Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लाने के प्रयास जारी : वी.के. सिंह

0
0
efforts-to-bring-back-wing-commander-abhinandan-continue-v-k-singh
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, विदेश राज्यमंत्री जनरल (से.नि.) वी.के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे से “सुरक्षित वापस लाने” के प्रयास जारी हैं। श्री सिंह ने एक ट्वीट करके कहा “परीक्षा की इस घड़ी में पूरा देश एक होकर उनके (विंग कमांडर अभिनंदन) और उनके परिवार के साथ खड़ा है। हमारे प्रयास जारी हैं और हमें उम्मीद है कि जेनेवा संधि के तहत बहादुर पायलट जल्द ही घर वापस आयेंगा।” जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके वायुसेना पायलट के साथ खड़े होने की बात कही। उन्होंने कहा “ मैं संकट की इस घड़ी में हम विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ हूं। मैं दुआ करता हूँ कि वह जल्द और सुरक्षित अपने घर वापस आये ,जहाँ उनके परिजन बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।” फिल्म ‘उरी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले विकी कौशल ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा “मैं विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी और गौरव को नमन करता हूँ और उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करता हूँ।”

जानवरों के लिए अस्पताल खोलेंगी अनुष्का शर्मा

0
0
anushka-sharma-to-open-hospital-for-animals
मुंबई 28 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जानवरों के लिए एक अस्पताल और शेल्टर होम शुरू करने जा रही हैं।  अनुष्का को जानवरों से प्यार है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। वह जानवरों की देखरेख के लिए कई कार्यक्रमों में भी शामिल होती हैं। अनुष्का जानवरों का एक अस्पताल शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने जमीन भी ले ली है। अनुष्का ने शाहपुर तालुका के दहगांव में अस्पताल बनाने के लिए जमीन ली है। उन्हें इस जमीन के लिए ठाणे के कलेक्टर ऑफिस से क्लियरेंस मिल गई है। उन्होंने पिछले साल मई में अपने जन्मदिन पर इस प्लान के बारे में बताया था हालांकि, इसका काम 2016 में ही शुरू हो गया था। अभिनेत्री उसी जमीन पर अपने पिता के लिए एक बंगला भी बनवाना चाहती हैं। उनके प्लान है कि उनके पिता ही इस अस्पताल और शेल्टर होम की देखभाल करेंगे। 

हिंदी मीडियम 2 में काम नहीं करेंगी करीना कपूर!

0
0
kareena-kapoor-will-not-work-in-hindi-medium-2
मुंबई 28 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने हिंदी मीडियम 2 में काम करने से मना कर दिया है। हिंदी मीडियम'की शानदार सफलता के तुरंत बाद फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने 'हिंदी मीडियम 2'बनाने की घोषणा की थी। फिल्म में इरफान इस बार भी मेन रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के अगले भाग के बनाए जाने को लेकर खुद इरफान खान भी उत्साहित थे, लेकिन इसी बीच इरफान कैंसर जैसी बीमारी के चपेट में आ गए और उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा। लेकिन अब इरफान इलाज के बाद भारत लौट आए हैं, उनके लौटते ही फिल्म 'हिंदी मीडियम 2'पर काम शुरू कर दिया गया है।  चर्चा थी कि फिल्म में उनके अपोजिट करीना को कास्ट किया गया है। कहा जा रहा था कि करीना फिल्म में इरफान खान की बीवी का किरदार निभाती दिखेंगी लेकिन इसी बीच पता चला है कि करीना ने हिन्दी मीडियम 2 को साइन करने से इंकार कर दिया है। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन उनकी निर्माताओं के साथ फीस के कारण बात नहीं बन पायी है जिसकी वजह से उन्होंने इसे साइन करने से इंकार कर दिया है।  चर्चा है कि करीना ने फिल्म के लिए आठ करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को यह मंजूर नहीं था। फिल्म के निर्माता करीना को पांच करोड़ रुपये दोने के लिए तैयार थे लेकिन उन्होंने इतनी फीस में काम करने से इंकार कर दिया। अब निर्माता करीना कपूर खान के रिप्लेसमेंट में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि करीना के मना करने के बाद फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद राधिका आप्टे हैं। 

बिहार : अपराधियों ने किया कानून और पुलिस प्रशासन को नजरअंदाज

0
0
bihar police
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) राजधानी में क्राइम कंट्रोल के सारे दावों को एक बार फिर से अपराधियों ने ठेंगे पर रख दिया है।बेलगाम हो चुके अपराधियों ने इस बार सत्तारुढ़ पार्टी के नेता को ही निशाने पर ले लिया है।खबर के मुताबिक अपराधियों ने पाटलिपुत्रा थाना इलाके में सत्तारुढ़ पार्टी के नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी को बंदूक के बल पर लूट लिया है।बताया जाता है कि अपराधियों ने लूट के दौरान पिस्टल के बट से सत्तारुढ़ दल के नेता पर हमला भी किया।उसके बाद गाड़ी लूट कर वैशाली की तरफ निकल गए। घायल सत्तारुढ़ दल के नेता का इलाज चल रहा है।लेकिन पटना में लूट की इस वारदात ने पटना पुलिस के सारे दावों के पोल खोलकर रख दी है।अब देखने और सोचने वाली बात है कि पटना में सुरक्षा को टाइट करने की दावा करने वाली पटना पुलिस इस मामले में कितना तेज एक्शन लेती है और अपराधियों को पकड़ने में कितना कर्तव्यनिष्ठा दिखाती है।सत्तारूढ़ नेता का नाम सामने अभी तक नहीं आया है और ना ही कोई अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी या अप्रिय अनहोनी जैसी बात ही समाचार लिखने तक सामने आई है।

बिहार : नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में बड़ा फर्जीवाड़ा

0
0
fraud-in-teachers-salary
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में भी बड़ा फर्जीवाड़ा करने की मंशा पकड़ में आई है। सूबे के अशिकांश जिलों से जो रिपोर्ट आई है उसमें नियोजित शिक्षकों की संख्या को बढ़ाकर वेतन का डिमांड पत्र बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय को भेजा गया है। साथ ही प्रति शिक्षक वेतन मद में जितना भुगतान पहले होता था उससे अधिक की राशि  बता कर मांग पत्र भेजा गया है।बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने अरवल जिला को छोड़ सभी जिलों के डीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।परियोजना निदेशक ने सभी डीपीओ से पूछा है कि आखिर शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी कैसे हो गई? साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि अब तक एक शिक्षक के वेतन मद में जितनी राशि जाती थी उससे अधिक राशि क्यों बताई गई है? निदेशक ने कहा है कि तत्काल 2 दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

कैसे हुआ इस बात का खुलासा :-
 दरसअल सभी जिलों ने अगस्त 2018 और जनवरी-फरवरी 2019 में नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए जो मांग पत्र निदेशालय को भेजा था,दोनों में काफी अंतर है।न सिर्फ शिक्षकों की संख्या में बल्कि एक शिक्षक के वेतन मद में भी अधिक राशि बतायी गयी है। इसे जब मिलान किया गया तब जाकर इसका खुलासा हुआ है। अब  देखना होगा कि जिलों के डीपीओ क्या जवाब दाखिल करते हैं।

पूर्णियां : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
0
cultural-programe-purnia
पूर्णियां  (आर्यावर्त संवाददाता) जिला मुख्यालय के सुधांशु रंगशाला कला भवन पूर्णिया में नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया द्वारा जिला युवा सम्मेलन एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र के एनवाईभी सुश्री ज्योति कुमारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर  किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्री मति क्रांति देवी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक श्री विजय खेमका , जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक गजाधर यादव,कार्यक्रम समन्वयक विक्रम कुमार द्वारा सयुंक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिजय खेमका ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए युवाओ के विकास हेतु हरसंभव मदद का आश्वसन दिया।इस अवसर पर कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं एवं देश के विकास में युवाओं की महती भूमिका है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओ को अपनी प्रतिभा निखारने का  सुअवसर मिलता है और नेहरू युवा केन्द्र युवाओ के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक गजाधर यादव एवं नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक विक्रम कुमार  ने भी अपने वक्तव्य द्वारा युवाओ का उत्साहबर्धन किया। कार्यक्रम में जिला में सक्रिय सांस्कृतिक संस्था कसम, पूर्णिया कला मंच पूर्णिया,सुधांशु लोक कला मंच पूर्णिया, सृजन कला मंडलम,अनमोल डांस ग्रुप,नियाज डांस अकादमी, देयर टू डांस ग्रुप पूर्णिया, बाबा तिलकामांझी लोककला मंच चूनापुर, आकांक्षा डांस ग्रुप पूर्णिया,  एबी डांस ग्रुप पूर्णिया, शकुंतला सेवा सदन, नृत्यालय पूर्णिया एवं  भारत नाट्यम के कलाकार रिया सिंह एवं सूरज कुमार के  प्रस्तुति पर दर्शक मुग्ध हो गए एवं तालियों के तड़तड़ाहट से सारा रंगशाला गुंजयमान होता रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन ख्यातिप्राप्त सम्मानित कलाकार कसम के निदेशक एस कुमार रोहितस्व 'पप्पू'द्वारा किया गया। कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नाट्य विभाग कला भवन के संयोजक विश्वजीत सिंह छोटू एवं कसम के निदेशक एस कुमार रोहितस्व'पप्पू'को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों तथा संस्थाओं को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय एवं एनएसएस समन्वयक डॉ गजाधार यादव द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों,युवाओ को सक्रिय सहयोग के लिए  धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी मुरली मनोहर यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के युवा क्लब के सदस्यों सहित सैकड़ों युवा एवं स्थानीय गण्यमान शामिल हुए। कार्यक्रम में  वरिष्ठ रंग कर्मी गोविंद प्रसाद दास एवं संतोष कुमार कुमार मोना का सक्रिय सहयोग रहा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी

0
0
तीन घंटे दौड़ कर सीहोर पहुंचा 55 साल का धावक 

sehore news
सीहोर।नेशनल खिलाड़ी 55 वर्षीय धावक संजय पंवार ने 35 किलोमीटर की दूर कुल तीन घंटे आठ मिनिट में पूरी की। धावक पंवार ने गुरूवार को भोपाल स्थित लालघाटी से दौड़ शुरू की। सीहोर बस स्टेंड पहुंचकर तय वक्त में पंवार ने दौड़ के लक्ष्य को प्राप्त किया। फुल मैराथन दौड़ की तैयारी कर रहे पंवार ने लालघाटी से सुबह 6 बजे दोड़ शुरू की जिस बाद बिना रूके तय वक्त 9 बजकर 8 मिनिट पर सीहेार पहुंचे है। धावक पंवार देश भर में भी आयोजित स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके है। शहर पहुंचने पर भोपाल नाका हनुमान मंदिर के पास धावक कृष्णपाल सिंह बघेल और खिलाडिय़ों ने पुष्प माला पहनकर वरिष्ठ धावक पंवार का स्वागत किया। 

नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु खण्डपीठ का गठन

सीहोर में 9 मार्च को आयोजित हाने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय स्थापाना हेतु खण्डपीठ का गठन किया गया है, जिसमें एक पीठासीन अधिकारी एवं दो-दो सदस्य अधिवक्ता शामिल हैं।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष ने बताया कि खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीहोर सुश्री नीना आशापुरे एवं सदस्य अधिवक्ता श्रीमती सारिका ताम्रकार एवं श्री विश्वास नागर कुटुम्ब न्यायालय सीहोर के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक दो में पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर कु़.अनीता बाजपेयी एवं सदस्य अधिवक्ता कु.समन सिकरवार एवं श्री विजेन्द्र श्रीवास्तव स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं माननीय जिला न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय के MACT प्रकरण, अपील एवं अन्य सिविल राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक तीन में पीठासीन अधिकारी द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर श्री नीवन कुमार शर्मा एवं सदस्य अधिवक्ता श्री एन.पी.उपाध्याय एवं श्री उमेश सक्सेना स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण (MACT प्रकरण को छोड़कर) एवं विद्युत प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक चार में पीठासीन अधिकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर श्री शिवलाल केवट एवं सदस्य अधिवक्ता श्री जितेन्द्र ठाकुर एवं श्री उमेश सक्सेना स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण एवं अन्य मजिस्ट्रेट न्यायालयों के धारा 138 पराक्रम्य अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक पांच में पीठासीन अधिकारी जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर श्रीमती सुनीता गोयल एवं सदस्य अधिवक्ता कु.राजेश्वरी मालवीय एवं श्री जय प्रकाश त्यागी स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण एवं अन्य मजिस्ट्रेट न्याया के राजीनामा योग्य आपराधि प्रकरण सिविल (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्याया के प्रकरण एवं अन्य मजिस्ट्रेट न्यायाल के धारा 138 पराकम्य अधिनियम के प्रकरण छोड़कर) निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक छह में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर कु. रिनी खान एवं सदस्य अधिवक्ता श्री लीला किशन गुजर एवं श्री व्ही.के.वर्मा बैंक एवं फायनेंस कंपनी एवं जल कर आदि से संबंधित एवं अन्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे।

नेशनल लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न

आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत को लेकर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री अनिता बाजपेयी के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त बीमा कंपनी के अधिवक्ता एवं कंपनी पदाधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में बीमा संबंधी राजीनामा योग्य लंबित मामले एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने के लिए चर्चा की गई। इस दौरान बीमा कंपनी के पदाधिकारी एवं कंपनी अधिवक्ताओं द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण करने का आश्वासन दिया।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला स्तरीय समिति गठित

लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृटिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में मीडिया को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के पालन में सकारात्मक भूमिका निभाने तथा पेड न्यू के विषय पर सजग रहने के संबंध में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, सचिव सहायक संचालक जनसंपर्क एवं सदस्यों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी बुधनी, आष्टा, इछावर, सीहोर एवं पत्रकार सदस्य श्री शैलेष तिवारी शामिल हैं।  सहायक संचालक जनसंपर्क समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समाचारों/विज्ञापनों पर भी निगाह रखेंगे तथा आवश्यक मामलों को समिति के समक्ष विचारर्थ लाएंगे। निर्वाचन के दौरान टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले समाचारों व शिकायतों पर भी निगरानी रखेंगे और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में आदर्श आचार संहिता के पालन अथवा पैड न्यूज के प्रसारण पर भी निगरानी रखेंगे।

पटावारियों को सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय उपस्थित रहना आवश्यक

पटवारियों को सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इसके लिए राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। पत्र के माध्यम से बताया है कि ग्रामों में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों एवं आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के लिए संबंधित पटवारियों को सप्ताह में दो दिवस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित होना आवश्यक है।

68 हजार 209 मेडिकेटेड मच्छरदानियों का निःशुल्क वितरण किया गया
बांटी जानी है 84 हजार कीटनाशक मच्छरदानियां
sehore news
भारत सरकार के निर्देशानुसार सीहोर जिले के चिन्हित 50 ग्रामों में अब तक 68 हजार 209 मेडिकेटेड (कीटनाशक युक्त) मच्छरदानियां वितरित की जा चुकी है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 17 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के चिन्हित 96 ग्रामों में 84 हजार मच्छरदानियां वितरित  किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी को दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि उक्त कीटनाशक मच्छरदानियां भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है। अब तक बुदनी में 14 हजार 529, इछावर 33 हजार 494, नसरूल्लागंज 11 हजार 484 तथा श्यामपुर विकासखण्ड में 9 हजार 702 मच्छरदानियां वितरित की जा चुकी है। अब तक करीब 50 ग्रामों में मच्छरदानियों का वितरण किया जा चुका है, शेष गांवों मे शीघ्र ही वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले को साईज-1 टाईप की 12 हजार 850, साईज-2 टाईप की 55 हजार 600 तथा साईज-3 प्रकार की 15 हजार 550 मच्छरदानियां प्राप्त हुई है। सर्वाधिक मच्छरदानियां 35 हजार 450 इछावर विकासखण्ड के चिहिन्त ग्रामों में वितरित की जाएगी। बुदनी में 20 हजार 700, नसरूल्लागंज विकासखण्ड में 14 हजार 350 तथा श्यामपुर ब्लाक में 13 हजार 500 मच्छरदानियां वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वितरण के दौरान मेडिकेटेड मच्छदानियों के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को दी रही है।

किसान कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे 

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है, तापमान मे गिरावट को देखते हुए सरसो, चना व अर्द्ध सिंचित/शीघ्र पकने वाली गेहूं की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करे। कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये, आग लगने का खतरा रहता है। चूहों के बिलों का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करें। ग्रीष्मकालीन मूंग, उडद, भिण्डी व कद्दूवर्गीय सब्जियो की खेती हेतु आदान की व्यवस्था करे व रबी की फसल कटते ही खेत तैयार कर बुआई करें।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुए कार्यक्रम
जैविक कृषि का विकास ही जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल बार्मिंग रोकने का हल है
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के जूलाजी एवं एक्वाकल्चर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश सक्सेना द्वारा आर्गेनिक फार्मिंग ए वे फार क्लाईमेंट चेन्ज एण्ड ग्लोबल बार्मिंग मिटीरोशन एलांग विथ रूरल लाइबलीहुड जनरेशन विषय पर व्याख्यान प्रदान किया। डॉ.सक्सेना द्वारा अपने व्याख्यान में बताया गया कि किस तरह ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन से हमारे प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे है व हमारी जैव विविधता खतरे में है। इसका एक मात्र उपाय कि हम अपनी कृषि में रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों का अधाधुंध प्रयोग कम करते हुये अपनी प्राचीन जैविक कृषि पद्धति को पुनः अपनाये डॉ.सक्सेना द्वारा अपने व्याख्यान में ग्रामीण युवाओ हेतु विभिन्न रोजगार के क्षेत्रों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुये छात्रों एवं प्राध्यापकों के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस अवसर पर प्राणीशास्त्र एवं एक्वाकल्चर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.उर्मिला सलूजा द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि इस प्रकार का आयोजन लोगों को विज्ञान और टेक्नालाजी के क्षेत्र से जोड़ने का एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करने का माध्यम है।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने विज्ञान दिवस वा भारत के महान वैज्ञानिक डॉ.सी.वी.रमन के बारे में जानकारी दी। जिन्होंने रमन इफेक्ट पर खोज की ओर उन्हे इस खोज में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था। उन्ही के नाम पर आज विज्ञान दिवस मनाया जाता है। आज हमारे बीच वरिष्ठ वेज्ञानिक डॉ.राजेश सक्सेना आये हुये है जिनके ज्ञानवर्धक उदबोधन से महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सभी विद्यार्थी लाभांवित हुये है। उनके लाभदायक व्याख्यान के लिये हम सभी आभारी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कल्पना दवे एवं आभार डॉ.आई.ए.दुर्रानी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. दीपा श्रोती, डॉ.किरण बंशीवाल डॉ. महेन्द्र अयन्यास, डॉ. देवेन्द्र वरवडे, डॉ. दिनीशा मालवीय, डॉ.निभा जैकब, डॉ.नौरा रूथ कुमार, डॉ.तृप्ता झा, डॉ.वंदना मगरदे, डॉ.अभिषेक चौहान, श्री आशीष विश्वकर्मा एवं श्री दीपक बकोरिया भी उपस्थित थे। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना उत्साह दिखाया।

बोर्ड परीक्षा के लिए धारा 144 के तहत कलेक्टर ने किया आदेश जारी

मध्यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल वार्षिक परीक्षा एक मार्च 2019 से 02 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा 60 दिवस की अ‍वधि हेतु दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधात्‍मक आदेश प्रसारित किया है। यह आदेश गुरूवार 28 फरवरी 2019 से प्रभावशील है। इस आदेश के तहत परीक्षा केन्‍द्र के परिसर में ऐसा कोई भी व्‍यक्ति प्रवेश नहीं करेगा जिसके पास परीक्षा आयोजन से संबंधित प्रवेश का आदेश न हो। परीक्षा केन्‍द्र के परिसर में प्रवेश करने वाले समस्‍त अधिकारी, कर्मचारी सदैव पहचान पत्र धारित करेंगे। परीक्षा केन्‍द्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित होगा एवं परीक्षा केन्‍द्र में पदस्‍थ समस्‍त कर्मचारी अपना मोबाइल फोन केन्‍द्राध्‍यक्ष की अभिरक्षा में अलमारी में ताला बंद एवं सीलबंद रखेंगे। यदि किसी के पास मोबाइल फोन पाया जाता है तो दंण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंन्‍द्र के 100 मीटर के दायरे में चार या चार से अधिक व्‍यक्तियों का एक साथ जमा होना वर्जित होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि सभी केन्‍द्राध्‍यक्ष इस आदेश की प्रति परीक्षा केन्‍द्र पर अनिवार्य रूप से चस्‍पा करे एवं पालन सुनिशिचत कराएं।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के कैलेंडर अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम

निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मास्टर ट्रेनर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आई.टी.स्टाफ (डी.आई.ओ. टीम प्रशिक्षण) कलेक्ट्रेट भवन जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में 1 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से 1:30 बजे तक, वेरियर्स पर्सन टीम प्रशिक्षण(ई.ई.एम.) अनुभाग स्तर 2 मार्च को प्रात:10:30 से 12:30 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर 3 व 4 मार्च को प्रात:9 से दोपहर 1 एवं 2 बजे तक, फेशिलिटेश सेंटर टीम (डाक मत पत्र संबंधी प्रशिक्षण) अनुभाग स्तर 5 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक, पुलिस प्रशिक्षण अनुभाग स्तर, विधानसभा सीहोर का जिला पंचायत सभाकक्ष में 6 मार्च को 12 से 3 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर, विधानसभा सीहोर का गर्ल्स कॉलेज सीहोर में 7,8,9,10 एवं 13 मार्च को प्रात:9 से 1 बजे एवं 2 से 6 बजे तक, रिसीविंग एवं स्टॉफ प्रशिक्षण अनुभाग स्तर 13 मार्च को प्रात:10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, पोलिंग पार्टी प्रतिनिधि/एजेंट प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 13 मार्च को दोपहर 2 से 5 बजे तक, ईव्हीएम कमिश्निनिंग टीम प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 मार्च को प्रात:10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक, मीडिया प्रभारी प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 को दोपहर 3 से 5 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 24, 25, 26, 29, एवं 31 मार्च को प्रात:9 से 1 बजे एवं 2 से 6 बजे तक, पुलिस प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर, विधानसभा सीहोर का जिला पंचायत कभाकक्ष में 2 अपैल को 12 से 3 बजे तक, मतगणना एजेंट प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 3 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, माईक्रा आब्जर्वर प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 3 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, मतगणना दल प्रशिक्ष अनुभाग स्तर पर 5 अपैल को प्रात:10 से दोपहर 1 एवं 2 से 5 बजे तक दिया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी

0
0
कृषक गेहंू, चना, मसूर का पंजीयन 123 केन्द्रो पर 14 तक करा सकते है

रबी उपार्जन 2019-20 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित जिले में तीन फसलों का समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय करने हेतु पंजीयन की अवधि बढाई गई है। जारी नवीन तिथि अनुसार गेहूं, चना, मसूर का किसान भाई अपना पंजीयन 14 मार्च तक करा सकते है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि विदिशा जिले में 123 केन्द्रों पर किसान गेहूं, चना, मसूर हेतु पंजीयन करा सकते है। जिले में अब तक 39136 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जिसमें गेहूं के 33422, चना के 18179 तथा मसूर के 4493 कृषक शामिल है। शासन द्वारा पंजीयन की अवधि अब 14 मार्च तक बढ़ाई गई है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपना पंजीयन निकटतम खरीदी केन्द्र पर जाकर तत्काल कराएं। पंजीयन के लिए अपना स्वंय का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आईडी, भू-ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य है। 

अनंतिम चयन सूची जारी

एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा (ग्रामीण) के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की पूर्ति हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा अनंतिम चयन 27 फरवरी को किया गया है कि जानकारी देते हुए क्षेत्र की परियोजना अधिकारी सुश्री गरिमा बायकर ने बताया कि जारी सूची के संबंध में दावे आपत्तियां 13 मार्च तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा (ग्रामीण) में कार्यालयीन समय दिवसों में जमा की जा सकती है। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की जारी अनंतिम चयन सूची तदानुसार कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम नामाखेडी की श्रीमती आरती पंथी, जबकि सहायिका पद हेतु कोठीचारकलां के लिए श्रीमती अंजू अहिरवार, नथनपुर हेतु श्रीमती सुनीता यादव, खामखेडा चैरासी के लिए श्रीमती किरण वंशकार तथा ग्राम देवखजूरी की आंगनबाडी केन्द्र हेतु सहायिका पद हेतु कुमारी काजल रघुवंशी का नाम शामिल है।

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर कैशलेस उपचार

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल या बीमार होने पर निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदानकर्मियों की दुर्घटना अथवा गंभीर बीमारी की स्थिति में उन्हें त्वरित इलाज के प्रबंध कैशलेस उपचार की व्यवस्था तहत किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों का आगामी निर्वाचनों में पालन करने के निर्देश समस्त कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए है।  

पात्र परिवारों को राशन कार्ड पर मिलेगी एक किलो शक्कर

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले के पात्र परिवारों को मार्च माह में उचित मूल्य की दुकानों से एक किलोग्राम शक्कर मिलेगी। इस योजना में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जारी अन्त्योंदय राशनकार्डधारी परिवार लाभांवित हो सकेंगे।

शैक्षणिक संस्थाओं में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम

vidisha news
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है साथ ही साथ दी जा रही जानकारी से परिवार के अन्य सदस्यों को अवगत कराने हेतु छात्रों को अभिप्रेरित किया जा रहा है।  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने बताया कि गत दिवस जिला मुख्यालय के एक निजी शैक्षणिक संस्था में ततसंबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। चिकित्सको द्वारा तम्बाकू के दुष्परिणामों पर विस्तारपूर्वक बतलाया गया वही तम्बाकू के सेवन को व्यक्ति कैसे छोडे पर जानकारी दी गई व सेवनकर्ताओं को चिकित्सकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का पालन करने की सलाह दी गई है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया वही तम्बाकू का कभी इस्तेमाल नही करने की शपथ दिलाई गई। सनराइजर्स स्कूल में हुए उक्त कार्यक्रम में डाॅ प्रतिभा सिंह, डाॅ दीपक खरेलिया ने काॅटपा अधिनियम 2003 पर प्रकाश डाला। 

राजस्व अधिकारी तीन तक जानकारी प्रेषित करें

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए है कि संभागायुक्त द्वारा आहूत समीक्षा बैठक के मद्देनजर क्रियान्वित बिन्दुओं पर आधारित तमाम जानकारी तीन मार्च तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। के आश्य की जानकारी डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने दी।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 15 राष्ट्रीयकृत बैंक वन टाइम सेटलमेन्ट पर सहमत

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पात्र पाए गए राष्ट्रीयकृत बैंको के ऋणी किसानों के फसल ऋण माफी के लिए प्रदेश में कार्यशील 15 राष्ट्रीयकृत बैंको ने अपने बोर्ड के अनुमोदन के बाद वन टाइम सेटलमेंन्ट के लिए सहमति दी है। एक मुश्त समझौता योजना के लिए सहमति देने वाले 15 राष्ट्रीयकृत बैंको में स्टेट बैंक आफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, इंडियन बैंक, मध्यांचल सेन्ट्रल बैंक (आरआरबी), सेन्ट्रल एमपी ग्रामीण बैंक, नर्मदा-झाबुआ सेन्ट्रल बैंक (एनजेजीबी), ओरिएन्टल बैंक आॅफ कामर्स, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बडौदा तथा इलाहाबाद बैंक के नाम शामिल है।

दिव्यांगो को यात्री वाहनो में सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

परिवहन आयुक्त ग्वालियर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिए है कि अपने अनुज्ञापत्रधारी यात्री वाहनों के दरवाजे पर पर्याप्त हैडल्स और फोल्डिंग सीढ़ी या रैम्प इस प्रकार लगवाना सुनिश्चित करें जिन्हें पकडकर दिव्यांग यात्री सुविधापूर्वक वाहन में प्रवेश कर सकें। यात्री वाहनों में कम से कम पांच सीटे दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रवेश, निर्गम द्वार के नजदीक सुरक्षित रखें। इन निर्देशों का पालन नही करने पर यात्री वाहनों का पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, फिटनेस आदि का कार्य नहीं किया जाएगा।

मतदाता सूची में नाम दर्ज नही है ऐसे व्यक्तियों के लिए  विशेष केम्पों का आयोजन दो एवं तीन मार्च को

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज नहीं है, ऐसे व्यक्तियों के लिए दो एवं तीन मार्च 2019 को विशेष केम्पों का आयोजन किया गया है। राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि बीएलए को दो एवं तीन मार्च को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के साथ उपस्थित होकर ऐसे लोगो के नाम जुडवाएं जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है।

किसानों को फसल ऋण माफी के बाद प्रदाय किए जाएंगे उन्नत बीज

राज्य सरकार ने किसानों को राहत एवं आर्थिक समृद्वि के लिए बडे पैमाने पर उन्नत बीज प्रदाय किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं को और अधिक गतिशील बनाया जाएगा। उन्नत बीज प्रदाय से किसान लाभांवित होंगे। करीब 85 प्रतिशत किसान सीमांत और लघु श्रेणी के है। इनके पास दो हेक्टेयर से कम भूमि है। सहकारी क्षेत्र में बीज उत्पादक एवं विपणन संघ को बीज ग्रेडिंग और आपूर्ति का जिम्मा देकर गतिशील बनाया जाएगा। किसानों को मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण जैसे व्यवसाय से आमदनी बढ़ाने में सहकारी क्षेत्र पूरा सहयोग करेगा।

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी का दौरा कार्यक्रम निरस्त

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी का विदिशा जिले में एक मार्च शुक्रवार को गुलाबगंज, ग्यारसपुर, पठारी एवं कुरवाई का पूर्व जारी  दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुआ है। कि जानकारी प्रभारी मंत्री के विशेष सहायक श्री जीआर बुआडे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्यक्रम पृथक से जारी होगा। 

खुशियों की दास्तां : इतना बढ़ा ऋण माफ होगा कभी नही सोचा था

vidisha news
राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए प्रारंभ की गई जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत लाभांवित होने वाले किसानों के खातो में राशि हस्तांतरित की जा रही है और उन्हेें ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थलों पर प्रदाय किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने सिरोंज की कृषि उपज मंडी में जब कृषक बतेशी लाल को एक लाख 74 हजार 789 रूपए की माफी का प्रमाण पत्र प्रदाय किया तो हितग्राही ने प्रमाण पत्र लेते ही कहा इतना बढ़ा ऋण माफ हो जाएगा कभी सपने में नही सोचा था। हितग्राही की आंखो में प्रसन्नता झलक रही थी और जुबान पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद बार-बार दोहरा रहा था। हितग्राही ने चर्चा में बताया कि कृषि कार्यो के लिए प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित पामाखेडी शाखा सिरोंज से ऋण राशि 174789 ली गई थी ग्राम हरिपुर के बतेशीलाल को सरकार की योजना का लाभ मिलने से बांछे खिल गई है।

खुशियों की दास्तां : कृषक ईश्वरीय ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

vidisha newsविदिशा जिले के शमशाबाद तहसील में ग्राम जटपुरा के कृषक ईश्वरीय भार्गव ने प्रभारी मंत्री के हाथ से ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने से नही चूके। कृषक ईश्वरीय ने कहा कि मेरी पांच हजार 441 रूपए खाद का माफ हुआ है। योजना लाखो किसानों के लिए वरदान बनी है।

खुशियों की दास्तां : ऋण माफी का प्रमाण पत्र मिला

vidisha news
कृषक दिनेश कुमार चैरसिया को ऋण माफी का प्रमाण पत्र मिलते ही आभार व्यक्त करते हुए किसानों के हितार्थ में ऐसी ही योजनाएं बनती रहे का आव्हान किया। शमशाबाद तहसील के ग्राम बरखेडा जागीर के कृषक दिनेश कुमार चैरसिया का जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 21 हजार 816 रूपए का ऋण माफ हुआ। जिसका प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री ने कृषक को सौपा। 

खुशियों की दास्तां : प्रहलाद का डेढ़ लाख से अधिक का कर्जा हुआ माफ

बासौदा के कृषक प्रहलाद सिंह ने कभी सोचा नही था कि उनकी कर्जा की इतनी बढी राशि एक लाख 62 हजार 772 रूपए माफ हो जाएगी। यह सब राज्य सरकार की नवीन जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संभव हुआ है। कृषक प्रहलाद सिंह को प्रभारी मंत्री ने स्वंय अपने हाथो से ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र प्रदाय किया। कृषक ने कहा कि ऐसे ही किसानों के उत्थान में लिया गया निर्णय अतुलनीय है।

बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला जेल विदिशा में बुधवार को निःशुल्क विधिक सहायता का शिविर एवं चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री दिनेश कुमार नोटिया, प्रधान मजिस्टेªट किशोर न्याय बोर्ड श्री दिनेश प्रजापति ने बंदियों को कानूनी सहायता के संबंध में जानकारी दी और दो बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के तहत निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त कराया है। जिला जेल में जिला चिकित्सालय एवं अटल बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

बेगुसराय : देश रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 56 वीं स्मृति दिवस मनाया

0
0
साथ साथ पुलवामा में शहीद वीर जवानों को भी याद कर श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया गया।

dr-rajendra-prasad-anniversary
बेगुसराय (आर्यावर्त संवाददता) सादगी, सरलता, विनम्रता और शालीनता की "प्रतिमूर्ति"देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ०राजेन्द्र प्रसाद की 56वीं स्मृति दिवस समारोह शाहिद सुखदेव समन्वय समिति के तत्वावधान में उनके आदमकद प्रतिमा स्थल हर हर महादेव चौक बेगूसराय में पुष्प माल्यार्पण करने के साथ ही पुलवामा में शाहिद भारतीय सैनिकों को श्रद्धाञ्जलि दिया गया।इस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डॉ०चंद्रशेखर चौरसिया ने की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक प्रतिनिधि ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि वे सत्य-अहिंसा,क्षमा-दया,न्याय सहिष्णुता, करुणा जैसे सद्गुणों के साधक थे।उन्होंने कठोर परिश्रम और साधना से स्वतंत्रता आंदोलन को मंजिल तक पहुँचाया।वे देश के महान विभूति थे।बेगूसराय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष नरेंद कुमार सिंह उर्फ धनकु ने कहा कि डॉ०राजेन्द्र प्रसाद भारत के ही नहीं विश्व के धरोहर थे।आज हम सबों को उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।वे स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति पद को 1950 से 1962 तक सुशोभित किया।वे देश वासियों को सदा स्मरणीय रहेंगे।बेगूसराय के ज्योतिषाचार्य सह बालीवुड फ़िल्म अभिनेता अरुण शाण्डिल्य ने भी अपने वक्तव्यों में कहा कि आज देश की जो स्थिति परिस्थिति बनी हुई है ऐसे में डॉ०राजेन्द्र प्रसाद जैसे नेता आज भी देश के लिये उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अंग्रेजो के गुलामियों के वक्त था।ऐसे ही सहनशील, कर्मठ, विषम परिस्थितियों में भी युक्ति पूर्ण कार्य करनेवाले देश के लिए हितकारी हो सकते हैं। 

शांति पहल के तौर पर भारतीय पायलट को कल रिहा किया जाएगा : इमरान

0
0
indian-pilot-release-for-peace-imran-khan
इस्लामाबाद, 28 फरवरी,पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घोषणा करना चाहते हैं कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। उनकी इस घोषणा की पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया। इससे पहले कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान पायलट को लौटाने के लिए तैयार है, अगर इससे भारत के साथ तनाव में कमी आती है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि भारतीय वायु सेना का पायलट सुरक्षित और सकुशल है। एफओ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भीड़ से बचाया।

सिद्धू ने पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर दिया

0
0
sidhu-stands-for-indo-pak-dialogue
चंडीगढ़, 28 फरवरी, भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव के बीच, पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को इस बात पर जोर दिया कि सीमापार सक्रिय आतंकी संगठनों के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीतिक दबाव अहम होगा। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने ‘वी हैव ए च्वाइस’ (हमारे पास विकल्प है) शीर्षक के दो पेज के बयान में कहा, ‘‘मैं अपने इस विश्वास के साथ खड़ा हूं कि सीमा के अंदर और इसके पार से संचालित आतंकी संगठनों की उपस्थिति और गतिविधियों का दीर्घकालिक समाधान खोजने में बातचीत और कूटनीति दबाव अहम भूमिका निभाएगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आतंक का समाधान शांति, विकास और प्रगति है, बेरोजगारी, घृणा और भय नहीं।’’  कांग्रेसी नेता ने यह बयान ऐसे समय दिया जब उनके मित्र और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को शांति की बात की थी और सीमा पर बढते तनाव के बीच भारत को बातचीत का न्यौता दिया था। उन्होंने कहा कि वह इस सिद्धांत के साथ मजबूती से खड़े हैं कि कुछ लोगों की गतिविधियों के लिए पूरे समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन के आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सिद्धू ने सवाल किया था कि क्या कुछ लोगों की गतिविधियों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता। उनकी इस टिप्पणी की कई नेताओं ने आलोचना की थी।

पाकिस्तान ने चौकियों पर भारी गोलाबारी की, भारत ने दिया करारा जवाब

0
0
pakistan-firing-on-border
जम्मू, 28 फरवरी, पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी कर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने दिन में अभी तक तीन बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।  रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब 2.14 बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’  उन्होंने बताया कि इससे पहले दोपहर के करीब एक बजे कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को सुबह लगभग छह बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।  मौजूदा स्थिति को देखते हुए, अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास 5 किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।  पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के मद्देनजर सीमा से सटे इलाकों के निवासियों को अपने घरों के अंदर रहने और बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।

दुश्मन के खिलाफ हर भारतीय दीवार बनकर खड़ा हो : मोदी

0
0
every-citizen-stands-against-enemy-modi
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का मकसद होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, गति रुक जाए, देश थम जाए और उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है ।  प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया ।  प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक होकर लड़ेंगे, एक होकर काम करेंगे, एक होकर रहेंगे और जीतेंगे और कोई भी विकास के हमारे कार्य में बाधा नहीं डाल सकता । मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत नमो एप के जरिये देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, ‘‘ पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का एक मकसद ये भी होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, हमारी गति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है । ’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। दुनिया हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति को देख रही है। हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या हमारे दुश्मनो को हम पर अंगुली उठाने का मौक़ा मिल जाए। उन्होंने कहा कि हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में जुटा हुआ है। भारत का युवा आज उत्साह से परिपूर्ण है, देश के किसान से लेकर देश के जवान तक सभी को ये विश्वास मिला है कि नामुमकिन अब मुमकिन है । मोदी ने प्रत्येक देशवासी से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के महान यज्ञ में वो जिस भी दायित्व के साथ जुड़े हुए हैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते चलें, वो पहले से अधिक गति से काम करें । उन्होंने कहा कि देश के भीतर और देश की सीमा पर दिन रात एक कर रहे, एक-एक वीर बेटे और वीर बेटी के प्रति हम कृतज्ञ हैं। मोदी ने देशभर में करीब 1,50,00 स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया ।

बिना किसी समझौते के ट्रम्प, किम शिखर वार्ता अचानक समाप्त

0
0
trump-kim-talk-ends-without-result
हनोई, 28 फरवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच परमाणु शिखर वार्ता बिना किसी समझौते के बृहस्पतिवार को अचानक समाप्त हो गई और ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रतिबंध हटाए जाने की किम जोंग की मांगों को देखते हुए वहां से ‘‘जाने’’ का फैसला किया। दोनों नेताओं के सिंगापुर में पहले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद यह उनकी बहुप्रतीक्षित दूसरी मुलाकात थी। दोनों नेता संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने में असफल रहे और बातचीत गतिरोध के बीच समाप्त हो गई। हालांकि संयुक्त बयान पर दोनों नेताओं का हस्ताक्षर करना पहले से निर्धारित था। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कभी-कभी आपको चलना पड़ता है और यह वैसे ही समय में से एक था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मूल रूप से वे चाहते थे कि प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिए जाएं और हम ऐसा नहीं कर सकते।’’  हालांकि, ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह आशावादी हैं कि हमने जो शिखर सम्मेलन से पहले और उसके दौरान जो प्रगति की, उससे वे भविष्य में बहुत अच्छा परिणाम पाने की स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि किम ने परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण फिर से शुरू नहीं करने का वादा किया था, कुछ समय पहले उन्होंने इसे सफलता के लिए एक मानक माना था। उन्होंने अपने ‘‘करीबी रिश्तों’’ को दोहराते हुए कहा कि किम के साथ तीसरे शिखर सम्मेलन का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं ... हमारे बीच गर्मजोशी है और मुझे उम्मीद है कि यह बनी रहेगी।’’  हनोई वार्ता के नतीजे अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे और इस पर आलोचकों ने निशाना साधते हुए कहा कि सिंगापुर में उनकी प्रारंभिक ऐतिहासिक बैठक में दिखावा ज्यादा था और उसमें ठोस बात नहीं थी। आलोचकों ने यह भी कहा कि यह एक बड़ी नाकामी है। दोनों नेता बिना किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए बैठक से हट गए और ट्रंप ने निर्धारित समय से दो घंटा पहले ही संवाददाता सम्मेलन किया। फेडरेशन आफ अमेरिकन साइंटिस्ट के अंकित पांडा ने ट्वीट किया कि आगे बातचीत होने की व्हाइट हाउस की उम्मीद उत्तर कोरिया में नहीं है। पांडा ने कहा कि संभव है कि किम नाराज हो गए हों और बातचीत जारी रखने की उनकी इच्छा नहीं हो। 

पाक ‘खुले दिल’ से पुलवामा हमले पर भारत के डॉजियर का आकलन करेगा : कुरैशी

0
0
pakistan-will-review-pulwama-attack-evidence-qureshi
इस्लामाबाद, 28 फरवरी, पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका और उसके यहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के शिविरों की मौजूदगी के बारे में “खास विवरण” पर भारत द्वारा सौंपे गए डॉजियर का “खुले दिल” से आकलन करेगा।  भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डॉजियर सौंपा था जिन्हें पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने पर कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराने के लिये नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया था।  विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को बताया गया था कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र से होने वाली आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तत्काल और प्रमाणिक कार्रवाई करेगा।  पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि उसे पुलवामा हमले पर डॉजियर मिला है।  विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, “खुले दिल से भारतीय डॉजियर का आकलन करेंगे।”  कुरैशी ने जियो न्यूज को बताया, “काश भारत ने यह पहले भेजा होता।”  विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा डॉजियर की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद “किसी भी और सभी कानूनी साक्ष्यों” की जांच की जाएगी।  इसमें कहा गया कि इस्लामाबाद भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए “विश्वसनीय साक्ष्यों” पर कार्रवाई करेगा। विदेश विभाग ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान पुलवामा आतंकी हमले की जांच में मदद करेगा।  बयान में कहा गया, “पाकिस्तान आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिये तैयार है।” 

अमेरिका के पास भारत-पाक के बीच तनाव घटाने से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें है : ट्रंप

0
0
usa-have-good-news-for-indo-us-relation-trump
हनोई/वाशिंगटन, 28 फरवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को यह विश्वास जताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति जल्द समाप्त होगी और उनके पास कुछ अच्छी खबरें हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव घटाने में मदद करने का प्रयास कर रहा है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक समाप्त होने के बाद अपने शुरुआती बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पाकिस्तान और भारत से ‘‘कुछ समुचित आकर्षक खबरें हैं।’’  ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) रोकने में मदद करने के प्रयास में शामिल हैं और हमारे पास कुछ अच्छी खबरें हैं।’’  भारत और पाकिस्तान के एक - दूसरे के लड़ाकू विमान को बुधवार को मार गिराने के दावे के बाद ट्रंप ने अपनी प्रथम टिप्पणी में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि यह (तनाव) खत्म होने वाला है...। ’’  उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलमावा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला करने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि (भारत और पाकिस्तान के बीच) काफी ‘वैमनस्य’ है।  इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बात की। आधिकारिक सूत्रों ने वाशिंगटन में कहा कि समझा जाता है कि पोम्पियो और डोभाल ने बुधवार को फोन पर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की।  वहीं, पेंटागन ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन तनाव दूर करने की कोशिशों पर काम कर रहे हैं और वह भारत और पाकिस्तान से और अधिक सैन्य कार्रवाई से बचने का अनुरोध कर रहे हैं।  अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान को आतंकी पनाहगाह बंद करने और आतंकी संगठनों को धन के प्रवाह को बंद करने के प्रति उसके संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबद्धताओं का भी पालन करने को कहा है।  भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था। इस अभियान में बड़ी संख्या में जैश के आतंकवादी, प्रशिक्षक, वरिष्ठ कमांडर और प्रशिक्षण हासिल कर रहे जिहादी मारे गए थे। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था और एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया था। पुलवामा में गत 14 फरवरी को हुए जैश के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार : इमरान

0
0
imran-ready-to-talk-on-every-issue-including-terrorism
इस्लामाबाद, 28 फरवरी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत ‘‘एकमात्र तरीका’’ है। कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खान ने सदस्यों को 14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले और उसके बाद दोनों देशों के संबंधों से जुड़े ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी। खान ने कहा, ‘‘क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत ही एकमात्र तरीका है।’’  जियो न्यूज की खबर के अनुसार खान ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा, ‘‘मैंने पुलवामा हमले की जांच करने और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करने के लिए भारत को प्रस्ताव दिया था। पाकिस्तान आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है।’’  भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान से कहा कि बातचीत शुरू करने के पहले उसे आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति सहित 12-सूत्री एजेंडे पर बैठक में चर्चा की गई और विदेश तथा रक्षा मंत्रियों ने भारतीय ‘‘आक्रामकता’’ के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी। रिपोर्ट में खान के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने ‘‘कल रात मोदी को फोन करने की कोशिश की।’’  इससे पहले, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान अपने भारतीय समकक्ष मोदी से टेलीफोन पर बात करने के लिए तैयार हैं ताकि वह शांति की पेशकश कर सकें। कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा कि अगर भारत शांति को प्राथमिकता देता है तो पाकिस्तान शांति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं और शांति की पेशकश करने के लिए तैयार हैं। क्या मोदी तैयार हैं?’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। यदि वे शांति को तरजीह देते हैं, तो हम शांति के लिए तैयार हैं। यदि वे बातचीत को प्राथमिकता देते हैं, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं।’’  कुरैशी ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में भारत से डोजियर मिलने की भी पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘हम डोजियर के आधार पर साथ बातचीत करते हैं। मैं बात करने के लिए तैयार हूं। आप आतंकवाद के बारे में बात करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं। आप शांति के बारे में बात करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं। आप इसे साझा चुनौती बनाना चाहते हैं, मैं हूं। मैं तैयार हूं।’’

पाक के बाद भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस का परिचालन रोका

0
0
india-also-stopped-samjhauta-express
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में विशेषतौर पर आयी भारी कमी आने तथा सीमा के पार इस सेवा को निलंबित कर दिये जाने के चलते रेलवे ने भारत पाकिस्तान समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि इन सेवाओं की बहाली की कोई तारीख तय नहीं की गयी है। सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने अटारी स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली -अटारी-दिल्ली, जो वाघा-लाहौर लिंक के साथ मिलकर समझौता या फ्रेंडशिप एक्सप्रेस नाम से जानी जाती है, के सभी परिचालनों को उसके अगले फेरे के दिन रविवार से रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव और इसके बाद के घटनाक्रमों के बीच पाकिस्तान अपने यहां से इसके परिचालन को पहले ही स्थगित कर चुका है। सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से कोई यात्री नहीं होने के चलते इस तरफ इसे चलाने का कोई तुक नहीं है। आशा है कि तनाव घट जाने के बाद हम इस सेवा को बहाल कर पायेंगे।’’  सूत्रों के अनुसार समझा जाता है कि दोनों देशों के करीब 40 यात्री अटारी में फंसे हुए हैं। पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी ओर वाघा - लाहौर रेल मार्ग पर ट्रेन के फेरे रद्द कर दिये थे जबकि 27 यात्री भारतीय ट्रेन से पुरानी दिल्ली से अटारी पहुंचे थे। उनमें 23 भारतीय यात्री और तीन पाकिस्तानी यात्री थे। यह ट्रेन बुधवार रात को 11 बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली से रवाना हुई थी। अधिकारियों के अनुसार वाघा स्टेशन मास्टर ने अपने अटारी समकक्ष को संदेश भेजा कि यात्री और पार्सल ट्रेन जो पाकिस्तान की तरफ से अटारी तक आती है, अगले आदेश तक नहीं आएगी। इससे पहले दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान और भारत के बीच वर्तमान स्थिति के मद्देनजर ट्रेन परिचालन बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया गया।  देनों देशों के बीच यह ट्रेन सेवा 22 जुलाई 1976 को शुरू हुई थी। 

श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाना कानूनन पूरी तरह सही : बीसीसीआई

0
0
ban-on-srisantha-correct-bcci
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, बीसीसीआई ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कथित संलिप्तता के लिये लगाया गया आजीवन प्रतिबंध ‘कानूनन पूरी तरह टिकने लायक है’ और उन्होंने मैच को ‘प्रभावित करने का प्रयास’ किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दलीलों का विरोध करते हुए श्रीसंत की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति के एम जोसफ की पीठ से कहा कि आईपीएल मैच के दौरान कोई स्पॉट फिक्सिंग नहीं हुई थी और क्रिकेटर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की साक्ष्यों के जरिये पुष्टि नहीं की गई है। 35 वर्षीय क्रिकेटर ने केरल उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है जिसमें बीसीसीआई द्वारा उनपर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा गया था।  केरल उच्च न्यायालय की एक सदस्यीय पीठ ने श्रीसंत पर बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया था और बोर्ड द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई सारी कार्यवाही को निरस्त कर दिया था। बाद में उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ बीसीसीआई द्वारा दायर याचिका पर प्रतिबंध को बहाल कर दिया था। बीसीसीआई की ओर से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता पराग त्रिपाठी ने मामले में रिकॉर्ड की गई टेलीफोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए अदालत से कहा कि यह स्पष्ट है कि धन की मांग की गई थी और संभवत: उन्होंने (श्रीसंत ने) हासिल भी किया। त्रिपाठी ने पीठ से कहा, ‘‘(श्रीसंत पर आजीवन कारावास लगाने का) अनुशासनात्मक समिति का फैसला कानूनन पूरी तरह टिकने लायक है।’’  उन्होंने कहा कि मामले में समिति की कार्यवाही एक ऐसी चीज पर है जो क्रिकेट के खेल को प्रभावित करती है। पीठ ने श्रीसंत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

देश अभिनन्दन की सुरक्षा को लेकर चिंतित, मोदी बूथों को मजबूत बनाने में व्यस्त : केजरीवाल

0
0
nation-worried-to-pilot-pm-busy-to-make-strong-booth-kejriwal
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए आलोचना की और कहा कि जब पूरा देश भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, वह मतदान बूथों को मजबूत करने में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को 15 हजार स्थलों पर करीब एक करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया किया और पार्टी ने कहा कि यह ‘‘विश्व का सबसे बड़ा वीडियो कान्फ्रेंस’’ था। केजरीवाल ने इससे पहले मोदी से आग्रह किया था कि वह अपना वीडियो कान्फ्रेंस स्थगित कर दें। केजरीवाल ने कहा था कि देश की ऊर्जा भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस लाने में खर्च होनी चाहिए जो कि पाकिस्तान की हिरासत में है।

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पूरा देश पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवानों के शहीद होने से दुखी था लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में बम गिराकर बदला लिया। उन्होंने कहा, ‘‘पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने से देश फिर से दुखी है। पूरा देश सरकार के साथ है लेकिन प्रधानमंत्री अपने मतदान बूथ मजबूत करने में व्यस्त हैं।’’  मुख्यमंत्री के संबोधन में बाधा डालने के लिए भाजपा विधायकों ओ पी शर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को विधानसभाध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मार्शल से बाहर करा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कई फोन कॉल आये। लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को अपने बूथ मजबूत करने की जगह वायुसेना पायलट की रिहायी के बारे में सोचना चाहिए।’’  कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी एस येदियुरपा की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हमलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक लहर बना दी है और इससे पार्टी को राज्य में लोकसभा की 28 सीटों में से 22 से अधिक जीतने में मदद मिलेगी, केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा शव गिन रही है, ऐसी पार्टी पर धिक्कार है।’’  विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने मुख्यमंत्री के आरोपों पर आपत्ति जतायी और बाद में अपनी पार्टी के सहयोगी जगदीश प्रधान के साथ सदन से बहिर्गमन किया।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images