Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

दरभंगा : अंतर राज्जीय बैट्री लूट गिरोह सरगना की हुई गिरफ्तारी

$
0
0
batri-gang-arrest-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) पुलिस को मोबाइल टावर बैट्री लूट कांड के आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मनीगाछी थाना क्षेत्र में हुई डकैती के प्रयास को लेकर अपराधियों की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी ओपी अंतर्गत ग्राम मुड़िया में टावर की बैट्री लूटने के लिए अपराधी योजना बना रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अंतरराज्यीय बैट्री चोर गिरोह के रूप में हुई। पकड़े गए अपराधियों पर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, सिवान में 3 माह के अंदर टावर की बैट्री लूटने की 16 प्राथमिकी दर्ज थी। इसके अलावा अपराधियों द्वारा 15 से अधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 मैजिक गाड़ी, 7 मोबाइल, चोरी की एक बैट्री बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुर का रहने वाला राधा दास का पुत्र अशोक दास, हीरा पासवान का पुत्र चंदन पासवान, गुड्डू पासवान का पुत्र संजय पासवान और नालंदा जिले के रहने वाला नरेश पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान एवं कालूराम का पुत्र शंभु कुमार राम शामिल है। छापामारी दल का नेतृत्व सदर डीएसपी अनुज कुमार कर रहे थे। छापामारी दल में अवर निरीक्षक धीरज कुमार, दिलीप पाठक, वरुण कुमार, कुमार गोस्वामी, सिपाही रामबाबू राय समेत तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी शामिल थे।

टाटा ट्रस्ट से आर वेंकटरमणन का इस्तीफा

$
0
0
नोएल टाटा, जहांगीर सर रतन टाटा ट्रस्ट में
r-venkataraman-resign-from-tata-trust
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, टाटा ट्रस्ट ने बुधवार को कहा कि उसके प्रबंध न्यासी आर वेंकटरमणन ने इस्तीफा दे दिया है। बताया गया है कि उन्होंने दूसरी संभावनाओं पर काम करने के इरादे से इस्तीफा दिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार न्यासियों ने ट्रेंट लि. के चेयरमैन तथा टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक नोएल एन टाटा तथा परमार्थ कार्यों में लंबे समय से लगे जहांगीर एच सी जहांगीर सर रतन टाटा ट्रस्ट के न्यासी नियुक्त किये गये हैं। टाटा ट्रस्ट ने एक बयान में कहा है कि वेंकटरमणन प्रबंध न्यासी/ टाटा ट्रस्ट के न्यासी के पद की जिम्मेदारी 31 मार्च 2019 को छोड़ देंगे। फिलहाल न्यासियों की एक समिति तत्काल प्रभाव से बनायी गयी है। वह न्यास का काम देखेगी और नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी का चयन करेगी। इस समिति में ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन टाटा, उपाध्यक्ष विजय सिंह तथा वेणु श्रीनिवासन शामिल हैं। टाटा ट्रस्ट के न्यासियों की बुधवार को बैठक हुई जिसमें वेंकटरमणन के पद छोड़ने के आग्रह को स्वीकार कर लिया। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यकारी न्यासी / प्रबंध न्यासी का पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया। उन्होंने ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब टाटा परिवार के सदस्यों वाले परमार्थ ट्रस्ट को कर छूट का दर्जा कथित रूप से वापस लेने की रिपोर्ट है। इसका कारण वेंकटरमणन को ट्रस्ट की ओर से पारितोषिक का भुगतान किया जाना है। उनके खिलाफ एयर एशिया इंडिया के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का लाइसेंस हासिल करने को लेकर कथित रूप से भ्रष्ट तरीके अपनाने के आरोप में सरकारी नीतियों के साथ कथित हेराफेरी करने की कोशिश के आरोप में सीबीआई ने पिछले साल जांच की थी। हालांकि उस समय टाटा ट्रस्ट ने उनका बचाव किया था।

नागरिकता विधेयक और तीन तलाक संबंधी विधेयक हो जायेंगे निष्प्रभावी

$
0
0
triple-talaq-citizenship-bill-will-be-invalid
नयी दिल्ली 13 फरवरी, वर्तमान लोकसभा के अंतिम सत्र (बजट सत्र) के दौरान विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक और तीन तलाक संबंधी विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं किये जा सकने के कारण इनका निष्प्रभावी होना तय है। दोनों विधेयक लोकसभा से पारित हो चुके हैं लेकिन उच्च सदन में बजट सत्र के दौरान कार्यवाही लगातार बाधित रहने के कारण इन्हें राज्यसभा में पारित नहीं किया जा सका। तीन जून को इस लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने पर ये दोनों विधेयक निष्प्रभावी हो जायेंगे।  संसदीय नियमों के अनुसार राज्यसभा में पेश किये गये विधेयक लंबित होने की स्थिति में लोकसभा के भंग होने पर निष्प्रभावी नहीं होते हैं। वहीं लोकसभा से पारित विधेयक यदि राज्यसभा में पारित नहीं हो पाते हैं तो वह लोकसभा के भंग होने पर निष्प्रभावी हो जाते हैं। नागरिकता विधेयक और तीन तलाक विधेयक के कुछ प्रावधानों का विपक्षी दल राज्यसभा में विरोध कर रहे हैं। उच्च सदन में सत्तापक्ष का बहुमत नहीं होने के कारण दोनों विधेयक लंबित हैं। नागरिकता विधेयक में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आये वहां के अल्पसंख्यक (हिंदू, जैन, इसाई, सिख, बौद्ध और पारसी) शरणार्थियों को छह रिपीट छह साल तक भारत में रहने के बाद भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया है। मौजूदा प्रावधानों के तहत यह समय सीमा 11 रिपीट 11 साल है।  इन देशों के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को निर्धारित समय सीमा तक भारत में रहने के बाद बिना किसी दस्तावेजी सबूत के नागरिकता देने का प्रावधान है। यह विधेयक गत आठ जनवरी को शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया गया था। इसका असम सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध किया जा रहा है।  इसी प्रकार मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश के तहत ‘तीन तलाक’ को अपराध घोषित करने के प्रावधान का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। इसमें तीन तलाक बोलकर पत्नी को तलाक देने वाले पति को जेल की सजा का प्रावधान किया गया है।  तीन तलाक को अवैध घोषित कर इसे प्रतिबंधित करने वाले प्रावधानों को सरकार अध्यादेश के जरिये दो बार लागू कर चुकी है। इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था जिसे लोकसभा से दिसंबर में मंजूरी मिली थी लेकिन इस विधेयक के राज्यसभा में लंबित होने के कारण सरकार को दोबारा अध्यादेश लागू करना पड़ा।

सुनते थे कि भूंकप आयेगा, पांच साल में नहीं आया : मोदी

$
0
0
no-earth-quack-in-five-years-modi
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए लोकसभा में कहा कि वह कभी सुनते थे कि ‘भूंकप’ आयेगा लेकिन पांच साल में कोई ‘भूंकप’ नहीं आया । उन्होंने राफेल विमान सौदे के संदर्भ में कहा कि सदन में हवाई जहाज भी उड़े लेकिन लोकतंत्र की ऊंचाई इतनी है कि कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया । सोलहवीं लोकसभा के अंतिम सत्र के अंतिम दिन अपने धन्यवाद भाषण में मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘ हम कभी सदन में सुनते थे कि भूकंप आएगा, लेकिन पांच साल का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है और कोई भूकंप नहीं आया।’’ उन्होंने कहा कि कभी यहां हवाई जहाज उड़े। बड़े बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए। लेकिन पर लोकतंत्र और लोकसभा की मर्यादा इतनी ऊंची है कि भूकंप को भी पचा गया और कोई भी हवाई जहाज उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया । प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘भूंकप’ संबंधी बयान और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान निचले सदन में कागज का हवाई जहाज उड़ाये जाने के परोक्ष संदर्भ में था । कांग्रेस अध्यक्ष पर परोक्ष तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि गले मिलना और गले पड़ना क्या होता है।’’ उन्होंने कहा कि सदन ने ‘‘आंखों की गुस्ताखियां भी पहली बार देखी ।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखने के दौरान प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें गले लगाया था । बाद में राहुल को अपने एक पार्टी सदस्य को आंख झपकाते हुए देखा गया।

मोदी ने कहा कि सदन को अट्टहास भी सुनने को मिले। उन्होंने तेदेपा सांसद शिवप्रसाद द्वारा सदन में विरोध प्रदर्शन करने के लिये अलग अलग वेशभूषा धारण करने के विषय को उठाया । प्रधानमंत्री ने सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे का जिक्र करते हुए कहा कि उनके :खडगे: विचार मेरी चेतना को जगाते रहे और मेरे भाषण का खाद पानी यहीं से मिलता था । उन्होंने कहा कि खडगेजी सदन में लम्बे समय तक बैठे जैसे (भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण) आडवाणजी बैठा करते थे । जन प्रतिनिधि के नाते उनका अभिनंदन है। मोदी ने कहा कि 16वीं लोकसभा सबसे अधिक महिला सांसदों के लिए जानी जाएगी, जिनमें 44 महिला सांसद पहली बार चुनकर आई थीं । उन्होंने कहा कि इस लोकसभा की न केवल अध्यक्ष बल्कि महासचिव भी महिला हैं। मोदी ने कहा कि कि हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र है, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है: प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल में भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक परिदृश्य में भारत का जो उच्च स्थान बना है। उसके लिए 2014 में, 30 साल बाद बनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार जिम्मेदार है । मोदी ने कहा कि इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन पांच वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है । मोदी ने कहा कि पहली बार इस सदन के सदस्यों ने अपना वेतन न बढ़ाकर, देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है।  सोलहवीं लोकसभा के अंतिम सत्र के अन्तिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सदन में नहीं दिखे। हालांकि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में मौजूद थीं।

लोकतंत्र की मर्यादाओं के अनुरूप आचरण करें सदस्य : महाजन

$
0
0
mahajan-appeals-legislators-to-behave-according-to-democratic-values
नयी दिल्ली, 13 फरवरी,लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकतंत्र की स्वीकार्य मर्यादाओं के अनुरूप ही आचरण करने की सदस्यों से बुधवार को अपील की। सोलहवीं लोकसभा के आखिरी सत्र की अंतिम बैठक के बाद श्रीमती महाजन ने कहा कि लोकतंत्र में सहमति-असहमति स्वाभाविक है, लेकिन सहमति-असहमति से परे जाकर मर्यादा का उल्लंघन भी होता है और गतिरोध की स्थिति बन जाती है।  उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस सर्वोच्च प्रतीक लोकसभा, जिसे हम लोकतंत्र का मंदिर भी कहते हैं, में हम सभी से स्वीकार्य मर्यादाओं के अनुरूप ही आरक्षण अपेक्षित है, ताकि संसद की प्रतिष्ठा एवं शुचिता अक्षुण्ण रहे।’’ अध्यक्ष ने कहा कि भारत न केवल विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि इसके लोकतांत्रिक मूल्यों, सिद्धांतों एवं आदर्शों का पूरे विश्व में सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा, “हमारा लोकतंत्र एक जीवंत लोकतंत्र का उदाहरण है तथा देश के अन्दर और बाहर अन्य देशों के लिए यह प्ररेणा का स्रोत है।”

श्रीमती महाजन ने कहा, “अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों के निर्वहन में हम सब पांच सालों से एक परिवार की तरह साथ में रहे, अब हमारे लोकतंत्र की उच्च स्थापित परम्पराओं के अनुरूप जनता-जनार्दन से पुन: आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभी उनके पास जायेंगे। इसलिए इस अवसर पर मेरे हृदय में संतोष के साथ बिछड़ने की अनुभूति है।” उन्होंने कहा कि सदन ने कई ऐसे फैसले लिये, जिससे नये भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिनसे देश की तरक्की एवं गरीबों तथा वंचितों को अधिकार दिलाने की महत्वपूर्ण पहल की गयी। सोलहवीं लोकसभा के दौरान सदन में 219 विधेयक पेश किये गये, जिनमें 205 सरकारी विधेयक सभा द्वारा पारित हुए और नौ सरकारी विधेयक वापस लिये गये। पारित विधेयकों में काला धन निरोधक विधेयक 2015, दिवालिया एवं धनशोधन संहिता 2016, बेनामी सम्पत्ति निरोधक संशोधन विधेयक, 2016, वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित 101वां संविधान संशोधन विधेयक, 2016, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने से संबंधित 102वां संविधान संशोधन विधेयक, 2018, भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित 103वां संविधान संशोधन विधेयक शामिल हैं। सोलहवीं लोकसभा के दौरान संबंधित मंत्रियों ने 23 हजार 808 पत्र सभा पटल पर रखे। अध्यक्ष ने बताया कि इस लोकसभा के दौरान सदस्यों ने शून्य काल में 6244 अविलंबनीय लोक महत्व के मामले उठाये। इस दौरान नियम 377 के अधीन 4718 मामले उठाये गये।

पांच साल में पूरी होगी पटना मेट्रो रेल परियोजना

$
0
0
patna-metro-will-finish-in-five-years
नयी दिल्ली 13 फरवरी, केन्द्र सरकार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है जिसकी लागत 13365 करोड़ रुपये होगी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुयी बैठक में शहरी विकास मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।  वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये संवाददाताअों से कहा कि मेट्रो लाईन की कुल लम्बाई 31.39 किलोमीटर होगी। एक कारिडोर दानापुर से मीठापुर तक है जिसकी लम्बाई 16.94 किलोमीटर होगी। दूसरा कारिडोर पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक है जो 14.45 किलोमीटर लम्बी होगी । दोनो लाईन पटना रेलवे स्टेशन पर मिलेगी । यह परियोजना पांच साल में पूरी होगी। दोनों कारिडोर में 12 - 12 स्टेशन हैं ।  उन्होंने कहा कि 13365 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए एक विशेष उपक्रम बनाया जायेगा जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की 50 :50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। परियोजना के लिए ऋण से भी राशि जुटायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पटना की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुये तैयार की गयी है।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को बधाई दी है । उन्होंने कहा है कि इससे बिहार में विकास को नया आयाम मिलेगा । पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास 17 फावरी को निर्धारित किया गया है ।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने भी मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए श्री मोदी को धन्यवाद दिया है । 

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों की बैठक

$
0
0
border-police-meeting-for-election-in-jamshedpur
जमशेदपुर,आर्यावर्त प्रतिनिधि,13 फरवरी,2019शांतिपूर्ण व बाधारहित लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की मंशा के साथ पूर्वी सिंहभूम,सराईकेला खरसावां,पुरुलिया तथा मिदनापुर ज़िले के सीमावर्ती आला पुलिस अधिकारियों की एक बैठक जमशेदपुर,पूर्वी सिंहभूम पुलिस मुख्यालय में संपन्न हुयी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोल्हान के डीआईजी ऑपरेशन सुरेश शर्मा ने कहा कि आसन्न लोकसभा को भयमुक्त वातावरण और निर्विघ्न सम्पन करवाना ही बैठक का मूल उद्देश्य है। सीमावर्ती राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों की इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे ,मिदनापुर डीआईजी अनिल कुमार चतुर्वेदी,सराईकेला खरसावां के आरक्षी अधीक्षक चन्दन सिन्हा,ग्रामीण एसपी प्रभात,सीआरपीएफ,कोबरा बटालियन, जैप, झाड़ग्राम एसपी, आदि वरीय अधिकारी मौजूद थे। चुनाव के दौरान सीमान्त क्षेत्रों में उग्रवादी या आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए स्थायी पुलिस केंद्रों के अतिरिक्त 140 किलोमीटर सीमावर्ती क्षेत्र में 14 चेक केंद्र बनाये जायेंगे।इस दौरान पुलिस इनामी उग्रवादियों पर भी कड़ी निगाह रखेगी।

दरभंगा : मंगल , शुक्र के साथ 12 भाव मे रहे तो स्तन कैंसर की संभावना: झा

$
0
0
ज्योतिष ज्ञान से कैंसर का समाधान संभव: प्रो. सिंह
esamaad-seminar-on-cancer
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)।  इसमाद फाउंडेशन की ओर से आचार्य रमानाथ झा हैरिटज सीरीज के तहत 12 माह 12 व्‍याख्‍यानमाला में आज धरोहर व्‍यक्तित्‍व मिथिला की बेटी और भारत की पहली महिला चिकित्‍सक डॉक्‍टर कादम्‍बनी गांगुली पर आज व्याख्यान माला आयोजित की गई। विश्‍व कैंसर सप्‍ताह के मौके पर ''भारतीय ज्‍योतिष दृष्टियों से कैंसर रोग का विश्‍लेषण''विषय पर आज गांधी सदन के सभागार में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित इस व्याख्यान माला के मुख्‍य अतिथि प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कहा कि ज्योतिष विज्ञान से हम कैंसर का इलाज़ तो नही लेकिन बचाव जरूर कर सकते है। ज्योतिष हमें कैंसर से होनेवाली तकलीफ का पूर्वानुमान देता है और हम शुरूवाती लक्षणों में ही इसके इलाज की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।

जबकि मुख्यवक्ता के रूप में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, महावीर कैंसर संस्‍थान, पटना के डॉ. राजनाथ झा थे । अपने व्याख्यान में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, महावीर कैंसर संस्‍थान, पटना के डॉ. राजनाथ झा ने कैंसर जैसे भयावह बीमारी के विषय मे बताया कि इसकी उपादेयता यह है कि की पूर्व काल मे किसी जातकों की कुंडकी देखी जाय तो ज्योतिष विज्ञान में यह परोपकारी होगा। वर्तमान मेडिकल विज्ञान इस बीमारी के लिए लाभदायक तो है ही परंतु  अपने 300 कैंसर रोगियों पर शोध कर कहा कि ज्योतिष विज्ञान इस रोग को ग्रहों के कारण पूर्व से ही पता लगाया जा सकता है। डॉ. झा ने ग्रहों की विवेचना करते हुए कहा कि ब्लड कैंसर के लिये मंगल ब्रेस्ट कैंसर के लिए शुक्र लिवर के लिए शुक्र तथा चंद्रमा, राहु, शनि भी कैंसर रोग के प्रमुख प्रभावी ग्रह माने गए है।  शुक्र एवं चंद्रमा जल तत्व ग्रह भी कैंसर रोग में सबसे ज्यादा प्रभावी है। क्योंकि शरीर में जल तत्व का अभाव एवं दूषित जल सेवन से भी कैंसर रोग उत्पन्न होता है। राहु घाव उत्पन्न करता है। मंगल रक्त को दूषित करता है तथा शनि घाव को सराकर विकृत रूप प्रदान करता है । अतः जन्मकुंडली में इन ग्रहों का योगायोग विचार कर मनुष्य के जीवन मे होनेवाले असाध्य रोग कैंसर की जानकारी पूर्व में ही ज्यातिष विज्ञान के दृष्टि से प्राप्त की जा सकती है। बहुत सारे कैंसर रोगियों के कुंडकी का अनुसंधानात्मक अध्यन कर डॉ. राजनाथ झा ने किया और ये बातें कही। इस रोग के निदान के लिए पूर्व काल मे आचार्यों ने बहुत सारे निदान प्रदान किया है । जैसे बहुत प्रकार के वैदिक एवं दैविक पेड़ों को लगाना एवं नित्य क्रिया से सूर्योपासना के साथ जल देना आदि इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है। 

व्‍याख्‍यान समारोह की अध्‍यक्षता करते हुए श्री गजानन मिश्र, पूर्व भा.प्र. ने कहा कि मिथिला की जीवन शैली ही रोग का निदान है । उन्होंने कहा कि मिथिला का खान पान , मिथिला का पानी रोग रोधी शरीर देता था। लेकिन आज मिथिला कैंसर रोगियों का गढ़ बनता जा रहा है। कार्यक्रम में अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ. रतन कुमार चौधरी, कुलसचिव कर्नल निशीत कुमार रॉय, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, डॉ. इंद्र कुमार रॉय, विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, डॉ. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, डॉ. रमण झा, स्नातकोत्तर मैथिली विभाग, राज पुस्तकालय के डॉ. भवेश्वर सिंह, अध्यक्षया संगीत एवं नाट्य विभाग, डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, महाराजाधिराज कामेश्‍वर सिंह कल्‍याणी फाउंडेशन के सीइओ श्री श्रुतिकर झा, डॉ. मंज़र सुलेमान, रेलवे समस्तीपुर के सी.डीएमई श्री अमन राज, सीनियर सेक्शन ऑफिसर श्री गंगा राम महतो एवं विश्वविद्यालय की कई कर्मी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन करते हुए संतोष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक मंच पर प्रबंधन, विज्ञान और ज्योतिष का समायोजन कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के विषय मे सही में महत्वपूर्ण जानकारियों का एक समायोजन इस कार्यक्रम की विशेषता रही। फाउंडेशन इस प्रकार ही अगले दस महीने में अपने अलग प्रकार के विषयों एवं विद्वानों को व्याख्यान में लेकर आएगा। कार्यक्रम का धन्यवादज्ञापन अवकाश प्राप्त ओ.एस. बिहार विधान परिसद के रमन दत्त झा ने किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फ़रवरी

$
0
0
बदले हुए परिवेष में हमे माहौल को बदलने का काम करना होगा- चैतन्य कष्यप
जिले से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामील होगें - गुमानसिंह डामोरप्रधानमंत्री की धार की महासभा को लेकर तीनों विधानसभा मुख्यालयों पर हुआ बैठक का आयोजन
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कर्मठ, मेहनती एवं अपने दायित्वो को निर्वहन करने वाला होता है । अनुकुल एवं विपरित परिस्थितियों में भी वह विचलित नही होता है तथा सौपे गये दायित्वो का पूरी षिद्दत के साथ पूरा करता है । लोकसभा के निर्वाचन भी आगामी माहों में संपन्न होना है और हमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन चुनावों को लेकर मार्गदर्शन एवं भाजपा की रीति नीती के अनुसार जन कल्याण की भावना को अग्रणी स्थान देते हुए उनके विचारों को सुनने का मौका 16 फरवरी को धार में आयोजित प्रधानमंत्रीजी की विशाल ऐतिहासिक जन सभा में सुनने का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी धार से मालवा, निमाड एवं वनवासी अंचल के लोगों से सीधे रूबरू होकर चुनावी सभा के माध्यम से शंखनाद करेगें ।  इसलिये प्रत्येक पदाधिकारी, मोर्चो का नैतिक दायित्व है कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक गा्रम, प्रत्येक फलिये, प्रत्येक घर से लोगों को धार मे आयोजित हो रही प्रधानमंत्री की सभा मे अधिक से अधिक लोगों, हितगा्रहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये उनसे संवाद स्थापित करके सभा को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । उक्त बात प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के प्रवास के लोकसभा प्रभारी रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप  ने मंगलवार को पेटलावद, थांदला एवं झाबुआ में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षो एवं महामंत्रियो, मोर्चो के मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों की आयोजित बैठक में व्यक्त किये । बैठक में  मुख्य अतिथि चैतन्य कश्यप  के अलावा महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर, पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, थांदला  के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया,फकीरचंद राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, प्रवीण सुराणा, श्यामा ताहेड, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, कल्याणसिंह डामोर, ओ पी राय, गंदालाल बामनका, रामेश्वर नायक, हरू भूरिया, भूरू चैहान, सूरसिंह, ओमकार डामोर, मदन भूरा, भंवरसिंह बिलवाल, विश्वास सोनी, सायराखान, भूपेश सिंगाडे, नाना राठौर,निर्मला अजनार, मिनु मकवाना, वीरेन्द्र भट्ट ,कीर्तिश चानोदिया, शंकर राठौर अनिल भंसाली, लक्ष्मण सिंह नायक, अशोक अरोरा,  सुनिता भूरिया, सुनिता पवॉर, प्रशांत उपाध्याय सहित बडी संख्या में भाजपा के जिला एवं मंडल स्तर के विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी गण उपस्थित थे । श्री कश्यप ने कहा कि जनमानस के मन मस्तिष्क पर भाजपा के कार्यो का प्रभाव बना हुआ है, बदले हुए परिवेश में हमे माहौल को बदलने का काम करना होगा । 2014 की तरह अच्छी मेहनत करके लोकसभा की रतलाम झाबुआ सीट को फिर से फतह करने के लिये हमे पूरे मनोवेग से जुट जाना है। उन्होने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद होना है और प्रधानमंत्री मोदी के सन्देश के अनुसार हमे  कडी मेहनत करना है। कांतिलाल भूरिया का परिवार भी उखडने लगा है और लोगों का भ्रम भी कांग्रेस पार्टी के प्रति टूटता नजर आने लगा है । भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर उनके मन को बदलने का काम करना है । मध्यप्रदेश की सरकार दीवालिया होने की कगार पर है। किसानों की ऋण माफी के नाम पर मात्र 5 हजार करोड की अपर्याप्त राशि का प्रावधान उंट के मुह मे जिरे के समान है। आगामी दिनों में आचार संहिता लगने के साथ ही सहकारी संस्थाओं को कर्ज माफी के चलते बर्बादी की कगार पर ले जाया जारहा है तथा आगामी फसल में किसानों को ये सहकारी संस्थायें किसानों के लिये कुछ नही कर पायेगी । मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास कार्यो को छाड कर ट्रांसफर उद्योग मे लगी हुई है। प्रदेश सरकार भय एवं डर की स्थिति पैदा कर रही है। श्री कश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे झाबुआ रतलाम सीट जीतने के साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की विजय पताका लहरायेगी । विधानसभा चुनावों में लोकसभा क्षेत्र में मा. 28 हजार वोटों का अन्तर रहा है जिसकी प्रतिपूर्ति लोकसभा चुनाव में होना तय है और भाजपा यहां से प्रचंड जीत दर्ज करावेगी । उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषक सम्मान योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6 हजार के मान से मदद देने की योजना क्रियान्वित करदी है जिसका लाभ किसानों कोमिलना प्रारंभ हो गया है ।भाजपा के प्रदेश में सरकार के समय ही नर्मदा आलीराजपुर, झाबुआ थांदला लाने की तेैयारी शुरू हो चुकी है । केन्द्र की मोदी सरकार नये नये काम लारही है। और हमे सरकार के इन कल्याणकारी कामों को नीचे स्तर तक पहूंचाना है। प्रधानमंत्री की सभा में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग शामील होगें और हम सभी को अनुशासन में रहना है ताकि हम पर कोई टीका टिप्पणी नही हो । भाजपा के पास संघर्ष का इतिहास रहा है और प्रधानमंत्री की यह सभा इसकी शुरूवात है । इस अवसर पर झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने भी संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि ृ6 फरवरी को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रो ं से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री की सभा में शामील होगें । पार्टी के कार्यकर्ता हर बुथ से 20-20 की टोली ले जाने की व्यवस्था करचुके है तथा यह काम हम पूरी मुश्तैदी से कर रहे है। झाबुआ नगर से भी बडी संख्या में प्रत्येक वार्ड से लोग सभा मे सहभागी होगें । उन्होने आव्हान किया कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने  दायित्वों का गंभीरता से निर्वाह करें । इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दिया । महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने भी मार्गदर्शन दिया । संचालन प्रवीण सुराणा ने किया आभार प्रदर्शन ओपी राय ने व्यक्त किया ।

मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत् भाजपा के ध्वज लगाये गये।

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 12 फरवरी से सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश मे चलाये जा रहे मेरा घर भाजपा का घर अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार के नेत्त्व मे वार्ड क्र0 14, 18 मे भाजपा के ध्वज घरो पर जाकर लगाने का श्रीगणेश किया। इस अभियान के नगर प्रभारी एवं नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा नगर महामंत्री नाना राठौर,नगरमंत्री महेश वर्मा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती मयुरी चैहान मीना चैहान श्रीमती साक्यवार सहित बडी संख्या मे महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी अपना घर भाजपा का घर अभियान के नगर प्रभारी अंकुर पाठक ने दी।

महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर भावसार ने मार्गदर्शन किया।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के आव्हान पर  आज सिद्वेश्वर काॅलोनी मे  महिला मोर्चे की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मयुरी चैहान द्वारा  महिला कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे 16 फरवरी को धार मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के सभा ओर कार्यक्रम के बारे मे मार्गदर्शन देने हेतु भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा उपाध्यक्ष अंकुर पाठक नगर महामंत्री नाना राठौर महिला कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने पहुचे। उपस्थित महिला कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने कहा मिशन 2019 को फतह करने मे  महिला शक्ति की अहम भुमिका रहेगी। क्योकि देश की आबादी का आधा हिस्सा महिलाओ का है। इसलिये 16 तारीख को आयोजित धार मे देश के उर्जावान प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा को सफल बनाने हेतु झाबुआ नगर से अधिक से अधिक संख्या मे मातृत्व शक्ति धार पहुचे। ऐसा आव्हान करते हुए भावसार ने 16 तारीख को धार चलो का आव्हान किया। नगर मंडल अध्यक्ष ने महिला मोर्च की पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमती मयुरी चोहान को  एक बस का प्रभारी  नियुक्त कर उन्हे  धार ले जाने का दायित्व सौपा। 

झाबुआ ग्रामीण मंडल की बैठक मे 16 फरवरी धार पहुचने की योजना तैयार की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की झाबुआ सेक्टर से जुडे पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई उक्त बैठक मे मार्गदर्शन करने हेतु भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार एवं विधानसभा के प्रभारी मिजिया कटारा मांगीलाल भुरिया ओर लाला गुंडिया इस अवसर पर भावसार ने कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए झाबुआ गा्रमीण मंडल के झाबुआ सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो ओर गांव से कितने वाहन धार पहुचेगे विस्तार से जानकारी लेकर उन वाहनो के प्रभारियो ओर बस के प्रभारियो के नाम तय करवाये झाबुआ ग्रामीण के झाबुआ सेक्टर से करीबन 36 तुुफान जीप, 3 बस, मे कार्यकर्ता धार पहुचेगे। इस अवसर पर जिला मंत्री मिजिया कटारा ने भी उपस्थित सेक्टर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया। बैठक मे मेजिया कटारा, मांगीलाल भूरिया, धन्ना डामोर, लाला गुंडिया, मेथु डामोर, तोलु डिन्डोड, सोमला भूरिया, मिडिया डामोर, टीकु डामोर उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को लाला गुंडिया आदिवासी मोर्चे के जिला महामंत्री ने दी।

मधुबनी : एमएसयू करेगा जयनगर से दरभंगा तक की पदयात्रा

$
0
0
msu-march-for-vikash-board
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 14/02/2019 को मिथिला स्टूडेंट यूनियन मधुबनी जिला इकाई द्वारा प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन त्रिमूर्ति रेस्टहाउस पर किया गया जिसमें आगामी 17 फरवरी से जयनगर से 25 फरवरी दरभंगा तक आयोजित होने वाली पद यात्रा के संदर्भ में मीडिया बंधु को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविणश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक मात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है जो मिथिला के क्षेत्र एवं छात्र के विकास के लिए सतत संघर्षरत है एमएसयू मिथिला विकास बोर्ड के लोई विगत दो वर्षों से लड़ाई लड़ती आ रही है । 5 अगस्त 2018 को हमने  पांच हज़ार से अधिक मैथिलों के साथ संसद भवन पर विशाल प्रदर्शन किया था वहीं एक अक्टूबर को पूरे मिथिला में इस माँग को लेकर सफल मिथिला बंद किया था भारद्वाज ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार कोई छात्र संगठन 50 हज़ार छात्र-नौजवानों  की रैली दरभंगा राज मैदान में किया था उन्होंने मीडिया बंधु के माध्यम से आम मैथिलों से अपील किया कि 17 फरवरी से आयोजित होने वाली पद यात्रा में हज़ारों की संख्या में छात्र-नौजवानों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों से आह्वाहन किया वहीं प्रधान सचिव विजय घनश्याम ने कहा कि नीतीश सरकार बार बार कहते है कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास नही हो सकता मगर मिथिला का हाल दयनीय है यहाँ न कोई उधोग धंधा करने को है न कोई रोजगार विकास से लेकर कानून तक कि हालत खराब है मिथिला के नौजवान बस पलायन कर दूसरे राज्यों से अपनी जीविका चला रहे है ! मगर डबल इंजन की सरकार कोई विकास नही कर पा रही है फिर नीतीश कुमार कैसे विकास पुरुष है वो बार बार सिर्फ झूठ बोल रहे है ! वहीं जिला प्रवक्ता विजय श्री टुन्ना ने कहा कि मिथिला विकास बोर्ड के माँगों को लेकर 17 फरवरी को जयनगर से पद यात्रा का श्री गणेश होने जा रहा है जो जयनगर के बाद कलुआही ,राजनगर,पंडौल, होते हुए झंझारपुर तथा दरभंगा के विभिन्न पंचायतों तक सैकड़ो किलोमीटर तक पद यात्रा करेगी यह पद यात्रा 25 फरवरी को NH57 पर पहुँचेगी जहाँ मिथिला विकास बोर्ड की मांगो को लेकर NH 57 को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा वहीं  मधुबनी जिला उपाध्यक्ष निरंजन पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि  जयनगर की पावन धरती से यह पद यात्रा का शुभारंभ हो रही है यह हमालोगों के लिए सौभाग्य की बात है पद यात्रा ऐतिहासिक होगा तथा हज़ारों की संख्या में 17 फरवरी को लोग यहाँ यात्रा के लिए रहेंगे वहीं वरिष्ठ छात्र नेता सागर नवदिया ने  कहा कि मिथिला विकास बोर्ड ( Mithila Development Board ) के माध्यम से मिथिला / उत्तर बिहार अंतर्गत 20 जिला के 7 करोड़ लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र सरकार इस क्षेत्र में 1 लाख करोड़ मिथिला विकास बोर्ड के माध्यम से खर्च करे. AIIMS, IIT, IIM, IT Park, Textile Park की स्थापना हो. स्पेशल एजुकेशन ज़ोन (SEZ) तथा हरेक जिला में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो. बंद उद्योग धंधा ( चीनी, जुट, पेपर, खाद, सूत, खादी भंडार, सिल्क उद्योग ) का रिवाइवल हो. बाढ़ और सुखार से मुक्ति के लिये कमिटी का गठन हो. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना व उपलब्ध यूनिवर्सिटी में अच्छी सुविधा. हवाई अड्डा, रेलवे व रोड नेटवर्क की समुचित व्यवस्था. टूरिज़्म, कल्चर और भाषा के सम्बर्धन हेतु बजट. लघु उद्योग जैसे डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन आदि के लिये व्यापक कार्ययोजना. महिला शशक्तिकरण हेतु जिला स्तर पर व्यापक मैन्युफैक्चरिंग चेन की स्थापना हो यह हम मिथिलावासी का माँग हैं ! वहीं जिला सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि हमने लगातार अपने आंदोलन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को चेताने और जगाने का काम किया लेकिन यह मिथिला विरोधी सरकार मिथिलावासी के मूलभूत माँगों को लगातार दरकिनार कर अपमान करती आ रही है इसलिए अब हम इस यात्रा के माध्यम से लोगों को बीच जाएंगे तथा उनसे राय लेंगे NH57 अनिश्चित काल के लिए बंद रहेगा यह ऐतिहासिक आंदोलन होगा सरकार को हिला देंगे जरूरत पड़ने पर हम हम अपनि हिस्सेदारी राजनीतिक रूप से भी लेने में सक्षम हैं ।।

पूर्णिया : ...और अब एक्वापोनिक विधि से बिना मिट्‌टी उगाएं फल व सब्जियां

$
0
0
- एक्वापोनिक विधि से खेती कर घर भी सजा सकते हैं शहरवासी, पानी की होगी बचत, मछली का वेस्ट सब्जियों व सब्जियों का वेस्ट मछली के लिए लाभदायक - इस विधि से मछली के टैंक पर ही ब्रोकली, बंधा गोभी, मिर्च, नींबू, पालक, बिंस, टमाटर, शिमला मिर्च व मूली की खेती की जा सकती है

aquaponic-fruits-and-vegitable
कुमार गौरव । पूर्णिया : यदि हम आपसे यह कहें कि बिना मिट्‌टी के भी फल व सब्जियां उगाई जा सकती हैं तो सुनकर थोड़ा अटपटा लगेगा, लेकिन एेसा संभव है। इजराइल, जापान, चीन और अमेरिका आदि देशों के बाद अब भारत में भी यह तकनीक दस्तक दे चुकी है। इस विधि से मछली के टैंक पर ही ब्रोकली, बंधा गोभी, मिर्च, नींबू, पालक, बिंस, टमाटर, शिमला मिर्च व मूली की खेती की जा सकती है। घरों में शौकिया तौर पर एक्वेरियम में मछली रखने वाले अब उसके ऊपर एक्वापोनिक विधि से सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं। इसके लिए मिट्‌टी या खाद की जरूरत नहीं है और पानी इस्तेमाल भी 90 फीसदी कम हो जाएगा। इस विधि को अमल में लाने के लिए जिले के धमदाहा निवासी व जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी में बतौर पर्यावरण प्रबंधक कार्यरत गौरव आनंद को जमशेदपुर में फ्लावर शो में अट्रैक्शन ऑफ द शो का पहला पुरस्कार मिल चुका है। 

...90 फीसदी तक होगी पानी की बचत : 
टाटा स्टील के अमृतांशु व जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी के गौरव आनंद जमशेदपुर में एक्वापोनिक विधि से खेती करने की विधि पर काम कर रहे हैं। इन दोनों पर्यावरणविदों ने बताया कि इस तकनीक को स्वॉयललेस कल्टीवेशन कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने इसे हाइड्रोपोनिक्स यानी जलकृषि नाम दिया है। इसमें मिट्‌टी व खाद का प्रयोग नहीं होता है। शौकिया तौर पर एक्वेरियमम में मछली रखने वाली इस विधि से घर पर ही सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं। इसके लिए मिट्‌टी या खाद की जरूरत नहीं है और पानी का इस्तेमाल भी 90 फीसदी कम हो जाएगा। 

...क्या लाभ है हाइड्रोपोनिक्स के : 
परंपरागत तकनीक से पौधे और फसलें उगाने की अपेक्षा हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के कई लाभ हैं। इस तकनीक से विपरीत जलवायु परिस्थितियों में उन क्षेत्रों में भी पौधे उगाए जा सकते हैं जहां जमीन की कमी है अथवा वहां की मिट्‌टी उपजाऊ नहीं है। इस तकनीक से बेहद कम खर्च में पौधे और फसलें उगाई जा सकती हैं। 5 से 8 इंच ऊंचाई वाले पौधे के लिए प्रतिवर्ष एक रूपए से भी कम खर्च आता है। 

...यह है फल सब्जी उगाने की विधि : 
एक्वापोनिक विधि के तहत मछली घर के टैंक के ऊपर प्लास्टिक के गमले में क्ले एग्रीगेट या कुल्हड़ को तोड़कर डाला जाता है। इन पत्थरों में पानी को सोखकर रखने की क्षमता होती है। गमले को पानी के पाइप से मछली के टैंक से जोड़ा जाता है। पानी के मोटर से मछली के टैंक का पानी ऊपर गमले में आएगा और खेती के वेस्ट मछलियों के खाने के काम आएंगे। इस विधि को भविष्य की खेती के रूप में देखा जा रहा है। 

...नीम पत्ते का पानी सब्जियों के लिए लाभदायक : 
गौरव आनंद ने बताया कि नीम पत्ते का पानी सब्जियों के लिए लाभदायक है। नीम के पत्ते को तीन चार दिनों तक पानी में सड़ाकर रखें। फिर इसमें दोगुना पानी मिलाकर सब्जियों में छिड़काव करें। बैगन में लगने वाले कीड़ के लिए यह रामबाण दवा है। वहीं गुलाब की खेती में कोयले की राख का छिड़काव फूलों पर करें। इससे खेती में कीड़े नहीं लगेंगे और दो दिन बाद पानी का छिड़काव से इसे हटाया जा सकता है।

वैलेंटाइन डे पर विशेष : पहले स्वयं से प्यार करें : डॉ प्रदीप

$
0
0
love-self-first
आर्यावर्त डेस्क,मुंबई,14 फरवरी,2019, बसंत की फुहार लिए फरवरी महीने को प्यार के महीने के रूप में जाना जाता है। 14 फरवरीको मनाये जाने वाले वैलेंटाइन डे पहले पति पत्नी,प्रेमी प्रेमिका की जोड़ियों तक ही सीमित होता था लेकिन बदलते समय के साथ वैलेंटाइन का मतलब व्यापक होता चला गया और आज इस दिवस को लोग पति पत्नी ,प्रेमी प्रेमिका की जोड़ियों के साथ दोस्तों ,माता पिता,सहयोगियों,परिवार,शुभचिंतकों और पालतू जानवरों तक को समर्पित करने लगे हैं। मुंबई के गाडगे डायबिटिक सेंटर ने वैलेंटाइन दिवस को अपने मरीजों के प्रति समर्पित करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। डॉ प्रदीप गाडगे और उनकी टीम ने इसी कड़ी में वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया जिसमे उनके 200 से ज्यादा मधुमेह रोगियों ने हिस्सा लिया। डॉ प्रदीप कहते हैं कि पहले खुद से प्यार करो और स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न अंग बना कर जीवन जियें तो रोग अपने आप भाग जायेंगे।उनका मानना है कि स्वयं को तरोताजा रखने के लिए स्पोर्ट्स एक महत्वपूर्ण दैनिक खुराक है। शारीरिक श्रम,उचित आहार,सही दवाई,और जागरूकता के सामंजस्य से मधुमेह पर काबू पाते हुए हुए स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।मधुमेह विशेषज्ञ डॉ रौशनी गाडगे कहती हैं कि खेल कूद न सिर्फ शरीर को फिट रखने के लिए जरुरी है बल्कि मानसिक विकास और आत्मविश्वास के लिए भी शारीरिक व्यायाम जरुरी है। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन किया गया।

मधुबनी : 15.फ़रवरी को जिला नियोजनालय में नियोजन कैंप का आयोजन

$
0
0
jaaob-camp-madhubani-tomorow
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,फरवरी,19 : कुषल युवा कार्यक्रम में प्रषिक्षित छात्रों के लिए दिनांक 15.02.2019 को 11ः00 बजे पूर्वा0 में जिला नियोजनालय,मधुबनी में षिवषक्ति बायो-टेक्नोलाॅजीज के द्वारा नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा। षिवषक्ति बायो-टेक्नोलाॅजीज के द्वारा फिल्ड सेल्स आॅफिसर के पद के लिए आवेदन की मांग की गयी है। उक्त पद के लिए छात्रों को कम-से-कम 12वीं0 पास होना अनिवार्य है। उक्त पद के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होगी। साथ ही मासिक के रूप में कंपनी द्वारा 7000-8000(टी0ए0-डी0ए0) दिया जायेगा। आवदेक का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। सभी कुषल युवा कार्यक्रम में प्रषिक्षित छात्र-छात्राएं इस नियोजन कैंप का अधिक-से-अधिक लाभ उठाएं।


पूर्णिया : जीएसटी 5% कम हुआ तो कोसी व सीमांचल के जिलों में 100 करोड़ तक बढ़ जाएगा प्रॉपर्टी कारोबार

$
0
0
- रियल एस्टेट : कोसी और सीमांचल में सालाना 2 सौ करोड़ की खरीद बिक्री, ब्याज दर कटौती व बजट राहत के बाद जीएसटी में कमी की उम्मीद - रियल एस्टेट सेक्टर को अभी राहत देने की जरूरत है, इससे हजारों श्रमिकों को रोजगार मिलता है और अर्थव्यवस्था में भी तेजी आती है : संजीव मिश्रा 
gst-and-real-state-bihar
कुमार गौरव । पूर्णिया : 1 फरवरी को केंद्र सरकार के बजट में दूसरे मकान की खरीदारी पर छूट देने का प्रावधान होने के बाद आरबीआई ने भी रेपो रेट में कमी कर दी है। जिससे होम लोन पर ब्याज दर में कटौती होगी। इन दोनों प्रावधानों से धीमी गति से बढ़ रहे रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। इन्हीं राहतों के बीच यह खबर भी आ रही है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने रियल एस्टेट सेक्टर में निर्माणाधीन संपत्तियों की बिक्री पर जीएसटी की दर को 18 फीसदी (जमीन की कीमत हटाने के बाद प्रभावी दर 12 फीसदी होती है) से घटाकर पांच फीसदी करने का मन बना लिया है। उम्मीद है कि अगली जीएसटी काउंसिल बैठक में इस सेक्टर को जीएसटी की दर में भी बड़ी राहत मिल जाएगी। ऐसे में पूर्णिया समेत कोसी और सीमांचल के सात जिलों में होने वाला करोड़ों का रियल एस्टेट सेक्टर कारोबार आने वाले दिनों में बूम की उम्मीद कर रहा है। पनोरमा ग्रुप के एमडी संजीव मिश्रा का कहना है कि इस सेक्टर को अभी राहत देने की जरूरत है। इससे हजारों श्रमिकों को रोजगार मिलता है और अर्थव्यवस्था में भी तेजी आती है। जीएसटी की कटौती बड़ा कदम रहेगा। बता दें कि रियल एस्टेट के कारोबारी ने पहले भी मांग रखी है कि बनी हुई संपत्ति के विक्रय में जमीन की कीमत एक तिहाई कम करने की जगह 60 फीसदी कम करके बाकी मूल्य पर जीएसटी लगना चाहिए। यह ग्राहकों के लिए काफी राहत भरा कदम होगा। 

...हर साल सौ करोड़ की बनी हुई संपत्ति बिकती है : 
कोसी और सीमांचल के जिलों में हरेक साल करीब दो सौ करोड़ की संपत्तियों की खरीदी बिक्री होती है। जिससे पंजीयन विभाग को करोड़ों रुपए का शुल्क मिलता है। इस 200 करोड़ में से 100 करोड़ की केवल जमीन (प्लॉट, खेती की जमीन) में खरीदी बिक्री होती है। वहीं सौ करोड़ की बनी हुई संपत्ति जैसे मकान, फ्लैट कोसी और सीमांचल के जिलों में बिकते हैं। बता दें कि पंजीयन विभाग पूर्णिया को प्रतिवर्ष 300 करोड़ रूपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से अबतक 125 करोड़ रूपए के राजस्व की उगाही हो चुकी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमीन खरीद बिक्री व रियल एस्टेट के मामले में कोसी और सीमांचल में कितनी संभावनाएं हैं। 

...सरकार ने न्यूनतम कलेक्टर रेट रखे तो खरीद में बूम आएगा : 
एक्सपर्ट बताते हैं कि सरकार एक साल में दो बार कलेक्टर रेट रिव्यू करती है। प्रॉपर्टी कारोबारियों का कहना है कि सरकार अगर कलेक्टर रेट को न्यूनतम रखे तो इससे ग्राहक आकर्षित होते हैं और इनवेस्टमेंट करते हैं। ऐसा होने से संपत्तियों की खरीद बिक्री में और भी इजाफा होगा। इससे भी प्रॉपर्टी कारोबार में तेजी आएगी। 

...जीएसटी अधिक होने से लोग बिल्डिंग पूरी बनने का इंतजार करते हैं, संपत्ति लागत बढ़ती है : 
एक्सपर्ट बताते हैं कि जीएसटी अधिक होने से अभी ग्राहक बिल्डर द्वारा बिल्डिंग पूरी करने का इंतजार करता है, क्योंकि बनी हुई प्रॉपर्टी पर जीएसटी नहीं लगता है। इसके चलते बिल्डर को पूंजी का अभाव हो जाता है और ऐसे में संपत्ति की भी लागत बढ़ने से दाम बढ़ जाते हैं। इसका नतीजा ग्राहक खरीदारी से दूरी बना लेते हैं और संपत्ति बिकने में समस्या आती है। संजीव मिश्रा ने बताया कि जीएसटी में राहत होने से निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में तेजी आएगी और इसका सीधा फायदा इन्वेस्टर को ही मिलेगा। साथ ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में बूम आने के साथ साथ कोसी और सीमांचल के जिलों में यह काराेबार सौ करोड़ के हिसाब से प्रतिवर्ष बढ़ेगा।

पुणे : मासिक चक्र और सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम

$
0
0
seminar-servicle-canser
आर्यावर्त डेस्क,पुणे,14 फरवरी,2019, पूरी दुनिया में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय के निचले भाग में ) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादार मामलों में अस्वच्छता,साफ़ सफाई की कमी,जननांगों की उचित सफाई नहीं करना,कम उम्र में या एक से अधिक पार्टनर के साथ यौन सम्बन्ध सर्वाइकल कैंसर के कारण हो सकते हैं। पुणे के मदरहुड हॉस्पिटल और महिला क्लब के तत्वावधान में मासिक चक्र और सर्वाइकल कैंसर पर आयोजित एक जागरूकता शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ सुवर्णा ज़िर्पे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मासिक चक्र के दौरान जननांगों की समुचित साफ़ सफाई और स्वच्छता महिलाओं के निरोगी जीवन के लिए अत्यावश्यक है। समय पर नियमित जांच, शुरुआती नियंत्रण ,जागरूकता और समुचित देखभाल से कैंसर और मासिक चक्र की अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है।

स्वस्थ भारत यात्रा : चेन्नई के गुरुद्वारे में स्वस्थ भारत यात्रियों का हार्दिक स्वागत

$
0
0
  • चेन्नई के गुरुद्वारे में स्वस्थ भारत यात्रियों का हार्दिक स्वागत, गुरुद्वारे में हुई सभा, विभिन्न प्रदेशों के लोग हुए शामिल, जनऔषधि में ली दिलचस्पी

·       तमिलनाडू में पर्याप्त जनऔषधि की पहुंच होगी सुनिश्चित,·       ड्रग कंट्रोल ऑफिस पहुंचे स्वस्थ भारत यात्री, लिया सरकारी नियमों का जायजा·       ड्रग कंट्रोल ऑफिस और जनऔषधि केन्द्र संचालकों के बीच हुआ विमर्श, यात्रा के उद्देश्यों का किया समर्थन·       प्रदेश ड्रग कंट्रोल ऑफिस ने कहा बिना देरी मिलेगा लाइसेंस·       तांबरम स्थित हिन्दू मिशन हॉस्पिटल में भी हुआ यात्रियों का स्वागत, हॉस्पिटल में होता है जनऔषधि का अधिकतम इस्तेमाल·       मरिना बीच पर पहुंच किया लोगों को जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के बारे में जागरूक
swasthy-bharat-yatra-grand-welcome-chennaiचेन्नई 14 फरवरी (आर्यावर्त डेस्क) पुड्डुचेरी से चलकर चेन्नई पहुंचे स्वस्थ भारत यात्री दल का टी नगर स्थित गुरुद्वारा में हार्दिक स्वागत हुआ। यहां की लाइब्रेरी में आयोजित एक सभा में विभिन्न प्रदेशों से चिकित्सा के लिए पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों ने हिस्सा लिया। इसके पहले यात्री तमिलनाडू के ड्रग कंट्रोलर ऑफिस गए और अधिकारियों से जनऔषधि केन्द्रों के विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया। यात्रियों ने हिन्दू मिशन अस्पताल का भी दौरा किया और मरिना बीच पहुंचकर स्वस्थ भारत यात्रा का संदेश दिया। गुरुद्वारा में आयोजित सभा में यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने गुरु गोविंद सिंह की कुर्बानियों को याद करते हुए कहा कि मैं भी उनकी जन्मस्थली से ताल्लुक रखता हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अनुयायी गरीबों का ख्याल रख रहे हैं। इसलिए यहां आकर मुझे महसूस होता है कि स्वस्थ भारत यात्री भी उनकी परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं। श्री सिंह ने सभा में मौजूद विभिन्न प्रदेशों के लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जेनरिक मेडिसिन का प्रचार-प्रसार जरूरी है क्योंकि जबतक लोग नहीं जगेंगे तब तक दवा के नाम पर लूट करने वाली कंपनियों पर रोक नहीं लग सकेगी। उन्होंने कहा कि हमें चिकित्सकों को जेनरिक मेडिसिन की सिफारिश करने के लिए नैतिक दबाव डालते रहना चाहिए। अगर डॉक्टर उनकी बात न माने तो उनका विरोध करना चाहिए एवं कानून का सहारा लेना चाहिए।

swasthy-bharat-yatra-grand-welcome-chennai
सभा के शुरुआत में गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि देश और दुनिया के गुरुद्वारे इंसानियत की खिदमत करने के लिए विख्यात हैं। गुरुद्वारों से गरीबों की जितनी मदद की जाती है उतना किसी और संस्थान से नहीं की जाती है। समाज में बराबरी, मानवता के लिए त्याग अंतिम जनों की सहायता के मामले में गुरुद्वारे दुनिया भर में मिशाल हैं। इस मौके पर जनऔषधि से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए दक्षिण भारत के बीपीपीआई प्रमुख विजय सिंह राजपूत ने कहा कि जनऔषधि को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ रही है, जनऔषधि केन्द्रों का विस्तार हो रहा है। उन्होंने अपने पांच साल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शुरू में दक्षिण भारत में मात्र दो केन्द्र थे जो अब बढ़कर करीब 2,000 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता में ज्यों-ज्यों जागरुकता बढ़ेगी त्यों-त्यों चिकित्सकों को गरीब-गरीब मरीजों के पक्ष में खड़े होने को मजबूर होना पड़ेगा। चेन्नई में अधिकतम जनऔषधि की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही खुल रहे नए वेयरहाउस की जानकारी देते हुए यहां के अधिकारी सागर सेजपाल ने बताया कि बहुत जल्द ही चेन्नई में 60 हजार वर्गफूट में देश का सबसे बड़ा दवा भंडारण केन्द्र खुलने जा रहा है। इसके खुलने से दक्षिण भारत के जनऔषधि केन्द्रों पर पर्याप्त जनऔषधि की आपूर्ति संभव हो सकेगी।

swasthy-bharat-yatra-grand-welcome-chennai
तमिलनाडू में विभिन्न आयोजनों के सूत्रधार बने शक्तिश्वर सिंह ने स्वस्थ भारत यात्रा की विशेषताओं की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे अभियान अधिक से अधिक होंगे तो चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आयेगी। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब, टी नगर चेन्नई, बीपीपीआई के दक्षिण भारत के जोनल ऑफिसर विजय सिंह राजपूत तथा तमिलनाडू और पुड्डूचेरी के एमओ शक्तिश्वर सिंह को स्वस्थ भारत न्यास की ओर से आभार पत्र प्रदान किया गया। तांबरम पश्चिम स्थित चिकित्सा के क्षेत्र में विख्यात हिन्दू मिशन अस्पताल के पद्श्री प्राप्त डी.के श्रीनिवासन ने स्वस्थ भारत यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से गरीब मरीजों का बहुत भला होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके अस्पताल में जेनरिक दवाइयां ही बेची जाती हैं। इसके पूर्व स्वस्थ भारत यात्री तमिलानाडू के जनऔषधि केंद्र के संचालको और बीपीपीआई के अधिकारियों के साथ तमिलनाडू के ड्रग कंट्रोलर ऑफिस पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किया। डायरेक्टर ऑफ ड्रग्स कंट्रोल, तमिलनाडू के. शिवाबालन ने यात्री दल का स्वागत करते हुए कहा कि यहां पर हमलोग 5 दिन में दवा दुकान खोलने के लिए लाइसेंस जारी कर देते हैं। हमारे यहां 35000 दवा की दुकानें चल रही हैं। देर शाम यात्री दल यहां स्थित मरिना बीच पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को पंपलेट व जेनरिकोनॉमिक्स आदि किताबें देकर जनऔषधि के बारे में जानकारी दी।

यात्रा के अगले पड़ाव के बारे में बताते हुए मीडिया को-आर्डिनेटर अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि अभी तक हमलोग गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, कर्नाटक, केरल, पुड्डुचेरी होते हुए तमिलनाडू पहुंचे हैं और अब यह यात्रा आन्ध्र प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है। तिरूपति, विजयवाड़ा, हैदराबाद, नांदेड़ होते हुए हमलोग वर्धा की ओर जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, विनोद रोहिल्ला एवं पवन कुमार सहित कुल 9 लोग शामिल हैं। इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को साबरमती आश्रम अहमदाबाद से हुई थी और समापन 28 अप्रैल, 2019 को दिल्ली में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अभी तक 4 हजार किमी की यात्रा हो चुकी है जबकि यह यात्रा 90 दिनों तक चलेगी और लगभग 21000 किमी की है। 

मधुबनी : चुनाव में प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) का प्रयोग नहीं करने का निदेश

$
0
0
आगामी लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर प्रचार-प्रसार कार्य में एकल उपयोग प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) का प्रयोग नहीं करने का निदेश
order-for-election-no-use-of-plastic
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री संजय कुमार,अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,बिहार राज्य को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर प्रचार-प्रसार कार्य में एकल उपयोग प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) का प्रयोग नहीं करने का निदेश दिया गया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि देश में वर्ष-2020 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संदर्भ में विभिन्न चुनावों के अवसर पर विशेष रूप से पोस्टर,कट-आउट, होर्डिंग, बैनर, पोलिटिकल एडभर्टिजमेंट इत्यादि का प्रयोग किया जाता है,जो विनिष्ट नहीं होते है और भूमि,मानव स्वास्थ्य,पशु एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न चुनावों में प्रचार सामग्रियों में वैकल्पिक सामग्रियों यथा कंपोस्टेबल प्लास्टिक,फैब्रिक्स तथा रिसाईकल्ड पेपर मैटेरियल इत्यादि का प्रयोग करने का निदेश दिया गया है। उक्त के आलोक में निदेशानुसार भारत निर्वाचन आयोग के प्रासंगिक पत्र के द्वारा आगामी लोक सभा आम निर्वाचन,2019 में सिंगल यूज प्लास्टिक के बदले प्रचार-प्रसार कार्य में वैकल्पिक सामग्रियों का उपयोग करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है।

पूर्णिया : उज्जवला योजना : अब सभी वर्गों की महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन

$
0
0
- केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत उन परिवार की महिलाओं को इस योजना में शामिल किया था जिन्हें आर्थिक सामाजिक सर्वे की सूची में रखा गया था

free-gas-connection-ujjwala-yojna
कुमार गौरव । पूर्णिया :सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नए साल में अब सभी वर्गों की महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय ने भी महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि अबतक 5 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया है और तीन करोड़ अतिरिक्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। जिले की बात करें तो 31 मार्च तक 7 लाख 66 हजार 837 लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें से 4 लाख 25 हजार 713 लोगों को कनेक्शन दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्पेशल कैटेगरी की महिलाओं को मिल रहा था। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत उन परिवार की महिलाओं को इस योजना में शामिल किया था जिन्हें आर्थिक सामाजिक सर्वे की सूची में रखा गया था। इसके बाद आरक्षित वर्ग, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित परिवार की महिलाओं को दिया जा रहा था। लेकिन अब इस योजना को सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए शुरु कर दिया गया है। हालांकि अबतक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक यह योजना धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो पाई है। यही कारण है कि अब सरकार ने सभी वर्गों की गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। ताकि योजना को फलीभूत किया जा सके। 

...महिलाएं नजदीकी गैस एजेंसी में कर सकती हैं आवेदन : 
सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव बताते हैं कि गैस कनेक्शन के लिए महिलाएं अपने नजदीक के गैस एजेंसी में आवेदन कर सकती हैं। लेकिन वही महिला आवेदन करेंगी जो खुद को गरीब परिवार से जुड़ी मानती हैं। इसके साथ वही महिला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करेगी, जिनके घरों में अभी एक भी कनेक्शन नहीं है। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक जितने कनेक्शन महिलाओं को उपलब्ध कराना है उस लक्ष्य से जिला पीछे है और अबतक 55 फीसदी महिलाओं को ही इस योजना के तहत समाहित किया गया है। 

...सामान्य कैटेगरी के ग्राहकों को 3700 रुपए करने पड़ते हैं खर्च : 
सामान्य कैटगरी के ग्राहकों को नया गैस कनेक्शन लेने के लिए 37 सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इससे अब उनके घर की महिलाओं को राहत मिलेगी। लेकिन सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्णय के बाद अब अन्य कैटेगरी की महिलाओं की तरह गैस कनेक्शन लेने में वह सारी छूट मिलेगी जो केंद्र सरकार अभी तक स्पेशल कैटेगरी को देती थी। 

...ये भी जानें : 
- आवेदिका बीपीएल परिवार से हो
- राशन कार्ड, दो फोटो व आवेदिका का पासबुक की फोटोकॉपी अनिवार्य है
- राशन कार्ड में आवेदिका के जितने भी परिवार के सदस्य का नाम अंकित है और 18 वर्ष से ऊपर हो तो उनका आधार कार्ड देना अनिवार्य है
- आवेदिका को 14 बिंदु के फार्मेट पर परिवार के सदस्यों के आधार पर समग्र आईडी प्रूफ देना होगा। 

...जनप्रतिनिधियों व गैस एजेंसी संचालकों का लिया जा रहा है सहारा : 
लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व गैस एजेंसी के संचालकों का सहारा लिया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को इनसे जुड़ी जानकारी दी जा सके। 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।  : दीपक कुमार, नोडल पदाधिकारी, उज्जवला योजना, पूर्णिया।

जमशेदपुर : झारखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन ने नितीश का जताया आभार

$
0
0
jharkhand-working-union-thnks-to-nitishजमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) 14 फ़रवरी, बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन के पहल पर जिस तरह बिहार सरकार ने पत्रकार सम्मान पेशन योजना की घोषणा की गई  ।इस  योजना के लिए झारखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर  और प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा नेताद्वय ने पत्रकार पेशन योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री विहार के नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। युनियन की बहुत पुरानी माँगो को पुरा कर पत्रकारों मे एक नया उल्लास और एक नयी संरचना पैदा कर दी ।इस घोषणा के बाद बिहार में पत्रकारों के बीच खुशी की लहर है । नेता द्वय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से माँग की है कि झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार युनियन ने भी बिहार ,राजस्थान ,हरियाणाछत्तीसगढ़ ,केरल एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखण्ड के पत्रकारों के लिए पेशन योजना की घोषणा यथाशीघ्र लागू करने की माँग कर चुकी है ।आशवासन भी दिया गया लेकिन अब तक सरकार के तरफ से घोषणा नहीं किया गया है  बिहार सरकार के घोषणा के बाद नेताद्वय ने झारखंड के मुख्यमंत्री से पत्रकार पेशन योजना को झारखंड में लागू करने की माँग की है

मधुबनी : मतदान एवं मतगणना कार्य को लेकर 14 कोषांगों का गठन

$
0
0
14-dipartment-firmed-for-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,फरवरी,19,बिहार राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार पटना के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार पंचायत उप निर्वाचन,2019 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर दिनांक 10.03.2019 को होने वाले मतदान एवं दिनांक 12.03.2019 को होने वाले मतगणना कार्य को स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से ससमय संपादित कराने के उद्देष्य से 14 कोषांगों का गठन  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा तत्कालिक प्रभाव से किया गया है।  साथ ही इसके संचालन हेतु वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी/कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमें कार्मिक प्रबंधन कोषांग,बैलेट बाॅक्स कोषांग,परिवहन प्रबंधन कोषांग,प्रषिक्षण प्रबंधन कोषांग,मतपत्र/टंेडर वैलेट प्रबंधन कोषांग,सामग्री प्रबंधन कोषांग,आदर्ष आचार संहिता प्रबंधन कोषांग,अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधक कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग,मीडिया प्रबंधन कोषांग,हेल्प लाईन एवं जन षिकायत प्रबंधन कोषांग,कैमरा/कम्युनिकेषन प्रबंधन कोषांग तथा निर्वाचन प्रबंधन कोाांग/नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिसमें सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी तथा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।  सभी प्रभारी पदाधिकारी/कर्मचारियों को आदेष दिया गया है कि वे अपने-अपने कोषांगों का कार्य तत्काल प्रभाव से आरंभ करना सुनिष्चित करेंगे ताकि निर्वाचन संबंधी कार्याे का निष्पादन ससमय किया जा सकें। एकाधिक पदाधिकारी की स्थिति में वरीय पदाधिकारी विषिष्ट कार्यो का निर्धारण कर देंगे तथा पदाधिकारी/कर्मी  राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार पटना के निदेषानुसार ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के मतों की गणना संबंधित प्रखंड कार्यालय में दिनांक 10.03.2019 को ही मतदान समाप्ति के पष्चात संध्या 06ः00 बजे से होगी। साथ ही मुखिया/सरपंच/पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना के लिए दिनांक 12.03.2019 को 08ः00 बजे पूर्वाहन से तिथि निर्धारित की गई है। मतगणना स्थल का अनुमोदन राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त किया जाना है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिष्चित करेंगे। सभी निर्वाची पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निदेषों के आलोक में ससमय सभी कार्रवाई करने का निदेष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दिया गया है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images