Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मसूद अजहर मामले में भारत को मिला वैश्विक समर्थन : सुषमा

$
0
0
global-support-to-india-in-masood-azhar-case-sushma
नयी दिल्ली, 15 मार्च, भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसे पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंधित कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का अभूतपूर्व समर्थन मिला है और इससे पता चलता है कि इस बारे में भारत की कूटनीति विफल नहीं रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर कहा कि हमने मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का अभूतपूर्व समर्थन हासिल किया है।  श्रीमती स्वराज का बयान फ्रांस द्वारा मसूद अजहर की सभी संपत्तियों को जब्त करनेे की घोषणा किये जाने के बाद आया है। फ्रांस ने यह भी कहा है कि वह यूरोप के अन्य देशों से भी मसूद अजहर को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों, संगठनों या समूहों की सूची में जोड़ने का आग्रह करेगा। विदेश मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत की कूटनीतिक विफलता के आरोपों पर कहा कि ऐसे आरोप लगाने वाले नेता तथ्यों की पड़ताल करें तो पाएंगे कि भारत 2009 में अकेला खड़ा था लेकिन आज 2019 में भारत को दुनियाभर का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि 2019 में मसूद अज़हर को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव अमेरिका, फ्रांस आैर ब्रिटेन ने पेश किया था जिसे सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों में से 14 का समर्थन हासिल हुआ। ऑस्ट्रिया, बंगलादेश, इटली और जापान प्रस्ताव के सहप्रायोजक बने। उन्होंने कहा कि मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति के दायरे में लाने के लिए चार बार प्रस्ताव लाया गया। वर्ष 2009 में भारत अकेला प्रस्तावक था। 2016 में भारत के प्रस्ताव के सहप्रायोजक अमेरिका, फ्रांस एवं ब्रिटेन बने जबकि 2017 में अमेरिका, ब्रिटेन एवं फ्रांस ने प्रस्ताव पेश किया था।

ओडिशा में चिटफंड घोटाला के अपराधी नहीं बख्शे जायेंगे : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-slams-naveen-for-looting-chit-fund
बरगढ़,15 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आेडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जनता की गाढ़ी कमाई की लूट का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो राज्य में चिटफंड और खनन घोटाला के अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा। श्री गांधी ने शुक्रवार को यहां सारासरा मैदान पर आयोजित ‘परिवर्तन संकल्प समावेश’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि श्री पटनायक ने खनन घोटाले में 50 हजार करोड़ और चिटफंड घोटाला के जरिए पांच हजार करोड़ रूपयों की लूट की है और अपने मित्रों के बीच इसे बांटा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है तो पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा और उनके पैसे लौटाए जायेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने जनता और किसानों से झूठे वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में कोल्ड स्टोरेज और खाद्य प्रसंस्करण यूनिट का निर्माण , स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और धान का प्रति क्विंटल 300 रूपए बोनस दिए जाने का वादा किया था जबकि प्रधानमंत्री ने दो करोड़ रोजगार और किसानों की मदद का वादा किया था , लेकिन इनमें से कोई भी वादे पूरे नहीं किए गये। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बरगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है , लेकिन इसके बाजवूद इन इलाके के किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसा कोई एक दिन नहीं , जब किसानों की आत्महत्या की रिपोर्टें न मिली हो। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने 15 उद्यमी मित्रों के साढ़े तीन लाख करोड़ रूपए माफ कर दिए और नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों को करोड़ों रूपये लेकर विदेश जाने की अनुमति दे दी लेकिन किसानों के फसल के रिण माफ नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने वादों के मुताबिक धान का अधिकतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2500 रूपये देने आैर किसानों का कर्ज माफ किया है तथा छत्तीसगढ़, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश की सत्ता में आने के बाद इन राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गयी है। उन्होंने जनता से कांग्रेस को अपना समर्थन देने की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी राज्य में छत्तीसगढ़ माॅडल को लागू करेगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मार्च

$
0
0
आगामी लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजनों को शत-प्रतिषत मतदान का लक्ष्य -ः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांता राव
भोपाल में हुई राज्य स्तरीय कार्यषाला में झाबुआ जिले से तीन सदस्य हुए सम्मिलित, पिछले विधानसभा चुनाव की जिले में रहीं स्थिति से करवाया अवगत
jhabua news
झाबुआ। दिव्यांगजनों के सुगम मतदान एवं संवदेनीकरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यषाला का आयोजन 14 मार्च, गुरूवार को आरसीवीपी नरोन्हा प्रषसान अकादमी भोपाल में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांता राव के साथ अन्य अतिथियो भारत निर्वाचन आयोग के सचिव आनंदकुमार पाठक, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव सुजीतकुमार मिश्रा एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिीजती अग्रवाल उपस्थित थे। झाबुआ जिले से इस कार्यषाला में नायब तहसीलदार झाबुआ एवं जिला स्तरीय समन्वयक हर्षल बहरानी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं आजाद विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेष राठौर सम्मिलित हुए। कार्यषाला के प्रारंभ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांता राव ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में मप्र में 3 लाख 50 हजार दिव्यांगजनों के लिए क्यूजम्प, वालंटियर एवं वाहन व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने उपस्थितजनों से आव्हान करते हुए कहा कि पिछले चुनाव से ओर अधिक बेहतर कार्य इस लोकसभा चुनाव में सभी को करके दिखाना है। दिव्यांजनों का मतदान प्रतिषत बढ़ाकर 75 प्रतिषत तक कराने का प्रयास किया जाए। पिछले चुनाव प्रक्रिया में छूटे लोगों, विषेषकर दिव्यांगजनों के लिए गैर सरकारी संगठनों ने भी भरपूर सहयोग किया।

एनजीओ एवं सामाजिक संस्थाओं की रहीं भरपूर सहभागिता
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव आनंदकुमार पाठक ने कहा कि मप्र में विधानसभा चुनाव 2018 में सबसे बेहतर कार्य किए गए। आयोग के निर्देष का पालन तीव्र गति से किया गया। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी अधिकतम मतदान करवाने में अपनी सहभागिता दी।
अवर सचिव भारत निर्वाचन आयोग सुजीतकुमार मिश्रा ने संवैधानिक प्रावधान एवं 2016 के अधिनियम की जानकारी दी। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को शामिल कर चुनाव करवाया जाना है। हर मतदान केद्र को पहुंच योग्य बनाया जाएगा, जिससे दिव्यांगजन अपने वोट का इस्तेमाल कर सके। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किए गए कार्यो को आगे बढ़ाने के नए कार्यों को भी किया जाना है, ताकि दिव्यांगजन अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके अलावा कार्यषाला में दिव्यांगजनों के सुगम मतदान की सुविधा विस्तार, आधारभूत कठिनाईयों, सुगम्य एप पर केजी तिवारी संचालक सामाजिक न्याय, संजीव जैन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अनिल मुद्रल, रोहित आदि ने भी उक्त विषय पर व्याख्यान दिए।

बीते विधानसभा चुनाव में मप्र में झाबुआ जिला रहा प्रथम
इस अवसर पर नायब तहसीलदार झाबुआ हर्षल बहरानी ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान के मामले में झाबुआ जिला पूरे मप्र में प्रथम स्थान पर रहा था। जिले का मतदान प्रतिषत बढ़ाने में तत्कालीन कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पूरे जिले प्रषासन के साथ सामाजिक संस्थाओं का भी सराहनीय सहयोग रहा। इस हेतु स्वयं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांता रावजी द्वारा तत्कालीन कलेक्टर श्री सक्सेना को शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। झाबुआ जिले में इस बार भी प्रषासन भगौरिया हाटों में ग्रामीणों को मतदान करने की जानकारी देने के साथ मतदान प्रतिषत बढ़ाने हेतु पूरी तरह से प्रयासरत है।

निःषुल्क वाहन सेवा संचालित की गई
कार्यषाला में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में हमारे ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों, जो चल-फिरने में असहाय है, ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं ले जाने हेतु निःषुल्क वाहन सेवा संचालित की गई थी। जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन अपने मताधिकार का सुगमता से प्रयोग कर सके थे। इस लोकसभा चुनाव में भी आसरा ट्रस्ट द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेकर समस्त मतदाताओं के हस्ताक्षर अभियान संचालित करने के साथ ही मतदाता जागरूकता के स्लोगन संबंधी फलेक्स-होर्डिंग्स आदि का विमोचन कर झाबुआ शहर में लगवाएं गए जाने के अतिरिक्त मतदान शत-प्रतिषत हो सके, इस हेतु समस्त मतदाताओं का संकल्प समारोह जिला प्रषासन के सहयोग आयोजित, करने जैसे कई कार्यक्रम किए जाएंगे। श्री नागर ने यह भी बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी आसरा ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए निःषुल्क वाहन सेवा भी संचालित की जाएगी।

दिव्यांगों के अधिकार के लिए कर रहे कार्य
इस अवसर पर आजद विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेष राठौर ने बताया कि उनकी संस्था दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके कर्तव्य के लिए पिछले कई वर्षों से कार्यरत है। इस अवसर पर उन्होंने आष्वस्त करते हुए कहा कि वह एवं उनकी संस्था दिव्यांगजनों को शत-प्रतिषत मतदान करने हेतु पे्रेरित करेगी एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में भी जागरूक करेगी। कार्यषाला में मप्र के सभी जिलों से दिव्यांगजनों के सुगम मतदान के लिए सभी नियुक्त जिला समन्वयक एवं जिला स्तर पर दिव्यांगजनों के क्षेत्रों में कार्य करने वाली अषासकीय संस्थाआंे के प्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

झाबुआ जिले की शान हाथीपावा पर दूसरा श्रमदान कार्यक्रम 16 मार्च को

jhabua news
झाबुआ। शहर से सटी हाथीपावा की पहाड़ियों पर जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सामाजिक-धार्मिंक संस्थाआंे द्वारा बीते 9 मार्च को श्रमदान कार्यक्रम रखा गया था। सभी द्वारा मिलकर दूसरा श्रमदान कार्यक्रम 16 मार्च को सुबह 7 से 10 बजे तक रखा गया है। यह श्रमदान कार्यक्रम कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गदर्षन में संचालित किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि हाथीपावा पर वर्तमान में पेड-पौधों को ग्रीष्मकाल के चलते समय पर पानी देने एवं उनके संरक्षण की नितांत आवष्यकता है। इस दिषा में कार्य करते हुए यह दूसरा श्रमदान कार्यक्रम हाथीपावा पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देष पर किया गया है। जिसमें जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं भी श्रमदान हेतु आमंत्रित है।

भगोरिया मे आये ग्रामीणो ने झूले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया
साथ ही ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया  समझी
jhabua news
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारो में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। भगोरिया हाट में पारम्परिक परिधान में सज धज कर आये ग्रामीणो ने झुले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया एवं भगोरिया में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी।  जिले में आज कालीदेवी, भगोर, माण्डली एवं बैकल्दा के भगोरिया में आये ग्रामीणो को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर ग्रामीणो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर अपना वोट डाला एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन से देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है।

16 मार्च षनिवार को मेघनगर, रानापुर, झकनावदा एवं बामनिया में लगेगा भगोरिया हाट
16 मार्च षनिवार को मेघनगर, रानापुर, झकनावदा एवं बामनिया में, 17 मार्च रविवार को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड में, 18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट एवं कुन्दनपुर में, 19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी एवं बरवेट में, 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट एवं रजला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

टीकाकरण अभियान में टाप टेन आने पर जिले टीकाकरण अधिकारी को भोपाल में किया गया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले ने प्रदेष में प्रथम 10 जिलो में स्थान पाया है। इस उपलब्धि के लिये भारत सरकार के डिप्टी कमिष्नर टीकाकरण डाॅ. प्रदीप हलदार व विष्व स्थास्थ्य संगठन के रिजनल टीम लीडर डाॅ. सुब्रहाण्य ने डाॅ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में आज दिनांक 15 मार्च 2019 को होटल पलाष भेापाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मीजल्स रूबेला अभियान में षत-प्रतिषत लक्ष्य प्राप्ती के लिये जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों एवं समस्त मैदानी कर्मचारियों महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओ, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा सहयोगिनी, समस्त पर्यवेक्षको स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, बीईओ बीआरसी ,सीडीपीओ, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, कोल्ड चैन हैन्डलर्स, एवीडी, के अथक प्रयासों के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।  साथ ही समस्त अशासकीय संगठन व रोटरी क्लब, भारतीय चिकित्सा संघ, निजी चिकित्सक संगठन, समस्त सामाजिक संगठन, समस्त धार्मिक मतावलंबीयों एवं समस्त मीडिया प्रतिनिधियो के सार्थक प्रयासों में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

उडन दस्ते, रिष्वत देने और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले
दर्ज करने के संबंध मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेंगे-कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि प्रत्येक उडन दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से अपने क्षेत्राधिकार मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप मे कोई पारितोष देता है, या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक भी वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। उडन दस्ते, रिष्वत देने वालो और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिये और ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये गठित किये गये है जो निर्वाचको को डराने और धमकाने मे लिप्त है। सभी नागरिको से एतदद्वारा अनुरोध किया गया है कि वे कोई रिष्वत लेने से परहेज करे और यदि कोई व्यक्ति कोई रिष्वत की पेषकष करता है या उसे रिष्वत और निर्वाचको को डराने/धमकाने के मामलो की जानकारी है तो उन्हे षिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टोल फ्री नंबर 07392-244193 एवं 1950 पर सूचित करे।

फ्लाइंग स्काॅट एवं एसएसटी दल को का दिया गया प्रषिक्षण
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चगोंड ने फ्लाईंग स्काट एवं एसएसटी को व्यय लेखा सबंधी प्रषिक्षण दिया साथ ही सीविजल एप पर आने वाली षिकायतो के निराकरण के संबंध मे प्रषिक्षण दिया। प्रषिक्षण मे बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले मे आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आने पर पैसा बंटने, षराब बंटने, हथियार का उपयोग किये जाने, पेड न्यूज संबंधी षिकायते आमजन अब मोबाइल फोन के जरिये तत्काल निर्वाचन आयोग को कर सकेगे। इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सीविजिल एप बनाया गया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मार्च

$
0
0
जानपुर बावडिय़ा में नो दिनों तक होंगे भव्य धार्मिक आयोजन 
रामलीला,भागवत कथा, महायज्ञ, ध्वजारोहण, प्राण प्रतिष्ठा, विशाल भंडारा 
sehore news
सीहेार। ग्राम जानपुर बावडिय़ा में नो दिनों तक लगातार ज्ञान की गंगा बहेगी। हिन्दू नव वर्ष चेत्री नवरात्रि से भव्य धार्मिक कार्यकमों के तहत रामलीला,भागवत कथा, महायज्ञ, ध्वजारोहण, प्राण प्रतिष्ठा, भजन कीर्तन, सत्संग और  विशाल भंडारे का आयोजन होगा। श्री शिवशक्ति पंचकुंडात्मक यज्ञ, यज्ञाचार्य पंडित रामचरण शास्त्री, यज्ञ उपाचार्य कथा व्यास पंडित वेणी माधव शर्मा सहित अन्य विद्वान ब्राह्मणों संतजनों के सानिध्य में भव्य कार्यक्रम होगा। 

दिन में भागवत,रात में रामलीला 
पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि ग्राम जानपुर बावडिय़ा के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से निर्मित भव्य मंदिर में वेदमंत्र उच्चारित कर शिव परिवार मां दुर्गा और भैरव महाराज की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश चेत्री नवरात्रि के प्रथम दिवस शनिवार 6 अप्रैल को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश घट स्थापना से होगा। कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 12 बजे से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन और रात के समय स्थानीय मंडली के द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। 

महाआरती, विशाल भंडारा 
प्रथम दिवस अग्नि मंथन कर अग्नि स्थापना की जाएगी।  मां दुर्गा पाठ हवन पूजन मूर्तियों के संस्कार जलाधिवास आदि कार्यक्रम 7 अप्रैल को होंगे। 8 अप्रेल  को अन्नाधिवास, 9 अप्रैल को फलाधिवास,  पुष्पाधिवास कार्यक्रम होंगे। 13 अप्रैल को पूणार्हुति महाआरती देवप्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा ध्वजारोहण कलश स्थापना होगी। आयोजन के अंतिम दिवस 14 अप्रैल रविवार को दोपहर 11 बजे से महाप्रसादी विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है। 

विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान में  आज कियाा जाएगा भव्य ठाकुर-ठकुरानी गोट का आयोजन
चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशनएक हजार से अधिक लड्डू-गोपाल होंगे आयोजन में शामिल
sehore news
सीहोर। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को शहर के लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में ठाकुर-ठकुरानी गोट का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गोट, फाग, भजन-कीर्तन एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में करीब चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीयन कराया है और वहीं देश के कोने-कोने से करीब एक हजार से अधिक भक्त अपने भगवान लड्ड-गोपालों पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को शहर के लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक गोट, फाग, भजन-कीर्तन के उपरांत प्रसादी का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति की तैयारियों को लेकर सूचित करते हुए भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि अपनी व्यस्त जिंदगी में परिवार और बच्चों को घुमाने का समय तो आप निकाल लेते हो पर पहला मौका है जो घर के भगवान ठाकुर जी को घुमाने का उनके परिवार में पहुंचने का मौका मिला है। रविवार को ग्यारह बजे से दो बजे तक अपने पूरे परिवार के साथ ठाकुर-ठकुरानी गोट में लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में पहुंचे और भजन-कीर्तन के साथ फाग महोत्सव का आनंद ले और अपने-अपने घर से भगवान ठाकुर जी को लेकर आवश्यक रूप से पधारे। 

पिछले वर्ष भी हुआ था दिव्य आयोजन
गौरतलब है कि विगत वर्ष विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में ठाकुर-ठकुरानी गोट का आयोजन शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के समीपस्थ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया था। जिसमें देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों से 365 से अधिक ठाकुर और ठकुरानी आयोजन में पहुंचे थे। इस मौके पर ग्वालियर के मदन मोहन नागौरी अपनी स्कूटी से ठाकुर जी के साथ आयोजन में शामिल हुए और फूलों की होली के मध्य ठाकुर-ठकुरानी और श्रद्धालुओं आनंद के रस में डूबे थे। गोट में शामिल होने के लिए पंजीयन का सिलसिला जारी है।

चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं का पंजीयन
 गांधी रोड पर श्याम नमकीन पर जारी पंजीयन में करीब चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीयन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कराया है। रविवार को सुबह दस बजे से जिनके नाम की एंट्री हो चुकी है। उनको कर्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। 

इत्र और फूलों से सराबोर होगा गार्डन
रविवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उज्जैन के केतन माहेश्वरी द्वारा करीब चार क्विंटल से अधिक विभिन्न प्रकार के फूलों को लाने की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा हर श्रद्धालु भी अपनी तरफ से फूल लेकर आऐंगे। 

ग्वालियर में 23 और 24 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय
शहर में आयोजित हुई प्रदेश महिला मंडल की बैठक 
sehore news
सीहोर। रजत जयंती और प्रदेश माहेश्वरी महिला मंडल के 25वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक माहेश्वरी मांगलिक भवन में दो सत्र में आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा झंवर ने कहा कि रजत जयंती पर पोस्टर-बैनर के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के उपाय बताएंगे। वहीं समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि वे बुढ़ापे में अपने माता-पिता का ख्याल रखें। बुढ़ापे में माता-पिता घर की शान होते हैं, लेकिन बच्चों द्वारा घर से बाहर निकाल देने पर वह वृद्धाश्रम जाने को मजबूर हो जाते हैं। प्रदेश स्तरीय माहेश्वरी महिला मंडल की बैठक में जबलपुर, पिपरिया, ग्वालियर, बनखेड़ी, विदिशा, सागर, सतना, छिंदवाड़ा, जबलपुर, हरदा, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भोपाल आदि 17 जिलों से संगठन की महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में किया गया। 

रजय जयंती कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाई 
बैठक के पहले सत्र में रजत जयंती व मंडल के स्थापना दिवस पर ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। ग्वालियर में 23 और 24 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मंगला कावड़ा, जिलाध्यक्ष सत्यभामा मंत्री, स्थानीय अध्यक्ष गीता सोडानी, सचिव आभा कासट, उपाध्यक्ष संगीता राठी, संयोजिका शोभा चांडक आदि उपस्थित थीं। 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताएंगे समस्या 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शोभा भट्टर ने बताया कि रजत जयंती पर कई प्रतियोगिताएं होगी। वहीं समाज की समस्याओं व उसके समाधान के लिए जागरुकता नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। ताकि आज के परिवेश में बुजुर्ग वृद्धाश्रम न जाए और तलाक की समस्या भी खत्म हो। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा झंवर सहित अन्य महिलाओं ने भी संबोधित किया। 

फाग उत्सव के साथ, बागवान दर्द भरे नाटक की प्रस्तुति 
दूसरे सत्र में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाज के बच्चों ने बागवान नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक में बताया कि माता-पिता अपने बच्चे को संघर्ष करते हुए पालते हैं, लेकिन उस पर अधिक ध्यान नहीं दिया। मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। महिलाओं ने फाग उत्सव मनाकर होली के गीत गाए और फूलों की होली खेली। कार्यक्रम का संचालन रानी तोसनेवाल, सोम्या कासट ने किया। आभार आभा कासट, प्रदेश सचिव अनिता जावधिया ने माना।  इस संबंध में जानकारी देते हुए माहेश्वरी महिला मंडल की मीडिया प्रभारी श्रीमती गायत्री साबू ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर भगवान महेश की आराधना साक्षी झंवर के नेतृत्व में कुमारी नंदिनी कुईया, अदिति तोषनीवाल, सिद्धि हुरकट ने की। कार्यक्रम के दौरान बबीता वियाणी एवं साक्षी झंवर का सम्मान किया गया। इसके अलावा नगर सभा अध्यक्ष सुरेश साबू, जिलाध्यक्ष किशोर सोडानी, ज्योति झंवर और मंजू मूंदडा आदि का भी सम्मान किया गया। 

धरना, जुलूस आमसभाओं के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के प्रावधानों के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए हैं।   आदेशानुसार जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालन के लिए साधारण आचारण, सभाएं/जूलूस आयोजित किए जाने, कानून व्यवस्था लोक परिशांति एवं आपसी सदभाव स्थापित करनने के लिए धरना, जुलूस, आमसभाएं तथा बाहरी व्यक्तियों के आगमन के परिपेक्ष्य के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं। कोई दल या अभ्यार्थी ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो विभिन्न जाति और धार्मि या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों का बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न्‍ करें या तनाव पैदा करें। अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना करते समय उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पूर्व रिकार्ड और कार्य तक ही सीमित रहें। यह भी आवश्यक है कि व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनका संबंध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलापों से न हो। दलों या उनके कार्यकर्ताओं के बारे में कोई ऐसे आलोचना नहीं करें जो ऐसे आरोपों पर जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो या जो तोड़मरोड़ कर कही गई बातों पर आधारित हो।  दल या अभ्यार्थी किसी प्रस्तावित सभा के स्थान और समय के बारे में स्थानीय प्राधिकारियों को उपयुक्त समय पर सूचना देंगे ताकि वे यातायात को नियंत्रित करने और शांति तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक इंतजाम कर सके। किसी सभा के आयोजकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे सभा में विघ्न्न डालने वाले या अन्यथा अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करें, आयोजक स्वयं ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कोई कार्यपाही न करें। जुलूस का आयोजन करने वाले दल/अभ्यर्थी पहले ही यह बात तय करने कि जुलूस किस समय और किस स्थान से शुरु होगा, किस मार्ग से होकर जाएगा और किस समय किस स्थान पर सपाप्त होगा। सामान्यत: कार्यक्रम में कोई फेरबदल अभ्यर्थी नहीं करें। सभी राजनैतिक दल या अथ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि मतदान शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से हो और मतदाताओं को इस प्रकार की पूरी स्वतंत्रता हो कि वह बिना किसी परेशानी या बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, निर्वाचन कर्तव्य पर लगे हुए अधिकारियों के साथ सहयोग करें। मतदान के दिन और उसके पूर्व 48 घंटों के दौरान किसी को शराब या पैसा वितरित न किया जाए। सत्ताधारी दल / अभ्यर्थी चाहे वे केन्द्र में हो या संबंधित राज्य या राज्यों में यह सुनिश्चत करें कि यह शिकायत करने का कोई मोका न दिया जाए कि उस दल / अभ्यर्थी ने अपने निर्वाचन अभियान के प्रयोजन के लिए अपने सरकारी पद का प्रयोग किया है। केन्द्रीय या राज्य सरकार के मंत्री/अभ्यर्थी या मतदाता अथवा प्राधिकृत अभिकर्ता की अपनी हैसियत को छोड़कर किसी भी मतदान केन्द्र या गणना स्थल में प्रवेश नहीं करेंगे। इस संबंध में अन्य नियमों व अधिक जानकारी के अनुविभागीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 23 मई तक प्रभावशील रहेगा।

अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिले के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निगम मंडल/स्थानीय निकाय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता की अनुमति के बगैर अवकाश के लिए प्रस्थान नहीं करेंगे तथा न ही मुख्यालय छोड़े। आदेश का पालन न करने पर लोक प्रतिनिधित्व 1951 तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के तहत एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

उपार्जन केन्द्रों से संबंधित भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों कृषक
मैपिंग उपरांत खाद्य विभाग जारी करेगा उपार्जन केन्द्रों की सूची
दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 16 मार्च 2019 को सीहोर भास्कर पृष्ठ पर प्रकाशित खबर "अब 46 गोदामों पर 100 केन्द्रों की होगी खरीदी"के संबंध में खंडन करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2019-20 अन्तर्गत शासन द्वारा रबी उपार्जन नीति (गेंहू) 2019-20 में निर्धारित मापदण्ड अनुसार ही जिले में किसान पंजीयन के लिए 140 किसान पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। 14 मार्च तक पंजीयन की अवधि शासन द्वारा प्रदत्त की गई थी, अभी उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण नहीं किया गया है। उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण भी रबी उपार्जन नीति के मापदंड ही प्राथमिकता के आधार पर स्थान का निर्धारण गोदाम लेवल पर किया जाना है तथा ई-उपार्जन पोर्टल के ड्राप-डाउन में प्रदर्शित होने वाली संस्था अनुसार ही उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण की प्रक्रिया अभी प्रचलन में है उसके लिए ऑफलाईन तैयारी की जा रही है जैस ही ई-उपार्जन पोर्टल पर सुविधा प्राप्त होगी, जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन पश्चात ही उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा। कृषकों से अपील की गई है कि वे उपार्जन केन्द्रों से संबंधित भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हो।  उपार्जन के लिए केंद्रों की सूची सीहोर जिले के प्रत्येक गांव में किए गए पंजीयन के अनुसार जारी की जाएगी। ग्रामों से केन्द्रों की दूरी व पंजीकृत कृषकों की संखया इसका आधार होंगे। इसके पश्चात मैपिंग की कार्रवाई की जाएगी,मैपिंग के बाद ही जिले में उपार्जन केंद्रों की वास्तविक संख्या का निर्धारण किया जाएगा। इन केंद्रों पर कृषक अपनी फसलों को ले जा सकेंगे। कृषको से अनुरोध है कि जब तक आधिकारिक सूची जारी न हो किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें।

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 72100 रुपये की अवैध शराब जब्त

sehore news
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा  के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में रूल ऑफ़ लॉ के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।  इस अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा  औचक 5 जगह  दबिश दी जाकर  लगभग 240 किलोग्राम लहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया गया तथा लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी शराब  जप्त की गई। आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के कुल 3 प्रकरण जिसमें दो खाली तलाशी और 2 लावारिस प्रकरण एवम 1 वारिस प्रकरण कायम किए गए। कार्यवाही में कुल ज़ब्ती अनुमानित कीमत 72100 रुपये की रही। कार्यवाही में श्री जहांगीर खान, श्री सी.के. साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती सीमा कशिसिया, आबकारी उप निरीक्षक श्री राज कुमार सीतलानी, श्री ललित गीते, आबकारी आरक्षक, श्री नरेश कुशवाह, मुकेश राजपूत, नगर सैनिक का सराहनीय योगदान रहा।

बीएसआई पर जारी एसपीएल-3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता रायल बॉस और सीहोर ट्राईडेन्ट अगले दौर में

सीहोर। शहर के बीएसआई पर जारी एसपीएल-3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिन कीर के दोहरे प्रदर्शन और अमित कटारिया की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रायल बॉस क्रिकेट टीम ने नसरुल्लागंज को एक रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को हुए पहले मुकाबले में रायल बॉस ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। जिसमें सचिन कीर ने 77 रन और सुनिल ने 32 रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नसरुल्लागंज लांयस की टीम 166 रन ही बना सकी। इसमें नसरुल्लागंज की ओर से शहजाद ने 67 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। वहीं रायल बास की ओर से सचिन कीर और अमित कटारिया ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में सीहोर ट्राईडेन्ट ने काका लांयस को 14 रन से हराया। इस मैच में सीहोर ट्राईडेन्ट ने सात विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काका लायंस 151 रन पर ढेर हो गई। 

विठ्लेश सेवा समिति की और से पत्रकारों को सपरिवार आमंत्रण

सीहोर। रविवार को शहर के यशराज गार्डन में आयोजित में ठाकुर-ठकुरानी गोट में आप सभी पत्रकारों को परिवार सहित पहुंचना है। इस अवसर पर फूलों से होली के अलावा राधा नाम कर्तिन का आयोजन के साथ भोजन-प्रसाद आदि की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों के लिए सह परिवार भोजन और प्रसादी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रवेश सुबह 10 बजे से ग्यारह बजे तक रखा गया है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मार्च

$
0
0
आज हर गली हर मोड पर कई कंस खडे हैं।
कंस रूपी कलह को मारने के लिए कृष्ण रूपी सत्संग की आवष्यकता हैः पं. श्री देवेन्द्र भार्गवआज मनाई जाएगी फूलों की होली
vidisha news
विदिषाः श्री गोपाल कृष्ण गौषाला मुरादपुर धाम के सहायतार्थ सावरकर बाल विहार में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चल रही श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के षष्ठम दिवस पर राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित श्री देवेन्द्र जी भार्गव ने कहा कि कंस के अत्याचार को मिटाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण मथुरा पधारे द्वापर युग में तो एक कंस था लेकिन आज तो हर गली, हर मोड पर कई कंस खडे हुए है। जिनके कारण से हमारी माताएं बहने असुरक्षित है। हमें इन कंषो से लडाई लडना है। उनके विचारों को परिवर्तन करना है क्योंकि विचार ही राक्षस है, नकारात्मक विचार अगर आपके अंदर हैं तो वही राक्षसी परंपरा को जन्म देते हैं। इसलिए हमें राक्षसी विचारों से लडने के लिए सत्संग की आवष्यकता है। अपने बच्चों को व्यस्त रखें, सत्संग में जाने की प्रेरणा दें, घर में ठाकुर जी की प्रतिदिन पूजन करने की प्रेरणा दें, जिससे उनके विचार धार्मिक होगें। आज के आधुनिकीकरण में भी हमें प्राचीन संस्कारों की आवष्यकता है, क्योंकि प्राचीन परंपराएं गलत नहीं है, धार्मिक विचार राम की परंपरा की ओर खींचते है। कंस कलह है घर-घर में किसी न किसी रूप में कंस रूपी कलह को मारने के लिए कृष्ण रूपी सत्संग की आवष्यकता है। हमें प्रतिदिन घर में सुबह शाम सभी परिवार के साथ सत्संग करना चाहिए तब घर में संुदर वातावरण उत्पन्न होगा। कुछ बच्चे नषे की चपेट में है उस नषे के कारण से बच्चे गलत मार्ग पर जा रहें हैं। तंबाकू शराब या कई प्रकार के नषे की चपेट में हमारे युवा इस समय मकडजाल में फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए हमें सत्संग करना चाहिए। महाराज श्री ने कथा को आगे बढाते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का उद्धार किया, उद्धव जी महाराज को ज्ञान के साथ में भक्ति का पुट चढाने के लिए मथुरा से वृंदावन गोपियों के मिलन के लिए भेजा। और वहां उद्धव जी महाराज के ज्ञान के साथ भक्ति का रंग चढा। बृज भक्ति का स्वरूप है, इसके पष्चात श्री भार्गव जी ने संुदर कथा रूकमणी विवाह मंगल की गई भगवान श्रीकृष्ण सनातन धर्म को स्थापित करने के लिए आए उन्होंने जो धर्म विरोधी थे उन्हें अपने विचारों से सहमत किया। आज सनातन धर्म संकट में है कुछ पाखंडीयों के कारण हमारे धर्मिक अनुष्ठानों पर, मंदिरों पर, कथाओं पर कुछ हमारे बीच के लोग उंगली उठाते है। लेकिन वो भूल गए सनातन को मिटाने के लिए कई राक्षसी शक्तियां आई और चली गई। सनात जैसा था वैसा ही रहा, हमें अपने धर्म के प्रति निष्ठा सच्ची श्रद्धा के साथ खडा रहना चाहिए। जो इसके विरोधी है, उनको जबाब देना चाहिए। कंस, रावण, हिरण्यकष्यपु, हिरण्याक्ष जैसे कई राक्षस आज हमारे समाज में मौजूद है। वह हमारे धर्म के प्रति दुष्प्रचार कर रहे हैं उनके दुष्प्रचार को रोकने के लिए हमें हमारे युवाओं को आगे लाना चाहिए। गाय, गंगा, गीता यह तीनों आज खतरे में हैं। तीनों की बहुत दुर्दषा है। इन तीनों को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। पाखंडियों को रोकना चाहिए इनके विचारों से लडना चाहिए। धर्म के नाम पर जो लोग पाखण्ड फैलाते हैं वह किसी जाति, किसी धर्म के नहीं है। सिर्फ उनको अपना स्वार्थ सिद्ध करना है। ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहना होगा। कथा में बहुत संुदर भजनों की प्रस्तुति हुई जिस पर श्रद्धालु खूब झूम करके नाचे।  आज सनातन श्री हिन्दु उत्सव समिति, पुजारी महासभा के पदाधिकारीगण, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कथा स्थल पहुॅचकर महाराज श्री का स्वागत किया। कल कथा में सुदामा जी चरित्र और सप्तम दिवस तक जो भागवत कथा सुनाई गई उसका सारांष सुनाया जाएगा। कथा सप्तम दिवस में विराम होगी। सभी नगरवासियों, क्षेत्रवासियों से मुख्य यजमान विदिषा विधायक श्री शषांक भार्गव ने सप्तम दिवस की कथा में पधारकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।  

पोषण थाली से संदेश

vidisha news
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जिले की आंगनबाडी केन्द्रो पर जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। शनिवार को विदिशा नगर के रामद्वारा में स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर पोषण थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके माध्यम से पोषण आहार शरीर के लिए क्यों आवश्यक है और कौन-कौन सी खाद्य सामग्री से हम शीघ्र कुपोषण से सुपोषण हो सकते है का प्रदर्शन किया गया है।  आंगनबाडी केन्द्र पर सम्पन्न हुए पोषण थाली में टीएचआर को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आकार देकर प्रदर्शन किया गया है। आंगनबाडी केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया है। आंगनबाडी केन्द्र की सहायिका एवं कार्यकर्ता के द्वारा पोषण पखवाडा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और बच्चे कुपोषित ना हो इसके लिए किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखे के साथ-साथ गर्भवती माताओं के लिए पोषण आहार के माध्यम से आवश्यक तत्वों की पूर्ति कैसे होती है की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर माजिदा खाॅन, प्रीति रायकवार, कंचन चैरे, दुर्गेश यादव, सरिता शर्मा ने पोषण पखवाडा आयोजन के उद्वेश्यों पर प्रकाश डाला और उसकी उपयोगिता को रेखांकित किया। 

अंग्रेजी सामान्य विषय में 947 अनुपस्थित

दसवीं बोर्ड परीक्षा का आज अंग्रेजी सामान्य विषय के पेपर में 947 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। जिले में एक भी नकल का प्रकरण दर्ज नही किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार मोदगिल के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21926 परीक्षार्थी दर्ज है। जिसमें से 20979 ने परीक्षा दी है। 

वाहनों की सघन जांच पड़ताल जारी 

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन की तिथियां जारी होने के उपरांत विदिशा जिले में भी वाहनों की सघन जांच पड़ताल कार्य विभिन्न चैराहो पर हर रोज जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।  शनिवार को तीन जिले क्रमशः रायसेन, सीहोर, विदिशा के परिवहन अधिकारी के साथ-साथ उड़नदस्ता भोपाल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विदिशा शहर, गुलाबगंज, बासौदा के विभिन्न स्थलों पर वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गई है। विदिशा जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि कार्यवाही में तीस वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई है इनमें से 14 वाहनों से एक लाख 26 हजार पांच सौ दो रूपए का राजस्व वसूल किया गया है जिसमें समन शुल्क 47500 तथा मोटरयान कर 79002 शामिल है इसके अलावा एक बस का बकाया मोटरयान कर 73442 रूपए जमा कराया गया है।  जांच पड़ताल के दौरान चालानी कार्यवाही में 16 अन्य वाहनों के प्रकरण निराकरण की प्रत्यांशा में पुलिस थानो को सुपुर्द किए गए है जिसमें विशेष रूप से दो डम्पर जिनका बकाया मोटरयान क्रमशः तीन लाख 74 हजार तथा दो लाख चालीस हजार है। तीन अन्य डम्पर, जेसीव्ही, चार टेªक्टर, आटो रिक्शा को भी थानो के सुुपुर्द किया गया है। वाहनो की जांच पड़ताल कार्यवाही के दौरान मैसर्स अंकिता कंस्ट्रक्शन, विदिशा के यार्ड में खडे़ 16 वाहनों को यार्ड में ही जप्त किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान विशेष रूप से वाहनों के बकाया मोटरयान कर, वाहन मंे नम्बर प्लेट पर नियम विरूद्व पदनाम आदि लिखा होने, नियम विरूद्व सर्चलाइट लगी पाए जाने तथा बिना परमिट संचालित वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई है। संयुक्त कार्यवाही में विदिशा जिला परिवहन कार्यालयीन स्टाॅफ के साथ-साथ जिला परिवहन अधिकारी रायसेन श्री रीतेश तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी सीहोर श्री अनुराग शुक्ला एवं उड़नदस्ता भेापाल के सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक मौर्य मौजूद थे।

बिहार : न्यूजीलैंड की आतंकी घटना दुखद, धर्म विशेष से आतंकवाद का संबंध नहीं : माले

$
0
0
cpiml-condemn-new-zealand-terror-attack
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने 15 मार्च को न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इस हमले में दर्जनों की संख्या में लोग हताहत भी हुए हैं. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है. इस घटना ने उद्घाटित किया है कि आतंकी कार्रवाईयों का धर्मविशेष से कोई संबंध नहीं है. जो लोग ‘इसलाम’ से आतंकवाद को जोड़कर देखते हैं, पूरी तरह गलत व इस्लामफोबिया के शिकार हैं. संकट की इस घड़ी में हम सब पीड़ितों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड आतंकी हमले में कई भारतीय भी चपेट में आए हैं. हैदराबाद के अहमद इकबाल जहांगीर भी इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं और हाॅस्पीटल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. उनका परिवार तत्काल वीजा चाहता है, ताकि जहांगीर का सही से इलाज हो सके. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि उनके परिवार को अविलंब वीजा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में इस जघन्य आतंकवादी कार्रवाई में मारे गए लोगों की याद में 17 मार्च को भाकपा-माले, आइसा, आरवाईए, इंसाफ मंच आदि द्वारा कैंडल मार्च/श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.

मधुबनी : स्वीप/मीडिया प्रबंधन कोषांग के कार्यो की समीक्षा

$
0
0
dm-inspact-svweep-dpro-cell-for-election-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता) 16 मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सूचना जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में मीडिया कोषांग/स्वीप कोषांग(पी0डब्ल्यू0डी0) तथा एम0सी0एम0सी0 कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित,प्रभारी,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी,श्री बुद्धप्रकाष,डी0सी0एल0आर0,सदर मधुबनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0 सी0 डी0 एस0,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी,सहायक निदेषक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी,श्री अभिषेक कुमार,समन्वयक,स्वीप कोषांग,श्री संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यो के संबंध में आवष्यक निदेष दिया गया। जिसमें स्वीप कोषांग को न्यूनतम मतदान प्रतिषत वाले मतदान केन्द्रों पर दिनांक 13.03.2019 से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेष दिया गया। साथ ही स्वीप/पी0डब्ल्यू0डी आईकाॅन शम्स अली के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम दिनांक 24.03.2019 से 27.03.2019 तक तथा निर्वाचन विभाग की मधुबनी जिला आईकाॅन सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा दिनांक 28.03.2019 से 01.04.2019 तक विभिन्न अनुमंडलों में जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टीम के साथ कार्यक्रम का आयोजन कराने का निदेष दिया गया। दिनांक 13.03.2019 से जीविका समूहों के द्वारा प्रखंडवार निर्वाचन से संबंधित रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन करने एवं दिनांक 18.03.2019 से नगर परिषद क्षेत्र में ई-रिक्सा द्वारा निर्वाचन से संबंधित जागरूकता फैलाने का निदेष दिया गया। दिनांक 07.03.2019 से प्रखंडवार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर नुक्कड़ नाटक/खेल/रंगोली प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के आयोजन का निदेष दिया गया। पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देष्य से एथलेटिक्स तथा ट्राईसाईकिल से संबंधित प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के आयोजन का निदेष दिया गया। सभी प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 01.04.2019 से आयोजित करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर दिनांक 24.03.2019 को वृहत पैमाने पर वाकाथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिनांक 23.03.2019 को महिला खेल प्रतियोगिता यथा कबड्डी तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित करने तथा एन0सी0सी0 कैडेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के निर्वाचन से संबंधित स्लोगन लिखी तख्ती के साथ रैली कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का निदेष दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मीडिया प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारियों को भी आवष्यक निदेष दिया गया।

मधुबनी : शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कोषांग ने दिलाया संकल्प

$
0
0
jivika-team-caimpaign-for-voting
मधुबनी (आर्यावर्त संवादाता) 16,मार्च 2019, डाॅ0ऋचा गार्गी,डी0पी0एम0,जीविका के नेतृत्व में शनिवार को स्वीप की टीम के साथ झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय,कोठिया में मतदाताओं के जागरूकता हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में काफी संख्या में महिला,पुरूष एवं बच्चों द्वारा भाग लिया गया। विगत लोक सभा निर्वाचन में इस मतदान केन्द्र पर मात्र लगभग 34 प्रतिषत मतदान किया गया था। स्थानीय लोगों से मतदान के महत्त्व के प्रति जागरूक किया गया तथा सभी मतदाताओं से लोकसभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर शत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की गयी। तत्पष्चात उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पट्टी टोल में भी सभी मतदाताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु संकल्प भी दिलाया गया। महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा स्वीप कोषांग,मधुबनी के टीम को आष्वस्त किया गया कि वे इस बार अधिकाधिक मतदान का उपयोग करेंगे। जीविका समूह की दीदीयों के द्वारा रहिका,राजनगर एवं हरलाखी प्रखंड में मतदाता जागरूकता हेतु रैली भी निकाली गयी है। स्वीप की टीम में श्री रमण कुमार,श्री परमाकर मिश्रा, श्री चंद्रप्रकाष, बी0पी0एम0, जीविका, झंझारपुर, श्री दषई पासवान, बी0एल0ओ0 समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बेगुसराय : पूर्व मुखिया हत्याकांड में तीन आरोपी दोषी करार

$
0
0
mukhiya-murder-conviction-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिला सत्र न्यायाधीश भानु प्रताप सिंह ने सत्र वाद संख्या 74 /18 मेें सत्र विचारण पूरी करने के उपरांत उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सत्य विचारण का सामना कर रहे तीनों आरोपितों विभाष मिश्रा उर्फ गज्जू मिश्रा, गुलशन कुमार तथा अमलेश कुमार को धारा 302 /34 भादवि तथा 27 शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी करार दिया है।जिला जज द्वारा दोषी करार दिए गए सभी अभियुक्तों के सजा के बिंदु पर सुनवाई हेतु 19 मार्च की तारीख मुकर्रर की गई है।इस मामले में उपरोक्त सभी अभियुक्तों पर 08 अक्टूबर 2017 को 10:15 बजे दिन में रामदीरी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह को मोटर साइकिल से रामदीरी स्थित अपने घर से डेरा जाने के क्रम में लिखो सिंह के बंगला के पास घेर कर गोली मारकर हत्या कर करने का आरोप लगाया गया था।इस मामले में अभियोजन के सभी 6 गवाहों से घटना जनित साक्ष्य अदालत के समक्ष प्रस्तुत कराते हुए पीपी सैयद मंसूर आलम ने उपरोक्त अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास संबंधित आरोप की सच्ची प्रतिलिपि अदालत में प्रस्तुत किया था।जिसके आधार पर अदालत ने उपरोक्त सभी अभियुक्तों को दोषी करार दिया है।

हवाई यात्रियों पर चुनाव आयोग की रहेगी नज़र

$
0
0
निदेशक को देना होगा आवाजाही करनेवाले यात्रियों का पूरा ब्यौरा
air-treveler-on-servilance-for-election
अरुण कुमार (आर्यावर्त)जानकारी मिली है कि,अब हवाई यात्रियों पर भी चुनाव आयोग की कड़ी नजर है। चुनाव आयोग की ओर से एयरपोर्ट के निदेशकों को इस संबंध में बड़ा निर्देश दिया गया है। आयोग ने सभी स्टेट और सेंट्रल विंग को आदेश जारी करते हुए कहा है कि,हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की हर रोज की लिस्ट आयोग के पास भेजी जाए।इसके साथ ही आयोग ने निर्देश दिया है कि हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी हाल में अवैध पैसे का ट्रांजक्शन नहीं हो, जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ-साथ आयोग को इसकी भी सूचना दी जाए।  

मधुबनी : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में MLC सुमन महासेठ पर प्राथमिकी

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 16,मार्च,लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के क्रम में जिले में विभिन्न थानों में आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्री संजय कुमार दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका एवं श्री अरूण कुमार,नगर थानाध्यक्ष,मधुबनी के द्वारा दिनांक 16.03.2019 को गस्ती के क्रम में मिथिला वाटिका संकट मोचन मंदिर के समीप स्थित श्री नीरज झा के घर के सामने श्री नीरज झा के ही नवनिर्मित विवाह भवन में जोर-जोर से होली गीत बजाया जा रहा था। साथ ही मिथिला वाटिका के बाहर सैकड़ों मोटरसाइिकिल बाहर खड़ा था। भीतर जाकर देखने पर पाया गया कि श्री सुमन महासेठ,सदस्य विधान परिषद,बिहार अपने सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे थे। पदाधिकारियों द्वारा आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन के अनुपालन का अनुरोध किया गया।  वहां माननीय द्वारा आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन नहीं करने एवं डी0जे0 बजाते रहने को कहा एवं पुलिस पदाधिकारियों को डी0जे0 जब्त करने से मना किये। एक अन्य कार्यक्रर्ता श्री मृत्युंजय कुमार कुंदन पिता-स्व0 कपिलदेव राय,साकिन-केषवनगर थाना-राजनगर के द्वारा भड़काउ सांप्रदायिक बयान दिया गया। श्री विषाल कुमार,जोनल पदाधिकारी,एवरेस्ट कंपनी का भी कार्यक्रम में सहयोग था। श्री मनोज कुमार चैधरी,पिता-स्व0बालेष्वर चैधरी,ग्राम-गढ़िया,पो0विठुआर द्वारा भी पदाधिकारियों के विरोध में नारा लगाया गया। श्री संजय कुमार दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका के द्वारा श्री सुमन महासेठ,सदस्य,बिहार विधान पार्षद एवं इनके करीब 500 कार्यक्रताओं को आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन,डी0जे0 बजाना,कार्यक्रताओं को भोजन करवाना,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने साथ ही आयोजन की कोई विधिवत अनुमति भी आयोजक द्वारा नहीं मांगी गयी। जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं मिथिला भवन,गंगासागर पोखर के समीप काफी संख्या में ए0टी0टी0यू0 का झंडा एवं बैनर लगा पाया गया। पूछताछ करने पर यह आयोजन श्री नारायण पूर्वे ग्राम-धकजरी,थाना-बेनीपट्टी, द्वारा करवाया जा रहा है। इस आयोजन की कोई विधिवत अनुमति आयोजक द्वारा सक्षम प्राधिकार से नहीं ली गयी थी। आयोजन स्थल पर सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। साथ ही काफी संख्या में झंडा भी जब्त किया गया। जिसको लेकर आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन,सरकारी भवन का दुरूपयोग एवं विरूपण को लेकर नगर थाना,मधुबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गयी है।

बिहार : मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में हुई दो व्यक्तियों की मौत

$
0
0
road-accident-2-death-in-muzaffarpur
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  मुजफ्फरपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना शहर से सटे रेवा रोड में सदर थाना के पताही गांव की है,जहां दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई और ऑटो में सवार यात्री सड़क पर जा गिरे। उसी वक्त पीछे से आ रही ट्रक ने सड़क पर गिरे हुए यात्रियों को रौंद दिया।घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार को मड़वन की ओर से ऑटो और भगवानपुर की ओर से आ रही ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई,जिससे ऑटो में सवार यात्री सड़क पर जा गिरे। तभी भगवानपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे हुए लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया।इस घटना में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।किसी भी मृतक या घायलों की पहचान नहीं हो पाई है,घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,और शव को कब्जे में कर आगे की प्रक्रिया में लग गई है।

बिहार : इश्क मोहब्बत के चक्कर में बन गए घनचक्कर पड़ी तबियत की मार

$
0
0
handicap-beaten-in-love-affair
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों के आलोक में पटना,पालीगंज थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव में एक दिव्यांग युवक का पिछले कई माह से पड़ोस की महिला के साथ अफेयर चल रहा था। जिससे नाराज महिला के परिजनों ने शुक्रवार की देर शाम दिव्यांग युवक को जमकर पिटाई कर दी। बाद में दिव्यांग ने खिरिमोड थाने पहुंचकर मारपीट की प्रथमिकी दर्ज कराई है।दिव्यांग के अनुसार खिरिमोड थाने के निरखपुर गांव निवासी राजबलम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र इंदल पासवान को पिछले कई माह से पड़ोसी संक्रांत मोची की पत्नी के साथ इश्क चल रहा था। इसको लेकर हमेशा दोनों के बीच नोकझोक होता था। वहीं शुक्रवार की शाम संक्रांत मोची अपने परिजनों के साथ इंदल पासवान के घर चेतावनी देने गया। इंदल पासवान के परिजनों के साथ चेतावनी देने पहुंचे लोगों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान लाठी डंडे चले जिससे एक पक्ष के इंदल पासवान व दूसरे पक्ष के शिवपूजन मोची की बृद्ध मां जख्मी हो गयी। वहीं घायल महिला की इलाज निजी क्लिनिक में कराई गई जबकि इंदल पासवान का इलाज पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराई गई। वही खिरिमोड पुलिस ने बताया कि इंदल पासवान की ओर से अजय मोची, शिवपूजन मोची व संक्रांत मोची के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दुमका : चान्सलर लेक्चर सिरीज़ के तहत नीदरलैंड्स के प्रोफेसर ने रखे अपने विचार

$
0
0
Holland-professor-in-dumka-university
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सिदो काँहु मुर्मू विवि के मिनी कॉन्फ़्रेन्स हॉल में दिन शनिवार को यूनिवर्सिटी ऑफ़ लेडिन, नीदरलैंड के प्रो एम के गौतम व राँची विवि के पूर्व कुलपति प्रो एल एन भगत का व्याख्यान चान्सलर लेक्चर सिरीज़ के तहत आयोजित किया गया। गांधी के विचारों का झारखंड के आदिवासियों पर प्रभाव विषय पर बोलते हुए प्रो गौतम ने कहा  की न सिर्फ़ गांधी के विचारों का प्रभाव यहाँ के आदिवासियों पर पड़ा बल्कि आदिवासियों के विचारों का भी प्रभाव गांधी पर पड़ा। गांधी ने पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया लेकिन आदिवासी संस्कृति में स्वच्छता  उनके जीवन का हिस्सा है।  इस संस्कृति को सभी को अपनाने की ज़रूरत है। प्रो गौतम ने आदिवासियों के स्थानीय शा सन की तुलना गांधी के पंचायती राज व्यवस्था से की और कहा की आदिवासियों ने प्राचीन समय से ही इसको अपनाया है। प्रो भगत ने गांधी के आर्थिक विचारो को आदिवासियों के आर्थिक जीवन से जोड़ कर देखा।  उन्होंने कहा कि  सरकार की कई योजनाओं का लाभ आदिवासियों को मिल रहा है।  व्याख्यान के आरम्भ में प्रति कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया एवं विषय प्रवेश कराते हुए गांधी के विचारों पर चर्चा की। डी एस डब्लू डॉक्टर गौरव गांगुली और मंच संचालन डॉक्टर अजय सिन्हा ने किया। इस व्याख्यानमाला में डॉक्टर वाई पी राय, डॉक्टर विनोद कुमार झा, डॉक्टर नवीन सिंह, डॉक्टर जैनेंद्र यादव,  डॉक्टर अनिल वर्मा,  डॉक्टर विजय कुमार,  डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा,  डॉक्टर स्वतंत्र सिंह,  डॉक्टर बिनय सिन्हा,  डॉक्टर सुधांशु शेखर,  संजीव कुमार,  डॉक्टर रंजना त्रिपाठी,  डॉक्टर सुमित्रा हेंब्रम,  डॉक्टर निर्मला त्रिपाठी,  डॉक्टर पूनम हेंब्रम, डॉक्टर प्रभावती बोदरा,  डॉक्टर राजीव कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल थे . विभिन्न विभाग के छात्र - छात्रायें भी काफ़ी संख्या में शामिल थे। कुलपति मनोरंजन प्रसाद सिन्हा जो एक बैठक में शामिल होने राँची रवाना हुए।  जाने से पहले प्रो मोहन और प्रो भगत से शिष्टाचार मुलाक़ात की और उनको अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रो गौतम और प्रो भगत को विवि द्वारा प्रकाशित हूल पर पुस्तक भी भेट की।  प्रो सिन्हा ने कहा की विवि ऐन्थ्रॉपॉलॉजी की पढ़ाई स्नातकोत्तर स्तर पर करवाने के लिए प्रयासरत है और इस कार्य में प्रो गौतम का सहयोग लिया जाएगा

बेगुसराय : आज से होली मिलन समारोह की हो गई शुरुआत

$
0
0
holi-milan-starts-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) यूँ ही बेगूसराय कला साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र का राजधानी नहीं मानी जाती है।बेगूसराय के लाल का कुछ ऐसा ही करामात है,संस्कृति के हर क्षेत्र में इसलिये इस जिले को काला की राजधानी का गौरव प्राप्त है।आज नगर के पोखरिया मोहल्ले में होली मिलन समारोह का आयोजन नगरवासियों के सौजन्य से होना तय हुआ।इस आयोजन में गायिका कविता कुमारी,गायक भूषण भारती,आशुतोष कुमार उर्फ लिलानन्द, नाल पर कन्हैया कुमार आदि ने आयोजन में चार चाँद लगाया।आयोजक डॉ०रितेश कुमार,रौशन सिंह,रामउदय सिंह,रामशंकर सिंह।स्वागत करता :- पछियारी टोल-पोखरिया समस्त परिवार के साथ कल्याण सिंह,देव कुमार देव,विजय कुमार जबकि मंच संचालन आशुतोष कुमार और कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से कर श्रोताओं को काफी गुदगुदाया।वहीं कविता कुमारी शारदा सिन्हा के गीत से श्रोताओं को झूमाते रही।भूषण भारती कवि प्रफुल्ल द्वारा लिखित बिहार गीत "सुन्दर हमर बिहार गे"गा कर लोगों को गुदगुदाया।वही हरेराम मिश्रा ने भी मैथिली गीत से मिथला का दर्शन कराया "धन्य दरभंगा,ढोरी अंगा"गाकर ताली बटोरी।

बिहार : खाना पकाने के दरम्यान आग की चिंगारी से आग लगी

$
0
0
fire-in-patna
पटना,16 मार्च।दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास और मंदिर के निकट झोपड़पट्टी में आग लग गयी। आज शाम की आग भंयकर आग थी। अग्निशमन दस्ता पहुंचकर अग्नि पर काबू प्राप्त किया। खबर सुनकर दीघा थाना की पुलिस बल भी पहुंचे। नागरिकों ने मिलकर कुर्जी मोड़ को वन वे कर दिए। बिजली विभाग ने लाइन काट दिए। इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। फिर भी कोई दो दर्जन झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गयी। झोपड़ी और समान खत्म करके हादसा के शिकार हो जाने वाले लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताते चले कि मौके पर एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली है। इसके लिए मजदूरी कर-करके समान तैयार कर रखे हैं, जो जलकर स्वाहा हो गया। अब लोग खुले आकाश में रहने को बाध्य हैं।इस बीच पटना नगर निगम के राजधानी नूतन अंचल की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश प्रसाद मौके पर पहुंचे। लोगों को सांत्वना दिए। हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।

भदोही : तेरी हर बात ​मोहब्बत में गवारा करके​, ​दिल के बाज़ार...

$
0
0
  • दाद और वाह-वाह में गुजरी रात, कभी सियासत पर तंज तो कभी हालात बेबसी हुई बयां
  • मौका था भदोही महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का 
  • हाफ मैराथनःकछवां के श्यामजी ने हासिल किया प्रथम स्थान

bhadohi-mahotsav
भदोही (सुरेश गांधी)।रात ज्यों-ज्यों सर्द हो जा रही थी, भदोही की सरजमी अभियनपुर मैदान की गर्माहट बढ़ती जा रही थी। अपने परफेक्ट शायर और कवियों को सामने पाकर दर्शक देर रात तक सर्द रात में भी कुर्सियों से चिपके रहे और वाह वाही करते रहे। रात के साथ जोश भी उनका बढ़ता जा रहा था। मौका था भदोही महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का। अपने नियत समय से कवि सम्मेलन और मुशायरा का शुभारंभ हुआ तो भव्य शाम सज गई। हास्य और व्यंग के साथ ही समरसता की रसधारा बही तो रह-रहकर तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान होता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन से बतौर अतिथि मुंबई से आएं राज्यमंत्री अमरजीत मिश्रा ने किया।  इस मुशायरे में मशहूर शायर राहत इंदौरी, कविता तिवारी, महेश दुबे, अब्दुल गफ्फार, डा. निधि, गौरव शर्मा शामिल हुए। मंच मौजूद जब देश के नामचीन शायरों ने अपने कलाम पढ़े, तो लोगों के आंखों की नींद फर्र हो गयी। इस दौरान श्रोताओं को जहां दिल को छू जाने वाली गजलें सुनने को मिल रही थीं, वहीं सुनने वालों की दाद और इन सब के बीच थे मशहूर शायर राहत इंदौरी। राहत इंदौरी को सुनने के लिए महफिल उतावली नजर आ रही थी। उन्होंने शानदार लहजे में अपना कलाम सुनाया:-  

तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा करके। 
दिल के बाज़ार में बैठे हैं ख़सारा करके।। 
मैं वो दरिया हूं कि हर बूंद भवर है जिसके।  
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।। 
एक चिन्गारी नज़र आई थी बस्ती में उसे। 
वो अलग हट गया आंधी को इशारा करके।। 
आते जाते है कई रंग मेरे चेहरे पर।  
लोग लेते है मजा जिक्र तुम्हारा करके।।  
मुन्तज़िर हूँ कि सितारों की ज़रा आँख लगे। 
चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके।। 

bhadohi-mahotsav
इसके बाद देश के बड़े शायरों में एक कविता तिवारी, महेश दुबे, अब्दुल गफ्फार, डा. निधि, गौरव शर्मा ने अपनी-अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया। इन नामचीन कवियों और शायरों को अपने बीच पाकर भदोहीवासी गदगद थे। इसके इसके पूर्व कवियों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच पर गंगा-जमुनी तहजीब मजबूत होती दिखी तो कवियों ने श्रोताओं को अपने सुर, ताल और रचानाओं से बांधे रखा। इसके बाद एक-एक कर आमंत्रित कवि व शायरों ने अपनी रचनाओं से पूरी रात श्रोताओं को बैठने पर मजबूर कर दिया। इसके पहले योग शिविर और हाफ मैराथन के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। अभयनपुर मैदान पर एस व्यासा विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. आरएम आचार्य और उनके सहायक बृजेश गुप्ता ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुबह सात बजे मैराथन इंदिरा मिल से शुरू हुई तो समापन गोपीगंज के फूलबाग में हुआ। इसमें कछवां के धावक श्यामजी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि गाजीपुर के राजाराम द्वितीय और मिर्जापुर के गणेश कुमार तृतीय स्थान रहे। आयोजन समिति ने तीनों विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में डेढ़ सौ लोगों ने प्रतिभाग किया। श्यामजी ने 1 घंटे 13 मिनट में दूरी तय की। राजाराम ने 1 घंटा 14 मिनट और गणेश कुमार ने 1 घंटा 14 मिनट 16 सेकेंड में मैराथन पूरी की। समापन के मौके पर उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुरलीधर बिंद ने कहा कि प्रतियोगिताओं में हार-जीत का क्रम चलता रहता है। इससे खिलाड़ियों को निराश न होकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। इस मौके पर आयोजक कृष्णा मिश्रा, केपी दुबे, आरसी त्रिपाठी, मुरलीधर बिंद, मनोज कुमार, सूर्यकांत मौर्य, समरजीत, डॉ. अजय दुबे, दिलीप सिंह, कैलाशनाथ पाल, बृजेश गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, अंकुर त्रिपाठी, दिनेश पाल आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक जीवन दीप हाॅपिटल के सर्जन डा एके गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

बेगूसराय से चुनावी मैदान में "गिरिराज सिंह"

$
0
0
giriraj-will-fight-from-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में,भाजपा ने बिहार से अपने लोकसभा उम्मीदवार तय कर लिये हैं ।अब महज औपचारिक घोषणा बाकी है ।  सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है। गिरिराज सिंह को पार्टी हाई कमान ने बेगूसराय से लड़ने के लिए तैयार कर लिया है । अब वह बेगूसराय से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।उनकी नवादा सीट लोजपा के कोटे में चली गई है। एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के साथ ही यह भी तय हो गया है कि कौन किस से लड़ेगा और कौन उम्मीदवार होगा । भाजपा कोटे के सभी मंत्रियों को टिकट मिल गए हैं।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अब बीजेपी टिकट पर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे। पटना साहिब के बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को बेटिकट कर दिया गया है।उनकी जगह आरके सिन्‍हा को टिकट दिया गया है।वहीं नवादा से सूरजभान की पत्नी वीणा देवी को टिकट मिला है।

दरभंगा : LNMUTA के नए कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से

$
0
0
lnmuta-team-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) डॉक्टर राजकुमार शाह अध्यक्ष,   डॉक्टर कन्हैया जी झा महासचिव,   डॉक्टर इंसान अली कोषाध्यक्ष,  कार्यालय सचिव मुदस्सिर हसन भट्ट निर्वाचित हुए इसके साथ ही  डॉ देवेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष  डॉक्टर एसएन तिवारी उपाध्यक्ष  डॉक्टर सुशील कुमार डॉक्टर संजय झा हरेंद्र  मोहन सचिव के रूप में निर्वाचित हुए  कार्यकारिणी के अन्य निर्वाचित सदस्यों में श्री डॉ हेमंत कुमार झा  डॉक्टर अवधेश प्रसाद यादव प्रोफेसर एस के  शर्मा  डॉ रीता चौहान  डॉ रश्मि शिखा  प्रोफेसर विजय पासवान  डॉ विमल कुमार आदि  के नाम प्रमुख है  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन के संविधान के अनुसार  चुनाव किया गया जिसमें कार्यकारिणी के कुल 33 सदस्यों का चयन किया गया निर्वाचन सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों से आए लगभग 200 प्रतिनिधियों एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया पूरे चुनाव प्रक्रिया का संचालन FUTABके पूर्व महासचिव प्रोफेसर विजेंद्र प्रसाद सिंह AIFUCTO के महासचिव डॉ अरुण कुमार AIFUCTO के क्षेत्रीय सचिव डॉ अशोक कुमार सिंह LNMUTA के उपाध्यक्ष डॉ रमेश झा तथा LNMUTAके संरक्षक प्रोफेसर अमरेश शांडिल्य  ने किया इस सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए मिल्लत कॉलेज के परिवार के सभी सदस्य जी जान लगाकर सफल करने हेतु दिन रात लगे रहे 
    
मुख्य रूप से श्री अल्ताफ उल हक श्री हेमंत कुमार झा डॉ रिजवान डॉक्टर इंसान अली डॉक्टर मुदस्सिर हसन भट्ट डॉक्टर मोहित  ठाकुर डॉक्टर अयाज अहमद डॉक्टर अताउल रहमान डॉ महेश चंद्र मिश्र डॉक्टर सियाराम मुस्तफा कमाल अंसारी डॉक्टर सोनी शर्मा प्रोफेसर शहनाज बेगम ने अपनी पूरी ऊर्जा प्रोग्राम के नाम अर्पित कर दिया  वहीं दूसरी ओर सुश्री प्रीति पीटर्स नंदकिशोर मेहरा मोहम्मद कलीम अहमद एवं कॉलेज परिवार के  चतुर्थ कर्मचारी गण प्रोग्राम में दिन रात लगे रहे  जनाब  अमरेश शांडिल्य साहब ने आए हुए तमाम डेलिगेट्स और ऑब्जर्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा ए मिल्लत कॉलेज में  शिक्षक प्रतिनिधि  और आब्जर्वर ने जिस तरह भाई चारगी मोहब्बत अमन का पैगाम दिया है यह काबिले गौर है  मिल्लत कॉलेज का इतिहास भी बचा कि यहां स्टूडेंट यूनियन विला मुकाबला होता है और आज फिर एलएन मोटा का चुनाव भी बेला मुकाबला अमल में आया यए मिल्लत कॉलेज का असर है कि जहां सब मिलकर फैसला लेते हैं आखिर में उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह  के बारे में कहा उनका नाम न लेना बड़ी नाइंसाफी होगी उन्होंने प्रधानाचार्य  होते हुए हम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर काम में साथ दिया  उन्होंने आशा जताई के जो नुमाइंदे चुन करके आए हैं वह शिक्षकों के हित में जो भी काम होगा बड़ी ईमानदारी के साथ आगे तक ले जायेंगे प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने अपने सभी कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षक  कर्मचारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया के कॉलेज परिवार ने कॉलेज की मर्यादा हेतु अपने तन मन धन के साथ कार्य किया

दरभंगा : नैक असेस्मेंट अवेयरनेस प्रोग्राम (नैप ) पर एक कार्यशाला

$
0
0
workshop-in-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 16मार्च को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जूबिली हॉल में नैक असेस्मेंट अवेयरनेस प्रोग्राम (नैप ) पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया जिसका उदघाटन ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के कुलपति के प्रभार में प्रतिकुलपति  प्रोफेसर जय गोपाल ने किया।  इस कार्यक्रम में मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा तथा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, के सभी अंगीभूत तथा सम्बंध महाविद्यालयो के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। यह जागरूकता कार्यक्रम नैक बेंगलुरु द्वारा संपोषित था।  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आइ॰क्यू॰ए॰सी॰ कार्डिनेटर डाक्टर बी॰ बी॰ एल॰दास, ने सभी अथिथियों का स्वागत किया। प्रो॰ इंद्र नाथ मिश्रा ने पावर प्वाईन्ट  के माध्यम  से नैक के एसेसमेंट  और अक्रेडिटेशन प्रक्रिया के सभी स्तरों को विस्तार से बताया।  कार्यक्रम के दो मुख्य वक्ता डाक्टर प्रतिभा सिंह, सहायक सलाहकार नैक नई दिल्ली तथा नैक बैंगलोर के उप सलाहकार डाक्टर पी॰एस॰पौनमुदमुदिराज कार्यक्रम के मुख्य केंद्र विन्दू थे। प्रो॰जय गोपाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि बिहार के उच्च शिक्षा अन्य राज्यों की तुलना में बहुत पीछे है जो नैक के रास्ते अक्रेडिटेशन के द्वारा अच्छा किया जा सकता है। इन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के स्तर को कोर्स की रूपरेखा तथा प्रोफेसनल पढ़ाई करके एवं प्लेस्मेंट प्रक्रिया को अच्छा करके ठीक किया जा सकता है। सभी प्रधानाचार्यों को इसकी महता को समझना चाहिए।   प्रथम तकनीकी सेशन में डाक्टर प्रतिभा सिंह जो नैक दिल्ली के इन-चार्ज भी है,  ने रेवायज़्ड अक्रेडिटेशन फ़्रेम्वर्क के वर्क फ़्लो को बहुत ही सरल तरीक़े से समझाया।  इन्होंने पुराने तथा नए प्रक्रिया पद्धति में अंतर को बताया।  बहुत ही छोटी छोटी बातों को सम्बंधित अंतरो को उदाहरण के साथ बताया।  उन्होंनें सभी सातों मापदंडों के विभिन्न अंकों एवम सभी प्रक्रियाओं को पावर प्वाईंट के माध्यम से समझाया।  डाक्टर पौनमुदीराज ने नैक के अक्रेडिटेशन प्रक्रिया के भूत, वर्तमान तथा भविष्य पर पूरी जानकारी रोचक ढंग से दी।  तीसरे सेशन प्रश्न काल का था जिसमें दोनो एक्स्पर्ट ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नो का उत्तर दिया। इस दौरान नैक कराने में हो रहे कठिनाई पर बृहत् चर्चा हुई। महाविद्यालयों  में शिक्षकों और शिक्षेत्तर कर्मचारियों की कमी, मूलभूत संसाधन आदि की कमी मुख्य रूप से उभर कर आया । डाक्टर के के साहु ने कार्यक्रम के सार को बताते हुए ये कहा की बिहार की परिस्थिति को देखते हुए नैक को चाहिए की इस प्रकिया को दो स्तर पर कराना चाहिए जिसमें पहले बग़ैर एस॰एस॰आर॰तैयार कर के महाविद्यालय में जा कर सारी कठिनाइयों को सामने लाए। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सी॰ सी॰ डी॰ सी॰ प्रो॰ डाक्टर मुनेश्वर यादव ने किया।दो दो विश्वविद्यलयों के प्रतिभागी प्रधानाचार्यों की नैक पर कार्यशाला के आयोजन का अवसर प्राप्त होना विश्वविद्यालय के लिये गौरव की बात है ।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images