Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : वीपीएस कॉम्प्यूटर पुलवामा आत्मघाती हमले में हुए शहीदों को दी श्रद्धाञ्जलि

$
0
0
tribute-in-begusaray
बेगूसराय : वीपीएस कम्प्यूटर बेगूसराय में शनिवार को पुलवामा के शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई. साथ ही भारतीय जवानों पर हुए आत्मघाती हमलों को आतंकियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक वीएन ठाकुर ने आत्मघाती हमलों में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की।कहा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में किसी तरह की कोताही देश बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों एवं उनके परिजनोंं के साथ पूरा देश समर्पित है।उन्होंने मोदी सरकार के अब तक के निर्णय को सार्थक कदम बताया। साथ ही इस अवसर पर संस्थान प्रबन्धक ई. अमरेन्द्र कुमार, शिक्षक दीपक कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार, प्रभा कुमारी, विवेक कुमार सहित सभी छात्र-छात्राओं ने शहीद जवानों की आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

बिहार : सड़क दुर्घटना में 07 कई मृत्यु 09 हुए घायल।

$
0
0
7-died-9-injured-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सीवान में बहुत बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है।बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में 07 लोगों की मौत हो गई है जबकि 09 व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।घटना गोरिया कोठी थाना क्षेत्र की है।

तिलक समारोह से लौटने के दौरान हुआ ये हादसा।
सीवान के गोरिया कोठी थाना इलाके के हरपुर गाँव से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए लोग पतेजी गाँव गए थे।वहीं से लौटने के दौरान हुआ ये हादसा।पिकअप वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी।पिकअप वैन पर सवार लोग तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।इसी दरम्यान यह हादसा हुई है।ट्रक से पिक अप वैन की टक्कर होने के कारण दर्दनाक हादसा होने के बाद जो लोग हताहत हुए ही हैं,मृतकों की संख्या फिलहाल 07 बताई जा रही है जबकि 09 व्यक्ति घायल भी हो गए हैं।मृतकों में 04 परीक्षार्थी बताए जा रहे हैं जबकि अन्य छोटे बच्चे भी इस घटना में अपनी जान गंवा बैठे हैं।सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की  समुचित व्यवस्था कराई।घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल था।

मृतकों और घायलों की सूची
मृतकों में मनु कुमार राम, विकास कुमार राम, शिबू कुमार राम, लाल बाबू राम, अजीत कुमार, ब्रजेश कुमार राम और चाँद हाशिम शामिल हैं। मनु, विकास, शिबू और लालबाबू मैट्रिक के परीक्षार्थी बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों में 09 लोग शामिल हैं जो इस प्रकार हैं।घायलों में मंटू राम, अमरजीत राम, अनूप राम, राजा राम, शंभू राम, नागेंद्र राम, कृष्णा राम, धनराज राम और पप्पू शामिल हैं।देर रात लगभग 12:15 बजे यह हादसा हुआ था।

बिहार : पंचतत्व में विलीन हुए भागलपुर के लाल रतन तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा ने दी मुखाग्नि

$
0
0
pulwama-myrters-ratan-thakur-cremeted
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भागलपुर के जवान रतन ठाकुर शनिवार को पंचतत्व में विलिन हो गए। रतन को उनके तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा ने मुखाग्नि दी। गहरी नींद में सोये साढ़े तीन साल के कृष्णा को चाचा ने गोद में उठाकर गंगा घाट पहुंचे। घाट पर गगनभेदी नारों के बीच जब कृष्णा की नींद खुली तो वो हैरान और परेशान हो गया। चाचा मिलन कुमार ठाकुर उसे समझाते रहे मगर वो माँ और पापा के पास जाने की जिद करता रहा। इस बीच गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उसे मुखाग्नि देने के लिए ले जाया गया। चाचा के कंधे पर मुखाग्नि देने पहुँचे कृष्णा ने एक बार में ही अपने पापा को पहचान लिया। उसने कहा कि आग से पापा जल जायेंगे। कृष्णा के इस शब्द को सुनते ही वहाँ मौजूद हजारों लोगों के आँखों में आँसू आ गये। किसी को यह समझ में नहीं आर रहा था कि बच्चे के इस बात का वे क्या जवाब दे। परिजनों ने बताया कि शहीद रतन अपने पुत्र कृष्णा से बेहद प्यार करते थे। वो हर दिन फोन पर उससे बात करते थे। 

स्वस्थ भारत यात्रा : दल का आंध्रप्रदेश में प्रवेश, पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

$
0
0
·      प्रदेश की फार्मेसी छात्राओं ने किया संकल्प, जीवन भर देंगे जनऔषधि को बढ़ावा·     छात्राओं ने दी सलाह, अमिताभ व आमिर से कराएं जनऔषधि का प्रचार·      जनऔषधि केन्द्र संचालकों ने की अपील, अधिक से अधिक केन्द्रों का हो विस्तार
swasthy-bharat-team-reaches-andhra-tribute-pulwama-myrters
विजयवाड़ा/ 16 फरवरी, महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में 30 जनवरी, 2019 को साबरमती आश्रम से शुरू हुई स्वस्थ भारत यात्रा-2 के यात्रियों ने गुजरात और महाराष्ट्र सहित दक्षिण के तीन राज्यों का दौरा करते हुए देशव्यापी यात्रा के 17 वें दिन आंध्रप्रदेश में प्रवेश किया। यहां के विश्व विख्यात तिरुपति और चित्तूर स्थित पांचवी शताब्दी में निर्मित श्रीकालाहस्ती मंदिर पहुंचकर पुलवामा के शहीदों को श्रंद्धाजलि दी और देश भर में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की। तिरुपति से चलकर विजयवाड़ा पहुंचे यात्रियों ने यहां स्थित जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया और विजया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज फॉर वूमेन की छात्राओं को संबोधित किया।

swasthy-bharat-team-reaches-andhra-tribute-pulwama-myrters
यहां सैकड़ों छात्राओं को संबोधित करते हुए यात्रा दल प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने दवाइयों के बारे में उनकी जानकारी बढ़ाई। श्री सिंह ने खासतौर से जेनरिक दवाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि देश में दवाई और चिकित्सा पर लोगों के बढ़ते आर्थिक बोझ को हल्का करने के लिए जेनरिक दवाइयों के प्रचलन को बढ़ाना होगा। उन्होंने अपने 9 साल के संघर्षों एवं विभिन्न अभियानों के बारे में जब विस्तार से चर्चा की तो सभा में मौजूद सभी छात्राओं ने एक स्वर से जनऔषधि को जीवन भर बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस सभा में यात्री दल के सदस्य प्रसून लतांत, अशोक प्रियदर्शी, प्रियंका सिंह, विवेक शर्मा, शंभू कुमार, विनोद रोहिल्ला एवं पवन कुमार सहित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के आंध्रप्रदेश के एमओ राजशेखर तथा कॉलेज के प्रबंधकीय टीम के सदस्य मौजूद थे। प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए राजशेखर ने कहा कि आंध्रप्रदेश में बहुत ही तेजी से जनऔषधि केन्द्र खुल रहे हैं। ऐसे में सभी को इसके बारे में जागरूक होना जरूरी है। दूसरी तरफ छात्राओं ने कई सवाल भी किए और सलाह दी कि जनऔषधि का प्रचार अमिताभ बच्चन व आमिर खान जैसे बड़े विख्यात हस्तियों से कराया जाना चाहिए ताकि उसका प्रचार-प्रसार बड़े दायरे में फैल सके।  

swasthy-bharat-team-reaches-andhra-tribute-pulwama-myrters
इसके पूर्व यात्री दल ने तिरुपति के भवानी नगर, मेड़ती रोड (टाउन हॉल के निकट), चित्तूर जिले के श्रीकालाहस्ती में नेहरू स्ट्रीट पर तथा विजयवाड़ा में गवर्नर पेट कॉग्रेस ऑफिस रोड और सूर्याराव पेट, सूर्यनारायण स्ट्रीट स्थित जनऔषधि केन्द्रों का जायजा लिया। विजयवाड़ा के जनऔषधि केन्द्र संचालकों ने स्वस्थ भारत यात्री दल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से जनऔषधि का प्रचलन बढ़ेगा और बाजार में इसकी उपलब्धता भी बढ़ेगी। संचालकों ने मांग की कि सरकार जनऔषधि केन्द्रों की समस्याओं का समाधान करें ताकि केन्द्र बाजार में टिके रह सकें। स्वस्थ भारत (न्यास) की ओर से जनऔषधि को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री कालाहस्ती के सूर्या कुमार एवं आंध्रप्रदेश के बीपीपीआई के एमओ राजशेखर को आभार पत्र प्रदान किया गया।

शहीद की पत्नी जवान की अंत्येष्टि के लिए सहमत

$
0
0
martyrs-wife-agree-for-cremation-gorakhpur
लखनऊ/गोरखपुर, 16 फरवरी, पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान विजय मौर्य की पत्नी शनिवार देर रात अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए सहमत हो गईं।  शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग कर रहीं थीं। देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर ने  कहा कि विजयलक्ष्मी अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गईं है और इसे पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शहीद के नाम पर पार्क और एक सड़क का नाम रखे जाने की उनकी मांग को मान लिया गया है।

देश अपने जवानों के साथ खड़ा है : ममता बनर्जी

$
0
0
nation-stands-with-jawan-mamta-banerjee
कोलकाता, 17 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पुलवामा हमले के विरोध में निकाले गये एक कैंडल मार्च का नेतृत्व किया और कहा कि देश अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है। मार्च दक्षिण कोलकाता में हाजरा क्रासिंग से मेयो रोड इलाके में महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाला गया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे। यह हमला पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने किया था। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों का न कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति।

सरकार ने अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली

$
0
0
security-withdrawn-for-separatist-leaders
नयी दिल्ली/श्रीनगर, 17 फरवरी, सरकार ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उन्हें दी गई सभी सुरक्षा एवं सुविधाएं वापस लिए जाने का एक बड़ा निर्णय लिया है। जम्मू कश्मीर सरकार के उच्चाधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि अलगाववादी नेताओं मीरवाइज फारुक, अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शबीर शाह को उपलब्ध सुरक्षा और वाहनों की सुविधा रविवार से वापस ले ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अलगाववादी नेताओं को किसी भी कारणवश सरकार ने जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उसे वापस ले लिया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक अगर कोई और अलगावादी है जिसे सरकारी सुरक्षा अथवा सुविधाएं उपलब्ध है, तो प्रदेश पुलिस मुख्यालय इसकी समीक्षा करेगा और यह सुविधाएं तत्काल वापस ले ली जायेगी।

सीआरपीएफ 40 जवान खाेने के बाद भी कश्मीरियों की मदद को तैयार

$
0
0
crpf-ready-to-help-kashmiris-outside-despite-losing-40-jawans-in-jem-attack
श्रीनगर, 17 फरवरी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पुलवामा हमले में 40 जवानों को खोने के बावजूद कश्मीर के बाहर भी कश्मीरियों की मदद के लिए तैयार है। सीआरपीएफ ने राज्य से बाहर देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कश्मीरी छात्रों, कारोबारियों और अन्य कश्मीरियों की मदद के लिए ‘सीआरपीएफ मददगार’ नाम से चौबीस घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है। गुरुवार को पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद होने के बाद देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बाद सीआरपीएफ ने यह हेल्पलाइन जारी की है।  जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी घाटी के प्रत्येक जिले में देश के विभिन्न भागों में रह रहे लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्य सरकारों को आदेश जारी कर कहा है कि राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में कश्मीरी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सीआरपीएफ की चौबीस घंटे की हेल्पलाइन ‘सीआरपीएफ मददगार’ मुसीबत में फंसे लोगों के लिए है। सीआरपीएफ की ओर से किये गये ट्वीट में कहा गया, “कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी छात्र और आम नागरिक किसी भी मुसीबत या उत्पीड़न की स्थिति में ‘सीआरपीएफ मददगार’ के चौबीस घंटे की हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 14411 पर कॉल करके या 7082814411 पर एसएमएस (संदेश) भेजकर जल्द मदद प्राप्त कर सकते हैं।”  सीआरपीएफ के इस ट्वीट को जम्मू कश्मीर पुलिस और कई अन्य लोगों ने रीट्वीट किया है।  पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि शनिवार को कुछ कश्मीरी लोग रेलगाड़ी से कश्मीर लौटे हैं। श्री सिंह ने कहा, “मैंने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक से बात की है। बारामूला कीे पुलिस महानिरीक्षक भी संपर्क में है। जम्मू और श्रीनगर के लिए भी पीसीआर नंबर स्थापित किये गये हैं।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे रजनीकांत

$
0
0
ajinikanth-won-t-contest-ls-polls
चेन्नई, 17 फरवरी, लोकप्रिय तमिल अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को घोषणा की कि रजनी मक्कल मंडरम (फैंस क्लब) आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। रजनीकांत बहुत पहले राजनीति में आने की पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी राजनीतिक पार्टी को लांच नहीं किया है। उन्होंने मंडरम के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि वह आगामी चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। उन्हाेंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव पर है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को सलाह दी कि वे लोकसभा चुनाव में उसी पार्टी को वोट दें, जो राज्य में एक स्थिर सरकार देने के साथ ही राज्य की जल समस्या को स्थाई हल निकाल सके। रजनीकांत ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान उनका और मंडरम का नाम, तस्वीर और ध्वज का उपयोग नहीं करने की भी अपील की।

आदित्य राय कपूर के साथ काम करेंगी सान्या मल्होत्रा

$
0
0
sanya-malhotra-work-with-aditya
मुंबई 17 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म में आदित्य राय कपूर के साथ जोड़ी जमाने जा रही है। 'दंगल'और 'बधाई हो'जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं सान्या मल्होत्रा अब फिल्मकार अनुराग बसु की फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सान्या के साथ आदित्य नजर आएंगे। अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की ऑफिशल घोषणा हो चुकी है। दोनों ऐक्टर्स ने इस फिल्म के सेट से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।  फोटो के साथ आदित्य ने लिखा है, 'एक नया सफर शुरू हुआ।'तस्वीर में आदित्य के साथ सान्या और अनुराग बसु दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में सान्या-आदित्य के अलावा अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में दिखेंगे। इस डार्क कॉमिडी फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।  अनुराग बसु ने फिल्म के बारे में बताया, 'मुझे बेहद खुशी है कि मैं इतने टैलंटेड ऐक्टर्स के साथ काम कर रहा हूं। इस फिल्म का म्यूजिक मेरे पुराने दोस्त प्रीतम ही देंगे। भूषण कुमार के साथ काम करने की भी मुझे बेहद खुशी है।'

मधुबनी : श्रद्धांजलि सभा वीरों के नाम

$
0
0
rss-madhubani-tribute-pulwama-myrters
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे आज दिनांक 17.02.2019, रविवार दिन के 01:30 बजे  से पुलवामा के वीर बलिदानियों के सम्मान मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  रेलवे स्टेशन, मधुबनी के प्रांगण स्थित बापू की प्रतिमा के प्रांगण मे किया गया | मधुबनी नगर  के लगभग प्रत्येक बस्ती से एकत्रीत हुए स्वयंसेवकों एवं स्थानीय लोगों  ने इस श्रद्धांजलि सभा मे भाग लिया | इस कार्यक्रम का सार वाक्य , “ तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहें न रहें” रहा | इसी क्रम मे वीर वंदन एवं सामुहिक श्रद्धांजलि अर्पण किया गया | राष्ट्र के रक्षार्थ अपने जीवन दीप का बलिदान करना राष्ट्र  के प्रति सकारात्मक सोच व कर्म के साथ जीवन यापन करना हमे हमारे देश के वीर सपूतों से सिखना चाहिये - अपने अपने विचार प्रकट करने वालों का सार वाक्य रहा | इस सभा में जिला कार्यकारिणी एवं नगर कार्यकारिणी के पधाधिकारी गण उपस्थित थे |

मोदी ने बिहार में 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आधारशिला रखीं

$
0
0
33000cr-foundation-in-bihar
बरौनी/पटना, 17 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पटना मेट्रो रेल परियोजना समेत 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की रविवार को आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने पटना शहर गैस वितरण परियोजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने बरौनी रिफाइनरी में बरौनी रिफाइनरी विस्तार परियोजना और एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट (आईएनडीजेईटी) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने बरौनी में एक कार्यक्रम में रिमोट के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना की भी नींव रखी।  मोदी ने पटना में रीवर फ्रंट डेवलेपमेंट के पहले चरण का उद्घाटन किया और 96.54 किलोमीटर तक के करमालीचक सीवरेज नेटवर्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कई सेक्टरों पर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया और रांची-पटना एसी वीकली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने छपरा और पूर्णिया में मेडिकल कॉलेजों की भी आधारशिला रखीं।

स्नेहा बनी देश की पहली प्रामाणिक ‘‘भारतीय’’ नागरिक

$
0
0
sneha-first-castles-religionless-indian
नयी दिल्ली, 17 फरवरी, फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का वह दृश्य आपको याद होगा, जिसमें महिला हॉकी टीम के कोच बने शाहरूख खान अलग अलग राज्यों से आई लड़कियों को अपने संबद्ध राज्य की बजाय अपने नाम के साथ ‘इंडिया’ लगाने की नसीहत देते हैं। राष्ट्रीयता के उसी जज्बे से ओतप्रोत एक महिला ने देश में पहली बार बाकायदा ‘‘नो कास्ट नो रिलीजन’’ प्रमाणपत्र हासिल करके देश की पहली ‘‘भारतीय’’ नागरिक होने का गौरव हासिल किया है। तमिलनाडु में वेल्लूर की रहने वाली स्नेहा ने तिरूपत्तूर के तहसीलदार टी एस सत्यमूर्ति से यह अनोखा प्रमाणपत्र हासिल किया है और वह यह प्रमाणपत्र हासिल करने वाली देश की पहली नागरिक हैं। अब आइंदा किसी भी सरकारी दस्तावेज में उन्हें अपनी जाति अथवा धर्म बताना अनिवार्य नहीं होगा। यह उन लोगों के लिए जवाब है, जिन्होंने स्नेहा द्वारा अपनी जाति और धर्म की जानकारी न देने को एक बहुत बड़ी कमी करार दिया था और यहां तक कह डाला था कि बिना जात की लड़की से शादी कौन करेगा।

यह सच है स्नेहा ने आज तक किसी को अपनी जाति या धर्म बताया भी नहीं है। उसके माता पिता ने इस अनोखी परंपरा की शुरूआत की। उन्होंने खुद कभी अपनी जाति और धर्म का खुलासा नहीं किया । वह अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र से लेकर उनके स्कूल में दाखिले तक का कोई भी फार्म या दस्तावेज भरते समय जाति एवं धर्म वाला कॉलम खाली छोड़ दिया करते थे। 35 वर्षीय स्नेहा ने बाकायदा ऐसा न करने का अधिकार अब सरकारी तौर पर हासिल कर लिया है। पेशे से वकील स्नेहा ने वर्ष 2010 में इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। उनका कहना है कि शुरू में अधिकारी उसके आवेदन को टालते रहे, लेकिन वह अपने आवेदन पर डटी रहीं और संबद्ध विभागों में लगातार दस्तक देती रहीं। उनके प्रयासों का नतीजा था कि तिरूपत्तूर की उप जिलाधिकारी बी प्रियंका पंकजम ने सबसे पहले उनके जज्बे को समझा और उन्हें यह प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया शुरू हुई। स्नेहा का सवाल था कि जाति और धर्म को मानने वाले लोगों को जब उनकी संबद्ध जाति का प्रमाणपत्र दिया जा सकता है तो उन्हें किसी जाति अथवा धर्म से संबद्ध न होने का प्रमाणपत्र क्यों नहीं दिया जा सकता। पेशे से वकील स्नेहा के अनुसार, उनके जन्म प्रमाणपत्र से लेकर स्कूल में दाखिले के फार्म और तमाम दस्तावेजों में जाति और धर्म वाले कॉलम में ‘भारतीय’ लिखा है। उन्हें यह प्रमाणपत्र देने से पहले उन तमाम दस्तावेजों की जांच की गई और उनके दावे को सही पाए जाने के बाद उन्हें ‘‘नो कास्ट नो रिलिजन’’ सर्टिफिकेट देने का फैसला किया गया।

एक अखबार के साथ बातचीत में तिरूपत्तूर की उप जिलाधिकारी बी प्रियंका पंकजम ने बताया कि वह चाहती थीं कि स्नेहा को इस बात का प्रमाणपत्र दिया जाए कि वह किसी जाति और किसी धर्म से संबद्ध नहीं हैं। हमने इस बात की पड़ताल की कि उनके दावे में कितनी सच्चाई है और उनके स्कूल कालेज के सभी दस्तावेजों की जांच की। हमें उनके तमाम प्रमाणपत्रों में जाति और धर्म के कॉलम खाली मिले। इसलिए ऐसी कोई प्रथा न होते हुए भी हमने उन्हें यह प्रमाणपत्र देने का फैसला किया।  स्नेहा का मानना है कि जाति और धर्म कुछ नहीं होता और हर इनसान को इन सब से अलग अपनी एक पहचान बनानी चाहिए। इससे देश से जात पांत की बुराई को समाप्त करने में मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा कि सरकार और देश की कई अदालतों ने कई मौकों पर यह व्यवस्था दी है कि किसी को भी अपनी जाति या धर्म बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, लेकिन हमारे देश की सामाजिक व्यवस्था में व्यक्ति की जाति और धर्म को ही उसकी पहचान का सबसे बड़ा साधन बना दिया गया है।  स्नेहा के जज्बे को सलाम करते हुए फिल्म अभिनेता कमल हासन ने उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘स्नेहा को मेरी हार्दिक बधाई। आओ क्रांतिकारी लड़की, मिलकर एक नयी दुनिया का निर्माण करें। उन लोगों को आरक्षण लेने दो जो यह दावा करते हैं कि जाति के बिना कोई समाज हो ही नहीं सकता। कल हमारा है, निश्चित रूप से हमारा।’’  स्नेहा के पति पार्थिब राजा तमिल प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी तीनों बेटियों के स्कूल में दाखिले के समय ‘‘धर्म’’ का कॉलम खाली छोड़ दिया। उन्होंने अपनी बेटियों के नाम भी ऐसे रखे हैं कि उससे उनके किसी धर्म विशेष से संबद्ध होने का पता नहीं चलता। उनकी बेटियों का नाम है अधिराई नसरीन, अधिला इरीन और आरिफा जेसी। स्नेहा कहती हैं कि स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई और अन्य कई मौकों पर उन्हें फार्म के धर्म और जाति का नाम लिखने के लिए बाध्य किया जाता था और न लिखने पर हलफनामा लाने को कहा जाता था। उन्हें खुशी है कि अब उन्हें सरकारी तौर पर ‘‘भारतीय’’ मान लिया गया है। ढेरों धर्मों, जातियों, समुदायों और वर्गों में बंटे समाज की वह पहली प्रामाणिक ‘‘भारतीय’’ नागरिक हैं।

दो पटरियों पर चल रही राजग सरकार की विकास यात्रा : मोदी

$
0
0
modi-s-development-journey-on-two-tracks-modi
बरौनी 17 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुनियादी ढ़ांचे के विकास तथा शोषितों-वंचितों के जीवन को आसान बनाने वाली योजनाओं को ‘नये भारत की निर्माण यात्रा’ की ‘दो पटरी’ बताया और कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विकास यात्रा इन्हीं दो पटिरयों पर एकसाथ चल रही है। श्री मोदी ने आज यहां रिमोट कंट्रोल के जरिये 13365 करोड़ रुपये की पटना मेट्रो परियोजना समेत कुल 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि राजग सरकार की विकास यात्रा दो पटरियों पर एकसाथ चल रही है। पहली पटरी बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं एवं लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा दूसरी पटरी शोषितों-वंचितों एवं पीड़ितों के जीवन को आसान बनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 70 वर्ष से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे और उन सुविधाओं से वंचित भाई-बहनों के लिए पक्के घर बनाना, उनकी रसोई को धुएं से मुक्त करना, गैस कनेक्शन देना, उनके घरों को बिजली से रोशन करना, शौचालयों का निर्माण, उनको इलाज की सुविधा देना, दवाई का खर्च बचाना, बेटियों की शिक्षा की व्यवस्था करने की योजनाएं उनकी सरकार ने चलाई है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का रास्ता इन्हीं दो पटरियों से होते हुए गुजरता है।

शहीदों के परिजनों से प्रियंका ने बात की, मदद का भरोसा दिया

$
0
0
priyanka-gandhi-talked-about-the-families-of-the-martyrs
लखनऊ, 17 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के परिजनों से बात कर उन्हें पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यहां बताया कि सुश्री वाड्रा ने उन्नाव के शहीद जवान अजीत और चंदौली के शहीद जवान अवधेश कुमार यादव के परिजनों से शनिवार रात को फोन के जरिये बात की।  उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश के सभी 12 शहीद जवानों के परिजनों से बातचीत की है। प्रियंका ने शहीद जवान अजीत के पिता प्यारे लाल से बात कर उन्हें कहा कि उनकी पौत्री को डॉक्टर बनाने के लिये पार्टी वित्तीय मदद देगी। शहीद के परिजनों से प्रियंका की फोन पर हुयी बातचीत के दौरान उन्नाव से कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन भी शहीद के घर पर मौजूद थीं।  सुश्री टंडन ने बताया कि सुश्री वाड्रा ने शहीद के पिता और उनकी बेटी से बात की। उन्होंने शहीद की बेटी से बहादुर बनने के लिये कहा। इसी तरह, उन्होंने चंदौली में शहीद अवधेश के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस दिलाया। पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि प्रियंका ने शहीद के परिजनों से कहा कि जब भी उन्हें जरूरत होगी तो पार्टी की ओर से सभी संभव मदद दी जायेगी।

बिहार : किसानों की कर्ज माफी व नए आवास कानून की मांग पर कल मजदूर-किसानों का विधानसभा मार्च

$
0
0
अखिल भारतीय संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हो रहा है विधानसभा मार्चगांधी मैदान के रामगुलाम चैक से दिन के 12 बजे आरंभ होगा मार्च.

protest-for-farmer
पटना 16 फरवरी 2019 किसानों के हर प्रकार के माफी व तथा नए आवास नीति की केंद्रीय मांगों के साथ अखिल भारतीय संघर्ष समन्वय समिति के बैनर से कल 18 फरवरी को राज्य के हजारों मजदूर-किसान पटना में विधानसभा मार्च करेंगे. खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा व अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने आज संयुक्त बयान जारी करके कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की कारपोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ आज ग्रामीण व खेतिहर मजदूरों व किसानों के विभिन्न तबकों में गहरा आक्रोश है और कल इस विधानसभा मार्च में इस आक्रोश की अभिव्यक्ति होगी. आगे कहा कि बिहार सरकार बिहार में 11 प्रतिशत विकास का दावा करती है लेकिन कृषि में विकास दर लगभग शून्य है. जबकि हर कोई जानता है कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. जब कृषि क्षेत्र में कोई विकास नहीं हो रहा है, तब बिहार में नीतीश सरकार किस विकास का दावा कर रही है? नेताओं ने कहा कि देशव्यापी किसान आंदोलन की मुख्य मांगें कर्ज माफी, फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य तथा अनिवार्य फसल खरीद गारंटी की मांगों को मोदी सरकार ने ठुकरा दिया. 5 एकड़ तक के किसानों के मदद के लिए 6000 रु. सालाना की बेहद तुच्छ राशि की पेशकश बजट में की गई, लेकिन बटाईदारों के हिस्से कुछ भी नहीं है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम पर किसानों व आमजनों को ठगने का काम किया गया. बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार भी किसानों के साथ लगातार विश्वासघात कर रही है. राज्य में कई वर्षों से धन-गेहूं-मक्का सहित किसी फसल की खरीद नहीं हो रही है. बाढ़-सुखाड़ से बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं मिल रहा है. राज्य में सिंचाई सुविधा बदहाल है, वहीं किसानों को अन्य राज्यों की भांति कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली नहीं मिल रही है. बटाईदारों-खेतिहरों व ग्रामीण मजदूरों के वास-आवास, मजदूरी और पेंशन के सवालों को हल करने के बदले सरकार दलित-गरीबों को उजाड़ने में लगी है. पर्चे की जमीन के लिए अनशनकारियों पर सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में बम से हमला और बेगूसराय में सैंकड़ों दलित-गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों को जलाया जाना दिखलाता है कि बिहार में एक घोर मजदूर विरोध्ी सरकार काम कर रही है. लंबे संघर्ष के बाद बिहार सरकार ने वृद्धों के लिए 400 रु. की पेंशन राशि घोषित की है. यह बहुत तुच्छ राशि है. कम से कम 3 हजार पेंशन की राशि होनी चाहिए. मनरेगा में मजदूरी बहुत कम है. उसे कम से कम 600 रु. होना चाहिए. इन सवालों पर कल 18 फरवरी को विधानसभा मार्च होगा.

बिहार : जो आग आपके दिल में है वही आग हमारे दिल में भी है : मोदी

$
0
0
modi-in-barauni-address-people
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेगूसराय उलाव के मंच से लाखों की जन सैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि,देशवासियों के दिल में जो आग है, जितनी आग है, वही आग मेरे दिल में भी उतनी ही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में यह बात बोलकर पुरे देश की आवाज के साथ-साथ अपने दिल में क्या है इसे भी जग जाहिर कर दिया।आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री ने बिहार के शहीद सपूतों संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को पहले श्रद्धान्जलि देते हुए उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की।प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में ही उन्हीं की भाषा में बात करते हुए कहा- सब लोग के प्रणाम करै छियो, अपनै सब के की हालचाल छै।तेसर बेर बेगूसराय एलौ है।इतना सुनते ही भीड़ ने नरेन्द्र मोदी की जयकार करनी शुरू कर दी।बिहार के श्री कृष्ण बाबू, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह "दिनकर"और कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए उनका नमन किया साथ ही कुछ महीने पूर्व दिवंगत हुए पूर्व सांसद भोला सिंह को भी याद करना नहीं भूले।

प्रधानमंत्री ने कहा आज भोला बाबू होते तो बहुत प्रसन्न होते।इससे पहले प्रधानमंत्री ने 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास रिमोट कण्ट्रोल से कर बिहार को बड़ी सौगात दी।प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पुलवामा में हुई आतंकी घटना पर परोसी मुल्क पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि देशवासियों में जो आक्रोश है, इस घटना को लेकर उनके दिलों में जो आग है उस आग को बुझने नहीं देने का हवाला देकर सब कुछ कह दिया।इस बार बेगूसराय में प्रधानमंत्री के निशाने पर कहीं कोई विपक्ष नहीं था,सिर्फ देश,प्रदेश के विकास की बात करते रहे।पीएम ने कहा एनडीए का विज़न विकास यात्रा दो पटरियों पर चल रहा है,एक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े औद्योगिक और आधुनिक सुविधाओं को सुधारने पर और दूसरा वंचितों और शोषितों का जीवन आसान करने पर, 70 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों का उनका हक़ देने पर काम कर रहे हैं।न्यू इंडिया का रास्ता इन्ही दो पटरियों से होकर गुजरता है।नरेन्द्र मोदी ने कहा,हल्दिया दुर्गापुर गैस पाइप लाइन परियोजना से पटना और मुजफ्फरपुर तक लोगों को गैस की सप्लाई पाइप से की जाएगी,पेट्रोल डीजल की जगह CNG से गाड़ियाँ यहाँ भी चलेंगी।इससे युवाओं के लिए रोजगार भी बढेगा,पीएम ने किसान योजना के तहत साढ़े सात लाख करोड़ रूपए किसानों के खाते में बिना किसी बिचौलिए के खाते में जायेंगे।इसमें काफी संख्या में बिहार के भी किसान शामिल हैं।पटना मेट्रो रेल की आधारशीला रखते हुए पीएम ने पटना वासियों को बधाई दी,आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मिल रही इलाज की सुविधाओं को प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की एक कारगर और बड़ी योजना बताई है।उनका कहना था कि इस योजना के तहत इस देश में अब तक 150 दिनों में 12 लाख लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल चुकी है।जिसमें साढ़े बारह हजार लोग बिहार से हैं।प्रधानमंत्री ने सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने को भी एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया है। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी भी पहुँचे। वहाँ पहले से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे तथा गिरिराज सिंह सहित कई मंत्री पहले से उपस्थित रहें।  साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद प्रो०राकेश कुमार सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व एमएलसी रजनीश कुमार, मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

दरभंगा : जल ही जीवन, इसके संरक्षण के बिना मानव जीवन का अस्तित्व असंभव

$
0
0
samenar-on-save-water-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) जल ही जीवन है तथा इसके संरक्षण के बिना मानव जीवन का अस्तित्व असंभव है | जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है तथा प्रकृति ने ज़रूरत की सारी आवश्यक वस्तुएं निःशुल्क मानव जीवन के लिए प्रदान की है, जिसे सहेजकर रखना समाज का परमआवश्यक कर्त्तव्य है | ये बातें महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय, दरभंगा में इंटैक के दरभंगा चैप्टर द्वारा आयोजित पानी की कहानी विषयक पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए इंटैक दरभंगा चैप्टर के  के संयोजक प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार अग्रवाल ने कही | उन्होंने कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है | स्वच्छ और सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ की कुंजी है | हमें पानी की कीमत को समझना होगा | धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी भरा हुआ है, फिर भी पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा ही है | 97 प्रतिशत जल महासागर में खारे पानी के रूप में भरा हुआ है | शेष दो प्रतिशत जल वर्फ के रूप में जमा है | इसपर ध्यान देने की ज़रूरत है | डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पानी की कमी एक महासंकट बनता जा रहा है, इससे बचने के लिए और लोगों को जागरूक करने लिए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है |  जल प्रबंधन विषयक प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए संग्रहालय के अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य के जल संकट की गंभीरता को समझते हुए जल को बचाने तथा स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए बच्चों तथा समाज के सभी वर्ग को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है | डॉ. मिश्र ने बच्चों से आग्रह किया कि जल का दुरूपयोग रोकने के लिए चित्रकारी एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लें तथा परिवार एवं समाज के लोगो को भी प्रेरित करें कि जल का दुरूपयोग न करें | मुख्य अतिथि के रूप में जल विशेषज्ञ श्री नारायण चौधरी ने कहा कि आज जल श्रोतों में गंदगी के कारण जल-जंतुओं का रहना कठिन हो गया है | जल-संकट की वज़ह से मानव का ही जीवन खतरे में पड़ता जा रहा है | विज्ञान शिक्षिका डॉ. अंजू कुमारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं, इनके माध्यम से जल- संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सकता है | कल्पना मिश्र ने कहा कि जल ही जीवन है | इसके दुरूपयोग से ही जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है |  कार्यक्रम में विशाल कुमार, बेबी कुमारी, राघवेन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार, फ़वाद गज़ाली, रुपेश कुमार, जय प्रकाश पाठक, विनोद कुमार पंसारी, संजय कुमार, प्रणव नारायण, शहजादा गुले अन्दाम आदि उपस्थित थे | प्रतियोगिता में माउन्ट समर कान्वेंट स्कूल, दरभंगा पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, हॉली क्रॉस स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा दरभंगा सेंट्रल स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | आगत अतिथियों का स्वागत चन्द्र प्रकाश ने किया | कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर. एन. चौरसिया ने मंच संचालन किया | धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक  डॉ. सुशान्त कुमार किया |

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 फ़रवरी

$
0
0
शहर के गरीब और मजदूरों को मिलेगा सम्मानजनक जीवन-भार्गव

विदिशाः श्रम विभाग, म.प्र. विधुत मंडल एवं नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से जनससमया निवारण षिविर एवं 100रू में 100 यूनिट बिजली के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना के पंजीयन षिविर आज प्रातः 9 बजे से बरईपुरा चैराहे पर आयोजित किया गया। षिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के भवन निर्माण श्रमिक कार्ड, घरेलू कामगार कार्ड, हाथ ठेला श्रमिक कार्ड के नवीन आवेदन नवीनीकरण एवं विधवा पेंषन, वृद्धावस्था पेंषन व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन के आवेदन मौके पर ही जमा किए जा रहें है। षिविर के माध्यम से इंदिरा गृह ज्योति योजना में 85 पंजीयन व भवन निर्माण श्रमिक कार्ड के लिए 130 पंजीयन हुए।  षिविर के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने के तुरंत बाद से ही कमलनाथ जी ने कई जनकल्याणकारी फैसले लिए है। कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरेक गरीब मजदूर को सम्मानजनक जीवन स्तर देना है। इसी उद्देष्य से मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सस्ती बिजली देने के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू की है। शहर के ज्यादा से ज्यादा मजदूर भाईयों को इस योजना का लाभ सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए बिना मिल सके इसलिए हम शहर के अलग-अलग इलाकों में षिविर लगा रहें है। 18 फरवरी को रामलीला चैराह व 19 फरवरी को टीलाखेडी में षिविर को आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विदिषा एस.डी.एम. सी.पी. गोहिल, विधुत मंडल ए.ई. राजीव कुमार, नपा राजस्व निरीक्षक अरूण त्यागी ने म.प्र. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।  कार्यक्रम को नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, मोहरसिंह रघुवंषी, पार्षद डालचंद अहिरवार, विजयकांत रैकवार, पार्षद राजेष नेमा, पार्षद नवनीत कुषवाह, प्रषांत शर्मा, भूपेन्द्र यादव, राजकुमार डीडोत, ओ.पी. सोनी, लालू लोधी, गुड्डू किरार, दषन सक्सैना, सुनील शर्मा, योगेन्द्र राय, हैप्पी शर्मा, प्रीति कुषवाह, कमलेष साहू, बालमुकंुद चिढार सहित सैकडों आम नागरिक मौजूद रहें। 

एनएलएमटी के सदस्यों ने योजनाओं की समीक्षा की
        
नेशनल लेबल माॅनिटरिंग टीम (एनएलएमटी) के तीन सदस्यीय टीम ने विदिशा जिले में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की। टीम के सदस्यों ने जिले के कृषि अधिकारियों से चर्चा कर क्रियान्वित केन्द्रीय कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा उपरांत विदिशा एवं ग्यारसपुर विकासखण्डो के ग्रामोे का भ्रमण कर कृषकों से रूबरू होकर मैदानी स्तर पर योजना के क्रियान्यन की वास्तविकता को जाना। नेशनल लेबल माॅनिटरिंग टीम दल के प्रमुख दलहन विकास निदेशालय भोपाल के निर्देशक डाॅ एके तिवारी, सदस्य के अलावा टीम में शामिल वैज्ञानिक क्षेत्रीय गेहंू अनुसंधान केन्द्र इंदौर के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ केसी शर्मा, कीट विज्ञान कृषि महाविद्यालय सीहोर के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डाॅ केजी सिंह ने कृषि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित केन्द्र समर्थित योजनाएं जैसे एनएफएसएम, आरकेव्हीवाय, एनएमएसए, पीएमकेएसवाइ, पीकेव्हीवाई, आत्मा, एनएमएईटी इत्यादि की गहन समीक्षा की। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर एवं श्री एनपी प्रजापति द्वारा केन्द्र पोषित योजनाओं एवं राज्य पोषित योजनाओं पर आधारित गतिविधियों का पावर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर योजनावार विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

नेशनल लेबल माॅनिटरिंग टीम ने कृषको से संवाद किया
        
नेशनल लेबल माॅनिटरिंग टीम के सदस्यों ने गत दिवस विदिशा के ग्यारसपुर विकासखण्ड में क्रियान्वित केन्द्रीय कृषि योजना से लाभांवित होने वाले कृषक हितग्राहियों से गांव में पहुुंचकर संवाद किया और उनके खेतो का अवलोकन कर ली जा रही फसलों की गुणवत्ता को परखा। एनएलएमटी के सदस्यों द्वारा ग्राम अम्बार में कृषक दया सिंह लोधी, हरिसिंह लोधी, गजराज सिंह लोधी के खेतों में डाले गए गेहंू एवं चना क्लस्टर प्रदर्शन का अवलोकन किया साथ में किसानो के पास उपलब्ध स्पाइरल ग्रेडर, चैफकटर एवं विद्युत पंप, स्प्रिकलंर सेट एवं नाडेप टांको का अवलोकन करने के उपरांत कृषि क्षेत्र में उपकरणों से होने वाले मुनाफो के संबंध में कृषकों से चर्चा की। ग्राम कंजेला के प्रगतिशील कृषक केतन अग्रवाल के यहां कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा उनके द्वारा क्रियान्वित मधुमक्खी पालन, पशुपालन, गौ संरक्षण केन्द्र का अवलोकन किया। ग्राम केवट में कृषक नितिन दांगी ने आत्मा परियोजना के तहत राज्य के बाहर भ्रमण के उपरांत प्राप्त प्रेरणा और मार्गदर्शन का अनुपालन कर डेयरी फार्म, पशुशाला, मुर्गी पालन, वायोगैस, वर्मीकम्पोस्ट एवं उद्यानिकी पौधे तथा सोलर पंप का उपयोग खेती किसानी मंें किया जा रहा है। कृषक के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार से होने वाले मुनाफो की स्पष्ट झलक टीम के सदस्यों द्वारा देखी गई और उनके कार्याे की सराहना की गई। 

कलेक्टर से सौजन्य भेंट
        
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से गत दिवस एनएलएमटी  के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर जिले के भ्रमण उपरांत कृषि के क्षेत्र में हुए नवाचार, परिवर्तन का कृृषको द्वारा किए जा रहे प्रयोग के संबंध में चर्चा की। नेशनल लेबल माॅनिटरिंग टीम प्रमुख सदस्य डाॅ एके तिवारी ने कृषको की आमदनी को दुगना करने के लिए जिले में किए जा रहे नवाचारो पर प्रशंसा जाहिर करते हुए बिना लागत के प्रारंभ की गई खेत पाठशाला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उक्त नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर शामिल करने का सुझाव वरिष्ठों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।  कलेक्टर से सौजन्य भेंट के दौरान किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

वन विभाग की दस वर्षीय कार्ययोजना से जनप्रतिनिधि अवगत हुए
        
विदिशा जिले में वन विभाग के द्वारा वनोक्षेत्र में किए जाने वाले कार्यो के साथ-साथ सुरक्षा और संधारित वनों को बढावा देेने के लिए किन बातो पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उपलब्ध वृक्षों, जंगली जानवरों के साथ-साथ वनोपज तथा वानिकी योजनाओं के लिए दस वर्षीय कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाना है। कार्ययोजना में शामिल बिन्दुओं से अवगत कराने और जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्ति के उद्वेश्य से गत दिवस कलेक्टेªट के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई थी जिसमें कार्ययोजना को अंतिम रूप देने हेतु अधिकृत वन संरक्षक प्रभात कुमार वर्मा ने बिन्दुवार जानकारियां पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए मौलिक सुझावों को अमल करने पर सहमति व्यक्त की गई जिसमें मुख्य रूप से जल संवर्धन के कार्यो के तहत जंगल में छोटे-छोटे तालाब संरचनाओं का निर्माण कराने पर जोर दिया गया है ताकि वन्य प्राणियों को सुगमता से ग्रीष्मकाल के दौरान भी पेयजल की आपूर्ति हो सकें ताकि वन्य प्राणियों का विचरण मानव आबादी बस्तियों की ओर ना आए। कार्यशाला में वन विभाग के माध्यम से तैयार की गई इस वर्षीय कार्ययोजना में सामान्य वन मंडल अधीन, सुधार कार्य, पुर्नस्थापना, वृक्षारोपण, अनावंटित, औषधी पौधो का प्रबंधन, वन सुरक्षा, संयुक्त वन प्रबंधन, जैव विविधता एवं वन्य प्राणी (अतिव्यापी) कार्यवृत्त, अनुसंधान, विस्तार सामाजिक वानिकी एवं लोक वानिकी के अलावा आरक्षित, संरक्षित, असीमांिकंत एवं अवर्गीकृत वन क्षेत्रों के संबंध में जानकारी व क्षेत्रफल से अवगत कराया गया। कार्यशाला में बताया गया कि विदिशा जिले के वनाक्षेत्र में मुख्यतः सागौन, साल, मिश्रित, बांस, खैर के क्षेत्रफल की भी जानकारी दी गई। वन संरक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा ने वनाधिकार पत्रों के वितरण के संबंध में बताया कि विदिशा जिले में 1271 व्यक्तिगत अधिकार पत्रों को 912.345 हेक्टेयर वन भूमि आवंटित की गई है जबकि 77 सामुदायिक दावाधारियों के लिए 61.53 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। आगामी दस वर्षो के लिए वन विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो, अतिक्रमण हटाने, वन ग्रामों का राजस्व विभाग में हस्तांतरण, चारागाहो की सूची, सुधार एवं पुर्नस्थापना कार्यो के क्रियान्वयन के साथ-साथ पौधरोपण और वन्य प्राणियों की संख्या बढाए जाने हेतु किए जाने वाले प्रबंधो पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

बामोरीशाला में 20 को शिविर
        
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी वार्षिक कैलेण्डर अनुसार जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन जिले में जारी है। इसी कडी के तहत 20 फरवरी बुधवार को सिरोेंज जनपद पंचायत के ग्राम बामोरीशाला में ततसंबंध मंें शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर नियत स्थल पर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। 

सेक्टर आफीसर नियुक्त
        
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्वेश्य से जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए सेक्टर आफीसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जिन अधिकारियों को सेक्टर आफीसर का दायित्व सौंपा गया है उन सभी को आदेश तामील किए जा चुके है और उन्हें सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशा अनुसार उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की जानकारियों को आंकलन हेतु भ्रमण कर रिपोर्ट शीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रसारित किए गए है।  सेक्टर आफीसर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का रूटचार्ट के अनुसार प्रथम चक्र का भ्रमण कर सेक्टर के अंतर्गत पहुंच मार्गो की स्थिति, मतदान केन्द्रों की स्थिति के साथ ही बल्नरेबल, क्रिटिकल एवं सामान्य मतदान केन्द्रांे तथा वल्नरेबिलिटी के कारणों आदि की जानकारी तैयार कर पुस्तिका में उल्लेखित समस्त प्रारूपों में जानकारी एआरओ, जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। सेक्टर आफीसर द्वारा प्रस्तुत जानकारी के आधार पर बताई गई कमियों को दूर करने की कार्यवाही समय सीमा में संबंधितों द्वारा पूर्ण की जाएगी ताकि द्वितीय चरण के भ्रमण के समय प्रथम चक्र के भ्रमण में पाई गई कमियों को दूर करने के उपरांत की स्थिति के विवरण सहित जानकारी एआरओ एवं जिला निर्वाचन को प्रस्तुत करेंगे। 

पांचों विधानसभाओं के लिए 152 सेक्टर आफीसर्स नियुक्त
        
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्वेश्य से जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए कुल 152 सेक्टर आफीसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है उनमें विदिशा विदिशा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो के लिए कुल 30 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है जिनमें तीन रिजर्व भी शामिल है। इसी प्रकार बासौदा एवं कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों के लिए क्रमशः 33-33 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है जिनमें क्रमशः तीन-तीन रिजर्व भी शामिल है। जबकि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र हेतु 29 जिसमें तीन रिजर्व तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 27 सेक्टर आफीसर नियुक्त किए गए है जिसमें दो रिजर्व भी शामिल है। 

इन्दिरा गृह ज्योति योजना से अवगत हुए 
        
vidisha newsविदिशा निकाय क्षेत्र के रहवासियों को इन्दिरा गृह ज्योति योजना की मूलअवधारणा से अवगत कराने तथा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन देकर आवेदकों से भरवाने तथा उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्वेश्य से स्थानीय विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा जन समस्या निवारण शिविर सह इन्दिरा गृह ज्योति योजना हेतु पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को बरईपुरा चैराहे पास आयोजित ततसंबंधी शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा जारी वचन में शामिल बिन्दुओं का लाभ संबंधित पात्रताधारियों को अविलम्ब मिले इस हेतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने जो वचन पत्र की बिन्दुओं को शीघ्रतिशीघ्र कार्यरूप में पर्णित कर हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कडी के तहत कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को सौ रूपए में सौ यूनिट घरेलू बिजली बिल की सुविधा इन्दिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से प्रारंभ की गई है योजना का लाभ सुपात्रो को मिले के मद्देनजर इस प्रकार के शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री सीपी गोहल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन का श्री अजय कटारे ने किया। इससे पहले नगरपालिका के श्रमिक कर्मकार मण्डल के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का तथा ऊर्जा विभाग द्वारा इन्दिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी नागरिकों को विभागों के अधिकारियों के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम स्थल पर पार्षद श्री डालचंद अहिरवार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

खुशियो की दास्तां : खेत पाठशाला से किसान लाभांवित 

vidisha news
विदिशा जिले में खेत पाठशाला के माध्यम से किए गए नवाचार का लाभ किसानों को सीधे मिल रहा है जिसका असर खरीफ की फसलों में हुई पैदावार बढोतरी को स्पष्ट प्रदर्शित कर रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के माध्यम से जीरो बजट पर खेत पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। जैसा कि नाम है वैसा ही काम विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक पंचायत में इस प्रकार का आयोजन अब तक किया जा चुका है। सायंकाल को विभाग के अधिकारी पूर्व जारी कार्यक्रम अनुसार संबंधित गांव में पहुंचने के उपरांत  किसानों को स्थानीय बोलचाल की भाषा में कृषि क्षेत्र के नवाचारो की जानकारी दे रहे है इससे कही ज्यादा मौसम के प्रतिकूल असर से फसलों पर होने वाले नुकसान से कैसे बचे कि भी जानकारी सुगमता से दी जा रही है। पाठशाला के माध्यम से कृषकों को कृषि पद्वति में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित करना, कृषि एवं कृषि से जुड़ी सभी संसाधनो को संगठित एवं समन्वित प्रयास के लिए एक मंच पर लाना, किसानो से संवाद की स्थिति को बेहतर बनाना ही मुख्य उद्वेश्य है।  किसान खेत पाठशाला आयोजन में अग्रानुसार कृषि संबंधी विभागो का समन्वित सहयोग लिया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास, कृषि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं बीज निगम को संयुक्त रूप से शामिल किया गया है।  पाठशाला आयोजन के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष बल संबंधित विभागो के माध्यम से दिया जा रहा है। एक दिन पूर्व ग्राम स्तर पर कोटवार कर मुनादी की जाती है वही ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर सूचना आयोजन के एक सप्ताह पूर्व चस्पा करा दी जाती है इसके अलावा किसान मित्र, किसान दीदी के माध्यम से आयोजन तिथि व समय का भी संदेश दिया जा रहा है। पाठशालाओं का आयोजन ग्राम स्तर पर उपलब्ध ग्राम चैपाल या पंचायत भवन अथवा सामुदायिक भवन इसमें से किसी एक स्थान पर किया जाता है। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किसान खेत पाठशाला तहत खरीफ मौसम में विदिशा जिले के विकासखण्डो में विभिन्न चरणों के अंतर्गत कुल 1406 ग्रामों में कृषक खेत पाठशालाएं आयोजित की गई। जिसमें कुल 51 हजार 343 कृषकों ने भाग लिया। वर्तमान में रबी मौसम में अभी तक 538 ग्रामों में पाठशालाओं का आयोजन कर 13 हजार 199 कृषकों ने सहभागिता निभाई है और उन्हें जानकारियां दी गई है। जिले में किसान खेत पाठशालाओं का आयोजन सतत जारी है। 

प्रवेश परीक्षा में 35 परीक्षार्थी शामिल हुए

अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग के माध्यम से संचालित भोपाल की विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छटवीं एवं नवमीं में प्रवेश लेेने हेतु जिन अभ्यर्थियों के द्वारा आॅन लाइन आवेदन दाखिल किया था। उनके लिए चयन परीक्षा आज 17 फरवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा के संदर्भ में जानकारी देते हुए अधीक्षक श्री पंकज दुबे ने बताया कि विदिशा जिले से कुल 52 विद्यार्थियों ने आॅन लाइन पंजीयन आवेदन दाखिल किया था जिसमें से परीक्षा स्थल पर 35 परीक्षार्थी उपस्थित रहें शेष 17 अनुपस्थित रहें। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 फ़रवरी

$
0
0
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किया ओला वृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

किसानों को प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसल का मिलेगा मुआवजा - श्री अकील
जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रविवार को सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम मूण्डला एवं अन्य ग्रामों में हालही में हुई ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रक्रिया अनुसार सर्वे कराया जाएगा, इसके उपरांत प्रतिवेदन के आधार पर फसल को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार जावर आदि अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में कल्याणी योजना अन्तर्गत हितग्राही महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों अथवा ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है कि समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। राशन के लिए पात्रता पर्ची से संबंधित प्रकरण एवं प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास के प्रकरणों की सुनवाई भी प्रभारी मंत्री द्वारा की गई।  जनसुनवाई के दौरान आष्टा के डूका ग्राम की ललिता बाई वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की समस्या लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुई। इसी प्रकार आष्टा के विभिन्न ग्रामों के रहवासी अपनी समस्या लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुए। प्रभारी मंत्री ने समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।

सीहोर में अब गेंहू उपार्जन के 121 पंजीयन केन्द्र 9 मार्च तक कृषक करा सकते हैं पंजीयन

उप पंजीयक सहकारिता समिति श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी उपार्जन के अन्तर्गत गेंहू पंजीयन ‍के लिए अब जिले में 121 केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में 63 केन्द्रों पर पंजीयन होता था जिससे कृषकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। शासन ने कृषकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजीयन केन्द्रों में वृद्धि की है। ज्ञात हो कि गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 23 फरवरी से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गयी है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर 12 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं।

नवीन मदरसे खोलने हेतु पंजीयन की तिथियां निर्धारित

नवीन मदरसों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। आवेदक एम.पी.ऑनलाइन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 15 मार्च  तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया जनवरी माह से प्रारंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आगामी 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। कार्यालय की वेबसाइट www.scwelfare.mponline.gov.in है। आवेदक अनुसूचित जाति का होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, मतदाता परिचय पत्र होना चाहिए। इस योजना के तहत 10 लाख से 2 करोड़ रूपये  तक का ऋण दिया जाना है। स्वीकृत ऋण का 15 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 12 लाख रूपये है। ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान हैं।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images