Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार : वासभूमि स्वामित्व कानून निर्माण के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन

0
0
आजादी के 71 सालों में आबादी का बड़ा भाग यदि जीवन की सबसे बुनियादी जरूरतों में शामिल वास की भूमि से भी बडी आबादी वंचित रह गयी है । उन्हें इसके लिए सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड रहा है । जो किसी भी दृष्टिकोण से मानवीय नहीं कहा जा सकता है । बिहार की आबादी में बहुत बडा हिस्सा ऐसे लोगों का है जिसके सर पर एक अदद छत के लिए भूमि नहीं है ।  

land-law-fight
पटना,10 मार्च। स्थानीय मिलर उच्च विद्यालय, वीरचंद पटेल पथ, पटना में दलित अधिकार मंच द्वारा ‘‘वासभूमि स्वामित्व कानून निर्माण के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन’’ का आयोजन संपन्न हुआ । सम्मेलन में बिहार के विभिन्न जिलों के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावे अभिवंचित समुदाय के 10 हजार भूमिहीनों ने भाग लिया ।  सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि आवास की वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर सडक, रेलवे मार्ग, तटबंध, श्मशान में बसे लोगों को अपने घरों से बेदखल कर दिया जाना, निःसंदेह मानवाधिकार का उल्लंघन है । आजादी के 71 सालों में आबादी का बड़ा भाग यदि जीवन की सबसे बुनियादी जरूरतों में शामिल वास की भूमि से भी बडी आबादी वंचित रह गयी है । उन्हें इसके लिए सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड रहा है । जो किसी भी दृष्टिकोण से मानवीय नहीं कहा जा सकता है । बिहार की आबादी में बहुत बडा हिस्सा ऐसे लोगों का है जिसके सर पर एक अदद छत के लिए भूमि नहीं है ।

बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की 65.55 प्रतिशत आबादी है । जिसमें 1 करोड 16 लाख 52 हजार 296 परिवारों के पास जमीन नहीं है । गैर सरकारी आंकडों के अनुसार आवासीय गृहविहीन परिवारों की बिहार में संख्या 35 लाख है। भूमि सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय रहा है । बिहार में सामाजिक न्याय एवं न्याय के साथ विकास की सरकार बिते तीस सालों से भी अधिक रही है, किन्तु इन भूमिहीनों को आत्म सम्मान के बजाय सरकारी उपेक्षा एवं सामाजिक हिकारत मिली है । लाखों की तादाद में आवासीय भूमिहीनों को सरकार से महज वासभूमि के लिए नारे लगाते हुए प्रखंड से लेेकर राजधानी की सडकों पर देखा जा सकता है । इन आवासीय भूमिहीनों को कभी अतिक्रमण के नाम परतो कभी साफ-सफाई के नाम पर हटाने, उजाडने का प्रयास भी होता रहता है । ये घर से बेघर होते रहते हैं ।

 बिहार राज्य आवासीय भूमि अधिकार अधिनियम 2019 सभी ग्रामीण गरीब परिवारों को आवास के लिए कम से कम 10 डिसमिल भूमि का अधिकार देता है । नियमानुसार यह अधिकार समय सीमा के अन्दर योजना बद्व तरीेके से जबावदेही पूर्वक एक निश्चित समय -सीमा में पूरे किए जाने पर भी बल देता है । गौरतलब है कि देश की आजादी के बाद बिहार भूमि सुधार कानून बनाने बाला पहला राज्य है । अनेक कानून भी बनाए गए । लेकिन सामाजिक भेदभाव एवं छूआछूत से पीडित अभिवंचित समुदाय के गरीब एवं खेतीहर मजदूरों के आज तक वासभूमि के लिए कानून नहीं बनाया? असमान भूस्वामित्व की वजह से महिला, दलित, आदिवासी एवं समाज के अन्य पिछडे समुदायों को भेदभाव का शिकार होना पडता है। माननीय सवोच्च न्यायालय ने अपने आदेशों में यह रेखांकित किया है कि किसी भी व्यक्ति के सर के उपर छत होना उसका मानवाधिकार है । यह व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है जो उसके सम्मान के साथ जीवन जीने की परिस्थिति का निर्माण करता है । बिहार सरकार भी यह स्वीकार करती है । सरकार यह मानती है कि मकान एवं खाद्य सुरक्षा के लिए भूमि का होना नितांत जरूरी है । भारतीय संविधान भी पहचान एवं आत्मसम्मान से जीवन जीने की गारंटी देता है । 

दलित अधिकार मंच की मांग 
1. राज्य में वास की भूमि स्वामित्व कानून बनाये जाएं । 
2. भूदान एवं सीलिंग की जमीन की समीक्षा कर शेष जमीन दलित भूमिहीनों को वितरित की जाए । 
3. सभी जमीनों का मालिकाना अधिकार परिवार के वयस्क महिला सदस्य के नाम पर दी जाए। 
4. दलित एवं आदिवासियों पर होने वाले अत्याचारों की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से रोक लगायी जाए। 
5. एससीएसपी/टीएसपी के तहत प्राप्त होने वाले निधि को कानून बना कर इसके नियोजन, आवंटन तथा सही इस्तेमाल की रूप-रेखा बनाई जाए। 

मुख्य अतिथी मानव अधिकार कार्यकर्ता संदीप चाचरा , प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिलेश्वर राम , संचालनकर्ता सौरभ कुमार , महासचिव दीपचंद दास , वरिष्ठ सदस्या सुमित्रा जी, राज्य संचालन विनय ओहदार, भोजन का अधिकार से रूपेश जी, एकता परिषद के प्रदीप प्रियदर्शी, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के पंकज श्वेताभ, फादर अन्तु, विधासागर, योगेन्द्र, नारायण, धंनजय जी, विमला जी, डा. शरद जी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 

बेगुसराय : साहेबपुर कमाल का प्रवेश सेमीफाइनल में

0
0
sahebpur-kamal-semifinal
अरुण कुमार (आर्यावर्त) स्मृति शेष नरेश्वर प्रसाद - मणि कुमार सिंह के सम्मान मे बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ग्रीन पार्क उलाव मे आज पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला बी आर सी सी टाउनशिप और साहेब पुर कमाल के बीच खेला गया | टाॅस जीतकर बीआर सी सी की टीम 19 वे ओभर मे 101 रन पर आउट हो गयी | टाउनशिप की ओर से वागीश आनन्द ने 26, असीम डेका 18 , कप्तान विनोद चौधरी ने 15 रन का योगदान दिया | एस कमाल की ओर से राजीव ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि सुनील ने 3 तथा रवि को 1 विकेट मिला |  जबाब मे एस कमाल की टीम ने 14 वे ओभर मे इस लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से बनाकर अपना स्थान सेमीफाइनल मे सुरक्षित किया | राजीव 50 रन पर नाबाद रहे जबकि प्रकाश 27 रन पर नाॅट आउट रहे | बी आर सी सी की ओर से कैलाश को एकमात्र सफलता मिली |  आज के मुकाबले के निर्णायक राजेश जूनियर व बंटी कुमार थे | ग्राउन्ड संयोजक के रूप मे भूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि कुमार थे | इस मैच के देखने के लिए काफी दर्शको की भीड उपस्थित थी।

दुमका : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार-प्रसार

0
0
prd-spread-information-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क विभाग दुमका द्वारा प्रखण्ड एवं पंचायत में प्रत्येक दिन का रुट चार्ट निर्धारित कर एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। जरमंुडी प्रखंड के घोरमारा गांव में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर किया गया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को विडियो क्लीप दिखा कर जागरूक किया जा रहा है। इनमें मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया। 

बिहार : अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के द्वारा भक्तिमय "मुसीबत "

0
0
christian-bhajan-musibat
पटना,10 मार्च।महा पर्व गुड फ्राइडे की तैयारी से सम्बंधित भक्तिमय कार्यक्रम ईसाइयों द्वारा प्रारम्भ हो गया है। इस दौरान आज अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा प्रभु येशु द्वारा उठाए गए कष्टों तथा क्रूस पर मृत्यु प्राप्त करने से पहले उनकी कष्टमय यात्रा को भक्तिमय "मुसीबत"नामक भजन एवं प्रार्थना का कार्यक्रम आज कमल डेविड के निवास स्थान क्रिश्चियन कॉलोनी, कुर्जी में कराया गया।जिसमें क्षेत्र के ईसाई गण शामिल हुए।इस भजन को गाने में संघ के महा सचिव एस. के.लॉरेंस के साथ साथ क्लारेंस हेनरी,करुणा कमल, कमल डेविड,जोसेफ फ्रांसिस, रंजीत,नीरज,  रीता,प्रवीण,प्रकाश,जॉर्ज तथा कई लोगों का सहयोग रहा।श्री लॉरेंस ने बताया कि प्रभु येशु ने मानव जाति के  कल्याण एवं उन्हें पापों से मुक्ति दिलाने हेतु निर्दोष होते हुए भी  क्रूस पर अपना बलिदान दिया था।इस उपलक्ष्य में ईसाई समुदाय गुड फ्राइडे का त्यौहार मनाते हैं।इसकी   तैयारी हेतु चालीस दिनों तक समुदाय के लोग उपवास परहेज रखते हुए दान पुण्य तथा साकारात्मक कार्य करते हुए इससे सम्बंधित धार्मिक कार्यों  में शामिल होते हैं। ज्ञात हो कि गुड फ्राइडे की तैयारी के रूप में ईसाई बहुल इलाकों में हर बुधवार तथा शुक्रवार को भी यह भक्तिमय कार्यक्रम किया जाता है।कैथोलिक समुदाय में 06 मार्च 2019  को राख बुध के त्यौहार को चर्चों में मनाया।इस दिन से ही गुड फ्राइडे की तैयारी प्रारम्भ हो गयी।इस दिन चर्चों में धर्म गुरुओं ने मिस्सा के दौरान भक्तजनों के माथे पर पवित्र राख को क्रूस के चिन्ह के रूप में लगाते हुए,उन्हें यह स्मरण दिलाया कि हे मानव,तू मिटटी से बना है,मिटटी में मिल जाएगा।ज्ञात हो कि इन दिनों ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे के दिन तक भक्तिमय कार्यक्रम में शामिल होते हैं।उपवास तथा परहेज रखते हैं तथा दान पुण्य का कार्य भी करते हैं।

मधुबनी : डीएम ने किया चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल और पत्रकारों संग बैठक

0
0
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन

dm-madhubani-meeting-with-political-party-and-media
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 10,मार्च, निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2019 की घोषणा के पष्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी शीर्षत कपिल अषोक के द्वारा रविवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिषा-निदेषों की जानकारी दी गयी।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन का चुनाव का षिड्युल निर्गत किया जा चुका है। जिसके अनुसार 7 चरणों में चुनाव कार्य संपन्न कराया जाना है। जिसमें तीसरे चरण में दिनांक 23.04.2019 को झंझारपुर एवं पांचवें चरण में दिनांक 06.05.2019 को मधुबनी में मतदान कार्य कराये जाने की जानकारी दी गयी। मधुबनी जिले में कुल मतदाताओं की संख्या-3014211 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-1591950 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-1446327 तथा अन्य मतदाता-109 है। तथा मतदान केन्द्रों की संख्या-3169 है। रिटर्निंग आॅफिसर की संख्या-2 है। जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-06,मधुबनी के निर्वाची पदाधिकारी शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07,झंझारपुर के दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी है। सेक्टर पदाधिकारियों की संख्या-292 है। बी0एल0ओ0 की संख्या-3169 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से शत-प्रतिषत मतदान कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन मधुबनी जिले में शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष निर्वाचन कार्य कराने को लेकर संकल्पित है। खासकर जिले में लगभ 44000 पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाता है। जिन्हें सुगम मतदान हेतु प्रषासन के द्वारा कार्य किया जा रहा है। साथ ही सोषल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार पर विषेष रूप से निगरानी की जायेगी। एवं भ्रामक सूचना प्रेषित करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिसकी निगरानी के लिए सोषल मीडिया निगरानी सेल का गठन किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि आदर्ष आचार संहिता को सख्ती से लागू कराना प्रषासन की प्राथमिकता में है। जिसके विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर,दीवार लेखन, गाड़ी पर अनाधिकृत नेम प्लेट,झंडा इत्यादि को हटाने का निदेष दिया गया। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,प्रेस,एवं प्रषासन तथा आम लोगों को भी आदर्ष आचार संहिता का पालन करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को आदर्ष आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का भी निदेष दिया गया। निर्वाचन कार्य को लेकर 21 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसके नोडल पदाधिकारी संबंधित कोषांगों के कार्यो का ससमय निष्पादन कराना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का भी निदेष दिया। जिला मतदाता हेल्पलाईन के माध्यम से संपर्क कर लोग निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं हेतु मतदाता हेल्पलाईन के नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते है।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी लोगों को आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित जियो टैग तस्वीर भेजने पर त्वरित कारवाई करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है,वे अभी भी प्रपत्र-06 भरकर जमा कर सकते है। जिससे उनका नाम भी मतदाता सूची में जुड़ जायेगा। निर्वाचन विभाग द्वारा रंगीन उपलब्ध कराया जायेगा।

मंदिर वहीं और निर्धारित प्रारूप में ही बनेगा : आरएसएस

0
0
comited-to-ram-mandir-rss
ग्वालियर (मध्यप्रदेश), 10 मार्च, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के बारे में संघ का दृष्टिकोण बदला नहीं है। मंदिर अयोध्या में वहीं और निर्धारित प्रारूप में ही बनेगा। आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की यहां रविवार को समाप्त हुई तीन दिवसीय वार्षिक बैठक के बाद राममंदिर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में संघ के सरकार्यवाह भय्या जी जोशी ने कहा, ‘‘राममंदिर निर्माण को लेकर हमारी भूमिका निश्चित है। अयोध्या में राममंदिर बनेगा, निश्चित स्थान पर बनेगा और निर्धारित प्रारूप में ही बनेगा। उस पर कोई समझौता नहीं होगा।’’  उन्होंने कहा कि राममंदिर बनने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्यस्थता समिति के गठन को लेकर पूछे गये सवाल पर जोशी ने कहा कि संघ ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करता है। न्यायालय और सरकार से संघ की अपेक्षा है कि मंदिर निर्माण की बाधाओं को शीघ्रातिशीघ्र दूर किया जाए। ऐसी अपेक्षा है कि समिति के सदस्य हिन्दू भावनाओं को समझकर आगे बढ़ेंगे।  उन्होंने कहा कि सत्ता संचालन में बैठे लोगों का राममंदिर को लेकर विरोध नहीं है, और उनकी प्रतिबद्धता को लेकर भी कोई शंका नहीं है। जब उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से राममंदिर निर्माण के लिए क्या कोई कदम नहीं उठाए गये, तो इस पर जोशी ने कहा, ‘‘सरकार ने मंदिर का विरोध नहीं किया। सरकार से आशा थी कि वह राममंदिर के लिए अध्यादेश लाएगी, लेकिन नहीं ला सकी। इसके बाद भी सरकार मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।’’  श्री-श्री रविशंकर को इस मामले में मध्यस्थता के लिए शामिल किये जाने पर उन्होंने कहा कि वे यह काम करें और सब पक्षों की बातें सुनें। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राममंदिर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई।

जवानों के परिवारों को बतायें कि मसूद अजहर को किसने रिहा किया : राहुल गाँधी

0
0
tell-army-faimily-who-leave-masood-said-rahul-ganmdhi
नयी दिल्ली, 10 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिवारों को बतायें कि मसूद अजहर को किसने रिहा किया जिसके जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। गांधी ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि वह वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ही थे जो ‘‘हत्यारे’’ अजहर को सौंपने के लिए कंधार गए थे। अजहर और कुछ अन्य आतंकवादियों को भारत सरकार ने दिसम्बर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या आईसी..814 के 150 से अधिक बंधकों के बदले रिहा किया था। उक्त उड़ान को अपहृत करके कंधार ले जाया गया था। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी कृपया हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों के परिवारों को बतायें कि हत्यारे मसूद अजहर को किसने रिहा किया? उन्हें यह भी बतायें कि आपके वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ही यह समझौता करने वाले थे जो हत्यारे को पाकिस्तान को सौंपने के लिए कंधार गए थे।’’  जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

इथोपियन एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत

0
0
ethiopian-airlines-crash-157-dead
अदीस अबाबा, 10 मार्च, इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई। एयरलाइन और सरकारी प्रसारणकर्ता ने यह जानकारी दी। अभी इसकी जानकारी नहीं है कि बोइंग 737-8 एमएएक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह क्या है। यह विमान नया था और नवंबर में ही एयरलाइन को सौंपा गया था। सरकारी इथोपियन एयरलाइंस अफ्रीका में सबसे अच्छी एयरलाइन मानी जाती है। वह अपने आप को अफ्रीका की सबसे बड़ी विमानन कंपनी बताती है।  एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि जानकारी के मुताबिक विमान में 149 यात्री और आठ क्रू सदस्य सवार थे। विमान केन्या की राजधानी जाने के रास्ते पर अदीस अबाबा से उड़ान भरने के छह मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना सुबह आठ बजकर 44 मिनट पर अदीस अबाबा के दक्षिण में करीब 50 किलोमीटर दूर बिशोफ्टू या देबरे जिएत में हुई। एयरलाइन ने कहा, ‘‘खोज एवं बचाव अभियान चल रहा है और हमारे पास किसी के जीवित बचे होने या हताहतों के बारे में कोई पुष्ट सूचना नहीं है।’’  इथोपिया के प्रधानमंत्री कार्यालय ने अलग से जारी एक बयान में पीड़ित परिवारों के प्रति ‘‘गहरी संवदेनाएं’’ जताई। सरकारी प्रसारणकर्ता ईबीसी ने बताया कि सभी यात्रियों की मौत हो गई और यात्रियों में 33 देशों के नागरिक शामिल हैं। इथोपियन एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों में केन्या के 21 और इथोपिया के 17 नागरिक शामिल हैं। केन्या के परिवहन मंत्री जेम्स मचारिया ने पत्रकारों को बताया कि केन्या के अधिकारियों को अभी यात्रियों की सूची नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि परिवार और दोस्तों के लिए एक आपात व्यवस्था बनाई गई है। केन्या के राष्ट्रपति उहुरु केन्याटा ने कहा, ‘‘विमान में सवार लोगों के परिवार और उनसे जुड़े लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’  गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस के यात्री विमान की आखिरी बड़ी दुर्घटना 2010 में हुई थी जब विमान बेरुत से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में सवार सभी 90 लोगों की मौत हो गई थी। 

ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी, दिल्ली में होगी निर्णायक जंग

0
0
australia-beat-india-in-mohali
मोहाली, 10 मार्च, ओपनर शिखर धवन के (143) रन की शानदार शतकीय वापसी पर ओपनर उस्मान ख्वाजा (91), पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की जबरदस्त पारियों ने पानी फेर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर वाला चौथा वनडे रविवार को चार विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। सीरीज का फैसला अब 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें मैच से होगा। शिखर धवन (143) के शतक और उपकप्तान रोहित शर्मा (95) के बेहतरीन पारी तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 193 रन की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट पर 359 रन बनाकर भारतीय समर्थकों को मायूस कर दिया जो टीम से जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे।  टर्नर को मात्र 43 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों से सजी नाबाद 84 रन की मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत, सरकार का बदलना जरूरी: कांग्रेस

0
0
congress-welcome-ec-dissision
नयी दिल्ली 10 मार्च, कांग्रेस ने आम चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि मोदी सरकार के पांच साल असफलताओं से भरे रहे हैं और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है इसलिए देश की जनता 23 मई को इस सरकार को बदल देगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद यहां संयुक्त सवाददाता सम्मेलन में कहा कि काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है, देश की जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है और वह मोदी सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को चार मार्च को चुनाव की तारीखों का एेलान करने वाले थे लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें भी मोदी सरकार का हस्तक्षेप रहा होगा इसलिए देर से चुनाव की तारीखों की घोषणा की गयी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को लुभाने के लिए कई घोषनाएं की लेकिन वह भूल गये कि काठ की हांडी दोबारा चढ़ने वाली नहीं है।  कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में इस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है। सत्ता में आने से पहले 80 लाख करोड़ रुये काला धन वापस लाने, दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, 15 लाख रुपये हर व्यक्ति के खाते में डालने, किसानी की आय बढाने अौर महिलाओं की सुरक्षा का वादा किया था कि लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी अब इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, सेना के शौर्य और बलिदान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष पर सुरक्षा बलों के शौर्य का सबूत मांगने का आरोप लगा रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में कहा,
--बिगुल बजा है,
--अब जनता की बारी है,
--झूठ से लड़ने की,
--पुरजोर तैयारी है।,
--झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,
--कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।”--
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार शाम को सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में और मतगणना 23 मई को होगी।

लोकसभा चुनाव की घोषणा, लोकतंत्र का पर्व : मोदी

0
0
ok-sabha-election-announcement-festival-of-democracy-modi
नयी दिल्ली, 10 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए सभी देशवासियों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।  श्री मोदी ने विशेष रूप से नये मतदाता बने युवाओं से बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करने का आह्वान करते हुए रविवार को उम्मीद जतायी कि इन चुनावों में मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक होगा। उन्होंने निर्वाचन आयोग, सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को शुभकामनायें दी जो स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि देश को निर्वाचन आयोग पर गर्व है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को खारिज कर दिया। लोगों में संप्रग के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत कमियों के लिए काफी आक्रोश था। भारत का आत्मविश्वास सबसे निचले स्तर पर आ गया था और जनता देश को इस गिरावट तथा निराशा से उबारना चाहती थी।  पिछले पांच वर्षों ने यह दिखा दिया है कि 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और साझीदारी से वह सब कुछ संभव हो गया है जो पहले असंभव माना जाता है।  उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और उम्मदीवारों को चुनाव के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा, “ हम सभी अलग-अलग दलों से हो सकते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक होना चाहिए- भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण।”  निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में और मतगणना 23 मई को मतगणना कराने की आज घोषणा की।

लोकसभा चुनाव 2019 कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु

0
0
main-points-of-the-lok-sabha-election-program
नयी दिल्ली 10 मार्च, चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए रविवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जिसके मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं..

.. मतदान सात चरणों में. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 
.. मतगणना 23 मई को 
.. 90 करोड़ मतदाता 
.. 2014 की तुलना में 8.43 करोड़ नये मतदाता
.. 1.5 करोड़ मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु के 
.. किन्नर मतदाता 38325
.. विदेश में रहने वाले मतदाता 71735 
.. सैन्य मतदाता 1677386
.. 99.36 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र 
.. 99.72 प्रतिशत मतदाता सूची फोटो के साथ
.. दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि वाली मतदाता सूची 
.. उम्मीदवार का यदि कोई आपराधिक रिकार्ड है तो सार्वजनिक करना होगा 
.. मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान लाउडस्पीकर से प्रचार पर प्रतिबंध
.. प्रचार की अवधि में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर इस्तेमाल पर प्रतिबंध
.. सभी ईवीएम होंगी वीवीपैट से जुड़ी 
.. 17.4 लाख वीवीपैट
.. ईवीएम पर उम्मीदवार का नाम तथा फोटो 
.. शिकायत के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर 
.. उत्तर प्रदेश. बिहार और पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में मतदान 
.. जम्मू-कश्मीर में मतदान पांच चरणों में 
.. मध्यप्रदेश. ओडिशा.झारखंड और महाराष्ट्र में चार चरणों में 
.. छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरणों में 
.. कर्नाटक..मणिपुर.राजस्थान और त्रिपुरा में दो चरणों में
.. अंडमान . निकोबार . आंध्र प्रदेश . अरुणचाल प्रदेश . दादरा एवं नगर हवेली . दमन एवं दीव. चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश. मेघालय .मिजोरम. नागालैंड. दिल्ली. पुड्डुचेरी. पंजाब. गोवा. तमिलनाडु. उत्तराखंड. सिक्किम. केरल और हरियाणा में एक ही चरण में मतदान
.. सबसे अधिक 115 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान
.. सबसे कम 51 सीटों पर पांचवें चरण में मतदान 
.. सबसे अधिक 3183325 मतदाता मलकानगिरि(ओडिशा)में
.. सबसे कम 49922 मतदाता लक्षद्वीप में 
.. देश में आदर्श आचार संहिता लागू

बिहार में 7 चरणों में होंगे चुनाव, जानें आपके क्षेत्र में कब होगी वोटिंग

0
0
bihar-election-7-phase
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, वहीं 23 मई को वोटों की गिनती होगी. इस बार बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ऐलान किया कि देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है.वहीं, बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा. आइए जानते हैं कि बिहार में आपकी लोकसभा सीट पर कब वोट डाले जाएंगे.

पहला चरण: 11 अप्रैल को 4 सीट  (औरंगाबाद, गया, नवादा, जमूई)
दूसरा चरण: 18 अप्रैल को 5 सीट  (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर)
तीसरा चरण: 23 अप्रैल को 5 सीट  (झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया)
चौथा चरण:   29 अप्रैल को 5 सीट  (दरभंगा , उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय ,मुंगेर)
पांचवां चरण: 6 मई को 5 सीट       (सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, सारण, हाजीपुर)
छठा चरण:   12 मई को 8 सीट     (वाल्मीकिनगर, प. चंपाराम, पू, चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज सिवान. महाराजगंज)
सातवां चरण: 19 मई को 8 सीट   (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद )लोकसभा सीट            चुनाव की तारीख
सासाराम- 19 मई
काराकट- 19 मई
औरंगाबाद- 11 अप्रैल
गया- 11 अप्रैल
नवादा- 11 अप्रैल
जमुई- 11 अप्रैल
मुंगेर- 29 अप्रैल
नालंदा- 19 मई
पटना साहिब- 19 मई
पाटलिपुत्र- 19 मई
आरा- 19 मई
बक्सर- 19 मई
जहानाबाद- 19 मई
सुपौल- 23 अप्रैल
अररिया- 23 अप्रैल
किशनगंज-18 अप्रैल
कटिहार-18 अप्रैल
पूर्णिया-18 अप्रैल
भागलपुर-18 अप्रैल
बांका-18 अप्रैल
मधुबनी-6 मई
झंझारपुर- 23 अप्रैल
मधेपुरा- 23 अप्रैल
दरभंगा-29 अप्रैल
समस्तीपुर-29 अप्रैल
बेगूसराय-29 अप्रैल
खगड़िया- 23 अप्रैल
शिवहर-12 मई
सीतामढ़ी-6 मई
मुजफ्फरपुर-6 मई
महाराजगंज-12 मई
सारण-6 मई
हाजीपुर-6 मई
उजियारपुर-29 अप्रैल
वाल्मीकिनगर-12 मई
पश्चिम चंपारण-12 मई
पूर्वी चंपारण-12 मई
वैशाली-12 मई
गोपालगंज-12 मई
सीवान-12 मई

मैं झूठे आश्वासन नहीं देता : गडकरी

0
0
never-false-promiss-gadkari
नागपुर, 10 मार्च, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि वह झूठे आश्वासन नहीं देते और ईमानदारी एवं पारदर्शिता जैसे मूल्य लंबी दौड़ में काम आते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधारों का जरिया है। नागपुर के सांसद गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति एक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है, जहां लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक काम करना पड़ता है। राजनीति में करियर बनाने के लिए जरूरी गुणों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, ‘‘मैंने राजनीति को कभी अपने करियर के तौर पर नहीं चुना। मेरे शुरुआती दिनों से ही मैं राजनीति को सामाजिक एवं आर्थिक सुधार का जरिया मानता रहा हूं, जिसके जरिए मैं देश, समाज एवं गरीबों के लिए कुछ कर सकता हूं। राजनीति में किसी गुण की जरूरत नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि राजनीति ईमानदारी से की जानी चाहिए। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं झूठे आश्वासन नहीं देता और जब मैं कहता हूं कि मैं करूंगा तो मैं करता हूं...और अगर नहीं कर सकता तो साफ कह देता हूं कि नहीं कर सकता। ईमानदारी, पारदर्शिता, धैर्य, गुण और काम को लेकर प्रतिबद्धता जैसे मूल्य लंबी दौड़ में काम आते हैं।’’ 

पुलवामा में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए

0
0
two-militant-killed
श्रीनगर, 10 मार्च, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।  रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके के पिंगलिश में घेरेबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।  उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई।  प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ जारी है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मार्च

0
0
राष्ट्र जागरण मंच ने तत्वादान मे हुआ युवा सम्मेलन समपन्न

पारा --राष्ट्र जागरण मंच के तत्वादान मे आज पारा नगर मे युवा सम्मेलन स्थानिय सरस्वती शिशु मंदिर मे समपन्न हुआ। सम्मेलन मे मुख्य अतिथि हिन्दु जागरण मंच के घार विभाग संयोजक हरीओम शर्मा लाखनसिह राजपुत व उमेश सेतन थें। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्र जागरण मंच के तत्वादान मे आयोजित एक दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रागण मे रखा गया था । जिसमे पारा नगर सहीत आसपास के ग्रामीण अंचल के सेकडो युवाओ भाग लिया। उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए हिन्दु जागरण मंच के धार विभाग संयोजक हरीओम शर्मा ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता को विपरीत परिस्थितियो मे बनाए रखे। अलग अलग जाति मे न बंट कर संगठीत रहे केवल एक जाति हिन्दु ही माने। हिन्दुत्व की भावाना से काम करे। न कोई अगडा हे न काई पिछडा मानव मात्र सभी एक समान हे। देश की अस्मीता पर आंच न आने दे। देश के लिए सरहद पर अपनी जान न्योछावर कर रहे। सेनिको व उनके परिवार को सम्मान दे। जीतना बन सके देश हित मे काम करे। आज भारत की साख पुरे विश्व मे बडी हे। इस साख बानए रखने मे अपना अमुल्य योग दान देवे। समापन पर कार्यक्रम का आभार ज्ञानसिह भाटी ने माना।

ग्राम रोटला मे श्री मद,भागवत भागवत ज्ञान कथा का पांचवा दिन
  किसी कार्य को करने के लिए मन का एकाग्र होना जरुरी-- स्वामी प्रणवानंद
jhabua news
पारा -- विगत चार दिनो झाबुआ जिले के अंचल मे ग्राम रोटला मे चल रही संगीतमयी श्रीमद भागवत ज्ञान कथा मे 1008 महामंडलेश्वर स्वामी  प्रणवांनदजी ने आज कथा के पांचवे दिन बताया कि आप का मन यथावत हे या नही कथा में या अन्य काम करते हे तो आपका मन एकाग्रह होना चाहिये । दुसरा यादो का संकलन होना चाहीए। अगर आप कहि बैठ कर कथा सुनाते तो कथा का याद रहना जरूरी है। नही तो आप किसी काम के नही हो यादो का सबसे बड़ा हिसा दो हे वह आँख , कान हे । हमारे सनातन धर्म में ही धर्म का ही बड़ा महत्व है । भारत  एक ऐसा देश हे जहाँ हर रोज उत्सव ही उत्सव हे । भगवान के जन्म का बडे शहरो से बड़ा उत्सव मनाया जाता हे। गांव में हर भक्त बालक बालिका चखने के लिए माखन लाये। , भगवान सुदामा के गाँव का नाम था आनन्दी । आनन्दी माॅ इन्द्रा गांघी की गुरु थी ,वह जन्म के समय रोय नही तब लोगो ने पूछा की आप रोय नही तो उन्हाने बोला की में झोपड़ी में पैदा हुयी हु। भगवान पैदा होते ही भगवान लगने लगते है। भगवान राम को भगवान हाने का बोध तो बड़े होने पर तप करने से पता चला है ।  हमे दूसरे की चीज नही हड़पना चाहिए ।  भगावन ने कहा कि हम लेते है पर हम देते नही हें। भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्व की लीला रची और एक ऊगली पर गोवरधन पर्वत को उठाया। ओर भारी वर्षा से वृन्दावन वासीयो की रक्षा करी।  कथा के समापन पर आरती व महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर धर्म रक्षक के प्रमुख वालसिह मसानिया व उनके सहयोगी सदस्य सहीत बडी संख्या मे श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित थे। प्रति दिन की तरह कथा समाप्ती के पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया गया था जिसमे उपस्थित श्रद्धालुओ भोजन प्रसादी गृहण की।

50 से अधिक महिलाओं को उत्कृष्ट सेवा अलंकरण एवं विषिष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया
ज्ञान रागिनी, ना-जायज का दर्द, शब्द सुमन काव्य संग्रह का हुआ भव्य विमोचन, गरिमामय रूप से संपन्न हुआ अखिल भारतीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह
jhabua news
झाबुआ। 10 मार्च रविवार को देष की प्रथम षिक्षिका प्रतिभाबाई फूले की पुण्ययतिथि पर अखिल भारतीय मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन झाबुआ के पैलेस गार्डन पर रखा गया। जिसमें विषेष रूप से देषभर की 50 से अधिक योग, षिक्षा, आध्यात्म, समाजसेवा, धर्म के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त महिलाओं को उत्कृष्ट सेवा अलंकरण एवं विषिष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। सबसे उत्कृष्ट एवं अनुपम सम्मान झाबुआ जिले के वीर सपूत स्व. भगवानसिंह मिंडकिया की माताश्री नंदीबाई रामसिंह का हुआ। साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना की अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी की पुस्तिका ‘‘ज्ञान रागिनी’’, वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी के काव्य संग्रह ‘‘ना-जायज का दर्द’’,ं श्रीमती अर्चना राठौर की काव्य-कृत ‘‘शब्द-सुमन’’ एवं राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय सचिव अमृता अवस्थी के काव्य संग्रह का विमोचन देषभर के ख्याति प्राप्त हस्तीयांें द्वारा मिलकर किया गया। इस बीच राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी भी रखी गई। समारोह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. सुवर्णा जाधव, प्रदेष अध्यक्ष महासंघ मुंबई, डाॅ. चेतना उपाध्याय अजमेर, डाॅ. अर्चना झा हैदराबाद एवं डाॅ. प्रतिभा मिश्र भिलाई के साथ विषेष अतिथि के रूप में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) झाबुआ के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केेके त्रिवेदी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अधिकारी झाबुआ डाॅ. आईएस तोमर, शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य सीएस चैहान के साथ श्रीमती डेजीरानी जैन (भोपाल) एवं रमेषप्रसाद शर्मा ‘स्वतंत्र’ इंदौर उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष एवं आयोजन के सूत्रधार डाॅ. प्रभु चैधरी तथा आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने की। शुभारंभ अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वतीजी, शहीद चन्द्रषेखर आजाद एवं प्रतिभाबाई फूल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का स्वागत डाॅ. सुनिता मंडल कोलकत्ता,ं डाॅ जीएस सरोजा (षिमोगा), डाॅ. शैलचंद्रा (धमतरी), सकल व्यापारी संघ झाबुआ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परार्मषदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, गायत्री परिवार से विनोदाकुमार जायसवाल, एवं श्रीमती सुजाता जायसवाल, युवा रोटेरियन निखिल भंडारी, आयोजन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति रांका एवं श्रीमती शारदा सिक्का, सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा, सह-सचिव हरिप्रिया निगम एवं श्रीमती वंदना द्विजेन्द्र व्यास, कोषाध्यक्ष अंजु भंडारी, सह-कोषाध्यक्ष कल्पना सकलेचा आदि ने किया।

जिले के वीर सपूत के परिवार का हुआ सम्मान
उद्घाटन एवं स्वागत सत्र के बाद सबसे प्रथम सम्मान झाबुआ जिले के वीर सपूत स्व. भगवानसिंह मिंडकिया की माताजी नंदीबाई रामसिंह का अभिंदन आयोजन के सूत्रधार डाॅ. प्रभु चैधरी, आयोजन समिति के मार्गदर्षक यषवंत भंडारी, आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, सचिव सुश्री रूक्मणी वर्मा, वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का ने किया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से शहीद वीर सैनिक के सम्मान में भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाए।

चार पुस्तिकओं का हुआ भव्य विमोचन
तत्पष्चात् चार पुस्तिकों में सर्वप्रथम राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी की पुस्तिका ‘‘ज्ञान-रागिनी’’ का विमोचन सभी मंचासीन अतिथियों ने मिलकर किया। पुस्तक के बारे में डाॅ. प्रभु चैधरी ने बताया कि ‘‘ज्ञान-रागिनी’’ में देषभर के साहित्यकारों का परिचय का प्रकाषन है। साथ ही उनकीं प्रसिद्ध कविताएं एवं रचनाएं भी समाहित है। यह पुस्तक देषभर के साहित्यकारों की रचनाओं का महा-समागम है। बाद वरिष्ठ साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ के तीसरे काव्य संग्रह ‘‘ना-जायज का दर्द ’’ का विमोचन हुआ। विमोचन बाद यषवंत भंडारी ने बताया कि यह काव्य संग्रह नाजायज बच्चें के जन्म से लेकर अंतिम क्षण तक की उसकी व्यथा को प्रस्तुत कर करता है। बच्चें की व्यथा और उसकी पीढ़ा को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। अमृता अवस्थी के काव्य संग्रह का विमोचन बाद उन्होंने अपनी पुस्तक के बार में जानकारी दी। सबसे अंत में आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अचना राठौर की काव्य कृति ‘‘शब्द सुमन’’ का विमोचन कृति के बारे में श्रीमती अर्चना राठौर ने बताया। सभी पुस्तिका के रचियताओं का अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंटकर भव्य सम्मान किया गया।

उत्कृष्ट सेवा अलंकरण से ये हुई अलंकृत
समारोह के अंतिम सत्र में उत्कृष्ट सेवा अलंकरण से सबसे पहले अध्यात्म के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से सेवाएं दे रहीं ब्रम्हकुमारी जयंती दीदी झाबुआ, डाॅ. सुनिता मंडल कोलकत्ता, डाॅ. सुवर्णा जाधव, मुंबई, डाॅ. निषा जोषी, डाॅ. सुषीला पाल मुंबई, डाॅ. शैलचंद्रा धमतरी, डाॅ. संगीता पाल कच्छ, डाॅ. रेणु सिरोया उदयपुर, डाॅ. आरती चितकरिया हरिद्वार, श्रीमती अमृता अवस्थी इंदौर, डाॅ. मीनू पांडे भोपाल, डा. षिवा लोहरिया जयपुर, डाॅ. चेतना उपाध्याय अजमेर, डाॅ. अर्चना झा हैदराबाद, श्रीमती डेजीरानी जैन भोपाल, श्रीमती मंुजला मुकाती इंदौर, लोक कलाकार एवं गायक श्रीमती अन्नू भाबर झाबुआ, गायत्री परिवार की श्रीमती नलिनी बैरागी, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे, डाॅ. रूपा भावसार उज्जैन, डाॅ. प्रेरणा मनना उज्जैन, डाॅ. शोभा शोचे उज्जैन को उत्कृष्ट सेवा अलंकरण से आयोजन समिति की सभी महिला पदाधिकारियों के साथ सहयोगी संस्थाओं में इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, राजपूत महिला क्लब, गायत्री परिवार एवं परहित जन सेवा संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

इनको मिला विषिष्ट सेवा सम्मान
बाद विषिष्ट सेवा सम्मान की कड़ी में रोटरी क्लब की पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन श्रीमती शारदा सिक्का झाबुआ, श्रीमती विजिया रायकवार भोपाल, डाॅ. पूर्णिमा मंडलोई इंदौर, सुश्री मोनिकादेवी शामली, श्रीमती रेखा अवस्थी कानपुर, डाॅ. दविन्दर कोरहोरा इंदौर, श्रीमती गीता यादव उज्जैन, डाॅ. प्रियदर्षनी अग्निहोत्री इंदौर, डाॅ. रष्मि थापा इंदौर, डाॅ. मीरा एंथोनी बेतूल, विनीता ओझा रतलाम, रमा टेमले इंदौर, सुश्री प्रगति बैरागी उज्जैन, श्रीमती केषी गुप्ता दिल्ली, डाॅ. दीपा अग्रवाल अजमेर, डाॅ. रजनी मिश्र इंदौर, डाॅ. अर्चना दुबे मुंबई, पूजा भारती नागदा, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, परहित जन सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ की सभी महिलाओं, डाॅ. मनीष शर्मा, राजपूत महिला क्लब की महिलाओं का पुष्पामाला एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सेवा सम्मान-पत्र प्रदान किए गए।

प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए
राष्ट्रीय नागरीलिपि संगोष्ठी के दौरान मुख्य वक्ता हिन्दी अध्ययन शाला विविवि उज्जैन के डाॅ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय देव नागरी लिपि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में इस भव्य सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु रोटरी क्लब ‘मेन’ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, रोटरी क्लब के पूर्व सचिव शैलेन्द्र चैरे, वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, जयेन्द्र बैरागी, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार के साथ जिला आजाद साहित्य परिषद् के पदाधिकारियों में डाॅ. केेके त्रिवेदी, पीडी रायपुरिया, प्रवीण सोनी, प्रदीप अरोरा, एजाज नाजी धारवी का भी सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर हुआ। सम्मान समारोह का सफल संचालन डाॅ. दविन्दर कोरहोरा इंदौर एवं राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना की जिला उपाध्यक्ष गरिमा आचार्य ने किया एवं अंत में आभार आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने माना।

बेगुसराय : नाट्य कला प्रशिक्षण कार्यशाला एमटीएफ

0
0
naty-kala-prashikshan-workshop
अरुण कुमार (आर्यावर्त)एमटीएफ यानी मॉडर्न थियेटर फाउण्डेशन के संस्थापक,संचालक वरिष्ठ रंगकर्मी मो०परवेज यूसुफ के द्वारा विगत 05 मार्च 2019 से चलाए जा रहे हैं,जो कि आगामी 15 मार्च 2019 तक चलेगी।इसमें विभिन्न प्रकार के नाट्य विधाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है इसमें मात्र 20 बच्चों को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया गया था किन्तु अभी वर्तमान में 24 बच्चे इस नाट्य कला कार्यशाला में प्रतिभागी हुए हैं।यह कार्यशाला उन विद्यार्थियों (इच्छुकों) के लिये लगाने का फैसला लिया गया है जो भारी रकम खर्च करके बाहर किसी अन्य ऐक्टिंग कोर्स करने में सक्षम नहीं हैं।युसूफ का मानना है कि क्यों नहीं हम उन बच्चों को यहीं प्रशिक्षण दें कि जो किसी अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण नहीं ले सकते।इस कार्यशाला में भरत मुनि के नाट्य शास्त्रों का जिक्र करते हुए जीवन में घटनेवाली लगभग प्रत्येक आयामो पर बल देते हुए नव रस के बारे में भी बताया जा रहा है,जिससे बच्चों को किसी भी तरह की नाट्य प्रस्तुति में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होंगे।देखा जाता है कि मंच पर जाने के बाद अच्छे अच्छों का हाथ पैर कांपने लगता है और जो कला,रंगमंच से जुड़ा होता है वो धड़ल्ले से किसी भी मंच से कुछ बोल सकता है,अभिनय कर सकता है,इस तरह नाट्य प्रशिक्षण से सारे हिचकिचाहट दूर हो जाते हैं और फिर वो लड़का या लड़की अपने जीवन शैली में भी किसी भी स्थिति परिस्थितियों का मुकाबला करने में भी स्वयं सक्षम होते हैं।इस तरह से रंगकर्मियों को तैयार करने से एक स्वास्थ्य समाज के निर्माण का लक्ष्य रखते हुए कार्यशाला लगाया गया है।जिसके दिमाग में रंगकर्म के प्रति लगाव,झुकाव होगा उसके दिमाग में कोई खुराफात जैसी भावना उत्पन्न होने की संभावना नहीं के बराबर होता है।इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क नाट्य कार्यशाला लगाने का मुख्य उद्देश्य से नाट्य विधा प्रशिक्षण कार्यशाला लगाया गया है।

बेगुसराय : MLC रजनीश कुमार का मिला अभिनेता अमिय अमित कश्यप को साथ

0
0
mlc-suport-actor-amit-kashyap
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय,आसन्न लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चली है।लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों के बीच टिकट पाने के लिए अपने आलाकमान के सामने रस्साकसी का अंतिम दौर भी जारी है।इसी बीच सोमवार को बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय कश्यप ने बेगूसराय से लोकसभा में उम्मीदवारी के लिए विधान पार्षद रजनीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा की।शहर के शनिचरा स्थान स्थित "राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी"के कार्यालय में अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि मौजूदा दौर में बेगूसराय को ऐसे युवा प्रतिनिधि की आवश्यकता है जो क्षेत्र की कमियों से पूरी तरह से वाकिफ हो और जिसके पास विकास का एक विजन हो।हिंदी फिल्म चौहर,जट जटिन,गुलमोहर भोजपुरी फ़िल्म सईयां ई रिक्शावाला, टूटे न सनेहिया के डोर, तीज, मैथिली फ़िल्म लव यू दुल्हिन सहित दर्ज़नों फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा बिहार में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके अभिनेता कश्यप ने ये भी कहा कि रजनीश लगातार विधान परिषद सदस्य के रूप में अपने कार्यकलाप से बेगूसराय के लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यदि पार्टी बेगूसराय से इन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है तो इनकी जीत तय होगी।मौके पर दिनकर फिल्मसिटी से जुड़े सदस्य राकेश महंथ, अभिजीत कुमार पंकज,रंजीत गुप्त,अरविंद पासवान,अशोक कुमार दीपक सहित दर्ज़नों लोग मौजूद थे।

पुनीत पाठक बने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ के विजेता

0
0
punit-pathak-khatron-ke-khiladi
मुंबई, 11 मार्च,कॉरियोग्राफर-अभिनेता पुनीत पाठक ‘खतरों के खिलाड़ी’ एडवेंचर-रियलिटी शो के नौवें सीजन के विजेता बने हैं। ग्रांड फिनाले में पुनीत का मुकाबला आदित्य नारायण और रिद्धिमा पंडित से था।  पुनीत ने एक बयान में कहा, ‘‘ कोई भी चीज मुझे आसानी से नहीं मिली है। यह जीत मेरे कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और खुद में विश्वास का परिणाम है। खतरों के खिलाड़ी9 का विजेता होने का एहसास काफी अच्छा है।'  उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘एक ऐसे शो का विजेता होना जो अपने प्रतिभागियों को अपने डर का सामना करने और उससे उबरने का रास्ता दिखाता है, इससे आत्मविश्वास काफी बढ़ता है।'  कलर्स चैनल पर आनेवाले इस शो की मेजबानी रोहित शेट्टी ने किया है।

झूठी शान की खातिर महिला की गोली मार कर हत्या

0
0
woman-killed-for-illegal-relation
मुजफ्फरनगर, 11 मार्च, झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में यहां हैदरपुर गांव में रिश्ते के एक भाई ने कथित तौर पर एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिवानी के रिश्ते के भाई सुमीत कुमार ने पाया कि उसका अपने रिश्ते के एक अन्य भाई अनुज के साथ अवैध संबंध हैं। इसके कारण उसने अनुज के साथ मिल कर अपने पति हप्पी की हत्या कर दी। इस पर सुमीत ने रविवार को शिवानी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक शर्मा ने बताया कि कुमार ने अपनी बहन की हत्या की बात स्वीकार की है और उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने परिवार की छवि खराब कर दी थी। उन्होंने बताया कि रविवार को शिवानी और अनुज का नाम उसके पति की हत्या में आया था। पुलिस ने बताया कि चार मार्च को हप्पी की गोली मार कर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह एक मोटरसाइकिल पर अपने ससुराल से लौट रहा था। शिवानी से उसकी शादी 28 फरवरी को हुई थी। अधिकारी ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पति की हत्या में नाम आने के दो घंटे के बाद एक देसी पिस्तौल से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live


Latest Images