Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

12 मार्च 1930 को गांधी जी ने दांडी ने की थी

$
0
0
जय जगत संवाद श्रृंखला की हुई शुरुआत नमक सत्याग्रह से दुनिया ने सीखा अहिंसा का पाठ – अनुराधा शंकर जय जगत का मन्त्र अपनाने से आएगी दुनिया में शांति – राधा भट्ट 
12-march-dandi-yatra
भोपाल,12 मार्च।  यह बा बापू का 150 वां वर्ष है , साथ ही 12 मार्च दांडी यात्रा के शुभारम्भ का यादगार दिन है | यह नमक सत्याग्रह का 90 वां वर्ष भी है | इस मौके पर “जय जगत संवाद” श्रृंखला का शुभारम्भ गाँधी भवन के मोहनिया सभागार में वरिष्ठ गांधी विचारक राधा बहन भट्ट , अनुराधा शंकर उपमहानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस एवं दयाराम नामदेव सचिव गाँधी भवन न्यास की उपस्थित में हुआ |  राधा बहन भट्ट ने दांडी यात्रा एवं नमक सत्याग्रह की कहानी सुनाते हुए युवाओं को दुनिया में शांति लाने के लिए जय जगत का मन्त्र अपनाने की बात कही | उन्होंने कहा कि इस मन्त्र से संत विनोबा भावे ने न सिर्फ लोगों के बीच मैत्री का सन्देश दिया बल्कि भूदान आन्दोलन चलाकर लाखों एकड़ जमीन हासिल की | आपने कस्तूरबा ट्रस्ट इंदौर एवं लक्ष्मी आश्रम उत्तराखंड में किये गए अपने कार्यों के अनुभव युवाओं को सुनाये |  इस मौके पर उपमहानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस अनुराधा शंकर ने कहा कि महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गए नमक सत्याग्रह से पूरी दुनिया ने अहिंसा का पाठ सीखा है | आपने युवाओं को गांधी विचार पढ़ने समझने की बात कही तथा सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए जीवन जीने का सन्देश दिया | दयाराम नामदेव ने कहा की गाँधी विचार को युवाओं से जोड़ने के लिए ऐसे संवाद की अत्यंत आवश्यकता है , उन्होंने इसके लिए हर तरह के सहयोग की बात कही | कार्यक्रम का संचालन गो रुर्बल की साथी सानिया आचार्य द्वारा किया गया | 

राजघाट से जिनेवा तक होगी जय जगत यात्रा :
जय जगत यात्रा की जानकारी देते हुए एकता परिषद् के अनीस कुमार ने बताया कि पूरी दुनिया में महात्मा गाँधी के सत्य अहिंसा और विश्वशांति के विचारों को पहुँचाने के लिए 2 अक्टूबर 2019 से 2020 तक राजघाट बापू समाधी दिल्ली से जिनेवा तक “ जय जगत यात्रा “ निकाली जा रही है | इसी सन्दर्भ में जय जगत संवाद श्रृंखला की शुरुआत की गयी है | जय जगत संवाद के पहले दिन दूसरे सत्र में सामाजिक कार्यकर्त्ता रामकुमार विद्यार्थी , दिनेश देशराजन , अजय पंडित सिनर्जी , अंश से आरती , कृष्णा , राहुल , नीरू एवं अंजू वाजपेयी  ने युवाओं से चर्चा की | यह संवाद गाँधी विचार से जुड़े विविध विषयों पर निरंतर किया जायेगा |

बिहार : ईसाई समुदाय को उपाध्यक्ष पद पर बहाल कबतक ?

$
0
0
मुस्लिम अल्पसंख्यक के बाद ये अल्पसंख्यक जैसे ईसाई, सिख एवं जैन आदि भी 1990 तक लोक सभा, राज्य सभा,विधान सभा व विधान परिषद में एक या दो को चुनकर भेजे जाते थे, परन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है अब इस सरकार में अल्पसंख्यकों में किसी का वजूद नहीं है। यहां तक संवैधानिक प्रावधान एंग्लो इंडियन समुदाय के पद को बिहार में समाप्त कर दिया गया है। जबकि अन्य प्रदेशों में उक्त समुदाय का पद सृजन किया गया है।

minority-vp-selection
पटना,12 मार्च। प्रायः हरेक राजनीतिक दलों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर ख्याल किया जाता है। सत्ताधारी बीजेपी ने राज्य में अल्पसंख्यक मोर्चा तो विपक्षी कांग्रेस ने अल्पसंख्यक विभाग खोल रखा है। दोनों ने अल्पसंख्यक में बहुसंख्यक मुस्लिम को अध्यक्ष पद दे रखा है। अल्पसंख्यक में बहुसंख्यक मुस्लिम के बाद ईसाई समुदाय को उपाध्यक्ष पद पर बहाल किया जाता है। अभी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह हैं। अभी-अभी लोक सभा चुनाव के अवसर पर कम्पेन कमिटी के सदस्य भी मनोनीत किए गए हैं। 

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद आए थे। उनका आगमन पर जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। यहां पर राज्य स्तरीय सम्मेलन ‘मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान‘ में आए थे। मौके पर उन्होंने उत्साहवर्द्धक कार्य अकलियत समाज के बीच करने पर हर्ष व्यक्त किया। अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिख, ईसाई एवं जैन समुदाय के लोगों की हक की लड़ाई में साथ दे रहे हैं। इसके आलोक में दिल से सलाम दिया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी, अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा शानदार ढंग से एवं विशाल सम्मेलन आयोजित किया है। मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान के सफल आयोजन के लिये तहे दिल से प्रदेश अध्यक्ष व भाई श्री रुमिन्नत जी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा,  संसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार विधान मंडल दल नेता सदानंद सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद डॉ. प्रेमचन्द मिश्र, विधायक अमिता भूषण, विधायक श्रीमती भावना झा , विधायक पूनम पासवान, अमित कुमार टुन्ना ,विधायक बंटी चैधरी  आदि को तहे दिल से धन्यवाद दिया गया है। 

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं कल्याण सिर्फ कांग्रेस पार्टी के द्वारा ख्याल रखी जाती है। उनका सत्ता में हक सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दिला सकती है। अल्पसंख्यकों को अपने हक-हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए खुद से आगे आना होगा और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर अपने अधिकारों के लिये खड़ा होना होगा। देश को बांटकर, नफरत फैलाकर नहीं बल्कि सभी धर्मों को जोड़कर रखना होगा। मुस्लिम अल्पसंख्यक के बाद ये अल्पसंख्यक जैसे ईसाई, सिख एवं जैन आदि भी 1990 तक लोक सभा, राज्य सभा,विधान सभा व विधान परिषद में एक या दो को चुनकर भेजे जाते थे, परन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है अब इस सरकार में अल्पसंख्यकों में किसी का वजूद नहीं है। यहां तक संवैधानिक प्रावधान एंग्लो इंडियन समुदाय के पद को बिहार में समाप्त कर दिया गया है। जबकि अन्य प्रदेशों में उक्त समुदाय का पद सृजन किया गया है।

बिहार : समस्तीपुर में ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचला

$
0
0
two-sisters-killed-by-truck-samastipur
समस्तीपुर (बिहार), 12 मार्च, जिले में रोसडा थाना अंतर्गत रोसडा—बहेरी पथ पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को आक्रोशित लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने और पुलिस पर पथराव किए जाने के बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग किए जाने के आरोपों को पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने खारिज कर दिया है। मृतकों में रोसड़ा थाना अंतर्गत गंगराही गांव निवासी शिव नारायण मंडल की 13 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी और 11 वर्षीय पुत्री नितू कुमारी शामिल हैं।  कौर ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

मोदी को नहीं मिलेगा दूसरा कार्यकाल : पवार

$
0
0
modi-will-not-get-second-chance-pawar
मुंबई, 12 मार्च, राकांपा नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल का मौका शायद ही मिले।  वह यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।  पवार ने कहा, ‘‘भाजपा संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है और उसे सहयोगी दलों (सरकार बनाने के लिए) की जरूरत होगी। इस परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा अवसर मिलने की संभावना नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह नयी दिल्ली में मार्च 14 व 15 को देश के कुछ क्षेत्रीय दलों से मिले थे, जहां ‘महागठबंधन’ के बारे में चर्चा की गई।  सोमवार को पवार ने कहा था कि वह अगले महीने हो रहे लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरेंगे। इस 78 साल के वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य इस चुनाव में उतर रहे हैं, ऐसे में, ‘‘किसी को पीछे हटना ही होगा।’’ हालांकि पवार ने इससे पहले कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें।  पवार के चुनाव न लड़ने की घोषणा पर भाजपा के मुख्यमंत्री फडणवीस ने चुटकी लेते हुये कहा था कि ‘‘बदलती बयार को महसूस’’ कर लिया है। इस पर पवार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘यह बचकानापन है क्योंकि मैंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में 14 बार जीत हाासिल की है।’’ 

‘फासीवादी’ विचारधारा को हराएंगे : राहुल गाँधी

$
0
0
will-defeat-facesit-rahul-gandhi
अहमदाबाद, 12 मार्च, कांग्रेस ने अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भाजपा एवं आरएसएस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोगों की भावनाओं का दोहन कर रहे हैं। पार्टी ने यह भी संकल्प लिया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं आरएसएस की ‘फासीवाद और घृणा’ की विचारधारा को पराजित किया जाएगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अहम चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत तथा कई अन्य नेता बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गांधी जी के ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस कार्य समिति ने आरएसएस/भाजपा की फासीवाद, घृणा, आक्रोश और विभाजन की विचारधारा को पराजित करने का संकल्प लिया। इस प्रयास में हर बलिदान छोटा है। इस लड़ाई को जीता जाएगा।’’  सीडब्ल्यूसी की बैठक की शुरुआत में पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की याद में कुछ पल मौन रखा गया। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल तथा स्वतंत्रता संग्राम के दूसरे नेताओं की विरासत पर कब्जा करने और खुद को उनके मूल्यों के चैम्पियन के तौर पर पेश करने की कोशिश करते हुए उनके संघर्ष, बलिदान और राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य योगदान का अपमान कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘2019 में जलियांवाला बाग नरसंहार को एक सदी हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी उन लोगों को ससम्मान याद करती है जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं।’’ 

पार्टी ने कहा, ‘‘पुलवामा में आतंकी हमले की दुखद पृष्ठभूमि में सीडब्ल्यूसी की यह बैठक हुई है। इस हमले ने हमें फिर से याद दिलाया कि आतंकवाद हमारी देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी इस हमले की पुरजोर निंदा करती है और अपने जवानों एवं सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता प्रकट करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में सरकार को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया।’’  कांग्रेस ने कहा, ‘‘ एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस अपनी भूमिका और राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों को लेकर सजग है। भारत एक परिपक्व लोकतंत्र है जिसमें विभिन्न विचार और विचारधाराएं है जिनका प्रतिनिधित्व अलग अलग पार्टियां करती हैं। विरोध और विचारधाराओं का प्रकटीकरण हमारे राजनीतिक विमर्श का अभिन्न हिस्सा है। इसे देश की एकता के खिलाफ और कमजोरी के तौर पर देखने की गलती नहीं की जानी चाहिए।’’  उसने कहा, ‘‘सीडब्ल्यूसी भारत के शत्रुओं को एक मजबूत संदेश देती है कि उनके घृणित एजेंडे को नाकाम करने के लिए और उनका मुकाबला करने के लिए भारत एकजुट है। भारत कभी भी हिंसा और आतंक के सामने नहीं झुकेगा।’’  कांग्रेस ने कहा, ‘‘कांग्रेस इस पर घोर निराश प्रकट करती है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का दोहन कर रहे हैं जबकि इस मुद्दे पर हम सब एकजुट हैं। वह अपनी विफलताओं, फर्जी दावों और निरंतर झूठ से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रहे हैं।’’

पार्टी ने जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने, बैंकों पर एनपीए के बोझ और अर्थव्यस्था की खराब स्थिति को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उसने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था के ऐतिहासिक कुप्रबंधन की दोषी है। कांग्रेस ने दावा किया, ‘‘महिलाओं, छात्रों, शिक्षाविदों, लेखकों और कारोबारी समुदाय के बीच डर और असुरक्षा का माहौल है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक एवं दूसरे सुरक्षा प्रावधानों पर जानबूझकर हमले किए गए और सभी संस्थाओं को कमजोर किया गया है। कांग्रेस पार्टी सभी लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों का आह्वान करती है कि वे एकजुट हों और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करें तथा लड़ाई लड़ें।’’  सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित प्रस्ताव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का उल्लेख किया गया है। सीडब्ल्यूसी ने कांग्रेस अध्यक्ष के उस वादे का भी अनुमोदन किया जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर न्यूनतम आय की गारंटी की बात की है। उसने कहा, ‘‘कांग्रेस, चुनाव में विभिन्न राज्यों में अपने और अपने सहयोगियों के लिए समर्थन मांगने के मकसद से भारत की जनता का रुख करेगी।’’  बैठक से पहले पार्टी ने यहां साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी ने 1930 में आज ही के दिन साबरमती आश्रम से ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी। दांडी यात्रा की वर्षगांठ के अलावा यह प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली आधिकारिक बैठक भी है जिन्हें हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव का प्रभार सौंपा गया। कांग्रेस कार्य समिति की पूरे दिन चलने वाली यह बैठक इस लिहाज से भी अहम है कि यह चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के महज दो दिन के बाद हुई है।  गौतरतलब है कि गुजरात में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक करीब 58 वर्षो के बाद हुई है। इससे पहले 1961 में गुजरात में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी।

संपत्ति की निगरानी का तंत्र क्यों नहीं बनाया : कोर्ट

$
0
0
sc-ask-why-not-system-to-inspect-property
नयी दिल्ली, 12 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र से इस बारे में कैफियत मांगी कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की संपत्ति में होने वाली वृद्धि की निगरानी के लिये शीर्ष अदालत के पिछले साल के निर्देश के बावजूद अभी तक कोई स्थाई व्यवस्था क्यों नहीं बनायी गयी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 16 फरवरी को अपने फैसले में कहा था कि सांसदों विधायकों की संपत्ति में अचानक ही वृद्धि होना लोकतंत्र के विफल होने की शुरूआत का एक निश्चित संकेतक है जिसकी अगर अनदेखी की गयी तो इससे लोकतंत्र नष्ट होगा और यह माफिया राज का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने गैर सरकारी संगठन लोक प्रहरी की अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान कि वह कोई नोटिस जारी नहीं कर रही है परंतु केन्द्र सरकार के विधायी विभाग के सचिव से जवाब मांग रही हैं कि अभी तक इस बारे में न्यायालय के निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया गया?  गैर सरकारी संगठन ने दावा किया है कि न्यायालय के 16 फरवरी के फैसले में दिये गये कुछ निर्देशों का अभी तक पालन नहीं किया गया है। न्यायालय ने सचिव से यह भी स्पष्ट करने के लिये कहा है कि संपत्ति की घोषणा नहीं करना या आंशिक घोषणा करने के संबंध में उनके विभाग ने अभी तक क्या किया है क्योंकि यह जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत ‘अनावश्यक रूप से प्रभावित’ करने जैसा है। न्यायालय ने सचिव को यह भी स्पष्ट करने के लिये कहा है कि प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा नामांकन के साथ दिये जाने वाले फार्म 26 में यह घोषणा क्यों नहीं शामिल है कि क्या वह जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत किसी प्रकार से अयोग्य है? 

इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही इस संगठन के सचिव एस एन शुक्ला ने व्यक्तिगत रूप से बहस करते हुये न्यायालय से कहा कि निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी, उसके जीवन साथी या आश्रितों की संपत्ति और आमदनी की घोषणा सहित उसके सिर्फ दो निर्देशों पर ही अमल किया है।

उनका कहना था कि आयोग ने न्यायालय के तीन अन्य निर्देशों पर अभी तक अमल नहीं किया है।

मोदी पर प्रियंका का बड़ा हमला, कहा, नफरत फैलाई जा रही है

$
0
0
priyanka-attack-modi-for-hatred-politics
अहमदाबाद 12 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में उन पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश में चारों तरफ नफरत फैलाई जा रही है जिसका सभी को मिलकर मुकाबला करना है।  उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश की जाएगी, लेकिन वे रोजगार, किसानों और महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सवाल पूछते रहें। प्रियंका ने यहां कांग्रेस की जनसभा में कहा, ‘‘पहली बार गुजरात आई हूं और पहली बार उस साबरमती आश्रम गई जहां से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए संघर्ष की शुरुआत की थी। वहां बैठकर लगा कि आंखों में आंसू आ जाएंगे। उन लोगों की याद आई जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ यह देश प्रेम, सद्भाव और आपसी प्यार के आधार पर बना है। आज जो कुछ देश में हो रहा है उससे दुख होता है।’’  कांग्रेस महासचिव ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘इससे बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है कि आप जागरुक बनें। आपकी जागरुकता एक हथियार है, आपका वोट एक हथियार है, लेकिन ये एक ऐसा हथियार है जिससे किसी को चोट नहीं पहुंचानी, किसी को दुखी नहीं करना, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना है। ये एक ऐसा हथियार है जो आपको मजबूत बनाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आपको बहुत गहराई से सोचना पड़ेगा कि ये चुनाव क्या है? इसमें आप क्या चुनने जा रहे हैं? आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं, फिजूल के मुद्दे नहीं उठने चाहिए, जो मुद्दे उठने चाहिए वो ये होने चाहिए कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है? आप आगे कैसे बढ़ेंगे? नौजवानों को रोजगार कैसे मिलेगा? महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी? आगे कैसे बढ़ेंगी? किसानों के लिए क्या किया जाएगा?’’  प्रियंका ने कहा कि ये चुनावी मुद्दे हैं और आपकी जागरुकता ही इन मुद्दों को आगे ला सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जो आपके सामने बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं, उनसे पूछिए कि जो 2 करोड़ रोजगार, जिनका उन्होंने आपको वचन दिया था, वो रोजगार कहां है? उनसे पूछिए कि जो 15 लाख आपके खाते में आने थे, वो 15 लाख कहां गए? जिन महिलाओं की सुरक्षा की बात करते थे, उन महिलाओं को किसने पूछा है इन पांच सालों में?’’ 

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘आगे आने वाले दो महीनों में आपके सामने तमाम मुद्दे उछाले जाएंगे, आपकी जागरुकता ही इस देश को बनाएगी। ये आपकी जिम्मेदारी है, आपकी देशभक्ति इसी में प्रकट होनी चाहिए।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘ आवाज यहीं से उठनी चाहिए। आप उन्हें बताइए कि इस देश की फितरत क्या है? इस देश की फितरत है कि नफरत की हवाओं को प्रेम एवं करुणा में बदलेगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले दिनों में सही निर्णय लीजिए। सही सवाल करिए। यह देश आपने बनाया है। यह (चुनाव) आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। संस्थाएं नष्ट की जा रही है। जहां देखिए वहां नफरत फैलाई जा रही है। हम मिलकर काम करें और एकजुट होकर आगे बढ़ें।’’

पिनाका राकेट प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण

$
0
0
drdo-successfully-tests-pinaka-guided-weapon-for-3rd-time
नयी दिल्ली 13 मार्च, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका गाइडेड राकेट प्रणाली का आज राजस्थान की पोखरण रेंज तीसरा सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ ने सोमवार को भी पोखरण में ही इस प्रणाली के दो सफल परीक्षण किये थे। तीसरा परीक्षण राकेट प्रणाली के सटीक निशाने, भरोसे और मारक क्षमता को परखने के उद्देश्य से किया गया।  यह राकेट प्रणाली अत्याधुनिक किट से लैस है जिसमें उन्नत नेविगेशन और नियंत्रण प्रणाली है। तीनों परीक्षणों में हथियार प्रणाली ने निर्धारित लक्ष्यों को पूरी सटीकता के साथ भेदा। परीक्षण के दौरान राकेट प्रणाली पर करीबी नजर रखी गयी जिससे यह सिद्ध हुआ कि दागे गये राकेट ने वांछित लक्ष्यों को हासिल किया। देश में ही विकसित पिनाका राकेट प्रणाली सेना की मारक क्षमता को बढायेगी और वह दुश्मन पर अधिक सटीक मार कर सकेगी। 

ममता ने की उम्मीदवारों की घोषणा, 40 फीसदी महिला उम्मीदवार

$
0
0
mamata-announces-trinamool-candidates
कोलकाता 12 मार्च, तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल से सभी 42 सीटों के वास्ते अपने उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा कर दी। पार्टी प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में 35 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया था और इस बार 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जो पार्टी के लिए गर्व की बात है।  उन्होंने कहा कि जाधवपुर सीट से मौजूदा सांसद सुगत बोस चुनाव नहीं लड़ेंगे ,क्योंकि उनहें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इसकी अनुमति नहीं मिली है जहां वह प्रोफेसर हैं। संध्या रॉय भी स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ेंगी। वरिष्ठ नेता सुब्रत बक्शी और उमा सोरेन पार्टी के लिए कार्य करेंगे। 

कानपुर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मृत्यु, कई बीमार

$
0
0
6-people-died-after-drinking-poisonous-liquor-in-kanpur
कानपुर/लखनऊ, 12 मार्च, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अभी तक छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि कई लोग बीमार हैं। जिला प्रशासन उन्हें लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) भेजने की तैयारी कर रहा है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनंत देव ने मंगलवार को यहां बताया कि घाटमपुर क्षेत्र में परचून की दुकान से रविवार को खदरी गांव के कई लोगों ने शराब खरीदकर पी थी। उसके बाद कई लोग पहले बीमार हुये और सोमवार को इनमें से चार लोगों की मृत्यु हो गयी। कई अन्य पीड़ितों को कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां मंगलवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि खदरी गांव के निवासियों ने आज परचून की दुकान और दूध डेयरी में तोड़फोड़ की। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। श्री देव ने बताया कि इस मामले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 10 लोग फरार हैं। आरोपियों में कुछ वकील और नेता भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है। एसएसपी ने बताया कि घाटमपुर के गांवों में मुनादी कर लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे किसी परचून की दुकान से शराब न खरीदें और अगर कहीं ऐसी शराब बिक रही हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहरीली शराब से छह लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब माफिया और सत्ता के गठजोड़ से लोगों की मृत्यु हो रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौर में आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले आठ से 12 फरवरी के बीच प्रदेश के सहारनपुर और कुशीनगर जिलों में जहरीली शराब पीने से सौ से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुयी थी और दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी।

देशभक्ति की बात करने वाले माेदी बताये मसूद अजहर को किसने छोड़ा : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-questions-modi-who-freed-masood-azhar
गांधीनगर, 12 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार पर जम कर प्रहार किये और कहा कि हिन्दुस्तान में दो विचारधाराओं की लडाई जारी है, उन्होंने पुलवामा हमले के बाद पैदा हुई परिस्थितियाें में देशभक्ति की बात करने वाले श्री मोदी से सवालिया लहजे में पूछा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार मसूद अजहर को किसकी सरकार ने भारत से बाहर पहुंचाया था। श्री गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद राजधानी गांधीनगर के निकट अडालज के पास पार्टी की जय जवान जय किसान जन संकल्प रैली में कहा कि देश में आज जिन दो विचारधाराओं की लडाई जारी है वे दोनो ही गुजरात में मिलेंगी। एक तरफ महात्मा गांधी की विचारधारा है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इस देश को बनाने में लगा दिया। श्री मोदी, भाजपा अथवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि अगर यह देश बना है तो महात्मा गांधी और गुजरात ने इसको बनाया है और आज दूसरी शक्तियां इस देश को कमजोर करने में लगी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देशभक्ति की बात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा में मसूद अजहर ने हमला कराया। मै मोदी से पूछता हूं कि इस मसूद अहजर को हिन्दुस्तान की जेल से पाकिस्तान किसने भेजा। वाजयपेयी जी की सरकार ने विमान में उसे भेजा, कांधार पहुंचाया, पैसा देकर। आज जो देश के सुरक्षा सलाहकार है अजित डाभोल, वे उस जहाज में उसके इस्कोर्ट बन कर गये थे। आप इस देश को समझाइये कि 40 45 शहीदो को जिसने मारा उसे आपने विशेष विमान में भेजा। देश को बताइये कि मसूद अजहर को कांग्रेस ने पकड़ कर जेल में डाला था। ’श्री गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की संवैधानिक संस्थाओं पर इस सरकार में आक्रमण जारी है। लोगों को बांटने वाली सरकार सच्चे मुद्दों पर सरकार बात नहीं करती। आज देश में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया पर 15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनावी जीत के बाद किसानों के कर्ज माफ कर दिये। नोटबंदी की चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने ऐसा कर छोटे और मझौले कारोबारियों की रीढ तोड़ दी। इसे उन्होंने कालेधन के खिलाफ लड़ाई बताया पर इसके बाद लगी लाइन में किसी ने अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को नहीं देखा उसमें गरीब लोग किसान मजदूर आदि ही दिखे थे। 15 लाख रूपये सबके खाते में भेजने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। जीसएसी ऐसे ढंग से रात को 12 बजे लागू हुआ कि आज तक कारोबारी इसे समझ नहीं पाये। कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे वास्तव में एक कर प्रणाली बनाया जायेगा। 

श्री गांधी ने कहा, ‘मोदी जी सच्चे मुद्दों की बात नहीं करते, यह नहीं बताते कि पिछले पांच साल में रोजगार के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। किसानों की मदद नहीं की। वह इन बातों की याद नहीं दिलाना चाहते पर एक के बाद एक नयी बाते करते जाते हैं। हर स्टेज से नरेन्द्र मोदी बोलेंगे कि वह देशभक्त हैं। राफेल हवाई जहाज की बात करते हैं। वायु सेना की प्रशंसा करते हैँ पर देश को ये नहीं बताते हैं कि उन्हीं पायलट और वायुसेना की जेब से चोरी कर उन्होंने पैसा अनिल अंबानी की जेब में डाला है। यहां मनमोहन सिंह जी बैठे हैं, एंटनी जी बैठे हैँ यूपीए के समय में 526 करोड एक राफोल के लिए देना तय किया था । सरकारी कंपनी एचएएल को राफेल का कांट्रैक्ट मिलना था। अनिल अंबानी ने जिंदगी में जहाज नहीं बनाया। अगर उनको कागज का हवाई जहाज बनाने को कहा तो वह नहीं बना पायेंगे। बैंकों का 45 हजार करोड कर्ज है उन पर। दूसरी ओर एचएएल ने तीन हजार करोड अपना रूपया दिया है देश की सरकार को। मोदी जी अपने साथ अनिल अंबानी को लेकर फ्रांस गये थे। उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर को निकाल दिया क्योंकि वह राफेल पर जांच करने जा रहा था । मोदी ने वायदा किया था वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लडेंगे तो आपने एयरफोर्स के शहीदों का पैसा छीन कर अंबानी को क्यों दिया।’

श्री गांधी ने कहा कि मोदी ने अपने 15 लोगों को हिन्दस्तान का पूरा धन दे दिया है। जिस दिन लडाई हो रही थी उसी दिन मोदी जी ने अपने मित्र को पांच एयरपोर्ट दे दिये। वह दो तरह का हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं एक अनिल अंबानी , नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और नरेन्द्र मोदी की सूट बूट वाला जिसमें उनके लिए सब कर्ज माफ हो जाये और जो कुछ भी चाहिए वे दे दिये जायें। दूसरी ओर किसानों,मजदूरों वगैरह का हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं जहां नोटबंदी हो जीएसटी हो लोग आत्महत्या करें और स्कूल में बच्चों को पढ़ाने और इलाज के लिए उन्हीं 15 लोगों को पैसे दें। ऐसा हिन्दुस्तान हमे नहीं चाहिए और ऐसा हिन्दुस्तान हम नहीं बनने देंगे चाहे कुछ भी हो जाये। अखबार में ऐसी रिपोर्ट देखी कि इंगलैंड की सरकार ने नीरव मोदी को पकड़ कर वापस भेजने के लिए अपनी सरकार से कुछ सूचना चाहती है पर सरकार ऐसा नहीं कर रही। असल मेें मोदी जी इन लोगों को अनिल भाई मेहुल भाई नीरवभाई कहते हैं और ये लोग उनकी मार्केटिंग करते हैं।  श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में जारी लडाई में सच्चाई, प्यार और भाईचारे की जीत होगी। चुनाव में माेदी की और उनकी नफरत की राजनीति की हार होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों को सच्चाई से अवगत कराने की तथा लोगों से कांग्रेस को राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की अपील की।

कांग्रेसी संस्कृति से मुक्ति में जुटी है जनशक्ति : मोदी

$
0
0
peoples-power-will-free-india-from-congress-culture-modi
नयी दिल्ली 12 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस काे भ्रष्टाचार एवं कुशासन का पर्याय बताते हुए आज कहा कि देश की बड़ी जनशक्ति आज भारत को कांग्रेसी संस्कृति से मुक्ति के गाँधी जी के सपने को पूरा करने में जुटी है।  श्री मोदी ने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की 88वीं वर्षगांठ के मौके पर अपने ब्लॉग के जरिये गांधी जी के विचारों को साझा करते हुए उन्हीं के शब्दों में कांग्रेस पर प्रहार किये। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में बापू के सिद्धांतों, विचारों और संदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। श्री मोदी ने कहा, “ गांधी जी ने हमें सिखाया है कि कोई भी कार्य करने से पहले हम समाज के उस गरीब से गरीब व्यक्ति की परेशानियों के बारे में सोचें और यह विचार करें कि हमारे द्वारा किया गया कार्य उस व्यक्ति को किस प्रकार प्रभावित कर सकता है। उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में सभी कार्यों में इस चिंतन को समाहित किया गया है कि इससे कैसे गरीबी दूर होगी और समृद्धि आएगी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की संस्कृति गांधीवादी विचारधारा के बिल्कुल विपरीत हो चुकी है।” प्रधानमंत्री ने बापू को उद्धृत करते हुए कहा, “बापू ने कहा था, ...मेरे लिए भारत की असली आजादी वो है, जब देशवासियों में भाईचारे की अटूट भावना हो।” उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमेशा अपने कार्यों के माध्यम से ये संदेश दिया कि असमानता और जाति विभाजन उन्हें किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। दुख की बात है कि कांग्रेस ने समाज को विभाजित करने में कभी संकोच नहीं किया। सबसे भयानक जातीय दंगे और दलितों के नरसंहार की घटनाएं कांग्रेस के शासन में ही हुई हैं।

उन्होंने कहा कि बापू ने 1947 में कहा था, “समाज का नेतृत्व करने वाले सभी बुद्धिजीवियों और नेताओं का कर्तव्य है कि वे भारत के सम्मान की रक्षा करें, चाहे उनका राजनीतिक रुझान कुछ भी हो, चाहे वे किसी भी दल से जुड़े हों। अगर कुशासन और भ्रष्टाचार फलते-फूलते हैं तो देश के गौरव की रक्षा नहीं की जा सकती है। कुशासन और भ्रष्टाचार एक-दूसरे को बढ़ावा देते हैं।”  प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए कठोर क़दम उठाए हैं। लेकिन, देश ने देखा है कि कैसे ‘कांग्रेस’ और ‘भ्रष्टाचार’ एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं। किसी भी क्षेत्र को देखें तो वहां कांग्रेस का एक घोटाला अवश्य नजर आ जाएगा। चाहे रक्षा, संचार या सिंचाई का क्षेत्र हो अथवा फिर खेल के आयोजनों से लेकर कृषि, ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्र, कोई भी क्षेत्र कांग्रेस के घोटालों से अछूता नहीं है।” श्री मोदी ने कहा कि बापू ने त्याग की भावना की सीख दी। जबकि कांग्रेस ने बापू की इस शिक्षा के विपरीत अपने बैंक खातों को भरने और सुख सुविधाओं वाली जीवन शैली को अपनाने का ही काम किया। ये सुख-सुविधाएं गरीबों की मूलभूत आवश्यकताओं की कीमत पर जुटाई गईं। उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह से बातचीत करते हुए बापू ने कहा था, “मुझे ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि देश के कुछ तथाकथित बड़े नेता अपने पुत्रों के जरिए संपत्ति का संग्रह करने में लगे हैं। भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। मुझसे यह भी कहा गया है कि मैं इस मामले में हस्तक्षेप करूं। अगर यह सब सही है तो यही कहा जा सकता है कि हम अपने दुर्भाग्य की दहलीज पर खड़े हैं।”

हार्दिक पटेल कांग्रेस में हुए शामिल

$
0
0
hardik-patel-joins-congress
गांधीनगर, 12 मार्च, पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल आज यहां कांग्रेस की जय जवान जय किसान जन संकल्प रैली में विधिवित पार्टी में शामिल हो गये। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस का तिरंगा अंगवस्त्र पहना कर पार्टी में विधिवत शामिल किया। बाद में पत्रकारों ने जब श्री गांधी से हार्दिक को लोकसभा चुनाव लड़ाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हार्दिक चुनाव जीतेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खुलेआम समर्थन करने वाले हार्दिक ने अडालज में आयोजित कांग्रेस की रैली में अपने संबोधन में कहा कि वह गुजरात की छह करोड जनता की सेवा के लिए पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर प्रहार करते हुए चौकीदार चोर है के नारे लगाये और यह भी कहा कि श्री मोदी सत्ता के दम पर देश को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। भाजपा जवानों के नाम पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी श्री मोदी जैसी तानाशाही की राजनीति नहीं करते। समझा जाता है कि हार्दिक राज्य की जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं पर वर्ष 2015 के जुलाई माह में महेसाणा जिले के विसनगर में एक रैली में हिंसा के सिलसिले में वहां की निचली अदालत से मिली सजा के मद्देनजर उनके चुनाव लड़ने पर संशय पैदा हो गया है। उन्होंने इसमे राहत के लिए गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रखा है।

कांग्रेस का भाजपा की विचारधारा को हराने का संकल्प

$
0
0
congress-s-determination-to-defeat-ideology-of-bjp
अहमदाबाद, 12 मार्च, कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी की “विभाजनकारी, नफरत और घृणा फैलाने वाली विचारधारा” को हराने का संकल्प लिया है और कहा है कि इसके लिए कोई भी त्याग बड़ा नहीं होगा। इसके साथ ही पार्टी ने देश की जनता से आम चुनाव में सुशासन तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने और देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने तथा सामाजिक न्याय और सौहार्द्र को कायम करने के लिए कांग्रेस को जनादेश देने का अनुरोध किया है। ऐतिहासिक दांडी मार्च की 150वीं वर्ष गांठ पर कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की मंगलावर को यहां हुई बैठक में पारित प्रस्ताव में पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करने, अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने, फर्जी दावे करने और लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया है। प्रस्ताव में समान विचारधारा के सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर भाजपा की विचारधरा को हराने का आह्वान किया गया है। कार्य समिति की बैठक गुजरात में 58 साल बाद हुई है। संकल्प में पुलवामा के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने तथा आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा गया है कि पुलवामा की घटना आतंकवाद खत्म करने के लिए देशवासियों के संकल्प को बार बार याद दिलाती रहेगी। पार्टी ने आतंकवादी घटनाओं की कड़ी निंदा की और कहा कि कांग्रेस देश के जवानों के साथ खड़ी है। संकल्प में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय संकट के समय देश की सरकार के हर निर्णय के साथ खड़ी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्य समिति की बैठक के बाद ट्वीट किया “गांधीजी के ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर हुई कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ /भारतीय जनता पार्टी की फासीवादी, घृणा, गुस्सा और विभाजन वाली विचारधारा को हराने का संकल्प लिया गया। इसके लिए कोई भी बलिदान बहुत बड़ा नहीं होगा और कोई भी प्रयास बहुत छोटा नहीं होगा। यह लडाई जरूर जीती जायेगी।” 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मार्च

$
0
0
किसानों के कर्ज माफी के नाम पर केवल नाटकबाजी की कांग्रेस सरकार ने-गुमानसिंह डामोर 
समय पास करके आचार संहिता की राह देख रही थी सरकार-ओमप्रकाष शर्माकांग्रेस सरकार का फरेब उजागर हुआ ।
jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने वचन पत्र में किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। कांग्रेस ने यह वादा सिर्फ प्रदेश के किसानों को बरगलाने के लिए किया था, वास्तव में उनकी कर्जमाफी की मंशा ही नहीं थी। सरकार के पास पूरा रिकार्ड होता है। यदि कांग्रेस सरकार की मंशा कर्जमाफी की होती, तो ये नीले, पीले, लाल, हरे फार्म नहीं भरवाती। ये कर्जदार किसानों के नाम बैंकों से मंगाकर कर्जा माफ कर देते। लेकिन ये सिर्फ लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने का इंतजार कर रहे थे, ताकि कर्जमाफी से बचा जा सके। यह बात पार्टी के क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से कहीं ।

मोदी जी ने जगाया विश्वास का भाव
विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार के दौरान रोज भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आता था, जिससे देश बदनाम हो गया था। लेकिन मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों में देश की दशा और दिशा बदलने का विश्वास जगाया। मोदी जी के सत्ता में आने के बाद देश का बच्चा-बच्चा गौरवान्वित महसूस करता है। भारत आज उन देशों में शामिल हो गया है, जो अपने सैनिकों की शहादत का बदला दुश्मन के घर में घुसकर लेता है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान से गोली चलने पर दिल्ली से अनुमति लेना पड़ती थी। लेकिन आज हमें गर्व होता है कि पाकिस्तान एक गोली चलाता है,  तो हम गोलियां नहीं गिनते।

गर्व नहीं कर सकते, तो सबूत मत मांगिए
विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी वायुसेना जब एयर स्ट्राइक करके हमारे जवानों की शहादत का बदला लेती है, तो विपक्ष के नेता कहते हैं कि सबूत चाहिए। हमारी सेना यदि कोई कारनामा करे,  वीरता का प्रदर्शन करे, तो हमें उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना चाहिए न कि उसके शौर्य का सबूत मांगना चाहिए। विधायक कहा कि धिक्कार है कांग्रेसियो तुम पर,  सेना पर गर्व नहीं कर सकते तो कम से कम सबूत मांगने का दुस्साहस न करें।

पहले कभी नहीं हुआ इतना विकास
विधायक झाबुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पौने पांच सालों में देश में जितना विकास हुआ है, पहले किसी सरकार ने नहीं किए। आजाद भारत के 70 सालों में से 56 साल कांग्रेस की सरकार रही है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही हटा दिया। देश में गरीबों के लिए जितनी योजनाएं मोदी सरकार के समय बनी हैं, पहले कभी बनी। उन्होंने कहा कि यदि आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार नहीं होती तो गरीबों को आवास योजना का लाभ न मिला होता। माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति नहीं मिली पाती। निर्धन गरीबों का मुफ्त इलाज संभव नहीं हो पाता।

किसानों के पेट पर लात मत मारो
विधायक गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के अनुसार आजाद भारत में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान को 6 हजार रूपए डालने का काम किया था, परंतु प्रदेश सरकार ने केंद्र को किसानों की सूची नहीं भेजी, इसलिए प्रदेश के किसानों के पैसे अटक गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के पेट पर लात मत मारो, अगर किसान खड़ा हो गया तो तुम्हारा नामो निशान मिट जायेगा।

बदला ले रही कांग्रेस सरकार
कांग्रेस सरकार प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से चुन-चुन कर बदला ले रही है। उन पर झूठे मामले दर्ज हो रहे हैं और उनकी हत्याएं की जा रही है। कमलनाथ सरकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर यह न सोचे कि हमारा कार्यकर्ता घर बैठ जाएगा। हमारा कार्यकर्ता माताओं-बहनों तथा किसानों के सम्मान और भारत माता के गौरव के लिए काम करने वाला है। यह सरकार के दबाव में डरने वाला नहीं है। हम न डरेंगे और न पीछे हटेंगे। हम किसानों, माताओं-बहनों, युवाओं, गरीबों की विजय के लिए आगे बढ़ेंगे।

हमें देश को जिताना होगा
उन्होने कहा कि कांग्रेस के भीतर डर है कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री न बन जाएं। इसीलिए सारे विपक्षी दल, सारे भ्रष्टाचारी एक हो रहे हैं। विधायक श्री डामोर ने आगे  कहा कि यह चुनाव केवल भाजपा और महागठबंधन के बीच का नहीं है, बल्कि यह चुनाव देश की जीत या हार का चुनाव है। समग्र जनता संकल्प ले कि हमें देश को जिताना है, जिससे भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हो सके। देश को जिताने का मतलब होगा देश में विकास की गंगा बहाना, देश का सर्वांगीण विकास करना, भारत की सीमाओं को सुरक्षित बनाना और भारत को विश्व में सबसे शक्तिशाली देश बनाना।

आचार संहिता से चार घंटे पहले ही भेज दिए मैसेज -
 विधायक गुमानसिंह डामोर के अनुसार गा्रम पिलिया खांदन के एक आदिवासी किसान को ऋणमुक्ति का प्रमाणपत्र जारी किया गया था  उसकी ऋणमाफी होने की बजाय उसे बैंक से नोटिस मिल गया है। ऐसे पूरे अंचल में एक नही दर्जनों प्रकरण हुए है । कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की किसानों की ऋणमुक्ति योजना पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि कर्जमाफी से बचने के लिए कांग्रेस सरकार आचार संहिता लगने का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि रविवार को आचार संहिता लगने से चार घण्टे पहले ही किसानों के मोबाइल पर कर्जमाफी तीन महीने के लिए टलने के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मैसेज पहुँचने लगे। उन्होंने पूछा कि क्या कमलनाथ सरकार अंतर्यामी है, जिससे आचार संहिता लगने के 4 घंटे पहले ही जानकारी मिल गई थी। उन्होने  कहा कि काँग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने 10 दिनों में प्रदेश के सभी किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। लेकिन कोई भी किसान 2 लाख की कर्जमाफी का प्रमाण पत्र  नही  दिखापासा है। उन्होंने कहा कि आज किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है। किसान इस बात से भी गुस्से में है कि उसने झूठे वादों में आकर गरीबों के हित में काम करने वाली भाजपा सरकार को अल्पमतों से हटा दिया। 

राहुल बताएं कितने मुख्यमंत्री बदलेः
विधायक गुमानसिंह डामोर कहा कि कर्जमाफी का कॉंग्रेस ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा। 40 हजार के कर्ज को 4 लाख ओर 50 हजार के कर्ज को 5 लाख दिखाकर गुलाबी फार्म भराया और कर्ज को विवादास्पद बना दिया। उन्होंने आम जन पूछा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने कहा था कि 10 दिनों कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री बदल देंगे,  अब 70 दिन से ऊपर हो चुके हैं, राहुल गांधी बताएं कि उन्होंने कितने मुख्यमंत्री बदले। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार अब युवाओं को पशु चराने और बेंड बजाने की ट्रेनिंग दे रही है, जो युवाओं के साथ मजाक है। कमलनाथ सरकार को प्रदेश का युवा निश्चित समय में करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में कार्यकर्ता प्राणप्रण से जुट जाएं, तो विधानसभा चुनाव की कसर भी निकल जायेगी।

गोकुल धाम सोसायटी में मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस, 2 वृद्ध महिलाओं का किया भावभरा सम्मान

jhabua news
झाबुआ। शहर के जनमोहनदास मार्ग में गोकुल धाम सोसायटी-2 में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी की दो वृयोवृद्ध महिलाओं का भावभरा सम्मान सोसायटी के समस्त रहवासियों ने मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरूआत दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर हुई। पश्चात् श्री नमस्कार महामंत्र का जाप ज्योति लोढ़ा एवं सुषमा जैन ने किया। तत्पष्चात् मार्ग की वरिष्ठ महिलाओं में श्रीमती चंद्रकांता लोढ़ा एवं श्रीमती कांता त्रिवेदी का शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर भावभरा सम्मान सोसायटी एवं जगमोहनदास मार्ग के रहवासियों ने संयुक्त रूप से किया। 

गेम्स करवाकर उपहार किए भेंट
इस अवसर पर श्रीमती सपना संघवी, सुषमा जैन, अलका संघवी, अनामिका मेहता, मंजु कोठारी, ज्योति लोढ़ा आदि ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्पेषल गेम्स खिलवाएं। सभी को उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर हस्तीमल संघवी, उल्लास जैन, जयेष संघवी, हेमेन्द्र संघवी, अनिल कोठारी, निलेष मेहता, मुकेष लोढ़ा, इंदरसेन संघवी, अषोक जैन, राकेष त्रिवेदी, अमित मेहता आदि उपस्थित थे। 

मिलकर मनाई जाती है खुषियां
संचालन कर रहीं सपना संघवी ने बताया कि गोकुल धाम सोसायटी में सभी छोटे-बड़े कार्यक्रम और त्यौहार मिलकर मनाएं जाते है। सभी एक-दूसरे की खुषी और गम में हमेषा साथ रहते है। बच्चों के साथ सभी बच्चें और बड़े के साथ सभी बड़े बन जाते है। इसके चलते गौकुल धाम सोसायटी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

कलेक्टर एसपी, ने ओवरलोड वाहन पारा चैकी पर खडे करवाये

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने आज क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पारा क्षे़त्र में सडक पर ओवरलोड वाहनो  को रूकवाया एवं कार्यवाही हेतु पारा चैकी पर खडे करवाये। भ्रमण के दौरान उनके साथ डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

27 मई तक जनसुनवाई रहेगी स्थगित 
पेयजल जनससमया संबंधी आवेदन कलेक्टर कार्यालय में लिये गये
झाबुआ । लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिये आर्दष आचार सहिता प्रभावषील होने से अब जनसुनवाई 27 मई 2019 तक स्थगित रहेगी। आज कलेक्टर कार्यालय में पेयजल संबंधी समस्या लेकर आये ग्रामीणो ने पेयजल व्यवस्था हेतु आवेदन प्रभारी अधिकारी समस्या निवारण डाॅ. अभयसिंह खराडी को दिये। जल समस्या को लेकर प्राप्त हुए आवदनो का त्वरित निराकरण किया जाएगा। 

कलेक्टर , एसपी ने वनरेबल मतदान केन्द्र भूतेडी का निरीक्षण कर ग्रामीणो से चर्चा की 
ग्रामीणो ने कहां सभी केरेगे मतदान 
jhabua news
झाबुआ ।कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनित जैन ने आज जिले के वनरेबल मतदान केन्द्र भूतेडी का निरीक्षण किया एवं गांव के तडवी पटेल एवं ग्रामीणो से चर्चा की। चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि एक खेत की मेड को लेकर दो फलिये के लोग आपस में लडते रहते है। इसके लिए क्षेत्र के एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, पटवारी इत्यादि अधिकारियों ने ग्रामीणो की बैठक लेकर सुलह करवाई है। अब हम सभी ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान 19 मई को होने वाले मतदान में वोट करेगे और दोनो फलिये के लोगो के बीच अब कोई संघर्ष ना हो इसके लिए प्रयास करेगे।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले षिक्षक का कटेगा वेतन

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आज भूतेडी के स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर अनुपस्थित पाये जाने से सहायक अध्यापक श्री देवेन्द्र भाबोर की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने एवं अतिथि षिक्षक जुवानसिंह गुण्डिया का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करने के लिए एसी ट्रायबल को निर्देषित किया।

झाबुआ के हाट बाजारो में किया जायेगा ईवीएम मषीनो का प्रर्दषन
भगोरिया उत्सव के दौरान निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये जायेगे स्टाल
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले हाट बाजारा में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा। विषेष करके आदिवासियो के भगोरिया हाट में निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी जायेगी।  

कहां कब लगेगा भगोरिया हाट 
होलीका दहन के 7 दिन पूर्व से भरने वाले हाट बाजारो में भगोरिया उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह उत्सव 14 मार्च से 20 मार्च तक मनाया जायेगा। आगामी 14 मार्च गुरूवार को पारा, हरिनगर, समोई एवं सांरगी में, 15 मार्च षुक्रवार को कालीदेवी, भगोर, माण्डली एवं बैकल्दा में, 16 मार्च षनिवार को मेघनगर, रानापुर, झकनावदा एवं बामनिया में, 17 मार्च रविवार को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड में, 18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट एवं कुन्दनपुर में, 19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी एवं बरवेट में, 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट एवं रजला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

किसान पक कर तैयार फसल की कटाई करे  
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है, तापमान मे गिरावट को देखते हुए सरसो, चना अद्र्व सिचिंत/षीघ्र पकने वाली गेहू की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करे। कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाषक दवा की अनुषंसित मात्रा का छिडकाव करे। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे। ग्रीष्म कालीन मूगं, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की बुआई षीघ्रता से पूर्ण करे। 

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत षत प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले मे अभियान के तहत आज रानापुर के देवल फलिया आंगनवाडी केंद्र पर बच्चो को टीकाकृत किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि गांव के मगन सिंगाड एवं बच्चू सिगांड ने टीकाकरण से छूटे हुवे बच्चो को बुला-बुलाकर टीकाकरण करवाया इस तरह ग्रामीणो के सहयोग से आज जिले में षत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। 

हाजीपुर : लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान या फिर कोई और,और तो कौन......?

$
0
0
ram-vilas-paswan
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करने के लिए बेहतर उम्मीदवारों के चयन में लगी है।लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर भारी दबाव है कि वो अपना फैसला बदल लें।एनडीए लगातार रामविलास पासवान पर यह दबाव बना रहा है कि वो हाजीपुर से फिर से नामांकन करें।जबकि रामविलास पासवान यह फैसला कर चुके हैं कि वो पिछले दरवाजे से संसद में जाएंगे।रामविलास पासवान के इस फैसले के बाद हाजीपुर से नया कैंडिडेट की तलाश की जा रही थी,लेकिन अब एनडीए का रामविलास पर फैसला बदलने का दबाव बना रही है।

सर्वे का वास्ता दिया एनडीए :- 
 लोजपा के अंदरखाने से यह चर्चा तेज है कि एनडीए ने अपने स्तर पर जो सर्वे करवाया है उसके मुताबिक रामविलास पासवान के जगह हाजीपुर से जो भी कैंडिडेट मैदान में उतरेगा उसके जीतने पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।एनडीए के सर्वे के मुताबिक रामविलास पासवान ही हाजीपुर सीट निकाल सकते हैं। इसलिए एनडीए यह चाह रही है कि एक बार फिर से रामविलास पासवान हाजीपुर से चुनावी मैदान में उतरकर अपना जलवा कायम दिखा दें।हालांकि रामविलास पासवान ने इस बात को लेकर कोई ठोस जवाब तो नहीं दिया लेकिन माना जा रहा है कि नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद रामविलास पासवान अपना तुरुप का पत्ता खोल सकते हैं।

अफगानिस्तान में बम विस्फोट में पत्रकार घायल

$
0
0
journalist-injured-in-afghanistan-blast
काबुल, 13 मार्च, अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में एक बम विस्फोट में एक पत्रकार घायल हो गया। अफगानिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।  इस पत्रकार को लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं।  हेलमंद के गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया कि टीवी एवं रेडियो पत्रकार नेसार अहमद अहमदी जब अपने वाहन से कार्यालय जा रहे थे तभी एक चुंबक बम में विस्फोट हो गया और वह घायल हो गए। यह घटना हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में हुई।  ज्वाक ने बताया कि अहमदी का एक पैर जख्मी है और उन्हें इलाज के लिए काबुल भेजा गया है। वह सबाहून रेडियो के निदेशक और सबाहून टेलीविजन प्रसारक के रिपोर्टर हैं।  इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन खास तौर पर हेलमंद में तालिबानी आतंकवादी सक्रिय हैं। 

टाइगर-दिशा के रिलेशनशिप पर बोले जैकी श्राफ

$
0
0
jackie-shroff-speaking-on-the-tiger-direction-relationship
मुंबई, 13 मार्च, बॉलीवुड के स्टाइलिश अभिनेता जैकी श्राफ ने पुत्र टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप पर बयान दिया है। टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी की जोड़ी वर्ष 2016 में सबसे पहले बेफिक्रे गाने में नजर आई थी। इस गाने के रिलीज होने के साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गयीं थी। इस रिलेशनशिप पर टाइगर और दिशा ने हमेशा चुप्पी बनाये रखी। टाइगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ ने इस बारे में बात की है। जैकी श्राफ ने कहा , “मेरे बेटे को 25 साल की उम्र में पहली दोस्त मिली है। वह भी एक लड़की। दोनों का पैशन एक जैसा है। दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं, डांस करते हैं। दिशा एक आर्मी पर‍िवार की है, उसे अनुशासन क्या होता है, ये अच्छी तरह पता है। कौन जानता है कि दोनों भविष्य में शादी करें, हो सकता है जिंदगी भर अच्छे दोस्त बने रहें।” उल्लेखनीय है कि करण जौहर के चैट शो पर टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ रिलेशन पर पूछे गए सवाल पर कहा था,“हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। मुझे दिशा की कंपनी बहुत पसंद है। हम दोनों की कई हॉबी मिलती हैं, इंडस्ट्री में मेरे दोस्त भी कम हैं, वह मेरे उन दोस्तों में से एक है जिसके साथ मैं रिलैक्स महसूस करता हूं।”

बायोपिक फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं सारा

$
0
0
sara-will-not-work-in-biopic
मुंबई 13 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अभी बायोपिक फिल्म में काम नही करना चाहती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा ने केदारनाथ और सिंबा में काम किया है। उनका इन्ट्रेस्ट चुलबुले रोमांटिक किरदारों में ही है। चर्चा है किशूजित सरकार की स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह पर बनने वाली फिल्म से सारा ने किनारा कर लिया है। सारा ने बताया कि वह इस तरह के किरदार फिलहाल नहीं करना चाहती हैं और काफ़ी चुन कर काम हाथ में ले रही हैं। सारा ने बताया कि वह चाहती हैं कि वो जो भी फिल्म करें उसमें उनका अभिनय और प्रतिभा दिखे। इसलिए वो किसी सपोर्टिंग रोल में नहीं होंगी।  शूजित सरकार की यह फिल्म क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है, जिन्होंने 1940 के नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश भारत में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी। विक्की कौशल को लीड रोल में रखा गया है। शूजित सरकार ने कहा,“यदि आप विक्की के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वह बहादुर कदम उठा रहा है और कुछ शानदार विकल्प चुन रहा है। मैं एक ऐसा अभिनेता चाहता था, जो फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु की जायेगी और अगले साल इसे रिलीज़ किया जाएगा।”

नाइजीरियाई में 55 हथियारबंद हमलावर मारे गये

$
0
0
nigerian-killed-55-assailants
लागोस 13 मार्च, नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत जमफरा में सैनिकों के साथ गोलीबारी के दौरान कम से कम 55 हथियारबंद हमलावर मारे गये। एक सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  जामफरा की राजधानी गुसाऊ में वायु सेना के प्रवक्ता क्लेमेंट अबीयादे ने मीडिया को बताया कि 24 अन्य हथियारबंद को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा चलाने के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है। श्री अबीयादे ने कहा कि अभियान के दौरान हथियार जब्त किए गए। सैनिकों ने राज्य के गांवों से अपहरण किए गए 760 व्यक्तियों को बचाया। उनके अनुसार अभियान के दौरान तीन सैनिकों की मौत हो गयी।  जमफरा के ग्रामीण इलाकों में आपराधिक गिरोहों, मवेशी सरगनाओं और अपहरणकर्ताओं के हमलों का खतरा रहता है, दिसंबर में कम से कम दो बड़े हमलों की रिपोर्ट है जिससे कई लोगों की मौत हो गयी।  सेना के एक पूर्व बयान में कहा गया कि 20 जनवरी को अभियान 'शरण दाजी'के दौरान सैनिकों ने जमफारा के डंबुरम तथा गंडो जंगलों में परिष्कृत हथियारों से लैस डाकुओं के एक बड़े गिरोह का सामना किया जिसमें 58 डाकू मारे गये और उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे 18 शिविरों को नष्ट कर दिया गया
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images