Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

'चोरी के कागजात'संबंधी सरकार का तर्क संविधान के खिलाफ: चिदंबरम

$
0
0
anti-constitution-government-statement-chidambaram
नयी दिल्ली, सात मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राफेल विमान सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी होने के मामले में बृहस्पतिवार को कहा कि 'चोरी के कागजात'प्रकाशित नहीं करने से जुड़ा सरकार का तर्क संविधान के अनुच्छेद 19 के खिलाफ है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'हम राफेल सौदे से संबंधित दस्तावेजों के प्रकाशन का पूरा समर्थन करते हैं। यह तर्क कि ये 'चोरी के कागजात'हैं, संविधान के अनुच्छेद 19 के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'पेंटागन पेपर्स के मामले में 1971 में अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय का विख्यात फैसला अटॉर्नी जनरल के दिये गये तर्कों का पूरा जवाब है कि मीडिया तथाकथित गोपनीय दस्तावेजों को प्रकाशित नहीं कर सकता।'पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'जब अनिल अंबानी को राफ़ेल डील का भारत के विदेश सचिव और पूरी सरकार से पहले पता था तो मामले में सीक्रेट क्या है, मोदी जी? पहला मामला तो अंबानी और खुद आप पर बनता है, साहेब ?"दरअसल, सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुये हैं और उसने ‘द हिन्दू’ समाचार पत्र को इन दस्तावेजों के आधार पर लेख प्रकाशित करने के कारण सरकारी गोपनीयता कानून के तहत कार्रवाई की धमकी दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ से अटार्नी जनरल के के  वेणुगोपाल ने कहा कि राफेल सौदे से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करने वाले सरकारी गोपनीयता कानून के तहत और न्यायालय की अवमानना के दोषी हैं। लड़ाकू विमानों के सौदे के बारे में एक नया लेख समाचार पत्र में प्रकाशित होने के दिन अटार्नी जनरल ने कहा कि इस चोरी की जांच की जा रही है।


वायु सेना में रहने के दौरान हुई थी बलात्कार की शिकार : एरिजोना सीनेटर

$
0
0
first-women-airforce-officer-in-usa-raped
वॉशिंगटन, सात मार्च, अमेरिकी वायु सेना में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला और एरिजोना से सांसद मार्था मैकसेली ने बुधवार को खुलासा किया कि वायु सेना में सेवारत रहने के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनका बलात्कार किया था  वायु सेना में 26 साल सेवा देने वाली 52 वर्षीय मैकसेली ने लड़ाकू स्क्वाड्रन (सैन्य विमान एवं चालक दल के सदस्यों) की कमान संभाली है। सेना में यौन उत्पीड़न पर सीनेट की एक उपसमिति में सुनवाई के दौरान भावुक होते हुए उन्होंने इस हादसे के बारे में बताया।  मैकसेली ने कहा, “सेना में यौन उत्पीड़न का शिकार होने वालों में मैं भी शामिल हूं लेकिन कई अन्य बहादुर पीड़ितों की तरह मैंने यौन उत्पीड़न की जानकारी नहीं दी।”  उन्होंने कहा, “कई अन्य महिलाओं एवं पुरुषों की तरह मैंने उस वक्त की व्यवस्था पर भरोसा नहीं किया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खुद को दोषी माना। मैं शर्मिंदा एवं असमंजस में थी। और मैंने सोचा कि मैं मजबूत हूं लेकिन खुद को लाचार महसूस किया।  रिपब्लिकन सांसद ने कहा, “अपराधियों ने अपनी ताकतों का अत्याधिक दुरुपयोग किया।”  उन्होंने कहा, ‘‘एक मामले में मुझे शिकार बनाया और एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेरे साथ बलात्कार किया। ”  मैकसेली ने कहा कि वह इस वाकये को लेकर कई सालों तक चुप रहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने सेना छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, “लेकिन बाद में मेरे करियर में, जैसे -जैसे सेना घोटालों में घिरती रही तो मुझे महसूस हुआ कि कुछ लोगों को पता चलना चाहिए कि मैं भी पीड़ित हूं।

साइना और श्रीकांत आल इंग्लैंड के दूसरे दौर में

$
0
0
saina-srikanth-2nd-round-in-all-england
बर्मिंघम, सात मार्च, भारत की साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने यहां आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व उप विजेता साइना ने बुधवार रात स्काटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर को 35 मिनट में 21-17 21-18 से हराया जबकि श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को एकतरफा मुकाबले में 21-13 21-11 से शिकस्त दी। अगले दौर में साइना का सामना डेनमार्क की लाइन होमार्क जार्सफेल्ट से होगा जबकि श्रीकांत एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने पहले दौर का मुकाबला जीतने के बाद कहा, ‘‘मैंने इसका काफी लुत्फ उठाया, यह ऐसी चीज है जिस पर सभी खिलाड़ियों की नजर रहती है और नियमित सुपर सीरीज प्रतियोगिता की तुलना में यहां अधिक कड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी इस ट्राफी को जीतना चाहते हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और आप अपने ऊपर दबाव नहीं बना सकते कि यह आपके पास होना ही चाहिए।’’  बी साई प्रणीत भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे और उनका सामना हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा। समीर वर्मा को पहला गेम जीतने के बावजूद पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 21-16 18-21 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को भी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 21-16 26-28 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिक्की और चोट के बाद वापसी कर रहे प्रणव जैरी चोपड़ा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी चांग टेक चिंग और एनजी विंग युंग की हांगकांग की जोड़ी के खिलाफ 21-23 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी भी ओयु शुआन्यी और रेन शियांग्यु की चीन की जोड़ी के खिलाफ 19-21 21-16 14-21 से हार गई।

रांची में धोनी के अंतिम मैच में श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत

$
0
0
today-dhoni-last-match-in-ranchi
रांची, सात मार्च, महेंद्र सिंह धोनी के रांची में अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत अपना दबदबा बरकार रखते हुए शुक्रवार को यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। रांची के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी धोनी के लिए 3-0 की बढ़त बेहतरीन तोहफा होगा जो भारत के लिए अपने घरेलू मैदान पर संभवत: अंतिम मैच खेलेंगे।  मौजूदा श्रृंखला के प्रत्येक मैच में धोनी की काफी हौसलाअफजाई हो रही है क्योंकि प्रशंसकों को पता है कि उन्हें संभवत: इस मैदान पर धोनी को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा। इस भावनात्मक पहलू के बीच शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि शिखर धवन की खराब फार्म के कारण भारत की शुरुआत पर असर पड़ रहा है। धवन पिछले 15 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ दो अर्धशतक जड़ पाए हैं लेकिन इसकी संभावना कम ही है कि भारत पहले दो मैच जीतने वाली टीम में कोई बदलाव करेगा। फार्म में वापसी करने वाले लोकेश राहुल को अपने मौके के लिए भारत के श्रृंखला जीतने का इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें तीसरे नंबर पर भी आजमा सकता है। भारत ने छह विकेट और आठ रन से जीत दर्ज की। ये जीत भले ही आसान नहीं रही हो लेकिन दबाव में करीबी मैच जीतने से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। दोनों ही मैचों में भारत की गेंदबाजी बेहतरीन रही और आस्ट्रेलिया की टीम 250 रन के स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही। विराट कोहली ने दूसरे वनडे में जामथा की धीमी पिच पर शतक जड़कर अपना कौशल दिखाया लेकिन अन्य बल्लेबाज अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उप कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में लय में नजर आ रहे थे लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।  केदार जाधव और धोनी ने पहले वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन दूसरे वनडे में ये दोनों ही बुरी तरह विफल रहे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में 90 रन की सिर्फ एक अच्छी पारी खेलने वाले अंबाती रायुडू के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और उनकी जगह राहुल को मौका दिया जा सकता है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रायुडू को क्रीज पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी मुख्य समस्या स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहना है। अगर धवन को टीम में बरकरार रखा जाता है तो राहुल को तीन मैच खिलाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका यह है कि वह तीसरे नंबर पर उतरें जबकि कप्तान कोहली रायुडू की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें। भारत की गेंदबाजी को लेकर कोई समस्या नजर नहीं आती। टीम के गेंदबाज इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। दूसरे मैच का सबसे सकारात्मक पक्ष जाधव और विजय शंकर का मिलकर पांचवें गेंदबाज की भूमिका सफलतापूर्वक निभाना रहा। विजय शंकर ने अंतिम ओवर में दो विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाई जिससे कप्तान के अंदर भी भरोसा आया होगा कि अगर हार्दिक पंड्या नहीं खेल पाते हैं तो वह तमिलनाडु के इस आलराउंडर पर निर्भर रह सकते हैं। हालांकि वह अब भी ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो प्रत्येक मैच में लगातार छह से सात ओवर फेंक सके। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अब तक दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शमी ने पहले मैच में पहले स्पैल में शानदार गेंदबाजी की जबकि बुमराह ने दूसरे मैच में एक बार फिर डेथ ओवर में गेंदबाजी की अपनी क्षमता दिखाई। एक अन्य गेंदबाज जो विश्व कप टीम में जगह बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है वह रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने बीच के ओवरों में कुलदीप यादव के साथ शानदार गेंदबाजी की। यह लगभग तय हो गया है कि सिद्धार्थ कौल को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में मौका नहीं मिलेगा जबकि आराम के बाद टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत।

आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, एंड्रयू टाई, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडोर्फ।

प्रधानमंत्री मोदी हैं पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ : राहुल गाँधी

$
0
0
pm-modi-pakistan-poster-boy-said-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, सात मार्च, बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई में आतंकवादियों को हुए नुकसान के साक्ष्य की मांग करने वाले नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पकिस्तान का ‘पोस्टर ब्वॉय’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 'पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए आईएसआई को बुलाने वाले मोदी पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय हैं।'गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के कुछ लोगों ने चर्चा की है, उसमें मैं नहीं जाना चाहता, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार वालों ने एक मांग उठाई है। उनकी भवना है कि हमें दुख पहुंचा है तो हमें दिखाइए कि क्या हुआ।’’ उन्होंने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री ने पठानकोट हमले के बाद जांच के लिए आईएसआई को बुलाया। वह नवाज शरीफ के यहां शादी में गए। वह नवाज शरीफ के गले मिलते हैं। नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण में बुलाते हैं। ड्रामा करते हैं। तो क्या हम पोस्टर ब्वॉय हैं? प्रधानमंत्री पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय हैं।'गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस के कुछ नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ विपक्षी नेता पड़ोसी देश के "पोस्टर ब्वॉय"बन गए हैं और भारत के पराक्रमी सैनिकों के सामर्थ्य पर सियासी स्वार्थ के चक्कर में सवाल उठा रहे हैं।

रिलेशनशिप को जज नहीं करना चाहिये : कृति सेनन

$
0
0
relationships-should-not-be-judged-kiriti-sainan
मुंबई 07 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का कहना है कि रिलेशनशिप को जज नहीं किया जाना चाहिये। कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी वाली फिल्म 'लुका छिपी'हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म लिव इन रिलेशनशिप और पारिवारिक संबंधों पर आधारित हैं।  कृति ने कहा , “मुझे लगता है कि लिव इन रिलेशनशिप को जज नहीं करना चाहिए। जो इंसान एक दूसरे के साथ हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं, एक दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, हो सकता है कि वह अपनी शादी को लेकर सुनिश्चित न हों। हम सभी एक बार ही शादी करना चाहते हैं, तो हम चाहते हैं कि हम पूरी तरह सुनिश्चित रहें कि हम जिस इंसान के साथ जिंदगी बिताने जा रहे हैं, वह सही है। यदि कपल्स को लिव इन रिलेशनशिप में जाकर लगता है कि इससे उन्हें यह साफ हो पाएगा कि यही वह इंसान है या नहीं, तो उन्हें जरूर लिव इन रिलेशनशिप में जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को जज करने की जरूरत है। जिन दो लोगों के बीच रिलेशन है, वह उन दोनों पर ही निर्भर होना चाहिए।” कृति ने कहा , “आपकी जिंदगी की गारंटी कोई पड़ोसी या रिश्तेदार तो नहीं ले सकता न। इस मामले में आपको अपने दिल की आवाज ही सुननी चाहिए। हां, हम लोग कभी-कभी प्यार में सोचना भूल जाते हैं कि हम सही डिसीजन ले रहे हैं या नहीं। क्योंकि शादी जैसा फैसला आपकी पूरी जिंदगी के लिए है, तो वह सोच समझकर और जांच-परखकर होना चाहिए। लेकिन प्यार में होना कोई बुरी बात नहीं है। सबसे पहले तो अपनी फैमिली को यह समझाने की कोशिश करनी चाहिए कि यदि आगे जाकर आपकी लाइफ खराब होती है, तो आप उन्हें नहीं दोष देना चाहते हैं। आपके पैरंट्स भी इस चीज की गारंटी नहीं ले सकते हैं कि अरेंज मैरिज होगी, तो उसमें आप खुश ही रहोगे। उसमें भी कई तलाक होते हैं। उसमें भी बाद में कई बार लड़का सही नहीं निकलता। तो यह जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला है, उसमें ऐसा कोई रूल-रेगुलेशन नहीं होना चाहिए। हां लेकिन आपकी खुशी सबसे ज्यादा जरूरी है और उसको प्राथमिकता पर रखना जरूरी है।”

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मार्च

$
0
0
किसानों पर किया गया था अत्याचार, झूठे मुकदमें वापस ले प्रदेश सरकार
प्रमुख सचिव को प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन 
sehore news
सीहोर। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा को राजधानी पहुंचकर गुरूवार को मांग पत्र दिया। प्रतिनिधि मंडल ने किसान नेता रमेश मेवाड़ा के नेतृत्व में गृह सचिव के समक्ष पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों के आंदोलनों को दबाने के लिए दर्ज झूठे आपराधिक मुकदमें से निर्दोष किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को हो रहीं परेशानियों को रखा। प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस सरकार से विभिन्न थानों में दर्ज झूठे मुकदमें वापस लेने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में सम्मिनित किसानों ने गृह सचिव श्री मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। श्री मिश्रा ने किसानों की मांग से मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री बाला बच्चन को अवगत कराने और जिले के किसानों पर दर्ज राजनीतिक मुकदमों को खत्म करने की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में ग्राम सेमली खुर्द और ग्राम चंदेरी के किसान एमएस मेवाड़ा,सुभाष मेवाड़ा, विजय सिंह कुशवाहा, रजत सिंह, हेम सिंह, राधेश्याम पटेल, हरि किशन, मोहम्मद सलीम खां, करण सिंह, दौलत राम वर्मा सहित अन्य किसान शामिल रहे। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान

महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें जिला/परियोजना/सेक्टर तथा ग्राम स्तर पर दिनांक 7 से 12 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी क्रम में 8 मार्च को जिला स्तरीय कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय सीहोर में महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न क्षेंत्रों में उल्लेखनीय तथा प्रसंषनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जावेगा।
     
उपभोक्ता शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन

sehore news
सीहोर। ग्राम बिजौरी में उपभोक्ता शिकायत निवारण समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद किसानों और मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और समिति के पदाधिकारी शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सदस्य रघुवीर दांगी ने बताया कि ग्राम बिजौरी में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वाधान में गुरुवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसानों और बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान मोहन चौधरी, विद्युत कंपनी के अधिकारी सतीश तिवारी, लीला किशन मेवाड़ा, हिदायत उल्ला खान, अर्जुन ठाकुर और तमशीन बी आदि शामिल थे। 

शिवसेना नेता अनुपमा तिवारी हुई कांग्रेस में शामिल

sehore news
सीहोर। शिवसेना की सक्रिय नेत्री और प्रदेश महिला अध्यक्ष अनुपमा तिवारी गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में शामिल हुई।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए शिवसेना नेता श्रीमती अनुपमा तिवारी आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम वर्मा, भूरा यादव, पवन राठौर, प्रीतम दयाल चौरसिया, सौभाल सिंह, पंकज शर्मा, नावेद खान, अशोक सेंगर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, समीर मंसूरी, राजेन्द्र नागर आदि शामिल थे।

कांग्रेस की सरकार जनहितैषी-रतन सिंह ठाकुर

सीहोर। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार जन हितैषी और सरकार के दो माह से अधिक हैं। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी तब प्रदेश कंगाल था, खजाना खाली था। प्राथमिकता थी कि कृषि को ताकत दें। किसानों का कर्जा माफ किया, हमारा लक्ष्य पचास लाख किसानों का कर्जा माफ करना है। किसानों का कर्ज माफ हो रहा है। कन्यादान की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा अन्य वचन पूरे किए है। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपने वचन-पत्र के वादे पूरा कर रही है। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम वर्मा, भूरा यादव, पवन राठौर, प्रीतम दयाल चौरसिया, सौभाल सिंह, पंकज शर्मा, नावेद खान, अशोक सेंगर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, समीर मंसूरी, राजेन्द्र नागर आदि शामिल थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा महिलाओं का सम्मान

महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें जिला/परियोजना/सेक्टर तथा ग्राम स्तर पर दिनांक 7 से 12 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी क्रम में 8 मार्च,19 को जिला स्तरीय कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय सीहोर में महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न क्षेंत्रों में उल्लेखनीय तथा प्रसंषनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जावेगा।

आदिम-जाति वर्ग की भूमि के प्रबंधन के लिए समिति गठित

प्रदेश में आदिम-जनजाति वर्ग के लोगों के आधिपत्य की भूमि के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य शासन द्वारा समिति गठित की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यह आदेश जारी किया है। समिति PESA नियम और ERA एक्ट के प्रावधानों पर भी प्रतिवेदन देगी।

भोपाल संभाग स्तरीय रबी उपार्जन समीक्षा बैठक सम्पन्न
गोदाम स्तर पर खरीदी केन्द्र यानि शीघ्र भुगतान की व्यवस्था, 25 मार्च से 24 मई तक होगी खरीदी
 रबी सीजन में उपज के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कृषकों को 48 घंटो में अपनी उपज का भुगतान किए जाने के उद्धेश्य से गोदाम परिसर में ही अधिकतम खरीदी केन्द्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्रीमती नीलम शमी राव ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में भोपाल संभाग के जिलों की रबी उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, सभी जिला कलेक्टर्स और संभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव श्रीमती राव ने बताया कि इस बार नागरिक आपूर्ति निगम के पास दलहन और तिलहन खरीदने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न भंडारण को सभी जिलों को चुनौती के रूप में लेना होगा और उक्त के दृष्टिगत गोदामों पर ही अधिकतम खरीदी केन्द्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कलेक्टर्स से कहा कि वे सुस्पष्ट मेपिंग करें जिससे किसानों को 16 से 18 किलोमीटर की परिधि में केन्द्र उपलब्ध हो जाएं। उन्होंने सायलो- सायलो बैग और ओपन केप की व्यवस्थाओं को भी 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती राव ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में 25 मार्च से 24 मई 2019 तक केन्द्रों पर खरीदी की जाएगी। गेहूँ का समर्थन मूल्य 1840 रूपये प्रति क्विंटल, चना 4620, मसूर 4475 और सरसों 4200 रूपये प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया   जाएगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि किसानों को दिए जाने वाले टोकन की वेलेडिटी अवधि अब 48 घंटे की होगी यानि इस अवधि में किसान की उपज की तौल हो ही  जाए। अधिकारियों से कहा गया है कि नई व्यवस्था लागू करने के लिए केन्द्रों पर ट्रेनिंग के साथ ही मॉक-ड्रिल भी कर ली जाए। इस दौरान उपार्जन केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया के साथ ही संचालक संस्था के चयन के मापदंडों को भी बताया गया। केन्द्रों पर सुविधाएं, दक्ष अमले की तैनाती, सभी आवश्यक उपकरण्, के साथ ही खरीदी की सुगम व्यवस्था बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिलों में पंजीयन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की गई और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि गुणवत्तापूर्ण उपज की खरीदी सुनिश्चित करने के व्यवस्थित स्थलों का चयन किया जाए।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मार्च

$
0
0
विधायक श्री शषांक भार्गव ने नवीन भू-अधिकार पट्टेे, बीपीएल कार्ड एवं पेंशन पत्र वितरित किये 
    
vidisha news
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने आज क्षेत्र के ग्राम भाटनी-आदमपुर में आवासहीन परिवारों के भू-अधिकार पत्र (पट्टे) वितरण कार्यक्रम में भाग लिया एवं 35 परिवारों को पटटे वितरित किये। हितग्राहियों को संबोधित करते हुये विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मंें निवासरत परिवारों को भू-अधिकार देने का बचन कांग्रेस के बचन पत्र में दिया था, उसी के पालन में प्रदेश भर में गरीब एवं आवासहीन परिवारोें को पटटे वितरित किये जा रहे है। श्री भार्गव ने कहा कि इन भू-अधिकार पत्रों के माध्यम से अब हितग्राही इन पट्टों पर बैंक ऋण प्राप्त कर सकेंगे साथ ही आवश्यकता पडने पर न्यायालय में जमानत देने के लिये भी काम आयेगे। इस अवसर पर श्री भार्गव ने पाॅच गरीब एवं पात्र हितग्राहियो को गरीबी रेखा के बीपीएल कार्ड भी वितरित किये एवं दो हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी वितरित की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहरंिसह रघुवंशी, शिवचरण शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, सत्येन्द्रंिसह पवार, जालमसिंह मीणा, शफातउल्ला, रघुराज मीणा एवं नायव तहसीलदार प्रमोद उईके एवं पटवारी भी उपस्थित थे।

माॅ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित

मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वकांक्षी योजना माॅ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियाॅ) का चयन भारत सरकार की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाना है। विकासखण्ड स्तर पर चयन में एक एनसीसी, एक एनएसएस, एक खिलाडी, एक मेधावी छात्र, एक स्काउट क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष के बीच हो, उनका चयन किया जाएगा। युवाओें का चयन आवेदन पत्र जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर युवाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 तक है। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं को संचालनालय द्वारा निर्धारित प्रारूप मंे आवेदन पत्र व फिटनेस सर्टिफिकेट, चिकित्सा, जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा। चयनित युवाओं को इस योजना का लाभ मात्र एक बार ही मिलने का प्रावधान है।

मतदान के लिए मतदाता पर्ची के साथ एक अन्य पहचान संबंधी दस्तावेंज लाना अनिवार्य

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के मतदान के समय मतदाताओं को अपनी पहचान कराने के संबंध में ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेंज प्रस्तुत किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। मतदाता फोटो पर्ची के साथ मतदाता ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य दस्तावेंजों मंे से कोई एक दस्तावेेंज का मतदान के लिए उपयोग कर सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय कार्यालय, राज्य शासन, भारत सरकार का उपक्रम, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक, पोस्ट आॅफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टेªशन कार्यालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा रोजगार कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज एवं सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड सम्मिलित है।

व्यावसायिक वाहन चालक एवं परिचालकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित

व्यावसायिक वाहन चालक एवं परिचालको के लिए डेªस कोड निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत व्यावसायिक वाहन चालक एवं परिचालकों को गहरी नीली शर्ट एवं काला पंेट पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही वे शर्ट पर नेम प्लेट पर नाम के साथ-साथ लायसेंस नंबर एवं बैज नंबर अनिवार्यतः अंकित करेंगे। समस्त वाहन स्वामी, बस आपरेटर, स्कूल संचालक, टेªवल्स एजेन्सी, चालक, परिचालक उपरोक्तानुसार वर्दी धारण करके वाहन संचालन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

अध्यापक व्यायाम, गायन वादन और उद्योग की शैक्षणिक संवर्ग, मंे नियुक्ति के निर्देश जारी

आयुक्त, लोक शिक्षक ने प्रदेश के संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग में व्यायाम शिक्षक, गायन-वादन और उद्योग शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी किए है। नवीन प्रक्रिया के तहत अध्यापक व्यायाम शिक्षक को खेलकूद शिक्षक श्रेणी-ब, अध्यापक गायन-वादन को शिक्षक श्रेणी-ब और अध्यापक उद्योग को माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने के लिए कहा गया है। निर्देश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग में सेवा शर्ते भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत सहायक अध्यापक को प्राथमिक शिक्षक, अध्यापक को माध्यमिक शिक्षक तथा वरिष्ठ अध्यापक को उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसका राजपत्र में प्रकाशन 18 फरवरी 2019 को किया गया है। 

अब रात्रि नौ बजे तक पंजीयन कर सकंेगे किसान

जिले की सभी विपणन संस्थाओं में रबी विपणन 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों को पंजीयन प्रातः सात बजे से शाम नौ बजे तक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रबी विपणन के लिए पंजीयन का समय पूर्व में प्रातः 11 से 05 बजे तक निर्धारित किया गया था। अब जिले के सभी पंजीयन केन्द्रों पर कृषकगणों की सुविधा हेतु पांच घंटे का समय बढाया गया है। कृषकों के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 14 मार्च निर्धारित की गई है।

बेगूसराय : भाजपा पर निशाना साध हुए मंच से गरजे कन्हैया कुमार

$
0
0
kanhaiya-attack-modi-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत खंजहापुर दुर्गा स्थान में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा। देश की सीमा पर हमारे जांबाज बहादुर सिपाही जहां अपनी शहादत दे रहे हैं।वहीं खेतों में तंगहाली से परेशान किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं।जिन्हें मैं नमन करता हूं।उक्त बातें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नें बुधवार को दुर्गा स्थान परिसर करोड़ खांजहापुर में सी०पी०आई० अंचल परिषद द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए अपनी जान देने वाले जवान वीर हैं।पर इससे कतई यह साबित नहीं होता है,कि चौकीदार चोर नहीं है।भारत के इतिहास में सिकंदर व तैमूरलंग के खिलाफ भारतीय प्रतिकार हमारी संस्कृति है।उन्होंने कहा कि आज देश के वीर जवानों के कार्यो का श्रेय लेने के लिए सरकार अपना बता रही है।साथ ही उदाहरण स्वरूप कहा कि 1971की जंग में पाकिस्तान की हार को कांग्रेस सरकार नें केवल प्रधानमंत्री की जीत नहीं माना।बल्कि वह तो पूरे देश की जीत थी।फिर आज ऐसा क्यों और उन्होंने कहा भाजपा का विरोध करने वाला हर शख्स देशद्रोहीजनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व जेएनयू अध्यक्ष ने कहा आज सरकार भाजपा का विरोध करनेवाले हर व्यक्ति को देशद्रोही बता रही है।सरकार से उसके कामों का हिसाब मांगना गुनाह है।प्रधानमंत्री मोदी को ब्रैंड की तरह पेश किया जा रहा है।आज हमारा संविधान खतरे में है जिसे बचाने की जरूरत है।उन्होंने प्रधानमंत्री को अंबानी व अडानी का कमीशन एजेंट बताते हुए चुनाव के समय किये अपने वादों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान का मुद्दा सामने ला रही है।जबकि सच्चाई यह है कि भारत नें हर लडाई में पाकिस्तान को हमेशा ही शिकस्त दी है।अपनी सरकार बचाने के लिए लगातार मुद्दे बदले जा रहे हैं।उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बना।क्या विदेशों में रखे कालाधन लाए?तथा सबों के खातों में पंद्रह लाख रुपये आए क्या? लोगों के अच्छे दिन आए,उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार उनके साथ थे तो विकास पुरूष एवं सुशासन कुमार कहलाते थे।फिर जब लालू प्रसाद के साथ चले गए तो जंगल राज आ गया।आज जो इनके साथ है वही अच्छा है बाकी सभी देशद्रोही हैं।उन्होंने उपस्थित लोगों से संविधान बचाने,गरीबों का हक दिलाने,हिंदू- मुसलमान,गरीब- मजदूरों सभी को उनका हक दिलाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए शहीदों व अम्बेडकर के रास्ते आगे बढ़ने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री संजीव कुमार सिंह नें की।मंच संचालन मजलूम परदेशी नें किया।कार्यक्रम को भाकपा के अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह,मो०खलील आलम,रामसखा सहनी,उदय झा,आदि ने संबोधित किया।मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में हरे कृष्ण महतो,रंजन कुमार पासवान,रामकृत महतो, अर्जुन चौधरी सहित अन्य भाकपा समर्थक कन्हैया को सुनने के लिये डेट रहे।

बिहार : बालिका गृह कांड में नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर 8 मार्च को महिला हड़ताल

$
0
0
ऐपवा-आइसा-आरवाइए ने किया है राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वानआम महिलाओं के साथ-साथ स्कूली-काॅलेज की छात्राएं, आशाकर्मी-रसोइया आदि भी हड़ताल में होंगे शामिल.पटना में स्टेशन गोलबंर से भगत सिंह चैक तक किया जाएगा मार्च
women-strike-against-shelter-home
पटना 7 मार्च 2019,मुजफफरपुर पाॅक्सो कोर्ट द्वारा बालिका गृह कांड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जांच के आदेश के मद्देनजर उनके इसतीफे की मांग पर अंतराष्टीय महिला दिवस 8 मार्च को पूरे बिहार में महिला हड़ताल का आह्वान किया गया है. महिला संगठन ऐपवा, छात्र सगठन आइसा व युवा संगठन आरवाईए तीनों ने मिलकर इस हड़ताल को बुलाया है. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि तमाम दावों के बावजूद बिहार मे शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न की लगातार हो रही घटनायें बेहद चिंताजनक हैं. अभी हाल में पूर्णियां शेल्टर होम से रिपोर्ट आई है कि वहां लड़कियों को होटलों तक में सप्लाई की जाती रही है. पटना में नारी गंुजन संस्थान में मुसहर समुदाय की लड़की शोभा कुमारी की मौत का मामला सामने आया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लगातार चल रहे आंदोलनों व सुप्रीम कोर्ट की लगातार कड़ी फटकार के बावजूद इस तरह की हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है. इसिलए हमारी मांग है कि सभी शेल्टर होमों की जांच होनी चाहिए. साथ ही, अब यह भी तय है कि नीतीश कुमार के अपने पद पर बने रहतीतयह संभव नहीं है. इसलिए नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर कलकी गई है.  ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव ने कल के कार्यक्रम की जानकाहिला हहड़ताल आयोजित की गइे है.री देते हुए कहा कि राज्य के तमाम जिला केंद्रों के साथ-साथ प्रखंडों पर भी महिलाओं की हड़ताल होगी. इसमें कामकाजी महिलाएं, ग्रामीणं, खेत मजदूर, छात्रायें, आशाकर्मियों, रसोइया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं आदि की भागीदारी होगी पूरे बिहार में हमें उम्मीद है कि हजारों की तादाद में कल महिलाएं सड़क पर उतरकर नीतीश कुमार के इस्तीफेे की मांग को बुलंद करेंगी. बालिका गृह का मामला पूरे बिहार को शर्मसार करने वाला है. इसलिए कल के कार्यक्रम में बिहार के न्यायप्रिय नागरिक भी हड़ताल को समर्थन किया है. उन्होंने कहा  कि आज 7 मार्च को पटना जिले के पुनपुन में कल के कार्यक्रम को लेकर आशाकर्मियों की बैठक आयोजित की गई. पटना में कल 8 मार्च को रेडियो स्टेशन से भगत सिंह चैक तक महिला हडऋताल का आयोजन होगा.

बिहार : अब दौड़ेगी वैशाली सुपर फास्ट सहरसा से दिल्ली और दिल्ली से सहरसा

$
0
0
vaishali-train-starts-from-saharsa
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज गुरुवार को सहरसा स्टेशन पर आयोजित रेलवे समारोह को लेकर जिस तरह श्रेय लेने की होड़ राजनीतिक पार्टियों में दिखी उससे तो यही आंकलन किया जा सकता है कि इस बार होली के रंग पर भारी पड़ जायेगा चुनावी रंग।तीन पार्टियों के बीच श्रेय लेने की मची होड़ के बीच जाप कार्यकर्ताओं का उमंग, उत्साह, लहराते हॉकी स्टिक वाले बैनर और उड़ाते गुलाल भाजपा और राजद पर भारी दिख रहा था,रेल विभाग से प्रभारी डी०आर०एम० वीरेंद्र कुमार, सीनियर डी०ओ० एम० अमरेश कुमार, सीनियर डी०एन० 3 मयंक अग्रवाल,मंडल सुरक्षा आयुक्त के अंशुमान त्रिपाठी, डी०सी०आई० राजेश रंजन श्रीवास्तव, आई०ओ०डब्लू०के स्नेह रंजन ,एवं रेलवे के अन्य कर्मी भी मौजूद थे।मौका था सहरसा से दिल्ली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा से गढबरुआरी एवं बनमनखी होते हुए बड़हरा कोठी तक चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का।रेलवे द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री और बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को बनाया गया था। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद पप्पू यादव, महबूब अली केशर,रंजीत रंजन के अलावे मंत्री विजेंद्र यादव,दिनेश चंद्र यादव और विधायक अरुण यादव को भी आमंत्रित किया गया था।

इसमे कई विशिष्ट अतिथि नहीं पहुंचे पाये कारण चाहे जो भी हो,शायद निजी कार्य या चुनावी माहौल भी तो बन ही रही है। खैर जो भी हो आगे मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि कोसी को पूर्व पी०एम० अटल जी ने बहुत कुछ दिया लेकिन बीच की सरकार ने उसे रोक दिया था। नरेंद्र मोदी की सरकार में अब शिलान्यास के साथ उसका उदघाटन भी किया जा रहा है।मंत्री ने सांसद पप्पू यादव को बड़े भाई बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि जो भी हो पप्पू जी लड़कर भी अपने संसदीय क्षेत्र के लिये योजनाएं लाने में सबको पीछे छोड़े हुए हैं। स्थानीय विधायक अरुण यादव ने कहा कि कोसी को रेल मंत्री के रूप में लालूजी ने जितना दिया उसके लिये लोगों को आभारी रहना पड़ेगा।सांसद पप्पू यादव ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू जी ने अमान परिवर्तन का उदघाटन करते हुए घोषणा किया था कि वैशाली एक्सप्रेस को सहरसा से चलाया जायेगा तो फिर इसमें 14 वर्ष क्यों लगे। इतना ही नही अगर भाजपा इसका श्रेय लेना चाहती है तो फिर वो इतने दिनों तक कहां थी।पप्पू ने कहा कि सौ बार से अधिक वैशाली एक्सप्रेस के लिये आवाज उठाया गया तब कहीं जाकर यह हासिल हुआ। इसके लिये अगर कोई भी धन्यवाद के पात्र हैं तो वो हैं रेल मंत्री पीयूष गोयल। आर०ओ०बी० को लेकर उठ रहे आवाज पर सांसद ने भाजपा को ललकारते हुए कहा कि जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 70 करोड़ रुपये बिहार सरकार को दिया तो फिर नंदकिशोर यादव से इसका उदघाटन कराने में देरी क्यों कि जा रही है।इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक संजीव झा, उपाध्यक्ष डा०रामनरेश सिंह,जदयू नेता अक्षय झा, जाप के हरिहर गुप्ता,जिबु आलम,गणेश यादव, जितेंद्र भगत,समीर पाठक,शैलेन्द्र शेखर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।प्रभारी डी०आर०एम० अतुल प्रियदर्शी, सीनियर डी०सी०एम० वीरेन्द्र कुमार, ए०डी०ई०एन० मनोज कुमार,जे०ई० स्नेह रंजन,डी०ओ०एम० अमरेश कुमार,सीनियर डी०एन० 3 मयंक अगरवाल,मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी, स्टेशन डायरेक्टर प्रेम कुमार,डी०सी०आई० राजेश रंजन श्रीवास्तव,एवं रेलवे के अन्य कर्मी: रेल थानाध्यक्ष मो० मुज्जमिल भी मौजूद रहे ।इस मौके को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिये जाप की ओर से बैंड पार्टी की भी व्यवस्था की गयी थी।

बेगूसराय : मंझौल और मोहन एघु की टीम पहुँची क्वार्टर फाइनल में

$
0
0
t20-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मंझौल और बड़ी एघु की टीम पहुँची एलेक्सिया कप के क्वार्टर फाइनल में।मैच से पूर्व खिलाड़ियों ने BSF के जवान शहिद अमरेश कुमार के सहादत दिवस पर उन्हें मौन रख कर दी श्रद्धांजलि। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए जिसमें मंझौल और एघु बड़ी एघु की टीम विजयी रही। आज खेले गए पहले मुकाबले में मंझौल की टीम ने ABRCC साहेबपुरकमाल की टीम को  06 विकेट  से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ABRCC साहेबपुरकमाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर  में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।टीम की और से गौरव कुमार ने 66 रन जबकि राजीव कुमार ने 14 रन बनाए । मंझौल की और गेंदबाजी करते हुए सोनू कुमार ने 04 विकेट चटकाए। जबकि भारत कुमार ने 02 और लक्ष्मण कुमार ने 01 विकेट प्राप्त किया।  जबाव में खेलते हुए मंझौल की टीम ने खेलते हुए 15 ओवर में 04 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 117 रन  बनाकर मैच 06 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए अजय कुमार ने नाबाद 28 रन,अनिकेत कुमार ने 26 रन जबकि लक्ष्मण कुमार ने 22 रन बनाए ।साहेबपुरकमाल की और से गेंदबाजी करते हुए मो.साइन ने 2 विकेट जबकी मिल्टन कुमार 1 विकेट प्राप्त किया।मैच में मंझौल के गेंदबाज  सोनू कुमार को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।आज का दूसरा मैच बड़ी एघु  और कल्याण केंद्र एकेडमी टीम के बीच खेला गया जिसमें बड़ी एघु की टीम ने कल्याण केंद्र एकेडमी की टीम को 03 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कल्याण केंद्र एकेडमी की टीम ने 20  ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से छितिज कुमार  ने 69  रन बनाए वहीं आदित्य शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली। बड़ी एघु की और से गेंदबाजी करते हुए मो०क़ादिर,राजकुमार तथा राजीव कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलते हुए बड़ी एघु की टीम ने 20 वें ओवर में 07 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 172 रन बनाकर मैच 03 विकेट से जीत लिया। टीम की और राजकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन जबकि कमलेश कुमार ने 33 रन तथा शशि भूषण ने नाबाद 25 रनों के योगदान किया। कल्याण केंद्र एकेडमी के गेंदबाज  अभिषेक कुमार ने 04 विकेट जबकि मो०क़ादिर और कुंदन कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। बड़ी एघु के खिलाड़ी राजकुमार को हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया।इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन, BTMU के सचिव ललन कुमार लालित्य, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक समीरसेखर सिन्हा, सदस्य KK अग्रवाल,सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो०आजाद,ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार मौजूद थे।खेल प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों ने विगत वर्ष आज ही के दिन कश्मीर में शहीद हुए BSF के जवान मंझौल निवासी शहीद अमरेश कुमार को उनके सहादत दिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर तथा बॉह पर काली पट्टी लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।  आगत अतिथियों का स्वागत संघ के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर किया गया। *मैच के एम्पायर अजित कुमार तथा मो०अरमान  थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया। इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो. समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाला  मैच ।* 
1:- BRCC रिफाइनरी v/s उलाव
समय:-9:00 बजे प्रातः से

मधुबनी : भारी वाहन चालक प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षित होंगे चालक

$
0
0
free-training-for-heavy-vehicle-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 07,मार्च, मधुबनी: भारी वाहन चालक प्रशिक्षित योजना के अंतर्गत चालक प्रषिक्षण-सह-यातायात शोध संस्थान,औरंगाबाद,बिहार में भारी वाहन चालकों के लिए निःषुल्क प्रषिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण अवधि 30 दिनांें की होगी। इस अवधि में प्रषिक्षुओं के निःषुल्क भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की गई है। इस प्रषिक्षण योजना पर होनेवाले व्यय का वहन बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा किया जाएगा। निःषुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रषिक्षणार्थी को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए। उनके पास हल्के व्यवसायिक वाहन चलाने का न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभवन होना चाहिए तथा एल0एम0वी0 का एक वर्ष पुराना लाईसेंस होना चाहिए। भारी व्यवसायिक वाहन चालक लर्नर लाइसेंस होना चाहिए। आवेदकों को अपने जिला परिवहन पदाधिकारी से भारी व्यवसायिक वाहन चालन का लर्निंग लाइसेंस लेना होगा। भरा हुआ आवेदन विहित प्रपत्र में अपने जिला परिवहन कार्यालय में हाथों-हाथ अथवा निबंधित डाक से जमा करना होगा,जिसके साथ एल0एम0वी0 के चालक लाईसेंस की स्वअभिप्रमाणित प्रति,भारी वाहन व्यवसायिक लर्नर लाईसेंस की छायाप्रति तथा आवेदक के आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगा। प्रषिक्षण के प्रथम सत्र में दरभंगा प्रमंडल से तीनों जिला मिलाकर कुल 70 प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण में भाग लेंगे।

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : योगी

$
0
0
indiscipline-will-not-accepted-yogi
लखनऊ, सात मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर नगर में भाजपा सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट की घटना पर बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा 'भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। हम अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। कल (बुधवार) वाले मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'गौरतलब है कि संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से इसी पार्टी के विधायक राकेश बघेल के बीच बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन भी मौजूद थे। भाजपा को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में अमेठी और आजमगढ़ समेत 74 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 23 महीनों के अपने कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने प्रदेश की कानून—व्यवस्था को काफी बेहतर किया है। कुम्भ और प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन से पता चलता है कि राज्य प्रशासन में कितना बड़ा बदलाव आया है। योगी ने पिछले महीने हुए पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सियासत नहीं होनी चाहिये।

बीबीसी की प्रियंका दुबे को चमेली देवी जैन पुरस्कार

$
0
0
bbc-reporter-priyanka-dubey-chameli-devi-award
नयी दिल्ली, सात मार्च, बीबीसी संवाददाता प्रियंका दुबे को वर्ष 2018 के लिए उत्कृष्ट महिला पत्रकार का चमेली देवी जैन पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।  मीडिया फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीबीसी के दिल्ली ब्यूरो में संवाददाता के रूप में काम कर रहीं प्रियंका दुबे को नौ मार्च को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विज्ञप्ति में बताया कि दुबे को उनकी बहुआयामी, खोजी और जिज्ञासापरक रिपोर्टिंग के लिए चुना गया है। अपनी खबरों में उन्होंने ज्वलंत और जटिल सामाजिक तथा राजनीतिक मुद्दे उठाये हैं। इस साल पुरस्कार के निर्णायक मंडल में पूर्व संपादक भारत भूषण, न्यूज एक्स की राष्ट्रीय संपादक (समाचार) शीला भट्ट और इंडियन एक्सप्रेस की वंदिता मिश्रा शामिल रहे। पत्रकारिता में उत्कृष्टता के मानकों को बनाये रखने के लिए पिछले 37 साल से महिला पत्रकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता रहा है। स्वतंत्रता सेनानी और गृहिणी चमेली देवी जैन के नाम पर इस पुरस्कार की शुरूआत की गयी थी।  पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था मीडिया फाउंडेशन के प्रमुख इस समय ट्रिब्यून अखबार के पूर्व प्रधान संपादक हरीश खरे हैं। शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मीडिया फाउंडेशन से जुड़े रहे बीजी वर्गीज की स्मृति में व्याख्यान देंगे।

अस्पताल में पाकिस्तानी कैदी की मौत

$
0
0
pakistani-prisoner-died-in-jail
भुज, सात मार्च, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान एक पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 2017 से कच्छ जिले के भुज के नजदीक स्थित पालारा जेल में कराची निवासी मोहम्मद अनिन चौधरी कैद था। अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय चौधरी को मछली पकड़ने के लिए क्रीक क्षेत्र में भारत पाकिस्तान सीमा अवैध रूप से पार करने के आरोप में कच्छ जिले की जाखउ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सिविल अक्षीक्षक एम एम प्रभाकर के अनुसार ‘स्ट्रोक का मरीज’ होने के कारण अस्पताल में भेजा गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल उसे स्थानीय अदालत ने तीन साल की कैद की सजा सुनायी थी। वह भुज के नजदीक पालारा जेल में बंद था। 20 फरवरी को उसकी हालत बिगड़ने पर पहले भुज के अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि चौधरी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अस्पताल में बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गयी। 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

$
0
0
congress-announces-first-list-for-parliament-election
नयी दिल्ली, सात मार्च, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश एवं गुजरात की 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये। उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है: 

सीट                                             उम्मीदवार 
राय बरेली                                   सोनिया गांधी 
अमेठी                                        राहुल गांधी 
फर्रुखाबाद                                  सलमान खुर्शीद 
बदायूं                                         सलीम शेरवानी 
धौरहरा                                       जितिन प्रसाद 
कुशीनगर                                   आरपीएन सिंह 
फैजाबाद                                     निर्मल खत्री 
उन्नाव                                        अनु टंडन 
अकबरपुर                                   राजाराम पाल 
सहारनपुर                                   इमरान मसूद 
जालौन                                       बृजलाल खबरी 
अहमदाबाद-पश्चिम                     राजू परमार
आणंद                                        भरत सिंह सोलंकी  
वडोदरा                                      प्रशांत पटेल 
छोटा उदयपुर                            रंजीत मोहनसिंह राठवा 

बिहार : 2019 में जीवंत क्रूस का रास्ता हो अथवा न हो? रायशुमारी किया जा रहा है

$
0
0
लोकधर्मियों में दम को दिखाने का निश्चय किया है आयोजन समिति नेक्या सहयोग देंगे भक्तगण कयास जारी
christian-news-bihar
पटना,07 मार्च।ईसाई समुदाय का दुखभोग शुरू है। इसके साथ ही पवित्र शुक्रवार यानि गुड फ्राइडे के अवसर पर जीवंत क्रूस का रास्ता करने का निश्चय किया गया है। इसको लेकर एक आयोजन समिति बनी है। सूत्रों के अनुसार बालूपर में बैठक की गयी है। इस बैठक में निश्चय लिया गया कि 19 अप्रैल को बांकीपुर स्थित महाधर्माध्यक्ष के निवास से क्रूस रास्ता की झांकी निकालकर कारगिल चैक तक जाएगी। इसके बाद कारगिल चैक से फ्रेजर रोड में जाकर समाप्त कर दी जाएगी। कारगिल चैक और फ्रेजर रोड चैराहा पर प्रार्थना सभा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में सर्वश्री एस.के.लौरेंस, विक्टर फ्रांसिस, क्लारेंस हेनरी, शैलेश अन्तुनी साह, सिरिल कुमार, नीतेश आल्फ्रेड ओस्ता शामिल थे। यहीं लोग शिष्टमंडल के रूप में कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज से मिलेंगे। उनसे इस आयोजन में सहयोग करने का आग्रह करेंगे। यह बताया जाएगा कि पटना धर्मप्रांत का सहस्त्राताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसके आलोक में लोकधर्मियों को खुले हाथ कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा कर रखा है। महाधर्माध्यक्ष को मुख्यअतिथि बनाया जाएगा।

‘यीशु प्रोडक्शंस‘ के निर्माता-निर्देशक ने तीन साल जीवंत झांकी प्रस्तुत कर चुके हैं 
कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केलाकथ के कार्यकाल में ‘यीशु प्रोडक्शंस‘ के निर्माता-निर्देशक ने तीन साल जीवंत झांकी प्रस्तुत कर चुके हैं। अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में फादर जोनसन ने पूर्व सहायक पल्ली पुरोहित सुषील साह के इषारे पर 2018 झांकी निकालने पर मनाही कर दिया। इससे कारण भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। भक्तों के आक्रोश को शांत करने के उदे्दश्य से ही आयोजन समिति ने झांकी निकालने का निश्चय किया है। बहुआयामी है विक्टर फ्रांसिस ने लगातार तीन साल क्रूसित येसु ख्रीस्त के रूपांतरण बनकर बेहतर भूमिका अदा किए हैं विक्टर फ्रांसिस। अब इस चेहरे को नापसंद करने लगे हैं कुछ मुट्ठीभर लोग। इन मुट्ठी भर लोगों के शह पर पूर्व पल्ली पुरोहित फादर जोनसन ने झांकी के चलते भक्तिभाव का अभाव बताकर 2018 में जीवंत क्रूस का रास्ता की झांकी को बंद करा दिया। इस निर्णय से भक्तों को जोर का झटका लगा। इस समय कुर्जी पल्ली में कार्यकारी पल्ली पुरोहित हैं फादर सुसई राज। कुर्जी पल्ली परिषद में जनप्रतिनिधियों की संख्या कम है। हाथ उठाकर निर्णय लिया गया कि 2019 में भी झांकी नहीं निकाला जाएगा। बता दें कि कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित ही कुर्जी पल्ली परिषद सलाकार ढांचा है। अध्यक्ष के पास वीटों प्राप्त है। वे ही अंतिम निर्णय ले सकते हैं। इसी कारण आयोजित समिति के सदस्य कार्यकारी  पल्ली पुरोहित से मिलकर कार्यक्रम की जानकारी देंगे। ताकि किसी तरह का टकराव व तनाव न बन सके।

इस तरह की खबर को लेकर काफी लोग फोन कर हैं
वर्ष 2018 की तरह ही 2019 में भी जीवंत क्रूस रास्ता की झांकी प्रस्तुत नहीं की जाएगी? फोन करने वालों का कहना है कि नाट्य अभिनेता विक्टर फ्रांसिस की कलाकृति उत्तम रहा है। आखिर किस कारण से कुछ लोग विक्टर फ्रांसिस को येसु की भूमिका में देखना नहीं चाहते हैं। इस बाबत विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि उक्त भूमिका को करने वाले मिलते हैं तो उनको पूर्ण सहयोग करके काबिल बना देंगे। मगर 95 प्रतिशत कुर्जी पल्ली के भक्तों को निराश नहीं करना चाहिए। किसी भी हाल में झांकी को निकालने में पाबंदी नहीं लगाना चाहिए। आगे कहते हैं कि इसी तरह की अन्य पल्लियों में आयोजित की जाती है। ऐसा करने से लोगों के बीच में ईशायत का संदेश जाता है। वहीं कुर्जी पल्ली के भक्तों का कहना है कि कोई नहीं है विक्टर फ्रांसिस व उनकी टीम की प्रस्तुति की टक्कर में। इस पर कार्यकारी पल्ली पुरोहित को विचार करना चाहिए। 2019 में जीवंत क्रूस का रास्ता हो अथवा न हो? रायशुमारी किया जा रहा है।

यात्री दल पहुंचे सिलीगुड़ी के जनऔषधि केंद्र, मनाया जनऔषधि दिवस

$
0
0
गरीब मरीजों के लिए बेहद सहायक हैं जनऔषधि केन्द्रः आशुतोष कुमार सिंह
21000 किमी की यात्रा पर निकले हैं यात्री, अभी तक तय कर चुके हैं 9 हजार किमी
दक्षिण भारत सहित 13 राज्यों के बाद सिलीगुड़ी में हैं यात्री

स्वस्थ भारत यात्र -2 का दूसरा चरण हुआ पूरा, तीसरा चरण की शुरुआत कोकराझार से 
swasthy-bharat-yatra-reaches-siliguri
सिलीगुड़ी/7 मार्च, 2019, सिलीगुड़ी पहुंचने पर स्वस्थ भारत यात्रियों का स्थानीय निवासियों ने स्वागत सम्मान किया।  सिलीगुड़ी के शांतिनगर के बाऊ नगर स्थित जनऔषधि केंद्र पर 7 जनवरी जनऔषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रत्येक पंचायत में एक जनऔषधि केन्द्र खोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। सिलीगुड़ी के चिकित्सकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की भलाई में चिकित्सकों को जनऔषधि की दवा लिखनी चाहिए। एक माह 6 दिन पूर्व 30 जनवरी को अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली स्वस्थ भारत यात्रा-2 सिलीगुड़ी पहुँची हैं। उनके साथ इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार और गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत एवं प्रियंका सिंह शामिल हैं। स्वस्थ भारत यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा जनऔषधि का मात्र प्रचार अभियान नहीं है बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के हक में एक सामाजिक आंदोलन है। लगातार महंगी होती दवाइयों और उपचार के कारण तबाह होते लोगों की दयनीय दशाओं का जिक्र करते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि गांधी जी ने भी यही कहा था कि सबसे पहले समाज के अंतिम व्यक्ति के हित में पहल करनी चाहिए।7 मार्च को पीएम द्वारा जनऔषधि दिवस मनाएं जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह सराहनीय क़दम है। इससे जनऔषधि के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा।

swasthy-bharat-yatra-reaches-siliguri
इस मौके पर वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने स्वस्थ भारत यात्रा की सार्थकता को उजागर करते हुए कहा कि देश में बहुत से मुद्दों पर आंदोलन और अभियान चलते रहते हैं लेकिन स्वास्थ्य के मुद्दे पर कोई राष्ट्रव्यापी अभियान नहीं चलता। बदलते जलवायु और बदलती जीवनशैली के कारण लोगों के लिए दवाइयां एक जरूरत बन गई हैं पर ज्यादातर लोग दवाइयों के मामले में अनजान ही हैं। ऐसे में स्वस्थ भारत यात्रा के जरिए उनके लिए एक महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें देश भर के लोगों को सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजकर्मी सीखा चटर्जी, बीपीपीआई के स्टेट हेड अनिर्बन रॉय सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे। स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा आयोजित इस यात्रा को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना, आयुष्मान भारत सहित कई शैक्षणिक संस्थानों एवं गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है। राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश जी, पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित सहित तमाम नामचीन हस्तियों ने इस अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर इसकी महत्ता को उजागर किया है। 90 दिनों की इस यात्रा में अब तक यात्री दल लगभग 9000  किमी की दूरी तय कर 14  राज्यों का दौरा कर चुके हैं।  स्वस्थ भारत यात्रा का सिलीगुड़ी में दूसरा चरण समाप्त हुआ। तीसरे चरण में असम सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में यात्री स्वास्थ्य का अलख जगाएंगे। अभी तक यात्रियों ने 36 दिनों में 79 आयोजनों को संबोधित किया है। 

अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को होगी शुरू

$
0
0
amarnath-yatra-starts-from-july-1
जम्मू , सात मार्च, दक्षिण कश्मीर के पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 46 दिनों की वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू होगी। राजभवन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजभवन में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी)के अध्यक्ष राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में एसएएसबी की 36 वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड अनंतनाग जिले में पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर वार्षिक तीर्थाटन का प्रबंधन करता है। अधिकारी ने बताया कि श्री श्री रविशंकर समिति के दृष्टिकोण के आधार पर बोर्ड ने 46 दिनों की इस यात्रा का फैसला किया जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन एक जुलाई को शुरु होगी तथा श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षा बंधन त्यौहार के दिन 15 अगस्त को उसका समापन हो जाएगा। बोर्ड को इस तीर्थाटन की अवधि और कार्यक्रम के संबंध में सलाह देने के लिए श्री श्री रविशंकर समिति गठित की गयी थी। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों मार्गों की क्षमता और बुनियादी ढांचों को ध्यान में रखते हुए उन पर रोजाना 7,500 -7,500 को जाने देने की अनुमति देने का फैसला किया है। हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले उनमें शामिल नहीं होंगे।

Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images