Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

अखिलेश का मोदी पर निशाना, लिखा अब नहीं चाहिये प्रचार मंत्री

0
0
akhilesh-targets-modi-on-tweet
लखनऊ, 14 मार्च, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में श्री मोदी का नाम लिये बगैर लिखा, 'अब देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिये।'सपा अध्यक्ष ने ट्वीट में यह आरोप भी लगाया है कि बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के कर्मचारियों, मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालों और गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाने वालों को भी वेतन नहीं मिला है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुये मोदी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है, 'बेरोजगार 'विकास'पूछ रहा है, कहीं कोई काम मिलेगा ? खेतिहर 'विकास'पूछ रहा है, कब मेहनत का दाम मिलेगा ? कारोबारी 'विकास'पूछ रहा है, इस कागजी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा ?'

यूडीपी का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं : दोनकुपार

0
0
udp-has-nothing-to-do-with-bjp-donkupar
शिलांग 14 मार्च, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के अध्यक्ष और मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष डॉ दोनकुपार रॉय ने कहा है कि यूडीपी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से किसी तरह का कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है ऐसे में कांग्रेस का हम पर भाजपा से साठ-गांठ का आरोप बिल्कुल गलत है। श्री रॉय ने कहा, “भाजपा के चुनाव में अकेले लड़ने से यूडीपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वास्तव में भाजपा के अकेले लड़ने से कांग्रेस का यूडीपी और एनपीपी के भाजपा के साथ साठ-गांठ के आरोप को गलत साबित करता है और यह साबित होता है कि हमारा भाजपा से किसी तरह का रिश्ता नहीं है।” उल्लखनीय है कि भाजपा शिलांग और तुरा दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि भाजपा छह पार्टियों की ओर से समर्थित मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) सरकार का हिस्सा है। एमडीए में शामिल एनपीपी, यूडीपी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिल स्टेट पिपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अन्य तीन निर्दलियों ने शिलांग संसदीय क्षेत्र से यूडीपी के उम्मीदवार जेमिनो मावथोह जबकि तुरा संसदीय क्षेत्र से एनपीपी के उम्मीदवार अगाथा संगमा का समर्थन करने का एलान किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या नागरिकता संसोधन विधेयक से यूडीपी को कोई नुकसान होगा? इस पर श्री रॉय ने कहा, यह विधेयक हमारा मुद्दा नहीं है। यह सांसदों का मुद्दा है और यह हमारा एजेंडा नहीं है। नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस क्षेत्रीय दलों खासकर यूडीपी और एनपीपी पर भाजपा के साथ गठबंधन करने को लेकर निशाना साधती रही है। श्री रॉय ने हालांकि कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्व में कांग्रेस का और भी पतन होगा। यूडीपी के अध्यक्ष ने कहा, “उत्तर पूर्व के किसी भी राज्य में सत्ता पर काबिज नहीं होने के कारण कांग्रेस की स्थिति यहां बहुत खराब है।” इसके अलावा यूडीपी के नेता ने वर्ष 2016 में भाजपा द्वारा बने उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) को कमजोर गठजजोड़ करार दिया है। उन्होंने कहा कि नेडा का आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्व के राज्यों में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “नेडा एक कमजोर गठजोड़ है। यूडीपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और उसका भाजपा या नेडा से कोई लेना-देना नही है।” गौरतलब है कि भाजपा ने उत्तर पूर्व में गैर कांग्रेसी दलों को एक करके नेडा का गठन किया था जिसमें यूडीपी भी शामिल था। हालांकि यूडीपी ने विवादित नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में नेडा से अपना नाता तोड़ लिया था।

बोइंग ने 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगाई रोक

0
0
boeing-stops-putting-737-max-planes-on-flight
नयी दिल्ली 14 मार्च, अमेरिका के नियामक फेड्रेशन विमानन प्राधिकरण (एफएए) के बोइंग 737-मैक्स की उड़ानों को निलंबित करने के आदेश के बाद अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने गुरुवार को बोइंग 737-मैक्स विमान के परिचालन को दुनिया भर में फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है।  एफएए की विज्ञप्ति में कहा गया, “एफएए बोइंग 737-मैक्स के विमानों के परिचालन को फिलहाल के लिए उसकी सेवा रोकने का आदेश देता है। एफएए ने डेटा एकत्रीकरण और हादसे की जगह से एकत्र किए नए साक्ष्य के परिणामस्वरुप यह निर्णय लिया है।”  एफएए के आदेश के बाद बोइंग ने बयान जारी कर कहा, “बोइंग का 737- मैक्स की सुरक्षा पर पूरा विश्वास है। हालांकि एफएए, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) और विमानन प्राधिकरण की सलाह के बाद कंपनी विमानों की सुरक्षा और एफएए के जारी आदेश के मद्देनजर दुनिया भर में बोइंग 737-मैक्स विमानों की सेवा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला करती है।”  बोइंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनिस मुईलेनबर्ग ने कहा, “मैं पूरी बोइंग टीम की तरफ से विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सुरक्षा के मद्देनजर इस कदम का समर्थन कर रहे हैं। हमारे लिए सुरक्षा हमेशा ही पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।” श्री डेनिस ने कहा, “सुरक्षा से बढ़कर हमारी कंपनी और हमारे उद्योग के लिए दूसरी कोई बड़ी प्राथमिकता नहीं है। हम जांच अधिकारियों के साथ मिलकर इस हादसे का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और साथ ही सुरक्षा बढ़ाने तथा ऐसे हादसे फिर नहीं हो यह सुनिश्चित करने में सहायता कर रहे हैं।”  गौरतलब है कि इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737-800 मैक्स विमान गत रविवार को सुबह इथोपिया में बिशोफ्तू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान के चालक दल के सदस्यों समेत उसमें सवार सभी 157 लोग मारे गये थे। इस हादसे बाद भारतीय विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देश के वायु क्षेत्र में मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

मालावी-मोजाम्बिक में बाढ़ से 60 लोगों की मौत

0
0
60-people-killed-in-floods-in-malawi-mozambique
संयुक्त राष्ट्र, 14 मार्च, दक्षिणी अफ्रीका के मोजाम्बिक और मालावी में भारी बारिश के कारण तकरीबन 60 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 8,43,000 लोग प्रभावित हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, “हमारे मानवीय सहयोगियों ने जानकारी दी है कि संबंधित सरकार की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मालावी और मोजाम्बिक में बाढ़ से लगभग 8,43,000 लोग प्रभावित हुए हैं और कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है।” श्री डुजारिक ने कहा, “मालावी और मोजाम्बिक की सरकारें मानवीय प्रतिक्रिया का नेतृत्व कर रही हैं। मालावी सरकार ने आपातकालीन राहत वस्तुओं के भेजने के साथ ही लोगों से समर्थन की भी अपील की है। सरकार ने राहत सामग्री, टेंट, खाद्य प्रदार्थ और दवाईयां पहुंचाई है। साथ ही बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की है।” मानवीय मामले के समूह (ओसीएचए) के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मालावी में मानवीय प्रतिक्रिया, खोज एवं बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। ओसीएचए ने कहा कि मोजाम्बिक में बाढ़ से एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और सरकार तथा मानवीय सहभागी लोगों तक जरुरी मदद पहुंचा रहे हैं। मालावी में कुल 7,39,800 लोग पिछले चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। ओसीएचए ने मलावी और मोजाम्बिक में अगले कुछ दिनों में इडाई नामक चक्रवाती तूफान के आने की चेतावनी दी है। ओसीएचए ने शुरुआती चेतावनी संदेश में मालावी के सभी संवेदनशील इलाकों से लोगों को दूर रहने और बाढ़ की नदियों को पार करने से बचने तथा पेड़ों के नीचे नहीं खड़े रहने का आग्रह किया है।

नेहरू के कारण चीन बना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सदस्य : भाजपा

0
0
nehru-creates-china-as-united-nations-security-council-member-bjp
नयी दिल्ली 14 मार्च, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने को लेकर अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के मजबूत समर्थन के बावजूद चीन के वीटो लगाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी ने इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ही चीन को शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर ‘उपहार’ स्थान दिलाया था। भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से श्री गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा गया,“चीन संरासुप का सदस्य नहीं होता यदि आपके महान नाना (श्री नेहरू) ने इसे भारत की कीमत पर उपहार के तौर पर चीन को नहीं सौंपे होते। भारत ने आपके परिवार की सारी गलतियों को माफ किया है। यह सुनिश्चित करें कि भारत आतंक के विरूद्ध लड़ाई को जीते।” श्री मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों के नाकाम होने के बाद श्री गांधी ने श्री मोदी पर तल्ख टिप्पणियां की थी। जिसके तुरंत बाद भाजपा की ओर से यह बयान आया है। भाजपा ने पुरानी घटनाओं का उल्लेख करते हुए भी श्री गांधी को घेरने की कोशिश की है। वर्ष 2017 में डोकलाम विवाद के चरम पर पहुंचने के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ खुफिया बैठक का हवाला देते हुए श्री गांधी को श्री मोदी को किसी प्रकार की नसीहत नहीं देने की भी सलाह दी। मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने संबंधी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाया गया प्रस्ताव एक बार फिर चीन की ओर से आपत्ति जताये जाने के कारण पारित नहीं हो पाया । संरासुप के स्थायी सदस्य देश अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। स्थायी सदस्यों में शामिल चीन ने प्रस्ताव पर आपत्ति जतायी जिससे यह पारित नहीं हो सका । भाजपा की ओर से चीन को सुरक्षा परिषद की सदस्यता ‘उपहार’ के तौर पर दिलाने में श्री नेहरू की भूमिका पर एतिहासिक पृष्ठभूमि के तहत सवाल उठाये जा रहे हैं। वर्ष 1950 में जब अमेरिका ने चीन को संरासुप में स्थान देने से इंकार किया था तब श्री नेहरू ने बीजिंग का समर्थन करते हुए इसे सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने में अहम भूमिका निभायी थी। इसके पक्ष और विरोध में विभिन्न कारण बताये जाते हैं। इससे पूर्व श्री गांधी ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि श्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग के सामने ‘कमजोर’ पड़ जाते हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया,“हम इस कदम से निराश हैं। इससे 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला करने वाले आतंकी संगठन के सरगना को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित नहीं किया जा सका।” विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम सदस्य राष्ट्रों की आेर से किये गये प्रयासों के लिए आभारी हैं जो मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी रास्ते अपनाएंगे कि आतंकवादी सरगना जो जघन्य हमलों में शामिल है उसे न्याय के दायरे में लाया जाए।”

यदि इमरान इतने उदार हैं,तो मसूद को हमें सौंप दें : सुषमा

0
0
imran-is-so-generous-then-send-us-masood-to-us-sushma
नयी दिल्ली 14 मार्च, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भारत को सौंपकर प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी राजनीतिक कुशलता साबित कर सकते हैं।  श्रीमती स्वराज ने कहा,“अगर (श्री) इमरान खान (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री) इतने उदार हैं तो दे दे मसूद अजहर को हमें।”  श्रीमती स्वराज ने बुधवार को यहां एक समारोह में आतंक पर पाकिस्तान की दोहराई गई बात का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पुलवामा के बाद भी ऐसे दोहरे चरित्र के कई उदाहरण हैं। एक बिंदु पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जैश प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में है और दूसरी तरफ, पाक सेना ने कहा कि जैश का पाकिस्तान में कोई अस्तित्व नहीं है। पाकिस्तान के 27 फरवरी के दुस्साहस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा,“जैश की ओर से पाकिस्तानी सेना ने हम पर हमला क्यों किया?” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ना केवल जैश को अपनी जमीन पर गतिविधियां चलाने की इजाजत देता है बल्कि उसे धन भी उपलब्ध कराता है। और यदि कोई देश जवाबी कार्रवाई करता है, तो पाकिस्तान इस आतंकी संगठन की ओर से उसपर हमला करता है। उन्होंने पूछा,“आपको हमला क्यों करना पड़ा, क्या आपने मसूद अजहर की ओर से प्रतिशोध नहीं लिया?” विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक पड़ोसी देश अपनी धरती पर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं कर सकता। उन्होंने भारत सरकार की नीति को बिल्कुल स्पष्ट बताते हुए कहा,“हम आतंक पर बात नहीं करना चाहते हैं, हम उस पर कार्रवाई चाहते हैं।”

धोनी को बेहद पसंद करती हैं सनी लियोनी

0
0
sunny-leone-likes-dhoni
मुंबई 14 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को बेहद पसंद करती हैं। सनी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं क्योंकि वो एक फ़ैमिली मैन हैं। सनी से जब उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया था तो सनी ने धोनी का नाम लिया। सनी ने कहा मुझे लगता है उनकी बड़ी ही क्यूट बच्ची है। मैंने बेटी के संग उनकी तस्वीरें देखी हैं और वह बहुत ही प्यारी हैं। वह (धोनी) मेरे फेवरिट हैं क्योंकि वह परिवार से हमेशा जुड़े रहते हैं।  सनी ने बताया कि उनके पास दो टीवी शो हैं और वो एक हिंदी फिल्म में भी काम कर रही हैं जो उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर पर बन रही है। इस साल इस फिल्म पर काम जारी रहेगा। अभी मैं साऊथ की दो फिल्मों में भी काम कर रही हूं। काफ़ी एक्साइटिंग वर्क है। सनी ने बताया कि वह और उनके पति डेनियल वेबर सनीसिटी एंटरटेनमेंट को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे क्रिएटिव काम पसंद है। आइडिया चुनने, स्क्रिप्ट आदि को लेकर मेरी दिलचस्पी रहती है। निर्देशन में जाने की कोई रूचि नहीं है। वो लोग बड़े ही स्पेशल होते हैं जिनका फिल्म का अपना नजरिया होता है और हर काम पर बारीकी से पकड़ होती है। मुझमें ऐसा नहीं है।

शादी के बारे में आलिया ने दिया बयान

0
0
alia-bhatt-statement-about-marriage
मुंबई 14 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शादी करने के बारे में बयान दिया है। आलिया को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल अभिनेता रणबीर कपूर से शादी के बंधन में बंध सकती हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी को लेकर खबरें चल रही है। आलिया और रणबीर की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड में शो की कई अनसीन फुटेज सामने आई हैं जिसमे आलिया अपनी शादी के बारे में बात करती नजर आती हैं।  आलिया ने कहा,“ईमानदारी से कहूं तो एक वक्त था जब मैं सोचती थी ओह माय गॉड मैं तो 30 साल की होने तक शादी नहीं करूंगी। मुझे एक्टिंग करनी है.. लेकिन यह वो वक्त था जब मैं शादी के लिए सही इंसान से नहीं मिली थी। रिलेशनशिप के मामले में जब आप कंफर्टेबल स्पेस में होते हैं तो आपको शादी करने के लिए बैठ कर सही वक्त सोचने की जरूरत नहीं होती है। तब समय मायने नहीं रखता है।”आलिया ने कहा, “मैं अपने कॅरियर और अपनी जिंदगी के फैसलों को लेकर कभी कैलकुलेटिव नहीं रही हूं। यह एक पूर्ण कैलकुलेशन होता कि मुझको शादी नहीं करनी है क्योंकि मैं अभी एक स्टार बनी रहना चाहती हूं या मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पसंद करें।”

जातिवादी भाजपा हथकण्डे अपनाकर जीतती है चुनाव : मायावती

0
0
racist-bjp-wins-election-by-adopting-gimmicks-mayawati
लखनऊ, 14 मार्च, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि वह जातिवादी, सांप्रदायिक एवं गरीब और मजदूर विरोधी है। मायावती ने यह आरोप भी लगाया है कि भाजपा साम, दाम, दण्ड और भेद जैसे हथकण्डे अपनाकर चुनाव जीतती है। बसपा अध्यक्ष ने गुुरुवार को प्रदेश की राजधानी में पार्टी के राज्य और मण्डल स्तर के पदाधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के नामों को भी अंतिम रूप दिया। सुश्री मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा से पूरा देश परेशान है और उसके निरंकुश शासन से लोग मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश और उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत काफी खराब है और केंद्र की सत्ता गंवाने का डर उसे सता रहा है। बसपा अध्यक्ष ने भाजपा को झूठे वादे करने का सरताज बताया और कहा कि केंद्र में उसके पांच साल के शासन के दौरान देश की 130 करोड़ जनता महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की मार सहती रही है। उन्होंने इस बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन के बारे में आम लोगों की राय के बारे में भी पदाधिकारियों से पूछा। सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा और सपा नेतृत्व की अपील का जनता पर बेहतर प्रभाव पड़ा है और एकजुट होकर भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में इससे मदद मिलेगी।

रविवार को लखनऊ आयेंगी प्रियंका, बनायेंगी प्रचार की रणनीति

0
0
priyanka-will-come-lucknow-on-sunday-create-campaign-strategy
लखनऊ, 14 मार्च, पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार (17 मार्च) को एक दिन के दौरे पर लखनऊ आयेंगी। महासचिव बनने के बाद लखनऊ का यह उनका दूसरा दौरा होगा। पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने एक दिन के दौरे में सुश्री वाड्रा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार की रणनीति बनायेंगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने  बताया कि अपने दौरे में प्रियंका पार्टी की प्रचार और चुनाव समितियों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद वह अलग-अलग संसदीय क्षेत्र के संयोजकों से भी बात करेंगी। सूत्रों ने बताया कि सुश्री वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रचार की रूपरेखा तय करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी समेत अन्य महत्वपूर्ण सीटों के लिये पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी देंगी।  गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव बनाये जाने के बाद प्रियंका 11 फरवरी को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आयी थीं और यहां अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रोड-शो किया था।

मसूद अजहर मामले पर यूएनएससी दूतों ने कहा: सदस्य अन्य कदम उठाने को हो सकते हैं मजबूर

0
0
members-may-be-forced-to-take-other-steps-says-unsc-member-on-masood-azhar-caseवॉशिंगटन 14 मार्च, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के मार्ग को चीन के चौथी बार बाधित करने से नाराज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि चीन अपनी इस नीति पर अड़ा रहा तो जिम्मेदार सदस्य परिषद में ‘‘अन्य कदम उठाने पर मजबूर’’ हो सकते हैं। सुरक्षा परिषद के एक दूत ने चीन को असामान्य कड़ी चेतावनी देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यदि चीन इस कार्य में बाधा पैदा करना जारी रखता है, तो जिम्मेदार सदस्य देश सुरक्षा परिषद में अन्य कदम उठाने पर मजबूर हो सकते हैं। ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। ’’  दूत ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर यह कहा। सुरक्षा परिषद में एक अन्य दूत ने ‘पीटीआई'के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘चीन ने चौथी बार सूची में अजहर को शामिल किए जाने के कदम को बाधित किया है। चीन को समिति को अपना वह काम करने से रोकना नहीं चाहिए, जो सुरक्षा परिषद ने उसे सौंपा है।’’ संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति में होने वाला विचार- विमर्श गोपनीय होता है और इसलिए सदस्य देश सार्वजनिक रूप से इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। इसलिए दूतों ने भी अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने का आग्रह किया। दूत ने कहा, ‘‘चीन का यह कदम आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उसके स्वयं के बताए लक्ष्यों के विपरीत है।’’ उन्होंने पाकिस्तान की जमीन पर सक्रिय आतंकवादी समूहों और उसके सरगनाओं को बचाने के लिए चीन पर निर्भर रहने को लेकर पाकिस्तान की भी आलोचना की। 

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य ब्रैड शेरमैन ने चीन के इस कदम को अस्वीकार्य करार दिया और कहा, ‘‘ चीन ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र को उस जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने से रोक दिया, जिसने फरवरी में भारत में पुलवामा हमला किया था। मैं चीन से अपील करता हूं कि वह संयुक्त राष्ट्र को अजहर पर प्रतिबंध लगाने दे।’’ हेरिटेज फाउंडेशन के जेफ स्मिथ और अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के सदानंद धूमे समेत अमेरिकी थिंक टैंक के कई सदस्यों ने भी चीन के इस कदम की निंदा की। उल्लेखनीय है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की भारत की कोशिश को बुधवार को उस समय एक और झटका लगा जब चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘‘1267 अल कायदा सैंक्शन्स कमेटी’’ के तहत अजहर को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव 27 फरवरी को पेश किया था। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी। इस हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

मसूद पर चीन के अडंगे को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा में आरोप प्रत्यारोप

0
0

congress-bjp-counter-charges-each-other
नयी दिल्ली 14 मार्च, मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषिक करने के मार्ग में चीन द्वारा अड़ंगा लगाने के मुद्दे पर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा गया कि देश आपके (राहुल गांधी) परिवार की गलतियों को सुधार रहा है। भरोसा रखें कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत जरूर जीतेगा । उन्होंने कहा कि अगर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन को वीटो पावर देने के लिए समर्थन नहीं दिया होता तो आज ऐसा न होता। भाजपा ने कहा कि आप गुप्त रूप से चीनी राजदूत से गलबहियां करते रहें । इस विषय को प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ दें । भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चीनी राजदूत से सीक्रेट मीटिंग करने वाले और चीन से गलबहियां करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष आज सवाल पूछ रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक तरफ चीन से गलबहियां करें और दूसरी तरफ सवाल पूछे ... यह ठीक नहीं है।


गौरतलब है कि चीन ने एक बार फिर जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मार्ग में अडंगा लगा दिया है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र में इस प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो पावर का इस्तेमाल कर ऐसा किया । इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं और चीन के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया, 'मोदी की चीन कूटनीति : गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में गले लगाना, चीन में घुटने टेक देना रही'।

भारत में छह परमाणु संयंत्र बनाएगा अमेरिका

0
0
वाशिंगटन 14 मार्च, अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिये भारत में छह परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है। एक संयुक्त बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी गयी।भारत-अमेरिका रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के नौवें दौर के पूरा होने के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, ‘‘हम द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु कार्यक्रम को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इसमें भारत में छह अमेरिकी परमाणु संयंत्र का निर्माण भी शामिल है।’’ अमेरिका की उप विदेश मंत्री आंद्रिया थॉम्पसन और विदेश सचिव विजय गोखले ने इस संयुक्त बैठक की सह अध्यक्षता की।दोनों देशों ने असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लेकर 2008 में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। अमेरिका ने बुधवार को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को शीघ्र सदस्य बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी। एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में चीन रोड़े अटकाता आया है। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक सुरक्षा, अप्रसार की चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

राफेल मामल में न्यायालय ने कहा: पहले केन्द्र की प्रारंभिक आपत्तियों पर फैसला किया जायेगा

0
0
sc-says-first-hearing-on-centers-primary-objection-will-be-done-in-rafal-case
नयी दिल्ली 14 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे के तथ्यों पर गौर करने से पहले वह केन्द्र सरकार द्वारा उठाई गयी प्रारंभिक आपत्तियों पर फैसला करेगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने शीर्ष अदालत के आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध करने वाले याचिकाकर्ताओं से कहा कि पहले वह लीक हुये दस्तावेजों की स्वीकार्यता के बारे में प्रारंभिक आपत्तियों पर ध्यान दें। पीठ ने कहा, ‘‘केन्द्र द्वारा उठाई गयी प्रारंभिक आपत्तियों पर फैसला करने के बाद ही हम मामले के तथ्यों पर गौर करेंगे। ’’ इससे पहले, मामले की सुनवाई शुरू होते ही केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने फ्रांस के साथ हुये राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे से संबंधित दस्तावेजों पर विशेषाधिकार का दावा किया और न्यायालय से कहा कि संबंधित विभाग की अनुमति के बगैर कोई भी इन्हें अदालत में पेश नहीं कर सकता।  

वेणुगोपाल ने अपने दावे के समर्थन में साक्ष्य कानून की धारा 123 और सूचना के अधिकार कानून के प्रावधानों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कोई भी दस्तावेज कोई प्रकाशित नहीं कर सकता क्योंकि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। शीर्ष अदालत के फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध करने वाले याचिकाकर्ताओं में से एक अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि राफेल सौदे के दस्तावेज, जिन पर अटार्नी जनरल विशेषाधिकार का दावा कर रहे हैं, प्रकाशित हो चुके हैं और यह पहले से सार्वजनिक दायरे में हैं। भूषण ने किहा कि सूचना के अधिकार कानून के प्रावधान कहते हैं कि जनहित अन्य बातों से सर्वोपरि है और गुप्तचर एजेन्सियों से संबंधित दस्तावेजों के अलावा किसी भी अन्य दस्तावेज पर विशेषाधिकार का दावा नहीं किया जा सकता। भूषण ने कहा कि राफेल विमानों की खरीद के लिये दो सरकारों के बीच कोई करार नहीं है क्योंकि फ्रांस सरकार ने भारत को कोई संप्रभु गारंटी नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय प्रेस परिषद कानून में पत्रकारों के स्रोत को संरक्षण प्रदान करने का प्रावधान है।

प्रियंका गांधी शुक्रवार को लखनऊ आयेंगी

0
0
priyanka-gandhi-will-come-to-lucknow-on-friday
लखनऊ 14 मार्च, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत करने शुक्रवार को यहां पहुंच रही हैं। इस दौरान उनके प्रयागराज से वाराणसी नदी के रास्ते जाने की उम्मीद है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी कल यहां पहुंच रही हैं।’’ उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रियंका के कार्यक्रम के ब्यौरे पर चर्चा की। इस बारे में आधिकारिक मंजूरी के बाद कल घोषणा की जाएगी। बब्बर ने बताया कि प्रियंका गरीबों विशेषकर नदी तटों पर रहने वाले गरीब लोगों से संवाद के लिए नदी मार्ग से जा सकती हैं। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रियंका अपना प्रचार प्रयागराज से शुरू करेंगी, जो देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मस्थान है । वहां से वह नदी मार्ग से वाराणसी जाएंगी। प्रियंका के प्रयागराज में आनंद भवन जाने की संभावना है जो नेहरू परिवार का आधिकारिक निवास रहा है। वह नदी मार्ग से मिर्जापुर होकर वाराणसी भी जा सकती है। वह मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकती हैं।


एक नया बेहतर नेतृत्व कार्यभार संभाले :सिन्हा

0
0
a-good-leadership-should-take-charge-says-shatrughn-sinha
पटना 14 मार्च, भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक नए बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए। पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने ट्वीटर के जरिए मोदी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अब तिथियों (लोकसभा चुनाव) की घोषणा हो गयी है। सर अब तो कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये। एक भी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गई। आप इतिहास पर नजर डालें तो ऐसे एकमात्र पीएम हैं आप।’’ सिन्हा ने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में वे एकमात्र प्रधानमंत्री होंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी सवाल और जवाब का सत्र नहीं हुआ है। उन्होंने पूछा 'आपको नहीं लगता कि सरकार बदलने और एक बेहतर नेतृत्व के कार्यभार संभालने का यह सही समय है। आपको अपने सभी रंग—ढंग के साथ बाहर आना चाहिए। अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह / महीने में आपने उत्तर प्रदेश, बनारस और देश के अन्य हिस्सों में 150 परियोजनाओं की घोषणा की'। सिन्हा ने अपने अंतिम ट्वीट में कहा “तकनीकी रूप से यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं भी हो ,तो भी निश्चित रूप से यह बहुत कम और बहुत देर से आया 'जुमला'लगता है। आपके ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ वाले रवैये तथा प्रहार कर भाग खडे होने के व्यवहार के बावजूद आपको शुभकामनाएं, जय हिंद।’’

राहुल शहीदों के परिवारों से मिलेंगे

0
0
rahul-will-meet-martyres-familyदेहरादून 14 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिये यहां आयेंगे और इस दौरान वह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के परिवारों से मिलने भी जायेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गांधी रैली को संबोधित करने के बाद गांधी मेजर बिष्ट और मेजर ढौंडियाल के घर जायेंगे और उनके परिजनों से मिलकर दुख प्रकट करेंगे। मेजर बिष्ट जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग को नष्ट करते समय जबकि मेजर ढौंडियाल पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड में शहीद हो गये थे।

लोग मोदी को एक और मौका देना चाहते हैं : नाइक

0
0
people-want-to-give-another-chance-to-modi-says-nayak
पणजी 14 मार्च, केंद्रीय मंत्री एवं उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से सांसद श्रीपद नाइक ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास से लोग खुश हैं और वे उन्हें एक और मौका देने के ‘‘इच्छुक’’ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी लोकसभा चुनावों से पहले गोवा में बैठक को संबोधित करेंगे। राज्य की दो सीटों के लिये 23 अप्रैल को मतदान होगा।भाजपा ने गोवा में अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। यहां से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मार्दोल गांव में एक मंदिर में दर्शन करने के बाद आयुष मंत्री ने बताया कि वह अगले 20 दिन में हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और मतदाताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले पांच साल में जिन लोगों ने देश में विकास और समाज में सुधार देखा है, वे चाहते हैं कि भाजपा को एक और मिलना चाहिए। लोग अगले प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के लिये मतदान करेंगे।’’  नाइक ने कहा कि विकास की प्रक्रिया में गोवा पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि खनन मुद्दा सुलझाना भी भाजपा की प्राथमिकता रही है।

अमेठी में फिर ‘पोस्टर युद्ध’ शुरू

0
0
poster-war-in-ameti
अमेठी (उप्र) 14 मार्च, अमेठी में 'पोस्टर युद्ध'फिर शुरू हो गया है। भाजपा युवा प्रकोष्ठ ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें जैश-ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को 'मसूद अजहर जी'कहे जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया गया है। अमेठी राहुल गांधी का निर्वाचन क्षेत्र है। पोस्टर में राहुल और मसूद के फोटो हैं और कैप्शन दिया गया है, 'जो आतंकवादी को जी कहे, ऐसा सांसद अमेठी को नहीं चाहिए। राहुल गांधी मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद।’’ पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा के शुभम तिवारी के नाम से है। इसमें राहुल को मसूद के पैर छूने के लिए हाथ आगे करते दिखाया गया है। पोस्टर अमेठी रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की सुबह लगाया गया और फिर इसे हटा दिया गया। संपर्क करने पर तिवारी ने बताया कि उन्होंने पोस्टर के जरिए अपना नजरिया रखा है।

हेलिकॉप्टर मामला: ईडी ने अदालत को बताया, राजीव सक्सेना के सरकारी गवाह बनने पर कोई आपत्ति नहीं

0
0
agasta-case
नयी दिल्ली 14 मार्च, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि अगर एक कथित बिचौलिये राजीव सक्सेना को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार को बताया कि यदि सक्सेना को सरकारी गवाह बनाया जाता है तो ईडी के लिए यह उपयोगी रहेगा। इस मामले में सरकारी गवाह बनना चाह रहे राजीव सक्सेना ने छह मार्च को बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था। इसके बाद अदालत ने उनके बयान की प्रतियां मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश को भेज दी थी। अदालत ने एम्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद उन्हें चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी थी। अदालत मामले पर 25 मार्च को विचार करेगी।दुबई स्थित दो कंपनियों - ‘यूएचवाई सक्सेना’ और ‘मैट्रिक्स होल्डिंग्स’ - के निदेशक सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी की ओर से दायर आरोप-पत्र में नामजद आरोपियों में शामिल हैं। ईडी ने अपने आरोप-पत्र में इस करार के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल, अगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेकैनिका के पूर्व निदेशकों ग्यूसेप ओर्सी और ब्रूनी स्पैग्नोलिनी, वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी और सक्सेना की पत्नी शिवानी को भी नामजद आरोपी बनाया है।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images