Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

दिल्ली की महिला का तीसरी बार किडनी प्रतिरोपण

$
0
0
third-time-kidny-transplant
नयी दिल्ली, 14 मार्च , दिल्ली की 45 वर्षीया एक महिला की रिकार्ड तीसरी बार किडनी (गुर्दा) प्रतिरोपण सर्जरी की गयी।  एकता कालरा का 2001 से तीन बार किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हो चुका है। आखिरी बार नवंबर 2018 में उनकी सर्जरी की गयी। डॉक्टरों के मुताबिक, एक ही मरीज में कई बार प्रतिरोपण करना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि प्रत्येक प्रतिरोपण के साथ खतरा बढ़ता जाता है और जटिलताएं बहुत बढ़ जाती है। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट संदीप गुलेरिया ने बताया कि कालरा का यह तीसरा प्रतिरोपण था।  कालरा के मामले में उनकी जान बचाने के लिए उनके पति ने किडनी दान की।  पहली बार जब 2001 में उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था उस वक्त उनकी बड़ी बहन अंशु वालिया ने उन्हें किडनी दान की थी। एक दशक से ज्यादा समय तक किडनी ठीक काम करता रही लेकिन प्रतिरोपण वाले अंग की जिंदगी सीमित होती है । इसके बाद 2014 में उन्हें दिक्कत होने लगी थी।  इस बार उनकी दूसरी बहन रितु पाहवा ने किडनी दान की। 

बिहार : NDA दो-तीन दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा करेगा : भाजपा

$
0
0
2-or-3-days-nda-will-announce-candidate
पटना, 14 मार्च, बिहार भाजपा इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में राजग के तीन घटक दलों के लिए खास लोकसभा सीटों के आवंटन पर बातचीत “अंतिम चरण” में है और इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही नई दिल्ली में घोषित की जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में पार्टी की राज्य चुनाव समिति की बैठक आज संपन्न हुई जिसमें बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी ने सभी 40 लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव को जीतने का संकल्प दोहराया। राजद के विधायकों राज बल्लभ यादव और मोहम्मद इलियास हुसैन को अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवादा और डेहरी विधानसभा सीटें रिक्त हो गयी हैं। यादव को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने पर अपनी सीट गंवानी पड़ी, जबकि हुसैन को भ्रष्टाचार के एक मामले में रांची की सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था।

भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया, “हमने राजग के लिए बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प दोहराया।’’ उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही नई दिल्ली में राजग के सभी घटक दलों के नेताओं द्वारा घोषणा की जाएगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजधानी में कुछ महीने पूर्व सीट-बंटवारे के फार्मूले की घोषणा की गई थी। सूत्र के अनुसार भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जबकि शेष छह सीटें लोजपा द्वारा लड़ी जाएंगी। भाजपा राज्य उपाध्यक्ष ने कहा “राज्य चुनाव समिति ने संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए बिहार भाजपा के तीन वरिष्ठ नेताओं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सुशील कुमार मोदी और प्रेम कुमार को अधिकृत किया है। वे राज्य के लिए कोर कमेटी के साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे जो अंतिम अनुमोदन के लिए संसदीय बोर्ड को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए छाटे गये उम्मीदवारों की सूची भेजेगा”। एक सवाल के जवाब में देवेश ने कहा "ऐसी कोई समय सीमा नहीं है लेकिन पूरी प्रक्रिया दो या तीन दिनों के भीतर खत्म हो जानी चाहिए।’’ नवादा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा। उसी दिन इसी नाम से लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। काराकाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले डेहरी में 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मार्च

$
0
0
उत्साह उल्लास से मना भगोरीया
परंपरागत के साथ आधुनिक परिधान मे सज कर आए युवक युवतिया, राजनितिक दलो ने किया भगोरिया मे शक्ति परिक्षण
jhabua news
पारा (अनिल श्रीवास्तव) ।आदिवासी लोक संस्कृति का होली के पुर्व साप्ताहिक हाट बाजार मे सात दिनो तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरीया गुरुवार को पारा मे उत्साह व उल्लास के साथ जोर शोर से भराया। जहा सुबह से ही ग्रामीण अंचलो से युवक युवतिया सजधज कर अपने परंपरागत वेशभुशा के साथ आध्ुनिक परिधान मे ढोल मांदल कि थाप पर नाचते गाते हुए आने लगे थै। दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा ज्यादा तर युवक युवतिया एक जेसे परिधान मे थे। अंचल मे वर्ष मे अपने अपने क्षेत्र मे एक दिन का लगने वाला भगोरीया मेले मे उत्साह चरम पर था। हर कोई अपनी मस्ती मे मस्त होकर भगोरीया मेले का मजा ले रहा था। व्यापारीयो ने महिने भर पहले से भगोरीया को लेकर तेयारीया शुरु कर दी थी। क्षेत्र मे पारा का सबसे बडा भगोरीया होने के कारण व्यापारीयो बडी उम्मीद थी पर पहला भगोरीया होने से निराशा हाथ लगी। व्यापार नही के बारबर था।व्यापारी लोग दिन भर खाली हाथ बेठे रहे वही ठंडाई कुलफी आईसक्रिम का धंधा अच्छा चला।  विगत कई वर्षो से पारा मे भगोरीया का मेला नगर के मेन बाजार व पुराने तालाब मे लगाया गया जारहा हे। जहा सेकडो की तादाद मे झुले चकरी व बच्चो के मनोरंजन के साधन आए।वही पान कुलफी आईस्क्रीम सेव भजिए मिठाई चश्मे नारीयल माजम कांकडी खजुर सोन्दर्य प्रसाधन के सामान कपडे आदी की दुकाने भी बहुत मात्रा मे लगी थी। दोपहर के बाद भगोरीया मेला परवान चढा नगर मे जिधर देखो भीड ही भीड हर कोई भगोरीया की मस्ती मे नाचते गाते कुर्रराटी मारते हुए झुम रहा था। क्षेत्र के विभिन्न संगठनो व पंचायत ने पीने के पानी की व्यवस्था भरपुर रखी थी। वही चांमुडा टे्रवलस ने पीने के लिए शुद्ध आरओ का पानी टेन्ट लगाकर वितरण किया।

पुलिस ने रखी तीसरी आॅख से नजर--पारा के भगोरीया मेले आज पुलिस ने अपनी तीसरी आंख से चप्पे चप्पे पर नजर रखी। तीसरी आंख यानी चलीत सीसी टीवी डोम केमरा हे जो लगातार नगर के हर ईलाके मे दिन भर घुमता रहा। वही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इडला मोर्य थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र रघुवंशी चैकी पारा प्रभारी रमेश कोली व एएसआई मिथिलेश वाजपेयी ने कही कोई अप्रिय घटना नही होने दी। पुलिस प्रशासन अपने दलबल सहीत लगातार भगोरीये की सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेते रहा। शाम को चार बजे पुलिस ने झुले चकरी बन्द करवा कर अपार जन समुह को अपने अपने घरो की ओर रवाना करवाया। आचार संहीता के चलते पुलिस प्रशासन के जिला प्रशासन भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी परते तहसीलदार जनपद सीईओ सहीत कई अला अफसर भी उपस्थित थे। 

जन सम्पर्क विभाग ने लगाई प्रदर्शनी-- भगोरीया मेले मे जिल जन सम्पर्क विभाग ने भी सरकारी योजनाओ के संदेश की प्रदर्शनी लगाई । विभाग कि नुक्कड नाटक मण्डली ने कई शराब के दुषः परिणाम व मतदान करने का संदेश देने जेसे आकृषक नाटक प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी मे व्हीवी पेट मशीन का प्रदर्शन भी किया गया व उपस्थित जन सेलाब को मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया भी समझाई। साथ ही भगोरिया मे आई जनता के लिए पानी व शरबत की व्यवस्था भी की जिसका आदिवासी भाईयो ने खुब लुत्फ उठाया।

jhabua news
झुले चकरी पर उमडी भीड---भगोरीया मे झुले चकरी मोत का कुआ आदी विशेश आकृषण का केन्द्र थे सभी पर सुबह से ही भीड लगी थी हर कोई झुलने के लिए लाईन मे खडा था।झुला मे झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। झुलो मे झुलने का दाम बहुत ज्यादा होने बावजुद भी झुलने वालो की भीड कम नही थी बच्चो सहीत यूवक युवतियो ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आनद लिया ।

पान का हे विशेष महत्व---भगोरीया मेले मे पान का विशेश महात्व हे बताया जाता हे कि भगोरीया मे पान खाना व खिलाना बहुत जरुरी हे बिना पान खाये भगोरीया नही माना जाता ।इसलिए सभी लोग एक दुसरे को पान खिला कर अपना प्रेम प्रदर्शीत करते हे। चाहे व किसी भी उमं्र का हो विशेष कर नव युवक युवतियो द्वारा भगोरीया की मस्ती मे एक दुसरे को पान खिला कर अपने प्रेम प्रदर्शीत करने का एक अलग ही आंनद हे।

राजनितिक दलो ने निकाली गेर---भगोरीया मे दोनो प्रमुख दल सत्ताघारी भाजपा व कांग्रेस ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते हुए पारंपारीक रुप से ढोल मांदल के साथ गेर निकाली। कां्रगेस ने करिब दो सो सेभी ज्यादा मांदलो के साथ क्षेत्रीय सांसद कातीलाल भुरीया, विधायक वालसिह मेडा ,प्रकाश रांका,हर्ष भट्ट, रुपसिह डामोर केमता डामोर सलेल पठान,राकेश कटारा,निलेश कटारा सहीत अनेक पंच सरपंच तडवीयो के साथ विशाल गेर निकली। कांग्रेस ने पारा के भगोरीया मे अपना अघोंशित रुप से शक्ति प्रदर्शन करने के साथ यह संदेश देने की कोशाीश कि हे प्रदेश साथ केन्द्र भी अबकी बार उनकी ही सरकार बनेगी।सांसद भंुरीया ने मस्ती के इस माहोल मांदल बजाने से अपने आप को रोक नही पाए। वही भाजपा ने पचास के लगभग मादंलो साथ प्रदेश सदस्य शेलेश दुबे के साथ भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष व मंण्डी डायरेक्टर ओकांर सिह डामोर,सोमसिह सोलंकी,प्रकाश छाजेड, सरदार सिह डावर, राजेश पारगी अमृत राठोर सेकु रावत चेनसिह बारिया, प्रकाश छाजेड, कुंजरसिह रावत को लेकर निकाली जिसमे बमुश्किल करिब चार पांच सो के लगभग ग्रामीण जन थे। चुनावी आचार संहीता व आगामी दिनो होने वाले लोकसभा चुनाव चलते भाजपा की भगोरीया गेर मे किसी भी दिग्गज नेता विधायक व लोकसभा मे अपना भाग्य अजमाने किसी नेता का न होना नगर मे चर्चा का विषय हे। इससे पुर्व दोनो ही राजनितिक दलो ने अपनी यहा आए सभी जन प्रतिनिधि तडवी पंच सरपंच आदी का स्वागत साफा पहना कर किया।

फोटो- 1 से 11 तक भगोरीया पारा।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
डाॅ. भीमराव अंबेडकर नोबल पुरस्कार के लिए रवि बारिया का नाम किया गया तय, बैठक मे ंसर्व सम्मति से लिया गया निर्णय

झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की जिला इकाई झाबुआ की बैठक 14 मार्च, गुरूवार शाम 4 बजे से चेतन्य मार्ग स्थित संस्था के कार्यालय पर संपन्न हुई। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने की। बैठक में सर्व सम्मित से तय किया गया कि देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर नोबल पुरस्कार के लिए, जो आगामी दिनों में मुंबई मंे होना है, इस हेतु झाबुआ जिले से काउंसिल के रवि बारिया का नाम उनकी संगठन में सक्रियता एवं सामाजिक कार्यों में रूचि को देखते हुए तय किया गया। इस अवार्ड सेरमेनी में शामिल होने के लिए झाबुआ जिले से रवि बारिया के साथ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला सह-सचिव अरूण डामोर, उमेष गुर्जर, ओमप्रकाष मेड़ा आदि मुंबई जाएंगे।

काउंसिल के आगामी अध्यक्ष अरूण डामोर रहेंगे
साथ ही इस अवसर पर सर्व सम्मित से काउंसिल का आगामी अध्यक्ष अरूण डामोर को बनाया जाना भी तय हुआ। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर काउंसिल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद तिवारी, उमेष गुर्जर, शाकिर खान, अरूण डामोर, रवि बारिया आदि उपस्थित थे। अंत में आभार काउंसिल के अरूण डामोर ने माना।

मप्र लघु उद्योग संघ के चुनाव में यषवंत भंडारी की एक तरफा जीत, पहली बार मिला झाबुआ को प्रतिनिधित्व

jhabua news
झाबुआ। मप्र लघु उद्योग संघ (एमपी स्माॅल स्केल इंडस्ट्री आर्गेनाइजेषन) के साधारण सभा के प्रतिनिधियों के चुनाव गत 12 मार्च को भोपाल में संपन्न हुए। पूरे मप्र की सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं मान्यता प्राप्त संगठन में पूरे प्रदेष के 819 मतदाताओं में से 606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के प्रतिनिधित्व के रूप में यषवंत भंडारी ने एक तरफा जीत हासिल की। श्री भंडारी को कुल 606 मतों में से 411 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 195 मत ही मिले। इस तरह श्री भंडारी ने 216 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। ज्ञातव्य रहे कि मप्र लघु उद्योग संघ के चुनाव में झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले को पहली बार निर्वाचित होकर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

अध्यक्ष एवं सचिव हारे
करीब 60 वर्ष पुराने इस प्रदेष के सबसे बड़े औद्योगिक संघ में पहली बार चुनाव करवाने की स्थिति निर्मित हुई। जिसमें संस्थापक सदस्यों द्वारा अभिनंदन पेनल बनाई गई, जबकि वर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा परिवर्तन पेनल के नाम से अपने उम्मीद्वार मैदान में उतारे गए। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष खरगौन के प्रसिद्ध उद्योगपति कैलाष अग्रवाल एवं सचिव रतलाम के प्रसिद्ध उद्योगति एमके पोरवाल को भी हार का सामना करना पड़ा, जबकि अभिनंदन पेनल के सारे प्रतिनिधि दो तिहाई से अधिक बहुमत से विजयी घोषित हुए।

यह हुए विजयी
जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले से यषवंत भंडारी, धार से दर्षन कटारिया एवं षिवशंकर पाटीदार, मंडीद्वीप-रायसेन से नरेन्द्रकुमार सोनी, चेतन्यकुमार जैन एवं मुकेष मित्तल, रतलाम से उमेष झालानी एवं गोविन्द मालपानी, खरगोन से मनजीतसिंह चावला, एनके गांधी एवं मन्नालाल जायसवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की।

देर रात तक चलती रहीं मतगणना
अभिनंदन पेनल के चुनाव संचालक देवेन्द्र जैन ने बताया कि 12 मार्च को मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से आरंभ हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली। जिसमें पूरे मप्र के उद्योगपति प्रतिनिधियों ने सीधे एवं डाक मत पत्रों के माध्यम से 606 मतदाताओं ने मतदान किया। शाम 4 बजे से निर्वाचन अधिकारी देष के प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष विट्ठलदास के निर्देषन में मतगणना शुरू हुई, जो तीन वर्गों में हुई। अभिनंदन पेनल के सभी उम्मीद्वारांे ने मतदान के पहले दौर से ही अपनी बढ़त बनाए रखी गई तथा मतगणना पूरी होने पर सभी सदस्यों ने दो तिहाई से अधिक मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी द्वारा मतगणना पूर्ण होने पर निर्वाचित उम्मीद्वारों की विधिवत् रूप से घोषणा की गई तथा विजय उम्मीद्वारों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। अभिनंदन पैनल की ऐतिहासिक जीत मे लद्यु उद्योग संघ के महासचिव विपिनकुमार जैन भोपाल एवं पूर्व अध्यक्ष अरूण जैन जबलपुर की सराहनीय सहयोग रहा।

अंतरवेलिया आश्रम पर तीन दिवसीय विष्व कल्याण शांति महायज्ञ एवं वार्षिकोत्सव 17 से 19 मार्च तक

झाबुआ। शहर के समीपस्थ अंतरवेलिया स्थित महर्षि स्वामी दयानंद निराश्रित बाल आश्रम पर तीन दिवसीय विष्व कल्याण शांति महायज्ञ एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन 17 से 19 मार्च तक होगा। इस दौरान आश्रम में प्रतिदिन यज्ञ, प्रवचन, भजन के साथ अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए पं. राजगुरू शर्मा वनवासी विकास विद्या समिति के अध्यक्ष पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक एवं सचिव सत्यार्थ शास्त्री ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विष्व कल्याण शांति महायज्ञ एव ंआर्य समाज अंतरवेलिया का वार्षिकोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इसका उद्देष्य आर्यों में नव चेतना जागरण एवं वेदों की विचारधारा का विस्तार, आर्य समाज को व्यापक और सुदढ़ बनाने की भावना से किया जा रहा है।

देशभर के विद्वान संपन्न करवाएंगे यज्ञ, प्रवचन एवं भजन
तीन दिवसीय यज्ञ, प्रवचन एवं भजन में देषभर के प्रसिद्ध विद्वान प्रवक्ताओं में स्वामी सांख्यायनंदजी सरस्वती दिल्ली, पं. काषीरामजी आर्य भजनोपदेषक कानड़ जिला आगर मप्र, आचार्य विष्वामित्रजी योगाचार्य पतंजलि हरिद्वार, पं. ईष्वरचन्द्र शास्त्री, भजनोपदेषक पतंजलि हरिद्वार, विनोद आचार्य शात्री सभा प्रचारक, पं. दिलीप आर्य सभा प्रचारक आदि अपनी सेवाएं देंगे। यह आयोजन आर्य समाज अंतरवेलिया एवं मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल, स्व. पं. राजगुरू शर्मा वनवासी विद्या विकास समिति अंतरवेलिया तथा श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

तीन दिवसीय उत्सव में यह होगा
समिति अध्यक्ष आयेन्द्र वैदिक ने बताया कि 17 मार्च, रविवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ, प्रवचन, भजन, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक भक्ति सत्संग, भजन-प्रवचन, दोपहर में कलष यात्रा अंतरवेलिया आश्रम से पूरे ग्राम में निकाली जाएगी। 18 मार्च, सोमवार को सुबह 8.30 से 12 बजे यज्ञ, प्रवचन, भजन, दोपहर 2 से 5 बजे तक भक्ति सत्संग, भजन-प्रवचन, रात्रि 8 से रात्रि 11 बजे तक भक्ति सत्संग, भजन प्रवचन एवं भजन मंडलियों द्वारा भजन जागरण एवं अंतिम दिन 19 मार्च, मंगलवार को प्रातः 8.30 से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ, प्रवचन, भजन के बाद विषेष कार्यक्रम में दोपहर 12 से 2 बजे तक अतिथियों एवं दानदाताओं का सम्मान बाद अमर शहीद वीरांगना सुश्री वंदना वैदिक के द्वितीय बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि एवं स्व. हेमेन्द्र नागर की सातवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर 2 बजे से भोजन (प्रसादी) का आयोजन आश्रम परिसर में होगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक श्री वैद्य़ धर्मवीर शास्त्री एवं आचार्य विष्वामित्रजी योगाचार्यों द्वारा योगासन, व्यायाम, प्राणायाम के माध्यम से सर्व रोग निदान कार्यक्रम एवं प्रति रात्रि भजन मंडलियों द्वारा रात्रि भजन एवं जागरण भी किया जाएगा।

हनुमान टेकरी सेवा समिति का पुर्नगठन कर फाग उत्सव मनाया, अध्यक्ष अरूण भावसार एवं सचिव दिनेष चैहान मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान में गत 10 मार्च, रविवार को शाम 7 बजे हनुमान टेकरी पर बैठक रखी गई। जिसमें सर्व सम्मित से नवीन कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष अरूण भावसार एवं सचिव दिनेष चैहान को मनोनीत किया गया। यह जानकारी देते हएु समिति के मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र नीमा एवं मोहित पुरोहित ने बताया कि इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अषोक चैहान, सुभाष गिदवाणी, राकेष झरबड़े, मुकेष नीमा, कोषाध्यक्ष पल्लूसिंह चैहान, सह-कोषाध्यक्ष पवेन्द्रसिंह चैहान, महेन्द्र गेहलोत, महासचिव ललित त्रिवेदर, विवेक दुबे, सह-सचिव प्रदीप सोनी, तरूण बैरागी, राजीव शुक्ला, बृजकिषोरसिंह सिकरवार, तखतसिंह नायक, श्याम सुंदर शर्मा को बनाया गया। समिति के मुख्य संरक्षक के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, डाॅ. विक्रांत भूरिया, जीएस डामोर, बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, मनोज भाटी, लाखन सोलंकी को सम्मिलित किया गया। समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमअदीपसिंह पंवार, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, अषोक शर्मा, अजय रामावत, दिलीप चंदेल, डाॅ. आईएस तोमर को मुख्य परामर्षदाता नियुक्त किया गया।

फाग उत्सव मनाया गया
उक्त कार्यकारिणी के गठन पश्चात् समिति की महिला कार्यकारिणी द्वारा हनुमान टेकरी पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती नीता भावसार, सुश्री रूक्मणी वर्मा, सुश्री किर्ती देवल, पुष्पा नीमा, लक्ष्मी झरबड़े, शीतल चैहान, सुश्री मंगला राठौर, डाॅ. चारूलता दवे, चंचला सोनी, देवकन्या सोनगरा, आरती चैहान, सीमा चैहान, माया बैरागी, लेखा बैरागी, सुश्री लता दवे, मंजु शर्मा, रंजना चंद्रावत, प्रीती दुबे, लाली सोनी आदि ने भजन-किर्तन कर रंग-गुलाल के साथ फाग उत्सह मनाया। अंत में आभार विवेक दुबे ने माना।

बिहार : मात्र 25 साल में लालू नगर मुसहरी जर्जर हालत में

$
0
0
  • एक नहीं तीन बार अधूरा शौचालय निर्माण हुआ , खुले में शौचक्रिया करने को मजबूर हैं महादलित मुसहर समुदाय के लोग


राजीव गांधी आवास योजना की शुरूआत 2 जून 2011 को हुई। इसी के तहत लालू नगर मुसहरी में मकान बना दें। उनका कहना है कि घर में आग लगने से जमीन का पर्चा नष्ट हो गयी है। इसके आलोक में पटना सदर के अंचल कार्यालय से जमीन का पर्चा बनवा दें। ताकि राजीव गांधी आवास योजना से मकान बनवा देने में सहुलियत हो। इस ओर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों से आग्रह किया गया है।

corruption-in-house-scheems-bihar
पटना,15 मार्च। राजधानी पटना में विभिन्न जगहों पर है मुसहरी। उनमें एक है लालू नगर मुसहरी, बालूपर। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सुधि ली थी। उन्होंने अव्वल जमीन का पर्चा देकर निर्गत किए। इसके बाद झोपड़ी में रहने वाले मुसहरों को पक्का मकान बनवा दिए। उस समय कुल 16 परिवार के लोग रहते थे। तो प्रत्येक के नाम से 16 घर बनावा दिए। एक महिला और एक पुरूष के लिए दो शौचालय भी बनवा दिए। यह कार्य 1992 से 1994 के बीच में हुआ। समय जाते ही 16 घर बनाने वाले ठेकेदारों की पौल खुलने लगी। ठेकेदारों द्वारा निर्मित घर की छत से बरसात के दिनों में पानी टपकना शुरू हो गया। इसका नतीजा निकला कि छत से प्लास्टर टूटकर जमीन पर गिरना शुरू हो गया। छत के छड़ दिख रहा है। कुछ घरों की छत में सुराख भी हो गयी है। यह सब हादसे वाले हाल हो गया है। घर निर्माण 1994 में और जर्जर घर 2019 में गाथा बयान करती है लालू नगर मुसहरी का घर। पूरे 25 साल हो गया है।

बताते चले कि सरकार और न ही महादलितों के द्वारा निर्मित 16 घरों का रखरखाव नहीं किया गया। इसका नतीजा सामने है। जर्जर हो गया है घर। छत से मलवा रूपी प्लास्टर गिरने से महादलित डर के मारे कांपकर रहते हैं। भगवान भरोसे सोते और रहते हैं। महादलित कहते हैं कि मलवा गिरने से अनेक लोग घायल हुए हैं। किसी की मौत नहीं हुई है। कहते हैं कि यहां पर तीन बार शौचालय बनाया गया है। पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत के कार्यकाल में दो बार शौचालय बनाया गया। धर्मेन्द्र कुमार कहते हैं कि घर निर्माण के समय एक महिला और एक पुरूष के लिए शौचालय बना था। उसे तोड़कर उसी स्थल पर प्रत्येक घर के लिए 16 शौचालय और एक स्नान घर बनाया गया। जो ठेकेदार अधूरा ही बनाकर नौ दो ग्यारह हो गया। उन्होंने कहा कि पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत की मुखिया शषि देवी के कार्यकाल में अधूरा शौचालय बना। 

बताते चले कि पांच पंचायतों को भंगकर उत्तरी मैनपुरा, पूर्वी मैनपुरा, पश्चिमी मैनपुरा, पूर्वी दीघा और पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत को पटना नगर निगम में शामिल किया गया। इसके बाद पटना नगर निगम ने राजधानी नूतन अंचल सृजन किया। यहां पर वार्ड नम्बर-22 ए, वार्ड 22 बी और वार्ड 22 सी बनाया। वार्ड नम्बर-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार हैं। वार्ड पार्षैद के सहयोग से शौचालय बन रहा है। गड्ढा खोंदकर 6 माह से फरार है। ऐसा लग रहा है कि महादलितों के नसीब में शौचालय नहीं है। वहीं ठेकेदारों के लिए मुसहरी चरागाह बन गया है। राशि हड़पकर चले जाते हैं।

महादलित समुदाय का कहना है कि राजीव गांधी आवास योजना की शुरूआत 2 जून 2011 को हुई। इसी के तहत लालू नगर मुसहरी में मकान बना दें। उनका कहना है कि घर में आग लगने से जमीन का पर्चा नष्ट हो गयी है। इसके आलोक में पटना सदर के अंचल कार्यालय से जमीन का पर्चा बनवा दें। ताकि राजीव गांधी आवास योजना से मकान बनवा देने में सहुलियत हो। इस ओर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों से आग्रह किया गया है। घर निर्माण के 25 साल हो गया है। महादलित रजत जयंती की खुशी मनाने के बदले गम मना रहे हैं। आपसे आग्रह है कि रजत जयंती के अवसर पर आवास योजना का उपहार महादलितों को दें दे। 

बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

$
0
0
heavy-explosive-recovered-in-bengal
कोलकाता, 14 मार्च,पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांकुरा जिले के एक गांव में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने जिले के सलटोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव में बुधवार रात में छापेमारी की। वहां से 2,650 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, 6,650 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 52,500 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर आदि जब्त किए गए। इस सिलसिले में दो वाहन भी जब्त किए गए हैं।

बृहन्मुंबई ढांचे को नष्ट करने के संबंध में करेगा फैसला

$
0
0
bmc-will-take-dissision
मुंबई, 15 मार्च, दक्षिणी मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार की शाम एक पैदल पार पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने की घटना के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) प्रमुख ढांचे को लेकर आगे की कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेने के लिए आज एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि महानगरपालिका आयुक्त अजोय मेहता शुक्रवार को सड़क एवं पुल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और पूरे पुल को नष्ट करने के संबंध में फैसला करेंगे। बीएमसी ने पुल के हिस्से के ढहने की घटना के बाद सुरक्षा इंतजाम के लिए शुक्रवार सुबह व्यस्त डीएन सड़क को बंद रखा। एक अन्य महानगरपालिका अधिकारी ने कहा, ‘‘डीएन सड़क को एहतियातन बंद कर दिया गया है। बीएमसी आयुक्त मेहता ने इसे पुन: खोलने के संबंध में निर्णय लेने के लिए बैठक बुलाई है।’’  उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के मलाड में बारिश में सावित्री पुल के बह जाने के बाद अगस्त 2016 में लेखा परीक्षा के दौरान इस पैदल पार पुल की जांच की गई थी और इसे सुरक्षित पाया गया था।  अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस पुल का हिस्सा बृहस्पतिवार को ढहा, उसे सीटूबी चिह्नित किया गया था। इसका अर्थ यह हुआ कि इसके लिए थोड़ी-बहुत मरम्मत की आवश्यकता थी। मरम्मत के लिए निविदाएं जारी की गई थीं लेकिन उन्हें रोक दिया गया। हम जांच करेंगे कि निविदा को बीएमसी स्थायी समिति ने रोका था या सड़क एवं पुल विभाग ने ऐसा किया था।’’ 

मोदी सरकार ने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा धूमिल की, सत्ता से बाहर करे जनता : कांग्रेस

$
0
0
congress-said-remove-modi-governemtn
नयी दिल्ली, 15 मार्च, दुनिया के कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों द्वारा भारत के आर्थिक विकास से जुड़े आंकड़ों में ‘‘राजनीतिक हस्तक्षेप'’ पर चिंता जताए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की वैश्विक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता को इसे सत्ता से बाहर करना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा एवं विश्वसनीयता को किसी ने भी मोदी सरकार से ज्यादा आघात नहीं पहुंचाया। 108 अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री एवं समाज शास्त्री चिंतित हैं और आपको भी चिंतित होना चाहिए।'  उन्होंने कहा, 'उस पार्टी को सत्ता से बाहर करिये जो आंकड़ों में छेड़छाड़ करके अपनी व्यापक विफलताओं को छिपाती है।'  खबरों के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों और समाज शास्त्रियों ने आर्थिक आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर चिंता जतायी है। कुल 108 विशेषज्ञों ने एक संयुक्त बयान में सांख्यिकी संगठनों की ‘संस्थागत स्वतंत्रता’ बहाल करने का आह्वान किया है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में संशोधन करने तथा एनएसएसओ द्वारा रोजगार के आंकड़ों को रोक कर रखे जाने के मामले में पैदा हुये विवाद के मद्देनजर यह बयान आया है।

न्यूजीलैंड की मस्जिदों में गोलीबारी, कई लोगों की मौत

$
0
0
firing-in-new-zealand-mosque
क्राइस्टचर्च, 15 मार्च, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में शुक्रवार को कम से कम एक बंदूकधारी के हमले में कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को ‘‘न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक’’ बताया। मस्जिदों में दोपहर को जब हमला हुआ, उस समय लोगों की भीड़ वहां जुम्मे की नमाज के लिए एकत्र थी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य वहां पहुंच रहे थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है जो अब भी ‘‘सक्रिय’’ है। शहर की घेरेबंदी कर दी गई है जिसके चलते कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता।  पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा, ‘‘स्थिति लगातार बदल रही है और हम तथ्यों की पुष्टि के लिए काम कर रहे हैं। हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि कई लोगों की मौत हुई है।’’  उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति हिरासत में है लेकिन अन्य हमलावरों के गोलीबारी में शामिल होने की आशंका है। 

बुश ने कहा, ‘‘पुलिस हालात को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन जोखिम अधिक है।’’  अर्डर्न ने कहा कि वह मृतकों की संख्या की पुष्टि करने में सक्षम नहीं हैं। स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है।’’  अर्डर्न ने कहा, ‘‘यहां स्पष्ट रूप से जो हुआ, वह हिंसा की असाधारण करतूत है।’’  मध्य क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद अल नूर में जब हमला हुआ, तब नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। उपनगर लिनवुड स्थित एक अन्य मस्जिद में हमला हुआ। मस्जिद में मौजूद एक फलस्तीनी व्यक्ति ने बताया कि उसने एक व्यक्ति के सिर में गोली लगती देखी। उसने कहा, ‘‘मुझे लगातार तीन गोलियों की आवाज सुनाई दी और मुश्किल से 10 सेकंड बाद ही फिर से ऐसा हुआ। हमलावर के पास संभवत: स्वचालित हथियार होगा क्योंकि कोई इतनी जल्दी ट्रिगर नहीं दबा सकता।’’  हमले के समय डीन अवे मजिस्द में नमाज पढ़ रहे एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने बाहर अपनी पत्नी का शव फुटपाथ पर पड़ा देखा।, ‘‘लोग भाग रहे थे। कुछ लोग खून से सने थे।’’  एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसने बच्चों पर गोलियां चलती देखीं। ‘‘मेरे चारों ओर शव थे।’’ 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ को बताया कि उसने गोलीबारी सुनी और चार लोग जमीन पर पड़े थे और ‘‘हर तरफ खून’’ था। अपुष्ट खबरों के अनुसार, हमलावर ने सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहने हुए थे। पुलिस आयुक्त बुश ने बताया कि गोलीबारी के कारण शहर के सभी स्कूलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस मध्य क्राइस्टचर्च में मौजूद लोगों से सड़कों से दूर रहने की अपील करती है।’’  स्थानीय कार्यालयों और केंद्रीय पुस्तकालय समेत शहर की इमारतों में भी किसी के अंदर जाने या वहां से बाहर आने पर रोक लगा दी गई है। नगर परिषद ने पास में आयोजित जलवायु परिवर्तन रैली में शामिल होने आए अपने बच्चों की तलाश कर रहे अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर चालू किया है। मृतकों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के प्रवक्ता ने बताया कि कोई खिलाड़ी हताहत नहीं हुआ है।  उन्होंने एएफपी से कहा, ‘‘वे सुरक्षित हैं, लेकिन वे सदमे में हैं। हमने टीम से होटल में रहने को कहा है।’’  उन्होंने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था और जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी। प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट प्राधिकारियों के संपर्क में है और विचार विमर्श के बाद आगे फैसला किया जाएगा।

नशीली दवा खिलाकर किशोरी से सामूहिक बलात्कार

$
0
0
minor-girl-gang-rped
बांदा (उप्र), 15 मार्च,पड़ोस के महोबा जिले में एक किशोरी को नशीली दवा खिलाकर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है । अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बांदा जिला मुख्यालय में एक मोहल्ले की सत्रह वर्षीय किशोरी का घर वालों से किसी बात पर झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गयी और बुधवार को महोबा पहुंच गयी । कुमार ने किशोरी के हवाले से बताया कि महोबा बस स्टैण्ड पर उसे एक युवक मिला और बहला फुसला कर निकट ही एक मकान में ले गया । वहां युवक ने किशोरी को नशीली दवा खिलायी और उसके बाद युवक और उसके साथी ने किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया । उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया । कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । किशोरी के चिकित्सीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हुई है ।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच रद्द

$
0
0
new-zealand-bangladesh-match-dismiss
क्राइस्टचर्च, 15 मार्च, क्राइस्टचर्च में मौजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच यहां मस्जिदों में गोलीबारी के मद्देनजर रद्द कर दिया गया। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है। जब हमला हुआ, उस समय बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी। टीम के सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर प्राधिकारियों ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हेगले ओवल में शनिवार से शुरू होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया है। ‘क्रिकइंफो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जब हमला हुआ, तब टीम जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिद जा रही थी। टीम सुरक्षित बच कर निकटवर्ती हेगले ओवल पहुंची। टीम को एक होटल में रखा गया है। होटल में किसी के अंदर जाने या किसी के होटल से बाहर जाने पर प्रतिबंध है।’’  ओपनर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह ‘‘डरावना अनुभव’’ था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम गोलीबारी से बच गई। यह डरावना अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।’’  न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को ‘‘न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक’’ बताया। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है।’’  अर्डर्न ने कहा, ‘‘यहां स्पष्ट रूप से जो हुआ, वह हिंसा की असाधारण करतूत है।’’

बिहार में पांच करोड़ से अधिक कीमत की विदेशी सिगरेट बरामद

$
0
0
over-five-crore-foreign-cigarettes-recovered-in-bihar
मुजफ्फरपुर, 15 मार्च, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुजफ्फरपुर की क्षेत्रीय टीम ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहयोग से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का विदेशी सिगरेट बरामद किया है। डीआरआई के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी के सहयोग से कल देर शाम बोचहा थाना क्षेत्र से एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद किया गया। एसएसबी के जवानों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की और चालक की निशानदेही पर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक और ट्रक को पकड़ा गया जिसपर विदेशी सिगरेट लदा था। सूत्रों ने बताया कि बरामद विदेशी सिगरेट की कीमत करीब सवा पांच करोड़ रुपये है जिसे गुवाहाटी से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बोइंग 737 मैक्स विमान का निर्माण रहेगा जारी, आपूर्ति रुकी

$
0
0
boeing-737-max-will-continue-to-manufacture-aircraft-supply-stops
वाशिंगटन, 15 मार्च, अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि कंपनी 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर फिलहाल लगी रोक के बावजूद इसका निर्माण जारी रखेगी लेकिन नये विमानों की आपूर्ति फिलहाल नहीं की जाएगी।  बोइंग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर लगी अस्थायी रोक के कारण इसकी आपूर्ति रोक दी है लेकिन हम इसका निर्माण जारी रखेंगे। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में हुई विमान दुर्घटना के पांच महीनों के भीतर ही बोइंग 737 मैक्स का एक और विमान रविवार को इथोपिया में हादसे का शिकार हो गया जिसके बाद अमेरिका के नियामक फेडरल विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने बुधवार को बोइंग को इसके परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था।  दोनों विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इन दोनों हादसों में कुल 346 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी।

रूस ने किया मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण

$
0
0
russia-successful-launch-of-manned-spacecraft
मॉस्को 15 मार्च, रूस के सोयुज एमएस-12 अंतरिक्ष यान ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ गुरुवार रात अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी और निर्धारित कक्षा में पहुंच गया। रूस की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉस्मोस ने बताया कि सोयुज-एफजी रॉकेट ने कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से स्थानीय समयानुसार रात 10:14 बजे उड़ान भरी। इसके नौ मिनट बाद अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण यान के तीसरे चरण से अलग हो गया और उसने रूसी मिशन नियंत्रण केंद्र के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आईएसएस के लिए अपनी उड़ान जारी रखी।  सोयुज एमएस-12 में रॉसकॉस्मोस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओवशिनिन, नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और क्रिस्टीना कोच सवार हैं। यह यान शुक्रवार को मॉस्को के समयानुसार तड़के 04:01 बजे आईएसएस पहुंच गया। ये अंतरिक्ष यात्री 6.5 महीने आईएसएस में ही रहने वाले हैं।

बहुराष्ट्रीय अभियान में बोको हराम के 55 आतंकवादी ढेर

$
0
0
55-militant-bulk-of-boko-haram-in-multinational-practice
अबुजा 15 मार्च, नाइजीरिया, चाड, कैमरून, बेनिन और नाइजर के सुरक्षा बलों के दो दिन के संयुक्त अभियान में बोको हराम के 55 आतंकवादी मारे गये।  नाइजीरियाई सेना के अधिकारी एवं बहुराष्ट्रीय बलों के लिए मुख्य प्रवक्ता टिमोथी एंटिघा ने गुरुवार को बताया कि बहुराष्ट्रीय संयुक्त कार्य बल ने लेक चाड बेसिन में दो दिन तक अभियान चलाया जिसमें 55 आतंकवादी मारे गये। इस दौरान लेक चाड बेसिन में उच्च क्षमता के गोला बारूद भी बरामद किये।  श्री एंटिघा ने बताया कि यह अभियान लेक चाड में आतंकवादियों के प्रमुख ठिकाने तुंबुन रेगो में चलाया गया। तुंबुन रेगो लेक चाड में एक प्रमुख द्वीप है जो बोको हराम के वरिष्ठ कमांडरों का अड्डा माना जाता है। तुंबुन रेगो में 33 बोको हराम आतंकवादियों के शव बरामद किये गये जबकि नाइजीरियाई सीमा से सटे बोको हराम के एक अन्य अड्डे अरेगे में एक अलग अभियान में 22 आतंकवादी मारे गये।

इराक में हवाई हमले में नौ आईएस आतंकवादी ढ़ेर

$
0
0
nine-is-terrorists-killed-in-air-raids-in-iraq
बगदाद 15 मार्च, इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में इराकी वायु सेना तथा अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नौ आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। इराक संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के एक बयान के अनुसार खुफिया रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए इराकी और गठबंधन वायु सेना ने प्रांतीय राजधानी किरकुक के दक्षिण में बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर दक्षिण में वाडी अबू ख़नाज़िर क्षेत्र में आईएस के एक ठिकाने पर बमबारी की। बयान में कहा गया कि इराकी बलों ने नष्ट किए गए ठिकाने की तलाशी ली जहां आतंकवादियों के नौ शव मिले और विस्फोटकों से जुड़े 20 सेलफोन भी पाए गये।  इराक में 2017 के अंत में इराक़ी सुरक्षा बलों के पूरे देश में चरमपंथी आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह से हरा देने के बाद के सुरक्षा की स्थिति में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है।

न्यूजीलैंड में मस्जिद में गोलीबारी, 27 मरे, तीन संदिग्ध गिरफ्तार

$
0
0
arrested-in-mosque-in-new-zealand-27-killed-three-suspects-arrested
वेलिंगटन 15 मार्च, न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। गोलीबारी से ठीक पहले नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में प्रवेश कर रहे बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गये। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंदा आर्डर्न ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आज के दिन को सबसे काले दिनों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “यह साफ है कि यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है। आज जो यहां हुआ, वह जघन्य हिंसक घटना है। मेरी संवेदनाएं और मुझे विश्वास है कि पूरे न्यूजीलैंडवासियों की संवेदनाएं हताहतों और उनके परिजनों के साथ हैं।” इस बीच क्राइस्टचर्च की मेयर लियाने डैलजील ने कहा कि वह गोलीबारी की घटना से इतनी दुखी हैं कि शब्दों में बयां नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी क्राइस्टचर्च में ऐसी किसी घटना की उम्मीद नहीं की थी। मैंने कभी भी न्यूजीलैंड में ऐसी घटना की कल्पना नहीं की।” स्थानीय मीडिया ने बताया कि बंदूकधारियों में से एक ने मध्य क्राइस्टचर्च के हेगले पार्क स्थित मस्जिद अल नूर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जहां बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य पहुंचने ही वाले थे। हमले में क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्य को चोट नहीं पहुंची है। सभी सदस्य सुरक्षित हैं। हमले के कारण न्यूजीलैंड और बंगलादेश के बीच शनिवार को शुरू होने वाला तीसरे टेस्ट मैच रद्द हो गया है। हमले के बाद बंगलादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा, “पूरी टीम हमले में सुरक्षित बच गयी है। डरावना अनुभव, कृपया हमारे लिए दुआ करें।” अल नूर मस्जिद मध्य क्राइस्टचर्च में डीन एवेन्यू से लगी हुई है। दूसरा हमला क्राइस्टचर्च के उपनगरीय इलाके की एक मस्जिद में हुआ। पुलिस ने इन हमलों के मामले में कम से कम तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।  इससे पहले न्यूजीलैंड हेराल्ड ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि कम से कम दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। एक अन्य चश्मदीद इदरीस खैरूद्दीन ने बताया कि उसे गोलियों की आवाज सुनकर पहले लगा कि कहीं निर्माण कार्य चल रहा है या ऐसा ही कुछ लेकिन कुछ ही देर में लोग इधर-उधर भागते और चीख-पुकार मचाते नजर आये। हमले के समय मस्जिद में लगभग 200 लोग मौजूद थे। पुलिस आयुक्त माइक बुश ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी क्षमता के साथ हालात सामान्य करने का प्रयास कर रही है लेकिन स्थिति अब भी बहुत खतरनाक बनी हुई है। मृतकाें की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने मध्य क्राइस्टचर्च इलाके के सभी लोगों को अगली नोटिस तक अपने घरों में रहने के निर्देश दिये हैं। क्राइस्टचर्च के स्कूलों को भी अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

गोलीबारी में बाल-बाल बची बंगलादेशी क्रिकेट टीम

$
0
0
firing-bangladesh-cricket-team-safe-in-firing
वेलिंगटन, 15 मार्च, न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार सुबह गोलीबारी में बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य बाल-बाल बच गये। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।  स्थानीय मीडिया के अनुसार बंगलादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने वाली थी तभी उसमें हमला हो गया। इस हादसे के बाद बंगलादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा “पूरी टीम हमले में सुरक्षित बच गयी है। डरावना अनुभव, कृपया हमारे लिए दुआ करें।”  न्यूजीलैंड के कैंटरबरी पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “डीन्स एवेन्यू क्राइस्टचर्च में एक गंभीर घटना घटी है। कृपया उस स्थान पर जाने से बचें। आगे की सूचना आप तक पहुंचायी जाएगी।”  क्रिकइंफो के मुताबिक घटना के बाद बंगलादेश की टीम हेगले ओवल में ड्रेसिंग रुम में बंद है। इस हादसे के बाद न्यूजीलैंड और बंगलादेश के बीच शनिवार से शुरू होने वाला तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के आसार है। 

चारा घोटाला में न्यायालय ने लालू की जमानत याचिका पर सीबीआई से मांगा जवाब

$
0
0
court-ask-answer-to-cbi-on-lalu-bail
नयी दिल्ली, 15 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने करोड़ों रूपए के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जवाब मांगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीआई को लालू यादव की याचिका पर दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। लालू यादव ने इन मामलों में उन्हें जमानत देने से इंकार करने के झारखण्ड उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है। चारा घोटाला अविभाजित बिहार के पशुपालन विभाग में खजाने से 1990 के प्रारंभ में फर्जी तरीके से नौ सौ करोड़ रूपए की रकम निकालने से संबंधित है। लालू प्रसाद यादव उस दौर में बिहार के मुख्यमंत्री थे। राजद सुप्रीमो इन तीन मामलों में दिसंबर, 2017 से रांची की बिरसा मुण्डा केन्द्रीय जेल में बंद हैं। लालू यादव ने अपनी बढ़ती उम्र और गिरते स्वास्थ का हवाला देते हुये झारखण्ड उच्च न्यायलाय से जमानत का अनुरोध किया था।  राजद सुप्रीमो मधुमेह, रक्तचाप और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें इनमें से एक मामले में पहले जमानत मिल गयी थी। लालू यादव देवघर, दुमका और चाईबासा के दो कोषागार से फर्जी तरीके से धन निकालने के जुर्म में दोषी ठहराये गये हैं। चाईबासा कोषागार से संबंधित दो में से एक मामले में उन्हें जमानत मिल गयी थी।  इस समय उन पर दोरांदा कोषागार से संबंधित मामले में मुकदमा चल रहा है।

वीवीपीएटी की 50 फीसदी पर्चियां गिनने की मांग

$
0
0
अपील पर आयोग से न्यायालय ने मांगी प्रतिक्रिया
dimand-50-percent-vvpat-counting
नयी दिल्ली, 15 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की उस अपील पर निर्वाचन आयोग से प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा होने से पहले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम के वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की 50 फीसदी पर्चियों की गिनती करने की मांग की है।  भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली एक पीठ ने विपक्षी नेताओं की अपील पर सुनवाई 25 मार्च को नियत की और निर्वाचन आयोग से अदालत की सहायता करने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने को कहा। पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी हैं। लोकसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा होने से पहले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम के वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की 50 फीसदी पर्चियों की गिनती करने की मांग कई विपक्षी नेताओं ने की है। इनमें आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले विज्ञापन हटाने की मांग

$
0
0
चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
congress-appeal-ec-remove-pm-picture-poster
नयी दिल्ली, 15 मार्च, कांग्रेस ने हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोप पंपों पर लगे प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले विज्ञापनों के मुद्दे पर शुक्रवार को चुनाव आयोग का रुख किया और कहा कि हर जगह से ऐसे विज्ञापनों को हटा दिया जाना चाहिए। चुनाव आयोग में पार्टी का पक्ष रखने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ने 10 मार्च को एक प्रतिवदेन चुनाव आयोग को दिया था जिसमें कहा गया था कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले विज्ञापन हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोप पंपों पर लगा रही है।’’  उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क के नाम पर सरकार ने हजारों करोड़ रुपये लिए और उसी से वह ये विज्ञापन लगवा रही थी। सिंह ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा कि उस प्रतिवेदन का संज्ञान लेते हुए हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले के विज्ञापनों को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि आज रात तक हम रिपोर्ट लेंगे कि क्या कहीं विज्ञापन मौजूद हैं।’’  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ हमने यह भी कहा था कि सरकार के मंत्री कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे कुछ नेताओं के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। इस बारे में हमने आयोग को अवगत कराया था। आयोग ने इस पर भी कहा कि वीडियो मंगाया गया है। हमारी मांग है कि ऐसे बयान देने वालों को तत्काल नोटिस देकर कार्रवाई की जाए।’’  चुनाव प्रचार में सेना के जवानों के पराक्रम का इस्तेमाल किए जाने संबंधी सवाल पर सिंह ने कहा ‘‘इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने निर्देश जारी कर रखा है और आशा है कि जवानों के पराक्रम का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’’  उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हमने यह भी कहा कि प्रजातंत्र में सबको बराबर का अवसर मिलना चाहिए।  वीवीपैट से जुड़े एक सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति को भी चुनाव पर संदेह होता है तो चुनाव आयोग का यह कर्तव्य बनता है कि वह संदेह दूर करे। जनता को यह विश्वास होना चाहिए कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो रहा है।’’ 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images