Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मधुबनी : डी0आर0डी0ए0 सभागार में दिशा की बैठक का आयोजन

$
0
0
disha-meeting-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता) 16,फरवरी,श्री हुक्मदेव नारायण यादव,माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष,दिषा की अध्यक्षता में स्थानीय डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में दिनांक 16.02.2019 को बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री  अजयकुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सीताराम यादव,माननीय विधायक,खजौली, श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्रीमती गुलजार देवी,माननीय विधायक,फुलपरास, समेत अन्य सदस्यगण एवं सभी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा आवष्यक निदेष दिया गया। श्री सीताराम यादव,माननीय विधायक,खजौली तथा श्री संजय राम,सदस्य,जिला परिषद के द्वारा बिजली के विपत्रों को लेकर लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया एवं एजेंसी द्वारा की जा रही नाजायज वसूली की जांच हेतु मांग की गयी। अध्यक्ष के द्वारा प्रषासनिक पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता,विद्युत तथा श्री संजय राम,सदस्य,जिला परिषद के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। बैठक में जलापूर्ति की भी समस्या से भी सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया एवं कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल,मधुबनी को षिकायतों के आलोक में कारवाई करते हुए प्रतिवेदन सौंपने का निदेष दिया गया। दिषा के अंतिम बैठक के अवसर पर श्री सीताराम यादव, श्रीमती गुलजार देवी, श्री समीर महासेठ एवं श्री संत कुमार चैधरी समेत अन्य माननीय सदस्यों द्वारा अपने-अपने उदगार व्यक्त किये गये। दिषा के अंतिम बैठक के अवसर पर तथा माननीय अध्यक्ष,दिषा को भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किये जाने को लेकर जिला प्रषासन,मधुबनी की ओर से जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा पाग-दोपट्टा तथा पुष्प् गुच्छ एवं मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया।

बिहार : ऐपवा ने किया पटना में प्रदर्शन

$
0
0
aipwa-protest
पटना , 16 फरवरी।महिला संगठन ऐपवा ने मुजफ्फरपुर मामले में पाॅक्सो कोर्ट द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश के उपरांत आज पटना में उनके इस्तीफे की मांग पर मार्च आयोजित किया. मार्च छज्जूबाग स्थित माले विधायक दल कार्यालय से निकलकर रेडियो स्टेशन, फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे तक गया और फिर वहां एक सभा का आयोजन किया गया. मार्च का नेतृत्व ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पटना नगर सचिव अनिता सिन्हा, समता राय, मधु, अनुराधा सिंह, विभा गुप्ता आदि महिला नेताओं ने किया. मार्च में दर्जनों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं. मार्च को संबोधित करते हुए ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि पूरे बिहार को पता है कि बिना राजनीतिक संरक्षण के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा कांड नहीं हो सकता है, लेकिन सीबीआई अभी तक असली अपराधियों को बचाने का ही काम करते आई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कई बार फटकार भी लगा चुकी है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. अब जब कोर्ट ने नीतीश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं, तब उन्हें अपने पद पर अपने बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐपवा व अन्य महिला संगठनों ने मिलकर इस मामले को उजागर किया था और अब एक बार फिर नीतीश कुमार के इस्तीफे के सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा.

बिहार : पटना में कश्मीरियों पर हमला शर्मनाक, देश में उन्माद फैला रही है भाजपा: माले

$
0
0
तीन कश्मीरी अस्पताल में भर्ती, उनके साथ मारपीट व गाली गलौज की घटना को दिया गया अंजाम.माले विधायक महबूब आलम व अन्य माले नेताओं ने किया पीड़ितों से मुलाकात.डीजीपी से कहा कश्मीरी समुदाय की सुरक्षा की गारंटी करे.
attack-on-kashmiri-in-patna-shamefull
पटना 15 फरवरी 2019, भाकपा-माले ने पुलवाना कांड की आड़ में भाजपाइयों द्वारा कश्मीरियों के खिलाफ उन्माद फैलाने के प्रयासों की तीखी आलोचना की है. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि पुलवाना की दर्दनाक घटना से आज पूरा देश मर्माहत है लेकिन भाजपाई इसकी आड़ में देश के भीतर कश्मीरियों के खिलाफ उन्माद भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. इसे हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. आज 16 फरवरी को माले विधायक महबूब आलम, केंद्रीय कमिटी के सदस्य अभ्युदय, सरोज चैबे, रणविजय कुमार, रामबलि प्रसाद, आइसा नेता मोख्तार, सुधीर कमार, अजय, संतोष आर्या, आलोक आदि नेताओं ने पटना के बुद्धमार्ग स्थित कश्मीरी समुदाय द्वारा हर साल लगाए गए मेले का दौरा किया, जहां कल भाजपाई-सांप्रदायिक तत्वों ने उनके उपर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. दहशत का माहौल ऐसा था कि लोग आराम से मार खाते रहे. माले विधायक ने डीजीपी बिहार से वार्ता की और इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. वार्ता के उपरांत पटना रेंज के डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे और कश्मीरी समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन दिया. आइसा-इनौस द्वारा कल 17 फरवरी को पटना में पुलवाना में आतंकी हमले के शिकार सेना के जवानांे को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही, भाजपा द्वारा कश्मीरी समुदाय के लोगों को प्रताड़ित करने के प्रयासों के खिलाफ प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया जाएगा. 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फ़रवरी

$
0
0
एलआईसी में की गई हमले की घोर निंदा, अमर शहीदों को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि  

sehore news
सीहोर। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ  के जवानों पर किए गए कायराना हमले की घोर निंदा की। शाखा प्रबंधक एस पी श्रीवास्तव ने वीर जवानों के परिवारों के प्रति  संवेदना व्यक्त की। बीआईयू संयुक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा की शिक्षा नहीं देता है ऐसे कृत्य करने वाले दुर्दांंत आतंकवादी धर्मांंध ही नहीं बल्कि मानवीय दुनिया के लिए खतरनाक हैं।  अधिकारियों कर्मचारियों ने  मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मजदूरों ठेले वालों ने जलाया पाक का पुतला आतंक का किया गया नारेबाजी कर विरोध 

sehore news
सीहेार। सैकड़ों मजदूरों हाथ ठेला व्यापारियों फूटपाथ दुकानदारों ने आतंकी घटना का नारेबाजी कर विरोध किया। संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू ने शहीद हुए जबाज वीर सैनिकों को विन्रम श्रद्धाजंली दी। कोतवाली चौराहा पर पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया।  संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू जिला मंत्री दिनेश मालवीय ने कहा की पाकिस्तान की नपाक हरकते बंद नहीं हो रहीं है हमारे जवानों पर लगातार हमले किए जा रहे है। केंद्र सरकार के द्वारा पाक को दिया गया मोस्ट नेशन का दर्जा समास्त करने से हीं बदला पूरा नहीं होगा सेना को अब पाक के घर में घुस कर आतंकवादियों को नेस्तानबूत करना होगा। हम सभी सेना के साथ है। इस दौरान यूनियन के सदस्यों के द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दूस्तान जिंदावाद के नारे भी लगाए गए। सैकड़ों मजदूरों हाथ ठेला व्यापारियों फूटपाथ दुकानदारों ने सरकार से पाक पर सीधा हमला करने की मांग की गई। प्रदर्शन में हाथ ठेला यूनियन उपाध्यक्ष नरेश राय, सोनू बेदी, लखन राठौर, भेरू राठौर, अकरम पठान, अशोक जायसवाल, अशोक राय, मोहम्मद खलील भाई, कोमल कुशवाहा, राजेश उचााडिया, अमित बेदी, महेश, संजय राठौर, मनीष बेदी, जगदीश भावलपूरी, जगदीश अरोरा, छबिलाल कुशवाहा सोनू कुशवाहा, हेमू रेकवार आदि शामिल रहे। 

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के आष्टा आएंगे।  जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रविवार को 12 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे सीहोर जिले की आष्टा तहसील पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में कल्याणी योजना अन्तर्गत हिग्राही महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे जनपद पंचायत कार्यालय में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे प्रभारी मंत्री श्री अकील आष्टा तहसील में ओला पीड़ित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात 4:30 बजे आष्टा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

sehore news
किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायधीश श्रीमती ज्योत्सना आर्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में उपस्थित बालकों को विधिक जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं ने दी गई। श्रीमति प्रेमलता  राठौर, अनिल पोलाया द्वारा बच्चों के मनोरंजन हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालकों में विधिक ज्ञान की बढोतरी एवं सुधार लाने हेतु बच्चों को जीवन में सदाचारी रहने एवं अपराधों से दूर रहकर मन लगाकर पढाई करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम में एडवोकेट जितेन्द्र योगी, श्री शेरसिंह परते, श्री मांगीलाल झलावा सहित स्टॉफ उपस्थित थे।    

मार्च अंत तक यूआईएन नम्बर जनरेट नहीं होने पर शस्त्र लायसेंस होंगे निरस्त

इस वर्ष मार्च माह के अंत तक जिन शस्त्रों के लायसेंस यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) के अंतर्गत जनरेट नहीं होंगे, वे लायसेंस स्वत: ही समाप्त हो जायेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सभी शस्त्रों का यूआईएन नम्बर जनरेशन का कार्य नियत समय में पूरा किया जाये। मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 24 हजार 107 शस्त्रों के यूआईएन जनरेट किये जा चुके हैं। अभी भी प्रदेश में 6623 शस्त्रों के यूआईएन नम्बर जनरेट किया जाना शेष है।

रोपणियों का उद्यान विभाग में पंजीयन जरूरी

उद्यान विभाग द्वारा जिले के समस्त रोपणी संचालकों से अपील की गयी है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राजपत्र प्राधिकरण 21 सितम्बर,2012 को प्रकाशित सूचना अनुसार उद्यानिकी फसलों के पौध विक्रय संव्यवहार हेतु उद्यानिकी विभाग से अनुज्ञप्ति प्राप्त किया जाने का प्रावधान है। समस्त रोपणी संचालकों से अपील की गई है कि नर्सरियों के संचालन के लायसेंस हेतु तत्काल कार्यालय उप संचालक उद्यान पर सम्पर्क करें तथा लायसेंस हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

सातवें वेतनमान के अनुमोदन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

सभी विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन पूर्व में शासन द्वारा 31 दिसम्बर तक कराने के निर्देश दिए थे। शासन ने अब कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का अनुमोदन की तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है।  सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वह अपने विभाग में पदस्थ सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका सातवें वेतनमान का निर्धारण कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमोदन 31 मार्च 2019 तक आवश्यक रूप से करा लें।

महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेले का समापन

jhabua news
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद कॅरियर अवसर मेले का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता ने छात्रों को उदबोधन देते हुये कहा कि कॅरियर के अवसरो को पहचानेए कॅरियर के प्रति सजग रहें तथा अवसर मिलते ही पूरे आत्‍म विश्‍वास के साथ प्रतियोगिता का सामना करो। इस अवसर पर युवा उघमी श्री रश्‍मीरथी तिवारी ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले यह तय करना आवश्‍यक है कि उसे कैसे किया जायेए परन्‍तु उससे भी ज्‍यादा आवश्‍यक यह है कि उसे क्‍यों किया जाये। समापन से पूर्व महाविधालय के वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक डॉ.एम.एस.राठौर, डॉ.कल्‍पना दवे, डॉ.सुमन रोहिला, डॉ राजकुमारी शर्मा, डॉ कालिका डोलस तथा प्रो.देवेन्‍द्र वरवडे ने भी विधर्थियो का कॅरियर मार्गदर्शन करते हुये विभिन्‍न निजि एवं शासकीय क्षेत्रो की सेवाओं की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षा कोंचिग संचालक श्री रमाकांत रिछारिया ने भी विघार्थियो को सम्‍बोधित किया। तत्पश्चात कॅरियर अवसर मेले की संयोजक डॉ सुषमा तिवारी ने दो दिवसीय मेले की उपलब्धियां बताते हुये सभी अतिथियों तथा कम्‍पनी प्रतिनिधयों का आभार व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वनेश्‍वरी स्‍वामी ने किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन डॉ कमलेश सिंह नेगी एवं प्रोफेसर देवेंद्र सिंह बरबड़े के द्वारा तैयार किया गया। इस मेले में 18 कंपनियों ने भाग लिया एवं 400 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर डॉ उर्मिला सलूजा, डॉ रामकरण अहिरवार, डॉ गोविन्‍द राठौर, श्रीमती दीपिका शर्मा, श्रीराजेश गौर, डॉ सुशीला पटेल, डॉ मालवीय, डा. अरूण कुमार गौतम, डॉ अशोक अहिरवार, श्री बी.एल. बकोरियाए श्री नरेश सेन, श्री हेमन्‍त मेवाडा, श्री मोहम्‍मद अनस, कु वैशाली राठौर, डॉ नीरजा कोष्‍टा, डॉ शीलचंद गुप्‍ता श्री आर.एस राजश्री एल.पी.कीर सहित महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

कलेक्टर के निर्देश पर हटाया शासकीय भूमि से अतिक्रमण

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के इछावर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा की गई। इछावर कस्बा स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 1125 रकवा 5.598 हे० में अतिक्रामक पदमसिंह पिता खेतू कुचबंधिया द्वारा पक्का मकान का निर्माण कर लिया गया था। जिसे लगभग एक वर्ष हो चुका था। अतिक्रमण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी इछावर एवं तहसीलदार को शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को इछावर के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा स्कूल की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फ़रवरी

$
0
0
इंदिरा गृह ज्योति योजना पंजीयन षिविर एवं जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन 17,18,19 फरवरी को

विदिषाः म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने वचन पत्र से एक और वादे को पूरा करते हुए गरीबों को मात्र 100 रू में 100 यूनिट बिजली देने के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू की है। इस योजना के पंजीयन के लिए एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित कर्मकार मंडल मजदूरी कार्ड, घरेलू कामगार कार्ड, हाथ ठेला श्रमिक कार्ड के पंजीयन एवं नवीनीकरण एवं वृद्धावस्था पेंषन, विधवा पेंषन व सभी प्रकार समाजिक सुरक्षा पेंषन के पंजीयन करने के लिए मध्यप्रदेष विधुत मंडल, श्रम विभाग, नपा परिषद विदिषा द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना पंजीयन षिविर एवं जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन विदिषा विधायक शषांक भार्गव एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे से बरईपुरा चैराहे पर 18 फरवरी को प्रातः 9 बजे से रामलीला चैराहे पर एवं 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे से टीलाखेडी में किया जायेगा। 

मध्यप्रदेष सनातन धर्म विद्वत् परिषद-पुजारी महासभा का विराट सम्मेलन आज 
सुविख्यात नन्ही गायिका सौम्या शर्मा देंगी प्रस्तुति
vidisha news
विदिषा 16 फरवरी 2019/ मध्यप्रदेष सनातन धर्म विद्वत् परिषद एवं प्रांतीय पुजारी महासभा का विषाल सम्मेलन आज रविवार 17 फरवरी को स्थानीय किलेअन्दर कार्तिक चैक स्थित श्री चैबेजी के मंदिर में प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर टीव्ही चैनल स्टार प्लस की स्टार सुविख्यात नन्ही गायिका सौम्या शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगी। अधिवेषन के संयोजक तथा जाने-माने ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु शास्त्री पं. बृजराज चतुर्वेदी शास्त्री ने बताया कि अनंतश्री विभूषित श्री लक्ष्मी-पृथ्वी व्यंकटेष बालाजी महाराज की असीम कृपा एवं ब्रह्मलीन धर्माधिकारी तथा पं. षिरोमणि एवं राष्ट्रगौरव उपाधि से सम्मानित पं. गोविन्द प्रसाद चतुर्वेदी शास्त्री के शुभाषिर्वाद से यह आयोजन व्यापक जनहित में किया जा रहा है। इसमें आगामी वर्ष संवत् 2076 के विवादास्पद व्रत-पर्व-त्यौहारों के निर्णय सहित ब्राह्मणों-पुजारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्ष कर निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर समूचे वर्ष के धार्मिक आयोजनों की समीक्षा करते हुए धार्मिक प्रष्नों के धर्म शास्त्रीय उत्तर दिए जाएंगे। इस अवसर पर विगत वर्ष दिवंगत हुए ब्राह्मणों सहित जम्मू-कष्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद भारतीय सीआरपीएफ के दिवंगत शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन भी समर्पित किए जाएंगे। पं. बृजराज चतुर्वेदी शास्त्री, पं. प्रद्युम्न शर्मा, पं. संजय पुरोहित, पं. मुकेष शर्मा, पं. नारायण प्रसाद शर्मा तथा पं. राजदीप शर्मा ने इस अवसर पर समस्त सनातन धर्मावलम्बी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है। 

विधायक शषांक भार्गव के प्रयास से विदिषा को मिला रतलाम खजुराहो ट्रेन का स्टापेज

विदिषाः विदिषा रेल्वे स्टेषन पर वर्तमान में रतलाम एवं खजुराहो के लिए नियमित ट्रेन न होने से यात्रियों को परेषानियों का सामना करना पडता था इसकी जानकारी जब विदिषा विधायक शषांक भार्गव को लगी तो उन्होंने खजुराहो से रतलाम के बीच सप्ताह में चार दिवस चलने वाली ट्रेन का स्टापेज करने का प्रस्ताव भेजा था। एवं पष्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने ट्रेन के स्टापेज की स्वीकृति दे दी है। इस ट्रेन के स्टापेज से विदिषा के यात्रियों को काफी राहत होगी विदिषा के यात्री अब सीधे रतलाम एवं खजुराहो के लिए विदिषा से यात्रा कर सकेगें।   

युवा कंाग्रेस में हुई नियुक्तियाॅ

विदिषाः जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वैभव भारद्वाज चीनू ने मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री केषवचंद यादव, जी, विदिषा विधायक शषांक भार्गव, म.प्र. युवक कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कुणाल चैधरी की सहमति एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ग्यारसपुर राकेष कटारे, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर अध्यक्ष, वीरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, पूर्व जिला महामंत्री युवा कंाग्रेस अरविन्द पाल, इंका नेता विपनेष की अनुषंसा पर राहुल जैन (पूर्ती), राहुल रघुवंषी को युवा कांग्रेस का जिला सचिव एवं शैलेन्द्र दांगी को गुलाबगंज ब्लाॅक का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

एक ही छत के नीचे स्किल डेव्हलपमेंट की जानकारी मिले
        
नीति आयोग में (जेएस स्तर) के सलाहकार श्री पराग गुप्ता ने आज विदिशा जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित स्किल डेव्हलपमेंट कार्यक्रम के क्रियान्वयन, प्रशिक्षितों को स्वरोजगार व निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों के लिए विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों को जाना तथा हितग्राही एवं प्रशिक्षणार्थियोें से संवाद स्थापित कर उन्हें मार्गदर्शन दिया एवं उनकी समस्याओं के निदान करने की पहल की है।  विदिशा के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन के अलावा स्किल डेव्हलपमेंट के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत युवाजनों को प्रशिक्षण सह रोजगार के क्षेत्र में कार्यो को सम्पादित करने वाले विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। नीति आयोग के सलाहकार वरिष्ठ आईएएस श्री गुप्ता ने कहा कि जिले के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को कौशल उन्नयन की जानकारियां एक ही छत के नीचे मिले के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से कौशल उन्नयन कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है किन्तु वे अपने विभाग के कार्य क्षेत्रों तक ही सीमित रहते है।  सलाहकार श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक ही छत के नीचे कौशल उन्नयन की तमाम जानकारियां युवाजनों को मिले ताकि वे कार्यालयों के द्वार भटकाव से बचें।  कलेक्टर श्री सिंह ने नगरपालिका कार्यालय में एक पृथक से कक्ष में एक ही छत के नीचे की अवधारणा को सम्पादित कराए जाने हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश डूडा के परियोजना अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों के माध्यम से कौशल उन्नयन संबंधी कार्यो का सम्पादन, प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। उनके माध्यम से योजनाओं पर आधारित साहित्य की जानकारी प्रिन्ट एवं फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी ताकि आगंतुकों को प्रिन्ट मटेरियल मौके पर उपलब्ध कराया जा सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने कौशल उन्नयन कार्यक्रम को क्रियान्वयन कराने वाले तमाम विभागो को निर्देश दिए कि माह में एक बार आपसी समन्वय स्थापित कर सौजन्य बैठक आहूत करें ओर उसमें क्रियान्वयन करने वाले विभागो की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण हेतु सुझाव सहित जानकारी प्रस्तुत करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने स्किल डेव्हलपमेंट के तहत जिले में आवश्यक विधाओं (टेªड) के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाए ताकि उन्हें योजनाओं के तहत वित्त पोषण के साथ-साथ रोजगार स्थापित में मदद मिल सकें। एक ही प्रकार के टेªड की बहुतायात ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। कौशल उन्नयन कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर आईटीआई के प्राचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानो के द्वारा अब तक सम्पादित किए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारी से संबंधितों को अवगत कराया गया।

इन्दिरा गृह ज्योति योजना शिविर में दो सौ से अधिक का पंजीयन
        
राज्य सरकार द्वारा गरीबो को राहत देेने के लिए प्रारंभ की गई इन्दिरा गृह ज्योति योजना का पहला शिविर विदिशा शहर में शनिवार को पीतल मील चैराहे पर आयोजित किया गया था जिसमें योजना के पात्रताधारियों पंजीयन कार्य किया गया है। इस दौरान दो सौ से अधिक हितग्राहियों ने योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन कराया वही कर्मकार मण्डल द्वारा भवन निर्माण के कार्यो को सम्पादित करने वाले सौ से अधिक श्रमिकों के आवेदन प्राप्त हुए है।  जन समस्या निवारण सह इन्दिरा गृह ज्योति योजना शिविर के पंजीयन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने वचन पत्र से एक और वचन को पूरा करते हुए इन्दिरा गृह ज्योति योजना को लागू किया है। योजना के माध्यम से गरीबों को मात्र सौ रूपए के बिल पर बिजली मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। शिविर में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं खासकर श्रम विभाग के माध्यम से संचालित कर्मकार मंडल, मजदूरी कार्ड, घरेलू कामगाजी महिलाओं के लिए संचालित, हाथ ठेला श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पूर्व हितग्राहियों के कार्डो का पंजीयन व नवीनीकरण कराने के कार्यो का सम्पादन किया गया है।  कार्यक्रम को एसडीएम श्री सीपी गोहल के अलावा श्री नरेन्द्र पीतलिया, श्री मनोज कपूर ने भी सम्बोधित किया। वही विभागीय योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई उनमेें मुख्य रूप से विदिशा नगरपालिका के सीएमओ श्री सुधीर सिंह ने निकाय क्षेत्र के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की तथा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीई श्री अवधेश त्रिपाठी ने ऊर्जा विभाग की योजनाओं पर गहन प्रकाश डाला। इस अवसर पर हितग्राहियों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।  

जेल एवं सम्प्रेक्षण गृह में टीकाकरण

vidisha news
मीजल्स रूबेला टीकाकरण के तहत आज जिला जेल एवं महिला सम्प्रेक्षण गृह मंें रह रही महिलाओं के बच्चों का टीकाकरण कार्य किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि महिला जिला जेल में बंद चार महिलाओ के बच्चो का तथा सम्प्रेक्षण गृह में बंद अश्विनी उइके, राधा और सुमन का टीकाकरण किया गया है। 

जन समस्या निवारण एवं इंदिरा गृह ज्योति योजना के  पंजीयन हेतु शिविरों का आयोजन
        
विदिशा शहर के तीन स्थलों पर जन समस्या निवारण एवं इंदिरा गृह ज्योति योजना पंजीयन हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित तीनों स्थलों पर प्रातः नौ बजे से संबंधित शिविर प्रारंभ होगे। तिथिवार आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी इस प्रकार से है। 17 फरवरी को बरईपुरा चैराहा पर, 18 को रामलीला चैराहा तथा 19 को टीलाखेडी में ततसंबंधी शिविर आयोजित किया गया है।  उक्त शिविरों में निकाय क्षेत्र के गरीब, मजदूर एवं आमजनों की मूलभूत समस्याओं का निदान किया जाएगा वही श्रम विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को कार्डो का वितरण किया जाएगा इसके अलावा 100 यूनिट खपत तक मात्र सौ रूपए बिजली बिल के लिए इन्दिरा गृह ज्योति योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों का पंजीयन शिविर में किया जाएगा।

खुशियो की दास्तां : सौर सोलर पंप ने आमदनी के द्वार खोले
        
vidisha news
शमशाबाद तहसील के ग्राम सतपाडा के युवा प्रगतिशील कृषक अमित शर्मा कृषि के क्षेत्र में सदैव नवाचार के नाम से जाने जा रहे है। उन्होंने खेत पर ही सौर सोलर पंप शासन की योजना के तहत स्थापित कराया और अपनी जमीन को असिंचित से सिंचित में परिवर्तन कराया। सिंचित होने से युवा कृषक की आमदनी में मुनाफा होने लगा है।  हितग्राही ने चर्चा के दौरान बताया कि कृषि कार्य के लिए पांच एचपी का सोलर पंप लगवाया। वैेसे तो पंप बहुत मंहगा था पर शासन की 80 प्रतिशत सब्सिडी मिल जाने से मुझे 75 से 80 हजार रूपए ही देनेे पडे़। इस पंप के लग जाने से अब मुझे बिजली ओर डीजल की आवश्यकता से निजात मिली है। पंप प्रातः नौ बजे से शाम पौने पांच बजे तक सुगमता से चल रहा है लगातार पानी मिलने से सिंचित रकवा बढा है।  पंप लगने के बाद महाराष्ट्र के जलगांव से रेनगन भी मंगाई जो एक जगह से चारो और साठ बाई साठ में पानी को बारिश की तरह फैला देती है इससे उनकी फसल एक दम हरी और पूर्ण विकसित हो रही है। सोलर पंप लग जाने से अब साल में तीन फसल लेना संभव हुआ है।  हितग्राही अमित शर्मा ने दो हार्स पावर का सोलर पंप अपने माता पिता की स्मृति में बनवाई गई गौशाला के लिए दान किया है यहां पशुधन के साथ-साथ लगाए गए छायादार, फलदार पौधो के साथ-साथ घास के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। 

आंगनबाडी केन्द्रों को देखा, मध्यान्ह भोजन को परखा
        
राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री आरबी प्रजापति ने गत दिवस नटेरन जनपद पंचायत की ग्रामों का भ्रमण कर आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को देखा और लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से चर्चा की।  सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने भ्रमण के दौरान शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रदाय किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का जायजा लिया और बच्चों से चर्चा कर एवं भोजन को चखकर परखा।  राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने ग्राम इमलिया में संचालित आंगनबाडी केन्द्र मंे पहुंचकर वहां दर्ज बच्चों की संख्या, प्रदाय की जाने वाली सामग्री के अलावा मीजल्स रूबेला टीकाकरण कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम वर्धा की शासकीय उचित मूल्य दुकान में पहुंचकर राशन वितरण प्रणाली की कार्यवाही का उनके द्वारा अवलोकन किया गया। यहां उन्होंने पात्रता पर्ची जनरेट होने की प्रक्रिया को जाना तथा मौके पर खाद्यान्न वितरण प्रणाली के संबंध मेें कार्डधारियों से चर्चा की।  सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने ग्राम बिछिया की प्राथमिक, माध्यमिक बालक एवं कन्या शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की गुणवत्ता, वितरण और मीनू के संबंध में जानकारी प्राप्त की। यहां उन्होंने बच्चों को परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन को चखा है। भ्रमण के दौरान मध्यान्ह भोजन क्वालिटी माॅनिटर की नोड्ल अधिकारी श्रीमती कीर्ति चैहान, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे के अलावा खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद थे। 

डीएलआरएसी की बैठक 20 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलआरएसी की बैठक 20 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में सायं साढे चार बजे से आयोजित की गई है।  लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी ने बताया कि डीएलआरएसी की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। 

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी से

एक जनवरी 2019 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम भेजा गया है। कार्यक्रम अनुसार एक जनवरी 2019 की अर्हता तिथि के अनुसार समस्त कार्यवाहियां पूर्ण करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ-साथ अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को पाबंद किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार फोटो मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन की तिथि 26 दिसम्बर 2018 बुधवार, दावे आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 26 दिसम्बर 2018 बुधवार से 25 जनवरी 2019 शुक्रवार तक, दावे आपत्तियों के निराकरण की तिथि 11 फरवरी 2019 से पूर्व (सोमवार तक), डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी 2019 से पूर्व सोमवार तक। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 (शुक्रवार) को किया जाएगा। 

पंचायतों की मतदाता सूची बनाने में लापरवाही पर हो सकती है सजा

पंचायतों की मतदाता सूची बनाने में लापरवाही पर दो वर्ष तक का कारावास हो सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम में संशोधन किया गया है। संशोधन अनुसार मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि का पुनरीक्षण करने या उसमें नाम शामिल करने तथा हटाने के लिए नियुक्त तथा प्राधिकृत रजिस्ट्रीकृत अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या कोई अन्य व्यक्ति को अधिनियम के उपबंधो के अधीन सौंपे गए कार्यो का निर्वहन नहीं करने पर कारावास की सजा दी जा सकेगी। साधारण कारावास की सजा तीन माह से कम की नहीं होगी और अधिकतम दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने या दोनो से दंडित किया जाएगा। कोई भी न्यायालय तब तक अपराध नहीं लेगा जब तक राज्य निर्वाचन आयोग या कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी या किसी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा लिखित में शिकायत नहीं की गई हो।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारंभ

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गई है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर 12 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। योजनांतर्गत दो लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभांवित होंगें नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को चार हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु लनअंेूंइीपउंदण्उचण्हवअण्पद पर लाॅगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते है। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के लिए नवीन निर्देश

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विदिशा में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा कृृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत वाहन जैसे मिनी बस,  टैक्सी, मालवाहक, ट्रक, तिपहिया वाहन, टेªक्टर-ट्राली, मालवाहन, गुड्स कैरियर वाहन, मशीन इक्यूमेंट जैसे जेसीबी, पेाकलेन, हार्वेस्टर आदि के लिए पात्रतानुसार आवेदन आमंत्रित किए गए है। पूर्व में उद्योग संचालनालय द्वारा इन वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिन्हें अब प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विदिशा के महाप्रबंधक द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत एमपी आॅन लाइन के माध्यम से आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। टेªक्टर के प्रकरणों के साथ ट्राली, कन्टीवेटर, सीडड्रिल आदि एक्युमेंट लेना अनिवार्य होगा। साथ ही टेªक्टर आदि समस्त वाहनों का कमर्शियल के लिए पंजीयन अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचण्उेउमण्हवअण्पद पर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्राप्त की जा सकती है।

जरूरतमंद बच्चे विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण को सौंपे जाएंगे
        
राज्य शासन द्वारा देख-रेख और संरक्षण की दृष्टि से जरूरतमंद बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण को सौंपने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत अगर किसी भी व्यक्ति, पुलिस अधिकारी, लोक सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, बाल कल्याण अधिकारी अथवा किसी नर्सिंग या किसी शासकीय संस्था को देख-रेख या संरक्षण की दृष्टि से कोई बच्चा मिलता है, तो उसे 24 घंटे के अन्दर बाल कल्याण समिति को पेश करना अनिवार्य होता है। यदि किसी जिले में एक से अधिक विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण हैं, तो बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे को जिले में स्थित अभिकरणों में रोस्टर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। यदि जिले में तीन विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण हैं, तो पहले अभिकरणों के नाम अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम से लिखे जाएंगे और एक वर्ष में जो बच्चे समिति में पेश होंगे, उनमें से पहले लाए गए बच्चे को पहले वर्णमाला वाली अभिकरण में प्रवेश दिया जाएगा। यही क्रम वर्ष भर दोहराया जाएगा। यदि किसी अभिकरण को पालने मंे भी कोई बच्चा मिलता है, तो भी रोस्अर अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा। जिस जिले में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित नहीं है, तो वहां बाल कल्याण समिति को समीपस्थ जिले के अभिकरण में प्रवेश की अनुमति होगी। यदि प्राप्त बच्चा छह से 18 वर्ष की आयु वर्ग का है, तो बाल कल्याण समिति द्वारा विचार विमर्श कर जिले में स्थित बाल देख-रेख संस्था में प्रवेश दिलाया जाएगा। यदि जिले में एक से अधिक बाल गृह, बालिका गृृह संस्था हो तो रोस्टर के आधार पर प्रवेश मिलेगा। 

प्रथम राजस्व लोक अदालत में ढाई हजार प्रकरणों का निराकरण

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आज राजस्व न्यायालयों में प्रथम राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इन अदालतो के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा सहित अन्य प्रकार के लगभग ढाई हजार प्रकरण का निराकरण किया गया है।  जिला मुख्यालय की तहसील का ततसंबंधी शिविर कलेक्टेªट परिसर में आयोजित किया गया था जिसमें अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने राजस्व लोक अदालत के तहत सम्पादित किए जाने वाले कार्यो तथा प्रकरणों के निराकरण की व्यवस्था का जायजा लिया। आज जिले के सभी तहसीलों में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया था। 

भोपाल की विशिष्ट संस्थाआंे में प्रवेश हेतु परीक्षा आज

अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग के माध्यम से संचालित भोपाल की विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छटवीं एवं नवमीं में प्रवेश लेेने हेतु जिन अभ्यर्थियों के द्वारा आॅन लाइन आवेदन दाखिल किए गए है उनके लिए चयन परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित की गई है।  जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। क्रमांक

बिहार : प्रशासन पावर में होकर भी कस नहीं पाता लगाम।

$
0
0
अपराधी सलाखों के पीछे होने के बावजूद भी आपराधिक मामलों में करते है काम
criminal-arrest-bihar
लखीसराय :-बिहार के लखीसराय में  एस०टी०एफ०और जिला पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।एस०टी०एफ० ने लखीसराय के चर्चित पोखरामा हत्याकाण्ड के पिड़ित परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले तीन शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।ये सभी कोर्ट परिसर में पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रमोद सिंह एवं दिलाशन सिंह की हत्या करने वाले थे।एस०टी०एफ० एस०ओ०जी० वन की टीम के साथ पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, दो फुल मैगजीन एवं पांच गोली बरामद किया है।पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि पाँच लाख में हत्या करने की सुपारी ली गई थी। जिसमें एक लाख रुपए अपराधियों को दिए जा चूके थे। गिरफ्तार अपराधियों में लखीसराय के पोखरामा निवासी बमबम सिंह, प्रकाश कुमार और बेगूसराय के रामदीरी के अमित कुमार उर्फ मख्खन सिंह शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य अपराधी बेगूसराय के रामदीरी निवासी बुधन सिंह को भी गिरफ्तार किया है जिसे बेगूसराय की मटिहानी पुलिस अपने साथ ले गई है।बताया जा रहा है कि चर्चित पोखरामा हत्याकांड मामले में जेल में बंद दिलीप कुमार उर्फ ढिल्लन और रौशन सिंह उर्फ गुड्डू के इशारे पर जेल से ही हत्या की सुपारी दी गई थी। गौरतलब है कि चार अगस्त 2017 को कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गाँव में भूमि विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी।उसके बाद इस केस के शिकायतकर्ता पवन सिंह की अपराधियों ने 9 जनवरी 2018 नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या कर दी थी।हाल ही में इस हत्याकांड के छहः आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

मधुबनी : झंझारपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित

$
0
0
tribute-to-myrters
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)आज की शाम भारतीय शहीद पुलवामा में हुवे आतंकवादी हमले में  पूरे देश में गम और गुस्से लहर दौड़ गई, सबने आतंकियों इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की  और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा नेता रंजन बर्णवाल ने कहा कि उस आतंकियों को उसी के भाषा में जवाब दिया जाए। बरनवाल सेवा समिति कन्हौली/झंझारपुर  के युवाओं नें भारतीय शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च'निकाला गया एवं'शोक-सभा'का आयोजन किया गया। और यह कैंडल मार्च कन्हौली से होते हुवे झंझारपुर पुरानी बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर तक शहीदों के सम्मान में नारे लगाते हुए पहुँची। हमने भी सपरिवार शामिल होकर नम आँखों से भारतीय शहीदों को समर्पित भाव से सम्मानित किया। जिसमे रोहित बर्णवाल,मोनू बर्णवाल, मनीष बरनवाल, शुभम बर्णवाल,दिवाकर बरनवाल, मोहित बर्णवाल, रौशन बर्णवाल ,पप्पू बर्णवाल ,सैकड़ो बरनवाल परिवार कार्यकताओं ने भाग लिए,

वायुसेना ने पोखरण में किया बड़ा अभ्यास

$
0
0
air-force-practice-in-pokhran
पोखरण (राजस्थान), 16 फरवरी, वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के समीप अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को यहां एक बड़ा अभ्यास किया। इसमें सभी प्रकार के जंगी जेट विमानों और हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया। यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हुआ है जब महज दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षाबलों को इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी छूट दी गयी है। वायुशक्ति अभ्यास के दौरान वायुसेना ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस, उन्नत हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर जैसे देशी जंगी वायुयानों की मारक क्षमता एवं सतह से हवा में मार करने वाली आकाश एवं हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल की प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया। लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों ने दिन और रात के दौरान अपने लक्ष्यों को भेदा। ऐसा पहली बार है कि उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर एवं आकाश को सैन्य अभ्यास में लगाया गया। वायुसेना ने अभ्यास के दौरान हवा से जमीन की भूमिका में उन्नत मिग 29 लड़ाकू जेट को भी तैनात किया। सुखोई 30, मिराज 2000, जगुआर, मिग 21 बिसन, मिग 27, मिग 29, आईएल 78, हरकुलस, एएन 32 विमानों समेत 137 विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, विभिन्न देशों के रक्षा अताशों और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने भी इस अभ्यास का अवलोकन किया। इस मौके पर वायुसेना के मानद ग्रुप कप्तान महान क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।

पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन चुका है : मोदी

$
0
0
pak-terror-synonyms-modi
यवतमाल, 16 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पुलवामा हमले के लिये निशाना साधा और लोगों से संयम रखने और सुरक्षा बलों पर भरोसा कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की पूरी आजादी दे दी गई है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पांधरकावड़ा में कई परियोजनाओं की शुरूआत करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक देश जो विभाजन के बाद अस्तित्व में आया और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और जो दीवालिया होने के कगार पर है, आज आतंकवाद का पर्याय हो चुका है।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, "पुलवामा के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमारे सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की खुली छूट दे दी गई है।"उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन छिपने की कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें खोजकर उनके अपराधों की सजा दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य घायल हैं। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम पुलवामा के शहीदों के परिवारों का दर्द महसूस कर सकते हैं, हम आपके गुस्से को समझते हैं।"मोदी ने रैली के दौरान लोगों से पूछा,‘‘ क्या आप मेरे काम और मेरे प्रयासों से खुश हैं?’’  एक कार्यक्रम की शुरुआत में पुलवामा हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हंसराज अहीर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे। एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आदिवासी छात्रों के लिये एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी। मोदी ने अजनी (नागपुर)-पुणे ट्रेन सेवा का वीडियो लिंक के जरिये उद्घाटन किया और महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण महिला आजीविका मिशन (एमएसआरएलएम) के तहत महिला सहायता समूहों को चेक भी बांटे।

बेगूसराय : रंगांधता से पीड़ित हिने पर भी कलाकारी और रंग मिश्रण का अदभुत मिशाल

$
0
0
extra-ordinary-art-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) इसे कहते हैं कलाकारी।फ़िल्म एक्टर अरविन्द सत्यदर्शी एक मुलाकात और ढेर सारी बात। वे कहते हैं कि!कहते हैं न..विद्या माँ शारदे के आशीर्वाद से ही फलिभूत होता है।विद्या के तो बहुत से रूप हैं,मैं एक विद्या "मूर्ति कला"की बात करूंगा...वैसे तो लाखों कलाकार हैं, पर लाखों में से एक ऐसे शख्स की बात करना चाहूँगा की,जो असंभव को संभव कर दिखाया है।वह हैं "कुन्दन कुमार राय"कुन्दन अपनी आंखों से रंगों की पहचान नहीं कर सकते..(रंग अंधता रोग से पीड़ित हैं "कुन्दन"जी) लेकिन ये रंगों के मिश्रण से ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं।मूर्ति कला के अलावे भी इनकी पहचान समाज सेवा,पर्यावरण के क्षेत्र में भी दर्ज है..आकर्षक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कुन्दन कुमार राय ने वसंतोत्सव शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन के लिये लिए "माँ सरस्वती की प्रतिमा"को बनाकर अपने घर में स्थापित कर दिया. लोगों ने मूर्ति को देख आश्चर्यचकित हुए.. जो रंगों की पहचान नहीं कर सकता वह रंगों का संयोजन कमाल का किया है. कुन्दन ने अब तक "जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर "तक के दर्जनों अवार्ड पा चुके हैं..मुझे जो याद है.... भारत श्री, बिहार गौरव, लिडर शीप अवार्ड, पर्यावरण योद्धा, यूथ आईकन अवार्ड आदि.. कुन्दन जी नेशनल वेलफेयर काउंसिल के प्रसिडेंट,बिहारी संस्कार के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। मित्रता और पड़ोसी होने के नाते आज उनके घर गया .मूर्ति को देखा तो ..देखता ही रह गया..कमाल की कलाकारी का आशीर्वाद प्राप्त है माँ सरस्वती की इन्हें।

पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लागू

$
0
0
200-percent-import-charge-on-pakistan-goods
नयी दिल्ली 16 फरवरी, सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को दिए गए सबसे वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस लेने के बाद वहां से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। पाकिस्तान से भारत अभी आमतौर पर फल, सीमेंट, चमड़ा, रसायन और मसाले आयात करता है। वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान ने भारत को 48़ 85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया था। वर्ष 2016-17 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2़ 27 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था जो वर्ष 2017-18 में मामूली बढ़कर 2़ 41 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।  उल्लेखनीय है कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हुए हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सरकार ने पाकिस्तान को वर्ष 1996 में दिए गए वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस ले लिया था।

जीएसटी - गब्बर सिंह टैक्स - को सच्चा जीएसटी बनाएगी कांग्रेस की सरकार : राहुल गाँधी

$
0
0
simple-tax-if-congress-government-came-rahul
रायपुर, 16 फरवरी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को एक बार फिर से ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ करार देते हुए वादा किया कि इस साल होने वाले आम चुनाव के बाद ‘‘कांग्रेस की सरकार इस टैक्स को सच्चा जीएसटी बना देगी।’’ इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्योगपतियों को करोड़ों रूपये दिये जबकि किसानों से महज साढ़े तीन रूपये प्रति दिन देने का वादा किया है ।  राहुल ने आज नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के धुरागांव में आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में कहा, ‘‘पहले नोटबंदी में दुकानदारों की कमर तोड़ी गई और बाद में जब इससे बात नहीं बनी तब 12 बजे रात में गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लाया गया और व्यापारियों का व्यापार खत्म कर दिया गया ।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, तथा पांच अलग-अलग टैक्स बना रखे हैं, इस गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे । एक टैक्स होगा, पांच अलग-अलग टैक्स नहीं होंगे । आपको जो लोग तंग करते हैं। आपसे पैसा छीनते हैं। चोरी करते हैं । वह आप पर दबाव नहीं डाल पाएंगे। आप ईमानदारी से काम करेंगे। एक टैक्स होगा सिंपल सा टैक्स होगा। हम गब्बर सिंह टैक्स को खत्म करके जीएसटी लागू कर देंगे ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने नोटबंदी को काले धन के खिलाफ लड़ाई बताया था, लेकिन इस दौरान कतार में अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे लोग दिखाई नहीं दिए थे। कतार में केवल आम लोग ही खड़े थे। अगर यह काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो कतार में ईमानदार लोग क्यों खड़े थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले लोगों से पैसा छीना गया और उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया गया।’’ सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को श्रध्दांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने कुर्बानी दी, शहीद हुए उनको हम याद करते हैं और अपना पूरा का प्यार उनके परिवारों को देते हैं।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश के जगदलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे लोगों को लाखों करोड़ों रूपये दिये गये लेकिन किसानों को महज साढ़े तीन रूपये प्रति दिन मिलेंगे।’’  इस योजना के तहत दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को हर साल 6000 रूपये मिलेंगे। राहुल ने कहा, ‘‘जब केंद्रीय बजट में किसानों के लिए 6000 रूपये की घोषणा की गयी तब लोकसभा में भाजपा सांसद मेज थपथपा रहे थे। क्या यह मजाक है? ’’  उन्होंने यहां कहा, ‘‘बजट के दौरान सरकार ने कहा था कि किसानों के लिए हम नई योजना लाए हैं। संसद में पांच मिनट तक मेजें थपथपाई गई। कहा गया कि हिंदुस्तान के किसानों को हम 17 रूपए देंगे। मतलब एक परिवार को 17 रूपए और एक व्यक्ति को साढ़े तीन रुपए। अनिल अंबानी को 45 हजार करोड़ रुपए दिया गया और किसान को केवल साढ़े तीन रुपए।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैने बस्तर में आपसे वादा किया था कि गारंटी करके हम हिंदुस्तान के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को मिनिमम इनकम की गारंटी देंगे। मतलब गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में सीधा पैसा डाला जाएगा । जैसे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के बैंक अकाउंट में पैसा डाला है, हर गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी सीधा पैसा डालेगी। भाजपा के लोग इससे घबरा गए हैं और वह साढ़े तीन रूपए किसानों को दे रहे हैं। लेकिन हम साढ़े तीन रूपए नहीं देंगे। लाखों करोड़ रुपए सरकार ने उनको :उद्योगपतियों: को दिए हैं हम इनको :गरीब, किसानों को: देंगे । देश से हम गरीबी को मिटा कर दिखा देंगे ।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब वह बस्तर आए थे तब यहां की जनता से वादा किया था कि टाटा संयंत्र के लिए ली गई जमीन जहां अब प्लांट नहीं लग रहा है वह वापस दिलाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जमीन अधिग्रहण कानून के मुताबिक यदि आदिवासियों से, किसानों से जमीन ली जाएगी, तो उनसे पूछ कर ली जाएगी और उन्हें मार्केट रेट की दर से चार गुना पैसा दिया जाएगा। कानून के मुताबिक यदि पांच साल के भीतर उस जमीन का इस्तेमाल नहीं किया गया, चाहे वह बड़ी से बड़ी कंपनी हो अगर कारखाना नहीं लगाया गया तो वह जमीन किसानों को वापस लौटायी जाएगी । हमने इस कानून को लागू करने का वादा किया था। जो वादा किया था उसे पूरा किया गया है । खुशी हो रही है कि बस्तर में यह ऐतिहासिक काम किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं जनसभाओं में पूछता था कि धान की क्या कीमत मिल रही है तब कहा जाता था 14 सौ 15 सौ रूपए, अब पूछ रहा हूं तो कह रहे हैं कि 25 सौ रूपए मिल रहा है। राज्य में जब रमन सिंह की सरकार थी तब उनसे तेंदूपत्ता का सही दाम, धान का सही दाम देने और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग करते थे तब वह कहते थे कि पैसे नहीं है। लेकिन अब पैसा कहां से आ गया ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे हो सकता है कि जब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में थी तब किसानों को देने के लिए पैसे नहीं थे, जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई किसानों को 25 सौ रूपए धान के लिए मिलने शुरू हो गए। भाजपा के पास, आरएसएस के पास और रमन सिंह जी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। आपका पैसा आपसे छीन कर या तो अपने जेब में डाल लेते हैं या अपने 15 उद्योगपति मित्रों की जेब में डालते हैं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया। हमने कहा था कि यदि चौकीदार चोरों का कर्जा माफ कर सकता है तब कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ करके दिखा देगी। हमने कहा था कि 10 दिन के भीतर कर्ज माफ करेंगे लेकिन छह घंटे में ही माफ करके दिखा दिया ।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित 1707 किसानों को अधिग्रहित 4359 एकड़ भूमि के दस्तावेज सौंपे । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।  इससे पहले कांग्रेस नेता ने जगदलपुर में कहा, ‘‘सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के (मोदी के) चुनावी वादे धरे रह गये। ’’ 

योगी से मिलने को अड़ी शहीद की पत्नी, नहीं हुआ अंतिम संस्कार

$
0
0
marytrs-wife-demand-yogi-to-come
देवरिया, 16 फरवरी,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान विजय कुमार मौर्य के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। शहीद की पत्नी और परिजन अंतिम संस्कार से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग पर अड़े हुये हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शहीद विजय कुमार मौर्य का पार्थिव शरीर आज शाम चार बजे उनके पैतृक गांव छपिया पहुंचा। जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री अनुपमा जायसवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये लेकिन शहीद की पत्नी और परिजनों ने जिद पकड़ ली है कि मुख्यमंत्री जब तक आकर उनकी बात नहीं सुनेंगे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर के दरवाजे पर रखा है। मौके पर मौजूद अधिकारी शहीद की पत्नी और परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंधू को हराकर साइना फिर बनी राष्ट्रीय चैम्पियन, सौरभ की खिताबी हैट्रिक

$
0
0
saina-beat-sindhu-won-national-chaimpionship
गुवाहाटी, 16 फरवरी , साइना नेहवाल ने पी वी सिंधू को सीधे गेमों में हराकर 83वीं योनेक्स सनराइज सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में महिला एकल खिताब बरकरार रखा जबकि पुरूष वर्ग में सौरभ वर्मा फिर चैम्पियन बने ।  तीन बार की चैम्पियन साइना ने अपने शानदार स्मैश का पूरा इस्तेमाल करते हुए दो बार की विजेता सिंधू को 21 . 18, 21 . 15 से मात दी । पिछली बार नागपुर में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भी 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने सिंधू को हराया था । उसने 2016 रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल के फाइनल में भी मात दी थी ।  साइना और सौरभ को जीत से तीन लाख 25 हजार रूपये मिले जबकि सिंधू और सेन को एक लाख 70 हजार रूपये का चेक मिला ।  2011 और 2017 में खिताब जीत चुके सौरभ ने एशियाई जूनियर चैम्पियन 17 बरस के लक्ष्य सेन को 21 . 18, 21 . 13 से मात दी ।  सीनियर राष्ट्रीय फाइनल्स में यह उनका दूसरा मुकाबला था । सौरभ ने 2017 में भी जीत दर्ज की थी । साइना ने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह अच्छा मैच था और हम दोनों बहुत अच्छा खेल रहे थे । ऐसे माहौल में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधू काफी समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उसे हराना कठिन है । यह आसान मैच नहीं था । कई कठिन रेलियां लगाई गई और उसकी मामूली गलतियों से मुझे जीतने में मदद मिली ।’’  इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणाव जेरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जुन एम आर और श्लोक रामचंद्रन को 21 . 13, 22 . 20 से हराकर पुरूष युगल खिताब जीता । प्रणाव का यह तीसरा राष्ट्रीय खिताब है ।  पुरूष एकल फाइनल में मुकाबला बराबरी का था क्योंकि दोनों खिलाड़ी काफी आक्रामक खेल रहे थे । पहले 12 अंक तक स्कोर बराबर रहा । लक्ष्य ने बाद में पांच अंक लेकर स्कोर 11 . 6 कर दिया ।  ब्रेक के बाद सौरभ ने वापसी करते हुए अंतर 11 . 12 का किया और फिर बढत बना ली । लक्ष्य के कमजोर रिटर्न का फायदा उठाकर सौरभ ने पहला गेम अपने नाम किया ।  दूसरे गेम में सौरभ ने 3 . 0 की बढत बना ली लेकिन उसकी सहज गलतियों के दम पर लक्ष्य ने वापसी करके स्कोर 4 . 4 कर लिया । ब्रेक तक सौरभ ने फिर वापसी करके 11 . 7 की बढत बनाई जब लक्ष्य का स्मैश नेट के भीतर चला गया । सौरभ को 20 . 11 पर मैच प्वाइंट मिला । शटल नेट के भीतर जाने से पहले लक्ष्य ने दो मैच अंक बचाये थे । सौरभ ने जीत के बाद कहा ,‘‘ पहली बार (2011 में) जीतना हमेशा खास होता है लेकिन इस बार का खिताब विशेष है । लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके खिलाफ सतर्क होकर खेलना होता है । यह मेरा चौथा फाइनल और तीसरी जीत है ।’’ 

अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि दो मार्च तक बढ़ाई

$
0
0
robert-wadra-arrest-stay-extend
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज किए गए धनशोधन के मामले में शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि दो मार्च तक बढ़ा दी और निर्देश दिया कि जब कभी उनसे कहा जाए, वह जांच में शामिल हों। एजेंसी ने दावा किया कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे। वाड्रा के वकील ने अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए अधिक समय का आग्रह किया था।  विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा की अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई तक उन्हें गिरफ्तारी से बचाव की राहत मिलती रहेगी।  अदालत ने वाड्रा के करीबी एवं मामले के सह आरोपी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर भी अगली सुनवाई यानी दो मार्च तक रोक लगा दी है। निदेशालय ने वाड्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अदालत से कहा कि इस मामले में उन्हें वाड्रा से पूछताछ करने की जरूरत है।  निदेशालय ने यह भी बताया कि वाड्रा को पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया गया है।  ईडी की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह एवं अधिवक्ता नीतेश राणा ने बताया, “वाड्रा सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमाल जवाब दे रहे हैं।”  हालांकि वाड्रा का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि जब भी बुलाया गया या जब भी जरूरत पड़ी वह पूछताछ के लिए आने के लिए तैयार रहे।  अदालत ने कहा, ‘‘ वकील ने बताया है कि रॉबर्ट वाड्रा जांच में शामिल हो चुके हैं और जांच के दौरान सहयोग कर रहे हैं। वकील ने कहा है कि याचिकाकर्ता (वाड्रा) जांच में शामिल होंगे और जब कभी जांच अधिकारी जांच में शामिल होनें को कहेंगे, वह शामिल होंगे और सहयोग करने को तैयार हैं। तथ्यों पर परिस्थतियों के अनुसार याचिकाकर्ता को आदेश दिया जाता है कि जब कभी जांच अधिकारी जांच में शामिल होने को कहें, वह इसके लिए तैयार रहें।'  विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह ने अदालत को बताया कि वाड्रा जहां कहीं जाते हैं एक ‘बारात’ उनके साथ चलती है चाहे वह एजेंसी के दफ्तर जाते हों या अदालत आते हों।  उन्होंने मीडिया की ओर इशारा करते हुए, “कुछ लोग हमेशा ‘बारात’ लेकर चलते हैं, वाड्रा उनमें से एक हैं।”  वकील ने आरोप लगाया कि वाड्रा मामले के बारे में लिखने एवं उसे उछालने के लिए फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।  वाड्रा ने लंदन के 12, ब्रायनस्टोन स्कॉयर में 19 लाख पाउंड कीमत की एक संपत्ति की खरीद में हुए धनशोधन के आरोपों से जुड़े मामले में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। संपत्ति पर मालिकाना हक कथित तौर पर वाड्रा का है।  एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि उसे लंदन में वाड्रा की विभिन्न नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है। इसमें 40 एवं 50 लाख पाउंड के दो घर, छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां शामिल हैं। 

सबूत साझा करने पर भारत के साथ सहयोग को तैयार : कुरैशी

$
0
0
if-evidence-pakistan-will-cooperate-qureshi
इस्लामाबाद, 16 फरवरी, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि कोई भी नृशंस पुलवामा आतंकवादी हमले के लिए उनके देश को धमका नहीं सकता है। हालांकि उन्होंने पेशकश की कि यदि भारत इस घटना के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा करता है तो पाकिस्तान जांच में पूरा सहयोग करेगा।  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को एक आत्मघाती बम हमलावर के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गये कुरैशी ने एक रिकार्डेड वीडियो संदेश में दावा किया कि बिना जांच के भारत ने बगैर सोचे-विचारे तत्काल इस हमले का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ दिया।  उन्होंने संदेश में कहा, ‘‘पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना आसान है लेकिन इससे समस्या का हल नहीं होगा और विश्व भी मानने को तैयार नहीं होगा। ’’  कुरैशी का यह संदेश पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी किया। पाक विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराकर उसे धमका नहीं सकता । उन्होंने कहा, ‘‘हमे मालूम है कि अपनी रक्षा कैसे की जाए। हम भी अपना दृष्टिकोण दुनिया के सामने रख सकते हैं। हमारा संदेश शांति का है न कि संघर्ष का। ’’  पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एलान किया कि जो भी जिम्मेदार है, उसे भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को इस नरसंहार का जवाब देने की खुली छूट दी गयी है और जवाब का समय, स्थान और प्रकृति वे तय करें। मोदी ने कहा, ‘‘इस घृणतम हमले के गुनहगारों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दिया जाएगा। ’’  कुरैशी ने कहा, ‘‘यदि भारत के पास (पुलवामा हमले में पाकिस्तान के तत्वों की संलिप्तता के बारे में) कोई सबूत है, तो उसे हमसे साझा करना चाहिए। हम पूरी ईमानदारी से जांच करेंगे और देखेंगे कि क्या यह (सबूत) सही है। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हम सहयोग करेंगे। क्योंकि हम कोई अशांति नहीं चाहते हैं। ’’  इस घटना की निंदा करते हुए पाक विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हिंसा न हमारी नीति थी और है। ’’

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 फ़रवरी

$
0
0
भाजपा नगर मंडल ने आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले का दहन किया
पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी - शैलेष दुबे
jhabua news
झाबुआ । जम्मु कश्मीर में पुलवामा में पाकिस्तीनी सरपरस्त आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किये गये आतंकवादी हमले मे 40 से अधिक सैनिकों की मृत्यु होने के विरोध में भाजपा नगर मंडल झाबुआ द्वारा स्थानीय बसस्टेंड स्थित फव्वारा चैक पर पाकिस्तान एवं आतंकवाद के पुलते का दहन किया गया । सैकडो की संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आक्रोशित जनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के गननभेदी नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराते हुए केन्द्र की मोदी सरकार से पाकिस्तान एवं आतंकवादियों को सबक सिखाने तथा पाकिस्तान को नेस्तुनाबूद करने की मांग उठाई । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के इस कायराना कृत्य की भत्र्सना करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह प्रश्रय दे रहा है। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को कार्यवाही करने की पूरी छूट दे दी है। उन्होने मांग की कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान पर आक्रमण करके 40 जवानों की नृशंष हत्या का बदला लेवे । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने अपने संबोधन मे कहा कि पाकिस्तान एवं उनके पाले हुए आतंकवादियों ने जो कृत्य किया है उसकी पूरी दुनिया में निंदा हुई है।उन्होने कहा कि भारतीय सेना को पूरी छूट मिलने के चलते इन मौतों का गिन गिन कर बदला लिया जावेगा । भाजपा नेता कीर्ति भावसार ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जवानों की एक एक बुद खुन का बदला लिया जावेगा ।तथा पाकिस्तान को अपनी इस गलती का खामियाजा भुगतना पडेगा । आज पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री के साथ है और हमारी सेना पाकिस्तान को जल्द ही सबक सिखावेगी । भूपेश सिंगोड ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए सिद्दू के द्वारा दिये गये बयानों को राष्ट्रविरोधी बताते हुए उन्हे पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी । पाकिस्तान आतंकवाद की मंडी बन चुका है और इसे नेस्त नाबूद करने के लिये हमारी सेनायें पूरी तरह तेैयार है । आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले के दहन के समय पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, बबल्रु सकलेचा, अजय पोरवाल, कल्याणसिंह डामोर,छितूसिंह, शैलेन्द्र सोलंकी, भूपेश सिंगोड,विमल दाणी, नंदलाल रेड्डी, नरेन्द्र राठोरिया पार्षद,बबलु गोस्वामी, पूर्वेश कटारिया, रमेश कटारिया, जमुना वाखला, सायरा खान, ईरशाद कुर्रेशी,महेश वर्मा, प्रवीण कालानी, मितेश गादिया, कन्हैयालाल लाखेरी, राकेश शर्मा, सहित बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

पुलवामा मे सेनिको पर हमले के विरोध मे पाकिस्तान का पुतला दहन
स्कुलो ने रेली निकाल कर लगाए पाक मुर्दाबाद के नारेशहीद सेनिको को जनता ने दी भावभीनी श्रद्धांजली
jhabua news
पारा--पुलवामा मे सेनिको पर हुवे हमले के विरोध आम जन का भी गुस्सा फुट पडा। नगर के सेकडो नागरिको ने शुक्रवार की रात मे एक मत होकर पाकिस्तान परस्त आंतकवाद के विरोध मे नगर प्रमुख मार्गो से पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे एक जुलुस निकाला व बस स्टेण्ड पर पहुच कर सभी ने शहीद स्थल नामक अमर जवान ज्योती की रंगोली बना कर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलीत किए व शहीद सेनिको के प्रति दो मिनीट का मोन रख कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सदर सलेल पठान, बोहरा समाज के हाकिम भाई जादलीवाला ,जेन समाज के सुरेश कोठारी, उमेश सेतन, अमृत राठोर,नीलेश कटारा सहीत कई नागरीको ने श्रद्धांजली सभा मे अपने विचार रखे व सरकार से पाकिस्तान को नेस्तनाबुद कर देने कि मांग की।  आज दोपहर को भाजपा मण्डल पारा ने पुलवामा मे पाकिस्तान के आंतकवादियो द्वारा सेनिको पर किए गए हमले के विरोध मे नगर बस स्टेण्ड पर शहिद सेनिको को श्रद्धांजली देकर पाकिस्तान का पुतल दहन किया गया व भारत सरकार से सेनिको की शहादत का बदला लेने कि मंाग कि गई। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस अवसर पर जिलामंत्री सरदार सिंह डावर ,अजा मार्चा जिला महामंत्री शेलेन्द्र राठोर, पारा मण्डल अध्यक्ष ओंकार सिंह डामोर ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम सोनी, मण्डल अध्यक्ष राजेश पारगी, राजा सरतालिया, बच्चूसिंह निनामा, कुंजर सिंह रावत,वेस्ता जमरा सरपँच, अमरसिंह मेड़ा सरपँच, दिलीप किराड़े मण्डल महामंत्री,अनिल बामनिया पलाश कोठारी वेस्ता बामनिया सहीत कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। नगर के सभी शासकिय व निजि स्कुलो ने भी इस दुःखद घटना के विरोध मे नगर प्रमुख मार्गो से हिन्दुस्तान जिन्दाबाद शहीद सेनिक अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे रेली निकाली व शहीदो के प्रति दो मिनिट का मोन रख कर श्रद्धांजली दी।

कल्याणपुरा सरपंच ने भाजपा से त्याग पत्र देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली

jhabua news
झाबुआ -कल्याणपुरा सरपंच शंकर हटिला ने संासद कांतिलाल भूरिया से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की रीति निति, एंव घुटन महसूस करने के कारण आज उन्होने भारतीय जनता पार्टी से त्याग पत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता पूरे मनोबल से ली और लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से महबूती दिलाने हेतु संकल्प लिया । सांसद भूरिया ने अपने निवास स्थान पर उन्हें हार पहनाकर पार्टी में शामिल किया । इस अवसर पर हटिला को कांग्रेस की सदस्यता ग्राहण करने पर डाॅ विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता कमरू अजनार, दिवेष अमलियार, आदि उपस्थित थें ।

डॉ चंचल की ताजा कृति ’आदर्श गांव’ का विमोचन डॉ चंचल गुदड़ी के लाल है - पद्मश्री महेश शर्मा

jhabua news
झाबुआ । अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति के बैनर तले धरमपुरी में पद्मश्री महेश शर्मा के निवास पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामशंकर चंचल के ताजा उपन्यास आदर्श गांव का विमोचन पद्मश्री महेश शर्मा, साहित्यकार डॉ वाहिद फराज, सेवा समिति के अध्यक्ष भेरूसिंह चैहान तरंग और कीर्तिश राठौर के कर कमलों से संपन्न हुआ । उपन्यास के विमोचन के अवसर पर पद्मश्री महेश शर्मा ने कहा कि डॉ. चंचल इस माटी की पहचान है वे गुदड़ी के लाल है  और देश के जाने माने साहित्यकार है,। उन्होंने कहा कि डा. चंचल ने अपनी लेखनी के माध्यम से हिन्दी साहित्य की जो सेवायें की है वे निश्चित ही जिले ही नही प्रदेश एवं देश के लिये गौरव की बात है उन्होने कहा कि मैं इस उपन्यास को अवश्य पढूंगा । साहित्यकार डॉ. वाहिद फराज ने कहा कि आदर्श गांव डॉ चंचल का कुपोषण पर केंद्रित प्रेरक उपन्यास है जो सही दिशा और ज्ञान देता है । इस उपन्यास को पढने से निश्चित ही उनके मौलिक सृजन का आभास होता है। भेरूसिंह चैहान तरंग ने भी डॉ चंचल के उपन्यास आदर्श गांव की चर्चा करते हुए कहा कि उपन्यास में ग्रामीण जीवन का सजीव चित्रण देखने को मिलता है, हिंदी साहित्य में यह कृति सम्मान से ली जाएगी । तथा आदर्श गा्रम हिन्दी साहित्य का एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर पद्मश्री महेश शर्मा ने शिक्षा, शिक्षक, गावों शहर आदि पर सविस्तार चर्चा भी की और उपस्थित जनो को श्री शर्मा ने साहित्यकारों का परिचय भी कराया। अंत में कीर्तिश राठौर ने आभार व्यक्त किया ।

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि            

jhabua news
पिटोल । 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवान को श्रद्धान्जलि अर्पित करने के पिटोल नगर पूरी तरह बंद रहा व्यापारियों का कहना था कि हम राजनीति पार्टियों के कहने पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख सकते है तो क्या हमारे देश के वीर जवानों के लिये इतना तो कर ही सकते है। इस आतंकवादी घटना के प्रति आज हर नागरिक में गुस्सा था ।सारे ग्रामीण आजाद चोक पर एकत्रित हुए जहा आतंकवादी अजहर मसूद और इमरान खान के पुतले को लेकर ग्राम के प्रमुख मार्ग से पाकिस्तान मुर्दाबाद,वीर जवान अमर रहे जैसे कई नारे लगाते हुए पिटोल बस स्टैंड पहुचे जहा ग्रामीणों ने आतंकवादी मसूद और इमरान खान का पुतला दहन किया ।इसके एक दिन पूर्व ग्रामीणों ने राधाकृष्ण मंदिर से कैंडल मार्च निकालकर वीर शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित की।

थान्दला आतंकी हमले में शहीद जवानों को सभी सामाजिक संगठन एवं समाज ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि
नगर के युवा वर्ग में खासा आक्रोश - पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
jhabua news
थांदला । काश्मीर के पुलवामा में देश के वीर जाबांज सैनिकों को दुश्मन देश के संरक्षित आतंकवादी सन्गठन द्वारा कायरता व छल से हमला किया गया जिसमें 40 से ज्यादा सैनिक शहीद रणबांकुरों को थान्दला के विभिन्न संगठनों व समाज के लोगो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। अमरनाथ यात्रा समिति एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास द्वारा स्थानीय आजाद चैक पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पवन नाहर ने बताया कि सैनिकों के सम्मान में शहीद सैनिकों की श्रद्धांजलि सभा मे पूरे नगर के विभिन्न समाजसेवी संगठन एवं सभी धर्म वर्ग समाज के लोगो ने शिरकत करते हुए सीआरपीएफ के शाहिद वीर जवानों को केंडल जलाकर हार्दिक विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवादी संगठन को संरक्षण देने के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट ने काश्मीर में आतंकवादी संगठनों की कड़ी निंदा करते हुए पाक के नापाक इरादों को उजागर करते हुए भारत देश के वीर सपूतों के अदम्य साहस की गौरव गाथा सुनाई। इसी प्रकार समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, सांसद प्रतिनिधि गुरुप्रसाद अरोड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष फकीरचन्द राठौड़, वार्ड पार्षद पत्रकार कादर शेख, जैन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, बावड़ी मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, युवा गौरव लोढ़ा, समाजसेवी राजू धानक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आतंकवादी संगठनों की कायरता पूर्ण हरकतों की कठोर शब्दो मे निंदा की। सभी नगरजनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए एक सन्देश उन देशों और आतंकवादी संगठनों को भी दिया जो भारत की एकता, अखण्डता और सम्प्रभुता को खंडित करना चाहते है। लेकिन उन्हें शायद यह पता नही है कि भारत के हर कोने में भारत के जाबांज रणबांकुरों की पूरी फौज रहती है जो वक्त आने पर किसी को भी नस्ते नाबूत कर सकती है। इस अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज के युवाओं ने देशभक्ति गीत भी गा कर शहीद सैनिकों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा के पश्चात वीर जवानों की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा राष्ट्रगान से श्रद्धांजलि सभा का समापन किया गया। आज के इस श्रद्धांजलि सभा मे प्रशांत उपाध्याय, राकेश सोनी(पेंटर), श्रीमंत अरोडा, पूजा गिफ्ट का सहयोग भी सराहनीय रहा। सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुंदन अरोड़ा ने व झाबूआ लाइव के ब्यूरों रितेश गुप्ता ने आभार माना।

बिहार : भूमिहीन को आवास भूमि उपलब्ध कराने के लिए सरकार अधिनियम बनाए

$
0
0
भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से सत्याग्रह संवाद पदयात्रा  कर बिहार भूमि अधिकार जन जुटान रैली शामिल होंगे
need-law-for-landless
बेतिया,17 फरवरी। जी हां, इसमें कई संगठनों ने मिलकर बिहार भूमि अधिकार जन जुटान को सफल करने में सहयोग कर रहे हैं। सूबे के 38 जिले के लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 18 फरवरी को आयोजित बिहार भूमि अधिकार जन जुटान रैली शामिल होने आ रहे हैं। बताते चले कि 255 किलोमीटर की दूरी तय करके हजारों की संख्या में पश्चिम चम्पारण से सत्याग्रह संवाद पदयात्रा  भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से सत्याग्रह संवाद पदयात्रा   के आ रहे हैं। गत 4 फरवरी को पश्चिमी चम्पारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से सत्याग्रह संवाद पदयात्रा शुरू किए थे। जो मोतिहारी पार करके आगे की ओर प्रस्थान किए हैं। संगठन से जुड़े प्रो. प्रकाश ने बताया कि सरकार हर एक भूमिहीन को आवास भूमि उपलब्ध कराने के लिए एक अधिनियम बनाए। इसके तहत हर जरूरतमंद को जमीन उपलब्ध कराया जाए। ऐसा कानून बनाए जिससे सभी जरूरतमंद घराड़ी की जमीन का हकदार बन सके। नदियों के कटाव से विस्थापित परिवारों को एक समय सीमा के अन्तर्गत वासभूमि एवं घर देकर पुनर्वासित कराना है।

हजारों भूमिहीन भू-हदबंदी अधिनियम के तहत फाजिल घोषित भूमि का पर्चा लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना के अनुसार बिहार अनुसूचित जाति के 81 प्रतिशत परिवार भूमिहीन हैं। भूमि सुधार कानून और उसके उद्देश्य को परास्त करने में भूधारी,नेता,वकील और अफसर जी जान से जुटे हुए हैं। भू-हदबंदी के 260 मुकदमे पटना उच्च न्यायालय में लम्बित हैं। जिलों की राजस्व अदालतों में सैकड़ों सिलिंग केस पड़े हुए हैं। बिहार भूमि सुधार कोर कमिटी के सुझाव पर सरकार ने बिहार भूमि सुधार ( अधिकतम सीमा निर्धारण एवं अधिशेष भूमि अर्जन) अधिनियम 1961 की उप धारा 45 बी को समाप्त कर दिया पर दो साल चार महीने बीत जाने के बाद भी मुक्त हुए मुकदमे से जुड़ी भूमि वितरण नहीं हुआ। बिहार में वनाधिकार कानून भी लागू हो रहा है। वनभूमि के पट्टे के लिए वर्षों से सैकड़ों आवेदन धूल फांक रहे हैं। पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट के आदेश से वनभूमि के दावेदारों को राहत मिली है। अब उनके आवेदन का आखिरी तौर पर निष्पादन होने तक उन्हें बेदखल नहीं किया जा सकता। भूमि सुधार और वनाधिकार कानून को लागू कराना हमारी प्रमुख मांग है।

किसान अपने खून-पसीने से अन्न पैदा करते हैं। पर किसान को न तो फसल पर का वाजिब दाम मिलता है और ना ही बटाईदार किसानों की समस्या का स्थायी हल तो खेती को लाभकारी बनाना है। गन्ना किसानों की हालत और भी खराब है। नापी, पूर्जी वितरण,गन्ने की खरीद में उसके प्रकार को लेकर बखेड़ा, घटतौली और गन्ने के मूल्य का समय पर भुगतान नहीं होने से गन्ना किसान परेशान हैं। 18 फरवरी के जन जुटान की तीसरी मांग स्वामीनाथन आयोग की खेती-किसानी के विकास से संबंधित सिफारिशें अविलम्ब लागू कराते हुए खेती को लाभकारी बनाने और गन्ना किसानों को चीनी मिलों की मनमानी से मुक्त कराने की है।

बेगुसराय : भारद्वज गुरुकुल की प्रस्तुति असुरों का संहार।

$
0
0
acted-in-begusaray
अरुण कुमार (बेगुसराय) बंगाल के पुरुलिया से आये 16 कलाकार semi classical folk dance Chhau का प्रदर्शन भारद्वाज गुरुकुल के ऑडिटोरियम में महिषासुर मर्दिनी theme पर किया।इस कार्यक्रम का संयोजन स्पिक मेके SPIC MACAY यानी Society for the Promotion of Indian Classical Music and Culture amongst Youth ने किया है। पूरे विश्व में भारत अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है।इस क्षेत्र में अपना देश अव्वल है।बच्चों और युवाओं के बीच ऐसे कार्यक्रम उन्हें सम्मान और गर्व का भाव देते हैं।बहुत सारी विधाएं विलुप्त होने के कगार पर हैं।धरोहरों को संजोने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम किये जाते हैं।कश्मीर में भी महिषासुर रूपी आतंकवादियों ने मां भारती को लहूलुहान किया है।अंजाम महिषासुर वध जैसा ही होगा।भारत की तरक्की में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करने वालों के लिए साफ संदेश है कि समय कभी रुकता नहीं।हम दोगुनी ऊर्जा से संस्कार भरने का काम करेंगे।

बिहार : पुलवामा के अमर शहीद को दी गयी भावभिनी श्रद्धांजलि

$
0
0
tribute-to-pulwama-myrters
पटना ।आज पूरा देश गमगीन है, शोक के आगोश में डूबा हुआ है, अपने उन जांबाज सिपाहियों की शहादत पर रो रहा है जिनके दम और खम पर पूरा देश नाज करता है । पूरे देश भर में कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है तो अधिकांश लोग भारत सरकार से इस घिनौने हमले का बदला लेने के लिए अपील कर रहा है । यहाँ तक की कई फौजी भाई अपने शहीद भाइयों का बदला लेने को तत्पर हैं और एक आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं । इसी कड़ी में *प्रबोध जन सेवा संस्थान एवं मानव रक्षक रक्तदाता परिवार* संयुक्त रूप से पटना में उन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च का आयोजन किया जो कि डाकबंगला चौराहा से लेकर गाँधी मैदान के कारगिल चौक तक शहर के सैकड़ों लोगों  ने कदम से कदम मिला कर इसका साथ दिया । प्रबोध जन सेवा संस्थान जहाँ समाज विकास का कार्य करती है वहीं मानव रक्षक रक्तदाता परिवार जरूरतमंद के लिए रक्तवीरों के सहयोग से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराती है एवं रक्तदान व अंगदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाती है । लेकिन इन संस्थाओं के संस्थापक दल का कहना है कि इन सभी कार्यों के साथ यदि हमारे देश पर किसी भी तरह की कोई आँच आती है तो हम और हमारी टीम के सभी सदस्य अपनी भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को सदैव तत्पर खड़े हैं । यदि भारत सरकार को सैनिकों के बाद अन्य किसी को बॉर्डर पर रक्षा करने के लिए भेजने की जरूरत महसूस हो तो प्रबोध जन सेवा संस्थान एवं मानव रक्षक रक्तदाता परिवार को पहली सूची में रखें और निर्देश दें कि हमें क्या करना होगा । इन संस्थाओं के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं में से हैं :- सुमन सौरभ, बाबा विवेक द्विवेदी, वैभव मिश्रा, मनीष अग्रवाल, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, पीयूष शर्मा गोरे, आनंद प्रधान, अरविंद कुमार साहू, पीयूष कुमार साहू, कौशल शर्मा, राजवर्धन, मनीष कुमार, नवीन, शिवाजी, रविकांत इत्यादि ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images