Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

मजबूत सरकार से ही संभव हुये विकास के इतने कार्य : मोदी

$
0
0
so-much-development-work-have-been-done-becouse-of-a-strong-govt-modi
हजारीबाग 17 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि साढ़े चार वर्ष पूर्व केंद्र में एक मजबूत सरकार चुने जाने के कारण ही जहां प्रत्येक क्षेत्र में विकास के इतने कार्य किये गये वहीं कई कड़े निर्णय भी लिये गये। श्री मोदी ने यहां के मटवारी गांधी मैदान में हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवन समेत 800 करोड़ रुपये की कुल 11 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विकास के इतने कार्य इसलिए संभव हो सके क्योंकि लोगों ने साढ़े चार वर्ष पूर्व एक मजबूत सरकार चुनी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयास कर रही है। देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाद आज तीन जिले दुमका, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध पेयजल और स्वच्छता से है। झारखंड में पीने का स्वच्छ पानी सुलभ कराने के लिए भी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

कृषि संकट, बेरोजगारी, विभाजनकारी ताकतें सबसे बड़ी चुनौती : मनमोहन सिंह

$
0
0
agricultural-crisis-unemployment-divisive-forces-are-the-biggest-challenge-manmohan
नयी दिल्ली 17 फरवरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृषि संकट, बेरोजगारी और पर्यावरणीय क्षरण को भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी चुनौती करार देते हुए रविवार को कहा कि इनका असर समाज पर पड़ रहा है। डा. सिंह ने यहां एक शिक्षण संस्थान में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के गलत क्रियान्यवन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को करारा झटका दिया है। सरकार के इन दोनों कदमों से छोटे और असंगठित कारोबार की कमर टूट गयी है।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहा कि औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्र के विकास लिए सुनियोजित नीति और क्रियान्वयन की बेहतर रणनीति आवश्यक है। उन्होेंने कहा कि गहराता कृषि संकट, रोजगार के घटते अवसर, पर्यावरणीय क्षरण और विभाजनकारी ताकतें भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी चुनाैतियां हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “ किसानों की आत्महत्यायें और उनके लगातार विरोध प्रदर्शन भारतीय अर्थव्यवस्था के असंतुलित विकास को दर्शाते हैं। इनका गहरायी से विश्लेषण करने और राजनीतिक रुप से समाधान करने की जरुरत है। ”  उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के रफ्तार नहीं पकडने से रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं। रोजगार रहित विकास वास्तव में रोजगार खत्म करने वाला विकास साबित हो रहा है। इससे युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है।

पुलवामा पर CRPF ने फर्जी तस्वीरें साझा ना करने का को किया आगाह

$
0
0
crpf-caution-on-pulwama
नयी दिल्ली, 17 फरवरी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर सोशल मीडिया में चल रही फर्जी तस्वीरों और पोस्टों को साझा नहीं करने का अाग्रह किया है और कहा है कि कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित करने की खबरें गलत हैं।सीआरपीएफ ने रविवार को ट्वीटर पर जारी एक परामर्श कहा कि कुछ उपद्रवी पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पर फैला रहे हैं। ऐसी तस्वीरों को साझा या पसंद नहीं किया जाना चाहिए।  सीआरपीएफ ने कहा, “ ऐसा ध्यान में आया है कि कुछ उपद्रवी घृणा फैलाने के लिए शहीदों के क्षत विक्षत अंगों की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम एक एकजुट हैं। ”  सीआरपीएफ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कश्मीरी छात्रों को प्रताडित करने की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं। ये खबरें कुछ उपद्रवी सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। इनका मकसद केवल घृणा फैलाना है जिन्हें रोका जाना चाहिए।  परामर्श में कहा गया है कि ऐसी तस्वीरें या पोस्ट साझा नहीं की जानी चाहिए। ऐसी तस्वीर और पोस्ट की सूचना ‘वेबप्रो एट सीआरपीएफ डाट गोव डाट इन’ पर दी जा सकती है। 

बिहार : वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

$
0
0
condolance-to-myrtyrs
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) ,17 फरवरी।प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के परिसर में स्थित माता मरियम के ग्रोटों के सामने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। माता मरियम भी गमगीन थीं। वजह साफ है पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान देखते-देखते शहीद हो गए। इस अप्रत्याशित घटना से पूरे देश में गहरा क्षोभ और आक्रोश है। आज रविवार को बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के  तत्वावधान में  पुलवामा ( जम्मू कश्मीर ) में शहीद हुए जवानों को माता मरियम के ग्रोटो के सामने मोमबत्ती जलाकर व प्रार्थना करके भावभीनी श्रद्धांजलि  दी गयी। श्रद्धांजलि  देने वालों में दीघा विधान सभा के  विधायक संजीव चौरसिया, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह के साथ कुर्जी चर्च के कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज, फादर जोनसन, फादर सेराफिन, फादर एंड्रू ,राजू लियो,  माग्रेट क्लोसन, संध्या ओस्ता,आशा पीटर, अजय फ्रांसिस,सुशील लोबो आदि थे।विक्टर अगस्टीन पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.सीनियर अस्टिंटेट एसआर भी थे। चर्च में मिस्सा पूजा समाप्त होने के बाद सैकड़ों लोगों ने भी आकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिए.

पुलवामा आतंकवादी हमला देश पर हमला : केजरीवाल

$
0
0
pulwama-attack-on-nation-kejriwal
गोहाना (हरियाणा), 17 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पुलवामा आतंकवादी हमले को देश पर एक हमला करार दिया और कहा कि यह समय पाकिस्तान कड़ा जवाब देने का है।  केजरीवाल यहां पर सीआरपीएफ के उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आये थे जो बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमला एक कायराना कृत्य है। यह हमला मानवता के खिलाफ है। पाकिस्तान की आदत छद्म तरीके से ऐसे कृत्यों को अंजाम देने की है। यद्यपि दुश्मन का मुकाबला छद्म तरीके से करना हमारे खून में नहीं है क्योंकि हम दुश्मन से सीधे मुकाबला करते हैं।’’  उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान को एक मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सोचता है कि वह ऐसे हमले कर सकता है और कुछ नहीं होगा। यद्यपि इस बार उन्हें एक कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यह देश पर एक हमला है, हम चुप नहीं बैठ सकते। इस समय पूरा देश केंद्र की हमारी सरकार, प्रधानमंत्री और सुरक्षा बलों के साथ है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस मंच से हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि पूरा देश आपको समर्थन देगा। इस समय कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम सब एकजुट हैं। पाकिस्तान को यह जानना चाहिए कि हम उसे भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।’’  उन्होंने कहा कि एक शहीद जवान की मां कैंसर से पीड़ित हैं और कुछ सैनिकों को उनके बच्चों की देखभाल करनी थी। केजरीवाल ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नहीं तो यह उनके परिवारों और देश से विश्वासघात होगा।

देश के लोकतंत्र को मजबूती नहीं दे सकती कांग्रेस : अमित शाह

$
0
0
congress-will-not-make-strong-nation-amit-shah
गुवाहाटी, 17 फरवरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर उसकी ‘‘वंशवादी’’ राजनीति को लेकर तीखा हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टी देश के लोकतंत्र को मजबूती नहीं दे सकती और उसके उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर सकती। शाह ने नेहरू...गांधी परिवार के कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में ‘‘आंतरिक’’ लोकतंत्र नहीं है। भाजपा नेता शाह ने यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी...मैं भविष्य के नाम का उल्लेख नहीं कर रहा हूं। कार्यकर्ताओं के शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। ऐसी पार्टियां देश के लोकतंत्र को मजबूती नहीं दे सकतीं और उसके उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर सकतीं।’’  उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी में ‘‘आंतरिक लोकतंत्र’’ नहीं है, वह देश के लोकतंत्र को मजबूत नहीं कर सकती। शाह ने कहा, ‘‘इसी कारण केवल एक परिवार ने 55 वर्ष तक शासन किया...कांग्रेस के नेहरू...गांधी परिवार ने इन 55 वर्षों तक शासन किया। लेकिन देश को क्या मिला?’’ 

MFN दर्जा वापस लेने की आधिकारिक जानकारी नहीं : पाकिस्तान

$
0
0
pakistan-not-aware-for-mnf
इस्लामाबाद, 17 फरवरी, पाकिस्तान से सबसे तरजीही देश का दर्जा वापस लिए जाने के बारे में भारत से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। यह बात रविवार को पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े आर्थिक कदम उठाते हुए भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से सबसे तरजीही देश का दर्जा वापस ले लिया है। उसने पाकिस्तान को यह दर्जा 1996 में दिया था, हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक भारत को यह दर्जा नहीं दिया है। इतना ही नहीं शनिवार को भारत ने पाकिस्तान से आयात किए जाने वाले सभी सामान पर आयात शुल्क बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद का कहना है कि सबसे तरजीही देश का दर्जा वापस लेने की घोषणा के दो दिन बाद भी दिल्ली की ओर से इस्लामाबाद को इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। दाऊद ने कहा, ‘‘हम भारत द्वारा सबसे तरजीही देश का दर्जा वापस लिए जाने के मसले को देख रहे हैं। इस मुद्दे पर हम भारत से बात कर सकते हैं।’’  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मसले को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के विभिन्न मंचों पर उठा सकता है क्योंकि दोनों देश इस अंतरराष्ट्रीय संगठन के सदस्य हैं। सबसे तरजीही देश के दर्जे के तहत उस देश को निर्यात करने वाले देश के साथ गैर-विभेदकारी व्यवहार किया जाता है। इसमें मुख्य तौर पर सीमाशुल्क एवं अन्य शुल्कों के नियमों को आसान बनाया जाता है।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायम

$
0
0
virat-kohli-top-in-test-ranking
दुबई, 17 फरवरी, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि श्रीलंका के कुशल परेरा ने 58 स्थान की लंबी छलांग लगायी।  कोहली 922 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है। उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) का नंबर आता है। कोहली और पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है।  श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में जीत के नायक रहे परेरा 51 और नाबाद 153 रन की पारियों के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। परेरा ने विश्व फर्नांडो (नाबाद छह) के साथ आखिरी विकेट के लिये 78 रन की अटूट साझेदारी करके 83 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा।  गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स ने कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मैकग्रा (2006) के बाद कमिन्स पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जो नंबर एक पर पहुंचे। कमिन्स के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के रबाडा का नंबर आता है।  भारतीय गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा 794 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। जडेजा आलराउंडरों की सूची में भी तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। 

जैश के खिलाफ प्रतिबंधों पर अमल का दायित्व निभा रहा

$
0
0
पाकिस्तान का दावा 
pakistan-taking-action-against-jaish
ईस्लामाबाद, 17 फरवरी, पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर 2002 में पाबंदी लगाई गई थी और इस्लामाबाद इन प्रतिबंधों पर कानून के मुताबिक अपने दायित्व निभा रहा है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरूवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघती हमले में इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।  हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक आक्रामकता दिखाते हुए भारत ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान अपनी राजकीय नीति के तौर पर आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है।  भारत ने यह कहने पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया कि पुलवामा हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है।  भारत ने कहा कि इस्लामाबाद यह दावा नहीं कर सकता कि उसे अपनी भूमि पर आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी के बारे में पता नहीं था, क्योंकि ऐसे संगठनों से पाकिस्तान के संबंध सभी ने देखे हैं। 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद ने हमले के लिए जिम्मेदारी ली है। यह संगठन और इसका नेतृत्व पाकिस्तान में है।’’ कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों के साथ मंच भी साझा किया था।  इस बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भारत के इस आरोप को खारिज किया कि पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।  उन्होंने कहा, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद वर्ष 2002 से ही पाकिस्तान में एक प्रतिबंधित संगठन है और पाकिस्तान इन प्रतिबंधों पर अमल को लेकर अपने दायित्व निभा रहा है।’’  फैसल ने कहा कि पाकिस्तान भारत के आरोपों को इसलिए खारिज कर रहा है क्योंकि यह हमले के कुछ ही समय के भीतर और बगैर किसी जांच के लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लगाए जा रहे यह आरोप अतीत में हुई ऐसी घटनाओं के बाद भारत की तरफ से लगाए जाने वाले आरोपों की तरह ही हैं। ‘‘जैश द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने’’ और ‘‘कथित हमलावर के वीडियो’’ को लेकर भारत की ओर से दिए गए बयान पर फैसल ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने इस मामले में चुनिंदा और सिर्फ अपने हित से जुड़े मानकों पर अमल किया।  फैसल ने कहा कि एक तरफ भारत ने असत्यापित सोशल मीडिया टिप्पणी को ‘‘सुनहरे दर्जे’’ का मान लिया, लेकिन पाकिस्तान में हिंसा को अंजाम देने के अपने ही नागरिक कुलभूषण जाधव के ‘‘इकबालिया बयानों’’ को वह मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को हमले का कारण बनी उसकी सुरक्षा एवं खुफिया चूकों के बारे में आत्ममंथन और उससे जुड़े सवालों के जवाब देने की जरूरत है। भारत के आदिल अहमद डार की गिरफ्तारी और 2017 से ही उसकी हिरासत की खबरों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी

$
0
0
भाजपा ने संकल्प एवं श्रद्धाजंलि दिवस आयोजित कर शहीद सैनिको को स्मरण किया
सरकार के हर निर्णय एवं कदम के साथ हम साथ है- शैलेष दुबेसरकार आदेष देते तो सीमा पर जाकर सेवायें देने को तैयार- पूर्व सैनिक कामलियाभाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी दिलाया संकल्प, दी गई श्रद्धाजंलि
jhabua news
झाबुआ । पुलवामा के अवंतिपुरा में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किये गये आतंकवादी हमले में देश के 40 जवानों की मौत एवं पाकिस्तान की कायराना हरकतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा जिला स्तरीय संकल  श्रद्धांजलि का कार्यक्रम स्थानीय राजवाडा चैक पर जिले  तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों के पदाधिकारियों एवं मोर्चो के पदाधिकारियों की उपस्थित में संपन्न हुआ । इस अवसर पर भारतमाता  तथा शहीद हुए जवानों के चित्रों में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शही सैनिकों को दो मिनट का मौन  रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । संकल्प एवं श्रद्धाजंलि के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने कहा कि इस आतंकवादी हमले से पूरा देश आक्रोशित है तथा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा त्वरित निर्णय लेकर सेना को प्रभावी कार्यवाही करने की पूरी छूट देदी गई है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट कंट्री का दर्जा छिन लिया है तथा वहां से आयातीत वस्तुओं पर भी 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा कर पाकिस्तान की हालत खराब करने का काम शुरू कर दिया है । श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 40 से अधिक विश्वस्तरीय राजनयिकों से चर्चा करके पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोशित करने की प्रक्रिया शुरू की है। पाकिस्तान पर वाणिज्यिक प्रतिबंध  लाग दिया हैै तथा सेना को पूरी छूट मिलने से अब परिदृश्य बदलकर पाकिस्तान की बर्बादी का क्रम शुरू हो गया है। भारत सरकार के इस निर्णय से देश का स्वाभिमान बढा है और पूरे देश की जनता एवं सभी राजनैतिक दलों का समर्थन मिला है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने अपने उदबोधन में इस आतंकवादी घटना को दुखद बताते हुए कहा कि आतंकवाद से लडने के लिये हम सभी को संकल्पबद्ध होना है। उन्होने पाकिस्तानी मीडिया में वहां के प्रवक्ता द्वारा हंस कर बाते करने को शहीदों का उपहार बताते हुए देश मे छिपे गद्दारों एवं मिरजाफरो पर कडी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा किऐसे गद्दारों की सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस,प्रशासयन, सरकार एवं सेना को जानकारी देना चाहिये । उन्होने बताया कि जम्मु कश्मीर में सरकार ने नेट व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर के घगेराबंदी शुरू कर दी है।प्रधानमंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि कश्मीर के जितने भी पत्थरबाज एवं देश की खिलाफत मे बोलने वाले लोगों एवं नेताओं पर देशद्राह का मुकदमा चलाया जावे । थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने इस आतंकवादी घटना से पूरा देश दुखी है, पाकित्सान घिनौनी हरकत कर रहा है। इसलिये हमे देश क ेप्रति सजग रह कर पाकिस्तान को इसका कडा जवचाब देना चाहिये । प्रधानमंत्री की कार्यवाही के साथ पूरा देश खडा है। सीमा पर तेनात इन्ही जवानों के कारण हम सभी चाहे किसान हो या व्यापारी, छात्र हो या आमजन सभी सुरक्षित है । हम जवानों के साथ है और पाकित्सान के इस घिनौने कार्य ही हम सभी निंदा करते है। उन्होने  सरकार के कदमों का स्वागत करते हुए सभी साथ में है यह बात भी कहीं । इस अवसर पर पुलवामा में 4 वर्ष तक पदस्थ रहे पूर्व सैनिक नाथु कामलिया ने अपने सस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे भी सीआरपीएफ से 2010 मे सेवा निवृत हुए है। इस घटना मे मारे गये 7 सैनिक उनकी ही बैच के थे। भारत सरकार ने आतकवादी घटना को लेकर जो कदम उठाये है उसमें हम सभी साथ है। यदि भारत सरकार को मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो तो वे भी सहर्ष सीमा पर जाने को तैयार है ।श्री कामलिया ने कहा कि इस आतंकवादी घटना में वहां के स्थानीय लोगों का ही हाथ है।उन्होने मृत हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को कठोर कदम उठाते हुए पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देना चाहिये । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अन्त में सभी उपस्थितो को हाथ उठा कर संकल्प दिलाया कि हम सभी आत्मीयता के साथ संकल्प लेते है कि वर्तमान में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के कृत्यों को लेकर भारतीय सेना एवं सरकार द्वारा जो कदम उठाये जारहे है उनका समर्थन करते हुए पूरी तरह सरकार एवं सेना एवं शहीदों के परिवार के साथ है। वैश्विक स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय सक सेकल्पपत्र मेक ं पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की गई तथा पाकिस्तान के अलावा हमारे ही देश में जो लोक आतंकवादी गतिविधियों में सलग्न है तथा जो आतंकवादियों को मदद व समर्थन दे रहे है उनके विरुद्ध कडी काय्रवाही की मांग कर इस कायराना हमले की भत्र्सना की गई । भारत माता की जय जय कारों से पूरा पाण्डाल गुंज उठा तथा अन्त मे सभी ने दो मीनट का मौन रख कर सभी शहीदों को आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्यामा ताहेड ने भी इस दुखद घटना का जिक्र करते हुए पूरा देश सैनिको के तथा सरकार के साथ खडा होने की बात कहीं । संकल्प एवं श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, दौलत भावसार, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, कल्याणसिंह डामोर,आरती भानपुरिया, जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला भाबर, अजय पोरवाल, विश्वास सोनी, भूपेश सिंगोड,बंटी डामोर, सोमसिंह सोलंकी,कमलेश दांतला, सोमसिंह सोलंकी, छितू भाई मेडा, कृष्णपालसिंह,नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, जूनेद खान, लाला संजय शाह, निर्मला अजनार, पपीश पानेरी , अजय सोनी पार्षद,हरू भूरिया, नाथु कामलिया, थावरसिंह भूरिया, नाना राठौर, अंकुर पाठक, एजाज नाजी धारवी, कार्तिक हटिला, पण्डित महेन्द्र तिवारी, मनोज अरोरा, मीतेश गादिया, शालीनी डामोर, सायरा खान, संगीता पलासिया,भवरसिंह बिलवाल, कालूसिंह मेडा, कीर्ति भावसार, राकेश शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता तथा जनसाधारण उपस्थित रहें ।

मुख्यमंत्री लेगें लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों की विषेष बैठक, लोकसभा चु्रनाव को लेकर प्रदान करेगें मार्गदर्षन

झाबुआ ।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 फरवरी को रात्री 8 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में रतलाम झाबुआ आलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो, नेताओं से  लोक सभा चुनाव एवं अन्य विषय को लेकर चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान करेगें । इस बैठक के बारे मे जितला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल महेता एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया,े सभी अध्यक्ष, जिला एवं ब्लाक ,शहर कांग्रेस कमेटी क्षेत्र के 2013 एवं 2013 में विजयी विधायक एवं प्रत्याशीगण, क्षेत्र के सभी पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका निगम एवं परिषदों के अध्यक्ष, एवं प्रतिपक्ष नेता एवं उपाध्यक्षगण, अभा कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण, संबंधित लोकसभा क्षेत्र के एआईसीसी के सचिव, लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनित जिला प्रभारी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्रीगण आदि को आमन्त्रित किया गया है । जिला कांग्रेस ने सभी अपेक्षितों से इस बैठक मे सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

नेचरल ग्रीन पार्क (गादिया) कालोनी मे केंडल मार्च निकाल दी शहीदो को श्रंद्वाजली

झाबुआ । नेचरल ग्रीन पार्क गादिया कालोनी के रहवासीयो ने पहलगांव हादसे मे हुए शहीद हुए अमर सैनानियो को केडल मार्च निकाल पुष्पाजली व श्रंदाजली अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप मे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार को आमंत्रित किया गया था ओर उन्होने काॅलोनी वासीयो को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानियो ओर उनके समर्थक आंतकवादियो का भारतीय सेना के जवानो पर कायरना हमला किया गया है। इस हमले मे शहीद हुए जवानो की शहादत को हर भारतीय कभी न भूले।  वही भावसार ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाक को उसकी नापाक हरकतो का मुहतोड जवाब दिया जाये ओर उस दिशा मे केन्द्र की सरकार ओर सेना आगी बढती हुई नजर आ रही है। उन्होने अमर शहीदो को पुष्पांजली अर्पित कर राष्ट्र पर पाकिस्तानीयो द्वारा थोपे गये छम्द युद्व का सामना करने के लिये हर भारतीय नागरिक तैयार रहे। इस अवसर पर काॅलोनी वासी हेमेंद्र पाठक  ने भी अमर शहीदो की स्मृति मे एक गीत गाकर उन्हे श्रंद्वाजली अर्पित की। इस अवसर पर नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी के अध्यक्ष राजा ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पाक को सबक सिखाने की बात कही।  इस अवसर पर बडी  संख्या मे कालोनी वासी  ओर महिलाये उपस्थित थी। इस अवसर पर कालोनी के वासी - मदन किशोर वर्मा ,अरेमदरं  सिंह परमार, , आरएन चैरसिया, कॉलोनी के अध्यक्ष राजा ठाकुर, श्रीमती संगीता परासिया, सांवरिया पंथी, डॉ तिवारी, प्रकाश धाकड़ , अमर सिंह कटारा , अलकेश मेडा , गोपाल सिलावट , शैलेंद्र  चैहान, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती धाकड़ मैडम, श्रीमती पद्मा चैहान, वैष्णवी चैहान, अतुल शमार्,  प्रतिभा चैरसिया, आदि उपस्थित थे।

गायत्री शक्पिीठ काॅलेज मार्ग पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दीप यज्ञ रखा गया
44 शहीदों के नाम 44 दीपक किए गए प्रज्जवलित, गायत्री महामंत्र का किया जाप
jhabua news
झाबुआ।स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 16 फरवरी, शनिवार की संध्या 7 बजे जम्मू-कष्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दीप यज्ञ रखा गया। 44 शहीदों के नाम से 44 दीपक प्रज्जवलित किए। बाद सामूहिक रूप से गायत्री महामत्र का जाप किया गया। उक्त आयोजन नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी द्वारा संपन्न करवाया गया। सर्वप्रथम गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री माताजी के सम्मुख पट पर शक्तिपीठ से जुड़े युवाओं एवं गायत्री परिवार की महिलाओं में श्रीमती किरण निगम, मनोरमा डावर, मोना (स्मृति) भट्ट, कृष्णा शेखावत, राजकुमार खंगारोत आदि ने एक-एक शहीद के नाम से एक-एक दीपक प्रज्जवलित किया। इस दौरान देष में आगामी सयम में इस तरह आतंकी घटना ना हो एवं आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए विषेष रूप से महाकालिकाजी के नाम से आहूतियां प्रदान की गई, ताकि महांकाली देष को आतंकवाद से मुक्ति दिला सके।

सामूहिक रूप से किया गायत्री महामंत्र का जाप
बाद मंदिर परिसर में बैठकर सभी ने सामूहिक रूप से वेद माता गायत्रीजी के महामंत्र का जाप करते हुए शहीदों को आत्म शांति के लिए मां से प्रार्थना की। इस दौरान गायत्री परिवार के जिला समन्वय पं. घनष्याम बैरागी ने बताया कि अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आव्हान पर यह आयोजन किया गया है। पुलवामा में हुई आतंकी घटना काफी निंदनीय होकर पूरा गायत्री परिवार सभी शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है एव ंहम ईष्वर से प्रार्थना करते है कि देष में पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। अंत में सभी ने दो मिनिट का मौन रखा। शक्तिपीठ से जुड़े युवाओं में रजल, रायसिंह, किर्तन, पारम आदि उपस्थित थे।

पूण्य सम्राट का छत्तीसवा पाटोत्सव तप जपके साथ मनाया गया ।, गुणानुवाद सभा का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में रविवार को पूण्य साम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी मसा का 36 वां पाटोत्सव दिवस (आचार्य पद ) तप ज पके साथ मनाया गया । इस अवसर पर परिषद परिवार की ओर से सामूहिक स्नात्र पूजन, अष्ट प्रकारी पूजन, एव ंआरती का आयोजन किया गया । श्री संघ के अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि पूण्य समा्रट के पाटोत्सव दिवस पर प्रातः 7-30 बजे शांतिनाथ भगवान की स्नात्र पूजन पढाई गइ्र । पूजन के पश्चात शांति कलश का आयोजन हुआ ।ठीक 9 बजे पूण्य सम्राट के चित्र के समक्ष पन्नालाल सेठिया परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती का लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी परिवार ने लिया । गुरू वंदन की विधि सुश्रावक धर्मचन्द्र महेता ने करवाई । गुरूदेव के जीवन गुणानुवाद करते हुए मनोहरलाल भंडारी एवं डा. प्रदीप संघवी ने कहा कि आज ही के दिन 36 वर्ष पूर्व राजस्थान के भांडवपुर तीर्थ पर सैकडो श्री संघ एवं लाखो गुरूभक्तो की उपस्थिति में आचार्य पद प्रदान किया गया ।  गुरूवर ने 34 वर्षो तक आचार्य पद के रूप में समाज को अपना मार्गदर्शन दिया । गुणानुवाद के पश्चात महिला परिषद द्वारा 9-30 बजे गुरूदेव की अष्टप्रकारी पूजन प्रारंभ हुई जिसमें संुदर स्तवन के साथ में जल चंदन पुष्प धुप दीप अक्षत नैवेद्य एवं फल आदि अष्टप्रकारी पूजन सामग्री मंत्रोच्चार के साथ अर्पण की गई । इस अवसर पर महिला परिषद द्वारा गुरूदेव के जाप भी किये गये । दोपहर को 2 बजे से सामूहिक सामयिक एवं जाप का आयोजन गुरू मंदिर हाल पर किया गया जिसमें बडी संख्या में श्री संघ की श्राविकायें उपस्थित थी । सायंकाल 6-30 बजे गुरूदेव की महाराती की गई । रात्री 8-30 बजे नवकार मंत्र के महाजाप एवं गुरूगुण इक्कीसा के पाठ का आयोजन शकुंतला कांतिलाल रूनवाल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया ।जिसमें बडी संख्या में समाज के श्रावकजन  उपस्थित थे । इस अवसर पर श्रीसंघ के मुकेश लौढा, महेन्द्र मुथा,अमीत मेहता, प्रकाश मुथा, संदीप सकलेचा, योगेश नाहर, रमेश छाजेड, अनील रूनवाल, रिंकू रूनवाल, धर्मेन्द्र कोठारी, श्रीमती कुंजु मेहता, श्वेता भंडारी, दाखाबाइ्र्र रूनवाल, मंजु कोठारी, सविता मुथा,मंजु संघवी, स्रुशमा जैन, ज्यौति लौढा, सरिता बाबेल आदि बडी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे ।

पुलवामा के शहीदों को चर्च ने दी श्रद्धांजलि

jhabua news
झाबुआ । रविवार सुबह जिले के सभी चर्चों में बिशप बसिल भुरिया एस वी डी एवं उनकंे पुरोहितों द्वारा पुलवामा के शहीदों की आत्मशांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। दोपहर 1 बजे बिशप बसिल भुरिया, फा. पिटर खराड़ी, फा. लाॅरेन्स, बड़ी सख्या में पुरोहित, धर्मबहनें और विशवासी भाई बहनों ने झाबुआ चर्च पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि और दो मिनिट रहे मौन। डुंगरीपाड़ा, पंचकुई, मेघनगर, जापादरा, थांदला, पिपलीया, कुंडला, राणापुर, पेटलावद, मोहनकोट, कालीदेवी, जामली, इंसुर और झाबुआ से पुरोहितों, धर्मबहनों और विशवासी भाई बहनों ने इसमे हिस्सा लिया।

बिहार : सत्याग्रह संवाद पदयात्रा का अंतिम पड़ाव तरूमित्र आश्रम दीघा में

$
0
0
satyagrah-samvad-yatra-patna
पटना,18 फरवरी। करीब 255 किमी की दूरी तय करके सत्याग्रही तरूमित्र,दीघा पहुंचे. पश्चिमी चम्पारण जिले में स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से 4 फरवरी को चले थे। बिहार भूमि अधिकार जन जुटान रैली 18 फरवरी को है. सत्याग्रह संवाद पदयात्रा का अंतिम पड़ाव तरूमित्र,दीघा में है.कल सुबह रवाना होंगे बिहार भूमि अधिकार जन जुटान रैली में.

तरुमित्र आश्रम, दीघा
चार फरवरी को भितिहरवा से चले पचास के करीब पदयात्रियों का जत्था आज शाम यहां पहुंचा. एक नीरव शांति और लगभग जंगल-से इस आश्रम के खुले प्रांगण/परिसर में विश्राम करने के बाद वे कल गांधी मैदान की ओर पैदल कूच करेंगे. आश्रम निवासियों ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी. थके पदयात्रियों को पैर धोने के लिए गरम पानी था. फिर चाय नाश्ते के बाद घने पेड़ों से घिरे खुले प्रांगण में दो तीन अलाव जल गये. इस बीच अन्य जिलों के अनेक साथी आ गये- हेमंत, घनश्याम, कौशल गणेश आजाद, उमेश (मुज.) आदि. फिर क्रांति गीतों का सामूहिक गायन हुआ. अभी चर्चित कवि आलोक धन्वा ओजस्वी अंदाज में भारत की आजादी और विश्व इतिहास के प्रेरक प्रसंग सुना रहे हैं.... इसके बाद कविता भी सुनायी ही होगी. पर कह नहीं सकता, क्योंकि तभी मैं वहां से निकल गया. लौटना जरूरी था.

बिहार : कारगिल चौक गांधी मैदान पटना में श्रधांजलि सभा

$
0
0
myrters-tribute-kargil-chaowk
पटना, 18 फरवरी । पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन और श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के नागरिकों में कारगिल चौक गांधी मैदान पटना में जुटे।  उन्होंने वहां आतंकवादियों के इस हमले की निंदा की उन्होंने कहा कि आज पूरा देश गम और गुस्से में है। देश के बॉर्डर पर जवानों की सुरक्षा क्यों नहीं की जा सकी, यह सवाल भी हमारे लिए आज महत्वपूर्ण सवाल है। लेकिन इस घड़ी में हम सब देश की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ हैं, जवानों के साथ है। युद्ध किसी मसले का हल नहीं। देश के अंदर नफरत की राजनीति का वक्त नहीं है।  कारगिल चौक पर पटना के नागरिकों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी, वे अपने घरों  से कैंड्ल लेकरआये थे, और उन्होने देश में किसी भी तरह के नफरत और हिंसा से बचने की अपील की है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर, नौकरशाह, संस्कृति कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक नौजवान, विभिन्न कामगार उपस्थित थे, इसमें निवेदिता झा, रूपेश, रोहित राही, प्रभाकर कुमार, संजय कुमार सिंह, विजयकांत सिन्हा, अरशद अजमल, लीमा रोज, प्रदीप प्रियदर्शी, कपिलेश्वर राम, ऋत्विज कुमार, डॉक्टर सत्यजीत, व्यास जी, अनिल राय, शकील खान, सुधांशु कुमार, गजनफर नवाब, विनोद कुमार,  च0 अशोक प्रियदर्शी आदी बड़ी संख्या में थे।

बिहार : पुलवामा घातांकी हमले में बिहार का एक और जवान हुए शहीद

$
0
0
one-more-jawan-from-bihar-myrteyrs
अरुण कुमार (आर्यावर्त) रोहतास के छितौनी प्रखंड के कोचस निवासी नित्यानंद यादव:- पुलवामा हमले में गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान एएसआई नित्यानंद यादव की शनिवार को कश्मीर के सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही इस आतंकी घटना में बिहार से शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गयी है।बिहार के रोहतास जिले के चितौनी प्रखंड के कोचस निवासी नित्यानंद यादव पुलवामा में आतंकवादी हमले के समय उस इलाके की सुरक्षा में तैनात थे। हमले के उपरान्त आतंकी से मुठभेड़ में वह घायल हो गये थे। मौके पर उनके सहयोगी सैनिकों ने उन्हें सैनिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान शनिवार की सुबह अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।सरकार के सहयोग से शहीद जवान नित्यानंद यादव के पार्थिव शरीर को जम्मू-कश्मीर मुख्यालय लाया गया। इसके बाद दिल्ली मुख्यालय लाया गया। रविवार की रात तक शहीद जवान का पार्थिक शरीर सासाराम पहुँचेगा। शहीद जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गाँव चितौनी प्रखंड के कोचस में किया जाएगा। शहीद जवान नित्यानंद यादव का पार्थिव शरीर लाने के लिए उनके परिजन सैकड़ों की संख्या में पटना एयरपोर्ट पर पहुँच चुके हैं,जिनमें उनके भाई रामाकांत गांधी ,बड़ा भाई अभिमन्यु सिंह, भतीजा प्रभात रंजन,पत्नी, बेटा व उनके करीबी रिश्तेदार सहित राजनीतिक पार्टी के कई नेता शामिल हैं।

स्वस्थ्य भारत यात्रा : तेलंगाना पहुंचे स्वस्थ भारत यात्री दल

$
0
0
·      महात्मा गांधी के मंदिर में माथा टेकी और की दुनिया के हिंसामुक्त होने की कामना·      जेनरिक दवाइयों के बारे में जागरूक करने के लिए 21000 किमी की यात्रा पर निकले हैं स्वस्थ भारत यात्री·      कादरिया इंटरनेशनल में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने किया यात्रियों का स्वागत, जेनरिक दवाइयों के बारे में हुई चर्चा

swasthy-bharat-dal-reaches-telengana
हैदराबाद/ 18 फ़रवरी,  लखनऊ की तरह हैदराबाद भी अपने गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब हैदराबाद के कादरिया इंटरनेशनल ऑर्गानाइजेशन व स्टार महिला मंडली के सहयोग से आयोजित मुस्लिम महिलाओं के सम्मेलन में यात्री दल का स्वागत हुआ। यह दृष्य भारत के सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित कर रहा था। यहां उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को यात्री दल ने यात्रा के मकसद से अवगत कराया।  

इसके पूर्व स्वस्थ भारत यात्री तेलंगाना के चिटियाला स्थित महात्मा गांधी मंदिर में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर हैदराबाद पहुंचे, जहां स्टार महिला मंडल ने डायबिटीज कैंप लगाकर यात्रियों का स्वागत किया। कैंप में करीब डेढ़ सौ लोगों की सुगर जांच की गई। जांच के दौरान लोगों को स्वस्थ भारत यात्रा के मकसद के बारे में अवगत कराया गया। स्वस्थ भारत यात्रा की शुरुआत अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से 30 जनवरी से हुई। यह यात्रा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर निकाली गई है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान। स्वस्थ भारत के चेयरमैन व यात्री दल प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई में 9 सदस्यीय स्वस्थ भारत यात्रियों ने 19 दिन की यात्रा में 9 राज्यों में तकरीबन 45 आयोजन कर के लोगों को स्वास्थ्य का संदेश दिया है। इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत व अशोक प्रियदर्शी के साथ-साथ प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, विनोद रोहिल्ला व पवन कुमार शामिल हैं।

swasthy-bharat-dal-reaches-telengana
हैदराबाद पहुंचने पर गच्चीबावली में स्टार महिला मंडली ने डायबिटीज कैंप का आयोजन किया। जहां डॉ. रूख्सार उन्निसा ने लोगों की जांच की। अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजकीय व राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित स्टार महिला मंडली की प्रेसिडेंट अनिस फातिमा विगत कई वर्षों से जनऔषधि के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। स्वस्थ भारत यात्रियों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव मदद करने की घोषणा की। इसके बाद यात्री दल के सदस्य हैदराबाद स्थित गांधी दर्शन पहुंचकर महात्मा गांधी के स्वास्थ्य चिंतन पर आयोजित एक बैठक में भाग लिए। बैठक की अध्यअक्षता करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी श्री प्रसाद जी ने यात्रा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। इससे लोगों की सेहत के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और गांधी जी के सेहत संबंधी चिंतन से लोग अवगत हो सकेंगे। इस अवसर पर कादरिया इंटरनेशनल ऑर्गानाइजेशन के प्रेसिडेंट सैयद-उल-कादरी, राज्य सरकार के अधिकारी मोहम्मद कासिम और एडवोकेट मोहम्मद हस्नैन अब्बास, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, तेलंगाना के एमओ हरिशंकर, डॉ. क्रांति, डॉ. देवकुमार पुखराज सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित थे।

कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हुए

$
0
0
kirti-azad-join-congress
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हो गए। आजाद ने सोमवार की सुबह गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। बाद में आजाद ने ट्वीट कर कहा, "आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई । मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर भेंटकर सम्मानित किया।"  दरअसल, गत शुक्रवार को ही आजाद को कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।  गौरतलब है कि आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे। उन्हें 2015 में भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं।

पाकिस्तान ने भारत स्थित उच्चायुक्त को बातचीत के लिए बुलाया

$
0
0
pakistan-call-indian-high-commission
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए पाकिस्तान ने सोमवार को भारत में अपने उच्चायुक्त को बुलाया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी । उन्होंने लिखा “ हमने भारत में अपने उच्चायुक्त को विचार विमर्श के लिए बुलाया है ।”  श्री फैजल ने लिखा “ उच्चायुक्त आज सुबह नयी दिल्ली से रवाना हो गए हैं।” गुरुवार को पुलवामा के अवंतिपोरा में आत्मघाती आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है । भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है । हमले के बाद पाकिस्तान का तरजीह वाले राष्ट्र का दर्जा वापस लेने के साथ ही आयात किए जाने वाले सामान पर 200 प्रति सीमा शुल्क लगाया है । इसके अलावा अंतराष्ट्रीय मंच पर इस हमले के विरोध में विश्व समुदाय का समर्थन हासिल करने के लिए विभिन्न राष्ट्रों के राजदूतों को बुलाकर जानकारी दी जा रही है ।

पटेल के मूर्तिकार रामसुतार समेत तीन को मिला टैगोर अवार्ड

$
0
0
tagore-award-get-for-three-including-patel-s-sculptor-ram-shutar
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को यहां गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने वाले पद्मभूषण से सम्मानित वयोवृद्ध मूर्तिकार राम सुतार, मणिपुरी नृत्य के गुरु राजकुमार सिंघनजीत सिंह और बंगलादेश की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था छायानट को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए टैगोर अवार्ड से सम्मानित किया। श्री कोविंद ने प्रवासी भारतीय केंद्र के सभागार में इन दोनों कलाकारों को यह सम्मान प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में श्री कोविंद ने इन कलाकारों को सम्मान में एक-एक करोड़ रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किये। महाराष्ट्र के धुले जिले में जन्मे श्री राम सुतार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेहरू मौलाना आज़ाद और जगजीवन राम की प्रतिमा का निर्माण किया है। वह पिछले दिनों सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के कारण सुर्खियों में थे। ये पुरस्कार 2014-2015 और 2018 के लिए दिये गये हैं।  टैगोर अवार्ड की स्थापना गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जंयती के मौके पर की गयी थी। पहला टैगोर पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध सितारवादक रविशंकर को दिया गया था जबकि 2013 में विश्व प्रसिद्ध वॉयलिन वादक जुबिन मेहता को दिया गया था।

तूतीकोरिन संयंत्र पुन: खुलवाने का एनजीटी का आदेश निरस्त

$
0
0
ngt-order-to-reopen-tuticorin-plant-canceled
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र को फिर से खोलने संबंधी राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का आदेश सोमवार को निरस्त कर दिया।  शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु सरकार की अपील स्वीकार करते हुए एनजीटी के इस संबंध में दिये गये फैसले को दरकिनार कर दिया। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि वेदांता के स्टरलाइट संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति देने का अधिकार एनजीटी के पास नहीं है। न्यायालय ने हालांकि वेदांता को अपना संयंत्र खुलवाने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की अनुमति दे दी।  गौरतलब है कि गत वर्ष नवम्बर में एनजीटी ने तूतीकोरिन संयंत्र को पुन: खोलने की अनुमति प्रदान की थी, जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में अपील दायर की थी।

गंगा का जलस्तर घटा, कुम्भ स्नानार्थी परेशान

$
0
0
ganga-water-level-decreased-bothers-worried
कुंभ नगर,18 फरवरी, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ में पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा से पहले त्रिवेणी का जलस्तर घटने से स्नानार्थी खासे परेशान है जबकि अधिकारियों को गंगा के जलस्तर में कोई कमी नजर नहीं आती।  कुंभ को ऐतिहासिक बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महा आयोजन से पहले स्नानार्थियों से वादा किया था कि कुंभ के दौरान त्रिवेणी पवित्र नदियों के जल से लबालब रहेगी हालांकि शाही स्नान के सम्पन्न होने के बाद योगी के वादे पर अधिकारियों की सुस्ती पानी फेरती नजर आ रही है। तीन शाही स्नान मकर संक्रंति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी तक नागा सन्यासियाें, श्रद्धालुओं और साधु-संतो को स्नान के लिए गंगा का जलस्तर बराबर बना रहा। कामोवेश चौथे स्नान के साथ गंगा का जलस्तर क्रमश: घटने लगा। सिंचाई विभाग (बाढ़) के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गंगा की अविरलता और निर्मलता बनी हुई है। श्रद्धालुओं को पर्याप्त मात्रा में गंगा जल में स्नान करने के लिए मकर संक्रांति के पहले स्नान के पहले से नरौरा बांध से लगातार गंगा में 8000 क्यूसेक जलस्तर छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर में पिछले दिनों की तुलना में तीन से चार सेंटीमीटर का इजाफा होने से विभाग परेशान है। उनका कहना है कि लगातार पानी छोडे जाने और हाल ही में पीछे हुई वर्षा के कारण जलस्तर में वृद्धी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार गंगा के जलस्तर पर निगाह बनाये हुए है। श्रद्धालुओं को कमर तक पानी में स्नान कराने के लिए हम कटिबद्ध है।

कार्तिक आर्यन को क्यूट मानती है अनन्या

$
0
0
kartik-considers-aryan-to-be-cute-ananya
मुंबई 18 फरवरी,बॉलीवुड अभिनेत्री और चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे कार्तिक आर्यन को बहुत क्यूट मानती है और उनके साथ डेट पर जाना चाहती है। सारा अली खान के बाद अब अनन्या ने खुलासा किया है कि वह भी उनके साथ डेट पर जाना चाहती हैं। कॉफी विद करण के इस सीजन में हर बार की तरह कॉन्ट्रोवर्सी हुई तो कुछ दिलचस्प खुलासे भी हुए। इनमें सारा का कार्तिक को लेकर खुलासा काफी चर्चा में रहा। सारा ने चैट शो के दौरान कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं। इसके बाद से कार्तिक से कई बार यह सवाल पूछा गया और मजेदार जवाब मिलते रहे। कार्तिक ने मजाक में यह भी कहा था कि वह उनको डेट करने को तैयार हैं बस उन्हें टाइम और डेट बताना है। इसके बाद कार्तिक को अनन्या के साथ देखा गया तो उनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। करण के चैट शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनन्या , तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ पहुंचे थे। शो के दौरान अनन्या ने कहा कि कार्तिक उन्हें वह बहुत क्यूट लगते हैं। जब करण ने कहा कि सारा भी उनके साथ जाना चाहती हैं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ठीक है तो वह भी वहीं चली जाएंगी जहां सारा और कार्तिक जा रहे होंगे। मजा आएगा।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images