Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

ओएसी में मोदी की रणनीति विफल : कांग्रेस

$
0
0
modi-s-strategy-failed-in-oac-congress
नयी दिल्ली 03 मार्च, इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) में कश्मीर के संबंध में पारित प्रस्ताव पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति विफल हो गयी है और इस मुद्दे पर उन्हें जवाब देना चाहिए।  कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि श्री मोदी की कूटनीतिज्ञ जीत कूटनीतिज्ञ हार में बदल गयी है। उन्होेंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री को ओआईसी में भारत के खिलाफ इसी तरह के अस्वीकार्य आरोप के लिये भेजा था। प्रधानमंत्री को इस पर राष्ट्र को जवाब देना चाहिए। खबरों के अनुसार ओआईसी में कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन पर के प्रस्ताव पारित किया गया है। इसे भारत ने खारिज करते हुए कहा कि यह भारत का अंदरुनी मामला है। 

रिलेशनशिप में है कंगना रनौत

$
0
0
kangana-runout-in-the-relationship
मुंबई 03 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह अभी रिलेशनशिप में है। कंगना अक्‍सर ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती ही हैं। कंगना ने अपने रिलेशनशिप पर एक खुलासा किया। उन्‍होंने बताया है कि उनकी जिंदगी में कोई है। हालांकि वह किसके साथ रिलेशनशिप में हैं, उसके नाम की जानकारी नहीं दी। कंगना ने कहा कि आजकल वह काफी खुश हैं और अकेलापन भी नहीं है। हाल ही में कंगना जब एक इंटरव्‍यू दे रहीं थी तो उनसे रिलेशनशिप स्‍टेटस को लेकर सवाल पूछा गया। इसपर उन्‍होंने कहा 'हां मेरी जिंदगी में कोई खास है।'कंगना ने कहा 'मुझे लगता है कि मैं आज जिस मुकाम पर हूं, वहां मुझे रेग्‍युलर डेटिंग जैसा जरूरी नहीं लगता।यह जरूर है कि आज इस उम्र में उन्‍हें एक साथी की जरूरत है जो उन्‍हें इंस्‍पायर और मोटिवेट कर सके। कंगना से जब रिलेशनशिप से एक्‍सपेक्‍टेशन के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह उम्‍मीदों को लेकर कभी भी सख्‍त नहीं होती। इसमें बदलाव होता रहता है। पहले कुछ और थीं, 20 वर्ष की उम्र में कुछ और। वहीं आज की बात करें तो वह कुछ और एक्‍सपेक्‍ट करती हैं। यही वजह है कि आज के समय में उन्‍हें हैंडल करना ज्‍यादा आसान हो गया है। प्‍यार के बारे में कंगना ने कहा कि उनका एक रोमांटिक साइड भी है। यही नहीं बतौर कलाकार उन्‍हें लगता है कि जिंदगी में इच्‍छाएं होना जरूरी हैं। उन्‍होंने कहा 'ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं प्‍यार के बिना रही हूं, हां यह भी है कि मेरे कुछ खराब अनुभव रहे हैं, लेकिन मैं जल्‍दी ही मूवऑन कर जाती हूं।अब तक मेरे कई अफयेर रहे हैं। हर ब्रेकअप के बाद लगता है कि अब मेरी लव लाइफ खत्म हो चुकी है, लेकिन अगले कुछ महीनों मैं फिर प्यार कर बैठती हूं। यह एक बेहतरीन अनुभव है।

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बिहार के सपूत पिंटू का पार्थिव शरीर पहुंचा

$
0
0
earth-body-of-martyred-crpf-officer-pintu-kumar-singh-reaches-patna
पटना 03 मार्च, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के बेगूसराय के सपूत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर आज सेना के विमान से यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाया गया।  पटना हवाई अड्डा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, जिलाधिकारी कुमार रवि और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक के अलावा सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पटना हवाई अड्डे पर शहीद का पार्थिव शरीर आने के बाद हेलीकाप्टर से बेगूसराय भेज दिया गया जहां उनके पैतृक गांव बखरी प्रखंड के ध्यान चक्की गांव ले जाया जायेगा। शहीद पिंटू कुमार सिंह का आज शाम पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।  इसबीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पिंटू कुमार सिंह के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि था कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। 

बलात्कार के बाद छात्रा को जिन्दा जलाकर मारा

$
0
0
girl-raped-and-murdered
गाजीपुर तीन मार्च,दिलदार नगर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने स्कूली छात्रा से कथित बलात्कार के बाद उसे जिन्दा जलाकर मार दिया । पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात घर में सो रही छात्रा के साथ पड़ोसी मेंहदी खान ने कथित बलात्कार किया । उसके बाद उसने वहीं से मिट्टी के तेल का डिब्बा उठाकर छात्रा के ऊपर छिड़ककर उसे आग लगा दी ।  चतुर्वेदी ने बताया कि छात्रा की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे । तब तक आरोपी भाग चुका था ।  उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग छात्रा को तत्काल अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया । आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है ।

मधुबनी : हेमन ट्रोफी चयन के लिये चल रहा है कैम्प

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) पण्डौल के कामेश्वर उच्च विद्यालय मैदान में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला टीम के चयन हेतु हेमन  ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला संघ ने जिला लीग प्रतियोगिता एवं पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर 36 खिलाड़ियों का सूची प्रकाशित की गई थी और जिले से संबंध सभी क्लबों को कहा गया था ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उनका नाम लिस्ट में नहीं आया उन्हें सचिव के द्वारा अग्रसारित कराकर क्लब भेज सकता है कुल 51 खिलाड़ी इस कंडीशनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं और कैंप में चयनकर्ता जिला संघ के पदाधिकारी की मौजूदगी में चयन प्रक्रिया चालू है यह अगले 2 दिन और चलेगा और उसके बाद अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी। बिहार की ओर से रणजी खेलने वाले उत्कर्ष भास्कर राज्य को प्रतिनिधित्व करने वाले कई खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।  जिला संघ के सचिव काली चरण ने बताया की बिहार के अंतर जिला टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी 10 मार्च से घोषित की गई है और जिसमें जिला की टीम की अंतिम रूप रेखा तैयार की जा रही है। मौके पर उपाध्यक्ष अशोक क्षयादव  संयोजक नवीन गुप्ता राजेश रंजन उर्फ रिंकू जी, मुकेश ठाकुर , मिहिर चंद्र झा, जयप्रकाश झा, रविंद्र कुमार सिंह , ओंकार नाथ झा , सतीश कुमार , और नामित 51 खिलाड़ी मौजूद थे । 

बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से दिल्ली हुए रवाना

$
0
0
pm-modi-leaves-for-new-delhi
पटना 03 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये।  श्री मोदी यहां के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से विशेष विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये। इससे पूर्व श्री मोदी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजग की ओर से आयोजित संकल्प रैली को संबोधित किया।  हवाई अड्डे पर श्री मोदी को विदा करने के लिए बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पटना की महापौर सीता साहू, नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के साथ ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।  श्री मोदी के पटना आगमन को देखते हुए मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान से लेकर हवाई अड्डे तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद श्री मोदी बिहार में पहली राजनीतिक सभा को संबोधित किया । इससे पूर्व इसी वर्ष 17 फरवरी को श्री मोदी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिहार के बरौनी आए थे और वहां उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था।

महाशिवरात्रि से पहले संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

$
0
0
before-the-mahashivaratri-crowd-of-devotees-on-the-sangam
कुंभनगर, 03 मार्च, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ के छठे और आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि से एक दिन पहले रविवार को एक बार फिर दूर-दराज से भक्तों का रेला संगम पर आस्था के समंदर में बूंदा-बांदी को धता बताकर हिलोरें ले रहा है। पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना अौर अन्त:सलिला सरस्वती की विस्तीर्ण रेती पर एक बार फिर श्रद्धालुओं के आस्था के समंदर को संगम अपनी बाहों में भरने को आतुर दिखा। मेले के अखिरी दौर में कुंभ स्नान का पुण्य हासिल करने के लिए संगम नोज से लेकर अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। संगम तट पर स्नान के बाद पूजा और आराधना में श्रद्धालु लीन हैं। कोई संगम में दूध चढ़ा रहा है तो कोई स्नान कर तट पर दीपदान कर रहा है। वहीं कुछ जगह श्रद्धालु मनौती कर दोने में पुष्पों के बीच दीपक रखकर श्रद्धालु गंगा में प्रवाहित कर दोनों हाथ जोड़कर परिवार की सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। संगम तट पर तीर्थ पुराेहित इस भीड़ में यजमानों को सुख-समृद्धि और परिवार के मंगल कामना के लिए संकल्प कराते नजर आये। तीर्थपुरोहितों को अपने यजमानों से कई जगह मोल-भाव भी करते देखा जा रहा है। कोई यजमान 10-20 रुपया देकर संकल्प कराना चाहता है तो तीर्थपुरोहित तमाम मान-मनव्वल के बाद एक दिन के भोजन के लिये 250 रुपये पर तैयार होता है। विदाई की बेला में भी कुंभ की अाभा बरकरार है। संगम का विहंगम दृश्य अभी भी पहले जैसा ही बना हुआ है। संगम जाने वाले काली मार्ग, लाल मार्ग और त्रिवेणी मार्ग पर पर्व से पहले ही वाहनों का रेला है। पैदल श्रद्धालुओं को भी चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर्षवर्द्धन चौराहे पर पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

लुकाछिपी का रिसपांस देखने थियेटर पहुंची कृति सैनन

$
0
0
luka-chhippi-sees-kriti-sanan-reaching-the-theater
मुंबई 03 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अपनी फिल्म लुका-छिपी का रिसपांस देखने थियेटर पहुंच गयी। कृति सैनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी वाली फिल्म लुका-छिपी प्रदर्शित हो गयी है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है।दर्शकों को पर्सनली थैंक्स कहने और उनका रिऐक्शन देखने के लिए कृति सेनन मुंबई के एक थिएटर पहुंची। यहां उन्होंने दर्शकों के साथ पोज दिए और काउंटर के पीछे खड़े होकर टिकट लेने आए दर्शकों से भी बात की।इतना ही नहीं कृति थिअटर के टॉप पर चढ़ीं और वहां पोस्टर्स के साथ फोटो भी खिंचवाई।  कृति को काफी तारीफ और दर्शकों का प्यार मिला उन्होंने इसका जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किया। उन्होंने लिखा, इस फीलिंग को मैं शब्दों में बयान कर सकती। अभिभूत हूं। छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हूं लेकिन हमेशा मन की सुनती हूं। बरेली की बर्फी मेरे लिए माइलस्टोन थी। और यह भी उतनी ही मीठी है या शायद उससे ज्यादा। लुका छुपी की तारीफ के लिए शुक्रिया अदा नहीं कर पा रही। इससे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। वादा करती हूं कि निराश नहीं करूंगी। रश्मि हमेशा स्पेशल रहेगी।

बिहार की जनता ने एनडीए की रैली को नकारा, शहादत पर राजनीति नहीं चलेगी: माले

$
0
0
people-refuse-modi-rally-cpi-ml
पटना 3 मार्च 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना में आज एनडीए की रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने रैली को पूरी तरह नकार दिया है. अपने इतिहास में भाजपा की इतनी कमजोर रैली शायद ही कभी हुई होगी. पटना से देश की जनता ने 2019 में मोदी की विदाई तय कर दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं. यहां के लोगों ने पुलवामा कांड व सर्जिकल स्ट्राइक की आड़ में भाजपा द्वारा चुनाव जीतने के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया है. बिहार व देश की जनता शहादत पर भाजपा की राजनीति की असलियत को अच्छे से समझ रही है. 2019 में उसका पूरी तरह सफाया हो जाएगा. माले राज्य सचिव ने कहा कि आज जब पूरा देश अपने जवानों की मौत से मर्माहत है, बिहार के कई जवानों की मौत हुई है, वैसी स्थिति में जवानों के परिजनों से मिलने की बजाए एनडीए के नेता रैली कर रहे हैं और अपने मुंह मियां मिट्ठु बन रहे हैं. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. जनता ने उनके इस बड़बोलेपन को नकार दिया है. भाजपा आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का दावा करती है लेकिन मोदी के 5 वर्षों के शासन में आतंकवाद की घटनाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. इसके लिए कोई और नहीं बल्कि मोदी सरकार ही जिम्मेवार है. देश की जनता यह भलीभंाति समझ चुकी है कि भाजपा जैसी ताकतें सांप्रदायिक जहर-नफरत फैलाकर समाज में विभाजन की राजनीति कर रही है. भ्रष्टाचार, महंगाई, कालाधन, बेरोजगारी आदि तमाम सवालों पर यह सरकार पूरी तरह असफल हुई है और केवल कारपोटघरानों का काम कर रही है. ऐसी सरकार को सबक सिखाने का मन देश की जनता ने बना लिया है.

बिहार : बापू जी के सात सामाजिक पाप से बचना चाहिए : नीतीश कुमार

$
0
0
अपने कार्यकाल की उपलब्धि को विस्तार से बताया, कुछ लोगों को सेवा में रूचि नहीं है केवल मेवा खाना में रूचि रखते हैं
nitish-in-gandhi-maidan-sankalp-rally
पटना,03 मार्च।एन.डी.ए. द्वारा आयोजित संकल्प रैली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सात बातों को सात सामाजिक पाप कहा है। इन सात सामाजिक पापों को विपक्षी पर कटाक्ष करने के उद्धेश्य से पेश किया। वहीं बी.जे.पी.के साथ रहने के बावजूद भी संविधान के तहत चलने पर बल दिया। सभी धर्मों को धर्म पालन करने का अधिकार है। इसमें रूकावट न डालने की वकालत किए। ये हैैं सात सामाजिक पाप।1. सिद्धांत के बिना राजनीति ,2. काम के बिना धन,3. विवेक के बिना सुख,4. चरित्र के बिना ज्ञान,5. नैतिकता के बिना व्यापार,6. मानवता के बिना विकास और 7.त्याग के बिना पूजा। इसी संकल्प पर चलने का मुख्यमंत्री ने आह्वान किया।सीएम ने कहा कि नवम्बर 2005 में सत्ता में आए। उस समय 700 मेगावाट ही बिजली उत्पादन होता था। जो अभी बढ़कर 52 सौ मेगावाट हो गया है। अब तो हर घर में बिजली पहुंचा दी गयी है। उन्होंने कहा कि लालटेन व ढीबड़ी युग में बच्चों को बाहर जाने को माता मना करती थीं। मत जा बाहर भूत है। उस काली रात को हटाने में कामयाब हुए हैं। अब घर से लालटेन और ढीबड़ी गायब है। अपना बिहार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। अपने दिल से धर्म मानने वाले स्वतंत्र रूप से धर्मपालन करें। यहां पर किसी को रूकावट नहीं है।  महिलाओं को भी वही अधिकार प्राप्त हो जो पुरुषों के हैैं। इस पर पालन कर रहे हैं। सरकारी नौकरी और नगर निकाय में 35 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया है। उनको पहले ही त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। हम मिलकर ऐसा बिहार बनाएंगे जहां सभी स्वस्थ और खुशहाल हों। इस दिशा में काफी काम हो रहा है। मुख्यमंत्री वृद्ध योजना लागू है। 60 वर्ष से लेकर वृद्धों को पेंशन देंगे। 1 मार्च से रजिस्ट्रेशन चालू है। 1 अप्रैल से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। इससे वृद्धों को परिवार में सम्मान मिलना शुरू हो जाएगा। सूखा फसल सहायता योजना संचालित है। 534 प्रखंडों में 280 प्रखंडों में लागू है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा। हम कृतसंकल्प है कि हम सब मिलकर भारत को बापू के सपनों का भारत बनाएंगे। हम स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। न हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। हम बिहार को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त बनाएंगे। जोरदार ढंग से सात निश्चय के बारे में बताया। नल का जल दिया जा रहा है। पक्की गली और नाली निर्माण हो रहा है।

बेगूसराय : विधायक अमिता भूषण ने दी जिले को विकास योजना के लिये दो करोड़

$
0
0
begusaray-mlaa-development-foundation
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बेगूसराय के विधायक अमिता भूषण ने अपने क्षेत्र में 2 मार्च को 2 करोड़ की योजना समर्पित की।एक तरफ एन०डी०ए० के कार्यकर्ता संकल्प रैली को लेकर तानाबाना बुन रहे थे तो कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक के विकास कार्यों को लेकर उत्साह से लवरेज दिख रहे थे।युवा कांग्रेस के नेता कुमार रत्नेश टूल्लू ने कहा कि कांग्रेस जुमला में नहीं धरातल पर कार्य करने में विश्वास करती है।जिसका प्रतिफल आज सामने है

जिन योजनाओं का हुआ शिलान्यास :- विधायक अमिता भूषण ने आज एकसाथ लगभग दो करोड़ की योजनायें क्षेत्र को समर्पित की।वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत में दूध समिति के हॉल निर्माण सहित 06 अन्य योजनाओं जैैसे डीहपर मेें नाट्य कला मंच,  डीहपर पंचायत में सड़क,गेन्हरपुुर पंचायत में सड़क,मध्य विद्यालय जगदर में गेट सहित चाहरदीवारी,गाड़ा बड़िया सड़क एवं नौला हाईस्कूल के गेट निर्माण का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया।जबकि किल्ली मोहनपुर में सामुदायिक भवन और सड़क,मध्य विद्यालय चांदपुरा में चाहरदीवारी,जनता हाई स्कूल में हॉल,सांख में सड़क,कैथ तुलसीपुर में सीढ़ी घाट,नगर निगम में सड़क,जे०के० हाई स्कूल में हॉल निर्माण,परना पंचायत में सड़क और बतौली में दरगाह की चारदीवारी का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया।इस तरह  विधायक ने एकसाथ क्षेत्र के लोगों के लिए लगभग 2 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास किया है।इन विकास परक योजनाओं से क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष का भाव का देखने को मिला।

पुलवामा में हुए देश के वीर शाहिद जांवाज जवानों को श्रद्धाञ्जली।
विधायक ने इस अवसर पर पुलवामा एवं कश्मीर के अन्य जगहों पर हमले में शहीद को श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि कांग्रेस सेना के वीर जवानों के साथ हमेशा रही है।आज भी है और भविष्य में भी रहेगी।उन्होंने कहा विकास मेरी प्रतिवद्धता है।इससे पहले भी क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों और वार्डों में  विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया गया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगी।विधायक ने कहा कि आपकी तत्परता हमारे लिए प्रेरणा का काम करती है।आप जितनी तत्परता दिखाएंगे मैं भी उसी जज्बे से आपकी सेवा के लिए ततपर रहूंगी।आपका साथ मिलता रहेगा तो यह विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रतिष्ठापित होकर रहेगा।वहीं नौला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ली० द्वारा किसानों के बीच 16वांं बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम को दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 65 लाख रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।वहीं बेगूसराय नगर निगम एवं बेगूसराय ग्रामीण में 89 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह,डेयरी के उप महाप्रबंधक आरके सिंह,मुखिया अनिता देवी,प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,आर्यानंद सिंह, रामसेवक सिंह, पप्पू  सिंह, रामप्रकाश सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, रामसागर सिंह, सूर्यनारायण सिंह, मोहनपुर की मुखिया कृष्णा देवी, कन्हैया सिंह, अजय सिंह, शम्भू पासवान, रामानंद सिंह, संजय यादव, रामसुधार सिंह, राममूर्ति सिंह, सज्जन यादव, प्रभांशु कुमार बिट्टु, कुमार रत्नेश टुल्लू एवं सैकड़ों ग्रामीण किसान मौजूद थे

बेगुसराय : ओडिसी "लोक नृत्य" (गोतीपुआ) का भव्य प्रदर्शन

$
0
0
odisi-dance-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) नई पीढी को पुरातन संस्कृति,शास्त्रीय संगीत एवं लोक कलाओं से जोड़ने के अविरल प्रयास में पिछले चार दशक से चल रहे अभियान की अगली कड़ी में स्पिक मके के बैनर तले आज रविवार को ओडिशा का विश्वविख्यात “गोटिपुआ लोकनृत्य” का आयोजन भारद्वाज गुरुकुल, बेगूसराय में हुआ। हजारों साल पुरानी इस लोक कला का प्रदर्शन जब मंच पर शुरू हुआ तो बच्चे बुज़ुर्ग सब झूम उठे।उड़ीया भाषा में मनमोहक गायन कर गुरू जयकृष्ण नायक ने साबित कर दिया कि संगीत भौगोलिक सीमाओं को कैसे लांघती है।बाल कलाकारों ने एक से एक भाव भंगिमाओं और मुद्राओं से दर्शकों को चकित कर दिया। गोटी जो कि उड़िया शब्द है इसका अर्थ एक होता है"पुआ"और एक अर्थ "लड़का"भी होता है।ये उड़िया शब्द है,"गोटीपुआ"ओडिशी नृत्य का प्राथमिक स्तर है।यह लोकनृत्य लड़कों के द्वारा लड़की के वेशभूषा में किया जाता है।यह नृत्य पंचदेव को समर्पित होता है।एक्रोबेटिक का भरपूर इस्तेमाल होता है।नृत्य के दौरान अभिनय का अभिन्न अंग है।कोणार्क नाट्य मंडप के कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से सबों का मन मोह लिया।SPIC MACAY का यह अभियान है कि देश के बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं कला का अनुभव कराया जाय जिससे उन्हें भारतीय होने पर गर्व हो।इस कार्यक्रम में दीनानाथ सुमित्र,रंजन कुमार, अनुपमा कुमारी,हरिशंकर सिंह,मनोज कुमार, नवल किशोर झा,जवाहर लाल भारद्वाज,मुरारी अग्रवाल,प्रवीण कुमार मिश्र, सुमित कुमार , अमृता भारद्वाज के अलावा दर्ज़नों अभिभावक और सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

बिहार : भाकपा ने संकल्प रैली असफल करने के लिये बिहार को धन्यवाद किया

$
0
0
cpi-thx-to-bihar
पटना 03 मार्च।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय जनता पार्टी, जदयू और लोकजनषक्ति पार्टी द्वारा आयोजित रैली को असफल करने के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है। भाकपा के राज्य सचिव ने कहा है कि सरकारी मषीनरी का दुरूपयोग करने और सरकारी संसाधानों के इस्तेमाल के बावजूद एन.डी.ए. की रैली का इतना कमजोर होना यह साबित करता है कि बिहार की जनता सजग है और सूझबुझ वाली है। उन्होंने कहा है कि पुलवामा की घटना और एयर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेने की भाजपा की कोषिष को बिहार की जनता ने ध्वस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों, मजदूरों, आम अवाम की समस्याओं को दरकिनार कर, देष के वीर जवानों की शहादत पर राजनीति कर रहे हैं। यह अत्यन्त दुखद है। भाकपा राज्य सचिव श्री सिंह ने भाजपा की रैली को पूरी तरह विफल बताया है। बिहार की जनता को रैली को विफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने आह्वान किया है कि लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा और उसके गठबंधन को करारी षिकस्त देकर नये भारत की निर्माण करें। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च

$
0
0
हड्डी रोग एवं कैंसर रोग की जांच शिविर का आयोजन

vidisha news
विदिशा। दिनांक 3 मार्च को सेवा भारती विदिशा में हड्डी रोग एवं कैंसर रोग की जांच शिविर का आयोजन किया।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि इस शिविर में डॉ विशाल बंसल भोपाल द्वारा 35 मरीजों जांच की गई जिसमे हड्डी एवं कमर से सबंधित मरीजों की जांच की एवं उपचार की सलाह दी गई।जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल भोपाल के कैंसर विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच की गई 8 मरीज कैंसर के पाए गए जिन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। इस शिविर में डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ हेमंत बिस्वास, डॉ वीर बहादुर सिंह यादव,बी डी मंत्री, एम एल तायल,धर्म नारायण चतुर्वेदी, इंद्रपाल गुलाटी,ओम माहेश्वरी, शोभित भार्गव सजल जैनसंतोष सेन आदि सदस्यों में सहयोग दिया। 

नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का पुतला दहन करने की निंदा की 
आज नगर कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी की कतिपेय नेताओं द्वारा म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का पुतला दहन किया गया है, इसमें नगर कांगे्रस कमेटी द्वारा निंदा प्रस्ताव पास किया गया है साथ ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को पुतला दहन करने वाले कार्यकर्ताओं के विरूद्ध एफ.आई.आर करने का आवेदन दिया। साथ ही ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया है कि भाजपा को अपनी पार्टी को आईना दिखाते हुये कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी श्री सुरेश आर्य ने भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को बैची थी, इनके बारे में स्पष्टीकरण भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए न कि कांग्रेस नेता श्री दिग्विजय सिंह जी को अपमानित करना चाहिए।  भारतीय जनता पार्टी बोटों की राजनीती के चक्कर में दोहरा चरित्र अपनाती है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने चेतावनी दी है कि यदि भाजपा नेताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही नहंी की जाती है तो कांग्र्रेस अन्य विकल्पों पर विचार करेगी।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के आगमन को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारियाॅ

विदिशा:-स्थानीय दुर्गानगर चैहरा स्थित कांगे्रस कार्यालय में दिनंाक 5 मार्च को म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस नेताओं एंव कार्यकर्ताओं ने जोशपूर्ण तैयारी का संकल्प लिया। गोरतलव है कि जय किसान ऋणमाफी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण नवीन गौशालाओं के निर्माण का शिलान्यास एवं कन्या विवाह योजना के हितग्राहियों को 51000 हजार रूपये की राशि वितरण कार्यक्रम के लिये मुख्यमंत्री विदिशा पधार रहे है। बैठक को सम्बोधित करते हुये स्थानीय विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि 15 वर्षांे के उपरांत कांग्रेस के मुख्यमंत्री प्रथमवार विदिशा पधार रहे है। अतः इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये अधिक से अधिक हितग्राहियों को सभास्थल तक लाने के प्रयास करे एवं समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे ऐसी उन्होंने मंशा जताई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र रघुवंशी जी ने कहा कि सारे म.प्र. में सर्वाधिक ऋण मुक्ति विदिशा जिले के किसानों का हुआ है। अतः कार्यक्रम में सम्पूर्ण म.प्र. से अधिक हितग्राही विदिशा के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए ऐसी उन्होंने मंशा जताई है। 

‘‘भारतीयम्’’ राष्ट्र प्रेम एवं सांस्कृतिक एकता पर्व का आयोजन हुआ 

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर ‘‘भारतीयम’’ राष्ट्र प्रेम एवं सांस्कृतिक एकता पर्व का आयोजन रविवार को रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (आडिटोरियम) में किया गया था। राष्ट्र प्रेम, देशभक्ति, शौर्य की यश गाथा और पुलवामा के शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत भूतपूर्व सैनिक श्री यशवीर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की गई और दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम के द्वारा किया गया।  इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरचरण शर्मा, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद थे।  आशीर्वाद म्यूजिकल ग्रुप विदिशा के कलाकारो द्वारा देशभक्ति भावना से ओतप्रोत गीतो की प्रस्तुतियों प्रस्तुत की गई। ग्रुप के संचालक श्री आशुतोष ठाकुर के द्वारा ‘‘देखो वीर जवानांे.......’’, कुमारी प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो.....’’, मास्टर मिष्ठी ने ‘‘मेरा कर्मा तू.......’’, की प्रस्तुतियों पर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर एकटक देखते हुए तालियां बजाते रहें।  भूतपूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष श्री यशवीर सिंह ने एवं भूतपूर्व सैनिक श्री संतोष श्रीवास्तव ने अपनी पदस्थापना के दौरान रोचक संस्मरणों को सांझा किया।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ किसानों को ऋण माफी व सम्मान पत्र का वितरण करेंगे

मुुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पांच मार्च मंगलवार को विदिशा आएंगे। सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।  आयोजन के वितरित आमंत्रण कार्ड अनुसार अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विदिशा विधायक श्री शशांक कृष्ण भार्गव, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, गंजबासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशबाद विधायक श्री राजश्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा, जिला जय किसान फसल ऋण माफी क्रियान्वयन समिति के सदस्य सर्वश्री निशंक जैन, श्री सुभाष बोहत के अलावा श्रीमती मसर्रत शाहिद और श्रीमती ज्योत्सना यादव कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी। उपरोक्त कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से पूर्व उल्लेखित स्थल पर शुरू होगा।

अनंतिम चयन सूची जारी, दावे आपत्तियां सात तक आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी की आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता के पदो की पूर्ति हेतु अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। चयन विरूद्व दावे आपत्तियां सात मार्च की सायं पांच बजे तक महिला एवं बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के कार्यालय में जमा की जा सकती है।  जारी अनंतिम चयन सूची में वार्ड-16 में कार्यकर्ता पद पर दृष्टि नामदेव, वार्ड पांच में कार्यकर्ता हेतु श्रीमती नेहा अहिरवार, वार्ड तीन में कार्यकर्ता पद पर श्रीमती विनीता अहिरवार का नाम अनंतिम चयन सूची में जारी है।

103 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1475 किलोग्राम लहान जप्त

vidisha news
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यानगत रखते हुए जिले में अवैध शराब बिक्री की जांच पड़ताल सघन जारी है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में रविवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके और श्री अरविन्द सागर के द्वारा सिरोंज, कुरवाई के विभिन्न ग्रामों में छापामारी कार्यवाही कर 12 प्रकरण कायम किए गए है और इन प्रकरणों में 103 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1475 किलोग्राम गुड मिश्रित महुआ लहान जप्त करने की कार्यवाही की गई है।  सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके ने बताया कि महुआ लहान सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया है। इस प्रकार जप्त सामग्री का मूल्य लगभग एक लाख दस हजार रूपए है। जिन ग्रामों में कार्यवाही की गई है उनमें भोजपुर, झागर, हरिपुर, मदांगन, हाजीपुर, पैराखेडी, गुरावली, बेतवा नदी के पास सामूहिक दबिश देकर कमर लाल, गंगाबाई, करण सिंह, शारदा बाई, जितेन्द्र बच्चन के विरूद्व मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किए गए है। कार्यवाही में सिरोंज वृत्त प्रभारी श्रीमती अर्चना जैन, कुरवाई वृत्त का प्रभारी श्री मनोज दुबे के द्वारा प्रकरण दर्ज किए गए है। इस दौरान आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री प्रहलाद मीना, श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर तथा आरक्षक श्री राहुल राठौर, श्री पवन गौर, श्री प्रदीप मालवीय, श्री रोशन, मनोज नामदेव, श्री शिवलाल एवं होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च

$
0
0
भव्य शिव बारात आज : हरियाणा और वृन्दावन के कलाकार आएंगे 
शिव तांडव, रासलीला, मसाने की होली, 12 ज्योतिर्लिंग, बाबा बर्फानी के होसंगे दर्शन
सीहोर/ नगर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शिवालयों में अभिषेक पूजन के साथ साथ नगर में अदभुत, अलौकिक, भव्य चल समारोह निकाला जा रहा है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंन्त्री आरिफ अकील, पीडब्ल्यूडी मंन्त्री सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल काला पीपल विधायक कुणाल चौधरी के आथित्व में सम्पन्न होगा। शिवरात्रि उत्सव समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा महापर्व की जोरदार तैयारीया की गई है। समिति के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि आज  नगर शिवरात्रि के  अवसर पर  पूरी तरह शिवमय रहेग। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य अलौकिक शिव बारात चल समारोह निकलेगा। शिव बारात में सिरसा हरियाणा के कलाकार रामु राजेष्ठानि मलंग एंड ग्रुप द्वारा शिव तांडव, मसाने की होली, अघोरी नृत्य, की प्रस्तुति दी जाएगी, वही वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी, वही 12 ज्योतिलिंग के दर्शन की झांकी ओर भक्तो को बाबा बर्फानी के दर्शन दिए जाएंगे। इस अवसर पर चल समारोह में उठ, घोड़े, भजन मंडली आदि शोभा बढ़ाएंगे।  नगरपुरोहित प्रथ्वी वल्लव दुबे एवं समिति के प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, संस्थापक लोकेश सोनी,चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने सभी शिव भक्तों, नागरिको से शिव बारात चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है । अपील करने वालो में समिति की प्रमुख रूप से बालमुकुंद गौतम, सेवा यादव, गोपाल खत्री, कमल गौतम, राजकुमार जायसवाल, राजू खत्री, पंकज गुप्ता, अक्षत कासट,गब्बर पटेल, राजकुमार भारती, नीरज राठौर,  रांझा राय, रंजीत राठौर, पुरुषोत्तम यादव,वरुण शर्मा, पीयूष मालवीय,  अभिषेक त्यागी,दिनेश चावड़ा, सुधीर सोनी, हेमंत वर्मा, सुनिल भावसार, देवेंद्र सेंगर, आनंद कटारिया, मनीष कटारिया, अशोक वशिष्ट, सागर सोनी, देवेंद्र वशिष्ट, मोनू विश्वकर्मा, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय,विक्की भावसार, हरिओम खत्री, रवि खत्री, हर्ष ताम्बकार, जितेंद्र वशिष्ट, विजय सोनी, राहुल गोस्वामी , कमलेश यादव, यश यादव, दीपक सिसोदिया, शुर्यांश जादौन, हरिओम सिसोदिया, सोनू परिहारआदि शामिल है। 

  ’’भारतीयम्’’ कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को किया गया याद

sehore news
जिला मुख्यालय में आयोजित ’’भारतीयम्’’ कार्यक्रम के माध्यम से देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया गया। श्रद्धांजली कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण विश्वकर्मा, जनप्रतिनिधि श्री रमेश सक्सेना,श्री जफर लाला,श्री आशीष गहलोत, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। महात्मा गांधी, भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई। संगीत महाविद्यालय एवं अन्य द्वारा राष्ट्रभक्ति आधारित गीतों के माध्यम से शहीदों के बलिदान को याद किया गया। साथ ही पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वचन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई।

दस लीटर अवैध शराब ज़ब्त

sehore news
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सिहोर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी, जिला आबकारी अधिकारी सीहोर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रुल ऑफ़ लॉ के पालन में आबकारी विभाग सीहोर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत  आबकारी वृत्त सीहोर के ग्राम फान्गया और लाल गार में दबिश दी गई ।दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब और 200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया।  2 वारिस और 3 लावारिस प्रकरण कायम किया गए। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किये गए।कार्यवाही करने वाली टीम में श्री जहांगीर खान, श्री सी के साहू,  सहायक जिला अबकारी अधिकारी, कुमारी शारदा कारोलीया, आबकारी उप निरीक्षक , आरक्षक ललित गीते, राज कुमार शीतलानि, वैभव नागवंशी, नगर सैनिक नरेश कुशवाह,  मुकेश राजपूत शामिल रहे।

बेगुसराय : "T20"पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है

$
0
0
t20-cricket-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए जिसमें BRCC रिफाइनरी और रजौरा की टीम विजयी रही।आज खेले गए पहले मुकाबले में BRCC रिफाइनरी की टीम ने वीरपुर की टीम को 20 रन से हराया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए BRCC रिफाइनरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया।टीम की ओर से वागीश आनंद और अर्जुन वाड्रा ने 25-25 रन बनाए,वहीं संजय ने 17 रन बनाए।वीरपुर की और से सत्यम ने 3 जबकि धर्मेंद्र तथा सिंटू ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। जबाव में खेलते हुए वीरपुर की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 127 रन ही बना सकी।टीम के लिए संजीव ने सर्वाधिक 50 रन जबकि सत्यम ने 27 रन बनाए लेकिन वे अपनी टीम को जीत नही दिला सके।BRCC रिफाइनरी की और से पवन कुमार ने 3 विकेट जबकि ओमकार और कैलाश  ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।मैच में BRCC रिफाइनरी के गेंदबाज पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।आज का दूसरा मैच रजौरा और रसलपुर के बीच खेला गया जिसमें रजौरा की टीम ने  रसलपुर की टीम को 99 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रजौरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में वर्षा से बाधित मैच में संसोधित 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए।टीम की और से आदित्य मिश्रा ने 48 रनों की पारी खेली वहीं अभिषेक आनंद  ने 20 रन जबकि ऋषि मेहता ने 20 रन बनाए।रसलपुर की और से गेंदबाजी करते हुए मास्टर अभिषेक ने 2 विकेट जबकि दीपक ने 1 विकेट प्राप्त किये।* जवाब में खेलते हुए रसलपुर की टीम ने 14 ओवर में मात्र 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से कोई भी खिलाड़ी टिक कर नही खेल सके प्रियांशू कुमार ने सर्वाधिक 12 रन बनाए इसके अलावे कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नही छु सके।रजौरा के गेंदबाज अमित तथा बंटी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये जबकि ऋषि को 2 विकेट मिले।  रजौरा के गेंदबाज अमित को शानदार गेंदबाजी के लिए मंझौल के अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन भाजपा विधिक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक,जदयू नेता गणेश राम चंद्रवंशी,उलाव की पूर्व मुखिया विष्णुप्रिया, वार्ड 3 के प्रतिनिधि अशोक कुमार,जिला परिषद नियोजन इकाई के प्रभारी अरुण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष मो०आजाद,सचिव रणधीर कुमार,सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू,ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।संघ की और से आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो प्रदान किया गया। मैच के एम्पायर मनीष कुमार,अजित श्रीवास्तव,मंटू कुमार तथा संतोष कुमार थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार,बबलू जी तथा मो०कमरुद्दीन ने सुनाया।  इस अवसर पर भारतीय विकलांग टीम के कप्तान रवि कुमार,आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,गौरव भारद्वाज, कुंदन सहगल,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो०समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाले मैच।* 
1:- जगदर v/s कल्याण केंद्र एकेडमी
2:- बरौनी v/s सदानंदपुर

भोपाल : वन अधिकार कानून व चुनौतीयों पर संवाद

$
0
0
seminar-on-van-adhikar-law-bhopal
भोपाल, 03 मार्च।मध्यप्रदेश में है भोपाल। यहां के गांधी भवन में  एकता परिषद, भोपाल के तत्वावधान में वन अधिकार कानून व चुनौतीयों पर संवाद पर आयोजित की गयी। संवाद में आगत जन प्रतिनिधियों  ने समाज को स्थाई आजीविका खड़ी करने के लिए अहिंसात्मक संघर्ष करने पर बल दिया। इसके अलावे वरिष्ठ समाजसेवियों ने संगठन/संस्थाओं के साथ मिलकर शासन की योजनाओं व  कानून के क्रियान्वयन  पर जोर दिया। वहीं ग्रामीण  जनता व समितियों के सदस्यों के  साथ मिलकर कार्य करने का निश्चय किया।उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हुए।  एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही.के मार्गदर्शन में  जन समुदाय आधारित भूमि अधिकार मोर्चा का गठन किया गया।  जिसमें वन अधिकार कानून व चुनौतीयों के साथ आजीविका खड़ी गांव में हो सके। राजगोपाल ने बल दिया कि हम सब  साथ चले और अपनी समस्या,अपनी ब्यवस्था को दुरूस्त करें। 

सतना : पिथौराबाद में प्रक्षेत्र दिवस और बीज महोत्सव का आयोजन’

$
0
0
’परम्परागत खेती को बढावा देना जरूरी’
beej-mahotsav-satna
सतना। जल, जंगल, जानवर और खेती सभी एक दूसरे के पूरक हैं और इन सबको मिलाकर जैवविविधता को आगे बढ़ाया जा सकता है। पिथौराबाद गांव में जैव विविधता पार्क बनाने के अपार संभावनाएं मौजूद हैं यदि अन्य सरकारी विभागों का सहयोग लेकर सभी ग्रामीण साझा प्रयास करें तो यह गांव जैव विविधता का एक मॉडल बन सकता है। यह बातें रविवार को उचेहरा समीपी ग्राम पिथौराबाद में आयोजित प्रक्षेत्र दिवस और बीज महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि रहे पूर्व पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के ज्वाइन्ट सेकेट्री व 8 देशो के यू एन डी पी के संचालक श्री बृजमोहन सिंह राठौर ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता प्रो श्याम बोहरे ने की।

’पुरखों की विरासत बचाना जरूरी है‘
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा कि हम दो दिन से इस गांव में हैं और यहां हमने बहुत कुछ देखा है। यहां परसमनियां पठार और जंगल है तो वहां से आने वाले पानी को संचय करने के लिये तालाब भी हैं। यहां आवारा गौवंश को पालने के लिये गोशाला है। कई किसान जैविक विधि से खेती कर रहे हैं तो यहां परम्परागत देशज धानों, पारंपरिक गेहूं की अनेक दुर्लभ किस्मों के साथ ही अनेक प्रकार के दुर्लभ देशज कंदों, जड़ीबूटियों का संकलन भी है। इन सबको एकत्र कर यह गांव एक माडल के रूप में विकसित हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रो श्याम बोहरे ने कहा कि पुरखों ने जो विरासत जंगल, बांध बीज के रूप में सौंपी थी उनको बचाना हमारा कर्तव्य है। इसके लिये जैवविविधताप्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत को साझा प्रयास करने चाहिये।

’अजीविका के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है’ : पद्मश्री बाबूलाल दाहिया 
ने कहा कि हमारा सतना जिला तीन तरह की भौगोलिक परिस्थितियों वाला भाग है पहला चित्रकूट का पहाड़ी भो भाग जहाँ 70 प्रतिशत आदिवासी समुदाय रहते हैं और काफी विपन्नता है और दूसरा परसमनिया का पहाड़ी भू भाग है जो तमाम प्राकतिक संसाधनों के होते हुए भी गरीबी का दंश झेल रहा है तीसरा मैदानी भाग है जो कई शहरों वाला भू भाग है जहां खेती तो अच्छी होती है पर किसानों को कोई खास लाभ नही मिलता क्योंकि 80 प्रतिशत आमदनी खाद बीज जुताई बुआई आदि में ही खर्च हो जाती है पर एक भाग परसमनिया के पठार के तलहटी के है जिसमे 30 से 40  गांव   आते है इसलिए इन सभी को दृष्टिगत रखते यहां के जल जंगल जमीन घर से निष्कासित पशु और परम्परागत अनाजो को बचाने अजीविका के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है ।

’इन्होंने भी रखी अपनी बात’ 
कार्यक्रम में , जगदीश यादव डभौरा, अजय मिश्रा मैहर, वनपरिक्षेत्राधिकारी दीपक राज प्रजापति, सरपंच अशोक नागर,रामविहारी परौहा, सुरेन्द्र दाहिया, अनीता गोड़, लक्ष्मण कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा रीवा, रामलोटन कुशवाहा और महिपाल सिंह ने परम्परागत खेती को महत्व देने के साथ ही रासायन मुक्त खेती पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन जबलपुर से आये समाजसेवी अनिल कर्ने और आभार प्रदर्शन डॉ. बसंत तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जैवविविधता और जैविक खेती में योगदान के लिये संतोष कोल, महिपाल सिंह व रामराज कुशवाहा को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में अरुण त्यागी, इन्द्रपाल सिंह, वन अधिकारी तरुण आनिया, आरएईओ आरएस पाण्डेय, जीतेन्द्र उरमलिया जित्तू, डॉ. गुलाब सेन, शैलेन्द्र सिंह परिहार, शौखीलाल कुशवाहा, शाखा डॉकपाल गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र जायसवाल व बलीराम सिंह,सचिन दाहिया,राणा सिंग, ब्रजेन्द्रप्रकाश दाहिया,योगेंद्र जायसवाल,कैदी दाहिया उपस्थित रहे।  ’समारोह स्थल पर सामरिटन नेत्र चिकित्सालय द्वारा निरू शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर’ भी आयोजित किया गया जिसमे 43 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 7 मरीजों को आपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। इस अवसर पर पीआरओ पंकज उरमलिया व नेत्र सहायक घनश्याम पाण्डेय उपस्थित रहे।

बिहार : पटना की संकल्प रैली में बोले प्रधानमंत्री

$
0
0
pm-modi-in-gandhi-maidan-patna
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) पटना गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली हो रही है।रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब नौ साल बाद किसी चुनावी रैली में एक साथ मंच साझा कर रहे हैं।उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, राजीव प्रताप रूडी, राजीव रंजन सिंह, नित्यानंद राय, भूपेंद्र यादव, रामकृपाल यादव, विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के 60 से ज्यादा नेता कार्यक्रम में मौजूद हुए। रैली को पहले राम विलास पासवान ने संबोधित किया।अब रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इस बात पर प्रधानमंत्री ने भी ताली बजाकर वाहवाही दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद का कड़ा जवाब दिया है। पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने जवानों की तारीफ की।उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान का कड़ा जवाब दिया। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की भी खूब तारीफ की।

राजद पर कसा तंज
बिना किसी का नाम लिए उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में हमने घर—घर बिजली पहुंचा दी और लालटेन की जरुरत खत्म हो गई। बिहार में प्रेम और सद्भावना का माहौल है। कुछ लोग कटुता फैलाना चाहते हैं। मैं सबसे अपील करूंगा कि उनके चक्कर में न पड़ें।

बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण कायम रखिएगा. कोई किसी भी धर्म का हो हम एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए. आज के राजनेताओं को सिद्धांत की राजनीति से कोई मतलब नहीं है. बिहार में कई नेता है जो कोई काम नहीं करते हैं. अब बस सत्ता में आकर धन अर्जित करते हैं. यह सामाजिक पाप है. आजकल के नेताओं को सेवा में नहीं मेवा में रुचि है. बिहार के लोग प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हैं कि हम लोग लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट जीतेंगे।

मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित: विनय कटियार

$
0
0
nation-safe-in-modi-hand-katiyar
संबलपुर(ओडिशा), तीन मार्च, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने रविवार को कहा कि बालाकोट में चल रहे आतंकी शिविरों पर हुये हवाई हमले ने यह साबित कर दिया है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही केवल सुरक्षित है।  कटियार ने कहा कि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवाद को प्रश्रय देकर भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता आ रहा है और पूर्ववर्ती सरकारें आतंकवाद का पूर्ण सफाया करने का कठोर कदम उठाने में विफल रही हैं।  भाजपा नेता ने पश्चिम ओडिशा में संबलपुर और बालंगीर जिलों में पार्टी रैलियों को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में साहस का परिचय दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने जो कदम उठाये हैं उनसे देश को दिख गया है कि लोग केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित हैं।’’  उन्होंने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुये कहा कि देश ने इसके अलावा सड़क क्षेत्र, राजमार्ग, रेलवे और विमानन क्षेत्र में तेजी से तरक्की की है।’’  राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुये कटियार ने कहा कि ओडिशा सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है। 
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>