Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

देवरिया में बारातियों से भरी बोलेरो पेड़ से जा टकराई, सात की मृत्यु

0
0
bolero-collapsed-in-deoria-seven-killed
देवरिया,13 मार्च, उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि खोराराम गांव निवासी महेंद्र के पुत्र की बारात मंगलवार को सलेमपुर क्षेत्र के सोहनपुर के टोले गांव में गयी थी। कुछ लोग बारात में शामिल होकर रात में ही बोलेरो से अपने गांव वापस आ रहे थे।  इस बीच रूद्रपुर रोड़ पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बोलेरो करीब रात बारह बजे के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराने के कारण सात लोगों की मृत्यु हो गयी।  इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गये हैं। मृतकों मेें चार लोगोें की पहचान सचिन, बहादुर, शिवपूजन और दलसिंगार के रूप में हुई है। तीन मृतकों की पहचान अभी तक नही हो पायी है। हादसे में गम्भीर रूप से घायल राम खेलाडी, कन्हैया और दीप नरायन को डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।

50 देशों ने बोइंग 737 विमानों पर लगाई रोक

0
0
50-countries-stop-pledging-on-boeing-737
नयी दिल्ली 13 मार्च, इथोपिया में रविवार को हुए विमान हादसे के बाद भारत समेत करीब 50 देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।  भारत, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, नॉरवे, पोलैंड, जर्मनी, चीन, ब्राज़ील, वियतनाम, अर्जेंटीना समेत कई देशों ने इथोपिया में हुए हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स विमानों पर रोक लगा दी है| ऑस्ट्रेलिया की विमानन कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जनता को आश्वासन देते हुए कहा है कि जब तक बोइंग 737 मैक्स विमान के सुरक्षा को लेकर सतुष्टि नहीं होगी तब तक कोई भी नया बोइंग विमान बेड़े में शामिल नहीं होगा। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के पास वर्तमान में हालाँकि एक भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमान नहीं है लेकिन उन्होंने अमेरिकी विनिर्माता संस्था से 30 ऐसे विमानों का आर्डर दे रखा है जो नवंबर में सौपें जाने है।  इसके अलावा पोलैंड नागरिक उड्डयन कार्यालय ने भी मंगलवार को बोइंग 737 मैक्स 8 के संचालन पर रोक लगा दी है। पोलैंड के राष्ट्रीय वाहक के प्रवक्ता ने कल इस हवाईजहाज द्वारा संचालित सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है और बोइंग 737 मैक्स के उपयोग किये जाने वाले मार्गो पर फिलहाल अन्य हवाई जहाजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इथोपिया विमान हादसे में पोलैंड के दो नागरिकों की भी मौत हो गयी थी।  नॉर्वे की विमानन कंपनी नार्वेजियन एयर शटल ने भी यूरोपीय विमानन प्राधिकरण द्वारा परामर्श के बाद अपने सभी 18 बोइंग 737 मैक्स विमानों के संचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) ने मंगलवार को देश के बोइंग 737 मैक्स-8 जेट विमानों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी थी।  गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान इथोपिया से 45 किलोमीटर दूर बिशोफ्तू के पास रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गये। बोइंग 737-800 मैक्स विमान ने रविवार सुबह इथोपिया के आदिस अबाबा स्थित बोले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केन्या के नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी। पिछले पांच महीनों में इथोपिया में यह दूसरा बड़ा हादसा है, इससे पहले लायन एयर द्वारा संचालित एक बोइंग 737 मैक्स विमान 8 इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 189 लोगों की मौत हो गयी थी। बढ़ते हादसों के बाद दुनिया के कई विमानन प्राधिकारों के जांचकर्ता इस विमान के स्वचालित सिस्टम में किसी प्रकार की खराबी की जांच कर रहे हैं।

सतपाल महाराज ने कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों को खारिज किया

0
0
satpal-maharaj-rejects-speculation-about-joining-congress
नयी दिल्ली 13 मार्च, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में बने रहेंगे और लोकसभा चुनाव के दौरान वह स्टार प्रचारक के रुप में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे ।  श्री महाराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस की ओर से जनमत बनाने और भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेताओं के पार्टी में शामिल होने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में उन्हें पूरा विश्वास है। भााजपा में वह बहुत सोच समझ कर शामिल हुए थे। वित्त मंत्री अरुण जेटली से कल ही उनकी मुलाकात हुयी है और इस दौरान उनसे चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा हुयी ।  उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग नहीं की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ भी उनकी कोई नारजगी नहीं है। मुख्यमंत्री होने के नाते वह राज्यहित में फैसला लेते हैं।  श्री महाराज ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग विचार धारा के लोगों के साथ है जो श्री मोदी को सत्ता से नहीं हटा सकते । इस समय देश में एक मजबूत नेतृत्व की जरुरत है जो देश का विकास कर सके।

कश्मीर में आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त,आतंकी गिरफ्तार

0
0
terrorist-hideout-in-kashmir-collapses-terrorists-arrested
अनंतनाग, 13 मार्च, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा ने बुधवार सुबह एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है तथा एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से हथियार और गोले-बारूद बरामद किये।  पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के यरिपोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद तालाश अभियान चलाया गया और एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया| मोहम्मद आयूब नामक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से ग्रेनेड समेत गोला-बारूद और कारतूस बरामद किये गए हैं। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

जज ने हार्दिक की सजा-रोक अर्जी पर सुनवाई से किया इंकार

0
0
judge-of-gujarat-high-court-refused-to-hear-on-hardik-s-conviction
अहमदाबाद, 13 मार्च, गुजरात हाई कोर्ट के जज न्यायमूर्ति आर पी धोलरिया ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की उस अर्जी पर सुनवाई से आज इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एक निचली अदालत से मिली सजा पर रोक की गुहार लगायी है। न्यायमूर्ति धोलरिया, जो संयोगवश स्वयं भी हार्दिक पटेल की जाति पाटीदार समुदाय के ही है और मूल गुजराती है ने इससे पहले पिछले साल दो मौकों पर हार्दिक से जुड़ी अर्जियों पर सुनवाई से भी इसी तरह अपने आप को अलग कर लिया था। इनमें से एक मामला अगस्त माह में उनके यहां अनशन के दौरान पुलिस कार्रवाई से जुड़ा था जबकि दूसरा राजद्रोह के मामले से जुड़ा था। ज्ञातव्य है कि कल ही विधिवत कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक को पिछले साल निचली अदालत से मिली सजा के मामले में अगर गुजरात हाई कोर्ट राहत नहीं मिलती तो वह इच्छा के बावजूद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पायेंगे। हार्दिक को राज्य के महेसाणा जिले के विसनगर में 23 जुलाई 2015 को एक आरक्षण रैली के दौरान हुई हिंसा और तत्कालीन स्थानीय भाजपा विधायक रिषिकेश पटेल के कार्यालय पर हमले और तोड़फोड़ के मामले में पिछले साल 25 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने दो साल के साधारण कारवास की सजा सुनायी थी। उन पर जुर्माना भी लगाया गया था। नियम के मुताबिक दो साल या उससे अधिक की सजा वाले लोग चुनाव नहीं लड़ सकते। इसी वजह से हार्दिक ने एक बार फिर गुजरात हाई कोर्ट का रूख किया था। न्यायमूर्ति धोलरिया के समक्ष जब आज मामला आया तो उन्होंने कहा, ‘नॉट बिफोर मी’ (मेरे समक्ष नहीं)। अब यह मामला किसी अन्य जज के समक्ष जायेगा। हार्दिक के वकील रफीक लोखंडवाला ने यूएनआई को बताया कि उन्होंने अदालत में आठ मार्च को एक अर्जी दी थी जिसमें विसनगर की अदालत की सजा पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है ताकि हार्दिक के चुनाव लड़ने में परेशानी न हो या उन्हें अयोग्य न ठहराया जा सके। ज्ञातव्य है कि उक्त मामले में अदालत ने कुल 17 में से 14 आरोपियों को बरी कर दिया था जबकि हार्दिक तथा दो अन्य को उक्त सजा सुनायी थी। हार्दिक को बाद में हाई कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी थी पर निचली अदालत के फैसले रद्द करने की उनकी अपील पर कोई फैसला नहीं दिया था। इसकी सुनवाई अब भी लंबित है। माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल, पाटीदार बहुल गुजरात की जामनगर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।  श्री लोखंडवाला ने कहा कि दो साल की सजा पर रोक नही लगाये जाने पर उनके मुवक्किल के चुनाव लड़ने में अयोग्यता का सवाल सामने आ सकता है।

लोग आपको असुरक्षित बनाने की कोशिश करते हैं :सारा अली खान

0
0
people-try-to-make-you-insecure-in-the-industry-sara
मुंबई, 13 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं जो आपको असुरक्षित कराने की कोशिश करते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ख़ूबसूरत दिखने का बेहिसाब दबाव होता है, और ऐसा करने के लिए वह कई बार अपनी कुदरती खूबसूरती में बदलाव की कोशिशें करती हैं। सारा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें भी कभी खूबसूरत दिखने का दबाव महसूस हुआ। सारा ने कहा, “क्या मैं यह कह सकती हूं कि आप ठीक कह रहे हैं, जब आप यह कहते हैं कि वहां दबाव होता है, ये वह वक्त है जो हम अभी महसूस कर रहे हैं। आपको इस दबाव से ऊपर उठकर सहज महसूस करना चाहिए और जैसी आप हैं वैसी रहकर सहज महसूस करना चाहिए।” सारा ने कहा, मेरा मतलब ये नहीं हैं कि जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए. यदि आपका वजन 96 किलो है तो उठिए और जिम जाइए। लेकिन एक बिंदु से ऊपर आपको जाने की जरूरत नहीं है. यदि आप जो हैं उसमें आप कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं तो ऐसे 500 लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे।” सारा ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो आपको असुरक्षित महसूस कराने की कोशिश करते हैं. तो आपको खुद से यह कहने की जरूरत है कि देखो देखो मैं ऐसी ही हूं और मैं ऐसी रहकर ही सहज महसूस करती हूं. इसके बाद कुछ भी मायने नहीं रखेगा, हम सभी को मोटा होने के लिए, फेक होने के लिए और हद से ज्यादा वास्तविक दिखने के लिए ट्रोल किया जाता है।

मोदी ने की मतदाताओं को जागरूक बनाने की अपील

0
0
modi-appeal-for-voter-awareness
नयी दिल्ली, 13 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत समेत अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आने की बुधवार को अपील की और कहा कि सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा जो देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत कई नेताओं से अपील की कि वे मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, पवार, मायावती, अखिलेश यादव, (बिहार में नेता प्रतिपक्ष) तेजस्वी यादव और एम के स्टालिन से अपील करता हूं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। अधिक मतदान हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए शुभ संकेत है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) के. चंद्रशेखर राव, (ओडिशा के मुख्यमंत्री) नवीन पटनायक, (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) एच डी कुमारस्वामी, (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) एन चंद्रबाबू नायडू और (आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता) वाईएस जगन मोहन रेड्डी से अपील करता हूं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों में अधिकतम भारतीयों को लाने के लिए काम करें।’’ उन्होंने नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे सहित कैलाश सत्यार्थी, किरण बेदी, अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, सद्गुरू, योगगुरू रामदेव के अलावा मोहन लाल, नागार्जुन से अपील की कि वे लोगों को मतदान करने के महत्व को बतायें । उन्होंने सर्वानंद सोनोवाल, कोनराड सांगमा, हेमंत विस्व शर्मा, नेफियू रियो से अपील कि वे लोगों से बतायें कि अधिक संख्या में मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये महत्वपूर्ण है । मोदी ने एशियन न्यूज इंटरनेशल की संपादक स्मिता प्रकाश और समाचार एजेंसी पीटीआई समेत मीडिया जगत से भी मतदाताओं को प्रोत्साहित करने में योगदान देने की अपील की।

उन्होंने श्रीश्री रविवशंकर समेत आध्यात्मिक जगत के नेताओं, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और सायना नेहवाल समेत खेल जगत की हस्तियों से भी मतदाताओं को जागरूक बनाने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने एम एस धोनी, विराट कोहली, अनिल कुंबले, वीरेन्द्र सहवाग के अलावा फोगाट बहनों, बजरंग पुनिया, नीरज आदि से भी जागरूकता फैलाने में अपना योगदान देने को कहा । प्रधानमंत्री ने क्रिकेटरों से कहा कि आप क्रिकेट के मैदान में अभूतपूर्व रिकार्ड बनाते हैं, अब आप 130 करोड़ भारतीयों को मतदान का नया रिकार्ड बनाने में योगदान देने के लिये प्रेरित करें। कुश्ती से जुड़े खिलाड़ियों से मोदी ने अपील कि हमने आपको दंगल के मैदान में देखा है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि लोगों को चुनावी दंगल में हिस्सेदारी के लिये प्रेरित करें ।  उन्होंने लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, ए आर रहमान, रणवीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना, रनवीर सिंह, अक्षय कुमार, भूमि पेंडनेकर, करण जौहर, मनोज वाजपेयी समेत कला जगत की हस्तियों से भी कहा कि वे मतदाताओं से मतदान केंद्रों में आने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करने की अपील करें। फिल्मी हस्तियों से मतदाताओं को जागरूक बनाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि समय आ गया है कि आप अपने अंदाज में लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें । इस प्रकार से हम अपने लोकतंत्र और अपने देश को मजबूत बना सकते हैं । उन्होंने कहा , ‘‘ थोड़ा दम लगाइयें और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइयें । मतदान केवल अधिकार ही नहीं है बल्कि यह हमारा कर्तव्य भी है । हमें लोगों में जागरूकता बढ़ानी है । लोगों को यह बताने का समय आ गया है कि ‘अपना टाइम आ गया है’ और पूरे जोश के साथ मतदान केंद्र पर जाएं। ’’

नोएडा में युवती से सामूहिक बलात्कार

0
0
gang-rape-in-noida
नोएडा, 13 मार्च, नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक युवती ने दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मूल रूप से देवरिया की रहने वाली 20 वर्षीय युवती नम्रता (काल्पनिक) ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्षा नामक महिला नोएडा में नौकरी दिलाने के बहाने उसे सेक्टर 15 स्थित अपने घर लेकर आई।  युवती का आरोप है कि यहां वर्षा के पति संतोष के साथ-साथ उसके पड़ोस में रहने वाले संतोष नाम युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसने आरोप लगाया कि उसने जब इसकी शिकायत वर्षा से की तो उसने उसे चुप रहने के लिए कहा।  थाना प्रभारी ने बताया कि पांच मार्च को युवती इनके चंगुल से निकलकर दिल्ली के कमला नगर थाने पहुंची। वहां पर उसने घटना की शिकायत की।  चौहान ने बताया कि कमला नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच के लिए इसे थाना सेक्टर 20 के पास भेजा है। साथ ही बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओर से यातायात बहाल

0
0
on-one-side-of-the-national-highway-restored-traffic
श्रीनगर 13 मार्च, मौसम में सुधार के बाद कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ओर से यातायात बहाल कर दिया गया।  यातायात पुलिस ने यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू से श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात जारी रहेगा और विपरीत दिशा से यातायात की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से श्रीनगर से जम्मू यातायात की इजाजत है। हम विपरीत दिशा से अनुमति देते है। उन्होंने कहा कि जाकिनी उधमपुर पर हल्के वाहनों को 0800 बजे से 1300 बजे के दौरान तथा 1300 बजे के बाद भारी वाहनों को यातायात की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सामाग्री से लदे सैकड़ो वाहन उधमपुर से कश्मीर घाटी जाने के लिए तैयार है। इस कारण कश्मीर घाटी में लोगों आवश्यक सामाग्री ताजी सब्जियां, मीट और चिकन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण इनके दामों भारी बढोत्तरी हो गयी है। कश्मीर घाटी में इन सामानों की अपूर्ति देश के विभिन्न हिस्सों से होती है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग के कई हिस्सों पर ताजा हिमपात की खबरें मिली थी। जोजिला दर्रे के दोनों ओर बर्फ हटाने का काम पहले से ही चल रहा है। दक्षिण कश्मीर के शोपिया को जोड़ने वाला राजौरी, पुंछ और अनंतनाग से किस्तवाड़ तक 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड़ तथा अनंतनाग-किश्तवाड मार्ग सड़कों पर हिमस्खलन के कारण पिछले वर्ष दिसम्बर से ही बंद है।

भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों पर प्रतिबंध लगाया

0
0
india-ban-737-boeing
नयी दिल्ली, 12 मार्च, भारत ने इथोपियन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर मंगलवार को बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को प्रतिबंधित कर दिया। विश्व के कई अन्य देशों ने भी इस तरह का कदम उठाया है।  गौरतलब है कि रविवार को हुई इस विमान दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हो गई थी। स्पाइस जेट के पास करीब 12 ऐसे विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे पांच विमान हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने एक ट्विटर पर कहा कि डीजीसीए ने बोइंग 737-मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर फौरन प्रतिबंध लगा दिया है। ये विमान तब तक उड़ान नहीं भरेंगे, जब तक कि सुरक्षित परिचालन के लिए उपयुक्त सुधार एवं सुरक्षा उपाय नहीं कर लिए जाते। मंत्रालय ने कहा कि हमेशा की तरह यात्रियों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर के नियामकों, एयरलाइनों और विमान निर्माताओं के साथ करीबी परामर्श करना जारी रखेंगे।  गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार भारतीय समेत विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी।  बीते करीब पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का इसी श्रृंखला एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सचिव को निर्देंश दिए हैं कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आकस्मिक योजना तैयार करने के लिए सभी एयरलाइंस के साथ एक आपातकालीन बैठक करें। यात्रियों की सुरक्षा के समझौता नहीं किया जा सकता। वहीं यात्रियों के सफर पर इसका न्यूनतम असर पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि उनकी सुविधा अहम है। एक बयान में स्पाइस जेट ने कहा कि हम बोइंग और डीजीसीए के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। हम हमेशा की तरह सुरक्षा को पहले स्थान पर रखना जारी रहेंगे। हम डीजीसीए के कल के निर्देशों के अनुरूप पहले ही अतिरिक्त एहतियाती उपाय अमल में ला चुके हैं। यूरोपीय संघ और कई देशों ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र में 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस विमान के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश नीदरलैंड है। इसके अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। तुर्की की एयरलाइन ने भी ऐलान किया है कि वह बुधवार से कुछ स्पष्टताएं आने तक इन विमानों का परिचालन नहीं करेगी।  वहीं नार्वे की एयर शटल एयरलाइन, दक्षिण कोरिया की ईस्टर जेट, दक्षिण अफ्रीका की कॉमैर ने भी इन विमानों से परिचालन नहीं करने का ऐलान किया है। सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अर्जेंटीना और ओमान ने भी बोइंग 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन ने घरेलू एयरलाइनों को सोमवार से ही इस विमान का परिचालन रोकने का आदेश दिया था। वहीं, इंडोनेशिया ने भी ऐसा ही किया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मार्च

0
0
सराय भूमि से हटाया जाए अवैध कब्जा, मुसाफिरों के लिए बनाई जाए धर्मशाला 

sehore news
सीहेार। लुनिया चौराहा के नजदीक रेल्वे स्टेशन से शहर पहुंचने वाले मुसाफिरों के लिए नगर पालिका ने स्वयं की भूमि पर सराय भवन बनाया था। भवन खंडर होकर ध्वस्त हो गया है और नपा की भूमि पर आसामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। संरक्षित भूमि पर अवैधानिक रूप से मकानों का निर्माण भी कर लिया गया है। जागरूक नागरिकों ने नपा सीएमओ को मामले से अवगत कराकर अवैधानिक कब्जा हटाने और मुसाफिरों के लिए उक्त भूमि पर सर्वसुविधा युक्त धर्मशाला निर्माण कराने की मांग की है। 

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा न्यायालय तहसीलदार सीहोर के प्रवाचक पद पर पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी द्वारा अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें उनके द्वारा निरीक्षण में पाई गई कमियां, त्रुटियां किए जाने की लापरवाही स्वीकार की गई।   सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी की अनुकंपा नियुक्ति कार्यालनीय आदेश द्वारा दो वर्ष की परिवीक्ष अवधि (8 फरवरी 2019) पर निर्धारित शर्तों के अधीन दी गई है। गत 9 जनवरी को कलेक्टर के निरीक्षण के समय सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी के न्यायालसीन अभिलेखों में कमियां पाई गई एवं दायित्वों के निर्वाहन में गंभीर लापरवाही बरती जाने का दोषी पाया गया है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम 1961 के सहपठित मूलभूत नियम 8 के उप नियम 1,2,3,4 एवं 5 के अन्तर्ग विद्यमान प्रावधानों के अनुसार सहायक ग्रेड-3 श्री महेश महेश्वरी की परिवीक्षा अवधि आगामी एक वर्ष तक के लिए बढ़ाई जाती है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विडियो अवलोकन दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को विडियो अवलोकन के लिए नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए में दल में संशोधन किया गया है। विडियो अवलोकन दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। विडियो अवलोकन दल में विधासनसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए दल प्रभारी शासकीय महाविद्यालय रेहटी क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोज वर्मा-8878443719 एवं सहायक कर्मचारी कोलार नहर नसरुल्लागंज उपयंत्री श्री मुजफ्फरयार खान, श्री सुमेर सिंह मेहर को, 157 आष्टा के लिए शासकी महाविद्यालय आष्टा प्रधानाध्यापक श्री मोहन कुमार तेजरात-8989544549 एवं सहायक कर्मचारी स.उ.नि. कृषि उपज मंडी आष्टा श्री सुरेश कुमार गेलिया, शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय आष्टा श्री संतोष कुमार सिंघारिया को, 158-इछावर के लिए शसकीय महाविद्यालय सहायक प्रा.श्री राम विलास मरकाम-9827243479 एवं सहायक कर्मचारी उपयंत्री रोजगार गारंटी मनरेगा इछावर श्री अनिल सेन, ऑपरेटर सिविल सप्लाई कॉप.इछावर श्री गोविन्द पटवा को तथा 159-सीहोर के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक अहिरवार-9981812393 एवं सहायक कर्मचारी उपयंत्री जनपद पंचायत मनरेगा सीहोर श्री सुरेन्द्र किरार, रा.नि.कार्यालय कलेक्टर (नजूल) सीहोर श्री प्रेमनारायण प्रजापति को नियुक्त किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विडियो सर्विलेंस दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को विडियो सर्विलेंस दल का गठन किया गया है। विडियो सर्विलेंस दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। विडियो सर्विलेंस दल में विधासनसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत बुदनी श्री आर.के.चौधरी-9981814493 एवं सहयोगी कर्मचारी श्री पी.सी.ओ.जनपद पंचायत बुदनी श्री तुलसीराम मालवीय, श्री दिनेश रैकवार, 157-आष्टा के लिए प्रभारी अधिकारी ए.पी.ओ. जनपद पंचायत आष्टा श्रीमती अर्चना अरगुजा-7974346371 एवं सहयोगी कर्मचारी केशियर जनपद पंचायत आष्टा श्री राजेश शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका आष्टा श्री अरुण श्रीवास्तव, 158-इछावर के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक कार्य.अधिकारी जनपद पंचायत इछावर श्री गुलाब सिंह अहिरवार-9893471651 एवं सहयोगी कर्मचारी सहा.मानचित्रकार जनपद पंचायत इछावर श्री मनीष उपाध्याय, पी.सी.ओ. जनपद पंचायत इछावर श्री बलधीर टोप्पो एवं 159-सीहोर के लिए एस.डी.ओ.जनपद पंचायत सीहोर श्री राजेश जैन-9893479442 एवं सहयोगी कर्मचारी राजस्व निरीक्षक श्यामपुर श्री गोपाल प्रसाद प्रजापति एवं लेखापाल विवेकानंद स्कूल श्री सुनील गिरोठिया को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त विडियो सर्विलेंस दल को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त विडियो सर्विलेंस दल का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए भवन अधिग्रहित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर प्रेक्षकों की आवासीय व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस सीहोर, सभी सर्किट हाउस/डाक बंगले, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर के संपूर्ण प्रथम तल एवं द्वितीय तल को स्ट्रांग रूम, मतगणना एवं वेयर हाउस के लिए कक्षों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है।                                                                                                                                                                                                                                    जिला योजना समिति एवं ग्राम सभाओं की बैठक पर प्रतिबंध

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला योजना समिति एवं ग्राम सभाओं की बैठक प्रतिबंधित कर दी गई है। लोकसभा निर्वाचन 2019 की कार्यवाही पूर्ण होने तक बैठकें स्थगित रखीं जाएंगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए लेखा दल का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर लेखा दल का गठन किया गया है। लेखा दल के प्रभारी अधिकारी लेखाधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कौशल रहेंगे। लेखा दल निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिनांक से कार्य करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए प्रभारी अधिकारी सं.लेखा अधिकारी सीप कोलार परि.संभा.नसरुल्लागंज श्री अंलकार गौतम-8871349322 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 तहसील कार्यालय बुदनी श्री राजकुमार दुबे, अति.कार्य.अधि.जनपद पंचायत बुदनी श्री नवीन देवलिया, 157-आष्टा के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक संप.स्थानीय निधि संपरीक्ष नपा आष्टा श्री राहुल चौबे-9993776865 एवं सहयोगी कर्मचारी कार्या.संचा.पशु.चिकित्सा श्री प्रकाश मेवाड़ा, लेखापाल जनशिक्ष केन्द्र आष्टा श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर, 158-इछावर के लिए सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दीपक वर्मा-7415125856 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पन्ना, जनपद पंचायत इछावर सहायक ग्रेड-2 श्री मनोज उपाध्याय, 159-सीहोर के सहा.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री सौरभ सिंह-9662342892 एवं सहयोगी कर्मचारी लेखापाल नगरपालिका श्री योगे राठी, कार्या.उप संचालक पशु चिकित्सा सीहोर श्री वीरेन्द्र सिंह एवं रिजर्व दल में प्रभारी अधिकारी वरि.संप.स्थानीय निधि संप.नपा सीहोर श्री दिनेश बेड़िया-7869106284 एवं सहयोगी कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 जिला पंजीयक सीहोर श्री अंकित महोबिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीहोर श्री शुभम राठौर को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक निर्धारित होने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जएगा जिसके माध्यम से ही समस्त आदेश/निर्देश जानकारी प्रदान की जाएगी।

जिला प्रशासन ने किये 12 मोटर पंप एवं 3 डीजल इंजन जब्त, तालाब से पानी चोरी करने वालों में मचा हड़कंप

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश पर पेयजल की समस्या से निजात पाने व अवैध रूप से हो रही पानी की चोरी को रोकने के लिए राजस्व विभाग एवं नगरपालिका सीहोर द्वारा संयुक्त कार्यपाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जमोनिया तालाब एवं भगवानपुरा तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दोनों तालाबों से पानी की चोरी हो रही थी। कार्यवाही करते हुए राजस्व एवं नगरपालिका के अमले द्वारा 12 मोटर पंप एवं 3 डीजल इंजन जब्त किए गए हैं।

मतदान के लिये मतदाता पर्ची के साथ एक अन्य पहचान, संबंधी दस्तावेज लाना अनिवार्य

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के मतदान के समय मतदाताओं को अपनी पहचान कराने के संबंध में ईपिक कार्ड (EPIC) अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है।  मतदाता फोटो पर्ची के साथ मतदाता ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज का मतदान के लिये उपयोग कर सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, केन्द्रीय कार्यालय, राज्य शासन, भारत सरकार का उपक्रम, सार्वजनिक कम्पनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन कार्यालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा रोजगार कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज एवं सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड सम्मिलित हैं।

धारा 144 का उल्लंघन करने पर होगी एक पक्षीय कार्यवाही  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेश का पालन न करने पर लोक प्रतिनिधित्व 1951 तथा मप्र सिविल सेवा नियम 1965 के तहत एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर, खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी, नसरुल्लागंज, दोराहा, लाड़कुई एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकतरा, मरदानपुर, नीनौर, शाहगंज, अमलाहा, दीवड़िया, रामनगर, भाउखेड़ी, वीरपुर डेम, मैना, कोठरी, सिद्दीकगंज, अहमदपुर, बमूलिया, इटावा, इटारसी, वाईभोरी, गोपालपुर, चकल्दी तथा प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर को निर्देशित किया है कि निर्वाचन के दौरान दंड प्रक्रिया की धारा के संबंध में जो आदेश प्राप्त हुए हैं उनका पालन करना सुनिश्चत करें। आदेश का पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए स्वयं जबावदार होंगे।

लोकसभा निर्वाचन को लेकर पी.ओ.एल.का स्टॉक आरक्षित करने के संबंध में कलेक्टर ने किए निर्देश जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सीहोर, आष्टा, बुदनी, इछावर, नसरुल्लागंज को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आवश्यकता अनुसार बस, मिनिबस एवं छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के लिए अधिकाधि मात्रा में पी.ओ.एल. की आवश्यकता पड़ेगी। जिलें में संचालित समस्त पट्रोल पंप मालिकों को निर्देशित करें कि उनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में पी.ओ.एल. की व्यवस्था रखने के साथ ही रिजर्व स्टॉक भी रखा जाए। ताकि निर्वाचन के दौरान पी.ओ.एल. की कमी की स्थिति न हो सके। निर्वाचन के दौरान पी.ओ.एल. की व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर/प्रभारी अधिकारी परिवहन की उपस्थिति में समस्त पेट्रोल पंप मालिकों की तत्काल बैठक आयोजित पड़ने पर जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी की जाने वाली पी.ओ.एल. पर्ची पर भी संबंधित वाहन को तत्काल पी.ओ.एल का प्रदाय किया जाए ताकि निर्वाचन के दौरान महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट या विलंब की स्थिति न बनें।

कलेक्टर ने शासकीय कार्यलयों में बुनियादी सुविधाओं के संबंध में दिए निर्देश 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर समस्त जिला प्रमुखों का निर्देशित किया है कि शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं, अशासकीय कार्यालय/संस्थाओं में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों में मुख्य रूप से प्रत्येक कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय की पृथक व्यवस्था हो, संतान पालन अवकाश, प्रत्येक कार्यालय में जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हों वहां आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना एवं यदि गठन न किया गया हो तो तत्काल महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समिति का गठन किया जाए। दिए गए पर तत्काल कार्यवाही कर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चत करें।

मुद्रक और प्रकाशक का नाम पता जरूरी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत चुनाव प्रचार के लिए छपवाए जाने वाले बैनर, पोस्टर और पम्पलेट के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 ए में किए प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी मुद्रक और प्रकाशकों को निर्देश दिए हैं। सभी मुद्रित सामग्री में प्रकाशक-मुद्रक के नाम के साथ ही संख्या का भी उल्लेख करना अनिवार्य होगा। कोई भी व्यक्ति एसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर मुद्रित तथा प्रकाशित नहीं कराएगा जिस पर मुद्रक और प्रकाशक के नाम पते नहीं  होंगे। उपबंधों के पालन में दिए गए निर्देशों के तहत मुद्रक द्वारा मुद्रित सभी निर्वाचन संबंधी पम्पलेटों, पोस्टर्स या इसी तरह की अन्य सामग्री के मुखपृष्ठ पर मुद्रक एवं प्रकाशन के नाम-पते अंकित किए जायेंगे। मुद्रक प्रकाशक से घोषणा पत्र एवं मुद्रित सामग्री की 4 प्रतियां सामग्री मुद्रित किए जाने के तीन दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जायेगी। मुद्रक द्वारा उल्लेखित पत्रों के साथ भी अपने हस्ताक्षर से प्रस्तुत की जायेगी। निर्देशों का पालन न होने की दशा में मुद्रक का प्रेस लायसेंस निरस्त करने के साथ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकेगी। जो व्यक्ति उपधारा (1) या उपधारा (2) के उपबंधों में से किसी का उल्लंघन करेगा उसे छह माह तक का कारावास या दो हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है। कानून के उपरोक्त प्रावधानों और आयोग के निर्देशों को लागू करने वाले किसी अधिकारी को इस संबंध में अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में असफल पाए जाने पर सरकारी ड्यूटी के उल्लंघन के लिए उनके विरुद्ध संभाव्य अपेक्षित किसी भी दंडित कार्यवाही के अलावा कड़ी अनुशानात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। एम.सी.एम.सी. कमेटी से स्क्रीनिंग कराने के पश्चात की मुदण किया जाए।

प्राधिकार पत्रों हेतु मीडियाकर्मी 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से नवीन नियुक्ति पत्र तथा फोटो जमा करें

समस्त मीडिया बंधुओं को सूचित किया जाता है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए शुक्रवार 15 मार्च तक अपने नवीनतम नियुक्ति पत्र तथा 4 पासपोर्ट साईज की फोटोग्राफ जिला जनसंपर्क कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। जिनके नियुक्ति पत्र की वैधता दिसंबर 2018 में समाप्त हो चुकी है कृपया वे पुनः नवीन नियुक्ति पत्र जमा करें। मीडिया साथी समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। निर्धारित समयावधि में प्राधिकार पत्र जमा नहीं करने पर  होने वाली असुविधा के लिए आप स्वंय जिम्मेदार होंगे।  

किशोर न्याय बोर्ड,जिला सीहोर में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

sehore news
किशोर न्याय बोर्ड,जिला सीहोर में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायधीश श्रीमति ज्योत्सना आर्य, के मार्गदर्शन में आज बोर्ड के प्राग्ंण में संपन्न हुआ,जिसमें उपस्थित बालकों को विधिक जानकारी विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं ने दी गई, श्रीमति प्रेमलता राठौर,बोर्ड सदस्य,ओर परीविक्षा अधिकारी, श्री अनिल पोलाया, द्वारा बच्चों के मनोरंजन हेतु ग्रुप केस स्टडी,एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,बालकों में विधिक ज्ञान की बढोतरी एवं जीवन में ईमानदारी व सदाचारी से रहने एवं अपराधों से दुर रहकर मन लगाकर पढाई करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम में एडवोकेट श्री मनोज कुमार मालवीय, श्री दिनेश जी, श्री सुनील सिंह सिसोदिया एवं किशोर न्याय बोर्ड का सभी स्टॉप उपस्थित रहा।

विश्व उपभोक्ता सरंक्षण दिवस 15 मार्च को मनाया जाएगा

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 मार्च 2019 को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 15 मार्च 2019 को दोपहर 1 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण सीहोर में किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार, जिला शिक्षा अधिकारी, शाखा प्रबंधक मप्र स्टेट वेयर हाउस, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, समस्त गैस एजेंसी/समस्त केरासीन डीजल/ समस्त पेट्रोल पंप संचालक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला प्रबंधक मप्र नागरिक आपूर्ति निगम, विधिक सहायता अधिकारी, श्रम अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नापतौल निरीक्षक‍ को निर्देशित किया है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी/स्टाल लगाए जाएं। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में विभाग की जानकारी दी जाए। समस्त विभाग प्रमुख आचार संहिता में निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चत करें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मार्च

0
0
समूचे विष्व में भारत पुज्नीय हैः पं. देवेन्द्र भार्गव
कथा के क्रम में आज गुरूवार 14 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
vidisha news
विदिषाःश्री गोपाल कृष्ण गौषाला मुरादपुर धाम के सहायतार्थ श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर राष्ट्रीय कथा व्यास पं. श्री देवेन्द्र भार्गव जी ने जढ भारत चरित्र, अजामिलोपाख्यान एवं प्रहलाद स्तुति का बृतांत सुनाआ कथा के क्रम में उन्होंने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते है द्वारकाधीष प्रभु ने माॅ गांधारी के द्वारा बनाये गये 56 प्रकार के व्यंजन बनाये दुर्योधन ने बहुत आग्रह किया तब भी द्वारकाधीष ने उन भोजनों का त्याग किया। और भाव के कारण से श्रद्धा के कारण से समर्पण के कारण से मेरे प्रभु ने विदुर जी एवं विदुरानी के यहाॅ जाकर केले के छिलके ग्रहण किए। प्रभू ने विदुर जी के घर साग ग्रहण की। कथा के क्रम को आगे बढाते हुए कथा व्यास भार्गव जी ने कहा जीव को अभिमान त्याग कर के छल-कपट त्याग करके प्रभू का भजन करना चाहिए, अभिमानी हिरणयकष्यपू ने संसार से सनातन धर्म मिटाने का प्रयास किया लेकिन क्या हुआ वह खुद मिट गया। विधर्मी लोगों ने सनातनी परम्परा को, सनातनी संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया लेकिन भारत को सोने की चिडिया इसलिए कहा जाता है कि यहाॅ धर्म, संस्कृति, प्राचीन परम्परा, धर्मनीति विराजमान है, भारत देष मुक्ति का धाम है। इसलिए समूचे विष्व से भारत में मुक्ति पाने के लिए लोग रमण रेती पर, वृंदावन में, उत्तराखण्ड में धार्मिक क्षेत्रों में, गंगा, गया, काषी में खोजते-घूमते है। उस परमात्मा को कण-कण में देखते है, जन-जन में देखते है और चरा-चर जगत में देखते है यही भारत की परंपरा है, यही धर्म है, यही संस्कृति है। इसलिए समूचे विष्व में भारत पूजनीय है, वंदनीय है। सम्माननीय महाराज श्री ने कथा के क्रम को आगे बढाते हुए विष्व की धरती की सबसे पवित्र धरती विदिषा की माटी को बताया, कहा कि माॅ वैत्रवती के किनारे बसा हुआ शहर जहाॅ पर परमहंस विराजते हैं, साधु संतो की नगरी है, मंदिरो की नगरी है, साधको की नगरी है। विदिषा शहर में हर समय सत्संग श्रीमद् भागवत कथा संतो ंके द्वारा होती रहती हैं भक्त प्रसन्प्नता के साथ श्रवण करते हैं यही भक्ति का वातावरण विदिषा में बना रहता है इसीलिए विदिषा शहर मध्यप्रदेष का धार्मिक शहर के रूप में जाना चाहता है। कथा के क्रम को आगे बढाते हुए महाराज श्री ने कहा मध्यप्रदेष में सडकों पर जो गौमाता आंदोलन कर रही है हमें आंदोलन को रोकना है रोकने के लिए जितनी जरूरी गौषाला है उतनी जरूरी ही गोपालन है। हमें घर-घर में गौपालन करना होगा तब जाकर गौमाता का दर्द कम होगा। गौषाला गौमाता के लिए माता-पिता के लिए वृद्धाश्रम समाधान नही है। समाधान यह है कि हम कर्तव्य निष्ठा से माता-पिता की घर में सेवा करें। गौमाता का घर में पालन करें। साथ ही हमें भी गांव के प्रति समर्पण की भावना रखना होगी तभी जाकर गौमाता का संवर्धन संरक्षण हो सकेगा।  कथा के मुख्य यजमान विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने व्यास गादी की आरती की।  कथा के क्रम में आज गुरूवार 14 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का अक्षरशः पालन करें

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा थानावार लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्तों का गठन किया गया हैै। यह दल अपने थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी की देखरेख में 24 घंटे निगरानी रखेंगे। किसी भी राजनैतिक दल अथवा उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए शासकीय, अशासकीय भवनों, विद्युत एवं टेलीफोन के खंभो आदि पर चुनाव प्रचार से संबंधित नारे लिखकर, पोस्टर, झंडिया लगाकर या अन्य तरीकों से उन्हें विरूपित करेगा तो यह दल सम्पत्ति विरूपण रोकने की कार्यवाही करेगा।  अधिनियम के तहत कोई भी सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति बिना सार्वजनिक महत्व में आने वाले किसी सम्पत्ति को स्याही, खडिया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित कर उसे विरूपित करेगा वह एक हजार रूपए तक के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। थाना प्रभारी लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्व करेंगे तथा शिकायत की जांच कर तथ्य सही पाए जाने पर लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करेंगे। थाना प्रभारी उपरोक्त के संबंध में की गई कार्यवाही से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजेंगे। 

एसएसटी टीम के द्वारा जांच जारी

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए अधिसूचना जारी होते ही गठित एसएसटी टीम के सदस्यों द्वारा वाहनो की सघन जांच पड़ताल का कार्य जारी है। विदिशा जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा एसएसटी टीमो का पृथक-पृथक गठन किया गया है जो मुख्य चैराहो के साथ-साथ अन्य मार्गो के चैराहो पर वाहनो की जांच पड़ताल कार्य कर रहे है।

पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स हटाने की कार्यवाही 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान की तिथियां घोषित होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए है। लोकसभा निर्वाचन की तिथियां घोषित होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि अब आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानो का जिले में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इसी सिलसिले में जिले की पांचो विधानसभाओं में नगरीय एवं ग्रामीण स्थलों पर विभिन्न प्रकार की प्रचार-प्रसार सामग्री का उपयोग शासकीय परिसम्पत्ति पर किया गया है ऐसी प्रचार सामग्री का गठित दल तत्काल विनिष्टीकरण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में गठित दलो को हर रोज सम्पत्ति विरूपण की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। 

सभा स्थलों का चिन्हांकन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान हेतु राजनैतिक दलोे के द्वारा आयोजित सभाओं के लिए स्थलों का चिन्हांकन जिले में किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा ततसंबंध में सभी एसडीएमो को दिशा निर्देश जारी किए गए है।  बासौदा एसडीएम श्री प्रकाश नायक ने बताया कि बासौदा में नया बस स्टेण्ड सिरोेंज चैराहा एवं नेहरू चैराहा राजनैतिक आमसभा आयोजन हेतु स्थल चिन्हित किए गए है। इसी प्रकार शमशाबाद एसडीएम श्री अनिल सोनी ने बताया कि श्रीरामलीला मेला मैदान नटेरन, रावण रोड़ तथा शमशाबाद में पुराना बस स्टेण्ड एवं हेलीपैड ग्राउण्ड, कुरवाई एसडीएम श्री अनिल जैन ने बताया कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेहलुआ चैराहा मेला ग्राउण्ड कुरवाई और बस स्टेण्ड कुरवाई चिन्हित किए गए है। सभा आयोजन हेतु चिन्हित स्थलों की स्वीकृति संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज पर आवंटित की जाएगी।

फार्म ए एवं बी स्वीकार नही करने के संबंध में

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव के द्वारा जारी आदेश संबंधी जानकारी उपलब्ध कराते हुए उप जिला निर्वाचन श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल ‘‘अखिल भारत हिन्दू महासभा’’ में आपसी विवाद के चलते आयोग में अनुमोदित पदाधिकारी की कोई सूची ना होने के कारण इस राजनैतिक दल द्वारा फार्म ए व फार्म बी को स्वीकार नही किए जाने के निर्देश दिए है।  अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान आयोग के निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिलो के रिटर्निंग आफीसरों को प्रसारित किए गए है।

अनुमतियां सिंगल विण्डो से 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान विभिन्न प्रकार की अनुमतियां सिंगल विण्डो के माध्यम से आवेदकों को प्रदाय की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सिंगल विण्डो प्रणाली सभी विधानसभा क्षेत्रो के एसडीएम कार्यालय में संचालित करने के जारी निर्देशो के अनुपालन में अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है।  सिंगल विण्डो के माध्यम से वाहन अनुमति, रैली, जुलूस, लाउड स्पीकर एवं आमसभा की अनुमति प्रदाय की जा रही है उपरोक्त कार्य समय सीमा में सम्पादित हो को ध्यानगत रखते हुए एसडीएम द्वारा तहसीलदार स्तर के अधिकारी को सिंगल विण्डो का प्रभार सौंपा गया है। आवेदक अनुमति हेतु आवश्यक दस्तावेंज संलग्न कर आवेदन प्रस्तुत करें।

बिहार : आज भी अभिभावक बेटी को बचाने के चक्कर में बेटी को पढ़ाने को तैयार नहीं

0
0
स्कूल में लड़कों द्वारा छेड़छाड़ करने से हलकान 12 साल की दिव्यांग सुनीता कुमारी और उसकी दर्जनों सहेली छात्राओं ने स्कूल जाना ही बंद कर दी। इस तरह बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का हश्र हो गया
sunita-not-going-school
पटना,13 मार्च। और स्कूल में लड़कों द्वारा छेड़छाड़ करने से हलकान 12 साल की दिव्यांग सुनीता कुमारी और उसकी दर्जनों सहेली छात्राओं ने स्कूल जाना ही बंद कर दी। इस तरह बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का हश्र हो गया। दिव्यांग सुनीता कुमारी को लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी नहीं मिल रहा है। दीघा पुल के बगल में छोटे दास रहते हैं। वे पेशे से पेंटर हैं। इनका विवाह चम्पा देवी के साथ हुआ। इन दोनों के 3 संतान हैं। उनका 1 लड़का और 2 लड़की। बड़ी लड़की पायल देवी है। शंकर कुमार और सुनीता कुमारी।केवल पायल की शादी हुई हैं। शेष दोना अविवाहित हैं। अपने भाई-बहनों में केवल सुनीता कुमारी ही दिव्यांग हैं। विकालगंता प्रमाण-पत्र नहीं बना है। इसके कारण लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल पा रहा है।

दिव्यांग सुनीता कुमारी का उल्टा पैर ठीक है। वह सीघा पैर के ठेंहुने पर हाथ रखकर चल पाती है। इसी तरह से चलकर रामजीचक मोहल्ला में स्थित राजकीय प्राथमिक विघालय में पढ़ने जाती थीं। इसी के मध्य विघालय की पढ़ाई खत्म कर प्राथमिक विघालय में गयी थीं। अभी तक सात कक्षा तक पढ़ी हैं। आगे की पढ़ाई जारी नहीं करने के पीछे सुनीता कुमारी कहती हैं कि जब पांचवीं कक्षा पास होने के बाद छठी कक्षा में गई थीं तब से ही साथ पढ़ने वाले उद्दंड करने लगे। अन्य लड़किया भी उद्दंडता के शिकार होने लगीं। हमलोग सहकर छठी कक्षा पास करके सातवीं कक्षा में पहुंचे।  वही लड़के और अन्य लड़के मिलकर उद्दंडता की सीमा पार करने लगे। इसकी शिकायत मास्टर साहब से किया गया। शिकायत करने पर लड़के कुछ दिन शांत हो जाते थे। इसके बाद पुनः छेड़छाड़ शुरू कर देते थे। सातवीं कक्षा में लड़कों का अत्याचार अधिक बढ़ गया। इस बार शिक्षक के साथ सुनीता कुमारी ने अपनी अभिभवको से भी शिकायत की। कुछ दिन रूकने के बाद पूर्व की ही तरह छेड़छाड़ करना शुरू कर दिए। मां-पिता से शिकायत पर दोनों ने मिलकर निर्णय ले लिया कि जब स्कूल में ही छेड़छाड़ हो रहा है तो स्कूल जाना ही बंद कर दो। इस तरह के निर्णय से सुनीता कुमारी हलकान हो गयी। मां-बा पके आदेश पर दिव्यांग सुनीता कुमारी ने स्कूल जाना ही बंद कर दी। मां-पिता ने बेटी को बचाओ और बेटी को पढ़ाओं नारा को ठेंगा दिखा दी। इसके बाद सुनीता कुमारी की अन्य दर्जनों सहेलियों ने भी स्कूल जाना बंद कर दी।

मधुबनी : डीएम द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया कार्य एवं दायित्व प्रशिक्षण

0
0
dm-madhubani-training-to-sector-officer
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 13,मार्च 2019, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा नगर भवन,मधुबनी में भारत निर्वाचन आयोग के निदेष के आलोक में सेक्टर पदाधिकारियों को प्रषिक्षण दिया गया। बैठक में श्री सत्यप्रकाष,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अंषुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री मुकेष रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री गणेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी सेक्टर पदाधिकारी को बताया गया कि वे अपने सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले सभी मतदान केन्द्र स्थलों का भ्रमण करने एवं मार्गतालिका तथा नक्सा के बारें में स्थल से संबंधित जानकारी से जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी को अवगत करायेंगे। साथ ही अपने सेक्टर के अंतर्गत पड़नेवाले सभी मतदान केन्द्र की आधारभूत संरचनाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं यथा-भवन की स्थिति, बिजली,फर्निचर,षेड, निःषक्त मतदाताओं के लिए रैंप की उपलब्धता/व्यवस्था,षौचालय तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जाना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही नये मतदान केन्द्रांे की जानकारी मतदाताओं को देंगे। तथा मतदान केन्द्र के निकट रहनेवाले ऐसे व्यक्ति जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारी मिल सकें। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी के पार्टी का कार्यालय नहीं बनाने एवं बिना अनुमति के चुनावी सभा का आयोजन,सरकारी भवनों/सरकारी गाड़ी,आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन सरकारी सेवकों के आचरण आदि पर विषेष निगरानी रखने का निदेष दिया गया। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूकता फैलाने का निदेष दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा प्रतिदिन आचार संहिता उल्लंघन,वाहन जांच,शराब तथा हथियार की बरामदगी,अवांछित तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने एवं सी0सी0ए0 की कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। इसके साथ ही सघन वाहन जांच एवं हेल्मेट जांच अभियान चलाने का निदेष दिया गया।

बेगुसराय : गडहरा को परास्त कर बरौनी पहुँची एलेक्सिया कप के फाइनल में

0
0
barauni-in-final-t20-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच बरौनी और गरहरा टीम के बीच खेला गया जिसमें बरौनी की टीम ने गरहरा की टीम को 20 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गए  पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बरौनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से सुशील कुमार ने 35 रन  बनाए,जबकि प्रमोद कुमार ने 25 रन,राम कुमार ने 27 रन,दीपक कुमार ने 23 रन , कप्तान बसंत भास्कर ने  22 रन,तथा दीपक यादव ने 16 रनों का योगदान किया। गरहरा की और से गेंदबाजी करते हुए सुरेंद्र कुमार ने 2 विकेट तथा राजू कुमार एवं सुमित कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए। जबाव में खेलते हुए गरहरा की टीम ने संघर्ष का परिचय देते हुए 19 वें ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम के लिए सुरेंद्र कुमार ने 31 रन,अभिषेक कुमार ने 29रन,आशुतोष कुमार तथा राजू कुमार ने 27-27 रन बनाए। बरौनी की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक यादव तथा चंदन कुमार ने 3-3 विकेट जबकि मो. शाहिद ने 2 विकेट और दीपक कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैच में बरौनी के खिलाड़ी दीपक यादव को हरफनमौला प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया । इससे पूर्व आज के मैच का बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू,उपाध्यक्ष मो. आजाद के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार पूर्व खिलाड़ी कृष्ण मुरारी मौजूद थे। *मैच के एम्पायर चंदन कुमार तथा मो. अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया। इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर, धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ। *टूर्नामेंट में कल 14 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल  मैच रजौरा और साहेबपुरकमाल के बीच खेला जाएगा* 

बिहार : दीघा के लोगों ने आचार संहिता लागू होने के पूर्व से ही रेलमंत्री को निवेदन किया था

0
0
digha-people-application-to-minister
दीघा (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व मध्य रेल परियोजना द्वारा के तहत पाटलिपुत्र स्टेशन के सामने चचेरी पुल को हटाकर सीमेंट पुल बना दें अगर आप जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो दीघा से तीन बार टेम्पो बदलना पड़ेगा । समय और पैसा की बर्बादी नहीं होगी। मगर रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय ने सीमेंट पुल बनाने की दिशा में कदम ही नहीं उठाएं। जिसके कारण समस्या बरकरार है पटना,13 मार्च। दीघा के लोगों ने आचार संहिता लागू होने के पूर्व से ही रेलमंत्री पीयूष गोयल से निवेदन किए थे कि पूर्व मध्य रेल परियोजना द्वारा के तहत पाटलिपुत्र स्टेशन के सामने चचेरी पुल को हटाकर सीमेंट पुल बना दें। ऐसा करने से सफर करने वालों की परेशानी कम होगी। समय और पैसा की बर्बादी नहीं होगी। मगर रेलमंत्री और रेल मंत्रालय ने सीमेंट पुल बनाने की दिशा में कदम ही नहीं उठाएं। जिसके कारण समस्या बरकरार है। बताते चले कि पूर्व मध्य रेल परियोजना के तहत पाटलिपुत्र स्टेशन निर्माण किया गया है। दीघावासियों की मांग पर पटना-दीघा-दानापुर मुख्यमार्ग के बगल में दीघा हाल्ट बनाया गया है। दुर्भाग्य से इस हाल्ट पर केवल सवारी गाड़ी ही रोकी जाती है। शेष गाड़ियों को पकड़े के लिए लोग पैसा और समय बर्बाद करने को मजबूर हैं। दीघा से पहली बार टेम्पो पकड़कर दानापुर बस पड़ाव और यहां से दूसरी बार टेम्पो पकड़कर रूपसपुर पुल पर से नीचे सीढ़ी से उतरते हैं। सीढ़ी से उतर कर तीसरी बार टेम्पो पकड़कर पाटलिपुत्र स्टेशन जाते हैं। तीन बार टेम्पो बदलना पड़ता है। कोई तीस से चालीस रूपए खर्च करना पड़ता है। बताते चले कि अगर आप जोखिम उठानी पंसद करते हैं तो दीघा नहर के किनारे रहने वालों ने अपनी सुविधा के लिए चचरी पुल का जुगाड़ कर लिए हैं। तब दीघा से टेम्पों पकड़कर स्टेशन के सामने उतरना पड़ता हैं। यहीं से जोखिम शुरू हो जाती है। जोखिम है रोड से नीचे उतरने में परेशानी। भारी भरकम सामान लेकर जाने वालों को दिक्कत होती है। अगर इस दिक्कत को झेल लेते हैं तो दीघा नाला को पार करने की समस्या है। हां यहां के लोगों ने अपनी सुविधा के लिए चचरी पुल बनाएं हैं। इसी निर्मित चचरी पुल को पार करके लोग गाड़ी पकड़ने स्टेशन पहुंचते हैं। यहां के लोग कहते हैं कि इस चचरी पुल से आवाजाही करने के दरम्यान कभी भी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। खैर अब तो लोक सभा के चुनाव के बाद ही सिमेंट पुल बनेेगी, यह संभावना व्यक्त की जा रही है। हां जरूरी है कि इस चुनाव में प्रत्याशियों पर प्रेशर बनाकर रखा जाए।

बिहार : खुद्दार बनने के पहले भीखमंगा था रामचन्द्र महतो

0
0
  • तीनपहिया वाहन पर समान रखकर बेचते हैं समान

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग जन प्रतिनिधियों के द्वार पर जाकर दस्तक लगाकर थकहार जाने के बाद भीख मांगने लगे। जन प्रतिनिधि और उनके एजेंट आजकल कहकर टालते रहे। अंत में चारों तरफ का द्वार बंद होने पर कटोरा उठाकर भीख मांगना पड़ गया
begger-become-businessman
पटना,13 मार्च। जब रामचन्द्र को भीख मांगना पड़ा। यह हुआ कि दिव्यांग और बुजुर्ग हो गए हैं रामचन्द्र महतो। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग जन प्रतिनिधियों के द्वार पर जाकर दस्तक लगाकर थकहार जाने के बाद भीख मांगने लगे। जन प्रतिनिधि और उनके एजेंट आजकल कहकर टालते रहे। अंत में चारों तरफ का द्वार बंद होने पर कटोरा उठाकर भीख मांगना पड़ गया। अपने बुजुर्ग पिता के साथ भरत महतो भी साथ जाने लगा। इसके कारण स्कूल जाना बंद हो गया।  बताते चले कि रामचन्द्र महतो विस्थाति हैं। अभी कुर्जी बिन्द टोली में रहते हैं। इनके साथ दीघा बिन्द टोली के सैकड़ों लोग पूर्व मध्य रेल परियोजना से विस्थापित हैं। सबके सब फिलवक्त कुर्जी बिन्द टोला में रहते हैं। बिहार सरकार के द्वारा दीघा बिन्द टोली के विस्थापित लोगों को कुर्जी बिन्द टोली में पुनर्वासित किया गया है। अभी तक किसी तरह की जमीन का पर्चा नहीं दिया गया है। जबकि सरकार के द्वारा पुनर्वासित करते समय आश्वासन दिया जा रहा था कि जल्द से जल्द जमीन का पर्चा दे देंगे। इस समय देश में लोक सभा का चुनाव होने वाला है। इसके कारण देश में आचार संहिता लागू है। इसके आलोक में अभी जमीन पर्चा नहीं मिल सकता है।  बताते चले कि कुर्जी बिन्द टोला में रहते हैं दिव्यांग रामचन्द्र महतो। एक तो दिव्यांग हैं द्वितीय बुजुर्ग भी हैं। तब भी इनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलता है। बुजर्ग रामचन्द्र महतो कहते हैं कि उनकी पत्नी पारो देवी भी दिव्यांग हैं। वह मूक-वधिर है। रामचन्द्र और पारो के तीन संतान हैं। तीनों लड़का है। सूरज महतो, शत्रुध्न महतो और भरत महतो। केवल सूरज महतो का ही विवाह हुआ है। वह मां-बाप को देखते नहीं है। इसी कारण घर में परेशानी उठानी पड़ती है। इससे निपटने के लिए रामचन्द्र महतो को भीख मांगना ही पड़ा। बताते चले कि रामचन्द्र महतो भीख मांगकर परिवार की दो जून की रोटी जुगाड़ करते रहे। इसी क्रम में पैसा भी बचाते रहे। एक हजार रू. से समान खरीद किए। जो तीनपहिया वाहन में टांगकर बेच रहे हैं। आज दूसरा दिन है। एक सौ रूपए का समान बेच दिए थे। रामचन्द्र महतो के बेटा भरत महतो नारियल का पानी पीना चाहा रहा था तो उसको  रोक रहे थे। कुछ और बिक्री होने दो। इसके बाद नारियल पानी पीना।

बेगुसराय : विहिप का सेवा सप्ताह का आज तीसरा दिन

0
0
vhp-service-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विश्व हिंदू परिषद के युवकों के आयाम बजरंग दल के द्वारा 10 मार्च से 17 मार्च तक संपूर्ण देश भर में सेवा सप्ताह चलाया जाएगा।इसके निमित सिंघौल स्तिथ एमपीएस में ग्लोकल अस्पताल के डॉ शंकर पासवान, विद्यालय के निदेशक श्री संजीव कुमार झा,विहिप ज़िला मंत्री विकास भारती ,बजरंगदल कार्यकर्ता पल्लव झा ने मुफ्त नेत्र जांच शिविर का शूभारम्भ किया।मौके पर पल्लव झा और जिलामंत्री विकास भारती ने कहा कि बजरंगदल का ध्येय वाक्य सेवा,सुरक्षा,संस्कार है। बजरंगदल लगतार सेवा करता है,परन्तु 10मार्च से 17 मार्च विशेष सेवा शिविर लगाया गया है।बेगूसराय में अनेकों स्थानों पर मेडिकल कैम्प,स्वछता अभियान, पौधा रोपण,मंदिर की सफाई,प्याऊ लगाया गया है।बजरंगदल का ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार है।सेवा के लिए हमसभी कटिबद्ध हैं। मौके डॉक्टर शंकर पासवान ने कहा कि इस तरह का कैम्प लगाने के लिए विहिप परिवार की जितनी प्रसंसा की जाए कम है।विद्यालय के निदेशक ने बताया कि सैकड़ों बच्चों का मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत किया गया।

बिहार : जो अंदेशा रहा वहीं हुआ है बुलडोजर को जाते ही सज गयी दुकाने

0
0
सब्जी बिक्री करने वालों का कहना है कि पटना नगर निगम स्थल की व्यवस्था कर दें। हमलोग वहीं पर जाकर सब्जी बेचेंगे। ऐसा होने से रोड पर अतिक्रमण नहीं होगा
buldozer-in-digha
पटना,13 मार्च।दीघा हाट पर भीड़ का साम्राज्य कामय है। यह सिलसिला ग्रामीण वातावरण में था अब नगर वातावरण में भी है। बता दें कि दीघा हाट पहले दीघा ग्राम पंचायत के अंदर में थी। अब वह पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में है। दीघा थाना क्षेत्र में दीघा हाट है। यहां के पुलिस को हरियाली सब्जी खाने का शौक है। दीघा थाना पुलिस ने तरकीब निकाली। दीघा हाट के क्षेत्र से बाहर जो लोग रोड पर सब्जी बेचते मिलते थे। उनसे सब्जी वसूली करने लगे। जो आज भी जारी है। हां आलाधिकारियों के दबाव पड़ने पर ताकत प्रदर्शन करते थे। स्थिति सामान्य होने पर आदत से मजबूर पुलिस कंधे पर गन तानकर थैली में सब्जी बटोरने लगते हैं। इसकी शिकायत जब रामकृपाल विधायक/सांसद थे तब की जाती रही है। कुछ दिनों तक रामकृपाल यादव की पहल पर सब्जी बटोरना बंद हो जाती थी।

पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में है वार्ड नम्बर-1 । इस वार्ड की वार्ड पार्षद छठिया देवी है। वह भी दीघा हाट पर घरेलू समान और सब्जी खरीदारी करती हैं। कुछ दिन पहले मछली भी बिकती थी। अब बंद करके अन्यत्र बेची जाती है। इससे थोड़े ही अतिक्रमण मुक्त दीघा हाट हो सकेगा। कई दशकों से अतिक्रमण और रोड पर सब्जी बेचने का सिलसिला जारी रहा तो पटना के जिलाधिकारी और यातायात एसपी ने जिम्मा लिया। यहां पर घेराबंदी करायी गयी। इस घेराबंदी को लोग लक्ष्मण रेखा कहने लगे। लोहे और रस्सी से घेराबंदी किया गया। इसके बाहर आकर सब्जी नहीं बेचना था। इसको कामयाब बनाने के उद्धेश्य से यातायात पुलिस तैनात कर दिया गया । कुछ दिनों तक अतिक्रमण मुक्त दीघा हाट बन गयी। इससे लोगों को भीड़ से निजात मिली। अब तो रस्सी गायब है और लोहे में अंधेरे को दूर भगाने के लिए बिजली का बल्ब लगा दिया गया। एक बार मंगलवार को दीघा हाट को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चला। यहां से बुलडोजर जाने के बाद ही सड़क पर सब्जी बिक्री तेज हो गयी। रोड पर टोकरी सजाकर सब्जी बिक्री शुरू कर दी गयी। आज बुधवार को सामान्य दिनों की तरह सड़क पर भीड़ और जाम की स्थिति बनी रही। पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर जाम का सिलसिला जारी है। यहां पर कई मिशनरी और निजी विघालय है। टेम्पो और बस चलती है। अब तो गंगा सेतु की वजह से भी भीड़ बढ़ गयी है। इसी के कारण लोग परेशान होने लगे हैं। सब्जी बिक्री करने वालों का कहना है कि पटना नगर निगम स्थल की व्यवस्था कर दें। हमलोग वहीं पर जाकर सब्जी बेचेंगे। ऐसा होने से रोड पर अतिक्रमण नहीं होगा।

विवाह समारोह से लौट रही किशोरी से दुष्कर्म

0
0
minor-gang-raped
बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश), 13 मार्च, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट में लड़की से बलात्कार की पुष्टि हुई। लड़की बीते रविवार से लापता थी। पुलिस ने बताया कि जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर के निकट बीते रविवार को अपने रिश्तेदार भाई के साथ एक विवाह समारोह से बाइक से लौट रही किशोरी को पुलिस ने नरसैना थाना क्षेत्र के भदौरी गांव के प्राथमिक विद्यालय से बरामद कर लिया है। आरोप है कि विवाह समारोह से लौटने के दौरान कुछ बदमाशों ने लड़की का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के पिता की शिकायत के अनुसार रविवार देर रात किशोरी जब शादी समारोह से अपने रिश्तेदार भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी, तभी फतेहपुर गांव के निकट कार सवार बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रोका और किशोरी को अगवा कर अपने साथ ले गये। बुलन्दशहर के एसएसपी एन. कोलांची ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। लड़की अभी बेहोश है और होश में आने पर उससे पूछताछ की जायेगी।
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images