Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live

मोदी अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे

$
0
0
modi-address-biggest-video-conference
दिल्ली, 24 फरवरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को संबोधित करेंगे जो विश्व की अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें उनके 15 हजार स्थानों पर एक करोड़ से अधिक लोगों को संबोधित करने की उम्मीद है। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 हजार स्थानों पर कम से कम एक करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवियों तथा शुभचिंतकों को संबोधित करेंगे। यह सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी।’’  उन्होंने कहा कि लोग नमो एप के जरिए अथवा हैशटैग ‘मेराबूथसबसेमजबूत’ पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मोदी इस दौरान लोकसभा चुनाव संबंधी भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर अनेक राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।


चिदंबरम ने ‘पीएम किसान’ योजना को ‘वोट के लिए रिश्वत’ बताया

$
0
0
pm-kisaan-yojna-vote-for-note-chidambaram
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत करीब एक करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये का पहला इंस्टॉलमेंट दिए जाने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदबरम ने रविवार को इसकी आलोचना करते हुए योजना को ‘वोट के लिए रिश्वत’ बताया। चिदंबरम ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि निर्वाचन आयोग इसे रोक पाने में असफल है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 75,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। आज वह एक करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये की पहली किस्त डालेंगे। चिदंबरम ने ट्वीट किया है, ‘‘आज ‘वोट के लिए नकदी’ दिवस है। भाजपा सरकार वोट के लिए अधिकारिक रूप से प्रत्येक कृषक परिवार को 2,000 रुपये का रिश्वत देगी।’’  पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह धन खेती करने वाले किसानों और जमीन के मालिकों को भी मिलेगा। उन्होंने लिखा है, ‘‘लोकतंत्र में ‘वोट के लिए रिश्वत’ से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है। सबसे शर्मनाक यह है कि निर्वाचन आयोग ‘वोट के लिए रिश्वत’ को रोकने में असफल नहीं है।’’  कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत अगले दो-तीन दिन में और एक करोड़ किसानों को लाभ दिया जाएगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ड्राइवर की स्क्रीन, कुछ खिड़कियां टूटीं

$
0
0
vande-mataram-express-attacked
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, वाराणसी से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गयी जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उसपर पत्थराव किया जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गया। सीपीआरओ ने कहा, ‘‘पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी सीसे और सी12 के दो सीसे के पैनलों पर लगे। इससे क्षति हुई है।’’  बयान के अनुसार, ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिलकुल ठीक है। उसमें कहा गया है, ‘‘ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन अपने गंतव्य नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंची।’’ 

बहावलपुर मदरसे का जैश से कोई संबंध नहीं : पाकिस्तान

$
0
0
bahawalpur-madarsa-have-no-relation-with-jem
लाहौर, 24 फरवरी, पाकिस्तान सरकार ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने कब्जे में लेने के अपने पहले के दावे से एकदम पलटते हुए शनिवार को कहा कि इस परिसर का आतंकवादी संगठन से कोई संबंध नहीं है।  जैश ए मोहम्मद ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। 14 फरवरी को हुए इस हमले में बल के करीब 40 जवान मारे गए थे।  पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि पंजाब सरकार ने बहावलपुर में मदरसा सत्उल साबिर और जामिया-ए-मस्जिद सुबहानअल्ला पर प्रशासनिक नियंत्रण कर लिया है। इस आशय का निर्णय बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कार्य योजना के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में लिया गया ।  चौधरी ने शुक्रवार को कहा था कि पंजाब सरकार ने, लाहौर से करीब 400 किमी दूर, बहावलपुर में कथित जैश के मुख्यालय को अपने कब्जे में लिया है। लेकिन शनिवार को उन्होंने इससे मुकरते हुए कहा ‘‘यह एक मदरसा है और भारत दुष्प्रचार कर रहा है कि यह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है।’’  शुक्रवार को गृह मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में किए गए निर्णय के अनुसार, जैश के संबंध में कार्रवाई की गई।  वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तानी सरकार शनिवार को कुछ स्थानीय पत्रकारों को बहावलपुर स्थित परिसर ले कर गई और दावा किया कि यह ‘‘सामान्य मदरसा है और इसका जैश ए मोहम्मद से कोई संबंध नहीं है।’’ पत्रकारों के साथ बहावलपुर के उपायुक्त शाहज़ैब सईद भी वहां गए थे। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि मदरसे और मस्जिद का मसूद अज़हर से कोई संबंध है। उन्होंने कहा ‘‘यहां करीब 600 छात्र पढ़ रहे हैं और उनमें से किसी का भी प्रतिबंधित संगठन से कोई संबंध नहीं है और न ही कोई किसी आतंकी गतिविधि में लिप्त है।’’  मदरसे में गए एक स्थानीय पत्रकार ने कुछ छात्रों और शिक्षकों से बात की। उसने कहा ‘‘जैश ए मोहम्मद और मसूद अजहर के बारे में पूछने पर उन लोगों ने पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की। हो सकता है कि हमारे जाने से पहले उन्हें सिखा-पढ़ा दिया गया हो।’’ 

असम जहरीली शराब: मृतकों की संख्या 120 हुई

$
0
0
over-120-toll-in-assam-hooch-tragedy
गुवाहाटी, 24 फरवरी, असम के जोरहाट और गोलाघाट जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गयी है।  गोलाघाट के उपायुक्त धीरेन हजारिका ने बताया कि जिले में गुरुवार से अब तक 80 लोगों के मरने की सूचना है। उन्होंने बताया कि हालात अब स्थिर हैं।  सीमावर्ती जोराहाट जिले में कल रात तक 43 लोगों की मौत होने की सूचना है।  इस बीच राज्य के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने प्रभावित जिलों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग ने राज्य भर में जहरीली शराब के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कल जेएमसीएच का आज दौरा किया और अस्पताल में शामिल लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और अस्पताल में भर्ती बीमारों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।  राज्य सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं।  इस मामले में पहली मौत 21 फरवरी की रात गोलाघाट जिले के हाल्मिरा चाय बागान में हुई थी और शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ितों ने अवैध शराब ‘सुलाई’ पी थी जो स्थानीय तौर पर बनायी गयी थी। 

राहुल गाँधी ने अमेठी के लिये कुछ नहीं किया : स्मृति ईरानी

$
0
0
rahul-did-nothing-for-amethi-smriti
अमेठी, 24 फरवरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और उसके अध्यक्ष व स्थानीय सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। स्मृति ने रविवार को गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में किसानों को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि सांसद रहने के बावजूद उन्होंने क्षेत्र के लिये कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को उन्होंने किसानों की भलाई की दिशा में उठाया गया पहला कदम बताया और कहा कि इससे अमेठी के तीन लाख 80 हजार किसानों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्री गांधी 15 साल से अमेठी के सांसद हैं लेकिन आज तक लोकसभा में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सिर्फ यहां की जनता को छलने का काम किया है। सुश्री ईरानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के पांच लाख किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से अमेठी में 315 गरीबों का मुफ्त में इलाज हुआ और अन्य योजनाओं से क्षेत्र के 10 करोड़ लोगों को भी फायदा पहुंचा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी आरएम मिश्र, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक जमुना प्रसाद मिश्र और पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

नोटबुक के लिये सामान्य लड़की की तरह दिया ऑडिशन प्रनूतन ने

$
0
0
pranutan-audition-for-notebook
मुंबई 24 फरवरी, बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती प्रनूतन ने नोटबुक के लिये सामान्य लड़की की तरह ऑडिशन दिया था। प्रनूतन, सलमान खान बैनर की फिल्म नोटबुक के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। बॉलीवुड में स्‍टार किड होने का बहुत फायदा मिलता है लेकिन नूतन की पोती प्रनूतन इससे अलग सोचती हैं। वह जब फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी जगह बनाने की कवायद कर रही थीं, तो उन्‍होंने एक आम लड़की की ही तरह ऑडिशन दिया था। प्रनूतन बहल ने बताया कि कि उन्‍हें अपनी इस डेब्‍यू के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी। वह एक स्‍टार किड हैं लेकिन उन्‍होंने कभी भी इस बात का सहारा नहीं लिया। प्रनूतन ने बताया कि बीते दो-ढाई सालों में उन्‍होंने कई सारी फिल्‍मों के लिए ऑडिशन दिया है। लेकिन किसी को भी नहीं बताया कि वह जानी-मानीं अभिनेत्री नूतन की पोती हैं। इसके अलावा अपने पापा मोहनीश बहल का भी जिक्र नहीं किया। प्रनूतन ने बताया कि अपनी डेब्‍यू फिल्‍म 'नोटबुक'के लिए भी उन्‍होंने पांच घंटे का लंबा ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा, “मेरे ऑडिशन के बाद भी दूसरी लड़कियों के ऑडिशन लिये गये थे। तकरीबन 80 से 100 लड़कियों ने ऑडिशन दिए थे। बाद में फिल्‍म के निर्देशक नितिन कक्‍कड़ जी को लगा कि वह इस किरदार के लिए सबसे बेहतर हैं। हां ये बात जरूर है कि उन्‍हें पता था कि मेरे पापा मोहनीश बहल हैं।” प्रनूतन ने कहा कि वह जानती हैं कि उनकी दादी और उनके पापा के चलते लोगों को उनसे काफी उम्‍मीदें हैं। ऐसे में वह फिल्‍म को लेकर जहां काफी खुश हैं वहीं थोड़ी नर्वस भी हैं। लेकिन फिर भी उन्‍होंने फिल्‍म में अपना बेस्‍ट देने की कोशिश की है। 'नोटबुक' 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी।

सोमवार तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे पर्रिकर : राणे

$
0
0
parrikar-will-be-under-doctor-guidance-raane
पणजी 24 फरवरी, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सोमवार तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे । श्री राणे ने ट्वीट किया, “माननीय मुख्यमंत्री से आज सुबह मुलाकात हुई। उन्हें कल तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा जायेगा, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह स्वस्थ हो रहे हैं और उनकी जांच का मानक संतोषजनक है। हम उन्हें सक्रिय और सजग देखकर प्रसन्न हैं। जनता से अपील है कि वह अटकलों पर ध्यान देने की बजाय उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें।” इससे पहले गोवा आयुर्विज्ञान संस्थान (जीएमसी) के डॉक्टरों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के आवास में उनकी जांच की और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया। श्री राणे ने शनिवार रात जीएमसी में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री को जीएमसी ले जाया गया है तथा उनके स्वास्थ्य की स्थिति लगातार स्थिर बनी हुई, इसलिए उन्हें करीब 48 घंटों तक डॉक्टरों की देखरेख में रखा जायेगा।

मन की बात : मोदी ने इशारों-इशारों में जताया जीत का भरोसा

$
0
0
modi-indicates-victory-in-general-election
नयी दिल्ली, 24 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘इशारों-इशारों’ में आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के फिर से सत्ता में आने का रविवार को भरोसा जताया। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने 53वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि अब अगली ‘मन की बात’ मई महीने के अाखिरी रविवार को होगी और वह जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर ‘मन की बात’ के माध्यम से बातचीत की सिलसिला आरंभ करेंगे तथा सालोंसाल करते रहेंगे।  उन्होंने कहा, “चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमागहमी में व्यस्त होंगे। मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली ‘मन की बात’ मई महीने के आखिरी रविवार को होगी।” आगामी आम चुनावों में इशारों-इशारों में राजग की जीत का भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, “मार्च, अप्रैल और पूरा मई महीना...इन तीन महीनों की सारी भावनाएं... मैं चुनाव के बाद एक नये विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद से फिर एक बार ‘मन की बात’ के माध्यम से बातचीत का सिलसिला आरम्भ करूँगा और सालों तक आपसे ‘मन की बात’ करता रहूंगा।” उन्होंने काशी के एक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि लोग न सिर्फ ‘मन की बात’ सुनते हैं, बल्कि उसे कई अवसरों पर याद भी करते हैं।  उन्होंने कहा, “‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आप सबसे जुड़ना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा है। रेडियो के माध्यम से मैं एक तरह से करोड़ों परिवारों से हर महीने रू-ब-रू होता हूं। कई बार तो आप सबसे बात करते, आपकी चिठ्ठियां पढ़ते या आपके फोन पर भेजे गये विचार सुनते, मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि आपने मुझे अपने परिवार का ही हिस्सा मान लिया है। यह मेरे लिए एक बहुत ही सुखद अनुभूति रही है।”

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी

$
0
0
भव्य शिव बारात की तैयारी जोरों पर हरियाणा और वृन्दावन के कलाकार आएंगे 
शिव तांडव, रासलीला, मसाने की होली, 12 ज्योतिर्लिंग, बाबा बर्फानी के होंगे दर्शन
sehore news
सीहोर/ नगर में हर वर्ष धूमधाम से शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर शिवालयों में अभिषेक पूजन के साथ साथ नगर में अदभुत, अलौकिक, भव्य चल समारोह निकाला जाता है। शिवरात्रि उत्सव समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा महापर्व की जोरदार तैयारी की जा रही है। समिति के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि नगर में शिवरात्रि के त्यहार पर नगर पूरी तरह शिवमय रहेगा। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य अलौकिक शिव बारात चल समारोह निकलेगा। शिव बारात में सिरसा हरियाणा के कलाकार रामु राजेष्ठानि मलंग एंड ग्रुप द्वारा शिव तांडव, मसाने की होली, अघोरी नृत्य, की प्रस्तुति दी जाएगी, वही वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी, वही 12 ज्योतिलिंग के दर्शन की झांकी ओर भक्तो को बाबा बर्फानी के दर्शन दिए जाएंगे। इस अवसर पर चल समारोह में उठ, घोड़े, भजन मंडली आदि शोभा बढ़ाएंगे। नगरपुरोहित प्रथ्वी वल्लव दुबे एवं समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, संस्थापक लोकेश सोनी,चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने सभी शिव भक्तों, नागरिको से शिव बारात चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है । अपील करने वालो में समिति की प्रमुख रूप से बालमुकुंद गौतम, सेवा यादव, गोपाल खत्री, कमल गौतम, राजकुमार जायसवाल, राजू खत्री, पंकज गुप्ता, अक्षत कासट,गब्बर पटेल, राजकुमार भारती, नीरज राठौर,  रांझा राय, रंजीत राठौर, पुरुषोत्तम यादव,वरुण शर्मा, पीयूष मालवीय,  अभिषेक त्यागी,दिनेश चावड़ा, सुधीर सोनी, हेमंत वर्मा, सुनिल भावसार, देवेंद्र सेंगर, आनंद कटारिया, मनीष कटारिया, अशोक वशिष्ट, सागर सोनी, देवेंद्र वशिष्ट, मोनू विश्वकर्मा, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय,विक्की भावसार, हरिओम खत्री, रवि खत्री, हर्ष ताम्बकार, जितेंद्र वशिष्ट, विजय सोनी, राहुल गोस्वामी , कमलेश यादव, यश यादव, दीपक सिसोदिया, शुर्यांश जादौन, हरिओम सिसोदिया, सोनू परिहारआदि शामिल है। 

जरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बैठक हुई 

sehore news
सीहेार। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी राजगढ़ विभाग की बैठक टाउन हॉल परिसर में आयोजित हुई।   ें बैठक में दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति क्षेत्रीय सह संयोजिका  सुनीता  गर्ग एवं प्रांत मिलन प्रमुख कुमारी दीपा शर्मा प्रांत अधिकारी गोपाल सोनी अजीत शुक्ला, विहिप जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष  जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम पाठक जिला संयोजीका अलका, नगर संयोजीका कुमारी दक्षिणा दुबे इछावर प्रखंड एवं नगर से संयोजीका कुमारी राखी परमार हर्षिता मकरया पूजा मेवाड़ा सीहोर नगर मंत्री योगेश  सेब संयोजक आशीष कुशवाह  महेंद्र सिंह सोलंकी चेतन राठौर भगवान कुशवाह संजय पहलवान शुभम कुशवाहा नरेश आदि मौजूद रहे। 

प्रभारी मंत्री श्री अकील पहुंचे मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में नए जोड़ों को मुबारकबाद देने
  • बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित कराएं अभिभावक - श्री अकील

प्रभारी मंत्री ने किया पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण
sehore news
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत सीहोर जिले की शेरपुर/तकीपुर ग्राम पंचायत में रविवार को प्रात:11 बजे सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक निकाय कार्यक्रम में 128 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। इस मौके पर गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील नए जोड़ों को मुबारकबाद देने पहुंचे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना से आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को मदद प्रदान की जा रही है। अब इस योजना के अन्तर्गत कन्या को 51 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लें। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि बेटे और बेटियों दोनों को शिक्षित अवश्य कराएं। शिक्षित युवा ही परिवार के साथ-साथ देश की प्रगति में उचित योगदान दे सकता है। सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत सीहोर द्वारा कराया गया। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। काजी हाफिज मोहम्मद युसूफ अंसारी ने निकाह का खुत्बा पढ़ाया व दुआ की। मंच पर श्री गोपाल इंजीनियर, श्री हबीब खान, श्री शेख जावेद, हाजी अजीज खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री शाहनवाज खान द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर श्री दिलीप जैन द्वारा किया गया।

 प्रभारी मंत्री ने किया पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने निकाह समारोह में शामिल होने से पूर्व सैकड़ाखेड़ी जोड़ स्थित पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मुख्‍य मार्ग से छात्रावास तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए उन्होंने आरओ फिल्टर लगवाने के निर्देश दिए साथ ही छात्रावास परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सीहोर में पांच किसानों को सौंपे ऋण माफी प्रमाण-पत्र

sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य शासकीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के प्रतिकात्मक प्रमाण पत्र पांच किसानों को प्रदान किए गए। उपसंचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी ने बैठक में बताया कि सीहोर जिले में कुल 2 लाख 45 हजार 098 किसान ऋण माफी योजना से लाभांवित होंगे जिसमें सहकारी बैंक के 1 लाख 48 हजार 930 ऋणी किसान एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के 96 हजार 168 ऋणी किसान शामिल हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम मूड़ला के जाहिद खान, ग्राम कोडियाछीतू के गप्पू खान, ग्राम खामलिया के अचल सिंह, ग्राम बिजोरी के भैयालाल एवं ग्राम निपानिय के प्रहलाद सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सीहोर व नसरुल्लागंज में आज होंगे किसान सम्मेलन
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सोमवार 25 फरवरी को प्रात: 11:15 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे सीहोर जिले में मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। ऋण माफी योजना से लाभांवित होने वाले किसानों को प्रभारी मंत्री द्वारा किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री नसरुल्लागंज में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन के सीहोर से प्रस्थान करेंगे। 3:15 बजे नसरुल्लागंज स्थित हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सांय 4:15 बजे वे नसरुल्लागंज से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कृषि विषय के शिक्षित युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण की विशेष प्रशिक्षण सह अनुदान योजना प्रारंभ

कृषि विषय से शिक्षा प्राप्त युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) तथा नाबार्ड की सहभागिता से विशेष प्रशिक्षण सह अनुदान कार्यक्रम राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी उद्यमिता विकास केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण ,दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, एग्री कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस इत्यादि बिजनेस स्थापना में रूचि रखने वाले एग्रीकल्चर  विषय से हायर सेकेन्डरी अथवा बी.एस.सी/एम.एस.सी उत्तीर्ण युवा इस कार्यक्रम में आवेदन हेतु पात्र हैं। 60 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चाता नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम 36 से 44 प्रतिशत अनुदान तथा अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण की सुविधा योजनांतर्गत प्रदान की जाती है। आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय पर मोबाईन नं 9340205525/9893663843 पर संपर्क कर सकते हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 फ़रवरी

$
0
0
हर मजदूर के घर में खुषहाली लाना सरकार का लक्ष्य- भार्गव

vidisha news
विदिषाः- म.प्र विधुत मंडल, श्रम विभाग व नपा. विदिषा द्वारा इंदिरा ग्रह ज्योति योजना व जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन आज प्रातः 9 बजे से स्थानीय रंगियापुरा चैराहा पर किया गया। षाम 4 बजे तक चले षिविर में कर्मकार मंडल को योजनाओं हेतू 532 आवेदन जमा किया गये एवं इंदिरा गृह ज्योति योजना हेतू 169 पंजीयन किए गए। इस दौरान विधायक षषांक भार्गव ने रंगियापुरा व ढलकपुरा के नाले का निरक्षण किया व नपा. अधिकारी  को षीघ्र ही नाला सफाई करने के निर्देष दिए व रहवासियों को भरोसा दिलाया कि षीघ्र ही कच्चे नाले के स्थान पर आर.सी.सी के नाले का निर्माण करवाया जाएगा। षिविर के षुभारंभ अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक षषांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और उनकी सरकार का लक्ष्य हर मजदूर के घर मंे खुषहाली लाना है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी म.प्र सरकार निभा रही है। गरीबांे-मजदूरों के कल्याण के लिए म.प्र सरकार कई योजनाऐं चला  रही हैं। इन योजनाओं का अधिक  में अधिक  लाभ जनता को मिल सके इस उददेष्य में हम सरकारी अमले के साथ षहर के विभन्न स्थानों पर षिविरों का आयोजन कर रहे हैं। षिविर में उपस्थित आम नागरिकों को विदिषा एस़.डी.एम सी.पी गोहिल,म.प्र विधुत मंडल डी.ई. अवधेष त्रिपाठी, नपा. राजस्व निरीक्षक अरुण त्यागी ने सरकारी योजनाओं की विस्तार में जानकारी दी, षिविर में उपस्थित आम नागरिकों को कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव,अजय कटारे, मेहमूद कामिल,मनोज खीची ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन आषीष महेषवरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता,पार्षद विजयकांत रैकवार,डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, मोहर सिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, सुनील षर्मा, बंटी सकसैना, दषन सकसैना, प्रहलाद गर्ग लालू लोधी, योेगेंद्र राय, महेंद्र विष्वकर्मा, जितंेद्र कुषवाह, अभिषेक षर्मा , सोनू मिश्रा, बाबूपाल सहित कई आम नागरिक मोजूद रहे। 

किसानों को ऋण माफी व सम्मान प्रमाण पत्रों का वितरण आज

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत पात्रताधारी किसानों के लिए ऋण माफी व सम्मान प्रमाण पत्र प्रदाय करने का कार्यक्रम 25 फरवरी सोमवार को विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया उक्त कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी विदिशा में अपरान्ह 12 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल पर नौ हजार किसानों को क्रमशः किसान ऋण मुक्त प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान प्रमाण प्रदाय किए जाएंगे। 

प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 26 फरवरी मंगलवार को विदिशा जिले की बासौदा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की प्रातः छह बजे देवरी से प्रस्थान कर प्रातः नौ बजे गंजबासौदा आएंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर 12 बजे जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउण्ड बासौदा में आयोजित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे। 

पचास हजार से अधिक दावे आपत्तियांे का निराकरण

फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने और निर्सन करने हेतु निर्धारित फार्मो में नियत तिथि तक दावे आपत्तियां आमंत्रित की गई थी कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि 26 दिसम्बर से 22 फरवरी तक पचास हजार 881 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिनका शत प्रतिशत निराकरण किया गया है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में सर्वाधिक 12720 दावे आपत्तियां प्राप्त हुए थे जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई में सबसे कम 8758 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई है। विधानसभावार फार्म 6 के तहत प्राप्त दावे आपत्तियां अनुसार विदिशा में 7002, बासौदा में 6104, कुरवाई में 5106, सिरोंज में 4895 तथा शमशाबाद में 5492 आवेदन प्राप्त हुए थे इसी प्रकार फार्म 7 के तहत विधानसभावार प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया है जिसमें विदिशा में 2830, बासौदा में 2517, कुरवाई में 1727, सिरोंज 1973 तथा शमशाबाद 1503 आवेदन प्राप्त हुए थे। फार्म 8 के तहत विदिशा में 1851, बासौदा में 3576, कुरवाई में 1359, सिरोंज मेें 1818, शमशाबाद में 1954 जबकि फार्म 8ए के तहत तीन विधानसभाओं मंे आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें बासौदा में 523, कुरवाई में 506 तथा सिरोंज में 85 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस प्रकार जिले की पांचो विधानसभाओं में फार्म 6 कुल 28599, फार्म 7 कुल 10610, फार्म 8 कुल 10558, और फार्म 8ए के तहत कुल 1114 दावे आपत्तियां प्राप्त हुई थी जिनका निराकरण किया गया है। 

लोकसभा निर्वाचन में जिले के 985863 मतदाता मतदान करेंगे

फोटो निर्वाचक नामावली 2019 के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अनुसार एक जनवरी 2019 के मान से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 985863 है जिसमें पुरूष 522032 एवं महिला मतदाताआंे की संख्या 463820 तथा अन्य 11 शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के उपरांत विधानसभावार मतदाताओं की संख्या के संबंध में बताया कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र में कुल 207468 मतदाता है। जिसमें पुरूष 108286, महिला 99178 एवं अन्य चार शामिल है। बासौदा विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाताओं की संख्या 193273 जिसमें पुरूष 102308, महिला 90963 अन्य दो, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 209453 जिसमें पुरूष 111040, महिला 98413 शामिल है। सिरोज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 196433 जिसमें पुरूष 104886, महिला 91544 तथा अन्य तीन, शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 179236 जिसमें पुरूष मतदाता 95512, महिला मतदाता 83722 तथा अन्य दो शामिल है। है। क्र

व्हीव्हीटी का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए व्हीव्हीटी का गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर के लिए पृथक-पृथक व्हीव्हीटी वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया हैै। उक्त दोनो टीमे विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन, संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक घटनाओं की वीडियोग्राफी, उड़नदस्ता प्रभारी एवं स्थैतिक निगरानी दल को और चेकपोस्टों पर वीडियो दल द्वारा उपलब्ध कराई गई सीडी के अवलोकन कर व्यय संबंधी अपनी रिपोर्ट लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएगी। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा लोकसभा क्षेत्रवार गठित वीडियो अवलोकन टीम की जानकारी इस प्रकार से है। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 05 सागर की व्हीव्हीटी के प्रभारी अधिकारी सिरोंज के कृषि उपज मंडी के सहायक निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी को दायित्व सौंपा गया है श्री रघुवंशी का मोबाइल नम्बर 9713038130 है। इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा की वीडियो अवलोकन टीम का प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत विदिशा के एडीओ श्री सुभाष जैन को दायित्व सौंपा गया है श्री जैन का मोबाइल नम्बर 9329588024 है। प्रत्येक वीडियो अवलोकन टीम में सहायक अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। वीडियो अवलोकन दल का मुख्यालय संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर स्तर पर रहेगा। उक्त दल सहायक रिटर्निंग आफीसर के मार्गदर्शन में कार्यो का सम्पादन करेंगे। 
सहायक व्यय पे्रक्षक एवं लेखांकन दल गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले के संसदीय क्षेत्र 05 सागर (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई, 147 सिरोंज, 148 शमशाबाद) तथा संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं 145 बासौदा) में शांतिपूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विध्न चुनाव कार्य संचालित एवं सम्पन्न कराने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखांकन दल गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मुख्य समन्वयक का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव को तथा व्यय लेखा एवं नोडल अधिकारी का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी श्री अश्विनी परिहार को सौंपा है। जिले की विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है तदानुसार विदिशा हेतु मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के लेखाधिकारी श्री रूपेन्द्र सिंह मरावी, बासौदा हेतु उप कोषालय अधिकारी श्री पंकज अहिरवार, कुरवाई हेतु संजय सागर परियोजना बासौदा के लेखाधिकारी श्री आशीष श्रीवास्तव, सिरोंज के लिए लोक निर्माण विभाग के लेखाधिकारी श्री पेजराम अर्गल, शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र हेतु सहायक पेंशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कटारिया को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। लेखंाकन दल अंतर्गत संसदीय क्षेत्र सागर हेतु जनपद पंचायत सिरोंज के सहायक लेखा अधिकारी श्री पवन श्रीवास्तव को तथा संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री धु्रव पटेल को लेखांकन दल में शामिल किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि प्रत्येक विधानसभा हेतु एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है इनका कार्यालय आरो मुख्यालय पर होगा। अधिसूचना के दिन से ही इन्हें निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया जाएगा एवं व्यय प्रेक्षक की अनुमति के बिना निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नही जाएंगे। वीडियो सीडी की रिपोर्टिंग देंखेगे। निर्वाचन अपराध से संबंधित शिकायतों को तत्काल एफएस को हस्तांतरित करेंगे। अनुलग्नक छह में दैनिक रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक एवं रिटर्निंग आफीसर को देंगे। समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक आयोग के दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित करेंगे। 

वीडियो निगरानी दल गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए वीडियो निगरानी दल गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो निगरानी दल गठित किए गए है। प्रत्येक दल में तीन-तीन अधिकारी, कर्मचारियों को शामिल किया गया है।  वीडियो निगरानी दल में शामिल अधिकारी, कर्मचारी का मुख्यालय संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर स्तर पर होगा और उन ही के मार्गदर्शन में कार्येा का समपादन करेंगे। प्रत्येक दल को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी (वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ) के माध्यम से एक-एक वीडियोग्राफर अधिसूचना जारी होने की दिनांक से उपलब्ध कराया जाएगा। 

कोषालय में बीस हजार से अधिक के अभिलेख स्कैन कर अटैच करने होंगे

कोष एवं लेखा आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने बताया कि नवीन व्यवस्थाओं के तहत अब बीस हजार से अधिक के उपप्रमाणक देयकों के भौतिक व्हाउचर इलेक्ट्राॅनिक व्हाउचर के साथ आवश्यक अभिलेख स्कैन कर अटैच करने होंगे। मध्यप्रदेश कोषालय संहिता के प्रावधानो के अनुसार संलग्र करना आवश्यक है। उपप्रमाणकों की स्कैन काॅपी इलेक्ट्रानिक देयक के साथ आॅन लाइन अटैच होने पर ही देयक पारित किए जाएंगे। इस संबंध में जिले के समस्त आहरण अधिकारियों को सूचनाएं प्रेषित कर स्पष्ट निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है। समस्त संभागीय संयुक्त संचालक 25 फरवरी के पश्चात् कोषालयों का निरीक्षण कर उक्त निर्देशों के अनुपालन का सत्यापन कर अपना प्रतिवेदन एक मार्च तक कोष एवं लेखा आयुक्त को प्रेषित करेंगे।

नाक,कान,गला एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन 

vidisha news
विदिशा। दिनांक 24 फरवरी को सेवा भारती विदिशा में नाक,कान,गला एवं कम सुनने की जांच शिविर का आयोजन किया।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि इस शिविर में डॉ मीना अग्रवाल दिल्ली द्वारा 29 मरीजों के कान की जांच की गई ।जिसमे 13 मरीजो को कान के पर्दे बदलवाने हेतु ऑपरेशन की सलाह दी गई एवं जिनके आपरेशन किये थे उनकी पुनः जांच की गई।माय ईयर भोपाल के श्रवण विशेषज्ञ डॉ वैभव जैन एवं उनके सहयोगी ज्ञानेंद्र शुक्ला द्वारा 32 मरीजों के लें कि जांच की गई एवं मशीन लगाने की सलाह दी गई। इस शिविर में डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ अनिल महेन्द्रा, डॉ हेमंत बिस्वास, बी डी मंत्री, एम एल तायल,धर्म नारायण चतुर्वेदी, इंद्रपाल गुलाटी,ओम माहेश्वरी, सजल जैन,सुनील वलेचा आदि सदस्यों में सहयोग दिया।

बिहार : एक दिन में पांच मिस्सा करने का रिकॉड 2019 का आज

$
0
0
  • डॉ.राकेश कुमार, डीएसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित किए


5-missa-worship-biharपटना,24 फरवरी। एक दिन में पांच बार मिस्सा पूजा करने का रिकॉड  वर्ष 2019 का आज 24 फरवरी को बना। पहला फादर सुसई राज, दूसरा फादर जुनूस,तीसरा फादर जुनूस,चौथा फादर सेराफिम जौन और पांचवा फादर जोनसन ने  प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में अर्पित किया।  बताते चले कि तीन बार प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में रविवार को मिस्सा होता है। 97 साल की जेन रफायल नामक धर्मपरायण बुजुर्ग महिला का निधन होने के बाद अंतिम संस्कार का मिस्सा हुआ। अंत में पांचवा लियो तोबियास को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मिस्सा हुआ।

बेतिया और पटना धर्मप्रांत से संबंध
बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर्स में रहते हैं रफायल एलियास.जिले के विख्यात के.आर. हाई स्कूल के टीचर थे।यहां से अवकाश प्राप्त करने के बाद  होम्योपैथिक के डॉक्टर बन गए.इनका विवाह जेन से हुआ.दोनों के कई बच्चे हैं।इनकी बेटी का विवाह पटना में हुआ।इस बीच डॉक्टर रफायल एलियास का निधन हो गया। इसके कुछ साल के बाद बेटी के पास पटना आ गई. पटना धर्मप्रांत के कुर्जी पल्ली में रहते हैं क्लारेंस हेनरी। रफायल एलियास और जेन रफायल की सुपुत्री की शादी क्लारेंस हेनरी के साथ हुई। अपना व्यवसाय करते हैं क्लारेंस और उनकी पत्नी टीचर हैं.बेटी और दामाद के घर में जेन रफायल का निधन हो गया। 97 साल की थीं। आज अंतिम संस्कार का मिस्सा फादर जुनूस ने कुर्जी चर्च में  अर्पित किया।इनके साथ अन्य पुरोहित भी थे। कुर्जी कब्रिस्तान में दफन किया गया। बता दें कि कुर्जी पल्ली परिषद के पूर्व पार्षद क्लारेंस हेनरी हैं. सास के निधन पर गमगीन थे।मौके पर पत्रकार विथिका सलोमी, विंसेंट, एस.के.लौरेंस, गोल्डेन, जेरी हेनरी आदि उपस्थित थे।

पटना के डीएसपी लॉ इन ऑर्डर डॉ.राकेश कुमार 
बालूपर के प्रसिद्ध व्यक्तियों में एक लियो तोबियास को श्रद्धांजलि अर्पित करने डीएसपी डॉ.राकेश कुमार पहुंचे। बिशप बी.जे.ओस्ता स्मारक हॉल में लियो तोबियास को श्रद्धांजलि दी गयी। इनके अलावे फादर सुसई राज, फादर जुनूस, फादर जोनसन,  बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह, सुशील लोबो, रश्मि साह, शालिनी माइकल, विकास प्रकाश, राजू लियो, जेम्स दानिएल आदि थे।इसके पूर्व फादर जोनसन ने मिस्सा किए.यहां पर धार्मिक परमप्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद लोग प्रीति भोजन का लुफ्त उठाएं।

बिहार : केन्द्र और बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिये खुश खबरी

$
0
0
happy-news-for-farmer
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है।बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रविवार को शुभारंभ किया। बामेति के सभागार में आयोजित ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना'के राज्य में शुभारंभ के अवसर पर टंडन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों की हित-रक्षा में पूरी तरह तत्पर है और भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों का सम्मान बढ़ानेवाली योजना है, यह उनपर सरकार का कोई एहसान नहीं है। लालजी टंडन ने कहा कि आज ही बटन दबाते ही लाभुक किसानों के खाते में दो हजार रुपये की सम्मान राशि स्वतः आ जायेगी। किसानों को इसके लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज शुरू हो रही सम्मान योजना की बदौलत लघु एवं सीमांत किसान अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अब महाजनों के चंगुल में फंसने से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत-सुधार की दिशा में धीरे-धीरे जो स्थिति बन रही है,उससे वह दिन अब दूर नहीं जब किसान ऋण नहीं लेंगे,बल्कि समाज के अन्य वर्गों की आर्थिक मदद करने की स्थिति में होंगे।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछली केंद्र सरकार की तुलना में मौजूदा भारत सरकार ने कृषि के बजट को बढ़ाकर दूना कर दिया है।पशुपालन एवं मत्स्य पालकों को भी किसान का दर्जा दे दिया गया है।मंत्री ने बिहार में नौ लाख से भी अधिक किसानों द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना'के तहत आनलाइन आवेदन किया है।उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार के किसानों को काफी फायदा होगा।कार्यक्रम को बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार और कृषि निदेशक आदेश तितरमारे ने भी संबोधित किया।

बिहार : माले व ऐपवा की टीम ने किया मोकामा के नाजरथ शेल्टर होम का दौरा

$
0
0
शेल्टर होम से लड़कियों का गायब होना और फिर अचानक वापसी संदेह के दायरे में.मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार के पद पर बने रहते शेल्टर होम मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं. 
cpi-ml-and-aipwa-visit-shelter-home-bihar
पटना 24 फरवरी 2019 भाकपा-माले व ऐपवा की एक उच्चस्तरीय टीम ने आज मोकामा के नाजरथ शेल्टर होम का दौरा किया. इस टीम में भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य व ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, पटना नगर की सचिव अनीता सिन्हा, भाकपा-माले पटना जिला कमिटी के सदस्य शैलेन्द्र यादव और श्रीकांत शर्मा शामिल थे. जांच टीम के हवाले से सरोज चैबे ने कहा कि जिस प्रकार से नाजरथ शेल्टर होम से 7 लड़कियां फरार हुईं और फिर उनमें 6 की बरामदगी भी हो गई, पूरा मामला संदेह के घेरे में है. गौरतलब है कि इस मामले में चार लड़कियां बालिका गृहकांड में गवाह भी हैं. ये कार्रवाइयां गवाहों को गायब करने की कवायद भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह घटना तब घटी है जब बालिका गृह मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी नाम सामने आ चुका है. इसलिए हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें क्योंकि उनके पद पर बने रहते निष्पक्ष जांच की कहीं से कोई संभावना नहीं है. जांच टीम ने कहा है कि जब उनकी टीम मोकामा स्थित नाजरथ शेल्टर होम पहुंची तो कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. शेल्टर गृह में अभी भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है और लड़कियों से किसी को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. बाढ़ की एसएसपी लिपि सिंह ने जांच टीम को कहा कि लड़कियों से मिलाना संभव नहीं है, यदि संचालिका से मिलना हो तो मिल लीजिए. संचालिका ने जांच टीम के सदस्यों को बताया कि उन्हें उपर से कुछ भी नहीं बोलने का आदेश है. जांच टीम ने स्थानीय दुकानदारों व आम लोगों से बातचीत के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है कि इस तरह की घटना प्रशासन की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है. पीड़िताएं कहीं से भी सुरक्षित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के प्रत्यक्ष निर्देशन में बालिका गृह कांड की जांच के बावजूद भी इस तरह की घटनाओं का घट जाना बेहद चिंताजनक है.इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

काॅग्रेस व झारखण्ड नामधारी पार्टियों ने आदिवासियों को हमेषा छलने का ही काम कियाः रघुवर दास

$
0
0
raghuwar-das-inaugrate-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 70 वर्षों तक देश की संस्कृति व संप्रभूता से खिलवाड़ करती रही काॅग्रेस व उसकी पिछलग्गु झारखण्ड नामधारी पार्टियों ने राज्य अलग होने के बाद से साढ़े चार वर्ष पूर्व तक संवारती रही सिर्फ अपना चेहरा। आदिवासियों के लिये उनके दिल में कोई जगह नहीं थी। आदिवासियों की भाषा, लिपि व संस्कृति से खिलवाड़ किया जाता रहा। वर्ष 1998 मंे पहली मर्तबा केन्द्र में वाजपेयी जी की सरकार ने आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया। जिस आदिवासी समाज ने देश के लिये कुर्बानियाँ दी उन शहीदों को कभी सम्मान देने का कोई काम नहीं किया गया। इस देश में पहली बार केन्द्र की मोदी सरकार ने राज्य को 25 करोड़ रुपये का आवंटन सिर्फ व सिर्फ झारखण्ड के वीर शहीदों के लिये संग्रहालय निर्माण कार्य को पूरा करने की प्रतिबद्धता दिखलायी गई। पहली मर्तबा लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को बिरसा मुण्डा से अवगत कराया। शहीदों के लिये स्मारक निमार्ण की दिशा में पहल प्रारंभ की गई। आदिवासी संताल भाषा आॅल चिकि लिपि शिक्षा अभियान सेवा ट्रस्ट के वैनर तले इंडोर स्टेडियम, दुमका मंे आयोजित मुख्यमंत्री का स्वागत समारोह-सह- आॅल चिकि प्रमण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी, आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में आदिवासी नेता करिया मुण्डा को देश के सर्वोच्च पंचायत लोस का उप सभापति प्रथम मर्तबा बनाया गया। उन्होंने कहा संताल भाषा को आठवीं अनुसूची में लाने का कार्य भी भाजपा के नेतृत्व में बनी सरकार ने किया। झारखण्ड के आदिवासी नेता संताल लिपि और संस्कृति को खत्म कर देना चाहते हैं। आदिवासियों की अपनी लिपि, अपनी भाषा ही नहीं रहेगी तो फिर उनकी संस्कृति कैसे बची रह सकती है। उन्होंने कहा सिदो कान्हू, चांद भैरव व फूलो झानों की शक्तियों को खत्म करने का कुचक्र रचा गया। विदेशी ताकतों ने संताल संस्कृति को तोड़ने का काम किया। सरकार ने धर्मांतरण का कानून बनाकर वैसे संस्थाओं को खबरदार करने का काम किया जो धर्म का नंगा नाच खेल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा एक धार्मिक संगठन द्वारा आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था जिसे शिकारीपाड़ा की जनता ने नेस्तनाबूद कर दिया। खुली चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यदि बलपूर्वक धार्मिक अंधविश्वास लादने का प्रयास आदिवासियों के बीच किया गया तो उसकी खैर नहीं। कहीं भी यदि ऐसा देखा जाता है तो इसकी सूचना सीधे जिला व पुलिस प्रशासन को दंें। होटवार जेल उनके लिये ही बनाए गए हैं। वे जेल भी जाऐंगे और एक लाख का जुर्माना भी भरेंगे। इस अवसर पर सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मराण्डी ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, काॅग्रेस व अन्य दल संताल परगना को राजनीतिक चारागाह की तरह देखते हैं। वोट मिल गया फिर आदिवासियों से उनका कोई लेना-देना नहीं रह जाता है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा संताल परगना प्रमण्डलीय सह प्रभारी रमेश हांसदा, आदिवासी संताल भाषा आॅल चिकि लिपि शिक्षा अभियान सेवा ट्रस्ट के आनन्द मुर्मू, बाबूधन सोरेन, कृला बेसरा, कामेश्वर हांसदा, रवि लाल कोल, हीरा लाल कोल, चुड़ली मुर्मू, प्रमीला हेम्ब्रम, सकोदी बास्की, वसंती हेम्ब्रम व प्यारी हेम्ब्रम को इस आयोजन के लिये बधाई दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कक्षा एक से कक्षा पाँच तक आॅल चिकि भाषा में पढ़ाई प्रारंभ कर दी गई है। इाईयर एजुकेशन में भी आॅल चिकि को लाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा झामुमों नेता हेमंत सोरेने सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। वे क्या जानें आदिवासियों का दर्द। खुद के बारे में कहा कि उनके पिता एक मामूली मजदूर थे। उन्होंने खुद मजदूरी की है। जेपी आन्दोलन में कूदने के बाद उन्होंने राजनीति में मेहनत कर इस स्थान को प्राप्त किया है। मजदूरों, गरीबांे की बात वे जितना जान सकते हैं हेमन्त कभी नहीं जान सकते। हेमन्त पर पलटवार करते हुए कहा कि आदिवासियों के बीच भाजपा के विरुद्ध झूठा प्रोपगंेडा फैलाया जा रहा है। भाजपा आदिवासियों की जमीन को हड़प लेगी। इन साढ़े चार वर्षों में कोई कह दे कि एक इंच भी जमीन किसी की हड़पी गई हो। 

बिहार : बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से आमजन की बढ़ती परेशानी

$
0
0
robery-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अपराध के मामलों में बिहार की हालत बद से भी बद्दतर होते जा रही है।जबकि बिहार सरकार की भरपूर कोशिश रहती है कि अपराधियों पर पूर्ण रुप से लगाम लगे,लेकिन स्थानीय प्रशासन कि उदासीन रवैया के कारण लूट -पाट कि घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही  है।ताजा घटना बेगूसराय की है जहाँ एल०आई०सी० एजेंट के घर में चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान 50 हजार नगद और 2 लाख से ज्यादा के जेवर की चोरी कर ली है, घटना नगर थाना के स्टेशन रोड मोहल्ले की है।बताया जा रहा है कि एल०आई०सी० एजेंट अपने परिवार के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे।घर में सिर्फ शिक्षिका की बेटी थी।घटना की जानकारी शनिवार की रात जब एल०आई० सी० एजेंट अपने परिवार के साथ वापस घर आया।बताया जा रहा है कि एजेंट की बेटी दूसरे कमरे में सोई थी,जिस कारण उसे घटना की कोई जानकारी नहीं मिल पाई और शनिवार को वह स्कूल चली गयी।शाम को वह वापस आयी तो उस कमरे तक नहीं गई जिससे चोरी का पता नहीं चला।शनिवार कि रात जब सारे लोग वापस आए तब घटना की जानकारी मिली।घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर  छानबीन शुरू कर दी है।वहीं बेगुसराय के एक अन्य घटना में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना नगर थाना के सुभाष चौक की है,बताया जाता है कि जी०डी० कॉलेज स्थित कंप्यूटर दुकान का दुकानदार नागदह निवासी रौशन कुमार बाइक से दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था।इसी दौरान सुभाष चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली  मार दी।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दुकानदार रौशन कुमार को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।परिजनों के अनुसार घायल दुकानदार रौशन कुमार से अपराधियों के द्वारा रंगदारी टैक्स की मांग की जाती थी।कहा जा रहा है कि रंगदारी टैक्स को लेकर ही जानलेवा हमला किया गया है।हालांकि रंगदारी टैक्स की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी,फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच में लगी हुई है।

सर्वोच्च न्यायालय के 27 जुलाई का अल्टीमेटम देने से सरकार पर दबाव बढ़ा

$
0
0
सरकार सर्वोच्च न्यायालय में परंपरागत वन निवासियों के पक्ष को मजबूती से रखेंन्यायालय का फैसला  भाजपा की आदिवासी विरोधी सोच का नतीजा : संतोष सिंह 
ekta-parishad-santosh-singh
बुंदेलखंड।सुप्रीम कोर्ट में तथाकथित वन्य जीव संरक्षण समूहों द्वारा दायर याचिका को लेकर फ़ैसला आया है कि 27 जुलाई 2019 तक 16 राज्यों के 11 लाख से अधिक वनभूमि पर काबिज आदिवासी एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों को बेदखल किया जाए, जिनका दावा अमान्य हो गया है । सबसे दुखद बात यह है कि केंद्र सरकार ने इस प्रकरण की सुनवाई में अपना पक्ष रखने के लिए कोई वकील ही नहीं भेजा । इससे जाहिर होता है कि केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा आदिवासी विरोधी है. एकता परिषद के राष्ट्रीय सदस्य संतोष सिंह ने कहा है कि एक लम्बे संघर्ष के बाद आदिवासी और अन्य परम्परागत वन निवासियों को वनभूमि पर अधिकार देने हेतु वन अधिकार कानून आया । इस कानून के प्रचार प्रसार में कमी, दावा फार्म भरने एवं सत्यापन की जटिलता, वन विभाग के अङंगे तथा नौकरशाहों की उदासीनता ने इसके सफल क्रियान्वयन पर अनेक अड़चनें डाली है। फिर भी लोगों ने भारी मशक्कत से दावे लगाए तथा नियम के अनुसार साक्ष्य भी प्रस्तुत हुए। प्रदेश में लगभग 6 लाख 15 हजार व्यक्तिगत दावे वन अधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए । जिसे वन अधिकार समिति, ग्राम सभा तथा उपखंड स्तर समितियों ने जांच के बाद जिला स्तरीय समितियों को अंतिम निर्णय के लिए भेजा। परन्तु जिला स्तरीय समितियों ने बिना मौका जांच के लगभग 3 लाख 54 हजार दावे अमान्य कर दिए। दावेदार को दावा अमान्य होने की लिखित सूचना देने के प्रावधानों के बाद भी सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण दावेदार अपील करने के अपने संवैधानिक अधिकार से बंचित रह गए। अमान्य दावे अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में सबसे अधिक है। तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा इस अमान्य दावे के आंकड़े को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया। जबकि लोग इन दावों के जांच की मांग राज्य सरकार से लगातार करते आ रहे थे । हमारी मांग है कि, सरकार आदिवासी एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों के हकों की रक्षा के लिए मजबूती से अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखे। वन अधिकार कानून को प्रभावी तरीके से लागू करे एवं कानून को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को रद्द करे तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ज़बरन बेदखली को रोकें। वन अधिकार कानून के प्रावधानों के अनुसार सामुदायिक वन संसाधन का संरक्षण, पुनर्जीवित या संरक्षित तथा प्रबंध करने का अधिकार ग्राम सभा को दिया है। इस प्रावधान को तत्काल लागू किया जाए।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 फ़रवरी

$
0
0
मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन (जमाअत खाने) का अतिषीघ्र करवाया जाएगा निर्माण -ः विधायक गुमानसिंह डामोर
मुस्लिम पंचायत ने किया झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर का इस्तकबाल
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय मोलाना आजाद मार्ग स्थित जामा मस्जिद परिसर में मुस्लिम पंचायत झाबुआ की ओर से झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर का इस्तकबाल (स्वागत समारोह) रखा गया। इस अवसर पर मुस्लिम पंचायत एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा मिलकर विधायक श्री डामोर का भव्य रूप से पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया। अपने उद्बोधन मंें विधायक श्री डामोर ने मुख्य रूप से अतिषीघ्र मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक  भवन (जमाअत खाना) बनवाएं जाने एवं शासकीय हाईस्कूल हुड़ा में उर्दु भाषा की माध्यमिक शाला संचालित करने का आष्वासन दिया। स्वागत समारोह में अतिथि के रूप में विधायक श्री डामोर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर एवं अर्पित चैधरी उपस्थित थे। उनका इस्तकबाल मुस्लिम पंचायत के सदर अब्दुल गफूर साहब ने किया। अतिथि मंचासीन होने के बाद उनका भव्य रूप से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सदर अब्दुल गफूर सा., सचिव नुरूद्दीन शेख, नायब सदर कुतुबुद्दीन शेख, नवाब खान, एजाज नाजी धारवी, रषीद खान, हाजी अजीजुरेहमान शेख, हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी के सचिव जैनुद्दीन शेख आदि ने किया।

मदर-से के बच्चों को देखकर प्रसन्नचित हुए विधायक
बाद अपने उद्बोधन में झाबुआ विधायक श्री डामोर ने सबसे पहले मदर-सा के बच्चों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। बाद कहा कि आप समाजजनों ने जो मुझे प्यार दिया और स्वागत किया, उससे मैं अभिभूत हूॅ। आपका आषीर्वाद और प्यार इसी तरह मुझ पर हमेषा बना रहे। आप समाजजनों के लिए आवष्यकतानुसार जल्द ही विधायक निधि से मुस्लिम सामुदायिक भवन (जमाअत खाने) का निर्माण करवया जाएगा। इसके साथ ही विषेष रूप से शासकीय हाईस्कूल हुड़ा में वर्तमान में उर्दु क्लासेस प्राथमिक तक होने से इसे बढ़ाकर माध्यमिक स्कूल तक करने के प्रयास वह करेंगे। विधायक ने समाजजनों को अपनी बेटियों को प्रोत्साहन देकर उन्हें उच्च षिक्षा ग्रहण करने के लिए एवं उच्च पदो पर आसीन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा ने भी पार्टी की ओर से समाजजनों को भरपूर सहयोग देने की बात कहीं।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर समाज के अन्य वरिष्ठजनों में सईदु बाबा, अयूब खान, नाकिर शेख, नईम रजा, जावेष शाह, इदरीष खान, एहमदभाई, जाकिर शाह, यूसूफ शाह सहित बड़ी संख्या में मदर-से के बच्चें उपस्थित थे। स्वागत समारोह का संचालन हाजी सलीम कादरी साहब ने किया एवं अंत में आभार मुस्लिम पंचायत सेकेट्री नुरूद्दीन शेख ने माना।

सकल व्यापारी संघ द्वारा जिला केमिस्ट एसोसिएषन के नवीन पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत, दी गई शुभकामनाएं

jhabua news
झाबुआ। जिला केमिस्ट एसोसिएषन के निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष मनोज बाबेल, उपाध्यक्ष महावीर जैन एवं विकास तथा कोषाध्यक्ष पंकज ललवानी को सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया।  स्वागत कार्यक्रम स्थानीय डायमंड काॅलोनी स्थित अध्यक्ष मनोज बाबेल के निवास पर रखा गया। जिसमें चारों पदाधिकारियों का पुष्पामाला एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-कोषाध्यक्ष मधुकर शाह, अमित जैन, पंकज सांकी, नीरज गादिया, मनोज कटकानी, विधि सलाहकार राजेन्द्र संघवी, मयंक रूनवाल, र्हािर्दक अरोरा, प्रांषु शाह, हनीफ लोधी, अक्षिष नीमा, सुनिल कटकानी आदि द्वारा किया गया।

निश्चित ही केमिस्ट के क्षेत्र में होगी प्रगति
इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष मनोज बाबेल ने कहा कि वह जिलेभर में केमिस्ट व्यापारियों की मांगों को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से प्रदेष एवं राष्ट्र स्तर पर शासन-प्रषासन के माध्यम से रखकर निराकरण की पहल करेंगे। साथ ही मेडिकल व्यापारियों की समस्याओं की ओर भी ध्यान दिया जाएगा। बाद सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर एवं सचिव श्री मोगरा ने कहा कि निष्चित ही नवीन पदाधिकारी केमिस्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करेंगे।

बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना आलीकदर मुुफद्दल सेफुद्दीन साहब का 26 फरवरी को झाबुआ में आना हुआ तय, बोहरा समाजजनों में छाई खुषी की लहर
मस्जिद का इनोग्रेषन के साथ वाअज (संबोधन) का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरू सैयदना आलीकदर मुफद्दल सेफुद्दीन साहब का 26 फरवरी को झाबुआ आना तय हो गया है। इस संबंध में समाजजनों द्वारा की गई अरज (विनती) को सैयदना साहब द्वारा स्वीकार किया गया। 26 फरवरी को रानापुर से होते हुए शाम 4 बजे झाबुआ आगमन होगा। झाबुआ में विषेष रूप से मस्जिद का इनोगे्रषन (उद्घाटन) के साथ अगले दिन वाअज (संबोधन) रखा गया है। यह जानकारी देते हुए बोहरा समाज झाबुआ के सदर हुसैन नजमी साहब एवं वरिष्ठ सदस्य नुरूद्दीनभाई बोहरा ने बताया कि तीन दिनों तक सैयदना साहब थांदला में है। 26 फरवरी, मंगलवार को सुबह 10 बजे थांदला से रानापुर के लिए प्रस्थान होगा। रानापुर में 3 बजे तक रहने के दौरान, यहां से शाम 4 बजे रानापुर रोड पर भंडारी पेट्रोल, काॅलेज मार्ग, राजवाड़ा होते हुए आजाद चैक स्थित समाज की मस्जिद पर पहुंचंेगे। जहां मस्जिद का इनोग्रेषन (उद्घाटन) किया जाएगा। बाद सैयदना साहब द्वारा विषेष नमाज समाजजनों को अता करवाने के साथ सामूहिक भोजन बाद रात्रि सैयदना साहब समाजजनों के घर पहुंचेंगे। समाजजनों द्वारा उनका दीदार किया जाएगा।

वाअज के बाद पैलेस गार्डन पर होगा सामूहिक भोज
अगले दिन 27 फरवरी, बुधवार को सुबह 10 बजे मस्जिद पर वाअज (संबोधन) होगा। जिसमें सैयदना साहब समाजजनों को धर्म संबंधी चर्चा कर मार्गदर्षन देंगे। बाद सभी के वृहद सामूहिक भोजन का आयोजन पैलेस गार्डन पर रखा गया है। शाम 4 बजे यहां से धर्मगुरू कुषलगढ़ (राजस्थान) के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां पर भी तीन दिनों तक सैयदना साहब रहेंगे।

समाजजनों में अत्यधिक हर्ष
जैसे ही 23 फरवरी की रात्रि करीब 9 बजे सैयदना साहब का झाबुआ आगमन तय हुआ। पूरे शहर में समाजजनों में जैसे हर्ष छा गया। समाजजनों द्वारा रात्रि में आतिष्बाजी की गई। सैयदना साहब के आगमन को लेकर बोहरा समाज द्वारा विषेष तैयारियां की गइ है। मस्जिद पर सुंदर साज-सज्जा एवं आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ धर्मगुरू के प्रवेष एवं प्रस्थान मार्ग पर आकर्षक विद्युत सज्जा के अतिरिक्त घरों पर भी रंग-रोगन कर विद्युत सज्जा से जगमग किया गया है। धर्म गुरू के आगमन को लेकर समाजजनों में अत्यधिक हर्ष का माहौल है।

सैयदना साहेब ने बोहरा समाज को वतनपरस्ती सिखाई - मुख्यमंत्री
प्रदेश के मुखिया का संदेश लेकर सैयदना साहेब के दीदार करने पहुँचे प्रभारी मंत्री हनी बघेल।
jhabua news
थान्दला। बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना अलिकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब अपने अल्प प्रवास पर थान्दला पधारें हुए है। उनकी एक झलक पाने को जहाँ दाऊदी बोहरा समाज उत्साहित हो रहा है वही नगर के अन्य सम्प्रदाय के लोग भी बोहरा गली का रुख किये हुए है।  आज प्रदेश के मुखिया का संदेश लेकर पहुँचे प्रभारी मंत्री हनीसिंह बघेल ने सैयदना साहेब से मुलाकात करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की पावन धरती पर आपके पधारने पर हार्दिक प्रसन्नता के साथ आपका इस्तेकबाल करते है, आपके सानिध्य में बोहरा समाज उन्नति की राह पर अग्रसर होता हुआ देश की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ है। आपने बोहरा समाज को आपसी समन्वय, शांति, के साथ देश के प्रति वफादार रहने की प्रेरणा दी वह काबिले तारीफ है। आपने बोहरा समाज को सावलम्बी बनाते हुए स्वयं के व्यापार और उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा से आज देश तरक्की की राह पर चल रहा है। इस तरह से मुख्यमंत्री के सन्देश को प्रभारी मंत्री ने सैयदना साहेब को प्रदान किया। उनके साथ रतलाम - झाबूआ क्षेत्र के सांसद कान्तिलाल भूरिया, समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया), विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, न.परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रांत भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। सैयदना साहेब से भेंट करने पहुँचे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, माँ पद्मावती नदी शुद्धिकरण समिति संचालक कमलेश जैन ‘‘दायजी‘‘ व न.प. पार्षद गौलु उपाध्याय ने सैयदना साहेब को बताया कि पूर्व सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब का सपना था इस नगर की जीवन दायिनी माँ पद्मावती नदी को स्वच्छ सुंदर और पर्यावरण से सौन्दर्यशाली बनाया जाए। नगर के विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठनों व जनता के समर्थन से कार्य की शुरुआत भी हुई थी लेकिन फिर यह कार्य शिथिल हो गया। आज फिर उस नदी की स्थिति भयावह हो गई है, इसलिए आप एक बार फिर सैयदना साहेब के ड्रीम प्रोजेक्ट को अपना आशीर्वाद दे दे ताकि यह अपने खोए अस्तित्व को पाकर सुंदर बन सके। संचालक मंडल ने सैयदना साहेब को बताया कि पूर्व आमिल साहेब कौसरअली ने बोहरा समाज को विदेश की जमीन से यहाँ स्थापित करने में कोई कसर नही छोड़ी जिसके कारण आज नगर में बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल बन गए है। इसी के साथ बोहरा समाज की स्वच्छता ओर पर्यावरण के प्रेम को सदभावना को आज नगर का हर व्यक्ति याद करता है, इन गलियों की सौन्दर्यशाली छवि सभी को आकर्षित भी करती है। इस पर सैयदना साहेब ने कहा कि वक्त आने पर सभी के प्रयास रंग लाएंगे। इस अवसर पर जहाँ प्रभारीमंत्री सहित समस्त अतिथियों ने सैयदना साहेब का सम्मान किया वही बोहरा समाज ने भी सभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा अखिल भारतीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन 10 मार्च को
योग, षिक्षा, धर्म, संस्कृति, समाजसेवा क्षेत्र की 100 महिलाओं को किया जाएगा अलंकृत एवं दिया जाएगा विषिष्ट सम्मान
jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा आगामी 10 मार्च को देष की महिला षिक्षा प्रणेता सावित्रीबाई फूले की स्मृति दिवस पर अखिल भारतीय स्तर का मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन शहर के पैलेस गार्डन पर किया जा रहा है। जिसमें योग, षिक्षा, धर्म, संस्कृति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में देषभर में कार्य करने वाली करीब 100 महिलाओं को अलंकृत करने के साथ विाषिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उक्त आयोजन तीन सत्रों में होना है। उद्घाटन सत्र, राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अभिनंदन (सम्मान) अंतिम सत्र में होगा। उक्त संपूर्ण आयोजन की जानकारी 24 फरवरी, रविवार को स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन मंे राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष एवं आयोजन के सूत्रधार डाॅ. प्रभु चैधरी द्वारा दी गई। डाॅ. प्रभु चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना प्रतिभाषाली षिक्षकों एवं साहित्यकारों की संस्था होकर प्रतिवर्ष 4 बड़े कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर हिन्दी सेवयिों का सम्मान, हिन्दी भाषा पुस्तक प्रकाषन, 25 दिसंबर को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कवि-कवियत्रियों का सम्मान, जून माह में महान संत कबीर जयंती पर साहित्यिक संगोठी एवं पुस्तक प्रकाषन के अतिरिक्त अहिल्या दिवस पर मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष एक स्मारिका का प्रकाषन भी गत 15 वर्षों से किया जा रहा है। भारत में 12 राज्यों में प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित होकर कार्यरत है। प्रत्येक आयोजनों में स्थानीय आयोजकों के सहयोग तथा डाॅ. अंबेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली के साथ ही राष्ट्रीय संगोष्ठीयां सम्मेलन किए जा रहे है।

100 मातृशक्तियों का होगा सम्मान
10 मार्च को होने वाले अखिल भारतीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजक राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ होकर इसके साथ ही सहयोगी संस्थाओं में इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’, गायत्री परिवार, राजपूत महिला मंडल, परहित जनसेवा संस्था एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट शामिल है। यह संपूर्ण आयोजन जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी तथा वरिष्ठ इतिहासकार एवं सेवनिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी के मार्गदर्षन में होगा। इस अवसर पर हिन्दी को राष्ट्र भाषा के रूप में प्रतिष्ठा हेतु सूचना प्रोद्योगिकी और देव नागरी लिपि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रख्यात षिक्षाविद्, कुलानुषासक एवं विक्रम विष्वविद्यालय हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा एवं नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली के महामंत्री डाॅ. हरिसिंह पाल का व्याख्यान होगा। समारोह में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, उज्जैन, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, अहमदाबाद, चेन्नई, अजमेर, इंदौर आदि स्थानों की महिला साहित्यकार सहभागिता करेगी। मातृ शक्तियों के सम्मान में झाबुआ जिले की भी 10 से अधिक इन क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं का अभिनंदन होगा।

राष्ट्रीय स्तर की स्मारिका एवं ना-जायज का दर्द का होगा विमोचन
इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक एवं मार्गदर्षक यषवंत भंडारी ने बताया कि डाॅ. प्रभु चैधरी के मार्गदर्षन राष्ट्रीय स्तर की स्मारिका का प्रकाषन किया जा रहा है। यह स्मारिका साहित्य से संबंधी होगी। जिसमें देषभर  के साहित्यकारों का जीवन परिचय, उनके फोटो तथा कविताओं-रचनाओं का समावेष किया जाएगा, इसके विमोचन के साथ ही इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ के काव्य संग्रह ‘नाजायज का दर्द’ एवं श्रीमती अर्चना राठौर की पुस्तक ‘मेरे काव्य पुष्प’ का भी विमोचन देषभर के ख्याति प्राप्त साहित्यकारों एवं प्रखर वक्ताओं द्वारा किया जाना है।

आयोजन समिति के पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, संरक्षक एवं मार्गदर्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति रांका, सह-कोषाध्यक्ष कल्पना सकलेचा, सह-सचिव हरिप्रिया निगम, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन; की सचिव श्रीमती अर्चना सिसौदिया, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, राकेष पोतदार आदि उपस्थित थे।

5 अप्रेल को व्याख्यान माला एवं 18-19 अप्रेल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 46 जवानों को 46 दीपक प्रज्जवलित कर दी गई भावांजलिश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति की हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय हनुमान टेकरी पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक गत 22 फरवरी को देर शाम 7.30 बजे से आयोजित हुई। बैठक आरंभ करने से पूर्व समिति के सभी पदाधिकारी-सदस्य, महिला समिति, युवा समिति के पदाधिकारी-सदस्यों ने मंदिर परिसर में जम्मू-कष्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद 46 जवानों को 46 दीपक प्रज्जवलित कर दो मिनिट का मौन रखकर भावाभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद आयोजित बैठक में तय किया गया कि आगामी 5 अप्रेल को भव्य व्याख्यान माला का आयोजन होगा। जिसमें अहमदाबाद (गुजरात) की प्रखर वक्ता काजल ओझा द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही 18 एवं 19 अप्रेल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक के प्रारंभ में समिति के सभी पदाधिकारी-सदस्यों, महिला पदाधिकारी-सदस्यों एवं युवा समिति के पदाधिकारी-सदस्यों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदांे को 46 दीपक ऊॅं शांति की आकृति में बेंच पर प्रज्जवलित कर देष की सभी शहीदांे के लिए ईष्वर से आत्म शाांति की प्रार्थना एवं उनके परिवारजनों को साहस प्रदान करने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की। बाद सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से दो मिनिट का मौन रखा। इस दौरान भारत माता तथा वंदे मातरम् के जयघोष लगाए। तत्पष्चात् बैठक का संचालन करते हुए समिति के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष आगामी 5 अप्रेल को भव्य व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देषभर में ख्याति प्राप्त प्रखर वक्ता अहमदाबाद (गुजरात) की काजल ओझा द्वारा प्यार, परिवार और पैसा विषय पर प्रेरणादायी व्याख्यान दिए जाएंगे।

18 एवं 19 अप्रेल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा
समिति के श्री चंद्रावत एवं विवेक दुबे ने आगे जानकारी देते हुए 18 एवं 19 अप्रेल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें प्रथम दिन 18 अप्रेल को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड श्री राम नाम जाप का आयोजन होगा एवं रात्रि में सुंदर कांड बाद रात्रि जागरण किया जाएगा। सुंदरकांड की प्रस्तुति अमझेरा से आई पार्टी द्वारा दी जाएगी। अगले दिन 19 अप्रेल को हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे जन्मोत्सव आरती, 8 बजे से मंदिर परिसर में पंचकुंडीय यज्ञ, संकट मोचन हनुमानजी को अन्नकूट का भोग लगाकर दोपहर 12 बजे महाआरती बाद मंदिर पसिर में महाप्रसादी (भंडारे) का भव्य आयोजन होगा। भंडारा शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दिन रात्रि में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें बच्चों द्वारा धार्मिक और देषभक्ति प्रस्तुतियां दी जाएगी। बैठक के दौरान व्याख्यान माला एवं दो दिवसीय आयोजन में सहयोग हेतु समिति के सभी पदाधिकारी-सदस्यों ने अपने-अपने अनुसार सहयोग देने की घोषणा की।

सांसद प्रतिनिधि से की सामुदायिक भवन बनाएं जाने की मांग
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, सीएमओ एलएस डोडिया, गौरव सक्सेना शामिल हुए। जिनका स्वागत समिति अध्यक्ष प्रेमअदीपसिंह पंवार, अरूण भावसार, पल्लूसिंह चैहान, प्रदीप सोनी, अषोक शर्मा, प्रदीप रामावत, दिनेष चैहान, मुकेष नीमा, पवनेन्द्र चैहान, तरूण बैरागी, अषोक चैहान, पं. महेषचन्द्र बैरागी, सुभाष गिधवाणी एवं महिलाओं में सुश्री रूक्मणी वर्मा, लाली सोनी, सुश्री किर्ती देवल, श्रीमती गिधवानी, श्रीमती बैरागी, नीता भावसार, हरिप्रिया निगम, दीपिका राठौर आदि ने किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री पंवार एवं गजेन्द्र्रसिंह चंद्रावत ने समिति की ओर से डाॅ. विक्रांत भूरिया से सांसद कांतिलाल भूरिया के माध्यम से सांसद निधि से हनुमान टेकरी परिसर में भव्य सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग की। जिस पर डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि वह समिति की इस मांग को सांसद के समक्ष रखकर पूरी करने का प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि आज वह हनुमानजी के दरबार में बैठे है। हनुमानजी की कृपा होगी तो निष्चित तौर पर यहां हनुमान जयंती के उपलक्ष में आयोजित सभी कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न होंगे।

सभी कार्यों में नपा देगी सहयोग
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार ने कहा कि व्याख्यान माला एवं दो दिवसीय आयोजन के दौरान समिति को नपा से जो भी सहयोग की जरूरत होगी, वह निःस्वार्थ भाव से दिया जाएगा। यह बात नपा सीएम एलएस डोडिया ने भी दोहराई। बैठक के दौरान उक्त आयोजनों को ओर भव्यता प्रदान करने हेतु समिति के सदस्यों में मनीष त्रिवेदी, श्याम सुंदर शर्मा, ललित त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत सोनी, ब्रजकिषोरसिंह सिकरवार, इंदरसेन संघवी, पियूष गादिया, सुश्रीत झरबड़े, डाॅ. लोकेष दवे, डाॅ. आईएस तोमर, जितेन्द्रसिंह राठौर, जगदीष राठौर, युवा समिति के पुष्पेन्द्र नीमा, डाॅ. वरूण बैरागी, मोहित गिधवानी आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए। बैठक के अंत में आभार समिति के विवेक दुबे ने माना।

हिन्दु युवा जनजाती संगठन ने मनाया शबरी जन्मोत्सव

jhabua news
झाबुआ । हिन्दु युवा जनजाति संगठन के तत्वाधान शबरी जयंती के कार्यक्रम आयोजन किया गया, हिन्दु युवा जनजाती संगठन के द्वारा शबरी जयन्ती उत्सव के समय सर्वप्रथम दिलीप गेट से वाहन रैली प्रारम्भ हूई जो बस स्टैण्ड से मुख्य मार्ग होती हुई राजगढ़ नाके पर आकर समाप्त हुई, जहां गरबा ग्राउण्ड  पे हिन्दु युवा जनजाती संगठन द्वारा धर्मसभा व शबरी जयंती कार्यक्रम में भारत माता परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी शरण शुक्ल, संघ के जिला कार्यवाहक राजेश डावर, अभाविप के प्रांत मंत्री निलेश सोलंकी, संघ के बौद्विक प्रमुख कैलाश अमलियार भारत माता परिवार के धार झाबुआ प्रमुख मकरध्वज तिवारी हिन्दु युवा जनजाती संगठन के संगठन प्रमुख कमल डामोर हिन्दु युवा जनजाती संगठन के झाबुआ जिलाध्यक्ष कमलेश मावी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अपने अध्यक्षी उदभोदन में भारता माता परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी शरण शुक्ला ने आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहा पर प्रकाश डाला, उन्होने कहा की देश में बाहरी शसको के आने से पहले छुआछुत की समस्या नही थी, उन्होने शबरी राम तथा मीरा व रैदास का उदाहरण दिया, शुक्ला ने कहा की आदिवासीयों को विदेशी मिशिनरीयों के धन की सहायता से जयस तथ मिशनरीज वाले भ्रमित कर रह है शुक्ला ने आदिवासीयों को सच्चा सनातनधर्मी सत्यनिष्ठ, प्रकृतीपुजक तथा जल जंगल जमीन का वास्तविक मालिक बताया। अभाविप के प्रांत मंत्री  निलेश सोलंकी ने पुंजा भील टंटया मामा बिरसा मुण्डा आदि को याद किया शबरी माता के जिवन से प्रेरणा लेने की बात की तथा पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानो के प्रति संवेदना व्यक्त की। संघ के जिला कार्यवाहक  राजेश डावर ने भीली में अपना उदबोधन दिया। तथा शबरी माता के जीवन पर प्रकाश डाला तथा समाज से उनके आदर्शो पर चलने की अपिल की। भारत माता परिवार के धार झाबुआ प्रमुख मकरध्वज तिवारी ने कहा की भारत में इस समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है एक विचारधारा राष्ट्र के साथ है सामज व धर्म के साथ है, दुसरी इनके खिलाफ ऐसे में हमाी विभाजन रेखा स्पष्ट होनी चाहिए, हिन्दु युवा जनजाति संगठन के संगठन प्रमुचा ने सभी वक्ताओ का धन्यवाद यिा तथा धर्म की व राष्ट्र की  आलोचना करने वाले व रामायण को काल्पनिक बताने वाले जयस को आज बनदावर में शबरी जयंती मानाने के लिए आड़े हाथो लिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 फ़रवरी

$
0
0
युवा कंाग्रेस में हुई नियुक्तियाॅ

विदिषाः जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वैभव भारद्वाज चीनू ने मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री केषवचंद यादव, जी, विदिषा विधायक शषांक भार्गव, म.प्र. युवक कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कुणाल चैधरी की सहमति एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ग्यारसपुर राकेष कटारे, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर अध्यक्ष, वीरेन्द्र पीतलिया, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, पूर्व जिला महामंत्री युवा कंाग्रेस अरविन्द पाल, इंका नेता विपनेष की अनुषंसा पर राहुल जैन (पूर्ती), राहुल रघुवंषी को युवा कांग्रेस का जिला सचिव एवं शैलेन्द्र दांगी को गुलाबगंज ब्लाॅक का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

बासौदा मंे किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे प्रभारी मंत्री आज

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 26 फरवरी मंगलवार को विदिशा जिले की बासौदा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की प्रातः छह बजे देवरी से प्रस्थान कर प्रातः नौ बजे गंजबासौदा आएंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर 12 बजे जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउण्ड बासौदा में आयोजित किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के उपरांत रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे। 

विदिशा में 25106 किसानों की 80.32 करोड़ राशि की ऋण माफी
विधायक एवं अन्य अतिथियों ने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदाय किए 
jhabua news
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत पात्रताधारी किसानों के लिए ऋण माफी व सम्मान प्रमाण पत्र प्रदाय करने का कार्यक्रम आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया था। विदिशा तहसील के 25106 किसानों को 80 करोड़ 32 लाख राशि के ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही सबसे पहला निर्णय किसानों की ऋण माफी को मूर्तरूप देने का लिया था। उन्होंने जारी घोषणा (वचन पत्र) में किए गए वादो को श्रृंखलाबद्व रूप से पूरा कराया जा रहा है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब हितग्राहियों को 51 हजार रूपए की राशि मुहैया कराई जा रही है वही बुजुर्गो को दी जाने वाली पेंशन राशि में भी वृद्वि की गई है। प्रदेश के शिक्षित युवाओं को पूरा सम्मान मिले इस हेतु उन्हे प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वाभिमान बढे इस हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की गई है जिसके तहत युवाओं को भत्ता देने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में एक-एक गौशाला खुले का सुझाव मेरे द्वारा दिया गया था जिस पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने निर्णय लेकर उसे प्रदेश स्तर पर लागू कराया है। इसके पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि निराश्रित पशुधन को गौशालाओं के माध्यम से आश्रय मिले। असहाय गायो को सहारा देने का निर्णय के दूरगामी परिणामों से गौ-संवर्धन को बढावा मिलेगा। विधायक श्री भार्गव ने विदिशा विधानसभा क्षेत्र में सिचिंत रकवा बढाने के लिए मकोड़िया डेम की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि ततसंबंध में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के साथ चर्चा हुई है और इजरायली कंपनी के पैटर्न अनुसार डेम बनाने का कार्य हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेम बन जाने से एक लाख 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई संभव हो सकेगी।  विधायक श्री भार्गव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे किसानबंधु जिनके द्वारा ऋण जमा किए जा चुके है उन्हंे बकायदा सम्मान पत्र देते हुए अपै्रल माह तक लिए पुनः ऋण को माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भी सुपात्र ऋण माफी योजना से वंचित नही होगा। शनैःशनैः सभी कृषकों को नियमानुसार ऋण माफी एवं सम्मान पत्रों का वितरण प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यक्र्रम आयोजित हो रहे है। कार्यक्रम को श्री रंधीर सिंह ठाकुर, श्री लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, श्री सुभाष बोहत, श्रीमती ज्योत्सना यादव, श्री मनोज कपूर, श्री दीवान किरार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित किया एवं अंत में आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। 

स्टाॅलो का जायजा
विधायक श्री शशांक भार्गव ने समितिवार बनाए गए स्टाॅलों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि विदिशा तहसील की 32 समितियों के संबंधित कृषकों को ऋण माफी व सम्मान पत्र प्रदाय करने का कार्य स्टाॅलों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक स्टाॅल पर दो-दो समितियों के कृषकों को पूर्व उल्लेखित प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। 

सम्मान पत्र का वितरण
आयोजन स्थल पर विधायक श्री शशांक भार्गव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के ऋण माफीयुक्त प्रमाण पत्र किसानों को प्रतीक स्वरूप वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डाॅ मेहताब सिंह यादव, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज मीना, श्री वीरेन्द्र पीतलिया, श्री अनुज लोधी, श्री बसंत जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री सीपी गोहल, जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक मौजद थे। 

नवीन भवन में लीड़ बैंक कार्यालय शिफ्ट हुआ

जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री दिलीप शेरवानी ने बताया कि जिला अग्रणी बैंक (लीड़ बैंक) कार्यालय नवीन भवन प्रथम तल भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा होण्डा शोरूम के सामने ईदगाह चैराहा विदिशा में 25 फरवरी से स्थानांतरित हो गया है।  लीड़ बंैक आफीसर श्री शेरवानी ने संबंधितों से आग्रह किया है कि पत्राचार नवीन भवन के पते पर करने का कष्ट करें। पूर्व में एडीएम बंगला के सामने 28 सिविल लाइन में संचालित हो रहा था जिसे पूर्णतः खाली कर दिया गया है। लीड़ बैंक का दूरभाष क्रमांक 07592-232882 एवं 237399 यथावत् क्रियाशील है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 फ़रवरी

$
0
0
भाजपा का जुमला कांग्रेस का झांसा- श्री बैरागी 
गोलीकांड में क्लीनचिट किसानों के जनमत से धोखा , अखिल भारतीय किसान सभा ने जताया विरोध 
सीहोर।भाजपा 15 साल तक किसानों की आमदनी दुगनी करने का जुमला ही देती रहीं। परेशान किसानों ने कांग्रेसी को जनादेश दिया दुरभाग्य हैं अब कांग्रेस ने भी मंदसौर गोलीकांड के आरोपियों को क्लीनचित द ेदी है। गृहमंत्री बलाबच्चन का बयान हैरत में डालने बाला और शर्मनाक  हैं उक्त बात सोमवार को श्यामपुर में आयौजित अखिल भारती किसान सभा की बैठक में प्रांतीय महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहीं।  उन्ळोने कहा कि प्रदेश सरकार मंदसौर हत्याकांड को क्लीनचिट देकर इस कड़वी सच्चाई को बदल नहीं सकती है। अखिल भारतीय किसान महा सभा इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है। प्रदेश के गृहमंत्री ने पिछले दिनों विधान सभा में मंदसौर गोलीकांड को पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की कार्यवाई बताया है। देश व प्रदेश के किसानां को आहत और हसस्तब्ध करता है।  मंत्री को अपने इस असत्य और निराशाधार बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। यही हाल प्रधानमंत्री कृषि बीमा राशि का है। आज तक किसानों को लाभ नहीं दिया गया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस की प्रदेश सरकार दस दिनों में किसानों को दो लाख रुपए तक का कर्ज माफी करने वाले बचन पत्र को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। बैठक में बड़ी संख्या में किसानगण मौजूद थे। 

बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी बैठक हुई 

sehore news
सीहेार। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी राजगढ़ विभाग की बैठक टाउन हॉल परिसर में आयोजित हुई।   ें बैठक में दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति क्षेत्रीय सह संयोजिका  सुनीता  गर्ग एवं प्रांत मिलन प्रमुख कुमारी दीपा शर्मा प्रांत अधिकारी गोपाल सोनी अजीत शुक्ला, विहिप जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष  जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम पाठक जिला संयोजीका अलका, नगर संयोजीका कुमारी दक्षिणा दुबे इछावर प्रखंड एवं नगर से संयोजीका कुमारी राखी परमार हर्षिता मकरया पूजा मेवाड़ा सीहोर नगर मंत्री योगेश  सेब संयोजक आशीष कुशवाह  महेंद्र सिंह सोलंकी चेतन राठौर भगवान कुशवाह संजय पहलवान शुभम कुशवाहा नरेश आदि मौजूद रहे। 

कलेक्टर को दिया आक्रोशित पीएचई कर्मचारियों ने ज्ञापन 
समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण, आंदोलन की दी चैतावनी 
sehore news
सीहेार। आक्रोशित पीएचई कर्मचारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष जैन के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने कहा की बीते तीन वर्षो से कर्मचारियों को विभागीय ड्रेस नहीं दी गई है। कर्मचारियों को वेतन का भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है। शासन के निर्देश के बाद भी विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित नहीं की जा रही है।  पीएचई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया की इस माह का वेतन भी कर्मचारियों को अबतक नहीं मिला है। जिस से कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा की एरियर्स समयमान वेतनमान का एरियर्स भी नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने कई बार कार्यपालन अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया है लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों ने उक्त मांगे पूरी नहीं होने पर प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन करने की चैतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सहमहामंत्री संतोश शर्मा, संभागीय अध्यक्ष गोपाल सिंह ठाकुर, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, जिला सचिव ओपी शर्मा, हरीश दिसोरिया, तहसीलाध्यक्ष मनोज व्यास, सुरेश शर्मा, पीएचई प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष महेंद्र सेन, सचिव लक्ष्मीनारायण, ओम प्रकाश राजपूत, देवी सिंह चौधरी, शिव भेरवे, कुमेर सिंह ठाकुर, अनवर खान, निसार खान, जशरथ सिंह ठाकुर मुस्ताक अहमद मदन गिर, मानपूरी, गणेश सेानी, प्रेमनारायण जावरिया आदि शामिल है। 
Viewing all 74271 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>