Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

$
0
0
pm-modi-take-high-level-meeting
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को सुरक्षा मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई । यह बैठक ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने की घोषणा की है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया ।  प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया । यह बैठक पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को भारतीय वायु सेना द्वारा निशाना बनाये जाने के बाद पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र के उल्लंघन की पृष्ठभूमि में हुई है । इसके बाद हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया और भारत का एक मिग 21 विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया था। इस घटनाक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है ।

आबू धाबी के युवराज ने मोदी और इमरान से की फोन पर बात

$
0
0
abu-dhabi-prince-talk-with-modi-imran
दुबई, 28 फरवरी, आबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत - पाकिस्तान के बीच मौजूद तनाव को दूर करने की अपनी कोशिशों के तहत बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से फोन पर बात की।  नाहयान जोकि यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं, ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री खान से बात की है।  पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक हमले में 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया।  भारत ने बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने एक दिन बाद बुधवार को जवाबी कार्रवाई की।  नाहयान ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि उन्होंने बृहस्पतिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन कॉल किए।  इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक की शुक्रवार को आबू धाबी द्वारा मेजबानी किए जाने से एक दिन पहले उनका यह ट्वीट आया है।  विदेश मंत्रियों के इस सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।  हालांकि, ओआईसी के सदस्य देश पाकिस्तान ने इस बैठक में सुषमा की उपस्थिति पर अपना ऐतराज जताया है।  पाकिस्तान से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि सऊदी विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर का भी बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद की यात्रा करने का कार्यक्रम है। वह सऊदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान का अहम संदेश लेकर जा रहे हैं। 

RBI की सुधारात्मक कार्रवाई के दायरे से बाहर आएंगे और बैंक : जेटली

$
0
0
bank-privatization-jaitley
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सरकारी वित्त पोषण का आश्वासन दिया और उम्मीद जतायी कि आरबीआई के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा के दायरे में आने वाले छह बैंक भी जल्दी ही इससे बाहर आएंगे। जेटली ने बैंकों से यह भी कहा कि वह अपने वाणिज्यिक और पेशेवर काम स्वतंत्र होकर करें। उन्होंने कहा कि ऋण शोधन एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) सफल रही है और प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुये सरकार ने उसमें कोई दखल नहीं दिया। जेटली ने कहा, ‘‘सरकार ने पूंजी के संदर्भ में जो बातें कही थी, उस पर कायम हैं। मुझे खुशी है कि कई बैंक पीसीए नियमों से बाहर आये हैं और मुझे भरोसा है कि जो इसके दायरे में हैं, वे भी सरकार की मदद की प्रतिबद्धता के साथ अपने कामकाज में सुधार लाने की कोशिश करेंगे ताकि आने वाले साल में मजबूत बैंक प्रणाली देख सके।’’ 

सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में से 11 को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के दायरे में रखा गया था। इनमें से पांच बैंकों इलाहाबाद बैंक, कारपोरेशन बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ महाराष्ट्र तथा ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स को इस महीने पीसीए रूपरेखा से बाहर लाया गया। अभी छह बैंक... यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक तथा देना बैंक...पीसीए के दायरे में बने हुए हैं। भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि बैंक नियम बदल गये हैं और अब निर्णय गुण-दोष और पेशेवर रूख के आधार पर किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस तथ्य से वाकिफ हूं कि आप (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक) एक प्रतिस्पर्धी माहौल में काम कर रहे हैं और आप पर अब भी पाबंदी है। आपकी सार्वजनिक और सामाजिक जिम्मेदारी निजी क्षेत्र के प्रतिस्पर्धी बैंक के मुकाबले कहीं अधिक है।’’  जेटली ने कहा, ‘‘नियुक्ति के मामले में आपको उस तरीके की आजादी नहीं जैसा कि निजी क्षेत्र के बैंकों के पास है। निजी क्षेत्र के बैंक कैंपस नियुक्ति के लिये जाते हैं पर आप नहीं... और इस बाधा के बावजूद आप प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं और एक बड़ी हिस्सेदारी रखे हुए हैं।’’  उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अपने पेशेवर और वाणिज्यिक कामकाज को ‘‘स्वतंत्र’’ होकर करने को कहा। वह अपने आप को स्वतंत्र समझें। सरकार ने 2014- 15 के बाद से फरवरी 2019 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अब तक ढाई लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। इस दौरान बैंकों ने नई इक्विटी और गैर-प्रमुख संपत्तियों की बिक्री करके 66,000 करोड़ रुपये की पूंजी भी जुटाई है।

जेट एयरवेज के छह और विमान खड़े हुये, अब कुल 19 विमान जमीन पर

$
0
0
six-more-jet-airways-stand
मुंबई, 28 फरवरी, घाटे में चल रही निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज के छह और विमान बृहस्पतिवार को खड़े कर दिए गए। इन्हें मिलाकर कंपनी के कुल 19 विमान अब उड़ान नहीं भर सकते हैं। कंपनी ने यह विमान पट्टे पर लिए हुए हैं और वह इनका किराया चुकाने में नाकाम रही। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार भारी नकदी संकट के चलते इस माह में अब तक उसके कुल 19 विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं। कंपनी इन विमानों का पट्टा किराया चुकाने में नाकाम रही है। कंपनी का कहना है कि इन विमानों के खड़े होने से वह अपने नेटवर्क में व्यवधान को न्यूनतम करने के सभी प्रयास कर रही है और प्रभावित होने वाले यात्रियों को ‘सक्रिय’ तौर पर इसकी जानकारी दे रही है।

बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि रफ्तार जनवरी में पड़ी सुस्त, 1.8 प्रतिशत रही

$
0
0
basic-development-1.8-percent
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली के उत्पादन में नरमी से आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल जनवरी में धीमी पड़कर 1.8 प्रतिशत रह गई। कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के क्षेत्र में जनवरी, 2018 में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी थी। कच्चा तेल, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन में जनवरी में क्रमशः 4.3 प्रतिशत, 2.6 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत की कमी देखी गयी।  कोयला और सीमेंट उद्योग में भी वृद्धि दर कम होकर 1.7 प्रतिशत और 11 प्रतिशत पर रही। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा क्रमशः 3.8 प्रतिशत और 19.6 प्रतिशत रहा था। हालांकि, आलोच्य महीने में प्राकृतिक गैस, उर्वरक और इस्पात उत्पादन में क्रमशः 6.2 प्रतिशत, 10.5 प्रतिशत और 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। बुनियादी क्षेत्र में धीमी वृद्धि का प्रभाव औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर भी पड़ेगा क्योंकि कारखाने से कुल उत्पादन में इन क्षेत्रों की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत होती है। वाणिज्य एव उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2018-जनवरी, 2019 के दौरान इन आठ क्षेत्रों में साढ़े चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत पर था।

बिहार : सुशील मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ

$
0
0
sushil-modi-attack-opposition
पटना, 28 फरवरी, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष को झिड़की देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन लोगों की सलाह की जरूरत नहीं, जो पाकिस्तान और आतंकवाद के लिए नरमी बरतने की दलील देते रहे हैं। सुशील ने ट्वीट करके कहा कि जो प्रधानमंत्री एयर स्ट्राइक-दो के समय तड़के तीन बजे तक वायुसेना के कमांडरों के साथ जगा रहा हो, उसे कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन लोगों की सलाह की जरूरत नहीं, जो पाकिस्तान और आतंकवाद के लिए नरमी बरतने की दलील देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सामरिक शक्ति और सफल विदेश नीति के दबाव में पाकिस्तान न केवल घुटने टेक रहा है, बल्कि उसने हमारे जांबाज पायलट अभिनंदन को छोड़ने की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि राजग की ओर से पटना में आयोजित तीन मार्च की रैली बिहार के लाखों लोगों के लिए प्रधानमंत्री और सेना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का विराट अवसर बनेगी।

भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के सबूत पेश किये

$
0
0
india-present-evidence-of-striking-on-pakistan-f-16-aircraft
नयी दिल्ली 28 फरवरी, भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले में एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए वायु सेना ने आज कहा कि उसने जवाबी कार्रवाई में इस विमान को मार गिराया और इसके सबूत भी पेश किये।  वायुसेना, थलसेना, नौसेना के गुरूवार शाम आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना के कई लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर बम गिराने की कोशिश की। हालाकि भारतीय वायु सेना ने समय रहते हुए कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा।  एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि वायु सेना के पास इसके ठोस सबूत हैं। उन्होंने सबूत के तौर एफ-16 से दागी गयी हवा से हवा में मार करने वाली ‘एमराम’ मिसाइल का एक टुकड़ा और विमान के इंजन के टुकड़े भी दिखाये। उन्होेंने बताया कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने यह मिसाइल भारतीय सैन्य ठिकाने पर दागी थी और इसके कुछ टुकड़े राजौरी क्षेत्र में एक सैन्य परिसर में मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल सिर्फ एफ-16 लड़ाकू विमान से ही दागी जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास एफ-16 विमान के भारतीय क्षेत्र में आने के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर भी हैं जो इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान ने हमले में इस विमान का इस्तेमाल किया था। 

सत्ता के लिए असंवेदनशील बन गये हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-has-become-insensitive-for-power-congress
नयी दिल्ली, 28 फरवरी, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता के लिए असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब ढांढस बांंधकर उन्हें देशवासियों काे मजबूत बनाना चाहिए था, उस वक्त वह बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने में लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी खुद कहते हैं कि दल से बड़ा देश होता है लेकिन आज वही अपने इस सिद्धांत को तोड़ रहे हैं और देश से बड़ा अपने दल को मानकर देशभर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा विंग कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है और पूरा देश उसकी सुरक्षित वापसी की फिक्र में देश के नेतृत्व की तरफ देख रहा है लेकिन श्री मोदी भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करने में व्यस्त हैं। सिर्फ श्री मोदी ही नहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में कल एक कार्यक्रम किया और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा के लिए वोट मांगे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी श्री मोदी और भाजपा की तरह असंवेदनशील होकर राजनीति नहीं करती। कांग्रेस ने देश के सुरक्षा माहौल के मद्देनजर अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की अहमदाबाद में आज होने वाली बैठक टाल दिया और पुलवामा आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा सुरक्षा बलों के जवानों के शहीद होने के बाद कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं और आतंकवादियों के खिलाफ सरकार के साथ खड़ी हो गयी। 

पायलट हो गया, अब रीयल करना है : मोदी

$
0
0
pilot-is-over-now-real-to-be-modi
नयी दिल्ली 28 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकवादी शिविरों पर की गयी कार्रवाई को इशारों ही इशारों में “पायलट प्रोजेक्ट” बताते हुये गुरुवार को कहा कि “रीयल” अभी करना है।  श्री मोदी ने विज्ञान दिवस के मौके पर यहाँ विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुये कहा “आप तो प्रयोगशालाओं में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं और आप में पहले पायलट प्रोजेक्ट करने की परंपरा है। पायलट प्रोजेक्ट करने के बाद स्केलेबल किया जाता है। अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। अभी रीयल करना है। पहले तो प्रैक्टिस थी।” लेकिन, इसके बाद उन्होंने बात को मोड़ते हुये सभा में मौजूद लोगों से वैज्ञानिकों के लिए खड़े होकर ताली बजाने का आह्वान किया और जब लोगों ने ऐसा किया तो उन्होंने कहा “यह रीयल है। पहले प्रैक्टिस थी।” इससे पहले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुये लोगों से उनके लिए खड़े होकर तालियाँ बजवाई थी।  उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर किये गये हमले के जवाब में 26 फरवरी को वायुसेना ने सीमा पार बालाकोट स्थित उसके सबसे बड़े शिविर को नेस्तनाबूत कर दिया था। 

देश को कमजोर करने के लिए न हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल : सरकार

$
0
0
social-media-shouldn-t-be-used-to-weaken-the-country-govt
नयी दिल्ली 28 फरवरी,सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्माें से गंभीर मुद्दों से जुड़े ऐसे फोटो और वीडियो के प्रसार पर रोक लगाने की अपील की है जिनका इस्तेमाल देश के अंदर की ताकत को कमजोर करने के लिए किया जा सकता है।  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार रात मंत्रिमंडल की बैठक के निर्णयों की जानकारी देने के दौरान संवाददाता सम्मेलन में यह अपील करते हुये कहा कि भारतीय पायलट के साथ पाकिस्तान में किये गये अमानवीय व्यवहार के वीडियो का प्रसार रोकने के लिए यू-ट्यूब से कहा गया था। यू-ट्यूब ने इसके बाद 11 वीडियो उसके प्लेटफॉर्म से हटा दिये हैं।  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्माें से इस तरह की स्थिति में गंभीर मुद्दो से जुड़े फोटो या वीडियो का प्रसार नहीं होनी चाहिए। सरकार सोशल मीडिया को नियंत्रित नहीं करना चाहती, वह सोशल मीडिया की आजादी का सम्मान करती है, लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनका प्लेटफॉर्म देश के अंदर की ताकत को कमजोर करने में इस्तेमाल न हो।  भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ पाकिस्तान में किये गये अमानीवय व्यवहार के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फेसबुक, ह्वाट्सऐप और यू-ट्यूब आदि शामिल है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

$
0
0
मेरा बुथ सबसे मजबुत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के सीधे प्रसारण का हुआ आयोजन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदीजी के मार्गदर्षन पर चलने का लिया संकल्प
jhabua news
झाबुआ ।  मेरा बुथ सबसे मजबुत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश प्रभारी कल्याणसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य  में  टेलीविजन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद का कार्यक्रम कर मन की बात कहने के अभिनव कार्यक्रम का सीधे प्रसारण का आयोजन दोपहर 12-30 बजे से 1-45 तक हुआ जिसमें नगर मंडल के अध्यक्ष बबलु सकलेचा, राजेन्द्रसोनी, श्रीमती संगीता पलासिया, भूपेश सिंगोड, ईरशाद कुर्रेशी , शोभा कटारा, सायराखान, सौरभ जायसवाल, राजु थापा, कार्तिक हटिला, कीर्ति भावसार, सुनील ताहेड, नाना राठौर, राजेश शर्मा,अंकुर पाठक, चेतना चैहान सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने सीधे प्रसारण में मेरा बुथ सबसे मजबुत  कार्यक्रम के तहत टेलीविजन पर देश विपक्ष की तीखी आलोचनाओं के बीच बीजेपी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे  देश के एक करोड़ से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं, वालंटियरों अन्य विशिष्ट नागरिकों से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिए बातचीत की । नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने दावा किया कि.बीजेपी का दावा हैयह दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई  जिसमें में पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘भारत के मन की बात’ के अंतर्गत प्रत्येक देशवासी अपने मन की बात सीधे मुझ तक पहुंचा सकता है.देशवासी सुनिश्चित करें कि आप के बूथ के ज्यादा से ज्यादा लोग अपने सुझाव दें. इससे हमारा 2019 का संकल्प पत्र सही मायने में जनता का संकल्प पत्र बन जाएगा. । इस सीधे प्रसारण में मोदीजी ने कहा कि मेरी बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता से अपील है कि वह राष्ट्र निर्माण के काम में और मेहनत और तेजी से काम करें. उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं.। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं से आव्हान है कि आओ मिलकर प्रगति के पथ पर चलें। मैं वैभवशाली भारत की तस्वीर को देख पा रहा हूं। इस बार चुनाव अपने पूरे रंग में दिखाई देगा. हेल्दी लोकतंत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता देखने को मिल रही है । कार्यक्रम के अन्त में  मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रधानमंत्री ने हमे जो मार्गदर्शन दिये है, उसके अनुसार अपने व्यवहार, जनता से सीधा संवाद, एवं सरकार की योजनाओं को नीचे धरात तक पहूंचाने मे अपनी भूमिका अदा करें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरे  देश के साथ ही इस अंचल मे फिर से परचम लहरा कर केन्द्र में मोदीजी के नेतृत्व मे राष्ट्रवादी सरकार बना सकें । आभार प्रदर्शन कीर्ति भावसार ने व्यक्त किया ।

पारा मंडल द्वारा अपना बुथ सबसे मजबुत बुथ कार्यक्रम का आयोजन किया

jhabua news
झाबुआ । भाजपा पारा ग्रामीण मंडल द्वारा आज पारा ग्राम में अपना बुथ सबसे मजबुत बुथ का आयोजन किया गया गुप्ता आयोजन के प्रभारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह डामोर पारा से वरिष्ठ नेता आनंद शरतलिया अमृत राठौड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित अपना बुथ सबसे मजबुत बुथ तथा मेरा बुथ सबसे मजबूत बुथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पारा के भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओ को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने अपना बुथ मजबुत करने का संकल्प दिलाया। मेरा बुथ सबसे मजबुत बुथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पारा मंडल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गण सर्वश्री वेद प्रकाश मोदी धर्मेंद्र सोनी सोमला भाई बसंत परमार बच्चुसिंह निनामा प्रताप निनामा कुंदन सिंह रावत जवान सिंह जामसिंह आदि इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख रूप से कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात मंडल अध्यक्ष ने सभी उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना।

वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने वाले विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, विद्यालय में अच्छे अंकों से पास होने पर किया प्रतीक चिन्ह भेंट

jhabua news
झाबुआ। जिले के सरस्वती षिषु मंदिर झकनावदा में गत दिनो वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया था। जिसमें छोत्र-छात्राओ द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया था। जिसके उपरान्त स्कूल प्राचार्य श्रीमती वीणा राठौर ने स्कूल में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया। जिसमें अतिथी के रूप में स्कूल संचालक समिति के भवानी शंकर राठौर, षैतानमल कुमट, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेषाध्यक्ष मनीष कुमट, गोपाल विष्वकर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माॅ शारदा की पूजन कर आयोजन का श्री गणेष किया। बाद श्रीमती वीणा राठौर ने उपस्थित अतिथियों को अवगत करवाया कि हमारे द्वारा बच्चो के लिए चित्रकला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियो ने चित्रकला का निरीक्षण किया।

यह रहे विजेता
गत दिनो आयोजित किए गए वार्षिकोत्सव में सरस्वती षिषु मंदिर के आयोजन में एकल नृत्य में हर्ष सोनी प्रथम, भूमिका सोनी द्वितीय व सिमरन कनालची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही युगल नृत्य में श्लोक सिमरन ने प्रथम, निषा अर्चना ने द्वितीय एवं पूजा दुर्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही फेंसी डेªस में गोपाल कुलंबी प्रथम, पियूष द्वितीय व रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में आरती चोयल ने प्रथम, संग्राम अजनार ने द्वितीय व दिपक मौहरी ने तृतीय स्थान हालिस किया। जिस पर संस्था की ओर से उपस्थित अतिथियो द्वारा प्रसंषा-प्रमाण पत्र व पुरस्कार भेट कर समस्त विजेताओ को सम्मानित किया गया।

अच्छे अंक लाने वाले बच्चें हुए पुरस्कृत
स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओ को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग एवं आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोष्यल वेलफेयर एसोसिएषन की ओर से मनीष कुमट एवं गोपाल विष्वकर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमति वीणा राठौर, श्रीमती आरती मिस्त्री, कुमारी हितेष्वरी राठौर, कु. नेना मिस्त्री, अर्पिता राठौर, आचार्य अमन राठौर आदि उपस्थित थे।

भारत विष्व गुरू तब ही बनेगा, जब देष की हिन्दू शक्ति एकजुट होगी -ः प्रखर वक्ता प्रमोद झा
  • संप्रदाय को अपने अंदर व्याप्त कुरूतियों और बुराईयों को समाप्त करना होगा -ः प्रमोद झा
  • चन्द्रषेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला के प्रथम दिन ‘‘सामाजिक समरसता के आधुनिक प्रयास’’ विषय पर दिया गया उद्बोधन

jhabua news
झाबुआ। देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रषेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दो दिववसीय चन्द्रषेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन व्याख्यान माला आयोजन समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया जा रहा है। प्रथम दिन 27 फरवरी को आजाद के बलिदान दिवस पर ‘‘सामाजिक समरसता के आधुनिक प्रयास’’ विषय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मालवा प्रांत के समरसता प्रमुख प्रमोद झा द्वारा अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया गया। श्री झा द्वारा अपने एक घंटे के उद्बोधन में साफ तौर पर कहा कि यदि भारत को विष्व गुरू बनाना है, तो देष की हिन्दू शक्ति को एकजुट होना होगा। उन्हें अपने अंदर व्याप्त कुरूतियों, बुराईयों, छूआछूत की भावना को समाप्त करना होगा। यदि वट-वृक्ष में जड़ से लेकर फूल-पत्तियों, सभी को समान पानी मिलेगा, तो ही सामाजिक समरसता आएगी और देष प्रगति तथा विकास की ओर अग्रसर होगा। प्रथम दिन रात्रि 8 बजे से आयोजित व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रमोद झा के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्यान माला समिति के अध्यक्ष हरबनसिंह डामोर ने की। विषेष अतिथि के रूप में कर सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष एवं सीएम प्रमोद भंडारी उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत माता एवं शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर व्याख्यान माला का शुभारंभ किया। इस दौरान ज्योर्ति वंदना श्रीमती किरण शर्मा ने प्रस्तुत की। सभी अतिथियों का परिचय संरक्षक खेमसिंह जमरा ने दिया। मुख्य वक्ता प्रमोद झा का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटर सम्मान समिति सदस्य रत्नदीप जैन, विषेष अतिथि प्रमोद भंडारी का सम्मान समिति उपाध्यक्ष उमंग सक्सेना, अध्यक्षता कर रहे हरबनसिंह डामोर का सम्मान संरक्षक अषोक भावसार ने किया। व्यक्गित गीत की प्रस्तुति युवा रोहीत सारोलकर ने दी।

देष को होना होगा एकजुट
बाद अपने उद्बोधन में कर सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष प्रमोद भंडारी ने व्याख्यान माला के विषय पर कहा कि आज देष में सामाजिक समरसता की निंतात आवष्यकता है। निष्चित ही इसके लिए हमे अपने अंदर की कुरूतियों और बुराईयों को खत्म करना होगा। देष को एकजुट होना होगा। श्री भंडारी ने कहा कि आज यह अवसर काफी अच्छा है कि जब हम शहीद चन्द्रषेखर आजाद के बलिदान दिवस पर व्याख्यान माला कर रहे है।

भारत देष शोर्य और पराक्रम में भी किसी से कम नहीं
अपने व्याख्यान के प्रारंभ में मुख्य वक्ता प्रमोद झा ने कहा कि निष्चित ही आज देष का प्रत्येक भारतीय अपने आप पर गर्व कर रहा है कि हमारी भारतीय वायु सेना ने भारत के दुष्मनो को उनके घर और क्षेत्र में घुसकर समाप्त किया है। हमारा देष केवल क्रिकेट मैदान में ही सफलता हासिल नहीं करता है, अपितु शोर्य और पराक्रम में भी पूरे विष्व में किसी से कम नहीं है। देष के प्रत्येक नागरिक को भारत माता के साथ देष के शहीदों, महापुरूषों से लगाव है। भारत तपस्या और वीरों की भूमि है। आज भारत विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, लेकिन इसके लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को एकजुट होना होगा।

भारत की एकता और अखंडता कायम रखना होगी
श्री झा ने बताया कि पहले एक समय था जब भारत सोने की चिढ़िया कहा जाता था। पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी भारत का था। जिस स्थान पर हमारे देवी-देवताओं का मंदिर है, निष्चित ही वह स्थान भारत का है। आरएसएस के संस्थापक ने कहा है कि यह भारत देष है और भारत की एकता और अखंडता के लिए पूरे देष के हिन्दूओं को एकजुट होना होगा। श्री झा ने चन्द्रगुप्त मोर्य के वीर पराक्रम का भी वर्णन किया।
दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म हिन्दू धर्म है श्री झा ने आगे बताया कि देष के संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर ने छूआछूत और पक्षपात की भावना को देष से समाप्त किया। डाॅ. अबंडेकर का जिक्र किया कि उनकी धर्मपत्ति जब वृद्धावस्था में आई तो उन्होंने डाॅ. अंबेडकर से पंढरपुर के दर्षन की इच्छा अपने पति से की, लेकिन इस बीच उनका देहांत हो गया और वह दर्षन नहीं कर पाई। हम सभी भी अपने अंदर से एक-दूसरे के प्रति छूआछूत और भेदभाव को समाप्त करे। आज देष में हिन्दू संप्रदाय जाति एवं अलग-अलग पंथों में बंट रहा है। इस कारण देष की शक्ति शीर्ण हो रही है, हमे इसमे ना आकर एकजुट होना होगा। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म हिन्दू धर्म है।

गरीबों की सेवा करने से नम्रता आती है
व्याख्यामला को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि भारत का इतिहास सबसे श्रेष्ठ रहा है। यदि गरीबों और दिन-दुखियों की सेवा करते है। गौ-माता को नित्य पूजते है तो हमारे अंदर संतुष्टी के साथ नम्रता की भावना व्याप्त होती है। श्री झा ने बताया कि आज हमे घरों में भगवान श्री रामजी का तो चित्र विराजमान है, लेकिन उनके गुरू वाल्मिकी का चित्र नहीं है, अर्थात हम गुरू को नहीं पूज रहे है। इस दौरान श्री झा ने तहर-तरह के उदाहरण देकर भारतवासियों एवं विषेषकर हिन्दूओं में एकता का मंत्र फूंका। मुख्य वक्ता ने कहा कि कम से कम आप एक परिवार को अपना मित्र आवष्यक रूप से बनाए। साथ ही कहा कि यदि वृक्ष-वक्ष में जड़ से लेकर सभी फूल-पत्तियों तक सभी को एक समान पानी मिलेगा तो वट-वृक्ष निष्चित ही मजबूत होकर उसमें सुंदर-सुदर फल-फूल खिलेंगे, अर्थात समान धारा बहेगी तो सामाजिक समरसता आएगी और भारत देष भी सुंदर बनेगा।

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
व्याख्यान माला के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में आदिवासी संस्कृति की प्रतीक गुंडिया भेकर सम्मानित रविन्द्रसिंह सिसौदिया, विकास शाह ने किया। कार्यक्रम स्थल के बाहर साहित्य का स्टाॅल भी लगाया गया। व्याख्यान माला का सफल संचालन व्याख्यान माला आयोजन समिति के सचिव डाॅ. वैभव सुराना ने किया एवं अंत में आभार मयंक रूनवाल ने माना।

वंदे मातरम् का हुआ गान
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठजनों में शैलेष दुबे, संरक्षक ओम शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, ओमप्रकाष राय, जिपं सदस्य मेगजी अमलियार, अंबरीष भावसार, सुभाष गिधवानी, सुमित सोनी सहित शहर के साहित्यकार, गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी उपस्थित थी। अंत में कु. रिद्धी त्रिवेदी ने वंदे मातरम् का गान सभी को करवाया। सभी ने सामूहिक रूप से भारत माता और वंदे मातरम् के जयकारे लगाए।

रामकृष्ण अग्रवाल के गंभीर रोग के उपचार के लिए रोटरी क्लब ‘मेन’ ने की सहयोग राषि भेंट

jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा ऐसे गंभीर रोगियों, जिनके उपचार के लिए परिवारजनों के पैसा पैसा नहीं होने से उन लोगों की मद्द प्राथमिकता से की जाती है। रोटरी क्लब स्वास्थ्य और षिक्षा के क्षेत्र में सदैव सजग रहकर कार्य करता आ रहा है। रोटरी क्लब ‘मेन’ द्वारा पूर्व में स्थानीय बस स्टेंड पर ठेलागाड़ी लगाने वाले आजाद शर्मा के बे्रन-ट्यमूटर के उपचार के लिए उनके पुत्र चन्द्रषेखर शर्मा को सहयोग राषि प्रदान की गई। इसी क्रम में जब रोटरी क्लब अपना मेघनगर के वरिष्ठ रोटेरियन भरत मिस्त्री को मेघनगर निवासी रामकृष्ण अग्रवाल के गंभीर बिमारी के बारे में पता चला। उन्हें जानकारी मिली कि श्री अग्रवाल का उपचार विनस हाॅस्पिटल बड़ौदा में चल रहा है। गंभीर रोग के उपचार के लिए खर्चा भारी-भरकम होने पर और उनके पास इतना पैसा नहीं होने से परिवारजनों ने रो. भरत मिस्त्री से इस संबंध में संपर्क किया और उनसे मद्द की गुहार लगाई। बाद रो. भरत मिस्त्री द्वारा रोटरी क्लब अपना से सहयोग राषि सीधे चिकित्सालय के खाते मंें जमा करवाने के साथ रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन से भी संपर्क साधकर उक्त क्लब की ओर से भी आवष्यक मद्द करने हेतु कहा। बाद इस संबंध में क्लब सचिव हिमांषु त्रिवेदी की भी रो. भरत मिस्त्री से विस्तृत चर्चा हुई। इस कार्य में इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की पूर्व सचिव श्रीमती पुष्पा संघवी का भी सहयोग रहा।

10 हजार रू. की सहयोग राषि नगद प्रदान की
जब रोटरी क्लब के व्हाट्स-एप ग्रुप में यह संदेष डाला गया तो वरिष्ठ रोटेरियन यषंवत भंडारी, प्रतापसिंह सिक्का, उमंग सक्सेना, क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांषु त्रिवेदी एवं युवा रोटेरियन पंकज जैन (पारा) के सहयोग से करीब 10 हजार रू की राषि एकत्रित हुई, जो गंभीर रोगी रामकृष्ण अग्रवाल के बड़े भाई कैलाष अग्रवाल को 27 फरवरी, बुधवार को दोपहर झाबुआ बुलवाकर वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, सचिव हिमाषु त्रिवेदी, युवा रोटेरियन निखिल भंडारी, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी एवं भारतीय जैन संगठना के पदाधिकारी संजय जैन द्वारा प्रदान की गई एवं कैलाष अग्रवाल से जरूरत पड़ने पर आगामी समय में भी सहयोग करने का आष्वासन दिया।

‘‘वतन की आन के खातिर कफन को चूम गया’’ -ः डाॅ. रामषंकर चंचल
‘आजाद ये बलिदान तेरा याद रहेगा, आजाद है सारा वतन आजाद रहेगा’’ -ः भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’‘‘एक शाम आजाद के नाम’’ के नाम काव्य संध्या का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बेनर तले आजादी के महासमर में अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर ‘‘एक शाम आजाद के नाम’’ काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. वाहिद फराज ने की। आयोजक परिषद् के जिलाध्यक्ष साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ रहे। उक्त कार्यक्रम आदर्ष विद्या मंदिर के संस्थापक सुरेषचन्द्र जैन के मार्गदर्षन में हुआ। सर्वप्रथम सभी द्वारा मां सरवतीजी एवं शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। सरस्वती वंदना तुषार राठौर ने प्रस्तु की। अतीक कुरैषी ने ‘‘जैसा उसने कहा, वैसा कर गया, आजाद अपना वचन निभा गया’’, एजाज नाजी धारवी ने ‘‘इनकी बातों में ना आना कभी राहबर है, ये ही लुटेरे है, डाॅ. रामषंकर चंचल ने ‘‘वतन की आन के खातिर कफन को चूम गया’’ एवं डाॅ. वाहिद फराज ने भी राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत मुक्तक प्रस्तुत किए।

आजाद ये बलिदान तेरा याद रहेगा
भेरूसिंह चैहान ‘‘तरंग’ ने आजाद ये बलिदान तेरा याद रहेगा, आजाद है सारा वतन आजाद रहेगा’’ गीत प्रस्तुत किया। साथ ही पाकिस्तान की नापाक हरकतों को ललकारते हुए ‘‘आ गया वक्त यारो पाक को सबक सिखाएं’’ प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कुलदीपसिंह पंवार एवं पीडी रायपुरिया ने भी राष्ट्रीय भावनाओं से ओत‘-प्रोत रचना सुनाई। अंत में सभी ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने माना।

बिहार : 21 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीट प्लांट का हुआ उद्घाटन।

$
0
0
sivrej-plant-inaugrated-khagadiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)खगड़िया नगर परिषद के वार्ड नंबर-01स्थित सम्प हाउस के पास आज गुरुवार अर्थात 28 फरवरी को नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी,बिहार विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता तथा नगर उप सभापति सुनील कुमार पटेल की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 21 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल संसाधन,नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत खगड़िया में I&D(आई एंड डी) के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(4.5M L D) का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नगर सभापति श्रीमती सीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर परिषद खगड़िया पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है कि शहर से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट से साफ कर बाहर नदी में फेंका जाय।कई बार बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए डीपीआर बना कर भेजा गया था।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जब नमामि गंगे योजना चलायी गयी थी तो खगड़िया जिले को उसमें शामिल नहीं किया गया था।उन्हें जानकारी हुई तो उनके द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिख कर कहा गया कि उनके नगर क्षेत्र से नदी गुजरती है।इसलिए खगड़िया को भी शामिल किया जाय। पटना में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में भी इस बात को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष रखा था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि पटना से टीम भेजकर जांच कराकर इस पर अमल किया जाएगा।बीते वर्ष 2018के 06 अगस्त को पटना से आई टीम को दान नगर स्थित संम्प हाउस के पास और जेएनकेटी स्टेडियम स्थित स्लूइस गेट के पास दिखाया गया।प्रथम चरण में दान नगर संम्प हाउस का चयन किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद बोर्ड की बैठक से बीते वर्ष 2018के 10 अगस्त को दान नगर वार्ड नं-01 में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की स्वीकृति दी गई थी।विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता ने कहा कि यह सही है कि नमामि गंगे में खगड़िया छूट गया था।उन्हें भी पता है कि नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने इसके बाबत नगर विकास विभाग से अनुरोध कर कर खगड़िया को शामिल करवाया।          उन्होंने यह भी कहा कि नगर सभापति के प्रयास से इस योजना का चयन हुआ है।विधान पार्षद ने दावे के साथ कहा कि खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में जो भी विकास कार्य दिख रहा है,वह नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के प्रयास का नतीजा है।उन्होंने कहा कि आज बिहार में कुल14 जगहों पर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा छपरा से किया गया है।भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे की योजना के तहत नदी को साफ रखने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।इसी योजना के तहत आधारशिला रखा गयी है।पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि हमलोग भी वर्ष 2015 में ही ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बेंगलौर की कम्पनी से डीपीआर बना कर नगर विकास विभाग को बोर्ड से स्वीकृत कर भेजा गया था। भारत सरकार से स्वीकृति मिल गयी और बुडको से टेंडर भी हो गया था।लेकिन किसी कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।आज नमामि गंगे योजना के तहत नगर परिषद खगड़िया की यह योजना स्वीकृत हो पायी।इस योजना से शहर का गंदा पानी साफ कर बाहर फेंका जायेगा।मौके पर नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आफरीन बेगम,चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार,लीना श्रीवास्तव, जितेंद्र गुप्ता,अजय चौधरी,नवीन तुलस्यान,पूर्व पार्षद पप्पू यादव,रविशचंद्र उर्फ बंटा, मो०रुस्तम अली, जावेद अली,पूर्व मुखिया अशोक सिंह,समाजसेवी नितिन कुमार चुन्नू,राजेश कुमार,हंसराज,शम्भू झा,नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता,नगर प्रबंधक राजीव झा,कनीय अभियंता रौशन कुमार,नमामि गंगे क्रियान्वयन के सहायक गगन कुमार सिन्हा,स्वछता निरीक्षक राजीव रंजन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बिहार : औचक निरीक्षण को आरा पहुँचे डीजीपी

$
0
0
  • बोले एसपी के कंट्रोल में नहीं है थानेदार होगा एक्शन

dgp-inspact-police-station
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)प्राप्त सूचना के आलोक में बिहार पुलिस के डीजीपी ने अपने मातहतों की नकेल कसने की पूरी तैयार कर ली है।डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार बिहार के थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय गुरुवार की देर रात अचानक आरा पहुँच गए।डीजीपी ने आरा पहुँचकर कहा कि बिहार में थानों की सबसे ज्यादा खराब हालत आरा की है।यहाँ जो इंस्पेक्टर राज चल रहा है उसकी खात्मा होगी।डीजीपी ने कहा कि जो एसपी के कंट्रोल में थानेदार नहीं होगें उन्हें भी अब सोचना होगा।साथ ही डीजीपी ने कहा कि ऐसे लोगों पर एक्शन तो ऐसा होगा कि जमाना देखेगी।इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि आरा के हालात ऐसे हैं कि ना तो यहाँ थाना में पुलिस है न ही कोई गश्ती है।बस मस्ती ही मस्ती है।सौ बातों की एक बात को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय कहा कि जो सुनेगा नहीं वो नापेगा बस।

बेगुसराय : बड़हरा वीरपुर में एक बड़ी घटना होते होते टली

$
0
0

incident-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) एक बड़ी वारदात होते होते वची।वीरपुर अवस्थित बडहारा गांव मे कोई वर्षों से स्वयं सहायता समुह चल रहा है।रात भी सभी लोग रूपये जमा करने एकत्र हुए थे।एक समुह का रूपये जमा भी हुए,इसी दरमियान कुछ लोगों की नजर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर परी तो चुपके से एक व्यक्ति ने वीरपुर पुलिस को सूचना दी।थानाध्यक्ष वरूण कुमार ने तत्परता दिखाई और पांच की संख्या मे पहुँचे अपराधियों को खदेर कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इसमें कौन कौन है पुलिस इसकी  पुष्टि कर रही है।ये लोग रूपये लुटने आये थे या और बडी घटना को अंजाम देने आए थे,जिसका खुलासा पकड़े गए अपराधियो से पूछताछ के बाद ही जानी जा सकती है।फिलहाल पुलिसप्रशासन के कब्जे में अपराधी है और पुलिस उससे पूछताछ में लगी हुई है।    

वाराणसी : डाॅ दिवाकर सिंह को मिला संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार

$
0
0
शिक्षा का अखल जगा रहा है केंद्रीय विद्यालय संगठन: उपायुक्त 
dr-diwakar-singh-honored
वाराणसी (सुरेश गांधी) केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्राचार्य डाॅ दिवाकर सिंह को शिक्षा के क्षेत्र उनके समर्पित एवं सराहनीय योगदान के लिए वर्ष 2018 का संभागीय प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार श्री सिंह को केन्द्रीय विघलय के उपायुक्त मणितण्णम् ने दी। समारोह में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद संगठन लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय के सर्वतोमुखी विकास, नवोन्मेष शिक्षण पद्धति, पठन पाठन की रुचिकर विधियों और विद्यालय को निष्ठा, लगन व समर्पण भाव के साथ प्रगति की ओर ले जाने के प्रयास व योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। अंत में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्राप्त डाॅ दिवाकर सिंह को भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का जीवन में खासा महत्व है। स्कूल वह जगह है जहां कोई भी बच्चा परिवार के बाद सबसे ज्यादा समय बिताता है। ऐसे में एक शिक्षक ही हैं जो उन्हें जिंदगी की राह दिखाता है। वह उन्हें एक अच्छा इंसान व देश का अच्छा नागरिक बनाता है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की चिंता के बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हरित विद्यालय के माध्यम से एक अच्छी पहल की है। इसी तरह विद्यालय अपने परिसर व आसपास स्वच्छता की भी अलख जगा रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों से जुड़ना भी बेहद जरूरी है। श्री दिवाकर सिंह ने कहा कि भगवान की कृपा से मुझे केवीएस क्षेत्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। केवीएस अधिकारियों और देखभाल, प्यार, स्नेह, मेरे परिवार के लिए प्रेरणा, समर्थन और आशीर्वाद के कारण यह संभव हो पाया है। इसके लिए मै सभी का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन सुदूरवर्ती और छोटे कस्बों में शिक्षा का अलख जगा रहा है। संगठन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के योगदान की सराहना की। कहा कि शिक्षकों की मेहनत से बच्चों का बेहतर भविष्य हो सकता है। कहा कि विद्यालयों में सभी शिक्षक पूरी मेहनत कर रहे हैं। और हर साल बेहतर रिजल्ट दिला रहे हैं। 

बेगूसराय : एलेक्सिया कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह

$
0
0
t20-cricket-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आज दिनांक:- 28 फरवरी 2019 से उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) का उद्घाटन मटिहानी के माननीय विधायक श्री नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह,एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य,बाइट कंप्यूटर के निदेशक श्री संजय कुमार,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार सिंह,उपाध्यक्ष डाo बलवन कुमार, संरक्षक श्री समीर शेखर सिन्हा,बलिया ब्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।खिलाडियों को संबोधित करते हुए मटिहानी विधायक ने कहा की खेल सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का सबसे बड़ा माध्यम है।हमारा प्रयास है कि उलाव में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बने।डॉ०धीरज शांडिल्य ने कहा कि वर्तमान समय में खेल पैसे के साथ सम्मान कमाने का भी साधन है एलेक्सिया परिवार आयोजन में जिला क्रिकेट संघ के साथ हरसंभव मदद को तैयार है।बाईट कंप्यूटर के निदेशक वी एन ठाकुर ने आयोजन की तारीफ की तथा कहा कि इस आयोजन से जिले के खिलाडियों को सही मंच मिलेगा तथा संघ उन्हें रास्ता दिखाने का कार्य करेंगे।आज के इस इस उदघाटन समारोह की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  कुंदन सिंह ने की । कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय उर्फ छोटू,सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू, मो० आजाद, विश्वजीत कुमार, ने बुके,चादर और मोमेंटो देकर किया।उद्घाटन के बाद मैच चंद्रिका महारानी क्रिकेट क्लब,सदानंदपुर तथा युवा क्रिकेट क्लब रतनपुर के बीच खेला गया।जिसमें सदानंदपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।निर्धारित 20 ओवर में सदानंदपुर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।टीम की और से सोनू ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 60 रन बनाए,वहीं चंदन ने 36 रन तथा सिंटू ने 25 रनों का योगदान किया।रतनपुर की और से ब्रजेश ने 18 रन देकर 3 विकेट जबकि रामप्रीत ने 2 विकेट प्राप्त किया।

जबाव में खेलते हुए रतनपुर की पूरी टीम 14 ओवर में 110 रन बना कर ऑलआउट हो गयी।टीम के लिए रविशंकर ने 28 रन,तथा मो०असरफ ने 21 रन बनाए।सदानंदपुर की और से हरिकमल ने 18 रन देकर 4 विकेट जबकि विजय तथा सुभाष ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।शानदार बल्लेबाजी के लिए सोनू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैच के एम्पायर मनीष कुमार तथा रवि कुमार थे।स्कोरर सत्यम तथा सोनू थे,मैच का आंखों देखा हाल वागीश आनंद,मो०कमर आलम ने किया। इस अवसर पर टेबल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार, बॉल बैडमिंटन के सचिव विकाश कुमार, सुजित कुमार,आशीष कुमार,दीपक कुमार, सुमित कुमार,बंटी कुमार,राजेश जूनियर,चंदन कुमार,राजीव रंजन राजा,बिटू कुमार,मो० अबुबकर मौजूद थे।

टूर्नामेंट में कल से दो मैच खेले जाएँगे।  
*1:- पन्हास v/s वृंदावन*
*2:- खम्हार v/s रतनपुर (BSCC)*

झारखण्ड : रक्तदान के मामले में कहा जाय तो ये इनका 100वाँ रक्तदान होगा

$
0
0
blood-donation-jharkhand
ऐसा ही होता है रंगकर्मियों का दिल।देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 56वीं पुण्यतिथि के मौके पर कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृंद द्वारा गिरिडीह के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में रंगकर्मी,वॉलीवुड अभिनेता सह पत्रकार "राजेश कुमार अभागा"अपने जीवन का 100 वां रक्तदान किया है।इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक डॉ एस के सिंह,राष्ट्रीय कायस्थवृंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी,प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा,जिला अध्यक्ष एम के वर्मा,कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से अभागा को बुके भेंट करते हुए सम्मानित किया।इस अवसर पर ब्लड बैंक के रघुनंदन जी व सिस्टर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे गौरतलब है कि राष्ट्रीय कायस्थवृंद द्वारा बीते चार वर्षों से लगातार देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित करती आ रही है।  कार्यक्रम का शुभारम्भ कायस्थकुल गौरव डॉ राजेन्द्र प्रसाद की तश्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर तथा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि अर्पित कर किया गया। उसके बाद रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।

स्वस्थ भारत यात्रियों का ओडिशा में प्रवेश, कटक में दी नेताजी को श्रद्धांजलि

$
0
0
·     कटक के त्रिसुलिया में जनऔषधि केन्द्र का उद्घाटन, जनऔषधि के समर्थन की रैली·     स्वस्थ भारत के लिए जगन्नाथपूरी में की पूजा अर्चना·      स्वस्थ भारत यात्रा के पूरे हुए 30 दिन·     अभी तक 8 हजार किमी की हो चुकी है यात्रा·      यात्रा के क्रम में 12 राज्यों में हुए 69 आयोजन, यात्रियों ने किया रैली, सभा और सघन-जनसंपर्क
swasthy-bharat-yatra-reaches-katak-tribute-leaders
कटक/पूरी 01 मार्च, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से निकलकर ओडिशा पहुंचे यात्रिओं ने कटक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनऔषधि के समर्थन में रैली की और पूरी जाकर देश में अमन-चैन और सद्भावना के लिए पूजा अर्चना की। यह स्वस्थ भारत यात्रा महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती वर्ष पर अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से शुरू हुई है। अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के सात राज्यों सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से ओडिशा के कटक पहुंचकर विभिन्न जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया।

swasthy-bharat-yatra-reaches-katak-tribute-leaders
स्वस्थ भारत यात्री ओड़िया बाजार स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म स्थान पर गए। देश के लिए नेताजी के किए गए योगदान को याद किया और उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक विचारक प्रसून लतांत ने कहा कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई के दौरान पश्चिम बंगाल में अकाल पीड़ित लोगों की अथक सेवा की। उन्होंने स्वस्थ भारत यात्रा को भी उसी तरह की मानव सेवा का उपक्रम बताया। क्योंकि स्वस्थ भारत यात्रा महात्मा गांधी के उन अंतिम जनों के हित में की जा रही है जो अपनी बीमारी से ग्रस्त हैं और वे महंगी दवाइयों के कारण तबाह हो रहे हैं। यह यात्रा प्रसिद्ध स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। जिनके साथ प्रसून लतांत सहित प्रियंका सिंह, विवेक कुमार शर्मा, विनोद रोहिल्ला, शंभू कुमार एवं पवन कुमार आदि हैं। आशुतोष कुमार सिंह ने नेताजी के श्रद्धांजलि देते हुए कहा यात्रा के क्रम में नेताजी के जन्म स्थली पर आकर अभिभूत हूं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण के साथ मानवता की जो सेवा की है उससे देश के चिकित्सकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज देश में महंगी दवाइयों के कारण 4 फीसद लोग गरीबी से उबर नहीं पा रहे हैं।

swasthy-bharat-yatra-reaches-katak-tribute-leaders
कटक स्थित त्रिसुलिया बाजार में एक नए जनऔषधि केन्द्र का उद्घाटन करते हुए यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के मुकाबले कटक इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं कि यहां 30 से अधिक जनऔषधि केन्द्र हैं, जिनका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोग उठा रहे हैं। इस मौके पर बीपीपीआई के जोनल मैनेजर विवेक शर्मा, ओमप्रकाश, देबाशीष और इस परियोजना से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों के साथ रैली निकाली और जनऔषधि के प्रचार-प्रसार के लिए जन-संपर्क किया। स्वस्थ भारत यात्री पूरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, स्वस्थ भारत के लिए प्रार्थना की और सागर किनारे जाकर लोगों को जनऔषधि के महत्व से अवगत कराया।

swasthy-bharat-yatra-reaches-katak-tribute-leaders
गौरतलब है कि महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष पर स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा यह यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना एवं तमाम शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है। यह यात्रा विगत 30 दिनों में 12 राज्यों से होकर गुजर चुकी है। इस दौरान यात्री दल ने 69 आयोजनों के माध्यम से लोगों को जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के बारे में जागरूक किया है।

बिहार : भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य 2 मार्च को बिहार दौरे पर

$
0
0
सिवान में इंसाफ मंच के राज्य सम्मेलन का करेंगे उद्घाटनपटना में सहजानंद सरस्वती पर शोध करने वाले प्रो. वाल्टर हाउजर की कृति का करेंगे लोकार्पण
dipankar-tour-bihar
पटना 1 मार्च 2019 भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य 2 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सिवान में दलितों-अकलियतों व न्यायपसंद नागरिकों के न्याय की लड़ाई लड़ने वाले संगठन इंसाफ मंच के राज्य सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उनके अलावा इस सम्मेलन में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, काॅ. सलीम, काॅ. धीरेन्द्र झा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे. इंसाफ मंच का यह सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश में पूरी तरह से युद्धोन्माद की स्थिति है और देश के नागरिकों पर भी हमले किए जा रहे हैं. भाजपा ने पुलवामा की आतंकी घटना व सर्जिकल स्ट्राइक का चुनावी हितों के लिए जनता की भावना का शोषण करने और उन जवानों के बलिदान का इस्तेमाल करने की एक संगठित मुहिम छेड़ दी है. देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों और पेशाकर्मियों को प्रणालीगत ढंग से निशाना बनाया जा रहा है, जो इंदिरा गांधी की हत्या के ठीक बाद सिख जनसंहार की कड़वी याद दिला रहा है. यहां तक कि स्कूली बच्चों को भी पाकिस्तान से बदला लेने और उसे विनष्ट कर डालने की मांग उठाने के लिए गोलबंद किया जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ इस अंधराष्ट्रवादी चीख को कश्मीर और कश्मीरियों के खिलाफ, आम तौर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ, जेएनयू व एएमयू जैसे विश्वविद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों और वाम-उदारवादी धारा के खिलाफ मोड़ दिया जा रहा है; संक्षेप में, जो कोई भी नफरत और युद्ध की भाषा नहीं बोले और इसके बजाय शांति, सद्भाव और न्याय की वकालत करे, उसे पाकिस्तान का समर्थक और आतंकवाद का हिमायती करार दिया जा रहा है. इंसाफ मंच के राज्य सम्मेलन के उद्घाटन के उपरांत शाम 5 बजे वे पटना में चिंताहरण साशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के तत्वावधान में बिहार में किसान आंदोलन के नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती पर शोध करने वाले प्रो. वाल्टर हाउजर की चर्चित कृति ‘बिहार प्रोविंिशंयल किसान सभा, 1919-1942’ के लोकार्पण के आयोजन में शामिल होंगे.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

$
0
0
महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित मोहनपुर में सहकारी प्रशिक्षण एवं बोनस वितरण कार्यक्रम।

sehore news
सीहोर । दिनांक 01.03.2019 को ग्राम मोहनपुर में जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं दुग्ध सहकारी संस्था द्वारा बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री महेन्द्र सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्षता माननीय धरमसिंह जी वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर  अवधनारायण पटेल जनपद सदस्य, सुरेश कुमार वर्मा सरपंच, लाड़सिंह वर्मा प्रबंधक दुग्ध शीत केन्द्र आष्टा, एन. के. मोरछले पर्यवेक्षक दुग्ध संघ भोपाल, के विशेष आतिथि में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री धरमसिंह जी वर्मा अध्यक्ष जिला संघ द्वारा कहाकि जिला सहकारी संघ का मुख्य उद्देश्य ही सहकारी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देना, सम्मेलन गोष्ठी आयोजित करना है, सीहोर जिले में लगभग 1 हजार सोसायटी पंजीकृत हैं जिसमें से दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या 538 हैं दुग्ध सहकारी समिति ही बोनस वितरण का कार्य करती है । यह समिति के कर्मचारी एवं प्रबंधकारिणी समिति की कार्यप्रणाली का ही परिणाम है । मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह पटेल द्वारा सभी सदस्यों से कहाकि समिति में स्वच्छ दुग्ध ही दें । अपने पशुओं की स्वच्छ रखें समय समय पर बिमारियों से बचाने हेतु टीकें लगवाएं । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित करते हुए सहकारी प्रशिक्षण के उद्देश्यों एवं सहकारी सिद्धातों पर प्रकाश डाला गया । श्री लाड़सिंह वर्मा द्वारा पशुओं को मिनरल मिक्चर एवं पशु—आहार आवश्यकता अनुसार दें । श्री मोरछले द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं श्री महेश कुमार वर्मा संस्था सचिव द्वारा संस्था की ओर से अतिथियों के करकमलों से बोनस वितरण कराया एवं समिति के असदस्य दूध प्रदायकों को प्रोत्साहन स्वरूप समिति में दूध लाने हेतु दूध पात्र वितरण किये गये । अतं में श्री सुरेश कुमार वर्मा सरपंच द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

वंश परंपरा के आधार पर पुजारी बनाने का निर्णय, मध्य प्रदेश संत पुजारी जन संदेश यात्रा शहर पहुंची 

sehore news
सीहोर। भाजपा सरकार ने मंदिरों में पुजारियों  के लिए सभी वर्गो के लोगों को भर्ती करने की पेशकश की थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसकी बजाय वंश परंपरा के आधार पर पुजारी बनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस के वचन पत्र में भी मठ मंदिर का नामांतरण गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार करने और पुजारियों की वंश परंपरा के अनुसार नियुक्ति का वादा भी किया था कमलनाथ सरकार ने इस वचन को पूरा किया है उक्त बात शुक्रवार को शहर पहुंची पुजारी जन संदेश यात्रा प्रमुख पुजारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने नागरिकों के माध्य कहीं। श्री दीक्षित के नेतृत्व में पुजारी जन संदेश यात्रा संपूर्ण मध्य प्रदेश में निकाली जा रहीं है। प्रदेशाध्यक्ष श्री दीक्षित और उपाध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। पुजारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने कहा की राज्य सरकार के अध्यात्म विभाग द्वारा संत पुजारी गौ संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। महत्वपूर्ण निर्णयों का लाभ संत पुजारी कैसे उठाएं यह पुजारी जन संदेश यात्रा के माध्यम से बताया जा रहा है। उन्होने बताया की अध्यात्म विभाग के माध्यम से कथा वाचको सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अनुदान स्वरूप राशि  और मंदिरों के पट्टे भी दिए जाएंगे। सरकार पुजारी कल्याण कोष भी बनाने जा रही है इसके माध्यम से पुजारियों के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी सरकार ध्यान देगी। सरकार सभी देव स्थानों के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रही है। पुजारियों का मानदेय भी 3 गुना बढ़ा दिया गया है।  पुजारियों के लिए बीमा व्यवस्था लागू  की जाएगी। पुजारियों के बच्चों को संस्कृत में अध्ययन करने आचार्य स्तर तक की शिक्षा दिलाई जाएगी। विदिशा जिले से प्रारंभ हुई पुजारी जन संदेश यात्रा भोपाल बैरसिया होशंगाबाद सुहागपुर नरसिंहपुर गाडरवारा होते हुए शुक्रवार को सीहोर पहुंची। इंग्लिशपुरा स्थित निवास पर यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुरली शर्मा, योगेश श्रोती, ऊषा श्रोती, पंडित सुनील शर्मा, पंडित वासूदेव शर्मा, भानू प्रताप सिंह और भगत सिंह तोमर सहित अन्य नागरिकगण मौजूद थे। 

आज प्रभारी मंत्री इछावर में किसान सम्मेलन में होंगे शामिल  
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं  फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण
सीहोर, 1 मार्च, 2019गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के इछावर विकासखंड आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शनिवार 2 मार्च  को प्रात: 11:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:30 बजे सीहोर जिले के इछावर में मण्डी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। वे दोपहर 1:30 बजे इछावर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>