Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

आलेख : जुर्मी प्रदेश बना उत्तर प्रदेश

$
0
0
  • पहले लूट, हत्या, डकैती, चोरी फिर हर रोज गैंगरेप, अब दंगे की घटनाओं ने यूपी झाकझोर दिया है 
  • पूरे यूपी में छोटे-बड़े कुल 150 से अधिक दंगे हो चुके है 
  • मई और जून 2014 के बीच 6 सप्ताह में सूबे में महिलाओं के साथ अपराध की 4300 घटनाएं दर्ज हुई 
  • पुलिस आंकड़ों के मुताबिक रोजाना बलात्कार की 10, लूट 15, हत्या 16-20 घटनाएं हो रही 
  • बढ़ती घटनाओं से तो लोग अब अपने बेडरुम में भी असुरक्षित महसूस करने लगे है 

पहले लूट, हत्या, डकैती, चोरी आदि की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद हर रोज गैंगरेप की घटनाएं अभी थमी भी नहीं, अब हर रोज हो रहे दंगे की घटनाओं ने उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। अब तो लोग इसे जुर्मी प्रदेश भी कहने लगे है। लेकिन इस राज्य के युवा मुख्यमंत्री अब भी ऐसा नहीं मानते। लाॅ एंड आर्डर बेहतर हाने की दुहाई दे रहे है। शायद इसीलिए अपराधियों के हौसले बुलंद है। उत्तर प्रदेश में लगातार सांप्रदायिक दंगों और फिर रेप जैसी शर्मनाक घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। 

मुजफ्फरनगर दंगे के पहले भी सौ से अधिक छोटे-बड़े दंगे हो चुके है। इन सारी घटनाओं में जिला प्रशासन भी उदासीन रहा। खासकर भदोही में 25 नवम्बर 2012 को आगाह के बाद भी प्रशासन की मौजूदगी में दरोपुर मुहल्ले में पूरी तैयारी के साथ दंगा हुआ। घटना के वक्त भदोही विधायक जाहिद बेग सहित डीएम अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला मौजूद थे। उन्हीं के सामने सपा नेता पन्नालाल यादव के घर में पहले से मौजूद सैकडों दंगाईयों ने ईट-पत्थर फेकने के साथ फायरिंग की, जवाब में दुसरे तरफ से भी जमकर पथराव हुआ। विधायक के सिर फट गए। लोगों का कहना था कि स्थानीय जनता व्यापक पुलिस बल की मौजूदगी में ताजिया उठाने की बात कर रहे थे, लेकिन पहले से ही सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विधायक ने दंगा न होने देने की जिम्मेदारी ले ली और जब रास्ते का मामला आया तो खुद ललकारने में जुट गए है। इसके पीछे राजनीति ये थी कि विधायक व पन्नालाल यादव अपने प्रतिद्वंदी को फंसाना चाहते थे। मामला बिगड़ता देख उस वक्त डीएम व एसपी ने विधायक को बचाते हुए पन्नालाल को जेल भेज दिया, लेकिन अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ डीएम-एसपी से मुकदमा दर्ज करा दिया। दरोंपुर में भड़की दंगा में विधायक जाहिद बेग, विकास यादव, शोभनाथ यादव आदि का नाम आया लेकिन माफियाओं से साठगांठ रखने वाला कोतवाल संजयनाथ तिवारी न सिर्फ इन्हें बरी कर दिया बल्कि कई निर्दोषों पर फर्जी कार्रवाई कर प्रताडि़त किया और लाखों रुपये वसूला। दंगे का मुख्य अभियुक्त पन्नालाल यादव पर दर्ज मुकदमें की धारा पैसा लेकर कम कर दिया। 

कुछ इसी तरह की कहानी मुजफरनगर और सहारनपुर की भी रही। यहां भी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। सत्ता के दवाब में प्रशासन भी मौन रहने में अपनी भलाई समझा। इस गुंडागर्दी का ही परिणाम रहा कि कुनबे को छोड़ देते सपा का सफाया हो गया। छठा सीट नहीं मिल पाई। लोकसभा चुनाव के बाद दर्जनभर छोटे-छोटे दंगे और हुए। दूसरी ओर लगातार हो रही रेप की घटनाओं ने यूपी को शर्मसार कर दिया। यूपी के बदायूं में दो बहनों को गैंगरेप के बाद पेड़ से लटका दिया गया। लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। गर्दन शर्म से झुक गई। बदायूं का मामला जब सीबीआई के पास पहुंचा तो लगा कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है। अभी ये तय भी नहीं हुआ था कि यह मामला सामूहिक बलात्कार और हत्या या ऑनर किलिंग का है या नहीं, कि लखनऊ के मोहनलालगंज में बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर सनसनी फैल गई। पुलिस ने जब कहा कि मामला सुलझ गया है, यह गैंगरेप नहीं बल्कि हत्या का मामला है, तब न तो मीडिया और न ही जनता ने इस पर यकीन किया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस कांड की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया। 

हालांकि 21 करोड़ की आबादी वाले राज्य में कुल 12 लाख पुलिसकर्मी हैं (5 लाख के स्वीकृत पुलिस बल में 65 फीसद पद खाली पड़े हैं)। मतलब हर एक लाख व्यक्ति पर केवल एक ही पुलिस है। मतलब पुलिस बल का अभाव यानी पूर्वांचल राज्य का गठन जरुरी है। आजमगढ़ के बरदह में घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। लखीमपुर के गोलागोकर्णनाथ में कुछ दबंगों ने खेत जा रही किशोरी के संग दुष्कर्म का प्रयास किया। नाकाम रहने पर किशोरी के घर पर धावा बोल उसके पिता व भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जालौन के कालपी में तीन युवकों ने घर के बाहर खेल रही 13 वर्षीय किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया फिर उसे जोल्हूपुर मोड़ के पास फेंककर फरार हो गए। किशोरी के अगवा होने के बाद पिता ने तहरीर दी थी, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हरदोई के मल्लावां में शौच के लिए गई दो नाबालिग बहनों को अगवा कर पांच युवकों ने दो दिन तक उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया। प्रतापगढ़ में कुछ दबंग घर से युवती को उठा ले गए। फिरोजाबाद के फरिहा में पड़ोसी ने छह वर्षीय बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया। जौनपुर के बख्शा में दलित युवती की हत्या के मामले में सामूहिक दुराचार का खुलासा हुआ। अमेठी में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना मंे रपट शांतिभंग में दर्ज हुआ। 

प्रदेश में बच्चियों के साथ दुराचार की घटनाओं में बढ़ोतरी होना स्वीकार करते हुए सरकार ने वर्ष 2013 में पास्को एक्ट के तहत 1796 घटनाएं पंजीकृत होने की बात कही। विधानसभा प्रश्नोत्तर में भाजपा के अरुण कुमार के सवाल पर मुख्यमंत्री की ओर से बताया गया कि नाबालिग बच्चों से दुराचार एवं जघन्य अपराधों में बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2012 में 6033 केस दर्ज कराए गए, वहीं वर्ष 2013 में यह संख्या बढ़कर 9857  हो गई। प्रदेश सरकार की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामे में बताया गया, मई और जून 2014 के बीच छह सप्ताह में सूबे में महिलाओं के साथ अपराध की 4300 घटनाएं दर्ज हुई हैं। गुरुद्वारे और कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रहे विवाद की चिंगारी ने पूरे सहारनपुर शहर को सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में ले लिया। यहां भी आगाह के प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई। पथराव, आगजनी और फायरिंग में पांच लोगों की जान चली गई और सैकड़ों घायल हो गए। सात लोग लापता हैं। डेढ़ सौ बड़ी दुकानें फूंक दी गई हैं, इनमें ज्यादातर सिख समुदाय के लोगों की हैं। करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की आशंका है। हालात काबू करने के लिए प्रशासन को पूरे शहर में कफ्र्यु लगाना पड़ा। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक रोजाना बलात्कार की 10, लूट 15, हत्या 16-20 घटनाएं सामने आ रही है। वर्ष 2013 में पहली जनवरी से 31 मार्च तक बलात्कार के 1199 मुकदमें दर्ज हुए, जबकि इस साल सामान अवधि में 1284 मुकदमें पंजीकृत हुए। वहीं पिछले साल के शुरुवाती 5 महीनों में सूबे में हत्या के 1961 अभियोग दर्ज हुए जबकि इस साल 2057 मुकदमें दर्ज हुए। 

सपा के बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा के संरक्षण में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से चल रहा है। गुंडई के बल पर प्रमुख जीती सुनीता यादव का पति विकास यादव योजनाओं में खुलकर बंदरबांट कर रहा है। लेकिन अधिकारी मौन है। हौसलाबुनंद बदमाशों ने चैबेपुर, मडुवाडीह व शिवपुर में सर्राफा करोबारी को गोली मारकर 15 लाख से भी अधिक नगदी व जेवरात लूट लिए। आगरा में पुलिस थाना के सामने सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा की हत्या कर लाखों लूट लिए तो मार्निंगवाक पर निकले शाहबाज की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि राजकिशोर के बेटे सनी का अपहरण कर लाखों की फिरौती मांगी गयी। इलाहाबाद के उतरांव में बदमाशों ने ग्रामीण बेैंक के कैशियर को गोली मारकर 9 लाख रुपये लूट लिए। जबकि धूमनगंज के कालिंदीपुरम के हाईकोर्ट के सरकारी अधिवक्ता मिथिलेश साहू के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने लाखों की फिरौती न देने पर हत्या कर दी। अलीगढ़ के हरदुआगंज के केनरा बैंक की शाखा में बदमाशों ने धावा बोलकर 26 लाख रुपये लूट ली। बाराबंकी बिशुनपुर के सर्राफा व्यापारी अमित सोनी को गोली मारकर 10 लाख नगदी समेत 12 लाख के जेवर लूट कर चंपत हो गए। मुजफरपुनगर में आम खिलाने के बहाने किशोरी से गैंगरेप कर बदमाश पूरे गांव की बोलती बंद कर दिए है। लखनउ, कानपुर, इटावा, फैजाबाद, मेरठ, आदि इलाकों में 12 व्यापारियों को गोली मारकर 32 लाख से भी अधिक बदमाश लूट लिए। बदायूं के हाइवे पर बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में चालक व खलासी को गोली मारकर नगदी समेत लाखों के सामान से भरी टक लूट गए। सीतापुर के मिश्रिख में एक किशोरी संग बलात्कार के बाद हबसियों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने सहित मउ, इटावा, गोरखपुर, बलिया, बरेली, महोबा, फर्रुखाबाद, इलाहाबाद, भदोही, बनारस, अलीगढ़ आदि जनपदों में किशोरियों संग हुई सामूहिक गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दी है। इतना ही नहीं भयभीत आम जनमानस सपाईयों के ईसारे पर तकरीबन हर जनपद में 100 से अधिक फर्जी मुकदमें दर्ज कर अवैध वसूली व प्रताड़ना आदि घटनाओं से तो लोग अब अपने बेडरुम में भी असुरक्षित महसूस करने लगी है। 




live aaryaavart dot com


---सुरेश गांधी---

आलेख : ​'किक 'और क्रिकेट ने पका डाला...!!

$
0
0
kick
2011 में खेले गए विश्व कप क्रिकेट का एक रोमांचक औऱ महत्वपूर्ण मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था। इ्स मैच को देखने के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी को आमंत्रित किया था। मैं अपने मोहल्ले में बड़े स्क्रीन पर मैच देख रहा था। वहां अन्य लोगों में मौजूद एक सज्जन मैच को लेकर कुछ ज्यादा ही रोमांचित थे। अपनी टीम का कोई खिलाड़ी कुछ अच्छा करता तो वे उसे एेसे शाबाशी और सलाह देते , मानो टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी उन्हें सुन रहे हों। वहीं भारत की स्थिति डांवाडोल नजर आती, और पाकिस्तान का पलड़ा भारी होता , तो वे तुरंत बड़बड़ाने लगते... मनमोहन सिंह को क्या जरूरत थी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाने की... वगैरह - वगैरह। 

उनका यह रुख पूरे मैच तक कायम रहा। कुछ एेसा ही हाल क्रिकेट के मामले में अपने मीडिया का है। किसी मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो तुरंत खिलाड़ी को भगवान बना दिया, और कुछ गड़बड़ हुई तो सारी खबरें रोककर बैठ गए पोस्टमार्टम करने। मेरे ख्याल से हाल के दिनों में बढ़ती महंगाई के साथ ही सहारनपुर दंगा और सीमा पर चीनी घुसपैठ मीडिया के लिए अधिक महत्वपूर्ण व गंभीर चिंता का विषय होना चाहिए था। लेकिन इसके विपरीत पिछले कुछ दिन राष्ट्रीय चैनलों पर किक और क्रिकेट ही छाए रहे।या यूं कहें कि इनके बहाने चैनलों ने दर्शकों को पका डाला तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। हमेशा की तरह मीडिया खास कर कथित राष्ट्रीय  चैनल सलमान  खान की नई रिलीज होने वाली फिल्म किक पर न्यौछावर नजर आए। किक सौ करोड़ क्लब में शामिल होगी या नहीं या सलमान को दर्शकों की ईदी मिलेगी या नहीं , जैसे सवालों को लेकर मीडिया रहस्यलोक तैयार करने में जुटा रहा। 

आम आदमी अपनी थाली से गायब होते दाल से लेकर टमाटर तक की चिंता में परेशान है।  वहीं मीडिया सलमान की नई रिलीज होने वाली फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने या न होने को लेकर अटकलबाजियों का दौर चला रहा है। मीडिया का यह रुख हमें अपना बचपन याद दिलाता है। उस दौर में गरीब बस्तियों में कई लड़के एेसे थे, जिनके घर भले ही भुंजी भांग न हो, लेकिन अपने चहेते अभिनेता की नई रिलीज होने वाली फिल्म  फर्स्ट डे, फर्स्ट शो जरूर देखते थे। यही नहीं जैसे - तैसे पैसों का जुगाड़ कर सिनेमा हाल के पोस्टर पर फूल - माला भी चढ़ाते थे। क्रिकेट के भी एेसे  कई पागल  प्रेमी हैं।  लगता है फिल्मों और क्रिकेट के मामले में एक वर्ग की ओर से  कुछ एेसा ही माहौल फिर रचने की कोशिश लगातार हो रही है। 




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 
​लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

बिहार : ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित फातिमा सुसमाचार केन्द्र

$
0
0
live aaryaavart dot com
पटना। अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित  फातिमा सुसमाचार केन्द्र दीघा थाना क्षेत्र में है। इस केन्द्र में करिश्माई प्रार्थना की जाती है। प्रार्थना के बल पर श्रद्धालु रोग से मुक्ति प्राप्त कर लेते हैं। इस केन्द्र के द्वारा मासिक वचनधारा नामक मासिक पत्रिका प्रकाशित की जाती है। इसमें श्रद्धालुगण विश्वास और रोग से मुक्ति को लिखकर को जगजाहिर करते हैं। इसके अलावे प्रत्येक रविवार को करिश्माई प्रार्थना सभा में विश्वास को व्यक्त करते हैं। 

दीघा घाट के रामचन्द्र शर्मा कहते हैं कि प्रत्येक रविवार को फातिमा सुसमाचार केन्द्र में प्रार्थना करने आते हैं। यहां के चर्च देखने लायक है। यहां पर सभी धर्मों के लोग विश्वास के साथ प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आते हैं। यहां पर प्रार्थना करते समय शांति महसूस होता है। रामचन्द्र शर्मा आगे कहते हैं कि प्रत्येक दिन केन्द्र के बाहर खड़ा होकर प्रार्थना करते है। ईसाई समुदाय की प्रार्थना पढ़ते हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने से शांति मिलती है। इसके बाद गाना गाकर सुनाते हैं। ‘ मैं तुम्हे शांति दूंगा आओ आओ’ प्रेम करो और क्षमा करों........तब शांति जगत में आएंगी........। 



आलोक कुमार 
बिहार 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न

सीहोर, 01 अगस्त,2014, जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक में श्री धर्मेन्दंिसह चैहान अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री मायाराम गौर उपाध्यक्ष जिला पंचायत, श्री रंजीत सिंह गुणवान विधायक आष्टा एवं जिला पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक आरंभ होने से पूर्व सभी जनप्रतिनिधियांे द्वारा जिला प्रांगण में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत निर्वाचन में उपयोग में आने वाली ई0वी0एम0 मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी श्री जैन प्राध्यापक चंद्रशेखर स्ना0 महा0 विद्यालय द्वारा दी गई। बैठक में उद्यानिकी विभाग, विद्युत विभाग, खेल कूद विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना आदि के संबंध में जो निर्णय गत दिवस लिये गये थे उनके पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदन द्वारा जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में एक स्थान पर न्यूनतम 10 हेक्टेयर शासकीय भूमि पशु पालन विभाग योजना द्वारा चारागह विकास का निर्णय लिया गया है इसमें सीहोर विकासखंड में सीलखेडा एवं धबोटी, आष्टा में मालीपुरा, नसरूल्लागंज में पांडागांव, बुधनी में जावहरखेडा का चयन किया गया है। पशु पालन विभाग में संचालित पशु चिकित्सालयों में पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था हेतु लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवं पशु चिकित्सालयों में उपचार लाये गये पशुओं के लिये उपचार कक्ष निर्माण हेतु जिला पंचायत से परफारमेेंस ग्रान्ट मद से धन राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। सदन द्वारा मछली पालन विभाग स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत  छात्रों का अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले इस हेतु अध्यक्ष श्री चैहान द्वारा सभी सदस्यों से अपने क्षेत्र की शालाओं में जाकर निरीक्षण करने की अपेक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ आर.आर. भोसंले द्वारा जन सामान्य को अपनी शिकायते एवं समस्यायें शासन तक पहुंचाने एवं उनके निराकरण कराने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आरंभ की गई 181 टोल फ्री न0 की जानकारी सदन को दी गई।

महिलाओं के कौषल उन्नयन के अन्तर्गत, निःषुल्क सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रषिक्षण का षुभारंभ

सीहोर, 01 अगस्त,2014, नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर द्वारा नई क्रान्ति युवा मण्डल, पचामा के सहयोग से महिलाओं को निःषुल्क सिलाई व ब्यूटिपार्लर का प्रषिक्षण का षुभारंभ ग्राम पचामा में किया गया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक श्री षषांक गुबरेले द्वारा महिलाओं को विभिन्न जानकारी दी गई तथा उन्हे उक्त प्रषिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही वर्तमान में अपना परचम लहरा रही महिलाओं के बारे में बताते हुए उपस्थित महिलाओ को अभिप्रेरित किया ताकि महिलाऐं कौषल उन्नयन विकास के अन्तर्गत इस प्रषिक्षण का लाभ उठा सके तथा आगे बढ़े। इसी तरह प्रषिक्षण से सम्बधी समस्त जानकारी महिलाओं को दी गई जिसमें तीन माह प्रषिक्षण की समयावधि है तथा प्रषिक्षण सिलाई व ब्यूटी पार्लर है जो 31 जुलाई से 31 अक्टूवर तक चलेगी। जिसके द्वारा ग्रामीण महिलाए अपनी प्रतिभाओं को और आगें बढ़ाए व देष के विकास में सहभागी बनें। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हरियाली महोत्सव पर पौधारोपण कर सराहनीय योगदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल श्री नीरज तिवारी तथा आभार प्रषिक्षिका कु. प्रिया ठाकुर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर के एन.वाई.सी सतीष नागर, अनिता राय, उपासना विनोदा भी उपस्थित थे।

दैनिक युग प्रदेष  समाचार पत्र के सीहोर संस्करण का लोकार्पण

sehore news
सीहोर । 01 अगस्त 2014, राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ से प्रकाषित दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के सीहोर संस्करण का समारोहपूर्वक लोकार्पण श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यालय में हुआ। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुदेष राय , दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के रीजनल हेड अषोक प्रजापति ,संचालक सुमीत लक्षवानी,भोपाल संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया तथा समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख  के0जी0बैरागी उपस्थित थे। इस मौके पर लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सुदेष राय ने कहा कि दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। मैं उम्मीद करता हूॅ कि यह समाचार पत्र जनता की कसौटी पर खरा साबित होगा । समारोह को सम्बोधित करते हुए दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के रीजनल हेड अषोक प्रजापति ने कहा कि यह पत्र जनता और सरकार के बीच सेतू का कार्य करेगा । जनोन्मुखी पत्रकारिता पर आधारित यह समाचार पत्र नए तेवरों और नए कलेवर में पाठकों को पसंद आएगा। इस अवसर पर भोपाल संभागीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया ने कहा कि पत्रकारिता फूलों की सेज नही काॅटो भरा ताज है। आज के दौर में बाजारीकरण और प्रतिस्पर्धा के चलते पत्रकारिता में चुनौतियाॅ कम नहीं है । ऐसे में आवाम  को जागरूक करने की जबाबदेयी सबसे बड़ी चुनौती है। इस मौके पर स्वागत भाषण समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख  के0जी0बैरागी ने दिया । इससे पहले लोकार्पण समारोह में आए अतिथियों का स्वागत समाचार पत्र के जिला ब्यूरो प्रमुख  के0जी0बैरागी ने किया । इस मौके पर अतिथियों ने राजधानी भोपाल के उपनगर बैरागढ़ से प्रकाषित दैनिक युग प्रदेष समाचार पत्र के सीहोर संस्करण का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया । इस अवसर पर संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप चैहान ने किया । इस मौके पर पत्रकार राधेष्याम भावसार ,षैलेष तिवारी, हरी पालीवाल,अखिलेष गुप्ता ,सुनील षर्मा ,डाॅ0 अनीस खान , इसरार खान ,चंदर मेंवाड़ा ,ए0आर0षेख मंुषी,अनिल सक्सेना ,राजेन्द्र व्यास ,घनष्याम यादव, नरेन्द्र खंगराले,सचिन,बब्बल गुरू ,ओमप्रकाष मालवीय , सुनील वर्मा ,सुरेष सोनी आदि उपस्थित थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
स्कूली विद्यार्थियों को दूध पिलाकर योजना का शुभांरभ 

vidisha news
शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत्् विद्यार्थियों के लिए अब मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ दूध मिलने लगा है। विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन उपरांत विद्यार्थियों को दूध वितरण का शुभारंभ एक अगस्त को ग्राम कुंआखेड़ी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अतिथियों द्वारा किया गया और मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम को स्कूली बच्चों के साथ भोजन कर गुणवत्ता का परीक्षण किया। शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर ने कहा कि इस नवीन योजना से बच्चे लाभंावित होगे। जिससे उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में मदद मिलेगी। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सभी वर्गो के हितों को ध्यानगत रखते हुए योजनाएं प्रारंभ कराई है इस नवीन योजना से जहां बच्चों को मनपसंद स्वादानुसार दूध मिलेगा वही पहले उन्हंे शैक्षणिक तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने इस अवसर पर बच्चों से कहा कि वे नियमित स्कूल आएं और अध्ययन के क्षेत्र में अपना एवं जिले का नाम रोशन करें। उन्होंन कहा कि विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है निश्चित ही यह तारीफे काबिल है। जिले के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ दूध भी मिलेगा जो उनके लिए लाभदायी सिद्ध होगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए अभिनव प्रयास की शुरूआत विदिशा जिले से हुई है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने में भी योगदान दंे। जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि एक महीने के पश्चात्् पायलेट प्रोजेक्ट की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करनी है। अतः पूर्ण ईमानदारी के साथ शिक्षकगण अन्य दायित्वों के अलावा उक्त दायित्व का भी निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो स्कूलों मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण योजना प्रारंभ होने के पूर्व किया गया है और योजना समाप्ति के उपरांत पुनः उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा ताकि दूध वितरण के उपरांत बच्चों के स्वास्थ्य जिसमें खासकर हीमोग्लोबिन और कैल्शियम में क्या परिवर्तन आए है का भी शासन को प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट में उल्लेख किया जाएगा। 

गुणवत्ता का परीक्षण
कार्यक्रम के दौरान विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने बच्चों को प्रदाय किए जाने वाले दूध की गुणवत्ता का परीक्षण वितरित किए जाने वाले दूध को पीकर किया और कहां की दूध बहुत बढि़या है। 

अच्छी पहल
ग्यारसपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अटारीखेजडा की माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की यह अच्छी पहल है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि निश्चित ही इस नवीन पहल का बच्चों में असर दिखेगा। उन्होंने प्रतिदिन स्कूल आने की बात बच्चों से कही। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे मुझे अवगत करा सकते है। वही शिक्षकों से उन्होंने कहा कि वे अपनी देखरेख में दूध तैयार करवाएं। दूध की गुणवत्ता परखने के बाद छात्र-छात्राओं को वितरित करवाएं। कार्यक्रम को बीआरसी श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया।  ज्ञातव्य हो कि विदिशा जिले मेें दुग्ध संघ के द्वारा मिल्क पावडर प्रदाय किया गया है जिसमंे प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को सौ ग्राम और माध्यमिक विद्यालय के हर एक बच्चे को डेढ सौ ग्राम के मान से दूध देने की कार्यवाही शुरू हो गई है। बच्चो में रूझान बढे़ और वे हष्ट-पुष्ट हो इसके लिए दूध के फ्लेवर का भी ध्यान रखा गया है। जिसमें चाकलेट, बनेला एवं रोज इत्यादि फ्लेवर शामिल है। डीपीसी श्री विनोद चैधरी ने बताया कि जिले की शासकीय प्रायमरी एवं मीडिल स्कूल कुल 2686 में दर्ज दो लाख 27 हजार 40 बच्चों को उक्त नवीन योजना से लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी के अलावा संस्थान के गुरूजन और विद्यार्थी मौजूद थे। 

अवैध उत्खननकर्ताओं पर अर्थदण्ड आरोपित

विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालो के खिलाफ दर्ज दो प्रकरणों मंे सुनवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह द्वारा की गई है। उनके द्वारा संबंधितों पर बाजार मूल्य से चार गुना अधिक अर्थदण्ड आरोपित करने के आदेश जारी किए गए है। ज्ञातव्य हो कि नायब तहसीलदार एवं खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन पर विनोद सिंह पुत्र प्रभुलाल दांगी निवासी मिर्जापुर के द्वारा ग्राम कराखेडी में शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से गौण खनिज मुरम का उत्खनन करने पर खनिज अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही के प्रतिवेदन पर 15 लाख 97 हजार 680 रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया है। इसी प्रकार मैसर्स डल्लू कस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल के मैनेजर गोविद पुत्र हीरालाल गुप्ता निवासी राजीवनगर विदिशा के द्वारा ग्राम खरबई में निजी भूमि स्वामित्व की भूमि से मिट््टी का उत्खनन करने पर उनके खिलाफ बाजार मूल्य से दुगना अर्थदण्ड 52 हजार 488 रूपए के आदेश पारित किए है। दोनो प्रकरण मेंे खनिज अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि आरोपित अर्थदण्ड की वसूली कार्यवाही शीघ्र करंे।

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का दौरा कार्यक्रम

केन्द्रीय विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज दो अगस्त को कार से विदिशा आएगी। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दो अगस्त की प्रातः 9.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर साढे 10.30 बजे विदिशा आएगी और यहां प्रातः 10.45 बजे हरिपुरा में स्थित जैन मंदिर शीतलधाम पहुंचेगी इसके पश्चात्् प्रातः 11 बजे से सर्किट हाउस विदिशा में आमजनों से भेंट करेगी और कार द्वारा दोपहर 1.15 बजे विदिशा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी। 

खादी मेला का आयोजन आज से, उत्पादको पर 20 प्रतिशत की छूट

खादी ग्रामोद्योग एवं विन्ध्या वैली उत्पादको की प्रदर्शनी पर आधारित खादी मेला का आयोजन दो अगस्त से विदिशा के अग्रवाल धर्मशाला में किया गया है जो सात अगस्त तक जारी रहेगा। मेले का शुभारंभ विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी द्वारा शाम पांच बजे किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राकेश अग्रवाल, बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती सुधा चैधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय खादी वस्त्रागार के मैनेजर ने खादी मेला के संबंध में बताया है कि इस मेले में विभिन्न कलर एवं डिजायन में सिल्क साडिया, डेªस मटेरियल खादी के कुर्ते, पायजामे, जाकेट, बेडशीट, दरी, गमछा, टावल, लुंगी, धोती, लेडीज सलवार सूट, शार्ट कुर्ते, डेªस मटेरियल, विन्ध्या वैली के समस्त उत्पाद- मसाले, शेम्पू, अगरबत्ती, शहद इत्यादि बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे। कच्ची धानी का शुद्ध सरसोे का तेल भी उपलब्ध होगा। इस मेले में रक्षाबंधन के त्यौहान को ध्यानगत रखते हुए सिल्क साडियों एवं खादी वस्त्रों एवं विन्ध्या वैली उत्पादांे पर 20 प्रतिशत का डिस्काउट भी दिया जा रहा है। 

अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस

शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी तय समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें के निर्देश पूर्व में ही कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने एक अगस्त को वंदे मातरम् गायन के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार को दिए। निरीक्षण के दौरान 34 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओं पत्र जारी किए गए है। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में से कलेक्टेªट के सात, भू-अभिलेख शाखा के छह, जिला कोषालय के आठ, जिला पंजीयक कार्यालय के सभी तीन और तहसील कार्यालय के दस कर्मचारी शामिल है।

जिले में अब तक 404.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज

विदिषा जिले में इस साल अब तक 404.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 1028.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 482.4 मिमी, बासौदा में 415.2 मिमी, कुरवाई में 403.6 मिमी, सिरोंज में 232.6 मिमी, लटेरी में 384 मिमी, ग्यारसपुर में 447 मिमी, गुलाबगंज में 535 मिमी और नटेरन तहसील में 334 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार की प्रातः आठ बजे तक जिले में 21 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन विदिशा में 29 मिमी, बासौदा मेें 18 मिमी, कुरवाई 72 मिमी, सिरोंज में 11 मिमी,  ग्यारसपुर में 15 मिमी, गुलाबगंज में 9 मिमी, लटेरी में चार मिमी और नटेरन में 10 मिमी वर्षा हुई है। 

‘‘आत्मा परियोजना की पहल - कृषि तकनीकी ने जीता किसानों का दिल‘‘

जिले में पिछले 2 वर्षों से सोयाबीन की फसल में अतिवर्षा के कारण उत्पादन न होने से कृषकों के बीच बड़ी निराषा हो रही है। उल्लेखनीय है कि अतिवर्षा के कारण खेत में रूका हुआ पानी पौधों की शुरूआती अवस्था में सोयाबीन को नष्ट कर देता है, वहीं फूल वाली अवस्था में वानस्पतिक वद्धि बढ़ने से पौधों में फूल व फली कम बनती हैं तथा उत्पादन कम हो जाता है। इसी को देखते हुये श्री एम.एम. उपाध्याय कृषि उत्पादन आयुक्त, म.प्र. भोपाल की अध्यक्षता में दिनांक 30.04.2014 को आयोजित बैठक में क्लस्टर में प्रदर्षन मुख्य सड़क पर लगाने एवं किसानों को रिज एण्ड फरो तथा रेज्ड बैड पर सोयाबीन लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देष के अनुसरण में श्री एम.बी. ओझा, कलेक्टर जिला विदिषा के मार्गदर्षन में कृषि महाविद्यालय सीहोर के सोयाबीन वैज्ञाानिक डाॅ. एम.डी. व्यास, समन्वित सोयाबीन अनुसंधान परियोजना से चर्चा कर प्रदर्षन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। इसी कार्ययोजना के तहत आत्मा परियोजना द्वारा विकासखण्ड ग्यारसपुर के ग्राम अटारीखेजड़ा, मढ़ीपुर, पीपलखेड़ी .में रेज्ड बैड पद्धति से कृषि प्रदर्षन डलवाये गये। प्रदर्षन अंतर्गत बुवाई 29 जून को की गई, क्षेत्र में कृषकों से पूर्व चर्चा व प्रेरणा के कारण मानौरा मेला के दिन भी कृषकों ने प्रदर्षन आयोजन में पूरे उत्साह से भाग लिया। मुख्य सड़क मार्ग पर सोयाबीन प्रदर्षन होने के कारण बड़ी संख्या में मार्ग से गुजरने वाले कृषकों ने भी तकनीेक को समझने एवं प्र्रत्यक्ष परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

सोयाबीन बुवाई की रेज्ड बैड पद्धति:
रिज बैड पद्धति से बुवाई करने के लिये रिज बैड प्लान्टर की आवष्यकता होती है। इसमें खाद एवं बीज के लिये दो प्रथक-प्रथक पेटी होती हैं। इस पद्धति से बुवाई करने पर खाद बीज के नीचे डलता है जिससे पौधा खाद का उपयोग जल्दी कर लेता है। इस प्लान्टर से बुवाई करने पर खेत में दो बैड बनती हैं जिसमें एक बैड पर फसल की दो कतार होती हैं तथा दो बैड के बीच एक नाली होती है जिससे वर्षा का अधिक जल बह कर खेत से बाहर निकल जाता है। रेज्ड बैड प्लान्टर से बुवाई रिज-फरो पद्धति का और उन्नत रूप है। जहां रिज-फरो पद्धति में अधिक वर्षा में कूड़ मिट जाती है वहीं रेज्ड-बैड प्लांटिंग में मेढ़ एंव नाली फसल कटाई तक बनी रहती हैं। इस पद्धति में कम वर्षा की स्थिति में जल का संरक्षण नालीयों में होता है वहीं अधिक वर्षा की स्थिति में जल निकासी सफलतापूर्वक हो जाती है। खेत में अधिक समय तक नमी का संरक्षण बीज दर में कमी एवं उत्पादन में 20 से 25 प्रतिषत तक वृद्धि होती है। रेज्ड बैड प्लांटर से सोयाबीन, गेहूं, एवं चना की बुवाई भी की जा सकती है। रेज्ड बैड प्लांटर के द्वारा विकासखण्ड ग्यारसपुर के ग्राम मढ़ीपुर में मढ़ीपुर जोड़ पर स्थित बृजवासी ढावा के दांयें-बांये एवं सामने रेज्ड बैड प्लांटर के द्वारा खेत में बुवाई की गई है। आत्मा परियोजना द्वारा की गई प्रदर्षन की बुवाई कीे फसल अधिक एवं लगातार वर्षा की स्थिति में भी बहुत अच्छी स्थिति में है वहीं प्रदर्षन से लगे खेत की फसल लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ग्राम पीपलखेड़ी में आत्मा अंतर्गत डाले गये प्रदर्षन की स्थिति भी ऐसी ही है। जहां कृषक अपनी पद्धति से बोयी गई फसल को देख कर मायूस हो रहे हैं वहीं आत्मा परियोजना द्वारा रेज्ड बैड पद्धति से डाले गये प्रदर्षन की काफी सराहना कर रहे हैं। पीपलखेड़ी जोड़ पर डाले गये प्रदर्षन की स्थिति भी बहुत अच्छी है। यहां पर कृषक विजय सिंह के यहां प्रदर्षन डाला गया है। कृषक के पास कुल 25 वीघा जमीन है जिसमें से एक एकड़ (लगभग 2 वीघा) खेत में आत्मा परियोजनान्तर्गत डाले गये प्रदर्षन की फसल ही बची हुई है शेष खेत की फसल अधिक एवं लगातार वर्षा के कारण नष्ट हो चुकी है। कृषक विजय सिंह बहुत ही मायूस होकर बताते हैं कि ‘‘साहब आत्मा द्वारा प्रदर्षन न डाला गया होता तो मुझे तो अगले साल के लिये सोयाबीन बीज भी उपलब्ध नहीं हो पाता‘‘।

सोयाबीन पाठषाला का आयोजन -
ग्राम पीपलखेड़ी में ही कृषक तुलसीराम साहू के खेत पर कृषक पाठषला का आयोजन किया जा रहा है। कृषक पाठषाला अंतर्गत 1 हैक्टेयर (लगभग 5 वीघा) में रेज्ड बैड पद्धति द्वारा प्रदर्षन डाला गया है।पाठषाला में अभी तक दो प्रषिक्षण आयोजित हो चुके हैं, जिसमें 26 किसान उन्नत तकनीकी के संबंध में फसल अवस्था अनुसार तकनीकी जानकारी एवं सलाह प्राप्त कर रहे हैं। कृषक तुलसीराम भी कहते हैं ‘‘आत्मा द्वारा डाले गये प्रदर्षन की फसल मेरे द्वारा बोयी गयी फसल से बहुत अच्छी है‘‘। पाठषला में अचीवर कृषक स्वयं जैविक खेती का प्रयोग कर रहे हैं एवं अन्य कृषकों को जैविक खेती अपनाने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। 

 सोयाबीन बुवाई की रेज्ड बैड पद्धति के संबंध में कृषकों के विचार -
‘‘साहब हमारे तरीेके से आपका तरीका अच्छा है। इसमें अधिक पानी होने पर भी सोयाबीन की फसल अच्छी है‘‘। ‘‘ मेरे 25 बीघा खेत में से सिर्फ आपके द्वारा डाला गया प्रदर्षन की सोयाबीन ही बची है बाकी खेत की फसल नष्ट हो चुकी है‘‘। ‘‘साहब मैंने पहली बार इतनी अच्छी फसल देखी है इतनी ज्यादा बारिष होने पर भी। बाकी हमारे सभी खेत की फसल आपकी बुवाई से कमजोर है‘‘।  ‘‘आपकी बोनी और हमारी बोनी में अंतर है। दोनों बोनी साथ में होने पर भी आपके प्रदर्षन का सोयाबीन काफी बड़ा है और हमारा छोटा हैै‘‘।  ‘आपकी बुवाई वाली मषीन अगले वर्ष हमें खरीदना है। यह अधिक वर्षा मंें सोयाबीन फसल की बोनी के लिये अच्छी है‘‘।‘‘मैं एक छोटा कृषक हूं। मषीन लेने की हिम्मत तो नहीं है। मगर दूसरे की मषीन से अगले वर्ष बोनी करवाऊंगा। मुझे इसकी फसल अच्छी समझ में आई, इस फसल में औ र हमारी फसल में बहुत ज्यादा अंतर है, इसका पौधा मजबूत है‘‘। 

कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा प्रदर्षनों का अवलोकन -
आत्मा परियोजना, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला विदिषा की गतिविधियों का अवलोकन, सामयिक सलाह एवं समस्या निवारण हेतु दिनांक 25.07.2014 को भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के कृषि वैज्ञानिक श्री आनंद विष्वकर्मा एवं श्री ए.के. सिन्हा द्वारा ग्यारसपुर विकासखण्ड का भ्रमण कर कृषकों से चर्चा की। वर्षा के पेटर्न को देखते हुये सोयाबीन बुवाई की रेज्ड बैड पद्धति को कृषकों ने स्वीकार किया कि अब क्षेत्र में अगली बार केवल इसी पद्धति से बुवाई होगी। कतारों की दूरी बढ़ने एवं खाद बुवाई के समय देने से प्रदर्षन के पौधे तंदरूस्त हैं। दिनांक 31.07.2014 को मैनेज, हैदराबाद से डाॅ. के.सी. गुम्मागोलमथ, उप संचालक (निगरानी एवं मूल्यांकन) तथा श्री बी.एल. बिलैया, उप संचालक कृषि जिला विदिषा द्वारा विदिषा के ग्राम मिर्जापुर तथा ग्यारसपुर के ग्राम पीपलखेड़ी में कृषकों से चर्चा की गई। श्री बिलैया द्वारा पाठषाला में नियमित आने, स्वयं का बीज तैयार करने एवं जैविक खेती को अपानाने का आग्रह कृषकों से किया गया। डाॅ. गुम्मागोलमथ द्वारा कृषकों से सामूहिक एकता से खेती एवं विपणन कार्य कर खेती को लाभकारी बनाने पर चर्चा की तथा रेज्ड बैड पर सोयाबीन के संबंध में कृषकों के विचार जाने।

सोयाबीन बुवाई की रेज्ड बैड पद्धति के संबंध में कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों के विचार-
 ‘‘विदिषा जिले में खरीफ मौसम में सोयाबीन प्रमुख फसल है। रेज्ड बैड पद्धति से सोयाबीन की खेती लाभप्रद है‘‘। ‘‘विदिषा में रेज्ड बैड पर सोयाबीन लगाने की पद्धति से कृषक बहुत उत्साहित हैं। तकनीकी को सही ढंग से प्रस्तुत करने से कृषकोें ने इसको अपनाया है‘‘। ‘‘सोयाबीन की रेज्ड बेड पद्धति को अपनाकर कृषक कम या अधिक वर्षा की स्थिति में भी अच्छा अंकुरण एवं उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं‘‘। ‘‘क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से अधिक वर्षा होने के कारण सोयाबीन का अंकुरण न होने एवं जलभराव के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट होने से किसान चिंतित रहता है। वर्तमान में आत्मा परियोजना अंतर्गत जिले में कृषक प्रदर्षन आयोजित कर सोयाबीन खेती में समस्याओं का निराकरण प्रदर्षन एवं पाठषाला के माध्यम से कृषकों के खेतों में किया जा रहा है। कृषकों ने तकनीकी को स्वीकार किया है‘‘।

नरकटिया गंज (बिहार) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
नरकटियागंज में आज पाँच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

rashmi verma narkatiaganj
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिन मुख्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनमें भाजपा की रश्मि वर्मा का नाम विशेष है, क्योकि उनके पति स्व.आलोक प्रसाद वर्मा विगत विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतीश चन्द्र दूबे से पराजित हो गये थे। उनके बाद जनवादी सोसिलिस्ट पार्टी से रामभजू महतों, निर्दलीय निरंजन मिश्र, डाॅ.नौशाद आलम, भोंट चतुर्वेदी ने अपने नाम निर्देशन पत्र अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शंभू कुमार के समक्ष दाखिल किया। नरकटियागंज उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गयी हैं। विभिन्न दलों के प्रत्याशी और समर्थक अपनी पहचान बनाने में लगे है। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज में 21अगस्त 2014 को विधान सभा उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी जोर आजमाईस में लगी हैं।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (01 अगस्त)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्गों के कार्यों में तेजी लाने का मामला उठाया

himachal news
शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन, राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री श्री नीतिन गडकरी से भेंट कर प्रदेश में सडक़ नेटवर्क के विस्तार से संबंधित विभिन्न मुद्दों और सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृत किए जा चुके विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्य में तेजी लाने संबंधी मुद्दों को उठाया। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी.फारका तथा हिमाचल प्रदेश में कार्य देख रहे सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। वीरभद्र सिंह ने शिमला-मटौर (कांगड़ा) राष्ट्रीय राजमार्ग-88 के महत्व को मद्देनजर रखते हुए इसे फोरलेन करने का मामला उठाया क्योंकि यह मार्ग प्रदेश के पांच जिलों से होकर गुजरता हैै। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में परवाणु-शिमला और नेरचौक-मनाली को फोरलेन मार्ग बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया के कार्य में तेजी लाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि रेल तथा वायु सेवा का नेटवर्क न के बराबर होने के कारण इस पहाड़ी राज्य में सडक़ें ही लोगों की जीवन रेखा हैं। प्रदेश में 33 हजार किलोमीटर से अधिक सडक़ नेटवर्क है, जिसमें भूतल परिवहन मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग केवल 1553 किलोमीटर का सहयोग है। उन्होंने कहा प्रदेश में 9 चिन्हित मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग पर विचार करने की आवश्यकता है। श्री वीरभद्र सिंह ने अम्बाला-शिमला-किन्नौर (राष्ट्रीय राजमार्ग-22) के गत तीन महीनों से किन्नौर जिला के टापरी-ऊरनी मार्ग पर अवरूद्ध होने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र तक पहुंचने के नजरिए से पुराने हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग को बहाल करने की संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकता है। उन्होंने 18वीं तथा 19वीं सदी में निर्मित पुराने मार्ग को इसके वास्तविक मार्ग के साथ-साथ, इसे बहाल करने तथा रणनीतिक सीमा मार्ग के तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में सडक़ नेटवर्क के महत्व को ध्यान में रखते हुए अधिक मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, बर्फबारी तथा बरसात के कारण मार्गों को होने वाले नुकसान के कारण सुधार एवं मुरम्मत कार्यों पर अधिक खर्च आता है। उन्होंने प्रदेश में मार्गों की मुरम्मत तथा रखरखाव के लिए नियमों में ढील देकर अग्रिम धन राशि आवंटित करने की आवश्यकता है। श्री नीतिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को सभी लम्बित मामलों पर तत्परता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में विभिन्न सडक़ मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर अधिसूचित करने के लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।                

केन्द्रीय पूंजी निवेश अनुदान योजना-2013 के अन्तर्गत दावे प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ी

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग ने केन्द्रीय पूंजी निवेश अनुदान योजना-2013 के अन्तर्गत जिला औद्योगिक केन्द्रों में पंजीकरण एवं दावों की प्रस्तुति के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। उद्योग विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि पंजीकरण एवं प्रस्तुति के दावों के लिए समय सीमा 7 जनवरी, 2013 के बाद  वाणिज्यिक उत्पादन आरम्भ करने वाली औद्योगिक इकाइयों के सन्दर्भ में बढ़ाई गई है, जो पैकेज उपलब्ध नहीं होने के कारण सम्बन्धित केन्द्रों में पंजीकृत नहीं है और वाणिज्यिक उत्पादन आरम्भ करने की तिथि के एक वर्ष के भीतर अपने दावे प्रस्तुत नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि यह इकाईयां 31 अगस्त, 2014 तक अपने दावे प्रस्तुत कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पात्र औद्योगिक इकाइयां जिसमें ईको-पर्यटन इकाईयां शामिल हैं जैसे होटल, रिजॉर्ट, स्पा, मनोरंजन पार्क तथा रज्जू मार्ग का केन्द्रीय पूंजी निवेश अनुदान योजना-2013 के अन्तर्गत 15 प्रतिशत पूंजी निवेश अनुदान के लाभ के लिए संबंधित जिला उद्योग केन्द्रों में पंजीकरण आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए व्यावसायी जिला उद्योग केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं या विभाग की बैवसाईट पर लॉगआन कर सकते हैं।
                
ऑनलाईन फैक्ट्री पंजीकरण सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर विकसित

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में उद्योगपतियों की सुविधा के दृष्टिगत भवन योजना, लाईसेंसिंग, पंजीकरण तथा लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए राज्य एनआईसी ने ऑनलाईन फैक्ट्री पंजीकरण सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर (ओ.एफ.आर.आई.एस.) विकसित किया है।उन्होंने कहा कि ओ.एफ.आर.आई.एस. को लागू करने के लिए श्रम विभाग ने ऑनलाईन स्वीकृति की सम्पूर्ण प्रक्रिया के कम्पयूटरीकरण का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर तक के जरिये पहुंचा जा सकता है तथा आवेदन प्रक्रिया के सन्दर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश पर प्राप्त किए जा सकते हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि जो स्थापना इकाइयां पहले से ही मैनुअली पंजीकृत हैं, उन्हें 15 सितम्बर, 2014 तक नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा ताकि विभाग, आवेदन को 31 अक्तूबर, 2014 तक संसाधित कर सके। उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर भवन योजना तथा फैक्ट्री पंजीकरण के लिए स्वाचलित तथा पारदर्शी कार्यविधि मुहैया करवाएगा, जिससे सम्पूर्ण प्रक्रिया का सरलीकरण होगा। नेट बैंकिंग के माध्यम से फैक्ट्री अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत पंजीकरण तथा नवीकरण फीस की ऑनलाईन अदायगी से आवेदनकर्ता को बैंकों, कोषागार तथा विभागीय अधिकारियों के पास चालान के सत्यापन के लिए नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे फैक्ट्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया तथा भवन निर्माण की स्वीकृतियां कम समय में मिल पाएंगी तथा सौंपे गए आवेदन की स्थिति का पता व प्रक्रिया के प्रत्येक स्तर पर उठाए गए कदमों की जानकारी मिल पाएगी। इससे सभी के लिए स्वच्छ, पारदर्शी तथा विभिन्न स्वीकृतियों का समयवद्ध प्रक्रमण उपलब्ध होगा।
        
अनुबंध पर नियुक्त वन रक्षकों को नियमित होने पर मिलेगी फि ती:  भरमौरी

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। वन एवं मत्स्य मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वनों के वैज्ञानिक प्रबन्धन में अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों की अहम भूमिका रहती है, इसे ध्यान में रखते हुए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार ने वन विभाग में अनुबघ के आधार पर नियुक्त वन रक्षकों को नियमित होने पर हरी व पीली फिती देने का निर्णय लिया है। वन रक्षकों को नियमित होने के पश्चात 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर 2 फितियां तथा 14 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर एक स्टार लगाने का निर्णय भी लिया है। जिसकी अधिसूचना प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। श्री भरमौरी ने कहा कि पिछले 2 दशकों में प्रदेश  के हरित आवरण में लगातार वृद्धि हुई है तथा भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के हरित आवरण में 4 वर्ग कि.मी. की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका श्रेय प्रदेश सरकार की नीतियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत तथा लोगों के सहयोग को जाता है। वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वनों का वैज्ञानिक प्रबन्धन 8 हजार से अधिक वन कर्मियों के मध्यम से किया जा रहा है जिनमें लगभग 2500 वन रक्षक तथा 800 उप वन राजिक भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 205 वन रक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा और वन रक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के लिए कार्य करेंगे बैंक 

शिमला , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय तथा साक्षरता दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक होने के कारण हिमाचल प्रदेश का वित्तीय समावेशन अधिक है। प्रदेश में विभिन्न बैंकों में जमा राशि 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक है, जो छोटे पहाड़ी राज्य की वित्तीय जीवंतता को दर्शाता है। प्रधान सविच, वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी आज यहां राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति की ‘सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन’ पर आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। डा. बाल्दी ने कहा कि प्रदेश में बेहतर वित्तीय समावेशन के बावजूद भौगोलिक बाधाओं के कारण कई क्षेत्र इसमें शामिल नहीं है। बैंकों को इन क्षेत्रों में नई शाखाएं आरम्भ की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत कार्य कर रहे ग्रामीण रोजगार सेवकों या लोक मित्र केन्द्रों की मदद से प्रत्येक घर तक पहुंच को सुनिश्चित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के कारण वित्तीय समावेशन बढ़ा है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अदायगी बैंकों के माध्यम से हो रही हैं। प्रधान सचिव, वित्त ने कहा कि सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने और इसे व्यावहारिक बनाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों के लेन-देन की मांग को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से धन का हस्तांतरण, निकासी और अदायगी जैसी सुविधाएं प्रदान करने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत बैंकों को प्रत्येक परिवार को ‘रुपे डेबिट कार्ड’ सहित कम से कम दो बैंक खाते तथा परिवार की महिला मुखिया को 5000 रुपये की सीमा तक के माईक्रो क्रेडिट उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार की एजेंसियों, नाबार्ड तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्ड धारकों के लिए एक लाख रुपये का नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज भी उपलब्ध होगा। डा. बाल्दी ने कहा कि बैंकों को अपनी शाखाओं एवं बैंकिंग कारस्पोंडेंट के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से सस्ती व सुलभ वित्तीय सेवाएं जैसे बचत खाते, माईक्रो क्रेडिट, वित्तीय साक्षरता, माईक्रो बीमा तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जानी चाहिए, जिसके लिए 2018 तक की रूप-रेखा तैयार की गई है। यूको बैंक के महाप्रबन्धक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति संयोजक श्री वी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्ज समिति ने प्रदेश में प्रथम चरण में अगस्त  2015 तक बैंकिंग सम्पर्कियों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 878 गांवों को चिन्हित किया है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा प्रदेश में छोटे स्तर की शाखाएं आरम्भ की जाएंगी और प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए लोक मित्र केन्द्रों तथा अन्य व्यक्तियों की बैंकिंग सम्पर्कियों के तौर पर सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। श्रीवास्तव ने सभी मुख्य जिला प्रबन्धकों और प्रदेश में कार्य कर रहे बैंकों को प्रथम चरण में निर्धारित लक्ष्यों को अगस्त, 2015 से पहले पूर्ण करने के लिए परिवार सर्वेक्षण, बैंक खाते खोलने के लिए गांव तथा सामुहिक शिविरों का आयोजन करने जैसे जमीनी स्तर के कार्य आरम्भ करने का आग्रह किया। यूकों बैंक के उप महाप्रबन्धक श्री ए.के. सिन्हा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक श्री आई.एस. नेगी, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक श्री के.पी. चन्द, विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों ने सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

सेना भर्ती परीक्षा का परिणाम 7 अगस्त को

कुल्लू , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  27 जुलाई 2014 को मंडी के वल्लभ डिग्री कालेज में आयोजित सैनिक जनरल डयूटी भर्ती परीक्षा का परिणाम सात अगस्त को सुबह सात बजे मंडी के पड्डल मैदान के बैडमिंटन कोर्ट में घोषित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के प्रशासनिक अधिकारी मेजर के.एस. मंगत ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे सात अगस्त को निर्धारित स्थान व समय पर अपनी दसवीं व बारहवीं कक्षा की मूल अंकतालिका व इनकी दो-दो फोटो कॉपियों के साथ उपस्थित हों। 

अच्छे कार्य करने वाली महिलाएं होगी सम्मानित, युवा कोग्रस की बैठक में लिया फैसला

कुल्लू , 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू काग्रेस के कार्यालय में युवा कााग्रेस के द्धारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता युवा को्रगस प्रदेश सचिव नीतू सूद और आशा ठकूर ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया की महिला सक्षशितिकरण व अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी की विचार धारओं के साथ जोडना के लिए यह सम्मान समारोह रखा गया हैै। इस उदेशीय की प्राप्ती के लिए जिला कुल्लम के चार विधान सभाओं में अच्छे से अच्छे कार्यकरने वाले महिलां मण्डलों को सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान समरोह 13 अगस्त 2014 को देव सदन में होना निशिचत हुआ है। साथ ही उन्हाने कहा कि आने वाले 9 अगस्त को पार्टी कार्यालय कुल्लू में एक बिशेष बैठक रखी गई जिसमें युवा काग्रेस के सभी व्लाकों के सभी अध्यक्ष व कार्याकर्ताओं भुलाया । तथा सभी इस इस बैठक में आवश्य ही भाग ले।इस बैठक में मण्डी संसदीय अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिह, बंजार युवा काग्रेस के अध्यक्ष भेपाल सिंह, मनाली युवा के महासचिव ऋर्षि किशोर, कुल्लू जिला के महासचिव सुरेश, विजेन्द्र पंडीत शामिल थे। 

नीरज भारती ने ज्वाली में सुनीं जन समस्यायें, 9 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र किया जनता को समर्पित

धर्मशाला, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्य संसदीय सचिव, शिक्षा श्री नीरज भारती ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ज्वाली में खुला दरवार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। तकरीबन 150 लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर नीरज भारती ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीमारियों के इलाज इत्यादि हेतु अनुदान राशि के रूप में सीता देवी, कृपाल सिंह, महिन्द्र सिंह, ओम प्रकाश को 20 हजार रुपये से अधिक के चैक वितरित किये। इसके उपरान्त विधायक नीरज भारती ने उपमण्डल के समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर विभागों से विकास कार्यों का ब्यौरा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति व पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने तथा सडक़ों के रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने हरनोटा में 9 लाख की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता को समर्पित किया। इस स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से क्षेत्र की 4 पंचायतों के 7 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो पायेंगी। इस अवसर पर नीरज भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित कर रही है। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि आयुर्वेदिक भवनएक कनाल भूमि परस राम ने दान की है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रण सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 दलजीत सिंह, उप मंडल चिकित्सा अधिकारी सरिता राणा, आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ के प्रधान तरसेम राणा, जेटीओ बीएसएनएल राजेश कुमार, स्थानीय प्रधान जागीर लाल, उप प्रधान रफिक मुहम्मद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

पालमपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

धर्मशाला, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणर तथा उपमंडल विधिक सेवा समिति पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज रोटरी क्लब, पालमपुर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपमंडल विधिक सेवा समिति पालमपुर के अध्यक्ष व सिविल जज असलम बेग ने की। उन्होंने इस अवसर पर नागरिक मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि अपने शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को अपने मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, एडवोकेट हिमांशु मिश्रा, लॉ कॉलेज धर्मशाला की संकाय सदस्य नमिता राणा तथा सहायक प्रोफेसर राजकीय कॉलेज जयसिंहपुर उपेन्द्र शर्मा ने भी कानून सम्बन्धी जानकारी दी। इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा खंड पालमपुर तथा भवारना के विभिन्न स्कूलों तथा विभिन्न कॉलेजों के 300 शिक्षक भाग ले रहे हैं।  

पूरा पोषण, पूरा प्यार हर मां-बच्चे का यह अधिकार: श्रीकण्ठ चौधरी 

himachal news
हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना, बिझड़ी के सौजन्य से ग्राम पंचायत समताणा में विश्व स्तनपान का शुभारम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीकण्ठ चौधरी ने किया । श्रीकण्ठ चौधरी ने इस अवसर पर एकत्रित महिला समूह को स्तनपान की महता पर प्रकाश डालते हुए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को शिशु को जन्म होते ही पहला दूध पिलाने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि सही स्तनपान ही मां-बच्चे के  रिश्ते को मजबूत बनाता है, इससे बच्चे को पूरा पोषण मिलता है जोकि बच्चे का अधिकार है। उन्होंने कहा कि बच्चे को छ: माह तक केवल स्तनपान ही करवाएं तथा बाद में उपरी आहार शुरू करें।  उन्होंने समस्त गर्भवती माताओं को समीप के आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकरण करवा कर विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ अर्जित करने का आग्रह किया । उन्होंने मातृ- शिशु रक्षा कार्ड तथा विभिन्न जानकारियां प्रदान की । सीडीपी, बिझड़ नरेन्द्र कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ चलाई गई विभिन्न योजनाओं के जानकारी मुहैय्या करवाई । उन्होंने बताया कि स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है। उन्होंने कहा कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे को भविष्य में होने वाली कई बीमारियों से बचाता है। इस मौके पर कार्यक्रम पर्यवेक्षक, बड़सर गीता मरवाहा तथा प्रदीप कुमार चौहान ने भी विश्व स्तनपान दिवस की महता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान दिवस एक अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता तथा इस दौरान विभिन्न पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अंजु कुमारी, वार्ड पंच के अतिरिक्त महिला मण्डल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआं और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। 

वार्षिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का कलैण्डर जारी 

हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला में छात्र तथा छात्राओं की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का खेल कलैण्डर जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिताएं 20 अगस्त से 15 नवम्बर तक आयोजित होंगी, खेल कलैण्डर विभागीय वैबसाईट पर भी उपलब्ध है। यह जानकारी उप निदेशक उच्च शिक्षा सोमदत्त सांख्यान ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल मुखिया खेल कलैण्डर वैबसाईट से डॉऊन लोड करना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में  नीजि पाठशालाओं के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं। नीजि पाठशालाओं का पंजीकरण डी.एस.एस.ए. हमीरपुर में होना अनिवार्य है। उन्होंने समस्त स्कूलों के मुखियों से आग्रह किया है कि वे खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लें। ए.डी.पी.ई.ओ. सुनील कपिल ने बताया कि छात्र वर्ग वर्ग जोनल प्रतियोगिताओं में जोन-1 में हाई स्कूलों की हमीरपुर-भोरंज-नादौन खण्ड की 20 अगस्त से 22 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बड़सर में, जोन-2 की बिझड़ी-सुजानपुर-टौणी देवी की 17 अगस्त से 19 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मुण्डखर में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि जोनल छात्र वर्ग के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के  जोन-1  भोरंज खण्ड की 21 से 23 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कुलेहड़ा में जोन-2 नादौन की 25 अगस्त से 27 अगस्त तक रावमापा मटाहणी, जोन-3 बिझड़ी की 28 अगस्त से 30 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मैड़ में, जोन-4 टौणी देवी खण्ड की 29 अगस्त से 31 अगस्त तक रावमापा, बीर बगेहड़ा तथा जोन-5 हमीरपुर और सुजानपुर की 01 सितम्बर से 3 सितम्बर तक रावमापा गौना-करौर में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक / हाई स्कूलों की छात्र वर्ग की जिला स्तरीय योगा गेम्ज 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रावमापा ढिडवीं में तथा राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताऐं 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक रावमापा सोलन में होगीं। उन्होंने बताया कि छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की जोनल खेलों में जोन-1 में भोरंज तथा हमीरपुर खंड की 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक रावमापा रैल, जोन -2 में बिझड़ी और सुजानपुर खण्ड की 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक राजकीय हाई स्कूल ब्राहलड़ी में, जोन-3 में नादौन और टौणी देवी खण्ड की 6 सितम्बर से 8 सितम्बर तक रावमापा अमरोह में होंगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं की मुख्य खेलें हॉकी, जुड्डो और योगा की माईनर गेम्ज 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक रावमापा, बिझड़ी में होंगी।  गल्र्ज माईनर के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रावमापा, रामपुर (शिमला) में तथा गल्र्ज मेज़र की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितांए 5 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक रावमापा, धर्मशाला में होंगी।  उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च पाठशालाओं की छात्र/छात्राओं की एथलेटिक्स मीट 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक रावमापा ( कन्या), हमीरपुर में तथा राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक राबमापा (छात्र), हमीरपुर में आयोजित होगी।  उन्होंने बताया कि लडक़ों के  जिला स्तरीय मेजर टूर्नामेंट 01 अक्तूबर से 3 अक्तूबर तक रावमापा (बाल),हमीरपुर में तथा  राज्य स्तरीय रावमापा(बाल)  चम्बा में 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र और छात्राओं के जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक रावमापा, लदरौर में जबकि राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक करसोग (मण्डी) में आयोजित किये जाएंगे। 
      
उप कोष कार्यालय सुजानपुर की सफाई के लिये दरें आमंत्रित 

हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला कोष अधिकारी, हमीरपुर करतार सिंह  द्वारा 01 सितम्बर से 31 मार्च,  2015 तक की अवधि के लिये उप-कोष कार्यालय सुजानपुर की साफ-सफाई के  लिये इच्छुक अभिकरणों/ व्यक्तिगत से मोहरबंद दरें 7 अगस्त तक आमंत्रित हैं।  संबन्धित दरें 8 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे अभिकरणों/ व्यक्तिगत या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी तथा निर्धारित समय पर किसी  के अनुपस्थित न होने पर विभाग/ कोष कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। सफल अभिकरण /व्यक्ति को सफाई के लिये उपयोग की जाने वाली आवश्यक सामग्री उसके द्वारा दर्शाई गई दर माह माहबार दर्शाए गये मूल्य में सम्मिलित होगी।  कार्य के दौरान किसी कर्मचारी के जख्मी/दुर्घटना  या बीमारी के स्थिति में कार्यालय किसी प्रकारी की क्षतिपूर्ति मुहैय्या नहीं करवाएगा।  अभिकरण /व्यक्ति  को भुगतान मासिक आधार पर किया जाएगा । उप कोष अधिकारी अथवा अन्य अधिकारी द्वारा किये गये सफाई निरीक्षण के दौरान सन्तोषजनक कार्य न पाए जाने पर अनुबन्ध रद्द कर दिया जाएगा। अभियकरण/व्यक्तिगत को कार्य आवंटन के समय डीटीओ के साथ एग्रीमेंट करना होगा। अन्य शर्तों तथा अधिक जानकारी के लिये जिला कोष कार्यालय, हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित करें।

जिला मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित : राणा
  • आपदा प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग पर दिया जाएगा विशेष बल

हमीरपुर, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित हो गए हैं तथा आपदा प्रबंधन प्लान को भी अमलीजामा पहनाना सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि जिला स्तर पर किसी भी तरह की आपदा से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि हादसों की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाने की उचित व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही फ्लड प्रोन क्षेत्रों को भी चिह्न्ति किया जा रहा है इन क्षेत्रों के लिए प्रि डिस्साटर प्रबंधन का प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को नुक्सान नहीं झेलना पड़े। उन्होंने बताया कि हादसों के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों में सूचना बोर्डों पर भी महत्वपूर्ण मोइबल या दूरभाष नंबर अंकित किए जाएंगे ताकि आपदा के दौरान इन नंबरों पर कोई भी संपर्क कर सके। इसी तरह से वनों की आग इत्यादि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है ताकि वन संपदा को नुक्सान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का कार्य क्षेत्र महज आपदा के बाद के पुननिर्माण के कामकाज को संभालना या पीड्ति व्यक्तियों की मदद करना भर ही नहीं है बल्कि आपदा की पूर्व चेतावनी प्रणाली का विकास और इन हानियों को समय रहते न्यूनतम करने से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सुढृढ़ आपदा प्लान तैयार करना अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग का प्रमुख उद्देश्य आपदा के कुप्रभाव को कम करना, आपदाग्रस्त लोगों को तुरंत बचाव एवं राहत की व्यवस्था, प्रभावित लोगों के पुर्नस्थापन तथा आपदाओं से निपटने के लिए प्लान तैयार करना है। उन्होंने कहा कि बारहवीं पास से ग्रेजुएट युवा इस क्षेत्र में कैरियर निर्माण के बारे में भी गंभीरतापूर्वक विचार कर सकते हैं, समाज कल्याण के साथ साथ आत्म संतुष्टि और कैरियर ग्राफ को भी आपदा प्रबंधन के माध्यम से उंचा उठाया जा सकता है।  आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों को सरकारी विभागों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कैमिकल, माइनिंग, बाढ़ नियंत्रण तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेडक्रास, यूएनओ सरीखे संगठनों में सेवा का मौका भी मिलता है  उन्होंने कहा कि  स्कूलों में एनसीसी के कैडेटों एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि युवा शक्ति आपदाओं के दौरान राहत तथा बचाव के कार्यों में अपना रचनात्मक सहयोग दे सकें।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित 
    
himachal news
ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ऊना के मैदान में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा  मार्च पास्ट व परेड विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह जानकारी उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज बचत भवन में जि़ला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और कारगिल शहीदों के परिजनों विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट तथा परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति गीत व प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिला को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने संबन्धित विभागों को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीडी या कैसेट पर प्रस्तुत न करने के निर्देश देते हुए जीवन्त प्रस्तुतियों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिभागियों का पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से शुरू होगा। उन्होंने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम राकेश कुमार मारिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने किया इंडेन बोटलिंग प्लांट का दौरा, सिलेंडर में कम गैस की शिकायतों पर कारगर प्रयास के निर्देश 
    
himachal news
ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने आज बसदेहड़ा स्थित इंडेन बोटलिंग प्लांट का दौरा किया तथा प्लांट के माध्यम से लोगों की जाने वाली घरेलू गैस आपूर्ति की सुविधाओं का पूरा जायजा लिया।  उन्होंने प्लांट के अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं की ओर से अक्सर सिलेंडर में गैस कम होने की शिकायतें मिलती रहती हैं तथा इस सम्बन्ध में कारगर प्रयास करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्लांट के प्रबन्धक नारो टुंडुप ने जानकारी देते हुए बताया कि साढ़े 32 एकड़ क्षेत्र में स्थापित यह प्लांट वर्ष 2003 से कार्यशील है तथा इस पर लगभग 32 करोड़ रूपये की लागत आई है। यहां से हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला को छोडक़र बाकि सभी जिलों में घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति निरंतर की जा रही है। प्लांट में रोजाना 18 हजार सिलेंंडर भरने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में इस प्लांट से 30 लाख घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बोटलिंग प्लांट तक गैस को बुलेट टैंकरों द्वारा जालन्धर से यहां तक पहुंचाया जा रहा है, जबकि पेखूबेला में निर्माणाधीन प्लांट के पूरा होने पर यहां तक गैस आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से हो जाएगी, जिससे इस प्लांट की क्षमता में काफी वृद्धि हो जाएगी तथा ये दोनों प्लांट एक-दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे। नारो टुंडुप ने बताया कि प्लांट परिक्षेत्र में उगे बड़े पेड़ों की वजह से सुरक्षा कर्मियों को बाहर से आने वाले खतरों पर निगाह रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि नियमों के तहत जो संभव होगा, प्रशासन पूरा सहयोग देगा। टुंडुप ने बताया कि प्लांट को आग्जनी से बचाव के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये हैं। प्लांट में 74 लाख लीटर की क्षमता के दो पानी के टैंक निर्मित किये गये हैं, जोकि हर समय पानी से लबालब रहते हैं। इसके अलावा प्लांट में आने जाने वालों व प्लांट के चारों ओर के क्षेत्र पर ऊंचाई पर स्थापित सुरक्षा पोस्टों के माध्यम से कड़ी निगाह रखी जाती है। इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक (एलपीजी) कुलवन्त सिंह व नियंत्रक जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यादविन्द्र पाल भी मौजूद रहे। 

84 पौडिय़ां मंदिर में शिव विवाह 2 को

ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  शहर के प्रसिद्ध चौरासी पोडिय़ां मंदिर में दो अगस्त को सावन माह के चलते शिव विवाह का आयोजन किया जा जाएगा। जानकारी देते हुए सीमा पुरी ने बताया कि शिव विवाह दो अगस्त को दोपहर 2 बजे से सांय 7 बजे समापन होगा। उन्होंने बताया कि सुनील एंड पार्टी नंगल वाले भगवान भोले शंकर के विवाह का गुणगान करेगा व झांकियां भी निकालेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में चाय व पकौड़े का लंगर ाी लगाया जाएगा।

संत स मेलन 3 से 

ऊना, 01 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)।  शहर के वार्ड नंबर चार में तीन अगस्त को स्वामी सदानंद महाराज की पुण्य तिथि पर महा संत स मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी स्वामी सदानंद आश्रम की संचालिका बहन राधा रानी ने दी। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को हवन यज्ञ कर संत महापुरूषो के प्रवचन व सतसंग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स मेलन में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
संकल्प लेकर रूद्र अभिषेक पूजा में बैठे श्रद्धालु
  • राष्ट्र उन्नती हेतु आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा कराया गया रूद्र पूजा का आयोजन 

balaghat news
बालाघाट। नगर स्थित नये राम मंदिर में गुरूवार को शाम 5 बजे से रूद्र अभिषेक पूजन का आयोजन बैंगलोर से पधार रहे स्वामी अनुपम जी के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने अपने संकल्पो को लेकर शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रूद्राभिषेक किया। आर्ट आॅफ लिविंग के साधकों ने बताया कि प्रत्येक वर्षानुसार श्रावण मास के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रणेता गुरूदेव श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा सम्पूर्ण देश व विश्व के अनेक स्थानो में विश्व शांती व राष्ट्र उन्नती के लिये ‘‘रूद्र पूजा’’ का आयोजन किया जाता है। पं.पू.श्रीश्री रविशंकर जी ने पूजा का महत्व बताया है कि एक प्रक्रिया जो आनंदित मन के साथ की जाती है, पूजा है। जब हमारी चेतना पूर्ण होकर कार्य करती है, पूजा है। रूद्र पूजा हमारी वैदिक परम्परा है, रूद्र याने शिव जो उदार, परोपकारी, हितकारी, कल्याणकारी, हितैशी है एवं दुष्टों का संहार करने वाले पूजा के माध्यम से हम हमारी आंतरिक व बाह्य शांति एवं इच्छापूर्ति पा सकते हैं। यह संसार सकारात्मक एवं नकारात्मक उर्जा से भरा हुआ है, जब हम शिव की आराधना करते हैं तो वे हमारे चारों ओर के वातावरण में जो नकारात्मक उर्जा जो अशांति, बीमारी, दुख व अवसाद के रूप में है, वे इसे शांति वैभव और आनंद में परिवर्तित कर देते हैं। हमारे आस-पास के वातावरण में शांति के साथ ही हमारे शरीर, मन एवं चेतना में सकारात्मक उर्जा व्याप्त होती है, जिससे शांति का अनुभव होता है। पूजा में हम किसी विशेष उद्देश्य के संकल्प को भी लेकर बैठ सकते हैं। रूद्राभिषेक के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण की।

5 अगस्त को होगा नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के वार्डों का आरक्षण

  • कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न होगी आरक्षण की प्रक्रिया

आगामी नगरपालिका के आम निर्वाचन के लिए जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण 5 अगस्त 2014 को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर दिये है। 5 अगस्त 2014 को नगरीय निकाय बालाघाट के वार्डों का आरक्षण प्रात: 11बजे से, वारासिवनी के वार्डों का आरक्षण दोपहर 12 बजे से तथा कटंगी के वार्डों का आरक्षण दोपहर एक बजे से किया जायेगा। तीनों नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर की मौजूदगी में सम्पन्न कराई जायेगी। वार्डों के आरक्षण की सम्पूर्ण कार्यवाही नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी। नगर पालिका बालाघाट के वार्डों के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुमनलता माहोर को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका वारासिवनी के वार्डों के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कामेश्वर चौबे को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है तथा नगर पंचायत कटंगी के वार्डों के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मेहताब सिंह को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान राजनतिक दलों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिक भी उपस्थित रह सकते है।

अगस्त माह में 80 नसबंदी शिविरों का आयोजन, प्रत्येक शिविर में 50 आपरेशन का लक्ष्य

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालू अगस्त माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर 80 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 54 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 26 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 50 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 अगस्त को लांजी, 06 अगस्त को कटंगी, किरनापुर, 07 अगस्त को खैरलांजी व बिरसा, 08 अगस्त को लालबर्रा, बैहर व परसवाड़ा, 09 अगस्त को परसवाड़ा व लामता, 11 अगस्त को डोंगरमाली व उकवा, 12 अगस्त को कचनारी, 13 अगस्त को वारासिवनी व लांजी, 14 अगस्त को किरनापुर व खैरलांजी, 16 अगस्त को लालबर्रा व बिरसा, 19 अगस्त को दमोह, 20 अगस्त को लालबर्रा, खैरलांजी व रामपायली, 21 अगस्त को किरनापुर, बिरसा व भंडेरी, 22 अगस्त को उकवा व कटंगी, 23 अगस्त को लामता, परसवाड़ा व भानेगांव तथा 25 अगस्त को लांजी, मोहगांव व हट्टा में शिविर लगाया जायेगा। महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 26 अगस्त को डोंगरमाली व मंडई, 27 अगस्त को किरनापुर व बैहर, 28 अगस्त को वारासिवनी, खैरलांजी व बिरसा, 29 अगस्त को लामता, परसवाड़ा व किरनापुर तथा 30 अगस्त को लालबर्रा, कटंगी, लांजी व सोनगुड्डा में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 02, 09, 16, 23 व 30 अगस्त को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। 01 अगस्त को तिरोड़ी में महिला नसबंदी शिविर लगाया जा चुका है। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 02 अगस्त को लांजी, 07 अगस्त को बिरसा, 08 अगस्त को लालबर्रा, बैहर व वारासिवनी, 09 अगस्त को परसवाड़ा व लामता, 13 अगस्त को वारासिवनी व लांजी, 20 अगस्त को लालबर्रा, 21 अगस्त को बिरसा व भंडेरी, 23 अगस्त को लामता व परसवाड़ा, 25 अगस्त को लांजी, 28 अगस्त को वारासिवनी व बिरसा, 29 अगस्त को लामता व परसवाड़ा तथा 30 अगस्त कोलालबर्रा व लांजी में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 02, 09, 16, 23 व 30 अगस्त को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए।

मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए अगस्त माह में 24 नेत्र शिविरों का आयोजन

  • नि:शुल्क किया जायेगा लेंस प्रत्यारोपण

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद के मरीजों का पता लगाकर उनकी आंखों का आपरेशन कर उसमें लेंस प्रत्यारोपण के लिए चालू अगस्त माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर 24 नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन कर उसमें नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में माह के दूसरे व चौथे बुधवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में माह के प्रत्येक गुरूवार को नेत्र लगाया जायेगा। इसी प्रकार सिविल अस्पताल वारासिवनी में माह के दूसरे व चौथे शुक्रवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता में प्रत्येक मंगलवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैहर व बिरसा में माह के दूसरे व चौथे शनिवार,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में माह के पहले व तीसरे शनिवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में माह के पहले व तीसरे बुधवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा में प्रत्येक सोमवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरलांजी में माह के पहले व तीसरे शुक्रवार को नेत्र शिविर लगाया जायेगा। इन शिविरों में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजय गांधी नेत्र रोगियों की जांच की जायेगी और मोतियाबिंद के आपरेशन किये जायेंगें। मोतियाबिंद के संभावित मरीजों का पता लगाने एवं उन्हें शिविर में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता, आशा कार्र्यकत्ता, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता को लक्ष्य प्रदान कर दिया गया है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वह अपने पास-पड़ोस के मोतियाबिंद के संभावित मरीजों को नेत्र शिविर में लेकर आयें और उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने में सहभागी बनें।

06 अगस्त को आई.ए.पी. योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक

भारत सरकार द्वारा जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आई.ए.पी. योजना में उपलब्ध कराई गई राशि से स्वीकृत एवं अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की आगामी 6 अगस्त को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा समीक्षा की जायेगी। इसके लिए निर्माण विभागों के अधिकारियों, उपयंत्रियों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को कार्य की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 06 अगस्त को समीक्षा बैठक में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विकासखंड बैहर, बिरसा व परसवाड़ा तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

सैनिक कल्याण अधिकारी का 02 अगस्त को कटंगी आगमन

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 02 अगस्त को कटंगी आगमन हो रहा है। अपने कटंगी प्रवास के दौरान वे 02 अगस्त को प्रात: 11.30 बजे से विश्राम गृह में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें।

रेंजर कालेज के 25 वें दीक्षांत समारोह में 42 प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये प्रमाण पत्र

  • कर्नाटक की श्रीमती पवित्रा व्ही. को मिला गोल्ड मेडल

balaghat news
वानिकी के गुरूकुल वनक्षेत्रपाल महाविद्यलाय, बालाघाट में 31 जुलाई 2014 को सीधी भर्ती वनक्षेत्रपाल प्रशिक्षण सत्र 2013-14 के 18 माह के प्रशिक्षण उपरांत 25 वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री पी. के. चौधरी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशा.), मध्य प्रदेश, भोपाल तथा डॉ. श्रीमती गोपा पाण्डेय, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन विकास), मध्य प्रदेश, भोपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वनक्षेत्रपाल महाविद्यालय, बालाघाट में 18 माह के इस प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक राज्यों के क्रमश: 33 एवं 09 प्रशिक्षणार्थियों ने समस्त वानिकी विषयों के अलावा, सर्वे, इंजिनियरिंग, कम्प्यूटर साइन्स, शस्त्र संचालन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त किया। 42 प्रशिक्षणार्थियों में 16 महिला तथा 26 पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दीक्षांत समारोह में सभी सफल 42 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र एवं विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पदकों से सम्मानित किया गया। समारोह में गरिमामय ढंग से पद अनुसार तीन स्टार एवं बैज लगाकर अलंकृत किया गया। सत्र 2013-14 के 42 प्रशिक्षणार्थियों में कर्नाटक राज्य की महिला प्रशिक्षणार्थी श्रीमति पवित्रा व्ही. ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विभिन्न विषयों में 04 सिल्वर मेडल्स में से 03 मेडल्स श्रीमति पवित्रा व्ही. को मिले एवं 01 सिल्वर मेडल कर्नाटक राज्य के अन्य प्रशिक्षणार्थी श्री रूद्रेश जी. को प्राप्त हुआ। इस समारोह में बालघाट वन वृत्त के मुखिया मुख्य वन संरक्षक श्री पुष्कर सिंह, वनमण्डलधिकारी दक्षिण बालाघाट श्री के.के. गुरवानी, वनमण्डलाधिकारी उत्पादन बालाघाट श्री एच.सी. गुप्ता, वन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री बघेल की विशेष उपस्थिति रही। वन वृत्त के अन्य अधिकारी में सहायक वन संरक्षक ने भी समारोह की गरिमा बढ़ायी। कार्यक्रम को संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं मुख्य वन संरक्षक श्री एल.एस. रावत के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावको के साथ समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि एंव अध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षणार्थियें को उनके भावी सेवाकाल में समाज एवं वन, वन्यप्राणियों के प्रति उत्तरदायित्वों का बोध कराते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत जन अभियान परिषद ने किया वृक्षारोपण 

  • 68 ग्रामों में लगाये गये 14 हजार 800 पौधे

balaghat news
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी के दिशा निर्देशानुसार एक दिवस मे एक करोड पौध रोपण की कडी मे हरियाली महोत्सव के अंतर्गत म.प्र जन अभियान परिषद विकासखंड बालाघाट द्वारा संचालित नगर विकास प्रस्फुटन समिति बालाघाट एवं खेल युवा काल्यण विभाग म.प्र. शासन के सयुक्त तत्वाधान मे मुलाना स्टेडियम मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथी के श्री विपीन वाथम, जिला यातायात प्रभारी बालाघाट एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद बालाघाट एवं दीपक गेडाम विकासखंड समन्वयक बालाघाट की उपस्थिती मे आयोजित हुई। श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का समय प्रतिकुल होता जा चारो पर्यावरण प्रदूषण का वातावरण है और इस समस्या का कोई हल है तो वह वृक्षो के माध्यम से ही किया जा सकता है। इसके लिए आज 31 जुलाई को एक साथ पौधा रोपण किया जा रहा है । श्री विपीन वाथम नें अपने उद्बोदन मे बताया कि आज बच्चो को पर्यावरण से जोडने की यह पहल आगे इन बच्चो को प्रोत्साहन देती रहेगी । श्री दीपक गेडाम विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद ने अपने संबोधन मे बतलाया कि हमारे द्वारा जो भी पौधा लगाया जा रहा है वह प्रत्येक बच्चो को एक पौधे का रोपण करने की प्रेरणा देगा। बच्चों को भी लगाये गये पौधों की अपने मित्र की तरह समय समय पर पानी खाद देने एवं देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णनन कराते एवं सुनीता सिध्दकी हाकी द्वारा कराते एवं हॉकी के 75 बच्चो के साथ मुलाना स्टेडियम से रैली का आरंभ करते हुये अम्बेडकर चौक से कालीपुतली चौक तक रैली के माध्यम से पोधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगो को नारे एवं पौधे भेंट किये गये। बालाघाट के यातायात प्रभारी श्री वाथम ने लगाये गये 10 पौधों का संधारण करने का संकल्प लेने के साथ ही उन पौधे के उपर ट्रीगार्ड लगवाये । इस प्रकार विकासखंड बालाघाट अन्तर्गत कुल 40 ग्रामों में कुल 7800 पौधे लगाये गये है। इस कार्यक्रम में अजय ठाकुर प्रयास युवा मंडल भेंडारा, इसुलाल धावडे वसुंधरा समिति का सराहनीय सहयोग रहा। इसी क्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड लांजी में विकासखंड समन्वयक राकेश महोबिया के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन ग्रामों में प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, मोस्ट संस्था लांजी एवं जीवनदान सेवा समिति लांजी के सहयोग से 28 ग्रामों में 7000 पौधे रोपित किये गये साथ ही इच्छुक ग्रामीणों/किसानों को भी पौधे वितरण कर पौधे लागवाये गये।

वार्ड बाय के लिए 8 अगस्त का वाक इन इंटरव्यू स्थगित

विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग बालाघाट द्वारा वार्ड बाय के 6 पदों पर नि:शक्त आवेदकों की नियुक्ति की जाना है। इनमें से दो पद अस्थि बाधित, दो पद दृष्टि बाधित एवं दो पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि वार्ड बाय के पद पर नियुक्ति के लिए आगामी 8 अगस्त 2014 को आयोजित होने वाला वाक इन इंटरव्यू अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। वाक इन इंटरव्यू की नवीन तिथि तय होते ही पृथक से इसकी सूचना जारी की जायेगी।

अध्यापक करेंगे बच्चों की आंखों की प्रारम्भिक जॉच, पता लगायेंगें नजर अच्छी है या खराब

बच्चे की सीखने की क्षमता ऑखो पर निर्भर करती है। बच्चो के बौद्विक, व्यवहारिक, शारीरिक विकास को आकार देने मे दृष्टि का बहुत बड़ा योगदान होता है। किसी भी प्रकार का दृष्टिदोष बच्चे की परिपक्वता एवं सुझबूझ मे रूकावट डालता है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की आंखों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान शुरू किया जायेगा। इस अभियान में प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों की आंखों की जांच कर बतायेंगें की नजर अच्छी है या खराब है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि आंखे हमारी ज्ञानेन्द्रियो मे सबसे मूल्यवान है। कम दिखाई देना दृष्टिदोष के दायरे मे आता है। कम दिखाई देना अर्थात अन्धापन दो कारणो से होता है। सबसे बडा कारण मोतियाबिंद है, जो कि 85 प्रतिशत है। इसमे ऑख का पारदर्र्शी लेन्स अपारदर्शी हो जाता है। जो लेन्स ऑपरेशन से ठीक हो जाता है। एवं दृष्टि पुन: वापस आ जाती है। कम दिखाई देने का दूसरा बडा कारण है दृष्टिदोष जो किसी भी उम्र मे हो सकता है। जिसका प्रतिशत 5 से 10 प्रतिशत है। दृष्टिदोष आम तौर पर चश्मे की जॉच कर, उपयुक्त नम्बर का चश्मा पहनकर अन्धेपन को नियन्त्रित किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर बच्चो मे दृष्टिदोष को रोकने के लिए शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग एक संयुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे विद्यालय स्तर पर बच्चो का नेत्र परीक्षण प्रशिक्षित अध्यापको द्वारा कम दृष्टि वाले बच्चो को चिन्हित किया जाता है। नेत्र परीक्षण ई टाईप के चार्ट से किया जाता है। परीक्षण के दौरान पांच प्रमुख बातो का विशेष ध्यान रखा जाता है। अध्यापक एवं छात्र के बीच का अन्तर 20 फीट हो, उपयुक्त प्रकाश हो, प्रत्येक आंख का अलग- अलग नेत्र परीक्षण करें, चार्ट एवं आंख का लेबल एक जैसा हो तथा एक साथ सभी बच्चो का परीक्षण नही करना। बच्चों की आंखों की जांच के लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा संकुल स्तर पर मा.शाला, प्रा.शाला एवं अधिनस्थ शालाओं से एक प्रतिभागी को प्रशिक्षण दिया गया है। कम दृष्टि वाले बच्चों की जॉच ब्लाक स्तर पर सामु.स्वा.केन्द्रों में टाईम-टेबल अनुसार की जावेगी तथा चश्मों का वितरण 14 नवम्बर 2014 को बाल दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक किया जावेगा। इस आशय का पत्र  समस्त प्राचार्यो को,जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है।

शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला व्यवस्था की 6 अगस्त को होगी जांच

  • जिला स्तरीय टीम करेगी शालाओं का भ्रमण

शासन द्वारा वर्ष 2014-15 को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत शालाओं में शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये पाठयक्रम एवं शाला की व्यवस्था की जांच एक निश्चित दिन की जायेगी। बालाघाट जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की जांच का कार्य आगामी 6 अगस्त को किया जायेगा। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि 6 अगस्त 2014 को जिला स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की शालेय शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला व्यवस्था का निरीक्षण/अवलोकन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान शालाओं के शिक्षकों द्वारा निर्धारित पाठय विभाजन अनुसार पढाए गये पाठयों के प्रश्न-उत्तरों को कक्षा कॉपी में हल कराये गये है या नही एवं उनकी जांच कर त्रुटि सुधार की गई है या नही का अवलोकन किया जायेगा। अवलोकन पश्चात संतोषजनक स्थिति ना पाये जाने पर संबंधित शिक्षकों एवं संस्थाप्रमुख को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जायेगा और इसके बाद नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।  

जिले में 590 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 717 मि.मी. वर्षा 

जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 01 अगस्त 2014 तक 590 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 868 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 717 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 480 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
मंगल कामना के लिए विधायक निकले पद यात्रा पर, विकास के महाअनुष्ठान में हांथ बटायें - गुड्डन पाठक

chhatarpur news
नौगांव/बिजावर क्षेत्र के भाजपा विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक की अगुवाई में निकाली जा रही जटाशंकर जलाभिषेक पदयात्रा की आज नौगांव स्थित मंशादेवी मंदिर प्रागण से धूमधामपूर्वक शुरूआत की गई। नौगांव भ्रमण कर यात्रा हजारों भक्तों एवं समर्थकों सहित जटाशंकर धाम की ओर रबाना हुई। यात्रा में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यात्रा का रात्रि विश्राम ईशानगर में हुआ, मार्ग में पड़ने वाले अनेक स्थानों पर लोगों ने यात्रों का स्वागत करते हुये यात्रियों के जलपान और भोजन की व्यवस्था की। धर्म ध्वजा लेकर चल रहे विधायक श्री पाठक ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र के विकास, सुख शांति एवं अच्छी जलवृष्टि की मंगलकामना के लिए किए जा रहे इस महाअनुष्ठान में सभी जन आकर सहयोग करें। उन्होनें सभी का आवाहन किया कि यात्रा के साथ में चल रहे जल कलशों में अपने अपने क्षेत्र का एक-एक लोटा जल डालकर महाअभिषेक में अपना हांथ बटायें। श्री पाठक ने सभी के सहयोग और यात्रियों के उत्साह पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के मेरे इरादों को यह और अधिक मजबूत करते है। श्री पाठक के साथ में  उनकी पत्नी भुवनेश्वरी पाठक भी साथ चल रहीं है। यात्रा के शुरूआत में मंशादेवी मंदिर में धार्मिक आचार्यों ने जलकलशों एवं धर्मधुजों पूजन कर यात्रा की अगुवाई कर रहे श्री पाठक एवं यात्रियों का तिलक लगाते हुए शुभाशीष देकर यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर बैंक अध्यक्ष जुझार सिंह बुन्देला जिला उपाध्यक्ष गीता पटैरिया, जयश्री जैन भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविन्द पटैरिया, नरेन्द्र मिश्रा, सूरज मिश्रा, दिनेश अग्निहोत्री, सन्नो सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष श्याम सुन्दर अरजरिया, भूपेन्द्र गुप्ता, मोहन प्रजापति, केी गोस्वामी, मदन शिवहरे, जुगल सचान, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
ईशानगर से शुरू होगी यात्रा 
जलाअभिषेक पद यात्रा दूसरे दिन आज शनिवार 2 अगस्त को ईशानगर से शुरू होगी। विहटा, कुर्रा, आदि गांव से होकर यात्रा अनगौर पहुॅचेगी। अनगौर में यात्रा का दूसरा पड़ाव है। यात्रा के तीसरे दिन अनगौर स्थित पातालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक का पद यात्रा जत्था गुलगंज होकर बिजावर को प्रस्थान करेगी।

पर्यवेक्षक एवं एएनएम का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

छतरपुर/01 अगस्त/विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत पर्यवेक्षक एवं ए.एन.एम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकार भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी एवं केयर इंडिया के जिला समन्वयक अजीत कुमार तथा गौरव शर्मा द्वारा दिया गया। श्री राजपूत द्वारा स्तनपान के संबंध में व्याप्त कुरीरियों संबंधी अपने व्यवहारिक अनुभव व्यक्त करते हुये बताया गया कि  बच्चों में कुपोषण नहीं होने का कारण स्तनपान कराना है। बच्चों को उनकी मांग में संकोच नहीं करना है। श्री अजीत कुमार द्वारा मां के दूध के महत्व के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गयी। सहायक संचालक राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि प्रसव के बाद एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना जरूरी है। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी नौगांव विजय यादव एवं परियोजना अधिकारी बिजावर राजकुमार बागरी द्वारा बताया गया कि पहले तीस मिनिट के अंदर कराया गया स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए अत्यंत महत्तवपूर्ण है। ए.एन.एम. नसीमा बानों द्वारा 6 माह के बाद ऊपरी आहार के साथ दो वर्ष तक मां का दूध जारी रखने एवं उसके फायदे के बारे में अवगत कराया गया। इस एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में सभी परियोजना अधिकारी, ए.एन.एम. एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।

जिले में 268.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छतरपुर/01 अगस्त/जिले में इस वर्ष अब तक 268.3 मिमी अर्थात् 10.6 इंच औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक गौरिहार वर्षामापी केन्द्र में सर्वाधिक 326 मिमी वर्षा हुई है, जबकि छतरपुर में 320.2 मिमी, लवकुशनगर में 300 मिमी, बिजावर में 238.4 मिमी, नौगांव में 267.5 मिमी, राजनगर में 210 मिमी, बड़ामलहरा में 211.8 मिमी एवं बक्स्वाहा में 272.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

सुनियोजित तरीके से करें ग्राम पंचायतों का विकासः डाॅ. सतेन्द्र सिंह

  • जनपद पंचायत लवकुशनगर अंतर्गत किया पंचायतों का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण

छतरपुर/01 अगस्त/ विगत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जनपद पंचायत लवकुशनगर अंतर्गत आने वाली पंचायतों का निरीक्षण कर विभिन्न मदों में प्रदाय की जा रही राशि एवं स्वीकृत किए जा रहे निर्माण कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के निर्देश संबंधित अमले को दिए गए। ग्राम पंचायत डुमरा जनपद पंचायत राजनगर से भ्रमण की शुरूआत करते हुए उन्हांेने आंगनवाडी केन्द्र का मुआयना किया जिसमें 121 दर्ज बच्चों के विरूद्ध 15 बच्चे उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उक्त पंचायत के हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थायें शीघ्र दुरूस्त करने की बात कही। ग्राम पंचायत खपटया के पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को भी देखा। जनपद पंचायत परिसर लवकुशनगर में निर्माणाधीन सीसी रोड एवं बाउण्ड्रीबाल के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने जनपद पंचायत परिसर में कदम्ब का पौधा लगाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात कही। तत्पश्चात ग्राम पंचायत हर द्वार का निरीक्षण कर उन्होंने पंचायत भवन में रखे कम्प्यूटर, एलसीडी टीव्ही आदि का निरीक्षण कर हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत स्तर से ही करने की बात कही। ग्राम पंचायत ज्यौराहा एवं हाट बाजार परिसर का निरीक्षण कर उन्होंने सम्पूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अमले को दिए। ग्राम पंचायत चितहरी के स्कूल परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां डाले जा रहे सीसी रोड एवं हाट बाजार भवन का निरीक्षण किया एवं सम्पूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने की बात कही। ग्राम पंचायत दौनी में मनरेगा पंचपरेश्वर अंतर्गत डाले गए सीसी रोड की खराब गुणवत्ता पर उन्होंने संबंधित उपयंत्री को फटकार लगाई तथा उक्त ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान अंतर्गत राशि का उपयोग न करने पर संबंधित सचिव को अबिलम्ब शौचालय के अपूर्ण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उक्त भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डी.आर.एस. राणा, परियोजना अधिकारी आर.पी. नायक एवं पीयूष मिश्रा, सहायक यंत्री एस.एस. ठाकुर एवं जिला समन्वयक सुनील मुझाल्दा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत निकाली गई रैली 

छतरपुर/01 अगस्त/ जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री भरत सिंह राजपूत के निर्देशन में एकीकृत बाल विकास परियोना छतरपुर शहरी अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की रैली के साथ हुआ। रैली का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर किया गया।  रैली प्रमुख मार्गो से होते हुये जिला चिकित्सालय के प्रांगण में खत्म की गई परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता वैद्य द्वारा बताया गया कि रैली के माध्यम से लोगों में शीघ्र स्तनपान एवं छः माह तक केवल स्तनपान के संबंध में जागरूकता लाना है। इसी सप्ताह के दौरान प्रथम दिवस कार्यक्रम पोषण पुर्नवास केन्द्र में किया गया जिसमें वहंा भर्ती अति कम बजन के बच्चों की माताओं को परामर्श दिया गया। केयर इंडिया के जिला  समन्वयक श्री अजीत कुमार एवं ब्लाक समन्वयक श्री गौरव शर्मा द्वारा समझाइश दी गई । एन0आर0एच0एम0 से पोषण सलाहकर कु0 पल्लवी चैहान द्वारा भी माताआंे को समझाइश दी गई। कुछ माताओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पहले बच्चे के दौरान तुरन्त स्तनपान नहीं कराया गया था किन्तु अब तुरंत स्तनपान करवाया गया है । परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता वैद्य द्वारा बताया गया कि पूरे सप्ताह निर्धारित कैलेन्डर अनुसार समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में विश्व स्तनपान की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, ताकि लोगो में जन जागरूकता लाई जा सके । कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास एवं एन.आर.सी. का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम. कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने लगाये पौधे

chhatarpur news
छतरपुर/01 अगस्त/ प्रदेश में चल रहे हरियाली महोत्सव के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बगीचे में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेद्वी, श्रीमति दिव्या अवस्थी, श्री रविन्द्र चैकसे, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएल चनाप, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अभय कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा छायादार, फलदार एवं आकर्षक फूलों वाले पौधे लगाये गये। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के सामने भी पौधरोपण किया गया। इन पौधों के लगने से कलेक्ट्रेट के  बाहर एवं बगीचे में और अधिक आकर्षण बढ़ सकेगा। विगत दिनों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा बगीचे की साफ-सफाई भी करा दी गयी थी। अब साफ-सफाई होने से कलेक्ट्रेट का बगीचा और आकर्षक लगने लगा है।

गरिमा पूर्वक मनाया जाये स्वतंत्रता दिवसः-कलेक्टर 

  • स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु बैठक सम्पन्न

छतरपुर/01 अगस्त/ अगामी 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया जाये। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि सौंपे गये दायित्व को अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होंने समारोह स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से बिन्दुबार चर्चा की। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समारोह स्थल पर आयोजित होने वाली परेड एवं व्यायाम प्रदर्शन की आवश्यक तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समारोह के दौरान छोडे़ जाने वाले गुब्बारे एवं कबूतरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने समारोह स्थल पर बनाई जाने वाली मंच एवं बैठक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। समारोह स्थल पर डाॅक्टरों की टीम, एम्बूलेंस एवं ओआरएस की व्यवस्था के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये। समारोह स्थल पर विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत कम्पनी को निर्देश दिये गये। स्कूली बच्चों को मिष्ठान वितरण कराने के लिए सीएमएचओ, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला आपूर्ति अधिकारी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्होंनेे कहा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली मिठाई का वितरण किया जाये। उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान करने के भी निर्देश दिये। स्वतंत्रता दिवस पर नगर की साफ-सफाई कराने एवं चूने की लाईन डलवाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी छतरपुर को निर्देश दिये गये। समारोह स्थल पर 5 हजार पानी के पाउच एवं बोतलों की व्यवस्था करने के लिए मण्डी सचिव छतरपुर को निर्देशित किया गया। समारोह में संचालन करने की जिम्मेदारी श्री प्रमोद त्रिपाठी एवं श्री अनिल खरे को सौंपी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 7ः30 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। यह प्रभात फेरी शहर में निर्धारित  मार्गों से होते हुये प्रातः 8ः30 बजे तक स्टेडियम पहंुचेगी। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने प्रातः 7ः30 बजे तक अधिकारियों को अपने कार्यालयों में भी ध्वजारोहण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन छतरपुर में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। इसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जायेगी। बैठक में सुझाव रखा गया कि बर्षात के मौसम को देखते हुये मुख्य समारोह में इस बार झांकियों का प्रदर्शन नहीं  कराया जाये, जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, एएसपी श्री  नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेद्वी, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, श्री सीएल चनाप सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

ज्यादा बच्चे ले जाने वाले वाहनों में स्कूल न भेजें  बच्चे

छतरपुर/01 अगस्त/यातायात प्रभारी श्री केपीएस परिहार ने शहर के सभी अविभावकों से अपील की है कि वे क्षमता से अधिक बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों में अपने बच्चों को न भेजें। शहर में वाहनों की संख्या पर्याप्त है आटो या मैजिक चालक स्कूल के दो चक्कर लगा सकते हंै। डीजल बचाने के चक्कर में वह एक चक्कर में ही ओवर लोड बच्चे बैठाकर ले जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यातायात प्रभारी ने बताया कि बच्चे व उनके बस्ते भी सुविधाजनक तरीके से नहीं ले जाने वाले ओवर लोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यातायात सुधारने का प्रयास प्रत्येक नागरिक का है कर्तव्य 

छतरपुर/01 अगस्त/ शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यह अपील यातायात प्रभारी श्री केपीएस परिहार ने सभी नागरिकों से की है। शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने का उत्तरदायित्व प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है। शहर में एकांकी मार्ग पालन कराने वाले गांधी चैक व महल चैक पर खडे़ आरक्षकों को कोई वाहन स्वामी अनावश्यक दबाव बनाकर नियम तोड़कर बहस करता है तो सभी नागरिक उसका सहयोग करें व वाहन स्वामी को चेतावनी दें कि यातायात आरक्षक शहर के जनहित में लगाया गया है। उसका मनोबल बढायें एकांकी मार्ग का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

स्टंट करने वालों की सूचना एसएमएस से दें

छतरपुर/01 अगस्त/शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु बैरीकेट्स लगाये गये हैं, साथ ही उन पर रेडियम स्टीकर लगाये गये हैं, किन्तु कुछ मोटर साईकिल चालक रोड पर स्टंट करते तेज गति व हाॅर्न बजाते हुये वाहन चलाते हैं। इन चालकों पर कार्यवाही के लिये यातायात प्रभारी कुंवर सिंह परिहार ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे चालकों के मोटर साईकिल के नम्बर नोट कर उनके मोबाईल नम्बर-9977243245 पर एसएमएस करें। एसएमएस प्राप्त होने पर वाहन स्वामी का पता कर कार्यवाही की जायेगी। अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को स्टंट न करने की सलाह दें। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
छः माह तक सिर्फ मां दूध शिशु के लिये अमृतः कलेक्टर
  • विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत मीडिया कार्यशाला आयोजित

tikamgarh news
टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद मां का गाढ़ा-पीला दूध एवं उसके बाद छः माह तक सिर्फ मां का दूध शिशु के लिये अमृत समान है। उन्होंने कहा मातृ एवं शिशु मृत्यु को रोकने में यह सबसे अधिक सहायक है। आपने कहा शासन इस हेतु सघन प्रयास कर रहा है लेकिन इस दिशा में समाज की सक्रिय सहभागिता के बिना संपूर्ण सफलता असंभव है। उन्होंने कहा इस हेतु हर स्तर पर कार्य एवं प्रचार-प्रसार आवश्यक है। डाॅ0 खाडे ने आज इस हेतु आयोजित मीडिया कार्यशाला में ये विचार व्यक्त किये। ज्ञातव्य है कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रतिवर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह के आयोजन के प्रथम चरण में एकीकृत बाल विकास सेवा टीकमगढ़ के द्वारा आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गयेा। मीडिया कार्यशाला में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक माडिया के प्रतिनिधि उपस्थित हुये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डाॅ0 पी.के. जैन एवं संबंधित अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यशाला के उद्देश्य के संबंध में तथा विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में प्रकाश डाला गया। साथ ही सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित मीडिया कर्मियों के प्रश्न तथा जिज्ञासाओं का समाधान कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त मीडियाकर्मियों से इस हेतु प्रचार-प्रसार के संबंध में आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया गया। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा जन्म के तुरंत बाद स्तनपान, छः माह तक केवल स्तनपान तथा छः माह के बाद ऊपरी आहार के साथ स्तनपान तथा दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखा जाना चाहिये की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आई0एम0एस0एक्ट स्तन केंसर, एच0आई0वी0 से पीडित माॅ से शिशु का स्तनपान एवं अन्य जटिल परस्थितियों के संबंध में कार्यशाला में चर्चा की गई। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
  • नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक आयोजित

टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार शाम राजनैतिक दलों की स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में मतदाता सूची तैयार कराये जाने के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्थानीय निकायों के निर्वाचन और निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों और सरक्यूलरों से अवगत कराया गया। बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन में पहली बार ईव्हीएम मशीनों के प्रयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम के प्रशिक्षण में सभी से भाग लेने का आग्रह भी किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत फ¨ट¨युक्त निर्वाचक नामावली अ©र फ¨ट¨युक्त मतदाता पर्चिय¨ं का प्रय¨ग यहाँ किया जायेगा। उन्ह¨ंने सभी के सहय¨ग से शांतिपूर्ण, त्रुटि-रहित एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाने की अपील की। इसके पूर्व नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के सिलसिले में बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे नगरिय निकाय निर्वाचन के लिये मतदाता सूची तैयार करने से लेकर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को करना सुनिश्चित करें। अभिहित कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाये। यह कर्मचारी मतदाता सूची के संबंध में मतदान केन्द्र पर दावा आपŸिा प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखे कि नगरनिगम कर्मचारियों को अभिहित कर्मचारी नियुक्त नहीं किया जाये।

दावा आपत्तियों के निराकरण हेतु बैठक अब 5 को

टीकमगढ़, एक अगस्त 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि जनपद पंचायत निवाड़ी की ग्राम पंचायत तरीचरखुर्द, उबौरा, थौना, महाराजपुरा, पुछीकरगुवां एवं चंदावनी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायकों की दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह बैठक अब 5 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। पूर्व में यह बैठक 30 जुलाई को आयोजित की गई थी। श्री द्विवेदी ने बताया कि इस हेतु संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 5 अगस्त 2014 को अपराह्न 3 बजे ग्राम रोजगार सहायक से संबंधित समस्त कार्ड (मूल आवेदन, अनंतिम सूची एवं आपत्ति-दावों की सूची एवं संधारित रजिस्टिर इत्यादि) के साथ एवं अपने स्तर से आपत्ति-दावा करने वाले समस्त आवेदकों को मूल दस्तावेजों सहित स्वयं उपस्थित हेतु एवं अनंतिम सूची के अनुसार 1 से लेकर 3 तक के मूल दस्तावेजों सहित स्वयं जिला समिति के समक्ष उपस्थिति होने हेतु सूचना देना सुनिश्चित करंे, जिससे आपत्ति-दावों का निराकरण हो सके।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
मंत्री सुश्री मेहदेले ने सिंहपुर तथा तरौनी आमजनता की सुनी समस्याएं 

panna news
पन्ना 01 अगस्त 14/विकास योजनाओं की जानकारी लेने के लिए सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने अजयगढ विकासखण्ड के ग्राम सिंहपुर तथा तरौनी का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवनों में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। इन समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का उचित लाभ आमजनता तक पहुंचाएं। पात्र गरीबों के नाम आॅनलाईन दर्ज करके उन्हें खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध कराएं। खाद्यान्न तथा कैरोसिन के वितरण में सुधार करें। इनमें लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही करें। मंत्री सुश्री मेहदेले ने ग्राम तरौनी में एक हैण्डपम्प उत्खनन, मुख्य मार्ग पर यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण तथा विजय कुमार के घर से कुशवाहा मोहल्ले तक सी.सी. रोड निर्माण की घोषणा की। मंत्री सुश्री मेहदेले ने आमजनता से चर्चा करते हुए गांव की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, खाद बीज वितरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त सहायता दी जा रही है। हर घर में शौचालय का निर्माण कराके उनका नियमित उपयोग करें। यह गांव को साफ सुथरा रखने के साथ घर की बहू बेटियों की मर्यादा की रक्षा के लिए आवश्यक है। भ्रमण के समय तहसीलदार डी.एस. पेण्ड्रो, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। सुश्री मेहदेले ने ग्राम तरौनी में दिवंगत सरपंच श्री लक्ष्मी तिवारी के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। श्री तिवारी का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। 

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कडी कार्यवाही-सुश्री मेहदेले

panna news
पन्ना 01 अगस्त 14/अजयगढ रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं के ठीक से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई ग्राम पंचायतों से खाद्यान्न वितरण में अनियमितता तथा पटवारियों द्वारा मनमानी की शिकायतें प्राप्त हो रही है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही करें। ग्राम पिष्टा तथा उदयपुर की उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की जांच करें। मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि ग्राम राजापुर तथा भवानीपुर के पटवारियों के विरूद्ध मिल रही शिकायतों पर एसडीएम जांच करके कार्यवाही करें। ग्राम मझगाय, बिलाही तथा बरकोला में मनरेगा के निर्माण कार्यो की समीक्षा करें। स्कूल चले हम अभियान के तहत शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का अनिवार्य रूप से शाला में प्रवेश दिलाएं। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करें। कई आंगनवाडी केन्द्रों में स्व सहायता समूहों ने स्कूल में छुट्टी होने पर गर्मियों में आंगनवाडी केन्द्र में भी पोषण आहार प्रदान नही किया। इनकी राशि की कटौती करते हुए कार्यवाही करें। पोषण आहार वितरण की व्यवस्था में सुधार करें। बच्चों के कुपोषण के मूल कारणों को दूर करने के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति, सडकों की स्थिति, नलजल योजना तथा विद्युत वितरण की समीक्षा की। बैठक में तहसीलदार डी.एस. पेण्ड्रो, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सही रणनीति से होंगे विकास योजनाओं के लक्ष्य पूरे-कलेक्टर
  • कन्र्वजेन्स से गरीबों को मिलेगा मनरेगा का अधिक लाभ-श्रीमती बालिम्बे 

panna news
पन्ना 01 अगस्त 14/जिला पंचायत सभागार में मनरेगा की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मनरेगा के निर्माण कार्यो के तकनीकी पक्षों के साथ-साथ अन्य विभागों से कन्र्वजेन्स की विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि मनरेगा हजारों मजदूरों को रोजगार देने वाली योजना है। इससे कन्वजेन्स का पूरा लाभ गरीबो को प्रदान करें। सही रणनीति बनाकर प्रयास करने से इस योजना के लक्ष्य पूरे होंगे। सभी उपयंत्री नियमित रूप से ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें। मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के लिए निर्माण कार्यो की नियमित निगरानी करें। मनरेगा के कार्यो में किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। कार्यशाला में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य गांव में ही मजदूरों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर देना है। इस योजना से मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के साथ पेयजल, स्वच्छता, सडक, कृषि, उद्यानकी तथा ग्रामीण विकास के कार्य किए जा रहे हैं। अन्य विभागों के कन्र्वजेन्स से गरीबों को मनरेगा का अधिक लाभ मिलेगा। इस योजना से जुडे अन्य विभागों के अधिकारी शासन द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना में दिए गए निर्देशों के अनुरूप मनरेगा में अपने प्रस्ताव शामिल करें। अन्य विभागों के साथ-साथ बीआरजीएफ योजना में भी कन्र्वजेन्स का लाभ दिया जा रहा है। श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास केवल रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने से नही होगा। इसके साथ-साथ गांव में कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मछली पालन, वृक्षारोपण, ग्रामीण कुटीर उद्योग का विकास आवश्यक है। मनरेगा से अन्य योजनाओं को जोड कर अधिक लाभकारी बनाया जा रहा है। इसकी उप योजना कपिल धारा कूप से लाभान्वित हितग्राहियों को सिंचाई पम्प प्रदान किए गए हैं। इन्हें कृषि तथा उद्यानकी फसलों का लाभ देकर उनकी आजीविका सुनिश्चित करें। बीआरजीएफ योजना से 160 आंगनवाडी केन्द्र भवनो का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक सप्ताह में कन्र्वजेन्स सहित सूची प्रस्तुत करें। इस योजना से पंचायतों में ई कक्ष निर्माण के लिए 135 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन्हें 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। कार्यशाला में निर्माण कार्यो के मूल्यांकन, एमबी संधारण, आॅनलाईन डाटा फीडिंग की जानकारी दी गई। कार्यशाला मंें बताया गया कि प्रत्येक निर्माण कार्य का डीपीआर समय सीमा में फ्रीरिज करें। उपयंत्री हर माह अपनी टूर डायरी प्रस्तुत करें। निर्माण कार्यो का मूल्यांकन कार्य की प्रगति के अनुसार अलग-अलग चरणों में करें। निर्धारित रोजगार दिवस में ग्राम पंचायत का भ्रमण कर निर्माण कार्यो संबंधी कार्य करें। टूर डायरी के दिनांक तथा रोजगार दिवस के दिन में साम्य होना अनिवार्य है। निर्माण कार्यो का मूल्यांकन करते समय पूर्व की स्थिति तथा व्यय राशि एवं अद्यतन स्थिति का स्पष्ट उल्लेख करें। कार्यशाला में मनरेगा की कार्ययोजना, निर्माण कार्यो की प्रगति, बीआरजीएफ योजना, मजदूरी के भुगतान की चर्चा की गई। कार्यशाला में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण के.के. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस आर.एस. देशवाले, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक 5 अगस्त को

पन्ना 01 अगस्त 14/स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिलेभर में मनाया जाएगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान पन्ना में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक 5 अगस्त को शाम 5.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय

panna news
पन्ना 01 अगस्त 14/माह के प्रथम दिन आज जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने वन्दे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 5 अगस्त को

पन्ना 01 अगस्त 14/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 5 अगस्त को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आरंभ होगा। इसमें टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विभिन्न आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई करेंगे। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागीय योजनाओं प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

पालीटेक्निक काॅलेज में प्रवेश 14 अगस्त तक
पन्ना 01 अगस्त 14/शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में मार्डन आफिस मेनेजमेन्ट का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है। इसमें किसी भी संकाय से कक्षा 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने बताया कि संकाय में कुल 60 सीटें आवंटित हैं इनमें से 20 सीटें आॅनलाईन आवेदन द्वारा भरे जा चुके हैं। पात्र विद्यार्थी 14 अगस्त तक आॅनलाईन आवेदन करके इसमें प्रवेश का लाभ ले सकते हैं। विद्यार्थी एमपी आॅनलाईन के माध्यम से 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक आॅनलाईन पंजीयन कराके 14 अगस्त को काॅलेज की काउन्सिलिंग में शामिल होकर भी इसका लाभ ले सकते हैं। 

जिला पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण करेंगी मंत्री सुश्री मेहदेले
  • मंत्री सुश्री मेहदेले 3 अगस्त को करेंगी लोकार्पण

पन्ना 01 अगस्त 14/पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के तहत नवनिर्मित पाली क्लिनिक तथा जिला पशु चिकित्सालय भवन का 3 अगस्त को लोकार्पण किया जाएगा। इसका लोकार्पण सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य करेंगी। लोकार्पण समारोह 3 अगस्त को दोपहर 11.30 बजे शुरू होगा। समारोह में विभागीय योजनाओं के तहत सांड वितरण भी किया जाएगा। उप संचालक पशु पालन डाॅ. आर.पी. गहरवार ने सभी आमंत्रितों तथा पशुपालकों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में 5 अगस्त को बैठक का आयोजन

sidhi news
सीधी 01 अगस्त 2014   यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में 5 अगस्त 2014 को प्रातः 10.30 बजे से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक रखी गई है।

सी.एम.हेल्पलाइन से जुड़े विभिन्न विभागों की शिकायतों के निरारकण के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन 2 अगस्त को

सीधी 01 अगस्त 2014   सी.एम. हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर सभागार में 2 अगस्त 2014 को अधिकारियों का दो चक्र में प्रशिक्षण रखा गया है। प्रथम चक्र में पुलिस अधीक्षक सीधी, वनमण्डलाधिकारी सीधी, सहायक संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, अधीक्षण यंत्री/कार्यपालन यंत्री म.प्र.पू.वि.वि.कं. लिमि. सीधी, जिला शिक्षा अधिकारी/परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीधी, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सीधी, उप संचालक कृषि विभाग सीधी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सीधी तथा उप संचालक एवं परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सीधी शामिल होंगे। द्वितीय चक्र में महाप्रबंधक, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार विभाग सीधी, खनिज अधिकारी सीधी, जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी, परियोजना अधिकारी मनरेगा सीधी, उप आयुक्त सहकारिता विभाग सीधी, जिला परिवहन अधिकारी सीधी, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग सीधी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोपद बनास/मझौली/ चुरहट जिला सीधी, समस्त तहसीलदार जिला सीधी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी तथा जिला प्रबंधक/सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसायटी सीधी शामिल होंगे।

समितिायों द्वारा खाद्यान्न वितरण नियमों के उल्लंघन की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

सीधी 01 अगस्त 2014   जिला मजिस्ट्रेट स्वाति मीणा ने खाद्यान्न वितरण नियमों का सहकारी समितियों द्वारा उल्लंघन किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकहित एवं जनसामान्य में आक्रोश बढ़ने की आशंका के मद्देनजर धारा 144 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। यह तत्काल प्रभाव से 30 सितम्बर 2014 तक प्रभावशील रहेगी। आदेश के मुताबिक म0प्र0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के अनुसार उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु प्राधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करेगा। जिसमें दुकानदार, समिति प्रबंधक एवं अध्यक्ष का नाम पता एवं प्रतिभूति राशि सहित हस्ताक्षर युक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा। प्राधिकार पत्र की एक प्रति प्राप्त कर अपने दुकान के भीतर निश्चित स्थान पर प्रदर्शित कर प्राधिकार पत्र में उल्लेखित शर्तों का अनुपालन इस आदेश के प्रभावशील होने के 15 दिवस के अन्दर होगा। लीड प्रभारी अपने क्षेत्राधिकार में संचालित उचित मूल्य दुकानों में मासिक आवंटन अनुसार खाद्यान्न एवं केरोसीन गोदाम से प्राप्त कर निर्धारित समयावधि में भण्डारित करेगा, तथा प्रदाय किए गए खाद्यान्न का तौल पत्रक एवं दुकान का अधिकार पत्र तथा परिवहन बिल प्रदाय वाहन के साथ उपलब्ध रखना होगा और दुकानों को बिना तौले खाद्यान्न का प्रदाय नहीं कर सकेगा। लीड प्रभारी अपनी सभी शा.उ.मू.दुकानों के पूर्ववर्ती माह के अंतिम अतिशेष के ब्यौरे और वर्तमान माह के दुकानों को प्रदाय मात्रा निर्धारित प्रपत्र पर दुकानवार प्राप्त कर अनुविभागीय अधिकारी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की प्रथम मंगलवार की मासिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करेंगे। लीड एवं समिति प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुत वितरण/ शेष स्टाक की जानकारी सत्यापन कर दुकानों में उपलब्ध शेष स्टाक की जानकारी संकलित कर अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इसी आधार पर जिले से आवंटन जारी होगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं म.प्र.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के तहत विक्रेता या किसी व्यक्ति के विरूद्ध पारित आदेश एवं की गई अन्य कार्यवाही है तो उस व्यक्ति को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के किसी भी कार्य में किसी भी तरह से संलग्न नहीं किया जा सकेगा। लीड प्रभारी केरोसीन के उठाव एवं दुकानों में आवंटन अनुसार प्रदाय के पूर्व केरोसीन टैंकर के परिवहन हेतु रूट-चार्ट एवं समय निर्धारित कर दो दिन पूर्व अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करेगा। उक्त द्वारा निर्धारित समय अवधि रूट का मौका जाॅच एवं सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कराया जाएगा। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर धारा 188 भा.द.वि.के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही परिवाद पत्र थाने में प्रस्तुत करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। 

छात्रवृत्ति की राशि जमा कराने के अशासकीय पैरामेडिकल के प्राचार्याें को निर्देश

सीधी 01 अगस्त 2014   सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी ने वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में विभ़गा  द्वारा जारी छात्रवृत्ति/शिक्षण शुल्क की संपूर्ण राशि तीन दिवस के भीतर उक्त कार्यालय में जमा कराने के अशासकीय पैरामेडिकल के प्राचार्यों, संचालकों एवं नोडल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं, अन्यथा उनके विरूद्ध एफ. आई. आर. दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

आंतरिक परिवार समिति का गठन

सीधी 01 अगस्त 2014   जिले में स्कूल शिक्षा विभाग की आंतरिक परिवार समिति का गठन हो गया है। समिति में श्रीमती अजीता द्विवेदी, स.शि.माॅण्डल स्कूल सीधी अध्यक्ष, श्री आर.पी.तिवारी प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ0मा0वि0 क्र-1 सीधी सदस्य सचिव, तथा श्रीमती वर्षा गौतम वरि.अध्या. सीधीखुर्द ,श्रीमती स्वेता सिंह प्राचार्य ज्योत्सना पब्लिक हा0से0स्कूल सीधी,श्रीमती शीला मिश्रा, शिक्षक शा0उ0मा0वि0 सीधीखुर्द , श्री उमा शर्मा शिक्षक मा0शा0पटेहराखुर्द(सदस्य) तथा श्रीमती सुधा शुक्ला, सहायक गे्रड-2 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी को सदस्य बनाया गया है।

विद्युत चोरी करने वाले को कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा

सीधी 01 अगस्त 2014   कार्यपालन अभियंता (संचा.संधा.) म0प्र0पू0क्षे0वि0वि0कं0 लि0 सीधी ने बताया कि विषेश न्यायाधीश (विद्युत)सीधी ने विद्युत चोरी के एक प्रकरण में सीधी जिले के ग्राम रिमारी निवासी एक व्यक्ति को एक वर्ष के साधारण कारावास एवं 3 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड की राशि जमा न कराने पर 1 माह के साधारण कारावास की सजा और भुगतनी होगी।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अगस्त)

$
0
0
आज भी शैक्षणिक संस्थाओं का रहेगा अवकाश

khandwa map
खण्डवा (01 अगस्त, 2014) - विगत 30 जुलाई को हुए घटनाक्रम के मद्देनजर प्रशासन द्वारा आज भी 2 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों व महाविद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा दी गई है। 

पंचायत सचिवों की नवीन स्थानांतरण नीति में आंशिक संशोधन

खण्डवा (01 अगस्त, 2014) - राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी की गई ग्राम पंचायत सचिवों की स्थानांतरण नीति 2014-15 में आंशिक संशोधन किया गया है। जिले में कार्यरत ऐसे ग्राम पंचायत सचिव, जिनका विगत 3 वर्ष में स्थानांतरण किया जा चुका है, उन्हें छोड़कर शेष समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण किये जायें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी सचिव अपने मूल निवास की ग्राम पंचायत में पदस्थ नहीं रहे।

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन सभी जिलों में नियुक्त करेगा समग्र संयोजक

खण्डवा (01 अगस्त, 2014) - समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के सुचारू क्रियान्वयन के लिये राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में समग्र संयोजक नियुक्त किये जायेंगे। इन पदों पर जिला स्तर पर एक-एक कम्प्यूटर आपरेटर-सह-सहायक ग्रेड -3 को संविदा नियुक्ति दी जायेगी। नियुक्ति की कार्रवाई जिला स्तर पर जिला कलेक्टर/जिला मिशन लीडर द्वारा की जाएगी। नियुक्ति के लिये जिला रोजगार कार्यालय से उम्मीदवारों के नाम प्राप्त किये जायेंगे। चयन समिति के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जायेगी। चयन समिति का गठन जिला कलेक्टर करेंगें। नियुक्त उम्मीदवार समग्र संयोजक के रूप में संयुक्त संचालक/उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधीन कार्य करेंगे। समग्र संयोजक के पदों पर नियुक्ति के लिये प्रत्याशियों को ए.आई.सी.टी.ई./यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ पीजीडीसीए उत्तीर्ण अथवा ए.आई.सी.टी.ई./यूजीसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीएससी (कम्प्यूटर साइंस)/बीसीए/बीएससी(आईटी) उत्तीर्ण/समकक्ष अर्हताधारक होना चाहिये। प्रत्याशी कम्प्यूटर बेसिक एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी में टायपिंग मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिये। नियुक्ति के लिये उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,निःशक्तजन एवं महिलाओं के लिये आरक्षित पदों पर अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देते हुए आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी। आयु सीमा 1 जनवरी 2014 की स्थिति में परिगणित की जाएगी।

पंचायत आम निर्वाचन के लिये मतदाता सूची तैयारी कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

खण्डवा (01 अगस्त, 2014) - त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। यह संशोधन द्वितीय चरण के कार्यक्रम में किया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि नवीन कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में संबंधित व्यक्तियों को पूर्व में सूचना भेजना तथा प्रचार-प्रसार करना 16 सितम्बर को और प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण 19 सितम्बर को होगा। सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन तथा दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने का कार्य 23 सितम्बर को प्रारंभ होगा। दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। इनके निपटारे की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है। निराकरण के पश्चात 28 अक्टूबर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि तथा फार्म वेण्डर को डाटा एंट्री के लिये उपलब्ध करवाया जायेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा वेण्डर से प्राप्त चेक लिस्ट की जाँच एवं संशोधन एक नवम्बर तक होगा। वेण्डर द्वारा 5 नवम्बर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को दी जायेगी। अनुपूरक सूची 12 नवम्बर तक मूल सूचियों से जोड़ी जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवम्बर को होगा। इसी दिन से मतदाता सूची विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी। प्रथम चरण का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

हिमाचल : फ़ूड सेफ्टी कानून को लेकर व्यापारी संशय में

$
0
0


  • डॉ. हर्षवर्धन से तारिक आगे बढाने की करी मांग

cait himachal
देश के व्यापारियों के बड़े संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को एक ज्ञापन देकर पिछली सरकार द्वारा लागू फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट में पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 4 अगस्त को आगे बढ़ाने की मांग की है और यह भी कहा है की इस कानून एवं इसके नियमों  में संशोधन लाने के लिए एक उच्च स्तरीय संयुक्त समिति गठित की जाए जिसमें सरकारी अधिकारीयों के अलावा व्यापारियों के प्रतिनिधि और खाद्य विशेषज्ञ शामिल हों ! 

याद रहे की पिछली सरकार के समय वर्तमान विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने इस कानून में संशोधन की मांग का समर्थन करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था जिसके चलते श्री आज़ाद ने इस कानून के अंतर्गत पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 4 फरवरी से बढ़ाकर 4 अगस्त,2014 की थी और कैट के प्रतिनिधिमंडल से एक संयुक्त समिति गठित करने का आशवासन दिया था ! इस मामले में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री कपिल सिब्बल ने भी व्यापारियों की मांग का समर्थन किया था ! इस कानून के अंतर्गत किसी भी प्रकार के खाद्य व्यापार करने वाले व्यक्ति को सरकारी विभाग से पंजीकरण कराना अनिवार्य है और ऐसा न करने की सूरत में सख्त दंड का प्रावधान है ! 

यह कानून गत सरकार द्वारा वर्ष 2006 में संसद से पारित कराया गया था और इसके नियम एवं उपनियम 5 अगस्त,2011 से देश भर में लागू किये गए हैं ! हालाँकि अनेक राज्य सरकारों ने भी इस कानून को लागू करने में अपनी आपत्तियां दर्ज़ करायी हैं ! 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा की इस कानून को बनाते समय भारत के खाद्य बाजार और खाद्य प्रवृति की भरी अनदेखी की गयी और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा निर्मित पैक्ड फ़ूड संस्कृति को बढ़ावा देने और उनके हाथों में भारतीय खाद्य बाजार सौंपने के इरादे से लाया गया था ! उन्होंने ने यह  ही कहा की यह कानून और इसके नियम न्याय के प्राकृतिक सिद्धांत का सीधे पर उल्लंघन करते है ! कानून बनाते समय व्यापारियों अथवा अन्य वर्गों से बातचीत तक नहीं की गयी ! भारत की भौगौलिक स्तिथि और जगह जगह पर बदलते मौसम, कृषि की परिसिस्थितियों आदि का कतई ध्यान नहीं रखा गया और विदेशी देशों की तर्ज़ के आधार पर भारतीय खाद्य व्यापार पर इस कानून को थोप दिया ! इस कानून के अंतर्गत अधिकारीयों को अनेक प्रकार के विशेष अधिकार दिए गए हैं जो एक तरफ़ा हैं और व्यापारियों को प्रताड़ित करने को काफी हैं ! 

इस कानून में न केवल व्यापारियों, बल्कि किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्री का व्यापार करने वाले लोग चाहे वो निर्माता हो, प्रोसेसिंग या ग्रेडिंग करते हों, दूध संग्रह अथवा दूध ठंडा करने वाले, स्लॉटर हाउस, साल्वेंट निकालने वाले प्लांट,किसी भी प्रकार का तेल का व्यापार करने वाले,रिफाइनिंग प्लांट, पैकर्स, लैबलर्स, आयत करने वाले, स्टोरेज, वेयरहाउस, ट्रांसपोर्ट,हॉकर्स, थोक/रिटेल व्यापर करने वाले,फ़ूड कैटरिंग,क्लब,कैंटीन,होटल, ढाबा और यहाँ तक की मुंबई में डब्बे में खाना वितरण करने वाले लोग भी शामिल हैं ! कानून के अनेक प्रावधान बेहद अस्पष्ट हैं ! कानून के अंतर्गत हर खाद्य व्यापार करने वाले को एक तकनीशियन रखना आवशयक है और अनेक प्रकार की अत्यंत आधुनिक लेबोरेटरी भी रखनी होगी जो सर्वथा असंभव है !

सोनिया, राहुल की याचिका पर स्वामी को नोटिस

$
0
0



sonia rahul
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी और दिल्ली सरकार को सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी की याचिका पर नोटिस जारी किए। यह याचिका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निचली अदालत से सम्मन जारी होने के खिलाफ दायर की है। निचली अदालत ने बंद समचार पत्र नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन शुरू करने वाली कंपनी के कोष के कथित दुरुपयोग और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दायर की गई स्वामी की याचिका पर सम्मन जारी किया है। न्यायमूर्ति वी. पी. वैश ने स्वामी एवं दिल्ली सरकार से पांच अगस्त तक जवाब मांगा है।

निचली अदालत ने 26 जून को सोनिया, राहुल और कांग्रेस के चार अन्य -कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, महासचिव ऑस्कर फर्नाडीज और यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (इस फर्म में राहुल-सोनिया की 38-38 प्रतिशत शेयर है), निदेशकों सुमन दुबे और सैम पित्रोदा- को सम्मन जारी कर सात अगस्त को अदालत में हाजिर होने के लिए कहा है। वोरा ने भी राहुल-सोनिया के साथ उच्च न्यायालय से संपर्क साधा है। सभी ने निचली अदालत के सम्मन निरस्त करने और स्वामी के मामले को खारिज करने की मांग की है। याचिका में कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि स्वामी एक राजनीतिक विरोधी हैं और उनकी ओर से दायर किए गए आपराधिक मामले का मकसद राजनीतिक लाभ लेना है।

बिहार के भागलपुर में मध्याह्न् भोजन से 24 बच्चे बीमार

$
0
0



bihar map
बिहार के भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से कम से कम 24 बच्चे बीमार हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जांच के क्रम में पाया गया है कि खाने में छिपकली गिर गई थी और वही खाना बच्चों को परोसा गया। परबत्ता के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि राघोपुर पंचायत के बहतरा मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों को मध्याह्न् भोजन दिया गया। खाना खाने के बाद कई बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की। देखते ही देखते 24 बच्चे बीमार हो गए। 

उन्होंने बताया कि तत्काल सभी बीमार बच्चों को राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तीन बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। चिकित्सकों ने शेष बच्चों की स्थिति सामान्य बताई है।  इधर, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान भोजन में मरी हुई छिपकली पाए जाने की बात सामने आई है। यही भोजन बच्चों को परोसा गया था। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर भोजन का नमूना लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 11 जुलाई को सीवान जिले के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए थे। इसके पूर्व छह जुलाई को सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में मध्याह्न् भोजन खाने से 54 बच्चे बीमार हो गए थे। सबसे हृदय विदारक घटना पिछले वर्ष 16 जुलाई को सारण जिले के एक स्कूल में हुआ था। यहां मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी। 

गाजा में संघर्ष विराम टूटा, अब तक 1463 मरे

$
0
0



gaza attack
इजरायल के हवाई हमले में शुक्रवार को कम से कम 27 फिलिस्तीनी मारे गए और 200 अन्य घायल हो गए। इजरायल और इस्लामिक फिलिस्तीन हमास आंदोलन के बीच तय 72 घंटे का संघर्ष विराम टूट जाने के बाद इजरायल ने रफह शहर पर हवाई और आर्टिलरी हमले किए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मिस्र की सीमा पर स्थित रफह में स्थानीय सूत्रों ने इजरायली सेना और फिलिस्तीनी मिलीशिया के बीच घमासान की जानकारी दी है। सुबह 8 बजे से शुरू संघर्ष विराम महज कुछ ही घंटों बाद टूट गया।

इससे पहले फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी मान ने कहा था कि इजरायल के हवाई छापेमारी में गाजा में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई और दो अन्य हवाई हमले में मारे गए। इजरायल ने अपना पक्ष रखते हुए हमास पर संघर्ष विराम के दौरान आठ रॉकेट दागने का आरोप लगाया। इजरायल ने हमास के भूमिगत सुरंगों को खत्म किए जाने तक हमला करने पर जोर दिया है। इन सुरंगों का प्रयोग हमास इजरायल पर हमला करने के लिए करता है। इजरायल ने संघर्ष विराम पर यह कहते हुए सहमति दी थी कि उसके सैनिक मोर्चे पर डटे रहेंगे।

बुधवार को इजरायल ने अपने और 16000 आरक्षित बलों को तैनाती के लिए बुलाया। 8 जुलाई से शुरू आपरेशन प्रोटेक्टिव एज के तहत 17 जुलाई से जारी जमीनी अभियान में इजरायल सेना की संख्या 86000 हो गई है। फिलिस्तीनी मिलीशिया ने संघर्ष विराम के दौरान शुक्रवार को मलबों की तलाशी में चार शव निकाले। इस बीच इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका/संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित गाजा संघर्ष विराम शुक्रवार सवेरे से लागू हुआ और टूट गया। उसका जमीनी अभियान फिर से शुरू हो गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन में सेना के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने 72 घंटे का संघर्ष विराम टूटने की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने जमीन पर अपनी गतिविधि जारी कर दी है।"इजरायली मीडिया ने खबर दी है कि इजरायल के क्षेत्र में सरकारी गतिविधि के समन्वयक (कोगैट) ने संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया है कि रॉकेट दागे जाने के कारण संघर्ष विराम टूट गया है। कोगैट कार्यालय के एक प्रवक्ता ने हालांकि इस बयान पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष विराम के दौरान आठ रॉकेट और मोर्टार के गोले इजरायल को लक्ष्य कर दागे गए।"एक को निष्क्रिय कर दिया गया जबकि अन्य सात खुले में गिरे। इससे कोई क्षति नहीं हुई।"शुक्रवार को इजरायल ने यह भी कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में संघर्ष के दौरान उसके कुछ सैनिकों का फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने शायद अपहरण कर लिया।  इजरायली सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे आतंकवादियों ने इजरायली सैनिकों पर हमला किया। प्रवक्ता ने बताया, "प्रारंभिक सूचना से संकेत मिलता है कि एक सैनिक का संभवत: अपहरण कर लिया गया है।"लापता सैनिक की तलाश के लिए सेना ने बड़ी संख्या में पैदल और हवाई सेना को तैनात किया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक आठ जुलाई से शुरू हुए इजरायली हमलों में अभी तक 1463 फिलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं और 8000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजरायल में 61 सैनिक और तीन नागरिक मारे जा चुके हैं।

नेहरूवादी व वामपंथी इतिहासकारों पर भागवत बरसे

$
0
0



mohan bhagwat
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने नेहरूवादी और वामपंथी इतिहासकारों पर भारत के इतिहास को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है और प्राचीन ऋषि परंपरा को जीवित रखने पर जोर दिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे संघ के अखिल भारतीय चिंतन शिविर में हिस्सा लेने आए भागवत ने शुक्रवार को 'हिंदू राष्ट्र की अवधारणा'विषय पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि नेहरूवादी और वामपंथी इतिहासकारों ने इस देश के इतिहास व समाजशास्त्र को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इन्हीं लोगों ने समाज तक सही सूचनाएं नहीं पहुंचने दी। यहां तक कि संघ से संबंधित 109 फाइलों का कोई पता नहीं है। उन्हें आशंका है कि या तो इन फाइलों को नष्ट कर दिया गया है या गायब।

भागवत ने कहा कि यह अवधारणा 1947 से नहीं शुरू हुई, बल्कि सदियों पुरानी है, जिसे ऋषियों-मुनियों और सुधारकों ने जीवित रखा तथा मजबूती प्रदान की।  भागवत ने पश्चिम की 'नेशन'की अवधारणा की चर्चा करते हुए कहा कि वहां यह अवधारणा राज्य, आर्थिक, धार्मिक, जनजातियों और इसी तरह के मसलों से निकलकर आती है, वहीं भारत में राष्ट्र की अवधारणा हमारी सांस्कृतिक पहचान से बनी है। यह आपस में लोगों को जोड़ती है, न कि दूर करती है। 

भागवत ने आगे कहा कि संघ के संस्थापक डा. हेगडेवार ने लोगों के बीच मौलिक दर्शन पहुंचाया। उन्होंने कुछ नया नहीं किया था, बल्कि ऋषि परंपरा को जीवित रखा है। यही काम विवेकानंद व अरविंदो और बुद्ध से लेकर कबीर तथा शंकरदेव ने किया है।  स्ांघ का चार दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन शिविर भोपाल के ठेंगडी भवन में चल रहा है, इसमें संघ के बड़े पदाधिकारियों से लेकर प्रचारक हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर में समान नागरिकता, धारा 370 और राममंदिर जैसे मसलों पर चर्चा की संभावना है। 

राजनीतिक व्यक्ति ही हों महिला आयोग के अध्यक्ष : ममता शर्मा

$
0
0



mamta sharma ncw
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ममता शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नहीं, बल्कि किसी राजनीतिक व्यक्ति की होनी चाहिए। ममता शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "मैं सरकार की उस सिफारिश से सहमत नहीं हूं, जिसमें उसने अध्यक्ष पद पर कानून की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति की ही नियुक्ति की बात की है। इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति को बैठाना चाहिए, जिसने महिलाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम किया हो। यहां तक कि एक गैर राजनीतिक व्यक्ति भी एनसीडब्ल्यू का अध्यक्ष हो सकता है।"

उल्लेखनीय है कि महिला व बाल विकास मंत्रालय ने एनसीडब्ल्यू के अध्यक्ष पद पर सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रस्ताव किया है।  शर्मा ने हालांकि इस बात पर सहमति जताई कि आयोग के दो सदस्य कानून की पृष्ठभूमि से हों, ताकि आयोग को सुचारु रूप से काम करने में सहूलियत हो।  तीन साल की सेवा के बाद शुक्रवार को शर्मा का कार्यकाल समाप्त हो गया। लेकिन उन्हें लगता है कि आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुआ सामूहिक दुष्कर्म का मामला उनके लिए बेहद चुनौती पूर्ण था।  वह कहती हैं, "ज्यादा कार्यक्रम चलाने के लिए आयोग को अधिक धन की जरूरत है।"जुवेनाइल कानून में संशोधन से ममता शर्मा ने सहमति जताई।

विवादित लेख पर कोलंबो ने मोदी, जयललिता से माफी मांगी

$
0
0



sri lanka regret on article
अपने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक लेख को लेकर श्रीलंका सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से 'बिना शर्त माफी'मांग ली। विवाद मचने के बाद आनन-फानन में उसे हटा भी लिया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जैसे ही वेबसाइट पर लेख दिखा उसने 'तुरंत ही सक्रियता बरती'और कूटनीतिक चैनलों को सक्रिय कर दिया। श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए बयान में कहा गया है, "हमारी वेबसाइट पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की ग्राफिक तस्वीर के साथ 'जयललिता के प्रेमपत्र मोदी के लिए कितने सार्थक हैं'शीर्षक लेख प्रकाशित हुआ।

बयान में कहा गया है कि श्रीलंका सरकार या उसके रक्षा मंत्रालय से उपयुक्त अनुमति के बगैर ही प्रकाशित लेख को हटा लिया गया है। बयान में कहा गया है, "हम इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से बिना शर्त माफी मांगते हैं।"इससे पहले तमिलनाडु में जयललिता और अन्य राजनीतिक दलों ने श्रीलंका सरकार की खूब लानत मलामत की। जयललिता ने लेख के साथ छपी तस्वीरों को आपत्तिजनक, अपमानजनक और असम्मानजनक करार देते हुए केंद्र सरकार से श्रीलंका पर बिनाशर्त माफी मांगने का दबाव बनाने को कहा।

शुक्रवार को मोदी को भेजे गए पत्र की प्रति मीडिया को जारी की गई है जिसमें जयललिता ने प्रधानमंत्री से विदेश मंत्रालय को श्रीलंका के उच्चायुक्त को बुलाकर लेख पर भारत की नाराजगी से अवगत कराने का निर्देश देने की गुजारिश की है। एक बयान में शुक्रवार को पट्टालि मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक एस. रामदास ने एक बयान में कहा, "लेख का शीर्षक और तस्वीर जिसमें पत्र लिखते समय जयललिता मोदी के बारे में सोच रही हैं, से लोगों में आक्रोश है।"

रामदास ने कहा कि लेख का शीर्षक और तस्वीर आपत्तिजनक है और इसके लिए श्रीलंका सरकार की निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जयललिता द्वारा मछुआरों के मुद्दों पर उठाए गए कदमों की श्रीलंकाई मीडिया द्वारा आलोचना की जाती, तो प्रेस की स्वतंत्रता के नाम पर इसे सही ठहराया जा सकता था।  रामदास के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुबह्मण्यम स्वामी की श्रीलंका यात्रा और तमिलों और तमिलनाडु के खिलाफ उनके दृष्टिकोण से ही श्रीलंका का हौसला बढ़ा और उसने ऐसा लेख प्रकाशित किया। 

एमडीएमके नेता वायको ने कहा कि लेख और तस्वीर श्रीलंका की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने श्रीलंका से तमाम राजनयिक संबंध खत्म करने की भारत सरकार से मांग की। लेख में कहा गया है कि हाल ही में श्रीलंका पहुंचे भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया था कि भारत-श्रीलंका के संबंधों के बीच तमिलनाडु नहीं आएगा। साथ ही उन्होंने भारतीय मछुआरों को छोड़ने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति को धन्यवाद भी किया था।

लेख में तमिलनाडु सरकार को सलाह दी गई है कि वह अपने मछुआरों की जीविका के लिए कोई और रास्ता तलाश करे।  लेख में वाडुगे ने लिखा है, "जयललिता भारतीय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाने के साथ ही दोनों राष्ट्रों की मित्रता में भी बाधा डाल रही हैं।"लेखिका ने लिखा है, "तमिलनाडु सरकार को जल्द ही इस बात का पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी कोई कठपुतली नहीं, जो उनके नखरों और धमकियों पर नाचेंगे।" 
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images