Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

अयोध्या विवाद के हल के लिए मध्यस्थता समिति गठित

$
0
0
sc-orders-mediation-in-ayodhya-case
नयी दिल्ली, 08 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के सौहार्दपूर्ण निपटारे के प्रयास के तौर पर मध्यस्थता को अहमियत प्रदान करते हुए शुक्रवार को मध्यस्थकार नियुक्त किये। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश एफ एम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन-सदस्यीय मध्यस्थकार समिति गठित की, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू शामिल होंगे। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर और लोगों को भी समिति में शामिल किया जा सकता है। समिति कानूनी सहायता भी ले सकती है। न्यायमूर्ति गोगोई ने संविधान पीठ की ओर से आदेश सुनाते हुए कहा कि मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय रहेगी और इस पर पूरी तरह मीडिया रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध रहेगा। न्यायालय ने एक हफ्ते में सभी पक्षों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने और इसके लिए सारा इंतजाम उत्तर प्रदेश सरकार को करने का आदेश भी दिया। मध्यस्थता की प्रक्रिया फैजाबाद में होगी और समिति को चार हफ्ते में प्रगति रिपोर्ट सौंपनी होगी। मुख्य न्यायाधीश ने आदेश में कहा, 'हमें इस मसले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का रास्ता अपनाने में कोई कानूनी बाधा नजर नहीं आती है। 'संविधान पीठ में न्यायमूर्ति गोगोई के अलावा एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। 

काशी विश्वनाथ धाम’ के नाम से जाना जाएगा वाराणसी मंदिर क्षेत्र : मोदी

$
0
0
the-temple-area-of-varanasi-will-be-known-as-kashi-vishwanatha-dham--modi
वाराणसी, 08 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र अब ‘काशी विश्वनाथ धाम’ के नाम से जाना जाएगा तथा देश के अन्य मंदिरों के लिए ‘मॉडल’ के रुप में प्रेरणा का केंद्र बनेगा। श्री मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गंगा तट पर जाने वाली महात्वाकांक्षी कॉरिडोर निर्माण परियोजना का शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 250 साल साल बाद उन्हें आज मंदिर के विस्तार करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले अहिल्याइ बाई के प्रयासों से मंदिर का विस्तार कार्य हुआ था। उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण के कार्य के दौरान करीब 40 पैराणिक मंदिरों का पता चला है, जिन्हें मकानों से ढ़क दिया गया था। आने वाले समय में सरकार इन सभी मंदिरों सुंदरीकरण करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मां गंगा ने जिस काम के लिए उन्हें यहां बुलाया था, वह आज पूरा हो गया। इसके लिए वह अपने को काफी सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने मंदिर परिक्षेत्र के विस्तारीकरण के इस कार्य पर शोध कार्य करने की अपील काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की है। शोध से देश के अन्य मंदिरों के विस्तार कार्य में मदद मिल सकती है। 

ममता की मोदी सरकार को हराने की अपील

$
0
0
mamta-appeals-to-defeat-modi-government
कोलकाता 8 मार्च, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करते हुये उन पर देश का खजाना चुराने का आरोप लगाया और कहा जो राफेल फाइलों को बचा कर नहीं रख सका, वह देश की रक्षा कैसे करेगा।उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन काल में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 260 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और घाटी में भाजपा-नीत राजग सरकार शांति नहीं ला सकती क्योंकि इसकी ‘‘मियाद निकल गई’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद, केंद्र में आने वाली नयी सरकार कश्मीर में शांति और स्थिरता लेकर आयेगी।’’ ममता बनर्जी यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने इस रैली में आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार की भी शुरूआत की। उन्होंने कहा, ‘‘आपने (नरेंद्र मोदी सरकार) ने इस देश का सारा खजाना चुरा लिया है और आप इसका इस्तेमाल अपनी पार्टी के कोष के लिए कर रहे हैं। यह सरकार देश की रक्षा कैसे करेगी जो राफेल फाइलों की सुरक्षा नहीं कर सकती।’’

सवा सौ करोड़ का देश ही मेरा परिवार : मोदी

$
0
0
 modi-says-his-government-is-sensitive-to-women-empowerment
 वाराणसी 8 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह यह सब इसलिये कर पा रहे हैं क्योंकि बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों का खात्मा हो चुका है और देश की पाई-पाई सिर्फ जनता पर ही खर्च हो रही है। मोदी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में राष्ट्रीय महिला आजीविका मीट को सम्बोधित करते कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिये हर तरह से संवेदनशील है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले कर्ज में बढ़ोतरी, उज्ज्वला योजना, दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आयुष्मान योजना और पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने जैसी तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा 'यह सारे काम हम इसलिये कर पा रहे हैं, क्योंकि केन्द्र में एक ऐसी सरकार है जो पाई-पाई का सही उपयोग कर रही है।'मोदी ने कहा 'अब बिचौलिए और भ्रष्टाचारी नहीं हैं। मोदी को अपने लिये कुछ नहीं ले जाना है। ले जाएगा तो करेगा क्या.... यह सवा सौ करोड़ का देश ही मेरा परिवार है। मुझ पर विश्वास बनाये रखियेगा।'उन्होंने कहा कि महिलाएं नये भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं। यह सुखद है कि महिला सशक्तीकरण ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बहन-बेटियों की भागीदारी को सुनिश्चित कर रहा है। अस्पतालों में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित कराने की योजना हो, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान हो, मुफ्त गैस कनेक्शन हो, या बच्चियों के साथ राक्षसी कृत्य करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान हो, हम बेटियों और बहनों का कल्याण सुनिश्चित कर रहे हैं। हम ऐसा कानून लाये हैं कि शादी के बाद पत्नी को विदेश ले जाकर धोखा देने वाले बच नहीं पाएंगे। मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया गया है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों में भी ऐसा कानून नहीं है।’’ मोदी ने कहा कि हाल ही में यह भी फैसला किया गया कि भारतीय सैन्य सेवाओं के कुछ क्षेत्रों में महिलाओं को स्थायी कमिशन दिया जाएगा। उन्होंने पूछा 'हमारी सेना के लिये आपको गर्व होता है क्या, आपका भी मन करता है कि आपकी बेटी भी ऐसे ही खड़ी हो जाए। आज भारत में बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही है तो नाव से समुद्र की पूरी परिक्रमा भी कर रही हैं।'मोदी ने कहा कि स्वावलम्बन से सशक्तीकरण की यात्रा अब नये दौर में प्रवेश करने वाली है। केन्द्र में आपने हमारी सरकार को जब से मौका दिया तब से हमने स्वयं सहायता समूहों के लिये काम किया। पांच साल पहले इन समूहों को हर साल 23 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाता था। मेरे आने के बाद यह 44 हजार करोड़ रुपये हो गए। पूरे पांच वर्षों के दौरान दो लाख करोड़ से ज्यादा की सहायता दी जा चुकी है।

मोदी ने कहा कि इस वक्त देश में छह करोड़ महिलाएं स्वयंसहायता समूहों से जुड़ी हैं। प्रयास है कि आने वाले 5-6 साल में आठ से 10 करोड़ परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जाए। वर्ष 2022 तक हम अपने स्वयं सहायता समूहों को इतना ताकतवर बनाएंगे कि उनसे जुड़ी कोई महिला गरीब ना रहे। आप यह काम करिये, मैं आपके साथ हूं। कोशिश हो कि गरीब, शोषित, वंचित वर्ग के घर की एक-एक महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े। प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों की बिक्री का दायरा बढ़ाये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि हमें नये-नये क्षेत्रों में भी जाना होगा। आतिथ्य और मेडिकल के क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों की हिस्सेदारी बढ़ायी जा सकती है। ऐसे अनेक क्षेत्र हैं जिनमें काम किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने इससे पूर्व अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ मंदिर संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के मिर्जापुर मठ की जमीन पर प्रधानमंत्री ने फावड़ा चलाकर और पांच ख़ास शिलाओं को विधिवत पूजन के बाद स्थापित कर शिलान्यास किया। मोदी ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन से पूर्व बाबा दरबार में हाजिरी लगाते हुए श्री काशी विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन व रुद्राभिषेक किया। उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार पर वाराणसी के सौंदर्यीकरण की परियोजना को समय से शुरू कराने में सहयोग न करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 साल के दौरान किसी ने भी बाबा विश्वनाथ के बारे में नहीं सोचा। सब ने अपनी-अपनी चिंता की। मगर काशी की फिक्र नहीं की। मोदी ने कहा कि उन्हें काशी विश्वनाथ के लिए निर्माण कार्य शुरू करने पर बेहद खुशी है। उन्होंने कहा "लंबे समय से मेरा सपना था कि इस स्थान के लिए कुछ काम करूं। जब मैं राजनीति में नहीं था तब अक्सर यहां आया करता था और सोचता था कि यहां कुछ न कुछ होना चाहिए।"प्रधानमंत्री ने कहा "भोले बाबा ने तय किया होगा, बातें बहुत करते हो। यहां आओ कुछ करके दिखाओ।"वाराणसी के सौंदर्यीकरण के बारे में मोदी ने कहा कि यह काशी विश्वनाथ धाम की मुक्ति की परियोजना है जो पहले अतिक्रमण से घिरा हुआ था। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हमने काशी विश्वनाथ धाम के आसपास की इमारतों का अधिग्रहण किया और अतिक्रमण को हटाया, जिसके बाद 40 प्राचीन मंदिर सामने आए। उनमें से अनेक पर अतिक्रमण कर लिया गया था और लोगों ने अपनी रसोई घर बना लिए थे।

प्रधानमंत्री ने इस परियोजना में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा,‘‘ मैंने अनेक सरकारी कर्मचारियों को देखा है, क्योंकि मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री भी रहा लेकिन मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यहां जिन अधिकारियों की टीम को काम सौंपा गया वह भक्ति और सेवा भाव से काम कर रहे हैं।’’ मोदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को सुझाव दिया कि वह इस संपूर्ण परियोजना को एक केस स्टडी बनाकर उस पर शोध करें ताकि जब यह परियोजना पूरी हो तो पूरी दुनिया इसके बारे में जाने।उन्होंने कहा कि यह काम मेरे ही नसीब में लिखा था। वर्ष 2014 में जब मैं यहां आया था तो कहा था कि मैं यहां आया नहीं बल्कि लाया गया हूं। हो सकता है कि भोले बाबा ने मुझे यहां बुलाया हो। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


राहुल ने कश्मीरियों पर हमले की निंदा की

$
0
0
rahul-critisized-attack-on-kashmiris
नयी दिल्ली 8 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में कुछ कश्मीरी सौदागरों की पिटाई की घटना की निंदा करते शुक्रवार को कहा कि यह देश हर देशवासी का है। गांधी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में कश्मीरी व्यापारियों पर हमले के इस वीडियो से दुखी हूं। मैं उस बहादुर व्यक्ति को सलाम करता हूं जिसने हमलावरों को रोका।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारे देश के हर हिस्से में रहने वाले व्यक्ति का है। मैं कश्मीरी भाइयों एवं बहनों के खिलाफ होने वाली सभी तरह की हिंसा की निंदा करता हूं।’’  हाल ही में कुछ लोगों ने लखनऊ में दो कश्मीरी सौदागरों की पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक व्यक्ति कश्मीरी सौदागरों को बचाता हुआ भी दिख रहा है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

$
0
0
आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया महिला दिवस

sehore news
सीहेार।कार्यक्रम में प्रथम बालिका की माता को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वार्ड क्रमांक ११ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र १९ में बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं दिवस के रूप में मनाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपमाला और सहायिका नीलम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों और शासन की अनेक महिला हितैशी योजनाओं सहित बच्चों के पालन की समुचित जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और किशोरी बालिकाओं सहित बच्चे मौजूद थे। 

संस्कृति और संतों की रक्षा के लिए महिला उत्थान मंडल ने दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहेार। योग वेदांत सेवा समिति महिला उत्थान मंडल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टोरेट पहुंचकर भारतीय संस्कृति और संतों की रक्षा के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को दिया। महिला उत्थान मंडल प्रमुख लक्ष्मी कुशवाहा ने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने और महिलाओं के आत्मबल आत्मविश्वास,साहस संयम सदाचार के गुणों को विकसित करने वाले संतों को यातनाएं दी जा रहीं है। संस्कार हीन संताने भारतीय संस्कृति को चोट पहुचा रहीं है। विदेश संस्कृति युवक युवतियों को पर हावी हो रहीं है। बाल संस्कार केंद्र, तेजस्विनी अभियान, आध्यात्मिक जागरण अभियान चलाने वाले समाजसेवियों और संतों को जेलों में डाला जा रहा है। योग वेदांत सेवा समिति के संतोष यादव ने कहा की संत ब्रम्हाविद्या, गीता भागवत, के प्रचार प्रचार का कार्य करते है। करोड़ों भटके युवक युवतियों को सद मार्ग दिखाते है एैसे संतों को और संस्कृति की रक्षा करने वाले संतों को सरकार का संरक्षण नहीं मिलता है। महिला उत्थान मंडल की लता बाई राठौर, साधना नागर, गणेशी बाई, रामेश्वरी बिसोरिया, सुदंरीबाई जांदवानी, रमा विश्वकर्मा, छाया परिहार, निशा राठौर, श्यामा प्रजापति, रेखा बाई, राधा परिहार, सम्पत बाई, राधा विश्वकर्मा सहित योग वेदांत सेवा समिति के अंकित भाठी, राकेश मेवाड़ा, शंकर सिंह, मुकेश प्रजापति, अभिषेक पांडे, मुन्नालाल प्रजापति ने महिलाओं पर अत्याचार रोकने संतो और भारतीय संस्कृति की रक्षा करने वाले समाजसेवियों की रक्षा करने की मांग सरकार से की है। 

जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।

sehore news
सीहोर । दिनांक 08.03.2019 को जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा व्यास अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक सीहोर, श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर की अध्यक्षता में, श्रीमती उर्मिला मरेठा अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर, श्रीमती शकुंतला सोलकीं पार्षद, श्रीमती प्रेमलता राठौर समाजसेवी, श्रीमती अर्चना चौहान, श्रीमती किर्ती शेकदार, कुमारी शारदा कारोलिया(आबकारी उप निरीक्षक) श्रीमती प्रियवन्दना त्रिपाठी(आबकारी आरक्षक), कुमारी रेणुका त्रिपाठी (आबकारी आरक्षक), श्री अर्जुन सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध संघ, श्री जगदीशचन्द्र चन्द्रवंशी, श्री रामनारायण चौधरी, श्री कान्ता प्रसाद वर्मा, के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यापर्ण से किया गया । अतिथियों का स्वागत  धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष एवं तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संघ सीहोर द्वारा साल एवं पुष्पगुच्छ से किया गया । धरमसिंह वर्मा द्वारा कहाकि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 1913 में रूसी महिलाओं द्वारा फरवरी के अंतिम शनिवार को मनाया गया । 1914 में जर्मनी में 8 मार्च को रविवार होने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया तब से आज तक प्रतिवर्ष 8 मार्च को सभी देशों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन को महिला द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्य के कारण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है ।  श्रीमती वीणा व्यास मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में कहाकि संस्कार से ही परिवार स्वर्ग बन सकता है । संस्कार परिवार से प्राप्त होते हैं, उन्हें उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं इसलिए आप अपने परिवार के बच्चों को संस्कारवान बनाइयें । श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि बिन सहकार नहीं उद्धार और बिन संस्कार नहीं सहकार ये एकता संगठन से रहना सिखाता है सहकारिता का अर्थ ही मिलजुल कर कार्य करना है जो हमारे परिवार से ही मिलता है। परिवार में महिलाओं की भूमिका कई रूपों में होती है। आप अपने परिवार को हमेशा एकता, मिठास, मृदुभाषिता की डोर से बांधे रखे । बच्चों को अच्छे संस्कार दें, यही स्त्री का कर्तव्य है। श्रीमती उर्मिला मरेठा अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहाकि आप अपने कर्तव्य को नियमानुसार करते रहें । माँ भी कभी बहु थी, बहु भी कभी सास बनेगी पूरे परिवार के साथ रहना ही खुशी ला सकता है । स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें । परिवार को स्वस्थ्य रखने के लिए घर परिवार स्वच्छ होना आवश्यक है। श्रीमती शकुंतला सोलकीं पार्षद, श्रीमती अर्चना चौहान, कुमारी शारदा करोलिया आबकारी उप निरीक्षक, श्रीमती प्रियवन्दना त्रिपाठी आबकारी आरक्षक, कुमारी रेणुका त्रिपाठी आबकारी आरक्षक, श्रीमती कीर्ति शेकदार, अर्जुन सिंह पटेल आदि अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रेमलता राठौर द्वारा किया गया एवं आभार तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रकट किया गया । इस अवसर पर प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित निपानियाकलॉ, मुहाली, भण्डेली, उलझावन, करंजखेड़ा, लालाखेड़ी महिला सदस्य उपस्थित थीं । 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ महिलाओं का सम्मान 
sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधिया दिनांक 7 से 12 मार्च तक महिला दिवस सप्ताह के रूप में आयोजित किये जाने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय प्रताप सिंह द्वारा समस्त परियोजना अधिकारीयों को कार्ययोजना अनुसार निर्देश जारी किये गये है।  इसी क्रम में 8 मार्च को जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय सीहोर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य डाॅ सरिता राठौर, बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल सक्सैना, श्रीमती शालिनि माहेश्वरी, अनिल पोलाया, शशि राठौर, व्याख्याता मृदुला दुबे, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, आदि के साथ पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलायें, विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। श्रीमती अमिता अरोरा ने महिलाओं को सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, रूप से सशक्त होने तथा विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढनें हेतु प्रेरित किया। शासन द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कई योजनाये चलाई जा रही है उनका लाभ ले तथा रक्षा , पुलिस, डाक्टर, शिक्षिका, वकील आदि के रूप में स्वयं को प्रतिस्थापित करने संबंधी जानकारी प्रदान कीहै। कार्यक्रम में उप निरीक्षक पूजा सिंह, अधिवक्ता श्रीमती बर्खा वर्मा, शिक्षिका श्रीमती अमिता आहूजा, चिकित्सक डाॅ रूबीना खान, महिला उद्यमी श्रीमती सिमरन आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शोभा लोधी, एएनएम श्रीमती कमलेश कपूर, आशा श्रीमती नर्मदा धववाल, को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के परामर्शदाता सुरेश पांचाल द्वारा किया गया।

महिला दिवस पर नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा का अनुसुचित जाति वर्ग ने किया सम्मान

sehore news
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दलित नेता नरेद्र खंगराले संयोजक भोपाल संभाग अनुसुचित जाति विभाग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ पार्षद आरती खंगराले, मना वर्मा ब्लाक अध्यक्ष नसरूल्लांगज,नाजनीन खान, पूर्व पार्षद रजनी राठौर, नपा प्रतिपक्ष के नेता रामू चौधरी अनिता रमेश राठौर नमिता विवेक राठौर, दिनेश वर्मा आदि द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा शहर में विकास की गंगा एवं अनेकों को उल्लखेनीय कार्य किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमति अरोरा का पुष्पगुचछ भेंट कर सम्मान किया गया। 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 9 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररकाम्य अनिधिनियम की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.एम.सी.टी. प्रकरण(मोटर दुर्घटना दावा), श्रम से संबंधित, सर्विस मैटर्स, वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) से संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/विद्युत संबंधी, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनाम योग्य लंबित एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाएगा। संबंधित पक्षकार आज आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कराएं।

सहायक कलेक्टर सीहोर 11 मार्च से अनुविभागीय अधिकारी इछावर के पद पर होगी पदस्थ

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है कि सहायक कलेक्टर सीहोर श्रीमती अंजु अरूण कुमार 11 मार्च से अनुविभागीय अधिकारी इछावर के पद पर पदस्थ होगी । इस अवधि में डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में संलग्न रहेगें । राजस्व प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन पर अंतिम आदेश श्री जैन पारित करेगें ।

गेहूं उपार्जन के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार रबी विपणन मौसम 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा (IAS), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर को नियुक्त किया गया है। श्री विश्वकर्मा का मोबाईल  नंबर-9174875822 है।

जिले की गौशालाओं के लिये लगभग 44 लाख का अनुदान स्वीकृत
जिला गौपालन एवं पशुधन संर्वधन समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला गौपालन एवं पशुधन संर्वधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गौशाला संचालकों सहित उपसंचालक पशुपालन विभाग श्री नरेन्द्र  गंगवार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश दिये कि शीघ्र ही सभी क्रियाशील गौशालाओं को अनुदान राशि प्रदान की जाये। जिले के सभी विकासखण्डों में संचालित गौशालाओं को लगभग 44 लाख 54 हजार रू. की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।    

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य कार्यां के लिए महिला कर्मचारी सम्मानित

sehore news
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्च.माध्य.विद्या.में विभिन्न विभागों तथा समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारी/कर्मचारियों तथा समाजसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.)चिकित्सा अधिकारी डॉ.रूबिना खान इछावर,श्रीमती कमलेश कपूर ए.एन.एम.पीलीकरार(बुदनी) तथा श्रीमती नर्मदा धनवाल (आशा कार्यकर्ता) आरोग्य केन्द्र बैजनाथ विकासखण्ड आष्टा को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीहोर श्रीमती अमीता अरोरा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्य विभागों की महिला कर्मचारी,समाजसेवी महिलाएं तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी सहित विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों ने सम्मानित होने पर बधाई दी है।

"नई रेत खनिज नीति''के मसौदे के लिये मंत्रि-परिषद की उप समिति गठित

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने "नई रेत खनन नीति''का मसौदा तैयार करने के लिये मंत्रि-परिषद की उप समिति गठित की गई है। समिति अपनी अनुशंसा एक माह में प्रस्तुत करेगी। उप समिति के अध्यक्ष वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत होंगे। समिति सदस्यों में श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर मंत्री वाणिज्यिक कर, श्री प्रदीप जायसवाल मंत्री खनिज साधन, श्री तुलसीराम सिलावट मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री कमलेश्वर पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, मंत्री, नर्मदा घाटी विकास और पर्यटन शामिल हैं। समिति के संयोजक प्रमुख सचिव, खनिज साधन रहेंगे।

सभी पेट्रोल पम्पों पर नि:शुल्क जन-प्रसाधन सुविधा अनिवार्य 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर जन-प्रसाधन के लिए नि:शुल्क पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश में लगभग 800 ऐसे मोटर स्पीड तथा हाई स्पीड डीजल आयल के फुटकर विक्रेताओं (पेट्रोल पम्प) द्वारा जन-साधारण के लिए नि:शुल्क शुद्ध पेयजल और शौचालय (प्रसाधन) सुविधा नहीं है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं। आदेश पर अमल के लिए 2 माह की समय-सीमा रखी गई है।  

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के दौरान स्कूली व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने धारा 144 लागू
जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिले में संचालित शासकीय, अर्धशासकीय एवं केन्द्र सरकार के अर्धशासकीय स्कूल, कॉलेज के आगामी शिक्षण सत्र् प्रारंभ होने के दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने धारा 144 लागू कर दी है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जिले में संचालित शासकीय, अर्धशासकीय एवं केन्द्र सरकार के अर्धशासकीय स्कूल, कॉलेज द्वारा सत्र के प्रारंभ के साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को पाठ्य पुस्तकें एवं यूनिफॉम तथा अन्य सामग्री, विशेष दुकान से खरीदने बाध्य किया जाता है तथा कई स्कूलों द्वारा स्वयं पुस्तक एवं यूनिफॉम तथा सामग्री विक्रय कराई जाती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल बसों के अनियमित संचालन संबंधी शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि उक्त गतिविधियों के कारण छात्रों, अभिभावकों एवं जनसामान्य में असंतोष की स्थिति के कारण शहर में अप्रिय स्थिति एवं तनाव उत्पन्न होने की संभावना के चलते धारा 144 लागू की जाती है।  जिला दण्डाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिले में संचालित उक्त प्रकार की सभी शैक्षणिक संस्थाऐं सत्र प्रारंभ होने के कम से कम एक माह पूर्व लेखक एवं प्रकाशक के नाम तथा मूल्य के साथ कक्षावार पुस्तकों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित करेंगे एवं शाला के विद्यार्थियों को ऐसी सूची मांगने पर उपलब्ध करायेंगे ताकि विद्यार्थी एवं अभिभावक सुविधानुसार सामग्री की खरीदी खुले बाजार से कर सकें। प्रत्येक स्कूल पाठ्य पुस्तक तथा प्रकाशकों की जानकारी को ई-मेल deoseh-mp@nic.in पर प्रेषित करेंगे एवं 15 मार्च तक जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने अपने आदेश में पाठ्य पुस्तकों, यूनिफॉर्म, स्कूल बस के संचालन एवं उनके ट्रेकिंग सिस्टम संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला किसान मेला का आयोजन

sehore news
सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं, जिला - सीहोर द्वारा आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, प्रागण सीहोर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री आलोक संजर जी, सांसद भोपाल  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा. श्री सुदेष राय जी, विधायक, विधान सभा- सीहोर, मा. श्री राजेष गौर जी, अध्यक्ष, कृषि स्थाई समिति, सीहोर, मा. श्री मायाराम गौर जी, सांसद प्रतिनिध, सीहोर, श्रीमति बबति सिंह, सदस्य, जिला पंचायत, सीहोर, श्री अभिनव फोगाट, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं, जिला -सीहोर, डॉ. ए. के. तिवारी, निदेषक, दलहन विकास कार्यक्रम, भारत सरहार, भोपाल, डॉ. ए. के. षिवहरे, सहायक निदेषक, दलहन विकास कार्यक्रम, भारत सरकार, भोपाल, डॉ. पी. एस. रघुवंषी, अधिष्ठाता (प्रभारी), आर. के. कृषि महाविद्याल, सीहोर, डॉ. शालिनी चक्रवर्ती वैज्ञानिक एवं प्रभारी, फल अनुसंधान केन्द्र (प्रसंस्करण इकाई), ईटखेडी, भोपाल, डॉ. एम. डी. व्यास, प्रधान वैज्ञानिक, आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर, श्री आर. एस. जाट, कृषि विकास अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर श्री डी. एस. परमार, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, उद्यान विभाग, सीहोर, श्री अनिल गौड, यॉत्रिक सहायक, कृषि अभियान्त्रिकी, सीहोर, डॉ. नीता मिश्रा, सहायक अध्यापक, कन्या महाविद्यालय, सीहोर एवं स्वयं सेवी संस्थाऐं - सीरॉंक, समार्थन, एन. सी. एच. एस. ई., विभावरी, आई. डब्लू एम. पी. सीपा -7, के प्रतिनिधि एवं जिले से लगभग 722 महिला किसान/पुरूष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती का माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित उपस्थिति अतिथियों का स्वागत,किसान महिलाओं/पुरूषों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। श्री आलोक संजर जी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला किसान मेला हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं को बधाई दी एवं आपने महिला सषक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं की भूमिका कृषि, पशुपालन, व्यक्तित्व, आचरण, विचारधारा आदि में अतुलनीय है। केन्द्र सरकार महिला सषक्तिकरण हेतु नये नये कार्यक्रमों को संचालित कर रही है। आज हमे देष की महिला को सषक्त बनाने हेतु ठोस कदम उठाने होगें। आपने कहा कि महिलाओं को स्वलम्बी बनाने हेतु स्वरोजगारमुखी प्रषिक्षणों का आयोजन, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, स्व सहायता समूहो का गठन कर अर्थिक स्तर में सुधार आदि के प्रति जागरूक करें। स्व सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं ने देष को एक नई उमंग दी है। आपने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. शालिनी चक्रवर्ती, वैज्ञानिक, फल अनुसंधान केन्द्र, ईटखेडी भोपाल ने किसान महिलाओं को आलू पापड, अमरूद जैली, ऑंवला मुरब्बा, ऑवला, अचार, फल वृक्षों के अन्य प्रसंस्करणों पर विस्तार से जानकारी दी एवं घरेलू स्तर पर तैयार करने की सलाह भी दी। डॉ. ए. के. तिवारी, निदेषक, दलहन विकास कार्यक्रम, भारत सरकार, भोपाल ने दलहनी फसलों का उपयोग, महिलाओं की कृषि में भूमिका, घरेलू स्तर पर तैयार खाद्य पदार्थों का संरक्षण, प्रसंस्करण आदि पर विस्तार से चर्चा कर उपस्थित किसान महिलाओं को दालों के उपयोग आदि पर विसतार से जानकारी दी। देष में महिलाओं द्वार संचालित स्व सहायता समूहों, अन्य गतिविधियों, दलहनी खाद्यान्न पदार्थों का उपयोग, रखरखाव आदि पर भी जानकारी विस्तार से दी। डॉ. पी. एस. रघुवंषी, अधिष्ठाता (प्रभारी), आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर ने महिला सषक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कृषि व पशुपालन में महिलाओं का योगदान पर विस्तार से जानकारी दी।  जे. के. कनौजिया, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉं, सीहोर ने महिला सषक्तिकरण पर चर्चा करते हुए अवगत कराया कि कृषि, पशुपालन, साक्षरता, समाज निर्माण आदि में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के दौरान कृषि व अन्य सम्बन्धित क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप सिंह द्वारा किया गया एवं अन्त में कार्यक्रम में श्री आर. एस. जाट, कृषि विकास अधिकारी ने पधारे अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, किसान महिलाओं, पुरूषों का आभार व्यक्त किया।

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि वाला जिला बना सीहोर

मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत से अधिक  उपलब्धि हासिल करने वाले जिलो में सीहोर भी शामिल हो गया है। मीजल्स-रूबेला अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष आयु के बच्चों को मीजल्स’-रूबेला की बीमारी से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से संचालित किया गया था। 4 लाख 33 हजार 487 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 33 हजार 538 बच्चों का टीकाकरण जिले में किया जा चुका है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सर्वाधिक उपलब्धि सीहोर शहरी क्षेत्र में प्राप्त की गई जहां 35 हजार 159 बच्चों के लक्ष्य के विरूद्ध 37 हजार 181 बच्चों का टीकाकरण किया गया जो कुल लक्ष्य का 105.75 प्रतिशत है। आष्टा ने 1 लाख 18 हजार 69 बच्चों का टीकाकरण कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की । श्यामपुर में 1 लाख 4 हजार 717,नसरूल्लागंज 70 हजार 667,इछावर 53 हजार 894 तथा बुदनी विकासखण्ड में 49 हजार 10 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान अब भी जारी  है जिससे छुटे हुए बच्चों की पहचान कर उन्हें भी टीकाकृत किया जा सकें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

$
0
0
मुख,गला, कैंसर, थायरायड एंव नेत्र परीक्षण षिविर 10 मार्च को

विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 10 मार्च कोसुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव आधुनिक मषीनों से आखों की जांच सजल जैन आप्टोमेटिस्ट दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में ऐसे मरीज मुख एंव गले के कैंसर,गिले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीज अपना पंजीयन में 10 मार्च रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं।

गेहूं पर 160 रु प्रोत्साहन राशि मंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं विधायक शशांक भार्गव जी का आभार

विदिशा : 5 मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के विदिशा आगमन पर विदिशा विधायक शशांक भार्गव जी ने जिले के किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष अपने उद~बोधन एवं अनुरोध पत्र के माध्यम से म.प्र. सरकार द्वारा किसानों को गेहूं खरीद पर 200 रु प्रति क्विंटल बोनस देने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने विधायक शशांक भार्गव जी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए गेहूं पर 160 रु प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि मंजूर की। किसानों के हित में लिए गए सरकार के इस फैसले पर विदिशा जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं विधायक शशांक भार्गव जी का आभार व्यक्त किया है। जिनमें प्रमुख रूप से नरेंद्र रघुवंशी] मोहर सिंह रघुवंशी] प्रकाश दुबे] शिवचरण शर्मा] उमराव कुशवाह] जालम सिंह मीना] देवेंद्र दांगी] पहलवान सिंह दांगी] प्रमोद ठाकुर] शफात उल्लाह] जसवीर किरार] सोनू राजपूत] खिलान सिंह लोधी] जगमोहन सोनी] सौदान सिंह अहिरवार] प्रीतम जाटव] सुंदर लाल मालवीय] शामिल हैं।

जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया

जिला पंचायत के नवागत सीईओ आईएएस श्री मयंक अग्रवाल ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार मोदगिल ने तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र कुमार ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।  

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दरम्यिान पैड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) गठन के पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधित आदेश पुनः जारी कर दिया है।   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति में जिले के सभी आठो अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को, एनआईसी के डीआईयू एवं लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल को नवीन सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं इसके अलावा अधिमान्यताधारी पत्रकार श्री अतुल शाह भी समिति के सदस्य है। जबकि समिति में सदस्य सचिव का दायित्व जिला जनसम्पर्क अधिकारी को सौंपा गया है।  भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन मेें जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी का गठन किय गया है। समिति आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण, नजर रखने के दायित्व का निर्वहन आयोग की मंशा अनुरूप करेंगी। 

सशक्तिकरण के लिए जागरूकत अति आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन हुआ

vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को जिला मुख्यालय पर भी महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आहूत किया गया था। सम्मेलन में महिला अतिथियों के द्वारा सशक्तिकरण के अधिकारों से अवगत कराया गया और अपेक्षा व्यक्त की गई कि बिना जागरूकता के किसी भी क्षेत्र में कोई सशक्त नही हो सकता है। विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने महिलाओं के उत्थान के बिना समाज का सर्वागणी विकास संभव नही है। उन्होंने कहा कि महिला और पुरूष दोनो ही विकास के द्योतक है। एक पक्ष कमजोर होने से विकास प्रभावित होने लगता है।  श्रीमती ठाकुर ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है।  किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती मंजरी जैन ने कहा कि वर्तमान युग में महिलाओं की प्रगति के बिना किसी भी समाज की प्रगति संभव नही है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु नई-नई योजनाओं का सूत्रपात किया गया है। समाज में सुधार लाने के दायित्वों को महिलाएं बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि ऐेसे पुरूष जो नशे के आदी हो गए है उन्हें नशाविमुक्त करने में घरों की महिलाएं शुरूआत करंे और जहां कही शासन-प्रशासन की जरूरत होगी वहां पूर्ति कराई जाएगी।  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्वेश्य गरीबों के साथ-साथ महिलाओं को आगे बढाना है। प्राचीनकाल से महिलाओं को बराबरी का हक प्राप्त रहा है। जिसे पुनः प्रतिस्थापित करना है। कोई भी क्षेेत्र का सम्पूर्ण विकास महिलाओं की अनुपस्थिति में संभव नही है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयास परलिक्षित होने लगे है। अब महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी ख्याति को प्रतिपादित कर रही है चाहे वे प्रशासनिक पद हो, खेल, राजनीति सहित अन्य क्षेत्र में शामिल है।  सेमीनार को डाॅ सुधा गोह, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, डाॅ नीति अग्रवाल, श्रीमती दीप्ति खरे, सुश्री संस्कृति तिवारी तथा श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने सम्बोधित किया। आयोजन की रूपरेखा से जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बृजेश जैन ने तथा विभागीय कार्यो से श्री विवेक शर्मा ने अवगत कराया। 
  
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज,  18 खण्ड पीठो का गठन, प्रीलिटिगेशन के 7490, न्यायालयों के 1127 प्रकरण

नेशनल लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को किया गया है। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में 18 खण्ड पीठो का गठन किया गया है।  विदिशा जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील स्तर पर न्यायिक न्यायालयों में लंबित समझौतायुक्त प्रकरणों का निराकरण उक्त नेशनल लोक अदालत में किया जाएगा। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि अब तक न्यायिक मामलों में लंबित प्रकरणों में से 258 फौजदारी, 153 चैक अनादर, 115 मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, 87 विद्युत चोरी, 67 वैवाहिक, 313 सिविल प्रकरण, 119 अन्य मामले सहित कुल 1127 प्रकरण समझौते हेतु रिफर्ड किए गए है। इसके अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के रूप में बैंको के ऋण वसूली से संबंधित 3100 प्रकरण, विद्युत बिल से संबंधित 3900, जल कर से संबंधित 490 तथा बीएसएनएन के 801 प्रकरण सहित कुल 7490 प्रीलिटिगेशन प्रकरण विधि अनुसार समझौते, निराकरण हेतु रखे जाएंगे।  नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आम सहमति से हो इसके लिए कुल 18 खण्ड पीठ गठित की गई है जिसमें विदिशा न्यायालय की छह, बासौदा की सात, सिरोंज की तीन, कुरवाई एवं लटेरी न्यायालय में क्रमशः एक-एक खण्ड पीठ गठित की गई है।

पूर्णिया : ..और अब गो ग्रीन योजना से बीएसएनएल को पेपरलेस करने की कवायद

$
0
0
- इस योजना के तहत बीएसएनएल के लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच, वाई मैक्स मोबाइल सेवा के पोस्ट पेड यूजर को यह सुविधा मिलेगी 
paperless-work-in-bsnl-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :भारत संचार निगम लिमिटेड ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ग्रो ग्रीन योजना की शुरूअात की है। इस योजना के तहत बीएसएनएल द्वारा अपने ग्राहकों को बिल पर डिस्काउंट दिया जाएगा। इस योजना के तहत बीएसएनएल के लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच, सीडीएमए, वाई मैक्स मोबाइल सेवा के पोस्ट पेड यूजर को यह सुविधा देगी। इसके लिए उपभोक्ता सेवा केंद्र पर एक सहमति पत्र भरकर सेवा केंद्र पर जमा करवाना होगा और इस सुविधा के लिए उन्हें प्रति बिल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बता दें कि उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए बिहार परिमंडल के पदाधिकारी ने बिल की सुविधा के साथ साथ ऑनलाइन बिलिंग की सुविधा पर जोर देने की सोची है। इस सुविधा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि पेपर के लगातार हो रहे दुरूपयोग को रोका जा सके। इस संबंध में एसडीई आरके ठाकुर बताते हैं कि कटिहार एसएसए अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार व अररिया के उपभोक्ताओं को पेपरलेस मुहिम में शामिल होने की अपील भी की जा रही है। हालांकि अबतक उपभोक्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या मंे सहमति पत्र नहीं दिया गया है लेकिन आगामी दिनों इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। वहीं एसडीई रितेश कुमार कहते हैं कि गो ग्रीन योजना को बिहार परिमंडल के उच्च पदस्थों के दिशा निर्देश पर जोर शोर से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल के उपभोक्ता द्वारा सहमति पत्र देने के साथ ही इस सुविधा का लाभ उन्हें दिया जाता है। 

...ई मेल और मोबाइल मैसेज के जरिए दी जाएगी सूचना : 
उपभोक्ताओं के द्वारा एक बार सहमति पत्र भरकर उसे जमा करने के बाद यूजर को फिर छपे हुए बिल नहीं भेजे जाएंगे। इसके बाद उन्हें ई मेल और मैसेज के जरिए बिल की सूचना दी जाएगी। बीएसएनएल जल्द ही उपभोक्ताओं को यह पत्र भेजन की तैयारी कर रहा है। डिस्काउंट के इच्छुक यूजर, सहमति पत्र भेजकर उपभोक्ता सेवा केंद्र पर जमा करवा सकते है। सहमति पत्र भेजने के बाद में उन्हें बिल पर 10 रूपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। सरकार ने यह कदम डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पेपर का उपयोग करना छोड़े और समय के साथ में टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़े। 

...पेपरलेस मुहिम के तहत उठाया गया है कदम : बीएसएनएल उपभोक्ताओं को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ने की कवायद की जा रही है। ताकि अधिक संख्या में उपभोक्ताओं को पेपरलेस सुविधा का लाभ मिल सके। यह मुहिम पर्यावरण को बचाने के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए कटिहार एसएसए में भी लागू किया गया है। : आरएस वर्मा, जीएमटीडी, कटिहार एसएसए।

पुर्णियां : देश में महिलाओं को स्वतंत्रता, सुरक्षा सम्मान व बराबरी के लिए आंदोलन होता रहा है : विक्रम

$
0
0
women-empoewerment-purnia
पूर्णिया :कहते हैं कि हर सफल इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है, चाहे वो मां का हो, चाहे बहन का हो, चाहे पत्नी हो, चाहे वो बेटी हो, चाहे वो मित्र हो, वो हर परिस्थिति में हमें मजबूत करती हैं और दूसरे को भी प्रेरित करती हैं। आज की नारी हर क्षेत्र में उचाईयां छू रही हैं। मैं अंबर में सितारा हूं, मैं ही चांद और तारा हूं, मैं धरती में नजारा हूं, मैं ही जल की धारा हूं। मैं हवा में फिजा हूं, मैं ही मौसम का इशारा हूं, मैं फूल हूं, मैं ही खुशबू हूं, मैं ही जन्नत का नजारा हूं। इस बार की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 थीम बैलेंस फॉर बेटर पर आधारित है। इस थीम के आधार पर पूरे साल लेगिंग संतुलन और समानता पर आधारित प्रयास किए जाएंगे। ताकि दुनिया में महिलाओं की स्थिति में और भी ज्यादा सुधार हो सके। उक्त बातें समाजसेवी महिला सीता देवी ने श्रीनगर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र पूर्णिया के जिला कार्यक्रम समन्यवक विक्रम कुमार ने उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में महिलाओं की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक उपलब्धियों के तौर पर महिला दिवस मनाया जाता है। इसका इतिहास बहुत पुराना है। जर्मनी, रूस, अमेरिका तथा भारत में महिलाओं की स्वतंत्रता और सुरक्षा सम्मान तथा बराबरी का दर्जा पाने के लिए आंदोलन होता रहा है। महिलाएं संगठन बनाकर अपनी आवाज को बुलंद करने में कभी भी पीछे नहीं हटी हैं। इसके लिए हिंद खेत मजदूर पंचायत सहित अन्य यूनियन महिलाओं को अधिकार दिलाने में हरसंभव प्रयास करता आ रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं को अधिकार और समान वेतन दिलाने के लिए यूनियन 1988 से ही संघर्ष करते आ रहा है। महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव अत्याचार दुव्यर्वहार शोषण घरेलू हिंसा तथा बाल विवाह को रोकने के लिए कई यूनियन बड़े पैमाने पर आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव देकर महिलाओं के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। महिलाओं की समस्या तथा चुनाव में महिलाओं की समान भागीदारी पर 2003 में बिहार सरकार को घेरने का काम किया था। पटना की सड़क पर लाखों महिलाओं ने यूनियन के बैनर तले अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है। इस संघर्ष में किशनगंज जिला की अहिल्या देवी, कटिहार जिला की सीता देवी सहित कई महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान खुट्टी धुनेली पंचायत भवन में महिला दिवस मनाया गया। महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आई जीविका दीदीयों द्वारा अनुभव आत्मनिर्भरता महिला सशक्तिकरण की बातों को साझा करने का मौका मिला। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में जीविका दीदीयों की रंगोली कुर्सी नृत्य रस्सी कसा कसी का आयोजन किया गया। इसमें जीविका से जुड़े सभी कर्मी को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, रेणु देवी, मुनमुन, चांदनी देवी, रानी देवी, सुशीला देवी समेत कई अन्य उपस्थित थी। साथ ही श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के दीरा कॉलोनी में समाजसेवा केंद्र पूर्णिया के समन्वयक अर्चना टप्पू ने रोशनी परियोजना से जुड़े 10 गांवाें के महिलाओं के साथ महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झुनीकला पंचायत के मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन उपस्थित थे। साथ ही बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका गौरी रानी सिंह भी उपस्थित थे।

बिहार : 200 प्वायंट रोस्टर पर अध्यादेश जनांदोलनों की जीत : माले

$
0
0
सीतामढ़ी के डुमरा हाजत में दो मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या बेहद शर्मनाक.माले की राज्यस्तरीय टीम 9 मार्च को करेगी घटनास्थल का दौरा.
ordinance-on-roaster-200-peoples-win-cpi-ml
पटना 8 मार्च 2019,भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने 200 प्वायंट रोस्टर पर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने की घोषणा को दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में की जा रही कटौती के खिलाफ लगातार चल रहे आंदोलनों की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि 5 मार्च को इस सवाल पर भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसे हमारी पार्टी ने भी समर्थन दिया था. सामाजिक न्याय व बराबरी के लिए चल रहे संघर्ष को हम सलाम करते हैं. कंेद्र सरकार लगातार चले आंदोलनों के ही दबाव में अध्यादेश लाने के लिए मजबूर हुई है, वरना उसकी मानसिकता आरक्षण में कटौती करने वाली ही है. हम इस मसले पर उस वक्त तक संघर्ष जारी रखेंगे, जबतक कि इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता. हमें इसके प्रति भी सतर्क रहना होगा कि यह केवल चुनाव पूर्व घोषणा बन कर रह न जाए बल्कि यह सचमुच हमारे अधिकार का हिस्सा बने. इस सवाल पर आंदोलन कर रही तमाम ताकतों का भाकपा-माले इस्तकबाल करती है. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना के हाजत में पूछताछ के दौरान दो मस्लिम युवकों गुफरान व तस्लीम की पुलिस द्वारा लाठियों से बुरी तरह पीट-पीट कर की गई हत्या को बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू शासन में मुस्लिम युवकों की कहीं माॅब लिंचिंग हो जा रही है और अब तो पुलिस हाजत में ही उनकी हत्या कर दी जा रहीु है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ विष वमन आज पुलिस-प्रशासन में भी तेजी से फैल गया है. भाजपा ने पूरे माहौल को दूषित कर दिया है. विदित हो कि इन दोनों युवकों पर एक लूटकांड का आरोप था और उसी सिलसिले में पुलिस पकड़कर थाने लाई थी और वहां पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई. कहा कि हाजत में हत्या का यह पहला उदाहरण नहीं है. नीतीश कुमार के सुशासन राज में हाजत में हत्या-मौत आम बात हो गई है. खुद पुलिस-प्रशासन कानून का गला घोंट रहे हैं. भाकपा-माले की एक उच्चस्तरीय टीम इस घटना की जांच करने कल 9 मार्च को सीतामढ.ी जाएगी. इस टीम में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता काॅ. रामेश्वर प्रसाद, काॅ. उमेश सिंह, पश्चिम चंपारण के जिला सचिव काॅ. प्रभुदेव यादव तथा इंसाफ मंच के आफताब आलम शामिल रहेंगे.

बिहार : क्या शराब बन्दी सफलता प्रात किया है?

$
0
0
liquor-ban-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्रदेश में शराबबंदी लागू है।लेकिन शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है।शराब तस्कर नए-नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे है।लेकिन चौंकाने वाली बात ये है, कि शराबबंदी सफल कैसे हो जब मुखिया के घर से ही शराब मिलने लगे।मामला जिले के घोसवरी थाना अंतर्गत बलबा गांव की है।जहां से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने एक मुखिया के घर से एक कट्टा 05 कारतूस बरामद किया है।इसके साथ ही 2000 लीटर अर्धनिर्मित शराब भी जब्त किया।पुलिस को कुछ अपराधिक गतिविधि की सूचना मिली थी।जिसके आधार पर त्रिमोहान पंचायत के मुखिया दामोदर राम के घर छामेमारी की।इस दौरान पुलिस ने वहां से एक कट्टा, 05 कारतूस और एक तलवार भी बरामद किया है।पुलिस ने गांव के तीस स्थानों से जमीन में गड़े शराब को बरामद किया है। 2000 लीटर अर्धनिर्मित और निर्मित शराब भी जब्त किया गया है।इसके साथ ही पुलिस ने मुखिया सहित चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

पूर्णिया : कोई शक नहीं कि महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं...

$
0
0
women-empoer-purnia
पूर्णिया :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बैठा भवन रजनी चौक अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम का मेयर सविता देवी व डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मेयर व डिप्टी मेयर ने शिरकत की और सबों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मेयर ने कहा कि आज महिलाएं काफी सशक्त हो रही हैं और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। जिससे सामाजिक समीकरण भी बदल रहे हैं और आज की सशक्त महिलाएं पुरूषों के कंधा से कंधा मिलाकर विकास कार्य में अपना कदम बढ़ा रही हैं। वहीं डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने कहा कि कोई शक नहीं है कि महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साइकिल योजना हो या पोशाक योजना अब गांवों की तस्वीर बदल गई है। वहीं शराबबंदी ने बाकी कसर पूरी कर दी। अब बाल विवाह और दहेज बंदी अभियान भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि दहेज और बाल विवाह पर रोक को सफल बनाएं ताकि एक सशक्त महिला समाज का निर्माण कर सके। याद रहे कि हम सृजनशक्ति हैं, हम दुनिया का निर्माण कर सकते हैं तो दुनिया बदल भी सकते हैं। हम अबला नहीं सबला हैं काली और दुर्गा हैं। अपनी शक्ति को पहचानें और एक सुंदर समाज के निर्माण की नींव डालें ताकि सही मायने में सशक्त समाज का निर्माण हो सके। इस मौके पर मेयर सविता देवी, वार्ड पार्षद सरिता राय, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की अध्यक्षा गूंजा बेगानी, समाजसेवी पंकज कुमारी, आरती देवी, मंजुला उपाध्याय, डॉ सुचिता साह, बीना गुप्ता, साहित्यकार डॉ निशा जी के साथ महिला मंडल के सदस्यगण उपस्थित थी।

भोपाल : एकता परिषद ने महिला अधिकार दिवस मनाया

$
0
0
चौरईया के जंगल में हुआ भारी जन जुड़ाव
womens-day-celebrate-by-ekta-parishad
मड़ियादाे। मध्य प्रदेश के साथ जल, जंगल ,जमीन के मुद्दे पर देश दुनिया में काम करने वाले जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले पन्ना टाइगर  रिजर्व के बफर जोन में आने वाले ग्राम चौरईया में अंतर्राष्ट्रीय महिला अधिकार दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुजात खान बताैर अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुमत रानी आदिवासी ने की । इस संबंध में भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय सदस्य लल्लू सिंह आदिवासी , परसू आदिवासी मे बताया कि बैठकें मे 20 ग्रामों के 200 से अधिक सक्रिय मुखिया महिला पुरुष साथियों ने भाग लिया । बैठक में महिला पुरुषों के हक ,अधिकारों , कर्तव्यों , महिला हिंसा , प्राप्त कानूनी अधिकारों एवं समाज में वंचितों की आर्थिक , राजनीतिक ,सामाजिक ,शैक्षणिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई । साथ ही वन अधिकार कानून , भू राजस्व कानून,मनरेगा कानून ,शासकीय याेजनाओं तक पहुंच, सुप्रीम कोर्ट के बेदखली संबंधी आदेश, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग की तानाशाही, भोपाल बैठक  के निर्णय , सदस्यता अभियान, भूमिअधिकार  संघर्ष मोर्चा गठन ,सहित अनेक मुद्दाें पर बातचीत हुई । साथ ही ग्राम सभा में  वनाधिकार कानून का प्रस्ताव भी पास कराया गया । इस अवसर पर  प्रदेश अध्यक्ष सुजात खान मे  कहा कि महिलाओं को समान अवसर दिए बगैर  सुंदर समाज की परिकल्पना एक मिथ्या है । महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पुरुषों का योगदान बहुत जरूरी है । श्री खान ने कहा कि भूमि अधिकार के लिए संगठन द्वारा पूरे देश मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।कार्यक्रम में गेंदा रानी आदिवासी,  पूना बाई बंशकार, चंदा बाई, धनिया बाई , जसोदा बाई, संगीता बाई , शीला बाई ,किशन सिंह , सुंदर सिंह , गौतम भील, जीवनलाल , दुर्गेश भाई , नाेने लाल , बलदाउ यादव, सरजू आदिवासी, लीलाबाई गीता , रानी पंचम आदिवासी सहित बड़ी तादाद मे लाेग माैजूद रहे ।

बिहार : सात जिलों के साढ़े सात हजार यूजर्स को मिलेगी निर्बाध इंटरनेट सेवा

$
0
0
- कटिहार एसएसए को अब ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे (बीएनजी) की सुविधा से लैस किया जा रहा है, इंस्टॉलेशन का कार्य संपन्न - पूर्णिया समेत अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के साढ़े सात हजार ब्रॉडबैंड यूजर्स को इंटरनेट की निर्बाध सेवा मिलेगी

seven-thousand-users-will-get-uninterrupted-broadband-bihar
कुमार गौरव ।पूर्णिया : अपने उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट (ब्रॉडबैंड) की सुविधा देने के मकसद से कटिहार एसएसए ने कवायद तेज कर दी है। कटिहार एसएसए को अब ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे (बीएनजी) की सुविधा से लैस किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कटिहार एसएसए में इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही पूर्णिया समेत अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के साढ़े सात हजार ब्रॉडबैंड यूजर्स को इंटरनेट की निर्बाध सेवा मिलेगी। हालांकि फिलहाल शहरी क्षेत्र को ही कवर किया जा रहा है लेकिन इस माह के अंत तक कोसी और सीमांचल के सभी सात जिलों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किए जाने का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों कोसी और सीमांचल के सभी जिलों में ब्रॉडबैंड की बेहतर सर्विस मिलेगी। बता दें कि बीएनजी इंस्टॉलेशन के बाद कोसी और सीमांचल के जिलों में जहां निर्बाध इंटरनेट की सेवा मिलेगी वहीं भागलपुर के ऊपर निर्भरता भी समाप्त हो जाएगी। अब तक केबल कट व भागलपुर के ऊपर निर्भरता से कोसी और सीमांचल के जिलों में ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलती तो थी लेकिन कंजेशन के कारण परेशानी बढ़ जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

...फिलहाल शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है फोकस : इस सर्विस को इंस्टॉल किए जाने के बाद पिछले एक माह से लगातार ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं को समेटने की कवायद की जा रही है। साथ ही पहले चरण में शहरी क्षेत्रों के यूजर्स पर ही फोकस किया जा रहा है। बता दें कि सिर्फ पूर्णिया के शहरी क्षेत्र में ही करीब 1500 के ऊपर ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड के पदाधिकारी शहरी क्षेत्र को ही तवज्जो दे रहे हैं। दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर कर लेने की बात की जा रही है। जेटीओ अवधेश कुमार बताते हैं कि बीएनजी सर्विस के लिए पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज जिले को कवर करने का आदेश प्राप्त है। दूसरे चरण में यानी इस माह के अंत तक सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के यूजर्स को बीएनजी सर्विस की सुविधा मिलेगी। 

...काम हो चुका है पूरा : ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही कोसी और सीमांचल के सभी जिलों में बेहतर इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। साथ ही ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। : आरएस वर्मा, जीएमटीडी, कटिहार एसएसए।

शेल्टर होम की पीड़ित लड़कियों को न्याय मिले; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें - मीना तिवारी

$
0
0
युद्धोन्माद के खिलाफ और शेल्टर होम की पीड़ित लड़कियों के न्याय के लिए ‘महिला हड़ताल’पटना में बुद्धा स्मृति पार्क  कारगिल चैक तक निकला मार्चअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐपवा, आइसा और आरवाईए के कार्यकर्ता पूरे बिहार में उतरे सड़कों पर
aipwa-demand-nitish-resignation
08 मार्च, पटना। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि विश्वयुद्ध के समय जब दुनिया युद्ध में झोंक दी गई थी, तब भी महिलाओं ने लड़ाई की बजाए रोटी की मांग की थी। आज फिर एक बार नरेंद्र मोदी युद्धोन्माद फैलाने में लगे हैं। मीना तिवारी ने आगे कहा कि हमारे ही घरों के बेटे, पति, पिता युद्ध के मैदान में उतरते हैं; सीमा पर लड़नेवाले किसान घरों के बेटे होते हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज एक बार फिर हम यह दुहराना चाहते हैं कि आज भी औरतें युद्ध के विरुद्ध अमन और शांति के पक्ष में हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महिलाओं पर अन्याय व अत्याचार की घटनाओं और मुज़फ्फरपुर शेल्टर होम कांड में नीतीश को भी जांच के दायरे में लाने की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी पर जमे हुए हैं। नैतिकता का यह तक़ाज़ा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें। शेल्टर होम की पीड़ित लड़कियों की यह पुकार है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की लड़कियों को न्याय दिलाने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर आयोजित महिला हड़ताल में हजारों की तादाद में महिलाएं, छात्राएं अज पूरे बिहार में सड़क पर उतरी. पटना में सैकड़ों महिलाएं-छात्राएं बुद्धा स्मृति पार्क से कारगिल चैक तक मार्च निकाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐपवा द्वारा आयोजित महिला हड़ताल को आइसा तथा आरवाइए भी ने समर्थन दिया. साथ ही शहर की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हड़ताल में हिस्सा लिया. इसका नेतृत्व ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव, प्रो. भारती एस कुमार, अनिता कुमारी, मधु, अनुराधा आदि महिला  नेताओं ने किया . हड़ताल के दौरान महिलाएं नीतीश कुमार के इस्तीफे, बिहार के सभी शेल्टर होम की जांच कराने, शेल्टर होम कांड की राजनीतिक संरक्षण की जांच कराने आदि की मांग कर रही थीं.

महिला हड़ताल में पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से डाकबंगला चैराहा तथा फ्रेजर रोड के रास्ते जुलूस निकाला गया तथा कारगिल चैक पर सभा का आयोजन किया गया. सभा को कई महिला नेत्रियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. मार्च का नेतृत्व ऐपवा सभा की शुरुआत में हिरावल की प्रीति प्रभा के नेतृत्व में नेहा, निक्की और पूनम ने गोरख पांडेय का मशहूर गीत ‘गुलमिया अब हम नाहीं बजइबो’ प्रस्तुत किया। ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में महिलायें नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर सड़कों पर है. इसमें आशाकर्मियों व अन्य कामकाजी महिला. संगठनों की भी बड़ी भागीदारी है. एक तरफ जहां नीतीश शासन में बच्चियों का यौन शोषण रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कीम वर्कर महिलाओं के साथ भी दोयम दर्जे का व्यवहार हो रहा है. हड़ताल मे आशाकर्मियों, रसोइया, आंगनबाड़ी व पीएमसीएच की नर्सों ने भी हिस्सा लिया. अपने संबोधन में प्रो भारती एस कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की वर्तमान सरकारों द्वारा महिलाओं के नाम पर सिर्फ राजनीति की जा रही है. दरअसल ये सरकारें समाज में महिलाओं को निचले स्तर पर धकेलने में लगी है. उनके पास महिलाओं के लिए किसी प्रकार का इज्जत और सम्मान नहीं है. ये महिलाओं को बराबरी पर नहीं देखना चाहती.

सभा को संबोधित करते हुए आईसा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ ने कहा कि इस सरकार में एक तरफ महिलाओं पर हिंसा और बलात्कार की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, महिलाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य का इंतजाम नहीं है. दूसरी तरफ सरकार इनके नाम पर राजनीति करने में बड़ी बेशर्मी के साथ तल्लीन है.  अपने संबोधन में आरवाइए के राज्य सचिव सुधीर ने कहा कि ये शासक वर्ग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने के साथ-साथ उनके घर के बेटे, भाई, पिता सैनिकों के के शहादत पर भी वोट बैंक की राजनीति कर रही है. हम मांग करते हैं कि सैनकों की शहादत पर राजनीति बंद हो. साथ ही बिहार की मासूम, गरीब-दलित, अनाथ बच्चियों पर अन्याय, बलात्कार और हिंसा के मामले में सरकार अपनी जबाबदेही लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना इस्तीफा दें. आंगनबाड़ी नेता गीता देवी ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर अल्का वर्मा, ईज़ाद संस्था की शमीमा परवीन, विभा गुप्ता, माधुरी गुप्ता, पूनम कुमारी, प्राची वर्मा, रेखा मेहता, मधु मिश्रा, उर्मिला कर्ण, केडी विद्यार्थी, मंजु यादव, मीना देवी, रेखा देवी, साधुशरण, शशिरंजन, विकास यादव, नीतू, विद्या, नीलम देवी, आबदा ख़ातून, शिशि देवी आदि मौजूद थीं। पटना के अलावा भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, दरभंगा आदि जिला केंद्रों पर भी हड़ताल आयोजित किया गया.

मधुबनी : शिल्पोत्सव-सह-हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शनी एवं बिक्री कार्यक्रम का शुभारंभ

$
0
0
shilpotsaav-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 08,मार्च, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय, विकास आयुक्त,हस्तषिल्प,भारत सरकार एवं को-हैंड,नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित शील्पोत्सव -सह-हस्तषिल्प उत्पादों के प्रदर्षनी एवं बिक्री कार्यक्रम का उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस अवर पर श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्रीमती तेजस्विनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, मधुबनी, सुश्री पूनम कुमारी, सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, श्री मुकेष कुमार, सहायक निदेषक, कार्यालय,विकास आयुक्त, हस्तषिल्प विभाग, भारत सरकार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

shilpotsaav-madhubaniजिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ के पष्चात विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला हस्तषिल्पियों के लाभ के लिए विषेष इवेंट कार्यक्रम में 50 अनूसूचित जाति के महिलाओं द्वारा मिथिला पेंटिंग एवं अन्य हस्तषिल्प उत्पादों का लगाये गये स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। तत्पष्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं खासकर मधुबनी जिले की महिलाओं को सषक्त बनने एवं आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले की महिलाएं अपने घर परिवार के काम-काज के साथ-साथ मिथिला पेंटिंग एवं अन्य हस्तकला से संबंधित कार्य कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। यह आवष्यक है कि सभी महिलाएं अपने अधिकार के प्रति सजग होकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं। चाहें वह पुलिस-प्रषासन,राजनीति,मीडिया,सीमा की सुरक्षा एवं प्रत्येक क्षेत्रों में पुरूषों के साथ कंथे-से-कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा उपस्थित लोगों से अपने बच्चियों की षिक्षा एवं उन्हें सषक्त बनाने हेतु आगे बढ़ने में सहयोग करने एवं बिना किसी भेद-भाव के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने को कहा। कार्यक्रम में 4 षिल्पकार बंगाल से, 02 षिल्पकार पटना से, 02 षिल्पकार समस्तीपुर से, आरा से 01 भाग लेने आये है। षिल्पोत्सव कार्यक्रम दिनांक 07.03.2019 से प्रारंभ होकर 13.03.2019 तक चलेगा। जिसमें प्रत्येक दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य-संगीत भी प्रस्तुत किया जायेगा।

बेगुसराय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में सम्मानित हुईं 05 महिलायें

$
0
0
5-women-awarded-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज दिनांक 08 मार्च 2019 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह पंच महिला सम्मान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय किरण सिविल सर्विसेज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय तनवीर हसन,सेहर अफरोज, श्रुति गुप्ता,आभा सिंग,रीना चौधरी(पूर्व सदस्य बिहार राज्य महिला आयोग) सगुफ्ता ताजवार ने मिलकर संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गान के साथ हुआ।इस कार्यक्रम का मंच संचालन सर्विसेज की संचालिका सगुफ्ता ताजवार ने की।मुख्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया गया,वहीं पंच महिलाओं को पुष्पगुच्छ एयर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित जिन्हें किया गया उसमें क्रमशः मुकुल लाल इल्तज़ा (साहित्य) डॉ० स्वपना चौधरी (शिक्षा) वीणा देवी (महिला हेल्थ लाइन निरक्षक) रीना झा ( राष्ट्रीय एथेलेटिक्स) कुन्दन जी (समाज सेवा) के लिये इन सबों को सम्मानित किया गया।कवियों में जिन्होंने कविता पाठ किया वे क्रमशः गुरुवर अशांत भोला सिंह,राधा रमन,वर्तमान के दिनकर कहलानेवाले कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र, रंजू ज्योति आदि कई कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों की वाहवाही और तालियां बटोरी।कार्यक्रम में पुष्कर,वॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप,प्रभाकर कुमार राय,राकेश महंथ, (शिक्षक नेता) अमरेन्द्र कुमार आदि कई वक्ता और श्रोता कार्यक्रम के अंत तक बने रहे।

पूर्णिया : महिलाएं आज सशक्त होकर विश्व में विकास का रास्ता दिखा रही हैं : डॉ पारसनाथ

$
0
0
women-empowerment-purnia
पूर्णिया :भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया की राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना इकाई के प्रभारी डाॅ पंकज कुमार यादव की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ पारसनाथ ने की। प्राचार्य ने बताया कि आज का दिवस महिलाओं की आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए एक थीम निश्चित की जाती है। वर्ष 2019 का थीम है (बैलेेंस फाॅर बेटर)। इस दिवस विशेष पर उन महिलाओं के उत्कृष्ठ पलों को याद किया जाता है जिन्होंने देश, समाज के लिए अच्छे कार्य किए हैं और उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्राचार्य नेे बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा यदि हमलोग प्राचीन भारत की बात करें तो लंबे समय से मानव पूंजी की पोषक तथा परिवार की पालनहार और पर्दा प्रथा एवं अन्य सामाजिक बन्धनों की संवाहक का पर्याय मानी जाने वाली महिलाएं आज न केवल राजनीति, शिक्षा, कला, अंतरिक्ष, रक्षा, सुरक्षा, क्षेत्रों के दायरों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं। बल्कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार एवं चुनौतीपूर्ण कार्यों के साथ साथ उच्च प्रबंकीय स्तरों एवं मुख्य कार्यकारी पदों पर कुशलतापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं। महिला वैज्ञानिक सुमन कल्याणी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को उद्यमिता के लिए किए जा रहे प्रयास में प्रमुख योजनाएं मसलन अन्नपूर्णा योजना, स्त्री शक्ति पैकेज योजना, भारतीय महिला बैंक व्यवसाय ऋण, उद्योगिनी योजना, देना शक्ति योजना, सेंट कल्याणी योजना, ओरिएंटल महिला विकास योजना, महिला उद्यम निधि योजना के साथ साथ मुद्रा योजना चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से महिलाओं को सशक्त कर समाज में इनकी भूमिका को निश्चित करके, असमानता को समाप्त किया जाय और इनको समान अधिकार प्राप्त हो। डाॅ रुबी साहा ने बताया कि यदि हम उद्यम के क्षेत्र में महिलाओं की बात करँ तो उनके बढ़ते कदम को नाकारा नहीं जा सकता है। इस अवसर पर कृषि शिक्षा में महिलाओं की भूमिका...विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विषय पर छात्राओं में अंकिता कुमारी, श्रृंजल सुमन, मीनाक्षी दास, मनीषा तेजस्वी, सोनम वैष्णवी एवं छात्र मयंक कुमार सिन्हा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में छात्राओं को एनएसएस का प्रमाण पत्र भी प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा राजनंदनी तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ जेएन श्रीवास्तव ने किया।

दामोह : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आजीविका पर चर्चा

$
0
0
seminar-on-women-day
दमोह। मानव जीवन विकास समिति कटनी , दमोह की ओर से भारत रूरल लाइवलीहुङ फाउंडेशन ब्लाक तेदूखेङा के ग्राम रिचकुढी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।  इस ब्लॉक के समन्वयक  घनश्याम प्रसाद रायकवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी और कहा कि 1910 से लेकर अनेक देशों में अनेक तारीखों में मनाया जाता रहा है लेकिन 1917 में प्रथम विश्व युद्ध के अंत मांग रखी,रोटी ओर शांति, रशियन खाद्य सुरक्षा की कमी के साथ तभी से 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता आ रहा है आप लोग आज अपने त्योहार को मना रही है।  नंदनी गौङ ने कहा कि आज सभी महिलाएं शपथ ले कि अपने परिवार के पालन-पोषण में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर आजीविका खड़ी करे गांव में कृषि आधारित/गैर कृषि आधारित छोटे समूह तैयार कर सरकार की योजनाओं से जुडकर लाभ प्राप्त करें। छोटे छोटे धंधों के माध्यम से बरी,पापड़,अगर बत्ती, दोना,पत्तल,वन उपज संकलन,के माध्यम से । हरवेशसीगं गौड़ ने कहा कि आज सभी महिलाएं  वन भूमि पर काविज है कुछ लोगों को अधिकार पत्र प्राप्त हो गये हैं उस भूमि पर रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से आय बढ़ाएं जा सकती हैं जिससे गांव में ही आजीविका खड़ी हो,पलायन रुके हमारे बाल बच्चे शिक्षित हो कार्यक्रम में धनारानी,अर्चना, नेहा, सोमती, सीतारानी, आशारानी, राजप्यारी,वर्षा, रानू, आनंद रानी,प्रेम रानी,शांति, लक्ष्मी, अंजना, सीमा, सबिता, क्रांति, माया,रश्मि, चन्द्र रानी,ग्यानबाई,गोमती बाई,नंदनी गौङ,नन्हे बाई,इत्यादि महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

मधुबनी : पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण मेला कार्यक्रम का 09 मार्च को आयोजन

$
0
0
---स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में लगेगा पोषण मेला 

poshan-week-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 08,मार्च, पोषण अभियान अंतर्गत माह मार्च, 2019 में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए कैंलेंडर के अनुसार दिनांक 09.03.2019 को स्थानीय टाउन हाॅल परिसर,मधुबनी में पोषण मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में संबंधित विभाग यथा स्वास्थ्य,षिक्षा,कृषि,ग्रामीण विकास(जीविका) एवं पी0एच0ई0डी0 इत्यादि के साथ समन्वय कर जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। पोषण मेला का उद्देष्य समुदाय जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता में अपेक्षित सुधार लाना है। जिसमें आई0सी0डी0एस0 के द्वारा द्वारा दी जाने वाली सभी छह सेवाओं की प्रदर्षनी एवं पोषण परामर्ष दिया जायेगा। साथ ही दो महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों को अन्न्प्रासन्न कराया जायेगा।  स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के दल द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति का जांच एवं परामर्ष देने का कार्य किया जायेगा। जीविका द्वारा ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित पोषण गतिविधियों का प्रदर्षन एवं परामर्ष दिया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा पोषण वाटिका एवं खेती से संबंधित चित्रों एवं संसाधनों का प्रदर्षन के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। पी0एच0ई0डी0 विभाग के द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता एवं परामर्ष दिया जायेगा। षिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के साफ-सफाई एवं खान-पान से संबंधी आवष्यक जानकारी दी जायेगी।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live


Latest Images