के पूर्व ब्लाक षिक्षा अधिकारी अमरचन्द शर्मा को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। स्मरणीय है कि श्री शर्मा पूर्व में ब्लाक षिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा जिला षिक्षा विभागीय सहकारी समिति के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता-महामंत्री जगदीष शर्मा के अनुज हैं। अमरचन्द शर्मा ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेष कांग्रेस के संग्ठन प्रभारी उपाध्यक्ष चन्द्र प्रभाष शेखर, पूर्व सांसद रामेष्वर नीखरा तथा प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष रामनरेष त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया है। उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। 

खुशियो की दास्तां : दिव्यांग अब शासन के पहियों वाली गाड़ियों से इधर उधर जाएंगे

vidisha news
दिव्यांग राजाराम भोई वैशाखी प्राप्ति की इच्छा से आज जनसुनवाई मंे आए। कलेक्टर से चर्चा करते ही दिव्यांग राजाराम भोई को वैशाखी तो मिली ही मिली साथ ही साथ ट्रायसाइकिल भी मिली। मदद के सहभागी यंत्रो की पूर्ति योजना के माध्यम से होता देख दिव्यांग राजाराम भोई के चेहरे की प्रसन्नता ने दिव्यांगता को पीछे छोड दिया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने स्वंय अपने हाथो से दिव्यांग को वैशाखी और ट्रायसाइकिल दी है। इसी प्रकार दिव्यांग भाव सिंह जाटव की भी मनोकामना पूरी हुई है। श्री जाटव ने ट्रायसाइकिल की मांग की और अविलम्ब मिल जाने से प्रफुल्लित होकर अपने ग्राम गुरारिया की ओर रवाना हुए।  सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को अब तत्काल मिल रहा है। आज जनसुनवाई में नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम डफरयाई के निःशक्त राजाराम भोई और विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम गुरारिया निवासी भाव सिंह जाटव जिसके उदाहरण बनें। चलने फिरने में लाचार दोनो हितग्राहियों कोे शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित मिल जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने में पीछे नही रहें। 

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव आज विदिशा आएंगे

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री आरबी प्रजापति 14 एवं 15 फरवरी का विदिशा भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि आयोग के सदस्य सचिव श्री प्रजापति 14 फरवरी की प्रातः 11 बजे से दो बजे तक जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आहूत की है।  द्वितीय सत्र अपरान्ह तीन बजे से साढे पांच बजे तक बैठक में योजनाओं की समीक्षा श्री प्रजापति द्वारा की जाएगी तथा 15 फरवरी को सदस्य सचिव द्वारा योजनाआंे से संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण  विदिशा एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड मंे किया जाएगा। एनआरसी केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।

दो प्रकरणों में मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है।  बीना तहसील के ग्राम ननियाखेडी के प्रहलाद सिंह की ज्ञात वाहन से थाना कुरवाई ग्राम रोशन पिपरिया फतनपुर के बीच सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती इन्दिरा बाई दांगी को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।  इसी प्रकार भोपाल के नीलकंठ कालोनी बारोद की निवासी श्रीमती काशीबाई विदिशा में मुखर्जीनगर मार्ग पर ज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में घायल हो जाने पर श्रीमती काशीबाई पत्नी प्रभुलाल जाटव को साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति गठित

गौशाला परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर स्वंय समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला पंचायत सीईओ सदस्य सचिव तथा पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक सह सचिव नियुक्त किए गए है। इसके अलावा समिति में जिन विभागो के अधिकारियों को सदस्य नियुक्त किया गया है उनमें पुलिस अधीक्षक, जिला वन मण्डलाधिकारी, आरईएस के ईई एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक एसई (ओएण्डएम), उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक तथा आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शामिल है। 

क्रियान्वयन समिति गठित 

गौशाला परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर क्रियान्वयन समिति गठित करने के निर्देश प्रसारित किए है। कि जानकारी देते हुए कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र के राजस्व अधिकारी श्री अनिल कुमार जैन ने बताया कि कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र में गौशाला परियोजना का क्रियान्वयन शासन की मंशा अनुरूप हो इस हेतु क्रियान्वयन समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए है।  क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष स्वंय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। जनपद सीईओ को सदस्य सचिव एवं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी को सहसचिव का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा समिति में एसडीओपी, एसडीओ (वन), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्रियों, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुभाग अधिकारी/डीई, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी, विकासखण्ड प्रबंधक आजीविकास मिशन को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 

डीएलसीसी की बैठक 20 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक 20 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सायं तीन बजे से आयोजित की गई है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी ने बताया कि डीएलसीसी की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दरम्यिान पैड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन के आदेश जारी कर दिए गए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति में जिले के सभी आठो अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को, एनआईसी के डीआईयू और अधिमान्यताधारी पत्रकार श्री अतुल शाह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है जबकि समिति में सदस्य सचिव का दायित्व जिला जनसम्पर्क अधिकारी को सौंपा गया है।  भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन मेें जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी का गठन किय गया है। समिति आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण, नजर रखने के दायित्व का निर्वहन आयोग की मंशा अनुरूप करेंगी।

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने के आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय स्टेडिंग समिति गठन करने का आदेश जारी कर दिए है।  जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वंय अध्यक्ष होंगे समिति में सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, अपर कलेक्टर राजस्व एवं प्रभारी अधिकारी मतगणना प्रकोष्ठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारियों को सदस्य नामांकित किया गया है।  समिति में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिनमें अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस शाखा विदिशा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शाखा विदिशा, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी शाखा विदिशा, जिला सचिव कम्युनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया शाखा विदिशा, जिला सचिव कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया (माक्र्सवादी) शाखा विदिशा, अध्यक्ष नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शाखा विदिशा को अथवा पूर्व उल्लेखित राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के सदस्य होंगे।

प्रकोष्ठों का गठन, कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्यो की जबावदेंही सौंपी गई

लोकसभा निर्वाचन 2019 को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयेाग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यो के सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन करने के आदेश जारी कर दिए गए है। प्रकोष्ठों के दौरान निर्वाचन कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन हो इस हेतु नोडल अधिकारी और सहायक प्रकोष्ठवार अधिकारी नियुक्त किए गए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर किए गए कार्य विभाजन आदेश एवं गठित प्रकोष्ठों की जानकारी इस प्रकार से है। जिला पंचायत के सीईओ डाॅ पंकज जैन को मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप गतिविधियों, कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीसी एवं पोलिंग स्टाॅफ वेलफेयर के क्रियान्वयन संबंधी कार्यो को सम्पादित करेंगे।  अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्टेªट श्री एचपी वर्मा को कानून एवं व्यवस्था, निर्वाचन प्रशिक्षण, यातायात प्रकोष्ठ, मानव संसाधन प्रावधान एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ तथा मतगणना प्रकोष्ठ शामिल र्है।डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रांे की मेपिंग प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।  संजय सागर परियोजना बाह्य नदी संभाग गंजबासौदा के कार्यपालन यंत्री श्री मजहर खाॅन  को चुनाव प्रेक्षक की व्यवस्था, चुनाव के दौरान व पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त मतदाता सूची, व्यय प्रेक्षक व स्वीप प्रेक्षको की सम्पूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व सौंपा गया है।  डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे जिसमें सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन संबंधी निर्देश जारी करना एवं निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आवश्यक तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को ईव्हीएम प्रकोष्ठ, चुनाव सामग्री व्यवस्था एवं वितरण, मतदान उपरांत सामग्री प्राप्ति तथा मतदाता सूची एवं रूटचार्ट प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।  जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी कुमार परिहार को मतपत्र मुद्रण, दृढ कक्ष (डबल लाॅक) ईव्हीएम के कार्यो का दायित्व सौंपा गया है। सीसीव्ही के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को पम्पलेट, पोस्टर एवं फ्लैक्स मुद्रण प्रकोष्ठ का तथा डाकमत पत्र व ईटीपीबीए प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।  जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी को वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी को माईक्रोआब्जर्वर प्रकोष्ठ का तथा जनसम्पर्क अधिकारी को सूचना प्रकोष्ठ एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का दायित्व तथा लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल को आईटी प्रकोष्ठ आफ लाइन/ आॅन लाइन साफ्टवेयर तथा निर्वाचन संबंधी समस्त पीपीटी तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है।  नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों के कार्यो को सुगमता से सम्पादित कराने के उद्वेश्य से अधीनस्थ अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों को भी प्रकोष्ठों के साथ संलग्न किया गया है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 फ़रवरी

$
0
0
म.प्र.कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ का विनय भटेले को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर किया स्वागत 

sehore news
सीहेार।सीहोर जिला कु़श्ती संघ के अध्यक्ष विनय भटेले को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलवीर तोमर की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ट के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा के द्वारा विनय भटेले को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री भटेले को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले एवं साथियों के द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत कर बधाई दी गई। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद्र गोयल,,मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रेमबंधु शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, रूकमणी रोहिला, सचिव कुतुबुददीन शेख, प्रदेश महामंत्री ममता त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राहुल यादव,दर्शन सिंह वर्मा, केयु कुरैशी, नईम नबाव, शरद जोशी, सुरेश साबू, नरेंद्र खंगराले महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, डॉ अनीस खान, रमेश राठौर, रामू चौधरी, विवेक राठौर, एडवोकेट राजीव मिश्रा, राजेंद्र ठाकुर, पवन राठौर, लतीफ उर्ररहमान, रामकली रेदास, गणेश रेदास, नसीर खान आष्टा, मोहम्मद मुजीव पटेल नसगंज, नसीम सलीम पेंटर कस्बा, सययद महमूद अली सुरेश कुमार यादवआदि शामिल है। 

भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान 

sehore news
म0प्र0 षासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही है। साथ ही भिक्षावृत्ति मे लिप्त बच्चों के पारिवारिक पुर्नवास/परिवार में वापसी तथा शिक्षा से जोडने हेतु शासन द्वारा निर्देशित भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु कार्ययोजना अनुसार कोर ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, श्रम विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र शामिल है।  इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु आष्टा विकासखण्ड अंतर्गत अभियान चलाया गया जिसके अंर्तगत बस स्टेण्ड, मंदिरों, प्रमुख चैराहों बायपास आदि स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया इसके अंर्तगत कुल 20 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करने से रोका गया तथा उनके माता पिता को समझाईस दी गई तथा बच्चों से दोबारा भिक्षावृत्ति करवानें पर किषोर न्याय अधिनियम अंर्तगत सजा का प्रावधान है यह बताया गया। उक्त भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु संयुक्त टीम में महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर से परामर्शदाता सुरेश पांचाल, पुलिस विभाग से रामबाबु वर्मा आरक्षक विषेष किषोर पुलिस ईकाई, शिक्षा विभाग से बीआरसी अजब सिंह राजपूत, ईसीसीई समन्वयक जितेन्द्र ठाकुर, पर्यवेक्षक कविता कावडे, आंगनवाडी कार्यकर्ता उषा सोनी आदि शामिल रहें।

सुरक्षा कानून के लिए सीएम का पत्रकारों ने व्यक्त किया आभार 

sehore news
सीहेार।  शहर के पिं्रट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम बीके चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री कमलनाथ को संबोधित आभार पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यरत पिं्रट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने पर सजा के निर्देश दिए है। धमकी देने पर संबंधित को तीन वर्ष के कारावास की सजा और पचास हजार रूपए जुर्माना हो सकता है। संबंधित अपराधी कितना भी प्रभावी बाहुवली उसे जमानत तक नहीं मिलेगी।  श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान, मीडिया संघ जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हरी पालीवाल, मुख्य संरक्षक मीडिया संघ वरिष्ठ पत्रकार केजी बेरागी, प्रेस फोरम जिला अध्यक्ष विनेश चौहान सहित पत्रकार विनय भटेले,राजेंद्र शर्मा, प्रदीप वशिष्ठ, धमेंद राय, वृंदा विश्वकर्मा, विजेंद्र सिंह राणा, पूजा अहिरवार सहित अन्य पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  

भारी मंत्री आज सीहोर आएंगे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे लेंगे समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक

 गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील प्रात:11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति से भेंट करेंगे। दोपहर 12 बजे जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक लेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे सीहोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग की जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।  

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा न्यायालय तहसीलदार सीहोर के प्रवाचक पद पर पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी द्वारा अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।  गत 9 जनवरी को कलेक्टर के निरीक्षण के समय सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी के न्यायालसीन अभिलेखों में कमियां पाई गई थीं। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में लापरही का दयोतक है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम (1), (2) एवं (3) का उल्लंघन है। सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी के विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अथवा परिवीक्षा अवधि में वृद्धि की जाएगी। 3 दिवस के भीतर अपना उत्तर प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर का पेपर 20 फरवरी को

चन्द्र शेखर आजाद शासकीय.पी.जी. अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर का पेपर 20 फरवरी बुधवार को समय प्रातः 08 से 11 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जावेगी। यह पेपर 12 फरवरी को आयोजित होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 22 फरवरी को होगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 22 फरवरी को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि एवं ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, विद्युत मंडल, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत (पंचायत प्रकोष्ठ, 03 से 05 वर्ष तक एक ही स्थान पर सचिव की स्थापना के संबंध में) समीक्षा की जाएगी।      

वार्षिक उत्सव कृतिरंग में कई रंगारंग कार्यक्रम

चन्द्रशेखर आजद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय वार्षिक उत्सव के अन्तर्गत एकल गायन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, फैन्सी ड्रेस व नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एकल गायन प्रतियोगिता का संचालन डॉ.तृप्ता झा द्वारा किया गया। इसमें 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया व प्रथम स्थान उमा वर्मा ने अर्जित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत गजल ने समां बांध दिया। सोना डोडिया व सुमेर सिंह ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम संयोजक डॉ.भुवनेश्वरी स्वामी व वैशाली राठौर थे। प्रथम स्थान दीपिक जमरे व समूह, द्वितीय स्थान सलोनी राठौर व समूह तथा तृतीय स्थान वंशिका बनवारी एवं समूह ने प्राप्त किया। छात्राओं क दल द्वारा पंजाबी भांगड़ा, राजस्थान के घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। फैन्सी ड्रेस में विनोद भिलाला ने गांधीजी के चरित्र को दर्शाया व प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्योति वर्मा ने द्वितीय व तृतीय स्थान नैना जोशी ने प्राप्त किया। उनके द्वारा झांसी की रानी, व रानी पदमावती का चरित्र दर्शाया गया। कार्यक्रमों का संचालन जिला सांस्कृतिक समन्वयक डा.राजकुमारी शर्मा द्वारा किया गया। एकल नृत्य में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान शकुन्तला बामनिया,प्रीतिबाला व हर्षिता ने प्राप्त किया। बौद्विक कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान में अशोक बामनिया ने प्रथम, किरण मेवाड़ा ने द्वितीय व आदित्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान की तथा स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। छात्रसंघ प्रभारी डॉ एम.एस.राठौर ने छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ अर्पणा कडु, डॉ रीना मरकाम, डॉ.नौरा रूथ कुमार, डॉ किरण वंशीवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

अप्रैल से लागू होगी इंदिरा किसान ज्योति योजना

देश के 10 हॉर्स-पॉवर तक के कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि को आधा करने के संबंध में इंदिरा किसान ज्योति योजना लागू की जायेगी। योजना अप्रैल-2019 से लागू होगी। योजना में प्रदेश के 10 हॉर्स-पॉवर से अधिक के फ्लेट रेट स्थायी कृषि पम्प कनेक्शनों को वर्तमान में लिये जा रहे 1400 रुपये प्रति हॉर्स-पॉवर प्रतिवर्ष की दर से एवं 10 हॉर्स-पॉवर तक के स्थायी कृषि पम्प कनेक्शनों को 700 रुपये प्रति हॉर्स-पॉवर प्रतिवर्ष की दर से विद्युत प्रदाय की जायेगी। अंतर की राशि राज्य शासन द्वारा वितरण कम्पनी को सब्सिडी के रूप में दी जायेगी। योजना में 10 हॉर्स-पॉवर तक के मीटरयुक्त स्थायी और अस्थायी कृषि पम्प उपभोक्ताओं द्वारा वर्तमान में देय ऊर्जा प्रभार की दर में 50 प्रतिशत की रियायत देते हुए निर्धारित दर से अंतर की राशि का भुगतान राज्य शासन द्वारा वितरण कम्पनी को अतिरिक्त सब्सिडी के रूप में किया जायेगा।

आज होगी ईवीएम की प्रथम स्तर जांच

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में गुरुवार को ईवीएम की प्रथम स्तर जांच की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है। 

9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर बैठक संपन्न

आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार चंदेल, प्रथम अपर एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री अनिता बाजपेई, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागोत्रा, जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री जफर इकबाल, जिला रजिस्ट्रार श्रीमती सुनीता गोयल उपस्थित थे। बैठक में नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररकाम्य अधिनियम की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी.प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), श्रम से संबंधित, भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, सर्विस मैटर्स, वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) से संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/विद्युत संबंधी, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का बड़ी संख्या में निराकरण किए जाने के लिए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।     

रबी 2018-19 ई-उपार्जन पर चना, मसूर के पंजीयन के संबंध में

शासन की प्राईस सपोर्ट स्कीम अनतर्गत रबी 2018-19 में चना, मसूर को न्यूनतम समर्थ मूल्य पर उपार्जन के लिए 13 फरवरी से 09 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा। फसलों के www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की व्यवस्थ, पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण, पंजीयन केन्द्रों पर भौतिक एवं मानव संसाधनों की व्यवस्था, कृषकों के    पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया, प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण तथा वित्तीय व्यवस्था की जाए।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए लेखा दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर लेखा दल का गठन किया गया है। लेखा दल के प्रभारी अधिकारी लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कौशल रहेंगे। लेखा दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी सं.लेखा अधिकारी सीप कोलार परि.संभा.नसरुल्लागंज श्री अंलकार गौतम-8871349322 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 तहसील कार्यालय बुदनी श्री राजकुमार दुबे, अति.कार्य.अधि.जनपद पंचायत बुदनी श्री नवीन देवलिया, 157-आष्टा के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक संप.स्थानीय निधि संपरीक्ष नपा आष्टा श्री राहुल चौबे-9993776865 एवं सहयोगी कर्मचारी कार्या.संचा.पशु.चिकित्सा श्री प्रकाश मेवाड़ा, लेखापाल जनशिक्ष केन्द्र आष्टा श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर, 158-इछावर के लिए सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दीपक वर्मा-7415125856 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पन्ना, जनपद पंचायत इछावर सहायक ग्रेड-2 श्री मनोज उपाध्याय, 159-सीहोर के सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री सौरभ सिंह-9662342892 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल नगरपालिका श्री योगे राठी, कार्या.उप संचालक पशु चिकित्सा सीहोर श्री वीरेन्द्र सिंह एवं रिजर्व दल में प्रभारी अधिकारी वरि.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दिनेश बेड़िया-7869106284 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 जिला पंजीयक सीहोर श्री अंकित महोबिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीहोर श्री शुभम राठौर को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। व्यय कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे। प्रथम दल में प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सीहोर श्री गोविन्द सिंह यादव-9826479773 एवं जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री नरोत्तम शर्मा-9029467546 रहेंगे। द्वितीय दल में दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सहायक भू-अभिलेख सीहोर श्री हरिशंकर वर्मा-8109043553 एवं सहायक ग्रेड-2 भू-अभिलेख सीहोर श्री हेमराज मालवीय-9981472361 रहेंगे। तृतीय दल में राज 10 से प्रात:6 बजे तक सहा.ग्रेड-3 जिला योजना एवं सांख्य.अधिकारी सीहोर श्री एन.के.सिंगरोली-9893096131 एवं सहा.ग्रेड-3 जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर श्री राजेश शर्मा-9425023717 रहेंगे। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला व्यय मॉनिटरिंग सेल, के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला व्यय मॉनिटरिंग सेल के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सेल के प्रभारी श्री लेखाधिकारी मप्र विद्युत वितरण कंपनी सीहोर श्री अलुकूल झारिया-9827245845 रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी कनिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री उमेश राठौर-9827430355 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 कार्या.उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री एम.एल.ललवानी, 157-आष्टा के लिए लेखाधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीहोर श्री राजेन्द्र सोलंकी-9425650054 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 नगरपालिका सीहोर श्री सत्यनारायण सोनी, 158-इछावर के लिए सहकारिता निरीक्षक कार्यालय उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री आर.के.जैन-9424401530 एवं सहयोगी कर्मचारी राजस्व उप निरीक्षक नगरपालिका श्री टीकमचंद्र अग्रवाल तथा 159-सीहोर के लिए सहायक लेखाधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर श्री राजेन्द्र पालीवाल-7898101412 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 कार्यालय उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री देवकरण बगोदिया को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

पूर्णिया : शहर को ODF करने को ले निगम पदाधिकारी हैं बेकरार, पार्षदों में मचा है रार

$
0
0
- नगर निगम परिसर नहीं हो सका ओडीएफ, शहर कैसे होगा शौचमुक्त : सरिता राय

roar-for-odf-in-purnia-municiple-corporation
कुमार गौरव । पूर्णिया :एक ओर जहां नगर निगम द्वारा शहर को ओडीएफ घोषित कराने को ले एड़ी चोटी एक की जा रही है वहीं दूसरी ओर नगर निगम परिसर ही अबतक शौचमुक्त नहीं हो सका है। दरअसल बिहार सरकार द्वारा नगर निगम क्षेत्र को शौचमुक्त करने के लिए एक विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करने को ले पार्षदों में रार मचा है। पार्षदों को प्रपत्र भरकर शौचमुक्त शहर बनाने को ले अनुशंसित करना है। जिस पर आपत्तियों का दौर तेज हो चुका है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 22 की पार्षद सरिता राय समेत अन्य पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन बिंदुओं पर विहित प्रपत्र मांगा है, पूर्णिया नगर निगम उस पर खड़ा नहीं उतरता है। पार्षद ने कहा कि नगर निगम परिसर में कर्मियों को शौच के लिए शौचालय तक मुहैया नहीं कराया गया है। इसके साथ ही उन्होंने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 30 फीसदी आबादी गैर मजरूआ, खासमहल, बिहार सरकार, सड़क किनारे एवं अन्य सरकारी जमीनों पर बसी है। विहित प्रपत्र का जवाब देते हुए उन्होंने नगर निगम की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिह्न लगाया। सरिता राय ने नगर निगम पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि नगर निगम खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए क्रियाशील नहीं है। यही कारण है कि आज भी वार्ड के कई खुले मैदानों में एवं उसके इर्द गिर्द खुले में शौच किया जा रहा है और हमारे पदाधिकारी इन तमाम बातों से शायद कोई इत्तेफाक नहीं रखते। 

...आईएचएसडीपी योजना की निकली हवा : 
पार्षद ने कहा कि वर्ष 2013-14 में 1700 आवास आईएचएसडीपी योजना के तहत स्वीकृत हुआ था। जिसके तहत लाभुकों को आवास के साथ शौचालय निर्माण का भी प्रावधान था और निगम ने इसके लिए बकायदा 38 हजार 400 रूपए प्रति लाभुक आवंटन भी कराया था। लेकिन लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि आजतक प्राप्त नहीं हो पाई है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल का भी मुद्दा उठाया और कहा कि सार्वजनिक जगहों पर शौचालय नहीं बनाए जाने से निगम क्षेत्र शौच से मुक्त किस प्रकार घोषित किया जा सकता है। वार्ड पार्षद ने स्वच्छता अभियान में भी विसंगतियों को उजागर करते हुए कहा कि लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई लेकिन दूसरी किस्त को कागजी प्रक्रिया के नाम पर लटका दिया गया है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी पत्र को राजनीतिक फायदे के उद्देश्य से उठाया गया कदम करार दिया है। उन्होंने नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह को पत्र के माध्यम से बताए गए मुद्दे पर बिंदुवार कार्रवाई करने की मांग की है। 

... शौचालय निर्माण के 2000 आवेदन धूल फांक रहे : 
पार्षद सरिता राय ने कहा कि एक वर्ष पूर्व नगर निगम के सभी 46 वार्डों में शिविर लगाकर 2000 आवेदनों को संरक्षित किए गए थे। शौचालय निर्माण को ले बाकायदा वाद्ययंत्र से प्रचार प्रसार भी कराया गया था लेकिन ये तमाम आवेदन आज निगम कार्यालय में धूल फांक रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछेक को छोड़ दें तो अधिकांश आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पिछले दो तीन वर्षों से तो जारी है लेकिन इसे आजतक अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है। जिस कारण शहर के कई लाभुक खेत खलिहान, रेलवे लाइन व सड़क किनारे खुले में शौच को विवश हैं। ऐसे में शहर को ओडीएफ घोषित करने की कवायद बेमानी है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़े बड़े माॅल व मार्केट का निर्माण हो रहा है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या महिला पुरूष खरीदारी को पहुंचते हैं। लेकिन इन मॉल या फिर मार्केट के इर्द गिर्द एक भी यूरिनल या फिर सार्वजनिक शौचालय के प्रबंध नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लाखों का राजस्व देने वाला शहर का भट्‌ठा बाजार, खुश्कीबाग, कचहरी रोड, खीरू चौक समेत कई अन्य बाजार हैं लेकिन यहां बुनियादी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं है। जो कि नगर निगम की कार्यशैली व विवशता को उजागर करने को काफी है। ऐसे में आेडीएफ की परिकल्पना कैसे और क्यों की गई है ? 

...इन बिंदुओं पर उठ रहे सवाल : 
- प्रपत्र के क्रम संख्या (ख) खासमहल, बिहार सरकार, हिंद केसरी, पथ निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अनाबाद प्रकृति की जमीन पर फूस, टाटी एवं टीन का घर बनाकर वहां निवास कर रहे लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो वैसे लोग किस आधार पर शौचालय की सुविधा से आच्छादित हैं 
- क्रम संख्या (ग) के संदर्भ में पार्षद का कहना है कि नगर निगम पूर्णिया के द्वारा शौचालय या यूरिनल का निर्माण किया ही नहीं गया है तो उसे किलोमीटर के दायरे में लाया जाना है अपनेआप में बड़ा सवाल है 
- क्रम संख्या (घ) के संदर्भ में सवाल उठाया गया है कि वार्ड 22 के व्यावसायिक क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में निगम द्वारा निर्मित एक भी शौचालय उपलब्ध नहीं है 
- क्रम संख्या (च) के संदर्भ में कहा गया कि नगर निगम पूर्णिया के द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह जो वार्ड 22 में कार्यरत है उसके कार्यक्रमों की कोई भी जानकारी निगम द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। न ही समूह की बैठक में वार्ड पार्षद या स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया जाता है 

...सीएम व मंत्री को भेजी गई हैं आपत्ति की कॉपी : 
पार्षद सरिता राय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जहां कई सवाल दागे हैं वहीं समुचित कार्रवाई के लिए उन्होंने अपने आवेदन को सीएम नीतीश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव व प्रमंडलीय आयुक्त को भी प्रेषित किया है। उन्होंने इस दिशा में समुचित कार्रवाई की भी मांग की है। ताकि शहर के आम आवाम को सुविधाएं नसीब हो सके।

विशेष : कभी घर आंगन की शोभा बढ़ाता था ओखल मूसल, अब हुआ गायब

$
0
0
ukhal-musal-remove-from-villege
पूर्णिया (कुमार गौरव) :कई पहलुओं को सोचकर बनाई गई परंपरा और संस्कृति लोगों को अपनी ओर खींच ले जाती है और हम पहुंच जाते हैं उस आंगन में जहां कभी जांता, ओखल-मूसल व चकरी आंगन का सौंदर्य बढ़ाती थी। तब किसी के घर में ओखल, जांता व चकरी के बिना काम नहीं चलता था। सचमुच ओखल में तुरंत कूटे हुए धान के गरमागरम उस सुरका के चूड़े की मिठास व नया धान के कुटे हुए चावल का चेका भात की स्वाद ही कुछ अलग है। घर घर में कुटाई का काम मिल कर करने वाली इस ओखल मूसल की कितनी महती भूमिका थी शायद इससे बड़े बुजुर्ग व प्रौढ़ अनभिज्ञ नहीं होंगे। वहीं चकरी की दाल दरने के लिए उपयोगी थी तो जांते में महिलाएं तुरंत बेसन, सतू आदि तैयार कर देती थी। चूड़ा, चावल तैयार करने के साथ साथ दाल छांटने के काम आनेवाले ओखल-मूसल खेती में मकई तैयार होते ही चूड़े का स्वाद चखाने लगती थी। तरह तरह के व्यजनों को जब चाहो उपलब्ध करा देने वाली ये तीनों वस्तुओं घरेलू महिला व जो इसका इस्तेमाल करते थे उनके लिए स्वास्थ्यवर्धक भी थी।

...घरेलू कार्य से हो जाता था शारीरिक व्यायाम : 
ओखल में कूटने तथा जांता व चकरी चलाने से लोगों का शारीरिक व्यायाम भी हो जाता था। जिससे वे सभी अपने अंतिम पड़ाव तक काफी स्वस्थ रहते थे और बीमारियों से हमेशा उनकी दूरी बनी रहती थी। गुजर चुके उन दिनों में स्वास्थ्य के लिए दवा का काम करने वाले व प्रतिदिन के भोजन नियमित अहम भूमिका निभाने के साथ ही तब घर घर की शोभा बढ़ाने वाली लक्ष्मी से सुशोभित ये तीनों अति महत्वपूर्ण वस्तुएं आज प्राचीन परंपरा की धरोहर बनने को विवश हो गई हैं। आखिर हो भी क्यों न, हर घर में भौतिकवादी चकाचौंध जो हवा की तरह छा गई है। अब तो इलेक्ट्रॉनिक मशीनी युग में स्वीच व मिक्सी बटन दबाते ही मिनटों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो जा रही हैं। आज की घरेलू महिलाओं की कार्यशैली को ही ले उनकी आरामतलबी के कारण इसका इस्तेमाल नहीं कर रहीं। जबकि कुछ का जीवन इतने रफ्तार में है कि समयाभाव आड़े आ रही है।

...सुविधा बढ़ी लेकिन छिन गए स्वास्थ्य : 
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखें तो इन सुविधाभोगी सामानों के उपयोग से हम कम उम्र में ही विभिन्न रोगों के शिकार हो जा रहे हैं। बचाव के लिए कोई जिम सेंटर जा रहे तो कोई योगा संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। ताकि जैसे भी हो स्वस्थ रहे। कई बीमारियों के निदान स्वरूप चिकित्सक भी व्यायाम की सलाह दे रहे हैं जो कई खूबियों को समेटे उस ओखल, चकरी तथा जांता चलाने से स्वतः हो जाता था। अफसोस तो यह है कि आज इतनी महत्वपूर्ण वस्तुओं को न हम सिर्फ विस्मित कर रहे हैं बल्कि वह अगर घर आए मेहमानों के सामने दिख जाए तो अपनी तौहीन भी समझ रहे हैं। जबकि इनका घर में स्थान वहां होना चाहिए जहां सब देखे जाने तो इसके बारे में पूछे ही। साथ ही हमारी आने वाली पीढ़ी भी इनका महत्ता भली भांति परिचित हो सके। हम भी अपनी प्राचीन संस्कृति की गुणवत्ता का उल्लेख कर गौरवान्वित हो सके।

पूर्णिया : 15 फरवरी को आकाशवाणी में रेडियो किसान दिवस का आयोजन

$
0
0
kisan-diwas-in-purnia-akashwani
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : 15 फरवरी को आकाशवाणी पूर्णिया द्वारा रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूर्णिया प्रमंडल के प्रगतिशील कृषकों और कृषि विशेषज्ञों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। आयोजन आकाशवाणी पूर्णिया के मुक्ताकाश परिसर में होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आकाशवाणी पूर्णिया के केंद्र प्रधान डॉ प्रभात नारायण झा ने बताया कि प्रथम चरण का विषय फसल प्रबंधन रखा गया है। वैश्विक उष्णता और जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर रसायन पर से निर्भरता कम करके जैविक विधि से फसल प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी। जल क्षेत्रों की प्रचुरता के बावजूद मछली पालन में हमारा क्षेत्र पिछड़ा है इसे ध्यान में रखकर दूसरे चरण में पशु एवं मत्स्य पालन विषय पर चर्चा की जाएगी। तीसरे और अंतिम चरण में कृषि में यंत्रों का प्रयोग और किसान क्रेडिट कार्ड पर चर्चा की जाएगी। डॉ झा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 2 घंटे का होगा। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को उपस्थित रहने का आमंत्रण देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़, कटिहार, अररिया, किशनगंज के विज्ञानिक भाग लेंगे। बीच बीच में कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी ताकि दर्शक ज्ञान के साथ मनोरंजन कर सके। 

बेगूसराय : ताइक्वांडो में एकमात्र "सूर्य राज"ने दिलाया स्वर्ण पदक

$
0
0
surya-raj-won-gold-in-taiqwandoअरुण कुमार (बेगूसराय) तमिलनाडु के चेन्नई शहर मे  दिनांक 05 से 08 फरवरी , 2019 तक आयोजित चौथी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे शिवजी साह एवं मीणा देवी का पुत्र कल्याण केन्द्र मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी सूर्या राज ने अंडर 37 किलोग्राम भार वर्ग मे एकमात्र स्वर्ण पदक दिलाया। बेगूसराय ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि सूर्या राज  ने दमन और दीव, चंडीगढ़,दिल्ली,जम्मू कश्मीर और उतराखण्ड के खिलाड़ियों को पराजित कर स्वर्ण पदक बिहार को दिलाया। इसके अलावे बरौनी ताइक्वांडो क्लब के सिद्धित कुमार,अंकज कुमार,बलिया ताइक्वांडो क्लब के स्मिता कुमारी व कल्याण केन्द्र के प्राबृता साहा ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया परंतु पदक से चूक गये। उपरोक्त प्रतियोगिता मे बिहार से 20 खिलाडियो का दल तमिलनाडु  गया था | बिहार को एक स्वर्ण  एक रजत व दो कांस्य पदक मिले,जिसमे से एकमात्र स्वर्ण पदक बेगूसराय के खिलाड़ी सूर्या राज ने ही दिलाए। गौरतलब है कि इससे पहले सूर्या ने 2012 मे लखनऊ, ऊ0 प्र0 मे 30 वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता,2013 मे पूणे महाराष्ट्र मे 31वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता,2014 मे कुरूक्षेत्र हरियाणा मे 32 वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा 2015 मे हैदराबाद तेलंगाना मे 33 वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुका है।साथ ही छह बार बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लेते हुए सभी मे स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। बेगूसराय ताइक्वांडो खिलाड़ी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द,बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,उपमहासचिव रजनीश रंजन, सचिव ललन लालित्य, कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक,भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज,बरौनी ताइक्वांडो क्लब अध्यक्ष संजय सिंह,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द,वीपीएस कम्प्यूटर के निदेशक वी एन ठाकुर,प्रशिक्षक, जिला कोच मणिकान्त, मो०फुरकान,अनिल कुमार तांती,मनोज कुमार स्वर्णकार,जयशंकर चौधरी,मो०आबिद,महेंद्र कुमार,चौधरी जिशान,श्याम कुमार राज, शिव कुमार,रुपेश कुमार,नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियो ने अपनी शुभकामनायें खिलाड़ियों को दी है |

दरभंगा : "फ़ैज़ अहमद फ़ैज़"की जयंती पर किया याद।

$
0
0
remember-fais-begusaray
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)  आज दरभंगा में :- पूरी दुनिया के साथ ही मुकम्मल हिन्दुस्तान के मुकम्मल इंकलाबी शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की जयंती पर "जश्ने फ़ैज"का आयोजन जन संस्कृति मंच, दरभंगा के तत्वावधान में जन कवि सुरेन्द्र प्रसाद स्मृति सभागार नागार्जुन नगर कबीरचक दरभंगा में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फ़ैज़ साहब का मशहूर तराना "दरबारे वतन"बबिता कुमारी द्वारा की गयी प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर जसम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डाॅ सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष काॅ नेयाज अहमद, जसम के राज्य उपाध्यक्ष काॅ कल्याण भारती, जसम दरभंगा के जिला सचिव डाॅ रामबाबू आर्य, जसम के काॅ भोलाजी, सचिन कुमार, राजा कुमार, नीतीश कुमार, गणेश कुमार तथा बजरंगी कुमार सहित कतिपय छात्रों ने फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ को महान इंकलाबी शायर बतलाते हुए मौजूदा फासीवादी हुक्मरां और फासीवादी उत्पात और उन्माद के खालाफ जद्दोजहद के लिए प्रेरित करनेवाला शायर कहा। मौके पर उनकी मशहूर इंकलाबी रचना 'इन्तिसाब'और 'गुब्बारे-अय्याम'का पाठ भी किया गया। अंत में 'मुर्दहिया'और 'मणिकर्णिका'उपन्यास के महान रचनाकार तथा दलित मार्क्सवादी चिंतक प्रो तुलसी राम के स्मृति दिवस पर उनकी स्मृति को इंकलाबी सलाम पेश किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसम के राज्य उपाध्यक्ष काॅ कल्याण भारती और इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष काॅ नेयाज अहमद ने संयुक्त रूप से किया।

दरभंगा : एकबार फिर अशांति फैलाने का किया गया प्रयास

$
0
0
try-to-violant-darbhanga
दरभंगा (ज़ाहिद अनवर राजु)अमन और शांति  की प्रतीक शहर,दरभंगा ज़िला को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार बार अशांत करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। शांतिप्रिय लोगो के समझ मे आ रहा है कि चुनाव नजदीक है जिसके कारण माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। ताज़ा घटना दरभंगा ज़िला के सदर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। मब्बी ओपी के करकौली गांव में एक धार्मिक स्थल के पास आपत्तिजनक सामग्री फेके जाने से बुधवार की सुबह लोगों में काफी आक्रोश फूट पड़ा। दूसरे पक्ष पर आपत्तिजनक सामग्री फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जुटी भीड़ ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया।जिसमें जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के आधे दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कर लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस पर ही पथराव करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम और एसएसपी बाबूराम ने भारी संख्या में पुलिस बल,दंगा नियंत्रणबल के साथ मौके पर पहुँच कर हल्का बल प्रयोग करते हुए मामले को नियंत्रित किया। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच आपसी सौहार्द बनाने के लिए जिला शांति समिति के साथ साथ गणमान्य लोग स्थानीय लोगों को समझाने में लगे हुए हैं। इस बावत वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे घटना में 5 पुलिसकर्मी सहित 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जिनका ईलाज स्थानीय नर्सिंग होम व डीएमसीएच में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस द्वारा प्राथमिक दर्ज की जा रही है। जिसमें कई नामजद अभियुक्त सहित अज्ञात लोग भी शामिल हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे घटनाक्रम पर जिला व पुलिस प्रशासन नजर रखें हुए है। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं आपत्तिजनक सामग्री फेंके जाने से लेकर पत्थरबाज़ी करने वाली घटना की पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images