Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

$
0
0
श्रीहरि वृद्धाश्रम में एक परिवार ने की अनूठी प्रेरक पहल

vidisha news
विदिषा 1 मार्च 2019/ जहाँ एक ओर अनेक घर-परिवारो में बुजुर्गाे की उपेक्षा होती है, युवा परिजन उनसे बचने के प्रयास करते हैं, वहीं, दूसरी और बुजुर्गाे को ढूढ़ते हुए  विदिशा का एक परिवार आज श्री हरि वृद्ध आश्रम पहुँचा। विदिशा के तनु राज केथोरिया के परिवार ने आज वृद्धाश्रम में अनुठी प्रेरक परंपरा प्रारंभ करते हुए ना केवल अपने बालक शुभ राज के जन्मदिन के अवसर पर श्रीहरि वृद्धाश्रम के  बुजुर्गाे से आशीर्वाद लेते हुए अपनी और से उन्हें भोजन कराया बल्कि  अपने आप को उनके सगे परिजनों जैसा पूर्ण बोध कराते हुए बुजुर्गाे के साथ बैठकर पूरे परिवार सहित स्वयं भी भोजन भी किया। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुगों ने समाज की मुख्य धारा के लोगो को अपने साथ भोजन करते देख बेहद प्रसन्नता जाहिर की ओर ऐसा लगा जैसे यहां की सारी बुज़ुर्ग माताओं का स्नेह एक पल मे हज़ार गुना ज्यादा ममत्व से उमड़ कर वात्सल्य भाव से भर उठा और वे भाव-विभोर होकर अपने हाथों से सभी को खाना खिलाने लगीं। आज इतने दिनो बाद परिवार जेसा साथ पाकर उनकी आंखो से अश्रु धारा भी बह रही थी। निराश्रित, निर्धन तथा अपनो की उपेक्षा के शिकार इन बुजुर्गाे के लिए वृद्धाश्रम कोई आश्रय स्थल ना होकर घर जैसा प्रतीत हो रहा था। 

श्रम मंत्री का दौरा कार्यक्रम 

प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया दो मार्च को विदिशा आएंगे। श्रम मंत्री का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शनिवार दो मार्च की दोपहर एक बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे विदिशा आएंगे और एसएटीआई काॅलेज में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर अभियांत्रिकीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्रम मंत्री अपरान्ह तीन बजे विदिशा से अशोकनगर के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री जी पांच को विदिशा आएंगे, आयोजन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पांच मार्च को विदिशा के एसएटीआई काॅलेज प्रागंण मंे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की रूपरेखा का जायजा आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक आहूत कर लिया। कम्पोजिट कलेक्टेªट में आयोजित उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीएल बंजारे, के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को विभिन्न प्रकार की शिकायते प्राप्त होती है अतः सभी एसडीएम, जनपद सीईओ के अलावा अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री जी के आगमन के पूर्व सभी ग्राम पंचायतों में बैठक आहूत कर स्थानीय समस्याओं से अवगत होते हुए यथासंभव मौके पर निराकरण करने की कार्यवाही करें। जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन कार्य सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वित हो, पेयजल की समस्या का निदान हो, नामांतरण, बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के अलावा उड़द, धान का भुगतान संबंधी शिकायते प्राप्त नही होना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गौशाला का उदघाटन किया जाएगा, जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पात्रताधारी किसानों को ऋण मुक्त माफी व सम्मान पत्र प्रदाय किए जाएंगे। इसके अलावा एक करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो का मौके पर लोकार्पण, शिलान्यास भी किया जाएगा। आयोजन स्थल पर किए जाने वाले व्यापक प्रबंधो के संबंध में कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौपी है और उन्हें निर्देश दिए कि आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने विभागों के स्टाॅलयुक्त प्रदर्शनी लगाने, आगंतुकदर्शकों, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों के बैठने हेतु पृथक-पृथक व्यवस्था की जाएगी। वही पार्किंग स्थलों की जबावदेंही के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाआंे की भी जबावदेंही सौंपी गई है। 

दिव्यांगो को यात्री वाहनो में सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

vidisha news
परिवहन आयुक्त ग्वालियर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिए है कि अपने अनुज्ञापत्रधारी यात्री वाहनों के दरवाजे पर पर्याप्त हैडल्स और फोल्डिंग सीढ़ी या रैम्प इस प्रकार लगवाना सुनिश्चित करें जिन्हें पकडकर दिव्यांग यात्री सुविधापूर्वक वाहन में प्रवेश कर सकें। यात्री वाहनों में कम से कम पांच सीटे दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रवेश, निर्गम द्वार के नजदीक सुरक्षित रखें। इन निर्देशों का पालन नही करने पर यात्री वाहनों का पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, फिटनेस आदि का कार्य नहीं किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनो के लिए पूर्व उल्लेखित सुविधाओं के आधार पर जानकारीयुक्त होर्डिग्स बस स्टेण्ड विदिशा में लगवाने का कार्य किया गया है ताकि परिवहन आयुक्त के द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हों।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश में उल्लेख है कि सिरोंज तहसील के ग्राम इकलोद निवासी श्री सौदान सिंह अहिरवार की मृत्यु ज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती काशीबाई अहिरवार को 25 हजार रूपए की, इसी प्रकार कुरवाई तहसील के ग्राम निपनिया निवासी श्री दीवान सिंह दांगी की भी मृत्यु ज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती राजकुमारी बाई दांगी को भी 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

मतदाता सूची में नाम दर्ज हेतु विशेष केम्पों का आयोजन आज से

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज नहीं है, ऐसे व्यक्तियों के लिए दो एवं तीन मार्च 2019 को विशेष केम्पों का आयोजन किया गया है। राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि बीएलए को दो एवं तीन मार्च को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के साथ उपस्थित होकर ऐसे लोगो के नाम जुडवाएं जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ के नाम मतदाता सूची में अनिवार्यतः अंकित हो के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष केम्पों में ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नही है वे अनिवार्यतः सूची में नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने काॅलेजों में पहुंचकर नव मतदाताओं के नाम अनिवार्यतः दर्ज कराने के निर्देश बीएलओ को दिए है।

मोटर के कारण नलजल योजना बंद ना हो

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने समीक्षा बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों की एक भी नलजल योजना मोटर के कारण बंद ना हो। यदि कही इस प्रकार की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित सरपंच के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही करने हेतु जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति सतत बनी रहे और बिगडे़ हेण्डपंपो सहित पेयजल संबंधी अन्य शिकायते त्वरित प्राप्त हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालयो में भी कंट्रोल रूम गठित किए गए है। इन कंट्रोल रूमों में प्राप्त होने वाली शिकायतो ंका फालोअप लेने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों को दिए है। ततसंबंध में तहसीलदार और एसडीएम को शिकायतों के निराकरण की क्रास मानिटरिंग व्यवस्था क्रियान्वित करने के निर्देश उन्हें दिए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने कंट्रोल रूमों में प्राप्त होने वाली शिकायतो के निराकरण तथा अन्य समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक सप्ताह एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आहूत कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिए गए है।

विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'को राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार

$
0
0
science-communication-award
विज्ञान इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है कि वह हमें सुख और सुविधा के साधन मुहैया कराता है, वह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हमें तर्कपूर्ण और विचारशील बनाने के लिए भी प्रेरित करता है। और इस नजरिए से समाज को परिचित कराने में विज्ञान संचारकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए कम है। उक्त बातें विज्ञान दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार वितरण समारोह में सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने कहीं। इस पर लखनऊ के लोकप्रिय लेखक और 'साइंटिफिक वर्ल्ड'के सम्पादक डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'को बच्चों के मध्य विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें दो लाख रूपये, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 

इस अवसर पर पर प्रिंट मीडिया के लिए हुद्रम बीरकुमार सिंह, मणिपुर, मनींद्र कुमार मजूमदार, असम, प्रोफेसर मानसी गोस्वामी, उड़ीसा को, बच्चों के मध्य विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए रूरल एग्रीकल्चरल डेवलेपमेंट सोसायटी, आंध्र प्रदेश, डॉ. राजकुमार उत्तर प्रदेश को अनुवाद के लिए प्रोफे. मनीष रत्नाकर जोशी, परम्परागत माध्यम के लिए डॉ. बृजमोहन शर्मा, उत्तराखण्ड, डॉ. सुनीता झाला राजस्थान, व इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए डॉ. अंकुरन दत्ता, असम को भी पुरस्कृत किया गया। बच्चों के मध्य विज्ञान विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित होने वाले डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'देश के जाने-माने रचनाकार हैं, जो अपनी विज्ञान कथाओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। डॉ. रजनीश गत दो दशकों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने वाले साहित्य का सृजन कर रहे हैं। उनकी 60 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे हिंदी की लोकप्रिय ब्लॉग पत्रिका 'साइंटिफिक वर्ल्ड'के सम्पादक हैं, जो देश की आई.एस.एस.एन. नम्बर प्राप्त इकलौती हिन्दी ब्लॉग पत्रिका है। इसके अलावा वे 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन', 'सर्प संसार'और 'टेकगेप'नामक ब्लॉग पत्रिकाओं के द्वारा भी विज्ञान संचार की अलख जला रहे हैं।

बताते चलें कि डॉ. रजनीश 'तस्लीम' (टीम फॉर साइंटिफिक अवेयरनेस आन लोकल इश्यूज़ इन इंडियन मॉसेस) नामक संस्था के महासचिव भी हैं और इसके माध्यम से विज्ञान संचार सम्बंधी सम्मेलन, गोष्ठी और कार्यशालाओं का आयोजन करते रहते हैं , जिनसे अबतक हजारों बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'की इन उपलब्धियों के लिए उन्हें अब तक बॉब्स अवार्ड, जर्मनी, कथा महोत्सव पुरस्कार, शारजाह, यू.ए.ई. सहित तीन दर्जन से अधिक पुरस्कार/सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

बिहार : सीएम नीतीश कुमार को इंसाफ करने की जरूरत है : पूर्व विधान पार्षद

$
0
0
बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ की सात सूत्री मुख्य मांगे हैं
nitish-must-make-justice-ex-mlc
पटना,01 मार्च।राजधानी में है मिलर हाई स्कूल। इस स्कूल के मैदान में बिहार राज्य वार्ड अधिकार महारैली। इसमें भाग लेने के लिए बिहार के 38 जिले के वार्ड सदस्य आए। सूबे में एक लाख सत्रह वार्ड सदस्य हैं। इसमें उम्मीद से कम ही वार्ड सदस्यों का जमावाड़ा रहा। कुछ हजारों में ही सिमटकर रह गए।  जहानाबाद जिले के वार्ड सदस्य संद्य के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार एक लाख सत्रह हजार वार्ड सदस्यों के साथ न्याय करें। ऐसा नहीं करने पर सरकार के साथ असहयोग आंदोलन करेंगे। इसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं। पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि वार्ड सदस्य को केवल 500 रू.का भत्ता मिलता है। जो अन्याय ही है। इस ओर सीएम नीतीश कुमार को इंसाफ करने की जरूरत है।

बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ की मुख्य मांगेः
पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड सह वार्ड अध्यक्ष को बढ़े हुए कार्य बोझ के आधार पर सदस्य पद के लिए देय मासिक नियम भत्ता की नियम में संषोधन कर अन्य जन प्रतिनिधियों की तरह वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्यक्ष के सुशोभित पद लिए तथा उप मुखिया, मुखिया, पंचायत,समिति, उप प्रमुख, जिला परिषद,वार्ड पार्षद,उपाध्यक्ष,अध्यक्ष, ग्राम कचहरी, पंच, उप सरपंच, सरपंच,शहरी वार्ड, पार्षद,सांसद, राज्य सभा सदस्यों की तर्ज पर सम्मानजनक मासिक वेतन आजीवन पेंशन देने हेतु कानून बनाकर लागू करवाने की मांग की गयी।जनवरी,2016 से जून 2016 तक के पूर्व वार्ड सदस्य एवं पूर्व मुखिया के तथा अबतक वार्ड सदस्यों को बकाये मासिक नियत भत्ता को अविलम्ब भुगतान कराकर नियम को निरस्त मान्य कराने के लिए। जनवरी 2016 से अबतक गरीबों के पेंशन की राशि की त्रुटि को सुधार कर भुगतान कराने एवं सभी प्रकार के पेंशन भोगी को अन्य राज्यों की तरह कम से कम एक हजार रू.मासिक पेंशन की राशि भुगतान के लिए। लोक सभा,विधान सभा, ग्राम सभा की तर्ज पर वार्ड सभा को चैखंभाराज की दर्जा वार्ड सभा तथा क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को मुख्यमंत्री ग्राम निश्चय योजना सहित वार्ड सभा क्षेत्र की सभी विकास कार्यों में प्रशासनिकध्वित्तीय अधिकार तथा सरकार द्वारा विकास की राशि को सीधे वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की बैंक खाता में भेजने हेतु नियम में संशोधन के लिए। मुख्यमंत्री निश्चय योजना अन्तर्गत प्रशासनिक व्यय मद के लिए प्रति वार्ड आंवटित दो-दो हजार रू. को अविलम्ब वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की बैंक खाता में भेजवाने के लिए तथा उक्त योजना आ.चयनित 80 प्रतिषत वार्डों की शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति में बाधक बनने वाले लोक सेवकों की पहचान करा कर उसे दायित्वों से मुक्त करा वैकल्पिक व्यवस्था कराने के लिए। मनरेगा की योजनाओं में ग्राम पंचायत की शक्ति को पांच लाख से बढ़ाकर 15 लाख तथा वार्ड सभा को 5 लाख तक के प्रशासनिक शक्ति वार्ड सभा अध्यक्ष मनरेगा योजनाओं के आर्डर शीट पर हस्ताक्षर का अधिकार देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एकाउंटेंट चेकर एवं मेकर द्वारा ससमय मजदूरों की मजदूरी का भुगतान के प्रावधान कर वार्ड स्तर पर मजदूरों का पलायन रोकने की उचित नियम लागू कराने के लिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में बड़े पैमाने पर की गई अनियमितता पर रोक लगाने के लिए वार्ड सभा से पात्रता रखने की सत्यापन तथा वार्ड सभा अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकता की निर्धारण की सत्यापन पर आवास योजना की उचित हकदार बनाने की नियम लागू कराने के लिए।  इस तरह की मांग को लेकर वार्ड सदस्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अभय पासवान,प्रदेश प्रधान महासचिव संतोष कुमार रंजन, प्रदेश संयोजक उदय जयसवाल, प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष मो. हनीफ,प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव कुमार मणि और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नैना देवी ने विचार रखे। 

प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं : गडकरी

$
0
0
not-in-pm-race-gadkari
नयी दिल्ली, एक मार्च, केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने खुद को ‘‘पक्का आरएसएस वाला’’ बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं और उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। गडकरी ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की राह में आगे बढ़ेगा जबकि ‘‘हम उनके पीछे खड़े हैं।’’  केन्द्रीय मंत्री ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया की कि खंडित जनादेश के मामले में गडकरी प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के आम सहमति के उम्मीदवार होंगे और कहा कि यह ‘‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’’ जैसा है। उन्होंने इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मेरा इससे कोई नाता नहीं है। मैं दौड़ में नहीं हूं।’’  गडकरी ने कहा, ‘‘मोदी जी प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं आरएसएस वाला हूं। हमारा मिशन राष्ट्र के लिए काम करना है। विकास और वृद्धि के मामले में देश मोदी जी के नेतृत्व में विकास कर रहा है। हम उनके पीछे खड़े हैं। मेरे प्रधानमंत्री बनने का सवाल कहां होता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं जोड़-घटाव करने वाला नेता नहीं हूं।’’  केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। पिछले चुनाव के साढ़े तीन लाख वोटों के मुकाबले इस बार उन्हें पांच लाख वोट मिलने जा रहे है। गडकरी ने कहा कि उन्हें जो लगता है, वह कह देते हैं। ‘‘न तो मैं सपने देखता हूं, ना ही कोई लियाजिनिंग है और ना ही कोई पीआर (प्रचार) है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी एक खराब आदत है...मैं दस लाख मुसलमानों के सामने कहता हूं कि मैं पक्का आरएसएस वाला आदमी हूं। अगर आप चाहते हैं तो मुझे वोट दे, वरना अफसोस नहीं करें। मेरे पास यह कहने का माद्दा है। मैं जोड़-घटाव करने वाला नेता नहीं हूं। मैं एक अच्छा भाजपा कार्यकर्ता हूं। देश मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं उसके लिए काम करता हूं। यह खुश, खुशहाल, मजबूत और दुनिया की आर्थिक शक्ति बने।’ गडकरी ने कहा कि ग्रामीणों, किसानों का कल्याण और सामाजिक-आर्थिक रुपांतरण उनका मिशन है और ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में हमारी विचारधारा के अनुसार बहुत काम किया जा चुका और भविष्य में किया जाएगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस काम में एक समर्थक के रूप में आया हूं और देश के लिए जो भी काम सौंपा जाएगा, मैं करूंगा।’’  गडकरी से जब पूछा गया कि क्यों वह विपक्षी नेताओं के बीच लोकप्रिय हैं तो उन्होंने कहा कि वह कड़ी मशक्कत करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो भी मेरे पास आता है, मेरी सोच सकारात्मक रहती है। मैं अपने अधिकारियों को कहता हूं कि वह मेरे पास आए हैं इसका मतलब है कि उनकी कुछ समस्याएं हैं। इसलिए सकारात्मक रुख अपनाएं और हल करें। उनसे अच्छे ढंग से मिलें। अगर (काम करना) संभव नहीं है तो उन्हें दिक्कतें बताएं कि इसे क्यों नहीं किया जा सकता। मैं राजनीतिक जोड़-घटाव से बर्ताव नहीं करता। यह मेरा स्वभाविक व्यवहार है और इसीलिए विरोधी भी मेरे मित्र बन जाते हैं।’’ 

हर भारतीय को अभिनंदन पर गर्व है : पीएम मोदी

$
0
0
indian-proud-to-abhinandan-modi
कन्याकुमारी (तमिलनाडु), एक मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की तारीफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को उन पर गर्व है। मोदी ने सशस्त्र बलों पर संदेह करने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे पाकिस्तान को मदद मिली है। मोदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को कथित तौर पर ‘‘बाधित’’ करने को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधा। यहां कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला जी तमिलनाडु से हैं। हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भी तमिलनाडु से हैं।’’  मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन की घटनाओं ने एक बार फिर देश के सशस्त्र बलों की ताकत को प्रदर्शित किया है।  संभवत: वह भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमलों को अंजाम देने और वायुसेना द्वारा एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की तरफ इशारा कर रहे थे। लोगों द्वारा अभिनंदन और सशस्त्र बलों को मिल रहे अपार जनसमर्थन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारा देश भी काफी करीब आया है।’’  बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पर संदेह कर रही हैं।  उन्होंने कहा कि पूरा देश जब देश के सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है, वे ‘‘सशस्त्र बलों पर संदेह कर रहे हैं।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘यह वही लोग हैं जिनके बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे वही लोग हैं जिनके बयानों का हवाला पाकिस्तान की संसद और पाकिस्तान के रेडियो में दिया जा रहा है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमारे सशस्त्र बलों में यकीन करते हैं या हमारी सरजमीं पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों पर यकीन करते हैं?’’  मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं - मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा। अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए कृपया भारत को कमजोर करना बंद करें।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भारतीय हैं और आपकी राजनीति इंतजार कर सकती है...हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है।’’  प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है।  पलटवार के जरिए आतंकवाद के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिज्ञा दोहराते हुए उन्होंने ऐसे आक्रामक कदम नहीं उठाने पर पिछली यूपीए सरकार को कोसा।  मोदी ने कहा, ‘‘देश उम्मीद कर रहा था कि आतंक के इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। 26/11 (मुंबई आतंकी हमले) भारत में हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’ 

खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन ‘‘यूपीए ने इसमें अड़ंगा लगाया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आज हम ऐसे युग में हैं जहां खबरें आती हैं कि सशस्त्र बलों को उनकी मर्जी के मुताबिक कोई भी कदम उठाने की पूरी आजादी है। आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव में कटौती हो चुकी है और इसमें अभी और कमी आएगी।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह नया भारत है, यह वह भारत है जो आतंकवादियों की ओर से किया गया नुकसान उन्हें सूद के साथ लौटाएगा।’’  उन्होंने 2004 और 2014 के बीच यूपीए शासनकाल के दौरान हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और पुणे में हुए बम धमाकों पर अफसोस जताया।  मोदी ने कहा कि देश कई सालों से आतंकवाद से जूझ रहा है, लेकिन अब बहुत बड़ा फर्क आ चुका है....भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में असहाय नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब उरी (हमला) हुआ, तो आपने देखा कि सैनिकों ने क्या किया (सर्जिकल स्ट्राइक), आपने देखा कि वायुसेना के जांबाजों ने क्या किया (बालाकोट हवाई हमला)। मैं उन सभी को सलाम करना चाहता हूं जो अपने देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी चौकसी के कारण देश सुरक्षित है।’’ 

म्यामां से अब और शरणार्थियों को पनाह नहीं दे सकते : बांग्लादेश

$
0
0
bangladesh-said-u-cant-hold-more-refugee
संयुक्त राष्ट्र, एक मार्च, बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से गुरुवार को कहा कि वह अब म्यामां से और शरणार्थियों को पनाह नहीं दे सकता। बांग्लादेश के विदेश मंत्री शाहिदुल हक ने परिषद की बैठक में कहा कि उनके देश में मौजूद रोहिंग्या समुदाय के लाखों लोगों की स्वदेश वापसी का संकट ‘‘बद से बदतर’’ हो गया है। साथ ही उन्होंने परिषद से ‘‘निर्णायक’’ कदम उठाने की भी अपील की। गौरतलब है कि 2017 में रखाइन में सैन्य अभियान के बाद रोहिंग्या समुदाय के करीब 7,40,000 लोगों ने बांग्लादेश के शिविरों में शरण ली थी। संयुक्त राष्ट्र ने म्यामां सेना के इस अभियान को जातीय सफाया करार दिया था। हक ने कहा, ‘‘ यहां, मुझे परिषद को यह बताते हुए खेद है कि बांग्लादेश अब म्यामां से आने वाले और लोगों को पनाह देने की स्थिति में नहीं है।’’  बांग्लादेश से एक समझौते के तहत म्यामां कुछ शरणार्थियों को वापस लेने के लिए राजी हुआ था लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने इस बात पर जोर दिया कि रोहिंग्या लोगों की सुरक्षा उनकी वापसी की एक शर्त है। विदेश मंत्री ने पूछा, ‘‘ क्या बांग्लादेश पड़ोसी देश की उत्पीड़ित अल्पसंख्यक आबादी के प्रति सहानुभूति दिखाने की कीमत चुका रहा है?’’ संयुक्त राष्ट्र के राजदूत क्रिस्टीन श्रानर बर्गनर ने म्यामां का पांच बार दौरा करने के बाद कहा कि लाखों रोहिंग्या लोगों की घर वापसी का काम बेहद धीमा है और साथ ही उन्होंने आगाह किया कि अगले साल होने वाले म्यामां चुनाव से संकट और गहरा सकता है। 

पायलट की वापसी हमारी कूटनीतिक जीत है : अमित शाह

$
0
0
abhinandan-retun-diplomatic-won-amit-shah
नयी दिल्ली, एक मार्च, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से वापसी को मुमकिन बनाना कूटनीतिक जीत है। उन्होंने पाकिस्तान में पकड़े गए पायलट के स्वदेश लौटने से पूर्व यह बयान दिया। पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर उतरे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को संसद में घोषणा की कि वर्तमान को ‘‘शांति सद्भाव’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।  इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शाह ने कहा, ‘‘पायलट अभिनंदन की इतने कम समय में वापसी को मुमकिन बनाना हमारी कूटनीतिक जीत है।’’  भारतीय वायु सेना के अधिकारियों का एक दल शुक्रवार शाम को वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करेगा।  अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान वर्तमान को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को। 

भाजपा नेताओं ने वायुसेना की कार्रवाई का श्रेय लेने की कोशिश की : चिदंबरम

$
0
0
bjp-take-credit-of-air-action-pakistan-chidambaram
नयी दिल्ली, एक मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के कई अन्य नेताओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई का श्रेय लेने की कोशिश की है। चिदंबरम ने ‘इंडिया टुडे कॉनक्लेव’ में यह भी कहा कि मोदी सरकार के ‘बाहुबल वाले’ और ‘सैन्यवादी’ रुख के कारण कश्मीर घाटी में संकट की स्थिति है। उन्होंने कहा कि वायुसेना का ताल्लुक भाजपा से नहीं, बल्कि देश से है। परंतु प्रधानमंत्री और भाजपा के अन्य नेताओं ने वायुसेना की कार्रवाई का श्रेय लेने का प्रयास किया।  उन्होंने इस धारणा को भी खारिज किया कि पाकिस्तान को लेकर पूर्व की संप्रग सरकार का रुख नरम रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ हम जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार जो भी उचित समझती है वो कदम उठाए। सिर्फ सत्ताधारी दल के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जो राजनीतिक हैं। राजनाथ सिंह, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा ने राजनीतिक बयान दिए। इस पर मीडिया सवाल नहीं कर रहा है।’’  यह पूछे जाने पर कि क्या आगामी चुनाव में पुलवामा हमला और वायुसेना की कार्रवाई मुद्दा होगा तो चिदंबरम ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह चुनाव में बड़ा मुद्दा होगा या नहीं। लेकिन देश में और भी बड़े मुद्दे हैं। अर्थव्यवस्था की खराब स्थिति, नौकरियों का संकट, किसानों की दुर्दशा, वित्तीय घाटा तथा कई ऐसे मुद्दे हैं जो इस चुनाव में बड़े मुद्दे होंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी पांच मिनट भी राजनीति को छोड़ नहीं सकते : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-can-not-leave-politics-rahul-gandhi
धुले/मुंबई, एक मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह (प्रधानमंत्री मोदी) पांच मिनट भी अपने पीआर (पब्लिक रिलेशंस) को छोड़ नहीं सकते और यह उनमें और हममें फर्क है।  राहुल ने उत्तर महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के एक साथ खड़े होने की जरूरत का प्रधानमंत्री के जिक्र करने के बावजूद कांग्रेस पर हमला बोलने को लेकर उनकी आलोचना की। कांग्रेस अध्यक्ष ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कागज का जहाज तक नहीं बना सकते हैं।  बाद में, मुंबई में राहुल ने मोदी को संवाददाता सम्मेलन करने और जनता के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के बाद, मैंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने कहा था कि कोई भी व्यक्ति सरकार की आलोचना नहीं करेगा और (यह भी कहा था) कि देश को इस लड़ाई में एकसाथ खड़ा रहना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो जाने के बाद सरकार पर राजनीतिक हमले किए जा सकते थे। राहुल ने कहा, ‘‘मोदी ने मीडिया से कहा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद एकजुट है। लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) के उदघाटन (दिल्ली में) के दौरान हमारी आलोचना की। इस देश के प्रधानमंत्री पांच मिनट भी अपने पीआर (पब्लिकल रिलेशंस) को छोड़ नहीं सकते। यह उनके (मोदी) और कांग्रेस के बीच फर्क है।’’  राहुल ने कहा कि जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी देश को यह विश्वास दिलाया गया कि यह कालाधन के खिलाफ एक लड़ाई है लेकिन बैंकों के आगे सिर्फ आम आदमी को कतार में खड़ा होना पड़ा, ना कि अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी या विजय माल्या को । केंद्रीय बजट के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा किए जाने का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सांसदों ने इसका स्वागत मेज थपथपा कर किया।  राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने पर गरीबों की न्यूनतम आय गारंटी सुनिश्चित करने के अपने वादे को दोहराया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा दो भारत बनाना चाहती है, एक भारत 20 - 25 उद्योगपतियों का जबकि दूसरा भारत गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं का।  उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन, शर्ट और जूते चीन निर्मित हैं लेकिन कांग्रेस उसे भारत में और महाराष्ट्र में बनाना चाहती है।  राहुल ने कहा, ‘‘मैं प्रेस कांफ्रेंस करता हूं, लेकिन क्या आपने चौकीदार को प्रेस कांफ्रेंस करते देखा है? वह न सिर्फ चोर हैं बल्कि डरपोक भी है।’’  उन्होंने दावा किया कि मोदी हर वक्त झूठ बोलते हैं। उन्होंने उपनगरीय बांद्रा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ यदि आप सच सुनना चाहते हैं तो यहां आइए लेकिन यदि आप झूठ सुनना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी की रैलियों में जाइए। ’’  उन्होंने फरार कारोबारी मेहुल चोकसी जैसों को बचाव करने को लेकर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की।  राहुल ने कहा, ‘‘मेहुल चोकसी को मोदी मेहुल भाई कहते हैं लेकिन आपको मित्रों कहते हैं।’’  उन्होंने कहा कि यदि आमचुनाव के बाद कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो मुंबई में झुग्गी झोपड़ी वासियों को स्लम विकास योजना के तहत 500 वर्ग फुट का मकान देगी।  उन्होंने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, देश में स्वागत है। ’’ 

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब असहाय नहीं रहेगा : मोदी

$
0
0
indiaa-strong-against-terrorisam-modi
कन्याकुमारी (तमिलनाडु), एक मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब ‘असहाय’ नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों द्वारा किये गये नुकसान को सूद समेत लौटाएगा और उनके प्रभाव को कम किया गया है तथा इसपर और अंकुश लगाया जाएगा। मोदी ने सशस्त्र बलों और आतंकवाद के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई पर संदेह करने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे पाकिस्तान को मदद मिल रही है और देश को नुकसान हो रहा है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि वे अपनी राजनीति चमकाने के लिये अपने बयानों से देश को कमजोर करना बंद करें। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा।’’  उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया। एक जनसभा को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को उनपर गर्व है। रेल और सड़क क्षेत्र में कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हर भारतीय को गर्व है कि जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के रहने वाले हैं।’’  मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु की हैं।

आतंकवाद को जवाब देने के लिये अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए मोदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को कथित तौर पर ‘‘बाधित’’ करने को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली संप्रग सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि देश कई सालों से आतंकवाद से जूझ रहा है, लेकिन अब बहुत बड़ा फर्क आ चुका है....भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में असहाय नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह नया भारत है। यह वो भारत है जो आतंकवादियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान को सूद समेत लौटाया जाएगा। आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव को कम किया गया है और इसे और कम किया जा रहा है।’’  मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन की घटनाओं ने एक बार फिर देश के सशस्त्र बलों की ताकत को प्रदर्शित किया है।  संभवत: वह भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमलों को अंजाम देने और वायुसेना द्वारा एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की तरफ इशारा कर रहे थे। लोगों द्वारा अभिनंदन और सशस्त्र बलों को मिल रहे अपार जनसमर्थन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारा देश भी काफी करीब आया है।’’  बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पर संदेह कर रही हैं।  उन्होंने कहा कि पूरा देश जब देश के सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है, वे ‘‘सशस्त्र बलों पर संदेह कर रहे हैं।’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘यह वही लोग हैं जिनके बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे वही लोग हैं जिनके बयानों का हवाला पाकिस्तान की संसद और पाकिस्तान के रेडियो में दिया जा रहा है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमारे सशस्त्र बलों में यकीन करते हैं या हमारी सरजमीं पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों पर यकीन करते हैं?’’  मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं - मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा। अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए कृपया भारत को कमजोर करना बंद करें।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भारतीय हैं और आपकी राजनीति इंतजार कर सकती है...हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है।’’  प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है।  खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन ‘‘यूपीए ने इसमें अड़ंगा लगाया।’’  मोदी ने कहा, ‘‘देश उम्मीद कर रहा था कि आतंक के इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। 26/11 (मुंबई आतंकी हमले) भारत में हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आज हम ऐसे युग में हैं जहां खबरें आती हैं कि सशस्त्र बलों को उनकी मर्जी के मुताबिक कोई भी कदम उठाने की पूरी आजादी है। आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव में कटौती हो चुकी है और इसमें अभी और कमी आएगी।’’ 

उन्होंने 2004 और 2014 के बीच संप्रग शासनकाल के दौरान हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और पुणे में हुए बम धमाकों पर अफसोस जताया।  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब उरी (हमला) हुआ, तो आपने देखा कि सैनिकों ने क्या किया (सर्जिकल स्ट्राइक), आपने देखा कि वायुसेना के जांबाजों ने क्या किया (बालाकोट हवाई हमला)। मैं उन सभी को सलाम करना चाहता हूं जो अपने देश की सेवा कर रहे हैं। उनकी चौकसी के कारण देश सुरक्षित है।’’  मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव कमजोरी के खिलाफ ताकत देने के बारे में है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग स्थिरता प्रदान करेगी। विपक्ष और वंशवादी राजनीति पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र परिवार 130 करोड़ भारतीय हैं। मैं उनके लिये जीता हूं। मैं उनके लिये ही मरूंगा।’’  कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि वह एक ऐसी आर्थिक संस्कृति को बढ़ावा दे रही थी, जिससे एक ‘बड़े वंश’के मित्रों और परिवार के सदस्यों को फायदा हो रहा था। मोदी ने कहा, ‘‘अगर किसी ने कांग्रेस की आर्थिक संस्कृति के बारे में बोला तो वह थे तमिलनाडु के लाल सी राजगोपालाचारी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाकर राजाजी के सपने को पूरा कर रहे हैं जो सुधारोन्मुखी और जनोन्मुखी है।’’ 

गरीब मरीजों के लिए बेहद सहायक हैं जनऔषधि केन्द्र : आशुतोष कुमार सिंह

$
0
0
·       कोलकातावासियों को एक और जनऔषधि केन्द्र की सौगात, अब तक खुल चुके हैं प.बंगाल में 95 जनऔषधि केन्द्र·       यात्री दल पहुंचे काशीपुर में श्री सनातन धर्म विद्यालय, दिया स्वस्थ भारत यात्रा का संदेश·        यात्री दल ने दक्षिणेश्वर में की पूजा-अर्चना·       21000 किमी की यात्रा पर निकले हैं यात्री, अभी तक तय कर चुके हैं 8 हजार किमी·       दक्षिण भारत सहित 12 राज्यों के बाद किया प. बंगाल का दौरा
jan-aushadhi-center-needed-for-poor
कोलकाता/ 1 मार्च, 2019, ओडिशा के कटक से चलकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचने पर स्वस्थ भारत यात्रियों का स्थानीय निवासियों ने स्वागत सम्मान किया। यात्रियों ने कोलकाता में सबसे पहले दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भारत के स्वस्थ होने की कामना की। महानगर में विभिन्न जनऔषधि केंद्रों का जायजा लिया और एक नए केंद्र का उद्घाटन किया। काशीपुर स्थित एक विद्यालय के विद्यार्थियो को जनऔषधि के महत्व और स्वस्थ रहने के उपायों से अवगत कराया और एक अन्य जन सभा को भी संबोधित किया। स्वस्थ भारत यात्रियों में देश के प्रत्येक पंचायत में एक जनऔषधि केन्द्र खोलने की जरूरत बताई। एक माह पूर्व 30 जनवरी को अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली स्वस्थ भारत यात्रा-2 पश्चिम बंगाल पहुंची है। उनके साथ इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार और गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, विनोद रोहिल्ला, और पवन कुमार शामिल हैं।

jan-aushadhi-center-needed-for-poor
स्वस्थ भारत यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने दक्षिण कोलकाता के बाघाजतिन क्षेत्र में एक नए जनऔषधि केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी स्वस्थ भारत यात्रा जनऔषधि का मात्र प्रचार अभियान नहीं है बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हक में एक सामाजिक आंदोलन है। लगातार महंगी होती दवाइयों और उपचार के कारण तबाह होते लोगों की दयनीय दशाओं का जिक्र करते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि गांधी जी ने भी यही कहा था कि सबसे पहले समाज के अंतिम व्यक्ति के हित में पहल करनी चाहिए। इस मौके पर प्रसून लतांत ने स्वस्थ भारत यात्रा की सार्थकता को उजागर करते हुए कहा कि देश में बहुत से मुद्दों पर आंदोलन और अभियान चलते रहते हैं लेकिन स्वास्थ्य के मुद्दे पर कोई राष्ट्रव्यापी अभियान नहीं चलता। बदलते जलवायु और बदलती जीवनशैली के कारण लोगों के लिए दवाइयां एक जरूरत बन गई हैं पर ज्यादातर लोग दवाइयों के मामले में अनजान ही हैं। ऐसे में स्वस्थ भारत यात्रा के जरिए उनके लिए एक महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें देश भर के लोगों को सहयोग देना चाहिए। स्वस्थ भारत यात्रियों का स्वागत करते हुए शहर के जाने-माने इएनटी सर्जन डॉ.विकास सिंह ने कहा कि आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में देशव्यापी यह यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायक है।

jan-aushadhi-center-needed-for-poor
प.बंगाल में जनऔषधि केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बीपीपीआई के जोनल मैनेजर आशीष चक्रवर्ती ने कहा कि अबतक प. बंगाल में 95 केन्द्र हैं लेकिन हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द 900 केन्द्र खोलने का है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि यह जनऔषधि केन्द्र ज्यादातर उन क्षेत्रों में खुले जहां गरीब लोगों की आबादी अधिक है। इस अवसर पर अनिर्बन रॉय, अर्नब हलदर, प्रसनजीत दत्त, संजय घोष, मो. इलियास, महुआ हलदर सहित दर्जनों पीएमबीजेके संचालक मौजूद थे।

jan-aushadhi-center-needed-for-poor
स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा आयोजित इस यात्रा को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, आयुष्मान भारत सहित कई शैक्षणिक संस्थानों एवं गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है। राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश जी, पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सहित तमाम नामचीन हस्तियों ने इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर इसकी महत्ता को उजागर किया है। 90 दिनों की इस यात्रा में अब तक यात्री दल लगभग 8000  किमी की दूरी तय कर 13   राज्यों का दौरा कर चुके हैं।

वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

$
0
0
abhinandan-return-india
वाघा : अटारी, नयी दिल्ली, एक मार्च, विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से भारत लौट आए । उन्हें उस समय पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था जब हवाई संघर्ष के दौरान उनका मिग 21 विमान क्रैश हो गया था ।  एयरवाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को अभी अभी हमें सौंपा गया है । उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं । उन्होंने कहा कि पायलट को विस्तृत चिकित्सा परीक्षण के लिये ले जाया जायेगा क्योंकि उन्हें काफी तनाव के क्षणों से गुजरना पड़ा । विदेश मंत्रालय ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा अटारी बार्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया ।

गौरतलग है कि पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन बर्द्धमान भारत आए । पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिन भर लगी रही । वायु सेना अधिकारी अभिनंदन वर्द्धमान के पाकिस्तान की हिरासत से मुक्त होकर लौटने के बीच भारी संख्या में मीडियाकर्मियों की नजर इस पर थी और पूरे देश के लोग टीवी सेट पर टकटकी लगाये हुए थे । 

पहले यह खबर आ रही थी कि विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जायेगा लेकिन दिन ढलने और रात आने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया । अभिनंदन को बुधवार को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था ।  रात ढलने के साथ लोग सांसें थाम कर पायलट अभिनंदन की एक झलक का इंतजार करते रहे लेकिन समय के साथ उनकी प्रतीक्षा बढ़ती गयी ।  गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया ।  इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं ।

बेगूसराय : स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद-मणि कुमार सिंह टी 20 टूर्नामेंट

$
0
0
t20-begusaray-cricket
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए जिसमें पन्हास और कि टीम विजयी रही। आज खेले गए पहले मुकाबले में पन्हास की टीम ने वृंदावन की टीम को 96 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पन्हास की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 188  रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।टीम की और से राहुल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए,वहीं मुकेश ने 20 रन जबकि शिवम ने 19 रनों का योगदान किया।वृंदावन की और से विनीत ने 3 जबकि राजीव तथा पंकज ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।  जबाव में खेलते हुए वृंदावन की पूरी टीम 13 ओवर में 92 रन बना कर ऑलआउट हो गयी।टीम के लिए विपिन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।पन्हास की और से अभिषेक ने 5 विकेट जबकि ललन टाइगर ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैच में 5 विकेट लेने के लिए पन्हास के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया । आज का दूसरा मैच ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब रतनपुर और महर्षि गौतम क्रिकेट क्लब खम्हार के बीच खेला गया जिसमें रतनपुर की टीम ने खम्हार की टीम को 7 विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए खम्हार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए।टीम की और से सचिन कुमार ने शानदार 51 रनों की पारी खेली रितिक ने 18 रन जबकि अंकित ने 16 रन बनाए।रतनपुर की और से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक और सोनू ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलते हुए रतनपुर की टीम ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खो कर विजयी लक्ष्य 141 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। टीम की और से आनंद कुमार ने शानदार अर्धशतक 52 रन बनाए जबकि गौरव ने 13 रनों योगदान दिया। खम्हार के गेंदबाज रौशन ने 2 जबकि राहुल ने 1 विकेट प्राप्त किया। *हरफनमौला खेल के लिए रतनपुर के आनंद को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन जिला संघ के सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय छोटू,विजेंद्र सिन्हा बबलू,संरक्षक सह अधिवक्ता समीरशेखर सिन्हा, DPO कार्यालय के वरीय लिपिक अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के एम्पायर बंटी कुमार तथा राजेश कुमार जूनियर थे।स्कोरर सत्यम कुमार जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,सुमन भारती, शैलेश कुमार ने सुनाया। इस अवसर पर भारतीय विकलांग टीम के कप्तान रवि कुमार,आशीष कुमार,संतोष कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा,राहुल कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाले मैच।
1:- बीहट v/s साहेबपुरकमाल SYCC
2:- मंझौल v/s नीमा

बेगुसराय : कोयला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

$
0
0
kaal-businessman-murder-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने भगवानपुर संजात पथ पर ताजपुर तीन बटिया के समीप दिनदहाड़े एक कोयला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल निवासी राम नन्दन सहनी के पुत्र सुमन कुमार सहनी (उम्र25) के रूप में की गई है।बताया जाता है कि सुमन टैम्पू से जगदीशपुर में कोयला का डिलीवरी कर के घर वापस लौट रहा था।करीब 3 बजे दिन में घटनास्थल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सुमन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।सुमन को तीन गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटना को अंजाम दे अपराधी बाइक से फरार हो गए।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया।एसडीपीओ आशीष आनन्द व तेघड़ा इंस्पेक्टर भी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ पुत्र था।मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

अभिनंदन की रिहाई से खुश, पाक को अभी बहुत कुछ करने की जरूरत : वी के सिंह

$
0
0
abhinandan-return-happy-movement-vk-singh
गाजियाबाद, एक मार्च, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व थल सेना प्रमुख वी. के. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर रहा है लेकिन आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए पड़ोसी देश को अभी ‘‘बहुत कुछ’’ करने की जरूरत है। विदेश राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि केंद्र ‘‘उचित कदम’’ उठा रहा है और ‘‘ऐसे कदमों का खुलासा नहीं किया जाता है’’। पत्रकारों ने उनसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र के अगले कदम के बारे में पूछा था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन का लौटना एक स्वागतयोग्य कदम है। हालांकि, यह कई कदमों में से पहला कदम है जो पाकिस्तान को शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए करना चाहिए। हमें आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा एक सकारात्मक और सत्यापन योग्य कार्रवाई की आवश्यकता है।"  उन्होंने कहा, ‘‘यह समझना होगा कि पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस कर कोई एहसान नहीं किया है। जिनेवा संधि के तहत, संघर्ष के दौरान पकड़े गए सैनिक को वापस लौटना पड़ता है।’’ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 1971 के बाद हमने पाकिस्तान के 90,000 से ज्यादा युद्धबंदियों को रिहा किया था।’’  पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में हो रही इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) बैठक में शामिल नहीं होने के बारे में सिंह ने कहा, ‘‘यह कुरैशी की सोच है। वह जो चाहते हैं उन्हें वह करने दीजिए।’’  कुरैशी ने शुक्रवार को घोषणा की कि समूह ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिया गया आमंत्रण वापस नहीं लिया, इसलिए वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कोई काम नहीं है।’’  दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंधों पर सिंह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को दिया गया एमएफएन (सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र) का दर्जा पहले ही लिया जा चुका है। इससे वहां से आयातित सामान महंगा हो जाएगा और जाहिर है लोग महंगा सामान नहीं खरीदना चाहेंगे।’’ 

कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद

$
0
0
5-jawan-martyred-in-kupwara
श्रीनगर, एक मार्च, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये। पास में ही संघर्ष में एक नागरिक भी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी एक घर की ओर बढ़े तो आतंकवादियों ने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसी घर में आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गये जिनमें से पांच की मृत्यु हो गयी। अधिकारियों के अनुसार मारे गये लोगों में सीआरपीएफ के एक निरीक्षक और एक जवान, सेना के दो जवान तथा एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल के पास ही युवाओं के एक समूह और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई। इसमें वसीम अहमद मीर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि अंतिम खबर आने तक अभियान जारी था।

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच नाजुक समय पर होंगे भारत में चुनाव

$
0
0
indian-election-in-pak-tension-session-dbs-bank
सिंगापुर, एक मार्च, भारत में आम चुनाव ऐसे समय पर होने वाले हैं जब अर्थव्यवस्था नाजुक मुहाने पर है और पाकिस्तान के साथ तनाव नये चरम पर है। सिंगापुर के एक बैंक ने यह टिप्पणी की है। डीबीएस समूह ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में एक रिपोर्ट में कहा कि कुछ सुधारों, कारोबारी माहौल में बेहतरी तथा सरकारी चूक में कमी के बाद भी आर्थिक वृद्धि सुस्त रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि बचत और निवेश की खाई चौड़ी बनी हुई है। बाहरी जोखिम भी बने हुए हैं और वित्तीय क्षेत्र के संकट भी उच्च स्तर पर हैं। डीबीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूती से सरकार चला रहे हैं और खासे लोकप्रिय भी हैं। हालांकि कुछ राज्यों के चुनावों में हार तथा कुछ अन्य मसलों ने चुनाव में उनकी अजेय छवि को प्रभावित किया है। डीबीएस समूह शोध के मुख्य अर्थशास्त्रियों तैमुर बेग और राधिका राव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संकट में उभार एक अन्य जटिल कारक है।’’  उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव ऐसे समय में उभरा है जब भारत में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं तथा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खस्ता हाल में है। अर्थव्यवस्था पर चुनाव के प्रभाव का आकलन करने वाले दल ने कहा कि औसतन चुनाव से पहले की तिमाही में आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ती है लेकिन उसके बाद रफ्तार पकड़ने लगती है। रिपोर्ट में कहा गया कि मुद्रास्फीति चुनाव के बाद बढ़ने वाली है। हालांकि कीमतें अभी नरम हैं और इस मोर्चे पर आशंकाओं को आसान कर रही हैं। उसने कहा कि शेयर बाजार चुनाव से पहले तेज होते हैं और इसके बाद गिरने लगते हैं। डीबीएस ने कहा कि आय और मूल्यांकन से इतर वैश्विक माहौल का भी इनके ऊपर असर होता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि चुनाव से पहले रुपया भी मजबूत होने वाला है और चुनाव बाद एक तिमाही तक तेजी को बरकरार रखने वाला है। हालांकि उसके बाद रुपया कमजोर होने लगेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च

$
0
0
28 फरवरी को किसान विजय रथ यात्रा का आगमन झाबुआ में सांसद कार्यालय पर किया भव्य स्वागत 

jhabua news
झाबुआ । किसान कंाग्रेस के अध्यक्ष नंदलाल मेण ने बताया कि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा भोपाल से नीमच जिले तक आयोजित की जा रहीं 41 दिवसीय किसान विजय रथ यात्रा का आगमन जोबट होते हुए झाबुआ 28 फरवरी शुक्रवार दोपहर 4ः00 बजे झाबुआ में प्रवेश किया । सांसद कांग्रेस कार्यालय पर किसान रथ यात्रा का स्वागत कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश गुर्जर ने यात्रा उद्देश्य को प्रतिपादित करने हुए कि इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानों का    2 लाख तक का कर्ज माफ करने के साथ ऋण माफी योजना के अन्तर्गत प्रदेश में व्यापक रूप से किसानों को शासन के माध्यम से  प्रमाण पत्र जारी किये जा रहें हैं, जिससे किसानों में कांग्रेस के प्रति विश्वास की भावना प्रबल हुई है, साथ ही किसानों के हितों को  ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस संबंध मे जो भी कदम उठाये हैं, उसकी सम्पूर्ण जानकारी इस यात्रा के माध्यम से किसानों को दी जा रही हैं, साथ ही किसानों की समस्याओं कों करीब से समझने के लिये भी इस यात्रा का आयोजन किया गया हैं, यह यात्रा किसानों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण होकर किसानों की समस्याओं के समाधान में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन   करेगी । इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नंन्दलाल मेण ने अध्यक्ष जी का अत्मीय स्वागत करते हुए कहां कि झाबुआ जिले के किसान ने मेहनत कश हैं, किन्तु प्राकृतिक आपदाओं के कारण कुछ किसानों की फसले नष्ट हुई थी, जिसका तत्कालिक भाजपा सरकार ने कोई आकलन नहीं किया, जिस कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पडी थी, अब कांग्रेस की सरकार ने किसानों की समस्याओं का गंभीरता से लेकर उसको हल करने मे पूरी तरह जुटी हुई हैं, हमें आशा हैं, कि कांग्रेस की सरकार किसानों के हितों का पुरा ध्यान रखेगी, तथा किसानों की खुशहाली के लिये कोई कसर बाकी नहीं रखेगी । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव, कांग्रेस नेता दिवेश अमलियार, प्रशांत बामनिया, अशीष भूरिया, नितेश डामोर, मानसिंग मेडा, गौरव सक्सेना, सहित किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थें ।

भारत की युवा पीढ़ी को भटकाव की जगह देष की रक्षा के लिए करना होगा प्रेरित ‘-ः विकास दवे 
इंडोनेषिया में 20 हजार रू. की नोट पर गणेषजी का चित्र, यह हमारे भारत देष की तरक्की का प्रतीक है -ः विकास दवेदो दिवसीय व्याख्यान माला हुई संपन्न
jhabua news
झाबुआ। स्व. दत्ताजी उन्नगावकर स्मृति न्यास की स्मृति में झाबुआ के पैलेस गार्डन पर आयोजित दो दिवसीय चन्द्रषेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का 28 फरवरी, गुरूवार रात समापन हुआ। व्याख्यान माला में दूसरे दिन रात्रि 8 बजे से ‘‘पुनः विष्व गुरू बनता भारत’’ विषय पर देवपुत्र मासिक पत्रिका के संपादक विकास दवे द्वारा अपने ओजस्वी एवं प्रेरणदायी व्याख्यान दिए गए। उन्होंने व्याख्यान माला मंे मुख्य रूप से कहा कि हमारा भारत पुनः विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, बस देष की युवा पीढ़ी को भटकाव की ओर नहीं जाते हुए अपने देष हित में जुटना होगा। अब भारत देष का डंका विदेषों में भी बजाने लगा है, यह हमारी भारत देष की प्रगति और उन्नति का प्रतीक है। दूसरे दिन व्याख्यान माला का शुभारंभ मुख्य वक्ता विकास दवे के साथ व्याख्यान माला आयोजन समिति के अध्यक्ष हरबसिंह डामोर द्वारा भारत माता एवं चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। ज्योर्ति वंदना महिमा राणावत ने प्रस्तुत की। पश्चात् अतिथियों का शाल ओढ़कार एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान व्याख्यान माला समिति के उपाध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं मोना गिधवानी ने किया। अतिथियों का परिचय मयंक रूनवाल ने दिया। व्यक्तिगत गीत की प्रस्तुति यषपाल ठाकुर ने दी।

युवा पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी समझना होगी
बाद अपने व्याख्यान माला में विकास दवे ने गत दिनों जम्मू कष्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में 46 शहीद जवानों को नमन करते हुए शुरूआत की कि कौन कहता है कि आज भारत विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर नहीं है। वर्ष 2014 से पुनः भारत विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। आज की युवा तरूणाई यदि चाहे तो इस सपने को साकार किया जा सकता है, बर्षत युवा पीढ़ी को भटकाव की ओर अग्रसर नहीं होते हुए अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। आज युवा जब नेट पर गुगल पर सर्च करता है तो उसे देष की स्थिति का पता चलता है कि देष भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन पर है, लेकिन समय के साथ अब इसमें भी कमी आई है। विकास दवे ने आगे कहा कि पूरे विष्व में भारत ही अखंडता और समप्रभुता का एक मात्र देष है। हमारे देष की तरक्की तब दिखाई पड़ती है जब इंडोनेषिया में 20 हजार रू. के नोट पर भगवान श्री गणेषजी का चित्र वहां की सरकार ने प्रकाषन करवाया। यदि इंडोनेषिया के नामों पर प्रकाष डाला जाए, तो हमे पता चलता है कि यह मुस्लिम देष होने के बाद भी यहां के लोगों के नामों में राम-कृष्ण समाहित है, यह हमारे भारत की प्रगति है, जबकि इसके विपरित हमारे देष में पहले लोग भगवान के नाम पर अपना नाम रखते है और आज यह नाम चिंकू, पींकी, बबलू जैसे हो गए है और यह नाम वाले बच्चें आगे चलकर अपने पिताजी के भगवान के रखे नामों का मजाक उड़ाते है।

अर्थव्यवस्था के मामले में भी मजबूत हो रहा भारत देष
श्री दवे ने बताया कि आज हमारा देष अर्थव्यवस्था के मामले में सबसे मजबूत देष बनकर उभर रहा है। रेल्वे के मामले में पूरे विष्व में मुंबई अव्वल है। यह भारत की प्रगति ही कहीं जा सकती है कि जब भारत देष का एक विंग कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में आने के बाद आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की असंबेली में यह घोषणा करना पड़ रही है कि वह विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत वापस भेजने को तैयार है, यह हमारे शोर्य और पराक्रम ही है कि भारत जैसे देष में हमारी भारतीय वायु सेना ने पूरे विष्व में रेकार्ड बनाते हुए एक साथ सैकड़ों आंतकवादियों को खत्म करने का इतिहास बनाया। आज इस कारण पूरे विष्व में भारत का नाम गर्व से लिया जा रहा है एवं पाकिस्तान जैसे दोगले देष का पूरा विष्व अब विरोध करने लगा है।

भारत जैसी संस्कृति और सभ्यता पूरे विष्व में नहीं
श्री दवे ने आगे बताया कि भारत जैसी संस्कृति और सभ्यता भी आज पूरे विष्व में नहीं है। आज पूरे विष्व में भारत का ढंका गूंजता है, जिससे यह साफ तौर पर प्रतीत होता है कि भारत एक बार फिर विष्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस दौरान मीडिया का खिंचाई करते हुए कहा कि वह स्वयं भी मीडिया जगत से जुड़े होने के साथ भारत की मीडिया हमेषा देष की सकारात्मकता दिखाने की जगह नकरात्मकता अधिक दिखा रहीं है, लेकिन यह गर्व है कि आज आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भारत का संपूर्ण मीडिया जगत एकजुट होकर भारत सरकार और भारत की सेना के पराक्रम को लगातार समाचारों के माध्यम से उनका साहस बढ़ाने का काम कर रहा है। श्री दवे द्वारा करीब एक घंटे तक व्याख्यान दिए गए।

वंदे मातरम् गान के साथ हुआ समापन
व्याख्यान माला के समापन पर मुख्य वक्ता विकास दवे का स्मृति चिन्ह के रूप में जिले की आदिवासी संस्कृति भेंटकर सम्मान आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राकेष झरबड़े ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्यान माला समिति के सरंक्षक ओम शर्मा ने किया एवं आभार अषोक भावसार ने माना। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, साहित्यकार एवं राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग तथा मातृ शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थी। समापन पर गोपाल शर्मा द्वारा संगीतमय वंदे मातरम् का गायन किया गया।

पेंषनरों का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, महंगाई राहत केन्द्र के समान दिये जाने की मांग दुहराई

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के प्रान्ताध्यक्ष ओपी बुधोलिया की अध्यक्षता मे ं सम्पन्न हुई प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक यांत्रिकी भवन भोपाल में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलो से प्रतिनिधियों एवं जिलाध्यक्षों ने सह भागिता की । झाबुआ जिले से प्रतिनिधित्व करने गये जिला संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर गहन  चर्चा की गई तथा शासन से इस बारे मे त्वरित पहल करने का निर्णय लिया गया । पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने प्रदेशस्तरीय बैठक में यह मुद्दा उठाया कि केन्द्र सरकार की तरह प्रदेश सरकार भी अपने पेंशनरों को 9 प्रतिशत की दर से मंहगाई राहत का भगुतान करें इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जावे कि वे इस बारे में घोषणा करके इसके आदेश जारी करें । चूंकि लोकसभा के निर्वाचन को  देखते हुए  आचार संहिता कभी भी लग्राई जासकती है  अतः मुख्यमंत्री को इसके लिये  प्रांत स्तर पर समिति का गठन किया जाकर सरकार से लिखित आदेश प्रसारित करवायें जावे । श्री राठौर के इस प्रस्ताव का प्रदेशस्तर पर अनुमोदन कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया जावे । श्री राठौर ने इस अवसर पर सातवे वेतनमान की 27 माह के एरीयर की राशि का भुगतान भी किश्तों में दिये जाने की मांग की । वही उन्होने प्रदेश सरकार से सेना निवृत्तों को 1000 रुपये प्रतिमाह के मान से मेडिकल अलाउंस दिये जाने की मांग का भी प्रदेश बैठक मे अनुमोदन किया गया तथा इसे ज्ञापन के माध्यम से सरकार को भेजने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया ।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना में काव्य संगोष्ठी का हुआ आयोजन, भारत स्काउट-गाइड जिला एसोसिएषन ने किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। देष के वीर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के बलिदान दिवस पर भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएषन के तत्वावधान में झाबुआ विकाखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना में काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाईड जिला एसोसिएषन के जुड़े जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ साहित्यकारगण उपस्थित थे। पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ साहित्यकारों क डूंगराधन्ना स्कूल में प्रवेष पर अटल दल के स्काउटर बच्चों ने अतिथियों को गार्ड आॅफ आॅनर देकर स्वागत एवं सम्मान किया। पश्चात् सभी ने शहीद चन्द्रष्ेाखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आजाद को नमन किया। पश्चात् उपस्थित भारत स्काउट-गाइड एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी, डाॅ. केके त्रिवेदी, जयेन्द्र बैरगाी, शरत शास्त्री, हेड क्वार्टर कमिष्नर जय नारायण बैरागी, वरिष्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, एमएल फुलपगारे, सुरेष समीर, प्रकाष त्रिवेदी आदि ने अपनी-अपनी कविताओं और रचनाओं के माध्यम से आजाद को याद एवं नमन करते हुए उनके भारत की आजादी में दिए गए सहयोग को प्रतिपादित किया। काव्य संगोष्ठी बाद विद्यालय परिसर में भारत की माटी के सपूत आजाद को श्रद्धांजलि स्वरूप लिखी गई पक्तियों के पोस्टर का स्काउट-गाइड एसोसिएषन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ साहित्यकारों ने सामूहिक रूप से विमोचन किया तथा भारत माता और आजाद अमर रहे .... के जयघोष लगाए। इस अवसर पर भारत स्काउट-गाइड की जिला सचिव श्रीमती शषिकला त्रिवेदी, संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या, जय भीम जागृति समिति से जीएस चित्तोड़िया, आजाद साहित्य परिषद् के प्रवीण सोनी, उमेष गुर्जर, स्कूल की षिक्षिका मीनाक्षी यादव आदि सहित समस्त स्टाॅफ एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में सभी के प्रति आभार संस्था प्रधान एवं एसोसिएषन के जिला संगठन आयुक्त ब्रजकिषोरसिंह सिकरवार ने माना।

गायत्री शक्तिपीठ के पास स्फटिक महांकाल मंदिर में 10वां महाषिवरात्रि पर्व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा
शाम को महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के पास स्फटिंक महाकांल मंिदर में इस वर्ष 4 मार्च को 10वां महाषिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका एवं गायत्री शक्तिपीठ की श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि बीते 12 वर्षों में पहली बार सोमवार को महाषिवरात्रि पर्व आने का संयोग बन रहा है, इसलिए इस पर्व को स्फटिक महांकाल मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा। मंदिर में स्फटिक षिवलिंग रत्न समान चमत्कारिक होकर भक्तों द्वारा यहां मांगी गई मन्नते पूरी होने के साथ नियमित षिवलिंग के दर्षन-पूजन से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। गायत्री शक्तिपीठ के पास इस मंदिर की स्थापना 31 जनवरी वर्ष 2009 में बसंती पंचमी के शुभ अवसर पर हुई थी, तब से लगातार महांकाल मंदिर में महाषिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है।

यह होंगे दिनभर आयोजन
श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि 4 मार्च को अलसुबह 6 बजे विषेष आरती बाद स्फटिक षिवलिंग का जल-दूध से अभिषेक होगा। सुबह करीब 8 बजे एक कुंडीय यज्ञ प्रारंभ होगा। यज्ञ का लाभ यजमान परिवार द्वारा लिया जाएगा। बाद शाम 6 बजे महाआरती रखी गई है। तत्पष्चात् महाप्रसादी के रूप में सभी भक्तों करीब 1 क्विंटल खिचंड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही पर्व को लेकर दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्षन-पूजन का क्रम जारी रहेगा। रात 12 बजे भगवान षिवजी एवं माता पार्वती की विवाहोत्सव आरती होगी।

बेगुसराय : नाटक जल डमरु की भव्य प्रस्तुति

$
0
0
drama-jal-damru-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) द प्लेयर्स एक्ट, बेगुसराय द्वारा आयोजित फैक्ट स्पेस रतनपुर में बिहार के निर्मली ग्राम में जन्मे हिन्दी रंगमंच के प्रसिद्ध नाटककार रामेश्वर प्रेम की रचना तथा युवा रंग निर्देशक चन्दन कु० वत्स निर्देशित नाटक जल डमरू बाजे की अविस्मरणीय प्रस्तुति को देख श्रोताओं का मन प्रसन्न हो गया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से व्यक्तिगत अनुदान अंतर्गत मंचित नाटक जल डमरू बाजे बिहार में कोसी नदी की प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका को दर्शाता है। इस नाटक में ऐसे चरित्रों का प्रवेश है जिनके घर-बार डूब गए हैं और ऐसा कोई आर्थिक सामाजिक आधार नहीं है जिस आधार पर वे जीवित मनुष्यों की कोटि में आ सकें। लेकिन वे अपने समाज में व्याप्त नफ़रत, जात-पात, ऊँच-नीच, आदि सामाजिक बन्धनों से मुक्त नहीं है। एक अदृश्य प्रतीक्षा उनके इर्द-गिर्द जमी हुई है कि वे एक दिन विपदाग्रस्त जीवन से विपदारहित जीवन की ओर उन्मुख होंगे। अर्थात यह नाटक एक ऐसी सुबह के लिए प्रार्थनारत चरित्र है जिसमें मनुष्य के बचे रहने की थोड़ी-सी भी गुंजाइश छिपी है। नाटक में पंडित रामभरोसे की भूमिका में अमरेश कुमार, मुंहचीरा - चन्दन कुमार, भूखला - मिथलेश कांति व भुखली की भूमिका में  मोनिका कांति ने उत्कृष्ठ अभिनय कर नाटक को जीवंत बनाया। तथा सूप्पी की भूमिका में देवानंद सिंह, डोमा / कर्मचारी - मो० रहमान, रामकली - सत्यम भारती, गहना - सिल्की सिंह तथा राजनेता के किरदार में चंदन कु वत्स ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं प्यारे/पुत्र/प्रेत-1 - वैभव सिंह, पत्रकार/प्रेत 2 - कमलेश कुमार, प्रेत -3/डॉक्टर - वेंकटेश कुमार, प्रेत - 4 / पायलट - शिवम कुमार तथा बच्चा की भूमिका में बाल कलाकार मातृभाषा कांति ने भी सुन्दर अभिनय किया। सभी कलाकारों का अभिनय काफ़ी सराहनीय रहा। उक्त मंचित नाटक का मार्गदर्शन एवं मंच संचालन कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया तथा प्रकाश परिकल्पना कर चिन्टू कुमार ने नाटक की सौन्दर्यता को बनाए रखा। वहीं संगीत निर्देशन अमरेश कुमार एवं दीपक कुमार ने किया। विदित हों की मुख्य अतिथि फैक्ट रंगमंडल के अध्यक्ष बी. आर.के.सिंह उर्फ़ राजू भैया, पूर्व मेयर संजय सिंह, डॉ रंजन चौधरी, डॉ कमलेश, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने नाट्य प्रदर्शन का उदघाटन सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था के सचिव चन्दन कु० सोनू के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से ससम्मान सम्मानित किया गया।

मसूद अजहर के गुर्दे खराब, डायलसिस पर

$
0
0
azhar-masood-on-dilasis
नयी दिल्ली, दो मार्च, खूंखार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर के गुर्दे खराब होने की खबरें हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उसका पाकिस्तान में रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में नियमित डायलसिस किया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों ने यहां शनिवार को यह बात कही। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि जैश का सरगना ‘‘बीमार’’ है।  इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है और उसका पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका नियमित डायलसिस किया जा रहा है।’’  कुरैशी ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘मुझे मिली जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है। वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता। वह काफी बीमार है।’’  अधिकारी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना ओसामा बिन लादेन का निकट सहयोगी था। उसने कई अफ्रीकी देशों में आतंकवाद को बढ़ावा दिया और उसे ऐसे पाकिस्तानी मौलवी के रूप में भी जाना जाता है जिसने ब्रिटेन की मस्जिदों में जिहाद का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि 50 वर्षीय आतंकवादी सरगना इतना प्रभावशाली है कि जब इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी 814 को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के बदले में भारत ने उसे कंधार में 31 दिसंबर 1999 को रिहा किया था तो लादेन ने उसी रात उसके लिए भोज आयोजित किया था। अजहर को 1994 में जम्मू-कश्मीर में जिहाद का पाठ पढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images