Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

$
0
0
annual-day-in-purnia-school
पूर्णिया :बैसा प्रखंड के रौटा बाजार के सीमांचल सेंट्रल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विगत दिनों कश्मीर में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर और विनम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल आए विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार बांटे गए। विद्यालय में नामांकित सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा कि यह स्कूल विद्यार्थियों का समुचित विकास कर रहा है। डाइरेक्टर संजीव कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टाफ सदस्यों सहित स्कूल प्रबंध समिति के सहयोग से स्कूल अपने मुकाम को प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लड़कियों को निःशुल्क नामांकन लेने की बात कही। मंच संचालन मंजर आलम एवं कृष्णा मुरारी ने किया। विद्यालय के डाइरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि स्कूल में आसपास के ग्रामीण एवं शहरी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रखंड प्रमुख परवेज आलम ने कहा कि स्कूल द्वारा संचालित गतिविधियों से विद्यार्थियों का बेहतर विकास हो रहा है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। वहीं दूसरी ओर बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संजीव कुमार द्वारा शिक्षा के अधिकार विषय पर प्रकाश डाला गया। समारोह में वर्षभर में हुई गतिविधियों एकेडमिक, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान परिषद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जय सिंह मंडल, कृष्णा मुरारी, संजीव कुमार, सरफराज़ आलम, राकेश कुमार एवं अन्य योगदान दिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी

$
0
0
तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर कार्यशाला 

vidisha news
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया था। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम किसी चीज के आदि हो जाते है तो उसे छोड़ने में थोडा समय लग सकता है पर आदमी ढान लेें तो कोई भी चीज असंभव नही है लगातार तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियांे के संबंध में भी उनके द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला को चिकित्सक दीपक खरेलिया, डाॅ प्रतिभा सिंह ने भी सम्बोधित किया। जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रागंण में आयोजित उक्त कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया था रैली के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश दिया गया। वही तम्बाकू ना खाने की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य एम यादव समेत गुरूजन एवं विद्यार्थी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।  

कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनोें की समीक्षा 
        
vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। यहां उन्होंनंे मुख्य रूप से लोक अदालत, राजस्व वसूली ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के लिए अनुविभागवार तय की गई कार्ययोजना का सम्पादन और जय किसान फसल ऋण माफी योजना तथा डीएलसीसी की बैठक में सम्मिलित एजेण्डा बिन्दुओं के अलावा गौशालाओं के संचालन हेतु अब तक क्या-क्या कार्यवाही की जा चुकी है कि भी समीक्षा उनके द्वारा की गई है।  कलेक्टर श्री सिंह ने अब तक उड़द एवं धान क बकाया भुगतान के संबंध मंे जानकारी प्राप्त की। खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उड़द क्रय उपरांत कृषकों को 57 करोड़ रूपए की राशि भुगतान की जानी थी जिसमें से सीसीव्ही को 46 करोड़ की राशि प्रदाय की जा चुकी है शेष 11 करोड़ राशि बजट आवंटित की प्रत्यांशा में लंबित है इसी प्रकार धान क्रय संबंधी 1159 कृषकों से 682 एमटी क्रय किया गया है जिसमें से 372 कृषको का भुगतान जेएसआई के कारण लंबित है जिले की 123 समितियों से संबंद्ध कृषकों के गेहूं खरीदी हेतु 64 केन्द्र संचालित किए जा रहे है।  जिले में पहली बार चार स्थलों पर प्लास्टिक सायलो बैग केन्द्रों पर उपार्जन कार्य कर गेहूं संधारित किया जाएगा। इसके लिए अब तक आवश्यक भूमि बासौदा के गमाखर में तथा सिरोंज के आरोन रोड पर चिन्हित की जा चुकी है विदिशा एवं ग्यारसपुर में प्रस्तावित है।  कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन कराने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा कि फरवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत वित्त फायनेंस की कार्यवाही पूर्ण की जाए। ऐसे प्रकरण जिनमें बैंको द्वारा वित्त पोषण कराने में ढीला ढाला रवैया अपनाया जा रहा है ऐेसे बैंको के शाखा प्रबंधकांे के खिलाफ उनके वरिष्ठ कार्यालयों को अवगत कराएं तथा उनके खिलाफ हितग्राहीमूलक योजनाओं में असहयोग रवैया अपनाने पर पुलिस मंे प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि विदिशा जिले को दस करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसका अनुविभागवार पुर्नवंटन उनके द्वारा किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा एवं बासौदा के लिए क्रमशः तीन-तीन करोड़ का तथा शेष अन्य सभी अनुविभागों के लिए क्रमशः एक-एक करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है।  आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए अनुविभागवार कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है बिगड़े हेण्डपंपो का मरम्मत कार्य अधिकतम तीन में पूरा किया जा रहा है इसके अलावा अनुविभागवार नलजल योजना एवं हेण्डपंप के अलावा अन्य स्त्रोंतो के संबंध में तमाम जानकारियां राजस्व और ग्रामीण विभाग का अमला संयुक्त रूप से सर्वे उपरांत जानकारियां प्रस्तुत करने और बंद नलजल योजनाआंे को शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए गए है।  टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा समस्त एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं निकायों के अधिकारी, तहसीलदार मौजूद थे।

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन
        
जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन करने के आदेश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी कर दिए गए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि 22, 23 एवं 24 फरवरी को नई कृृषि उपज मंडी प्रागंण मिर्जापुर में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें उन्नत कृषि तकनीकी, जैविक खेती, नवाचार, उद्यान, रेशम, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि विभिन्न सेक्टरों में कृषक उपयोगी जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ कृषि संबंधी जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा प्रदाय की जाएगी। 

सरल स्कीम के अजा-अजजा उपभोक्ता को पूर्ववत मिलेगा लाभ
        
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे घरेलू सरल उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिलेगा तथा वर्तमान में प्राप्त होने वाली ऊर्जा प्रभार व ईंधन प्रभार की छूट भी जारी रहेगी। किसी माह मंे 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर प्रचलित टैरिफ अनुसार 100 यूनिट से अधिक की खपत पर लागू ऊर्जा प्रभार, एफसीए, मीटर प्रभार, विद्युत शुल्क का भुगतान उपभोक्ता द्वारा स्वंय किया जाएगा। 100 यूनिट से अधिक खपत पर नियत प्रभार में होने वाली वृद्वि के अंतर की राशि भी हितग्राही द्वारा स्वंय देय होगी। वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत नियामक आयोग के निर्धारित मानदण्ड के अतिरिक्त और कोई भी आंकलित यूनिट बिल में नहीं जोडे़ जाएंगे। योजना में जारी किए जाने वाले बिलों में शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। आगामी बिलिंग से उपभोक्ताओं को लाभ देेने के लिए बिजली कंपनियों के साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं। घरेलू उपभोक्ता के लिए लागू अन्य सब्सिडी यथावत जारी रहेगी। 

100 यूनिट का 100 रूपए और 100 यूनिट से कम पर वास्तविक बिल देय
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू
        
प्रदेश में स्थायी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ की गई है। योजना के हितग्राहियों को 100 यूनिट तक की खपत पर अधिकतम 100 रूपए का बिल दिया जाएगा। लेकिन प्रचलित टैरिफ एवं विद्युत शुल्क जोड़कर 100 रूपए से कम बिल होने पर वास्तविक राशि ही देय होगी। 

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना पर प्रशिक्षण बीस को
        
मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण 20 फरवरी को आयोजित किया गया है उक्त प्रशिक्षण नवीन कलेक्टेªट भवन विदिशा के ई दक्षता प्रशिक्षण हाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। 

डीएलआरएसी की बैठक नवीन कलेक्टेªट में 20 को
        
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलआरएसी की बैठक 20 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक अब नवीन कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में सायं साढे चार बजे से आयोजित की गई है। लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप शेरवानी ने बताया कि डीएलआरएसी की बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं के वित्त पोषण समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। 

मधुबनी : हैडिक्राॅफ्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा आंगनवाड़ी माॅडल केन्द्र का सिमरी में हुआ शुभारंभ

$
0
0
---वार्ड सं0 09 में नल-जल योजना का किया गया उदघाटन
           
handicraft-center-inaugrate-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18,फरवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सोमवार को राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में हैडिक्राॅफ्ट टेक्निकल प्रोग्राम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अंषुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री मुकेष कुमार,सहायक निदेषक, हस्तषिल्प,मधुबनी, श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया,सिमरी पंचायत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि हैडिंकाॅफ्ट टेक्निकल टेªेनिंग प्रोग्राम के तहत चार माह तक सिमरी पंचायत एवं आस-पास के 20 अनुसूचित जाति के लोगों को मिथिला पेंटिंग का प्रषिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पांच स्थानों पर इस प्रकार के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।  इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति के कलाकारों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिसके लिए प्रषिक्षु को प्रतिदिन 300 रूपये प्रोत्साहन राषि के रूप में दिया जायेगा। साथ ही पंेटिंग प्रषिक्षण हेतु ब्रष,पेंट,मेज इत्यादि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। प्रषिक्षोपरांत कलाकारों को यह सभी सामान निःषुल्क दिया जायेगा। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र सं0122 का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा माॅडल केन्द्र पर बनाये गये चित्रकारी तथा किचेन गार्डेन एवं बच्चों के लिए बनाये गये झूला इत्यादि सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहरों में प्ले स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं को विभाग द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को आकर्षित करने के उद्देष्य से माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जा रहा है। जिससे की सभी अभिभावक अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व षिक्षा के लिए भेजे। साथ ही खेल-खेल में ही बच्चों का मानसिक विकास हो इसी परिकल्पना को लेकर माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 24 आंगनवाड़ी केन्द्रों को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जाना है। जिसमें सभी प्रखंडों में 1 केन्द्र को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जायेगा। तथा जिला प्रोग्राम कार्यालय के द्वारा जिले के किसी भी तीन केन्द्रों को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जायेगा। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में नल-जल योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। साथ ही लोगों के घरों में जाकर पानी के सप्लाई की जांच भी किये।

पूर्णिया : बायसी उर्स को ले तैयारियां तेज, 24 को होगी फतिहा व चादरपोशी

$
0
0
urs-pripration-purnia
पूर्णिया : बायसी प्रखंड अंतर्गत मीनापुर पंचायत के बैरिया में हजरत मखदुम सैयद शाह आजम तुल्ला का उर्स दरगाह शरीफ बाज बैरिया में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बता दें कि विगत 512 वर्षों से यहां उर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में दूरदराज के लोग चादरपोशी करने व मन्नतें मांगने पहुंचते हैं। 23 फरवरी से शुरू हो रहे आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है और 24 फरवरी को चादरपोशी का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। वर्षों से आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को ले जगह जगह ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे। जहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। बता दें कि प्रतिवर्ष उर्स के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है और भीड़ का आलम यह रहता है कि एनएच 31 फटकी चौक से बैरिया मजार तक लगभग 11 किमी तक वाहनों व श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग जाती है। दरगाह शरीफ के सैयद कयामुद्दीन हुसैनी ने बताया कि हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह चिश्तिया पंडुआ शरीफ मालदा से मिले। जिसका पंडुआ शरीफ से अजमेर शरीफ के ख्वाजा सैयद मोइनुद्दीन चिश्ती से उनका सिलसिला जा मिलता है। उन्होंने बताया हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह हजरत इमाम हुसैन के वंशज थे और सुदाते हुसैनी है। हजरत सैयद शाह अजमतुल्लाह का हिजरी संवत अनुसार 928 में स्वर्गवास हुआ था। जिसके बाद से यहां प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को जलसे का भी आयोजन किया जाएगा। जलसे में मौलाना हजरत तशरीफ़ लाएंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद महमूद अशरफ व पूर्व विधायक सैयद रूकनुद्धीन अहमद करेंगे। उर्स कार्य में खानदाने अजमीत व समाज के सारे वर्गों के लोग उत्साह के साथ लगे हैं ताकि दूरदराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कोई परेशानी न हो। उर्स के आयोजन को लेकर इस गांव के लोग 15 दिनों से अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं। उर्स के मौके पर गांव में 3 दिनों का मेला भी लगता है। जिसमें हर तबके के लोग शामिल होते हैं। मुखिया सैयद समसुद्दीन और सैयद कुतुबुद्दीन अहमद ने बताया हजरत मखदुम सैयद शाह अजमतुल्लाह के मजार पर वर्षों से आयोजित उर्स के मौके पर लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। वहीं मन्नते भी मांगते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो सच्चे दिल से यहां मुरादें मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी जरूर होती है। मुरादी पूरी होने के बाद श्रद्धालु यहां बड़े ही भक्तिभाव से चादरपोशी करते हैं और माथा टेकते हैं। हालांकि यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। लेकिन हरेक सप्ताह गुरुवार के दिन विशेष रूप से लोगों की भीड़ उमड़ती है। मौके पर चादरपोशी रस्म को सफल बनाने में प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, उपप्रमुख मकसूद हुसैन एवं बायसी के पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

मधुबनी : पोलस्टार स्कूल के संस्थापक सचिव के लिए श्रधांजलि सभा का आयोजन

$
0
0
tribute-to-pole-star-school-founder
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18 फ़रवरी, पोलस्टार स्कूल के संस्थापक सह सचिव स्वर्गीय शक्तिनाथ झा की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को प्रधानाचार्या डॉ. भारती झा की अध्यक्षता में पोलस्टार स्कूल के प्रांगण में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया ।  इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं,शिक्षक,अभिभावक और कर्मचारियों ने पहले दो मिनट का मौन रख स्वर्गीय झा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया फिर सब लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।  इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. भारती झा ने कहा कि स्वर्गीय झा के निधन से उनके परिवार, विद्यालय ही नही बल्कि सामाज को भी अपूरणीय क्षति हुई है । स्वर्गीय झा शिक्षाविद के साथ साथ एक सफल व्यवसाई भी थे । 75 वर्ष की आयु में 8 फरवरी 2019 को हृदयगति रूक जाने उनका निधन हो गया । स्वर्गीय झा प्रकृति से उदार और रचनात्मक व्यक्तित्व के धनी थे । शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता ।

ग्राम सभा विवाद पर द्रमुक ने हासन की निंदा की

$
0
0
dmk-condemn-kamal-haasan
चेन्नई, 18 फरवरी, अभिनेता-नेता कमल हासन ने द्रमुक पर उनकी ग्राम संपर्क पहल की ‘‘नकल’’ करने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि दिवंगत एम करुणानिधि द्वारा आयोजित ऐसी सभाओं के बारे में हासन को पता नहीं होगा क्योंकि उस वक्त तो वह ‘‘किसी नायिका के साथ युगल गान में मशगूल रहे होंगे’’।द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ में सोमवार को कहा गया कि मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पालकर अपनी पार्टी शुरू करने वाले हासन की अब हताशा सामने आ रही है, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी पार्टी की कोई स्वीकार्यता नहीं है। द्रमुक के मुखपत्र में सोमवार को कहा गया कि उसके शासन के दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि ने ऐसी ग्राम सभाएं की थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को भी ऐसी सभाएं करने को कहा था। इसके अनुसार, ‘‘उन्होंने (करुणानिधि ने) तब के उत्तर आरकोट जिले का हिस्सा रहे विन्नामंगलम गांव में यह सभा की।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों के बारे में हासन को पता होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि उस दौरान तो वह अपनी किसी नायिका के साथ नाचने में मशगूल रहे होंगे। इसके अनुसार हासन को पहले ‘‘द्रमुक का इतिहास’’ जानना होगा क्योंकि राज्य में ऐसा कोई ‘‘गांव या इलाका’’ नहीं था जहां उसके नेताओं ने अपने कदम नहीं रखे। पार्टी के दैनिक अखबार के अनुसार अभिनेता ने सोचा कि वह चतुराई से बोल रहे हैं लेकिन वास्तव में उन्होंने कोरी बकवास की जिस पर द्रमुक प्रमु एम के स्टालिन ने स्पष्ट जवाब दिया। द्रमुक ने हाल में ग्रामीण स्तर पर संपर्क की पहल ‘‘उराची सबई’’ की शुरुआत की है। मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख हासन ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं आप सभी से खुलेआम यह पूछना चाहता हूं कि क्या कोई ग्राम सभा के बारे में जानता है?’’ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले करीब 25 साल से पंचायत राज मॉडल के तहत ऐसी सभाएं इसकी मूल इकाई रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप (द्रमुक) क्या कर रहे हैं? एक छोटा बच्चा (खुद के बारे में) जब इस बारे में (ग्राम सभा के बारे में) बात करता है तो आप उसकी नकल करते हैं। क्या आपको शर्म नहीं आती?’’ 

ममता ने पुलवामा हमले के समय को लेकर सवाल किए

$
0
0
mamta-question-on-pulwama-attack-timing
कोलकाता, 18 फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पुलवामा आतंकी हमले के समय पर सवाल खड़े करते हुये जानना चाहा कि क्या सरकार ऐसे में युद्ध करना चाहती है जबकि लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई दे रही है।  उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि आतंकी हमले की आड़ में भाजपा और आरएसएस सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब चुनाव दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं तो ऐसे में आप युद्ध के हालात पैदा करना चाह रहे हैं.. एक छाया युद्ध। अमित शाह और नरेंद्र मोदी राजनीतिक बयान दे रहे हैं। इतनी बड़ी दुखद घटना के बाद भी आप जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दे रहे और ऐसा करने के बजाए राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं।  तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी सवाल किया कि सरकार के पास एक संभावित हमले की खुफिया जानकारी थी पर इसके बावजूद सीआरपीएफ जवानों के बड़े काफिले को जाने की अनुमति क्यों दे दी गई। 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार मामले को जानती थी। खुफिया जानकारी भी थी। तब इतने अधिक लोग क्यों मरे? कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया? बनर्जी ने कहा कि इस घटना के बाद वह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने से परहेज कर रही थीं लेकिन अब उन्हें ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा है क्योंकि ‘‘कुछ लोग यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि देशभक्ति क्या होती है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे संदेह है। उनमें (पाकिस्तान) इतना साहस कहां से आया , जबकि चुनाव निकट ही हों?..मुझे नहीं पता..संसद समाप्त होने के बाद ही क्यों.. मुझे शंका है..बीते पांच सालों में पाकिस्तान के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया।  उन्होंने कहा, ‘‘ यह आरएसएस, विहिप और भाजपा का प्लांटेड खेल है। हम हालात का राजनीतिक लाभ हासिल करने की प्रयासों को रोकने की कोशिश करेंगे।’’  भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा है, तृणमूल कांग्रेस इस पड़ोसी देश के खिलाफ सख्त कदम उठाने का विरोध कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और राज्य सरकार उन्हें रोकने में विफल रही है। 

लगातार आठवें दिन शेयर बाजार में जारी रहा कोहराम

$
0
0
sensex-falls-for-eighth-consecutive-day
मुम्बई 18 फरवरी, एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बावजूद टीसीएस, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार आठवें दिन लाल निशान में बंद हुए, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 310.51 अंक लुढ़ककर 35,498.44 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.45 अंक की गिरावट में 10,640.95 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों के दम पर सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ 35,831.18 अंक पर खुला और शुरुआती पहर में 35,912.44 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँचा। हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुँचने से निवेशकों में जल्द उदासीनता हावी हो गयी और सेंसेक्स लुढ़कता हुआ 35,470.76 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। वेनेजुएला और ईरान के निर्यात पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध के कारण लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।  निवेशक पुलवामा हमले के कारण बदले राजनीतिक परिदृश्य पर भी नजर बनाये हुए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की आहट भी निवेश धारणा पर दिखने लगी है। अंत में सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की गिरावट में 35,498.44 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियाँ लाल निशान में और सात हरे निशान में रहीं। निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह तेजी के साथ 10,738.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,759.90 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 10,628.40 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.78 प्रतिशत फिसलकर 10,640.95 अंक पर बंद हुआ।

सरकार को 280 अरब रुपये का अंतरिम लाभांश देगा आरबीआई

$
0
0
rbi-to-transfer-rupee-280-billion-interim-dividend-govt
नयी दिल्ली 18 फरवरी, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गत 31 दिसंबर को समाप्त छमाही के लिए सरकार को 280 अरब रुपये का अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया है, आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की यहाँ सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। केंद्रीय बैंक ने बताया “सीमित ऑडिट समीक्षा और आर्थिक पूँजी फ्रेमवर्क को ध्यान में रखते हुये बोर्ड ने 31 दिसंबर 2018 को समाप्त छमाही के लिए सरकार को 280 अरब रुपये का अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया गया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब रिजर्व बैंक सरकार को अंतरिम लाभांश हस्तांतरित करेगा।” चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा लक्ष्य से ज्यादा होने का दबाव झेल रही सरकार के लिए यह राहत की खबर है।  बजट के बाद आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की इस पहली बैठक को सुबह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि अंतरिम लाभांश पर फैसला केंद्रीय बैंक के बोर्ड को करना है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, वित्त सचिव अजय नारायण झा, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय और सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम् भी शामिल हुये।  वित्त मंत्री से संवाद के बाद बोर्ड की बैठक आगे जारी रही। इसमें मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों, वैश्विक तथा घरेलू चुनौतियों और रिजर्व बैंक के परिचालन से जुड़े विशिष्ट क्षेत्र पर चर्चा हुई।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने इस बैठक की अध्यक्षता की। 

देश की भावना के अनुरूप बयान देना बेहतर : सिंघवी

$
0
0
better-to-make-statement-according-to-country-spirit-singhvi
नयी दिल्ली, 18 फरवरी, कांग्रेस ने पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के हाल के बयान के संदर्भ में सोमवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता को सार्वजनिक जीवन में रहते हुए देश की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी बात कहनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि कांग्रेस हो या काेई अन्य राजनीतिक दल का नेता हो, सार्वजनिक जीवन में रहने वाले हर व्यक्ति को निश्चित रूप से देश के नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप ही बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए व्यक्ति जो भी सोचे, बोले, अभिव्यक्त करे या दर्शाए, यह राजनीतिक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपने हिसाब नहीं बल्कि देश की सामूहिक भावना के अनुसार ही विचार व्यक्त करे और अपनी बात कहे। यह परिपक्वता और गंभीरता वाली बात है और सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इस अनुशासन में रहकर ही अपनी बात करनी चाहिए। श्री सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद कहा था कि कुछ लोगों के कारण पूरे मुल्क को दोषी नहीं ठहराया। इस हमले में जो दोषी हैं उनको सजा मिलनी चाहिए। आतंक का कोई धर्म और मुल्क नहीं होता। कोई भी रास्ता बातचीत से ही निकल सकता है। उनके इस बयान को लेकर जमकर विवाद हुआ और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

भाजपा.शिवसेना का महाराष्ट्र में आम चुनाव और विधानसभा के लिए गठबंधन का ऐलान

$
0
0
bjp-shiv-sena-declares-alliance-in-assembly-and-parliament-election
मुंबई, 18 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना के बीच राजनीतिक रिश्तों में काफी समय से चली आ रही खटास का सोमवार को पटाक्षेप हो गया. दोनों दलों ने आम चुनाव और राज्य विधानसभा के चुनाव मिलकर लड़ने का एलान किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्नवीस ने दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की 48 संसदीय सीटों में आम चुनाव में भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रकाश जावड़ेकर के अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी और दोनों दलों के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे। आम चुनाव के कुछ समय बाद राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसमें दोनों दल आधी-आधी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला जनभावना का आदर करते हुए लिया गया है। राज्य विधानसभा का पिछला चुनाव दोनों दलों ने अलग.अलग लड़ा था बाद में भाजपा की अगुवाई में बनी सरकार में शिव सेना शामिल हुई। उन्होंने कहा, “ श्री ठाकरे ने अनुरोध किया है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण किया जाये और भाजपा उनके इस रुख का पूर्ण समर्थन करती है।” मुख्यमंत्री ने 2019 के आम चुनाव में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार बनने का भरोसा जताया है।  श्री ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में दोनों दलों के बीच हुए सभी महत्वपूर्ण निर्णयों का खुलासा किया और कहा, “मैं इस पर और अधिक कहने की जरूरत नहीं समझता।” उन्होंने आगे अपनी बात रखने से पहले गुरुवार को पुलवामा में हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर आत्मघाती आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता शिवसेना और भाजपा को पिछले तीन दशक से आजमा रही है। इन दौरान 25 साल हम साथ रहे और पिछले पांच साल के दौरान भ्रम रहा लेकिन जैसा मुख्यमंत्री ने कहा है उन्होंने समय-समय पर सरकार को दिशा-निर्देश मुहैया कराये हैं। श्री ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार माह बाद राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए दोनों दल आधी.आधी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और ‘जिम्मेदारी भी बराबर.बराबर बांटी जायेगी।’ भाजपा अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आम चुनाव में दोनों दल मिलकर राज्य की 48 में से 45 सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा, “ भाजपा और शिवसेना दोनों के कार्यकर्ता गठबंधन चाहते थे।” श्री शाह ने कहा, “ शिव सेना और अकाली दल उतार-चढ़ाव के दौर में भी भाजपा के साथ रहे हैं। कुछ गलतफहमियां हुई लेकिन अब उनका समाधान हो गया है। यह केवल राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह सिद्धांतों पर आधारित है। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 43 सीटों पर गठबंधन की जीत होगी।”

दिशा पाटनी के साथ रोल करेंगे कार्तिक आर्यन

$
0
0
kartik-aaryan-will-roll-with-disha-patani
मुंबई 18 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन सिल्वर स्क्रीन पर दिशा पाटनी के साथ काम करते नजर  आ सकते हैं। 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी'की स्‍वीटी की सफलता के बाद कार्तिक अपनी खास पहचान बना चुके हैं। फिल्‍ममेकर्स कार्तिक के टैलंट से काफी इम्‍प्रेस हैं। कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनकी आने वाली फिल्‍म 'लुका छिपी'की भी अभी से काफी चर्चा होने लगी है जिसमें वह पहली बार कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह भूमि पेडनेकर और अनन्‍या पांडे के साथ फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो'के रीमेक में भी लीड रोल में और बिलकुल अलग अवतार में दिखेंगे। फिल्‍ममेकर्स कार्तिक के टैलंट से काफी इम्‍प्रेस हैं और यही वजह है कि उन्‍होंने अनीस बज्‍मी और भूषण कुमार की एक और फिल्‍म साइन कर ली है। अनीस ने कार्तिक को अपनी अगली फिल्‍म के लिए साइन किया है। बताया जा रहा है कि वह इस क्‍लासिक रोमांटिक कॉमिडी में दिशा के साथ रोमांस करेंगे। वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्‍म 'प्‍यार तो होना ही था'के बाद बज्‍मी इस जॉनर की फिल्‍म का निर्देशन करेंगे।

आतंकवादियों के खात्मे में सफल हो रहे हैं सुरक्षा बल : राजनाथ

$
0
0
security-forces-neutralising-the-militants-in-j-k-rajnath
नयी दिल्ली 18 फरवरी, जम्मू-कश्मीर में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलवामा में आज फिर आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और वे पूरी ताकत के साथ आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए अभियान चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर सहित दो आतंकदियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गये और एक नागरिक की भी मौत हो गयी। श्री सिंह से यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और वे आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है।  गत गुरूवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकवादी ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के काफिले की एक बस में विस्फोटकों से भरी कार से टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे और चार अन्य घायल हो गये थे।  इससे पहले गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध जागरूकता एवं अनुसंधान केन्द्र तथा नेशनल साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोगों में साइबर अपराध के खतरों के बारे में जागरूकता बढाना जरूरी है। उन्होंने कहा , “ मुझे विश्वास है कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से साइबर अपराध की चुनौती से भलीभांति निपट सकते हैं।” गृह मंत्री ने कहा कि स्मार्ट फोन के जरिये देश की बहुत बड़ी आबादी तक इंटरनेट की पहुंच बढी है। इससे जहां अवसर बढे हैं वहीं नयी चुनौतियां भी पैदा हुई हैं। 

जैश के 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर सेना की नजर

$
0
0
army-eyes-over-more-than-40-terrorists-of-jaish
नयी दिल्ली 18 फरवरी, सेना की नजर पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दक्षिण कश्मीर में छिपे 40 से भी अधिक आतंकवादियों पर है और वह मौका मिलते ही उनके खिलाफ अभियान शुरू कर देगी।  सेना ने एक संयुक्त अभियान में पुलवामा में आज जैश ए माेहम्मद के दो दुर्दांत आतंकवादियाें को ढेर कर दिया। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक मेजर सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गये तथा एक असैनिक की भी मौत हो गयी। इस दौरान एक ब्रिगेडियर और एक पुलिस उप महानिरीक्षक के भी घायल होने की खबर है। मारे गये आतंकवादियों में से एक जैश का कमांडर कामरान भी है जिसने पुलवामा हमले की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये थे।  सूत्राें के अनुसार कश्मीर में जैश का नेटवर्क बड़ा है और खुफिया एजेन्सियों से मिली जानकारी के अनुसार अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां आदि जिलों में 40 से भी अधिक आतंकवादी छिपे बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार सेना को इसकी जानकारी है। इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया है। इनमें विदेशी आतंकवादी भी हैं और स्थानीय भी। जैश के कमांडर इन लोगों को गुप्त रूप से गहन प्रशिक्षण देते हैं। एजेन्सियों के अनुसार ये लोग बर्फबारी होने से पहले ही भारतीय सीमा में घुस आये थे और इसके बाद से छिपे हुए हैं।  सूत्रों के अनुसार सेना मौके की तलाश में है और जानकारी मिलते ही इनके खिलाफ अभियान चलायेगी। पिछले वर्ष आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियानों में सेना ने 250 से भी अधिक आतंकवादियों का सफाया किया था। 

आईसीजे में भारत ने किया जाधव की रिहाई का आग्रह

$
0
0
ndia-urges-jadhav-s-release-in-icj
द हेग, 18 फरवरी, भारत ने पाकिस्तान की जेल में बंद तथा मौत की सजा सुनाए जा चुके भारतीय नागरिक और पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव की रिहाई की आज अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मांग की । अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में आज से इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई हुई और इसमें भारत का पक्ष विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी दीपक मित्तल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने रखा। न्यायालय को इस बात से अवगत कराया गया कि पाकिस्तान में जाधव के खिलाफ सुनवाई निष्पक्ष नहीं हुई है। इस दौरान यह भी कहा गया कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने सुनवाई के दौरान उपयुक्त प्रकिया के न्यूनतम मानकों को भी नहीं पूरा किया है। चार दिनों तक चलने वाली सुनवाई के पहले चक्र में श्री साल्वे ने न्यायाधीशों को अवगत कराया कि विएना संधि के अनुसार राजनयिक संपर्क दिए बगैर जाधव को लगातार हिरासत में रखा जाना अवैध है तथा पाकिस्तान की कहानी तथ्यों के आधार पर न होकर वाकपटुता और चालाकी पर आधारित है। श्री साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान जाधव मामले को दुष्प्रचारित कर रहा है और अभी तक पाकिस्तान ऐसा कोई भी सबूत नहीं दे सका है जिससे आतंकवादी गतिविधियों में उसकी लिप्तता शामिल हो सके। जाधव के कबूलनामे को पाकिस्तान ने एक दुष्प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया है। यह विएना संधि का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “भारत और कुलभूषण के अधिकारों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया गया है और इसके परिणाम सामने आने हैं।” श्री साल्वे ने कहा कि पाकिस्तान ने विएना संधि के अनुच्छेद 36 का जबर्दस्त उल्लंघन किया है और जाधव को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। इसी के साथ भारत की सुनवाई समाप्त हो गई और पाकिस्तान अपना पक्ष मंगलवार को रखेगा।

पाकिस्तान से बातचीत का समय निकल गया : मोदी

$
0
0
now-appropriate-time-of-talk-is-over-modi
नयी दिल्ली 18 फरवरी, पुलवामा हमले के बाद देश भर से सीमा पार कड़ी कार्रवाई करने की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इसका ठोस संकेत देते हुए कहा कि इस हमले के बाद बातचीत का समय बीत चुका है।  भारत की यात्रा पर आये अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति मारिस्यो माक्री के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में श्री मोदी ने कहा कि वह और श्री माक्री इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि समूची दुनिया को आतंकवाद तथा इसके समर्थकों के खिलाफ एकजुट होने और कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।  दोनों देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए विशेष घोषणा में विश्व समुदाय द्वारा आतंकवाद के खिलाफ संगठित कार्रवाई करने की जरूरत पर बल दिया। दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी कृत्यों को किसी भी आधार पर सही नहीं ठहराया जा सकता। पांच बिन्दुओं वाली विशेष घोषणा में दोनों नेताओं ने जोर दिया है कि आतंकवाद का पूरी दृढता और संकल्प के साथ मुकाबला करना होगा। उन्होंने सभी तरह के आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा कि आतंकवादियों , आतंकी संगठनों , उनके नेटवर्कों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने चाहिए। इस बात पर भी जोर दिया गया कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि आतंकवादी संगठनों की पहुंच जनसंहार के हथियारों , उनकी प्रौद्योगिकी या इसके लिए धन तक नहीं होनी चाहिए। 

विशेष आलेख : नए भारत का आगाज़

$
0
0
new-india-born
यह सेना की बहुत बड़ी सफलता है कि उसने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद गाज़ी को आखिरकार मार गिराया हालांकि इस ऑपरेशन में एक मेजर समेत हमारे चार जांबांज सिपाही वीरगति को प्राप्त हुए। देश इस समय बेहद कठिन दौर से गुज़र रहा है क्योंकि हमारे सैनिकों की शहादत का सिलसिला लगातार जारी है। अभी भारत अपने 40 वीर सपूतों को धधकते दिल और नाम आँखों से अंतिम विदाई दे भी नहीं पाया था, सेना अभी अपने इन वीरों के बलिदान को ठीक से नमन भी नहीं कर पाई थी, राष्ट्र अपने भीतर के घुटन भरे आक्रोश से उबर भी नहीं पाया था, कि 18 फरवरी की सुबह फिर हमारे पांच जवानों की शहादत की एक और मनहूस खबर आई। 

पुलवामा की इस हृदयविदारक घटना में सबसे अधिक पीड़ादायक बात यह है कि वो 40 सीआरपीएफ के जवान किसी युद्ध के लिए नहीं गए थे। वे तो छुट्टियों के बाद अपनी अपनी डयूटी पर लौट रहे थे। "जिहाद"की खातिर एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले पर इस फियादीन हमले को अंजाम दिया। हैवानियत की पराकाष्ठा देखिए कि पाक पोषित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद न सिर्फ हमले की जिम्मेदारी लेता है बल्कि उस सुसाइड बॉम्बर का हमले के लिए जाने से पहले का एक वीडियो भी रिलीज़ करता है। इंसानियत का इससे घिनौना चेहरा क्या हो सकता है। इससे किसे क्या हासिल हुआ कहना मुश्किल है लेकिन इस घटना ने इतना तो साबित कर ही दिया कि बिना स्थानीय मदद के ऐसी किसी वारदात को अंजाम देना संभव नहीं था। कहने की आवश्यकता नहीं कि इस वीभत्सता में कश्मीरियत जम्हूरियत और इंसानियत ने कब का दम तोड़ दिया है। वो घाटी जो जन्नत हुआ करती थी आज केसर से नहीं लहू से लाल है। वो कश्मीर जो अपनी सूफी संस्कृति के लिए जाना जाता था आज आतंक का पर्याय बन चुका है।  घाटी में आतंक का ये सिलसिला जो 1987 से शुरू हुआ था वो अब निर्णायक दौर में है। देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जवानों के खून की एक एक बूंद और हर आंख से गिरने वाले एक एक आँसू का ऐसा बदला लिया जायेगा कि विश्व इस न्यू इंडिया को महसूस करेगा।  वर्तमान सरकार के प्रयासों से स्पष्ट है कि वो इस बार आरपार की लड़ाई के पक्ष में है और यह सही भी है। क्योंकि देश में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस समय जो देश का माहौल बना हुआ है, वो शायद इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। आज देश की हर आंख नम है, हर दिल शहीदों के परिवार के दर्द को समझ रहा है, हर शीष उस माता पिता के आगे नतमस्तक है जिसने अपना जिगर का टुकड़ा भारत माँ के चरणों में समर्पित किया। हर हृदय कृतज्ञ है उस वीरांगना का जिसने अपनी मांग का सिंदूर देश को सौंप दिया और हर भारत वासी ऋणी है उस बालक का जो पिता के कंधों पर बैठने की उम्र में अपने पिता को कंधा दे रहा है। 

ये वाकई में एक नया भारत है जिसमें आज हर दिल में देशभक्ति की ज्वाला धधक रही है। यह एक अघोषित युद्ध का वो दौर है जिसमें हर व्यक्ति देश हित में अपना योगदान देने के लिए बेचैन है। कोई शहीदों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ले रहा है तो कोई अपनी एक महीने की तनख्वाह दे रहा है। स्थिति यह है कि "भारत के वीर"में मात्र दो दिन में 6 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा हो गई। आज देश की मनःस्थिति का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश का बच्चा बच्चा और महिलाएं तक कह रही हैं कि हमें सीमा पर जाने दो हम पाकिस्तान से बदला लेने को बेताब हैं। पूरा देश अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं बदला चाहता है। हालात यह हैं कि पाक से बातचीत करने जैसा बयान देने पर सिद्धू को एक टीवी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है तो कहीं पाकिस्तान से हमदर्दी जताने वाले को नौकरी से बाहर कर दिया जाता है। जिस देश में कुछ समय पहले तक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश विरोधी नारे लगाने वालों के पक्ष में कई राजनैतिक दलों के नेता और मानववादी संगठन इकट्ठा हो जाते थे, आज वो देश भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों से गूंज रहा है। टीवी चैनल और सोशल मीडिया देश भक्ति और वीररस की कविताओं से ओतप्रोत हैं। यह नए भारत की गूंज ही है कि अपने भाषणों में हरदम आग उगलने वाले ओवैसी जैसे नेता पहली बार आतंकवाद के खिलाफ बोलते हैं। यह नए भारत की ताकत ही है कि कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को मिलने वाली सुरक्षा और सुविधाओं के छीने जाने पर फारूख अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती जैसे घाटी के नेता शांत हैं। और नए भारत की यह ताकत सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में भी दिखाई दी जब आतंकवाद की इस घटना पर विश्व के 48 देशों ने भारत को समर्थन दिया। अमेरिका से लेकर रूस ने कहा कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है और वे भारत के साथ हैं।

और यह नए भारत की शक्ति ही है कि आज पाकिस्तान बैकफुट पर है। आज वो अपने परमाणु हथियार सम्पन्न होने के दम पर युद्ध की धमकी नहीं दे रहा बल्कि इस हमले में अपना हाथ न होने की सफाई दे रहा है। यह नए भारत का दम है कि यह हरकत उसपर उल्टी पड़ गई। दरअसल अमरीका की ट्रम्प सरकार द्वारा अफगानिस्तान से अपनी फौज वापस बुलाने के फैसले से आतंकी संगठनों और पाक दोनों के हौसले फिर से बुलंद होने लगे थे। इस समय को उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने के मौके के रूप में देखा। क्योंकि सेना की मुस्तैदी और ऑपरेशन ऑल आउट के चलते वे काफी समय से देश या घाटी में कोई वारदात नहीं कर पा रहे थे जिससे उन्हें अपने अस्तित्व पर ही खतरा दिखने लगा था और वो जबरदस्त दबाव में थे। उन्होंने सोचा था कि भारत में चुनाव से पहले "कुछ बड़ा"करके वो भारत पर दबाव बनाने में कामयाब हो जाएंगे जबकि हुआ उल्टा। क्योकि आज आर्थिक रूप से जर्जर पाकिस्तान सामाजिक रूप से भी पूरी दुनिया में अलग थलग पड़ चुका है। और रही सही कसर भारत के प्रधानमंत्री के बदला लेने के संकल्प के बाद 14 तारिख से लगातार भारत के हर गली कूचे में गूंजने वाले पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों ने उसको मनोवैज्ञानिक पराजय दे कर पूरी कर दी। वो पाक अपनी नापाक हरकतों से विश्व में आर्थिक सामाजिक कूटनीतिक और राजनैतिक मोर्चे पर आज बेहद बुरे दौर से गुज़र रहा है।अपने दुश्मन की इस आधी पराजय को अपनी सम्पूर्ण विजय में बदलने का इससे श्रेष्ठ समय हो नहीं सकता जब देश के हर बच्चे में सैनिक, हर युवा में एक योध्दा और हर नारी में दुर्गा का रूप उतर आया हो।



--डॉ नीलम महेंद्र--

बिहार : नीतीश चाहे तो क्षणभर में भूमि समस्या का हल : पी.व्ही.राजगोपाल

$
0
0
nitish-can-solve-land-issue
पटना,19 फरवरी। देश-विदेश-प्रदेश में विख्यात गांधीवादी विचारक पी.व्ही.राजगोपाल ने कहा कि अगर सी.एम.नीतीश कुमार जी चाहे तो क्षण भर भूमि समस्या का समाधान हो जाए। उन्होंने कहा कि आगे भूमि समस्या का हल,पीछे वोट ..नहीं हल तो नहीं वोट का नारा बुलंद किया। आज सोमवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन संगठनों का दम दिखा। जन संगठनों के द्वारा ग्रासरूट में कार्य किया जाता है। विभिन्न अंचलों में गैरबराबरी के खिलाफ संवाद व संघर्ष करने वाले गरीब ग्रामीणों ने अपने तमाम भूमि अधिकारों के मसले को लेकर प्रभावशाली समावेश किया।

कैसे और कहां से आए?
पश्चिमी चम्पारण जिले में स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से  4 फरवरी को चले थे। 17 फरवरी को सत्याग्रह संवाद पदयात्रा में शामिल पदयात्री तरूमित्र आश्रम,दीघा में  अंतिम रात्रि पड़ाव रहा।    सुबह में सत्याग्रही बिहार भूमि अधिकार जन जुटान रैली 18 फरवरी में शामिल हुए. सिस्टर फ्लोरा व सिस्टर ज्योति शामिल थीं। नेतृत्व पंकज जी ने किया। तरुमित्र आश्रम, दीघा में इस बीच अन्य जिलों के अनेक साथी आ गये। दैनिक अखबार हिंदुस्तान से जुड़े रहे थे पत्रकार  हेमंत, घनश्याम, कौशल गणेश आजाद, उमेश (मुज.) आदि।

पूरे प्रदेश में 35 लाख आवासीय भूमिहीन हैं
केंद्र एवं राज्य सरकार ने जनहित में अनेकों कानून एवं योजनाएं बनायी हैं। सारी बाधाओं को पारकर उसका क्रियान्वयन कमोवेश बेहतर ढंग से हो रहा है। मगर कुछ शेष है उसको लेकर जन संगठन  प्रतिनिधि चिंतित रहते हैं। इस समय अहम मुद्दा यह है कि बिहार में भूमि सुधार कानून का अनुपालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। एक अनुमान के अनुसार बिहार में 35 लाख परिवारों के पास आवास भूमि नहीं है। घर की वैध जमीन,प्रामाणिक पते के अभाव के कारण ऐसे ग्रामीण तो ग्रामीण विकास की योजनाओं से भी वंचित हो जाते हैं।

जमीन से बेदखल 
बिहार के लाखों परिवार कानूनी कागजात होने के बावजूद जमीन से बेदखल हैं।ऑपरेशन दखलदिहानी के तहत 17 लाख दावेदारे चिन्हित हैं। सबसे बड़ी संख्या पश्चिमी की है और वे बरसो से संघर्षरत हैं। इन 17 लाख प्रामाणिक दावेदार   को उनकी आधिकारिक जमीन पर कब्जा दिलाने और गैरकानूनी कब्जाधारियों को बेदखल कर उनपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी।

वनाधिकार कानून को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन नहीं
वनभूमि पर स्वामित्व प्रदान करने वाले वनाधिकार कानून पर अमल के मामले भी बिहार बदतर प्रांतों में है। सूबे में वनरक्षक व वन विभाग  की विनाशक भूमिका के कारण 20 लाख एकड़ वनभूमि उजाड़ हाल में है। इनके 5 प्रतिशत पर यानी एक लाख एकड़ पर इस कानून के तहत एक लाख परिवारों का वाजिब दावा बनता है।

इन जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार रखे
एकता परिषद, जन मुक्ति वाहिनी (जसवा), दलित अधिकार मंच, लोक समिति, लोक मंच, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, लोक परिषद, शहरी गरीब विकास संगठन,मुसहर विकास मंच,भूमि सत्याग्रह अभियान, कोशी नवनिर्माण मंच व लोक संघर्ष समिति। भूमि अधिकार जन जुटान के संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी ने सभा की अध्यक्षता की। सभा का संचालन चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी ने किया। हर जन संगठन के से दो प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे और सभा को सम्बोधित किया। इनके अलावे गिरजा सतीश,ज्ञानेंद्र कुमार,शिवानंद तिवारी,पंकज,विजय प्रताप,कंचन बाला,ज्ञांति देवी आदि ने विचार पेश किए।

दरभंगा : DM ने सभी छोटे बड़े पदों के पदाधिकारियों का लिया क्लास।

$
0
0
dm-take-officiers-classes
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) दरभंगा जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने समाहरणालय सभा कक्ष में अधिकारियों और विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए शौचालयों के जियो टेगिंग के जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर जांचकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी का आदेश दिया है। हायाघाट के कनीय अभियंता के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। अधिकृत रूप से बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि जाले प्रखंड में 8 तथा दरभंगा सदर में 4 शौचालयों के जियो टेगिंग में जांचकर्ता ने गड़बड़ी की है। उन्होंने इस मामले में जांचकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के भुगतान में अकारण विलंब पर कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने पर योजना प्रारंभ नहीं की जाएगी पर चल रही योजना का कार्य व भुगतान नहीं रूकेगा। हर घर नल का जल योजना की समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जल संकट को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गंभीर नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नल जल योजना से संबंधित दिशा निर्देशों में उत्तर दायित्व का निर्धारन कर प्राथमिकी का भी प्रावधान है। विशेष कर जल संकट जैसी आपदा में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है। ऐसे में पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य पर भी प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है। साथ ही लापरवाही बरतने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नल जल के लिए चयनित वार्डों के खाते में शत-प्रतिशत राशि दो दिनों के अंदर हस्तांतरित करें। उन्होंने कहा कि चयनित वार्डों में योजना पूरा करें कम से कम बोरिंग कर स्टैंड पोस्ट के माध्यम से तत्काल जल आपूर्ति करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में पीएचडी द्वारा चापाकल गाड़ने एवं मरम्मति की समीक्षा हेतु एक कमिटी गठित होगी। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि मनीगाछी के कनीय अभियंता की संविदा रद्द करने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोक शिकायत निवारण के मामले में अनुपस्थित रहने वाले प्राधिकार के विरूद्ध अर्थदंड लगाने का आदेश दिया। कन्या विवाह योजना में शून्य प्रविष्ट पर किरतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेतावनी दी। बैठक में अपर समहर्ता मो०मोबीन अली अंसारी, उप विकास आयुक्त डॉ० कारी प्रसाद महतो के अलावा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

बिहार : पुलवामा शहीद संजय कुमार और रतन ठाकुर की बेटियों को लिया गोद

$
0
0
जिलाधिकारी इनायत खान की जिंदादिली
dm-adopt-pulwama-myrters-daughter
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  :- बिहार के शेखपुरा जनपद की नवनियुक्त जिलाधिकारी इनायत खान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी है,जिसकी पूरे देशभर में प्रशंशा हो रही है,इनायत खान ने आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर की एक-एक बेटी को गोद लेने की घोषणा की है। जिलाधिकारी इनायत खान ने दोनों शहीदों की एक-एक बेटी की पढ़ाई के साथ आजीवन उनकी पूरी परवरिश का खर्च उठाने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपना दो दिन का वेतन भी शहीदों के परिवार को देने की घोषणा की है।डीएम ने अपने कार्यालय के सभी कर्मियों को अपना एक दिन का वेतन देने का अनुरोध करते हुए आम लोगें से भी सहयोग करने की अपील की है।जिलाधिकारी ने कहा कि पुलवामा की घटना से पूरा देश मर्माहत है और ऐसी घड़ी में सब को एक होकर सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक बैंक अकाउंट खोला गया है जिसमें जो लोग चाहें जितना चाहें सहयोग कर सकते हैं, यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।बता दें कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें बिहार के भी दो जवान, संजय कुमार सिन्हा और रतन ठाकुर भी शामिल हैं। वहीं, एक जवान घायल भी थे जिनका इलाज चल रहा था सूचना है कि उनकी भी मृत्यु हो गई है इस तरह बिहार से घातांकि हमलों में अब तक तीन जवान शहीद होने की सूचना   है।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images