Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मधुबनी : रणजी खिलाड़ी उत्कर्ष को मधुबनी टीम की कमान

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला क्रिकेट संघ के हाइमन ट्रॉफी के लिए चल रहे कामेश्वर उच्च विद्यालय पण्डौल के मैदान में चल रहे कंडीशनिंग कैंप के दूसरे दिन आज चुने हुए खिलाड़ियों k2 दल के बीच 50 50 ओवरों का एक मैच खेला गया जिसमें एक टीम का नेतृत्व रणजी खिलाड़ी उत्कर्ष भास्कर ने एवं दूसरी टीम का नेतृत्व जिले के बढ़िया खिलाड़ी संजय यादव ने किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय यादव की टीम ने 44.2 ओवर में 266 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें लक्ष्मण ने  62 गेंदों में 75 रन बनाए रतन ने 52 गेंदों में 40 संजय 33 में 27 प्रवीण ने 38 गेंदों में 26 रन प्रेम प्रियंक ने 18 गेंदों में 20 रन के योगदान से 267 रनों का लक्ष्य उत्कर्ष भास्कर की टीम को दिया , गेंदबाजी में गौतम सिंह ने 2 विकेट रचित राज ने दो विकेट दिनेश चौधरी ने दो विकेट प्रदीप नागार्जुन ने एक विकेट लिया।

जवाब में खेलते हुए उत्कर्ष भास्कर की टीम ने रितिक राजेश एवं मृणाल की धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी से मैच रोचक मोड़ पर है,  रितिक ने 80 गेंदों में 66 रन नाबाद रन बनाए उन्हें वापस बुला लिया गया और मृणाल ने 76 गेंदों में 55 रन बनाए उन्हें भी वापस बुला लिया गया। शेखर जाने 25 में 32 उत्कर्ष भास्कर ने 22 में 43 और 50 गेंदों में 22 रन , आदर्श ने 20 गेंदों में 18 रन बनाएं और मैच में एक गेंद शेष रहते उत्कर्ष भास्कर की टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया।  पूरे मैच के दौरान चयनकर्ता जिला संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष अशोक यादव जी सचिव काली चरण संयोजक नवीन कुमार गुप्ता मुकेश कुमार ठाकुर एवं रविंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे
जिला टीम को अंतिम रूप देने किस क्रम में आज रणजी खिलाड़ी उत्कर्ष भास्कर को जिला टीम की कमान सौंपी गई और संजय यादव उप कप्तान बनाए गए ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च

$
0
0
एयर स्ट्राईक एवं अभिनंदन की वापसी हमारी सेना एवं सरकार की सबसे बडी उपलब्धि-
चार आतंकवाद प्रभावित जिलों का अलग राज्य बना कर समस्या का हल निकाला जाना चाहिये- गुमानसिंह डामोरप्रेसवार्ता का आयोजन कर भारतीय सेना की उपलब्धि का बयाान किया
jhabua news
झाबुआ । मीडिया को प्रजातंत्र का चैथा स्तंभ माना गया है और मीडिया ही समाज को घटनाक्रमों का आईना दिखाने एवं वास्तविकताओं से परिचित कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। मेरा सोचना है कि प्रतिमाह कम से कम एक बार अपने मीडिया साथियों के साथ बैठ कर विचारों का आदान प्रदान हो । हाल ही में 14 फरवरी को पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना मे 45 से अधिक शहीद हुए जवानों की शहादत का भारत सरकार एवं हमारी सेनाओं ने 13 वें दिन ही तीनो सेनाओं की तैयारी के चलते पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश को अपनी रणनीति के तहत रात्री में एयर स्ट्राईक करकेपाहिकस्तान मे घुस कर लश्करे तोयबा के ठिकानों पर हमला करके पाकिस्तान के एफ 16 जैसे पावरफुल विमान को हमारे वायुसेना के मीग-20 विमान ने मार गिराने का काम करके बता दिया है कि भारत की सेना किसी भी स्तर पर कमजोर नही है ।  पाकिस्तान के एफ 16 जैसे ताकतवर विमानों को हमारे जाबांज सिपाहियों ने हमारी सेना मे घुसने नही दिया और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग 20 इसके दौरान क्रेश हुआ और अभिनंदन पेराशुट से कुदे किन्तु वे पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में उतरे जहां पाकिस्तान ने उन्हे घेर लिया । इसे लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की कुटनीति एवं भारतीय सेना के अदम्य साहस के चलते विश्वस्तर पर से पाकिस्तान पर दबाव बनाने मे कामयाब हुए और पाकिस्तान को हमारे जाबांज अभिनंदन को वापस भारत भेजा पडा । यह हमारी सरकार एवं सेना की सबसे बडी उपलब्धि है। आज हमारे प्रधानमंत्री के 56 इंच के फौलादी इरादे के कारण पाकिस्तान थर्र थर्र कांप रहा है । आज ह में अपने वीर सैनिकों के मनोबल को बढाने के लिये मिल कर काम करना होगा । आने वाले समय में लोक सभा के निर्वाचन आने वाले है और इन घटनाओं को राजनैतिक नही बल्कि देशप्रेम की भावनाओं से देखा जाना चाहिये । उक्त बात क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर ने रविवार रात्री मे एक नीजि होटल मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी को एकजूट रह कर सेना का हौसला बढाना है । श्री डामोंर ने आगे कहा कि झाबुआ जिले में इस घटना को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दी है। हमारे जिले के किसानों ने पाकिस्तान को निर्यात होने वाले यहां के टमाटरों को भेजना बंद कर दिया है। लम्बे समय से जम्मु एवं कश्मीर आतंकवाद से प्रभावित है किन्तु पूर्व की किसी भी सरकार ने प्रभावी तरिके से पाकिस्तान पर दबाव बनाने जैेसा कदम नही उठाया है और ना ही कोई कार्रवाही की है। श्री डामोर ने कहा कि 14 फरवरी के घटनाक्रम को लेकर कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था हटाने का सरकार का निर्णय देश हित मे ही रहा है। आज पाकिस्तान की कारस्तानी को लेकर चीन, रूस, अमेरिका, फ्रांस आदि महाशक्तियों का भारत को समर्थन मिल रहा है और पाकिस्तान विश्व स्तर पर अलग थलग पड गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह द्वारा भारत सरकार से एयर स्ट्राईक के सबुत मांगने एवं पाकिस्तान के सूर मे सूर मिलाने के बयानों के बारे मे पुछे गये सवाल के उत्तर में कहा कि देश के कई नेता मीडिया में सूर्खियों मेब ने रहने के लिये इस तरह के उलुल जुलुल बे-सिर पैर की बयानबाजी कर रहेै है । उन्होने ऐसे राजनेताओं को आडे हाथ लेते हुए कहा कि आतंकवाद की समस्या तत्कालीन सरकार की ही देन है। इसके समाधान के लिये वर्तमान सरकार के नेतृत्व मे भारतीय सेनाओ ं ने उपाय किये है और जो कदम उठाये हे वे काफी महत्वपूर्ण है । कश्मीर मे अब सेनाने  ऐसे कदम उठाना शुरू कर दिये है जिससे अलगाववादियों के हौ सले पस्त हो रहे है। बन्दूक उठाने वालें लोगों  को मार दिया जावेगा । कश्मीर मे स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन सेना को मिल रहा है ।और इस प्रक्रिया से समस्या के ह लमे समय लग सकता है । श्री डामोर ने कहा कि भारत सरकार ने जम्मु कश्मीर में अजजा, अजा एवं अन्य पिछडा वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग के लिये भी 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिया है। कश्मीर मे चार जिले आतंकवाद से प्रभावित है और मेरे विचार से इन चार जिलों को मिला कर पृथक राज्य का गठन  किया जाना चाहिये ताकि ताकत के साथ आतंकवाद एवं अलगाववाद की समस्या का निपटारा किया जासकें । श्री डामोर ने कहा कि  आमतौर पर राज्यो का गठन भाषा के आधार पर होता है और ऐसे में चार जिलों के लिये पृथक राज्य बनाये जाने से समस्या का निराकरण करने में सहजता हो सकती है। श्री डामोर ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की प्रसंशा करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान मे आतंकवादी लश्करे तोयबों के ठिकानो कोखत्म करने को एक बडी उपलब्धि बताया । इसके  पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने आगन्तुक मीडिया के साथियों का स्वागत करते हुए पुलवामा मे हुई घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में संक्षिप्त उदबोधन दिया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, अजय पोरवाल, लक्ष्मणसिंह नायक, भूपेश सिंगोड, विश्वास सोनी, पपीश पानेरी, अजय सोनी, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

सांसद भूरिया ने किया पोने 2 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन नगर को मिली करोड़ों की सौगात , समस्याओं से मिलेगी निजात

jhabua newsझाबुआ । अपने चुनावी वचन पत्र में किए गए वादे को पूर्ण करते हुए नगर के वार्डों में जहां मूलभूत समस्याओं से रहवासियों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान करने में कटिबद्ध  कांग्रेस बहुमत वाली नगर पालिका   परिषद ने क्षेत्र के वार्डों में  कई विकास कार्य स्वीकृत किए जिन का भूमि पूजन 3 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने सिद्धेश्वर मंदिर परिसर से भूमि पूजन की शुरुआत की। इस अवसर पर रहवासियों को संबोधित करते हुए सांसद भूरिया ने कहा की हमने नगर पालिका चुनाव में जो जनता से वादे किए थे उन्हें पूरा करने में हम कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे बगैर किसी भेदभाव के नगर के संपूर्ण संपूर्ण वार्ड मैं मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी व राज्य शासन से नगर के हितार्थ करोड़ों के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा रही है वही इस अवसर पर ठेकेदारों को भी गुणवत्ता पूर्वक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया सांसद प्रतिनिधि व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य हो विकास करना रहा है नगर के हित में नगर की भौगोलिक स्थिति से संबंधित कई प्रोजेक्ट ओं पर विस्तृत चर्चा नगर निकाय  विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह सै भी हुई है जि ससे विकास के लिए राशी की कमी नहीं होने दी जाएगी ।नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मन्नू डोडिया र ने कहा कि हम प्रत्येक वार्डों में विकास कर रहे हैं चाहे वह सड़क नाली पानी बिजली कि समस्या हो हम उसके समाधान के लिए कटिबद्ध है।  उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना समस्त पार्षद गण साबिर फिटवेल  रशीद कुरेशी नरेंद्र संघवी अजय सोनी जुवान सिंह गुंडिया विवेक मेडा पप्पीश  पानेरी नरेंद्र राठौ रिया नूरजहां अब्दुल प्रीति जीतू पंचाल  धूमा डामोर बबलू कटारा आयुषी भाबर  मालू डोडिया र उषा येवले शहनाज हुसैन ऋषि डोडिया र प्रवक्ता हर्ष भट्ट नाथू लाल मिस्त्री मनीष व्यास गोपाल शर्मा मनोहर भंडारी रवि डोडिया हर्ष जैन दिवेश अमलियार दीपु डोडिया विशेष रुप से उपस्थित  हुऐ भूमि पूजन कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 1 गायत्री गली मैं सीसी रोड निर्माण जिसकी लागत 7 लाख 86 हजार  गृह लक्ष्मी महिला बैंक परिसर के पास से किया वार्ड क्रमांक 2 सीसी रोड निर्माण लागत 1 लाख 43 हजार इमामबाड़े से किया वार्ड क्रमांक 3 मैं 12 लाख 40 हजार नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 4 नाला निर्माण 18 लाख वार्ड क्रमांक 8 नाली निर्माण लागत दो लाख 99 हजार वार्ड 11 मोजीपाड़ा आरसीसी नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 13 सीसी रोड निर्माण लागत 6 लाख 20 हजार  राणापुर रोड सीसी रोड निर्माण 11 लाख 41 हजार लागत 11 लाख 55 हजार वनवासी आश्रम से अजनार तक सीसी रोड निर्माण 6 लाख 73 हजार  वार्ड क्रमांक 14 डीआरपी लाइन के पीछे नाली निर्माण लागत 6  लाख 73 हजार वार्ड क्रमांक 16 रामदास कॉलोनी सीसी रोड निर्माण 9 लाख 53 हजार उदयपुरीया सीसी रोड निर्माण 9 लाख नब्बे हजार वार्ड क्रमांक 18 सिद्धेश्वर कॉलोनी सीसी रोड निर्माण लागत 16 लाख 71 हजार वहीं संपूर्ण नगर में जर्जर हो चुकी नालियों के लिए 39 लाख व नगर के संपूर्ण वार्डों में हेड पंप खनन कार्यों का भूमि पूजन वार्ड क्रमांक 4 स्थित सज्जन रोड छोटा तालाब के समीप दीदार शाह दरगाह से किया गया । इस अवसर पर समस्त ठेकेदार वार्ड वासी उपस्थित थे  ।

अभा ब्राम्हण महासभा की झाबुआ अध्यक्ष रेखा शर्मा एवं सचिव प्रीती गोड़ मनोनीत, पुष्पामाला पहनाकर किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर 3 मार्च, रविवार को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती वीणा भार्गव एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे द्वारा अभा ब्राम्हण महासभा की झाबुआ तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रेखा अष्विन शर्मा, उपाध्यक्ष मंजुला देराश्री, सचिव प्रीती गोड़, सह-सचिव मुक्ता राकेष शर्मा, कोषाध्यक्ष रत्ना प्रेम, कार्यालय मंत्री रीना शर्मा, मीडिया प्रभारी स्मृति (मोना) भट्ट, प्रचार-प्रसार मंत्री सुषीला भट्ट एवं सीमा पंड्या, संयोजक संगीता त्रिवेदी, प्रवक्ता किर्ती देवल एवं मीनाक्षी शुक्ला को बनाया गया। संरक्षक श्रीमती मुन्नीदेवी शर्मा, लीला पंड्या, प्रेमलता उपाध्याय, सूर्यकांता पंड्या, मंजु व्यास को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती माया उपाध्याय, दीपाली पंडा, मधु जोषी, ज्योति जोषी एवं जया शर्मा को शामिल किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विजय लक्ष्मी शुक्ला, मधु व्यास, अंजू शर्मा, सारिका पंड्या, सुधा उपाध्याय, अमिता उपाध्याय, लीला त्रिवेदी, प्रीती गोड़ आदि द्वारा नव मनोनीत महिला पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बैठक में रानापुर तहसील की कार्यकारिणी ने भी सहभागिता की।

आदिवासी समाज का सामाजिक संवैधानिक जन-जाग्रति चिंतन शिविर का हुआ आयोजन 
    
jhabua news
झाबुआ। सांस्कृतिक, संवैधानिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक, नशामुक्ति जन जागरण सम्मेलन ग्राम बन तहसील रानापुर में संपन्न हुआ। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान से पधारे समाज चिंतक श्री भंवरलाल परमार, गुजरात से श्री सकजी गुरुजी, बड़वानी से पधारे जयस संस्थापक श्री विक्रम जी अछलिया जी, जयस प्रदेश प्रवक्ता श्री महेन्द्र कन्नौज थे, झाबुआ -अलीराजपुर-रतलाम के सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, झाबुआ विधायक श्री गुमान सिंह जी डामोर ने भी जय जोहार के उद्घोष के साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाले यहीं समाज के युवावर्ग ने मंच से प्रश्न पूछने लगे तब जनप्रतिनिधि इधर-उधर देखते हुए टाल-मटोल कर हां में हाँ मिलाते रहे।   कार्यक्रम का शुभारम्भ आदिवासी रीति-रिवाज पंचतत्व बाबादेव, धरती मां की पूजा अर्चना के साथ किया। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा, क्रांतिकारी टंट्या भील, वीर सेनानी परथी दादा भूरा, वीरांगना रानी दुर्गावती, तिलका माझी, राणा पुंजा भील, वीर एकलव्य, रघुनाथशाह मंडावी, शंकर शाह की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित कर पूजा अर्चना की। स्वागत भाषण सामाजिक कार्यकर्ता प्रो महेश भाबर ने देते हुए ‘‘आदिवासी चिंतन शिविर‘‘ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविर में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से पधारे वक्तागणों ओर रतलाम, अलीराजपुर, धार, खरगोन, झाबुआ से पधारे समाजजनों का स्वागत करते हुए समाज की संस्कृति, वैचारिक एकीकरण ओर संवैधानिक हकध्अधिकारों, जल-जंगल और जमीन का संरक्षण के साथ मालकियत का हक से सम्बंध में सारी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। शिविर में उपस्थित मुख्य वक्ता श्री भंवरलाल जी परमार ने आदिवासियों की ऐतिहासक सांस्कृतिक शुद्धिकरण व संवैधानिक अधिकारों से उपस्थित समाजजनों को अवगत करवाया। वहीं गुजरात से पधारे सकजी गुरुजी ने संस्क्रति बचाव, सामाजिक पारंपरिक रुढ़ी प्रथाओं की पर अपनी बात रखते हुए भील गीत के माध्यम से समाज को जाग्रत करने का संदेश दिया, जयस संस्थापक श्री विक्रम जी अछालिया ने आदिवासियों की पूजा पद्धति, कार्य शैली के बारे में बताया कि हम हर कार्य प्रकृति को आधार मानकर करते है, धरती, सूरज, चांद, वायु, अग्नि से हमारा अटूट संबन्ध है। शिविर में हजारों की संख्या में आदिवासी भाई बहन उपस्थित थे। जयस के प्रदेश प्रवक्ता श्री महेन्द्र जी कन्नौज ने अपने चिर परिचित अंदाज में आदिवासी गीत प्रस्तुत किया।संचालन श्री भीम सिंह जी मसनिया एवं अनिल कटारा ने किया।  आभार श्री लक्ष्मण जी डिंडोर ने माना।

गोवर्धननाथजी की हवेली केे 151 वें पाटोत्सव को लेकर प्रथम बैठक का हुआ आयोजन
भव्याति भव्य रूप  से पाटोत्सव आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये किया विचार विमर्ष 
jhabua news
झाबुआ । नगर मे वल्लभाचार्य पुष्टिमार्गीय सम्प्रदाय की पाट परंपरा के माध्यम से पिछले 151 बरसों से नगर के हृदय स्थल पर स्थित भगवान श्री गोवर्धननाथजी की हवेली के 16 जून 2019 को अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर  जून माह में मंदिर के भव्य पाटोत्सव मनाने को लकर रविवार सायंकाल 7 बजे गोवर्धननाथजी की हवेली में  प्रथम बैठक मंदिर के ट्रस्टी हरिश शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई्र । इस अवसर  पर रानापुर से विशेष मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिये गोपाल हरसौला , महेश हरसौला  विशेष रूप से उपस्थित हुए ।  माह जून में गोवर्धननाथजी की हवेली के स्थापना के 151 वे वर्ष में प्रवेश को लेकर  एक पखवाडे का आयोजन किये जाने हेतु बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये । ज्ञातव्य है कि 150 वर्ष पूर्व झाबुआ के तत्कालीन राजा गोपालसिंह जी द्वारा नाथद्वारा राजस्थान से भगवान की प्रतिमा को हाथी पर बिराजित करके यहां लाया गया था तथा तत्समय 1008 गोस्वामी गिरधारीजी महाराज ने विधि विधान से हवेली में भगवान गोवर्धनाथ जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से करवाइ्र्र थी, तब से आज तक उसी परंपरा के अनुसार भगवान के समयानुसार दर्शनों एवं उत्सवों का आयोजन यहां सतत होता चला आरहा है । ट्रस्टी हरिश शाह  ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटोत्सव के दौरान प्राप्त सुझावों एवं सहमति के अनुसार एक पखवाडे तक विभिन्न आयोजन किये जाना है जिसमें 11 दिवसीय ठाकुरजी के मनोरथ के अलावा सांध्यकालीन व्यावला आयोजन एवं छप्पन भोग अर्पण के अलावा भागवत कथा आदि का आयोजन इन्दौर से पूज्य दिव्येशजी महाराज के सानिध्य मे किये जावेगे । मंदिर के पूजारी पण्डित दिलीप आचार्य के अनुसार बैठक मे हुई चर्चा के अनुसार इस अवधि में महाराजश्री के वचनामृतों के अलावा संस्कार शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। पाटोत्सव आयोजन को लेकर रविवार को हुई प्रथम बैठक में बडी संख्या में पुरूष एवं महिलायें तथा यमुना मंडल की सदस्यायें जिसमें समाज सेवी अजय रामावत, मनोहर नीमा, जितेन्द्र शाह, शेष नारायण मालवीय,लक्ष्मीनारायण शाह, निरंजन चैहान सौभाग्यसिंह चैहान, राजेन्द्रकुमार सोनी, रमेशचन्द्र त्रिवेदी, बृजबिहारी त्रिवेदी, मोहनव्यास, राजेन्द्र अग्निहौत्री, श्रीमती प्रेमा भाटी, शीला त्रिवेदी, कृष्णा सोनी,, श्रीमती मंजु मिस्त्री, शिवकुमारी सोनी, पार्षद अजय सोनी, श्रीकिशन माहेश्वरी, राधेश्याम पटेल, श्रीमती विजया भट्ट, जयप्रकाश शाह, रमेश त्रिवेदी, उमाशंकर मिस्त्री, सत्यनारायण सोनगरा सहित बडी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे । श्री गोवर्धननाथजी की हवेली के 151 पाटोत्सव को धुमधाम से मनाये जाने के लिये नगर की धर्मप्राण जनता का सहयोग प्राप्त कर इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाये जाने के लिये आगामी बैठकों में भी विचार विमर्श किया जावेगा । प्रति रविवार को मंदिर में सायंकाल 6 बजे से इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जावेगा ।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च

$
0
0
मूंजखेड़ा में नहीं बनाया स्टापडेम तो भूख हड़ताल करेंगे ग्रामीण

sehore news
सीहेार। शासन ने मूंजखेड़ा बैराज निर्माण की स्वीकृति दी है लेकिन सिचांई विभाग इस स्टाप डेम को कादम पुर,गुलखेड़ी खजुरियों के मध्य बना रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी शासन के आदेश को हीं नहीें मान रहे है। स्टाप डेम का स्थान जानबूझकर कुछ सम्मन्न किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए परिवर्तित किया जा रहा है। अगर मूंजखेड़ा में स्टाप डेम को निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीणों जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।  श्यामपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मूंजखेड़ा के ग्रामीणों ने एडीएम बीके चतुर्वेदी को जनसुनवाई में पहुंचकर बताया की विधायक  और सिंचाई विभाग के अधिकारियों  के द्वारा बीते साल सूखी कृषि भूमियों की सिंचाई के लिए स्वीकृत मंूजखेड़ा बैराज निममूंजखेड़ा में नहीं बनाया स्टापडेम तो भूख हड़ताल करेंगे ग्रामीण  सीहेार। शासन ने मूंजखेड़ा बैराज निर्माण की स्वीकृति दी है लेकिन सिचांई विभाग इस स्टाप डेम को कादम पुर,गुलखेड़ी खजुरियों के मध्य बना रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी शासन के आदेश को हीं नहीें मान रहे है। स्टाप डेम का स्थान जानबूझकर कुछ सम्मन्न किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए परिवर्तित किया जा रहा है। अगर मूंजखेड़ा में स्टाप डेम को निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीणों जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।  श्यामपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मूंजखेड़ा के ग्रामीणों ने एडीएम बीके चतुर्वेदी को जनसुनवाई में पहुंचकर बताया की विधायक  और सिंचाई विभाग के अधिकारियों  के द्वारा बीते साल सूखी कृषि भूमियों की सिंचाई के लिए स्वीकृत मंूजखेड़ा बैराज निर्माण का शिलान्यास किया गया था लेकिन विभाग के द्वारा अन्य गांवों के रसूखदार किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने के लिए डेम का स्थान बदल दिया गया। ग्रामीण करण सिंह राठौर, हैमराज सिंह, दयाराम प्रीतम सिंह, मुकेश मालवीय, थान सिंह, राम सिंह, अतुल गौर, धन सिंह, छगन लाल, रामबाबू, जशरथ सिंह, हमीद खां ओम प्रकाश, नन्द किशौर, विक्रम सिंह, प्रेम सिंह सहित अन्य किसानों ने प्रशासन से मूंजखेड़ा स्टाप डेम को तय स्वीकृत स्थान पर हीं बनाने की मांग की है। 

पालको ने किया तय, नहीं पालेंगे सुअर, शहर की स्वच्छता में देंगे पूरा योगदान 
पालकों ने मांगा प्रशासन से नया रोजगार 
sehore news
सीहोर । शहर की स्वच्छता को कायम रखने के लिए सुअर पालक सोनकर समाज के लोग सामने आए है। समाज के लोगों ने अपने जानवरों को शहर से हटाना शुरू कर दिया है। सुअर पालकों ने स्वयं आगे आकर शहर के गल्ला मंडी, भोपाल नाका, हाउंसिग बोर्ड, ग्वाल टोली क्षेत्रों में घूम रहे दो सौ से अधिक सुअरों को मंगलवार को पकड़ा है। जानवरों को दो  ट्रकों में भरकर महाराष्ट्र भेज दिया गया है। समाज के शेखर सोनकर ने कहा की नगर पालिका के नियमोंनुसार सोनकर समाज के दो दर्जन से अधिक परिवार सुअर पालन का कार्य कर रहे थे। जानवरों के पालन से रोजीरोटी कमा रहे थे। सुअर विचरण पर प्रतिबंध होने से कई परिवारों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। इस के अलाबा हमें कोई दूसरा कार्य भी नहीं आता है। समाज मेें शिक्षा का स्तर भी ठीक नहीं है। समाज के विमल सोनकर दिलीप सोनकर मुकेश जानी जित्तू धर्मेद,्र दीपक, अशोक, जीवन, कालू सतीश राहुल गणेश हीरालाल भी नपा के द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने को तैयार है लेकिन उन्होने प्रशासन से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है। 

अचल सम्पत्ति के मुल्यांकन संबंधी अंतिम तिथि 8 मार्च

उप जिला मुल्यांकन समिति सीहोर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज, इछावर एवं दोराहा द्वारा अचल सम्पत्ति के मुल्यांकन संबंधी अंनतिम दरें वर्ष 2019-20 के प्रस्ताव जिला मुल्यांकन समिति को प्राप्त हो चुके है। उक्त प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालयों में  अवलोकन के लिये उपलब्ध हैं। जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति सीहोर ने बताया कि प्रस्‍तावित दरों के संबंध में जन साधारण अपने सुझाव एवं आपत्ति दिनांक 08 मार्च,19 तक कार्यालयीन समय में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण

sehore news
प्रति मंगलवार की भांति कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जिले भर से आए लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जो आवेदन पत्र प्राप्त हुए उनमें पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, बीमारी में सहायता, आर्थिक सहायता, नामांतरण, बंटवारा, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत आदि से संबंधित थे। इस जनसुनवाई में 52 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन दिए।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे गणित विषय की परीक्षा संपन्न

मंगलवार 5 मार्च को जिले के 105 परिक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हुई। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशनुसार धारा 144 तहत जारी निषेधात्मक आदेश का पालन किया गया जिसमें किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश परिक्षा केन्द्र पर पूर्णत: वर्जित रहा। कलेक्टर के निर्देशानुसार 105 परिक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई एवं संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की उपस्थिति मे परीक्षा आयोजित की गई। साथ ही संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दलों द्वारा सघन भ्रमण किया गया। आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जिला प्रशासन की मुस्तेदी के कारण एक भी नकल प्रकरण सामने नही आया। आयोजित परीक्षा में कुल दर्ज छात्र संख्या 26827, छात्रों की उपस्थित 25984 एवं अनुपस्थित 843 रही। जिला प्रशासन की सख्ती से परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में 04 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई हैं साथ ही परीक्षा कक्ष में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित है।

महिला स्वास्थ्य शिविरों में जांची जा रही महिलाओं की सेहत
ग्राम स्तर पर 127,विकासखण्डों में 22 तथा जिला स्तर पर 10 शिविर लगेंगे
जिले में ग्राम, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर महिलाओं की सेहत जांची जा रही है। इस दौरान दवाईयों का वितरण भी  किया जा रहा है। आयोजित इन शिविरों में किशोरी बालिकाओं की रक्तअप्लता तथा माहवारी से संबंधित समस्या की पहचान एवं उपचार की जा रही है वहीं गर्भवती महिलाओं में खून की कमी, रक्तचाप, डायबिटिज, अन्य हाईरिस्क की  पहचान एवं उपचार तथा इलेक्टीव सीजर हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। अन्य आयुवर्ग की महिलाओं मे उच्च रक्तचाप, डायबिटिज, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, निःसंतानता स्त्रीरोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान कर उनका उपचार किया जा रहा है। प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं में गृहभेट के दौरान एनीमिया से बचाव, प्रबंधन, हेतु  कृमिनाशक की एग गोली तथा साप्ताहिक आयरन की गोली का वितरण भी ग्राम स्तरीय शिविरों में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.प्रभाकर तिवारी के अनुसार श्यामपुर ब्लॉक में ग्राम स्तर के 31, नसरूल्लागंज में 24, इछावर 17, बुदनी 23 तथा आष्टा में 32 ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं विकासखण्ड स्तरीय शिविरों में श्यामपुर , आष्टा, नसरूल्लागंज, इछावर में 5-5 तथा बुदनी विकासखण्ड में 2 महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर 10 महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ब्लॉक स्तर से रेफर महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। जिला स्तर पर रौशनी क्लीनिक में भी महिलाओं को उचित एवं संपूर्ण उपचार शासकीय खर्च पर दिया जाएगा। ग्राम स्तर के शिविरों में वजन, लंबाई, बीपी, हिमोग्लोबिन, पेशाब की निःशुल्क जांच कर चिकित्सकों के पास भेजी जा रही है। विकासखण्ड स्तरीय शिविरों में पूर्व प्रसव में ऑपरेशन, संतना उत्पत्ति के दौरान ज्यादा खून का बहना, 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में हृदय रोग, मधुमेह, मलेरिया या पीलिया, टेढ़ा उल्टा बच्चा शरीर पर सूजन, बच्चे का ना घूमना इत्यादि कई गंभीर परिस्थितियों की सूक्ष्म जांच की जा जाएगी। संतानहीनता, कैंसर, अत्यधिक रक्तस्त्राव, उच्च रक्तचाप, 8 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन वाली महिलाओं को इंजेक्शन आयरन सुक्रोज/ब्लड ट्रांसफ्यूजन के प्रबंधन हेतु ग्राम स्तरीय शिविरों से विकासखण्ड स्तर पर रेफर किया जाएगा। शिविर के दौरान एनीमिक महिलाओं को फेरस सल्फेट की गोली हिमोग्लोबिन स्तर के आधार पर प्रदान की जाएगी।

हरी शंकर सुलोदिया बने प्रदेश सचिव

सीहोर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राहुल यादव की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल सोशल मीडिया के प्रदेशाध्यक्ष अभय तिवारी और जिलाध्यक्ष पुनित तिवारी ने शहर के सक्रिय नेता एडवोकेट हरीशंकर सुलोदिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल सोशल मीडिया का प्रदेश सचिव मनोनित किया है। श्री सुलोदिया की नियुक्ति पर कांग्रेस नेताओं और अन्य शहरवासियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, चेतन वास्तवार, रवि पांडे, गुड्ड वेल्डर, आजम लाला, सन्नी यादव, शुभम रैकवार, अमित सेन, गोलू सेन, रवि सेन आदि शामिल है। 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर भाजपा नगर मंडल द्वारा  जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

sehore news
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर मंडल के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने यहां पर मौजूद युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रक्तदान महादान की तरह है। रक्तदान करने से कई फायदे भी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के नगर मंडल के सह मिडिया प्रभारी आनंद सागर समाधिया ने बताया कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन पर नगर मंडल के अध्यक्ष प्रिंस राठौर की प्रेरणा पर बड़ी संख्या में यहां पर युवाओं ने जरूरतमंदों को रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान यहां पर ब्लड के लिए आए जरूरतमंदों मुकेश मालवीय, ओमप्रकाश और विरेन्द्र भाटी और शोकिन आदि अन्य लोगों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में दीलिप राठौर, मनीष राठौर, संजय राठौर, वासू आदि शामिल थे। वहीं शिविर के दौरान भाजपा के आशीष पचौरी, अमित निखरा, ओम यादव, श्रीमती अनिता भंडेरिया, हर्षा राठौर, रोहित यादव, राजेश परिहार, बना प्रजापति, गुलशन जैन, अशुतोष त्यागी, प्रदीप जैन आदि शामिल थे। 

तेज रफतार डंफरों ने एक हीे परिवार के पांच लोगों को उतार दिया मौत के घाट 
डंफरों पर रोक लगाने की  मांग धरने पर बैठे पीडि़त परिजन 
sehore news
सीहोर।नांदनेर और सरदार नगर रेत की अवैध खदान से आ रहे डंफरो पर रोक लगाने की मांग  को लेकर ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे। इधर ग्रामीणों ने परिवार में लगातार हो रही मौतों और बाबई होशंगाबाद जाने वाली सड़क पर मौजूद जान लेवा क्षत्रिग्रस्त पुल को दुरूस्त कराने के लिए  आमरण अनशन शुरू कर दिया है। नांदनेर पर बने हुए पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगी है।  इसके बाबजूद भी पुल पर रेत के भारी डम्फर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जबकि उस पुल का एक पिलर भी क्षतिग्रस्त है।  किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। 

बेरोकटोक दौड़ रहे खतरनाक डंफर 
प्रशासनिक अधिकारी पीडि़त परिवार की कोई भी मदद नहीं कर रहे है। हालात एैसे है की डंपर चालक और मालिक कलेक्टर और  प्रभारी मंत्री का आदेश भी मानने को तैयार नहीं है। शाम 6बजे से सुबह 6 बजे तक रेत के डंफरो को चलने पर भी रोक लगा दी है लेकिन बेरोकटोक डंफर दौड़ाए जा रहे है। इधर नांदनेर पुल के मामले में भी सीहोर होसंगावाद प्रशासन कुछ करने को तैयार नहीं है। सरदारनगर और नांदनेर रेत खदान से रेत यहां लाई जा रही है। 

मौत पर हो रहीे है मौत 
कलेक्ट्रेट पहुंचे पीडि़त गणपत सिंह चौहान के परिवार में पिछले चार सालों में सरदार नगर रेत खदान और नांदनेर कि अवैध रेत खदान से तेज रफ्तार से आने वाले रेत के अवैध डम्फरों की चपेट में आने से हो चुकी है।  बिगत 28 फरबरी को भी गांव के दो सदस्यों की मौत हो गई है।  इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दस डंफरो को आग के हवाले कर दिया था। परिजन जब तक नांदनेर और सरदार नगर की अवैध रेत खदान से आ रहे रेत के डंफरो पर कार्यवाही नहीं की जाती और यह पूर्ण रूप से बंद नहीं किए जाते है तब तक आमरण अनशन जारी रखेंगे। गांव के दीपेश चौहान का कहना है कि हम इस आमरण अनशन को गांव में घर के अंदर ही बैठकर कर रहे है। लगातार हो रहीं मौतों से गांव में दहशत माहौल है कि कोई भी व्यक्ति बाजार जाने से डर रहा है।  ग्रामीणों में भय बना हुआ है की  कहीं कोई डम्फर हमे भी न उड़ा दे। 

दलित फरियादी से रेहटी तहसीलदार बोले तु मेरे इलाके में होता तो  जिंदा जमीन में गाड़ देता 
कलेक्ट्रेट परिजनों के साथ पहुंचा पीडि़त कृषि मंत्री को भी की है में  लिखित शिकायत दबंगों ने की दलित की जमीन अपने नाम   
sehore news
सीहेार। रेहटी क्षेत्र के ग्राम मोगरा के दलित कृषक बलबान सिंह की भूमि भाजपा नेता के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दबंग के नाम कर दी। दबंगों के द्वारा की गई मारपीट और पुलिस के अत्याचार से तंग होकर न्याय मांगने और फर्जी दस्तावेजों को निरस्त कराने की मांग लेकर जब दलित तहसील कार्यालय पहुंचा तो तहसीलदार ने कहा की तु तहसीलदार का पावर नहीं जानता है तु मेरे इलाके में होता तो अबतक तुझे जिंदा जमीन में हीं गाड़ देता तहसीलदार की उक्त बात सुनकर फरियादी बलबान सन्न हीं रह गया। यह घटना जनवरी माह की है तब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। दलित को डरा धमका कर भगा दिया गया। हिम्मत कर बलबान ने अब कलेक्टर और कृषि मंत्री को शिकायत की है। जिस में परिजनों ने दस्तावेजों की निष्पक्ष जांच करने और पुस्तेनी कृषि भूमि को दबंगों के नाम करने सहित गरीब दलित वंचित वर्ग के किसान के साथ दुव्र्यवहार करने वाले तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं करने की मांग की गई है।  कलेक्ट्रेट पहुंचे बलबान सिंह गुहाटिया पुत्र महेश प्रसाद ने बताया की ग्राम मोगरा में 18 एकड़ ३६ डिसमिल एवं 7 एकड़ कृषि भूमि पिता और दादा के नाम है इस भूमि पर कब्जा भी है और कृषि कार्य वर्षो से कर रहे है। उक्त भूमि शासकीय अभिलेखों में वर्ष १९६२ से दर्ज है। इस कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों और प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त प्रभावशाली मुकेश कुमार पुत्र किशोरी लाल हरनारायण पुत्र राम प्रसाद सहित अन्य ने अपने नाम करा लिया। दबंगों ने सीधे भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की। जबकी मामला कोर्ट में विचाराधीन था। दबंगों ने फर्जी कब्जे का प्रतिवेदन भी बना लिया। मंगलवार को कलेक्टे्रट पहुंचे बलबान गुहाटिया, बाबूलाल, रमेश चंद्र, पुनिया बाई, फूल बाई, फूलवति बाई, राम भरोश, दिनेश, रामलाल आदि ने न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च

$
0
0
प्रदेश में कृषि क्षेत्र को कमजोर नही होने दूंगा-मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
  •  आगामी तीन दिन मंे 25 लाख किसानों का ऋण माफ होगा, मुख्यमंत्री ने 36 गौ-शालाओं की आधार शिला रखी

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विदिशा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पात्रताधारी किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र प्रदाय किए।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र को कमजोर नही होने दूंगा। कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। मध्यप्रदेश का 70 प्रतिशत लोगो का जीवन कृषि पर आधारित है जो मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था के उन्नयन का प्रमुख आधार हैै। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि आगामी तीन दिनों में प्रदेश के 25 लाख किसानो का ऋण माफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वचनपत्र मेें जो कहा है उसका अक्षरशः पालन कर संबंधित वर्ग को अविलम्ब लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीति और नियत का परिचय इन 70 दिवसोें में आमजनों को खासकर किसान भाईयों, वृद्वजनों की पेंशनवृद्वि, युवाजनों के उत्थान संबंधी कार्यो को कार्यरूपों में पर्णित कर संदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि डिफाल्टर ही नही चालू खाताधारक कृषकों का भी ऋण माफ किया जा रहा है। प्रदेश का किसान जन्म से लेकर मृत्यु तक कर्ज में डूबा रहता है ऐसे समय राज्य सरकार द्वारा जो दो लाख तक की ऋण माफी की जा रही है उससे कृषि क्षेत्र में बढावा मिलेगा। उत्पादन बढ़ने से किसान ही नही वरन् क्षेत्र की आय में वृद्वि होती है। जब तक किसान सम्पन्न नही होगा तब तक मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था ठोस नही हो सकती है। राज्य सरकार हर चुनौती का सामना कर किसानो को परेशान नही होने देगी।  मुख्यमंत्री श्री कमनाथ ने कहा कि गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में भी शीघ्र ही किसानो को नई सौगाते मिलने वाली है।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में नए विश्वास का वातावरण निर्मित हो रहा है ताकि औद्योगिक क्षेत्र मेें युवाजनों को रोजगार की सीधी प्राथमिकता सुनिश्चित की जा सकें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश का खजाना खाली मिला है। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी वचन पत्र के वादो को पूरा किया जाएगा। इसमें कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को टूटने नही दूंगा।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विदिशा जिले की 36 गौशालाओं की आधार शिला रखी वही बासौदा से सिरोंज डामरीकृत सड़क मार्ग का लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र 12 कृषकों को प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए। वही मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना के पांच हितग्राहियों को 48-48 हजार चैक प्रदाय किए।  एसएटीआई के प्रागंण में सम्पन्न हुए फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि विदिशा जिला पिछडे़ जिलो की सूची में शामिल है इससे अंदाजा लगाया जाता है कि पिछले कई सालो से क्या-क्या विकास कार्य किए गए है और किसानों के हितो में क्या-क्या निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी नें विकास की नई तस्वीर जो छिंदवाडा में प्रदर्शित की है वह पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है। विदिशा जिला देश के विकसित जिलों में शामिल होगा को मूर्तरूप देने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन ने भी सम्बोधित किया।  ज्ञातव्य हो कि आज कार्यक्रम स्थल पर 23217 किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र प्रदाय किए गए है। विदिशा जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 237923 किसानों का ऋण माफ किया गया है। माफी एवं सम्मान प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा रहे है। प्रथम चरण में 57885 किसानों के चालू खाते में 122.52 करोड़ तथा 27263 किसानो के कालातीत खातो में 162.14 करोड़ राशि जमा की गई है। जिले में 36 गौ-शालाओं का निर्माण कराया जा रहा है, गौ-शालाओं का कुल रकबा 124.57 हेक्टेयर एवं चारागाह हेतु 160.84 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। प्रत्येक गौ-शालाओं में 100-100 गौ-वंश को रखा जाएगा। हर गौ-शाला की लागत तीस लाख रूपए है।  लोकार्पित गंजबासौदा से सिरोंज सडक मार्ग की कुल लम्बाई 42 किलोमीटर है यह सड़क मार्ग 79.36 करोड़ की लागत से पूर्ण कराई गई है।   कार्यक्रम स्थल पर भूतपूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर, श्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी के अलावा जिला जय किसान फसल ऋण माफी क्रियान्वयन समिति के सदस्य सर्वश्री सुभाष बोहत, श्रीमती मर्सरत शाहिद, श्रीमती ज्योत्सना यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, हितग्राहीगण एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना से लाभांवित होने वाले हजारो की तादाद में कृषकबंधु मौजूद थे। 

विधायक शषांक भार्गव ने विदिषा के विकास एवं विभिन्न संगठनों की माॅगों के संबंध में मुख्यमंत्री जी को अनुरोध पत्र सौंपाः
विदिषाः विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने फसल ऋण माफी हितग्राही सम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को विदिषा के विकास हित में 12 सूत्रीय अनुरोध पत्र सौपाः-
मकोडिया बांध निर्माण कार्य की स्वीकृति।  बेरोजगारों के हित में विदिषा में गारमेन्ट्स पार्क निर्माण। कृषकों एवं युवाओं के हित में कृषि पर आधारित उधोग की स्थापना। साॅची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विष्वविधालय जो रायसेन के पास किराये के भवन में संचालित है इसे विदिषा में संचालित किया जाए। नगर विदिषा हेतु फ्लाय ओव्हर ब्रिज, बीना रिफायनरी में आस-पास के जिलों के बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाए। बासौदा, सिरोंज, ब्यावरा रेल लाईन सुविधा दिये जाने। कृषकों के हित में गेहॅू पर 200 रूपये प्रति क्वंटल बोनस दिया जाए। विदिषा, शमषाबाद, नटेरन तहसील में सिचाई सुविधा विहीन ग्रामों में नहरो का निर्माण किया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंषनों में गरीबी रेखा के बंधन को समाप्त किया जाए। होमगार्ड सैनिकों की सेवा पुलिस कर्मियों के समान नियमित किया जाए।  चिटफण्ड कंपनियों में आम आदमी की जमा पॅूजी वापिस दिलाए जाने के लिए सरकार की ओर से कानूनी कार्यवाही की जाए।  भूमि विकास बैंक कर्मियों को संविलियन म.प्र. शासन के अन्य विभागों में यथाषीघ्र किये जाने एवं साथ ही एस.ए.टी.आई. काॅलेज विदिषा में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के हित में यथाषीघ्र अनुदान राषि स्वीकृत किये जाने के संबंध में सादर अनुरोध मा. मुख्यमंत्री जी से किया। सफल आयोजन के लिए विधायक शषांक भार्गव ने समस्त अन्नदाता कृषकों, कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रषासन के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मुन्ना भैया जैन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, कमल सिलाकारी, रणधीरसिंह ठाकुर, राकेष कटारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, रईस अहमद कुरैषी, नंदकिषोर शर्मा, नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, शैलेन्द्र भदौरिया, महेन्द्र यादव, मनोज कपूर, प्रदीप गुप्ता, अजय दाॅतरे, बसंत पीतलिया, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, दीवान किरार, पार्षदगण विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, आषीष भदौरिया, राजेष नेमा, अनिल यादव, नवनीत कुषवाह, घनष्याम महेष्वरी, ब्रजेन्द्र वर्मा, मनोज खींची, गजेन्द्र रघुवंषी, अविनाष सनेहा, वैभव भारद्वाज, प्र्रियंका किरार, वीरसिंह रघुवंष गजार, मण्डलम अध्यक्षगण धर्मेन्द्र यादव, बसीम खान, मनोज जैन, षिवचरण शर्मा, वीरेन्द्र राजपूत, संतोष गुर्जर, गौरव दांगी, देवेन्द्र दंागी, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, डाॅ. जितेन्द्र दांगी, उमेष चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, ललित तिवारी, डी.के. रैकवार, दषन सक्सैना, अभिषेक शर्मा, महेन्द्र विष्वकर्मा, मनोज कुषवाह, योगेन्द्र राय, अब्दुल हक, कोमल जाटव, रामलाल अहिरवार, षिवराज पिपरोदिया, दीपक दुबे, राजकुमार डीडोत सहित ब्लाॅक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक एवं एन.एस.यू.आई. के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें। 

मुख्यमंत्री जी के हाथो से लाभांवित होने वाले हितग्राही 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मंगलवार को विदिशा के एसएटीआई काॅलेज के प्रागंण में सम्पन्न हुई जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को प्रदाय किए।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिन 12 किसानों को ऋण माफी व सम्मान पत्र प्रदाय किए उनमें लटेरी तहसील के ग्राम मुण्डेला समिति कोलुआपठार के कृषक श्री श्याम सिंह को 43750 रूपए का, बासौदा तहसील के ग्राम माॅगरोद के कृषक श्री बृजेन्द्र सिंह की 195689.50 रूपए, गुलाबगंज तहसील के ग्राम रूसल्ली के कृषक श्री लाखन सिंह मीना का 191407.63 रूपए, पठारी तहसील में पठारी ग्राम के कृषक श्री रजत कुमार का 46342.25 रूपए, विदिशा तहसील के ग्राम सतियाखेडी के कृषक श्री आफाक हुसैन का 168954 रूपए, त्योंदा तहसील के ग्राम खामखेडा के कृषक श्री रामगुलाम सिंह का 151300 रूपए, नटेरन तहसील के ग्राम नागौर निवासी कृषक श्री मुकेश सिंह का 44287 रूपए, सिरोंज तहसील में ग्राम पामाखेडी के कृषक श्री जानकी प्रसाद शर्मा का 114171 रूपए, कुरवाई तहसील के ग्राम करईबैरखेडी के कृषक श्री चन्द्रभान सिंह का 199985.50 रूपए, ग्यारसपुर तहसील के ग्राम बसियाखास के कृषक श्री रामसेवक का 195815.40 रूपए, शमशाबाद तहसील के में पिपलधार के कृषक श्री रामनारायण यादव का 44473 रूपए तथा कुरवाई तहसील में ग्राम सरखण्डी के कृषक श्री नत्थू का 198446.94 रूपए ऋण माफी का चैक प्रदाय किया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभांवित होने वाले पांच हितग्राहियों को शुभार्शीवाद देते हुए उन्हें क्रमशः 48-48 हजार रूपए के चैक प्रदाय किए। मुख्यमंत्री जी ने जिन दम्पति हितग्राहियों को चेक प्रदाय किए उनमें ग्राम खेरूआहाट की विनीता हैदरगढ के अरविन्द को, रंगई के गीताबाई-घनश्याम को, हडा की पूजा कुशवाह विदिशा के अंकित को, गमाखर की रामजानकी विदिशा के दीपक को, उदयगिरी की रूबी जहां रायसेन के शादाब शामिल है। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभांरभ 

vidisha news
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभांरभ कार्यक्रम आज विदिशा शहर में स्थित जय स्तंभ के समीप की सीएससी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाइव भाषण का प्रसारण देखा-सुना गया है।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप पेंशन कार्डो का वितरण किया। जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि असंगठित कामगारो के लिए पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवायएम) ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 15 हजार से कम है। उनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। योजना का लाभ लेने हेतु वे अपना पंजीयन नजदीक की सीएससी के माध्यम से करवा सकते है। इस योजना में श्रमिकों को पंजीयन के समय उम्र अनुसार हर माह 55 रूपए से 200 रूपए के मध्य एक निश्चित राशि जमा करनी होगी। केन्द्र सरकार द्वारा जमा राशि के बराबर श्रमिकों के खाते में जमा की जाएगी। श्रमिक द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेन के पश्चात् प्रत्येक माह तीन हजार रूपए की पेंशन की पात्रता रहेगी। पेंशन शुरू होने के पश्चात् श्रमिक की मृत्यु होने की दशा में श्रमिक के पति या पत्नि को 1500 रूपए की पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था होगी।  कार्यक्रम स्थल पर सीएससी प्रबंधक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक प्रबंधक तथा जिले के अन्य सीएससी केन्द्रों के संचालक एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

गणित विषय मेें 923 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी हाई स्कूल परीक्षा टाइम टेबिल के अनुसार आज दसवीं का गणित विषय की परीक्षा जिले में सम्पन्न हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुल दर्ज 23418 में से 22495 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। गणित विषय की परीक्षा में नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नही किया गया है जबकि 923 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

शिक्षा स्थायी समिति की बैठक आज

जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई अहिरवार की अध्यक्षता में जिपं की जिला शिक्षा स्थायी समिति की बैठक छह मार्च को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में अपरान्ह 12 बजे से आयोजित की गई है।  बैठक मेें मुख्यतः गणवेश वितरण की जानकारी, आय, व्यय के साथ-साथ प्रायवेट स्कूलों की जिले में संचालित संख्या व नियमावली के अलावा अतिथि शिक्षकों की जानकारी, जिले में भवनविहिन शालाओं की संख्या एवं कारण तथा अपूर्ण निर्माण भवनो की जानकारी तथा शौचालय व शालाओं के रिपेयरिंग संबंधी कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

मुख,गला, कैंसर, थायरायड एंव नेत्र परीक्षण षिविर 10 मार्च को

विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 10 मार्च कोसुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव आधुनिक मषीनों से आखों की जांच सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में ऐसे मरीज मुख एंव गले के कैंसर,गिले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीज अपना पंजीयन में 10 मार्च रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

2 लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार-भार्गव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि ऋण माफी योजना को लेकर विपक्षी दल के नेता किसानों के बीच भांति-भांति के भ्रम फैला रहें है। किसानों को समझाते हुए श्री भार्गव ने कहा कि मार्च 2018 में सहकारी बैंकों के ऋण कन्वर्जन होने से अभी किसानों के खाते में कम राषि आ रही है। माफी नीति अनुसार तीन चरणों में ऋण माफी होगी। उन्होंने ऋण माफी की तीन किष्तों तक किसानों को इंतजार करने को कहा। उन्होंने जिले के किसानों को वचन देकर आष्वस्त किया कि तीन किष्तों में हर हाल में किसानों का 2 लाख तक ऋण माफ होगा यदि ऐसा नहीं होगा तो मैं हर सजा भुगतने के लिए तैयार हॅू।  मैं, मोदी जैसा झूठा नहीं हॅू कि 50 दिनों में काला धन और 15 लाख हर खाते में नही आयेगें तो मुझे चैराहे पर लटका देना का वायदा कर जनता को ठग लें। कांग्रेस, भाजपा जैसी झूठी पार्टी नहीं है कांग्रेस वचनबद्ध पार्टी है जो वचन दिए है वह पूरे करके दिखाऐंगे। 

बिहार : भाकपा ने जवान के पार्थिव शरीर की उपेक्षा किये जाने की कड़ी आलोचना की

$
0
0
cpi-condemn-bihar-government
पटना 05 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कष्मीर में हाल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवान के पार्थिव शरीर पटना आने पर बिहार की एनडीए सरकार और एनडीए के घटक दलों के नेताओं द्वारा उपेक्षा किये जाने की कड़ी आलोचना की है। आज यहां जारी अपने बयान में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि बिहार के सीआरपीएफ के जवान पिटू सिंह 01 मार्च को जम्मू-कष्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेठ में शहीद हो गये थे। उनका पार्थिव शरीर 03 मार्च को पटन एयर पोर्ट पर लाया गया था। लेकिन यह निन्दनीय है कि शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार की एनडीए सरकार के एक भी मंत्री या एनडीए घटक दलों के एक भी बड़े नेता एयरपोर्ट पर नहीं गये। जबकि मुख्यमंत्री नीतीष कुमार सहित सभी मंत्री और जदूय-भाजपा और लोजपा के सभी बड़े नेता पटना में मौजूद थे।  दुख तो इस बात का है कि शहीद के पार्थिव शरीर पटना पहुँचने के कुछ ही घंटे बाद संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना एयरपोर्ट पर जब पहुँचे तो राज्य सरकार के सभी मंत्री और जदयू भाजपा एवं लोजपा के सभी बड़े नेता दौड़े-दौड़े उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुँच गये। इन नेताओं की दृष्टि में देष के लिए शहीद होने वालों का महत्व से नरेन्द्र मोदी का महत्व ज्यादा है।  बिहार के एनडीए नेताओं द्वारा यह न सिर्फ शहीदों का अपमान है, बल्कि राष्ट्र का भी अपमान है। चैंकाने वाली बात तो यह है कि शहीद पिंटू सिंह का दाह संस्कार उनके गृह जिला बेगूसराय में उसी दिन हुआ। लेकिन वहा भी कोई मंत्री या एनडीए के नेता नहीं पहुँचे। हास्यास्पद बात तो यह हुई कि एक मंत्री वहां पहुँचे तब पहुँचे जब दाह संस्कार संपन्न हो चुका था।  सेना की शान में चिधड़ने वाले नरेन्द्र मोदी और एनडीए के नेता सेना के शहीदों को अपमानित करने में भी नहीं शर्माते हैं। नीतीष कुमार और नरेन्द्र मोदी ने शहीद पिंटू सिंह के अपमान पर देष से माफी भी नहीं मांगी है। लेकिन देष की जनता खासकर बिहार की जनता शहीद के इस अपमान की सजा जल्द ही देगी।

बिहार : 13 प्वायंट रोस्टर के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में माले कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.

$
0
0
रेलवे के परिचालन को किया बाधित, यातायात भी हुआ बाधित.खेग्रामस ने आरक्षण में कटौती के साथ-साथ गरीबों-गृहविहीनों को राष्टीय स्तर पर रजिस्टर बनाने की मांग पर जिला व प्रखंड मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन, राष्टपति के नाम सौंपा ज्ञापन.
bihar-bandh-against-13-roster
पटना 5 मार्च 2019 13 प्वायंट रोस्टर प्रणाली को वापस लेने, 200 प्वायंट रोस्टर प्रणाली पर अध्यादेश लाने, गैर संवैधानिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को रद्द करने, आदिवासियों के विस्थापन पर रोक तथा गरीबों-गृहविहीनों के राजिस्टर बनाने की मांग पर आज भारत बंद के समर्थन में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने बिहार के विभिन्न इलाकों में रेलवे के परिचालन को बाधित किया, राष्टीय व राजकीय पथों पर यातायात परिचालन बाधित किया और जगह-जगह प्रदर्शन किए. इसी आंदोलन से जुड़कर खेग्रामस ने दलितों-गरीबों के वास-आवास पर किए जा रहे हमले के खिलाफ सभी दलित-गरीबों व गृहविहीनों के लिए राष्टीय स्तर पर रजिस्टर बनाने की मांग पर भारत बंद के समर्थन में जिला व प्रख्ंांड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए. प्रदर्शन के दौरान खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित और देश के राष्टपति के नाम संबोधित ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को सौंपा. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि दलितों व पिछड़े समुदाय को प्राप्त आरक्षण पर केंद की मोदी सरकार लगातार हमला कर रही है ओैर उसे समाप्त करने पर तुली है और दूसरी ओर उसने संविधान विरोधी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का झुनझुना लाया है. दलितों व पिछड़ों के आरक्षण में कटौती और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 10 प्रतिशत का प्रावधान  संविधान विरोधी कदम है. 13 प्वायंट रोस्टर प्रणाली लागू होने से विश्वविद्यालयों में दलित व पिछड़े वर्गों के छात्रों की रही सही संभावना भी खत्म हो जाएगी. एक भी आरक्षित वर्ग ंके छात्र शिक्षक के रूप में बहाल नहीं हो सकेंगे. आज के भारत बंद ने इसे वापस लेने तथा 200 प्वायंट रोस्टर प्रणाली पर अध्यादेश लाने की मांग को गति प्रदान की है. केंद्र सरकार को तत्काल इस पर अध्यादेश लाना चाहिए. खेग्रामस महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि न केवल दलित व पिछड़े समुदाय के आरक्षण में कटौती की जा रही है, बल्कि उन्हे पूरे देश में वास की जमीन से विस्थापित किया जा रहा है. बिहार में तो खासकर बरसो से बरस से बसे गरीबों को भी बेदखल किया जा रहा है. बिहार में लाखों गरीबों को या तो उजाड़ दिया गया है अथवा उजाड़ने की नोटिस दी गई है. आजादी के इतने सालों बाद भी हाउसिंग राइट मौलिक अधिकार का दर्जा प्राप्त नहीं कर सका है. आज इसके खिलाफ पूरे राज्य में खेग्रामस के बैनर से लाखों गरीबों ने जिला व प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. सरकार जंगलों में आदिवासियों को उजाड़ रही है और बिहार में दलित-गरीबों को. मोदी की इस कारपोरेटपरस्ती को पूरा भारत देख रहा  है और आने वाले दिनों में सबक सिखायेगा.

रेलवे का परिचालन बाधित
आरा में भाकपा-माले, आइसा व आरवाईए कार्यकर्ताओं ने रेलवे के परिचालन को बाधित किया.  माले के लोकप्रिय नेता राजू यादव के नेतृत्व में शहर में मार्च निकाला गया. आरवाईए के  राष्टीय अध्यक्ष मनोज मंजिल व प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने भारत बंद का नेतृत्व संभाला. दरभंगा में अहले सुबह संपर्क क्रांति के परिचालन को ठप्प कर दिया गया. आइसा व आरवाईए कार्यकर्ताओं ने जानकी एक्सप्रेस के परिचालन को भी बाधित किया. बेगूसराय में आइसा ने रेल मार्ग केा जाम किया. भारत बंद के दौरान आज दरभंगा में माले कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय-बहेड़ी पथ को घंटो जाम रखा. अरवल मे एनएच 139 व एनएच 110 को जाम किया गया. बांका में भी भारत बंद का व्यापक समर्थन मिला. जमुई में चकाई में धरना दिया गया. कटिहार में एनएच 98 को आइसा व आरवाईए कार्यकर्ताओं ने जाम किया. समस्तीपुर में शहर में मार्च निकाला और सभा आयोजित की.जहानाबाद के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर खेग्रामस द्वारा धरना दिया गया. पटना ग्रामीण के पालीगंज, मसौेढ़ी, दुल्हिनबाजार, बिहटा आदि प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया गया. बिहार के लगभग 200 प्रखंड मुख्यालयों पर आज का यह कार्यक्रम हुआ.

बिहार : ओडीएफ करने में बड़ी रूकावट है ठेकेदारों का धंधा

$
0
0
  • एक नहीं तीन बार लालू नगर मुसहरी में शौचालय बनाया गया और अधूरा ही रह गया
  • यहां दिल की अरमान आंसूओं में बह गए पर शौचालय बना ही नहीं

राजधानी पटना में स्थित है लालू नगर नामक मुसहरी में 1992 से लेकर 2019 तक तीन बार शौचालय बनाने का प्रयास किया गया। तीनों बार महादलितों को शौचालय देने के बदले धोका ही दिया गया। नतीजा है कि महादलित 27 साल से खुले मैदान में ही शौचक्रिया कर रहे हैं।

odf-and-broker-make-result-away
पटना,05 मार्च। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि घर-घर शौचालय बनाने का काम चल रहा है। बापू के 150 वीं 2019 तक घर-घर शौचालय निर्माण हो जाएगा। हुजूर कम से कम बालूपर स्थित लालू नगर मुसहरी में शौचालय बनवा दें। लोग मजबूरी में खुले में शौचक्रिया कर रहे हैं। गाली खाकर गंदगी निकाल रहे हैं।  कांग्रेस को परास्तकर छात्र नेता लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बने। 1990 से लेकर 2005 तक लालू-राबड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन रहे। बतौर मुख्यमंत्री बनकर लालू प्रसाद यादव ने काफी कार्य किए। महादलितों के टोला में भ्रमण किए। उनको वासगीत पर्चा दिए। मकान भी बना दिए। उन्हीं के कार्यकाल में 1992 में बालूपर मुसहरी में मकान बना। 16 मुसहर समुदाय के लोग झोपड़ियों में रहते थे। 16 महादलितों को एक तल्ला मकान बनाकर दिए। इससे खुश होकर लालू यादव के समर्थकों ने मुसहरी का नाम लालू नगर रख दिया। तब से यह मुसहरी लालू नगर से विख्यात है। इसके बाद पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बना। न पानी की व्यवस्था की गयी और न ही जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया। फलतः प्रथम प्रयास का शौचालय कामयाब न हो सका। 

दीघा ग्राम पंचायत के बंटवारा के बाद पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत का सृजन हुआ। पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत की मुखिया ने 16 परिवार वाले मुसहरों के नाम से शौचालय निर्माण करवाया। वर्ष 2017 में 16 शौचालय बना। जो बीच में ही अधूरा शौचालय बनाकर फरार हो गया। इस तरह दूसरा प्रयास भी 2 साल से बेकार साबित हो रहा है। पूर्वी दीघा, पष्चिमी दीघा, पूर्वी मैनपुरा, पश्चिमी मैनपुरा और उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत को भंगकर नगर निगम में शामिल कर लिया गया। भंग पंचायतों को नूतन राजधानी अंचल में शामिल कर लिया गया। वार्ड का विभाजन भी कर लिया गया है। वार्ड संख्या-22 ए, वार्ड संख्या-22 बी और वार्ड संख्या- 22 सी। वार्ड संख्या-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार हैं। वार्ड संख्या-22 बी की वार्ड पार्षद सुमित्रा सिन्हा और वार्ड संख्या-22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी है।   वार्ड संख्या-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार के तीसरा प्रयास से 6 शौचालय बनाया जा रहा है। 2018 से ही 6 माह से शौचालय बन रहा है। गड्ढा खुदाई कर छोड़ दिया गया है। उक्त गड्ढे में लघुशंका करने अर्जुन मांझी गए थे। चम्पल में पैर फंस जाने से अर्जुन गड्ढे में गिर गया। आंख से ऊपर 6 टांका पड़ा है। तीसरा भी अधूरा ही रह गया है। यहां के लोगों ने कहा कि आसपास में घर बन जाने से शौचक्रिया करने की जगह नहीं है। किसी तरह से शौच कर भी लेते हैं तो जमीन पर वाले गाली बकते हैं और ईंटा फेंकते हैं। इनकी दिक्कत देखकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। यहां पर एकमात्र मैट्रिक उत्र्तीण धमेंद्र कुमार मांझी है। उनके ही प्रयास से शौचालय बन रहा है। जो अधूरा ही रह गया है।

बिहार : बलाकारियों के आतंक से आतंकित बिहार

$
0
0
rape-attempt-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त)बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला है। मोतिहारी से आ रही खबर के मुताबिक एक महिला के घर में घुसकर अपराधियों ने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया गया है। विरोध करने पर अपराधियों ने महिला और उसके बेटे पर एसिड अटैक किया है। घटना पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल स्थिति श्री सिसहनी गांव की है जहां पीड़ित महिला अपने ससुर और बच्चे के साथ रहती है। पीड़िता का पति राज्य के बाहर कामकाज करता है। जिसका फायदा उठा कर अपराधियों ने महिला के साथ उसके घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि अपराधियों ने रेप का विरोध करने पर तेजाब से हमला किया। जिसमें वह और उसका दिव्यांग बेटा बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों मां बेटों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है

बिहार : आज की बन्दी कुछ हद तक सफल

$
0
0
bihar-bandh-successfull
अरुण कुमार (आर्यावर्त) 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है।भारत बंद का असर बिहार के जिलों में दिखा वहीं राजधानी पटना में इसका कोई खास असर नहीं दिखा है।नवादा में महागठबंधन के कार्यकर्ता ने प्रजातंत्र चौक से लेकर NH 31 को जाम कर दिया।नह-31 में बेगूसराय काफी प्रभावित रहा,राजेन्द्र ओवर व्रीज से लेकर हर हर महादेव और आगे खगड़िया,नौगछिया आदि तक सड़क तो सड़क रेलवे ट्रेक भी को भी बाधित पाया गया।आरजेडी के जिलाध्यक्ष और नेताओं ने अपने कार्यालय से जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न चौक को जाम कर दिया है।भारत बंद के दौरान विपक्षी पार्टी ने जहानाबाद NH 83 एबम NH 110 को पूरी तरह बंद कर दिया है।वहीं जहानाबाद स्टेशन पर बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर थोड़ी देर के लिए ट्रेन को भी बाधित किया। अरवल में भी बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम और आगजनी करने की सूचना मिल रही है। बंद को लेकर राजधानी पटना में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।बंद समर्थकों से निपटने के लिए भारी संख्या में सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मधुबनी : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

$
0
0
pradhnmantri-shrm-yojna-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 05,मार्च,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री समीर महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री सुमन महासेठ,माननीय विधान पार्षद,मधुबनी,श्री नेहाल अख्तर,नोडल पदाधिकारी, श्री घनष्याम ठाकुर, जिलाध्यक्ष, भाजपा एवं सभी अंचलों के श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी एवं मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि के साथ काॅमन सर्विस सेंटर के सदस्य उपस्थित थे। योजना के शुभारंभ के पष्चात उपस्थित लोगों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया। यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अंषदायी पेंषन योजना है। जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष के कामगार अपना निबंधन काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करा सकते है। इस योजना से घरेलू नौकर, रिक्साचालक,ड्राईवर,पलंबर, ठेले वाला सहित अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनकी आय 15,000 हजार से कम हो। इस योजना का आवेदन के लिए आधार कार्ड और बचत/जन-धन खाता के दस्तावेजों के साथ काॅमन सर्विस सेंटर पर आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को न्यूनतम निष्चित पेंषन 3,000 रू0 प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु से आजीवन भुगतान किया जायेगा।

बेगुसराय : गडहरा और पन्हास की टीम क्वार्टर फाइनल में

$
0
0
गडहरा के सत्यम ने लगाया नाबाद शतक।
begusaray-t20
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए।  जिसमें गरहरा और पन्हास की टीम विजयी रही। आज खेले गए पहले मुकाबले में गरहरा की टीम ने BSCC रतनपुर की टीम को 116 रन के विशाल अंतर से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गरहरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से कप्तान सत्यम कुमार ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए मात्र 46 गेंदों में 101 रन बनाए, जबकि सुमित कुमार ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। रतनपुर की और से आशीष कुमार ने 2 जबकि गौरव कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया।जबाव में खेलते हुए रतनपुर की पूरी टीम बड़े लक्ष्य के सामने दवाब में खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना सकी। टीम के लिए मो. रियाज़ ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सका। गरहरा की और से गेंदबाजी करते हुए सुमित कुमार ने 2 जबकि मो.इमरान तथा राजू कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।मैच में गरहरा के कप्तान सत्यम कुमार को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।वही आज का दूसरा मैच पपरौर और पन्हास टीम के बीच खेला गया। जिसमें पन्हास की टीम ने पपरौर की टीम को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पपरौर की टीम ने 20  ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से ऋषिकेश कुमार और प्रद्युम्न कुमार ने 28-28 रनों की पारी खेली। वहीं मो.इमरान ने 22 रन जबकि संतोष कुमार ने 18 रन बनाए। पन्हास की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अभिषेक कुमार ने 3 विकेट जबकि शांतनु ने 2 विकेट प्राप्त किये।जवाब में खेलते हुए पन्हास की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 169 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम की और सन्नी कुमार ने 43 रन बनाए। वहीं अमिय रंजन ने 13 गेंदों पर 34 रन, शशि -कांत भारती ने 23 रन जबकि कप्तान अभिषेक कुमार ने 19 रनों के योगदान किया। पपरौर के गेंदबाज  मोनू कुमार तथा साजन कुमार ने 2-2 विकेट तथा प्रद्युम्न कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किये।पन्हास के खिलाड़ी अभिषेक कुमार को हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया केशव और भाजपा नेता अनिल भारती के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो०आजाद, सचिव रणधीर कुमार, सदस्य विजेंद्र सिन्हा, बबलू, कार्यक्रम संयोजक सह जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय छोटू, क्रिकेटर कुंदन सहगल, कृष्ण मुरारी कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर, धीरज कुमार मौजूद थे।संघ की और से भारतीय विकलांग टीम के कप्तान रह चुके रवि कुमार ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो प्रदान किया गया।मैच के एम्पायर मंटू कुमार, बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया।  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, सुमन भारती तथा बबलू जी ने सुनाया। 
*टूर्नामेंट में कल बुधवार को खेले जाने वाले मैच जिनके साथ खेला जाएगा :- 

01 :- Yscc बी पी उच्च विद्यालय v/s ycc साहेबपुरकमाल।
02 :- तेघड़ा v/s राजौरा

संविधान के रक्षार्थ जन संगठनों ने सड़क पर मार्च किया

$
0
0
  • राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर एसपी को दिया ज्ञापन

bharat-bandh-13-roaster-protest
दमोह- संविधान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर विभिन्न जन संगठनाें द्वारा जिला मुख्यालय की सड़क पर मार्च करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर एवं एसपी दमोह काे सौंपा गया । सबसे पहले संपूर्ण जिले के विभिन्न जन संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक जिला कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे ओबीसी के धरना स्थल पर एकत्रित हुये ! यहां से एक अहिंसात्मक  मार्च शहर की सड़कों पर लोगों ,व्यापारियों  ,दुकानदारों से सविनय बंद का आह्वान करते हुए निकाला गया ! मार्च के दौरान अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ! तत्पश्चात यहां से मार्च एसपी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा जहां कलेक्टर एसपी को समस्या वर्णित ज्ञापन सौंपा गया ! हालाकि पूर्व से घोषित वंद आंदोलन को जिला मुख्यालय पर आपेक्षित सहयोग नहीं मिला ! ज्ञापन में सवर्ण गरीबों को दिया जाने वाला 10% आरक्षण रद्द करने , एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यकों को संख्या के अनुपात में न्यायपालिका ,विधायिका , कार्यपालिका एवं निजी संस्थानों में प्रतिनिधित्व देने, ओबीसी वर्ग पर लगाया गया क्रीमिलियर हटाने, निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू कराने ,एससी एसटी अत्याचार निवारण कानून को प्रभावी रूप से लागू करने , आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने, एवं आदिवासियों वनवासियों को वन भूमि से बेदखल करने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रद्द करने जैसी अनेक समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई !  संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ! इस मौके पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह लोधी ,ओबीसी महासभा के संरक्षक आचार्य पूरन सिंह , एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुजात खान , ओबीसी महा सभा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल , बामसेफ के जिला प्रभारी कोमल प्रसाद ,जिला मुस्लिम मोर्चा अध्यक्ष अजीज मदारी ,जिला अध्यक्ष भारतीय मुक्ति मोर्चा उजियार सिंह ,राम लाल प्रणाम, प्रवेंद्र  चंद्राकर, रमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में आंदोलन के समर्थक मौजूद रहे ।

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने टीवी चैनलों पर भारतीय प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध

$
0
0
pakistan-supreme-court-restricts-ban-on-indian-broadcasting-on-tv-channels
इस्लामाबाद, 05 मार्च, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व के फैसले को दरकिनार करते हुए स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने वाली संघीय सरकार की 2016 की नीति को बहाल किया। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) के एक अधिवक्ता ने अदालत में न्यायमूर्ति गुलज़ार अहमद की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ के समक्ष मामला पेश किया और स्थानीय टेलीविजन चैनलों  पर भारतीय प्रसारण के प्रसारित के मामले में सुनवाई हुई। पीईएमआरए के अधिवक्ता ने कहा, “संघीय सरकार ने 2006 में एक नीति का मसौदा तैयार किया था जिसके अनुसार स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर केवल 10 प्रतिशत विदेशी कार्यक्रम प्रसारित कर सकते हैं।” नियामक प्राधिकरण के अधिवक्ता ने कहा,“ पीईएमआरए ने 19 अक्टूबर 2016 को स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर भारतीय सामग्री प्रसारित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। लाहौर उच्च न्यायालय ने 2017 में इस प्रतिबंध को हटा लिया था क्योंकि संघीय सरकार को इसके बारे में कोई आपत्ति नहीं थी।” अधिवक्ता ने बताया कि पीईएमआरए ने लाहौर उच्च न्यायालय के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति गुलजार ने पूछा कि क्या दर्शक अभी भी भारतीय फिल्मों को देखना चाहते हैं। इस पर पीईएमआरए के अधिवक्ता ने कहा, “स्थानीय चैनलों पर भारतीय फिल्मों और नाटकों को देखने वालों दर्शकों की संख्या शून्य के बराबर है। लाहौर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद पीईएमआरए के अधिकारों को छीन लिया गया।”  पीईएमआरए के अधिवक्ता के तर्क को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लाहौर उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार किया और संघीय सरकार की अक्टूबर 2016 की नीति को फिर से बहाल किया गया जिसके अनुसार भारतीय प्रसारण को स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित नहीं किया जा सकता है। इस मामले की सुनवाई को अनिश्चित अवधि के लिए स्थगित कर दिया गया।

कांग्रेस नहीं करेगी दिल्ली में आप से गठबंधन

$
0
0
no-tie-up-with-aap-for-lok-sabha-polls-in-delhi-cong
नयी दिल्ली, 05 मार्च, आम चुनाव में एकजुट होकर विपक्ष के चुनाव लड़ने को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन करने से साफ इन्कार करते हुए अकेले मैदान में उतरने का एलान किया। दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष और तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित ने यह एलान करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं की एक राय है कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए और आप के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली के पार्टी नेताओं के साथ करीब दो घंटे चली बैठक के बाद श्रीमती दीक्षित ने यह घोषणा की। पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से ही किसी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार नहीं थीं। श्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर शनिवार को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इसके बावजूद पार्टी ने कहा था कि कांग्रेस की तरफ से कोई प्रस्ताव आने पर विचार किया जायेगा। वर्ष 2014 के आम चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विजयी हुई थी जबकि इससे पहले 2009 में सभी पर कांग्रेस काबिज थी। वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया था और आप ने 70 में से 67 सीटों पर विजयी हुई थी।  पिछले काफी दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिल्ली की सात सीटों में से कांग्रेस और आप तीन-तीन सीटों पर तथा एक सीट पर निर्दलीय को लड़ाया जा सकता है। वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा के चुनाव में पहली बार उतरी आप ने 70 में से 29 सीटों पर विजय प्राप्त की थी और कांग्रेस के आठ विधायकों के सहयोग से श्री केजरीवाल ने सरकार बनाई थी। दोनों के बीच यह सहयोग अधिक दिन नहीं चला और मात्र 49 दिन बाद श्री केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में आप की रिकार्ड तोड़ जीत ने सभी को चौंका दिया था।

आतंकवाद के सरपरस्तों को दिया जा चुका है संदेश : मोदी

$
0
0
message-given-to-mastermind-behind-terror-acts-modi
धार, 05 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान का नाम लिए बगैर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आतंकवादियों और आतंकवाद के सरपरस्तों को बता दिया गया है कि वे अगर अब भी नहीं सुधरे तो उनका क्या किया जाएगा।  श्री मोदी आज मध्यप्रदेश के धार जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद उनका 16 फरवरी का धार दौरा निरस्त हो गया था, लेकिन अब वे ऐसे समय में आए हैं, जब वायु सेना ने हमलावरों के घर में घुस कर उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है।  इसी क्रम में श्री मोदी ने कहा कि भारत ने अब आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को डंके की चोट पर बता दिया है कि उनके पास सुधरने के अलावा और कोई चारा नहीं है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बता दिया गया है कि वे अगर अब भी नहीं सुधरे तो उनके साथ क्या होगा। आतंकवाद के आकाओं को ये संदेश दिया जाना जरूरी था। 

दो सौ अंक वाली रोस्टर प्रणाली के लिए अध्यादेश के संकेत

$
0
0
signs-for-ordinance-to-two-hundred-point-roster-system
नयी दिल्ली, 05 मार्च, मोदी सरकार ने विश्वविद्यालयों और कालेजों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आरक्षण के मामले में दो सौ अंकों वाली रोस्टर प्रणाली लागू करने के वास्ते अध्यादेश लाने का संकेत दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आरक्षण को लेकर मंगलवार को भारत बंद के दिन मंगलवार सुबह अपने आवास पर पत्रकारों के सामने यह स्पष्ट संकेत दिया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मोदी सरकार सामाजिक न्याय के पक्ष में है और 200 अंकों वाली रोस्टर प्रणाली लागू करेगी तथा दो दिन में शिक्षकों को न्याय मिल जायेगा। इस संबंध में गुरुवार को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में अध्यादेश को मंज़ूरी मिलने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 13 अंकों वाली रोस्टर प्रणाली को जब जायज़ ठहरा दिया तो सरकार ने पुनरीक्षण याचिका दायर की लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया। उनका मानना है कि रोस्टर के लिए विभाग नहीं बल्कि विश्वविद्यालय इकाई हो, इसलिए वह दो सौ अंकों वाले रोस्टर के पक्ष में हैं और उसे लागू करेंगे। बस दो दिन रुक जायें। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा और लोकसभा में वचन दे चुके थे कि दो सौ अंकों वाला ही रोस्टर लागू किया जायेगा। इसलिए आज भारत बंद करने वाले शिक्षकों से वह अपील करते हैं कि वे दो दिन रुक जाएँ, उन्हें न्याय मिल जायेगा। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने आज भारत बंद को लेकर रैली भी निकली और प्रदर्शन भी किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी कल केन्द्रीय समिति की बैठक में अध्यादेश लाने की मांग की थी। इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व सदस्य तथा भाजपा समर्थक प्रसिद्ध शिक्षक नेता इन्दर मोहन कपाही और ए. के. भागी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री जावडेकर को पत्र लिखकर दो सौ अंकों वाली रोस्टर प्रणाली को लागू करने की मांग की थी, डूटा एवं अन्य शिक्षक संगठन गत एक वर्ष से यह मांग करते आ रहे थे और इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालयों और कालेजों में हड़ताल कर रहे थे।  इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा 13 अंक वाले रोस्टर को जायज ठहराने और फिर उच्चतम न्यायलय द्वारा उस फैसले को बरक़रार रखने के कारण दलित आदिवासी और पिछड़े वर्ग के शिक्षकों के लिए नौकरी से वंचित हो गये थे। इस फैसले से दिल्ली के के चार हज़ार तदर्थ शिक्षकों पर तलवार लटक गयी थी।

देश की नजरें चुनाव आयोग पर, कब होगा चुनाव का एलान ?

$
0
0
country-looking-on-the-election-commission
नयी दिल्ली, 05 मार्च, देश के भविष्य के लिए अहम 17वीं लोकसभा के चुनाव कार्यक्रम को लेकर अब सबकी नजरें चुनाव आयोग पर लगी हैं क्योंकि पिछले आम चुनाव की घोषणा पांच मार्च को हो गयी थी। पिछले आम चुनाव के कार्यक्रम को देखते हुये यह उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग अब किसी भी दिन अगले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव समय पर कराये जायेंगे। उन्होंने यह बात पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर कही थी। आयोग की टीम दो दिन के जम्मू कश्मीर के दौरे से मंगलवार की रात को दिल्ली लौटेगी और उसके बाद किसी भी दिन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है जिसका न केवल राजनीतिक दलों को बल्कि आम लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है। कांग्रेस ने अब तक चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं होने को लेकर आयोग पर निशाना साधा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा है कि आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकारी खर्च पर प्रचार करने का अवसर दे रहा है। वह श्री मोदी के ‘सरकारी’ यात्रा कार्यक्रम के समाप्त होने का इंतजार कर रहा है।  लोकसभा के पिछले चुनाव सात अप्रैल से 12 मई तक नौ चरणों में कराये गये थे तथा मतगणना 16 मई को हुयी थी। इस चुनाव में पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 14 मार्च को जारी हुयी थी। श्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार 26 मई को सत्तारूढ़ हुयी थी।  पिछली बार उत्तर प्रदेश और बिहार में छह चरणों में मतदान कराया गया था जबकि पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव हुआ था।

लोगों को हवाई हमले के हताहतों के बारे में जानने का अधिकार : शिवसेना

$
0
0
shiv-sena-question-on-air-strike
मुंबई, पांच मार्च,शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हुए हवाई हमले में मारे गए लोगों के बारे में जानने का अधिकार है और इस तरह की सूचना दे देने से सशस्त्र बलों का मनोबल कम नहीं होगा।  शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा पर तंज कसते हुए अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि हवाई हमले पर चर्चा आगामी लोकसभा चुनावों तक चलती रहेगी और 14 फरवरी के पुलवामा हमले से पहले विपक्ष द्वारा उठाए गए “ज्वलंत मुद्दे” अब ठंडे बस्ते में चले गए हैं।  पार्टी ने कहा, “देश के नागरिकों को यह जनाने का अधिकार है कि सुरक्षा बलों ने दुश्मन को कितना एवं किस तरह का नुकसान पहुंचाया है। हमें नहीं लगता कि यह पूछने से हमारे बलों का मनोबल कम हो जाएगा।”  भारतीय वायु सेना के विमानों ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बम गिराए थे। जम्मू-कश्मीर के पुलावामा जिले में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए हमले के जवाब में ये हवाई हमले किए गए। पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। सरकार ने हवाई हमलों में मारे गए लोगों का आधिकारिक आंकड़ा अब तक नहीं दिया है लेकिन कुछ विपक्ष पार्टियां लगातार इसके सबूत मांग रही है।  शिवसेना ने पूछा, “पुलवामा हमले में इस्तेमाल किया गया 300 किलोग्राम आरडीएक्स आया कहां से? आतंकवादी शिविरों पर किए गए हवाई हमलों में कितने आतंकवादी मारे गए? इनपर चर्चा चुनाव के अंतिम दिनों तक होती रहेगी क्योंकि पुलवामा हमले से पहले मंहगाई, बेरोजगारी एवं राफेल विमान सौदा विपक्ष के लिए ज्वलंत मुद्दे थे।”  पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि इन मुद्दों पर मोदी सरकार का ‘बम’ गिर गया।  उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 एवं किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दे “खाक हो गए।”  शिवसेना ने कहा कि भारतीय वायु सेना के 26 फरवरी के हवाई हमलों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में न सिर्फ विपक्ष पूछ रहा है बल्कि अमेरिका एवं ब्रिटेन जैसे देशों की मीडिया भी पूछ रही है।

पाक जाइए और शवों को गिनिए : राजनाथ

$
0
0
go-pakistan-and-count-dead-body-said-rajnath
ढुबरी (असम), पांच मार्च, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण अड्डे पर भारतीय वायु सेना के हमले में मरे आतंकवादियों की संख्या सरकार के पास नहीं है और जो लोग इस हमले की सच्चाई पर सवाल कर रहे हैं वह सशस्त्र बलों के साहस पर राजनीति कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण अड्डों पर हमले के बाद मरे आतंकवादियों की संख्या किसी दिन मालूम हो जाएगी। बहरहाल, सिंह ने दावा किया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी शोध संगठन (एनटीआरओ) ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों को सूचित किया है कि वायु सेना की बमबारी से पहले प्रशिक्षण अड्डे पर करीब 300 मोबाइल फोन ‘सक्रिय’ थे। विपक्ष पर रक्षा कर्मियों के ‘साहस और बलिदान’ को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मंत्री ने कांग्रेस को सलाह दी कि अगर वह हमले में मरे आतंकियों की संख्या जानना चाहता है तो वह पाकिस्तान जाए और शवों को गिने। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सबूत और हताहतों की संख्या की मांग कर रही है। बीएसएफ की यहां भारत बांग्लादेश सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक सीमा सुरक्षा परियोजना का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ अन्य राजनीतिक दलों के कुछ नेता हमसे पूछ रहे हैं कि भारतीय वायु सेना के हमले में कितने आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान में नेताओं के दिलों को पता है कि वायुसेना के हमले में कितने मारे गए हैं।’’  उन्होंने मरने वालों की संख्या की मांग करने पर विपक्ष का उपहास उड़ाया और हैरानी जताई कि नेता क्यों पूछ रहे हैं कि ‘कितने मरे, कितने मरे?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ क्या हमारी वायु सेना के कर्मियों को हमला करने के बाद शवों को गिनना चाहिए था। क्या मजाक है।’’  गृह मंत्री भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ की सोमवार की टिप्पणी का संदर्भ दे रहे थे जिसमें धनोआ ने मीडिया से कहा कि वायु सेना शवों की गिनती नहीं करती है। सिर्फ यह देखती है कि लक्ष्य पर हमला हुआ है या नहीं। सिंह ने कहा, ‘‘ अब कल्पना कीजिए कि कितने मरे। हमें यह संख्या देने की जरूरत नहीं है। मैं पूछना चाहूंगा कि क्या ये मोबाइल फोन पेड़ इस्तेमाल कर रहे थे या वहां मौजूद लोग। अब क्या आप (विपक्ष) एनटीआरओ पर भी यकीन नहीं करेंगे?’’  उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि यह देश निर्माण के लिए करनी चाहिए। सिंह ने कहा, ‘‘ अगर कांग्रेस के मेरे मित्रों को लगता है कि संख्या के बारे में उन्हें बताना चाहिए तो मैं कहना चाहूंगा कि आप पाकिस्तान जाना चाहते हैं तो जाएं, लोगों से पूछें कि हमारी वायुसेना के जवानों ने कितने मारे तथा (शव) गिनें।’’  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले की जानकारी मिलने के बाद कड़ा फैसला किया है। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार दृढ़ है कि अगर कोई हमें बुरी नजर से देखता है या हमें अस्थिर करने की कोशिश करता है तो हम उसे माफ नहीं करेंगे। बहुत हुआ। प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि अगर आतंकी अड्डे पाताल में भी होंगे तो उन्हें खत्म कर देंगे। हम किसी को भी हमारे लोगों के जीवन के साथ नहीं खेलने देंगे।’’  उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव जीतने से ज्यादा देश अहम है। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए शांति पहली शर्त है।

विराट के 40वें शतक से भारत की 500वीं जीत

$
0
0
virat-s-40th-century-india-s-500th-win
नागपुर, 05 मार्च, कप्तान विराट कोहली के (116) के 40वें शतक और जसप्रीत बुमराह की डैथ ओवरों की कमाल की गेंदबाजी तथा विजय शंकर के करिश्माई आखिरी ओवर की बदौलत भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मुकाबले में मंगलवार को रोमांचक संघर्ष में आठ रन से हराकर अपने वनडे इतिहास की 500वीं जीत दर्ज कर ली। भारत ने 48.2 ओवर में 250 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रन पर निपटा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर मैदान पर जीत का चौका भी लगा दिया। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सभी चारों मैच जीते हैं।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images