Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सत्ता में आने पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण : राहुल गाँधी

$
0
0
congress-will-give-33-percent-reservation-to-women
नयी दिल्ली, 12 मार्च, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए बुधवार को कहा कि उसकी सरकार बनने पर केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष ने चेन्नई के एक कॉलेज में छात्राओं से संवाद के दौरान कहा कि अगर संप्रग सरकार बनती है तो महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकारों में 33 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। गांधी की इस घोषणा का हवाला देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने वाला महिला आरक्षण विधेयक पारित करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस केंद्र सरकार, केंद्रीय सरकारी संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों में सभी पदों / रिक्तियों का 33 फीसदी महिलाओं के लिये आरक्षित करेगी।’’  उधर, राहुल गांधी की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवादाताओं से कहा कि राहुल जी ने जो घोषणा की है वो संवैधानिक दायरे में है और जरूरत पड़ने पर कानून भी बनाया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस लंबे समय से लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने से जुड़े विधेयक को पारित करने की पैरवी करती रही है, लेकिन उसने पहली बार सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण का वादा किया है। 

बिहार सरकार के द्वारा विमुक्त राशि से सहायकों को बल्ले-बल्ले

$
0
0
जब सहायक ही दलाली करने पर उतारू हो जाते हैं, निर्गत आदेश से राज्यकर्मियों के वेतनमान बनाने व निकासी करने वाले सहकर्मी सेवा के बदले मेवा खाने के जुगाड़ में लग गए
happy-employee-bihar
मोकामा,13 मार्च। पटना जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी है डाक्टर प्रमोद कुमार झा। उन्होंने अपने अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि साल भर से अधिक दिनों से वेतन भुगतान से वंचित ए.एन.एम. को हरहाल में 15.03.2019 तक सभी लम्बित भुगतान अघतन करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने यह चेतावनी दी है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में लम्बित भुगतान रहने की स्थिति में 2019-20 के लिए कमिटमेंट राशि का प्रावधान नहीं किया जाएगा। इसे अत्यंत ही गंभीरता से ले। इसी गंभीरता के आलोक में ‘कार्यरत सहायक‘ नाजायज ढंग से ए.एन.एम. से वसूली करने का मन बना चुके हैं। सेवा शुल्क बटोरने का धंधा जारी है।

 बताते चले कि पटना जिले में कार्यरत ए.एन.एम. को दो प्रकार के शीर्ष से वेतनादि मिलता है। एक शीर्ष है 2210 और द्वितीय 2211। शीर्ष 2011 में केन्दांश और राज्यांश का अंश रहता है। राशि के अभाव में डेढ़ साले से अधिक दिनों का वेतनादि ए.एन.एम.को नहीं मिल रहा था। राज्य सरकार के द्वारा दिनांक 28.02.1019 को एक अरब चैरानबे करोड़ दस लाख तिनेपन हजार पांच सौ छह विमुक्त किया गया है। इस राशि को निर्गत करने से राज्यकर्मियों में हर्ष व्याप्त है। अब दुकानदार, मकान मालिक, बिजली बिल,स्कूल फीस, बैंक लाॅन के साथ अन्य ऋण उतार पाएंगे।  इसके आलोक में डाक्टर प्रमोद कुमार झा, सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति पटना ने 05.03.2019 को आदेश निर्गत जारी किया है कि 15.03.2019 तक सभी लम्बित भुगतान अघतन करना सुनिश्चित करेंगे। वित्तीय वर्ष 2018-19 में लम्बित भुगतान रहने की स्थिति में 2019-20 के लिए कमिटमेंट राशि का प्रावधान नहीं किया जाएगा। इस तरह के डाक्टर प्रमोद कुमार झा, सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति पटना के निर्गत आदेश से राज्यकर्मियों के वेतनमान बनाने व निकासी करने वाले सहकर्मी सेवा के बदले मेवा खाने के जुगाड़ में लग गए हैं। कब से कब पांच हजार रू.की मांग कर रहे हैं। ऐसे लोगों की शिनाख्त कर कार्यवाही करने की जरूरत है। वहीं अब समय आ गया है कि राज्यकर्मियों के वेतनादि सहायकों के दायरे से मुक्त कर दिया जाए। सरकारी योजनाओं में बिचैलियां का आगमन की तरह ही सहकर्मी दलाली करने लगे हैं। सरकारी योजना की तरह ही बिहार सरकार के सहायक भी दलाली करके सेवा के बदले में मेवा खाने पर उतारू हो गए हैं। वेतन विमुक्त करने के नाम पर मोटी राशि बटोरने का हथकंडा अपनाने लगे हैं।

गांधी-नेहरू परिवार के ‘पूंजी निर्माण’ का फॉरेंसिक ऑडिट हो जाए : जेटली

$
0
0
forensic-audit-needed-for-nehru-gandhi-family-jailety
नयी दिल्ली, 13 मार्च, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गांधी-नेहरू परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि यदि उनके ‘‘पूंजी निर्माण’’ का फॉरेंसिक ऑडिट (आपराधिक दृष्टि से समीक्षा) हो जाए तो तथ्य खुद ही सब बयान कर देंगे। जेटली ने एक वेब पोर्टल पर प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि परंपरागत तौर पर कई लोगों ने रिश्वतखोरी के जरिए भ्रष्टाचार पर भरोसा किया गया होगा, लेकिन अब एक नया तरीका स्थापित कर दिया गया है। जेटली ने कहा, ‘‘राजनीतिक और वाणिज्यिक सौदे कराने वाले और अपना काम निपटा कर रातों-रात निकल लेने वाले आपको मनपसंद सौदों का सुख देते हैं। इसमें बहुत कम निवेश में कुछ खास लोगों को छप्पर फाड़ मुनाफा मिलता है ताकि वे अपने लिए पूंजी बना सकें।’’ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की प्रचार समिति के प्रमुख नियुक्त किए गए जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘राजनीतिक इक्विटी (अंशपूंजी) से सद्भावना पैदा की जाती है। इससे आप फैसलों को प्रभावित कर पाते हैं।’’ विस्तृत रूप से बताए बगैर उन्होंने लिखा, ‘‘जब पोल खुल जाती है’’ तो लाभार्थी ‘‘चालाक कारोबारी फैसलों’’ की आड़ में छुपने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के ‘पूंजी निर्माण’ का फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाए तो तथ्य खुद ही सब बयान कर देंगे। शीशे के घरों में रहने वालों को (दूसरों पर) पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।’’ 

जेटली ने ‘‘क्या प्रधानमंत्री मोदी का पांच साल का पहला कार्यकाल भ्रष्टाचार पर निर्णायक मोड़ है?’’ शीर्षक वाली ब्लॉग पोस्ट में यह बातें लिखी। ‘एजेंडा 2019’ श्रृंखला में यह उनका तीसरा ब्लॉग है।  केंद्रीय मंत्री के ब्लॉग का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बिचौलियों की कोई जगह नहीं। भ्रष्टाचार जरा भी बर्दाश्त नहीं। कोई फर्जी लाभार्थी बच कर निकल नहीं सकता। यह नया भारत है। भ्रष्टाचार खत्म करने और भ्रष्ट को दंडित करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है।’’  इससे पहले, भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमीन सौदों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा और दावा किया कि भ्रष्टाचार को ‘‘संस्थागत’’ बनाने के लिए ख्यात विपक्षी पार्टी अब ‘‘पारिवारिक भ्रष्टाचार’’ को परिभाषित करने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों को बताया कि रॉबर्ट वाड्रा तो विवादित जमीन सौदों में बस एक मुखौटा हैं और उनके साले राहुल गांधी ‘‘असल चेहरा’’ हैं। इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हार सामने देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पसंदीदा लोग पूरी तरह बेबुनियाद और फर्जी आरोप लगाने पर उतर आए हैं।’’

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, शिंदे, राज बब्बर और प्रिया दत्त को टिकट

$
0
0
congress-second-list-priya-dutt-raj-babbar
नयी दिल्ली, 13 मार्च, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें उत्तर प्रदेश की 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल तथा मिलिंद देवड़ा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व सांसद प्रिया दत्त, संजय सिंह और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने हाल ही में उत्तर प्रदेश 11 और गुजरात की चार सीटों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पहली सूची में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम थे। इस तरह से पार्टी उत्तर प्रदेश में अब तक 27 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

उम्रकैद अपर्याप्त लगने पर ही दिया जाए मृत्युदंड : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
sc-on-death-sentence
नयी दिल्ली, 13 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में फांसी की सजा को कम करते हुए कहा कि मृत्युदंड केवल उस स्थिति में दिया जाना चाहिए जब आजीवन कारावास की सजा अपर्याप्त लग रही हो। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति एम एम शांतागौदार और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ ने कहा कि अपराध से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सजा दी जानी चाहिए। पीठ ने दोषी सचिन कुमार की मौत की सजा कम करते हुए उसे बिना राहत के 25 साल के कारावास की सजा सुनाई। यह मामला नाबालिग के बलात्कार से जुड़ा है जिसने मध्यप्रदेश के सतना जिले में फरवरी 2015 में दम तोड़ दिया था। निचली अदालत की दोषसिद्धि को बरकरार रखते हुए शीर्ष अदालत ने मंगलवार को कहा कि साक्ष्यों में कुछ विसंगतियां भले ही हों और प्रक्रियागत खामियां रिकार्ड में लाई गई हों, लेकिन इसके लिए आरोपी को संदेह का लाभ नहीं दिया जा सकता। शीर्ष अदालत ने कहा कि निचली अदालत द्वारा दी गई और बाद में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सही ठहरायी गयी मौत की सजा इस मामले में उचित नहीं है।

आतंकी गतिविधियों के आरोपियों ने एनआईए पर जांच में देरी का आरोप लगाया

$
0
0
separatist-leaders-arrested-for-terror-funding-accuse-nia-of-delaying-case
नयी दिल्ली, 13 मार्च, आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए हुर्रियत कांफ्रेंस के कई नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर आरोप लगाया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद की संलिप्तता वाले मामले की जांच में देरी कर रही है। एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन सहित सईद एवं अन्य पर ‘‘सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने’’ और कश्मीर घाटी में उपद्रव कराने के आरोप लगाए थे। इस मामले में गिरफ्तार फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, मोहम्मद अकबर खांडेय और राजा मेहराजुद्दीन कलवाल, अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश सहित कुछ अन्य आरोपियों ने अदालत को बताया कि उनकी जमानत अर्जियां लंबे समय से लंबित हैं और जांच एजेंसी बार-बार मामले की सुनवाई स्थगित करा रही है। इन आरोपियों ने यह दलील तब दी जब एनआईए ने आज विशेष लोक अभियोजक की अनुपलब्धता का हवाला देकर जमानत अर्जी की सुनवाई पर स्थगन की मांग की। इस बीच, इस मामले में गिरफ्तार यूएई में रहने वाले कारोबारी नवल किशोर कपूर ने वकील शारिज रियाज के जरिए अदालत से गुजारिश की कि उनकी जमानत अर्जी पर अलग से सुनवाई की जाए क्योंकि उनके खिलाफ लगे आरोप अन्य आरोपियों के खिलाफ लगे इल्जाम से अलग हैं।  अदालत इस मामले में अगली सुनवाई छह अप्रैल को करेगी।

पाकिस्तान ने जेएफ-17 लड़ाकू विमान से ‘स्मार्ट अस्त्र’ का किया परीक्षण

$
0
0
jf-17-launched-by-pakistan
इस्लामाबाद, 13 मार्च,भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान वायु सेना ने जेएएफ थंडर लड़ाकू विमान से देश में विकसित ‘‘स्मार्ट अस्त्र’’ का सफल परीक्षण करने की घोषणा की है।  इससे जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान की दिन और रात की युद्ध क्षमता में इजाफा होगा और ये लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाएंगे। पाकिस्तान वायु सेना ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षण देश के लिए मील का पत्थर है क्योंकि पाकिस्तानी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की बदौलत देश में ही इसे विकसित किया गया है।  चीन और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित लड़ाकू विमान के बारे में वायु सेना ने मंगलवार को कहा कि सफल परीक्षण ने दिन और रात के समय जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान को अचूक निशाने के साथ लक्ष्य भेदने की क्षमता प्रदान की है।  चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की सराहना की। उन्होंने स्वदेशी क्षमता हासिल करने के लिए वायु सेना कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा ‘‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन अगर दुश्मन ने हमारे खिलाफ कोई कदम उठाया तो हम पूरी ताकत से इसका जवाब देंगे।’’  वायु सेना ने परीक्षण किए गए अस्त्र के तकनीकी ब्यौरे का खुलासा नहीं किया है। जेएफ-17 को पूर्व में एफसी-1 शिओलोंग विमान कहा जाता था। 

भारत ने 200 नेपाली छात्रों को दी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति

$
0
0
200-nepali-student-grant-scholarship-by-indian
काठमांडो, 13 मार्च, नेपाल में भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक के होनहार नेपाली छात्रों को 200 छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। भारत - नेपाल आर्थिक सहयोग के 50 साल पूरे होने के अवसर पर 2002 में भारत सरकार ने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति शुरू की थी। योजना के शुरू होने के दौरान 50 होनहार नेपाली छात्रों को छात्रवृत्ति दी गयी थी।  इस साल छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में 36 स्नातक पाठ्यक्रम शामिल है जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस, बीई, बीएससी और बीबीए शामिल हैं। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में नेपाल के 50 जिलों के रहने वाले शामिल हैं।  भारतीय दूतावास ने एक बयान में यहां बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में 45 प्रतिशत छात्राएं और 8 प्रतिशत दिव्यांग शामिल हैं।  नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस दौरान नेपाल के शिक्षा सचिव खागा राज बराल भी उपस्थित थे।

रोहित शर्मा वनडे में 8000 रन पूरे करने वाले नौवें भारतीय

$
0
0
rohit-sharma-score-8-thousand-odi-runs
नयी दिल्ली, 13 मार्च, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के नौवें और दुनिया के 31वें बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को यहां पांचवें वनडे में 46 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने 200वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ। विराट कोहली 175 और एबी डिविलियर्स 182 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। सौरव गांगुली ने भी 200 पारियों में 8000 वनडे रन पूरे किये थे। रोहित से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में 8000 रन पूरे किये उनमें सचिन तेंदुलकर (18426) , सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), विराट कोहली (10843), महेंद्र सिंह धोनी (10500), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), युवराज सिंह (8701) और वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं।

आस्ट्रेलिया ने दस साल बाद जीती भारत में श्रृंखला

$
0
0
australia-won-series-in-india-after-10-years
नयी दिल्ली, 13 मार्च, आस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के श्रृंखला में दूसरे शतक, लेग स्पिनर एडम जंपा की शानदार गेंदबाजी तथा भारत की प्रयोगधर्मिता का पूरा फायदा उठाकर पांचवें और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 35 रन से जीत दर्ज करके दस साल बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे श्रृंखला अपने नाम की। फिरोजशाह कोटला में केवल दो बार (1982 और 1996) ही कोई टीम 250 से अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर पायी। आस्ट्रेलिया का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहा और केवल चार विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरे भारत के लिये 273 रन का लक्ष्य पहाड़ जैसा बन गया।

शुरू में रोहित शर्मा (89 गेंदों पर 56 रन) की अर्धशतकीय पारी तथा बाद में केदार जाधव (57 गेंदों पर 44 रन) और भुवनेश्वर कुमार (54 गेंदों पर 46 रन) ने सातवें विकेट के लिये 91 रन जोड़कर उम्मीद जगायी लेकिन भारत आखिर में 50 ओवर में 237 रन पर आउट हो गया। जंपा ने 46 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिन्स, जॉय रिचर्डसन और मार्कस स्टोइनिस ने दो . दो विकेट लिये। इससे पहले ख्वाजा ने 106 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाये। उन्होंने कप्तान आरोन फिंच (43 गेंदों पर 27 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 76 और पीटर हैंड्सकांब (60 गेंदों पर 52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 99 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। भारत ने अच्छी वापसी की लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम चार ओवर में 42 रन जुटाये जिससे आस्ट्रेलिया नौ विकेट पर 272 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गया। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2009 में भारतीय सरजमीं पर छह मैचों की श्रृंखला 4-2 से जीती थी। इस बार उसने पहले दो मैच गंवाने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। यह वनडे में पांचवां अवसर है जबकि किसी टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद श्रृंखला जीती। आस्ट्रेलिया से पहले दक्षिण अफ्रीका (दो बार), बांग्लादेश और पाकिस्तान ने यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत ने दूसरी बार पहले दो मैच जीतने के बाद श्रृंखला गंवायी। इससे पहले 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ वह शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा पाया था।

शिखर धवन (12) मोहाली की अपनी फार्म को बरकरार नहीं रख पाये। दिल्ली का एक अन्य स्टार कोहली आक्रामक मूड में लग रहे थे। मनपसंद शाट नहीं लगने पर वह एक दो बार झल्लाये भी। ऐसे में मार्कस स्टोइनिस की अतिरिक्त उछाल वाली अपेक्षाकृत धीमी गेंद पर कट करने के प्रयास में वह विकेट के पीछे कैच दे बैठे। कोटला को सांप सूंघ गया। दिल्ली का एक बल्लेबाज पवेलियन लौट रहा था तथा एक और बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर उतर रहा था। विश्व कप 2015 के बाद नंबर चार पर कई प्रयोग करने वाली भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (16) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी लेकिन वह पहली परीक्षा में नाकाम रहे। जंपा पर छक्का जड़कर उत्साह जगाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आफ स्पिनर नाथन लियोन की बाहर की तरफ टर्न होती गेंद पर स्लिप में कैच थमा दिया। विजय शंकर (16) उतावलापन महंगा पड़ा तो रोहित दो जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये। अपना 41वां अर्धशतक पूरा करने वाले यह बल्लेबाज अति उत्साही शाट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गया। जंपा ने इसी ओवर में रविंद्र जडेजा (शून्य) को भी पवेलियन भेजा। भारत की हार जब तय लग रही थी तब जाधव ने दर्शकों में भरोसा जताया जबकि भुवनेश्वर ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया। इन दोनों ने दिखाया कि दबाव में सतर्कता और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी कैसे की जाती है। जाधव ने मैक्सवेल पर छक्का लगाया तो भुवनेश्वर ने जंपा और जॉय रिचर्डसन की गेंदें छह रन के लिये भेजकर अपनी सीटों से उठ चुके दर्शकों को बैठने के लिये मजबूर किया। लेकिन इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने से रही सही उम्मीद समाप्त हो गयी।

इससे पहले भारत ने पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह (दस ओवर में 39 रन, कोई विकेट नहीं) और जडेजा (दस ओवर में 45 रन देकर दो विकेट) ने अधिक प्रभावित किया। भुवनेश्वर (दस ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, मोहम्मद शमी (नौ ओवर में 57 रन देकर दो विकेट) ने टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कुलदीप यादव (दस ओवर में 74 रन एक विकेट) ने निराश किया। जडेजा ने अपने पहले ओवर में फिंच को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप को बल्लेबाजों ने आसानी से खेला। आस्ट्रेलियाई पारी के चारों छक्के इस चाइनामैन स्पिनर पर लगे। कुलदीप की एक गुगली ने जरूर हैंड्सकांब को छका दिया था लेकिन तब विकेटकीपर पंत भी गच्चा खा गये और गेंद चार रन के लिये चली गयी। आस्ट्रेलिया 28 ओवर के बाद एक विकेट पर 157 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था। ऐसे में अपने पहले चार ओवर में केवल आठ रन देने वाले बुमराह ने दबाव बनाया तो भुवनेश्वर और जडेजा ने उसे भुनाया। ख्वाजा ने 102 गेंदों पर शतक पूरा किया लेकिन इसी स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर कवर में कैच दे बैठे। कोहली ने ही अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (एक) का एक्स्ट्रा कवर पर कैच लेकर दर्शकों में जोश भरा। शमी अपना तीसरा स्पैल करने के लिये आये। उनकी तेजी से उठती गेंद को हैंडसकांब नहीं समझ पाये जो उनके बल्ले को चूमकर विकेट के पीछे गयी और इस बार पंत ने कोई गलती नहीं की। हैंड्सकांब ने इससे पहले वनडे में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। मोहाली के नायक एश्टन टर्नर (20), स्टोइनिस (20) और कैरी (तीन) ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट गंवाये। जॉय रिचर्डसन (29) और पैट कमिन्स (15) ने 48वें ओवर में बुमराह पर 19 रन बटोरकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा और स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।

सरकार ने MTNL को वेतन भुगतान के लिए लंबित बकाया का 171 करोड़ रुपये जारी किया

$
0
0
government-release-fund-for-mtnl-salary
नयी दिल्ली, 13 मार्च, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए 171 करोड़ रुपये का लंबित बकाया जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।  वहीं एक अन्य सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल 20 मार्च तक अपने आंतरिक संसाधनों से कर्मचारियों के 850 करोड़ रुपये के वेतन बकाये का भुगतान करेगी।  कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि दोनों ही कंपनियां अपने कर्मचारियों के पिछले महीने के वेतन का भुगतान नहीं कर पाई हैं।  बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को इस महीने आंतरिक संसाधनों से 850 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस पूरी राशि का इस्तेमाल कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि इसके बाद वेतन का कोई बकाया नहीं बचेगा।  कंपनी ने अपने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि उनके वेतन का भुगतान 20 मार्च तक किया जाएगा। बीएसएनएल के प्रवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कंपनी के जम्मू-कश्मीर, केरल और बीएसएनएल कॉरपोरेट कार्यालय (वरिष्ठ अधिकारियों और बोर्ड सदस्यों को छोड़कर) के कर्मचारियों का वेतन पहले ही जारी किया जा चुका है।  दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एमटीएनएल को आंतरिक निपटान के लिए मंगलवार को 171 करोड़ रुपये दिए गए हैं।  देशभर में बीएसएनएल के कर्मचारियों की संख्या 1.76 लाख है जबकि एमटीएनएल के कर्मचारियों की संख्या 22,000 है। एक अनुमान के अनुसार अगले पांच से छह साल में एमटीएनएल के 16,000 और बीएसएनएल के 50 प्रतिशत कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

...और रो पड़े देवेगौड़ा एवं उनके बेटे-पोते

$
0
0
when-devegauda-weeping
बेंगलूर, 13 मार्च, अपने खिलाफ वंशवादी राजनीति करने का आरोप लगते देख कर जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा बुधवार को एक कार्यक्रम में रो पड़े। इस मौके पर उनके बड़े बेटे एच डी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना भी रो पड़े। गौरतलब है कि जेडीएस से लोकसभा चुनाव में देवेगौड़ा के दोनों पोतों निखिल कुमारस्वामी और प्रज्वल को क्रमश: मांड्या एवं हासन सीट का टिकट देने के फैसले के कारण देवेगौड़ा परिवार पर वंशवादी राजनीति करने के आरोप लग रहे हैं। देवेगौड़ा इसी आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे। देवेगौड़ा ने हासन में प्रज्वल के प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में भावुक अंदाज में कहा, ‘‘.....इतने सारे आरोप, मीडिया में सुबह से ही (वे बातें कर) देवेगौड़ा, रेवन्ना, कुमारस्वामी और उनके बेटों के बारे में।’’  प्रज्वल देवेगौड़ा के बड़े बेटे एवं राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे हैं। वह हासन सीट से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं। देवेगौड़ा की आंखों से आंसू निकलते और उनकी आवाज भर्राई देखकर वहां मौजूद जेडीएस समर्थकों ने उनसे शांत हो जाने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में प्रज्वल और उनके पिता रेवन्ना भी भावुक हो गए।  वहीं, भाजपा ने देवेगौड़ा पर निशाना साधते हुए इस भावुक वाकये को ‘‘ड्रामा’’ करार दिया। प्रज्वल उस वक्त रो पड़े, जब देवेगौड़ा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया और रेवन्ना तब रोए जब विधायक बालकृष्ण इस बार हासन सीट से देवेगौड़ा के चुनाव नहीं लड़ने का जिक्र कर रहे थे।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मांड्या में उनके पोते निखिल की उम्मीदवारी को लेकर पैदा किए गए विवाद से वह दुखी हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘मांड्या से निखिल को उम्मीदवार बनाने का फैसला जेडीएस नेताओं का था। मैंने घोषणा नहीं की थी। मुझे बहुत दुख हुआ है, वे कह रहे हैं कि निखिल वापस जाओ...।’’  देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘मैं मांड्या जाऊंगा। उन्हें ‘वापस जाओ’ के नारे लगाने दें...मैंने पिछले 60 बरसों में किसके लिए लड़ाई लड़ी है। मैं मांडया के लोगों के सामने सारी बातें रखूंगा।’’  भाजपा ने देवेगौड़ा और उनके परिवार के भावुक होने वाला वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘2019 के चुनावों के लिए पहला ड्रामा शुरू।’’  विपक्षी पार्टी ने कहा, ‘‘यदि ‘रोना’ एक कला है तो एच डी देवेगौड़ा और उनका परिवार दशकों से लगातार लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ‘रोने की कला’ का इस्तेमाल करने में माहिर है। तथ्य यह है कि चुनावों से पहले देवेगौड़ा और उनका परिवार रोता है। और चुनावों के बाद उनके परिवार को वोट देने वाले रोते हैं।’’ 

महागठबंधन में सीटों के बँटवारे का घोषणा 17 मार्च को

$
0
0
decision-to-seat-sharing-in-mahagathbandhan-on-17th-march
नयी दिल्ली 13 मार्च, बिहार में लोकसभा सीटों के बँटवारे को लेकर महागठबंधन की आज यहां हुई बैठक में सीटों पर आपसी सहमति बन गयी है और 17 मार्च को इसकी घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के आवास पर हुई बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी और सभी दल इससे संतुष्ट हैं।  बैठक में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा “महागठबंधन के सभी नेता आज यहाँ बैठक के लिए आये थे। हमने सीटों के बँटवारे पर चर्चा की। सीटों के बँटवारे को लेकर घटक के दलों के बीच कोई संशय नहीं है। हमारे बीच सब कुछ साफ है।” बैठक में श्री यादव के अलावा कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, विकासशील इंसाफ पार्टी के मुकेश सहनी तथा अन्य नेता मौजूद थे। 

राहुल के रक्षा दलालों से संबंध, दें सफाई : स्मृति ईरानी

$
0
0
rahul-had-connections-with-defense-brokers-irani
नयी दिल्ली 13 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया में आई रिपोर्टों का हवाला देते हुये बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर रक्षा सौदे के दलालों के साथ साँठ-गाँठ का आरोप लगाया। श्रीमती ईरानी ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज बरामद हुये हैं उनमें यह तथ्य सामने आया है कि राहुल गाँधी ने हरियाणा के एच.एल. पहवा से जमीन खरीदी थी। श्री गाँधी की बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा और उनके जीजा राबर्ट वाड्रा के संबंध में भी कागजात बरामद हुये हैं। पहवा रक्षा सौदों के दलाल संजय भंडारी के एक नजदीकी सी.सी. थंपी का कर्मचारी है। भाजपा नेता ने कहा कि अब तक यह माना जा रहा था कि सिर्फ भंडारी और श्री वाड्रा के बीच वित्तीय संबंध हैं, लेकिन अब यह स्थापित हो गया है कि भंडारी के संबंध श्री गाँधी से भी हैं। उन्होंने कहा कि श्री गाँधी को जवाब देना चाहिये कि उनके रक्षा सौदों के दलाल से क्या संबंध हैं। क्या इसीलिए वह देश के रक्षा सौदों में इतनी रुचि ले रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों से यह साफ है कि रक्षा सौदों में राहुल की रुचि सिर्फ राजनीतिक कारणों से नहीं है; उनका वित्तीय हित भी इससे जुड़ा हुआ है। 

वाड्रा हो या मोदी सभी की जांच होनी चाहिए : राहुल गाँधी

$
0
0
all-should-be-examined-vadra-or-modi--rahul
चेन्नई,13 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राफेल विमान सौदा मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी सवाल पूछा जाना चाहिए।  ब्लू जींस और ग्रे टी-शर्ट पहने श्री गांधी ने यहां स्टेला मेरी महिला कॉलेज में विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान कहा, “मनमर्जी से कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार को सभी लोगों की जांच करनी चाहिए चाहे वह श्री वाड्रा हों या फिर प्रधानमंत्री मोदी।”  श्री गांधी एक छात्र की ओर से अपने बहनोई राबर्ट वाड्रा से धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ किये जाने से संबंधित सवाल पर इस आशय का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राफेल सौदा मामले पर श्री मोदी से पूछताछ की जानी चाहिए।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से सरकारी पूछताछ को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा,“मैं पहला व्यक्ति हूं जो कह रहा हूं कि रॉबर्ट वाड्रा की जांच करें लेकिन साथ ही श्री मोदी की भी जांच होनी चाहिए।”  उन्होंने कहा,“ सरकार को हरेक व्यक्ति की जांच का अधिकार है। कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए न कि इसे मनमर्जी से लागू किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी श्री मोदी का नाम आया है जिनमें कहा गया है कि राफेल सौदे को लेकर डसॉल्ट कंपनी के साथ बातचीत को लेकर उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। 

विशेष : मतदान के प्रति जागरुक हों मतदाता

$
0
0
विश्व के सभी देशों में उसके नागरिकों के मन में अपने देश के प्रति असीम प्यार की भावना समाहित रहती है। इसी भावना उस देश की मतबूती का आधार भी होता है। जिस देश में यह भाव समाप्त हो जाता है, उसके बारे कहा जा सकता है कि वह देश या तो मृत प्राय: है या समाप्त होने की ओर कदम बढ़ा चुका है। हम यह भी जानते हैं कि जो देश वर्तमान के मोहजाल में अपने स्वर्णिम अतीत को विस्मृत कर देता है, उसका अपना खुद का कोई अस्तित्व नहीं रहता। इसलिए प्रत्येक देश के नागरिक को कम से कम अपने देश के बारे में मन से जुड़ाव रखना चाहिए। इजराइल के बारे में कहा जाता है कि वहां का प्रत्येक नागरिक अपने लिए तो जीता ही है, लेकिन सबसे पहले अपने देश के लिए जीता है। इजराइल में हर व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि देश के हिसाब से अपने आपको तैयार करे। इजराइल का हर व्यक्ति एक सैनिक है, उसे सैनिक का पूरा प्रशिक्षण लेना भी अनिवार्य है। यह उदाहरण एक जिम्मेदार नागरिक होने का बोध कराता है। इसी प्रकार विश्व के सभी देशों में राजनीतिक नजरिया केवल देश हित की बात को ही प्राथमिकता देता हुआ दिखाई देता है। वहां देश के काम को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाता है। अपने स्वयं के काम को बाद में स्थान दिया जाता है।

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश माना जाता है। यहां के राजनेता मात्र जनता के प्रतिनिधि होते हैं। ऐसे में जनता को भी यह समझना चाहिए कि हम ही भारत की असली सरकार हैं। असली सरकार होने के मायने निकाले जाएं तो यह प्रमाणित होता है कि राजनेताओं से अधिक यहां जनता की जिम्मेदारियां कुछ ज्यादा ही हैं। लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ यही है कि जनता को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। अगर जनता सजग और सक्रिय नहीं रही तो राजनेता देश का क्या कर सकते हैं, यह हम सभी के सामने है। भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद जिस परिवर्तन की प्रतीक्षा की जा रही थी, उसके बारे में उस समय के नेताओं ने भी गंभीरता पूर्वक चिन्तन किया, लेकिन देश में कुछ राजनेता ऐसे भी हुए जो केवल दिखावे के लिए भारतीय थे, परंतु उनकी मानसिकता पूरी तरह से अंग्रेजों की नीतियों का ही समर्थन करती हुई दिखाई देती थी। अंग्रेजों का एक ही सिद्धांत रहा कि भारतीय समाज में फूट डालो और राज करो। वर्तमान में भारतीय राजनीति का भी कमोवेश यही चरित्र दिखाई देता है। आज भारतीय समाज में आपस में जो विरोधाभास दिखाई देता है। उसके पीछे केवल अंग्रेजों की नीतियां ही जिम्मेदार हैं। इस सबके लिए हम भी कहीं न कहीं दोषी हैं। हमने अपने अंदर की भारतीयता को समाप्त कर दिया। स्वकेन्द्रित जीवन जीने की चाहत में हमने देश हित का त्याग कर दिया।

वर्तमान में भारतीय समाज में केवल पैसे को प्रधानता देने का व्यवहार दिखाई देता है। हमें यह बात समझना चाहिए कि केवल पैसा ही सब कुछ नहीं होता, जबकि आज केवल पैसा ही सब कुछ माना जा रहा है। इस सबके पीछे कही न कहीं हमारी शिक्षा पद्धति का भी दोष है। जहां केवल किताबी ज्ञान तो मिल जाता है, लेकिन भारतीयता क्या है, इसका बोध नहीं कराया जाता। इसको लिए एक बड़ा ही शानदार उदाहरण है, जो मेरे साथ हुआ। मैं एक बार जिज्ञासा लिए कुछ परिवारों में गया। उस परिवार के बालकों से प्राय: एक ही सवाल पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहोगे। इसके जवाब में अधिकतर बच्चों ने मिलते जुलते उत्तर दिए। किसी ने कहा कि मैं चिकित्सक बनूंगा तो किसी ने इंजीनियर बनने की इच्छा बताई। इसके बाद मैंने पूछा कि यह बनकर क्या करोगे तो उन्होंने कहा कि मैं खूब पैसे कमाऊंगा। लेकिन एक परिवार ऐसा भी था, जहां बच्चे के उत्तर को सुनकर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया। उस बच्चे ने कहा कि मैं पहले देश भक्त बनूंगा और बाद में कोई और। मैं कमाई भी करूंगा तो देश के लिए और इसके लिए लोगों को भी प्रेरणा दूंगा कि आप भी देश के लिए कुछ काम करें। एक छोटे से बालक का यह चिन्तन वास्तव में जिम्मेदारी का अहसास कराता है। लेकिन क्या हम केवल एक बालक के सोच के आधार पर ही मजबूत देश का ताना बाना बुन सकते हैं। कदाचित नहीं। हम सभी को यह सोचना चाहिए कि हम जो भी काम कर रहे हैं, उससे मेरे अपने देश का कितना भला हो रहा है।

हमारा देश लोकतांत्रिक है। इस नाते इस देश के लोक को ही देश बनाने की जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा। देश में होने वाले चुनावों में हमारी भूमिका क्या होना चाहिए, इसका गंभीरता से चिन्तन भी करना चाहिए। हम जैसा देश बनाना चाहते हैं, वैसे ही उम्मीदवारों को प्रतिनिधि के तौर पर चुनना हमारा नैतिक कर्तव्य है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसा करना जरुरी है। मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है आप सभी अपना मतदान करें और सही सरकार चुने ताकि देश भ्रष्टाचार रहित हो। भारत देश का एक इतिहास है कि आम लोगो में से ही कुछ लोग ही अपना मतदान करते है? पढ़े लिखे नागरिक संपन्न लोग मतदान करना ही नहीं चाहते हैं। इनके मतदान नहीं करने से ही देश में भ्रष्टाचार का जन्म होता है ? अनपढ़ नागरिक अपना काम देहाड़ी छोड़ कर आते हैं और अपना मतदान करते हैं? हाँ यह जरुर है कि इनको नहीं पता की सही उम्मीदवार को वोट दिया है या गलत, इन्हें बस इतना पता होता है कि हम ने वोट दिया है? हमको मतदान करते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है कि हम अपने लिए सरकार बनाने जा रहे हैं। इसलिए स्वच्छ छवि वाले और देश हित में काम करने वाली सरकार को बनाना भी हम सबका नैतिक कर्तव्य है।

देश में राजनीति के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का संकल्प लिया गया है। पर क्या मात्र इस कदम से देश में मतदाताओं में कोई जागरूकता आने वाली है ? शायद नहीं क्योंकि हम भारत के लोग कभी भी किसी बात को संजीदगी से तब तक नहीं लेते हैं जब तक पानी सर से ऊपर नहीं हो जाता है। आज के समय में हर व्यक्ति सरकारों को कोसते हुए मिल जायेगा, पर जब सरकार चुनने का समय आता है तो हम घरों में कैद होकर रह जाते हैं। आज अगर कहीं पर कोई अनियमितता है तो वह केवल इसलिए है कि हम उसके प्रति उदासीन हैं। अगर हम अपने मतदान का प्रयोग करना सीख जाएँ तो समाज से खऱाब लोगों का चुन कर आना काफी हद तक कम हो सकता है। वास्तव में आज देश के मतदाताओं के लिए मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए। बिना किसी ठोस कारण के कोई मतदान नहीं करे तो उसे दंड देना चाहिए और संभव हो तो उसका मताधिकार भी छीन लेना चाहिए।


vote-awareness

---सुरेश हिन्दुस्थानी---
लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल 9770015780

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

$
0
0
 ग्राम रोटला मे श्रीमद भागवत ज्ञान कथा अंतिम दिन  
पदमश्री महेश शर्मा व विधायक जीएस डामोर भी पहुचे कथा का रसपान करने
jhabua news
पारा -- विगत सात दिनो झाबुआ जिले के अंचल मे ग्राम रोटला मे चल रही संगीतमयी श्रीमद भागवत ज्ञान कथा मे आज अंतिम दिन 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवांनदजी सरस्वती ने कथा के दोरान विभिन्न दृष्टांत सुनाते हुए कहा कि भागवान श्रीकृष्ण ने गीरीराज पर्वत को अपनी अगुली पर उठाकर दुनिया को यह संदेश किया की धरती पर प्रकृती का संरक्षण जरुरी हे। झाबुआ मे सभी मिलजुल कर भगवान के संदेश का पालन कर रहे हे। जल जंगल जमीन को बचाने मे लगे हे। भगवान सबको दान करने कि प्रेरणा देते हे। जितना दान दोगे उसका सेकडो गुणा वापस मिलेेगा।  आज धर्म युद्व की परिभाषा बदल गई हे । प्राचिन काल मे युद्व होता था तो सुबह से लेकर संध्या तक रात्री मे सभी लोग एक दुसरे की सेवा करते थे दर्द बांटते  थै। लडाई केवल दिन दिन मे ही रहती थी। स्वामी जी कहा कि आदमी को भागवान को हमेशा याद करना चाहीए । पर आदमी यह तब करता हे जब उसका खुद की सार्मथ्य से भरोसा उठजाता है। इसलीए हमेशा भगवान को याद करोगे तो भागवान भी आपकी मदद करेगा। इसी बिच कृष्ण रुकमणी का विवाह भी धुम धाम से करवाया व उपस्थित श्रद्धालुओ से कहा कि अगले वर्ष जब कथा करेगे तो जिस जिस घर मे विवाह होना हे वो विवाह तय करले तो कथा मे ही श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह के साथ साथ सब का सामुहीक विवाह समपन्न भी करवाएगे जिससे सब का खर्च भी बचेगा। इस अवसर पर स्वामी जी ने पदमश्री महेश जी शर्मा व विधायक जीएस डामोर का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया व जनता ने पदमश्री श्री शर्मा जी को शाल श्रीफल भेट किया। पदमश्री भी पहुचे कथा मे-- गत दिवस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के करकमलो से प्रदमश्री  सम्मान प्राप्त कर दिल्ली से सिघे कथा मे पहुचे शिव गंगा के महेश जी शर्मा का कथा स्थल पर स्वामी जी ने आत्मीय स्वागत किया। व कहा कि मेरे मन मे अंचल की इस कथा को सुनने कि बडी लालसा थी । आज अंतिम दिन पुर्णाहुति मे पहुच कर मे अपने आपको धन्य महसुस कर रहा हु। शर्मा जी ने अपने पदमश्री मिलने के बारे मे विस्तार से बताया व कहा कि यह पदमश्री समपुर्ण झाबुआ जिले वासीयो का हे। यह सम्मान मुझे देश विदेश मे जो आदिवासी भाईयो कि जो गलत तसवीर बनी थी उस इमेज को सुधार ने के लिए मिला हे। आदिवासीयो के बिच सोश्यल सेवाकार्य करने के लिए मिला हे। इस परिणाम आगामी वर्षो मे देखने को मिलेगा। विधायक डामोर भी पहुचे कथा मे-- झाबुआ के विधायक गुमानसिह डामोर भी आज अंतिम दिन श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का रस पान करने के लिए अपने साथी कार्यकर्ताओ के साथ कथा स्थल पहुचे व स्वामी जी का पुष्पमाला से स्वागत दर्शन किया। कथा समाप्ती तक करिब 3 घण्टे से भी अधिक समय रुके व कथा समाप्ती पर हवन की पुर्ण आहुती मे भाग लिया व श्रीमद भागवत पुराण की आरती भी की।  कथा के समापन पर आरती व महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर धर्म रक्षक के प्रमुख वालसिह मसानिया व उनके सहयोगी सदस्य सहीत बडी संख्या मे श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित थे। प्रति दिन की तरह कथा समाप्ती के पश्चात आज महा भण्डारे का आयोजन भी किया गया था जिसमे उपस्थित हजारो श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसादी गृहण की। स्वामी जी ने भागवत कथा श्रृवण करने आए प्रत्येक स्त्री पुरुष व बच्चे के गले मे रुद्राक्ष की कंठी माला स्वयं पहनाई व सभी को आर्शीवाद दिया। 

गणगौर पर्व व्यापक रूप से मनाने हेतु शहर की महिलाओं एवं संगठनों की वृहद बैठक 23 मार्च को, संक्षिप्त बैठक में बनाई गई रूपरेखा एवं समिति सदस्यों ने रखे अपने-अपने विचार

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ राज परिवार के जमाने से चली आ रहीं गणगौर पर्व मनाने की परंपरा के तहत इस वर्ष भी यह पर्व धूमधाम के साथ राजमहल में मनाया जाएगा। जिसकी अंतिम रूपरेखा बनाए जाने एवं कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु विभिन्न समाजों की महिलाओं के अलावा अनेक महिलाओं संगठनों की वृहद बैठक 23 मार्च को शाम 5 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखी गई है। यह जानकारी देते हुए गणगौर उत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि वर्षों से राजमहल में गणगौर पर्व मनाया जा रहा है। इस परंपरा को बड़ा रूप देते हुए इस बार शहर की करीब सभी समाज की महिलाओं के साथ शहर में सक्रिय महिला संगठनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 6 दिवसीय आयोजन हेतु 23 मार्च को शाम 5 बजे से महिलाओं की बड़ी बैठक का आयोजन पैलेस गार्डन पर किया गया है। जिसमें कार्यक्रम संबंधी पूरी रूपरेखा बनाई जाएगी एवं कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।

शहर की महिलाओं का सबसे बड़ा आयोजन
आयोजन संबंधी पैलेस गार्डन पर गत दिनों संपन्न संक्षिप्त बैठक में गणगौर महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा एवं राजेष नागर ने बताया कि इस उत्सव के माध्यम से शहर की मातृ शक्तियों को को एकत्रित कर इसे शहर का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के प्रयास किए जाएंगे। 6 दिवसीय आयोजन के दौरान जो भी प्रस्तुतियां होगी, वह सभी महिलाओं द्वारा ही होगी।

समिति सदस्यों ने रखे अपने-अपने विचार
श्री शर्मा एवं श्री नागर ने आगे बताया कि अभी तक गणगौर उत्सव माहेष्वरी समाज, राजपूत समाज, अरोरा समाज, सोनी समाज, पाटीदार समाज, भावसार समाज, ब्रजवासी समाज, रजत समाज की महिलाएं गणगौर हिस्सा लेती आई है, अभी सभी समाज की महिलाएं भी इसमें सहभागिता करे, ऐसे प्रयास किए जा रहे है। बैठक में गणगौर उत्सव समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

समिति अध्यक्ष को सौंपी जिम्मेदारी
बैठक में श्रीमती कुंता सोनी, सुषीला भट्ट, किरण माहेष्वरी, रेखा माहेष्वरी, देवकन्या सोनगरा, सुषीला दोहरे, पवित्रा भावसार, सुश्री रूक्मणी वर्मा, विमला सोनी, राजकुमारी सोनी, मोनिका सोनी आदि उपस्थित थी। इस दौरान वृहद बैठक की संपूर्ण जिम्मेदारी आयोजक समिति के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर को सौंपी गई। बैठक में अंत में सभी के प्रति आभार समिति संयोजक नानालाल कोठारी ने माना।

अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा द्वारा जिले की 6 उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेवानिवृत्त षिक्षिकाओं का किया गया सम्मान
  • फाग उत्सव मनाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पुष्प वर्ष की

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की महिला इकाई द्वारा 12 मार्च, मंगलवार शाम 5 बजे से स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर महिला सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें जिले की 6 उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेवानिवृत्त षिक्षिकाओं का भावभरा सम्मान बाद सभी महिलाओं ने मिलकर फाग उत्सव मनाया। जिसमें सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया एवं पुष्प वर्षा कर आगामी धुलेंडी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में अभा ब्राम्हण महासभा की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती वीणा भार्गव उपस्थित थी। सभी षिक्षिकाओं का परिचय एवं उनके कार्यों का उल्लेख जिलाध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे ने दिया। बाद 6 महिलाओं में श्रीमती पुष्पा त्रिवेदी, सूर्यकांता पंड्या रानापुर, प्रेमलता भट्ट मेघनगर, मुन्नीबाई शर्मा, कांता पाठक एवं श्रीमती सुषीला भट्ट झाबुआ का भावभरा सम्मान महिला इकाई की पदाधिकारियों ने पुष्पामाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर किया।

एक-दूसरे को गुलाल लगाकर की पुष्प वर्षा
बाद सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप में फाग उत्सव की खुषियां मनाई। इस अवसर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाया, पुष्प वर्षा की एवं धुलेंडी पर्व की शुभकानाएं प्रेषित कर फाग के गीत भी गाए गए। इस अवसर पर श्रीमती विजय लक्ष्मी शुक्ला, रीना शर्मा, अंजु शर्मा, संगीता त्रिवेदी, मंजुला देराश्री, स्मृति (मोना) भट्ट, सीमा पंड्या, किर्ती देवल, शैफाली, स्नेहलता पुरोहित, विजिया देवल, मधु व्यास, संगीता शर्मा, रत्ना, प्रेमलता उपाध्याय, लीला पंड्या, कृष्णा त्रिवेदी, श्रीमती जोषी, लता पांडे, सपना भट्ट, चेतना त्रिवेदी, सीमा त्रिवेदी आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीता गौड़ ने किया एवं आभार अभा ब्राम्हण महासभा की झाबुआ तहसील अध्यक्ष श्रीमती रेखा अष्विन शर्मा ने माना।

गोपाल मंदिर झाबुआ की एंड्राइड ऐप लांच, अब मोबाइल पर भी होंगे ऑनलाइन दर्शन

झाबुआ। गोपाल मंदिर से जुड़े भक्त अब मोबाइल पर भी ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं, या गोपाल मंदिर भक्त मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों को लाइव देख सकते हैं। गोपाल मंदिर प्रांगण में भव्य रूप में होने वाले वार्षिक उत्सव महोत्सव से लोगों की आस्था को जोड़े रखने के लिए मंदिर कार्यसमिति ने यह ऐप लांच किया है। ऐप पर एक क्लिक से लाइव दर्शन के साथ ही यहां उपलब्ध सुविधा से जुड़ी प्रत्येक जानकारी तत्काल मिल जाएगी। ऐप का नाम ‘गोपाल मंदिर झाबुआ’ है। ऐप को हाई तकनीक पर आधारित 7 केमरो से जोड़ा गया है। जिसकी मदद से ऐप लाइव प्रसारण करेगा। ऐप में यह सुविधा 11 मार्च से शुरू कर दी गई है। इसके बाद कोई भी ऐप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।  गोपाल मंदिर ऐप में वार्षिक उत्सव आयोजन के समय आने वाले हज़ारो भक्तो की सुविधा व सुरक्षा से जुड़ी हर जानकारी मौजूद है। जिसे कोई भी भक्त ऐप के माध्यम से एक क्लिक में देख सकता हैं। ऐप पर मंदिर की प्रातः कालीन आरती, एवं प्रति दिन रात्रि में किये जाने वाले भजनो को लाइव टेलिकास्ट होगा। साथ ही ऐप में मंदिर द्वारा वर्ष भर होने वाले विभिन्न आयोजनो  की जानकारी के साथ ही मंदिर प्रांगण में प्रति दिन किये जाने वाले भजन, आरती, सत्संग आदि को लाइव सुनने के साथ ही डाउनलोड किया जा सकता है, साथ ही गोपाल मंदिर द्वारा प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों को ऑनलाइन पड़ने के साथ ही डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में प्रतिदिन गोपाल मंदिर फोटो एवं वीडियो अपलोड किया जाने से भक्तो द्वारा इन्हे लाइव देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।  वार्षिक उत्सव सहित विभिन्न आयोजनों का  शिड्यूल, ठहरने की व्यवस्था, धर्मशाला, ट्रैफिक, पार्किंग, बस द्वारा मंदिर की दूरी व लोकेशन, थाना व सुरक्षा का प्वाइंट, मेडिकल, जीपीएस सुविधा से रास्ते की जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऐप में तमाम जगहों से गोपाल मंदिर की दूरी व लोकेशन अपलोड की गई है जहाँ से भक्तो का बड़ी संख्या में मंदिर में आवागमन रहता है।  मंदिर कार्य समिति द्वारा दर्शन-पूजन से लेकर दर्शनार्थियों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं को डिजिटलाइज्‍ड कर दिया गया है। वत्र्तमान में मंदिर की वेबसाइट www.gopalmandirjhabua.blogspot.com पर ही लाइव दर्शन का टेलिकास्ट किया जा रहा था परन्तु अब ऐप लांच होने के बाद एंड्राइड मोबाइल पर भी लाइव दर्शन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा। लम्बे समय से भक्तो द्वारा मोबाइल ऐप लांच करने की मांग की जा रही थी जिसके चलते मंदिर कार्य समिति द्वारा उक्त ऐप को लांच किया है।

फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप्प पर मिलेगी हर ताजा अपडेट
 इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर पर भी गुरु भक्तो के लिए मंदिर प्रांगण में होने वाले सभी आयोजनों की जानकारी उपलब्‍ध है, साथ ही मंदिर कार्य समिति द्वारा भक्तो को प्रतिदिन की अपडेट एवं फोटो, वीडियो, इवेंट्स सहित सभी जानकारी प्रदान करने की लिए व्हाट्सप्प ग्रुप भी शुरू किया गया है जिससे भक्तो को प्रतिदिन गोपाल मंदिर की अपडेट मिलती रहेगी। ऐप के माध्यम से भक्त सीधे इस व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ सकते है ।  भक्त मंडल के विशाल भट्ट ने बताया की ऐप तैयार करवाने का एक मात्र उद्देश्य देश विदेश में निवासरत गुरु भक्तो को मंदिर से जुडी हर जानकारी देने के साथ ही विभिन्न आयोजनों एवं वार्षिक उत्सव पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जा सके। ऐप के शुरू होने के साथ ही गोपाल मंदिर प्रदेश का पहला मंदिर होगा जहाँ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू की गई है। ऐप को तैयार करने में एक माह का समय लगा है।

एप्प के माध्यम से ये मिलेगी सुविधाएं : लाइव दर्शन एवं विभिन्न सुविधाओं को ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
ट्रैफिक की स्थिति व सुरक्षा प्वाइंट तत्काल जान सकेंगे लोग। लाइव भजन आरती सतसंग देखने के साथ ही ऑडियो एवं वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड किये जा सकेंगे। गोपाल मंदिर द्वारा प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों को ऑनलाइन पढ़ने के साथ ही डाउनलोड किया जा सकेगा। 

प्ले स्टोर से करें ऐप डाउनलोड:
गोपाल मंदिर की इस ऐप के माध्यम से आप गोपाल मंदिर झाबुआ के लाइव दर्शन करना चाहते हैं या फिर वहां की जानकारी या सुविधा हासिल करना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। वहां जाने के बाद आप हिंदी या अंग्रेजी में गोपाल मंदिर झाबुआ लिखकर सर्च करें। सर्च करने पर सबसे ऊपर गोपाल मंदिर की यह ऐप दिखाई देगी यहाँ से आप इससे अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाॅल कर लें। इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल से घर बैठे लाइव दर्शन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ ले  सकते हैं।

मंदरिया में उडेरे गुलाल.... के साथ महिला योग समिति द्वारा फागोत्सव मनाया गया

झाबुआ । पतंजलि महिला योग समिति झाबुआ की महिलाओं द्वारा बुावार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक श्री जैन नसीया में फागोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समिति की महिलाओं ने ’’ मंदरिया मे उडे रे गुलाल, उडे रे रंग केसरियों ’’ बिरज मे होली खेले नंदलाल ’ आदि जैसे फाग गीतों की प्रस्तुति दी तथा इस अवसर पर महिलाओं द्वारा एक दूसरें को गुलाल, रंग, अबीर आदि लगा कर होली के पूर्व फागोत्सव पर्व मनाया । संस्था की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि पतजलि योग समिति की महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न पर्वो का आयोजन करके आपसी सदभाव एवं प्रेम की मिसाल बनाई जाती है। वही परम्परागत रूप से इस बार सूखे रंगों से होली खेलने का सन्देश भी दिया गया । इसी कडी मे पतंजलि महिला योग समिति द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती मधु जोशी, ज्योति जोशी, शिवकुमारी सोनी, भावना जैन, जरीना अंसारी, कृष्णा शेखावत, अनिता जैन, सोनल कटकानी, शर्मीला कोठारी, माया पंवार, राधे पटेल आदि ने इस आयोजन में भाग लिया तथा एक दुसरें को रंग गुलाल लगाया । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा योगाभ्यास एवं प्रणायाम आदि भी किये गये ।

राजपूत महिला क्लब ने मनाया फागोत्सव, महिलाओं का किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ । राजपुत महिला क्लब द्वारा फाग उत्सव धुमधाम से मनाया गया । फागोत्सव में समाज की महिलाओं द्वारा सूखे रंग से होली मनाने के साथ ही पानी बचाओं का सन्देश दिया गया । रंगा रंग भजनो मे आज  बिरज मे होली रे रसीया अपने अपने घर से निकले कोई श्यामल तो कोई गोरी रे रसीया  की प्रस्तुतियां समाज की महिलाओ ं द्वारा दी गई । क्लब की अध्यक्षा सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान भी किया गया ।क्लब की सदस्याओं में श्रीमती लता चैहान, शोभा राठौर,साधना चैहान, कमला सोलंकी,  सुमित्रा चैहान, अनिता चैहाना, भारती राठौर, माधुरी तोमर, अनिला वैश, अनिता पंवार साधना सोलंकी, सुशीला गेहलोद, ज्योत्सना चैहान, सीमा गेहलोद, कृतिका आदि उपस्थित थी ।

आशा त्रिवेदी अभा ब्राम्हण महासभा की इंदौर महिला इकाई की संभागीय प्रभारी मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पं. राजेन्द्रनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्षन, प्रदेष अध्यक्ष पूर्व डीएसपी पं. केडी सोनकिया के निर्देषन पर तथा प्रदेष प्रभारी पं. भूपेन्द्र बालोठिया की सहमति और प्रदेष महामंत्री अरूण दीक्षित तथा परषुराम सेना प्रदेष अध्यक्ष पं. सतानंद शर्मा की अनुसंषा पर महिला प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती ममता दीक्षित ने झाबुआ की गोपाल काॅलोनी निवासी श्रीमती आषा त्रिवेदी को अभा ब्राम्हण महास्भा की इंदौर महिला इकाई का संभागीय प्रभारी नियुक्ति किया है। श्रीमती आषा त्रिवेदी वर्तमान में ग्रामीण बैंक में सह-प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उन्हें महिला इकाई की प्रदेष संयोजिका श्रीमती पूर्णिमा व्यास, इंदौर संभागीय अध्यक्ष वीणा भार्गव सहित झाबुआ जिले एवं तहसील स्तर की समस्त महिला पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

एनसीईआरटी की 25,000 से अधिक नकली किताबें जब्त

$
0
0
ncert-duplicate-book-seized
नयी दिल्ली, 14 मार्च, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक प्रेस में छापी जा रही, एनसीआईटी की 25,000 से अधिक नकली किताबें जब्त की गई हैं । अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सूचना के आधार पर एनसीईआरटी की टीम के साथ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक प्रेस में छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान एनसीईआरटी की 25,000 से अधिक नकली किताबें, एनसीईआरटी के वाटर मार्क वाले रील पेपर, सादे पेपर बड़ी संख्या में पाए गए। हिंदी, गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों की ये किताबें बड़ी कक्षाओं की थीं और करीब एक साल से यहां छापी जा रही थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 30 से 35 व्यक्ति ‘नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग’ की किताबें छाप रहे थे।  आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन करने और एनसीईआरटी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने तथा उसे वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

ब्राजील के स्कूल में गोलीबारी से मृतकों की संख्या 10 हुई

$
0
0
brazilian-school-shoots-10-dead
साओ पाउलो 14 मार्च, ब्राजील के दक्षिण-पश्चिमी राज्य साओ पाउलो में बुधवार को एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी। कई लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है। 
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में सात छात्र, एक महिला और दो हमलावार शामिल हैं जो खुद को घटनास्थल पर ही मार डाला। हमला साओ पाउलो के महानगरीय क्षेत्र के जार्डिम एम्पेरेडोर में स्थित राउल ब्रासिल पब्लिक स्कूल में स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 9:30 बजे किया गया।  शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि हमले में आठ लोग मारे गए। बाद में मृतकों की संख्या बढ़ गयी क्योंकि हमले में घायल हुए 17 लोगों में दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।  हमलावरों ने आग्नेयास्त्रों एवं चाकू का इस्तेमाल किया। गोलीबारी के दौरान भगदड़ मच गई क्योंकि भयभीत छात्र जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के दो हमवालारों के केबल के एक बड़े बंडल को लेकर स्कूल परिसर में प्रवेश करने की रिपोर्ट और इसमें विस्फोटक की आशंका के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता को स्कूल भेजा गया। अभिभावक और पड़ोसी घटना के बारे में जानने के लिए उतावले थे और वे स्कूल पहुंच गये। साओ पाउलो के गवर्नर जोआओ डोरिया ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, 'ये मेरे जीवन में अब तक के सबसे बुरे दृश्य हैं, अभी प्राथमिकता है कि पीड़ितों और उनके परिवारों का साथ दिया जाए।'  सैन्य पुलिस के प्रवक्ता सिबेल दा सिल्वा ने कहा कि कई लोग घायल थे जिन्हें दो क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिसमें कुछ की हालत गंभीर है।

जद(एस) से अधिकांश सीटें हासिल करने का श्रेय सिद्दारमैया को

$
0
0
credit-of-getting-most-seats-from-jd-s-to-siddaramaiah
बेंगलुरु 14 मार्च, कांग्रेस लोक सभा चुनावों को लेकर कर्नाटक में अपने गठबंधन सरकार की सहयोगी जनता दल (एस) से कई दौर की बातचीत के बाद अपने लिए अधिकतम सीटें हासिल करने में सफल रही है। कांग्रेस राज्य के 28 संसदीय सीटों में से अपने लिए 20 सीटें लेने में कामयाब रही और इस मुहिम में पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। जद (एस) के साथ बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया अपनी बात मनवाने में कायम रहने के बाद अपनी छवि में निखार लाए हैं। इसके बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजर में भी उनका (श्री सिद्दारामैया का) कद ऊंचा हो गया है।  गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्युलर) के बीच लोकसभा सीटों के लिए बुधवार की देर रात समझौता हाे गया जिसके तहत कांग्रेस 20 और जद (एस) आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा जद-एस के नेता एच डी देवगौड़ा के बीच नयी दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमें कांग्रेस की ओर से उन्हें और जद-एस की तरफ से दानिस अली को सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के अधिकृत नेताओं ने श्री गांधी की मौजूदगी में सीटों के बंटवारे को मंजूरी दी। राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं।  उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कांग्रेस तथा जद-एस की गठबंधन सरकार है।  सीटों की साझेदारी के मुताबिक कांग्रेस चिक्कोडी, बेलगावी, बागलाकोट,कुलबुर्गी, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी,धारवाड़, दावणगेरे, दक्षिण कन्नड़, मैसूर, चामरामनगर, बेंगलुरू-ग्रामीण, बेंगलुरू-सेंट्रल, बेंगलुरू-दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसी प्रकार जद(एस) हासन, मांडया,शिमोगा, उडुपी चिकमगलूर, बेंगलुरू-उत्तर, उत्तरी कन्नड़,बीजापुर और तुमकूर में अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images