Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

पिछली सरकारों ने आतंकवादी हमलों का नहीं दिया माकूल जवाब : मोदी

$
0
0
previous-governments-did-not-give-good-answer-of-terrorist-attacks-modi
ग्रेटर नोएडा, 09 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26/11 के मुबई आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब नहीं देने के लिए तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि उस हमले का उसी समय माकूल जवाब दिया जाता तो ‘आतंकवाद का नासूर ’ इतना बड़ा नहीं होता।  श्री मोदी ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करने बाद एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 26/11 के हमले के बाद सेना उसका बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन दिल्ली से सुरक्षा बलों को इजाजत नहीं दी गयी । उस समय देश को कुछ करने की जरुरत थी क्योंकि दनिया के लोग उसके साथ थे ।  उन्होंने कहा कि मुबई के बाद पुणे और वाराणसी में भी आतंकवादी हमले हुये । वर्ष 2011 में मुबई में फिर से आतंकी हमले किये गये और इसके बाद 2013 में हैदराबाद में इसी तरह के हमले हुए । इन हमलों के तार सीमा पार से जुड़े थे और इनमें सैकड़ो लोग मारे गये थे । उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने इन हमलों के बाद भी आतंकवाद पर अपनी नीति नहीं बदली ,सिर्फ गृह मंत्री बदले जाते थे । प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ रिमोट केंट्रोल ’ की सरकार के कारण पाकिस्तान की यह सोच बनी कि भारत पर हमले किये जाओ , कुछ नहीं होगा । अब हमारी सेना की ओर से पहले ‘ सर्जिकल स्ट्राईक ’ और फिर ‘ एयर स्ट्राइक ’ किये जाने से पाकिस्तान को लगने लगा है कि यह पहले वाला भारत नहीं है । 

मोदी देश को बताएं मसूद अजहर को जेल से किसने रिहा किया : राहुलगाँधी

$
0
0
who-release-masood-azhar-ask-rahul-gandhi
हावेरी (कर्नाटक), नौ मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि वो भाजपा की सरकार थी जिसने एक भारतीय जेल से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को रिहा किया था।  उत्तरी कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, “मोदी मुझे समझाएं कि किसने मसूद अजहर को भारतीय जेल से पाकिस्तान भेजा।”  जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी के लिये मेरा एक छोटा सा सवाल है। सीआरपीएफ जवानों को किसने मारा? जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख का नाम क्या है? उसका नाम मसूद अजहर है।”  उन्होंने कहा कि 1999 में भाजपा की सरकार थी जिसने उसे भारतीय जेल से अफगानिस्तान के कांधार के रास्ते पाकिस्तान भेजा था।  उन्होंने कहा, “आप इसके बारे में क्यों नहीं बोल रहे। आप क्यों नहीं कह रहे कि जिस व्यक्ति ने सीआरपीएफ जवानों को मारा उसे भाजपा ने पाकिस्तान भेजा था...मोदीजी हम आपकी तरह नहीं हैं। हम आतंक के सामने नहीं झुकते हैं। भारत के लोगों के सामने स्पष्ट कीजिए कि किसने मसूद अजहर को भेजा।”  वाजपेयी सरकार के दौरान 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी-814 के बंधक यात्रियों के बदले अजहर को रिहा किया गया था।  गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि जब मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो पूरा देश जानता है कि वह भ्रष्ट हैं।  उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) का सत्ताधारी गठबंधन मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा और इसे जीतेगा।  गांधी ने मोदी पर देश के लोगों को पिछले पांच सालों से “मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और सिट डाउन इंडिया” जैसे कार्यक्रमों के नाम पर “बेवकूफ” बनाने का भी आरोप लगाया। 

बहुत हो गया, हम अनंत काल तक पीड़ित नहीं रह सकते : प्रधानमंत्री मोदी

$
0
0
its-enough-our-sufferings-will-not-be-everlasting-says-pm
गाजियाबाद 10 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को निशाना बना रहे आतंकवादी ताकतों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि देश हमेशा पीड़ित नहीं रह सकता। पुलवामा और उरी में हुए आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुये उन्होंने कहा, ‘‘बहुत हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अनंत काल तक पीड़ित नहीं रह सकते।’’  केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 50वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश दुश्मन पड़ोसी का सामना कर रहा हो और सीमा पार से देश के भीतर हो रहे षड्यंत्रों को शह मिल रहा हो, तो ऐसे में सीआईएसएफ जैसे सुरक्षा बलों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब पड़ोसी बहुत शत्रुतापूर्ण हो और युद्ध लड़ने की क्षमता नहीं रखता हो और सीमा पार से देश में पड्यंत्र कर रहे तत्वों को शह मिल रहा हो और इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में जब आतंक का भयावह चित्र सामने आए, तब देश और संस्थानों की सुरक्षा (सुनिश्चित करना) बहुत चुनौतीपूर्ण होता है।’’  मोदी ने यह भी कहा कि वीआईपी संस्कृति कभी-कभी सुरक्षा संरचना में अवरोध पैदा करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को कभी-कभी कुछ फैसले पड़ते हैं, इसलिए कुछ मजबूत कदम उठाए। सीआईएसएफ को बधाई देते हुये प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि व्यक्ति की सुरक्षा करना आसान है लेकिन संस्थान की सुरक्षा करना मुश्किल है जहां रोजाना करीब 30 लाख लोग आते हैं।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़

$
0
0
encounter-in-pulvama
श्रीनगर 10 मार्च, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद दक्षिणी कश्मीर में तराल के पिंग्लिश क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। अधिक जानकारी का इंतजार है।

सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे लोकसभा चुनाव

$
0
0
parliament-election-to-be-held-from-11th-april-to-19th-may-in-seven-phase
नयी दिल्ली 10 मार्च, चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था।अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है।

कोविंद सोमवार को पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगे विज्ञापन

$
0
0
kowind-to-give-padma-awards-on-monday
नयी दिल्ली 10 मार्च, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 ‘‘प्रेरक’’ हस्तियों में से 56 को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ये सम्मान प्रदान करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें दिवंगत अभिनेता कादर खान, अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा और जानेमाने दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर के नाम शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि खान (मरणोपरांत) को पद्मश्री और ढींढसा एवं नैयर (मरणोपरांत) को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र से रंगमंच से जुड़े बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे (पद्म विभूषण), बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), सिस्को सिस्टम्स के पूर्व सीईओ जॉन चैंबर्स, जानेमाने डांसर एवं फिल्म निर्माता प्रभु देवा (पद्म श्री) को भी सम्मानित किया जाएगा ।कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों के उपस्थित रहने की उम्मीद है। पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की गई थी और बाकी को ये सम्मान 16 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किये जाने की उम्मीद है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वालों और उनके परिवार के सदस्यों से रविवार को बातचीत करेंगे।

दिल्ली सहित देश का भविष्य तय करेगा लोकसभा चुनाव : आप

$
0
0
general-election-will-decide-nation-future-aap
नयी दिल्ली 10 मार्च, आप ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को आगामी लोकसभा चुनाव का केन्द्रीय मुद्दा बनाते हुये रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय का घेराव कर चुनाव अभियान का आगाज किया। इस दौरान आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने रविवार शाम को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की बहुप्रतीक्षित घोषणा किये जाने का हवाला देते हुये कहा कि यह चुनाव दिल्ली सहित पूरे देश के भविष्य को तय करेगा।  राय ने कहा कि पार्टी की छात्र इकाई सहित अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल पाने के लिये भाजपा और कांग्रेस को समान रूप से जिम्मेदार ठहराते हुये प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर राय ने भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिख कर उनसे दलों का रुख स्पष्ट करने को कहा था, लेकिन दोनों का कोई जवाब नही आया। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य की मांग पर आप ने हर संभव प्रयास किए परंतु कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला। केंद्र सरकार ने हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है इसलिये आप को आंदोलन की तरफ जाना पड़ा। राय ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने विकास और बदलाव के बहुत काम किये हैं, लेकिन पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण दिल्ली सरकार के पास सीमित प्रशासनिक अधिकार है। जिससे दिल्ली का पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है। पिछले 4 सालों से दिल्ली सरकार विकास हेतु जो भी प्रयास करती है, केंद्र सरकार उस में अड़चनें लगाने का काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि रविवार को किया गया घेराव, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की दिशा में आप का पहला कदम था। यह आंदोलन पार्टी के चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा। इस कड़ी में सोमवार को आप कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का घेराव करेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

$
0
0
रोटला मे भागवत कथा मे तीसरे दिन मना श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव
हमारे उपर माता पिता के उपकार से बडा कोई उपकार नही - स्वामी प्रणवांद सरस्वती
jhabua news
पारा । ग्राम रोटला मे धर्म रक्षक के तत्वादान मे सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के मुखारविंद से चल रही हे। संगीतमयी श्रीमद भागवद कथा मे आज तीसरे दिन कृष्ण जन्म का वाचन कर श्रीकृष्ण का जन्म महोत्सव धुमधाम से मानाया गया।   इससे पुर्व स्वामी जी ने उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनो को अपने प्रवचन मे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि पार्थ आप परिश्रम करो, सनातन धर्म में महिलाए भी बहुत पारश्रमिक करे साथ में धर्म कर्म क्रिया, करो।  पुरुषार्थ बनो, धर्म के लिये कुछ ऐसा कार्य करो की मरने के बाद भी कम से कम गांव का व्यक्ति तो पहचाने कि आपने अपने सनातन धर्म के लिए अमुक अमुक कार्य किया हे। स्वामा जी ने कहा कि सुखदेवजी महाराज कहते हे कि भगवत कथा मानव को जीवन जीने की कला  सीखाती है। आदमी की पहचान तो केसा बोलना केसा बैठना केसा चलना केसा व्यवहार करना उस से ही पता चल जाती है कि आपका व्यवहार केसा हे । मनुष्य को बाल्यकाल से ही भगवान का भजन करना चाहिए जिससे की उसे देवत्व का ज्ञान हो वह संस्कांरी बने। पृथ्वी पांच तत्व से बनी है हवा ,आकाश, पृथ्वी जल ,  अग्नि , माता पिता का उपकार हमारे ऊपर हे इससे  बड़ा इस पृथ्वी पर हमारे उपर किसीका कोई उपकार नही हे। इसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मनया गया व आरती करके प्रसादी वितरण कि गई। कथा के पश्चात प्रति दिन विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जारहा हे। जिसमे सेकडो की संख्या मे श्रद्धालु जन भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हे। व स्वामी जी स्वयं अपने कर कमलो से श्रद्धालुओ को भोजन परोस रहे हे। इस अवसर पर ग्राम कोकावद मे बडी संख्या मे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जन सहीत धर्मरक्षक समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। 

प्रदेश की कमलनाथ सरकार बेईमान ओर किसान विरोधी- बाबुसिंह रघुवंषी
जिला भाजपा ने धिक्कार रैली निकालकर कलेक्टोरेट का किया घेराव
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाझाबुआ द्वारा शनिवार को  घिक्कार रैली निकाल कर प्रदेश की कांग्रेस  की कमलनाथ  सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के नाम पर छलावा  करने, बेरोजगारो को अपने संकल्पपत्र के अनुसार बेराजगारी भत्ता नही दिये जाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा   किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की राशि की सूचिया अभी तक नही भेजे जाने के विरोध में स्थानीय मरीमाता चैराहे से प्रभावी रैली निकाली गई तथा कलेक्टर कार्यालय का जंगी घेराव किया गया । रैली एवं घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश के  भाजपा नेता एवं प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी ने किया । नगर के राजवाडा चैक, नेहरूमार्ग, कालिका माता मंदिर, उत्कृष्ठ सडक से होते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहूंची । भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी एवं किसानो, बेराजगारों केें साथ किये गये छलावे के बारे मे तख्तिया लिये महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए चल रहे थे । पुलिस प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाजपाई कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का उत्सयाह चरम पर रहा । प्रदेश की कमलनाथ सरकार को वादा खिलाफी के लिये कोसा जारहा था । कलेक्टर कार्यालय में  धरना प्रदर्शन में सैकेडो की संख्ष्या में भाजपाई उपस्थित थे । इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश से आये प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गांधी के उस उद्धरण को बताया कि उन्होने एक से दस तक की गिनती करते हुए प्रदेश के किसानों को आश्वस्त किया था कि सभी किसानों का सभी प्रकार का कर्जा दस दिन के अन्दर कांग्रेस की सरकार बनते ही माफ कर दिया जावेगा यदि 10 दिन में यह काम नही हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा ।कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता एवं किसानों को धोखा देकर सरकार बनाई है । प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी के लिये 85 हजार करोड की राशि चाहिये किन्तु कमलनाथ सरकार ने मात्र 5 हजार करोड का ही बजट में प्रावधान किया और इस प्रकार किसानों के साथ छलावा किया है । उन्होने दावे के साथ कहा कि झाबुआ जिले के यदि कोई्र भी पांच किसानों की डायरी लेकर देखे तो किसी भी किसान का कर्ज माफ नही हुआ है । कांग्रेस ने केवल चार टेबले लगा कर कर्ज मुक्ति के प्रमाणपत्र बांटने के अलावा कुछ नही किया है । दिये गये प्रमाणपत्रों पर किसी के भी हस्ताक्षर नही है जबकि कर्ज यदि माफ होता है तो बेंक प्रबंधक, अध्यक्ष आदि के हस्ताक्षर होना चाहिये । प्रमाणपत्र बेंक के मेनेजर को देना है । यदि प्रदेश के 7 लाख किसानों के खाते में 5 हजार करोड की राशि डाली जावे तो भी हर किसान के खाते में 8 हजार से अधिक की रकम से ज्यादा नही आयेगी । इस प्रकार प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ छलावा किया है ।  श्री रघुवंशी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार की राशि सम्मान निधि के रूप  में जमा करने की योजना लागू की है किन्तु प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 5 एकड तक की जमीन वाले ऐसे किसानों की सूची ही केन्द्र सरकार को नही भेजी है जिससे उनके खाते के केन्द्र सरकार की राशि जानबुझ कर नही डाली जा पारही है। श्री रघुवंशी ने  कमलनाथ सरकार को बेईमान सरकार निरूपित करते हुए कहा कि छात्रों के साथ कमलनाथ सरकार ने वादा खिलाफी की है । बेराजगारों को रोजगार देने के नाम पर उन्हे पशु चराने की ट्रेनिंग देने तथा 100 रुपये प्रतिदिन देने की बात की जारही है । विश्व महिला देवस पर प्रदेश में महिलाओं के साथ हजारों छेडछाड के प्रकरण तथा 125 बलात्कार के प्रकरण हुए है । यह कमलनाथ सरकार की नाकामी है । उन्होने तंज कसते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर प्रदेश एवं झाबुआ जिले की हालत बिगड चुकी है चोरीया, डकैती लूट की घटनाये बढ रही हे । सडक किनारे अब साईन बोर्ड लगा दिये गये है कि कानवाय में चले । कांग्रेस को बालाकोट एयरस्ट्राईक के मसले पर उन्होने कहा कि ये पाकिस्तान के दलाल है और देश के सम्मान की बजाय ओछी राजनीति करने में पीछे नही रह रहे है। इस अवसर पर  प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने प्रभावी संबोधन में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को किसानों के साथ धोखा करने वाली सरकार बताते हुए राहूंल गोधी के द्वारा 10 दिनों में किसानों के सभी कर्ज माफी के थोथे दावे करने पर आडे हाथ लेते हुए कहा कि 100 दिन हो जाने के बाद भी किसान आज ठगा महसूस कर रहा है । किसानों से रंग बिरंगे फार्म भरवाये जारहे है। बेराजगारों को 4 हजार बेराजगारी भत्ता आज तक नही मिला है ।  भाजपा कार्य समिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी सैना के पराक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सबुत मांगने तथा जवानों के सम्मान को आहत करने का काम किया जारहा है । प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों, बेराजगारों, युवाओं सहित पूरे प्रदेश को अनाथ बना दिया है । सहकारिता को कमलनाथ सरकार समाप्त करना चाहती है। उन्होने कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र डा. विक्रांत भूरिया द्वारासरकारी कामों में सीधा हस्तक्षेप करने तथा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने जैसे कृत्यों का जिक्र किया उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है । धिक्कार रैली के जिला प्रभारी पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित करते हुए  धिक्कार दिवस पर हर मोर्चे पर कमलनाथ सरकार की विफलता के लिये धिक्कार ज्ञापित किया  किसानों, बेरोजगारों, छात्रों, आवासगृहों के आबंटन  आदि को लेकर भी कांग्रेस सरकार को आडे हाथ लिया । पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी अपने संबोधन में  कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा वादे पूरी नही करने तथा कर्जमाफी के नाम पर सोसायटियों एवं बेंकों से नोड्युज नही मिलने के बारे में विस्तार से बताया । किसानों की कथित कर्जमाफी के नाम पर लोकसभा चुनाव को लेकर  किसानों एवं आम जनों को कांग्रेस सरकार भ्रमित कर रही है। इस अवसर पर जिला सहाकारी केन्द्रीय बेंक के पूर्व अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी अपे संबोधन में कहा कि शिवराजसिंह चैहान के मुख्यमंत्रीत्व काल मे किसानों को सहकारी बैंको से ऋण पर 18 प्रतिशत व्याज जो लिया जारहा था उसे कम करके शून्य प्रतिशत करके किसानों को राहत देने के साथ ही बैकों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने राशि खाते मे डाल कर सहकारिता आन्दोलन को गति दी थी। जबकि आज ऋण माफी के नाम पर झुठे प्रमाणपत्र दिये जा रहे है  और किसानों की ऋण मुक्ति के नाम पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए टाईम पास किया जारहा है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने पर इतनी राशि बैंकों के खातों में डालना चाहिये थी जो नही किया गया है । आज प्रदेश में में कर्नाटका एवं पंजाब जैसे हालात होना तय है । कांग्रेस पार्टी झुठ का सहारा लेकर राजनीति कर रही है। उन्होने बालाकोट मे एयरस्ट्राईक को लेकर भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आडे हाथ लेते हुए देश के जवानों के  मनाबल को तोडने वाला बताया । इस अवसर पर  कल्याणसिंह डामोर, कलमसिंह भाबर ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।  कार्यक्रम का संचालन श्यामा ताहेड ने करते हुए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को वादा तोडने वालीद झुठी सरकार बताया ।कार्यक्रम के अन्त मे आभार प्रदर्शन जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया । भाजपा द्वारा धिक्कार रैली एवं कलेक्टारेट के घेराव हेतु आयोजित कार्यक्रम में ओपी राय, थावरसिंह, प्रफुल्ल गादिया, अजय सोनी, मुकेश मेहता, मुकेश अजनार, पुरूषोत्तम प्रजापत, फकीरचंद राठौर, कीर्ती भावसार, हरू भूरिया, अंकुल पाठक, भुपेश सिंगोड, इरशाद कुरैशी, कीर्ती चाणोदिया, नाना राठौर, लोकश मुलेवा, गिरीश सोंलंकी, अर्पीत कटकानी, महेन्द्र तिवारी, अजय पोरवाल, गोलु कुरैशी, विश्वास सोनी, सरदार सिह डावर, निर्मला अजनार, हेमंत भट्ट, सायरा खाॅन, अजय सोनी, जुवानसिंह गुडिया, अम्बालाल मेहता,, मेजिया कटारा, बलवंत मेडा, मकनसिंह गुंडिया, मेगजी अमलीयार, रईसा कुरैशी, रमिला निनामा, रितेश गादिया, राजमल पडियार, जितेन्द्र पटेल, संगीता पलासिया, कृष्णपालसिह सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी उपस्थित थे।

तेरे मेरे इस प्रेम के बंधन को हे प्रभु सदा बनाए रखना जीवन के हर मोड़ पर खाटू श्याम अपनी कृपा हम सब पर बनाए रखना
बड़ीसरवा में 11 मार्च को तेजाजी प्रांगण मेला ग्राउण्ड पर भव्य खाटू श्याम भजन संध्या
jhabua news
मेघनगर ।कुछ श्याम प्यारे भगवान की भक्ति में इतना लीन हो जाते हैं कि उन्हें हर जगह प्रभु की भक्ति से बढ़कर कोई चाह नहीं रहती है। इसलिए शाम प्यारों के लिए चंद लाइने हम अपनी इस खबर में लिख रहे हैं की श्याम तेरी सूरत को रूह में उतार लूं.. जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूं.. दर्शन हो तुम्हारे कुछ इस तरह हो कि.. सारी उम्र खाटू श्याम के दर्शन मैं गुजार लूं.. श्याम प्यारो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा द्वारा दिनांक 11 मार्च 2019 सोमवार शाम 7ः30 बजे से प्रभु इच्छा तक तेजाजी प्रांगण मेला ग्राउण्ड एक श्याम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा द्वारा किया जा रहा है । जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र खाटू श्याम की अखंड ज्योत ,खाटू श्याम का आकर्षक श्रंृगार, इत्र व केसर की पुष्प वर्षा,स्वदिष्ट 56 भोग एवं भगवान का भव्य दरबार के साथ साथ खाटू श्याम प्रेमियों के लिए निस्वार्थ श्याम प्रेमी भजन सम्राट बंटी सोनी मक्सी वाले के मुखारविंद से खाटू श्याम की एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुतियां। विराट मधुर वाणी के कलाकार चैतन्य जी दाधीच दिल्ली साथ होंगे। अपने कोकिला कंठ की सरस्वती पुत्री संगीता पाटीदार अपनी आवाज से सभी श्याम प्रेमियों को एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति सुनायेगी। श्याम प्रेमियों को भक्ति में जयकारों के साथ झुमाने के लिए श्रभ्श्याम म्ुयजिकल ग्रुप इंदौर से बड़ीसरवा में पधार कर श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा द्वारा आयोजित भजन संध्या में चार चांद लगाएंगे । विशेष निवेदन के साथ श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा ने अधिक से अधिक संख्या में एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या में आने का निवेदन किया है। श्री श्याम सेवा परिवार बड़ीसरवा ने बताया कि जिले के बाहर से आने वाले खाटू श्याम प्रेमियों के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था रहेगी।

अरोडा समाज की महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव

jhabua news
झाबुआ ।अरोड़ा खत्री समाज महिला मंडल द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं वरुण भगवान मंदिर पर शुक्रवार को फाग उत्सव का आयोजन धुमधाम से किया गया । जिसमें भजन एवम गुलाल एवम फूलो से फाग उत्सव मनाया गया। महिलाओं ने संगीतमय फाग गीतों के भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी ता पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । श्रीमती श्यामल, श्रीमती राधा, श्रीमती राधा अरुण अरोड़ा, श्रीमती इंदु अरोड़ा, श्रीमती कमलादेवी अरोड़ा,श्रीमती मंजू अरोड़ा एव सभी अरोड़ा परिवार द्वारा अपनी सहभागिता प्रदान कर  हर्षोउल्लास के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर परद भगवान खेडापति हनुमानजी  एवं अरोडा समाज के आदी पुरूष भगवान वरूणजी की आरती उतारी गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

बेगुसराय : विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल द्वार आयोजित सेवा सप्ताह का शुभारंभ

$
0
0
sewa-saptah-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विश्व हिंदू परिषद के युवकों के आयाम बजरंग दल के द्वारा 10 मार्च से 17 मार्च तक संपूर्ण देश भर में सेवा सप्ताह चलाया जाएगा।जिसका बेगूसराय में शूभारम्भ अलेक्सिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों के "निःशुल्क मेडिकल कैम्प"लगाकर किया गया।इस कार्यक्रम का शूभारम्भ बिहार झारखंड क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल,प्रान्त अध्यक्ष कृष्णदेव झा,बजरंगदल प्रान्त सह संयोजक शुभम भारद्वाज,अलेक्सिया के डॉक्टर विलास सावंत जी,विहिप जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद,जिलामंत्री विकास भारती इत्यादि ने किया।मौके पर बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज और बेगूसराय प्रखण्ड संयोजक पंकज ने बताया कि देशभर में बजरंगदल लगतार सेवा करते आ रहा है, परन्तु 10मार्च से 17 मार्च विशेष सेवा शिविर लगाया गया है।बेगूसराय में अनेकों स्थानों पर मेडिकल कैम्प,स्वछता अभियान, पौधा रोपण,मंदिर की सफाई,प्याऊ लगाया गया है।बजरंगदल का ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार है।सेवा के लिए हमसभी कटिबद्ध हैं। मौके पर जिला संयोजक राज कुमार साह,सुधीर छोटू,दुर्गेश,चन्दन,राहुल,सूरज के अलावा अलेक्सिया हॉस्पिटल की मिक्की,कौशल  इत्यादि मौजूद रहे। मौके पर अलेक्सिया के डॉक्टर सावंत ने कहा कि इस तरह का कैम्प लगाने के लिए विहिप परिवार की जितनी प्रसंसा की जाए कम है।यहां कैम्प में दमा,दन्त रोग,हड्डी रोग, का इलाज किया गया व bp जांच,सुगर जांच,इत्यादि भी किया गया।

बिहार : एक सवाल हत्या या आत्महत्या?

$
0
0
murder-or-sucide
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में आज रेलवे सुरक्षा बल के एक सब-इंस्पेक्टर की लाश उसके खुद के क्वार्टर से बरामद हुआ है। मृतक दरोगा का नाम गुड्डु कुमार बताया जा रहा है और कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर स्टेशन पर तैनात था। बताया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने खुदकुशी की है या किसी ने उसकी हत्या की है।  घटना के संबंध में बताया गया है कि पटना जिले के पंडारक निवासी आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर गुड्डु कुमार की खुन से लथपथ लाश पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे कमांडेंट अरुण चौरसिया समेत रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे  पुलिस ने बताया कि दरोगा ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

पूर्णिया : खुश्कीबाग के एक स्वीपर की बेटी पुष्पा बनी दारोगा

$
0
0
sweeper-daaughter-become-sub-inspector
पूर्णिया :लोग अपने बच्चे को उंचे मुकाम तक पहुंचाने के लिए बेतहाशा पैसा खर्च करते हैं लेकिन यदि बच्चे मन की मुराद पूरा नहीं करें तो मायूसी हाथ लगती है। लेकिन जब किसी मजदूर वर्ग की बेटी किसी उंचे पद पर चयनित हो जाए तो उस मजदूर की खुशियों का कोई अंत नहीं होता है। कुछ ऐसा ही खुश्कीबाग रेलवे कॉलोनी के रहने वाले पुष्पा कुमारी ने कर दिखाया है। पुष्पा ने बिहार पुलिस के दारोगा की परीक्षा में अव्वल नंबर लाकर अपना दमखम दिखाया है। पुष्पा के पिता सुबोध मेहता रेलवे में स्वीपर का काम करते हैं और मां गीता देवी गृहिणी है। पुष्पा की दो बहन और एक भाई हैं। वह सबसे बड़ी है। पुष्पा ने बताया कि वह गरीब परिवार से होने से हमेशा आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई में खूब मेहनत करती रही और बीपीएससी और अन्य प्रशासनिक तैयारी करने लगी। पुष्पा ने कहा उसने हमेशा देश और समाजसेवा की इच्छा रखी और पटना में दारोगा भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हुई। परिवार के लोगों ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। जिस कारण वह आज दारोगा के लिए चयनित हुई है। पुष्पा ने कहा कि वह महिला सुरक्षा और गरीबों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है। आम नागरिकों की सुरक्षा और कानून की रक्षा के लिए वह हमेशा आगे रहेगी। पुष्पा ने कहा दारोगा भर्ती से पहले उनके भाई सन्नी कुमार ने तैयारी और फिजिकल के लिए काफी मदद की। पुष्पा ने कहा वह वर्ष 2009 में मैट्रिक, 2011 में इंटर व वर्ष 2015 में नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग से स्नातक की परीक्षा पास की। उसके बाद से वह हमेशा तैयारी में जुट गई थी। जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। पुष्पा के पिता सुबोध और भाई सन्नी ने कहा पुष्पा बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेहनत करती थी। पुष्पा की इच्छा को परिवार के लोगों ने जाना और आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। बताया आज जो भी उपलब्धि हासिल हुई है वह पुष्पा के मेहनत का नतीजा है। परिवार के लोग सफलता का ताज पुष्पा को ही पहना रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुष्पा ने दारोगा की परीक्षा में बाजी मारी है साथ ही वह बीपीएससी की परीक्षा भी पास कर ली है। पुष्पा को दारोगा में चयनित होने से खुश्कीबाग में खुशी का माहौल है और बधाई देने वाले लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं। 

पूर्णिया : जिले के 14 बीटीएस टॉवर का कटा बिजली कनेक्शन, मोबाइल सेवा बाधित

$
0
0
- विद्युत विभाग द्वारा बीएसएनएल को 24 लाख रूपए का बिल भेजा गया है, बिल का भुगतान नहीं होने के कारण जिले के 14 बीटीएस टॉवर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है

mobile-service-stopped-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया : एक ओर जहां बीएसएनएल के पदाधिकारी अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उनकी लापरवाही के कारण सिर्फ पूर्णिया के 14 बीटीएस टॉवर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। जिस कारण मोबाइल सेवाएं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाधित है। हालांकि इस दिशा में पहल तो की जा रही है लेकिन बिहार परिमंडल पटना  से राशि आवंटित नहीं हो पाने के कारण अब तक सारे प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र के सिपाही टोला, नेवालाल चौक व एमआईटी रामबाग पर लगे बीएसएनएल का बीटीएस टॉवर इन दिनों काम नहीं कर रहा है। बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण इस टॉवर से जुड़े उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये हालात सिर्फ बीएसएनएल के नहीं हैं बल्कि अन्य निजी मोबाइल ऑपरेटरों का भी कमोबेश यही हाल है। बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बीटीएस का कार्य ठप पड़ा है। जिसका खामियाजा मोबाइल उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग द्वारा बीएसएनएल को 24 लाख रूपए का बिल भेजा गया है। ससमय बिल का भुगतान नहीं होने के कारण जिले के 14 बीटीएस टॉवर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। 

...इन सरकारी कार्यालय के ऊपर है सबसे अधिक बिल बकाया : 
लघु सिंचाई विभाग 5.50 करोड़, सदर अस्पताल 1.2 करोड़, कोशी प्रोजेक्ट 28 लाख, बीएसएनएल 24 लाख, पूर्णिया कॉलेज 11 लाख, पशुपालन विभाग 5.5 लाख, चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट बोर्ड 5.5 लाख, सामाजिक लोक सेवा समिति 4 लाख रूपया है। वहीं कई ऐसे कार्यालय हैं जिनके ऊपर चार लाख से कम का बिल बकाया है। यहां तक कि जिले के कई ऐसे बकायेदार हैं जिनका नाम भी लेने से विद्युत कार्यालय के अधिकारी कतराते हैं। ऊपर दी गई सूची में 8.86 करोड़ का बकाया है। लेकिन इसके अलावा भी कई कार्यालय हैं जिसे मिलाकर 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। बताया जा रहा है कि इन कार्यालय के ऊपर 10 वर्ष से भी अधिक पुराना बिल बकाया है।

...उच्च पदस्थों को दी गई है सूचना : बिहार परिमंडल पटना के उच्च पदस्थों को बिजली बिल के भुगतान की सूचना दी गई है। वहां से राशि आवंटन होने के बाद पूर्णिया जिला के सारे बंद पड़े 14 बीटीएस टॉवर को चालू कर दिया जाएगा। विद्युत विभाग के पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि वे काटे गए कनेक्शन को दोबारा चालू कर दें। : आरएस वर्मा, जीएमटीडी, कटिहार एसएसए।

बिहार : भाकपा-माले की राज्यस्तरीय टीम ने किया मृतक के गांव रमडीहा का दौरा.

$
0
0
सीतामढ़ी में पुलिस हाजत में दो मुस्लिम युवकों की हत्या की न्याायिक जांच कराओ: मालेबिहार में कानून का नहीं बल्कि पुलिस राजअल्पसंख्यकों के प्रति घृणा की राजनीति का नतीजा है उपर्युक्त घटना.12 मार्च को भाकपा-माले व इंसाफ मंच का राज्यव्यापी प्रतिवाद.

cpi-ml-team-visit-sitamadhi
पटना 10 मार्च 2019, भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद ने आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीतामढ़ी के डुमरा पुलिस हाजत में दो मुस्लिम युवकों की बर्बर तरीके से की गई पिटाई के कारण हुई मौत नेे साबित कर दिया है कि बिहार में कहीं से भी कानून का नहीं बल्कि पुलिस राज चल रहा है. भाजपा द्वारा पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा का जो माहौल बनाया गया है, उसी का नतीजा है कि अल्पसंख्यकों को कहीं माॅब लिंचिंग का शिकार होना पड़ रहा है तो कहीं हाजत में ही हत्या कर दी जा रही है. आज बिहार में अपराध व हत्याएं आम बात हो गई हंैै, तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को अब प्रशासन व पुलिस ने ही किनारे लगा दिया है. बिहार मंे आज पूरी तरह पुलिस व अपराधियों का आतंक राज चल रहा है. सवंाददाता सम्मेलन में उनके साथ इंसाफ मंच के नेता कयामुद्दीन अंसारी व नसीम अंसारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पूर्वी चपंारण के चकिया थाना के रमडीहा गांव से विगत 5 मार्च की रात्रि में चकिया और सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो मुस्लिम युवकों की हिरासत में हुई मौत की घटना की जांच करने 9 मार्च को भाकपा-माले की जांच टीम रमडीहा गांव पहुंची. इस जांच टीम में पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद के अलावा इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष आफताब आलम, किसान महासभा के नेता उमेश सिंह, भाकपा-माले के पूर्वी चंपारण जिला सचिव प्रभुदेव यादव, जिला कमिटी के सदस्य विष्णुदेव यादव, जीतलाल सहनी, भाग्य नारायण चैधरी, रसोइया संघ के नेता दिनेश कुशवाहा शामिल थे. जांच टीम ने रमडीहा में मृतक परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की. माले की जांच टीम ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की. जांच-पड़ताल से साबित होता है कि तसलीम व गुरफान की पुलिस हाजत में हत्या की गई. 5 मार्च की आधी रात में दर्जनों पुलिस जवान दरवाजा तोड़कर घर में घुसे. दोनों को पकड़कर पीटा और फिर थाने में भी बर्बरता से पिटाई की गई. दोनों युवकों की हत्या में भाजपा-जदयू के बड़े नेताओं के हाथ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. जांच-पड़ताल के बाद भाकपा-माले ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. जांच टीम ने सबसे पहले मृतक तसलीम अंसारी, उम्र  - 32 वर्ष, पिता-मोलाजिम अंसारी के घर पहुंची. मृतक तसलीम अंसारी के परिजन, ग्रामीण तनवीर अहमद, पूर्व मुखिया चंदेश्वर सिंह सहित सैंकड़ों गा्रमीणों ने बताया कि 5 मार्च की रात करीब 1 बजे चकिया थाने के इंसपेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में 20-25 पुलिसकर्मियों ने घर का दरवाजा खटखटाया. बाहर से वे कह रहे थे कि तसलीम से मिलना है. तसलीम घर पर नहीं थे. वे मदरसा में सोए हुए हैं. वे मदरसा के चैकीदार थे. इसके बावजूद पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुस गई और तलाशी लेने लगी. घर से 3 मोबाइल पुलिस ने उठा लिया. फिर वह मदरसा गई और वहां भी तोड़-फोड़ कर मदरसे के अंदर दाखिल हो गई और तसलीम को उठा लियाा. ग्रामीणों ने बताया कि उसपर कुछ मुकदमे अवश्य थे. वे अरब जाने के लिए पासपोर्ट भी बना चुके थे और होली के बाद वहां जाने वाले थे. उक्त बातों की पुष्टि ग्रामीणों ने भी की. 

सुबह तसलीम के घर वाले चकिया थाना पहुंचे लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया. दूसरे स्रोत से पता चला कि तसलीम को  सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस रात में ही लेकर चली गई है. 6 मार्च की दोपहर में जब ये लोग डुमरा पहुंचे तो थाने पर महज 2-3 महिला पुलिसकर्मी थीं. जिनसे कोई्र जानकारी नहीं मिली. जब ये लोग सदर अस्पताल पहंुचे तो पता चला कि यहीं पर दोनों युवक हैं और इलाज चल रहा है. अस्पताल में 20-25 पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन अंदर किसी को नहीं जाने दे रहे थे. बाद में डुमरा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दोनों की मौत हो गई है और पोस्टमार्टम के बाद लाश मिलेगी. यह सब मीडिया वालों को भी खबर मिल गई और वे लोग पहुंचने लगे. वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने लगे और डीएसपी, एसपी और आईजी की उपस्थिति में परिजनों के बयान दर्ज कराए गए. उसी रात गांव के दूसरे टोेले से पुलिस ने 27 वर्षीय गुरफान को उठा लिया. गुरफान पहले अरब में रहते थे और विगत 4 महीने से गांव में रह रहे थे. उनपर कोई मुकदमा भी नहीं था. फिर भी पुलिस ने उन्हें उठा लिया. रात्रि में गिरफ्तार कर अज्ञात स्थान पर रखा गया. पुलिस ने यह कहकर उठाया कि उनसे कुछ पूछताछ करनी है. बार-बार प्रयास के बावजूद पुलिस ने परिजनों को गिरफ्तारी के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दी. गुरफान के चाचा सनौवर आलम ने रात में ही थाने पर जाकर मालूम करना चाहा लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला. बाद में इसंपेक्टर के करीबी पप्पु कुशवाहा से मिलकर मामले की जानकारी लेनी चाहिए. क्योंकि उन्हें शक था कि पप्पू को सबकुछ पता है. पहले तो पप्पू ने कुछ नहीं बताया, कहा कि मामले की तहकीकात करते हैं. 12 बजे के लगभग गुफरान के चाचा सनौवर आलम को बताया कि उनका भतीजा डुमरा थाना-सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में है. वहां जाने पर लोगों को बताया गया कि दोनों युवक अब सदर अस्पताल में हैं. वहां पहुंचने पर पता चला कि दोनों युवकों की मृत्यु हो चुकी है. डीएसपी, एसपी और आईजी की उपस्थिति में मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कराए गए और फिर लाश का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डेड बाॅडी देखने से साफ-साफ पता चलता है कि दोनों युवकों की पीट-पीट कर बेदर्दी से हत्या की गई. उनके पैरोें में कील ठोकने की निशानें थीं और शरीर जगह-जगह से जला हुआ भी था. सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर में कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल लूट कांड हुआ था, पुलिस का कहना है कि उसी मामले में वह दोनों युवकों से पूछताछ करने ले गई थी. लेकिन उन दोनों की हत्या कैसे और क्यों हुई, इसका कोई जवाब पुलिस के पास नहीं है. इस मामले में चकिया, डुमरा व रून्नी सैदपुर के थानों और पप्पु कुशवाहा जैसे जदयू के स्थानीय नेताओं की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखती है. एक जिले सेे दूसरे जिले के थाने में भेजने के बावजूद कहीं भी किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. इसपर पूर्वी चंपारण के एसपी का बयान है कि वे इस मामले में क्या कर सकते हैं़. इसके पहर्ले भी सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर के हाजत में माले नेता अशोक साह की हत्या कर दी गई थी. हाजत में हत्या के मामले में सीतामढ़ी के थाने पहले ही बदनाम रहे हैं. लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह बिहार में तथाकथित सुशासन का असली चेहरा है. दबाव में डुमरा थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकमदा दर्ज हुआ है लेकिन आश्चर्यजनक तरीके ये लोग रून्नी सैदपुर में समर्पण करने गए, जहां उन्हे भगा दिया गया. इस मामले में रून्नी सैदपुर के थाना प्रभारी को भी सस्पेंड किया गया है लेकिन यह बहुत अपर्याप्त कार्रवाई है. इस मामले में बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. स्थानीय सांसद, विधायक, मुखिया तीनों भाजपा से है, लेकिन इनमें कोई भी पीड़ितों का हाल जानने तक नहीं आए. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल लूट कांड में 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था जिसमें यही दो मुस्लिम थे. ऐसा लगता है कि पुलिस ने पूरी तरह सांप्रदायिक भावना से ग्रसित होकर काम किया और मुस्लिम युवकों की सचेत हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध के खिलाफ भाकपा-माले व इंसाफ मंच ने आगामी 12 मार्च को पूरे बिहार में प्रतिवाद मार्च आयोजित करने का निश्चय किया है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में प्रेसवार्ता संपन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनाव कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी
sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मीडिया को चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के साथ ही सम्पूर्णं प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। सीहोर जिले की चार विधानसभाएं तीन संसदीय क्षेत्रों में आती हैं। बुदनी व इछावर विधानसभा क्षेत्र विदिशा लोकसभा क्षेत्र में, सीहोर विधानसभा क्षेत्र भोपाल लोकसभा क्षेत्र में एवं आष्टा विधानसभा क्षेत्र देवास लोकसभा क्षेत्र में आते हैं।  कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।  टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में सामान्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है जिसका दूरभाष नंबर 07562-226470 है साथ ही शिकायत के लिए भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07562-222988 है। कोई भी व्यक्ति उक्त नंबरों पर फोन कर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। Cvigil एप्प पर भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने प्रेसवार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टाफ को सात चरणों में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रेसवार्ता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर पेट्रोल/डीजल प्रदाय करने के लिए अधिकृत अधिकारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा पी.ओ.एल.व्यवस्था के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पेट्रोल/डीजल पंप व्यवस्था निर्वाचन अवधि लागू की गई है। जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पेट्रोल/डीजल प्रदाय करने के लिए अधिकृत अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी में बकतरा सर्विस स्टेशन बकतरा, के.के.फिलिंग स्टेशन बुधनी, अनिरुद्ध पेट्रोलियम शाहगंज, अभिमन्यू फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पीलीकरार, सूरज फिलिंग स्टेशन रेहटी, विशाल सर्विस स्टेशन नसरुल्लागंज, बालाजी फिलिंग स्टेशन लाड़कुई, सुदामा फिलिंग स्टेशन नसरुल्लागंज, सोना फिलिंग स्टेशन नसरुल्लागंज के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बुधनी/नसरुल्लागंज, सहा. आ.अधिकारी बुदनी श्री राजीव वर्मा-9993427730, श्री अशोक सत्यार्थी नसरुल्लागंज-9179041588, श्री अब्दुल शरीफ खान रेहटी-9340279603 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा में ताहिर स्टोर्स, जय भारत सर्विस स्टेशन, अपना फिलिंग स्टेशन आष्टा, परमार फिलिंग स्टेशन किलेरामा, प्रज्ञा फ्लूल्स कोठरी के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी आष्टा, कनि. आ.अधिकारी श्री राजेश तिवारी, श्रीमती तृप्तिमाला मिश्रा-8839041640 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर में मेहता एंड संस इछावर, मारुतिनंदन एंड सर्विस पेट्रोल पंप अमलाहा, चतुर्भज धर्मवती पेट्रोलियम यारनगर इछावर के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी इछावर, कनि.आ.अधि.इछावर श्रीमती रेशमा भांबोर-9340636912 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर में कन्हैयालाल मंत्री लोटियापुल, पटेल सर्विस स्टेशन न्यू बस स्टेण्ड, पाटीदार फ्लूल्स झरखेड़ा, क्रीसेन्ट फिलिंग स्टेशन बायपास रोड़ वाटरपार्क, श्री साई गौतम पट्रोलियम ग्राम खोखरी, स्पीड वे फ्यूल पाईंट गुड़भेला, राठौर फिलिंग स्टेशन तकीपुर के लिए सहा.आ.अधिकारी सुश्री अल्पना गुप्ता-9425010425, कनि.आ.अधिकारी श्री विनय सिंह-9425012747 को नियुक्त किया गया है।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन के दौरान सभ पेट्रोल पंपो में पेट्रोल 1 हजार लीटर एवं डीजल 2 हजार रिजर्व स्टाक रखा जाए।  मतदान के तीन दिन पूर्व से अधिकृत पंपों पर स्वीकृत क्षमता अनुसार डीजल रखेंगे। कालम क्र.4 दर्शित अधिकारी निर्वाचन संबंधी अधिकृत वाहनों को पेट्रोल/डीजल नियमानुसार पर्ची जारी करेंगे। आपूर्ति एवं भंडारण में समस्या आने पर तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी से संपर्क कर निराकरण किया जाकर व्यवस्था बनाई जाएगी। सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा वाहनों के पी.ओ.एल का हिसाब रखेंगे, पी.ओ.एल पंजी का संधारण करेंगे, पेट्रोल/डीजल पंपों में सुगम उपलब्धता की सतत निगरानी करेंगे, किसी भी स्थिति में आवश्यक व्यवस्था हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चत करेंगे। निर्वाचन समाप्ति पर पी.ओ.एल के देयकों की नियमानुसार जांच सत्यापन एवं भुगतान की कार्यवाही करेंगे। वाहन पंजी बुक सहित तथा संबंधित पट्रोल पंप मालिकों के वास्तविक बैंक खाता क्रमांक एवं मोबाईल नंअर संधारित करेंगे।

बिहार : शायद इसे कहते हैं अच्छे दिन,रुठे को मनाने की कोई जरुरत ही नहीं।

$
0
0
giriraj-again-navada
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज अब क्या करेंगे? मतलब साफ है,लोकसभा चुनाव से पहले ही गिरिराज के सर से नवादा का ताज छिनता हुआ दिखाई दे रहा है। सूत्रों की माने तो मुंगेर से सांसद वीणा देवी का नवादा से लड़ना तय हो गया है। एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला सर्वसम्मति से ले लिया है। 

नवादा से लड़ने के पहले ही रुठ गए थे गिरिराज।
2014 का लोकसभा चुनाव गिरिराज सिंह बेगूसराय से लड़ना चाहते थे लेकिन अंतिम क्षण शीर्ष नेतृत्व ने बेगूसराय से भोला सिंह को लड़ाने का फैसला ले लिया और गिरिराज सिंह को नवादा जाने के लिये कहा गया। बस क्या था गिरिराज सिंह हत्थे से उखड़ गए। फिर उन्हें मनाया गया । लेकिन इस बार मनाने की तैयारी नहीं है। भाजपा के अंदरुनी सूत्रों की माने तो नखडा दिखाने पर इन्हें संगठन में भी भेजा जा सकता है।बहरहाल इस फैसले की भनक गिरिराज को जैसे ही लगी तो उन्होंने घोषणा कर दी कि लड़ूंगा तो नवादा से ही। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले बिहार के भाजपा सुप्रीमो सुशील मोदी को   गिरिराज सिंह अपने संसदीय योजना के तहत गोद लिए गाँव का जायजा लेने के लिये ले गए थे। नवादा के खनवां गाँव को गिरिराज ने गोद लिया था और बताया जाता है कि खनवां को देश के मानचित्र पर लाने के लिए गिरिराज सिंह ने काफी कुछ किया भी है। लेकिन इसके बावजूद बात बनती दिखाई नहीं दे रही है।अब क्या होगा ये तो ऊपरवाले ही जानें।मेरा मतलब ऊपरवाले का भगवान से नहीं आलाकमान से है।

बिहार : आवासहीन महादलितों ने जानना चाहा कि आवेदन पर क्या हुआ अंचल पदाधिकारी महोदय

$
0
0
2018-19 में समेली अंचल में 451 आवासीय भूमिहीनों ने आवेदन दिया हैहुजूरेवाला अंचल पदाधिकारी 3 डिसमिल जमीन देने की प्रक्रिया तेज हो13 सीबीओ के लोगों ने मिलकर प्रखंड स्तरीय समिति बनायी है। इसके अध्यक्ष- बहादुर ऋषि,सचिव- राकेष ऋषि और कोषाध्यक्ष- पेरिया खातुन हैं। 
mahadalit-ask-where-is-land-saheb
डूमर,10 मार्च। कटिहार जिले में है समेली प्रखंड। इस प्रखंड में अनेक मुसहरी है। इसमें बकिया मुसहरी भी है। यह डूमर ग्राम पंचायत में है। डूमर पंचायत के वार्ड नम्बर-12 में पड़ता है बकिया मुसहरी। इस वार्ड में महादलित मुसहर समुदाय का दबदबा है। इसके कारण महादलित ही वार्ड सदस्य बनते हैं। जब रामलाल ऋषि नामक महादलित वार्ड सदस्य थे तो उनके ही कार्यकाल में 12 महादलितों को 3 डिसमिल आवासीय भूमि मिली थी। दुर्भाग्य से भूमि मालिक और अंचल पदाधिकारी महादलितों को अंधकार में रखकर रजिस्ट्री कर दिए। वह भूमि गड्ढे में है। उस भूमि पर हमेशा जलजमाव रहता है। उस भूमि पर आवास बनाना तो महादलितों को आकाश से तारा तोड़ लायक है। 

इस समय वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य हैं बहादुर ऋषि। समेली प्रखंड के दस गांवों में इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कार्य किया जाता है। यहां की समस्या के आलोक में जिला संयोजक ने बकिया मुसहरी पश्चिमी टोला में रहने वाले महादलितों के सहयोग से सी.बी.ओ. बनाया है। सीबीओ का नाम है। सीमांकन करो मोर्चा। इसका अध्यक्ष बहादुर ऋषि हैं। इनके अलावे सचिव झबरी देवी और कोषाध्यक्ष चंचल देवी हैं। एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन समेली अंचल में देकर 12 महादलितों ने उक्त जमीन का सीमांकन करवाने का आग्रह किए। सीमांकन करने में विलम्ब होने पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी। तब बताया गया कि 25 फरवरी 2019 को सीमांकन होगा। परन्तु अभी तक सीमांकन नहीं होने की खबर है। अंचल कार्यालय में कर्मियों की संख्या कम होने से कार्य में प्रभाव पर रहा है। अंचल पदाधिकारी भी दो अंचल के प्रभार में हैं। 

समेली प्रखंड में 13 सीबीओ बनाया गया है। जो आजीविका और भूमि अधिकार से संबंधित है। इस प्रखंड के आवासीय भूमिहीनों ने मिलकर आवेदन लिखकर 3 डिसमिल जमीन देने का आग्रह अंचल पदाधिकारी से किया है। अबतक कुल 451 आवासीय भूमिहीनों आवेदन अंचल कार्यालय में प्रेषित है। इस पर बारम्बार फोलोअप किया जाता है। इसके अलावे 14 परिवार के लोगों ने रोजगार करने के लिए साधन उपलब्ध करवाने का आवेदन प्रखंड में दिया है। इन लोगों ने प्रगति बचत समूह निर्माण किया है। इनका नाम है शैररूण खातून, पेरिया खातून पतित्यागता, मुस्मात हसीना, सफीना खातून, मोनी देवी, कारी खातून, पूनम देवी, हरदा देवी, मैरूण खातून, गुलशन खातून, मदिना खातून, रविना खातून, उमेश मंडल और रूखसत खातून। समिति के व्यक्तिगत प्रयास से 4 महिलाओं को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत है। इसके अलावे दर्जनों को मिलने की संभावना है। इसमें कम्प्यूटर आॅपरेटर राजन का सहयोग मिला है। 13 सीबीओ के लोगों ने मिलकर प्रखंड स्तरीय समिति बनायी है। इसके अध्यक्ष- बहादुर ऋषि,सचिव- राकेष ऋषि और कोषाध्यक्ष- पेरिया खातुन हैं।

बिहार : जिंदगी पर भारी पड़ रहा नकली खेल, मौत के मुहाने पर पहुंचा रहे वर्चुअल गेम

$
0
0
- ब्लू व्हेल गेम, मोमो चैलेंज, किकी डांस चैलेंज और ड्रैगन ब्रेथ के खतरे के बाद अब पबजी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है
vidio-game-killer
कुमार गौरव । पूर्णिया : आज लगभग हर इंसान की जेब में स्मार्टफोन है। अभिभावक अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाते, लिहाजा बच्चों के हाथों में भी स्मार्टफोन थमा दिए हैं पर अभिभावकों की यह कथित मजबूरी किशोरों को अंधेरी गलियों में ले जा रही है। ब्लू व्हेल गेम, मोमो चैलेंज, किकी डांस चैलेंज और ड्रैगन ब्रेथ के खतरे के बाद अब पबजी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। पबजी गेम जैसी आभासी चुनौतियों का खतरा पैदा हो गया है। मोमो चैलेंज तकरीबन ब्लू व्हेल जैसा गेम है, जिसमें भाग लेने वालों को एक के बाद एक खतरनाक चैलेंज दिए जाते हैं। जिन्हें पूरा नहीं करने पर या तो लोगों में अवसाद पैदा हो जाता है या फिर चैलेंज के किसी स्तर पर भाग ले रहा शख्स आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कदम उठा लेता है। गत दिनों रानीपतरा रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की मौत हो गई थी। दोनों पबजी गेम खेलने में इतने तल्लीन थे कि आ रही ट्रेन की आवाज तक उन्होंने नहीं सुनी और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। 

...खेल रहे थे पबजी, कान में लगा था ईयरफोन, ट्रेन ने लील ली जिंदगी : 
रानीपतरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली घाट रेलवे गुमटी के समीप गत दिनों रात्रि करीब 8 बजे दो युवक पबजी गेम रेलवे पटरी पर खेल रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बता दें कि काली घाट निवासी गोपी और कन्हैया दोनों की उम्र करीब 20 वर्ष रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे। गेम में दोनों इतने मशगुल थे कि उन्हें जोगबनी की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की हाॅर्न भी सुनाई नहीं दी। जिस कारण दोनों दुर्घटना के शिकार हो गए। वहीं ट्रेन ड्राइवर के द्वारा घटना की जानकारी रानीपतरा स्टेशन प्रबंधक को भी दी गई। बता दें कि पबजी गेम खेलने के दौरान खिलाड़ी ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो बाहर की कोई भी आवाज सुनाई नहीं देती है। जिस कारण दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। युवक गोपी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि कन्हैया को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा उसे मैक्स 7 में भर्ती कराया गया। जहां दूसरे दिन उसकी भी मौत हो गई।

...आखिर क्या है पब्जी गेम : 
जानकारों की माने तो इस गेम को किलर गेम भी कहा जाता है। इस गेम को कई खिलाड़ी मोबाइल पर मिलकर आॅनलाइन खेलते हैं। इस खेल में सभी खिलाड़ी को जो मार गिराता है उसे ही जीत मिलती है। वर्तमान समय में पबजी गेम का युवाओं व बच्चों में जबरदस्त क्रेज है। जिसका असर बच्चे व युवाओं के दिमाग पर पड़ता है। इस गेम को खेलने के दरम्यान अगर आप ईयरफोन का उपयोग करते हैं तो आपके साथ खेलने वाले खिलाड़ी की आवाज से दुश्मनों को भांप कर उस पर वार कर सकते हैं। ईयरफोन को लगाकर गेम खेलने के बाद आपको बाहर की कोई भी आवाज सुनाई नहीं देगी। शायद यही वजह रही होगी कि दोनों युवकों ने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। 

...असली और नकली दुनिया का फर्क मिटाने वाला खेल : 
इस संबंध में मोबाइल साॅफ्टवेयर एक्सपर्ट अजीत झा कहते हैं कि यह एक अहम सवाल है कि क्या कोई खेल किसी को आत्महत्या के लिए प्रेरित कर सकता है? उन्होंने कहा कि कोई मोबाइल गेम खेलते समय हमें आनंद की अनुभूति होती है, तो वह गेम हमारे दिमाग में उसे बार बार खेलने के लिए प्रेरित करता है। ज्यादातर गेम्स में कई लेवल होते हैं जो आसान से मुश्किल होते चले जाते हैं। अलग अलग लेवल पर जो टास्क मिलते हैं, उनसे बच्चों और किशोरों में यह भावना पैदा होती है कि वे इससे भी मुश्किल काम करके दिखा सकते हैं। हालांकि कड़ी चुनौतियां मिलते चले जाने पर बच्चे यह अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि इससे उनकी आंखों, शरीर को क्या नुकसान हो रहा है और उनका कितना समय नष्ट हो रहा है। हर गेम बच्चों को आत्महत्या के लिए नहीं उकसाता, लेकिन जब वे कोई गेम खेलते हुए आभासी (वर्चुअल) दुनिया और असली दुनिया का फर्क भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में खुद को या फिर दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

...आत्मघाती प्रवृत्तियों को आगे बढ़ने से रोकना होगा : 
यह विडंबना ही है कि जिस इंटरनेट और मोबाइल ने हमें एक दूसरे से जुड़ाव के कई मौके दिए हैं। उसी ने हमें पूरे समाज से काटकर एक ऐसी छद्म और अकेली दुनिया में निरुपाय छोड़ दिया है। जिससे बाहर आने का रास्ता अक्सर आत्महत्या या किसी खतरनाक कोशिश में ही मिलता है। इसलिए कुछ प्रतिबंध या रोकथाम के सरकारी प्रयासों से ही यह समस्या नहीं सुलझेगी बल्कि समाज को अपने आसपास ही ऐसा माहौल बनाना होगा, जिसमें आत्मघाती प्रवृत्तियों को आगे बढ़ने का मौका न मिल सके।

बिहार : महावीर वात्सल्य अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ

$
0
0
mahavir-hospital-ayushman-bharat
पटना,10 मार्च।पटना नगर निगम अन्तर्गत नूतन राजधानी के वार्ड नम्बर-22 सी में स्थित महावीर वात्सलय अस्पताल के लिए सुपरसंडे रहा। आज श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ महावीर वात्सल्य अस्पताल में किया गया। इसके साथ ही आज से महावीर वात्सल्य अस्पताल में उक्त योजना के तहत लाभान्वितों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध होने लगी।  आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना का शुभारम्भ समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डाॅ. एस.एस.झा ने कहा कि महावीर आरोग्य संस्थान और महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना के बाद श्री महावीर मंदिर न्यास समिति ने महावीर वात्सल्य अस्पताल की स्थापना की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 अप्रैल,2006 को किया। इस अस्पताल को बच्चों की बीमारी के समुचित चिकित्सा हेतु सुपरस्पेशियल्टी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसमें नवजात बच्चों के उपचार के लिए हर तरह की सुविधाएं सुलभ करायी गयी है। नवजात शिशुओं की देखरेख के साथ हाई रिस्क प्रेंग्नेसी केस की संख्या में हो रही उतरोत्तर वृद्धि के लिए स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की एवं अत्याधुनिक प्रसूति कक्ष एवं शल्य कक्ष की उपलब्धता की भी जानकारी दी। इस अवसर पर श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष,न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि आम जरूरतमंदों विशेषकर समाज के पिछड़े वर्गों के पीड़ितों को श्री महावीर मंदिर,पटना द्वारा संचालित अस्पतालों द्वारा न्यूनतम शुल्क पर विश्वस्तरीय स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है जिसके लिए श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल बधाई के पात्र हैं क्योंकि उन्हीं के मार्गदर्शन एवं कुशल प्रबंधन से ऐसा संभव हो सका है जिससे समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से इस योजना की शुरूआत के साथ इस अस्पताल द्वारा समाज के आर्थिक रूप से अतिपिछड़े लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु एक प्रशंसनीय कार्य किया गया है जिससे साबित होता है कि श्री महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा संचालित अस्पतालों द्वारा गरीबों की सेवा हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है।

महावीर वात्सलय अस्पताल के केन्द्रीय क्रय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पी.के. सिन्हा ने परोपकार के लिए श्री महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा पांच अस्पताल स्थापित करने के लिए किशोर कुणाल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों के खुलने के बाद गरीबों को भी न्यूनतम राशि में अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ठ उपकरणों से सुसज्जित विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। मौके पर श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को एक वर्ष में कुल पांच लाख तक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेगी जिसका भुगतान संबंधित राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाएगा जिससे कि समाज के अतिपिछड़े एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यह अस्पताल नवजात शिशुओं और उनके माताओं सहित परिवार के अन्य सदस्यों को न्यूनतम शुल्क पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु बिहार राज्य के एक उत्कृष्ठ केन्द्र के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका है जिसके लिए इस अस्पताल के चिकित्सकगण बधाई के पात्र हैं। अंत में डाक्टर लखीन्द्र प्रसाद, अपर निदेशक, महावीर वात्सल्य अस्पताल ने आचार्य किशोर कुणाल श्री  महावीर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, महावीर वात्सल्य अस्पताल के केन्द्रीय क्रय समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ( अवकाश प्राप्त ) पी.के.सिन्हा और निदेशक डाक्टर एस.एस.झा सहित समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार प्रकट किया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मार्च

$
0
0
गरीब मजदूर को खुषहाल जीवन देना मेरा लक्ष्य-भार्गव
439 पट्टे हुए मंजूर विधायक ने हितग्राहियों को बंाटे
vidisha news
विदिशाः म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने वचन को निभाते हुए आवासहीन शासकीय भूमि पर काबिज परिवारों को मालिकाना हक देने के भू-अधिकार पत्र देने का कार्य शुरू कर दिया है। विधायक शषांक भार्गवके निर्देष पर जिला प्रषासन ने 439 परिवारों का चयन किया है। आज प्रातः 11 बजे से जतरापुरा एवं 12 से टीलाखेडी में समारोह पूर्वक विधायक श्री शषांक भार्गव ने हितग्राहियों को भू-अधिकार-पत्र (पट्टे) का वितरण किया साथ ही सरकार द्वारा विधवा पेंषन वृद्धावस्था पेंषन 300रू से बढोतरी कर 600रू कर दी है जो अप्रेल माह से हितग्राहियों के खाते में स्वतः ही प्राप्त होगी। इसके स्वीकृति पत्र भी सामाजिक सुरक्षा पेंषन हितग्राहियों को प्रदान किए गए। विगत दिनों विधायक शषांक भार्गव जी के निर्देषन में शहर के कई स्थानों पर षिविर लगाकर कर्मकार मंडल के आवेदन जमा किए गए थे। इनमें प्राप्त मजदूरों के कार्ड का वितरण भी किया गया। इन कार्यक्रमों में विषिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र यादव, सुरेष बाबू पाठक, असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय कटारे, दीवान किरार, अनुज लोधी, पार्षद डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, विजयकांत रैकवार, गजेन्द्र रघुवष्ंाी, मंडलम अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, षिवराज पिपरोदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम शर्मा ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि गरीब मजदूर के लिए छत की व्यवस्था करना मुष्किल कार्य है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का वादा आज हम पूरा करने जा रहें है। शहर के कई हिस्सों से पट्टा देने की मांग पिछले कई वर्षो से लगातार उठ रही थी लेकिन पिछली सरकार ने इच्छाषक्ति का अभाव था। मैंने जिला प्रषासन से बात कर सर्वे करवाया और प्रथम चरण में 439 पात्र परिवारों का चयन कर आज उन्हें भू स्वामी बना दिया। लोकसभा चुनाव के बाद पूरे शहर के शासकीय भूमि पर काबिज परिवारों व आवासहीन परिवारों का सर्वे करवाकर पट्टे वितरित करवाए जाएंगे। विधवा बहनों व वृद्धजनों को अप्रैल माह से दुगनी सामाजिक सुरक्षा पेंषन प्राप्त होगी। शहर के हर गरीब मजदूर को खुषहाल जीवन देना कांग्रेस पार्टी और मेरे जीवन का लक्ष्य है।  समारोह में भू-अधिकार पत्र प्राप्त करने वाले वार्ड 39 टीलाखेडी के हितग्राही सूर्यकांत, शषिकांत की धर्मपत्नियां, श्रीमती मोहनबाई कुषवाह, भगवानसिंह सैनी ने पट्टा प्राप्त करने के बाद बताया आज का दिन उनके जीवन का सबसे यादगार दिवस है। वर्षो से मकान मालिक बनने का सपना आज विधायक भार्गव जी के प्रयासों से पूरा हुआ है।  इस अवसर पर शेरसिंह दंागी, पूर्व पार्षद दुर्जनसिंह कुषवाह, धन्नालाल कुषवाह, सुनील शर्मा, शांतिबाई कुषवाह, जावेद खान, नरेन्द्र राजपूत, लालू लोधी, अल्लू भदौरिया, नीलेष तौमर, नफीस पठान, कोमल जाटव, कमलेष साहू, दीपक दुबे, अभिराज शर्मा सहित सैकडों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें। 

दुमका : सुनील वर्णवाल ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

$
0
0
sunil-varnval-inspect-system
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल ने बासुकीनाथ धाम पहुँचकर श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उप विकास आयुक्त दुमका ने उन्हें विस्तृत रूप से श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने उन्हें बताया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कई सारी व्यवस्थाये की जाती है। श्रद्धालुओं के निः शुल्क आवासन केंद्र ,टेंट सिटी का भी निर्माण किया जाता है साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं। सचिव सुनील वर्णवाल ने इस दौरान नव निर्मित प्रशासनिक भवन का भी अवलोकन किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्यू कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए ताकि श्रावणी मेला से पूर्व क्यू कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाये और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को कैसे और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए इसका ब्लू प्रिंट तैयार करें। उन्होंने कहा कि बाबा धाम तथा बासुकीनाथ धाम में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुँचते है। इसे ध्यान में रखते हुए  कार्य करें ताकि श्रद्धालु सरकार की एक बेहतर छवि लेकर वापस जाएं।  इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवम कई आवश्यक निदेश दिया। इस अवसर पर संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त भगवान दास  ने  मोमेंटो एवं दुमका जिला पर बने कॉफी टेबल बुक भेट किया। इस अवसर पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images