Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : फादर ने तरूमित्र को देश-विदेश-प्रदेश में लोकप्रिय बना दिया

0
0
father-robert-made-tarumitra-popular
पटना,16 मार्च।आज तरूमित्र के संस्थापक निदेशक फादर (डाॅ.) राॅबट एथिकल की विदाई दी गयी। दीघा थाना क्षेत्र और वार्ड नम्बर-1 में तरूमित्र आश्रम है। यहां पर 30 साल से निदेशक पद पर काबिज थे। अपने कुशल क्रियाकलाप के बल पर फादर ने तरूमित्र को देश-विदेश-प्रदेश में लोकप्रिय बना दिया था। इसके बल पर फादर पहचान के मोहताज नहीं थे। अब तो उनको यानी फादर रॉबर्ट एथिकल को द ग्रीन मैन ऑफ इंडिया की उपाधि भी प्रषंसकों ने दे रखा है। केरल के रहने वाले हैं फादर राॅबर्ट एथिकल। येसु समाज के पुरोहित हैं। अव्वल नाजरेथ की चैरिटी की बहनों के साथ कार्य किए। इसके बाद तरूमित्र संस्था में स्वयंसेवक के रूप में कार्य किए। तब संस्थापक के रूप में तरूमित्र को पंजीकृत कराएं। इसके बाद बाजाप्ता निदेषक पद तीस साल बने रहे। इनके जाने के बाद फादर टोनी पेंडानाथ नए निदेशक होंगे। बताते चले कि फादर राॅबर्ट पेड़ों को बहुत ही ज्यादा स्नेह करते थे। उनकी रक्षा करने हेतु स्कूली बच्चों के सहयोग से आंदोलन भी शुरू किए। रक्षा बंधन के अवसर पर पेड़ों को रक्षा बंधन किया गया। वहीं कई दशक से खराब सड़क को दीघा थाना क्षेत्र के दीघा हाट के पास सड़क पर बाॅलीबाॅल खेलकर विरोध किया गया। मिशनरी संस्थाओं के सामने गंदगी और अतिक्रमण हटवाकर तरूमित्र गार्डन बनाया गया। बोरिंग रोड और बेली रोड में तरूमित्र वाटिका और नर्सरी तैयारी किया गया।  कुछ वर्षों से तरूमित्र आश्रम विरानगी में तब्दील हो गया था। कारण कि विदेशी दान पर पाबंदी लगा दिया गया। सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया। अब नये निदेशक फादर टोनी पेंडानाथ पर दबाव पड़ेगा कि 30 साल से काम करने वाले फादर राॅबर्ट के अधूरे कार्य को सफलता के मुहान तक ले जाए। पूर्व की गरिमा बनाएं और हटा दिए कर्मचारियों को बहाल करके कार्य करवाएं।  आज फखरी कुरावरवाला, नागेश आनंद, शशि दर्शन, एडविन मोलूमू, सुप्रिया संड, जोसेफ वेल्लारिंगट्ट, पल्लवी बिस्वास, अविनाया काशीनाथ, भारतप्रीता रानी, अनुराग प्रकाश आदि ने कहा कि सच में एक महान मिशन फादर राॅबर्ट एथिकल ने पूरा किया। पृथ्वी पर पेड़ों और हरियाली के प्रति आपकी दीवानगी ने कई लोगों को रुला दिया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती माँ एक हरियाली और खुशहाल जगह बनी रहेगी! भगवान और सृष्टि के प्रेमी होने के लिए आप सभी का धन्यवाद और ईश्वर आपको आशीर्वाद देता है!

बेगुसराय : कारगिल विजय भवन के सभागार में निर्वाचन संबन्धित सभी कोषांग की हुई बैठक

0
0
begusarai-dm-meeting-for-election-2019
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में निर्वाचन संबंधित सभी कोषांग की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में डीडीसी एवं अपर समाहर्ता के साथ साथ कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।समीक्षा बैठक में  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ईसीआई और सीईओ बिहार से अत्यधिक पत्र आने लग गया है जिसमें बहुत सारा दिशा निर्देश दिया जा रहा है। लेकिन उस अनुपात में संचिका उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को हिदायत दी कि चुनाव के कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जो कर्मी अपने कोषांग में अब तक योगदान नहीं किए हैं उन को निलंबित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रशिक्षण कोषांग ने बताया कि चुनाव संबंधित कर्मी को प्रथम नियुक्ति पत्र 23 मार्च तक निर्गत कर दी जाएगी। वहीं दूसरी नियुक्ति पत्र 11 अप्रैल तक निर्गत कर दी जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एआरओ को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कितना मॉडल बूथ बनाया जाएगा का आंकलन स्वयं कर लें। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में ऑल वूमेन बूथ का भी स्थापना किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि पोलिंग पार्टी का डिस्पैच एसी वाइज ही होना है।इसलिए सभी एआरओ अपने-अपने स्थल को चिन्हित कर सभी सुविधाओं से लैस कर लें। सभी निर्वाचन में लगे पदाधिकारी एवं कर्मी का पहचान पत्र निर्गत होना है। निर्वाचित पदाधिकारी ने एमसीसी और लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया की हर दिन का रिपोर्ट मीडिया सेल को साझा कराएं। ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और आपत्ति सभी को मालूम हो जाए।

वायुसेना के पूर्व सार्जेन्ट को मौत की सजा

0
0
air-force-sarjent-get-death-sentence
बठिंडा, 16 मार्च , बठिंडा की एक स्थानीय अदालत ने फरवरी 2017 में 27 वर्षीय एक कॉर्पोरल की हत्या के मामले में भारतीय वायु सेना के एक पूर्व सार्जेन्ट को मौत की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवलजीत सिंह बाजवा ने उत्तर प्रदेश के विपिन शुक्ला की हत्या के मामले में शैलेश कुमार को मौत की सजा सुनाई। घटना के समय दोनों भिसियाना वायु सेना स्टेशन में तैनात थे। सजा शुक्रवार को सुनाई गई थी। अदालत ने सबूत नष्ट करने के लिए कुमार की पत्नी को भी पांच साल की सजा सुनाई। पुलिस जांच के मुताबिक, कॉर्पोरल फरवरी 2017 में लापता हो गया था। 13 दिनों के बाद उसका क्षत-विक्षत शव पॉलीथीन बैगों में मिला था।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और अपना दल का गठबंधन

0
0
apna-dal-and-congress-in-up
नयी दिल्ली, 16 मार्च, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपना दल के साथ गठबंधन किया है और उसे दो सीटें दी हैं। अपना दल हालांकि फूलपुर की सीट की मांग भी कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) के भाजपा के साथ तालमेल को अंतिम रूप देने के एक दिन बाद उनकी मां कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कृष्णा पटेल ने शनिवार शाम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की जिसमें गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया। गठबंधन के तहत कांग्रेस ने अपना दल को दो सीटें- गोंडा और बस्ती दी हैं, हालांकि अपना दल फूलपुर सीट की भी मांग कर रहा है। अपना दल के प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल ने पीटीआई-भाषा से कहा,'गठबंधन तय हो चुका है। कांग्रेस ने हमें दो सीटें दी हैं, हालांकि हम फूलपुर की सीट की भी मांग कर रहे हैं क्योंकि यह क्षेत्र हमारी पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मस्थली है।'उन्होंने दावा किया कि कृष्णा पटेल वाला अपना दल ही सोनेलाल पटेल द्वारा गठित मूल पार्टी है और उसे पटेल एवं दूसरे पिछड़े वर्गों का समर्थन हासिल है।

मोदी सरकार की उपलब्धियां जीरो : अशोक गहलोत

0
0
modi-achievement-zero-ashok-gehlot
जयपुर, 16 मार्च, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए शनिवार को कहा कि उसकी उपलब्धियां ‘जीरो’ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का किसान वर्ग मोदी सरकार के खिलाफ है। जमवारामगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘'प्रधानमंत्री मोदी ने सौ स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी, एक भी नहीं बनी। किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात की थी लेकिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे हैं सड़कों पर। आज अगर सबसे ज्यादा कोई मोदी सरकार के खिलाफ है तो वह इस देश का किसान है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।’'  उन्होंने कहा, ‘'सबको बर्बाद कर दिया। अब तो व्यापारी भी रो रहे हैं। जीएसटी और जिस प्रकार नोटबंदी हुई ... किसी से फायदा नहीं हुआ। किस मुंह से बात करते हैं मोदी वोट मांगने की। उन्होंने कहा, मोदी बोलने में माहिर हैं, लटके झटके करने में माहिर हैं।’’  मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां जीरो बताते हुए उन्होंने कहा, '‘ कुछ किया नहीं ... उपलब्धियां जीरो ..और अब ये लोग जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं।'’  गहलोत ने कहा कि आज देश में जो वास्तविक मुद्दे हैं, उन पर बात नहीं हो रही है, भावनात्मक मुद्दे उछाले जा रहे हैं। जबकि इस पर बात होनी चाहिए कि अच्छी शिक्षा मिले, स्वास्थ्य सुविधाएं सभी को सुलभ हों, सड़कें अच्छी हों, शुद्ध पेयजल मिले, किसान को बिजली मिले-सिंचाई को पानी मिले ये बहस के विषय होने चाहिए।

टिकट वितरण को लेकर तृणमूल में उभरे असंतोष के स्वर

0
0
revolt-in-tmc-for-ticket
कोलकाता, 16 मार्च, लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है और साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष भी उभर रहा है। कभी तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मुकुल राय अब भाजपा में हैं। असंतुष्ट नेताओं और कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों तक को अपनी पूर्व पार्टी से भाजपा में लाने में उनकी भूमिका अहम बताई जाती है। लोकसभा चुनाव के लिए जब तृणमूल ने अपने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की तब पार्टी में असंतोष के स्वर भी उठने लगे। इस सूची में कूचबेहार, बशीरहाट, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बोलपुर, विष्णुपुर और कृष्णनगर लोकसभा सीटों के वर्तमान सांसदों के नाम नहीं हैं। इन सीटों पर तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व में मची कलह का भाजपा ने पिछले पांच साल में जम कर फायदा उठाते हुए अपने लिए रास्ते बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ सीटों पर तृणमूल पार्टी ने अपने पुराने नेताओं की उपेक्षा की और नौसिखियों, फिल्मी सितारों तथा कांग्रेस एवं वाम दलों से आए लोगों को प्रमुखता दी। सांसद सौमित्र खान, सांसद अनुपम हाजरा और चार बार विधायक रहे वरिष्ठ तृणमूल नेता अर्जुन सिंह भाजपा का दामन थाम चुके हैं। भगवा दल के नेताओं का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में कई तृणमूल विधायक और अन्य नेता भाजपा में शामिल होंगे। तृणमूल के दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रमुख बिप्लव मित्रा बेलुरघाट लोकसभा सीट से अर्पिता घोष को दोबारा टिकट दिए जाने पर अपनी नाराजगी खुल कर जाहिर कर चुके हैं। मित्रा ने कहा ‘‘मैं पार्टी को बता चुका था कि बेलुरघाट के लोग अर्पिता के कामकाज से खुश नहीं हैं। इस बार उनकी जीत की कोई गारंटी नहीं है। कई योग्य नेता हैं। अगर उन्हें टिकट मिलता तो हम जीत जाते। हालांकि अर्पिता की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’  रंगमंच की कलाकार अर्पिता तब से ममता की बुद्धिजीवी ब्रिगेड का हिस्सा रही हैं जब वह पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ लड़ रही थीं। अर्पिता कहती हैं कि जब तक ममता का आशीर्वाद उनके साथ है तब तक उन्हें कोई नहीं हरा सकता।

टेक्सास की महिला ने दिया छह बच्चों को जन्म

0
0
women-birth-six-child-in-texas
ह्यूस्टन, 16 मार्च,टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने छह बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है। दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला छह बच्चों को जन्म देती है। महिला ने अमेरिका के ‘द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास’ में छह बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट से सुबह चार बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया। थेलमा स्वस्थ है। अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चों का वजन एक पौंड 12 औंस से दो पौंड 14 औंस के बीच है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है। थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है। उन्होंने अपने चारों बेटों का नाम अभी नहीं रखा है।

मोदी सरकार में ‘झूठे विकास’ के बाद अब भगवान को गाली : कांग्रेस

0
0
modi-government-lier-congress
नयी दिल्ली, 16 मार्च, कांग्रेस ने बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक कथित विवादित बयान को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'झूठे विकास'के बाद अब भगवान को गाली दी जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी की नई आर्थिक व्यवस्था में लुटेरों को मजे लेने की खुली छूट है जबकि कड़ी मेहनत करने वाले भारतीय नागरिकों को वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है।'  उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक कथित विवादित बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मोदी के 'न्यू इंडिया'की हकीकत: खोटी नीयत, झूठा विकास! ना रोज़गार, ना तनख़्वाह समय अनुसार। अब जुमलेबाज़ों को करो बाहर! वाह मोदी जी! अब भगवान को गाली!'  सुरजेवाला ने कहा, 'जब काम और जवाबदेही की बारी आई तो आपके केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने अब ‘भगवान को ही बेवक़ूफ़’ बता डाला क्योंकि रोटी-रोज़गार की जिम्मेदारी तो भगवान की है और सत्ता भोगने का अधिकार भाजपाईयों का....! शर्म करो.....।'

मोदी ने समर्थकों से ‘मैं भी चौकीदार’ संकल्प लेने की अपील की

0
0
modi-appeal-supporter-to-be-chaukidar
नयी दिल्ली, 16 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों से अपील की कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’।’’  उन्होंने अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए तीन मिनट से अधिक समय का वीडियो भी पोस्ट किया है। मोदी अकसर स्वयं को ऐसा ‘‘चौकीदार’’ बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान समझौते में कथित अनियमितताओं को लेकर मोदी पर बार-बार निशाना साधकर कहते रहे हैं, ‘‘चौकीदार चोर है।’’ 

श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहती है विद्या बालन

0
0
vidyaa-wants-to-play-sridevi-role
मुंबई 16 मार्च, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहती है। श्रीदेवी के निधन के बाद उनके जीवन पर बायॉपिक फिल्म बनाने की चर्चा काफी समय से हो रही है। जब विद्या बालन से श्रीदेवी का रोल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह श्रीदेवी की बायॉपिक में उनका रोल करने को तैयार हैं। इसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत है लेकिन श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौर पर वह ऐसा कर सकती हैं। विद्या बालन ने फिल्मों में बोल्ड भूमिका निभायी है। जब उनसे बोल्ड रोल सेलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस भावना के साथ बड़ी हुई हैं कि वह अपने जीवन में सबसे अहम इंसान हैं और उन्हें लगता है कि इससे ही काफी फर्क पड़ता है। जब उन्हें इश्किया का ऑफर मिला तो उन्हें लगा कि बहुत ही कम फिल्मों में महिलाओं को ऐसा जूसी रोल ऑफर होता है।

राहुल गांधी के आरोप झूठ का पुलिंदा : भाजपा

0
0
rahul-gandhi-s-allegation-of-lies-bjp
देहरादून, 16 मार्च, उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून में हुई रैली को विफल बताते हुये कहा कि उनका भाषण झूठ का पुलिंदा और रटा-रटाया था। श्री भट्ट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून में हुई रैली बुरी तरह विफल रही है , जिससे साफ़ हो गया है कि राज्य की जनता ने कांग्रेस और श्री गांधी को नकार दिया है । श्री भट्ट ने कहा कि श्री गांधी भाषण देते समय वे जिस प्रकार की भाव भंगिमाएँ बना रहे थे वे बिल्कुल वैसी ही थी जैसी वे अपने अन्य भाषणों में बनाते हैं । लोगों को ऐसा लग रहा था कि कोई फ़्लॉप फ़िल्म ज़बरन दोबारा दिखाई जा रही हो। उन्होंने श्री गांधी द्वारा प्रधान मंत्री के बारे में प्रयोग किए शब्दों को गरिमा के विरुद्ध बताया और कहा कि यही कांग्रेस संस्कृति है ।

उर्दू को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने की जरुरत : मोदी

0
0
need-to-make-urdu-popular-in-the-world-modi
नयी दिल्ली 16 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठे विश्व उर्दू सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए आज उम्मीद जतायी कि इससे उर्दू भाषा को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव सामने आयेंगे ।  श्री मोदी ने राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद द्वारा 18 से 20 मार्च तक यहां आयोजित किये जा रहे विश्व उर्दू सम्मेलन के लिए अपने संदेश में कहा कि उर्दू भाषा गंगा जमनी तहजीव को दर्शाती है और एक लोकप्रिय भाषा रही है । इस भाषा के विश्व स्तर पर प्रोत्साहन और संरक्षण के प्रयास सराहनीय हैं । इसे प्रौद्योगिकी और डिजिटल माध्यम से और लोकप्रिय बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा , “मुझे विश्वास है कि छठे विश्व उर्दू सम्मेलन में शामिल होने वाले भाषाविद् और विशेषज्ञ ऐसे व्यावहारिक उपाय सुझायेंगे जिनसे उर्दू को विश्व भर में लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी । ” इस सम्मलेन में 15 मुल्कों के अदीब भाग लेंगे लेकिन इसमें पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया है । तीन दिवसीय सम्मलेन का उद्घाटन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर करेंगे जबकि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) के नेता इन्द्रेश कुमार होंगे जो राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से भी जुड़े हैं। 

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक डॉ. अकील अहमद ने बताया कि सम्मेलन में बंगलादेश, ईरान, माॅरीशस, मिस्र, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, जापान, कनाडा, अमेरिका तथा ब्रिटेन जैसे देशों के लेखक भाग लेंगे लेकिन पुलवामा हमले को देखते हुए नौ पाकिस्तानी लेखकों का दौरा रद्द कर दिया गया है। डॉ. अहमद ने कहा कि उर्दू केवल एक जुबान नहीं बल्कि गंगा जमुनी तहजीब का नाम है और वह मोहब्बत का पैगाम फ़ैलाने वाली भाषा है। आज पूरी दुनिया में वह पढ़ी जा रही है और पढ़ाई भी जा रही है। उस पैगाम को फ़ैलाने के लिए यह कांफ्रेंस की जा रही है लेकिन जब तक पाकिस्तान से रिश्ते नहीं ठीक होते उनके अदीबों को नहीं बुलाया जायेगा।  उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय, जामिया, अलीगढ़ विश्वविद्यालय, जम्मू विश्वविद्यालय, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के रिसर्च स्काॅलर तथा शिक्षक भी डेलिगेट के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मलेन में केवल उर्दू अदब नहीं बल्कि उर्दू में मीडिया, कला, मनोरंजन, शिक्षा, कानून जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी और पेपर पढ़े जायेंगे। सम्मलेन में मुज़फ्फर अली, गजेन्द्र चौहान, जस्टिस सुहैल एजाज़ सिद्दिकी, मोहमद फरमान नदवी, प्रोफेसर अख्तरुल वासी, डॉ. मोहम्मद असलम परवेज़, शौकत हयात, शाहिद अख्तर, जिया उस सलाम जैसे लोग भाग लेंगे।

राष्ट्रपति ने 53 हस्तियों को दिये पद्म पुरस्कार

0
0
president-ram-nath-kovind-presents-padma-awards
नयी दिल्ली 16 मार्च, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लोकगायिका तीजन बाई, चिकित्सक अशोक लक्ष्मणराव कुकडे, पर्वतारोही बचेन्द्री पाल, अभिनेता मनोज वाजपेयी, फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री और क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत 53 जानी-मानी हस्तियों को शनिवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में तीजन बाई और लार्सन एंड टूब्रो के कार्यकारी अध्यक्ष अनिलकुमार मणिभाई नायक को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल ओमर गेलेह पद्म विभूषण प्राप्त करने के लिए समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। छह हस्तियों को पद्मभूषण दिया गया। अन्य 48 हस्तियों को पद्मश्री दिया जाना था, जिनमें तीन समारोह में नहीं आ सके। डॉ. कुकडे और श्रीमती पाल के अलावा एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, आरएसएस से जुड़े समाजसेवी दर्शन लाल जैन, वैज्ञानिक शंकरलिंगम नंबी नारायण और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विजय कृष्ण शुंग्लू को पद्म भूषण दिया गया। पद्मश्री पाने वालों में अभिनेता मनोज वाजपेयी, क्रिकेटर गौतम गंभीर, फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री, पर्वतारोह बचेन्द्री पाल, जानेमाने सर्जन रामास्वामी वेंकटस्वामी, उत्तर प्रदेश के लोकगायक हीरालाल यादव, किसान और साथी किसानों को प्रशिक्षण देने वाले भारत भूषण त्यागी, पत्रकार देवेंद्र स्वरूप (मरणोपरांत), पुरातत्त्वविद शारदा श्रीनिवासन, बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह, फोटो-कलाकार और पर्वतारोही अनूप शाह, समाजसेवी देवेंद्र पिल्लई प्रकाश राव, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. जगत राम, दुर्लभ बीजों का संग्रह करने वाली ओडिशा के किसान परिवार की कमला पुजारी, वरिष्ठ अधिवक्ता तथा मानवाधिकार कार्यकर्ता हरविंदर सिंह फुलका, स्वामी विवेकानंद जैविक कृषि अनुसंधान केंद्र के संस्थापक राजस्थान के हुक्मचंद पाटीदार, छत्तीसगढ़ के रंगमंच के लोक कलाकार अनूप रंजन पांडे, लद्दाख इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंशन के संस्थापक डॉ. सेरिंग नोरबू, नायकी भाव में प्रदर्शन करने वाले ट्रांसजेंडर नृतकी नटराज, ओडिशा के समाज सेवी दायत्रि नाइक, बुंदेली भाषा के लेखक कैलाश मदबैया, रोगन पेंटिंग को पुनर्जीवित करने वाले अब्दुल गफूर खत्री, पुरातत्त्वविद के.के. मुहम्मद और हस्तशिल्पी फयाज अहमद जान शामिल हैं।

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 12 राज्यों के उम्मीदवार तय

0
0
12-states-candidates-fixed-in-bjp-central-election-committee-meeting
नयी दिल्ली, 16 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार शाम को हुई बैठक में करीब 12 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजीजू पहुंचे। अंतिम सूचना मिलने तक बैठक जारी थी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को बिहार, उत्‍तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्‍ट्र, जम्‍मू-कश्‍मीर और अंडमान निकोबार के उम्‍मीदवारों पर चर्चा की। बैठक के बाद पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। इस सूची में अधिकांश प्रत्याशी 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के होने की संभावना है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान होगा। पांचवें चरण में छह मई को सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छठा चरण 12 मई को होगा जिसमें सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा जिसमें आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी। सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी!

केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है : राहुल गांधी

0
0
congress-forming-next-government-at-centre-rahul-gandhi
देहरादून 16 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि इस बार केंद्र में पार्टी की सरकार बन रही है। श्री गांधी पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद स्थानीय तीन जवानों के घर गए और शहीदों के परिजनों को सांत्वना दी। श्री गांधी ने यह भी घोषणा की कि सरकार बनने पर न्यूनतम गारण्टी आय प्रदान की जायेगी। इस दौरान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खुडूरी सहित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अनेक लोगों ने कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जनसभा के बाद श्री राहुल पुलगामा कांड में स्थानीय शहीद तीन जवानों के घर गए। स्थानीय परेड मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली में श्री गांधी ने दावा किया कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रस विजय होगी। उन्होंने कहा कि अगर श्री नरेंद्र मोदी पंद्रह-बीस लोगों को लाखों करोड़ रुपये दे सकते हैं तो कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के हर गरीब को पैसा क्यों नहीं दिया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड का देश की सुरक्षा में जो योगदान है, उसका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। देश रक्षा के लिए यहां के जवान हमेशा आगे रहे हैं। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले के बाद हम भाजपा सरकार के साथ खड़े थे, लेकिन प्रधानमंत्री कार्बेट पार्क में नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए फिल्म बना रहे थे, साढ़े तीन घंटे तक पहले हंसते हुए फोटो खिंचवा रहे थे। उन्होंने मंच से चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए। 

श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन उस वादे का क्या हुआ। हमने भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में वहीं बात कही थी और दस दिन के भीतर कर्ज माफ भी कर दिया। उन्होंने कहा श्री मोदी के पंद्रह लाख का वादा भी हवार्इ साबित हुआ। उन्होंने कहा कि देश के सामने रोजगार, किसानों की समस्या सबसे बड़ी है। पांच साल में मोदी सरकार ने इन दोनों के बारे में कुछ नहीं सोचा। उन्होंने कहा तूफान आता है तो किसान का पैसा अंबानी के खाते में जाता है।  श्री गांधी ने राफेल मुद्दा उठाते हुये जनता से सवाल किया कि कोई है यहां जिसने अनिल अंबानी का नाम नहीं सुना। उन्होंने आगे कहा कि क्या अंबानी ने आजतक कोई हवाई जहाज बनाया है। उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट मिलने से ठीक पहले अनिल अंबानी नई कंपनी खोलते हैं, उसी कंपनी को दुनिया का सबसे बड़ा राफेल का कॉन्ट्रेक्ट मिल जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल अंबानी को श्री मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये सीधे दिए। इसलिए राफेल सौदेबाजी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। श्री मोदी ने देश की जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि जब सीबीआई प्रमुख ने कहा कि वे इस घोटाले की जांच करेंगे, तो उन्हें डेढ़ बजे रात को निकाल दिया जाता है।  श्री राहुल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी यह स्वीकार किया कि श्री मोदी ने सीधी बात फ्रांस की कंपनी से की। उन्होंने कहा कि आखिरकार श्री मनीष खंडूरी आज कांग्रेस में क्यों हैं। उनके पिता भुवन चंद्र खंडूरी को सच बोलने कि सजा मिली और रक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया । इससे पहले मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद श्री गांधी ने भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी को कांग्रेस में शामिल किया। जनसभा के बाद श्री गांधी पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद स्थानीय तीन शहीदों के घर गए और परिजनों को सांत्वना दी।

सोरेन ने कहा, झारखंड में पक्का हुआ महागठबंधन

0
0
mahagathbandhan-done-in-jharkhand-soren
रांची, 16 मार्च,झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद दावा किया कि राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अब आधिकारिक तौर पर ‘महागठबंधन’ के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया गया है। गांधी से मुलाकात के बाद सोरेन ने ट्वीट कर यह दावा किया। सोरेन ने बताया कि शनिवार सुबह उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात सकारात्मक रही और सभी मुद्दों पर आपसी सहमति बन गयी। इसके बाद बाबुलाल मरांडी ने दिन में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर समझौते पर अपनी सहमति दी। देर शाम लगभग सभी घटक दलों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से घोषणा की गयी कि सीट बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बन गयी है। इससे पहले कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आर पी एन सिंह, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन, झाविमो अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने शनिवार देर शाम दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में महागठबंधन के बीच बनी सहमति पर मिलकर साथ चलने की रणनीति पर चर्चा की। झामुमो ने बताया कि जैसा कि पहले तय हुआ था, लोकसभा चुनाव में महागठबन्धन का नेतृत्व कांग्रेस करेगी और विधानसभा के चुनाव में नेतृत्व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन के हाथों में होगा। सीटों के बंटवारे पर भी आमसहमति बनने का दावा किया जा रहा है। सोरेन ने बताया कि वामदलों को गठबन्धन में शामिल करने पर सभी दलों ने अपनी सहमति जताई है। लेकिन वामदलों से आग्रह किया गया है कि वे कोडरमा सीट पर अपना दवा छोड़ें और सभी वाम दाल मिल कर एक राय बनाये तो लोकसभा चुनाव में उन्हें गठबंधन का हिस्सा बनाया जा सकता है। विधानसभा चुनाव में वामदल गठबन्धन का हिस्सा होंगे इस पर सभी दल सहमत है। बैठक के बाद बताया गया कि महागठबंधन के हर मुद्दे की विस्तृत जानकारी और सभी सहयोगी दलों को लोक सभा चुनाव में मिली सीटों की जानकारी और विधानसभा चुनाव की रणनीति सहित साझा चुनाव प्रचार कार्यक्रम की रुपरेखा की घोषणा जल्द से जल्द झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु की उपस्थिति में रांची में होगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च

0
0
अंग्रेजी भाषा में उद्बोधन में मायकल जुमा ने कहा - बाल विवाह रोकना केवल एक समुदाय विषेष नहीं अपितु सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है
भगोरिया हाट एवं अन्य त्यौहारों में हम सभी मिलकर बाल विवाह कुप्रथा की जानकारी दे -ः मायकल जुमायूनिसेफ द्वारा सक्षम युवा-सुरक्षित समाज विषय पर कार्यषाला एवं सम्मान समारोह का रखा गया भव्य आयोजन, शहर की सभी सहयोगी संस्थाओं का किया गया सम्मान
jhabua news
झाबुआ। आज हमारे बीच वह सभी लोग मौजूद है, जो बाल विवाह रोकने के लिए पूरे झाबुआ डिस्ट्रीक्ट में कारगर कदम उठा सकते है। बाल विवाह करने पर लड़के-लड़की दोनो के आरोग्य एवं विकास पर असर पड़ता है। यदि लड़कियां स्वयं ही इसकी जवाबदारी ले कि वह अपने परिवारजनों के लगातार कहने पर भी यदि कम उम्र में विवाह नहीं करेगी, तो बाल विवाह पूरी तरह से रूक सकता है। इस कुप्रथा को रोकने के लिए किसी एक व्यक्ति या समुदाय विषेष की जिम्मेदारी नहीं है, अपितु इसे रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उक्त बात 16 मार्च, शनिवार को दोपहर 12.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में यूनिसेफ द्वारा ‘‘सक्षम युवा सुरक्षित समाज’’ विषय पर आयोजित भव्य कार्यषाला एवं भव्य सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूनिसेफ मप्र के चीफ आॅफ फिल्ड आॅफिसर मायकल जुमा ने अंग्रेजी भाषा में अपना उद्बोधन देते हुए कहीं। कार्यषाला में उनके अंग्रेजी भाषा में दिए उद्बोधन का हिन्दी भाषा में ट्रांसलेट विषेष अतिथि रूप में उपस्थित यूनिसेफ मप्र की चाईल्ड प्रोटेक्षन आॅफिसर अद्विता मराठे ने किया। मुख्य अतिथि मायकल जुमा ने आगे बताया कि उन्हें पता है कि झाबुआ डिस्ट्रीक्ट में इन दिनों भगोरिया हाट चल रहे है और भगोरिया हाटों में आप सभी लोग ग्रामीणजनों को इस बाल विवाह जैसी कुप्रथा के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का कार्य करे। इसके अलावा समय-समय पर आने वाले त्यौहारों में भी हम बाल विवाह रोकने का संदेष दे। मायकल ने कहा कि आज हमारे बीच में कई युवक-युवतियां बैठे हुए है, वह यह संकल्प ले कि हम अपने परिवार, समाज, गांव, नगर, जिले और प्रदेष-देष में बाल विवाह नहीं होने देंगे, तो निष्चित ही बाल विवाह पर पूरी तरह से अंकुष लग जाएगा।

आज से हम प्रण ले कि बाल विवाह नहीं होने देंगे
अपने ओजस्वी उद्बोधन में गैल के महाप्रबंधक रामराय टूडू ने कहा कि आज और अभी इसी पल से हम यह संकल्प ले कि बाल विवाह नहीं होने देंगे। आज यहां सैकड़ों की संख्या में युवा-बड़े-बुजुर्ग मौजूद है, विभिन्न सामाजिक-धार्मिंक एवं बच्चों के संबंध में कार्य करने वाली संस्थाएं उपस्थित है, वह यदि संकल्प लेकर कार्य करे कि बाल विवाह को जड़ से मिटाना है, तो जल्द ही हमे इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगेे। उन्हांेने बताया कि यूनिसेफ देष में सन् 1949 से कार्य कर रहा है और इस संस्था का लक्ष्य ना केवल झाबुआ जिला अपितु पूरे देष को बाल विवाह से मुक्त करवाना है। बाल विवाह पूरे परिवार और समाज को बर्बाद करने का काम करता है। यहां उपस्थित छात्राएं अपने गांव के अषिक्षित एवं गरीब वर्ग के परिवारजनों को समझाए कि कम उम्र मंे अपने लड़के-लड़कियों का विवाह नहीं करे।

बाल विवाह इस गार्डन में नहीं होने दूंगा, यह मेरी जिम्मेदारी
सकल व्यापारी संघ झाबुआ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सकल व्यापारी संघ यूनिसेफ के साथ है। उन्होंने कहा कि उनके इस पैलेस गार्डन में मेरिज की बुकींग करवाने के लिए आने वाले आयोजकों से विवाह के बंधन में बंधने वाले लड़के-लड़कियों की पहले उम्र पूछेंगे और यदि लड़के-लड़की नाबालिंग उम्र में शादी करना पाया, तो वह ऐसे शादी के आयोजकों को साफ तौर पर गार्डन देने से मना कर देंगे। वरिष्ठ इतिहासकार एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि आज बाल विवाह में दहेज-दापा प्रथा के नाम पर बच्चों को क्रय-विक्रय हो रहा है, हमे इस प्रचलित बुराईयों को खत्म करना होगा। इस अभिशाप को जड़ से मिटाना होगा। इसके अलावा अन्य अतिथियों में मंच पर यूनिसेफ मप्र के चाइल्ड प्रोटेक्षन स्पेषलिस्ट लोलीचेन पीजे, यूनिसेफ के पीएमई आॅफिसर सुजान सरकार भी उपसिथत थे।

स्कूली छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने भी रखे विचार
कार्यषाला में बालिका गरिमा सोनी ने बाल विवाह पर कविता प्रस्तुत की एवं बाल विवाह नहीं करने का संदेष दिया। ग्रामीण महिला दीतू सिंगाड़िया ने अपने वैवाहिक जीवन की आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनके माता-पिता द्वारा उसका विवाह कम उम्र में करवाया जा रहा था, लेकिन उसने तीव्र विरोध किया, तो परिवारजन माने और आज जब वह 21 वर्ष से अधिक उम्र की हो गई है, तब विवाह बंधन में बंधी है। इसके साथ ही कार्यषाला में आईटीआई काॅलेज झाबुआ, पीजी काॅलेज झाबुआ के छात्र-छात्राओं, ट्रेनिंग नर्सिंग सेंटर की छात्राओं आदि ने भी इस संबंध में विचार प्रकट किए। इसके अलावा जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना, रोटरी क्लब अपना मेघनगर से भरत मिस्त्री, रोटरी क्लब आजाद से अजय रामावत आदि ने भी बाल विवाह, दहेज जैेसी कुप्रथा को जिले के लिए अभिषाप बताकर एकजुट होकर कार्य करने की बात कहीं।

जिले की आदिवासी संस्कृति की भेंट
कार्यषाला के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत यूनिसेफ झाबुआ की ओर से सौरभ पोरवाल, सारा सेवा संस्था के निदेषक जिम्मी निर्मल सहित अन्यजनों द्वारा पुष्पामाला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। अतिथियों को साफा पहनाया गया एवं उन्हें जिले की आदिवासी संस्कृति गुंडिया भी भेंट की गई।

विभिन्न सहयोगी संस्थाओं का किया गया सम्मान
कार्यषाला पश्चात् आयोजित सम्मान समारोह में यूनिसेफ को सहयोग प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं में पीजी काॅलेज झाबुआ के छात्र-छात्राओं, आईटीआई काॅलेज, गायत्री परिवार झाबुआ, रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ, रोटरी क्लब आजाद, गायत्री परिवार, संकल्प ग्रुप, रोटरी क्लब अपना मेघनगर, जिला आजाद साहित्य परिषद्, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, जिला बाल कल्याण समिति सहित विभिन्न सहयोगी संस्थाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रषस्ति-पत्र एवं शील्ड देकर किया गया।

यह थे उपस्थित
आयोजित समारोह में बचपन बचाओ आंदोलन से जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंलिस से आगामी अध्यक्ष अरूण डामोर, बाल अधिकार मंच से रवि बारिया, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से अखिलेष बाल्यान, युवा अभिभाषक नरेन्द्र सोलंकी, गायत्री परिवार पं. घनष्याम बैरागी, श्रीमती नलिनी बैरागी, हरिप्रिया निगम, संकल्प ग्रुप से श्रीमती भारती सोनी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, रोटरेक्ट क्लब झाबुआ सचिव दौलत गोलानी सहित शहर की सभी सामाजिक-धार्मिंक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य तथा स्कूली-काॅलेज के छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी एवं किया एवं अंत में आभार यूनिसेफ के झाबुआ डिस्ट्रीक्ट आॅफिसर प्रवीण शर्मा ने माना।

झाबुआ जिले की शान हाथीपावा पहाड़ी पर दूसरा श्रमदान कार्यक्रम, जिपं सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार के साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर पौधों को दिया पानी
हाथीपावा पर पानी की किल्लत हुई समाप्त, सार्वजनिक सुविधा-घर भी बनवाया जाएगा
jhabua news
झाबुआ। शहर से सटी हाथीपावा की पहाड़ियों पर 16 मार्च, शनिवार को दूसरा श्रमदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम केसी परते, तहसीलदार बीपी भिलाला, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल सहित शहर की साामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने सहभागिता कर पौधों की साज-संभाल करते हुए उन्हें पानी देने का कार्य किया। सभी लोग हाथीपावा पर सुबह 7 बजे एकत्रित हुए और करीब 10 बजे तक श्रमदान किया। जिसमें बोरिंग के पानी को बाल्टियों मंे भरकर पौधों में देने का कार्य करने के साथ पौधों के आसपास साफ-सफाई कार्य भी हुआ। ग्रीष्मकाल में पेड़-पौधों की साज-संभाल एवं समय-समय पर पानी देने की अत्यंत आवष्यकता है। इसके तहत यह दूसरा कार्यक्रम 16 मार्च को कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के मार्गदर्षन एवं निर्देष पर रखा गया।

पानी की समस्या का हुआ हल
चूंकि पिछले दिनों हाथीपावा के समीप हुए बोरिंग में पानी निकलने के बाद एवं हनुमान टेकरी की ओर से आने वाली पानी की पाईप लाईड डलने से यहां पानी की समस्या का निदान हो चुका है। इसके साथ ही यहां जिला प्रषासन की आगामी दिनों में सार्वजनिक सुविधा-घर बनाने की भी योजना है। जिसका निरीक्षण शनिवार को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भिड़े एवं एसडीएम श्री परते ने किया। सकल व्यापारी संघ द्वारा यहां जल एकत्रित कर पेड-़पौधों में डालने के लिए बाल्टियों एवं पानी की मोटर आदि की व्यवस्था की गई है। सभी के सार्थक प्रयासों से धीरे-धीरे हाथीपावा पुनः विकसित हो रहा है और इसके सौंदर्य में निखार आ रहा है।

ये भी थे विषेष रूप से उपस्थित
हाथीपावा पर श्रमदान के अवसर पर जनपद पचंायत झाबुआ के सीईओ पीसी वर्मा, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन की धर्मपत्नि श्रीमती उषा जैन, जिला परिवहन अधिकारी राजेष गुप्ता, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट एवं श्री राम सेवा समिति से सुधीरसिंह कुषवाह, रोटरी क्लब आजाद से अयज रामावत, केषव इंटरनेषनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा एवं स्कूली विद्यार्थी आदि की उपस्थिति रहीं। अगला श्रमदान कार्यक्रम 24 मार्च, रविवार को होगा।

ज्रा सो बाहर आजा श्याम अपन खेला रे होली,,,, फाग भजनों के साथ स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव
होली पर सूखे रंगो से होली खेलने का लिया संकल्प
jhabua news
झाबुआ । जरासों बाहर आजा श्याम अपन खेला रे होली.....- यशोदा के लाल ने कमाल कर दिया.... मंदरिया मे उडेरे गुलाल..... जैेसे फागुनी गीत एवं भजनों के साथ शनिवार को श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर पर रंगा रंग फागोत्सव का आयोजन किया गया । दोपहर में महिलाओं द्वारा ब्रज पर आधारित फाग भजनों की प्रस्तुति दी तथा भगवान श्री सत्यनारायण के दरबार में भजनों के माध्यम से अपनी आस्था उंढेली । समाज की महिलाओं ने एक से बढ कर एक फागुनी भजनों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर महिलाओं ने सर्व प्रथम भगवान को सप्त रंग समर्पित किये उसके बाद एक दुसरें को सूखे रंगों से होली खेली । समाज की श्रीमती चंचला सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं ने इस बार पानी का अपव्यय नही करने का संकल्प लिया है तथा होली सूखें एवं प्राकृर्तिक रंगो से ही खेली जावेगी । समाज के फागोत्सव में श्रीमती विमला सोनी, मीना सोनी, दीपा सोनी, राजकुमारी सोनी, दीपा बहिन, मोनिका सोनी, राधा सोनी, गंगा सोनी, वर्षा सोनी, शिवकुमारी सोनी, श्यामा सोनी, माधवी सोनी, कृष्णा सोनी, कुंता सोनी, ममता सोनी, अंजली सोनी, निर्मला सोनी, शारदा सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, बरखा सोनी सहित बडी संख्या में महिलाओं ने फागोत्सव में भागीदारी की । इस अवसर पर बच्चों को राधा कृष्ण का श्रृंगार भी किया गया तथा भजनों के साथ बच्चों ने पुष्प  से होली खेली । इसके बाद भगवान की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।

 शस्त्र थानो में जमा नहीं कराने वाले षस्त्र धारियो के घर जाकर किये जायेगे षस्त्र जप्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जिले मंे कानून एवं व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही पूर्व से स्वीकृत समस्त षस्त्र लायसेंस निलंबित कर सभी अनुज्ञप्तिधारियों को अपने-अपने शस्त्र निकटतम् थाने में जमा कराने के लिये आदेशित किया था। समयावधि समाप्त होने पर भी कुछ षस्त्र धारियो द्वारा षस्त्र थानो में जमा नहीं करवाये गये है। षस्त्र थानो में जमा नहीं कराने वाले व्यक्तियो के षस्त्र जप्त करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा थाने वार समितियों का गठन कर षस्त्र लायेन्स धारियो के घर जाकर षस्त्र जप्त करने हेतु आदेषित किया है। समिति के सदस्य षस्त्र लायसेन्स धारी के घर जाकर षस्त्र जप्त करेगे एवं  ऐसे षस्त्रधारियो के लायसेन्स निरस्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये जायेगे।

भगोरिया मे पारम्परिक परिधान में आये ग्रामीणो ने झूले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया
साथ ही ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया  समझी
jhabua news
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारो में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। भगोरिया हाट में पारम्परिक परिधान में सज धज कर आये ग्रामीणो ने झुले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया एवं भगोरिया में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी।  जिले में आज मेघनगर, राणापुर, खवासा एवं बामनिया के भगोरिया में आये ग्रामीणो को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर ग्रामीणो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर अपना वोट डाला एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन से देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है।

17 मार्च रविवार को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड में लगेगा भगोरिया हाट
17 मार्च रविवार को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड में, 18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट एवं कुन्दनपुर में, 19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी एवं बरवेट में, 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट एवं रजला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

 नोडल अधिकारी आयोग द्वारा तय समयावधि मे कार्यवाही सुनिष्चित करे
लोकसभा निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियो की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ  । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध मे कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे नोडल अधिकारियो को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिपाहा ने निर्वाचन संबंधी कार्य के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा तय चेकलिस्ट एवं निर्धारित समयावधि के अनुसार तिथिवार कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। निर्वाचन कार्याे से जुडे षासकीय सेवको को उनके कार्य से संबंधित प्रषिक्षण देने के निर्देष दिये। कार्य की माॅनीटरिंग के लिये अब तक की गई कार्यवाही को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु नोडल अधिकारियो को निर्देषित किया। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम एल मालवीय, नोडल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

निर्वाचन हेतु जप्तषुदा नकदी रिलीज करने के संबंध मे समिति गठित
        
झाबुआ । मध्यप्रदेष लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा जप्तषुदा नकदी रिलीज करने के संबंध मे समिति गठित की गई है, जारी निर्देषानुसार समिति मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे मोबाइल नंबर 9425450009, अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान मोबाइल नंबर 8839194611 एवं जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड मोबाइल नंबर 9406643163 को जप्तषुदा नकदी रिलीज करने के लिये नियुक्त किया गया है।

संदिग्ध ट्रांजिक्षन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को दे-जिला निर्वाचन अधिकारी
विधानसभा निर्वाचन के लिये बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई एवं सभी बैंकर्स को अपनी बैंक षाखा मे मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर एवं फ्लेक्स लगाने हेतु निर्देष दिये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिपाहा ने बैंकर्स को निर्देष दिये कि संदिग्ध  ट्रांजिक्षन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को दे। अभ्यर्थियो के इलेक्षन व्यय के लिये नवीन खाते खुलने की जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये। अभ्यर्थियो के खाते खोलने में किसी भी तरह का विलम्ब नहीं किया जाये खाता खोलते ही उन्हे चैक बुक भी प्रदाय की जाये।  जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। लंबे समय से इनआॅपरेटिव बैंक खाता यदि अचानक आॅपरेट होने लगे तो इसकी जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को दे। बैंकर्स यदि एक षाख से दूसरी षाखा मे नकदी लाने - ले जाने के लिये किसी निजी वाहन का उपयोग करते है, तो सूचना संबंधित एसडीएम एवं थाना प्रभारी को अवष्य दे एवं वाहन के साथ लिखित में यह सूचना जरूर रखे की नकदी किस षाखा से किस षाखा में जाना है। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री डावर, नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मालवीय, बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

पूर्णिया : विडंबना । महज एक नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर है 50 हजार आबादी

0
0
- ग्रामीण कहते हैं आज तक हमने किसी पदाधिकारी को अपने गांव आते नहीं देखा है- जो भी अधिकारी बाढ़ के दौरान इलाके में आते हैं वे नदी के उस पार मालोपाड़ा तेलंगा घाट तक ही आते हैं और वहीं से सर्वे रिपोर्ट तैयार वापस लौट जाते हैं

chachri-pul-and-nav-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया : यह विडंबना नहीं तो और क्या है आजादी के बाद से अब तक पूर्णिया के बायसी और अमौर प्रखंड के ताराबाड़ी, सिरसी, खाड़ी व हपनिया की 50 हजार आबादी को आज भी प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य जगहों को जाने के लिए आवागमन का एकमात्र सहारा नाव ही है। इन्हें आजतक विकास की किरण नहीं दिखी है। कई बार जनप्रतिनिधि आए और गए लेकिन इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अब तो यहां के लोगों की नियति ही बन चुकी है। विकास को लेकर वे इतने तड़पे कि अास ही न बची। हर सुबह वे जिंदगी की जद्दोजहद में लगे रहते हैं और बरसात में जिंदगी लील होने से बचने के उपाय ढूंढ़ते हैं। बरसाती दिनों तो स्थिति विकट हो जाती है। जीवट मानव सभ्यता के दिन दिखने लगते हैं लेकिन इन तमाम परेशानियों के बाद भी न तो किसी पदाधिकारी ने और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने ही इस इलाके की सुध ली है। लिहाजा, ग्रामीणों ने खुद जहां चचरी पुल का निर्माण कर लिया है वहीं नाव के सहारे वे एक जगह से अन्यत्र आते जाते हैं। प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय जाने के लिए कोई साधन नहीं है। यहां के लोग पैदल या बाइक से महानंदा नदी के किनारे जाते हैं और नाव पर सवार होकर मालोपाड़ा तेलंगा घाट तक पहुंचते हैं और फिर वहां से घाट पर करीब 500 मीटर पैदल चलने के बाद वे सड़क तक पहुंच पाते हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिंदगी की ये रस्साकसी कितनी कठिन है लेकिन हमारे भाग्य विधाता हैं कि इन तमाम बातों से कोई इत्तेफाक नहीं रखते। यह सफर यहीं खत्म नहीं होता बल्कि 5 किलोमीटर की दूरी तय कर दालकोला पूर्णिया मोड़ तक जाता है। जिसके बाद इस इलाके ग्रामीण शहरी क्षेत्रों का रूख करते हैं। 

...यदि कोई बीमार पड़ जाए तो मौत निश्चित : 
बाढ़ या बारिश की दिनों की बात छोड़िए आम दिनों में भी अगर अचानक कोई बीमार हो जाए तो उसे इलाज के लिए बाहर भेजना किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। बीमार लोग या तो इलाज के अभाव में तड़पते हैं या फिर रास्ते में ही उनका दम निकल जाता है। किसी तरह यदि मालोपाड़ा तेलंगा घाट पहुंच गए तो गनीमत है यदि नहीं पहुंच सके तो मौत निश्चित...। कुछ ऐसे हालात हैं इस इलाके के। देश और दुनिया से जुड़ने के लिए इस इलाके के लोगों को हर हाल में मालोपाड़ा तेलंगा घाट तक पहुंचना पड़ता है। जिसके बाद ही उनकी गाड़ी शहर की ओर सरपट दौड़ती है। इस रेस में करीब 50 हजार ग्रामीणों का साथ देते हैं नाविक ओमप्रकाश। ओमप्रकाश बताते हैं कि इस इलाके में सालोंभर महानंदा और कनकई का कहर जारी रहता है। जिससे पूरा इलाका टापू बना रहता है। चाहे गांव से कहीं आना हो या कहीं जाना हो ओमप्रकाश ही खेवनहार हैं और नाव के सहारे वे ग्रामीणों को नदी से पार लगाते हैं। इस क्रम में यदि नाव छूट जाए तो आपको घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसा नहीं कि ग्रामीणों के द्वारा सरकार व जिला प्रशासन से तीन चार नाव की मांग नहीं की गई है। लेिकन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नाव पर सवार ताराबाड़ी टिकट टोला के मो मुजम्मिल बताते हैं कि हमारी जिंदगी जद्दोजहद देखते हुए ही गुजरी है। एक अन्य महिला मसोमात साबरी बताती हैं कि आजतक हमने किसी पदाधिकारी को अपने गांव आते नहीं देखा है। जो भी अधिकारी बाढ़ के दौरान इलाके में आते हैं वे नदी के उस पार मालोपाड़ा तेलंगा घाट तक ही आते हैं और वहीं से सर्वे रिपोर्ट तैयार वापस लौट जाते हैं। हरेक साल की यही कहानी है। मो शाहिद आलम बताते हैं कि इस इलाके में जन्म लेना और जीना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है। पूरे इलाके का जीवन किसी संघर्ष से कम नहीं है। 

...भेजा गया है प्रस्ताव : 
महानंदा और कनकई नदी पर पुल निर्माण काे लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है और पास होने के बाद पुल का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल नाव की कमी नहीं है सभी घाटों पर दो तीन की व्यवस्था की गई है। 
: अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीओ, बायसी।

वरिष्ठ पत्रकार डैरिल डमोंटे का निधन

0
0
vetron-journalist-deril-demonte-passes-away
मुंबई, 17 मार्च, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण कार्यकर्ता डैरिल डमोंटे का 74 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थे। उनके परिवार के एक दोस्त ने रविवार को बताया कि डमोंटे को कुछ वक्त पहले उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। डमोंटे ने टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस के मुंबई संस्करण के स्थानीय संपादक के रूप में काम किया।  पत्रकारिता के अलावा, उन्हें पर्यावरण से संबंधित विषयों में गहरी दिलचस्पी थी।

इस बार महफिल में शत्रुघ्न सिन्हा न होंगे, ख़ामोशी से खामोश !

0
0
shot-gun-not-with-bjp
नयी दिल्ली, 17 मार्च, अपनी दमदार आवाज और अनूठी अदा से अपने विरोधियों एवं प्रतिद्वंद्वियों को अक्सर ‘‘खामोश’’ कराते रहे शत्रुघ्न सिन्हा पिछले करीब पांच साल से भाजपा में अपनी अनदेखी के खिलाफ पार्टी के भीतर और बाहर अपने बागी तेवर और तीखे तंजों से आक्रामक रहे हैं। पार्टी के खिलाफ उनकी इस मुखरता से 2019 लोकसभा चुनाव में ‘‘बिहारी बाबू’’ को टिकट नहीं मिलना लगभग तय है और पार्टी से उनके अलविदा कहने की भी प्रबल संभावना प्रतीत हो रही है।

स्वयं सिन्हा ने भाजपा छोड़ने का हाल में संकेत देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ जनता से किए गए वादे अभी पूरे होने बाकी हैं...मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।’’ ट्वीट में उनका संकेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ है।  पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने साल 1969 में फिल्म ‘साजन’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सिन्हा ऐसे मंझे हुए अभिनेता हैं कि उन्होंने खलनायक और नायक, दोनों के किरदारों में कई ब्लॉकबास्टर फिल्में दीं और उनके ‘अबे खामोश....’ जैसे अनेक संवादों ने बॉलीवुड में धूम मचाई।  सिन्हा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वह 1974 में पहली बार लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्पर्क में आये। जयप्रकाश के व्यक्तित्व ने उन्हें राजनीति के माध्यम से सार्वजनिक जीवन उतरकर जन कल्याण के कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रेरित किया। 

फिल्मी जीवन की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वह 1980 दशक के मध्य से ही स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा की चुनावी रैलियों में उतरने लगे थे। उन्होंने 1992 में नयी दिल्ली लोकसभा की प्रतिष्ठित सीट से पहली बार अपनी चुनावी किस्मत आजमायी थी। यह चुनाव कई मामलों में ऐतिहासिक और पूरे देश की रुचि का केन्द्र बन गया था। इससे पहले भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इसी सीट पर अपने समय के सुपरस्टार एवं कांग्रेस प्रत्याशी राजेश खन्ना को परास्त किया था। किंतु चुनाव जीतने के बाद आडवाणी ने नयी दिल्ली सीट छोड़ दी थी क्योंकि वह गांधीनगर लोकसभा सीट से भी निर्वाचित हुए थे। इसके बाद नयी दिल्ली लोकसभा के लिए हुए उप चुनाव में राजेश खन्ना कांग्रेस के प्रत्याशी और शत्रुघ्न सिन्हा को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया। किंतु सिन्हा की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह खन्ना के हाथों हार गये। बाद में वह 1996 एवं 2002 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद वह 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से जीते। सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में स्वास्थ्य एवं जहाजरानी मंत्री रहे और वह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाने वाले सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना प्रत्यक्ष और परोक्ष ढंग से करने में कोई परहेज नहीं किया। 

‘बिहारी बाबू’ कहे जाने वाले सिन्हा कभी बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना भी देखते थे लेकिन बिहार में उनकी जगह सुशील कुमार मोदी जैसे नेताओं को ज्यादा महत्व दिया गया। भाजपा नेतृत्व ने 2015 में बिहार में चुनाव के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। यहां तक कि उन्हें भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया गया। सिन्हा, पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी के साथ मोदी सरकार के मुखर विरोधी रहे। किंतु भाजपा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने में ‘‘खामोश’’ ही रही है। जाहिर है कि पार्टी उन्हें निष्कासित करने जैसा कोई कदम उठाकर उन्हें ‘‘राजनीतिक शहीद’’ नहीं बनाना चाहती। ऐसी अटकलें हैं कि राजद और कांग्रेस नीत विपक्षी महागठबंधन सिन्हा को पटना साहिब लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकता है।

वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा के मुद्दे पर भी शॉटगन ने पार्टी लाइन से इतर जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी गई एक दया याचिका पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने बालाकोट आतंकी शिविर पर भारत के हवाई हमले को लेकर सरकार से ब्योरा जारी करने की मांग की थी और बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने के दावे को ‘‘तमाशा’’ करार दिया था। शॉटगन हाल ही में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की विपक्षी दलों की महा-रैली में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था , ‘‘खामोश।’’  सिन्हा ने 2016 में अपनी आत्मकथा ‘एनीथिंग बट खामोश’ में अपनी निजी, फिल्मी और राजनीतिक जिन्दगी से जुड़े कई राज खोले थे। उन्होंने इस किताब में कहा कि अमिताभ बच्चन उनकी शोहरत से परेशान थे। उनकी वजह से उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ीं। सिन्हा ने कहा कि अभिनेत्री जीनत अमान और रेखा की वजह से उनके तथा बच्चन के बीच दरार बढ़ी। किताब में उन्होंने 1992 में नयी दिल्ली लोकसभा सीट पर राजेश खन्ना से उपचुनाव हार जाने को बेहद निराशाजनक क्षणों में से एक बताया था।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images