Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

स्वस्थ्य भारत यात्रा : कोकराझार की महिलाओं को बताया जनऔषधि के फायदे

$
0
0
कोकराझार पहुँचे स्वस्थ भारत दल के यात्री, स्कूली छात्राओं के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसस्वस्थ भारत यात्रा का तीसरा चरण शुरू, असम सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में जाएगी यात्रा
swasthy-bharat-team-reached-kokrajhar
कोकराझार/ 8  मार्च, महात्मा गांधी के बलिदान दिवस से निकली स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण असम के कोकराझार से शुरू हुआ। स्वस्थ भारत यात्री अगले दो सप्ताह में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों का दौरा कर जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।  कोकराझार के सालिकती में आयोजित महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सेहत की रक्षा करना हमारा पहला धर्म है। इसके लिए सही समय पर समुचित भोजन लेना आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय भोजन को वरीयता दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि हमें अपने भूगोल के हिसाब से अपने क्षेत्र के स्थानीय भोजन को ज्यादा   तवज्जों देना चाहिए। महंगी दवाइयों के कारण बढ़ रही गरीबी पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश को महंगी दवाई से आज़ादी दिलाने की जरूरत है।   महंगी दवाई के विकल्प के रूप में जनऔषधि स्टोर से दवा खरीदने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको अपना पैसा बचाना है तो जनऔषधि केंद्रों से दवा लें। वहां पर आपको 100 की दवा 10 रुपये में मिलेगी। 

swasthy-bharat-team-reached-kokrajhar
यात्री दल ने कोकराझार के डिमोल गांव एमई स्कूल एवं हाई स्कूल की छात्रओं को भी संबोधित किया। अंतररष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधी शांति संघ के सहयोग से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि भारत में महिलाओं का बहुत सम्मान रहा है। यहां की महिलाएं बहुत सशक्त हैं। खासतौर से पूर्वोत्तर की महिलाओं ने अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। विद्यार्थियों को गांधी के स्वास्थ्य चिंतन से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि  एक बेहतर भारत बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ होना जरूरी है। इस अवसर पर आशुतोष सूत्रधर, खोजिन्द्र चन्द्र राय, अशोक राय, गांधी शांति संघ के अध्यक्ष नर्सिंग साहू, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के संचालक फ़िरोज़ नरजारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

swasthy-bharat-team-reached-kokrajhar
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी में स्वस्थ भारत यात्रा-2 का दूसरा चरण संपन्न हुआ, यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि  कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 80 आयोजन हुए जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 आयोजन हुए। महात्मा गांधी 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित सत्याग्रह आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई। अब तक 14 राज्यों में यात्री दल ने 9 हजार से अधिक किमी की यात्रा तय की है। आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रही यात्रा में उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, विवेक शर्मा और शंभू कुमार शामिल हैं। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान। इस यात्रा का मकसद गांधी जी के 150 वी जयंती पर उनके स्वास्थ्य चिंतन का प्रचार-प्रसार करना भी है।

बेगूसराय : तेरा चेहरा विद्रूप है का सफ़लतम् मंचन

$
0
0
drama-teraa-chehra-vidrup-hai-acted-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय (लाभरचक) आई०टी०आई० सभागार में मुक्तिबोध की रचना "तेरा चेहरा विद्रूप है"का नाट्य रूपांतर श्री दीपक सिन्हा का सफल मंचन युवा नाट्य निर्देशक मोहित मोहन के निर्देशन में हुआ।नाट्य प्रदर्शन का उद्घाटन श्री अवधेश सिन्हा (वरिष्ठ रंगकर्मी) श्री दीनानाथ सुमित्र (जनकवि) श्री सीताराम (वरिष्ठ चित्रकार) श्री दीपक सिन्हा एवं हरि शंकर गुप्ता ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर किया।अतिथियों का स्वागत आहूति नाट्य अकादमी के सचिव श्री रामानुज प्रसाद सिंह नेचादर व जयशंकर प्रसाद की पुस्तक भेंट कर किया।श्री सीताराम ने अपने सम्बोधन में अकादमी को बधाई दिया,एवं ग्रामीण क्षेत्र के दर्शकों से अपील किया कि वे नाटक देखें।उन्होंने कहा कि आहूति नाट्य अकादमी प्रारंभ से ही नायें युवा निर्देशकों को अवसर प्रदान करती है एवं अपने नाट्य प्रदर्शन से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का कार्य करती है।आहुति के कई नाटकों का मंचन भारत-रंग महोत्सव में प्रदर्शित हो चुका है।हम आज के नाटक के कलाकारों कोशुभकामना देते हैं कि वे रंग-मंच के उच्च शिखर पर अपना नाम रौशन करें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूआ रंगकर्मी हरिशंकर गुप्ता,दीपक सिन्हा ने बेगूसराय के रंगमंच को बिहार का सांस्कृतिक राजधानी बतलाया।मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिन्हा ने अपने सम्बोधन में बेगूसराय के अभिनेता को पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि अध्यन करने से ही सृजन क्षमता का विकास होता है।आप पढ़ें आगे बढ़ें आज का नाटक "मुक्तिबोध"की रचना का नाट्य रूपांतरण कर जो मंच पर लाने का प्रयास किया गया है वह सराहनीय है।इस नाटक के कथा में दर्शकों के समक्ष औरतों के जीवन की कड़वी सच्चाई कोरखा है।प्रस्तुत नाटक कथ्य पितृसत्ता और मध्य वर्ग के स्त्री विमर्श को लेकर है।मध्य वर्ग के व्यक्ति आर्थिक तंगी को लेकर हमेशा से परेशान रहा है।कम आमदनी में बेहतर तरीके से अव्यवहारिक कानून का सिखन्चा कसता है।सर्वटे कि पत्नी प्रमिला काफी हद तक अपने पति के बनाये नियम के साथ चलने की कोशिश करती है,पर आखिर में थक हार जाती है।तब वह अपने पति के दोस्त यानी लेखक के पास पहुँच कर सवाल-जवाब करती है।वह भावुक होती है और विद्रोहित भी होती है।वह पितृसत्ता के खिलाफ सवाल खड़ा करती है और अंततः स्वयं रास्ते की तालाश करने की हिम्मत जुटाती है।वस्तुतः यह नाटक मुक्तिबोध की कहानी और कविता के आधार पर मध्यवर्ग की चुनौतियों को केंद्रित कर दीपक सिन्हा ने लिखा है।कई जगहों पर नाटककार ने अपने हिस्से के संवाद और कविताओं को जोड़कर नाटक तैयार किया है और पुरुष स्त्री के कई अनछुई पहलुओं को उजागर करने की कोशिश की है।यथार्थवादी शैली का यह नाटक मध्यवर्ग के कई संदर्भो को रेखांकित करने में सफलता हासिल करेगा।नाटक में पत्नी की भूमिका प्रसिद्ध युवा अभिनेत्री अंकिता सिन्हा,सर्वटे -मोहित मोहन,सुमंजय की भूमिका मेसचिन कुमार और पुत्र की भूमिका में राहुल कुमार ने जीवंत अभिनय किया।मंच परिकल्पना व निर्माण मदन द्रोण, कुन्दन कुमार,सचिन ने किया।वस्त्र विन्यास एवं रूप सज्जा-अंकिता सिन्हा,सचिन कुमार,मोहित मोहन,प्रकाश परिकल्पना रवि वर्मा,मकसूदन, साउंड डिजाइन सोनी कुमारी,रुपेश आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

चुनाव से पहले बाबू बजरंगी को जानबूझकर आजाद किया गया : महबूबा

$
0
0
babu-bajrangi-was-deliberately-freed-before-elections-mehbooba
श्रीनगर, 08 मार्च, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में दोषी ठहराये गये बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी की जमानत मंजूर होने पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुये शुक्रवार को कहा कि यह कदम मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का जानबूझकर दिया गया एक संदेश है।  उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर आश्चर्य जताते हुये सुश्री महबूबा ने कहा कि गुजरात दंगे के दौरान एक गर्भवती मुसलमान महिला के गर्भ से उसके भ्रूण को जबरदस्ती बाहर निकालने वाले एक व्यक्ति को आजाद कर दिया गया है।  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष सुश्री महबूबा ने कहा, “क्या यही उनके नया इंडिया का विचार है।” सुश्री महबूबा ने टि्वटर पर लिखा, “गुजरात दंगे के दौरान एक गर्भवती मुसलमान महिला के गर्भ से उसके भ्रूण को जबरदस्ती बाहर निकालने वाले व्यक्ति को आजाद कर दिया गया है। चुनाव के कुछ महीने पहले उसे जानबूझकर रिहा किया गया है। संदेश स्पष्ट है कि मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों का तिरस्कार करो और निशाना बनाओ। क्या यही उनके नया इंडिया का विचार है?” शीर्ष न्यायालय ने चिकित्सा आधार पर बाबू बजरंगी को सशर्त जमानत मंजूर की है। एक निचली अदालत ने बाबू बजरंगी को नारोदा पाटिया नरसंहार से संबंधित मामले में उसकी भूमिका के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और इस फैसले को गुजरात उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था। 

विराट के 41वें शतक के बावजूद हारा भारत

$
0
0
despite-virat-s-41st-century-india-defeat
रांची, 08 मार्च, कप्तान विराट कोहली (123) के 41वें शतक के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शुक्रवार को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से पांच मैचों की सीरीज में स्कोर 1-2 कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर उस्मान ख्वाजा (104) के पहले वनडे शतक और कप्तान आरोन फिंच (93) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी तथा दोनों के बीच 193 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 313 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारतीय टीम विराट के शतक के बावजूद 48.2 ओवर में 281 रन पर सिमट गयी।

रोस्टर अध्यादेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती

$
0
0
ordinance-regarding-roaster-system-challenged-in-apex-court
नयी दिल्ली, 08 मार्च, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 200-प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को लागू करने संबंधित अध्यादेश लागू किये जाने के एक दिन बाद ही शुक्रवार को इसे शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी। पृथ्वी राज चौहान और प्रिया शर्मा ने याचिका दायर करके अध्यादेश के प्रावधानों को निरस्त करने का न्यायालय से अनुरोध किया है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अध्यादेश के प्रावधान संवैधानिक प्रावधानों के प्रतिकूल हैं और इसे निरस्त किया जाना चाहिए।  गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अध्यादेश पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद गुरुवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी। इसके साथ ही यह कानून प्रभावी हो गया। इससे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के शिक्षकों की आरक्षित पदों पर नियुक्ति सुनिश्चित हो पायेगी। यह अध्यादेश अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों, राष्ट्रीय एवं सामरिक महत्व के संस्थानों और शोध संस्थानों में लागू नहीं होगा। यह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, टाटा मेमोरियल सेंटर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग जैसे 17 उत्कृष्ट संस्थानों में भी लागू नहीं होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार सुबह अपनी बैठक में इस अध्यादेश को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गयी थी।  मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस अध्यादेश का स्वागत करते हुए कहा था कि सरकार रोस्टर प्रणाली को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय को ही इकाई मानती है और इसके लिए 200 प्वाइंट वाले रोस्टर संबंधी इस अध्यादेश को जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा था कि इस अध्यादेश के लागू होने से दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के शिक्षकों को आरक्षण मिलेगा और करीब पांच हजार शिक्षक इस अध्यादेश से लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 2017 में 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली की जगह 13 अंकों वाली रोस्टर प्रणाली को सही ठहराने के कारण आरक्षित पद के शिक्षकों का भविष्य खतरे में पड़ गया था। उच्चतम न्यायालय ने भी फैसले को बरकरार रखा था। केंद्र सरकार ने इसके खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी।

390 कैंसर दवाओं की कीमतों में 87 प्रतिशत तक की कटौती

$
0
0
reduction-of-prices-of-390-cancer-drugs-up-to-87
नयी दिल्ली 08 मार्च, सरकार ने कैंसर के उपचार के लिए उपयोगी 390 दवों की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में शुक्रवार को 87 प्रतिशत तक की कटौती की है।  रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने आज इन दवाओं की सूची जारी कर दी। एनपीपीए ने गत 27 फरवरी को 42 कैंसर रोधी दवाओं को 30 प्रतिशत की व्यापार मार्जिन सीमा में डाल दिया था। निर्माताओं और अस्पतालों को व्यापार मार्जिन (टीएम) फॉर्मूले पर आधारित संशोधित एमआरपी के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया गया था जो आज से प्रभावी हो गई है। इसके तहत 426 ब्रांडों में से 91 प्रतिशत अर्थात 390 दवाओं की कीमतों में कमी आयी है।  कैंसर रोगियों के मामले में किए जाने वाला खर्च अन्य बीमारियों पर होने वाले व्यय की तुलना में औसतन ढाई गुना अधिक होता है। इस निर्णय से देश भर में 22 लाख कैंसर रोगियों के लाभ होगा। इससे उपभोक्ताओं को लगभग 800 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत होगी।

राहुल गाँधी ने की मोदी और नवीन की आलोचना

$
0
0
rahul-criticises-modi-and-naveen
जयपुर 08 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के आवश्यक विकास में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की आलोचना की।  श्री गांधी ने यहां परिवर्तन संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लंबे समय से गरीबों के हितों की अनदेखा करके सरकार चला रहे हैं। ओडिशा में मुट्ठी भर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह गरीबों, मजदूरों और कामगारों के लिए काम करेगी।  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और पटनायक सरकार गरीब किसानों का ऋण माफ करने की इच्छुक नहीं है लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर ही किसानों का ऋण माफ कर देगी। श्री मोदी और श्री पटनायक ने प्रति व्यक्ति क्रमश: तीन और छह रुपये प्रदान कर किसानों का अपमान किया है।  कांग्रेस धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल कर देगी और गरीबों के लिए तब तक प्रतिमाह न्यूनतम आय सुनिश्चित करेगी जब तक कि वे गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ जाते। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करायेगी, उनके विवाह के लिए वित्तीय सहायता देगी और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा एवं उनके खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए हर पंचायत में विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी।

पाकिस्तान को खुश करने का खेल बंद करे विपक्ष : मोदी

$
0
0
opposition-stop-playing-the-game-to-pleased-pakistan-modi
गाजियाबाद 08 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविर पर वायु सेना की कार्रवाई में आतंकवादियों के मारे जाने का सबूत मांग रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि वे पाकिस्तान को खुश करने वाले बयान देने का खेल बंद करें क्योंकि पाकिस्तान ने खुद माना है कि कार्रवाई हुई है।  श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां हिंडन वायु सैनिक अड्डे पर उडान योजना के तहत नागरिक विमान सेवा टर्मिनल का उद्घाटन करने के मौके पर तत्कालीन कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार की अालोचना करते हुए कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद उसने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार सोती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अयोध्या, हैदराबाद और गुजरात में बम विस्फोटों के मामले में भी तत्कालीन सरकार का यही रवैया रहा।  उन्होंने कहा,“ जब आतंकवादियों ने पुलवामा में 40 जवानों को मार दिया तो क्या मोदी को चुप रहना चाहिए था, सोना चाहिए था, देख लेंगे , कर लेंगे। मुझे यह मंजूर नहीं है। क्या मुझे इसीलिए चुना गया था।” उन्होंने कहा कि हमले के बाद हर देशवासी पाकिस्तान को सबूत देना चाहता था। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यदि आगे भी लड़ाई हो या आतंकवादी हमला हो तो क्या उन्हें आपका आर्शिवाद मिलेगा। 

बेगूसराय : BRCC रिफाइनरी की टीम पहुँची एलेक्सिया कप के क्वार्टर फाइनल में

$
0
0
brcc-quarterfinal-barauni-t20
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज खेले गए अंतिम लीग मैच उलाव और BRCC रिफाइनरी टीम के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में BRCC रिफाइनरी की टीम 21 रन से विजयी रही। आज खेले गए  मुकाबले में BRCC रिफाइनरी की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए  ने निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट खोकर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से संजय कुमार ने मात्र 13 गेंदों में 38 रन  बनाए,जबकि ललन लालित्य ने 35 रन,कप्तान विनोद कुमार ने 28 रन,ओंकार कुमार ने 22 रन तथा राकेश कुमार ने 18 रनों का योगदान किया।उलाव की और गेंदबाजी करते हुए कुंदन कुमार तथा रामकुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि भास्कर कुमार और अंकित कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जबाव में खेलते हुए उलाव की टीम ने संघर्ष का परिचय देते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 190 रन ही बना सकी। टीम के लिए कुंदन कुमार ने नाबाद 66 रन,अंकित कुमार ने 30 रन जबकि दुर्गेश कुमार ने 20 रन बनाए । BRCC रिफाइनरी की और से गेंदबाजी करते हुए पवन कुमार और वागीश आनंद ने 2-2विकेट प्राप्त किया। मैच में BRCC रिफाइनरी  के खिलाड़ी  संजय कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया । इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन,BTMU के सचिव ललन कुमार लालित्य, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक समीरसेखर सिन्हा, सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू, सदस्य सुमित सन्नी, कुंदन भारती के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार मौजूद थे।  आगत अतिथियों का स्वागत संघ के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर किया गया। मैच के एम्पायर अजित कुमार तथा मो. अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया। इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो. समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में 10 मार्च से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।* समय:-9:00 बजे प्रातः से
*क्वार्टर फाइनल मैच*
1:-मंझौल v/s गरहरा
2:-बड़ी ऎघु v/s बरौनी
3:-पन्हास v/s राजौरा
4:-साहेबपुरकमाल v/s BRCC रिफाइनरी

‘नये भारत के नये संस्कार’ गढ़ने में महिलाओं को अहम भूमिका : मोदी

$
0
0
women-play-a-key-role-in-formulating-a-new-india-s-new-culture-modi
वाराणसी, 08 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को ‘नये भारत के नये संस्कार’ गढ़ने में अहम भूमिका निभाने वाली शक्ति बताते हुए शुक्रवार को यहां कहा अब वह ‘स्वाबलंबन से सशक्तिकरण’ के नये पड़ाव पर पहुंच गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ालालपुर के दीन दयाल हस्तकला संकुल पर आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय आजीविका सम्मेलन-2019’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के मात्र साढ़े चार वर्षों के चौतरफा प्रयास का असर देश में साफ-साफ दिखने लगा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मातृशक्ति की नई पहचान बनी है। बेटियां ‘फाइटर जेट चलान से लेकर समद्री तट की रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ को ‘गर्व का दिन’ बताते हुए कहा कि आज वाराणसी के बाबातपुर स्थित लाल बाहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और मध्यप्रदेश के भोपाल में एक ट्रेन संचालन की पूरी जिम्मेवारी महिलाओं ने संभाल ली है। इससे पहले भी कई मौकों पर महिलाओं ने इसी प्रकार से अपनी ताकत दिखाई है। श्री मोदी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए आर्थिक, शैक्षाणिक, सामाजिक एवं कानूनी समेत हर पहलु को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने अनेक अभियाना शुरु किये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक रुप से मजबूत बनाने की दिशा में कई कदम उठाये गए हैं। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’ अभियान से बालिकाओं को शिक्षा के प्रति आगरुकता बढ़ी है और अब हर कोई पढ़ाई का महत्व समझने के साथ ही अपनी बच्चों को स्कूल भेजने लगे हैं। बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदला। कानूनी रुप से भी महिलाओं ताक दी गई है। सरकारी योजनाओं में उन्हें प्रथमिकता दी जा रही है। उनके नाम मकान एवं अन्य संपत्तियों की रजिस्ट्री को प्राथमिकता देने वाला प्रावधान किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को फांसी देने का प्रावधान कानून में जोड़ा गया है।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की गिरफ्तारी पर रोक

$
0
0
stay-on-sonakshi-arrest
प्रयागराज, आठ मार्च, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक कार्यक्रम आयोजक के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले में दायर एफआईआर के संबंध में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को रोक लगा दी। सोनाक्षी और चार अन्य लोगों के खिलाफ यह एफआईआर प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति ने 22 फरवरी, 2019 को मुरादाबाद के कटघर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। एफआईआर में उसने आरोप लगाया था कि सोनाक्षी ने दिल्ली में 30 सितंबर, 2018 को एक कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी थी और इसके लिए उसने 37 लाख रुपये लिए थे। हालांकि, फिल्म अभिनेत्री ने अंतिम क्षण में आने से मना कर दिया जिसकी वजह से कार्यक्रम आयोजक शर्मा को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। सोनाक्षी द्वारा दायर रिट याचिका का निस्तारण करते हुए न्यायमूर्ति नहीद अरा मुनीस और न्यायमूर्ति विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पीठ ने निर्देश दिया कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपे जाने तक अभिनेत्री को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा। हालांकि अदालत ने फिल्म अभिनेत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए यह निर्देश भी दिया कि सोनाक्षी जांच में सहयोग करेंगी और जांच में सहयोग के लिए जब भी बुलाया जाएगा, वह पेश होंगी। अदालत ने निर्देश दिया, “यह स्पष्ट किया जाता है कि इस दौरान याचिकाकर्ता के साथ कोई उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।” हालांकि, अदालत ने इस याचिका में सोनाक्षी के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने का अनुरोध यह कहते हुए ठुकरा दिया कि “इस एफआईआर के अवलोकन से याचिकाकर्ता के खिलाफ इस चरण में प्रथमदृष्टया संज्ञेय अपराध का मामला प्रतीत होता है, इसलिए हमें एफआईआर रद्द करने का कोई ठोस कारण नहीं दिखता।” सोनाक्षी बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री हैं। वह नामी अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं।

शिखर धवन ए प्लस से बाहर, रिषभ पंत का प्रमोशन

$
0
0
shikhar-out-from-elit-group
नयी दिल्ली, आठ मार्च, ऋषभ पंत को लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम देते हुए बीसीसीआई ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को ग्रेड ए रिटेनरशिप दी है जबकि सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन केंद्रीय अनुबंधों की नयी सूची में ए प्लस श्रेणी से बाहर हो गए हैं । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कल देर रात नये अनुबंध की घोषणा की । इसमें ए प्लस श्रेणी (सात करोड़), ए (पांच करोड़), बी (तीन करोड़) और सी (एक करोड़ रूपये) में 25 क्रिकेटरों को रिटेनरशिप दी जायेगी । पिछले साल 26 क्रिकेटरों को करार दिये गए थे ।  धवन के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है । अब इसमें सिर्फ तीन खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं । बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और बल्लेबाज हनुमा विहारी को पहली बार ग्रुप सी के करार दिये गए हैं ।  वहीं टेस्ट और वनडे में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव और विजय शंकर को सूची में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वे तीन टेस्ट या आठ वनडे के बीसीसीआई के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते ।  पिछले साल ए श्रेणी में रहे मुरली विजय और सी श्रेणी में रहे सुरेश रैना को करार नहीं मिले हैं ।

इक्कीस बरस के पंत पिछले साल की सूची में नहीं थे लेकिन इस साल सीधे ए श्रेणी में प्रवेश किया है । महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद पंत भारत के नियमित विकेटकीपर होंगे । पिछले छह महीने से वनडे में खराब फार्म में चल रहे धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया था । भुवनेश्वर का भी सभी फार्म में खेलना तय नहीं है लिहाजा उन्हें भी एलीट श्रेणी में नहीं रखा गया है । चेतेश्वर पुजारा को ए श्रेणी में रखा गया है । बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ पुजारा ने आस्ट्रेलिया में अच्छा खेला लेकिन ए प्लस श्रेणी उन लोगों के लिये है जिन्होंने कम से कम दो प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया हो । पुजारा सिर्फ एक प्रारूप खेलते हैं और ईशांत शर्मा भी लेकिन दोनों ए वर्ग में हैं ।’’  अजिंक्य रहाणे और कुलदीप यादव भी इसी श्रेणी में हैं । हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के साथ उमेश यादव और युजवेंद्र चहल ग्रुप बी में हैं । रिधिमान साहा ग्रुप बी से सी में आ गए हैं । 

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची : 
ए प्लस :विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह 
ए :एम एस धोनी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे 
बी : के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल 
सी : केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, रिधिमान साहा  

गर्व है कि लोकसभा में तृणमूल की 35 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं हैं : ममता

$
0
0
proud-on-tmc-for-35-percent-women-mp-mamta-banerjee
कोलकाता, आठ मार्च, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात पर गर्व महसूस करती है कि 16वीं लोकसभा में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की 35 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं हैं।  उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्वीट किया, ‘‘महिला आरक्षण विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं किया गया है, मुझे गर्व है कि विधेयक पारित होने के बावजूद 16वीं लोकसभा में हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की 35% सीटों पर महिला सांसद हैं। हमने महिलाओं के लिए स्थानीय निकायों में भी 50% सीटें आरक्षित की हैं।’’  महिलाओं को समाज की ‘‘रीढ़’’ बताते करते हुए, बनर्जी ने दुनिया भर की महिलाओं को इस दिवस पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड ‘स्वास्थ्य साथी’ लॉन्च किए हैं। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘हमने महिलाओं को परिवार की मुखिया के रूप में पहचान देने के लिए इन कार्डों को परिवार की एक महिला सदस्य को जारी करने का फैसला किया है।’’  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष आठ मार्च को विश्वभर में मनाया जाता है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च

$
0
0
पेटलावद ब्लास्ट को लेकर झाबुआ विशेष सत्र न्यायाधीश का आया ऐतिहासीक फैसला
तीन अन्य मामलो में मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा परिवार के 8 आरोपी दोषमुक्त, दोषमुक्ति में 3 महिलाएं शामिल
झाबुआ । विशेष सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने पेटलावद ब्लास्ट से जुडे तीन मामलो मे आज ऐतिहासीक व बडा फेसला देते हुए 8 अरोपीयो को दोष मुक्त किया। जिसमे तीन महीलाए भी शामील हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ विशेष अपर जिला सत्र न्यायाधीश यशंवत परमार ने 12 सितंम्बर 2015 मे पेटलावद हुवे पेटलावद ब्लास्ट से जुडे तीन मामलो प्रकरण क्रमांक 7-16, 8-16 व 9-16 अपना ऐतिहासीक निर्णय देते हुए प्रकरण जुडे मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा के परिवार के सदस्यो सहीत 8 आरोपी रामसिह राठेाड निवासी गेहडी, नरेन्द्र पिता शांतीलाल कांसवा, फुलचंद पिता शातीलाल कांसवा,नितेश पिता नरेन्द्र कांसवा,हंसादेवी पति फुलचंद कांसवा,साधना पति नरेन्द्र कांसवा व प्रतिबाला पति राहुल कांसवा विासी महावीर कालोनी पेटलावद को दोष मुक्त करार दिया हे।  वही मुख्य मामले कि अभी सुनवाई जारी हे। उल्लेखनिय हे कि 12 सितम्बर 2015 को हुए पेटलावद हुए इस ब्लास्ट मे 78 से अधिक जाने गई थी व सेकडो लोग इसमे घायल हुए थे। इस ब्लास्ट कांढ की गुंज विदेश तक सुलाई दी थी। नागरीको के विरोध के चलते जिला प्रशासन व प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री को तीन दिन तक पेटलावद मे ही अपना डेरा डालना पडा था। आरोपीयो के पक्ष मे आए इस फेसले से नगर के लोगो मे आक्रोश हे। घायलो व मृतको के परिजनो मे इस फेसले को लेकर निराशा हे।

प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का धिक्कार आंदोलन 9 मार्च को
जिला भाजपा करेगी कलेक्टर कार्यालय का घेराव
jhabua news
झाबुआ । कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ निरंतर की जा रही धोखाधड़ी, जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने के षडयंत्र तथा केन्द्र की योजनाओं का प्रदेशवासियों को लाभ लेने से रोकने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 9 मार्च को प्रदेशव्यापी धिक्कार आंदोलन के तहत कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी। गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, सभी मोर्चो के पदाकारियों की आहूत बैठक में जिले की प्रभारी श्रीमती रंजना बघेल ने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बात कहीं । श्रीमती रंजना बघेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कि प्रदेश सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति हम बार-बार आगाह कर रहे है। लेकिन सरकार मध्यप्रदेश की जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। कई बार सरकार से किसानों की कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। प्रदेश के नागरिकों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, इसीलिए पार्टी ने शनिवार 9 मार्च को हर जिलों में कलेक्टर कार्यालयों के घेराव का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी 9 मार्च को धिक्कार आंदोलन करेगी। इस आंदोलन में पार्टी समाज के उन वर्गों को भी साथ लेगी, जो इस सरकार की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। श्रीमती रंजना बघेल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर तीन रंगों के प्रपत्र बना कर किसानों को कर्जमाफी के नाम पर सिर्फ गुमराह करने के अलावा कुछ नही किया हैै कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में किये वादे को पूरी तरह नकार कर वादा खिलाफी की है । 31 मार्च 2018 की स्थिति में किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का केवल ढोंग किया है किन्तु वास्तविकता में किसानों का हर प्रकार का कर्ज माफ करने का किया गया वादा माफ नही हुआ है । बेरोजगारो का 4 हजार रूपये का भत्ता सरकार बनने के 10 दिन के अंदर देना था किन्तु आज तीन माह होने को है किसी भी बेरोजगार को भत्ता नही मिला है ।उन्होने कहा कि शिवराजसिंह चैहान सरकार की किसान कल्याणकारी योजना भावांतर को बंद कर दिया गया है। बिजली बिल हाफ करने के वादें से सरकार मुकर रही है। उन्होने कहा कि उक्त घेराव किसान विरोधी नीति के अलावा छात्र हित, बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य स्थानीय मुद्दो को लेकर किया जावेगा । उन्होने कहा कि भाजपा जनता व दरिद्रनारायण की सेवा करने वाला दल है। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवतावाद को लेकर अन्तिम व्यक्ति के हित साध्य की चिंता करने वाली पार्टी है । हम सभी को एक जूट होकर कांग्रेस की प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी घेराव आन्दोलन करना है । इस  अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने संबोधन मं बताया कि प्रदेश की कमलनाथ  की कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी एवं किसानों, युवावर्ग के साथ किये छलावे को लेकर 9 मार्च को दोपर 12 बजे जिला भाजपा कलेक्टर कार्यालय का जंगी घेराव करेगी । जिसमें जिले के सभी मंडलों से बडी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता  सहभागी होगें यह घेराव ऐतिहासिक होकर उन्होने सभी कार्यकर्ताओं एवं मोर्चे के पदाधिकारियां एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता के बारे में जानकारी दी । इस जिला स्तरीय बैठक में  पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे,कल्याणसिंह डामोर, जिला महांमंत्री प्रवीण सुराणा, श्यामा ताहेड, कमलेश दांतला, ओपी राय,शैलेन्द्र सोलंकी फकीरचंद राठौर, भानु भूरिया, श्रीमती सुनिता अजनार, बसंती बारिया, कुंता सोनी, संगीता पलासिया, मुकेश जूनेदखान, पारस तलेरा, विश्वास सोनी, कलमसिंह भाबर,  बबलू सकलेचा, इरशाद कुर्रेशी, रामेश्वर नायक, सरदारसिंह डावर, गेंदालाल बामनका, मुकेश मेहता, नाना राठौर, संगीता पलासिया, नाना राठौर, भूपेश सिंगोड, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार बबलु सकलेचा ने माना ।

कलेक्टर कार्यालय का आज 9 मार्च के घेराव व धरना कार्यक्रम में बाबुसिंह रघुवंषी षिरकत करेगें
धिक्कार आन्दोलन  को लेकर भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
jhabua news
झाबुआ । पूर्व विधायक एवं धिक्कार आन्दोलन के जिला प्रभारी शांतिलाल बिलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 9 मार्च शनिवार को झाबुआ कलेक्टर कार्यालय के घेराव के संदर्भ में भाजपा पदाधिकारियों एवं मंडल प्रभारियों की आवश्यक बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए श्री बिलवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामी और वादा खिलाफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय का जंगी प्रदर्शन कर घेराव करेंगे। बैठक में उक्त कार्यक्रम के संबंधित सभी दिशा-निर्देश दिये गये और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उक्त घेराव कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सूचना देने के लिये व्यवस्थाएं सौंपी गई। श्री बिलवाल ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति हम बार-बार आगाह कर रहे है। लेकिन कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश की जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। कई बार सरकार से किसानों की कर्ज माफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। प्रदेश के नागरिकों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, इसीलिए पार्टी ने शनिवार 9 मार्च को स्थानीय कलेक्टर कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि इस धिक्कार आन्दोलन को लेकर सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले घेराव में समय पर पहूंच कर भाजपा की एकता प्रदर्शित करने का आग्रह किया गया है। बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, बबलू सकलेचा, कलमसिंह भाबर, लोक सभा पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी,अंकुर पाठक, हरू भूुरिया, आदि उपस्थित थे ।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । आगामी भगोरिया उत्सव, होलिका दहन, धुलेंडी, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी, गुडीपडवा, गणगौर पर्व, रामनवमी, अम्बेडर जयंती, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती एवं अन्य त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना से मनाने के लिये जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते सहित जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे त्यौहारो को सद्भावना एवं भाईचारे से मनाने तथा जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सदस्यो द्वारा आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान द्वारा जिला झाबुआ अंतर्गत ग्रामो एवं शहरो के हाट बाजारो मे सभी त्योहारो को सौहार्दपूर्व वातावरण मे मनाये जाने के लिये जिला प्रशासन की ओर से की जाने वाली सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए उपस्थित सदस्यो से सुझाव आमंत्रित किये गये। सदस्यो द्वारा नेशनल हाइवे पर पेट्रोलिंग करवाने, शराब एवं ताडी की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगवाने, वाहनो व चार पहिया वाहनो के निकलने की व्यवस्था करवाने, बिजली एवं पानी की व्यवस्था करवाने, एंबुलेंस की व्यवस्था रखवाने संबंधी सुझाव दिये गये। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं अपर कलेक्टर श्री चैहान द्वारा अवगत कराया गया कि भगोरिया पर्व के दौरान ईवीएम मशीनो के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया जायेगा एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिले मे भगोरिया पर्व के दौरान महिलाओ के लिये ष्षौचालय की व्यवस्था की जायेगी। जिला प्रषासन की ओर से आरईएस विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रातः 6 से 9 बजे के मध्य झूले चकरियो की जांच प्रत्येक भगोरिया हाट मे की जायेगी। बैठक मे निर्णय लिया गया कि सभी संप्रदाय के लोग शांति चाहते है, इसलिये शांति भंग करने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही हो। भगोरिया पर्व के दौरान प्रत्येक तहसीलदार अपने क्षेत्र के कोटवारो को निर्देशित करेंगे कि अपने क्षेत्र मे लगने वाले भगोरिया हाट मे पुलिस विभाग से समन्वय कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मे सहयोग करे। भगोरिया पर्व के दौरान चोरी या लूट को रोकने हेतु पुलिस विभाग आवष्यक कार्यवाही करंेगे। डीजे, साउंड एवं धार-धार हथियार जैसे तीर-कमान, फालिया आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। भगोरिया पर्व के साथ ही अन्य सभी त्यौहारो पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उत्सवो के दौरान झाबुआ शहर के यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिये चर्चा की गईं। बैठक मे सभी धार्मिक संप्रदाय के प्रतिनिधियो को निर्देषित किया कि रैली/जुलूस के लिये पहले से ही परमिषन ले। ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। अतः प्रतिबंधित समयावधि के अलावा भी आयोजन स्थल के बाहर आवाज नही जाना चाहिये, यह आप स्वयं सुनिष्चित करे।

किसान कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, तापमान मे गिरावट को देखते हुए सरसो, चना व अर्द्धसिंचित/षीघ्र पकने वाली गेहूं की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करे। कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये, आग लगने का खतरा रहता है। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे। ग्रीष्मकालीन मंूग, उडद, भिण्डी व कद्दूवर्गीय सब्जियो की बुआई षीघ्रता से करे।

षारदीबाई को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । जिले के सारंगी उप तहसील के ग्राम लालपुरा में रहने वाले कालू पिता नंदू की सर्प के काटने से मृत्यु होने से मृतक के वैध वारिस उसकी पत्नी षारदीबाई पति कालू को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि शारदीबाई पति कालू निवासी लालपुरा के बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ को किया गया सम्मानित
महिलाएं अपने आप को सषक्त करे और अपने कार्यक्षेत्र मे अपना नाम रोषन करे     
jhabua news
झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन मे किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, डाॅ. प्रिया सिपाहा, श्रीमती अर्चना राठौर, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती भारती सोनी, उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल, महिला आरक्षक श्रीमती अनिता तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओ को अपने अधिकारो एवं कर्तव्यो की जानकारी दी साथ ही अपने कार्यक्षेत्र मे सषक्त होने एवं अपने आस पास के क्षेत्र की महिलाओ को जागरूक करने व आर्थिक रूप से सषक्त करने के लिये कहा। महिलाओ के लिये आयोजित इस कार्यक्रम मे कानूनी प्रावधानो की जानकारी भी विस्तृत रूप से महिलाओ को दी गई। कार्यक्रम मे नुक्कड नाटक के माध्यम से भी बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा रोकने के लिये संदेष दिया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो मे अपना नाम रोशन करने वाली एवं विपरीत परिस्थितियो मे अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने वाली महिलाओ एवं खेल के क्षेत्र मे समाज का नाम रोषन करने वाली बालिकाओ को मंच से अतिथियो द्वारा षिल्ड प्रमाण पत्र एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती सक्सेना ने किया। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बघेल ने दिया। कार्यक्रम मे महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय चैहान सहित महिला बाल विकास विभाग के षासकीय सेवक उपस्थित थे। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिले की ग्राम पंचायतो मे विषेष ग्राम सभाओ का आयोजन किया गया एवं महिलाओ से संबंधित विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला व परियोजना स्तर पर 12 मार्च 2019 तक जागरूकता गतिवधियो का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 9 मार्च को पुलिस विभाग के सहयोग से परियोजना मुख्यालयो पर सायबर क्राइम से बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमे बालिकाओ को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव तथा इंटरनेट की सुविधा के सही उपयोग के बारे मे जानकारी दी जायेगी। दिनांक 10 मार्च को सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सभी ग्राम पंचायतो के गुड्डा गुडिया बोर्ड की माह दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 तक की जानकारी पर चर्चा एवं समीक्षा की जायेगी। दिनांक 11 मार्च को शालात्यागी किशोरी बालिकाओ और शौर्या दलो का संवेदीकरण किया जाएगा, जिसमे पोषण, एनीमिया, स्वास्थ्य, महावारी स्वच्छता, षिक्षा, जीवन कौशल के महत्व विषय पर रोचक गतिविधियो का आयोजन कर उन्हे जानकारी दी जायेगी। दिनांक 12 मार्च को माह के पहले मंगल दिवस पर गर्भवती/धात्री माताओ एवं दादी-नानी का सम्मेलन किया जाएगा, जिसमे प्रतिभागियो को महिला पुरूष समानता, महिलाओ के अधिकार, लिंगानुपात, षिषु लिंगानुपात, जेंडर के बारे मे जानकारी देकर जागरूक कर उनका संवेदीकरण किया जायेगा।

षासकीय कर्मचारियो को ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन का प्रषिक्षण दिया गया
        
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज पेटलावद ब्लाक मे बीआरसी कार्यालय पर षासकीय सेवको को ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन की जानकारी दी गई, जिसमे मास्ट्रर ट्रेनर द्वारा कर्मचारियो को ईवीएम की बारीकियो व वीवीपैट के बारे मे बताया गया एवं कर्मचारियो द्वारा भी ईवीएम मषीन को चलाकर देखा गया।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण के लिये मंत्रि-परिषद समिति गठित

झाबुआ । राज्य शासन ने 103वें संविधान संशोधन जिसके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है, के क्रियान्वयन की प्रक्रिया निर्धारित करने के लिये मंत्रि-परिषद समिति गठित की है। सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह समिति के अध्यक्ष होंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत और नर्मदा घाटी तथा पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल को समिति में सदस्य बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन समिति के संयोजक होंगे। समिति विभिन्न स्टेक होल्डर से चर्चा कर एक माह में अपना प्रतिवेदन देगी।

मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वगर्¨ं का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जायेगा
सामान्य वर्ग के निर्धन¨ं क¨ 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान लागू ह¨गा
झाबुआ । राज्य सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वगर्¨ं के आरक्षण क¨ 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाएगा। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से दुर्बल नागरिक¨ं के लिये राज्य सरकार द्वारा सरकारी न©करिय¨ं में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी लागू किया जाएगा। समाज में सभी वगर्¨ं क¨ आगे बढ़ने के अवसर दिये जाऐंगे। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाअ¨ं क¨ र¨जगार देने के लिए युवा स्वाभिमान जैसी य¨जनाएँ लागू की गई है।

प्रदेश के अजजा जिल¨ं में ग¨ंडी भाषा प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल ह¨गी
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने देश की सबसे प्राचीन भाषाअ¨ं में से एक ग¨ंडी भाषा क¨ जीवंत रखते हुए बढ़ावा देने के लिये अनुसूचित-जनजाति बहुल जिल¨ं में ग¨ंडी भाषा क¨ प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। ग¨ंडी भाषा ब¨लने वाल¨ं की संख्या में तेजी से ह¨ रही कमी चिंता का विषय है। इस भाषा क¨ विलुप्त ह¨ने से बचाना जरूरी है।

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त क¨ ह¨गा शासकीय अवकाश

झाबुआ । प्रदेश में आदिवासी समुदाय की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिये 9 अगस्त क¨ अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेश में शासकीय अवकाश घ¨षित किया जायेगा। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दुनिया के विभिन्न देश¨ं में रहने वाले आदिवासी समुदाय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश में यह दिन आदिवासी समुदाय की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिये समर्पित रहेगा।

तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये मानक ब¨रा

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने तेंदूपत्ता संग्रहण के लिये निर्धारित प्रति मानक ब¨रा दर 2 हजार से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के लगभग 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक लाभान्वित ह¨ंगे। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जाता है। यह कार्य विशेषकर अनुसूचित-जनजाति के ल¨ग¨ं की आजीविका का मुख्य आधार है। इसलिये राज्य सरकार ने प्रति मानक ब¨रा संग्रहण दर में वृद्धि की है।

शासकीय सेवाअ¨ं के लिये शीघ्र चलाया जायेगा विशेष भर्ती अभियान

झाबुआ ।मुख्यमंत्री ने घ¨षणा की है कि मध्यप्रदेश शासन की शासकीय सेवाअ¨ं में भर्ती के लिये शीघ्र ही विशेष भर्ती अभियान चलाया जायेगा। अभियान के द©रान विभिन्न विभाग¨ं में विभिन्न स्तर¨ं पर लगभग 60 हजार पद पर भर्ती की जायेगी। उन्ह¨ंने बताया कि इसके अलावा अनुसूचित-जाति तथा अनुसूचित-जनजाति के लगभग 20 हजार रिक्त बैकलाॅग पद¨ं पर भर्ती की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से प्रदेश के युवाअ¨ं क¨ शासकीय सेवाअ¨ं में शामिल ह¨ने का अब तक का सबसे बड़ा अवसर प्राप्त ह¨गा।

राज्य जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र नोडल एजेंसी नियुक्त
        
झाबुआ । राज्य शासन ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता क¨ देखते हुए प्रादेशिक स्तर पर कार्य करने के लिये पर्यावरण निय¨जन एवं समन्वय संगठन (एप्क¨) क¨ स्टेट डेसिगनेटेड एजेंसी का दायित्व स©ंपा है। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन विषय से संबंधित ज्ञान के प्रबंधन के लिये एप्क¨ क¨ राज्य जलवायु ज्ञान प्रबंधन न¨डल एजेंसी का दायित्व भी स©ंपा है। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी मंत्रालय ने राष्ट्रीय जलवायु ज्ञान प्रबंधन मिशन के अंतर्गत एप्क¨ क¨ राज्य इकाई के रूप में मान्यता प्रदान की है। प्रदेश में जलवायु परिवर्तन विषय पर वैज्ञानिक अध्ययन, मैदानी परिय¨जनाएँ एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम¨ं के माध्यम से जन-चेतना लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

झाबुआ । राज्य शासन ने विद्यार्थिय¨ं क¨ समय सीमा में पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिये प¨र्टल पर आॅनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। जिन विद्यार्थिय¨ं द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन आॅनलाइन भरे नहीं गये है, उनक¨ इस अवधि में आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भरने क¨ कहा गया है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सभी सहायक संचालक अ©र प्रभारी अधिकारिय¨ं क¨ इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं से पात्र विद्यार्थिय¨ं के आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की नियमानुसार एवं पात्रतानुसार कार्यवाही शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करने क¨ कहा गया है।
                                        
नेषनल लोक अदालत 9 मार्च को नेषनल लोक अदालत हेतु 13 खण्डपीठों मे होगी सुनवाई

झाबुआ । झाबुआ मे 09 मार्च 2019 को नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।लोक अदालत हेतु झाबुआ न्यायालय में 09 खण्डपीठ एवं तहसील थांदला में 01 तथा तहसील पेटलावद में 03 खण्डपीठ इस प्रकार कुल 13 खण्डपीठों का गठन किया गया है। गठित खण्डपीठों में न्यायालय के लंबित लगभग 2833 प्रकरण निराकृत हेतु रखे जायंेगें एवं प्रिलिटिगेषन के रूप मंे मनी रिकवरी, बी.एस.एन.एल. बिल एवं नगर पालिका के सम्पत्तिकर/जलकर बिल के लगभग 2319 प्रकरण रखे जायेगंे। प्रिलिटिगेषन प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) संबंधी आदि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से किया जायेगा । एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रूप में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), भरण-पोषण प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया जावेगा।

सभी पेट्रोल पम्पों पर निःशुल्क जन-प्रसाधन सुविधा अनिवार्य

झाबुआ । प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर जन-प्रसाधन के लिए निःशुल्क पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। प्रदेश में लगभग 800 ऐसे मोटर स्पीड तथा हाई स्पीड डीजल आयल के फुटकर विक्रेताओं (पेट्रोल पम्प) द्वारा जन-साधारण के लिए निःशुल्क शुद्ध पेयजल और शौचालय (प्रसाधन) सुविधा नहीं है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं। आदेश पर अमल के लिए 2 माह की समय-सीमा रखी गई है।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में अपील प्रक्रिया के लिये जिला स्तरीय समिति गठित
झाबुआ । राज्य शासन ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पारदर्शिता लाने के लिये अपील प्रस्तुत करने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। जिला एवं अनुविभाग स्तर पर घोषित अपील समिति में अधिकतम तीन माह की अवधि में अपीलीय प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। अनुविभागीय अपील समिति द्वारा वित्तीय व्यय से संबंधित सभी अपीलें जिला कलेक्टर को भेजी जायेगी। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर योजना की अपील प्रक्रिया से अवगत कराया है। अनुविभागीय अपील समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अध्यक्ष बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास और कलेक्टर द्वारा नामांकित सहकारिता विभाग के अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। जिला स्तरीय अपील समिति में जिला कलेक्टर को समिति का अध्यक्ष तथा उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप पंजीयक/सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ और लीड बैंक मैनेजर को सदस्य बनाया गया है।

अपील के लिये निर्धारित बिन्दु 
योजना में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष कोई भी किसान निम्न परिस्थितियों में अपील प्रस्तुत कर सकेंगे- अपीलार्थी की योजना प्रावधान अनुसार पात्रता बनती हो लेकिन उसका नाम तथा ऋण खाते को कर्ज माफी की प्रक्रिया में नहीं लिया गया हो। अपीलार्थी को योजना में राशि, योजना प्रावधान अनुसार पात्रता से कम स्वीकृत की गई हो। स्वीकृति की प्रक्रिया में बैंक की आपत्ति के कारण ऋण माफी की कार्यवाही स्थगित अथवा निरस्त कर दी गई हो। अपीलार्थी के एक से अधिक ऋण खाते होने की स्थिति में स्वीकृति के समय योजना प्रावधानों में नियत प्राथमिकता क्रम के विपरीत ऋण खाते में ऋण माफी की स्वीकृति हो गई हो। बैंक शाखा द्वारा कालातीत ऋण की योजना में लाभान्वित ऋण खाते पर ऋण-मुक्ति प्रमाण-पत्र (नो-ड्यूज सर्टिफिकेट) बैंक शाखा में ऋणग्रस्तता की स्थिति शेष नहीं बचने पर भी जारी नहीं किया गया हो। बैंक शाखा द्वारा ऋण खाताधारी की मृत्यु पर वारिसान नियत किए जाने में प्रक्रियात्मक त्रुटि की जा रही हो। लाभान्वित किसान के ऋण खाते में आरटीजीएस/एनईएफटी से प्रदाय राशि स्वीकृत प्रकरण में नहीं पहुँची हो। स्वीकृत प्रकरणों में आरटीजीएस/एनईएफटी से प्रदाय राशि गलत बैंक खाते में जमा हो गई हो। ऋण प्रकरण पर ऋण माफी निरस्त किए जाने में त्रुटि हुई हो।

अपील प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
अपीलार्थी को अपील सादे कागज पर टाइप कराकर उस अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालय में जमा करानी होगी, जिस अनुविभाग की बैंक शाखा का जय किसान फसल ऋण माफी योजना में ऋण माफी के प्रकरण से संबंध हो। अपीलार्थी को आवेदन-पत्र के साथ कृषि भूमि के अभिलेख (खसरा एवं ऋण पुस्तिका) की प्रति, बैंक शाखा के फसल ऋण की स्वीकृति के अभिलेखों की प्रति, जय किसान फसल माफी योजना में भरे गए हरे/सफेद/गुलाबी आवेदन-पत्र की रसीद की प्रति तथा आधार कार्ड की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

अपील निराकरण की प्रक्रिया
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति को प्रस्तुत अपील पर समिति द्वारा संबंधित बैंक शाखा से तथ्यात्मक टीप प्राप्त की जाएगी। साथ ही, पोर्टल पर एमपी आॅनलाइन द्वारा पृथक से प्रदत्त लॉग-इन से प्रकरण के संबंध में उपलब्ध समस्त तथ्यों का परीशीलन, परीक्षण एवं विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद लिखित आदेश से अपील का निराकरण अपील प्रस्तुति के तीन माह के अन्दर किया जाएगा। अपील में अनुविभाग स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत समस्त ऐसे प्रकरणों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा, जिसमें वित्तीय व्यय समावेशित हो। कलेक्टर समस्त ऐसे प्रकरणों में वित्तीय व्यवस्था कर पोर्टल पर कलेक्टर लॉग-इन से एन्ट्री सुनिश्चित कराएँगे। साथ ही, ऐसे प्रकरणों को जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में अवगत होने के लिये प्रस्तुत करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अपील में पारित आदेश से व्यथित होने की स्थिति में आवेदक द्वारा ऐसे आदेश के जारी होने के एक माह की अवधि में कलेक्टर कार्यालय में अपील की जा सकेगी। ऐसी प्राप्त अपील पर कलेक्टर समिति द्वारा योजना प्रावधान अनुसार तीन माह में विधि अनुरूप आदेश पारित कर निराकरण किया जाएगा। द्वितीय अपील में पारित निर्णय भी जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति को अवगत होने के लिये प्रस्तुत किए जाएंगे।

किसानों की ऋण माफी की कार्यावाही जारी
प्रदेश भर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में लाभान्वित किसानों की ऋण माफी की कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है। प्रक्रिया में सूचियों का प्रदर्शन, हरे/सफेद/गुलाबी आवेदन-पत्रों की प्राप्ति, आवेदन-पत्रों का डाटा पंचिंग कार्य, बैंक शाखाओं में पंचिग किए गए डाटा का सत्यापन, बैंक शाखाओं में प्रोवीजनल क्लेम, कलेक्टर लॉग-इन से कलेक्टर द्वारा अंतिम क्लेम, ऋण खातों की आधार सीडिंग तथा सत्यापन आदि योजना में पारदर्शी प्रावधानों की व्यवस्था की गई है। जिला स्तर पर स्वीकृत सभी ऋण माफी प्रकरणों की सूची प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रदर्शित/चस्पा की जा रही है।

बिहार : प्रखंड स्तरीय सीबीओ बनाया गया है, इसका बने अध्यक्ष अनिल राम

$
0
0
जिला समन्वयक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास ई-मेल प्रेषित किया। इसका असर हुआ कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत मसले को सुलझाने हेतु अग्रसारित कर दिया। पंजीयन संख्या 999980110011906064 है। 11 मार्च को सुनवाई कटिहार में है।

wasgit-parchaa
कुर्सेला,09 मार्च। कुर्सेला प्रखंड सह अंचल कार्यालय क्षेत्र में है दक्षिणी मुरादपुर ग्राम पंचायत। इस पंचायत में है तीनघरिया अनुसूचित जाति टोला। महादलित इस पंचायत के वार्ड नम्बर-5 में रहते हैं जो गंगा नदी के कटाव से विस्थापित हैं। इन लोगों को कुर्सेला अंचल द्वारा वासगीत पर्चा देने के लिए लाभान्वितों की सूची तैयार की गयी थी। इस सूची को अपने हाथों में लेकर महादलित दर-दर भटक रहे हैं। तीनघरिया में अनुसूचित जाति टोला में रहते हैं अनिल राम। अनिल राम ने कहा कि इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा आजीविका और भूमि अधिकार पर कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार से हम विस्थापितों को पुनर्वासित करने के बाद वासगीत पर्चा नहीं मिलने के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने हमलोगों के साथ बैठक करके आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा का निर्माण किया। यह जन आधारित फोरम है। इस मसले को जिला समन्वयक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पास ई-मेल प्रेषित किया। इसका असर हुआ कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत मसले को सुलझाने हेतु अग्रसारित कर दिया। पंजीयन संख्या 999980110011906064 है। 11 मार्च को सुनवाई कटिहार में है। 

इस बीच कुर्सेला प्रखंड के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने कहा कि कुर्सेला प्रखंड में जन आधारित फोरम बनाया गया है। अभी तक 10 सीबीओ बनाया गया है। जो मुख्य रूप से आजीविका और भूमि अधिकार संबंधित फोरम है। इन 10 सीबीओ को मिलाकर प्रखंड स्तरीय सीबीओ बनाया गया है। इसका अध्यक्ष- अनिल राम, सचिव- मनोज कुमार राम और  कोषाध्यक्ष-सुमनी देवी है। उन्होंने कहा कि 31 आवासीय भूमिहीनों को आवासीय भूमि देने और 44 विस्थापितों को वासगीत पर्चा देने का आवेदन कुर्सेला अंचल कार्यालय में दिया गया है। लगातार सीओ पर दबाव डाला जा रहा है। प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से नन्दू कुमार ऋषि नामक दिव्यांग को तिनपहिया वाहन दिलवाया गया है। तिनपहिया वाहन नहीं रहने के कारण वह स्कूल जाना बंद कर दिया था। वाहन मिलने के बाद अयोध्या हाई स्कूल में नाम लिखवा लिया है। वहीं कुछ लोगों को जमीन दिलवाई गयी है।

बेगूसराय : नगर काली स्थान ॐ श्रृंगार के पास से एक लड़की हुई लापता

$
0
0
girl-lost-begusaray
ये जो लड़की आप लोग फोटो में देख रहे हैं, वो कल काली स्थान ओम श्रृंगार दुकान के निकट से 08/03/2019 को  3:30 बजे से लापता है, आशंका इनके परिवार वालों के द्वारा जताई जा रही है की इनकी बेटी को किसी ने अगवा कर लिया है ।  Saint_Paul_Senior_Secondary_School_Bahdarpur_Begusarai की 10th की छात्रा है ये लड़की । इस बार ये CBSE  बोर्ड 10 th  का परीक्षा दे रही थी । मात्र एक Exam दे सकी । इनके माता पिता और 2 बहनों का रो रो के हाल बहुत ही ज्यादा खराब है ।

* लड़की का नाम- अवनी कुमारी 
* पिता का नाम- विपिन कुमार रॉय 
* माता का नाम - प्रेमा कुमारी 
* घर का पता- डॉ पी गुप्ता रोड, रतनपुर नियर पानी टंकी । 
   
अब देखना ये है कि मामले का निपटारा बेगूसराय पुलिसप्रशासन कितना जल्दी कर पाती है।ये बेगूसराय निवासी के साथ साथ पुलिसप्रशासन के लिये भी एक चुनौती ही है कि अपराध इस कदर हावी होता जा रहा है और पब्लिक या पुलिसप्रशासन कुछ भी कर पाने में असमर्थ दिख रही है।किसी बच्ची का अपहरण हो जाता है और मीडिया या सोशल मीडिया के अलावा किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाता है।आखिर ऐसे वारदातों का जिम्मेवार है कौन?समाज या पुलिसप्रशासन? शायद पुलिसप्रशासन से ज्यादा जिम्मेवार है समाज।जिस वक्त लड़की का अपहरण हुआ क्या उस वक्त वहाँ कोई आदमी,कोई दुकानदार कोई राहगीर वहाँ मौजूद नहीं था,जबकि उस वक़्त दिन के 03:30 या 04:00 बज रहे होंगे। काली स्थान जबकि बेगूसराय का सबसे वयस्त स्थान है यहाँ लगभग 24सो घंटे लोगों का आवागमन जारी ही रहता है।यह कालीस्थान नगर भवन से सौ मीटर के फासले पर है और यहाँ यातायात पुलिकर्मी भी लगभग मौजूद ही रहते हैं और यूँ कहें तो ये एक तिमुहानी है एक साम्हो पथ जो कि दक्षिण से उत्तर की ओर आई है एक सीधा मेन रोड शहर का है जो हर हर महादेव से फुटकर मेन बाजार,कालीस्थान बिष्णुपुर होते हुए खातोपुर में पुनः एन एच 31 से ।मिल जाती है।यहाँ इतनी भीड़ होती है कि कभी कभी तो घण्टों यातायात बाधित ही जाता है पुलिसकर्मियों के रहते हुए भी,और यहां से किसी बचव्ही का अपहरण हो जाना अपने आप मे वक सवाल खड़ा ही जाता है।मामला क्या है ये कहना मुश्किल है।

पूर्णिया : गली नाली निॆश्चय योजना के क्रियान्वयन में लाएं गतिशीलता : बीडीओ

$
0
0
- अमौर प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड कर्मियों व कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित
bdo-said-speed-work-in-saat-nischay-purnia
पूर्णिया :मुख्यमंत्री गली नाली निश्चय योजना के क्रियान्वयन में गतिशीलता लाएं और मिशन के रूप कार्य करें सभी कर्मी। उक्त बातें अमौर प्रखंड के बीडीयो सह अनुश्रवण इकाई अध्यक्ष रघुनंदन आनंद ने प्रखंड पंचायत प्रतिनिधि भवन में आयोजित प्रखंड कर्मियों की साप्ताहिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों के माध्यम से 100 से अधिक आबादी वाले सभी टोलों को एकल संपर्क प्रदान करने के लिॆए बारहमासी सड़कों का निर्माण किया जाना है तथा वार्डों के माध्यम से पेवर ब्लाक ईंट सोलिंग निर्माण के छोटी छोटी नाली गली निश्चय योजनाएं चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित की जानी है। नाली गली निश्चय योजाना का संचालन ऐसे टोलों में किया जाए। एक से अधिक दर्जनों परिवार योजना से लाभान्वित हो सके। बैठक में बीडीओ ने गली नाली योजना का क्रियान्वयन मिशन के रूप में कार्य करने, अभिलेखों का नियमित रूप से संधारण करने, पंचायतों को कलस्टर के अंतर्गत तिथिवार औचक निरीक्षण करने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने तथा निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड कर्मियों को दिया। बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रभारी कनीय अभियंता सुनिल कुमार, निर्देश कुमार, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार एवं प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

बिहार : जम्मू कश्मीर में हुए ग्रेनेड हमले में बैसा के दो मजदूर घायल

$
0
0
two-bihar-labour-injured-in-jammu-blast
पूर्णिया :जम्मू के बस स्टैंड पर गुरुवार को ग्रेनेड से हुए आतंकवादी हमले में घायल दो दर्जनों से अधिक लोगों में दो लोग पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के हैं। सिरसी पंचायत के काशीबाड़ी गांव के फरीद एवं अहमद शामिल हैं। दोनों घायलों की पत्नी इश्मती व संजीदा ने रोते रोते बताया कि उनके पास रहने भर तक के लिए जमीन है। परिवार के जीवन निर्वाह के लायक काम नहीं मिलने के कारण वर्षों से उनके पति जम्मू व कश्मीर में काम करते आ रहे हैं। उनके साथ गांव के और भी लोग काम करते हैं। 5 मार्च को वे घर से किशनगंज के रास्ते होकर जम्मू गए। गुरुवार के दिन करीब दो बजे के आसपास गांव के अन्य दो व्यक्ति सलाउद्दीन व याकूब ने फोन से बताया कि करीब 11:00 बजे के आसपास बस से उतर कर दोनों बस स्टैंड पर ही खड़े थे तभी हुए हमले में दोनों काफी चोटिल हो गए। समाजसेवी मनोज कुमार प्रमाणिक ने बताया कि उक्त दोनों घायलों में मो फरीद के दो पुत्र व एक पुत्री तथा मो अहमद के एक पुत्र व एक पुत्री है। दोनों मजदूर है। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जम्मू बक्सीनगर हॉस्पिटल में चल रहा है। उनके आखों की रोशनी अभी तक नहीं आयी है।

बिहार : अस्पताल से कैदी फरार होने की अफवाह से मचा हड़कंप

$
0
0
prisioner-flew-from-hospital
पूर्णिया : सदर अस्पताल से इलाजरत कैदी के भागने की खबर से शहर में हड़कंप मच गई। यह खबर शहर में आग के तरह फैल गई और लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद खबर झूठी साबित हुई। किसी ने मीडिया कर्मियों को फोन पर सूचना दी कि सदर अस्पताल में इलाजरत एक कैदी फरार हो गया है। जब दैनिक भास्कर की टीम सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की तहकीकात की तो खबर गलत साबित हुई। सदर अस्पताल में सेंट्रल जेल से भेजे गए चार कैदी का इलाज चल रहा है। पुरूष मेडिकल वार्ड में तीन और पुरूष सर्जिकल वार्ड 2 में एक कैदी का इलाज चल रहा है। कैदियों की सुरक्षा के लिए जेल से सुरक्षा कर्मी को भी तैनात किया गया है। इलाजरत कैदियों में गौरव कुमार, रामबली महतो, सोना चरण, नागेश्वर मुखिया है। अस्पताल के रजिस्टर में भी इन्हीं चार कैदियों का नाम दर्ज है। जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में चार कैदी ही इलाजरत है। कैदी फरार होने की सूचना झूठी है। इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने अस्पताल से इलाजरत कैदी भागने की सूचना से इंकार किया है। 

...सदर अस्पताल में सामान्य रोग के मरीजों का रेफर से चलाया जा रहा है काम :
सदर अस्पताल में हर बात पर मरीजों को रेफर कर काम चलाया जा रहा है। सरकार जहां मेडिकल कॉलेज की सपना लोगों को दिखा रही है वहीं अस्पताल में इलाज कराना लोगों के लिए दिवा स्वप्न के बराबर साबित हो रहा है। सदर अस्पताल के पुरूष मेडिकल वार्ड बेड नंबर 16 पर कैदी नागेश्वर मुखिया उम्र 80 वर्ष 2 मार्च से इलाजरत है। अस्पताल सूत्र ने बताया कि वह जाॅडिंस रोग से ग्रसित है। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर कैदी मरीज का इलाज करने के जगह पीएमसीएच रेफर कर अपनी जिम्मेवारी को पूरा कर लिया है। कैदी नागेश्वर ने बताया कि वह मूल रूप से मधेपुरा जिला के खोखसियान गांव का निवासी है। करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व से हत्या के मामले में जेल में आजीवन सजा काट रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह बेड से भी उठने के हालत में नहीं है ऐसे में पटना या और कहीं जाने की स्थिति में नहीं है। लेकिन उसके बाद भी डॉक्टर इलाज के जगह रेफर कर दिया है। वहीं कैदी मरीज का रेफर होने से जेल प्रशासन के लिए भी चुनौतीपूूर्ण हो गया है।

दुमका : राष्ट्रीय लोक अदालत (एक दिवसीय) में कुल 144 मामलों का हुआ निष्पादन

$
0
0
60, 53, 961 रूपये की इस अवसर पर हुई वसूली 
lok-adalat-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) न्याय सदन (व्यवहार न्यायालय) दुमका में दिन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन अलग-अलग बेंचों के माध्यम से आपसी सुलह के आधार पर कुल 144 वादों का निपटारा करते हुए 60, 53, 961 रूपये की वसूली हुई। नालसा, दिल्ली व झालसा, रांची के निर्देशानुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन डीजे-प्रथम तौफिकुल हसन की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर डीजे- प्रथम तौफिकुल हसन, डीजे (द्वितीय) पवन कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष कुमार व अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव राधवेंद्र नाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रभारी पीडीजे तौफिकुल हसन ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से किसी एक पक्ष हार या जीत नहीं होती बल्कि दोनों पक्षों की जीत होती है। विभिन्न सेक्टर के अधिकारियों से अपील करते हुए प्रभारी पीडीजे ने कहा कि मजबूर और बेवसों की वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिये जाएँ। डीजे-(द्वितीय) पवन कुमार ने लोक अदालत के आयोजन पर प्रकाश डाला। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष कुमार ने कहा कि लोक अदालत में हुए मामले का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर होता है। किसी पक्ष की हार-जीत यहाँ नहीं होती। दोनों ही पक्षों की जीत होती है। लोक अदालत के फैसले पर किसी भी न्यायालय में कोई अपील नहीं होता । शिविर का संचालन डीएलएसए के सचिव निशांत कुमार ने किया। प्राधिकार सचिव निशांत कुमार ने कहा कि आपसी समझौते के आधार पर कुल 144 वादों का निपटारा करते हुए 60, 53, 961 रूपये की वसूली हुई। बेंच संख्या एक में डीजे-प्रथम तौफिकुल हसन, अधिवक्ता दिलिप कुमार तिवारी व राजीव नयन थे। आपसी सुलह के आधार पर इस बैंच के माध्यम से 9 वादों का निपटारा किया गया। कुल चार मोटर दुर्घटना वादों के आलोक में कुल 17,25,00 रूपये की समझौता राशि तय हुई। बेंच संख्या दो में डीजे (द्वितीय) पवन कुमार, अधिवक्ता यशवंत बरियार व सुदेश कुमार सिंह के न्यायालय ने 46 वादों का निष्पादन करते हुए 22, 10, 845 रूपये की वसूली की। बेंच संख्या तीन में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष कुमार मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष चैधरी व अधिवक्ता मीरा मंडल ने 89 वादों का आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन करवाया। इस अवसर पर कुल  21,18,116 रूपये की वसूली की गई।  मोटर दुर्घटना दावा वाद संख्या 23ध्12 में 9,74,984 रूपये के चेक दावाकर्ता सावित्री देवी व अन्य को डीजे प्रथम सह प्रभारी पीडीजे तौफिकुल हसन ने प्रदान किया।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live


Latest Images