Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

दलित शब्द के इस्तेमाल पर रोक के खिलाफ याचिका की सुनवाई से इन्कार

0
0
denial-of-hearing-of-petition-against-the-use-of-the-term-dalit
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार के उस सर्कुलर की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से सोमवार को इन्कार कर दिया जिसके तहत मीडिया को दलित शब्द का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गयी थी।  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने संबंधित याचिका सुनने से इन्कार कर दिया। वकील श्रीराम प्रकट के जरिये दायर याचिका में उस सर्कुलर को चुनौती दी गयी थी, जिसमें सरकार ने मीडिया संगठनों को सलाह दी थी कि वे अनुसूचित जाति के सदस्यों के लिए दलित शब्द का इस्तेमाल न करें।  याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि सरकार का यह आदेश निरंकुश, अतार्किक, भेदभावपूर्ण और संविधान के अनुच्छेद 14,15,19 और 21 के प्रावधानों का उल्लंघन है। 

मेजर समेत चार जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर

0
0
four-jawans-including-major-encounter-in-pulwama
श्रीनगर 18 फरवरी,  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए और जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मुठभेड़ उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई है, जहां तीन दिन पहले 14 फरवरी को सीआरपीएफ की एक बस पर आत्मघाती हमला हुआ था।  अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि इन आतंकवादियों का संबंध 14 फरवरी को हुए कार बम हमले से था।’’  अधिकारियों ने बताया कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी हिलाल अहमद के रूप में की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि उसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर एक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने रात में इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले में सीआरपीएस के 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।

वेब सीरीज में काम करेंगी करिश्मा कपूर

0
0
karishma-kapoor-to-work-in-the-web-series
मुंबई 18 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर वेब सीरीज में अपनी नयी पारी शुरू करने जा रही है। करिश्मा काफी लंबे अरसे से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। करिश्मा एक्टिंग की नयी पारी शुरू करने जा रही हैं। करिश्मा वेब की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। करिश्मा एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी की अगली वेब सीरीज़ में काम करने जा रही हैं। यह वेब सीरीज़ अमेरिकन टीवी सीरीज़ प्रेटी लिटिल लायर्स पर पर आधारित होगी। उस शो की कहानी पांच लड़कियों की थी लेकिन एकता की ये वेब सीरीज़ पांच मम्मियों की होगी। करिश्मा कपूर उन्हीं में से एक मां होंगी। एकता बाकी की कास्ट को लॉक करने के बाद इसकी घोषणा करेंगी। करिश्मा ने अपने पति से तलाक लेने के बाद अपने दोनों बच्चों की परवरिश पर ज़्यादा ध्यान दिया। आखिरी बार वह वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म डेंजरस इश्क में नज़र आई थीं। करिश्मा से जब यह पूछा गया कि क्या वह आगे आने वाली दिनों में फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी? इस सवाल के जवाब में करिश्मा ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि आगे वह कभी फिल्मों में काम करेंगी भी या नहीं। वह खुद को व्यस्त रखने के लिए इन दिनों ढेरों विज्ञापन करती हैं। करिश्मा से जब पूछा गया कि एक्टिंग के शिखर से इंडस्ट्री से दूर चले जाना, कितना सही था? इस पर करिश्मा ने कहा , “ हां, मेरे अनुसार बिल्कुल सही था। क्योंकि मैं एक्टिंग में कामयाबी पा चुकी थी, अपने बच्चों के साथ टाइम बिताना चाहती थी। जब लगेगा कि दोबारा इंडस्ट्री में आना है तो जरूर आऊंगी। अपनों के साथ समय बीते ये सबसे कीमती अनुभव होता है। आज भी मैं अपने बच्चों के लिए पूरी तरह समर्पित हूं। आज भी अपने परिवार को पहले और फिर अन्य कार्यों में व्यस्त रहती हूं।”

कुलभूषण जाधव के मामले में भारत, पाक करेंगे आईसीजे में जिरह

0
0
kulbhushan-jadhav-hearing-in-the-heg
द हेग, 18 फरवरी, भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में सोमवार से शुरू हो रही चार दिवसीय सार्वजनिक सुनवाई में भारत और पाकिस्तान जिरह करेंगे।  जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। भारत ने कहा है कि जाधव निर्दोष हैं। भारत 48 वर्षीय जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा ‘‘हास्यास्पद मुकदमे’’ में सुनाई गई सजा के खिलाफ मई 2017 में आईसीजे गया था। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने आठ मई 2017 को आईसीजे से संपर्क कर कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव तक राजनयिक संबंधी पहुंच से बार-बार इनकार कर राजनयिक रिश्तों से संबंधित 1963 की विएना संधि का ‘‘घोर उल्लंघन’’ किया है। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों को निपटाने के लिए स्थापित आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को मामले का निपटारा होने तक जाधव की सजा पर अमल करने से पाकिस्तान को रोक दिया था।  आईसीजे ने मामले में सार्वजनिक सुनवाई के लिए 18 से 21 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है। यह सुनवाई द हेग, नीदरलैंड स्थित पीस पैलेस में होने जा रही है। भारत पहले 18 फरवरी को अपनी दलीलें पेश करेगा। वहीं, पाकिस्तान को 19 फरवरी को अभिवेदन देने का मौका मिलेगा। इसके बाद 20 फरवरी को भारत उत्तर देगा, जबकि पाकिस्तान 21 फरवरी को अपना समापन अभिवेदन देगा। ऐसी उम्मीद है कि आईसीजे का फैसला 2019 की गर्मियों में आ सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने उल्लेख किया कि जाधव के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भारत सभी प्रयास करने को प्रतिबद्ध है, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया कि द हेग में नई दिल्ली क्या रुख अख्तियार करेगी। कुमार ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘भारत अदालत में अपना मामला रखेगा। क्योंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए मेरे लिए हमारी स्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहना उचित नहीं है। हम जो करेंगे, वह अदालत में करेंगे।’’  पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर आईसीजे में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जबकि दक्षिण एशिया मामलों के महानिदेशक मोहम्मद फैसल विदेश विभाग के पक्ष का नेतृत्व करेंगे। सुनवाई से पहले पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका देश जाधव के मामले में आईसीजे के फैसले को क्रियान्वित करने को लेकर कटिबद्ध है। पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने जाधव को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से तीन मार्च 2016 को तब गिरफ्तार किया था जब उन्होंने ईरान से प्रवेश किया था। वहीं, भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया जहां वह सेवानिवृत्ति के बाद व्यवसाय करने गए थे।जाधव को सजा सुनाए जाने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। पाकिस्तान ने आईसीजे में जाधव तक राजनयिक पहुंच के भारत के आग्रह को खारिज कर दिया था और दावा किया था कि भारत अपने ‘‘जासूस’’ द्वारा एकत्र गई सूचना तक पहुंच बनाना चाहता है। हालांकि, पाकिस्तान ने 25 दिसंबर 2017 को इस्लामाबाद में जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात कराई थी।आईसीजे में यह सुनवाई ऐसे समय में हो रही है जब चार दिन पहले जम्मू कश्मीर में हुए भीषण आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 41 जवान शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे ‘टोटल धमाल’ : अजय देवगन

0
0
ajay-devgan-will-not-release-total-dhamal-in-pakistan
मुम्बई , 18 फरवरी, अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। देवगन ने ट्वीट किया, ‘‘ मौजूदा स्थिति को देखते हुए ‘टोटल धमाल’ की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का निर्णय किया है।’’ इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का निर्माण अजय देवगन के ‘एफफिल्म्स’ और ‘फोक्स स्टार स्टूडियो’ ने मिलकर किया है। यह 22 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

जवानों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देगी मोदी सरकार : अमित शाह

0
0
jawan-myrters-will-not-waste-amit-shah
जयपुर, 18 फरवरी, पुलवामा आतंकी हमले में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने की घटना से देश भर में फैले आक्रोश के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी और सेना माकूल जवाब देगी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले तथा उसके बाद कुछ और सैनिकों के शहीद होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आज पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ इन जवानों ने जो हमारी सेना, हमारे सुरक्षा बलों की वीरता की उज्जवल परंपरा को आगे बढाने का काम किया है... मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार इनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। इनके बलिदानों का सुनिश्चित रूप से माकूल जवाब हमारे सेना के जवानों द्वारा दिया जाएगा।’’ शाह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर के नेता आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन आतंकवाद का जवाब देने, इससे निपटने की जितनी राजनीतिक इच्छाशक्ति हमारे नेता नरेंद्र मोदी में है उतनी विश्व के किसी नेता में नहीं है।’’ शाह यहां सूरज मैदान में संकल्प केंद्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और सीकर लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों तथा शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  शाह ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के शुरुआती कार्यकाल पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की खींचतान के चलते राज्य में विकास कार्य ठप्प हो गए हैं।’’  भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश लेखानुदान में की गयी जनकल्याणकारी घोषणाओं का जिक्र भी अपने भाषण में किया। इस अवसर पर शाह ने राज्य के 11 जिला मुख्यालयों के लिए ली गयी जमीनों पर शिला पट्टिकाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इससे पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी विचार रखे।

मेजर बिष्ट का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर उमड़ा लोगों का हुजूम

0
0
major-bisht-body-reach-home
देहरादून, 18 फरवरी, पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट को इस महीने के अंत में अपनी शादी के लिए घर आना था। वह आए भी लेकिन तिरंगे में लिपटे हुए ताबूत में।  जब मेजर का पार्थिव शरीर सोमवार की सुबह नेहरू कॉलोनी स्थित उनके घर लाया गया तब बिष्ट परिवार में चीख-पुकार मच गई । उनके शव को रविवार को शहर के एक सैन्य अस्पताल में रखा गया था। सैन्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, राजनीतिकों, रिश्तेदारों, दोस्तों एवं आम लोगों का बड़ा हुजूम युवा सैन्य अधिकारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर उमड़ पड़ा।  उनकी मां उनके ताबूत के पास रोती-बिलखती रहीं जबकि उनके पिता एस एस बिष्ट (पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी) उनको शांत कराने की कोशिश करते रहे। हालांकि वह खुद भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे।  पुलवामा आतंकवादी हमले के एक दिन बाद 31 वर्षीय मेजर बिष्ट जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करते वक्त विस्फोट होने से शहीद हो गए थे। उनका परिवार सात मार्च को होने वाली उनकी शादी की तैयारी कर रहा था। लेकिन शनिवार की शाम को आई खबर ने इन सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।  मेजर बिष्ट अपनी शादी के लिए 28 फरवरी को घर आने वाले थे।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के कई नेताओं एवं विधायकों समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक विनोद चमोली, गणेश जोशी एवं मुन्ना सिंह चौहान जैसे कई राजनीतिकों ने अधिकारी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी उनके ताबूत पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूरी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अशोक कुमार उन तमाम पुलिस अधिकारियों में शामिल थे जो मेजर बिष्ट को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आए। जब उनके पार्थिव शरीर को लेकर ताबूत हरिद्वार के लिए रवाना हुआ तब लोगों ने “मेजर बिष्ट अमर रहें” के नारे लगाए। मेजर बिष्ट का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। 

गूगल, फेसबुक जैसी ऑनलाइन कंपनियों पर 'डिजिटल कर'की तैयारी

0
0
digital-tax-on-googel-facebook
वेलिंगटन, 18 फरवरी,न्यूजीलैंड सरकार ने सोमवार को फेसबुक और गूगल जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियों पर नया कर लगाने की योजना की घोषणा की। सरकार का कहना है कि ये ऑनलाइन कंपनियों हमारे देश में काफी पैसा कमाती हैं लेकिन बहुत कम कर देती हैं।  न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न ने कहा कि आय और कर के बीच बड़ा अंतर है, जिससे कम करने की जरूरत है। हमारी मौजूदा कर व्यवस्था इस तरह से उचित नहीं है कि वो व्यक्तिगत करदाताओं और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अलग-अलग व्यवहार कर सके। जो कि ठीक नहीं है।"  उन्होंने कहा कि प्रस्तावित डिजिटल सेवा कर के तहत बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों को न्यूजीलैंड में अपनी कमाई का लगभग 2 से 3 प्रतिशत कर के रूप में देना होगा। ये कर दरें अन्य देशों के अनुरूप है। राजस्व मंत्री स्टुअर्ट नैश ने कहा कि विदेशी ऑनलाइन कंपनियों को स्थानीय कंपनियों पर प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिला हुआ है। स्थानीय कंपनियां काफी मात्रा में कर का भुगतान करती हैं। उन्होंने कहा कि नया कर अगले साल से लागू होगा।  न्यूजीलैंड सरकार का अनुमान है कि बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियां हर साल देश में करीब 2.7 अरब न्यूजीलैंड डॉलर (1.9 अरब अमेरिकी डॉलर) का कारोबार करती हैं और नए कर से सरकार को सालाना 8 करोड़ न्यूजीलैंड डॉलर (5.5 करोड़ डॉलर) एकत्र होंगे। 

ब्याज दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए बैंकों से कहेगा आरबीआई

0
0
rbi-will-told-banks-to-give-customer-benefit-of-deduction-of-interest-rate
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, रिजर्व बैंक (आरबीआई) नीतिगत दरों में इस महीने के आरंभ में उसके द्वारा की गयी कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए बैंकों से कहेगा।  आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने सोमवार को यहाँ कहा कि ब्याज दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देना महत्त्वपूर्ण है और केंद्रीय बैंक इस सप्ताह वाणिज्यिक बैंक प्रमुखों के साथ होने वाली बैठक में उनसे ऐसा करने के लिए कहेगा। बजट के बाद रिजर्व बैंक के बोर्ड की यहाँ क्षेत्रीय कार्यालय में जारी बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देने के क्रम में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा चालू वित्त वर्ष की अंतिम समीक्षा में नीतिगत दरों में की गयी 0.25 प्रतिशत की कटौती का पूरा लाभ बैंकों ने ग्राहकों को नहीं दिया है।  श्री दास ने कहा “यह महत्त्वपूर्ण है कि ब्याज दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचे। हम 21 फरवरी को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं। उसमें हम इस मुद्दे पर भी बात करेंगे।”
बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुये। बैंकों के विलय की भविष्य की योजनाओं पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहयोगी बैंकों का विलय हो चुका है। दूसरा विलय (विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में) प्रक्रियाधीन है। हमारे अनुभव कहते हैं कि देश में कम संख्या में, लेकिन बड़े बैंकों की जरूरत है।  रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को लाभांश के मुद्दे पर श्री जेटली ने कहा कि इसका फैसला पूरी तरह आरबीआई के बोर्ड को करना है।  सूत्रों ने बताया कि बोर्ड की बैठक में आज शाम तक लाभांश पर कोई फैसला हो जायेगा। 

भूमिहीनों को “किसान सम्मान” की कोई योजना नहीं

0
0
no-plan-for-kisan-samman-to-landless-people
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि किसानों को सालाना छह हजार रुपये की वित्तीय मदद वाली “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के दायरे में भूमिहीन किसानों को शामिल करने की कोई योजना नहीं है। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं के एक प्रश्न के उत्तर में भूमिहीन मजदूरों को इसमें शामिल करने से इनकार करते हुये कहा “मनरेगा (महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून) है, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा अन्य कई योजनाएँ पहले से हैं जिनका लाभ उन्हें मिलता है।” प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंशन योजना से वित्तीय अनुशासन पर पड़ने वाले दबाव के बारे में पूछे जाने पर श्री जेटली ने कहा कि हर योजना की अपनी कीमत होती है। पिछले चार-पाँच साल में राजस्व संग्रह में पर्याप्त वृद्धि हुई है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर इन योजनाओं को मूर्तरूप दिया गया है। 

डाटा के संरक्षण के लिए कानूनी प्रणाली बनेगी मजबूत : सुरेश प्रभु

0
0
legal-system-will-be-strengthened-to-protect-the-data-prabhu
नयी दिल्ली, 18 फरवरी,केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि नागरिकों की निजता और जानकारियों (डाटा) के स्वामित्व के संरक्षण की चुनौतियों से निपटने के लिए कानूनी प्रणाली और नियामक प्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है।  श्री प्रभु ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि डाटा की सुरक्षा के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने के साथ साथ उचित नियमन आैर सुधारात्मक कदम भी उठाये जाएगें। उन्हाेंने कहा कि भारत में अमेरिका और चीन से ज्यादा डाटा का लेन देन होता है और इसे विश्व की छह शीर्ष कंपनियां मूल्यवर्धन के साथ इसका इस्तेमाल करती हैं।  कार्यक्रम में मौजूद सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहाकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा कि सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल के लिए राष्ट्रीय नीति तय करने के कदम उठायें हैं और संबंधित प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि मानव इतिहास में पहली बार मशीनें निर्णय कर रही है। चुनौती इन निर्णयों से निपटने की है। 

बिहार : किसान- मजदूरों का विधान सभा मार्च, प्रदर्षनकारियों ने बेरीकेट तोड़ा

0
0
farmer-protest-bihar
पटना, 18 फरवरी।, सूखा से तबाह संपूर्ण बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का कर्ज माफ करने, फसल का लाभकारी दाम देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों-मजदूरों को दस हजार रूपया मासिक पेंषन देने एवं भूमिहीनों को दस डिसमील वास का पर्चा देने आदि मांगों को लेकर आज यहां अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार के बैनर तेल किसानों-मजदूरों ने विधान सभा मार्च किया। किसानों-मजदूरों का विषाल कारवाँ गांधी मैदान से निकल कर जे.पी. गोलम्बर, आकाषवाणी होते डाकबंगला चैराहा पहुँचा जब बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल से नोंक-झोंक हुई, फिर स्थिति नियंत्रित कर किसान संगठनों ने वही सभा की । पूरा फ्रेंजर रोड आंदोलनकारियों से पट गया। सभा की अध्यक्षता बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान, बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के अध्यक्ष ललन चैधरी एवं आॅल इंडिया किसान महासचिव के राज्य अध्यक्ष विषेष्वर यादव ने की।सर्वप्रथम विधान सभा मार्च में आये किसानों-मजदूरों ने पुलवामा के शहीद सी.आर.पी.एफ. के जवानों को श्रद्धांजलि दी। डाकबंगला चैराहा पर सभा को संबोधित कतरे हुये बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अषोक प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इनकी कृषि नीति के कारण देष में प्रति वर्ष बारह हजार किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार किसानों के फसल लाभकारी दाम देने में पूरी तरह विफल है। स्वामीनाथन कमीषन की अनुषंसा को अब तक लागू नहीं किया गया। बाढ़ और सुखाड़ से किसान परेषान है, भूमिहीन और गरीब जानवार की जिन्दगी जीने को विवष है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को अनदेखी वर्दाष्त नहीं करेंगे, सरकार किसानों को कृषि ऋण माफ करे, किसानों को कृषि लागत का दुणा कीमत दे अन्यथा किसान आंदोलन उग्र होगा और मोदी-नीतीष को सत्ता से जाना होगा। आॅल इंडिया किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि पीएम मोदी शहीद जवानों की शहादत पर राजनीति न करें, देष को साम्प्रदायिक उन्माद में न झांेके। देष की मुख्य समस्या से जनता को भटकाने के लिए भावना से खिलवार न करे। कृषि को उद्योग का दर्जा दे सरकार, उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार किसान विरोधी सरकार है। हम सब मिलकर लड़ेगे और जीतेंगे। आॅल इंडिया किसान सभा (जमाल रोड) के संयुक्त सचिव नन्द किषोर शुक्ला ने कहा कि राज्य के सिंचाई सुविधा बदहाल है, किसानों से फसल की खरीद नहीं होती, किसान अपने फसल को औने-पौने दाम में बेचने को विवष है। खेतिहर ग्रामीण मजदूरों को वास, आवास मजदूरी और पेंषन देने में सरकार विफल है। बल्कि सरकारी जमीन में वसे गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। लाल झंडा इसे कतई बर्दाष्त नहीं करेगी। सभा को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामनरेष पाण्डेय, बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह यादव, प्रगतिषील किसान सभा के महासचिव नृपेन कृष्ण महतो, आॅल इंडिया अग्रगामी किसान सभा के नेता धमेन्द्र कुमार, भारतीय किसान बचाओ आंदोलन के नेता अनिल कुमार सिंह, भारतीय किसान बचाओं आंदोलन के नेता बैजनाथ सिंह, जय किसान आंदोलन के नेता मुकेष मिश्रा, प्रगतिषील किसान सभा के नेता महेन्द्र गिरी, किसान मजदूर संगठन के नेता डा. विनय सिंह, भारतीय क्रांतिकारी संघ के नेता राजेन्द्र प्रसाद, किसान-मजदूर नौजवान मोर्च के कल्लू सिंह, राष्ट्रीय किसान मंच के नेता बी.बी. सिंह, गांव बचाओ बिहार बचाओ के नेता चन्द्रषेखर प्रसाद, आदि ने सभा को संबोधित किया। सभी नेताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार की कृषि नीति पर रोष व्यक्त किया। नेताओं ने कहा कि अगले चुनाव में नरेन्द्र मोदी और नीतीष कुमार की सत्ता जायेगी और किसान-मजदूर की हितेसी सरकार आएगी। घंटों डाकबंगला चैराहा पर सभा चलती रही है। तत्पष्चात प्रषासन के आला पदाधिकारी द्वारा एक लाख प्रदर्षनकारी की गिरफ्तारी की घोषणा के साथ सभा समाप्त हुई।

बिहार : छुट्टी के दौरान घर आनेपर देश के रक्षकों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
0
blood-donation-camp-by-jawan-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का बेमिसाल व अनुकरणीय उदाहरण देखने को तब मिला जब छुट्टी पर अपने घर आए सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सैन्य अधिकारी किशन गुप्ता के नेतृत्व में चट्टी रोड स्थित रामदयाल मसकरा गली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में छुट्टी पर घर आये सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ ही उनके परिवार वालों और सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।बड़ी संख्या में महिला रक्तदाताओं ने शहादत को श्रद्धांजलि के तौर पर रक्तदान किया।वहीं रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिये ए०एस०पी० अभियान अमृतेश कुमार, फिजिशियन डॉ०राहुल कुमार, रक्तदान- जीवनदान रक्तदाता समूह के संयोजक नितेश रंजन, मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सरिता सुल्तानियाँ सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।मौके पर ए०एस०पी०अभियान अमृतेश कुमार ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है और जिस तरह से छुट्टी पर घर आये फौजी अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों ने पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के तौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है वो काफी सराहनीय है।वहीं डॉ० राहुल कुमार ने कहा कि सेना चाहे सरहद पर हो या शहर में हमेशा देश और देशवासियों की सुरक्षा के बारे में सोचती है और आज रक्तदान के जरिये भी ये लोगों की जीवन रक्षा में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं।ये रक्तदान शिविर पुलवामा के शहीदों के सम्मान का एक बेहतर स्वरूप है।रक्तदान शिविर में अंकुर कुमार, पीयूष कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार सोनी, राजेश राज, मुरारी साह, नवनीत कुमार, दीपांशु रंजन, राजेन्द्र राजा, संजू रानी वार्ड 34 के निगम पार्षद राजेश कुमार सहित कुल 26 लोगों ने रक्तदान करते हुए शहीदों को ससम्मान श्रद्धाञ्जलि अर्पित की।

पूर्णिया : विभिन्न मांगों को ले बीएसएनएल कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

0
0
- 4 जी लाइसेंस बीएसएनएल को न देकर प्राइवेट कंपनियों को दिया है वेतन में बढ़ोतरी न करना जैसी मांगें भी की गई है
bsnl-protest-in-purnia
पूर्णिया :नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीफोन एंप्लाइज यूनियन व बीएसएनएल बिहार परिमंडल के कर्मी ऑल यूनियंस व एसोसिएशन 18 से 20 फरवरी तक 3 दिनों की देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इसी क्रम में पूर्णिया बीएसएनएल कार्यालय में भी काम काज ठप रहा और कर्मियों ने केंद्र सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में हल्ला बोला। हड़ताल पर डटे कर्मियों ने 15 फीसदी फिटमेंट के साथ थर्ड रिविजन का निराकरण, बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन, संचार राज्य मंत्री द्वारा पेंशन रिविजन को पे रिविजन से अलग करने के आश्वासन से बीएसएनएल रिटायरिंग का पेंशन रिविजन करने, सरकार के नियमानुसार बीएसएनएल द्वारा पेंशन कंट्रीब्यूशन का भुगतान, सेकेंड पे रिविजन कमेटी के शेष मुद्दों का निराकरण, बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का बगैर देरी किए शीघ्र अनुमोदन व बीएसएनएल की स्थापना के समय लिए गए निर्णय के अनुसार नाम परिवर्तन की मांग की गई। एसडीई आरके ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा 7 वें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया गया। 4 जी लाइसेंस बीएसएनएल को न देकर प्राइवेट कंपनियों को दिया है। वेतन में बढ़ोतरी न करना जैसी मांगें भी की गई है। कर्मियों ने कहा कि सरकार बीएसएनएल की उपेक्षा कर रही है जबकि बीएसएनएल ने वर्ष 2000 से 2008 तक करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित कर सरकार को दिया है। लेकिन पिछले 4 साल से बीएसएनएल घाटे में चल रही है। इसके चलते एंप्लाइज में सरकार के प्रति नाराजगी है। इस मौके पर राजकिशोर ठाकुर, वीरेंद्र कुमार सहनी, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार राम, गगन झा, नवीन कुमार, नीलिमा चौहान, विजय कुमार समेत कई अन्य कर्मी मौजूद थे। 

बिहार : बीसियों हजार मजदूर-किसानों का पटना में दस्तक, मोदी सरकार में न किसान सुरक्षित न जवान.

0
0
दसियों हजार की गिरफ्तारी, गांधी मैदान से डाकबंगला चैराहे का मार्ग घंटो रहा बाधित.कर्ज माफी और गरीबों की बेदखली के नारे के साथ विधानसभा मार्च करने पहंुचे थे मजदूर-किसानपुलवाना के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ डाकबंगला चैराहे पर हुई विशाल सभा.दलितों-गरीबों को उजाड़ने वाली सरकार को जनता 2019 में देगी उजाड़.भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ मजदूर-किसानों की ऐतिहासिक रैली का गवाह बना पटना.

farmer-labour-protest-patna
पटना 18 फरवरी 2019, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर से राज्य के तकरीबन 40 मजदूर-किसान संगठनों के बैनर तले बीसियों हजार मजदूर-किसानों ने आज राजधानी पटना में दस्तक दिया. पटना आज भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ मजदूर-किसानों की ऐतिहासिक रैली का गवाह बना. गांधी मैदान से लेकर डाकंबगला चैराहा का पूरा इलाका मजदूर-किसानों की मांगों व नारों से गुंजायमान था. मजदूर-किसानों ने आज विधानसभा मार्च के जरिए किसानों के सभी प्रकार के कर्जों की माफी, फसल बीमा, फसलों की अनिवार्य खरीद, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दलित-गरीबों को उजाड़ने पर रोक, नया बटाईदारी कानून लागू करने, नया आवास कानून बनाने, चीनी-कागज-जूट-सूता आदि मिलों को चालू करने, जमीन-आवास की गारंटी, मनरेगा समेत सभी स्कीम वर्करों को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी, वृद्धा पेंशन की राशि न्यूनतम 3000 करने सहित 25 सूत्री मांगों के साथ आज के विधानसभा मार्च में शामिल हुए. अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां लिए हजारों मजदूर-किसानों का उमड़ा जनसैलाब देखने लायक था. गांधी मैदान से बीसियों हजार के इस काफिले का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी राजाराम सिंह, किसान सभा के नेता एन के शुक्ला, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, किसान सभा-केदार भवन के नेता अशोक सिंह, किसान सभा-जमाल रोड के नेता विनोद सिंह, नृपेन्द्र कृष्ण महतो, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, वैद्यनाथ सिंह, विशेश्वर प्रसाद यादव, रामाधार सिंह, गोपाल रविदास, जानकी पासवान, ललन चैधरी, विधायक सुदामा प्रसाद व सत्येदव राम, जय किसान आंदोलन के मुकेश कुमार ने की.

डाकबंगला चैराहे पर मजदूर-किसानों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी व अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि अंबानी-अडानी परस्त मोदी सरकार में किसान और जवान सुरिक्षत नहीं है. 2019 में इन्हें भगाकर ही दम लेना होगा. तभी देश सुरक्षित रहेगा. आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी और किसानों को अपने ही देश में कर्ज माफी, फसल बीमा, लाभकारी मूल्य और अनिवार्य फसल खरदी की गारंटी होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में किसानी की हालत चैपट हो गई है. कृषि आधारित सारे उद्योग बंद पड़े हुए हैं और फसलों की खरीद में यह सरकार पिछड़ी साबित हुई है. किसान-मजदूर का ऐतिहासिक मार्च इसाक ऐलान कर रहा है कि मोदी को भगायेंगे और पलटू राम को सबक सिखायेंगे. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय मंत्री नंद किशोर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में उठ खड़े हुए किसान आंदोलन ने मोदी सरकार की झूठ और जुमलेबाजी को जमीन पर उतार दिया है, बिहार के मजदूर-किसानों की यह विराट रैली इन्हें गंगा में डूबो देगी. उन्होंने कहा कि मजदूर-किसानों पर लगातार हमले हो रहे हैं. हजारों जवान मारे जा रहे हैं, उसकी जिम्मेवारी सरकार को लेनी होगी. जिम्मेवारी लेने के बजाए मोदी सरकार पूरे देश में उन्माद फैला रही है. वह आंतरिक एकता को खंडित कर रही है. एकताबद्ध राष्ट्र ही किसी हमले का मुकाबला कर सकता है और दुश्मन की साजिश को चकनाचूर कर सकता है. किसानों को मजबूत किए बिना देश को मजबूत नहीं किया जा सकता है.

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा क मोदी सरकार के हाथों न देश सुरक्षित है और न ही जवान. वे उन्माद की खेती कर चुनाव की वैतरणी पार करना चाहते हैं पर जवानों की शहादत के बाद देश में मौजूद गम व गुस्से के बीच हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति व चुनाव दौरे पर निकल जाना देश व सेना का अपमान है. आगे कहा कि 10 लाख दलित-गरीबों को नीतीश सरकार ने उजाड़ दिया है अथवा उजाड़ने का नोटिस दिया गया है. बिहार सहित देश के दलित-आदिवासी-गरीब-मजदूर वास-आवास को मौलिक अधिकार में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, इसलिए दलित-गरीबों को जो सरकार उजाड़ेगी, वैकल्पिक आवास की व्यवस्था नहीं करेगी, उस सरकार को जनता उखाड़ फेंककर बदला लेगी. अखिल भारतीय किसान सभा-केदार भवन के राज्य महासचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार किसान विरोधी सरकार है. इसने किसान बीमा योजना को बंद कर दिया है और फसल का तय मूल्य पर खरीद से इंकार कर दिया है. किसानों-बटाईदारों की कर्ज मुक्ति के सवाल पर सरकार चुप है. 2014 में खाद कारखाना को चालू करने की घेाषणा नरेन्द्र मोदी ने की थी और अब एक बार फिर जुमलेबाजी करने बेगूसराय में सभा कर रहे हैं. संगठित किसान आंदोलन से इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है. बिहार में कृषि आधारित सारे उद्योग बंद पड़े हुए हैं. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग को उठाते हुए भाकपा-माले के तीनों विधायकों ने मजदूर-किसानों की एकजुटता रैली में हिस्सा लिया. डाकबंगला पर सभा को संबोधित करते हुए माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि जीएसटी को लेकर आधी रात में बैठक होती है लेकिन किसानों-मजदूरों की बदहाली पर सदन में कोई चर्चा नहीं होती है. करोड़पति - अरबपतियों को नीतीश सरकार महिमामंडित कर रही है और दलित-गरीबों को उजाड़ने में लगी है.


मजदूर-किसानों के विधानसभा मार्च की प्रमुख झलकियां
विधानसभा मार्च के मद्देनजर 17 फरवरी की रात से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से मजदूर-किसान जुलूस की शक्ल में पटना के गांधी मैदान पहुंचने लगे थे. बिना किसी व्यवस्था के भूखे-प्यासे आंदोलनकारियों का महाजुटान मैदान में सुबह में देखने लायक था. गांधी मैदान से जन सैलाब नुमा बीसियों हजार महिला-पुरूषों का काफिला विधानसभा की ओर मार्च किया. मौर्या होटल के नजदीक इस काफिले को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन कारवां बढ़ता रहा. डाकबंगला चैराहे पर पुलिस-प्रशासन का चाक चैबंद व्यवस्था पूरी तरह से ढीली पड़ गई. प्रदशनकारियों की ओर से धीरेन्द्र झा ने प्रशासन को हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अन्यथा बैरीकेड तोड़ दिया जाएगा. प्रशासन ने डाकबंगला चैराहे पर ध्वनिविस्तारक यंत्र से गिरफ्तारी की घोषण की. उसके उपरांत रोड को ही जाम कर दिया गया और वहां सभा की शुरूआत कर दी गई. बिहार के कोने-कोने से बड़ी संख्या में मार्च में आए दलित-गरीबों, अपने परंपरागत हथियारों के साथ शामिल आदिवासियों जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं की थी, इस बात को स्थापित कर रहे थे कि मोदी-नीतीश के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर है. दिल्ली-पटना की सरकार किसानों के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार है. मजदूर-किसानों के इस विधानसभा मार्च में राज्य के वाम दलों से जुड़े मजदरू-किसान संगठनों के अलावा अन्य दर्जनों किसान संगठन शामिल हुए. दिसंबर में आयोजित किसान संसद की तर्ज पर यह मार्च राजधानी पटना में आयोजित किया गया था. इस संयुक्त मार्च को 11 सदस्यीय संयोजन समिति ने संचालित किया.

दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में कवि सम्मेलन

0
0
भारत मां का तिलक करो तुम चंदन अक्षत गोली से
hijla-mela-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में रविवार को देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन में मदन मोहन समर, नीलोत्पल मृणाल, दिनेश देवघरिया सुमन मिश्रा, शंभू शिखर,सुश्री कंचन के साथ साथ दुमका की मिट्टी कवि केशव सिन्हा और उत्तम कुमार डे ने विविध भाव से परिपूर्ण अपने काव्य के माध्यम से दर्शकों को आह्लादित कर दिया। मध्य प्रदेश से आए राष्ट्रवादी कवि मदन मोहन समर ने अपनी राष्ट्रवादी कविता के माध्यम से तमाम लोगों में देश के प्रति जोश और जुनून का संचार किया। भारत मां का तिलक करो तुम चंदन अक्षत गोली से, आज तिरंगा ऊंचा कर दो इंकलाब की बोली से। ऐसे ही अनेक वीर रस से परिपूर्ण कविता के माध्यम से उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत युवा स्थानीय कवि औ साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने आया है एक दीप धरा से रौशन है वह कितना, धरती की बजरी पर कोपल फूटे हैं सोहर गाओ जैसे देशभक्ति  तथा संथाल परगना की  गांव की मिट्टी से जुड़ी कविता से लोगों में देशप्रेम के साथ साथ साथ गाँव और उसकी सहज ,सरल जीवन से जुड़ी बातों को बेहद सुरीले स्वर में करीने से प्रस्तुत किया। सर के बदले सर चाहिए, अंदर तक असर चाहिए एक सर के बदले सौ कुत्तों का सर चाहिए। कुछ इसी प्रकार के देश भक्ति से परिपूर्ण पंक्तियों के माध्यम से दिनेश देवघरिया ने आम जनों में पुलवामा आतंकवादी घटना से उपजे असंतोष को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया। चीनी को जमा करके गन्ना बना दूं ला बीस रुपये में तुझे अन्ना बना दूं। बिहार निवासी टेलीविजन के जाने-माने हास्य कवि शंभू शिखर ने अपने चुटीले कविताओं के माध्यम से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। महुआ महका पुरवाई का झीना आँचल चूम के, लिए पिटारी फूलों वाली मौसम आया घूमके, देखो आया फागुन झूम के.. इसी प्रकार की पंक्तियों के माध्यम से कवित्री सुश्री कंचन ने प्रेम रस से परिपूर्ण पंक्तियों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पाक नाम जो पाक ना रखे कैसा है इमान,धर्म के नाम पर दहशतगर्दी थू थू पाकिस्तान। अमवा के डलिया पर बोले कोयलिया कुछ इसी प्रकार की कविता और गीतों के माध्यम से कवित्री सुमन मिश्रा ने देश भक्ति और प्रेम से भरे गीत प्रस्तुत किए। अवसर पर स्थानीय कवि उत्तम कुमार डे तथा केशव सिन्हा ने विभिन्न भावों से परिपूर्ण अपने कविता के माध्यम से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर पर्यटन निदेशक संजीव बेसरा,अनुमंडल पदाधिकारी सह राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सचिव राकेश कुमार,डा.धुनीराम सोरेन, अंजुला मुर्मू सहित तमाम अतिथि कवियों ने डा.स्टेफी तेरेसा मुर्मू रचित बच्चों की कहानियों के संग्रह पुस्तक होर होपेन का विमोचन किया।

पूर्णिया : नगर निगम से सटे ग्रामीण क्षेत्रों काे चार हिस्सों में बांटकर शहरी अंदाज में होगा विकास

0
0
- बिहार शहरी आयोजना तथा विकास अधिनियम 2012 की धारा 9 सह पठित बिहार शहरी आयोजना तथा विकास नियमावली 2014 के नियम 9 के तहत कार्य किया जाएगा- पूर्णिया शहरी क्षेत्र के साथ साथ आसपास के नगर पंचायत क्षेत्र को मिलाकर पूर्णिया आयोजना क्षेत्र का विकास किया जाएगा

purnia-will-develop-soon
कुमार गौरव । पूर्णिया :नगर निगम अंतर्गत सभी 46 वार्डों में समग्र विकास के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने पूर्णिया शहर के अलावा बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में विकास कार्यों को गति देने के लिए आयोजना क्षेत्र विकास कार्य काे हरी झंडी दिखा दी है। जिसकी बानगी जल्द ही शहर व आसपास के इलाकों में देखने को भी मिलेगी। बिहार शहरी आयोजना तथा विकास अधिनियम 2012 की धारा 9 सह पठित बिहार शहरी आयोजना तथा विकास नियमावली 2014 के नियम 9 के तहत कार्य किया जाएगा। बता दें कि नगर निगम व इसके आसपास स्थित महत्वपूर्ण क्षेत्रों व शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों के समेकित एवं सुव्यवस्थित विकास के उद्देश्य से अगले बीस वर्षों या इससे विस्तारित अवधि के लिए महायोजना तैयार करने के लिए आयोजना क्षेत्र घोषित किया गया है। पूर्णिया शहरी क्षेत्र के साथ साथ आसपास के नगर पंचायत क्षेत्र को मिलाकर पूर्णिया आयोजना क्षेत्र का विकास किया जाएगा। जिसे लेकर गत दिनों नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने महायोजना को हरी झंडी दिखा दी है। जिसके तहत ग्रामीण हलकों में भी शहरी क्षेत्र की तरह आधुनिक सुविधाएं बहाल की जाएंगी ताकि शहर के अतिरिक्त भीड़ भाड़ को कम किया जा सके। 

...आयोजना क्षेत्र के तहत शहर को चार हिस्सों में बांटा जाएगा : 
मास्टर प्लान को लेकर जहां पूर्णिया आयोजना क्षेत्र तैयार किया जाएगा वहीं समग्र विकास को ले शहर को उत्तर, दक्षिण, पूरब व पश्चिम चार हिस्सों में बांटा जाएगा। 
- उत्तर क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी भाग में कसबा सीडी ब्लॉक के लहरिया, सरौसिया, सररा, बरैटा, मोहनी, बितौना राजस्व ग्राम, श्रीनगर सीडी ब्लॉक के गरहिया, बलुआ, देवीनगर राजस्व ग्राम से होते हुए पश्चिम भाग में केनगर सीडी ब्लॉक के मोगलाहा, पोथिया, असरफनगर राजस्व गांव शामिल है। 
- दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी भाग में पूर्णिया पूर्व सीडी ब्लॉक के बियारपुर, पिपरा, कमरैली, पीरगंज, थरहा मिलिक राजस्व ग्राम से होते हुए पश्चिमी भाग में केनगर सीडी ब्लॉक के गंगैली, चपैई राजस्व ग्राम शामिल है। 
- पूरब क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी भाग में कसबा सीडी ब्लॉक के कनवापारा, दियारी, शिकारपुर राजस्व ग्राम, डगरूआ सीडी ब्लॉक के कदमगच्छी, तमौट, मरैया, रामपुर, कोरहैली, रामपुर राजस्व ग्राम से होते हुए पूर्णिया पूर्व सीडी ब्लॉक के महाराजपुर, परमानंदपुर, जियागाछी, रामपुर राजस्व ग्राम शामिल है। 
- पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी भाग में केनगर सीडी ब्लॉक के धनहारा घाट, मोहम्मदपुर, गोकुलपुर, बिथनौली खेमचंद, काझा, जाटला खैईमिलिक, रहुआ मिलिक से होते हुए दक्षिणी भाग में गंगेली खेमचंद मिलिक ग्राम शामिल है।  

...आयोजना क्षेत्र का 619.73 वर्ग किमी होगा क्षेत्रफल : 
पूर्णिया आयोजना क्षेत्र का विकास विभाग द्वारा 619.73 वर्ग किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र का क्षेत्रफल 104.86 वर्ग किमी व शेष ग्रामीण क्षेत्र का क्षेत्रफल 514.87 वर्ग किमी शामिल है। इस आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत दो शहरी प्रशासनिक इकाई पूर्णिया नगर निगम व कसबा नगर पंचायत बनाई गई है। जिसमें पूर्णिया पूर्व सीडी ब्लॉक के 51 राजस्व ग्राम, केनगर सीडी ब्लॉक के 50 राजस्व ग्राम, श्रीनगर सीडी ब्लॉक के 10 राजस्व ग्राम, कसबा सीडी ब्लॉक के 19 राजस्व ग्राम और डगरूआ सीडी ब्लॉक के 21 राजस्व ग्राम को शामिल किया गया है। यानी कुल 151 राजस्व ग्राम को इस महायोजना के तहत विकसित किया जाएगा। 

...मिला है दिशा निर्देश : 
पूर्णिया आयोजना क्षेत्र को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। इसे लेकर दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। लेकिन अबतक इसका बजट कितना होगा इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस महायोजना के तहत शहरी क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों को समुचित विकास कराया जाएगा।  : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

बिहार : आज से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारम्भ।

0
0
werm-free-day
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सहरसा : - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय में जिला पदाधिकारी शैलजा शर्मा ने जिले में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अपने संबोधन में जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने कहा कि गंदा हाथ खाना खाने से,नाखून बढ़ा रहने से,गंदा बरतन में खाना खाने से पेट में कीड़े हो जाते हैं। उन कीड़ों से मुक्ति के लिए दवा खानी पड़ती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि खाना खाने से पहले, खेल-कूद कर घर आने के बाद हाथ-पैर को अच्छी तरह से जरूर धोयें। बाजार से लाए फल को अच्छी तरह धोकर खाएं, समय पर नाखून जरूर कटाएं तो आप कृमि से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पेट में कृमि रहने से पेट में दर्द, भूख की कमी, कमजोरी, सुस्ती आदि हो जाती है। उन्होंने कुछ बच्चों को अपने सामने गोली खिलवाई तथा वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, पत्रकारों के साथ स्वयं भी गोली खाई।सिविल सर्जन एस गुप्ता ने कहा कि जिले में ज्यादातर लोग कृमि से प्रभावित हैं। पेट में कृमि रहने से शरीर में खून की कमी, सुस्ती, कमजोरी, पढ़ने में मन नहीं लगाना आदि लक्षण सामने आने लगते है। इसलिए सभी बच्चे कृमिनाषक गोली का सेवन जरूर करें। यह अभियान भारत सरकार साल में दो बार चलाती है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग मांगा।सिविल सर्जन ने कहा कि दो वर्ष से नीचे के बच्चे को आधा टेबलेट तथा दो वर्ष से उपर के बच्चे को एक टेबलेट एक बार खाना खाने के बाद खाना है। 6 वर्ष तक के बच्चों को पानी में घोलकर दवा खिलाना चाहिए। सिविल सर्जन ने कहा कि 18 फरवरी एवं 5 मार्च को छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप-अप-डे को आयोजित होने वाले डिवर्मिंग कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसा, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।इस मौके पर सिविल सर्जन,केंद्रीय विद्यालय के  प्रिंसिपल अशिमनाथ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डी०पी०एम०,डी०आर०सी०,केयर इंडिया,सदर हॉस्पीटल सहरसा के प्रबंधक विनय रंजन आदि भी उपस्थित थे।

पूर्णिया : पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

0
0
candle-march-purnia
पूर्णिया :विश्व हिंदु परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शहीद जवानों के सम्मान में मधुबनी एवं खुश्कीबाग इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में जैश ए मोहम्मद मुर्दाबाद, आतंकी आदिल अहमद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। रोहित रंजन और अभिषेक आनंद के नेतृत्व में मंझली चौक से गिरजा चौक एवं पूर्णिया रेलवे स्टेशन से खुश्कीबाग चौक तक कैंडल मार्च निकालकर नारा लगाया गया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विरोध प्रदर्शन में विहिप के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार एवं नगर सह मंत्री रमन नायक मधुबनी इकाई के उपाध्यक्ष अंगेश उपाध्याय संयोजक रोहित रंजन, रमण नायक, मृत्युंजय गुप्ता, राहुल, मोनू, अमन कुमार, सुमित सागर, सौरभ, गौरव, राजकुमार, विशाल, विक्रम, पवन, निशांत, अभिषेक, नीरज, मुन्ना, राहुल, मोनू, विवेक, सुमित रॉय, गोलू, राजा प्रताप, अमित यादव, विशाल केसरी, नगर उपाध्यक्ष रवि भूषण झा, संतोष कुमार, दीपक, निहित, विकास संजू, अभिषेक राय सहित दर्जनों उपस्थित थे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी

0
0
प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित लालाखड़ी में बोनस वितरण ।

sehore news
सीहोर ! दिनांक 18.02.2019 को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित लालाखेड़ी के बोनस वितरण समारोह माननीय श्री लक्ष्मीनारायण जी पटेल (वर्मा) के मुख्य आतिथ्य में श्री देवकरण सिंह वर्मा (पटेल) की अध्यक्षता में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ श्री भवानी शकंर वर्मा सरपंच, तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संघ, श्री मोरछले जी पर्यवेक्षक दुग्ध संघ भोपाल, के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यापर्ण कर किया, उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामीणजनों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि दी गई। श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा कहा कि भारत के लिए यह बड़ी दुखद घटना है। दुग्ध उत्पादक सदस्यों का सम्मान साल भेंट कर किया गया और कहाकि सभी दुग्ध उत्पादक सदस्यगण एवं ग्रामीण भाईयों दुग्ध सहकारी संस्था में दूध प्रदाय करें ।  हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा 1 अप्रैल से सभी दुग्ध सहकारी संस्था के दूध प्रदायक सदस्यों को प्रति लीटर 5 रूपये अनुदान मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये जाने की घोषणा की है। श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित करते हुए सभी ग्रामीणजनों से कहा कि सहकारी संस्था आपकी अपनी है आप सबको इन सहकारी संस्थाओं में समान अधिकार हैं, आप सहकारी संस्थाओं के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ लें । श्री मोरछले पर्यवेक्षक दुग्ध संघ भोपाल द्वारा भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया । अंत में श्री सन्तोष वर्मा सचिव दुग्ध संस्था लालाखेड़ी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं दुग्ध प्रदायक सदस्यों का आभार प्रकट किया गया ।

आज निकाला जाएगा भव्य रविदास जयंती चल समारोह , वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बिसाहुलाल सिंह होंगे शामिल

सीहोर। जाटव समाज के द्वारा मंगलवार को शहर में भव्य रविदास जयंती चल समारोह निकाला जाएगा। पूर्व मंत्री वरिष्ठ आदिवासी विधायक बिसाहुलाल सिंह चल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर करेंगे। चल समारोह मंगलवार सुबह ११ बजे बाल बिहार मैदान पुरानी कलेक्ट्रेट से शुरू होगा।  चल समारोह शहर के प्रमुख से होता हुआ रविदास मंदिर अम्बेडकर नगर पहुंचेगा। संतश्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। चल समारोह समापन के बाद रविदास मंदिर परिसर में सामाजिक सभा का आयोजन होगा। चल समारोह अध्यक्ष प्रवेश परिहार,आयोजन समिति सदस्य पार्षद आरती खंगराले, नरेंद्र खंगराले, शुभम कचनेरिया, मदन जाटव, शोभाराम अहिरवार, पन्नालाल खंगराले, रामदुलारे सोनकर, ब्रजेश चौधरी, गुमान सिंह जाटव, लतीफउर्रहमान, राहुल जाटव, सन्नी जाटव, धनराज जाटव, हरिओम जाटव संतोष अहिरवार दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, सुरेश साहू, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, मुमताज भाई, रामू चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, शरद वर्मा, निशांत पिंक्की वर्मा, श्यामलाल महोबिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

ग्राम पंचायत में जनसमस्या निवारण, सदभावना शिविर का आयोजन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को इछावर तहसील के ग्राम पंचायत कनेरिया में जनसमस्या निवारण, सदभावना शिविर एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समस्त विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होना है। कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त विभागों के विकासखंड अधिकारी/मैदानी अधिकारी 19 फरवरी को प्रात:9 बजे से उपस्थित रहेंगे। अधिकारी/कर्मचारी सभी ग्रामीणों से संपर्क कर योजना की जानकारी देंगे एवं कोई पात्र हितग्राही किसी कारणवश पूर्व में किसी शासकीय योजना से वंचित है तो संबंधित हितग्राही को योजना का लाभ दिलाए जाने की कार्यवाही संपादित करें तथा योजना का लाभ नियमानुसार उसी दिन देने का प्रयास करें। सभी विभाग प्रमुख आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री भी उनके पास उपलब्ध हो तो उनको साथ में रहेंगे। सामुदायिक योजना एवं निर्माण कार्य कराए जाने वाले विभाग ग्राम में उपस्थित रहकर जनप्रतिनिधियों/जनसमूह से चर्चा कर उनकी सामूहिक आवश्यकता एवं विभागीय प्रावधान अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।  

जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स एवं बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक संपन्न 

श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रियंका बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जिला बाल श्रम टास्क फोर्स एवं बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने की। बैठक में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रम विभाग (नोडल) के माध्यम से जनजागरण अभियान 21 फरवरी को सीहोर एवं आष्टा नगरीय क्षेत्र में चलाया जाए। उन्होंने जनजागरुकता अभियान में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल कर और अधिक प्रभावी बनाएंगे। शालात्यागी बच्चों की सूची प्राप्त कर इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की जाए। अनुभाग स्तर पर भी बंधक श्रम सतर्कता समिति का गठन किया जाए।श्रम पदाधिकारी द्वारा श्रम टास्क फोर्स एवं बंधक श्रम सतर्कता समिति के सदस्यों से अपील की गई कि वे बलाक स्तरीय जनजागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। अध्यक्ष द्वारा दोनों समितियों के सदस्यों के सुझाव लिए गए एवं बात पर बल दिया गया कि इस तरह की शिकायतों का निराकरण प्रभावी रूप से होना चाहिए।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्य स्वास्थ्य शिविर में हुआ
251 हितग्राहियों का उपचार, बुदनी में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
sehore news
आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 251 हितग्राहियों का पंजीयन विभिन्न बीमारियों के उपचार एवं जांच हेतु किया गया। जिसमें 54 हितग्राही गंभीर बीमारी एवं अन्य जरूरी उपचार के चिन्हित किए गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भोपाल तथा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। शिविर में जिला चिकित्साल सीहोर सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में चिन्हित परिवारों तथा संबल योजना के चिन्हित परिवारों एवं कार्ड धारियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉ.टी.आर.उईके ने जानकारी दी कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में निःसंतानता के 03 हितग्राही चिन्हित किए गए वहीं केंसर 05, आंखों से संबंधित बीमारियों के 9, थाईराइड 1, मधुमेह 1, मनोरोगी 1, बच्चेदान के ऑपरेशन वाले 03, हार्निया 01, हृदय रोग से संबंधित 05, रीढ़ की हड्डी 02, दांत के उपचार से संबंधित 02, जोड़ों में दर्द 02, लीवर समस्या 01, स्त्रीरोग 10, आंख कान नाक 02 एवं अन्य बीमारियों के 06 इस तरह कुल 54 मरीज हिन्हित किए गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। शिविर में जिला चिकित्सलय के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ बीके चतुर्वेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश खरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज से स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.रूकमणी गुलहारिया, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ.सुधीर विजय वर्गीय, बीएमओ डॉ.व्ही.देशमुख, आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल मालानी, डॉ.राशि तिवारी, डॉ.नेहा कहार, डॉ.अजय अवस्थी, डॉ.हेमन्द्र बैन, डॉ.निर्मला शुक्ला ने अपनी सेवाएं दी वहीं शिविर की व्यवस्था में बीईईस श्री टीआर यादव, आयुष्मान क्योस्क समन्वयक श्री संदीप कुमार, आयुष्मान मित्र श्री सुरेश वर्मा, श्री दीपक सर्राठे, बीसीएम श्री रूपसिंह सोलंकी, श्री दीपक मालवीय का विशेष सहयोग रहा।

निजी क्षेत्र में दिव्यांगों को रोजगार प्रदान करने पर मिलेगी वित्तीय सहायता  

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि जिले के दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के साथ बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के दिव्यांगजनों को प्रायवेट सेक्टर में दिव्यांगजन अधिकारी अधिनियम 2016 की धारा 35 के अन्तर्गत उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूची होगी सूचना पटल पर चस्पा 

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूचना के लिये हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी। विभिन्न पेंशन योजनाओं में आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिक व नगर परिषद् एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा पेंशन पोर्टल पर स्वीकृत नवीन पेंशन प्रकरणों एवं प्रतिमाह पेंशन प्रपोजल की स्वीकृति के आधार पर प्रतिमाह की 1 तारीख को राज्यस्तर से पेंशन का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में किया जा रहा है। सफल एवं असफल भुगतान की संख्यात्मक जानकारी एवं सूची को पेंशन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जा रहा है। पेंशन हिताग्राहियों को पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है, इसकी सूचना हितग्राहियों को हो सके, इस हेतु प्रतिमाह लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूची को ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय के पटल पर चस्पा किया जाना आवश्यक है, जिससे कि जनसामान्य भी उसके क्षेत्र में लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूची को सूचना पटल पर देख सके। पेंशन हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के यूजर पर उपलब्ध कराई गई है। पेंशन पोर्टल से हितग्राहियों की सूची को प्राप्त किया जाकर सूची का प्रिन्ट कर ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया जायेगा। पालन प्रतिवेदन जिले के संयुक्त अथवा उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा संचालनालय को प्रेषित किया जायेगा।

कृषि विपणन पुरस्कार योजना अन्तर्गत कूपन ड्रा का कार्यक्रम 22 फरवरी को

सहायक संचालक कृषि उपज मंडी समिति श्री करुणेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018 के अन्तर्गत कूपनों के ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कृषि उपज मंडी समिति सीहोर के मंडी प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रथम योजना 1 फरवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 एवं द्वितीय योजना 1 अगस्त 2018 से 31 जनवरी 2019 तक की अवधि में जारी कूपनों के ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सहायक संचालक कृषि उपज मंडी समिति द्वारा समस्त कृषकों, कृषक संगठनों के सभी पदाधिकारियों, कृषक सदस्यों, कृषक प्रतिनिधियों तथा अनुज्ञाप्तिधारी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों, हम्माल, तुलावट एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि उक्त ड्रा खोलने का कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ. जिले में प्राप्त हुए 1 हजार 596 आवेदन

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गई है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर प्रारम्भ हो गये हैं। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं। सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजनान्तर्गत जिले की नगरीय निकायों में कार्या की उपलब्धता एवं कार्य सूची तैयार कर ली गई है। जिसमें जिले में कुल कार्य की उपलब्ध्ता 4 हजार 533 एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 1 हजार 596 दर्ज की गई है। जिले में नगर पालिका सीहोर में कार्य की उपलब्धता संख्या 1021 एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 717, नगरपालिका आष्टा में कार्य की उपलब्धता 530 प्राप्त आवेदनों की संख्या 330, नगरपरिषद जावर में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदन 88, नगरपरिषद कोठरी में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 67, नगरपरिषद इछावर में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 106, नगर परिषद नसरुल्लागंज में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 71, नगर परिषद रेहटी में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 86 एवं नगरपरिषद शाहगंज में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 35 है।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images