Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

मेरे प्रस्तावित पैसों को लेने के लिए बैंकों को निर्देश नहीं दे रहे मोदी : माल्या

$
0
0
modi-is-not-directing-banks-to-take-my-proposed-money-mallya
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, आर्थिक भगोड़ा एवं शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल के संसद में आखिरी भाषण का जिक्र करते हुए नाटकीय अंदाज में कहा है कि उसने जिन पैसों को लौटाने के लिए प्रस्ताव दिये हैं उन्हें लेने के लिए प्रधानमंत्री बैंकों को निर्देश ही नहीं दे रहे हैं। माल्या (63)ने गुरुवार को ट्वीट किया,“मैंने प्रधानमंत्री का संसद में दिये गए आखिरी भाषण को सुना। वह निश्चित रूप से एक बहुत अच्छे वक्ता हैं। मैंने सुना कि उन्होंने अपने भाषण में नौ हजार करोड़ रुपये लेकर भागे एक अज्ञात व्यक्ति का जिक्र किया। मीडिया में प्रसारित खबरों के अनुसार मैं यह अनुमान लगा सकता हूं कि उनका इशराा मेरी तरफ था। मैं प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक पूछना चाहता हूं कि वह बैंको को मेरे द्वारा पेशकश की गयी राशि को लेने का निर्देश क्यों नहीं दे रहे हैं ताकि वह (प्रधानमंत्री) कम से कम किंगफिशर को दिये गए ऋण की पूर्ण वसूली का श्रेय लेने का दावा तो कर सकें।”  माल्या ने कहा, “मैंने माननीय कर्नाटक उच्च न्यायालय के सामने ऋण वापसी का प्रस्ताव रखा है, जिसे खारिज कर दिया गया है। यह पूरी तरह से सत्य और ईमानदार प्रस्ताव है। अब यह उनके हाथ में है। बैंक किंगफिशर एयरलाइंस को दी अपनी राशि क्यों नहीं लेते हैं?”  माल्या ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,“मुझे यह कहते हुए आश्चर्य हो रहा है कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि मैंने अपनी संपत्ति छुपा ली है! अगर मैंने संपत्ति छुपाई होती तो मैं अदालत के सामने सार्वजनिक रूप से लगभग 14,000 करोड़ की संपत्ति कैसे रख सकता था? जनमानस को भ्रमित करना शर्मनाक और भयावह है।” उल्लेखनीय है कि माल्या देश छोड़ कर लंदन भाग गया है और इस माह वहां की सरकार ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी भी दे दी।  ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने चार फरवरी को माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर हस्ताक्षर किये। उसे वहां के हाई कोर्ट में अपील करने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है।

‘दिल्ली में अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण’

$
0
0
supreme-court-decision-on-rights-in-delhi-is-unfortunate
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, दिल्ली में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के अधिकारों को लेकर उच्चतम न्यायालय के गुरुवार को दिए निर्णय से सकते में आयी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और राजधानी की जनता के प्रति अन्याय करार दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारों को लेकर शीर्ष अदालत के फैसले को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और राजधानवासियों के साथ अन्याय करार दिया है। उन्होंने फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार को अधिकारियों के तबादले का कोई अधिकार नहीं है ऐसे में सरकार कैसे चलेगी?  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का अधिकार उपराज्यपाल के पास रहने पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “40 साल से एसीबी दिल्ली सरकार के पास थी अब नहीं है, अगर कोई भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से करेगा तो उस पर कार्रवाई कैसे होगी?” श्री केजरीवाल ने फैसले के बाद आनन-फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस पार्टी के पास विधानसभा में 70 में से 67 सीटें हों वह अधिकारियों का तबादला नहीं कर सकती, किन्तु ऐसी पार्टी जिसके पास मात्र तीन सीटें हैं वह यह काम कर सकती है। यह कैसा लोकतंत्र और आदेश है? उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि इस फैसले की समीक्षा के लिए कानूनी राय ली जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “एक-एक फाइल को पास कराने के लिए यदि हमें उपराज्यपाल के पास जाना होगा, तो सरकार काम कैसे करेगी?”

चुनावपूर्व महागठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर होगा,प्रादेशिक स्तर पर नहीं : ममता

$
0
0
pre-poll-alliance-to-be-at-national-level-not-at-regional-level-mamata
नयी दिल्ली 14 फरवरी, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी दलों का चुनावपूर्व महागठबंधन प्रादेशिक स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर होगा। सुश्री बनर्जी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दलों की कल रात हुई बैठक में चुनावपूर्व महागठबंधन बनाने का फैसला लिया गया लेकिन यह गठबंधन केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही होगा। राज्यों में वहां की राजनीतिक स्थिति के हिसाब से चुनाव लड़ा जायेगा। उन्हाेंने प्रश्नों के उत्तर में कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत है और वहां हमारी पार्टी मजबूत नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में तो हमारी ताकत है इसीलिए हम उसके हिसाब से राज्यों में चुनाव लड़ेंगे।  यह पूछे जाने पर कि क्या वहां गठबंधन में वामपंथी दल शामिल होंगे,सुश्री बनर्जी ने कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि वामदल शामिल होंगे या नहीं। मेरी कोई बात वामदल से नहीं हुई है लेकिन एक बड़ा गठबंधन जरूर बनेगा।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदल तृणमूल के खिलाफ हैं लेकिन सभी विपक्षी दलों की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैं। इसी कारण हम सभी विपक्षी दल एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय हित में और जनता के हित में है इसीलिए सभी विपक्षी दल मिलकर श्री मोदी को भगाना चाहते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश को बेच दिया है। इतनी ही नहीं उन्होंने मीडिया को भी अपने कब्जे में ले लिया। आम मीडिया उनके खिलाफ बोल नहीं सकता और यह आपातकाल जैसी स्थिति है।  तृणमूल नेता बताया कि सभी विपक्षी दलों की दिल्ली में 26 या 27 फरवरी को फिर बैठक होगी और उसमें हमसब न्यूनतम साझा कार्यक्रम और आगे की रणनीति के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।

राहुल ने मोदी के राज्य में किया चुनावी अभियान का श्रीगणेश

$
0
0
rahul-starts-election-campaign-in-gujarat
वलसाड (गुजरात), 14 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में आज अपनी पार्टी के चुनावी अभियान की विधिवत शुरूआत करते नोटबंदी, राफेल सौदा, भूमि अधिग्रहण कानून, किसानाें की कर्ज माफी और जीएसटी कर जैसे मुद्दों को लेकर उन पर सीधा हमला बोला और दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर न केवल मौजूदा जीएसटी कानून को बदल कर इसका सरलीकरण किया जायेगा बल्कि गरीबों के खाते में सीधे धन जमा करने संबंधी गारंटी आय योजना को भी लागू किया जायेगा।

श्री गांधी ने दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल वलसाड जिले के धरमपुर तालुका के लालडुंगरी में आयोजित जनआक्रोश रैली की शुरूआत ही राफेल मुद्दे के साथ की और लोगों से चौकीदार चोर है का नारे भी लगवाये। उन्होंने कहा कि वायु सेना के दस्तावेजों में साफ तौर पर लिखा है कि मोदी जी ने राफेल का सौदा सरकारी क्षेत्र की एचएएल कंपनी से छीन कर 45 हजार करोड़ के कर्जदार अनिल अंबानी को दिला दिया। पूरी देश और दुनिया अब कह रही है कि चौकीदार चोर है पर मोदी जी चुप हैं। जब वह लोकसभा में इस बारे में डेढ़ घंटे तक भाषण दे रहे थे तो ऊपर नीचे इधर उधर हर तरफ देख रहे थे पर मुझसे आंखे नहीं मिला पाये। राफेल सौदे से जुड़े मेरे चार सवालों को जवाब नहीं दे पाये।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने केवल राफेल सौदे में ही चोरी नहीं की है। इसने 15 चुनींदा उद्योगपतियों का साढे़ तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। अनिल अंबानी 45 हजार करोड, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी 35 हजार करोड, विजय माल्या 10 हजार करोड और ललित मोदी हजारो करोड़ रूपये का घपला कर फरार हो गये। पर सरकार गुजरात के अथवा अन्य राज्यों के किसानों का कर्ज माफ नहीं करती। कांग्रेस ने तो वादे के अनुरूप छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ऐसा किया। गुजरात के लिए भी हमने पिछले चुनाव में ऐसा वायदा किया था तब भाजपा ने हम पर झूठे वादे का इल्जाम लगाया था। मोदी जी और इन राज्यों के मुख्यमंत्री पहले कहते थे कि किसानों की कर्ज माफी के लिए पैसा नहीं है पर असल में पैसे की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों और आदिवासियों के मुद्दों से सरोकार नहीं रखती। यह अलग अलग परियोजनाएं भारतमाला, बुलेट ट्रेन और औद्योगिक कारिडोर वगैरह लाती है जिसके खिलाफ कोई नहीं है पर जमीन अधिग्रहण के पहले संबंधित कानून के अनुरूप किसानों और आदिवासियों की अनुमति ली जानी चाहिए और उन्हें बाजार कीमत का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए। अगर पांच साल के भीतर अधिग्रहित जमीन पर कारखाना अथवा परियोजना का काम नहीं हुआ तो इसे आदिवासियों को लौटाना होगा। हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश वघेल सरकार ने इसी के तहत बस्तर जिले में टाटा कंपनी की ओर से अधिग्रहित जमीन किसानों को वापस कर दी। राजस्थान और मप्र में भी भूमि अधिग्रहण कानून के तहत ऐसा किया जा रहा है पर मोदी जी ने तो गुजरात और अन्य राज्यों में इस कानून को लागू ही नही किया। भारत माला परियोजना तो भारत-मारा बन गयी है जिसके तहत जबरन जमीन ली जा रही है।  श्री गांधी ने कहा कि विकास होना है और सड़के बननी चाहिए पर आदिवासियों की, किसानों की आवाज कुचली नहीं जा सकती। उन्होंने नोटबंदी की चर्चा करते हुए भी श्री मोदी पर अपने विशेष लहजे में प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी या अन्य करोडपति अरबपति नोटबंदी के बाद लाइन में नहीं लगे थे और देश के सारे बेइमानों ने बैंक के पिछले दरवाजे से अपने काले धन को सफेद कर लिया पर सारे आम लोगों ईमानदार लोगों को लाइन में लगा दिया गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जय शाह के बैंक में इस दौरान 700 करोड़ के पुराने नोट बदल लिये गये। इसके बाद गब्बर सिंह टैक्स यानी जीएसटी को लागू कर दिया गया। अरूण जेटली जी ने छोटे कारोबारियों को चोर मान लिया। अगले चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो मौजूदा जीएसटी को बदल कर एक कर और सहज यानी सिंपल टैक्स बना दिया जायेगा। 

श्री गांधी ने कहा कि पार्टी पूर्व की श्वेत और हरित तथा कंप्यूटर क्रांति की तर्ज पर एक ऐतिहासिक काम करने जा रही है। इस पर तीन चार माह से योजना बनायी जा रही है। पार्टी देश के गरीब लोगों के लिए आय गारंटी की धारणा लायेगी। सरकार बनने पर ऐसे लोगों के खाते में सीधे एक रकम डाली जायेगी। उन्होंने इस मामले में भी प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के लिए मात्र प्रति दिन तीन रूपया या उनके परिवार के लिए साढ़े सत्रह रूपये देने की अपमानजक घोषणा कर भाजपा से संसद में इतनी ताली बजवायी कि वह हैरान रह गये। श्री मोदी श्री अंबानी के खाते में राफेल सौदे के लिए 30 हजार करोड डालते हैं पर कांग्रेस सीधे गरीबों के खाते में पैसे डालेगी और यह रकम तीन या साढ़े सत्रह रूपये नहीं होगी। श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस लोगों के मन की बात सुनती है और उनके आदेश का पालन करती है न कि भाजपा की तरह केवल अपने मन की बात सुनाती है।  गुजरात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के दो सपूतों सरदार पटेल और महात्मा गांधी ने देश को रास्ता दिखाया था और अब गुजरात पूरे देश काे रास्ता दिखायेगा। वह और अधिक बार गुजरात का दौरा करना चाहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में गुजरात में किसानों, आदिवासियों और आम लोगों पर दमन हो रहा है जबकि मात्र गिने चुने 15 से 20 लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। 

आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद

$
0
0
40-crpf-personnel-martyred-in-kashmir-fidayeen-attack
श्रीनगर 14 फरवरी, दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में गुरुवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर किये गये आतंकी हमले में कम से कम 40 से जवान शहीद हो गये, स्थानीय मीडिया ने हमले में 44 जवानों के शहीद होने की रिपोर्ट दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरीपोरा के निकट सीआरपीएफ के वाहन से अत्याधुनिक विस्फोटक (आईईडी) से लदे वाहन की टक्कर मार दी। विस्फोटकों के विस्फोट से सीआरपीएफ का वाहन क्षत-विक्षत हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान मौके पर ही शहीद हो गये और 32 अन्य घायल हो गये। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 28 अन्य जवानों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि जवानों के शहीद होने की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ अन्य जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है। आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी की पहचान पुलवामा के कोकापारो निवासी आदिल अहमद के रूप में की गयी है। इस बीच राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार ने कहा जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है और आतंकवादी का चित्र भी जारी किया है। उन्होंने कहा “फोरसेंनिक विशेषज्ञों को घटना स्थल की ओर भेजा गया है और जांच के बाद विस्तृत विवरण जारी किया जायेगा।” उन्होंने कहा कि आतंकवादी पिछले एक साल की कार्रवाई से हतोत्साहित हो गये हैं। यही कारण है कि आतंकवादियों ने इस तरह के हमले काे अंजाम दिया है।

खान त्रिमूर्ति से तुलना नही की जानी चाहिये : रणवीर

$
0
0
khan-should-not-be-compared-to-trinity-ranveer
मुंबई 14 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी तुलना खान त्रिमूर्ति से नही की जानी  चाहिये। रणवीर सिंह की फिल्में पद्मावत और सिंबा हाल के समय में ब्लॉकबस्टर साबित हुयी है। खान त्रिमूर्ति सलमान खान ,शाहरूख खान और आमिर खान की फिल्में पिछले वर्ष अपेक्षित सफलता नहीं हासिल कर पायी। इस बारे में पूछे जाने जाने पर रणवीर सिंह ने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी फ़िल्में चल रही हैं लेकिन मैं ये कभी नहीं कह सकूंगा कि मेरी तुलना खान्स के साथ हो। मैं पिछले कुछ साल से हूँ लेकिन वो तो दो दशक से ज़्यादा समय से काम कर रहे हैं। इतने समय तक उन्होंने अपने सुपर स्टारडम को बरकरार रखा है। वो ड्राइविंग फ़ोर्स रहे हैं। कोई तुलना संभव ही नहीं है मेरी या मेरे जैसे नए लड़को की इन लोगों के से। कभी-कभी होता है कि फिल्म नहीं चल पाती है या ये कहूंगा कि मेरी फिल्में बायचांस चल गई हैं। सलमान साहब की अगली फिल्म भारत चलेगी और रिकॉर्ड तोड़ कर रख देगी।” रणवीर सिंह ने कहा ,“मेरा टाइम अभी आया नहीं है अब आने वाला है या कहिए अब आएगा। अभी तो सिर्फ शुरुआत है मेरी। कुछ साल पहले मैं फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहा था तो वो रिसेशन का समय था। कोई भी फिल्म नए लड़के को ले कर फिल्म नहीं बना रहा था। तब मैं अपने आप से कहता था कि मेरा भी टाइम आएगा क्योंकि मुझमें वो बात है।

भारत ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया

$
0
0
india-blames-pak-for-terror-attack-at-pulwama
नयी दिल्ली 14 फरवरी, भारत ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले को लेकर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) ने इस हमले का अंजाम दिया है, भारत ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशाें से पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों को प्रतिबंधित किये जाने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर की अगुवाई वाले आतंकी समूह को चलाने और उसके ढांचे को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने उसे पूरी स्वतंत्रता दी है।  भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के तहत नामित आतंकवादी के रूप में और जेएएम प्रमुख मसूद अजहर सहित आतंकवादियों और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले आतंकी समूहों को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से अपील को दृढ़ता से दोहराया है।

मोदी बोले - ‘मिच्छामि दुक्कडम्’

$
0
0
modi-in-udaypur
उदयपुर: 15 फरवरी 2019। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16वीं लोकसभा के आखिरी भाषण में सदन के नेता के रूप में सदन के सभी सदस्यों की ओर से किसी भी प्रकार की गलती के लिए जैन धर्म के, प्राकृत भाषा के ‘मिच्छामि दुक्कडम्’ शब्द का प्रयोग करके माफी मांगी। जब अनेक सदस्य इस शब्द का अर्थ नहीं समझ पाए तो श्री मोदी ने कहा कि क्षमा प्रार्थना के लिए जैन धर्म के पर्युषण पर्व में ‘मिच्छामि दुक्कडम्’ एक बहुत बड़ा सन्देष देने वाला शब्द है। उस भावना को मैं प्रकट करता हूँ।  श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय में प्रवासरत श्रमण डाॅ. पुष्पेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह शब्द प्रयोग करके भारतीय संस्कृति के प्रति अनुराग दर्षाया है। उन्होंने कहा कि इससे यह प्रेरणा मिलती है कि हमें हमारे वचन व्यवहार में भारतीय भाषा का प्रयोग करना चाहिये। अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र के निदेषक डाॅ. दिलीप धींग ने इसे प्राकृत भाषा का सम्मान बताया है। उल्लेखनीय है कि 2014 में गुजरात विधानसभा से विदाई के वक्त भी श्री मोदी ने ‘मिच्छामि दुक्कडम्’ कहकर क्षमायाचना की थी।  


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी

$
0
0
वाकड घाटी पर देर रात हुई लुट की वारदात, रापी लगा कर की वारदात 

jhabua news
पारा । गत बुधवार की रात मे पारा झाबुआ मार्ग पर पारा से 3 किलो मीटर दूर छापरी फतीपुरा के समीप सीए ओमप्रकाश प्रजापति ओर उनके परिवार को 5 से 6 बदमाशो ने रापी लगाकर लुट की वारदात की।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सीए आंमप्रकाश प्रजापति अपनी फोर्ड कार से अपनी पत्नी, बच्चे व पिता के साथ कालीदेवी मे एक विवाह समारोह मे शमील होकर करिब 10 बजे के लगभग पारा आ रहे थे । कि वाकड घाटी पर छापरी माल फतीपुरा के बिच उनकी कार पंक्चर होगई। श्री प्रजापत गाडी रोक कर टायर बदने के लिए जेसे ही निचे उतरंे बदमाशो ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसके बाद एक मंगलसूत्र एक मोबाइल व 8 हजार के करीब नगदी लुटकर बदमाश फरार हो गये । घटना की जानकारी मिलने पर पारा चोकी प्रभारी रमेश कोली घटना स्थल पर पहुचे जहा से ओमप्रकाश के पिता रणछोड प्रजापति का मोबाइल व रुद्राक्ष की टुटी माला बरामद हुई । इस संबध मे पुलिस अधिक्षक विनित जेन को भी लुट की जानकारी जेसे ही मिली वे भी रात्री मे ही मोके पर पहुचे व घटना की जानकारी लेकर आसपास के इलाके मे देर रात तक बदमाशो की सर्चिग करवाई । जन चर्चा के अनुसार पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी हे पर पुलिस ने इस बारे मे कुछ भी बताने से इनकार किया हे।  बदमाशो ने सडक पर जगह जगह गीली मिट्टी की छोटी छोटी ढेरीया जमा रखी थी जिसमे रापी या किल छुपा कर रखी थी। जिससे कार का टायर पंक्चर हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया हें। बताया जाता हे कि पारा झाबुआ मार्ग काफि सुरक्षित माना जाता हे। विगत एक दशक से भी अधिक समय से इस मार्ग पर कोई घटना घटीत नही हुई थी। इस मार्ग से चोबीसो घण्टे नगर वासीयो का आना जाना लगा रहता हे। बावजुद इस के देर रात हुई घटना ने नगर वासीयो के कान खडे करदिये। ऐसा लगता हे कि बदमाशो के होंसले एक बार फिर से बुलंद हे व कभी भी किसी बडी घटना को अंजाम दे सकते हे। 

हिन्दु जनजाति संगठन के सहयोग से किया उज्जवला गेस का वितरण

पारा । अखिल भारतीय हिंदू युवा जनजाति सामाजिक संगठन के सहयोग से ग्राम पंचायत अंबा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस टंकी एवं गैस चूल्हा वीतरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम आंबा के सरपंच सज्जन सिंह अमलियार उपस्थिति थें।  गत दिवस हिन्दु जनजाति संगठन के सहयोग से ग्राम पंचायत आम्बा मे इण्डेन गेस कम्पनी द्वारा उज्जवला गेस चुल्हा कनेक्शन के वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमे करिब 40 परिवारो को गेस कनेक्शन का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के पुर्व में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा 15 दिन पहले ग्राम पंचायत अंबा के प्रत्येक मोहल्ले एवं प्रत्येक घर घर जाकर निशुल्क फोटो कॉपी कर निशुल्क फार्म भरे गए थे । इसी के चलते गत दिवस प्रत्येक पंचायत मैं संगठन के सदस्यों के द्वारा निशुल्क गैस टंकी का वितरण किया जा रहा है । ग्राम पंचायत अंबा में आज 40 परिवारों को निशुल्क गैस टंकी एवं गैस चुल्ला का वितरण किया गया । गेस एजेंसी के संचालक दुले सिंह डामोर का विशेष सहयोग रहा जिसके बिना यह कार्य संभव नही था ।ं संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी ने बताया कि पारा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मोहल्ले  मे घर घर जाकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी दी जा रही है एवं योजना का लाभ भी सीधे तौर पर पहुंचाया जा रहा है । श्री मावी ने यह भी बताया कि शासन की प्रत्येक योजनाओं की जानकारी हम हमारे संगठन के माध्यम से ग्रामीण तक पहुंचा रहे हैं ताकि शासन कि विभिन्न योजनाओ कि जानकारी आम आदमी तक पहुचे व उनको संबंधित योजनाओ का लाभ मिल सके। इस अवसर पर अंबा सरपंच सज्जन सिंह अमलियार ने संगठन के कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी जिसमें मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी दिनेश गामड़ प्रकाश मेडा किशन मावी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा मे जिले से अधिक से अधिक संख्या मे जनता को पहुचने का किया आव्हान - दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने झाबुआ जिले के जनता जनार्दन के साथ मजदुर किसान नौजवान महिला शक्ति व्यापारी वर्ग के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ से आव्हान किया है कि वे 16 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री की महारैली मे शामिल होने हेतु अधिक से अधिक संख्या मे झाबुआ जिले से धार पहुचे। उन्होने जनता से चलो धार का आव्हान किया है। इस अवसर पर भावसार ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्ष पार्टी के नेता राहुल गांधी के राफेल मामले मे झुठ का भांडा फोड हो चुका है एवं गांधी परिवार का प्रत्येक सदस्य भ्रष्टाचार ओर रकम की हैराफेरी के मामले मे ओर अवैध रुप से देश एवं विदेश मे  संपत्ति खरीदने के मामलो मे फसते नजर आ रहे है। ओर देश मे भ्रष्ट्रो का महागठबंधन सिर्फ ओर सिर्फ देश के तेजोमय यशस्वी प्रधानमंत्री को सत्ता से मुक्त करने हेतु बिना सिद्वांत के एकत्रित होकर हटाने का षडयंत्र कर रहे है उसका पर्दाफाश स्वयं प्रधानमंत्री 16 तारीख को धार मे आयोजित महारेली मे उपस्थित लाखो की संख्या मे उपस्थित जनता को संबोधित कर करेगे।

जीवन में तनाव मुक्त रहने के सिखाएं तरीके, कृषि आदान विक्रेताओं को बीके जयंती दीदी ने किया संबोधित

झाबुआ। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग झाबुआ के सभा कक्ष में कृषि आदान विक्रेताओ के लिए तनाव मुक्त जीवन यापन के लिए बीके जयंती दीदी द्वारा कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि हम परम पिता परमात्मा षिव बाबा से जुड़कर और प्रतिदिन मेडिटेषन (राजयोग) कर दिनभर की थकान को आसीन से दूर कर सकते है।
कृषि आदान विक्रेताओं के प्रषिक्षण कार्यक्रम के बीच पहुंचकर बीके जयंती दीदी ने सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी को नमन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। बाद अपने उद्बोधन में कहा कि मैं यहां सभी भाई-बहनों को व्यवसाय के गुर सिखाने नहीं अपितु सरल, सहज, तनाव मुक्त जीवन जीने की कला बताने आई हूॅ। आज हमारी पहचान हमारे आसपास के साथियों से है। हम जिन लोगों के साथ रहते है। वहीं हमारी शांति और खुषी के कारक बनते है। वहीं दूसरी ओर कई बार कुछ बाते और परिस्थितियों आपस में तनाव का कारण भी बनती है, ऐसे में हम एक घड़ी (पल) अपना मन ‘सत्यम षिवम् सुुंदरम’ पिता परमात्मा में लगाए।

परम पिता परमात्मा में ध्यान लगाएं
जयंती दीदी ने आगे बताया कि कुछ पल के लिए आप अपने से खुद को जोड़े। अपनी आतंरिक शक्तियों को पहचाने, तो आधा तनाव यूं ही मिट जाएगा। जैसे-जैसे हम परमात्मा से जुड़ते जाएंगे। राजयोग को अपनी आदत बना लेंगे, तो जीवन स्वतः ही तनाव मुक्त हो जाएगा। दीदी ने बताया कि कोई व्यक्ति अपने जीवन में करोड़ो कमाने के चक्कर में तन-मन और संबंधों में तनाव ले आता है तो कोई नित्य अपने धंधे में रचनात्मकता के द्वारा नई ऊर्जा लाता है और खुषी का अनुभव करता है, यह आप तय करे कि आपको करोड़ो कमाना जरूरी है, या फिर मन की शांति और खुषी का अनुभव करना आवष्यक है। यह कार्यषाला करीब आधे घंटे तक चली। इस अवसर पर विषेष रूप से कृषि विभाग झाबुआ के उप संचालक डाॅ. जीएस त्रिवेदी भी उपस्थित थे।

 ’भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए  हुआ मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन’

jhabua news
पिटोल। आज पूरा विश्व आज पाश्चात्य संस्कृति के प्रतीक प्यार  दिवस को याने अंग्रेजी में बोले तो वैलेंटाइन डे मना रहा है वही पिटोल जैसे छोटे से गांव में योग वेदांत समिति के संचालक श्री जगदीश जी खतेड़िया द्वारा संचालित संत श्री आसाराम गुरुकुल में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा अपने माता पिता को कंकू तिलक लगाकर मिट्टी के दीए से  आरती कर उनके चरणों में कंकू फूल रखकर माता-पिता की पूजा की और प्रदक्षिणा   कर आशीर्वाद लिया इस कार्यक्रम में पिटोल के अलावा आसपास के आदिवासी बच्चों के माता-पिता ने भी हिस्सा लिया इस कार्यक्रम मैं श्रीमती स्वाति शर्मा रेणुका नायक रवीना पंचाल श्रीमती अनीता नायक आदि का योगदान रहा 

पूर्णिया : ...और अब शहर के कचरे से तैयार होगी जैविक खाद

$
0
0
-16 लाख की लागत से तैयार होने वाले प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी 
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत इस दिशा में कार्य की शुरूआत हो गई है- सिटी नाका चौक पर दो कट्‌ठा जमीन का अधिग्रहण कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत बाकायदा जैविक खाद शेड का निर्माण कराया जाएग 

urban-wastage-become-potash
कुमार गौरव । पूर्णिया : यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब शहर के कचरे से तैयार जैविक खाद लोगों के घर घर तक पहुंचेगी। दरअसल नगर निगम क्षेत्र में यत्र तत्र फेंके गए कचरे को अब प्रोसेसिंग के बाद जैविक खाद में तब्दील किया जाएगा। जिसे प्रोसेसिंग व पैकेजिंग के बाद निगम कर्मी आमलोगों को उपलब्ध कराएंगे। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत इस दिशा में कार्य की शुरूआत हो गई है। सिटी नाका चौक पर दो कट्‌ठा जमीन का अधिग्रहण कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत बाकायदा जैविक खाद शेड का निर्माण कराया जाएगा। जहां शहर के कचरे से जैविक खाद तैयार होगी। गत दिनों नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह बिहार सरकार के एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुजफ्फरपुर गए थे जहां उन्हें इस तकनीक की जानकारी मिली और उन्होंने इसे अपने शहर में अमल में लाने की ठानी। इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में महज 16 लाख रूपए का खर्च आएगा और इसे नगर निधि कोष से ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मशीनों की खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से होगी और दो माह के अंदर प्रोजेक्ट को सरजमीं पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है।  

...एक्सपर्ट से ली जाएगी मदद : 
शहर में सॉलिड वेस्ट से जैविक खाद बनाने के लिए एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। शहर के लाइन बाजार स्थित नया टोला निवासी हरमन शाह (कंसल्टेंट इंजीनियर) इस प्रोजेक्ट में अपनी रूचि दिखा रहे हैं और उन्होंने बाकायदा इसके लिए एक प्रारूप भी तैयार किया है। जिसमें घर घर से वेस्ट कलेक्शन से लेकर जैविक खाद बनाने तक की प्रक्रिया शामिल है। फिलहाल निगम के द्वारा लोगों को ठोस कचरे को संग्रहित करने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोगों को यह पता चल सके कि जो सामान उनकी नजर में बेकार है उससे जैविक खाद तैयार की जा सकती है। बता दें कि शहर में प्रतिदिन 150 मिट्रिक टन कचरा जमा होता है। 

...30 दिनों में तैयार होगी खाद : 
हरमन शाह बताते हैं कि इस नई तकनीक के सहारे महज 30 दिनों में कचरे से जैविक खाद तैयार की जाएगी। बैक्टीरियल कल्चर व बायो कम्पोस्टिंग तकनीक का सहारा लिया जाएगा। ताकि फूड वेस्ट को जल्द से जल्द बायो ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर में कन्वर्ट किया जा सके। फूड वेस्ट को जमा करने के लिए निगम के द्वारा कुल 70 हजार कंटेनर का वितरण किया जाएगा। पहले चरण में 26 हजार कंटेनर फिर दूसरे चरण में बाकी कंटेनर घरों में वितरित किए जाएंगे। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि सूखा व गीला कचरा को किस पात्र में रखना है। 

...दो माह के अंदर शुरू होगा प्रोजेक्ट : 
सॉलिड वेस्ट को जैविक खाद में परिणत करने की दिशा में कार्य को गति दी गई है। दो माह के अंदर सिटी नाका चौक के पास जैविक खाद तैयार करने के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में महज 16 लाख रूपए खर्च होंगे और इसे नगर निगम निधि से तैयार किया जाएगा। :  विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

बेगूसराय : आपसी जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट

$
0
0
एक पक्ष जख्मी दूसरे पक्ष के पाँच आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
fight-for-land-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय के बखरी,मक्खाचक में आपसी भूमि विवाद के एक मामले में गुरुवार को जमकर बवाल और हंगामा हुआ।सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक भाइयों व उनके परिजनों ने मिलकर दूसरे पक्ष के मो०नसीम के घर में घुसकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।कुछ ही देर में आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह पीटते हुए घायल कर दिया।घटना से आक्रोशित मक्खाचक के सैकड़ों  ग्रामीणों ने बखरी-बेगूसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी शिक्षक और उनके भाइयों की गिरफ्तारी की माँग करने लगे।करीब घंटे भर सड़क जाम रहने के बाद दबाव में आयी बखरी पुलिस।पुलिस ने शिक्षक और उनके भाइयों के घर के दो आरोपियों बहनोई मो०आबिद व बहन अफरोजा खातुन को गिरफ्तार कर लिया है।इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम समाप्त किया गया जिससे आवाजाही पुनः सुचारु रुप से गतिमान हुआ।मारपीट में बुरी तरह घायल लोगों में रोशनी खातुन (15वर्ष), मो०"खुर्शीद (30वर्ष), कमरुन खातुन (40वर्ष), मो०शमशेर (46वर्ष), रुखसाना खातुन (22वर्ष) आदि शामिल हैं।बताया जाता है कि सरकारी शिक्षक मो० तौकीर ने सालभर पहले कटिहार के एक शख्स से मक्खाचक वार्ड नंबर-06 में जमीन खरीदी थी।उसी जमीन पर कब्जा करने को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल, मारपीट और हंगामा हुआ है।उक्त जमीन पर मो०नसीम अपना दावा और दशकों से दखल कब्जा होने की बात कह रहे हैं।जिसके वजह से इस तरह मारपीट की घटनाआ को अंजाम दिया गया है। मौका-ए-वारदात बखरी पुलिस पहुँचकर स्थिति को संभाल लिया है आगे इन्साफ किसके पक्ष में होता है,दूध का दूध या दूध-पानी का मिश्रण यह तो अदालत की बात है वकालत के बाद ही खुलासा होगी तबतक के लिए इन्तजार एपिसोड चालू होने तक।

बेगूसराय : बेटा बाप का जीभ काट डाला, क्या खूब सिला दिया है लालन पालन का

$
0
0
son-cut-father-tounge
अरुण कुमार (बेगूसराय)क्या उमंग,क्या उत्सव होता है घ में जब बेटा जन्म लेता है।बड़ा ही हर्षित होता है वह घर जिस घर में बेटे की जन्म की बात कानों में जाति है,बेटी जन्म पर जबरदस्ती खुशी जताई जाती है यह कह कर की घर मे लक्ष्मी आई है।किंतु बेटे के जन्म की बात सुनकर तो बाहें खिल जाती है,पौरुषता झलकने लगता है सबों के साथ साथ खुद बाप बनने पर मर्द समझलेते हैं ऐसे ही पुत्र को जन्म देकर।जी हाँ आपको शायद अटपटा लगी हो हमारी बातें संभव है,मेरी लेखनी ही कुछ ऐसी ही है।ऐसे शब्दों को इस्तेमाल करने पर खुद मुझे अफसोस ही रहा है कि एक पुत्र रत्न के लिये ऐसे शब्दों का इस्तेमान ठीक नहीं,मगर क्या करें आज एक बेटा ने अपने ही बाप का जिह्वा काट डाला है तो अब आप ही बताइये की खुशियाँ क्यों न हम बेटी के लिये मनायें जिसे हम पाल पोषकर विदा भी कर देते हैं तो वहाँ से भी अपने माता पिता पर ध्यान लगाये रहती है।क्यों न हम ऐसे बेटे को ही जन्मदिन के दिन ही क्यों न संतोष कर लें और किसी अनाथालय में पलने छोड़ दें उसको,एक पिता हिने के नाते मार तो नहीं देंगे न पर परित्याग तो कर ही सकते हैं न।जी हाँ आज ऐसा लिखने को विवश कर दिया एक वहसी बेटे ने। बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना अंतर्गत वीरपुर पूर्वी पंचायत भैरव  स्थान  वार्ड नंबर 10 के निवासी रंजीत भगत को अपने बेटे ने दारू के लिए रुपया नही देने पर बाप का जीभ काट दिया, मौके पर पहुची पुलिस और अपने कार्यवाही में लग गई है,जख्मी पिता को इलाज हेतु अस्पताल पहुँचवा दिया गया है।जरा सोचें कि क्या सोच रहा होगा वो पिता जिसका जीभ बेटा ने काट दिया है।

मधुबनी : आतंकी हमले में शहीद हुए सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

$
0
0
---जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से एक दिन का वेतन सैनिक सहायता कोष में दान करने का किया गया अनुरोध
madhubani-condolance-to-martyers-pulwama
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15,फरवरी, दिनांक- 14.02.2019 को जम्मू कश्मीर के अवंतीपोर मंे आतंकी हमले में शहीद हुए सी0आर0पी0एफ0 के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम समाहरणालय परिसर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुनील कुमार,अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,सदर,मधुबनी, श्री अषोक कुमार त्रिपाठी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,मधुबनी, मो0अतीकुद्दीन,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी सहित अन्य सभी पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय अनुमंडल विकास कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के सभी कर्मचारीगण कार्यक्रम में शामिल हुए। तथा दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीद जवानों को आत्मा की शांति एवं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन श्री रमण प्रसाद सिंह,सहायक जिला मंत्री,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ,मधुबनी के द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से सैनिक सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन दान करने का अनुरोध किया। 

मधुबनी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाएं किसान

$
0
0
pradhanmantri-kisan-samman-yojna-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15,फरवरी, लघु एवं सिमांत कृषकों की आय में वृद्धि के लिए केन्द्रीय योजना श्प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाश् वित्तीय वर्ष 2018-19 से शुरू की गयी है। इस योजना से वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिनांक 01.12.2018 के प्रभाव से कृषकों को राशि हस्तानान्तरित की जाएगी। इस योजना अन्तर्गत लघु एवं सिमंात कृषक परिवार जिनके पास कृषि योग्य जमीन है को आय में सहायता के उद्देष्य को ध्यान मे रखते हुये सरकार ने श्प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाश् का शुभारंभ किया है।  इस योजना का मुख्य उद्देष्य है कि फसल के स्वास्थ्य एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उपादान क्रय करने में वित्तीय मदद करने का है, ताकि किसान को प्रत्याषित कृषि आय सुनिष्चित की जा सके। इस योजना में दो हेक्टेयर या दो हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमिधारी किसान परिवार को 6,000.00 रूपये प्रति वर्ष प्रत्येक चार महिना पर 2,000.00 रूपये तीन बराबर किस्तों में दिया जाएगा। लघु एवं सीमांत भूमिधारी किसान परिवार का अर्थ है परिवार जिसमें पति-पत्नी और अवयस्क आश्रित बच्चे जिनके पास राज्य के भू-अभिलेख में दो हेक्टयर या उससे कम जमीन की प्रविष्टि दर्ज हो। इस योजना का लाभ इन श्रेणी के किसान परिवार के सदस्य नहीं ले सकते हैं। जिनके पास स्वयं की खेती योग्य जमीन नहीं है एवं वह किसान बटाईदार  हैं। संस्थागत भूमि मालिक। जिनके परिवार के कोई सदस्य संवैधानिक पद पर आसीन है/रहे हैं। जिनके परिवार के कोई सदस्य केन्द्र/राज्य के पूर्व/वत्र्तमान मंत्री रहे हैं। जिनके परिवार का कोई सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम के मेयर/लोक सभा, राज्य सभा, विधान मंडल के वत्र्तमान/पूर्व सदस्य रहे हैं। जिनके परिवार का कोई सदस्य कार्यरत/सेवानिवृत केन्द्रीय/राज्य सरकार के विभाग एवं क्षेत्रीय कार्यालय/लोक उपक्रम के पदाधिकारी/कर्मचारी/सरकार के अन्तर्गत संलग्न/स्वायतता प्राप्त संस्थान के वत्र्तमान/पूर्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी (चतुर्थवर्गीय कर्मी को छोड़कर) हों। जिनके परिवार का कोई सदस्य उपरोक्त कंडिका (6) में वर्णित संस्थान के सभी सेवा निवृत कर्मी हों और जिनका मासिक पेंषन 10,000.00 रूपये या इससे अधिक है (चतुर्थवर्गीय कर्मी को छोड़कर)। जिनके परिवार के किसी सदस्य ने गत वर्ष  में आयकर का भुगतान किया हो। जिनके परिवार का कोई सदस्य चिकित्सक/अभियंता/वकील/चार्टड एकाउन्टेट/आर्किटेक्ट से संबंधित पेषेवर निकाय से निबंधित हो एवं प्रैक्टिस कर रहे हो। इस येाजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान कृषि विभाग के पोर्टल डब्लयू0डब्लयू0डब्लयू डाॅट डी0बी0टी0एग्रीकल्चर डाॅट बिहार डाॅट गौभ डाॅट इन में जाकर निबंधन के पष्चात आवेदन कर सकते हैं। आपके आवेदनों को कृषि समन्वयक के स्तर से पाँच दिनों के अंदर सभी कागजातों की जाँच कर अंचलाधिकारी को अग्रसारित की जाएगी। अंचलाधिकारी के स्तर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अंचल कार्यालय में इस योजना के लिए विषेष बैठक कर अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी एवं कृषि समन्वयक भाग लेकर जमीन से संबंधित कागजात की जाँच अंचलाधिकारी के स्तर से करते हुये अंचलाधिकारी द्वारा आवेदनों को जाँचोपरान्त अपर समाहत्र्ता राजस्व को अग्रसारित करेंगे। अपर समाहत्र्ता के द्वारा लाभ अंतरण के लिए 02 (दो) दिनों के अंदर नोडल पदाधिकारी, कृषि विभाग को आॅनलाईन रूप से भेज देंगे, तथा नोडल पदाधिकारी 01 (एक) दिन के अंदर राषि अंतरण आदेष हस्ताक्षरित करते हुये भारत सरकार के वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। लाभुक को खाता में राषि प्राप्त होने की सूचना बैंक द्वारा लघु संदेष सेवा (एस0एम0एस0) के माध्यम से दी जाएगी।

दुमका : गड़बड़ी पैदा करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीओ

$
0
0
will-take-action-who-breack-law-and-order
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  पुलवामा में आतंकियों के कायराना हरकत से उत्पन्न गमगीन माहौल में सादगी के साथ राजकीय जनजातीय हिजला मेला का शुभारंभ हुआ।  अतिथियों ने मरांग बुरु की पूजा अर्चना कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पंडालों का भी अवलोकन किया। उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने क्रीड़ा ध्वज का आरोहन कर तक तीर चलाकर विधिवत रुप से खेलकूद कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।अवसर पर तमाम अतिथियों तथा दर्शकों ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा आतंकी कार्रवाई में शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दुमका सह राजकीय जनजाति हिजला मेला आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि आतंकियों के कायराना हरकत से निराश होकर हम अपने दैनिक जीवन को प्रभावित नहीं होने देंगे। कहा कि मेला देखने आने वाले दर्शकों के सुरक्षा हेतु 50 सीसीटीवी कैमरे तथा एसएसबी के जवानों के द्वारा सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। मेला में गड़बड़ी पैदा करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। ग्राम प्रधान सुनीराम हाँसदा,सरुआ पंचायत की मुखिया मंजूलता सोरेन, अनिवासी भारतीय डा.धुनीराम सोरेन,सिद्धो कानू मुर्मू के वंशज मंगल मुर्मू तथा बांग्लादेश से आए अतिथि जोगेंद्र नाथ सोरेन तथा नागेन पावरिया ने भी लोगों को संबोधित किया। अंजुला मुर्मू,धनी सोरेन तथा कोरनेलियस मरांडी के स्वर में गाया गया हिजला थीम सांग भी प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व हिजला मेला आयोजन समिति में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों,विभिन्न विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा नगर के तमाम गणमान्य लोगों ने दुमका के मूक बधिर विद्यालय से हिजला मेला परिसर तक शहीदों के सम्मान में मौन जुलूस निकालकर अपनी श्रद्धांजलि दी। संताल परगना महिला महाविद्यालय छात्रावास संख्या1,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरमुंडी,एकलव्य मॉडल विद्यालय काठीजोरिया,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय काठीकुंड,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिकारीपाड़ा,संताल परगना महिला महाविद्यालय छात्रावास संख्या 2,मध्य विद्यालय हिजला के कलादल तथा मोहुलबना के कलाकारों द्वारा शसांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। दुमका के उपायुक्त सह राजकीय जनजातीय हिजला मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा जायस बेसरा,सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, एसएसबी के कमांडेंट संजय गुप्ता, एन ई.पी के निदेशक विनय कुमार सिंकू, डीआरडीए के निदेशक दिलेश्वर महतो,उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा,दुमका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, डीएसपी पूज्य प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रेंटियस किस्कू, झारखंड कलाकेंद्र के प्राचार्य गौरकांत झा,खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे,मीडिया संयोजक मदन कुमार, मंच संचालक जीवानंद यादव के साथ साथ हिजला मेला खेलकूद कार्यक्रम आयोजन समिति तथा हिजला मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

बिहार : भाकपा ने सीआरपीएफ जवानों के ह्त्या की घोर निंदा की

$
0
0
cpi-condemn-crpf-attack
पटना, 15 फरवरी।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कष्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर फियादीन हमला कर 42 जवानों की हत्या कर देने की घटना की घोर निन्दा की है और इसे आतंकवादियों की शर्मनाक एवं कायराना करतूत बताया है। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि कल 14 फरवरी को कष्मीर के पुलवामा जिले में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर किये गए एक फियादीन हमले में 42 जवान शहीद हो गए और अनेक घायल हो गए। इनमें बिहार के भी दो जवान हवलदार संजय सिंह (पटना) और रतन कुमार ठाकुर (भागलपुर) शामिल हैं। सी.आर.पी.एफ. के 45वें बटालियन पर किया गया यह हमला इस अवधि का सबसे बड़ा फियादीन हमला है। श्री सिंह ने कहा कि जम्मू एंव कष्मीर समस्या एक राजनीतिक समस्या है जिसका राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए और उसके लिए राजनीतिक प्रक्रिया में जाकर अर्थपूर्ण संवाद अख्तियार करना चाहिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस पुलवामा फियादीन हमले में हुए सभी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है, उन्हें नमन करती है, उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है और हमले में जख्मी जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी

$
0
0
पीएम मोदी दो सेना को पाक पर हमले के आदेश -  सर्वधर्म के नागरिकों ने दी वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली 

sehore news
सीहोर। सर्वधर्म के नागरिकों द्वारा  कोतवाली चौराहा पर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को मौन धारण एवं पुष्प आर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली दी गई। नागरिकों के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र सिंह अरोरा ने कहा की अब पाक ने अति कर दी है पुलवामा में शहीद हुए ४० जवानों का खुन का बदला अब खून हीं देशवासियों को चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को पाक के घर में घुस कर हमला करने के आदेश सेना को  देना चाहिए। समाजसेवी डॉ अनीस खान ने कहा की पाकिस्तान आतंकवादियों को अपनी जमीन पर पनाह दे रहा है हमारे जवानों पर लगातार हमले हो रहे है पाक को अब मुहंतोड़ जबाव देने का वक्त आ गया है। श्रद्धांजली सभा मेें केजी बेरागी, रिजवान पठान, हरिपालीवाल, मोहन चौरसिया,कलीम पेंटर, कैलाश विश्वकर्मा, सैययद मेहमूद अली, पपींदर सिंह, पुनित शर्मा, भगत सिंह तोमर, निदेश वर्मा, पप्पू कोली, मुमताज खान, विजय यादव, विनय भेटेले, पंकज शर्मा, संतोष व्यास, गुरूमीत सिंह, नरेंश आर्य, राजेंद्र नागर,  गणेशराम रेदास,रामकली बाई गेतराम राठौर, नर्मदा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।  

वंदे मातरम गाने से अब काम नहीं चलेगा
रात में नहीं अब दिन में पाक पर हमला करना होगा  विहिप जिलाध्यक्ष , कोतवाली चौराहा पर जलाया पाकिस्तान का पुतला विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश , पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजली 
sehore news
सीहेार। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। विहिप पदाधिकारियों और सैकडों बजरंगियों ने पुलवामा आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा। कोतवाली चौराहा पर हर महादेव जय श्रीराम के जय घोष कर शुक्रवार को पाकिस्तान के पुतले को जूतो से मारकर जलाया। पुतला दहन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए।  विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र भक्तों को समझना होगा इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कहा कैसे की गई लाखों रूपए कहा से आए। उन्होने कहा की विहिप बजरंग दल का हर कार्यकर्ता सेना के साथ पाक से मुकाबला करने को तैयार है। भारत माता की जय और वंदे मातरम करने से अब काम नहीं चलेगा। सीआरपीएफ के ४४ जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए हम डंके की चौट पर पाकिस्तान से बदला लेंगे। केंद्र सरकार को अब रात में नहीं दिन में सर्जीकल स्ट्राइक करनी होगी। कार्यकर्ताओं को विहिप कोषाध्यक्ष मोहितराम पाठक, प्रांतीय पदाधिकारी अजीत शुक्ला जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर गौसेवा संघ जिलाध्यक्ष तिजेंद्र नरोलिया सहित अन्य ने संबोधित किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे।  

विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

sehore news
किशोर न्याय बोर्ड,जिला सीहोर में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायधीश श्रीमति ज्योत्सना आर्य,के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें उपस्थित बालकों को विधिक जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं ने दी गई, एवं श्रीमति प्रेमलता  राठौर,बोर्ड सदस्य,ओर परीविक्षा अधिकारी,अनिल पोलाया,द्वारा बच्चों के मनोरंजन हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,बालकों में विधिक ज्ञान की बढोतरी एवं सुधार लाने हेतु बच्चों को जीवन में सदाचारी रहने एवं अपराधों से दूर रहकर मन लगाकर पढाई करने की समझाईस दी गई, कार्यक्रम में एडवोकेट जीतेन्द्र योगी,एवं श्री शेर सिहं परते,श्री मांगीलाल झलावा,एवं सभी स्टॉफ उपस्थित रहें। 

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जिला स्तरीय टीम की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में जिला स्तरीय टीम की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को निर्देशित किया कि इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों को जल्द निराकृत करें। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रावधानिक दावा अतिशीघ्र प्रस्तुत करें ताकि शासन से जरुरत के हिसाब से राशि मांगी जा सके। राशि समय से उपलब्ध होने से किसानों के खाते में पैसा भी जल्दी पहुंचा दिया जाएगा।

9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर बैंकर्स की बैठक संपन्न  

आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागोत्रा की अध्यक्षता में समस्त बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर भवन में आयोजित हुई।बैठक में नेशनल लोक अदालत में बैंक रिकवरी संबंधी मामले राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का बड़ी संख्या में निराकरण किए जाने के लिए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।  इस दौरान बैंकों के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।

विशिष्ट संस्थाओं में कक्षा 6 वी एवं 9 वी में प्रवेश हेतु परीक्षा 17 फरवरी को 

जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 17 फरवरी 2019 को आयोजित की जायेगी। विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु पंजीयन कराने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय प्रातः 11 बजे के पश्चात आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।    

नेशनल लोक अदालत संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली अधिवक्ताओं की बैठक

आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.नागोत्रा सहित अधिवक्ता शरद जोशी, श्री लखन परमार, श्री अवध नारायण दांगी, श्री संतोष दुबे, श्री राजेन्द्र कुशवाह, श्रीमती सारिका ताम्रकार एवं नेशनल इंशोरेंस कंपनी की और से कंपनी शाखा प्रबंध श्री रुपेश पूसे एवं कंपनी के अधिवक्ता श्री एस.पी. दलोद्रिया उपस्थित थे। बैठक में नेशनल लोक अदालत में एम.ए.सी.टी.प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा) से संबंधित राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का बड़ी संख्या में निराकरण किए जाने के लिए विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। इस दौरान नेशनल इंशोरेंस कंपनी के पदाधिकारी एवं कंपनी अधिवक्ताओं द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में आज होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन

राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये 16 फरवरी को जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत आयोजित की जायेगी। राजस्व लोक अदालतों में अविवादित नामांतरण, अविवादित बँटवारा, नक्शा बटांकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आर.आर.सी. वसूली, ऋण-पुस्तिकाओं का प्रदाय, भूमि बंधक दर्ज करना, भूमि बंधन निर्मुक्ति, शोध क्षमता प्रमाण-पत्र, नजूल प्रकरण, दंड प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी। राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत के माध्यम से पारित आदेशों पर अमल की प्रक्रिया और पक्षकारों को नकल प्रदाय करने की कार्यवाही सम्पन्न होगी। लोक अदालतों में प्रकरणों के संबंध में पारित आदेशों पर अमल और रिकार्ड अपडेशन की कार्यवाही 28 फरवरी 2019 तक अनिवार्य रूप से किया जायेगी।

रबी उपार्जन वर्ष 2019-20 में पंजीयन की अंतिम तिथि अब 9 मार्च तक बढ़ी 

रबी विपणन मौसम 2019-20 में किसान पंजीयन 21 जनवरी 2019 से प्रारंभ है जो 23 फरवरी 2019 तक होना था। पंजीयन अवधि में वृद्धि कर इसे 9 मार्च 2019 तक कर दिया गया है।  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि चना, मसूर एवं सरसों के किसान पंजीयन की अवधि 23 फरवरी से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है। किसान पंजीयन के लिये www.mpeuparjan.nic.in पर उस ग्राम, पंचायत के लिये निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर 9 मार्च तक सभी कार्य दिवस में रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर किये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है।

प्रचार रथ गांव-गांव जाकर देंगे जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी

जय किसान फसल ऋण माफी योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा भेजे गए प्रचार रथों द्वारा जिले के 2 जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में रथों में एलईडी एवं प्रचार-सामग्री के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों के फसल कर्ज माफी का सबसे बड़ा बचन निभाया है। इसके लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना शुरू की है। जिसके तहत किसान के 2 लाख रूपए तक के फसल ऋण माफ होंगे। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग 55 लाख पात्र किसानों का 50 हजार करोड़ रूपए का फसल ऋण माफ होगा। 

विद्यार्थियों एवं बुजुर्गो को निःशुल्क चश्मा वितरण होंगे 

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अलावा बुजुर्ग नेत्र रोगियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप चश्में वितरण किए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया एनएचएसएम के मिशन संचालक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित की जा रही है।     

महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेले का शुभारंभ 

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद कॅरियर अवसर मेले का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्रा शकुंतला बामनिया एवं कोमल तोमर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने अतिथियो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात कॅरियर अवसर मेले की संयोजक डॉ सुषमा तिवारी ने दो दिवसीय मेले की संक्षिप्त रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार की जानकारी देना एवं बेहतर करियर के विकल्प चयन के अवसर उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज के युवा का ध्यान केवल सरकारी नौकरी प्राप्त करना ही नहीं है इसके साथ वह प्राइवेट क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसरों की संभावनाएं तलाश रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हमें रोजगार प्राप्त करने के साथ रोजगार देने वाली सोच को विकसित करना होगा तभी हमारे समाज और देश का विकास संभव है। इस संबंध में होटल मैनेजमेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अभी हाल ही में मध्‍यप्रदेश सरकार ने युवा स्वाभिमान नाम से एक पोर्टल प्रारंभ किया है जिसका उददेश्‍य नगरीय क्षेत्र में निवासरत युवाओ को व्‍यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदानकरते हुये भविष्‍य हेतु क्षमता संबर्धन तथा जीवन यापन की तात्‍कालिक आवश्‍यकता हेतु एक वर्ष में सौ दिवस का अस्‍थाई रोजगार एवं समानुपातिक  जिनकी आयु 21 से 30 वर्ष के मध्‍य हो। परिवार की वार्षिक आय दो लाख रू से कम हो। इस योजना का पात्र अभ्‍यार्थी 12 फरवरी 2019 से युवा पोर्टल पर स्‍वयं का पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के उपरांत विभिन्न ट्रेनिंग संस्थाओं में भेजा जाएगा। तत्पश्चात उनको रू 4000 प्रतिमाह मानदेय भी प्राप्त होगा। मेले में आई हुई कंपनियों के प्रमुखों से उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं विद्यार्थियों को आश्वासन दें जिन्हें हम रोजगार दे सकते हैं। विद्यार्थी भटके नहीं विद्यार्थी महाविद्यालय में एवं जिला प्रशासन के माध्यम से रोजगार अधिकारी द्वारा रोजगार से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेला आज और कल प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है । इस आयोजन में जिला प्रशासन तथा रोजगार अधिकारी द्वारा सभी विभागों से महाविद्यालय परिसर में कैरियर से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं इनसे विद्यार्थी रोजगार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस दो दिवसीय मेले के आयोजन में विषय विशेषज्ञों द्वारा रोजगार पर व्याख्यान भी दिए जाएंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के सृजन पर रचनात्मक और प्रयोगात्मक ज्ञान देकर विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगे । इस आयोजन में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थी भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यद्यपि इस मेले में जिले के औद्योगिक समूह की प्लेसमेंट कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है। ये कंपनियां विद्यार्थियों के साक्षात्कार विकास एवं मानसिक दक्षता का आकलन कर रोजगार प्रदान करेंगी। मैं उम्मीद करती हूं कि महाविद्यालय के अधिक से अधिक युवा करियर अवसर का लाभ उठाएंगे और रोजगार प्राप्त करेंगे । इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र रवि वर्मा जिन्होंने भारतीय सेना में नौकरी प्राप्त की है। इनको सम्मानित किया गया छात्र रवि वर्मा ने कहा कि सेना में कम से कम योग्यता प्राप्त करने के बाद भी अच्छा से अच्छा रोजगार प्राप्त होता है। हमारे देश के 65ः युवाओं के लिए भारतीय सेना में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। अंत में कार्यक्रम का आभार डॉक्टर सुषमा तिवारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन डॉ कमलेश सिंह नेगी एवं प्रोफेसर देवेंद्र सिंह बरबड़े के द्वारा तैयार किया गया। इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया एवं 290 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। आज जिन विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया उनमें से कल रोजगार के लिए श्री एलण्पीण्कीर सहित महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी

$
0
0
श्रीहरि वृद्धाश्रम में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न

vidisha news
विदिषा 15 फरवरी 2019/श्रीहरि वृद्धाश्रम में शासकीय आयुष विभाग की ओर से आयुष विंग विदिशा के डॉ सौरभ विक्रम और फार्मासिस्ट विनोद साहू के नेतृत्व में आज शुक्रवार को आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी 40 वयोवृद्ध माता-पिता के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर जटिल रोगों तक की चिकित्सा की गई। चिकित्सक दल ने बुजुर्गों को भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाने का परामर्ष देते हुए बहुमूल्य औषधि पौधों से निर्मित औषधियों के सेवन की प्रक्रिया और उनके लाभ समझाए। अनेक बहुमूल्य आयुर्वेदिक औषधियों का वृद्ध रोगी की रोग की अवस्था अनुसार वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ सौरभ विक्रम ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति व्याधियों या रोगों को समूल समाप्त करने की श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है, जो हमे यह भी बताती है कि हमे अपने स्वास्थ्य की रक्षा किस प्रकार करनी चाहिए। आयुर्वेद पद्धति यही है कि स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोग को जड़ से नष्ट करना। जरा या वृद्धावस्था मंे बुज़ुर्गों को होने वाली सामान्य सहित विभिन्न गम्भीर बीमारियों का आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से सरलतापूर्वक उपचार सम्भव है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न, शिविर में एक सौ आवेदनों का निराकरण किया गया
ग्रामीणजन शासन की नवीन योजनाआंे से अवगत हुए
vidisha news
कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम लायरा में आज जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया गया।  कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या गांव में ही हल हो इसके लिए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जानकारी होना आवश्यक है। विधायक श्री सपे्र ने कहा कि जागरूकता होने पर हम अपने काम सुगमता से करा सकते है। विधायक श्री सप्रे ने ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या ना आए इसके लिए अभी से पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।  जनपद अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीणजन शासकीय योजनाओं के लाभ लेने के लिए आगे आएं। इससे पहले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिविर स्थल पर कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से विभागो के अधिकारियों द्वारा मौके पर एक सौ आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। शिविर में आयुष विभाग के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 135 मरीजो का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाइयां दी गई

आघुनिक मषीनों से नेत्र परीक्षण षिविर17 फरवरी को

विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में में17 फरवरी रविवार को  नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया हैं। इस षिविर मे मरीजों के आखों की जांच श्री सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें नजर संबंधी समस्या या आखों से संबंघित  कोई समस्या हो वे इस षिविर का लाभ उठा सकते है। मरीज अपना पंजीयन में17 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फ़रवरी

$
0
0
जवानों पर हमला पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का कायरना कदम है- गुमानसिंह डामोर
पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को हमारी सेना मुह तोड जवाब देगी- शैलेष दुबेआज पूरे देष का खुन इस घटना को लेकर खौल रहा है- ओमप्रकाष षर्माकेन्द्र सरकार पाकिस्तान का विष्वपटल से नाम ही मिटा देवें- दौलत भावासारभाजपा ने आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में शुक्रवार को  जम्मु कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किये गये बडे आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों  के शहीद हो जाने तथा 40 से अधिक जवानों के घायलों को लेकर स्थानीय राजगढ नाका स्थित बगीचे में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने तथा घयल सैनिको के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, दौलत भावसार, नगरा मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर,  प्रवीण सुराणा, अजय पोरवाल, छितूसिंह, पूर्वेश कटारिया, राजेन्द्र सोनी, जुवानसिंह गुण्डिया, भूपेश सिंगोड, नाथुसिंह कामलिया, अर्पित कटकानी, सौरभ जायसवाल, के अलावा कर्नाटका से 15 हजार 225 किलोमीटर शक्तियात्रा लेकर 25 सदस्यों की टीम के साथ निकली राजलक्ष्मी मंदा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता एवं जन सामान्य ने अमर शहीदों के प्रतिकचिन्ह पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दो मीनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इनके परिवारों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा शहीदों की आत्मा कोशांति प्रदान करने की प्रार्थना की । श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि पाकिस्तान परस्त इन आतंकवादियों द्वारा की गई जघन्य घटना की हम सभी एक स्वर मे निंदा करते है ।जो जवार इस आतंकवादी हमले मे शहीद हुए है उन्हे भाव विव्हल श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति पूरी संवदेनायें व्यक्त करते है । उन्होने पाकिस्तान के इस कायराना कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी इस आतंकवादी घटना का मुह तोड जवाब देगें । उन्होने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों पर हमला पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का कायरना कदम है। इस नृशंस ह मले की पूरा देश निंदा करता है तथा हमारे बहादूर सैनिकों को बलिादन व्यर्थ नही जायेगा । उन्होने हमले मे घायल हुए सैनिकों के जल्द स्वथ होने कीर कामना की । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहां कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह है कि वे पूर्व की तरह सर्जिकल स्ट्राईक  से भी बडा कदम उठा कर पाकिस्तान एवं आतंकावादियों को सबक सिखाने के लिये बडा अभियान चलावें  ताकि प्रत्येक भारतीय का सीना तन जावें। श्री दुबे ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवाद को हमारी सेना मुह तोड जवाब देगी तथा प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देगें । प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने जोशीले संबंोधन में कहा कि देश की आजादी के बाद से पाकिस्तान एवं उनके सिपह सालार आतंकवादियों का यह देश पर सबसे बडा हमेला है और इस घटना को लेकर पूरा देश क्षुब्ध है। प्रत्येक भारतीय आज यही चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये आक्रमण करके पाकिस्तान का विश्वपटल से नाम ही मिटा देवें । प्रधानमंत्री को तत्काल ही इन शहीद जवानों की मौत का बदला लेने के लिये बडी सैन्य कार्रवाही करना चाहिये । उन्होने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की । अंत में जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी अपने संबोधन में आतकवादी हमले की भत्र्सना करते हुए कहा कि भारत सरकार शहीद जवानों के खून के एक एक कतरे का बदला लेवें । आज पूरे देश का खुन इस घटना को लेकर खौल रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार को पाकिस्तान परस्तों के इस आतंकवादी हमले का जवाब देना चाहिये । उन्होने शहीद जवानों के चरणों में नमन करते हुए उनके परिवार जनों को इस दुखद घडी में धैर्य एवं दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । दो मिनट के मौन के बाद श्रद्धाजंलि सभा का समापन हुआ ।

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा उत्कृष्ठता एवं श्रेष्ठता-2018 हेतु राज्य स्तर से बैंक से संबंद्ध आ.जा.सेवा सह. संस्था सौरवा एवं चांदपुर एवं विपणन सहकारी संस्था मर्या. पेटलावद को पुरस्कृत कर सम्मानित किया

jhabua news
झाबुआ । अपैक्स बैंक भवन भोपाल में आयोजित समारोह मे प्रदेष की लगभग 50 हजार सहकारी संस्थाओं मे से एनसीडीसी के मापदण्ड अनुसार राज्य स्तर पर चयनित 07 सहकारी संस्थाओं मे से झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की 03 सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया । समारोह मे प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अजीत केषरी, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र. भोपाल श्री केदार शर्मा, शीर्ष बैक के प्रबंध संचालक श्री प्रदीप नीखरा, राष्ट्रीय सह.वि.नि. के क्षैत्रीय निदेषक श्री आर.के.लाला द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षैत्रीय पुरस्कार उत्कृष्ठता एवं श्रेष्ठता-2018 के मापदण्डो के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से संबंद्ध आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. सौरवा (जिला- अलीराजपुर) को उत्कृष्ठता हेतु प्रथम पुरस्कार रू. 25000/- एवं चांदपुर (जिला- अलीराजपुर) को श्रेष्ठता हेतु द्वितीय पुरस्कार रू. 20000/- व सम्मान पत्र से बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, अंकेक्षण अधिकारी अलीराजपुर एवं प्रषासक श्री व्ही.आर.दण्डोतिया, सहकारी निरीक्षक एवं प्रषासक श्री अमितसिंह तथा समिति प्रबंधक श्री बालाप्रसाद प्रजापति को पुरस्कृत किया जाकर सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार विपणन सहकारी संस्थाओं मे प्रदेष स्तर पर विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पेटलावद को उत्कृष्ठता हेतु प्रथम पुरस्कार एवं सम्मान पत्र से संस्था के प्रषासक श्री कैलाष मूवेल, प्रबंधक श्री मांगीलाल पटेल एवं सहायक प्रबंधक श्री गजेन्दसिंह देवडा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।

अज्ञात कारणों से आग लगने से दो मकान जलकर खाक

jhabua news
पिटोल । तालाब फलिया में आज दोपहर मे अज्ञात कारणों के आग लगने से दो मकान पूरी तरह जलकर खत्म हो गए तालाब फलिया  में रहने वाले थावरिया पिता खून जी और दीता पिता खून जी के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण  घर में रखा अनाज और घरेलू सामान एवं कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए जब आग लगी तब परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे अचानक लगी  आग को पास में रहने वाले लोगों ने देखा और शोर मचाया तब ग्रामीण लोगों इकट्ठा होकर आग पर काबू करने का प्रयास किया परंतु आग इतनी विकराल थी की ग्रामीणों ने भरसक प्रयास के बाद भी, आग  काबू नहीं हो रही थी तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी चैकी प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया अपने मय स्टाफ प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय मुकेश बरडे आरक्षक कमल आदि लोगों के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा इस आगजनी में करीब एक लाख से ऊपर का नुकसान आंका जा रहा है । 

असंतुलित होकर एलपीजी गैस भरा टैंकर पलटा

jhabua news
पिटोल । रोजाना होने वाले दुर्घटनाओं में बावड़ी फाटा से 5 का नाका रोड जो केवल टू लेने इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर केवल 500 मीटर के लिए यह रोज रोज किसी न किसी की जान लेता है आज 4ः00 बजे गुजरात से एलपीजी गैस भरा टैंकर क्रमांक एमपी 44 ीम 9396 मध्य प्रदेश   के  इंदौर की ओर जा रहा था तब मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया परंतु गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और 40 टन वजनी गैस लीकेज नहीं हुई वरना दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती और हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता टैंकर पलटने का कारण केवल टू लेन रोड है जैसे ही  टूलेन रोड से फॉर लेन पर जाते हैं दुर्घटना चालू हो जाती है पांच नाका रोड पर घाट उतार ले वहां रोजाना ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है इस घटना में टैंकर पलटने के कारण टैंकर चालक फरार हो गया मौके पर पेट्रोल चैकी के प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर स्थिति को काबू में कर दोनों तरफ से ट्रैफिक संचालित किया चैकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय मुकेश बरडे एवं चैकी के समस्त  आरक्षक थे।

गोवंश अधिनियम मे फरार आरोपी की न्यायालय ने कि उदघोषणा

पिटोल। यहा से 5 किलोमीटर दूर गांव बावड़ी बड़ी में तीन भाई गुड्डू पिता कसना लक्ष्मण पिता कसना  सुर सिंह पिता कसना ने माह  नवंबर 2018 में अपने घर पर गाय काटकर उसके मांस को घर के अंदर एवं बाहर सुखाकर रख रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर  पुलिस द्वारा  दबिश देने पर मौके पर लक्ष्मण पिता कसना को गिरफ्तार किया गया परंतु उसके दो भाई गुड्डू और सुर सिंह मौके से फरार हो गए जो अभी तक फरार है इनकी गिरफ्तारी के बहुत प्रयास किए गए परंतु सफलता हाथ नहीं लगी अभि आरोपियों को उपस्थित होने के लिए माननीय न्यायालय झाबुआ ने 7 मार्च 2019 तक न्यायालय में हाजिर होने की उद्घोषणा की है इनके ऊपर मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 4. 5. 9. के अधीन दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है अगर यह आरोपी 7 मार्च 2019 तक उपस्थित नहीं हुए तो इन आरोपियों पर न्यायालय की अवहेलना के करने के कारण कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

मातंगी धाम पर मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय माता का महाउत्सव मनाया जाएगा

jhabua news
झाबुआ। मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा मातंगी धाम पर दो दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 16 फरवरी को माता का जगराता एवं एवं 17 फरवरी को 12वां पाटोत्सव का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित कृषि विभाग झाबुआ के पीछे स्थित बालाजी धाम के पास मातंगी धाम पर रखे गए है। प्रथम दिन 16 फरवरी, शनिवार को सुदंरकांड शाम 6 बजे से, बाहर से पधारे अतिथियों का स्नेह भोज रात्रि 8 से 9 बजे तक, भजन संध्या रात्रि 9.30 से 12.30 बजे तक एवं 17 फरवरी, रविवार को कलष स्थापना प्रातः 6 बजे, माता का जलाभिषेक 7 बजे, नवचंडी यज्ञ 7.30 बजे से, स्वल्पाहार 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12.10 पूर्णाहूति बाद महाआरती होगी। गोष्ठी दोपहर 12.30 बजे एवं महाप्रसादी दोपहर 1.30 बजे से वितरित की जाएगी। ट्रस्ट के सचिव अजय रामावत, कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र द्विवेदी, ट्रस्टी अमरीष त्रिवेदी आदि ने शहरवासियों से दो दिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

‘‘सहभागिता’’ के लिए विष्वास और प्रमाणिकता होना जरूरी है -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी

jhabua-news
झाबुआ। मुष्किल से मुष्किल कार्य भी ‘‘सहभागिता’’ के माध्यम से सफलतापूर्वक हो सकते है, परन्तु उसके लिए ‘‘सहभागिता’’ से कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था की विष्वसनीयता एवं प्रमाणिकता होना आवष्यक है, तभी आमजन आगे बढ़कर अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। उक्त विचार जिला स्तरीय आंगनवाड़ी प्रषिक्षण केंद्र में 15 फरवरी, शुक्रवार को सुबह ‘‘सहभागिता’’ विषय पर प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्या वक्ता के रूप में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। श्री भंडारी ने आगे कहा कि समाज के किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु ‘‘सहभागिता’’ होना बहुत जरूरी है। आज जब शासन-प्रषासन एवं विभाग के पास सीमित संसाधन होते है। ऐसी स्थिति में आमजन की ‘‘सहभागिता’’ से आप बड़े से बड़ा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर सकते है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आपने कहा कि आप मात्र एक कार्यकर्ता ही नहीं है, अपितु देष की भावी पीढ़ी के निर्माण में आपकी बहुत ही सषक्त एवं सृजनात्मक भूमिका का निर्वाहन करने वाली सेविका है, क्योकि किसी भी माता के गर्भवती होने के साथ ही आपके कर्तव्य शुरू हो जाते है। आपके माध्यम से गर्भवती महिला की अच्छी देखरेख हो जाती है तो वह निरोगी और तंदरूस्त संतान को जन्म देती है, जो देष की भावी धरोहर है। आपका प्रत्येक कार्य सेवा भावना से परिपूर्ण हो श्री भंडारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप प्रषासन और ग्राम क्षेत्र के बीच की एक सषक्त माध्यम है तथा आपका प्रत्येक कार्य सेवा भावना से परिपूर्ण होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं माताओं की देखरेख की जवाबदारी आप पर है और इस कार्य में आप ग्रामीणजनों से सहयोग लेकर कई छोटे-बड़े प्रकल्प आसानी से पूरे कर सकती है, इसके लिए आपको अपने क्षेत्र में ईमानदारी, विष्वसनीयता और सेवा भावना से कार्य करना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं रहीं उपस्थित कार्यषाला के प्रारंभ में आंगनवाड़ी प्रषिक्षण केंद्र की प्रभारी श्रीमती कल्पना यादव ने अध्यक्ष श्री भंडारी का स्वागत करते हुए प्रषिक्षणार्थियों के समक्ष उनका परिचय दिया। साथ ही केंद्र में प्रषिक्षणर्थियों को दिए जा रहे प्रषिक्षण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर झाबुआ जिले की विभिन्न क्षेत्रों से प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।

बेगूसराय : पति ने अपने पति को रखने से किया इन्कार समझौते के बाद हुआ प्यार

$
0
0
wife-husband-roar-in-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बिहार के बेगूसराय जिले का मामला पति ने पत्नी को रखने से किया इन्कार,आगे आपको बताते चलें कि इस मामले में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के अध्यक्षता में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र ने पति राम कुमार निमा चांदपुरा थाना एवं पत्नी सपना कुमारी मुबारकपुर फुलकारी को परिवार परामर्श केंद्र ने मिलाया। ज्ञात हो की पति राम कुमार ने पत्नी को नहीं रखने का जिद्द ठान लिया था, जब पत्नी 15 दिन पूर्ब मामला परामर्श केंद्र लाईं तो परामर्श केंद्र महिला थाना से सुचना भेजकर पति एवं ससुर को बुलाया गया। सदस्यों ने समाधान का बेहतर रास्ता निकाला तो पति ने अपनी गलती कबुल कर लिया और पत्नी को अपना लिया। समझौता में प्रमुख भूमिका समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, महिला थानाध्यक्ष ,समाजसेवी संगीता कुमारी एएसआई सरिता पांडेय ने निर्वाह किया है।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images