Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कश्मीर में कई जगह जमात-ए-इस्लामी से जुड़ी सम्पत्तियां सील

$
0
0
jamaat-e-islami-account-seized
श्रीनगर, दो मार्च, केंद्र द्वारा ‘जमात-ए-इस्लामी’ संगठन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में संगठन से जुड़ी कई सम्पत्तियों को सील कर दिया है।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘जमात-ए-इस्लामी’ के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवास सहित कई अन्य सम्पत्तियां शुक्रवार रात को शहर और घाटी के कई इलाकों में सील कर दी गईं। उन्होंने बताया कि ‘जमात-ए-इस्लामी’ के नेताओं के बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जिलाधिकारियों ने भी जमात नेताओं की चल एवं अचल संपत्तियों की सूची मांगी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संगठन पर प्रतिबंध या धनशोधन मामलों में एनआईए द्वारा की गई जांच से इसका कोई संबंध है या नहीं। गौरतलब है कि जमात-ए-इस्लामी पर देश में राष्ट्र विरोधी और विध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकवादी संगठनों के साथ संपर्क में होने का आरोप है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले के बाद अलगाववादी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है तथा जमात-ए-इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर के कई नेताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया है।


अब अभिनन्दन का अर्थ ही बदल जाएगा : मोदी

$
0
0
abhinandan-change-the-mening-modi
नयी दिल्ली, 2 मार्च,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कभी अभिनन्दन का अर्थ होता था बधाई और अब अभिनन्दन का अर्थ ही बदल जाएगा । उनकी इस टिप्पणी को पाकिस्तान से रिहा भारतीय पायलट के संदर्भ में देखा जा रहा है ।  मोदी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। कभी अभिनन्दन का अर्थ होता था बधाई और अब अभिनन्दन का अर्थ ही बदल जाएगा ।’’  पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायुसीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आए। उनकी वापसी से पहले के कुछ घंटे संशय से भरे रहे। इस कदम को आतंकवाद का पाकिस्तान से जारी समर्थन पर भारत के जवाब के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है। राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं।’’ गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया। इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया तथा भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पार चला गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया।

राजस्थान में नवजात का नाम ‘अभिनंदन’ रखा

$
0
0
new-born-baby-name-abhinandan-in-rajasthan
जयपुर, दो मार्च, राजस्थान के अलवर जिले में एक परिवार ने अपने नवजात शिशु का नाम भारतीय नौसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर रखा है। इस शिशु का जन्म शुक्रवार को उस समय हुआ जब विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान छोड़ने वाला था। बच्चे के दादा जनेश भूटानी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मेरी पुत्रवधु ने शुक्रवार शाम बेटे को जन्म दिया। हमने वायुसेना के पायलट के सम्मान में उसका नाम भी अभिनंदन रखा है। हमें पायलट अभिनंदन पर गर्व है इसलिए हमने परिवार में आए इस नये मेहमान का नाम अभिनंदन रखा है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधु सहित पूरा परिवार कई दिनों से इस घटनाक्रम को टीवी पर देख रहा था। वहीं प्रसूता सपना देवी ने कहा, ‘‘अभिनंदन नाम के जरिए मैं अपने बेटे को हमारे जाबांज पायलट की दिलेरी की याद दिलाती रहूंगा। मैं चाहूंगी कि मेरा बेटा भी बड़ा होकर उसी की तरह बहादुर सैनिक बने।’’ यह परिवार अलवर के किशनगढ़ बास में रहता है। उल्लेखनीय है कि मिग 21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन का विमान बुधवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर गिरा था और पैराशूट से कूदने पर पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। वह शुक्रवार को हिंदुस्तान लौटे। इससे पहले बुधवार को नागौर के एक परिवार ने अपने नवजात शिशु का नाम मिराज रखा। मिराज भारतीय वायुसेना का वह विमान है जिसका इस्तेमाल नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर हमलों के लिए किया गया। इससे प्रेरणा लेकर डाबड़ा गांव की दंपत्ति ने अपने बेटे का नाम 'मिराज सिंह राठौड़'रखा है।

भाजपा को 282 से अधिक सीटें मिलेंगी : जावड़ेकर

$
0
0
bjp-will-win-more-than-282-javadekar
जयपुर, दो मार्च, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में 282 से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा,'पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटें जीतीं थीं। हमें पूरा भरोसा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह संख्या इससे अधिक ही रहेगी।'  उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार ही है जो आतंकवाद का मुकाबला कर सकती है और देश को मजबूत नेतृत्व दे सकती है। जावड़ेकर ने यहां पार्टी की 'कमल संदेश बाइक महारैली'को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वह रैली में राजस्थान के पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी के साथ बाइक पर बैठे। पार्टी राज्य भर में ये रैली आयोजित कर रही है। केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व अन्य नेताओं ने अलग अलग स्थानों पर इन रैलियों में भाग लिया।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारतीय पायलट की वापसी का किया स्वागत

$
0
0
un-welcome-indian-pilot-back
संयुक्त राष्ट्र, दो मार्च, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान की हिरासत में बंद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को भारत वापस भेजे जाने का स्वागत किया है और दोनों देशों से ‘‘सकरात्मक लय’’ बरकरार रखने एवं रचनात्मक वार्ता करने की अपील की है।  विमानों के बीच हवाई लड़ाई में मिग 21 गिरने के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को पकड़ लिया था। इसके करीब 60 घंटे बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अपने देश के नायक बनकर शुक्रवार को पाकिस्तान से स्वदेश लौटे थे। इस घटनाक्रम के बारे में महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भारतीय पायलट को रिहा किए जाने के समाचार का स्वागत किया है।’’  दुजारिक ने कहा, ‘‘महासचिव ने दोनों पक्षों से इस सकारात्मक लय को बनाए रखने और आगे रचनात्मक वार्ता करने का आह्वान किया। यदि दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के लिए तैयार है।’’ 

भारतीय किसानों पर विकल्पों का बोझ : सर्वेक्षण

$
0
0
indian-farmer-option-trouble
वाशिंगटन, दो मार्च, कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के अत्यधिक विकल्प होने और एक ‘अच्छी पैदावार’ का मतलब समझने के लिए बिना किसी विश्वसनीय उपाय के भारतीय किसानों को कृषि संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अमीर गांवों का अनुसरण करना पड़ता है। यह बात एक सर्वेक्षण में कही गई है। भारत सरकार ने 1990 के दशक में अर्थव्यवस्था का उदारीकरण करने के बाद उर्वरकों, कीटनाशकों, पानी और बीजों पर सब्सिडी वापस ले ली थी। सार्वजनिक कृषि वस्तुओं का भंडारण करने वाली दुकानें अचानक नए निजी ब्रांडों से भर गई थीं। अमेरिका में पर्ड्यू विश्वविद्यालय के एक पर्यावरण मानवविज्ञानी एंड्रयू फ्लैक्स ने कहा, ‘‘उपभोक्ता वैज्ञानिक इसे ‘पसंद का अधिभार’ कहते हैं। जब आप एक सुपरमार्केट में कदम रखते हैं और खरीदने के लिए 70 प्रकार की सरसों होती है, तो यह एक तनावपूर्ण स्थिति बन जाती है।’’  फ्लैक्स ने कहा, ‘‘जब आनुवंशिक रूप से संशोधित बीज पहली बार लाए गए थे, तो बस तीन तरह के बीज थे। अब 1,200 से अधिक तरह के बीज हैं। यह पता लगाना कि कौन सा विशेष बीज खरीदना है, वास्तव में कठिन और भ्रमित करने वाला निर्णय होता है।’’  तेलंगाना एक प्रमुख कपास उत्पादक राज्य है, जहां ज्यादातर बुवाई छोटे किसानों द्वारा की जाती है। वहां 1990 के दशक में किसान आत्महत्याओं के अधिक मामले थे। यह भी एक कारण था जब सोचा गया कि कई आनुवंशिक रूप से संशोधित बीजों को पेश करना एक अच्छा विचार होगा। यहां के किसानों की बीज चयन संबंधी प्रक्रिया का पता लगाने के लिए फ्लैक्स ने 2012 से 2018 तक भारतीय गांवों में रहने के दौरान एक सर्वेक्षण किया। जर्नल अमेरिकन एंथ्रोपोलॉजिस्ट में यह सर्वेक्षण प्रकाशित हुआ है।

अमेरिका एफ-16 के दुरुपयोग के संबंध में जुटा रहा है जानकारियां

$
0
0
usa-collecting-f-16-misuse-information
वाशिंगटन, दो मार्च, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमान के गलत इस्तेमाल संबंधी रिपोर्टों पर उनका देश और जानकारियां जुटा रहा है। भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार को एएमआरएएएम के कुछ टुकड़े यह साबित करने के लिए उन साक्ष्यों के तौर पर दिखाए थे कि पाकिस्तान ने अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले के लिए किया था। दरअसल पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया था कि किसी एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया और उसने साथ ही इस बात से भी इनकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने उसके एक विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ सीमा संघर्ष में अमेरिका के साथ हुए ‘एंड-यूजर’ समझौते का उल्लंघन किये जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इन रिपोर्टों से अवगत हैं और जानकारियां जुटा रहे हैं।’’  रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोन फॉकनर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विदेशी सैन्य बिक्री अनुबंधों में अप्रकटीकरण समझौते के कारण हम उसमें दर्ज एंड यूजर समझौतों के बारे में चर्चा नहीं कर सकते।’’  अमेरिका अत्याधुनिक रक्षा साजो सामान बेचने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश है और इसके पास मजबूत एंड यूजर निगरानी समझौता है, जो रक्षा साजो सामान के दुरुपयोग के किसी भी आरोप को बेहद गंभीरता से लेता है।  पेंटागन की डिफेंस सिक्योरिटी एंड कॉरपोरेशन एजेंसी (डीएससीए) के अनुसार एफ-16 विमान आतंकवाद निरोधक अभियानों में पाकिस्तान की क्षमता को बढ़ाने के लिए हैं। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्तान पर एफ-16 विमानों के इस्तेमाल को लेकर लगभग 12 पाबंदियां लगाईं हैं। 

बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्रों को राहुल गाँधी की सलाह : तनाव बिल्कुल नहीं लें

$
0
0
rahul-gandhi-tips-to-board-student
नयी दिल्ली, दो मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे तनाव बिल्कुल नहीं लें। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, "आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। मुझे पता है कि आप सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत की है। आप क़ाबिल हैं। आप काफ़ी हैं। आप तैयार हैं। तनाव बिल्कुल न लें।"  उन्होंने कहा, "दुनिया आपको चमकता हुआ देखने का इंतज़ार कर रही है। मुझे आप सभी की जीत का पूरा भरोसा है।"

बिहार : नीतीष कुमार के इस्तीफे की मांग पर वाम दलों का राज्यव्यापी प्रदर्शन

$
0
0
बालिका गृह कांड में पाॅक्सो कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री पर जांच के आदेष के उपरांत इस्तीफे की कर रहे मांग. पटना में जीपीओ गोलबंर से बुद्ध स्मृति पार्क तक निकला मार्च,  सभी 6 वाम दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लिया भाग., भाजपा मंत्री सुरेष षर्मा इस्तीफा दो!
left-parties-bihar-protest-against-nitish
पटना 2 मार्च 2019, बालिका गृह कांड में मुजफ्फरपुर पाॅक्सो कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री नीतीष कुमार पर जांच के आदेष के मद्देनजर आज पूरे राज्य में वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर विरोध-प्रदर्षन आयोजित किया. राजधानी पटना के अलावा जहानाबाद, अरवल, बिहारषरीफ, आरा, सिवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गया, जमुई, पूर्णिया, समस्तीपुर आदि जगहों पर प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए और बालिका गृह कांड में निष्पक्ष जांच की गारंटी हेतु मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार के 6 वाम दलों भाकपा-माले, भाकपा, भाकपा-मा, एसयूसीआई-सी, आरएसपी व अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाॅक ने संयुक्त रूप से किया था. पटना में वाम पंथी पाटियों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने आज जीपीओ गोलबंर से प्रतिवाद मार्च निकाला और स्टेषन गोलंबर होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया. इसका नेतृत्व भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ.मीना तिवारी, षषि यादव, अभ्युदय, रामबलि प्रसाद, नवीन कुमार, उमेष सिंह, सीपीआईएम के अरूण मिश्रा, रामपरी, सीपीआई के मोहन प्रसाद, रविन्द्र नाथ राय, आदि नेताओं ने किया. इस मौके पर इन संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वाम नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जनांदोलनों के दवाब में बालिका गृह कांड की सीबीआई जांच तो हो रही है, लेकिन उसमें केवल छोटे लोगों को ही निषाना बनाया जा रहा है. पहले दिन से ही भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार असली अपराधियों को बचाने में लगी है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की पूरी मषीनरी को कई बार फटकार लगाई है. फिर भी हालात सुधर नहीं रहा है. मधुबनी के बाद मोकामा के नाजरथ षल्ेटर होम से गवाहों को गायब करने की कोषिष की गई. जो बेहद निंदनीय है और सुप्रीम कोट को इस पर भी संज्ञान लेना चाहिए. कहा कि मामले की सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर पाॅक्सो कोर्ट ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच का आदेष दिया है. किसी राज्य के लिए मुख्यमंत्री के लिए इससे बड़ी लज्जा का विषय और क्या हो सकता है? जाहिर सी बात है कि मुख्यमंत्री को अपनी जवाबदेही स्वीकारनी चाहिए. उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. भाजपा कोटे के मंत्री सुरेषषर्मा का भी अभी तक इस्तीफा नहीं हुआ है. वाम नेताओं ने कहा कि आज बिहार में एक तरफ महिलाओं पर हिंसा, बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, षिक्षा व स्वास्थ्य का इंतजाम नहीं है. दूसरी ओर, हमारे ही घर के नौजवान, हमारे बेटे, पति, पिता, भाई सैनिकों की ष्षहादत पर वोट की राजनीति हो रही है. इसका हमें पर्दाफाष करना होगा. सैनिकों के नाम पर वोटों की राजनीति बंद होनी चाहिए. बिहार की मासूम गरीब, दलित, अनाथ बच्चियों पर अन्याय, बलात्कार और हिंसा के मामले में सरकार को जवाबदेही लेनी चाहिए और मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. 

दरभंगा : मिल्लत कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार

$
0
0
seminar-in-millat-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) मिल्लत कॉलेज में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया  “साइंस फॉर द पीपल एंड पीपल फॉर द साइंस:  इंडियन कॉन्टेक्स्ट” विषय  पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मो0 रहमतुल्ला ने छात्र छात्राओं को अपने अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करने का आह्वान किया  उन्होंने कहा कि आज विज्ञान ना सिर्फ हमारे लिए आवश्यक है बल्कि इसके बिना हम एक पल भी नहीं रह सकते उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए तमाम लोगों को विश्व को भारत तथा भारतीय वैज्ञानिकों  के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा धार्मिक क्रियाकलापों में  विज्ञान के महत्व को दर्शाया मुख्य अतिथि के रूप में स्नातकोत्तर भौतिकी के पूर्व विभागाध्यक्ष w i t के पूर्व निदेशक डॉ0 Brij Mohan मिश्र ने छात्र छात्राओं के बीच विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को सामान्य भाषा में समझाया डॉक्टर मिश्र ने बताया कि आज विज्ञान तथा मानव के बीच कोई दूरी नहीं रह गई है सभी लोग विज्ञान के महत्व से पूरी तरह वाकिफ है तथा इसका फायदा भी समझ रहे हैं भारत के संदर्भ में उन्हें पतंजलि, आर्यभट्ट, भास्कराचार्य की  विज्ञान के योगदान विषय पर विस्तारपूर्वक समझाया तथा कहा कि भारत प्राचीन काल से ही विज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में mlsm कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष ड Dr Prem Mohan Mishr  ने विज्ञान तथा तकनीकी की जानकारी प्रस्तुत की तथा लोगों से चीजों   को समझने, विज्ञान की कसौटी पर कसने तथा सही पाए जाने पर  ही सच माने जाने की क्षमता  विकसित करने की अपील की उन्होंने समारोह के विषय वस्तु पर बहुत ही सारगर्भित वक्तव्य दिया तथा विज्ञान की सहायता से विकास के नए-नए आयामों को रेखांकित किया  उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान सिर्फ वरदान है इसे लोग अभिशाप में बदल लेते हैं इससे बचना चाहिए इसके पूर्व समारोह की शुरुआत मिल्लत कॉलेज की परंपरा के अनुसार कलाम पाक से की गई कॉलेज के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सियाराम  प्रसाद ने विषय प्रवेश कराते हुए विज्ञान तथा उसके महत्व को स्पष्ट रूप से समझाया मिल्लत कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष तथा पूर्व रजिस्ट्रार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने विषय वस्तु की बारीकियों को समझाते हुए जीवन में विज्ञान के महत्व का बिंदुवार उल्लेख किया साथ ही उन्होंने विज्ञान में भारत की देन को इंगित किया समारोह का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष के विभागाध्यक्ष डॉ महेश चंद्र मिश्र ने किया एपीजे अब्दुल कलाम फिजिकल सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति से समारोह यादगार हो गया इस अवसर पर महाविद्यालय के बड़सर डॉक्टर अताउर रहमान डॉक्टर भक्ति नाथ झा मोहित ठाकुर  इंसान अली, डॉ0 सोमा रानी कोले, डॉ0 अल्ताफ उल हक, मोहम्मद रिजवान, श्री हेमंत कुमार झा , प्रीति कॉलेज के डॉ अनिरुद्ध कुमार एवं mlsm college कॉलेज के डॉक्टर सतीश चंद्र ठाकुर सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे समारोह के अंत में कॉलेज की एक छात्रा Fozia परवीन की एक सड़क दुर्घटना में मौत के कारण प्राचार्य सहित तमाम लोगों ने दुख प्रकट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों ने मिल कर दो मिनट का मौन रखकर उस छात्रा को श्रद्धांजलि दी

मधुबनी : उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0
urdu-compitition-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : उर्दू निदेशालय,मंत्रिमंडल सचिवालय,बिहार सरकार के निदेशानुसार जिला उर्दू कोषांग,मधुबनी के द्वारा दिनांक 02.03.2019 को मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज,मधुबनी के सभागार में डाॅ0 फैयाज अहमद,माननीय विधायक,बिस्फी की अध्यक्षता में उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मैट्रिक,इंटर एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थी उपस्थित थे। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के शीर्षक मैट्रिक एवं समकक्ष के लिये-तालीम की अहमियत,या प्यारी उर्दू जवान,इंटर एवं समकक्ष के लिये-उर्दू जवान की अहमियत या दहेज एक लानत,स्नातक एवं समकक्ष के लिये-गजल की मकबूलियत या शराब बंदी पर छात्र-छात्राओं द्वारा उर्दू में अपने विचार व्यक्त किये। जिला उर्दू कोषांग द्वारा निर्धारित ज्यूरी सदस्यों द्वारा वक्ताओं की प्रस्तुति,स्मरण,लहजा,तलफ्फुज आदि के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। ज्यूरी सदस्यों के रूप में जाने माने शिक्षाविद श्री अवरार अहमद इजरावी,श्री मो0 हुसैन,श्री अमीर खुसरू एवं श्री अब्दुल कादिर ने पूरे धैर्य एवं निष्ठा के साथ इस दायित्व को निभाया।  इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला उर्दू कोषांग,मधुबनी के श्री अशरफ जलील,हैदर इमाम अंसारी,वासिफ जमाल,मतीन असरफ,विनोद कुमार,मो0 नौशाद आदि उर्दू कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी कार्यक्रम में दिनांक 28.02.2019 को सेवानिवृत हुए श्री नेसार अहमद को उर्दू कर्मी लदनियां प्रखंड को विदायी दी गई। उन्हें माला,टोपी एवं गिफ्ट भेंट किया गया तथा उनके लिये मंगल कामना की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में मैट्रिक-दुर्दाना एरम,+2 उ0वि0 कोयलख,राजनगर,इंटर-मो0सहबान,+2 उ0वि0,जयनगर तथा स्नातक-मो0 नसीम अख्तर,बिहार मदरसा बोर्ड को चयनित किया गया। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

मधुबनी : चार क्विंटल कालीमिर्च जब्त

$
0
0
black-piper-seized-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)सुरक्षाकर्मियों ने सीमा पर एक कार में लदी चार क्विंटल कालीमिर्च जब्त किया। इस मामले में कार ड्राइवर समेत एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसएसबी 14वीं बटालियन जयनगर के अधीनस्थ मधवापुर एसएसबी ने शनिवार को करीब ढ़ाई बजे दिन में की। मामला बॉर्डर पीलर नंबर 295 से करीब चार सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। पकड़े गए एक आरोपी का नाम मो. सद्दाम है। उसका घर मधवापुर से सटे नेपाल के मटिहानी गांव में है। जबकि दूसरा आरोपी ललिता देवी है। उसका घर बिस्फी प्रखंड के जानीपुर गांव में होने की बात बताई गई है। ये दोनों पंद्रह बोरियों में पैक कालीमिर्च कार में लाद कर नेपाल से भारतीय बाजार की ओर ले जा रहे थे। उस वक्त सुरक्षाबलों की टीम वहां गश्ती कर रही थी। इंस्पेक्टर शशि ने बताया कि जब्त सामानों की कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। उसे पिपरौन कस्टम को सौंपे जाने की जानकारी उन्होंने दी।

मधुबनी : बसबरिया में कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय महावीरी झंडोत्सव

$
0
0
लगभग 1001कन्याकुमारी के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया।
mahaviri-jhanda-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया में चौक से आगे सात दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया गया है। आज सात दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर गांव के लगभग 1001कन्याकुमारी के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। यह कलश शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए SH-75 से होते हुए साहरघाट के पवित्र धौंस नदी से जल भरकर पूजा स्थल पर पहुंची।जहाँ पर उपस्थित पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से कलश को स्थापित किया गया।इस कलश शोभा यात्रा को देखने के लिए SH-75 पर लोगों की भीड़ लग गई।आपको बता दे कि यह झंडा मेला 1मार्च से शुरु हुआ है एवं अगले 7 मार्च तक अर्थात सात दिनों तक रहेगा।

मधुबनी : तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर 9 वी कक्षा की छात्रा की मौत

$
0
0
road-accident-girl-died
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  राजनगर नरकटिया चौक पर तेज रफ्तार के ट्रक से कुचल कर 9 वी कक्षा की छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  मृतका खोइर निवासी शिवकुमार की पुत्री प्रेमता कुमारी है। मृतक राजनगर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा थी। वह विद्यालय से पढ़कर  साइकिल से घर जा रही थी। तभी वह इस घटना की शिकार हो गई। लोगो द्वारा राजनगर मधुबनी सड़क को जाम कर प्रशासन के विरोध में जमकर  नारेबाजी की। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी अरविन्द कुमार के साथ प्रशिक्षु आईएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार गौरव घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23000 रुपए की तत्काल मदद किए एवं सरकार से चार लाख रुपए बहुत जल्द मुआवजे के रूप में दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया गया।  बता दूं कि दोपहर लगभग 2बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद मृतका परिहार पुर पंचायत के खौईर गांव स्थित, साईकल से अपने घर जा रही थी। नरकटिया चौक स्थित मंदिर के पास, बाबूबरही तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक जिसका नंबर, बीआर 01जी, ई 5171 है, नें बच्ची को कुचल कर भागने लगा। स्थानीय लोगों नें ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया और ड्राईवर को पुलिस के हवाले कर दिया। 

मधुबनी : लाठीचार्ज के विरोध में एम एस यू मधुबनी ने उपवास रखा

$
0
0
msu-madhubani-hunger-strikeमधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 25 फरवरी को NH57 घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में एम एस यू मधुबनी ने शनिवार को जिला मुख्यालयों में उपवास रखा। इस घटना में चोटिल साथी विजय श्री टुन्ना ने कहा  की हम सालों से सरकार को #MDB की माँग करते आ रहें हैं उन्होंने कहा कि हमारे साथियों पर जो गलत धाराओं को लगाया गया है उसे  हटाकर हमारे साथियों को जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन उन्हें रिहा करें.वहीं प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रवेश झा ने कहा कि सरकार दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त करें। और हमारे सेनानियों को रिहा करें। उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शशि अजय झा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। इससे एम एस यू डरने वाला नहीं। सरकार लाठी-गोली के बल पर विस्थापितों के आंदोलन को दबाना चाहती है।  वहीं बेनीपट्टी अनुमंडल प्रभारी विवेक मैथिल और निरंजन पासवान ने कहा कि हम चुप हैं शांत हैं लेकिन मजबूर नही हैं।सरकार हमारी धैर्य का परीक्षा ना लें नही तो हमारी आंधी को सरकार रोक नही पाएगी। सत्यम पांडे और अभय झा ने कहा कि सरकार  हमारे साथियों पर इस तरह लाठीचार्ज करके आखिर करना क्या चाह रही है प्रशासन अब जल्द से जल्द चेत जाए . वहीं जिला सचिव राजन झा और मनोहर झा ने कहा कि मगधी सरकार अगर अब भी मिथिला को उपेक्षित नज़र से देखेगी तो हम मिथिलावासी उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे। उपवास कार्यक्रम में अभय झा डब्लू, जिला कार्यकारणी सदश्य रौशन झा, दुर्गेश झा परासर, पंकज झा, बमबम झा, मोनू झा, कुंदन कश्यप, हिमांशु, आकाश, मनीष, अमित झा आदि के नेतृत्व में उपवास रखा गया।

बिहार : आवेदन देने के 275 दिनों के बाद भी जमीन का सीमांकन नहीं

$
0
0
अब यह देखा जा रहा है कि अगर आप ई-मेल से सूबे के किसी मंत्री महोदय को परेशानी अग्रसारित करते हैं तो मंत्री महोदय स्वयं आदेश देने के बदले बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अथवा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार के दायरे में अग्रसारित करके पल्ला झार देते हैं। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास 12 महादलितों का मसला अग्रसारित ई-मेल से किया गया था तो बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के पास प्रेषित कर दिए। 
land-without-border
डूमर,02 मार्च। कटिहार जिले के समेली प्रखंड में है डूमर ग्राम पंचायत। इस पंचायत में है बकिया पश्चिमी मुसहरी। यहां के 12 आवासीय भूमिहीन महादलितो को 2007 में जमीन मिली है। जो जमीन पूर्णतः गड्ढे में है। दुर्भाग्य है कि उक्त जमीन का सीमांकन 11 साल के बाद भी नहीं हुआ। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा गठित कम्युनिटी बेस आॅर्गनाइजेषन (सीबीओ) की बैठक में जमीन का सीमांकन नहीं होने का दलितों ने मुद्दा उठाया। इसके बाद समेली प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 13 जून 2018 को 12 आवासीय भूमिहीनों ने सीमांकन करवाने का आवेदन तैयार करके दिया। 

बकिया पष्चिमी मुसहरी के 12 आवासीय भूमिहीनों की जमीन गड्ढे में 
डूमर पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि कहते हैं कि हम महादलितों को जमीन मालिक ने जमीन की मिट्टी काटकर मिट्टी बेचने के बाद जमीन बिक्र की थी। महादलितों का आरोप है कि जमीन की रजिस्ट्री करते समय जमीन नहीं दिखायी गयी। अंचल पदाधिकारी को ऊंची स्तर की जमीन दिखाकर नीचली सतह की जमीन दी गयी। अब माथा पकड़कर महादलित कहते हैं कि उक्त जमीन पर मिट्टी भरवाते-भरवाते मर जाएंगे। तब भी मिट्टी नहीं भरवा पाएंगे। सरकार महात्मा गांधी नरेगा से मिट्टी भरवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा दें। 

बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय 
बिहार सरकार की संकल्प संख्या 01(8) रा.01.01.2010 से निर्गत बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय की नीति,2000 के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा 3 डिसमिल (तीन) डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके विक्रेता प्रथम पक्ष श्री प्रसन्न झा पिता स्व. गंगाधर झा सा. सलेमपुर,थाना फलका,जिला कटिहार।क्रेता द्वितीय पक्ष राजीव नयन पांडेय,अंचल पदाधिकारी,समेली,कटिहार। क्रेता तृतीय पक्ष झबरी देवी पति मुकेष ऋषि, अनीता देवी पति अरूण ऋषि, ममता देवी पति मुकेष ऋषि,डोली देवी पति अषोक ऋषि,गीता देवी पति सुधीर ऋषि, मुस्मात रेखा देवी पति स्व. बौकु ऋषि, अझीया देवी पति बहादूर ऋषि,अभुनिया देवी पति संतोष ऋषि,चंचल देवी पति राधे ऋषि,लगिया देवी पति खनतर ऋषि, नाजो देवी पति कारेलाल ऋषि और लुखड़ी देवी पति हीरालाल ऋषि को 0.03 डिसमिल जमीन दी गयी। इसके बाद सभी महादलित मालगुजारी रसीद कटवाते हैं। मौजा बखरी, थाना नं.262,खाता नं. 93,खेसरा 358, रकवा 0.03 डिसमिल और थाना कोढ़ा है। अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है। 

राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली के कार्यकाल का अंजाम 
डूमर ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य हैं बहादूर ऋषि। 13 जून 2018 को वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने आवेदन लिखकर अंचल पदाधिकारी को प्रेषित किया। इस आवेदन में 12 महादलितों को मिली जमीन का सीमांकन करने का आग्रह किया गया। इसमें वार्ड सदस्य की पत्नी अझीया देवी को भी जमीन मिली है। वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि कहते हैं कि समेली अंचल में कर्मियों की संख्या कम है। यहां के अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार को फरका अंचल का भी कार्यभार दिया गया है। एक अंचल पदाधिकारी को दो अंचल कार्यालय को संभालना पड़ रहा है। इसका प्रभाव पब्लिक वर्क पर पड़ रहा है। वार्ड सदस्य कहते हैं कि 13 जून 2018 को सीमांकन करवाने का आवेदन दिया गया था। 3 माह के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया। 

वर्षाकालीन समय का वर्णन करना मुश्किल ही
जो जमीन महादलितों का मिली है वह पूर्णतः गड्ढे में है। सालों भर पानी जमा रहता है। इस गड्ढेनुमा जमीन पर चारों तरफ का पानी का जमावाड़ा होता रहता है। यह जमीन वर्षाकालीन समय में गंगा बन जाती है। कारण कि जमीन मालिक ने मिट्टी काटकर जमीन को गड्ढे में तब्दील कर रखा है। उस समय का हाल का वर्णन करना बेकार ही है। इसे केवल अनुमान लगाकर जमीन मालिक और अंचल पदाधिकारी को कोसा ही जा सकता है। सरकारी योजना को सत्यनाष करके रख दिया है। जमीन मालिक और राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली ने तो महादलितों को धोखा दे रखा है। महादलितों ने सरकार सेे जांच करवाने की मांग कर दी है। 

275 दिनों के बाद भी सीमांकन नहीं होने पर आर.टी.आई.का सहारा 
वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने 13 जून 2018 को सीमांकन करवाने का आवेदन अंचल पदाधिकारी को दिया था। 275 दिनों के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया। तब 13 सितम्बर 2018 को सूचना का अधिकार का सहारा लिया गया। नन्दू कुमार ऋषि ने आवेदन लिखकर यह जानना चाहा कि कि 13.06.2018 को बकिया पश्चिमी मुसहरी की 12 भूधारी सामूहिक आवेदन पत्र अंचल पदाधिकारी को दिया था। इसमें सीमांकरन करने का आग्रह किया गया था। यह सूचना देने का आग्रह किया गया कि क्या जमीन का सीमांकन हो गया ? हां, तो 12 भूधारियों को सूचना दी गयी? अगर नहीं तो किस कारणों से जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा है? मुख्य राजपथ की ऊंचाई से कितनी गहराई पर सीमांकन जमीन अवस्थित है? विस्तार से सूचना की जानकारी देंगे। बड़ा बाबू गुनेश्वर मंडल कहते हैं कि अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार के पास समेली और फलका अंचल की जवाबदेही है। रामचन्द्र प्रसाद सिन्हा, कर्मचारी रिटायर 31.01.2019 को हो गए हैं। पत्रांक 206 दिनांक 06.02.2019 को जानकारी दी गयी कि 25 फरवरी 2019 को जमीन की मापी व चिन्हित की जाएगी। आज 02 मार्च 2019 तक राजस्व कर्मचारी जमीन मापी व चिन्हित कार्य नहीं कर पाएं हैं।

बेगुसराय : मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की राष्ट्रीय प्रमुख का बैठक हुआ सम्पन्न

$
0
0
durgavahini-meeting-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) विश्व हिंदू परिषद के महिलाओं के आयाम मातृशक्ति की केंद्रीय प्रमुख डॉ संगीत गोखले जी का बेगूसराय प्रवास रहा।इस प्रवास के प्रथम दिन दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की ज़िले टोली की बैठक उन्होंने नौलक्खा मंदिर में लिया।बैठक की अध्यक्षता ज़िला संयोजिका मौसम ने किया।मौके पर केंद्रीय प्रमुख ने कहा कि विहिप के महिलाओं के आयाम मातृशक्ति और युवतियों के आयाम दुर्गावाहिनी को आज सबल बनाने की आवश्यकता है।जहां दुर्गावाहिनी मातृशक्ति मजबूत है वहां हिन्दू विरोधी गतिविधियां ना के बराबर होती हैं।आज की युवतियों को पाश्चात्य संस्कृति के चक्कर में नहीं पड़ कर अपने पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई, रानी अहिल्याबाई,इत्यादि को स्मरण करना चाहिए।हिन्दूसमाज तभी सबल बनेगा,जब भारत की महिलाएं इसमे लगेंगी।मौके पर प्रदेश धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख रामशंकर कश्यप,ज़िला मंत्री विकास भारती,बजरंगदल बेगूसराय प्रखण्ड संयोजक पंकज  के अलावा मातृशक्ति दुर्गवाहिनी की अर्चना,पूजा,कुसुम,दिव्या के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रही।

बेगूसराय : जिलाधिकारी राहुल कुमार की कार्यशैली से हुआ जिले का नाम रौशन

$
0
0
begusaray-dm-work-hard-for-district
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) जिलाधिकारी राहुल कुमार ने अपने कार्यशैली के बदौलत बेगूसराय ही नहीं बिहार का भी नाम रोशन किया है।नीति आयोग ने देश के 117 जिलों को आकांंक्षित जिला (Aspirational distric) घोषित किया है।इनमें असम के 09 जिले शामिल नहीं हो रहे हैं।शेष 108 जिलों के बीच काम के आधार पर आयोग delta जारी करती है।जून 18 में जारी रेंकिंग में बेगूसराय 107वें स्थान पर थी। यहाँ के तेज तर्रार युवा जिलाधिकारी को यह नागवार गुजरा।उन्होंने रेंकिंग सुधारने के लिए कमर कस ली।दिसम्बर 18 के आधार पर जब रेंकिंग आयी तो बेगूसराय 67वां स्थान पर आया।इससे उनके हौसले बुलंद हुए और काम में तेजी लाने को लेकर स्वयं कमान थामे रहे।इसका नतीजा यह हुआ कि बेगूसराय 04थे स्थान को पा लिया।अब उनकी नजर जिले को नंबर वन बनाने पर टिकी हुई है।चौथे स्थान हासिल करने के बाद केंद्र सरकार जिले को 5 करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेगी। जिलाधिकारी राहुल कुमार 06 मार्च को यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे।आगे आपकी बताते चलें कि नीति आयोग ने आकांक्षित जिलों में शामिल 05 क्षेत्र में विकास को लेकर अंक प्रदान करती है।जिसके आधार पर रेंकिंग की जाती है।ये 5 क्षेत्र हैं :- Health & Nutrition, Education, Agriculture & Water Resources, Besic Infrastructure and Financial Inclusion & Skill Devlopment. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम राहुल कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड न्यूट्रिशन में जिले में अत्यधिक काम किया गया है।अतः 21 अतिरिक्त पीएचसी को हेल्थ एंड विलनेस केंद्र में तब्दील किया गया।इसको लेकर चिकित्सक व पारा मेडिकल की नियुक्ति की गई है।वहीं शिक्षा के क्षेत्र में 1022 सरकारी स्कूलों में कम्युनिटी लाइब्रेरी,सभी स्कूलों में शौचालय एवं पीने का पानी,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर,अटल टिंकरिग लैब के तहत 5 स्कूलों का चयन मुख्य रूप से शामिल हैं। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम राहुल ने बताया कि हेल्थ एंड न्यूट्रिशन में जिले में अत्यधिक काम किया गया है।21 अतिरिक्त पीएचसी को हेल्थ एंड विलनेस केंद्र में तब्दील किया गया।इसको लेकर चिकित्सक व पारा मेडिकल की नियुक्ति की गई है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में 1022 सरकारी स्कूलों में कम्युनिटी लाइब्रेरी,सभी स्कूलों में शौचालय एवं पीने का पानी, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर,अटल टिंकरिग लैब के तहत 5 स्कूलों का चयन मुख्य रूप से शामिल हैं। 268 स्कूलों को Demo के रूप में चयन किया गया है।जबकि एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्स में कृषि कल्याण अभियान के तहत कृषकों को प्रशिक्षण,soil health card, 1000 किसानों को मिनी किट का वितरण आदि उल्लेखनीय है।इसी तरह फाइनेंशियल इनक्लूजन एंड स्किल डेवलपमेंट के तहत जनधन योजना के रूप में 2,21,180 खाता खोला गया है जिसमें 86 प्रतिशत आधार से जुड़े हैं।वहीं अटल पेंशन के तहत 20998, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के तहत 17,245, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 47,667 तथा मुद्रा योजना के तहत 14,827 खाता खोला गया है. इसी तरह कौशल विकास में भी उल्लेखनीय कार्य किये गए हैं।इस मौके पर डीडीसी जे।प्रियदर्शिनी, सिविल सर्जन डा. ब्रजनंदन सिंह, डीपीआरओ आशीष आनंद भी मौजूद थे।

बिहार : भाकपा ने आतंकी हमले कि निंदा की, शहीदों को दिया श्रधांजलि

$
0
0
cpi-tribute-to-martyrs
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) 02 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य कार्यकारिणी की बैठक कल यहां पार्टी के राज्य कार्यालय में रामचन्द्र सिंह, पूर्व विधायक की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में सर्वप्रथम पुलवामा में ओर उसके बाद के आतंकी हमले की निन्दा की गयी और उन हमलों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पार्टी की राज्य कार्यकारिणी ने विंग कमांडर अभिनन्दन की भारत वापसी का स्वागत किया है। राज्य कार्यकारिणी ने कहा है कि आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवारों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे जवानों के पीछे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और समूचा देष खड़ा है। इसके साथ ही राज्य कार्यकारिणी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देष के विभिन्न हिस्सों में कष्मीरियों के ऊपर हुए हमले की भी सख्त निन्दा की। भारतीय जनता पार्टी के नेता और संघ परिवार के अन्य संगठन अपने क्षूद्र चुनावी फायदे के लिए देष की एकता को नुकसान पहुँचा रहे है, जबकि आज देष की हालात को देखते हुए मजबूत और व्यापक एकता के साथ-साथ शांति और सौहार्द की भी सख्त जरूरत है।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर भी विस्तार से विचार विमर्ष हुआ। राज्य कार्यकारिणी ने अपनी पार्टी के पूर्व के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि सत्ता से भाजपा को बाहर करने के लिए वामपंथी, सेक्युलर और लोकतांत्रिक दलों और शक्तियों को एकजुट करने का हर संभव प्रयास जारी रहेगा। बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छः सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। ये सीटें हैं- बेगूसराय, मधुबनी, बांका, मोतिहारी, खगड़िया और गया। ये सभी सीटें पार्टी के मजबूत संगठन और व्यापक राजनीतिक आधार वाली सीटें है। इन सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।  राज्य कार्यकारिणी ने कहा  है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी षिकस्त देना हमारी प्राथमिकता है। बिहार की जो परिस्थिति है उसमें सभी वामपंथी, सेक्युलर और लोकतांत्रिक दल एकजुट होकर एन.डी.ए. उम्मीदवारों के खिलाफ लड़े तो बिहार में एन.डी.ए. को करारी षिकस्त दी जा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि एन.डी.ए. विरोधी वोटों के विखराव को हर हालत में रोका जाय। बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एन.डी.ए. विरोधी वोटों के विखराव को रोकने के लिए हर संभव कोषिष कर रही है। इस उद्देष्य को पूरा करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को अपनी तयषूदा छः सीटों में से कुछ सीटें छोड़नी भी पड़े तो कुछ सीटें छोड़ सकती है।  राज्य कार्यकारिणी ने इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि दो -चार दिनों के बाद ही लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होनेवाली है मगर अभीतक महागठबंधन और वामपंथी दलों के बीच सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी नहीं हुयी है। इस काम में सुस्ती चुनाव में नुकसानदेह साबित हो सकती है। महागठबंधन के दो बड़े दल राजद और काँग्रेस इस स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 25 अक्टूबर पटना के गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की विषाल रैली को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस के नेताओं ने बिहार की जनता को आष्वस्त किया था कि भाजपा को हराने के लिए सभी वामपंथी , सेक्युलर और लोकतांत्रिक दल आपस में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगे। किसी वजह  से अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजद और कांग्रेस बिहार की जनता के सामने उसके लिए जवाबदेह होगी। राज्य कार्यकारिणी ने राजद और कांग्रेस से अपील की है कि वे महागठबंधन और वामदलों के नेताओं के साथ शीघ्र बैठक करे और सम्मानजनक सीटों के बंटवारे की काम पूरा करे ताकि एनडीए विरोधी सभी दल अपनी-अपनी सीटों पर मुस्तैदी से चुनाव कार्य में लग सके। सीटों के बंटवारे के काम में बहुत बिलम्ब हो चुका है और अगर अधिक विलम्ब होगा तो विपक्षी दलों को नुकसान होगा और इसीक पूरी जवाबदेही राजद और कांग्रेस की होगी।

बेगुसराय : क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट में साहेबपुर कमाल और बीहट की टीम विजयी

$
0
0
t20-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) आज दिनाक 02 फरवरी 2019 को ग्रीन पार्क अलाव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट में साहेबपुरकमाल और मंझौल की टीम ने अपने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश। खिलाड़ियों ने मौन रखकर दी शहीद CRPF जवान को श्रद्धांजलि।। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए जिसमें साहेबपुरकमाल और मंझौल कि टीम विजयी रही। आज खेले गए पहले मुकाबले में SYCC साहेबपुरकमाल की टीम ने बीहट की टीम को 30 रन से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहेबपुरकमाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 171  रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।टीम की और से प्रकाश ने सर्वाधिक 46 रन बनाए,वहीं मो.जुनैद खान ने 28 रन बनाए ।बीहट की और से सोनू ने 3 जबकि रौशन ने 2 विकेट प्राप्त किया। जबाव में खेलते हुए बीहट की पूरी टीम 19 ओवर में 141 रन बना कर ऑलआउट हो गयी।टीम के लिए कुंदन ने सर्वाधिक 29 रन जबकि राहुल ने 18 रन बनाए।साहेबपुरकमाल की और से रमण और गौरव ने 3-3 विकेट जबकि मो. जुनैद खान ने 2 विकेट प्राप्त किया। मैच में साहेबपुरकमाल के बल्लेबाज प्रकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

आज का दूसरा मैच मंझौल और नीमा के बीच खेला गया जिसमें मंझौल की टीम ने नीमा की टीम को 66 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मंझौल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए।टीम की और से अजय कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 57 रनों की पारी खेली वहीं जागरूक ने 24 रन जबकि लक्ष्मण ने 19 रन बनाए।नीमा की और से गेंदबाजी करते हुए बिट्टू ने 3 विकेट जबकि कुंदन और वीरेश ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलते हुए नीमा की टीम ने 19 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से कोई भी खिलाड़ी टिक कर नही खेल सके वीरेश कुमार ने सर्वाधिक 16 रन बनाए इसके अलावे कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नही छु सके। मंझौल के गेंदबाज लक्ष्मण ने 3, सोनू तथा राजू ने 2-2 विकेट प्राप्त किया जबकि अजय तथा भारत ने 1-1 विकेट लिए। हरफनमौला खेल के लिए मंझौल के अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
   
इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश मंत्री अनुपम कुमार अन्नू,जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह,के कार्यकारी अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष मो. आजाद,सचिव रणधीर कुमार, सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू,ओम क्लासेस के निदेशक संतोष कुमार,पूर्व खिलाड़ी मो. अरमान,यूनाइटेड स्पोर्ट्स के निदेशक संजू कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रखकर कश्मीर में शहीद हुए CRPF के इंस्पेक्टर जिले के लाल पिंटू कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। अनुपम कुमार अन्नू ने कहा कि खेल खुदा की इबादत है जो जाती धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द को बनाने का कार्य करती है।बिहार में संघ को पूर्ण मान्यता मिलने से खिलाडियों के लिए सुनहरा अवसर है कि वे क्रिकेट में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।संघ की और से आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो प्रदान किया गया। मैच के एम्पायर बंटी कुमार,अजित कुमार तथा मो. अबुबकर थे।स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार,संतोष कुमार तथा मो. कमरुद्दीन ने सुनाया। इस अवसर पर भारतीय विकलांग टीम के कप्तान रवि कुमार,आशीष कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,मनीष कुमार,राजेश जूनियर का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाले मैच।* 
1:- वीरपुर v/s BRCC रिफाइनरी।
2:- राजौरा v/s रसलपुर।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images