Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

राफेल पर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई को सहमत सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
supreme-court-to-hear-review-petitions-in-rafale-case
नयी दिल्ली, 26 फरवरी, उच्चतम न्यायालय राफेल लड़ाकू विमान खरीद मामले में अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गया है,  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ की पीठ ने पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- सर्वश्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा वकील प्रशांत भूषण की पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई के लिए मंगलवार को सहमति जता दी।  न्यायालय ने पुनर्विचार याचिकाओं पर चैंबर में विचार विमर्श किया। न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, “खुली अदालत में सुनवाई का अनुरोध स्वीकार किया जाता है।” शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर, 2018 को फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए भारत द्वारा किये गये समझौते को चुनौती देने वाली याचिकायें खारिज कर दी थी। न्यायालय ने कहा था कि इस संबंध में पूर्व करार को रद्द करने और विमान खरीद का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने की वास्तव में कोई आवश्यकता नहीं है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी

$
0
0
पाक को पुलवामा का जवाब सुबह 3.30 बजे थर्राया पीओके, भारतीय सेना की जीत पर राजगढ नाका मित्र मंडल एवं भाजपा ने निकाला विजय जुलुस
  • आतिषबाजी एवं डांस कर मनाई खुषिया

jhabua news
झाबुआ । समाचार माध्यमों एवं टीव्ही पर जैसे ही खबर प्रसारित हुई कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे के काश्मीर में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर किए गए हमले में भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के महत्वपूर्ण आतंकी ठिकानें अल्फा थ्री एवं अन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। पूरा नगर भारतीय सेना के समर्थन में खुशिया मनाने लगा । राजगढ नाका मित्र मंडल, भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा नगर मंडल सहित नगरवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं भारतीय वायु सेना के इस जाबांज कारनामें को लेकर खुशिया मनाते हुए राजगढ नाके से  डीजे साउंड स्स्टिम पर बज रहे देशप्रेम के गीतों को बजाते हुए विजय जुलुस निकाला । जिस जिस ने नगर में इस जुलुस को देखा वह देशप्रेम की भावना से ओतप्रेात होकर इसमें शरीक होगया । सैकडो युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नगरवासियों ने विजय जुलुस निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना की जय जय कार करते हुए राजवाडा पहूंचे जहां नगरवासियों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तानी सरपरस्त आतंकवादियों द्वारा सेना के जवानों पर किये गये हमले तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस घटना के बाद भारतीय सेना को दी गई छूट के चलते 13 वे दि नही पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के अड्डो  को साफ कर दिया । और आगे भी हमारी सेना इस प्रकार की कार्रवाही करने मे पीछे नही रहेगी ।उन्होने कहा कि भाजपा आज कमल दीवाली मना कर भारतीय सेना को सेल्यूट करेगी । प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा में हुई आतकवादी घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी ने सेना को खुली छूट दे दी थी कि उन्हे कब, कहा और कब किस पर कैसी कार्यवाही करना है, उसके लिये उसे पूरी छूट है और हमारी वायु सेना ने मंगलवार लडके प्रातः 3-30 बजे पाकिस्तान में घुस कर बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं। 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप लांच पैड्स को वायुसेना हवाई हमलों में पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। इस तरह हमारे 40 सैनिकों की शहादत का बला 250 से 300 आतंकवादियों को देकर भारतीय सेना ने लेकर पाकिस्तान को माकुल जवाब दे दिया है। मोदी सरकार एवं सेना की इस कार्यवाही का पूरा देश खुशिया मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए इसे मोदी सरकार की रणनीति एवं कुटनीति की जीत बताते हुए कहा कि हम पहले मो किसी को छेडते नही है यदि कोई हमे  छेडता है तो फिर हम उन्हे छोडते नही है । भारतीय वायुसेना ने योजनाबद्ध तरिके  से पाकिस्तान मे घुस कर पाक अधीकृत कश्मीर में जाकर वहां चल रहे आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्त नाबूद करके हर भारतीय का सिर गर्व से उंचा कर दिया है। पूर्व सैनिक नाथुसिंह कामलिया ने भी भारतीय वायुसेना के इस कदम को सेल्यूट करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती मे चल रहे आतंकवादी शिविरों को नेस्त नाबूद करके भारतीय सेना ने साबित कर दिया है कि देश के खातीर वों किसी से भी लोहा लेने मे सक्षम है। इस अवसर पर बबलू सकलेचा ने भी संबोधित करते हुए भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस का बखान करते हुए इसे देश के लिये गौरव का क्षण बताया ।राजवाडा चैक से तिरंगा हाथ मे लेकर भारत माता की जय, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से पूरे नगर में जोश भर दिया । राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार, थांदला गेट होते हुए विजय जुलुस बस स्टेंड पहूंचा जहां लोगों ने पुष्पवर्षा करके विजय जुलुस का स्वागत किया । यहां भी शैलेष दुबे ने अपने विचार व्यक्त किये ।  विजय जुलुस में जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे एवं दौलत भावसार, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, कमलेश पटेल, संजय शाह, धनसिंह बारिया, सोमसिंह सोलंकी, बबलु सकलेचा, विजय नायर, छितूभाई मेडा, एजाज धारवी, जयदेव दवण्डे,सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, एवं नगवासी एवं समाजजन एकत्रित हुए । विजय जुलुस के दौरान राजवाडा पर आतशबाजी की गई वही समापन के अवसर पर वाहन चालक परिचालक संघ केसबरेज कुर्रेशी एवं हाजीलाल पठान के द्वारा भारतीय सेना की इस काबयाबी पर आतिशबाजी की गई । बस स्टेंड पर भाजपा पदाधिकारियों ने देश प्रेम के गीत पर जम कर डांस भी किया । कार्यक्रम का संचालन इरशाद कुर्रेशी ने किया तथा आभार छितूभाई मेडा ने माना ।

भारतीय वायुसेना ने देश का गौरव बडाया-श्री भूरिया

झाबुआ- पुलवामा सैनिकों पर आतंकवादियांे ने हमला कर पुरे देश को झकझोर दिया वहीं बीती मध्य रात्रि के बाद पुलवामा का बदला हमारी भारतीय  वायु सेना के जबाज सैनिकों ने देश की सीमा से 40 किलोमिटर दुर पी.ओ.के. में स्थित बालाकोट, चकोट, और मुजफराबाद आतंकवादी ठिकानों को 21 मिनिट में बमबारी कर आतंकवादियों के कैम्प को नैश्तनाबुद कर पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों का बदला दो सप्ताह के भितर ले लिया । भारत ने आतंकी संगठन जैश ए महोम्मद के कैम्प कर हमला कर उसे पुरी तरह ध्वस्थ कर दिया  गया । भारतीय वायु सेना ने तीन हमले किये और इस तरह से शहीदों का बदला लेकर भारत का अतंराष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान बडाया हैं, उसके लिये  पुरी वायु सेना के साथ एयर चीफ मार्सल विरेन्द्रसिंह धनोआ, ने देश का मस्तक उंचा किया हैं ।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद, कांतिलाल भूरिया ने अपनी भारतीय वायु की प्रशंसा करते हुए, बताया कि पाकिस्तान को वहां कि सरकार द्वारा आतंकवादियो को जो संरक्षण दिया जा रहा हैं, उसके लिये राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा भी समय-समय चेताया गया था । सेना का मनोबल बडाने की दिशा में यू.पी.ए. कार्यकाल में भी गंभीरता से संज्ञान लिया गया   हैं । मिराज फाईटर तात्कालिन सरकार की देन है, वहीं राष्ट्रीय एकता और अखंण्डता के लिये सैना की सुरक्षा की दिशा में कडे कदम उठाये गये थे, इसी के चलते हाल ही में पुलवामा में जो घटना हुई उसे गंभीरता से लेते हुए राहूल गांधी द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार ने भरसक सहयोग करने की दिशा में आश्वस्त किया हैं और इसी के चलते भारतीय वायु सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए 40 शहीदों का बदला 400 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर लिया हैं, जो राष्ट्र के लिये गौरव का विषय हैं । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियेां, कार्यकताओ ने भी वायु सेना के साहसिक कदम की भूरी-भूरी प्रसंसा की हैं ।

भारतीय सेना की कार्यवाही से जश्न का माहोल

jhabua news
पिटोल । सुबह तडके जैसे ही खबर मिली की भारतीय वायु सेना ने तड़के 3.30 बजे के करीब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है, भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज 2000 विमान के सहारे बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोठी में 12 इलाके में 1000 किलो बमबारी की है। भारत की इस कार्रवाई के बाद लगभग 300 आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुचाया आम और खास सभी लोगो के चेहरे खिल उठे सुबह से ही जश्न का माहोल है कही पटाखों की गूंज और भारत माता की जय की ललकार है सभी एक दुसरे को मिलकर और सोसिअल मिडिया के माध्यम बधाई दे रहे है । युवाओ के समूह चोराहो मोहल्ले पर आतिशबाजी कर भारत माता की जय पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जश्न मन रहे है ।

जिला बाल कल्याण समिति की पहल पर बाल श्रमिक एवं बाल भिक्षा को रोकने को लेकर संगोष्ठी संपन्न, सभी ने रखे अपने-अपने विचार

jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) झाबुआ की पहल पर जिले के व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों, श्रम विभाग, पुलिस विभाग यूनिसेफ, सारा सेवा संस्था, चाईल्ड लाईन, आईसीडीएस विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में बाल श्रमिकों एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान को लेकर संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मंगलवार दोपहर 2 बजे से किया गया। संगोष्ठी में जिला प्रषासन की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में प्रषिक्षु डिप्टी कलेक्टर पराग जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना ने की। विषेष अतिथि के रूप मे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल, जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, श्रीमती ममता तिवारी, चेतना सकलेचा एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर मौजूद थे।

सीडब्ल्यूसी ने पूरे जिले में बाल श्रमिक एवं भिक्षावृति रोकने हेतु किया कार्य
कार्यषाला में स्वागत भाषण देते हुए जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना ने कहा कि आज इस विषय पर गंभीर चिंतन एवं मनन करना जरूरी है। सीडब्ल्यूसी के गठन का उद्देष्य ही 0-18 वर्ष के प्रत्येक बालकों का सर्वोत्तम हित का संरक्षण करना है। कुछ दिनों पूर्व जिले में बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए समिति ने अभियान चलाया था। आज इस संगोष्ठी और कार्यषाला के माध्यम से हम मुख्यतः औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रम रोकने हेतु सहयोग की अपेक्षा करते है। श्रीमती सक्सेना ने आगे बताया कि शासन के विभिन्न विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से हम पूरे जिले में बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति तथा बाल विवाह रोकने का कार्य कर रहे है। जिसमें हमे जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास
संगोष्ठी प्रारंभ करते हुए जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने बताया कि आज हमारे जिले और प्रदेष में बाल श्रमिकों एवं बाल विवाहों की संख्या सर्वाधिक है, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। बाल श्रमिकों को रोेकने के लिए कानून में कई प्रावधान है, परन्तु जब तक हम सभी सामूहिक रूप से मिलकर इन बुराईयांें के विरूद्ध जन-जागृति एवं जन-चेतना नहीं लाएंगे, तब तक इन्हें जड़ मूल से समाप्त नहीं कर सकते है। सीडब्ल्यूसी ने आज इस संगोष्ठी एवं कार्यषाला के माध्यम से आप सभी लोगों को इसे दूर करने की सार्थक पहल एवं उपायों पर चर्चा करने हेतु आमंत्रित किया है। आप अपने बहुमूल्य विचारों से जिला प्रषासन एवं समिति को अवगत करवाएं।

14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम लेना कानूनन अपराध
श्रम विभाग की ओर से उपस्थित श्रम निरीक्षक ने संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा अनेक कानूनी प्रावधान बनाएं गए है, जिसके अंतर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बालक को किसी भी व्यवसाय, प्रतिष्ठान या उ़द्योग पर कार्य करते पाया जाता है तो संबंधित नियोक्ता पर सजा एवं दंड का प्रावधान है। 14 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी किसी प्रतिष्ठान में हानिकारक, खतरनाक एवं भारी काम नहीं करवाया जा सकता है। साथ ही उस किषोर को उसकी षिक्षा, स्वास्थ्य, भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी नियोक्ता पर होगी। इनके कार्य करने का समय भी निष्चित करना होगा।

गरीबी एवं अज्ञानता बाल श्रम का मुख्य कारण
यूनिसेफ के प्रतिनिधि सौरभ पोरवाल ने संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा इस जिले में बाल श्रमिकों की स्थिति भिन्न है। यहां स्वयं माता-पिता गरीबी एवं अज्ञानता के कारण अपने छोटे-छोटे बच्चों को काम पर भेज देते है। इस जिले में बाल अधिकारों के प्रति भी ज्यादा जाग्रति नहीं आई है। जिसके कारण षिक्षा का प्रतिषत कम है एवं अषिक्षित बच्चें स्कूल जाने के बजाय बचपन से ही मजूदरी करने में लग जाते है। श्री पोरवाल ने आगे बताया कि इसे रोकने के लिए बच्चों के माता-पिता को समझाईष देना भी जरूरी है।

ढाबों पर कार्य कर बच्चें नषा एवं आपराधिक प्रवृत्ति के हो रहे
सारा सेवा संस्था के निदेषक जिम्मी निर्मल ने बताया कि यह बड़ी विडंबना है कि इस आदिवासी बाहुल जिले के छोटे बालक-बालिकाएं सड़क किनारों पर ताड़ी बेचने का कार्य करते देखे जाते है तथा कई बार इसके कारण कई आपराधिक घटनाएं भी घटने की संभावना रहती है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के ढाबों में भी अधिकांषतः ढाबे के मालिक के परिवारजन एवं रिष्तेदार के बच्चें ही कार्य करते हुए पाए जाते है। इस दौरान वह तरह-तरह के नषों के चलते आपराधिक प्रवृत्ति की ओर अग्रसर हो जाते है। बाल संस्थाओं एवं श्रम विभाग को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की आवष्यकता है।

1098 हेल्प लाईन से की जाती है सहायता
चाईल्ड लाईन की ओर से मौजूद निदेषक फादर थामस ने संगोष्ठी में कहा कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे, 7 दिवस बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण समिति के अधीनस्थ कार्य करती है। गुमषुदा बच्चों को वापस उन्हें उनके अभिभावाकों को सुर्पुद करना, निराश्रित एवं अनाथ बच्चों को षिषु गृह एवं बाल गृह में भेजने के साथ बाल श्रमिक एवं बाल विवाह को रोकने में चाईल्ड लाईन सत्त कार्यरत है तथा 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन से हम निरंतर जिले के हर बच्चों की सहायता करते है।

सकल व्यापारी संघ करेगा जिला प्रषासन को सहयोग
सकल व्यापारी संघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं मेघनगर से आए विनोद बाफना ने बाल श्रम रोकने के लिए एक जन आंदोलन की आवष्यकता को प्रतिपादित किया। इसके लिए पूरे जिले में इस तरह की सामूहिक बैठक आयोजित करने पर जोर दिया। साथ ही यह आष्वस्त किया कि सकल व्यापारी संघ की ओर से सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों पर ‘‘बाल श्रमिक प्रतिबंधित है एवं बाल श्रम अपराध है’’ की सूचना लगाए जाने की पहल की जाएगी। जो नियोक्ता बाल श्रमिक रखता है, उसके विरूद्ध प्रषासन कड़ी कार्रवाई करता है, तो ऐसे में व्यापारी संघ द्वारा प्रषासन को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

40 से अधिक बालकों को फास्टर योजना से जोड़ा
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल ने बच्चों के कल्याण के लिए चल रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यहां की जिला बाल कल्याण समिति काफी सक्रिय रहकर बालकों के सर्वोपरि हित के लिए कार्य कर रहंी है एवं हमारा विभाग इसमें पूरा सहयोग कर रहा है। अभी पिछले दिनों विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेष पर 40 से अधिक निराश्रित बालकों को फास्टर केयर योजना अंतर्गत 2 हजार रू. प्रतिमाह की राषि प्रदाय की।

जिला प्रषासन हमेषा सहयोग के लिए तत्पर
संगोष्ठी के अंतिम वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने कहा कि आज की इस कार्यषाला और संगोष्ठी में पूरे जिले के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, यूनिसेफ, सारा संस्था, चाईल्ड लाईन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर अपने-अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए है। जिला प्रषासन सदैव जिले के बच्चों के लिए संवेदषनषील रहा है एवं उन्हें अच्छी षिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार प्राप्त हो, ऐसे हर कार्य प्रकल्प में जिला प्रषासन सहभागी होता है। श्री जैन ने आगे बताया कि विषेष रूप से शाला त्यागी बच्चें एवं अषिक्षित बच्चों को पुनः षिक्षित करने हेतु जिला प्रषासन, आदिवासी विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कई बड़े प्रकल्प चला रहा है। जिसमें छात्रावासों की व्यवस्था भी शामिल है। जिले में यदि कोई निराश्रित अथवा अत्यंत निर्धन बालक हो, तो उसके लिए आदिवासी विकास विभाग उनके रहवास एवं षिक्षा की व्यवस्था विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में करने के लिए जिला प्रषासन सदैव तैयार है।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर कल्याणपुरा, मेघनगर, रानापुर, बामनिया, पिटोल आदि के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, चाईल्ड लाईन के जिलेभर के कार्यकर्ता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत सरकार एवं भारतीय वायु सेना द्वारा किए जा रहे एयर सर्जिकल स्ट्राईक पर हर्ष व्यक्त करते हुए भारत माता के जयघोष लगाए गए। संगोष्ठी के अंत के आभार बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती ममता चेतन तिवारी ने माना।

भारत की सर्जिकल स्ट्राईक पार्ट-2 का जष्न शहर में त्रिवेणी परिवार ने मनाया
  • जमकर आतिष्बाजी कर भारत माता एवं भारतीय वायु सेना के जमकर जयघोष लगाएं

jhabua news
झाबुआ। भारत की वायु (एयर) सेना द्वारा 26 फरवरी, मंगलवार को असलुबह पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाकर सैकड़ों आतंकियों के किए खात्मे (सर्जिकल स्ट्राईक पार्ट-2) की खुषियां मनाते हुए शहर के काॅलेज मार्ग पर त्रिवेणी परिवार द्वारा जमकर आतिष्बाजी की गई एवं भारत माता एवं भारतीय वायु सेना जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम वार्ड क्र. 1 मंे युवा पार्षद एवं त्रिवेणी परिवार के सदस्य पपीष पानेरी के नेतृत्व में रखा गया। जिसमें त्रिवेणी परिवार के अन्य सदस्यों में गजराजसिंह चैहान, महेन्द्रसिंह पंवार, सुषील पंडा, दीपक दरबार, डाॅ. निष्चय पानेरी, संजय सोलंकी (भूरू भैया), विरेन्द्र चैहान, राजेष सोलंकी, शुभम चैहान, गोपाल गेहलोत, गोपाल चैहान, लक्की चैहान, शरद पारिक, दीपक नीमा, सोनू डामोर, रमाकांत शर्मा, महिलाओं में श्रीमती रेखा शर्मा, बरखा भट्ट, उषा पंवार, रीना शर्मा, दिपीका पानेरी, रमा नीमा आदि सर्वप्रथम भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाए गए, फिर जमकर आतिष्बाजी कर सर्जिकल स्ट्राईक पार्ट-2 की जमकर खुषियां मनाई। आतिष्बाजी बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं भारतीय वायु सेना जिंदाबाद के भी नारे लगाए।

देष के प्रधानमंत्री एवं भारतीय वायु सेना ने दिया करारा जवाब
इस अवसर पर युवा पार्षद पपीष पानेरी ने कहा कि हमारे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था, वह पूरा किया। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर प्रवेष कर जो आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों को नेस्तोनाबूत किया, वह काबिले तारिफ है, इसके लिए देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय युवा सेवा की जितनी प्रसंषा की जाए, उतनी कम है। हम सभी भारतीय वायु सेना को सलाम करते है।

तेरा वैभव अमर रहे मां-हम दिन चार रहे-ना रहे-गुमानसिंह डामोर
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राईक के बाद राजबाड़ा पर मना जश्नभाजपा का कमल ज्योति संकल्प अभियान का विधायक झाबुआ ने शुभारंभ
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, विधायक गुमानसिंह डामोर, कमलज्योति कार्यक्रम के प्रभारी अजय पोरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, धनसिंह बारिया, श्रीमती बसंती बारिया,शोभा कटारा, पार्षद अजय सोनी, पपीशपानेरी, विमल दाणी, नाना राठौर, भूपेश सिंगोड सहित अभा विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात्री मे राजवाडा चैक पर जश्न मनाकर खुशी मनाई। भारतीय वायु सेना के द्वारा एयर स्ट्राईक करते हुए पाकिस्तान में आतंकवादी केम्पों पर बमबारी करते हुए सभी केम्पों को नेस्तानाबुद करते हुए कई आतंकीयों को मार गिराया।   जश्न के इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि 1978 के बाद पहली बार हमारी वायु सेना पाकिस्तान में सीमा में गई और आतंकवादियों पर कार्यवाही करते हुए उनके केम्पों को समूल नष्ट कर सुरक्षित वापस भी आ गये। पुलवामा की आतंकी घटना के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने जनता से कहा था जो आग आपके दिल में है वही आग प्रधानमंत्री के दिल में भी है। आप सभी भारत की सेना पर और एनडीए की सरकार पर भरोसा करे, हम बदला अवश्य लेंगे। श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था देश रूकना नहीं चाहिए, काम रूकना नहीं चाहिए, देश ना थमेगा और ना ही कभी झुकेगा। 100 घंटे के अंदर ही पुलवाना की घटना को अंजाम देने वालों को मार गिराया था, साथ ही पड़ोसी देश में निर्यात पर 200 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी लगाकर निर्यात को रोका गया। हमने कहा था आतंकवाद को समाप्त करेंगे, आज हमारी वायु सेना के जाबाज कमाडंरों ने रात के अंधेरे में जाकर आतंकियों का काम तमाम कर दिया और सुरक्षित आकर हमारे प्रधानमंत्रीजी से कहा कि क्या अब मीडिया को बता दे तो प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि पहले पाकिस्तान को बता दो कि हमने अंजाम दे दिया है और आतंकवादियों का काम तमाम कर दिया है और आज का यह जश्न जो कि आप और हम मिलकर देश के लिये मना रहे है।श्री डामोर ने कमल दीपावली का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने देश की सुरक्षा एवं अखंडता के लिये जो कदम उठाये उससे देश का सिर गर्व से उपर उठ गया है। उन्होने 14 फरवरी को पुलवामा घटना पर दल विशेष द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित नही करने का जिक्र करते हुए इसे पाकिस्तान को समर्थन देने वाला बताया । सेना की तीनों टूकडियों को उन्हो ने सेल्यूट करते हुए भारत की इस जीत को  देश का गौरव बताया । राजबाड़ा चैक पर भाजपा एवं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में खूब आतिशबाजी की। भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा तय कार्यक्रम ‘‘कमल ज्योति संकल्प अभियान’’ के तहत सैकडो दीपक लगा कर खुशियों का इजहार भी किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए 14 फरवरी को पुलवामा घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा मुहतोड जवाब दिये जाने के संकल्प को पूरा करने की बात कहते हुए कहा कि पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों का अंत करने मे  भारत की वायु सेना ने कामयाबी हांसील करके देश का सिर गर्व से उपर कर दिया है।पाकिस्तान को अब सबक ले लेना चाहिये  िकवे आंख उठा कर अब नही देखें । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह सुरक्षित है और इस उपलब्धि पर पूरा देश जष्न मना रहा है। इस अवसर पर अभियान प्रभारी अजय पोरवाल ने भी संबोधित करते हुए दुगने उत्साह के साथ कमल दीपावली मनाने का उत्साह बताते हुए भारत की सेना को सेल्यूट करते हुए खुशिया जाहिर की । कार्यक्रम को पूर्व सैनिक  लक्ष्मणसिंह नायक ने भी संबोधित करते हुए भारतीय सेना को विश्न की सबसे श्रेष्ठ सेना निरूपित किया । कार्यक्रम का संचालन  बबलू सकलेचा ने किया तथा आभार भूपेश सिंगोड ने माना । इसके बाद राजगढ नाका स्थित दीनदयाल प्रतिमा पर कमल दीपावली के तहत दीपक लगाये जाकर खुशियों का इजहार किया ।

पाकिस्तान की 05 बड़े एयरपोर्ट हुए बन्द

$
0
0
50-pak-air-port-closed
भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव स्थिति बनी हुई है।पकिस्तान के विमान को मार गिराने के बाद पाकिस्तान ने अपने 05 बड़े एयरपोर्ट को बंद कर लिए हैं।खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने लाहौर, मुलतान     फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें बंद कर दी है।हालांकि सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट सिर्फ पाकिस्तानी सेना के लिए खुले रहेंगे।पाकिस्तानी एयरस्पेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।आगे आपको बताते चलें कि एयरस्पेस से उड़ने वाली दूसरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी इसका असर पड़ रहा है।कई उड़ानें वापस लौट गई हैं, वहीं कुछ फ्लाइट्स के रूट्स को बदल दिया गया है।इससे पहले भारत ने भी कई एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं।सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट हवाई अड्डे अलर्ट पर हैं।साथ ही चंडीगढ़, अमृतसर के हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।सुरक्षा कारणों से कई उड़ानों को रोक दिया गया है। 

बिहार : विजय जुलूस का नारा ! बोल रहा है हिन्दुस्तान होश में आओ पाकिस्तान

$
0
0
happy-julus-for-pok-attack
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बेगुसराय,  भारतीय सैनिकों के सम्मान में मंंगलवार नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया।जिसमें शामिल सैकड़ों छात्र -छात्रा भारत माता की जय, वन्देमातरम् एक का बदला सौ से लेंंगे, सैनिक भाई आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है का नारा लगाया।संजय गौतम ने कहा कि जिस छल से पाकिस्तानी आतंकवादी ने हमारे सैनिकों को मारा था उसका बदला लेना आज एयर स्ट्राइक द्वारा भारतीय सेना ने लेना शुरू कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बता दिया की देश के तरफ बुरी नजर उठा कर जो भी देखेगा उसको उसके किये की ऐसे ही जवाब मिलेगा। एबीवीपी नेता अजीत चौधरी ने कहा कि हमारे मुल्क के तरफ जो भी दुश्मन आएंगे, उनका यहीं हाल होगा।पाकिस्तान का यहीं रवैया रहा तो विश्व के नक्शे से उसका नामों निशान मिट जाएगा।

बिहार : छात्राओं से डीजीपी बोले सड़क छाप मजनुओं की अब खैर नहीं

$
0
0
dgp-bihar-comunicate-with-students
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) राजधानी पटना में चल रहे पुलिस सप्ताह समारोह के दौरान आज पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच सीधा संवाद हुआ। इस दौरान पुलिस से सबसे ज्यादा सवाल छात्राओं की ओर से किए गए। छात्राओं ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से अपनी सुरक्षा को लेकर कई अहम सवाल किए।संवाद के दौरान छात्राओं ने डीजीपी से कहा कि स्कूल-कॉलेज जाने के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके ड्रेस पर सवाल उठाये जाते है। सरेआम सड़क छाप मजनुं उनपर छींटाकसी और भदे-भदे कमेंट्स करते हैं। स्कूल-कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल के नजदीक इनकी भीड़ लगी रहती है। छात्राओं ने कहा कि उनके ड्रेस को लेकर भी सवाल उठाए जाते हैं। किसी भी तरह की घटना होने पर आरोपी की हम लड़कियों पर ही सवाल उठाया जाता है। कहा जाता है कि लड़कियां खुद ही भद्दे ड्रेस पहनकर खुद उन लड़कों को उनपर भद्दे कमेंट्स करने का निमंत्रण देती हैं। वहीं आए दिन रेप और उसका वीडियो बनाने को लेकर भी सवाल किए।  छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि आपलोगों द्वारा उठाये गए मामले काफी गंभीर है। अब सड़क छाप मजनुओं पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वे छेड़खानी करने से पहले 10 बार सोचेंगे।  डीजीपी ने कहा कि अब सभी स्कूल और कॉलेजों में महीने में एकबार डीजी बक्सा घूमेंगा। जिसमें छात्राएं अपनी परेशानी और उनके साथ छेड़खानी करने वाले का नाम और पता लिखेंगी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का कितना असर हुआ है इसका भी जिक्र करेंगी।उन्होंने कहा कि जहाँ ड्रेस को लेकर लड़कियों पर सवाल उठाया जाता है तो यह वैसे लोगों का काम है जो विकृत मानसिकता के होते है। उन्होंने कहा कि किसी की वासना भड़काने में कपड़ों का दोष कैसे हो सकता है। दरअसल वासनाग्रस्त और विकृत मानसिकता वाले लोग ही ऐसा काम और ऐसी बाते कर सकते है।

बिहार में अपराधियों का बढ़ता ताण्डव

$
0
0
loot-in-chhapra
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  छपरा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने  आ रही है।जहां लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।हथियार के बल पर अपराधियों ने लाखों रुपये लूट लिया है, मामला छपरा के रामपुर का है।जहाँ इलाहाबाद बैंक के गार्ड को गोली मारकर बेखौफ अपराधियों ने 48 लाख कैश लूट कर फरार हो गये।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा आई० डी० बी० आई०बैंक से कैश लेकर आ रहे बैंक कर्मियों पर हथियार से लैस आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों के पास 48 लाख रूपये था।जिस वाहन से कैश लाया जा रहा था,उस पर छपरा आई० डी० बी०आई० बैंक की गाड़ी में चालक, इलाहाबाद बैंक के कैरियर,गार्ड सहित छः कर्मचारी थे।  जैसे ही वे लोग पैसा लेकर इलाहाबाद बैंक के सामने पहुँचे और कैश का बाॅक्स गाड़ी से ऊतार कर इलाहाबाद बैंक में जा ही रहे थे, तभी तीन अपाची पर सवार छः अपराधियों ने फायरिंग कर कैश बाॅक्स एवं बैक के गार्ड का बंदुक लेकर फरार हो गये।चालक को भी मार कर घायल कर दिया।गुरखा थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी गयी है और अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी

$
0
0
शिवसेना ने किया चौराह पर वीर सैनिकों का सम्मान  पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दूस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे 

sehore news
सीहेार। इंडियन एयरफोर्स के द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राईक की शिवसेना के द्वारा भोपाल नाका पर बुधवार को खुशिया मनाई गई। शिव सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दूस्तान जिंदावाद के नारे लगाए गए। शिवयुवासेना उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौराहा पर सार्वजनिक रूप से छुटटी पर आए और सेवानिवृत फौजियों मंगलेश वर्मा, मनोज यादव, महेंद्र वर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम में आकाश रावत, विशाल पाटीदार, मयंक जोशी, रवि विश्वकर्मा, योगेंद्र मालवीय रवि शर्मा, शेलू यादव, देवेंद्र राठौर, विक्की मीणा, सन्नी रेकवार, परमानद कुशवाहा, समीर सेन, अनिमेश गोस्वामी, दिपांशु राठौर, रिशभ नाथ, सुरेंद्र वेष्णव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

चिकित्सक गरीब हितग्राहियों की आंखों के आंसू पोछे - प्रभारी मंत्री

57 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, गंभीर बीमारियों के मरीज किए चिन्हित

sehore news
बुधवार को आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के अल्पसंख्यक, गैस राहत पुनर्वास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री आरीफ अकील द्वारा जिला चिकित्सालय में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के आंसू पोछने वाली सरकार है, मध्यप्रदेश शासन की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मानवीय संवेदनाओं के आधार पर अपने दायित्वों को पूर्ण करें। शिविर में जिला आयुष विभाग द्वारा आयुष चिकित्सा शिविर एवं जनजागरूकता प्रदर्शनी आयोजित की गई वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जनजागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा दी गई। जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठजनों, महिला एवं पुरूष हितग्राहियों का विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु शिविर स्थल पर पंजीयन किया गया। भोपाल के मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सलयों में लीलावती अस्पताल, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, केयरवेल हास्पिटल, सिद्धांता कार्डयिक, राजदीप अस्पताल, एल.बी.एस. कार्डयिक हास्पिटल की सहभागिता रही। शिविर में हृदयरोग के 16, केंसर के 06, जनरल मेडिसिन 10, लीवर 03, गठान 04, नेत्र रोग संबंधी 13, थायराइड 03, एनिमिया 04, किडनी 01, टीबी 01, पेट की बीमारी से संबंधित 10 तथा अन्य बीमारियों के मरीज पंजीकृत कर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार हेतु चिन्हित किए गए। उपरोक्त सभी मरीजों का आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शासकीय खर्च पर उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में आभार सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य द्वारा व्यक्त किया गया। समारोह में अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, श्री रतनसिंह ठाकुर, श्री राहुल यादव, श्री नईम खान, श्री जफर लाला, श्री आशीष गहलोत, श्री राकेश राय, श्री राजीव गुजराती, डॉ अनीस खान, श्री के.के.गुप्ता, श्री सुरेश साबू, श्री भूरा यादव, श्री शंकर खरे, श्री लोकेंद्र वर्मा, श्री धर्मेंद्र ठाकुर, श्री मुकेश ठाकुर, श्री तौसीफ अहमद, श्री आजाम लाला, श्री अतहर सईद सहित समाज सेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

जिले के श्यामपुर तहसील में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन
जय किसान फसल ऋण माफी योजना प्रदेश के अन्नदाता किसानों को सक्षम बनाने की योजना है -प्रभारी मंत्री
sehore news
बुधवार 27 फरवरी को जिले की श्यामपुर तहसील में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ऋण माफी योजना से लाभांवित होने किसानों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मेलन के दौरान किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रभारी मंत्री ने किसान सम्मेलन में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कृषक हम सबके अन्नदाता हैं, शासन द्वारा कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है जिसमें से जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ-साथ गरीब लोगों की भी सरकार है, अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की है। विधवा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है। प्रदेश के युवा बेरोजगारों को स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसी प्रकार नए बिजली कनेक्शन मात्र 100 रुपये में प्रदान किए जा रहे हैं और कृषकों के बिजली बिल की राशि भी आधी कर दी गई है। मप्र सरकार किसानों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है। कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना अन्तर्गत श्यामपुर तहसील के 7 हजार 325 कृषकों के लिए 56 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। ऐसे समस्त किसान जिनके कालातीत खाते हैं उनका भी 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ कर दिया गया है। किसान सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी, तहसीलदार श्यामपुर श्री मोतीलाल अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री रतन सिंह ठाकुर, राजीव गुजराती आदि मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने किया चार विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण

सीहोर प्रवास के दौरा जिला प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा चार विद्युत उपकेन्द्रों 33/11‌KV, 5MVA - मगरधा, लाऊखेडी, जगमालपुर‌ और गुवाडिया और वृत्त भोपाल के नसरूल्लागंज संभाग के राला का लोकार्पण भी किया।     

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 02 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि विभाग एवं ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग, विद्युत मंडल, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत (पंचायत प्रकोष्ठ, 03 से 05 वर्ष तक एक ही स्थान पर सचिव की स्थापना के संबंध में) समीक्षा की जाएगी।

बीस हजार से अधिक के बिलों की स्केन प्रति संलग्न करने पर ही पारित होंगे देयक

कोषालयों से 20 हजार से अधिक राशि के ऐसे सभी बिलों का आहरण तभी हो सकेगा जबकि संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक देयक के साथ उनकी स्केन प्रति संलग्न नहीं कर दी जाती। इस बारे में आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।  आयुक्त कोष एवं लेखा ने सभी कोषालय अधिकारियों को भेजे इस निर्देश में स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी बिल की स्केन की हुई प्रति देयकों के साथ अनिवार्यत: प्राप्त की जाये जो बीस हजार रूपये से अधिक राशि के हैं। उन्होंने कहा है कि बीस हजार रूपये से अधिक की राशि के बिल की स्केन प्रति यदि इलेक्ट्रॉनिक देयक के साथ ऑनलाईन अटैच नहीं की जाती है तो 25 फरवरी से   कोषालयों से ऐसे देयक पारित नहीं किये जायें।  आयुक्त कोष एवं लेखा ने सभी जिलों के कोषालय अधिकारियों को अपने-अपने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को इस निर्देश से अवगत कराने के लिए कहा गया है।

ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की सूचना बीमित कंपनी को दें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम 2018-19 हेतु गेहूं सिंचित, चना एवं मसूर फसलों का जिन कृषकों के द्वारा फसल बीमा कराया गया है उनकी फसलों में यदि ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ हो तो इसकी सूचना 72 घंटे के अंदर क्षेत्रीय प्रबंधक, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड भोपाल, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर 18001030061 पर देनी चाहिए। ताकि बीमा कंपनी द्वारा आंकलन प्रतिनिधि नियुक्त कर उनसे नुकसान प्रतिशतता का निर्णय प्रभावित क्षेत्र के नमूना सर्वेक्षण की अपेक्षितता के आधार पर कराया जाकर योजनानुसार कार्यवाही की जाएगी।

जिला जेल में लघु विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

sehore news
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में लघु विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ नितिन पटेल, डॉ पदमाकर त्रिपाठी, काउंसलर आईसीटी श्री तखेसिंह सोलंकी एवं एसटीआई काउंसलर श्री संतोष अहिरवार, जेल उप अधीक्षक श्री पन्नालाल प्रजापति सहित जेल स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।  साक्षरता शिविर के दौरान सचिव श्री नागौत्रा द्वारा जिला जेल निरुद्ध बंदियो को प्ली बारगेंनिंग के बारे में एवं लोक अदालत तथा नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों व महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उनको आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 156 जेल निरुद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 146 पुरुष एवं 10 महिला तथा एक बच्चा शामिल हैं। सचिव श्री नागौत्रा द्वारा महिला बंदियों से पूछताछ कर उनकी परेशानी को समझकर उनके समाधान के लिए जिला जेल उपअधीक्षक श्री प्रजापति को निर्देशित किया गया। साथ ही जेल की रसोई का भी निरीक्षण किया गया।

पात्र परिवार को राशनकार्ड पर मिलेगी 1 किलो शक्कर

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले के पात्र परिवारों को मार्च माह में उचित मूल्य की दुकानों से 1 किलोग्राम शक्कर मिलेगी। इस योजना में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जारी अन्त्योदय राशनकार्ड धारी परिवार लाभान्वित हो सकेंगे।

दिव्यांगों को यात्री वाहनों में सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश

परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जिले के सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अनुज्ञापत्रधारी यात्री वाहनों के दरवाजे पर पर्याप्त हैंडल्स और फोल्डिंग सीढ़ी या रैम्प इस प्रकार लगवाना सुनिश्चित करें जिन्हें पकडकर दिव्यांग यात्री सुविधापूर्वक वाहन में प्रवेश कर सकें। यात्री वाहनों में कम से कम 5 सीटे दिव्यांग यात्रियों के लिये प्रवेश/ निर्गम द्वार के नजदीक सुरक्षित रखे। इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर यात्री वाहनों का पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, फिटनेस आदि का कार्य नहीं किया जायेगा।

सरल बिजली बिल स्कीम के सभी उपभोक्ता नई योजना में शामिल होंगे

शासन के निर्देशानुसार सरल बिजली बिल स्कीम के सभी उपभोक्ता योजना में शामिल होंगे। सरल बिजली बिल के प्राप्त/लंबित पात्र आवेदन भी इस योजना में मान्य होंगे। हितग्राहियों के बिल की गणना विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ अनुसार की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में 500 वॉट तक के संयोजित भार वाले अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के लिये आयोग द्वारा टैरिफ आदेश में निर्धारित दर से बिलिंग की जायेगी। शहरी क्षेत्रों में मीटर के आधार पर ही बिलिंग होगी। जिन उपभोक्ताओं के परिसर में पूर्व में मीटर स्थापित थे, वहाँ मीटर खराब होने पर विगत 3 माह की औसत खपत 100 यूनिट से कम होने पर तदनुसार मान्य की जाएगी। औसत खपत 100 यूनिट से अधिक होने पर बिलिंग की सीमा 100 यूनिट होगी। खराब मीटर को बदलने की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी। योजना में पूर्ववत् मात्र 1000 वॉट तक के संयोजित भार वाले उपभोक्ता शामिल होंगे। एयर कंडीशन एवं हीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता पात्र नहीं होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन कर रहे घरेलू सरल उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिलेगा तथा वर्तमान में प्राप्त होने वाली ऊर्जा प्रभार व ईधन प्रभार की छूट भी जारी रहेगी। किसी माह में 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर प्रचलित टैरिफ अनुसार 100 यूनिट से अधिक की खपत पर लागू ऊर्जा प्रभार, एफसीए, मीटर प्रभार, विद्युत शुल्क का भुगतान उपभोक्ता द्वारा स्वयं किया जायेगा। 100 यूनिट से अधिक खपत पर नियत प्रभार में होने वाली वृद्धि के अन्तर की राशि भी हितग्राही द्वारा स्वयं देय होगी। वितरण कम्पनियों द्वारा विद्युत नियामक आयोग के निर्धारित मानदण्ड के अतिरिक्त और कोई भी आंकलित यूनिट बिल में नहीं जोड़े जायेंगे। योजना में जारी किये जाने वाले बिलों में शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जायेगा। आगामी बिलिंग से उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए बिजली कंपनियों के साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये गये हैं। घरेलू उपभोक्ता के लिए लागू अन्य सबसिडी यथावत जारी रहेगी।

नवीन मदरसों के पंजीयन की आज अंतिम तिथि

राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए नवीन मदरसा और समिति पंजीयन के लिये ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर कियोस्क के माध्यम से 28 फरवरी 2019 तक उपलब्ध कराई जा सकती है। सचिव म.प्र. मदरसा बोर्ड ने बताया कि आवेदन का फार्मेट, विस्तृत जानकारी New madarsa Registration Instructions Links एवं मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.mpmb.org.in  पर भी उपलब्ध है।

खाद्य सामग्री पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जावर में खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु.दीपाली कांगे एवं श्रीमती सारिका गुप्ता ने शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन की कार्यवाही की। जिसमें खाद्य विक्रेताओं से आवेदन प्राप्त किए गए एवं अन्य विक्रेताओं को लायसेंस एवं पंजीयन के नवीनीकरण हेतु निर्देशित किया गया।

भोपाल : मार्च ऑन थर्ड मार्च में बैचेन आदिवासी नजर आएंगें

$
0
0
वन भूमि अधिकार रक्षा सम्मेलन 2 मार्च को, आक्रोशपूर्ण रैली 3 मार्च को
trible-protest-in-march
भोपाल,27 फरवरी।एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रनसिंह परमार का कहना है कि यू.पी.ए.सरकार के कार्यकाल में वनाधिकार कानून 2006 कानून पारित हुआ था। उन्होंने कहा कि जब एन.डी.ए.की सरकार आयी तो केंद्र सरकार ने वनभूमि अधिकार के पक्ष आदिवासियों का साथ नहीं दी और न सर्वोच्च न्यायालय में ही जाकर पैरवी की । इसका परिणाम सामने है। गत 13 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेश से देश के 20 लाख आदिवासी परिवारों जिनके वनभूमि के दावे भिन्न-भिन्न कारणों से खारिज किये गये है, उनके सामने आवास और आजीविका का घोर संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि याचिका में आदिवासियों की पैरवी केन्द्र सरकार के द्वारा ठीक ढंग से नहीं की गयी।  आगे कहा कि एकता परिषद संगठन विगत तीस वर्षो से आदिवासी समुदाय के अधिकार के लिए गांधीवादी तरीके से काम कर रहा है। वर्तमान परिस्थिति में वंचित समुदाय के हितों की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर सरकार से याचिका में आदिवासी और वनाधिकार के पक्ष को मजबूत ढंग से रखने के लिए दबाव कायम करना और आगामी रणनीति के लिए विचार विमर्श किया जाना जरूरी है। इसलिए 2 मार्च को गांधी भवन, भोपाल में वनभूमि अधिकार रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया है और 3 मार्च को हबीबगंज से गांधीभवन तक की रैली आयोजित की गयी है जिसमें 2 हजार आदिवासी और वनवासी भाग लेंगे। मार्च ऑन थर्ड मार्च में बैचेन आदिवासी नजर आएंगें।  इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एकता परिषद के प्रणेता और गांधीवादी नेता श्री राजगोपाल पी.व्ही जी शामिल रहेंगे। अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आदिवासी और वनवासी हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए उनके अधिकारों की आवाज को बुलंद करें।

बिहार : भाकपा ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का समर्थन किया

$
0
0
cpi-support-air-attack-pakistan
पटना, 27 फरवरी 2019, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कल 26 फरवरी को पाकिस्तान में आतंकवादियों के षिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का समर्थन किया है और इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की कुषल रणनीति और सफल अभियान के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है। सत्य नारायण सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान, पाकिस्तानी नागरिकों और पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ नहीं थी बल्कि, यह कार्रवाई पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों के खिलाफ थी जो पाकिस्तान को स्वयं ही पहले करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पाकिस्तान में प्रषिक्षित हो रहे आतंकवादियों की अमानवीय कार्रवाई भारतीय सेना व भारतीय नागरिकों के खिलाफ होती रही। पुलवामा की ताजा घटना जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हुए उसका ताजा मिसाल है। भारतीय अपने सैनिकों को शहीद होते हुए चुपचाप बैठकर नहीं देख सकता। हम आषा करते है कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान सबक लेगा और पाकिस्तान में आतंकवादियों के गतिविधियों एवं प्रषिक्षण षिविरों पर रोक लगाएगा। भाजपा के कुछ नेता इस घटना को इस तरह पेष कर रहे हैं जिससे दलीय राजनीति की बू आती है। भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई भारत के सभी राजनीतिक दलों, संगठनों, धर्मों, जातियों एवं वर्गों के द्वारा समर्थित कार्रवाई थी।

बेगुसराय : भाविप स्वामी विवेकानन्द शाखा की बैठक

$
0
0
bvp-meeting-begusaray
आज दिनांक 27 फरवरी 2019 रोज बुधवार श्रीकृष्णपुरी आईएमए हॉल रोड स्थित भाविप कार्यालय में एक औपचारिक बैठक इसलिये किया गया कि भाविप के राष्ट्रीय मंत्री आगामी 11 मार्च 2019 को आनेवाले हैं।मंत्री ओमप्रकाश कानूनगो के आगमन के साथ साथ अन्य मुद्दों पर भी आपसी विचार-विमर्श किया गया।जिन बिन्दुओं पर आपसी वार्ता हुई वह कुछ इस प्रकार है :- 

(1) सदस्यों को अधिक से अधिक जोड़ने के विषय में। 
(2) सदस्यता शुल्कों के वसूली के सम्बन्ध में।
(3) शाखा के अधिकारियों के साथ अन्य सदस्यों की बैठक कम से कम प्रति माह एक बैठक तो होनी ही चाहिये। 
(4) शाखास्तरिय कार्यक्रम अधिक से अधिक हो। 
(5) 11 फरवरी के कार्यक्रमों के लिये स्थान का चयन।
(6) इसबार सभी अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष आदि के चुनावों के बारे में भी चर्चा किया गया,इस बाबत सबों का एकमत से यही कहना था कि 11 फरवरी के बाद चुनाव के बारे में तिथि निर्धारित किया जाएगा।

उपरोक्त सारी विषयों पर उपस्थित सदस्यों में बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री गजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ गज्जू बाबू सहित अनिल सोनी, सचिव अशोक ठाकुर,कोषाध्यक्ष गणेश सोनी और श्रीमती आशा सिन्हा ने अपना अपना विचार रक्खा।इस मौके पर मीडिया प्रभारी अरुण शाण्डिल्य सहित दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई। 

मधुबनी : डीएम ने सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ राशि जमा करने की अपील

$
0
0
----जिला नजारत,मधुबनी में चेक/डाॅफ्ट एवं नकद राशि जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करें

madhubani-dm-apeal-donate-for-army-welfare
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों से अपने एक दिन का वेतन के बराबर राशि तथा आम लोगों एवं से इच्छानुसार राशि भारत के शहीद सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ जमा करने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा है कि सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ राशि संग्रह कर बैंक डाॅफ्ट/चेक के माध्यम से जो बिहार स्टेट एक्स-सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड के पक्ष में देय होगा तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेक्रेटेरिएट शाखा,पटना-15 में भुगतेय होगा। जिसका खाता संख्या-10839123753 तथा IFSC CODE-SBIN0000153 में जमा करने के लिए अपना बैंक डाॅफ्ट तथा चेक जिला नजारत,मधुबनी में जमा करें। साथ ही जो कोई व्यक्ति नगद राशि देना चाहते है,वे राशि के साथ पूरी विवरणी मोबाईल नंबर सहित जिला नजारत,मधुबनी में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते है। दान दी गयी यह राशि इनकम टैक्स छुट दावे के लिए मान्य है। यह राशि पूर्णतः बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय के नियंत्रणाधीन है तथा इस राशि का उपयोग शहीद सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के परिवार एवं घायल जवानों के सहायतार्थ किया जायेगा।

बधिरों के लिए शब्दकोश का लोकार्पण

$
0
0
dictionary-for-blind-hearing
नयी दिल्ली 28 फरवरी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आज बधिर लोगों के लिए ‘आईएसएल शब्दकोश’ के दूसरे संस्करण का लोकार्पण किया जिसमें शिक्षा, कानून, चिकित्सा तथा तकनीक आदि से संबंधित 6000 शब्द शामिल हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने यहां बताया कि इस शब्दकोश को इंडियन साईन लेंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (आईएसएलआरटीसी) ने तैयार किया है। इससे पहले 3000 शब्दों वाले पहले संस्करण को पिछले साल 23 मार्च को जारी किया गया था। आईएसएल शब्दकोश आईएसएलआरटीसी के यू-ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। यू-ट्यूब चैनल में लगभग 1000 वीडियो है।

हेलिकाॅप्टर दुर्घटना में नेपाल के पर्यटन मंत्री की मौत

$
0
0
nepal-minister-among-seven-killed-in-chopper-crash
काठमांडू, 27 फरवरी, नेपाल के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी और छह अन्य की बुधवार को तललजंग जिले के पथिभरा में एक हेलिकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ‘काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार श्री अधिकारी पथिभरा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अधिकारियों के साथ काठमांडू लौट रहे थे तभी उनका हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा अपराह्न 13 बजकर 30 पर मिनट हुआ। दुर्घटनाग्रस्त द एयर डायनेस्टी के हेलिकाप्टर में श्री अधिकारी के साथ आंग शेरिंग शेरपा, युवराज दहल, प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के निजी सहायक बीरेन्द्र प्रसाद श्रेष्ष्ठ, नेपाल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के उप निदेशक ध्रुव भोचिभोया, कान के उप निदेशक और नेपाल सेना के जवान अर्जुन कुमार घिमरे भी सवार थे। नेपाल पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर सभी शवों की पहचान की है।  प्रधानमंत्री के कार्यालय ने हादसे के बाद मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलायी है।

चीन और रूस ने आतंकवाद के खिलाफ किया भारत के रुख का समर्थन

$
0
0
china-russia-talk-on-breeding-ground-of-terror
वुझेन (चीन) 27 फरवरी, चीन और रूस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया है। चीन के वुजेन शहर में रूस-भारत-चीन (आरआईसी) समूह के विदेश मंत्रियों की 16 वीं बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि तीन देशों रूस, भारत और चीन का साझा विकास और करीबी सहयोग विश्व शांति एवं स्थिरता में सहायक है तथा वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देता है। चीन और रूस के विदेश मंत्रियों ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सहयोग की जरूरत की दलील पर सहमति जतायी है जिससे भारत के निरंतर कूटनीतिक प्रयासों को प्रोत्साहन मिला है।  चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “हम आतंकवाद के सभी रूपों से नीतिगत सहयोग के जरिये निपटने पर सहमत हैं और यह आतंकवाद एवं चरमपंथ के पनाहगाहों को नष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है।”  श्रीमती स्वराज ने कहा, “हम इस बात पर सहमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाला वैश्विक आतंकवाद निरोधक प्रणाली स्थापित की जानी चाहिए और इस पर भी रजामंद हैं कि भारत की आेर से प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि को अंतिम रूप दिया जाये और जल्द से जल्द अपनाया जाये।” संयुक्त बयान में कहा गया कि तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय ढांचे को चिह्नित क्षेत्रों में करीबी संवाद और व्यावहारिक सहयोग के मंच के तौर पर महत्व देने की बात दुहरायी। महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रभाव के देशों के तौर पर तीनों देश आपसी विचार-विमर्श और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों,स्वायत्तता का सम्मान, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने, एकता, आपसी समझ एवं विश्वास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देेने के लिए तैयार हैं। 

राजनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की

$
0
0
rajnath-reviewed-the-situation-in-high-level-meeting
नयी दिल्ली, 27 फरवरी ,भारतीय वायु सेना की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद के घटनाक्रम से उत्पन्न तनाव की स्थिति के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की।  बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार,गृह सचिव ,खुफिया एजेन्सी रॉ, गुप्तचर ब्यूरो के प्रमुखों , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशकों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।  सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा की गयी। सीआईएसएफ से सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा को चौकस करने को कहा गया है। खुफिया एजेन्सियों को जानकारी मिली है कि नागरिक हवाई अड्डों को निशाना बनाया जा सकता है। सीमा पर बढ़े तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों तथा पश्चिमोत्तर के अन्य राज्यों में कई हवाईअड्डों पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया है। कम से कम 11 हवाई अड्डों अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़, जम्मू, लेह, पठानकोट, देहरादून, अादमपुर, शिमला, धर्मशाला और कुल्लु में नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गयी है। श्रीनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को सौंपी गयी है और हवाई अड्डों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है। बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों को सीमा पर पूरी तैयारी और तैनाती के आदेश दिये गये हैं। केन्द्र सरकार ने सीमाओं से लगते राज्यों को लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 

अमेरिका कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते : जेटली

$
0
0
can-us-why-can-not-we-jaitley
नयी दिल्ली, 27 फरवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के पर बुधवार को कहा कि अमेरिका जब पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर ले जा सकता है तो वर्तमान समय में कुछ भी संभव हो सकता है। वायुसेना की मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अड्डे पर बड़ी कार्रवाई पर श्री जेटली ने कहा,“अमेरिका के नेवी सील कमांडो जब अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद पहुंचकर मार कर ले गया तो वर्तमान में कुछ भी संभव है।” उन्होंने कहा कि किसी देश के लिए एक सप्ताह का समय बहुत अधिक होता है। यदि आप पिछले 24 घंटे को देखें तो एक सप्ताह एक दिन जैसा नजर आयेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि जब अमेरिका कर सकता है, “तो क्या हम नहीं कर सकते है। यह तो हमारी कल्पना मात्र थी, यह हमारी इच्छा है किंतु आज तो यह संभव है। ”

पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त तलब

$
0
0
pakistan-s-high-commissioner-summon
नयी दिल्ली 27 फरवरी, भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों द्वारा बुधवार को भारतीय वायुसीमा में घुस कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाये जाने पर यहां पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब करके कड़ा विरोध जताया। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को साउथ ब्लॉक में तलब किया गया है। समझा जाता है कि भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय वायुसीमा में घुस कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाये जाने पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इससे पहले बताया था कि आतंकवादी ठिकानों पर वायु सेना की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी वायु सेना ने आज सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन चौकस भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी विमानों की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। आसमान में संघर्ष के दौरान वायु सेना के मिग -21 बाइसन ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को गिरा दिया। यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरता देखा गया। संघर्ष में दुर्भाग्य से भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान भी गिर गया। विमान का पायलट लापता है।  इस बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि मिग 21 बाइसन का पायलट उसकी हिरासत में है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अब्दुल गफूर ने बताया है कि पायलट को सैन्य नियमों के तहत हिरासत में रखा गया है। 

वायु सेना का हेलिकॉप्टर सुबह बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त, 6 वायु सैनिक शहीद

$
0
0
air-force-helicopter-crashed-in-badgam-6-air-warriors-martyr
नयी दिल्ली 27 फरवरी, वायु सेना का एक एम आई-17 हेलिकॉप्टर आज सुबह जम्मू कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी 6 वायु सैनिक शहीद हो गये।  वायु सेना के अनुसार इस हेलिकॉप्टर ने सुबह 10 बजे श्रीनगर वायु सैनिक अड्डे से नियमित मिशन के लिए उडान भरी थी लेकिन यह दस मिनट बाद ही बडगाम के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  उल्लेखनीय है कि पहले इसकी जगह वायु सेना के एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट आयी थी।  वायु सेना की ओर से वक्तव्य जारी किये जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बडगाम में उसका लड़ाकू विमान नहीं बल्कि एम आई -17 वी 5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।  वायु सेना ने कहा है कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। 

पाकिस्तान का हमला विफल, एक भारतीय पायलट लापता

$
0
0
pakistan-s-attack--foiled-an-indian-pilot-missing
नयी दिल्ली 27 फरवरी, भारतीय वायुसेना ने आज जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी वायु सेना के हमले को विफल कर उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया हालाँकि इस कार्रवाई के दौरान एक भारतीय विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसका पायलट अभी लापता है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने वायु सेना के एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर की मौजूदगी में आज यहाँ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय पायलट उसके कब्जे में है। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के इस दावे के बारे में और तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगते बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविर को ध्वस्त किया था। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई इस खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी थी कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाला जैश ए मोहम्मद एक बार फिर आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा है।  प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी ठिकानों पर वायु सेना की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तानी वायु सेना ने आज सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन चौकस वायु सेना ने पाकिस्तानी विमानों की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। आसमान में संघर्ष के दौरान वायु सेना के मिग -21 बाइसन ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को गिरा दिया। यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरता देखा गया। संघर्ष में दुर्भाग्य से वायु सेना का एक मिग-21 विमान भी गिर गया। उसका पायलट लापता है।  इस बीच सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने अभी भारत सरकार को इस पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

सैनिकों के बलिदान का राजनीतिकरण कर रहा है सत्तापक्ष : विपक्ष

$
0
0
ruling-parties-are-politicizing-of-of-soldiers-supreme-sacrifices-opposition
नयी दिल्ली 27 फरवरी, विपक्ष ने सत्तापक्ष के नेताओं पर सैनिकों के बलिदान का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए उठाये जाने वाले सभी कदमों पर सरकार को विपक्षी दलों को भराेसे में लेना चाहिए।  लगभग तीन घंटे तक यहां चली 21 विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक लिखित वक्तव्य पढ़ते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को राजनीतिक मतभेदों को ऊपर रखना चाहिए। उन्होेंने कहा कि बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किया कि जवानों के बलिदान का सत्तापक्ष के नेता राजनीतिकरण कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने इस पर भी अफसोस जाहिर किया कि देश की लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक नहीं बुलायी।  विपक्षी नेताओं ने सरकार से राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उठाये जाने वाले सभी कदमों के संबंध में देश को भरोसे में लेने का अनुरोध किया। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images