Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

दुमका : वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का मंचन किया गया

0
0
drama-on-save-environment-dumka-acted
दुमका, मंजिल नाट्य दल दुमका के द्वारा शिवरात्रि मेला के अवसर पर  काठीकुंड में किया गया | इस नाटक के माध्यम से वृक्ष की महिमा गुणगान करते हुए कहा गया कि इंसानों का जीवन वृक्ष  से जुड़ा हुआ है।वृक्ष से हमें  फल, फूल, पत्ते, छाल, औषधि शुद्ध हवा सब कुछ मिलता है। वृक्ष की तुलना देवता और माता पिता से भी किया गया जो कि बगैर कुछ लिए  प्रकृती के द्वारा इंसानों  को निःशुल्क मिलता है। और इंसान अपने स्वार्थवश जंगल को ही काट देते है जिससे प्रकृति में असंतुलन आ गया है । नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि महुवा, केंद्रीय, सखुआ के पेड़ को लगा के अपनी आमदनी का स्रोत बढा  सकते है ।महुवा से  जैम ,जेली,बिस्कुट,केक आदि भी बनता है।नाटक के माध्यम से बताया गया कि अगर जंगली हाथी कभी जंगल से भटक जाए तो उसे किसी प्रकार का क्षति नहीं पहुंचाना चाहिए,गुलेल,तीर धनुष,आग, पटाका, बंदूक आदि से नहीं डराना चाहिए और न ही देखने के लिए भीड़ लगाना चाहिए, सेल्फी भी नहीं लेना चाहिए । जंगल से सटे क्षेत्र में  महुआ और महुआ से बने शराब घर में नहीं रखने चाहिए नहीं तो हाथी के द्वारा क्षति पहुंचाया  जा सकता है।हाथी आने की सूचना बगैर किसी प्रकार की क्षति पहुंचाए वन विभाग को देनी चाहिए। इस कार्यक्रम के आयोजक वन एवं पर्यावरण विभाग, काठिकुंड थे।  इस नाटक में लेखक निर्देशक व वरिष्ठ रंगकर्मी डाo नवीन चन्द्र ठाकुर  के अलावा कंचन माला मुर्मू, अभिषेक कुमार दास,मनोज पासवान, रामचंद्र राउत,राजू रॉय,कुमारी शांति,मनीषा  हांसदा तथा मंजिल नाट्य दल की दल नायिका हेमलता  कुमारी उपस्थित थीं।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च

0
0
जिला न्यायालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत आयोजित

sehore news
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में जिला सीहोर एवं समस्त तहसील में शनिवार  को जिला न्यायालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा एवं गांधी की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र कुमार चौहान, प्रधान न्यायाधीश सुश्री नीना आशापुरे, विशेष न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सुश्री अनिता बाजपेई,द्धितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री नवीन कुमार शर्मा, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शिवलाल केवल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जफर इकबाल, श्रीमती सुनीता गोयल, श्रीमती ज्योत्सना आर्य, सुश्री रिनीखान, श्री भारतसिंह रघुवंशी, श्रीमती जागृति सचिन चंद्रिकापुरे एवं ट्रेनी जज कु.ऋचा बठेला,कु. के.शिवानी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एस.के. नागोत्रा तथा जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री शरद जोशी एवं सचिव श्री लखन परमार एवं अन्य अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारिगण उपस्थित थे। नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ऋषभ कुमार सिंघई द्वारा लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया गया साथ ही लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।  नेशनल लोक अदालत में श्री शिवलाल केवट मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट खण्डपीठ क्रमांक 04 के मार्गदर्शन में न्यायालय में चल रहे प्रकरण पराक्राम्य अधिनियम धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 1670/15 में श्री मुकेश विश्वकर्मा विरूद्ध श्री मुकेश कुमार वर्मा, प्रकरण में वादी की ओर से अधिवकता राजेश काशिव एवं प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता श्री अखिलेश चौहान दोनों पक्षों को न्यायाधीश एवं अधिवक्तागण के समझाईश पर प्रकरण में लोक अदालत के माध्यम राजीनामा कर प्रकरण का निराकरण किया गया उक्त प्रकरण में समझौता राशि 1,00,000.00(एक लाख रूपये) समझौता हुआ। इसी प्रकार प्रकरण क्रमांक 517/16 धूलसिंह वि0 चंदरसिंग न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सीहोर में लगभग 2 साल से लंबित था दोनों के मध्य 1,25,000.00 के राषि में समझौता हुआ उक्त प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। उक्त प्रकरण में खण्डपीठ न्यायाधीश एवं खण्डपीठ सदस्य अधिवक्तागण एवं प्रतिवादी के अधिवक्ता श्री अखिलेश चौहान एवं वादी की ओर से अधिवक्ता श्री कमर अहमद सिद्धिकी ने दोनों पक्षकारों को समझाईश दी गई जिससे उनके मध्य राजीनामा हो गया इसी प्रकार खण्डपीठ क्रमांक 05 में प्रकरण क्रमांक 36/17 न्यायालय श्रीमती सुनीता गोयल न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी सीहोर में पिछले लगभग तीन साल चल रहे घरेलू हिंसा के प्रकरण में श्रीमती काजल मालवीय एवं श्री हेंमत मालवीय निवासी टेकिया तहसील व जिला सीहोर का धारा 12, घरेलू हिंसा का प्रकरण चल रहा था। प्रकरण में वादी की ओर से अधिवक्ता श्री ओ.पी.चौरसिया एवं प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता श्री ए.एन.दांगी तथा मध्यस्थ अधिवक्ता श्री राजेन्द्र कुशवाहा थे। उक्त प्रकरण में न्यायाधीश एवं अधिवक्तागण की समझाईश का परिणाम यह हुआ की दोनों पति पत्नि ने आपसी मतभेद को भुलाकर अपना आगे का दाम्पत्य जीवन एक साथ खुशी-खुशी गुजारने का वादा करने न्यायालय से विदा हुए, दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों के आंखों में ललक देखी गई। नेशनल लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित नेषनल लोक अदालत में 17 खण्डपीठों के माध्यम से नेषनल लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण 305 रखे गये एवं 10 निराकरण किया गया, पराक्रम्य प्ररकरण 530 रखे गये एवं 75 प्रकरण का निराकरण किया गया मोटर दुर्घटना दावा के 116 प्रकरण रखे गये एवं 11 प्रकरण निराकरण किये गये।  विद्युत चोरी से संबंधित लंबित मामले 362 रखे गये एवं 37 प्ररकरण का निराकरण हुआ जिसमें वसूली राशि रूपये 272195.00 अतिरिक्त प्रकरणों के अतिरिक्त विद्युत चोरी से संबंधित प्रीलिटिगेशन प्रकरण 3469 रखे गये एवं 116 प्रकरण का निराकरण किया गया और राशि 1003807 वसूली हुई तथा नगरपालिका से संबंधित सम्पत्तिकर एवं जलकर के प्रीलिटिगेषन प्ररकरण.703 रख्रे गये एवं 224 प्ररकण का निराकरण किया गया और 1800321 राषि की वसूली हुई, बैंक से संबंधित प्रीलिटिगेषन के प्रकरण 4032 रखे गये एवं 60 प्रकरणों का निराकरण किया  गया और राशि 2266175 वसूली गई इस प्रकार कुल प्रीलिटिगेशन मामलों में कुल 5140503.00 राशि वसूली हुई। न्यायालय में कुल लंबित 1954 रखे गये जिसमें से 183 निराकृत हुए एवं कुल वसूली राशि 16245799.00 हुई। नेशनल लोक अदालत में भारी संख्या में लोगों  ने अपने प्ररकरणों का निराकरण करवाने हेतु उत्सुकता देखी गयी। अधिकांश पक्षकारों ने अपने प्रकरण समझौते द्वारा लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करवा कर चेहरे में मुस्कान लेकर गये। (फोटो सलंग्न)

हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में शनिवार को 21727 में से 528 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित, जिले में कुल 2 नकल प्रकरण बने

जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार धारा 144 का कढ़ाई से पालन किया जा रहा है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं हायर सेकेंड्री सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत प्रश्न पत्र की बोर्ड परीक्षा जिले के 99 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। 99 परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार प्रेक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई गई एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई साथ ही जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय निरीक्षणदलों द्वारा भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित परीक्षा में जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण 2 नकल प्रकरण बने हैं1 जिले में कुल 21727 विद्यार्थियों में से 21199 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 528 विद्यार्थियों अनुपस्थित पाए गए।  

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की कृषि विषय से शिक्षित युवाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण सह अनुदान योजना

कृषि विषय से शिक्षा प्राप्त युवाओं हेतु केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) तथा नाबार्ड की सहभागिता से 2 माह की अवधि का विशेष प्रशिक्षण सह अनुदान कार्यक्रम सेडमैप भोपाल में दिनांक 01 अप्रैल 2019 से आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण पश्चात नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम 36 से 44 प्रतिशत अनुदान तथा अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण की सुविधा योजनांतर्गत प्रदान की जाती है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन इत्यादि क्षेत्र में व्यवसाय स्थापना या स्टार्ट अप में रूचि रखने वाले एग्रीकल्चर विषय से हायर सेकेन्डरी अथवा बी.एस.सी/एम.एस.सी उत्तीर्ण युवा इस कार्यक्रम में आवेदन के पात्र हैं। नि:शुल्क रहवासीय  प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल से कार्यालयीन समय पर मोबाईन नं 9340205525, 9893663843 पर संपर्क करें।

बीएसआई पर जारी एसपीएल-3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, रायल बॉस ने नसरुल्लागंज को सात विकेट से हराया

sehore news
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जारी एसपीएल-3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को हुए पहले मुकाबले में रायल बॉस ने नसरुल्लागंज लायंस को सात विकेट से हराया। इस मौके पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए युवा समाजसेवी मितेश पटेल सहित अन्य मौजूद थे। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में नसरुल्लागंज लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। जिसमें फिरोज अली 54 रन और सनील ने 27 रन बनाए। वहीं रायल बॉस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम-प्रकेंश राय ने 2-2 विकेट और अवूबाकर, अमित कटारिया, अतुल त्रिवेदी ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल बॉस ने विजय लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें आदर्श राय ने 51 रन, संजय पटेल 47 रन, सुनील 31 रन और अतुल त्रिवेदी ने 17 रन की पारी खेली। 

काका लायंस ने हराया सीहोर ट्राईडेन्ट टीम को
इधर एक अन्य मुकाबले में सीहोर ट्राईडेन्ट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए थे। इसमें मोहनिश त्रिवेदी 46 रन, अंशुल 24 रन, कमलेश पारोचे और दीपक पाटिल 21-21 रन बनाए। वहीं काका लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन मेवाड़ा-नीरज ने 2-2 विकेट और उज्जवल, सचिन और अमित शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काका लायंस ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया। इसमें शहर के प्रतिभाशाली बल्लेबाज आयुष डाबी ने आतिशी 80 रन की पारी खेली। 

आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला मैच रायल बॉस क्रिकेट टीम और काका लायंस के मध्य खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच सीहोर ट्राईडेंट क्रिकेट टीम और नसरुल्लागंज लायंस के मध्य खेला जाएगा।  

बिहार : 10 गांवों की महादलित समुदाय की महिलाओं के बीच सामग्री का किया वितरण

0
0
mahadalit-tola-purniyan
पूर्णिया :जिले के श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत गढ़िया बलुआ स्थित दीरा कॉलोनी में महादलित समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य समाज सेवा केंद्र पूर्णिया के जिला को-ऑर्डिनेटर अर्चना टोप्पो के द्वारा किया जा रहा हैं। इस दौरान अर्चना टोप्पो ने बताया कि श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत झुन्नीकला, गढ़िया बलुआ, खुट्टी धुनैली सहित 10 गांवों के महादलित समुदाय की महिलाओं को रोशनी परियोजना से जोर कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समय समय पर रोशनी परियोजना से जुड़ी महिलाओं को कार्यशाला व प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सभी महादलित समुदाय के महिलाओं द्वारा अपने बच्चों को स्कूल भेजने का पर विचार विमर्श किया था। उसके बाद उन्होंने किचेन गार्डेन को भी बढ़ावा देने का पर भी बल दिया। इससे पूर्व उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी महादलित समुदाय की सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, उत्पीड़न व लिंग भेदभाव पर भी चर्चा कर जागरूक किया था। इस दौरान झुन्नीकला पंचायत के मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन एवं बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका गौरी रानी सिंह एवं रोशनी परियोजना से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।

बिहार : जोगबनी कटिहार सवारी गाड़ी बंद करने से फूटा आक्रोश

0
0
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने दी आंदोलन की धमकी 
aanger-to-stop-traIn-jogbani-katihar
पूर्णिया :प्रत्येक दिन अंतिम सवारी गाड़ी कटिहार से जोगबनी (गाड़ी संख्या 75751) तक चलने वाली एव प्रत्येक दिन की पहली सवारी गाड़ी (गाड़ी संख्या 75752) जो जोगबनी से चलकर कटिहार तक जाती थी एकाएक कटिहार मंडल रेल प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए जाने पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष बमबम साह ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों सवारी गाड़ी को एकाएक बंद करने से खासकर मजदूर और छोटे व्यपारी वर्ग काफी प्रभावित हुआ है। चूंकि कटिहार जोगबनी रेल मार्ग से उक्त दोनों सवारी गाड़ी से ही ऐसे लोग रेल यात्री कर इस मार्ग से जुड़ी मंडियों से अपने सुविधाओं के साथ व्यापार करने जाते थे और समय पर वापस अपने घर लौटने का सबसे बड़ा सुविधा उपलब्ध थी। वहीं मजदूरों को भी अपने काम कर वापस लौटने की सुविधा थी। साथ ही छूटे हुए लोगों को भी देर रात तक अपने घर परिवारों तक पहुंचने का माध्यम था। लेकिन इस सवारी गाड़ी को महीनों भर के लिए बंद करने का निर्णय से इस रेलमार्ग के आमलोगों के साथ रेल प्रशासन सौतेला व्यवहार किया गया है। साथ ही बमबम साह ने यह भी कहा कि इस रेल मार्ग में बाकी बचे सभी सवारी गाड़ी डीएमयू में परिवर्तित कर दिया गया है और आला अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद डब्बे की संख्या नहीं बढ़ाई गई। जिस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं 6 दिसंबर को कसबा रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस का उद्घाटन करने आए पूर्णिया के जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा के समक्ष ही हमारे द्वारा प्लेटफार्म नंबर 2 एवं फुटओवर ब्रिज निर्माण की आवाज उठाने पर मौजूद अतिथि के रूप में कटिहार मंडल रेल उपप्रबंधक ने एक महीने में कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन किसी तरह का कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। बमबम साह ने कहा है कि यदि रेल प्रशासन इस रेल खंड के आम रेलयात्रियों के साथ अपने रवैये में सुधार नहीं लाया जाता है तो बेशक आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सभी सवारी गाड़ियों में डब्बों की संख्या बढ़ाने, सप्ताह दिनों में ओवर ब्रिज के साथ प्लेटफार्म नंबर 2 का काम शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो इस रेलखंड के रेलयात्रियों के बीच पहुंच कर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समाज संपर्क स्थापित कर आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी शुरू कर देगा। अंत में रेल प्रशासन से उक्त सवारी गाड़ी को जनहित में यथाशीघ्र चलाने की मांग भी की।

दुमका : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कई कार्यक्रमों का आयोजन

0
0
international-women-day-dumka
दुमका, प्रखंड कार्यालय गोपीकांदर मैदान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीओ  राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धाटन किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि महिलाएं  समाज के   महत्वपूर्ण अंग हैं। महिलाओं के बिना समाज, राज्य व देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी एवं सशक्त होने की जरुरत है। महिलाओं के बिना विकास की कल्पना नही की जा सकती ।  जिला प्रशासन  महिलाओं को सशक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से 25 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया। 15 नये आंवेदन प्राप्त हुए जिनपर शीघ्र ही कारवाई की जायेंगी। अंचल कार्यालय से 60 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। कृषि उत्पादन बाजार समिति दुमका के द्वारा 400 किसानों का पंजीकरण किया गया। जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र हेतु 61 आवेदन प्राप्त हुए। झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा 10 लाभुको का खाता खोला गया, एसबीआई बैंक द्वारा 5 लाभुको का  खाता खोला गया एवं इलहाबाद बैंक द्वारा 5 लाभुको का खाता खोला गया। मेडिकल टीम के माध्यम से 31 लोगों का ईलाज किया तथा निःषुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष गणेष राय, उपाध्यक्ष मानू मुर्मू, गोपीकांदर की मुखिया शांति देवी, प्रमुख सरिता देवी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेलो का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए आयोजित बैलून फोड़ प्रतियोगिता में मिरीधन हांसदा, अनिता बास्की एवं अनिता मुर्मू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के लिए जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रमिला मुर्मू, स्टेन षिला टुडू एवं पानसुरी हांसदा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिलाओं के लिए आयोजित मुडी दौड़ प्रतियोगिता में एमनिला मरांडी, सुनीता किस्कू एवं मिनू टुडू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। छात्राओं के लिए आयोजित फुटबाॅल मैच गोपीकांद कस्तुरुबा विद्यालय एवं चंद्रपुरा मिषन विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें चंद्रपुरा मिषन विद्यालय पेलेंटी के माध्यम से विजय हुई। सभी विजेता खिलाड़ियों को अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार ने सील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

पूर्णिया :13 पंचायत की जीविका दीदी को नुक्कड़ नाटक के जरिये बताया गया महिला अधिकार

0
0
play-shows-jivika-right-purnia
पूर्णिया :जिले के कसबा प्रखंड के कुल्लाखास पंचायत स्थित ईदगाह टोला में  प्रखंड जीविका क्रियान्वयन ईकाई कसबा द्वारा प्रखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं राष्ट्रीय पोषण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन तीनों संकुल जीविका संघ सहेली, संस्कार एवं सत्यम की अध्यक्षा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 13 पंचायतों से बड़ी संख्या जीविका दीदी ने भाग लिया। मंच का संचालन स्वाभिमान सुपरवाइजर प्रीति कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला अधिकार नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं के साथ जन्म से ही भेदभाव को दर्शाया गया। साथ ही सूई धागा, रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। चूंकि आज से (8 मार्च से  22 मार्च) राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है इस अवसर पर खाद्य प्रदर्शनी एवं मक्के की जलेवी भी बनाकर पोषण खाद्य प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड स्वाभिमान सलाहकार कृष्ण मोहन मिश्रा, क्षेत्रीय समन्वयक उदय कुमार, कलस्टर समन्वयक पुतुल कुमारी, सहेली संघ की सचिव अस्मिता कुमारी, सत्यम संघ की अध्यक्ष रूपा देवी, सचिव मुन्नी देवी, संस्कार संघ की अध्यक्ष मकुनी देवी ने सभा को संबोधित की। इस अवसर पर अच्छे कार्य के लिए सत्यम संघ मलहरिया, तारा ग्राम संगठन, अच्छे कार्य करने वाले छह कार्यकर्ता को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले 15 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। सभा को धन्यवाद ज्ञापन स्वाभिमान सुपरवाइजर पुनम कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के संबोधन का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण को जीविका दीदी को दिखाया गया।

दुमका : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक

0
0
samiksha-baithak-dumka
दुमका, आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हेतु  समाहरणालय सभाकक्ष, दुमका में डीडीसी  वरुण रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव हेतु गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्मिक कोषांग से मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में डीडीसी ने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पूरे कर लिए जाएं । जिला व प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण  दिए जाएं । प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की भी जानकारी दी जाए।  वाहन, मैटेरियल, आदर्श आचार संहिता, लेखा जांच, मीडिया कोषांग स्वीप इत्यादि कोषांगों  की जानकारी भी डीडीसी ने ली। विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले सभी निर्देशों को सभी पदाधिकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें,  समझें  व उसके अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा आयोग द्वारा प्राप्त होने वाले सभी अनुदेशों की प्रति पदाधिकारियों को प्राप्त हो। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार तथा सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 मार्च

0
0
इग्नू ने किया सौम्या का सम्मान

vidisha news
विदिषा 9 मार्च 2019/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) भोपाल द्वारा विदिशा की बेटी तथा टीवी चैनल स्टार प्लस की नन्हीं सिंगिंग स्टार सौम्या शर्मा का भोपाल में सम्मान किया गया। इस अवसर पर सम्पन्न गरिमापूर्ण समारोह में प्रदेष शासन के संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु तिवारी आईएएस ने मुख्य अतिथि के रूप में सौम्या का सम्मान करते हुए अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। इस अभिनंदन पत्र के अनुसार सौम्या की अप्रतिम संगीत उपलब्धि को समाज के लिए गौरवान्वित करने वाली वरदानी सफलता निरूपित किया गया है। श्रीमती तिवारी के अतिरिक्त इग्नू के क्षेत्रीय निदेषक डाॅ.अमित चतुर्वेदी ने भी सौम्या को शुभाषीर्वादपूर्ण बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

चालक-परिचालक बन सकेगें मालिक : भार्गव

vidisha news
विदिषाः चाकल-परिचालक सेवा समिति द्वारा स्थानीय बस स्टेण्ड पर विधायक शषांक भार्गव जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गृह ज्योति योजना, कर्मकार मंडल एवं चालक-परिचालक कल्याण योजना के पंजीयन भी किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जी शषांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अपने वचन-पत्र के हर एक वचन को पूरा कर रहें है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानो के सर से कर्ज का बोझ कम किया वहीं हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए गेहॅू खरीद पर 160 रू प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राषि देकर किसानों की समृद्धि का मार्ग खोला है। सरकारी ऋण योजनाओं में पिछले 15 वर्षो से वाहन क्रय करने पर प्रतिबंध था। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने चालक-परिचालकों वाहन मालिक बनाने की दिषा में कदम बढाते हुए इस प्रतिबंध को समाप्त किया है। अब चालक-परिचालक साथी ऋण योजनाओं के माध्यम से वाहन पर भी ऋण ले सकेगें और म.प्र. सरका से अनुदान भी प्राप्त कर सकेगें। चालक-परिचालक कल्याण योजना के माध्यम से म.प्र. सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनओं का लाभ भी मिलेगा।  इस अवसर पर चालक-परिचालक सेवा समिति के जिलाअध्यक्ष दौलतराम एवं पूर्व प्रदेष अध्यक्ष खुषालसिंह राजपूत ने विधायक महोदय से चाकल-परिचालकों के विकास के लिए विश्राम शेड या बस स्टेण्ड की बिल्डिंग में कमरे की मांग की जिस पर कार्यवाही करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कमरा उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए।  इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी सुधीष कमल, नायब तहसीलदार यषवर्धनसिंह, विधुत मंडल ए.ई. राजीव कुमार ने शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालक अजय कटारे ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, प्रदीप गुप्ता, अनुज लोधी, पार्षद विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, शफीक अहमद, नरेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह रघुवंषी, अभिषेक शर्मा, फूल खान, धन्नालाल कुषवाह, नूर भाई, इमरतलाल ठेकेदार, अंतराम दुबे, मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाष सोनी, रामलाल अहिरवार, लालू लोधी, सुनील शर्मा, योगेन्द्र राय, सौदानसिंह अहिरवार, दीपक दुबे सहित बडी संख्या में चालक-परिचालक, हम्माल उपस्थित रहे।

आज विधायक शषांक भार्गव भू-अधिकार पत्र व मजदूरी कार्ड का वितरण करेगें।

विदिषाः म.प्र. सरकार द्वारा जारी किए गए भू अधिकार पत्र (पट्टे) व पिछले दिनों षिविर में जमा किए गए मजदूरी कार्ड व 300रू से बढाकर 600 रू की गई पेंषन के प्रमाण पत्र दिनांक 10.03.2019 को प्रातः 11 बजे जतरापुरा में व दोपहर 12 बजे टीलाखेेडी विधायक शषांक भार्गव जी द्वारा किए जायेंगे।  ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, जिला असंगठित कामगार कंाग्रेस के अध्यक्ष अजय कटारे एवं पार्षदगण विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, मनोज खींची, गजेन्द्र रघुवंषी, आषीष भदौरिया, श्रीमती भावना अभिनाष सनेहा, ब्रजेन्द्र वर्मा, नवनीत कुषवाह ने हितग्राहियों से उपस्थित होने की अपील की है।

अब तक 67248 किसानों ने पंजीयन कराया, कृषक गेहंू, चना, मसूर का पंजीयन 123 केन्द्रो पर 14 तक करा सकते है

रबी उपार्जन 2019-20 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित जिले में तीन फसलों का समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय करने हेतु पंजीयन की अवधि बढाई गई है। जारी नवीन तिथि अनुसार गेहूं, चना, मसूर का किसान भाई अपना पंजीयन 14 मार्च तक करा सकते है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि विदिशा जिले में 123 केन्द्रों पर किसान गेहूं, चना, मसूर हेतु पंजीयन करा सकते है। जिले में अब तक 67248 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जिसमें गेहूं के 54389, चना के 37198 तथा मसूर के 9148 कृषक शामिल है। शासन द्वारा पंजीयन की अवधि अब 14 मार्च तक बढ़ाई गई है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपना पंजीयन निकटतम खरीदी केन्द्र पर जाकर तत्काल कराएं। पंजीयन के लिए अपना स्वंय का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आईडी, भू-ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य है।

खाद्य मंत्री आज बासौदा आएंगे

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार दस मार्च को बासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। खाद्य मंत्री श्री तोमर का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार की प्रातः पांच बजे गंजबासौदा भोपाल एक्सप्रेस टेªन से पहुंचेगे। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे से बासौदा के तोमर मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् श्री दिनेश सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ कांग्रेस के निवास पर दोपहर दो बजे पहुंचेगे और दोपहर तीन बजे गंजबासौदा से भोपाल के लिए वाया सड़क मार्ग से रवाना होंगे।  

नकल का एक प्रकरण दर्ज 

शनिवार को 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। उक्त पेपर में 14027 कुल दर्ज परीक्षार्थियों में से 13624 उपस्थित हुए तथा 403 अनुपस्थित रहें। परीक्षा अवधि में एक नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केडीवीएम स्कूल सिरोंज के केन्द्राध्यक्ष द्वारा नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

नेशनल लोक अदालत में 646 प्रकरणों का निराकरण

आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से 646 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इन प्रकरणों से दो करोड एक लाख 35 हजार 176  समझौता राशि जमा की गई है। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत के प्रकरणों को गठित 18 खण्ड पीठो के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण के अंतर्गत बैंक रिकवरी, प्रीलिटिगेशन मामले, एमएसीटी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, दीवानी मामले संबंधी प्रकरणों पर आपसी सुलह से निर्णय हुए है।  जिला मुख्यालय पर लोक अदालत का शुभांरभ जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) श्री अजय श्रीवास्तव, अपर जिला न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, श्री आत्माराम टोंक, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री दिनेश कुमार नोटिया, श्रीमती बार्बी जुनेजा के अलावा जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय : मंसूरचक में सम्मानित हुईं बछवाड़ा क्षेत्र की प्रखर महिलाये

0
0
women-honored-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्रखंड क्षेत्र के फर्छिवन दूध सेंटर के सभागार में "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस"के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की प्रखर महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या व जदयू की प्रांतीय नेत्री रीना चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कही की अब वो ज़माना नहीं रहा जब महिलाएं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करती थी और जब से महिलाएं सशक्त हुई है देश के विकास की दशा व दिशा बदल चुकी है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर, रीना चौधरी, प्रमुख जलस देवी,मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना,कामिनी कुमारी,शिक्षाविद विवेकानंद शर्मा, देवनीति राय,ज़िला पार्षद ललिता देवी,पंसस सुनीता चौधरी,पूर्व जिला पार्षद प्रमिला साहनी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उप प्रमुख डॉ अंजना ने कहा कि अब सामाजिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी भूमिका से ध्यान आकृष्ट किया है।उक्त अवसर पर नीलम रंजीत गुप्त, क्रांति कुमारी,मणिमाला कुमारी,मीरा देवी, अर्चना कुमारी,किरण कुमारी सहित दर्जनों वैसी महिलाओं को फूलमाला व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया जिनका सामाजिक विकास में उल्लेखनीय भागीदारी है।मुखिया सुधीर मुन्ना व उप प्रमुख डॉ अंजना ने रीना चौधरी एवम कामिनी कुमारी को तलवार भेँट कर सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का आह्वान किया।मौके पर सिने स्टार अमिय कश्यप, राकेश महंथ, सत्यजीत सोनू,कृष्ण कुमार चौधरी,अवधेश कुमार, राकेश कुमार,दीपक कुमार,शशिधर झा,प्रभाकर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

पूर्णिया : बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने अपना मोबाइल नंबर पदाधिकारी को दें : पीसी राय

0
0
order-vikash-mitr-for-electric-system
पूर्णिया :सामाजिक न्याय समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष के चैंबर में प्रफुल्ल चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने विकास कार्यों पर जहां बहस की वहीं पेंडिंग पड़े कार्यों में तेजी लाने और सामाजिक न्याय की दिशा में सार्थक कदम उठाने पर बल दिया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सेवा दुरूस्त करने पर चर्चा की गई। साथ ही सभी विकास मित्रों का मोबाइल नंबर विद्युत कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया ताकि जरूरत पड़ने पर ससमय कार्य निष्पादन किया जा सके। बता दें कि सहरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील पासवान के टोले में बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने व जिला परिषद सदस्य चंदा देवी के द्वारा गणेशपुर पंचायत में वार्ड नंबर 8 में बिजली तार को ठीक करने की मांग की गई। साथ ही बेला रिकाबगंज पंचायत में 10 से 15 जगहों पर बिजली नहीं पहुंची है वहां सेवा बहाल करने पर चर्चा की गई। वहीं समिति सदस्यों के द्वारा परोरा पंचायत वार्ड नंबर 14 में बासुदेव टोला में सिर्फ बिजली खंभा दिए जाने और बिजली प्रवाहित नहीं किए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। इसके अलावा बिजली बिल से संबंधित लगातार आ रही शिकायतों पर भी चर्चा की गई और समन्वय स्थापित कर बिल सुधार की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिप सदस्य सह सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष पीसी राय ने कहा कि हर हाल में अनुसूचित जाति/जनजाति व सामाजिक न्याय से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जाएगा। 

...सभी प्रखंडों में कॉमन सेंटर बनाने पर विचार : 
सामाजिक न्याय समिति के सदस्यों ने सभी प्रखंडों में चलंत मेडिकल गाड़ी का 3-4 कॉमन सेंटर बनाने पर सहमति दी है। वहीं सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि चलंत मेडिकल गाड़ी का शिड्यूल प्रत्येक माह बनाया गया है। जिसे सचिव, जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे सभी अंचलाधिकारी द्वारा पेठिया/हाट का दिन सुनिश्चित करने की मांग की गई। वहीं समिति के अध्यक्ष के द्वारा वृद्ध अवस्था में देय पेंशन की मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। दिव्यांगजनों से संबंधित व वैवाहिक अनुदान से संबंधित विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिले में प्राप्त आवंटन व की गई कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। निशक्त पेंशन एवं वृद्ध पेंशन का प्रस्ताव 3 दिनांक 16 मार्च 2018 व आईसीडीएस के द्वारा 25 सितंबर 2018 को जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया था पुन: अभिलेख की छायाप्रति की मांग बैठक में की गई। आईसीडीएस से केनगर के सहरा पंचायत के मजरा मिलिक आंगनबाड़ी केंद्र की विस्तृत जानकारी लिए जाने पर भी विचार किया गया। 

...ये सदस्य रहे मौजूद : 
सामाजिक न्याय समिति की बैठक में अध्यक्ष पीसी राय के अलावा किरण देवी, इंद्रकला देवी, चंदा देवी, लखीराम टूडु, नूर बानो मौजूद रहे। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी की विशेष मौजूदगी रही।

बेतिया : साइंस एक्जिविशन में नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल किया

0
0
notredam-academy-won-science-exibition
बेतिया, 09 मार्च।बिहार सरकार की नौकरी से सेवानिवृत हैं वाल्टर माइकल। वाल्टर माइकल स्पेशल ब्रांच में सब-इंसपेक्टर पद से पटना से अवकाश ग्रहण किए। इनकी पत्नी का नाम उषा वाल्टर है। इन दोनों के तीन संतान हैं। 2 लड़का और 1 लड़की हैं। फिलवक्त बच्चों को मां का प्यार नहीं मिल रहा है। उनका निधन हो गया है।  मां और पिता का स्नेह देने वाले वाल्टर माइकल कहते हैं कि मेरी सबसे छोटी लड़की का नाम अंशु वाल्टर है। उसने संत टरेसा बालिका उच्च विद्यालय,बेतिया से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास की हैं। उन्होंने जीव विज्ञान से प्रथम श्रेणी में स्नात्तक हैं। तत्पश्चात उन्होंने प्रथम श्रेणी मे प्रतिष्ठा के साथ सर्वोच्च  मार्क से संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन पटना ,से बी०एड० की डिग्री प्राप्त की हैं।  पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया में स्थित सी.बी.एस.सी. दिल्ली बोर्ड द्वारा संचालित विख्यात नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल में योगदान देने लगी। यहां पर आठवी, नौवी एवम दसवी कक्षा की टीचर हैं। स्कूल के द्वारा वर्ष 2019 में अंशु वाल्टर को दायित्व दिया गया कि आप बच्चों को जिला स्तरीय साइंस एक्जिविशन में भाग लेने हेतु तैयारी करें। मिशनरी स्कूल से उत्र्तीण अंशु वाल्टर को सुनहला अवसर मौका मिला कला और क्षमता को प्रदर्शित करने का और उसमें शानदार ढंग से सफल हो गयीं।  जिला स्तरीय साइंस एक्जिविशन में अन्य स्कूलों को चक्कर व टक्कर में डालकर नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल करने में सफल हो गया। इस तरह शानदार उपलब्धि देने में अंषु वाल्टर सफल हो गयीं। इसके आलोक में जिला प्रशासन ने अंशु वाल्टर को सर्वश्रेष्ठ साइंस शिक्षिका घोषित कर उपहार भेंट करके 3 मार्च को सम्मानित किया। अंशु वाल्टर के पिताश्री वाल्टर माइकल का कहना है कि बहुत ही गर्व की बात है कि मेरी सुपुत्री अंशु जिला में सर्वश्रेष्ठ साइंस टीचर घोषित की गयी। यह स्कूल प्रबंधन एवं पश्चिम चम्पारण जिला के लिए फक्र की बात है।    

बेगूसराय : नगर विधायक ने अझौर में पल निर्माण का किया शिलान्यास

0
0
begusaray-mla-inaugrate-foundation
अरुण कुमार (आर्यावर्त) नगर विधायक अमिता भूषण ने शनिवार को सदर प्रखंड के अझौर में पुल का शिलान्यास किया।सड़क के बीच बने भंवरे की वजह से बरसात के समय यहाँ पानी भरने से आवागमन बाधित हो जाता था।इलाके के ग्रामीण कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे।मगर कभी किसी ने इस तरफ ध्यान देने की जरुरत ही नहीं समझा।और अब जब कि चुनाव सिर पर मंडराने लगा है तब क्षेत्रीय विधायक की पहल पर  ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 1 करोड़ 36 लाख की लागत का पुल सह एप्रोच रोड की स्वीकृति प्रदान की है।है तो बात कमाल की मगर क्या ये कमाल वाकई कमाल का साबित होगा, ये तो आनेवाला समय ही बतलाएगा चुनाव जो सिर पर है।गांधी ग्राम अझौर पुल का शिलान्यास करते हुए विधायक अमिता भूषण ने मौके पर कहा कि इस पुल को स्व०डा०सांसद भोला सिंह को समर्पित किया जा रहा है।अजीब फ़लसफ़ा है ज़िन्दगी की की जब होता है तो कोई समझता नहीं है और जब नहीं होता है तो उसे सर्वस्व समर्पित हो जाता है,कर दिया जाता है जिससे उसे कोई मतलब ही नहीं होता है।उन्होंने कहा कि पुल और सड़कें विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना है।हमारी प्राथमिकता इन संरचनाओं के निर्माण की गति को तेज करना है।आज से पुर आपकी प्राथमिकता कहाँ गयी थी,क्या कर रही थी आप,शायद अपने विस्नहाल क्षेत्रों का भ्रमण।हाँ आज आपके प्रयास से क्षेत्र के अंदर कई महत्वपूर्ण सड़कें और पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, तो कई निर्माणाधीन है।बाकी बचे कार्यों के लिए भी विभागीय प्रक्रिया तेजी से चल रही ही है।शीघ्र ही इन पर भी काम शुरू होगा ऐसा हमसबों को विश्वास करना चाहिये।उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से आसपास के कई पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को आवागमन की सहूलियत होगी।

भुख्मारिया पल का भी हुआ निरीक्षण :- 
यात्रा के दौरान विधायक ने कैथ पंचायत में नवनिर्मित भुख्मारिया पुल का भी निरीक्षण किया जो पूरी तरह से बनकर तैयार है।उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा।इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, बेगूसराय प्रखंड प्रमुख रीता रानी, उप प्रमुख संजीव सिंह, पंचायत समिति सदस्य ऐजाज अंसारी, परना मुखिया वीरेंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पप्पू पासवान, मो०इमरान, डावर खान, राम सुद्धार सिंह, गौतम कुमार, कांग्रेस नेता संजय यादव, सचिदानंद सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, कुमार रत्नेश टुल्लू सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक मौजूदगी दर्ज कराई।

बायसी : विधायक ने किया साढ़े छह लाख राशि के विकास कार्य का शिलान्यास

0
0
mlaa-baysi-inaugrate-foundation
बायसी :प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत पुरानागंज पंचायत में टी ओ टू पीएमजीएसवाई से उज्जैन तक मुख्यमंत्री सड़क का उदघाटन मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने किया। जिसका लंबाई 570 मीटर है और प्राक्कलित राशि 3 लाख 99 हजार 8900 रुपए है। दूसरी सड़क टी ओ टू पीएमजीएसवाई सड़क सोनापुर से मल्लाह टोली तक सड़क का शिलान्यास किया। जिसका लंबाई 340 मीटर है और प्राक्कलित राशि 2 लाख 65 हजार 6500 रुपए है। ग्रामीणों को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। विकास की कड़ी सड़क पुल पुलिया की अहम भूमिका होती है। इसलिए अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक कच्ची सड़कों का पक्कीकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंदर सभी मुख्य सड़कों पुल पुलिया का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। विधायक ने संवेदक से सड़क निर्माण कार्य करने में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा आगामी कुछ दिनों में ही कई कच्ची ग्रामीण सड़कों पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से कार्य पूर्ण होगा। वहीं कई अन्य सड़कों व छोटी छोटी गलियों पर ग्राम संपर्क योजना से पीसीसीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ व बरसात में ध्वस्त हो चुके पुल पुलिया के निर्माण को लेकर सरकार से मांग की गई है। मौके पर ग्रामीण महेंद्र प्रसाद साही, नशीरुद्दीन, मो साबीर अंसारी, मो शमशुल अंसारी, हाजी मन्नान, मो इकबाल एवं मो दारा समेत कई लोग मौजूद थे।

दुमका : 10वीं व 12 वीं बोर्ड की परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न

0
0
10th-12th-board-exam-finish-dumka
दुमका, झारखंड अधिविध परिषद के तत्वावधान में नेशनल उच्च विद्यालय दुमका परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को दो पालियों में आयोजित मैट्रिक तथा इन्टरमीडिएट विज्ञान तथा कला की परीक्षा शान्तिपूर्ण, निर्विध्न तथा कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ।संसाधनों के अभाव के बाबजूद दोनों पालियों में 1405 परीक्षार्थियों का सफलतापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु केन्द्राधीक्षक सुभाषचंद्र सिंह ने तमाम वीक्षकों और परीक्षा समन्वय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षक और कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है।इसके साथ ही गत 20 फरवरी से जारी मैट्रिक और इन्टर की लिखित परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया। शनिवार को दो पालियों में आयोजित परीक्षा में क्रमशः मैट्रिक में आवंटित 504 परीक्षार्थियों में से 500 परीक्षार्थियों ने गणित तथा इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय में आवंटित 268 परीक्षार्थियों में से 264 और इंटरमीडिएट कला संकाय के  भूगोल विषय में आवंटित 155 परीक्षार्थियों में से कुल 154 परीक्षार्थी उपस्थित थे। केंद्राधीक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि 11 मार्च सोमवार से नेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पर झारखंड अधिविध परिषद के तत्वावधान में 11 वीं बोर्ड की परीक्षा आरंभ हो जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है।दो पालियों में आयोजित होने वाले इस परीक्षा में एसपी कॉलेज दुमका के 542 तथा आर.के.हाई स्कूल सरैयाहाट से 01 कुल 543 परीक्षार्थी विज्ञान संकाय के तथा आर के हाई स्कूल सरैयाहाट से 220 कला संकाय के  परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। संपूर्ण परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने में केंद्राधीक्षक सुभाष चंद्र सिंह सहित परीक्षा समन्वय कार्य में वरीय शिक्षक कृष्णानंद झा,परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार,अशोक कुमार,जयप्रकाश चौधरी, नागेन्द्र साह,जलेश्वर गुप्ता, मदन कुमार,प्रकाश कुमार,शौकत अली, प्रमोद कुमार, वरुण घाँटी, डा.शुचि स्मिता,संजीत कुमार चौधरी, जनार्दन यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दुमका : शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये जिलों को जारी कर दिये गए निर्देश

0
0
direction-for-11th-board-exam-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (ग्यारहवीं कक्षा) परीक्षा 2019 की घोषणा कर दी गई है। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मार्च से ग्यारहवीं की परीक्षाएँ प्रारंभ हो जाऐंगी। 9ः 45 पूर्वा0 से दोपहर 1ः00 बजे तक व अप0 2ः00 बजे से शाम 5ः15 तक दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में संताल परगना प्रमण्डल के सभी छः जिले यथा दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा के कुल 38745 परीक्षार्थी अपनी-अपनी किस्मत को आजमाऐंगे। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका के ओएसडी अश्विनी यादव ने कहा दुमका में कुल 11 केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें आर्टस के 5422, काॅमर्स के 288 व साइंस के 2318 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस प्रकार इस जिले के कुल 8028 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह देवधर के कुल 17 केन्द्रों पर आर्टस के 6187, काॅमर्स के 685 व साइंस के 2722 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। साहेबगंज के कुल 9 सेंटर पर आर्टस के 4839, काॅमर्स के 105 व साइंस के 2005 परीक्षार्थी परीक्षा में अपनी-अपनी किस्मत आजमाऐंगे। पाकुड़ के कुल 4 परीक्षा केन्द्रों पर आर्टस के 2341, काॅमर्स के 92 व साइंस के 611, गोड्डा के 8 केन्द्रों पर आर्टस के 4808, काॅमर्स के 105 व साइंस के 2508 तथा जामताड़ा के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आर्टस के 2770, काॅमर्स के 73 व साइंस के 866 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका में 8028, देवघर में 9594, साहेबगंज में 6949, पाकुड़ में 3044, गोड्डा में 7421 व जामताड़ा में 3709 परीक्षार्थी ग्यारहवीें की परीक्षा में शामिल होंगे। झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची के क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका के ओएसडी अश्विनी यादव के अनुसार पूरे प्रमण्डल के कुल 56 परीक्षा केन्द्रों में आर्टस के 26, 367, काॅमर्स के 1348 व साइंस के 11, 030 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। 3 मार्च को आई ए अंग्रेजी व हिन्दी (कोर ए) की परीक्षा होगी। 12 मार्च को इंग्लिस व हिन्दी (कोर ए) साइंस व काॅमर्स तथा म्यूजिक व सायकोलाॅजी (आई ए) की परीक्षाएँ होंगी। 13 मार्च को फिजिक्स व जियोलाॅजी (साइंस) इतिहास व फिलाॅसोफी (आर्टस) व एकाउण्टेंसी (काॅमर्स) की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। 14 मार्च को होम साइंस व पाॅलिटिकल साइंस (आर्टस) अर्थशास्त्र (साइंस व काॅमर्स) व इन्टरप्रेनियोरशिप (काॅमर्स) की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। 15 मार्च को गणित/ स्टेटिस्टिक (आर्टस, साइंस व काॅमर्स) व अर्थशास्त्र (आर्टस) की परीक्षाएँ, 16 मार्च को बायोलाॅजी (साइंस) कम्प्यूटर साइंस (साइंस व काॅमर्स) एन्थ्रोपोलोजी व सोशियोलाॅजी (आर्टस) तथा कमर्शियल अर्थमेटिक (काॅमर्स) की परीक्षाएँ, 18 मार्च को इलेक्टिव लेंग्वेज फाॅर एडिशनल लेंग्वेज (आर्टस, साइंस व काॅमर्स) भूगोल (आर्टस) तथा रसायन विज्ञान व बिजनेश स्टडीज (काॅमर्स) की परीक्षाएँ तथा 19 मार्च को हिन्दी कोर बी एण्ड मातृभाषा व वोकेशनल (आर्टस, साइंस व काॅमर्स) की परीक्षाएँ आयोजित होंगी। शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये सभी जिलांे को निर्देश जारी कर दिये गए हैं। 

दुमका : महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता व महिला सुरक्षा’ विषय पर निकाली रैली

0
0
rally-for-women-right-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  विश्व महिला दिवस के अवसर  पर ‘‘महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता व  महिला सुरक्षा’’ विषय पर  एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं ने दिन  शुक्रवार (8 मार्च) को  एक रैली निकाली।एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर सुमिता सिंह की पहल पर निकाली गई इस रैली का नेतृत्व समाज कल्याण मंत्री डा. लुईस मराण्डी कर रही थीं।  शहर के टाटा शोरूम चौक से निकाली गई  इस रैली में स्कूटी सवार पिंक पेट्रोल की महिला पुलिसकर्मी व  चतुर्थ झारखण्ड गर्ल्स  बटालियन, के एनसीसी आॅफीसर भी शामिल हुए। महिला अधिकार  व महिला सुरक्षा को लेकर निकााली गई यह रैली टाटा शोरूम चौक  से  वीर कुंवर सिंह चौक के रास्ते स्वामी विवेकानंद चौक तक पहुंची और वहीं  संपन्न भी हो गयी। इस अवसर पर  समाज कल्याण मंत्री डा. लुईस ने  देश व  राज्य की महिलाओं को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं । महिलाएं जिस भी क्षेत्र में काम कर रही हैैं,  सफलताएँ  प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा  महिलाएं जननी होती हैं। महिलाओं के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। महिला व  पुरूष साईकिल के दो पहिये की तरह हैं जिसमें किसी एक की कमी से दूसरा भी प्रभाावि हुए बिना नहीं रहता।  मानव जीवन केवल पुरूष के माध्यम से आगे नहीं बढ़ सकता,  महिलाएं खुद को कमजोर नहीं समझें। महिलाओं के बिना पुरूष समाज आगे बढ़ ही नहीं सकता ।  पुरूषों से ज्यादा महत्व महिलाओं का है। उन्होंने कहा कि जमाना तेजी से बदल रहा है। अब हर क्षेत्र में महिलाएं न सिर्फ आगे आ रही है बल्कि वह पुरूषों से बेहतर काम कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वह अपने आप को इतना मजबुत बनाएं कि धूप आए, आंधी या तुफान आए, वह आपसे टकरा कर चुर हो जाएं और जिस भी क्षेत्र में जाएं सफलता पाएं। एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर सुमिता सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाएं बहुत उत्साहित हैं। इस रैली का उद्ेश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। महिलाओं ने अपनी मेहनत और मेधा शक्ति के बल पर हर क्षेत्र में प्रवीणता अर्जित कर ली है। महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होनी चाहिये बल्कि महिला की क्षमता को पहचानते हुए शिक्षा के माध्यम से उसका विकास किया जाना चाहिये। लड़का और लड़की में अब बहुत फर्क नहीं रह गया है। लड़कियों को भी पढ़ने और बाहर जाने का मौका दिया जाना चाहिये ताकि उनके व्यक्तिव का समुचित विकास हो पाये। रैली में चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन के सुबेदार मेजर जे पी सिंह, सुबेदार पृथ्वी सिंह, के पी सिंह, हवलदार मधुमिन्द्र सिंह, मनोज कुमार, सर्वेन्द्र, दमेश कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया लाल, शेर सिंह, दिनेश यादव, एलडीसी सुभाष मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार आदि भी शामिल हुए।

बिहार : सवालों के द्येरे में पल्ली परिषद

0
0
question-for-palli-parishad
बेतिया,09 मार्च। रोम में रहने वाले पोप की देखरेख में कैनल लॉ बनाया है। इस कैनल लॉ में धर्मसंद्यी और गैर धर्मसंद्यियों के अधिकार और कर्तव्यों को विस्तार से परिभाषित किया गया है। अमेरिकन इंगलिश में रहने के कारण इंडियन इंगलिश के जानकार समझ नहीं समझते हैं। हां  धर्मसंद्यी समझते हैं तो अपने हित के हिस्से को लेकर गैर धर्मसंद्यियों को समझाते फिरते हैं। इसमें पल्ली परिषद भी है। इसको सलाहकार बॉडी बनाकर रखा गया है।इसका  चुनाव गैर धर्मसंद्यियों के बीच से होता है। पल्ली परिषद का पदेन अध्यक्ष पल्ली पुरोहित होते हैं।इन्हीं के अंदर पॉवर निहित है। अपने विवेक से संस्था के लोगों को मनोनीत करते हैं। इनकी संख्या अधिक है। बिन चर्चा के ही हाथ उठाकर मत विभाजन कर लेते हैं। संख्या में कम होने के कारण चुनाव जीतकर आने वाले मनोनीत होने वालों से मात खाते रहते हैं। पश्चिम चम्पारण जिले में रहने बेतिया निवासी वाल्टर माइकल का कहना है कि पल्ली पुरोहित सह पदेन अध्यक्ष पल्ली परिषद का प्रयास रहता है कि उनके समक्ष दुम हिलाने वाले ही परिषद  में आएं। उन्हीं लोगों से  मिशन व पल्ली चलाना चाहते  हैं।  देखिए चुनाव की प्रक्रिया यह है कि प्रत्येक मुहल्ले से एक या दो नाम मांगा जाता है , जितना भी नाम आये ,उसका चुनाव उसी मुहल्ले के निवासी गुप्त मतदान के जरिये करते हैं। नाम मांगा गया व्यक्ति उपयुक्त हैं? आम लोग उसे योग्य समझते हैं या नहीं। दूसरा यह है कि अगर समुचित नाम चुनाव के लिए नही आया तो ये पल्ली पुरोहित का काम है कि  डोर-डोर जाकर लोगों को परिषद का सदस्य बनने के लिए ,अपना नाम देने हेतु प्रोत्साहित करें फिर पैरिश के ईसाई जनता द्वारा मुहल्ला स्तर पर मतदान के माध्यम से ही सदस्य को चुना जाता है । इन्हें (पुरोहित ) इतनी हड़बड़ी क्यों रहती है ? ये जैसे तैसे अपने मन पसंद व  पक्षधर   व्यक्तियों को ही परिषद की कुर्सी पर बैठाने हेतु निर्विरोध चुन लेते हैं ।ऐसे में पैरिश की उन्नति का काम थोड़े ही होगा ।  वाल्टर माइकल कहते हैं कि बेतिया में भी इसी तरह चल रहा है।कोई बोलने वाला नहीं ।चमचों की भरमार है। तब यह सवाल है जब पल्ली पुरोहित का ही अंतिम निर्णय लेने वाले देवता है तो कौंसिल का क्या काम है? सिर्फ यह दिखाने के लिए की जब कोई काम खराब होगा ,लोग विरोध करेंगे तो इसका ठीकरा कौंसिल पर फोड़ देंगे कि कौंसिल के सहमति से हुआ है ,और अगर अच्छा काम होगा तो श्रेय अपने सर पर ले लेंगे ,वाहवाही इनकी होगी ।यही तो  पॉलिसी है इनका ।जोरदार लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

मधुबनी : पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन

0
0
---जिला पदाधिकारी ने किया पोषण मेला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ 
poshan-pakhwadaa-madhubani
मधुबनी (मधुबनी संवाददाता) 09,मार्च, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी के परिसर में पोषण मेला कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री एच.के सिंह, सिविल सर्जन,मधुबनी,डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई0सी0डी0एस0), श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी,केयर के प्रतिनिधि,श्री संवित पात्रा, डब्ल्यू0एच0ओ0, श्री मंगलानंद झा,वरिष्ठ वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ,श्री रमण प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा आई0सी0डी0एस0 विभाग के द्वारा लगाये गये स्टाॅल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही षिक्षा,स्वास्थ्य,जीविका,कृषि एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज से कुपोषण को दूर करने के लिए सभी विभाग को मिल जुलकर कार्य करने से काफी बेहतर परिणाम आयेगा। सभी विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्चित रूप से करना चाहिए। यह अच्छी बात है कि षिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मिलकर पोषण अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर कुपोषण दूर करने में जुटा है।  उन्होंने सभी अभिभावकों को भी वैसे खाद्य पदार्थ का सेवन करने का अनुरोध किया जो सहजता एवं कम पैसें में हमारे आस-पास उपलब्ध है। कुपोषित माता-पिता के कारण बच्चों में भी कुपोषण की समस्या हो सकती है। कुपोषण समाज के लिए अभिषाप है। इसे हम सब मिलकर दूर करेंगे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि सभी सेविका आंगनवाड़ी केन्द्र से जुड़े बच्चों को अपने बच्चों जैसा प्यार दें। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रांें को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है। विभाग का यह उद्देष्य है कि बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी प्ले स्कूल की तरह काफी आकर्षक साज-सज्जा के कारण केन्द्र पर आने को आकर्षित होंगे।  उन्होंने सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को सभी कार्यदिवस को आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने एवं केन्द्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ देने का निदेष दिया।   विदित हो कि पोषण अभियान अंतर्गत माह मार्च, 2019 में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए कैंलेंडर के अनुसार पोषण मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दो गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में भी भाग लिया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभाग यथा स्वास्थ्य,षिक्षा,कृषि,ग्रामीण विकास(जीविका) एवं पी0एच0ई0डी0 इत्यादि के स्टाॅल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा समुदाय जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता में अपेक्षित सुधार लाने हेतु परामर्ष दिया गया। साथ ही आई0सी0डी0एस0 के द्वारा द्वारा दी जाने वाली सभी छह सेवाओं की प्रदर्षनी एवं पोषण संबंधी परामर्ष भी दिया गया।   स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति का जांच एवं परामर्ष देने का कार्य किया गया। जीविका द्वारा ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित पोषण गतिविधियों का प्रदर्षन एवं परामर्ष दिया गया। कृषि विभाग द्वारा पोषण वाटिका एवं खेती से संबंधित चित्रों एवं संसाधनों का प्रदर्षन के माध्यम से जागरूक किया गया।  पी0एच0ई0डी0 विभाग के द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता एवं परामर्ष तथा षिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के साफ-सफाई एवं खान-पान से संबंधी आवष्यक जानकारी दी गयी।

फिल्म के लिये आलिया को बड़ी फीस के लिये तैयार राजामौली!

0
0
raja-maoli-ready-for-a-big-fee-for-the-film
मुंबई 09 मार्च, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने निर्देशक एस राजामौली अपनी आने वाली फिल्म आरआरआर के लिये आलिया भट्ट को बड़ी फीस देने के लिये तैयार हैं। बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी मेगा हिट बनाने वाले एसराजामौली इन दिनों मेगा बजट फिल्म आरआरआर की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार में हैं। राजामौली ने फीमेल लीड के लिए तमिल, तेलुगु और बॉलीवुड अभिनेत्री की तलाश में है। उस दौरान उन्होंने आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा को अप्रोच किया था। लेकिन दोनों की भारी भरकम फीस के चलते बात नहीं पाई। बताया जा रहा है कि राजामौली अपनी फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट करने के लिए बड़ी रकम देने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि राजामौली ने करण जौहर के माध्यम से आलिया से संपर्क किया था लेकिन आलिया ने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के दूसरे शेड्यूल की तैयारी में हैं। अब अगला शेड्यूल कोलकाता में शूट किया जाएगा. इस दौरान 45 दिन शूटिंग चलेगी।

चुनाव आयोग ने दी सेना की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह

0
0
election-commission-has-advised-not-to-use-the-army-s-photograph
नयी दिल्ली 09 मार्च, चुनाव आयोग ने देश के सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलाें को चुनाव प्रचार में सेना के जवानों की तस्वीरों को अपने विज्ञापन में नहीं देने की सलाह दी है।  आयोग ने शनिवार रात यहां जारी विज्ञप्ति में कहा है कि उसने सभी राजनीतिक दलों को पत्र भेजकर यह सलाह दी है। आयोग ने पत्र में लिखा है, “यह हमारी जानकारी में आया है कि कुछ राजनीतिक दल अपने चुनावी विज्ञापनों में सेना के जवानों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में उनका ध्यान इस बात की ओर आकर्षित कराया जा रहा है कि आयोग ने चार दिसंबर 2013 को ही एक ऐसा ही पत्र राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को लिखा था कि रक्षा मंत्रालय ने आयोग का इस बात की ओर ध्यान दिलाया है कि राजनीतिक दलों और उनके नेता अपने उम्मीदवारों के विज्ञापनों में सेना के जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं।” आयोग ने पत्र में आगे लिखा है कि देश की सेना सीमा और सुरक्षा तथा राजनीतिक प्रणाली की संरक्षक है लेकिन वह एक तठस्थ और अराजनीतिक इकाई है इसलिये राजनीतिक दल और उनके नेता अपने चुनाव प्रचार में सेना का कोई जिक्र नहीं कर सकते हैं। यह देखते हुए आयोग का मानना है कि सैनिकों या सेनाध्यक्षों के किसी कार्यक्रम की भी तस्वीर का किसी भी रूप में अपने चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए इसलिये आयोग सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करता है कि वह रक्षाकर्मियों या उनके समारोहों की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करें।  आयोग ने राजनीतिक दलों को कहा है कि वे अपने उम्मीदवारों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को आयोग की सलाह का पालन करने का निर्देश दें। यह पत्र आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने राजनीतिक दलों को भेजा है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images