Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

रैगिंग से परेशान दो छात्रों ने की आत्महत्या

$
0
0
student-commit-suicide-to-raging
मदुरै, 17 मार्च, कॉलेज के एक वरिष्ठ छात्र द्वारा की गई रैगिंग से परेशान होकर एक कॉलेज के दो छात्रों ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने रविवार को बताया कि ये दोनों छात्र एक निजी कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्र थे। इन दोनों ने दो मार्च को जहर खा लिया था जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक की मौत शनिवार को और एक की मौत चार दिन पहले हो गई थी। पुलिस ने बताया कि ये दोनों रैगिंग से तंग आ गए थे। पुलिस जयशक्ति नाम के छात्र की तलाश कर रही है जिसने कथित तौर पर छात्रों के साथ रैगिंग की थी। कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं।

प्रियंका को मिली गंगा यात्रा करने की इजाजत

$
0
0
priyanka-gets-permission-to-visit-ganga-yatra
प्रयागराज, 17 मार्च, कांग्रेस महासचिव और लोकसभा चुनाव के लिए पूूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तीर्थराज प्रयाग से वाराणसी के लिए ‘गंगा यात्रा’ की अनुमति अाखिरकार प्रशासन ने दे ही दी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय रविवार को बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में दो दिन पहले एक दल जिला प्रशासन से महासचिव के गंगा यात्रा कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी। लम्बी जद्दोजहद के बाद शनिवार देर रात प्रशासन ने गंगा यात्रा की अनुमति अन्तत: दे दी। श्री वार्ष्णेय ने बताया कि प्रशासन ने लवायन घाट से सिरसा घाट तक स्टीमर से यात्रा की अनुमति दी है। उनका कहना है प्रशासन ने भले ही लवायन से अनुमति दी है लेकिन गंगा यात्रा मनैया घाट से निकाली जायेगी। उन्होने बताया कि प्रियंका गांधी सोमवार को पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप प्रवाहित सरस्वती के त्रिवेणी पर दर्शन पूजन करेंगी। उसके बाद कार द्वारा यमुनापार में नैनी के निकट मनैया घाट से स्टीमर से गंगा यात्रा निकालेंगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी रहेंगे।

बिहार : जमुई लोकसभा सीट पर रहेगी सबकी नजर

$
0
0
jamui-lok-sabha-seat-will-be-witness-to-everyone
पटना 17 मार्च, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान के लोकसभा चुनाव में जमुई (सुरक्षित) सीट से दोबारा किस्मत आजमाने की संभावनाओं को देखते हुये यह संसदीय क्षेत्र महत्वपूर्ण बन गया है और पूरे देश की निगाह यहां के चुनाव परिणाम पर टिकी रहेगी। अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान फिल्मी दुनिया में भले ही असफल रहे हों लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कई दिग्गजों के दांत खट्टे कर दिये। वर्ष 2011 में प्रदर्शित उनकी पहली फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रही थी और संभवत: यह उनकी आखिरी फिल्म बनकर रह गई। इसके बाद चिराग ने दिग्गज राजनेता एवं पिता रामविलास पासवान के सहारे राजनीति का रुख कर लिया। उन्हें पहली बार जमुई (सुरक्षित) सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया, जिस पर 2009 के लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का ही कब्जा रहा था। वर्ष 2008 में हुये परिसीमन में सुरक्षित सीट होने के बाद वर्ष 2009 में पहली बार राजग के घटक जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार भूदेव चौधरी ने यहां बाजी मारी थी। वर्ष 2014 में राजग की यह सीट लोजपा को मिली और वहां से चिराग ने मोदी लहर में आसानी से जीत हासिल कर ली। जमुई सीट के लिए मतदान प्रथम चरण के तहत 11 अप्रैल को होना है। परिसीमन के बाद जमुई को अलग लोकसभा क्षेत्र का दर्जा मिलने के बाद प्रमुख दलों के उम्मीदवार स्थानीय न होकर दूसरे क्षेत्रों के ही रहे हालांकि सुरक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां चुनावी घमासान कम रहा। वर्ष 2009 के चुनाव में जदयू के भूदेव चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के श्याम रजक को पराजित किया। इस चुनाव में श्री चौधरी को 178560 जबकि श्री रजक को 148763 मत प्राप्त हुये। इसके बाद वर्ष 2014 के चुनाव में चिराग पासवान को 285354 मत जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुधांशु शेखर भास्कर को 199407 वोट हासिल हुये। 

सत्रहवें लोकसभा (वर्ष 2019) चुनाव के लिए राजद नीत महागठबंधन ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट नहीं किये हैं जबकि राजग की ओर से एक बार फिर चिराग पासवान ही रेस में है। इस सीट पर कई बड़े नेताओं की नजर है। सुरक्षित सीट होने के कारण अनुसूचित जाति के कई बड़े नेता क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इस सीट पर जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी समेत कई नेताओं की नजर है।  देखा जाए तो 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की लहर ने लोजपा के चिराग पासवान की राह को आसान बना दिया था। साथ ही जदयू और राजद के अलग-अलग चुनाव लड़ने का लाभ भी लोजपा को लाभ मिला था। जमुई संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र जमुई, झाझा और चकाई आते हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां दो सीटों पर राजद का कब्जा रहा तो एक सीट भाजपा के खाते में गई। जमुई विधानसभा सीट पर राजद के विजय प्रकाश 66577 मत हासिल कर विजयी रहे जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अजय प्रताप को 58328 वोट मिले। वहीं, चकाई सीट पर भी राजद की सावित्री देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह को 12113 मतों के अंतर से पराजित किया। झाझा सीट पर भाजपा के रवींद्र यादव 65537 वोट हासिल कर विजयी रहे वहीं जदयू के दामोदर रावत को 43451 मतों से संतोष करना पड़ा।

न्यूजीलैंड हमले में पांच भारतीयों की मौत

$
0
0
five-indians-killed-in-new-zealand-attack-high-commission-of-india
वेलिंगटन, 17 मार्च,न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में पांच भारतीय मारे गये हैं। न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा, “बहुत ही दुख के साथ हम क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए जघन्य हमले में अपने पांच नागरिकों के मारे जाने की सूचना साझा कर रहे हैं। मृतकों की पहचान महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, अनसी अलीबावा और ओजैर कादिर के रूप में की गयी है।” भारतीय उच्चायोग ने कहा, “हमारे हेल्पलाइन नंबर सभी पीड़ित परिवारों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। हम भारतीयों समेत सभी निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।” क्राइस्टचर्च में हताहतों के परिवारों की मदद के लिए सामुदायिक नेताओं के एक समूह का गठन किया गया है। क्राइस्टचर्च के समर्थन समूह के सदस्य से निम्न नंबर पर संपर्क किया जा सकता है: डाॅ. एस सचदेव-021476453, डॉ. ए पुरी- 0211218407, डॉ. वी सिंह-0212371087, श्री मोहिउद्दीन- 211280040, डाॅ. दिवाकर-0273291026 और श्री एच रेड्डी- 0274922601

मोदी समेत कई मंत्री ट्विटर पर बने ‘चौकीदार’

$
0
0
many-ministers-including-modi-made-chowkidar-on-twitter
नयी दिल्ली, 17 मार्च, लोकसभा चुनाव में “चौकीदार” पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने ट्विटर पर अपने नामों के आगे “चौकीदार” लगा लिया है।  श्री मोदी ने ट्विटर अपने निजी अकाउंट “एटनरेंद्रमोदी” में अपना नाम “नरेंद्र मोदी” से बदलकर “चौकीदार नरेंद्र मोदी” कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना नाम “चौकीदार अमित शाह” कर लिया है। केंद्रीय मंत्रियों में रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर उनके नामों के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी इस मुहिम में शामिल हो गये हैं।  उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुये विपक्षी कांग्रेस “चौकीदार चोर है” की बात दुहरा रही है। इसके जवाब में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था “आपका चौकीदार दृढता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूँ। हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए परिश्रम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है - मैं भी चौकीदार।” उनके इस ट्वीट के बाद मोदी मंत्रिमंडल में चौकीदार अभियान शुरू हुआ है। हालाँकि, खबर लिखे जाने तक गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री सुरेश प्रभु, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ट्विटर पर “चौकीदार” अभियान में शामिल नहीं हुई थीं।

मुंगेर : छोटे सरकार की पत्नी (नीलम देवी)होंगी कॉंग्रेस की उम्मीदवार

$
0
0
anant-singh-wife-from-munger
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोक सभा चुनाव की तारीख घोषित होने के पहले से ही मुंगेर लोकसभा सीट  केक बना हुआ है। यहां से जदयू से बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह और कांग्रेस की टिकट पर बाहुबली अनंत सिंह दावा ठोक रहे थे। अनंत सिंह के दावा ठोकने के बाद महागठबंधन खेमे में हलचल मच गई थी। खासकर राजद किसी भी सूरत में अनंत सिंह को टिकट देना ही नहीं चाहता था। खबर है कि कांग्रेस ने इसका काट निकाल लिया है और वह अनंत सिंह की पत्नी को मुंगेर सीट से टिकट देने का मंशा बना लिया है।विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल हो गया है। मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी।हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है।इससे जहां एक ओर अनंत सिंह के विधायक की सीट बची रह गई,वहीं नीलम देवी को कांग्रेस और राजद का समर्थन मिल जाएगा।अब यह बात साफ हो गई है कि,अनंत सिंह के बदले उनकी पत्नी नीलम देवी ही चुनाव लड़ेंगी।अनंत सिंह के नाम पर महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को घोर आपत्ति थी। तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की उम्मीदवारी का खुल्लम खुल्ला विरोध किया था।इसके बाद कांग्रेस ने अनंत सिंह के बदले उनकी पत्नी का नाम आगे किया।ताकि तेजस्वी के विरोध को शिथिल किया जाए। बता दें कि अनंत सिंह को मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार माना जा रहा था। खुद अनंत सिंह ने कई मौकों पर कांग्रेस का टिकट मिलना शत-प्रतिशत सुनिश्चित बताया था। अनंत सिंह ने प्रचार अभियान भी छेड़ रखा था। 

चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए प्रियंका को गंगा का सहारा

$
0
0
ganga-support-to-priyanka-to-cross-election-electoral
नयी दिल्ली, 17 मार्च, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा क्षेत्र में अपने चुनावी मिशन की शुरुआत सोमवार को गंगा यात्रा से करेंगी। इस 140 किलोमीटर की दो दिवसीय नौका यात्रा से पहले एक खुला पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि उनकी कोशिश उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर राज्य की राजनीति को बदलने की है। रविवार को लखनऊ पहुँची श्रीमती वाड्रा का आज शाम ही अपने पुश्तैनी शहर इलाहाबाद पहुँचने का कार्यक्रम है। वहाँ से सोमवार को गंगा यात्रा की शुरुआत कर वह मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्सी घाट में यात्रा समाप्त करेंगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह रुककर वह गंगा किनारे बसे गाँवों और शहरों के लोगों से संवाद करेंगी।  कांग्रेस महासचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की राजनीति में आज एक ठहराव आ चुका है जिससे युवा, महिलाएँ, किसान और मजदूर परेशानी में हैं। वे अपनी बात-अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक गुणा-गणित के शोर में उनकी आवाज प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह गायब है। उन्होंने लिखा “मैं इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ी रही हूँ। मैं मानती हूँ कि प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर-आपकी पीड़ा को साझा किये बगैर नहीं हो सकती है इसलिए सीधा आपसे एक सच्चा संवाद करने मैं आपके द्वार पहुँच रही हूँ।” श्रीमती वाड्रा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी बातों को सुनकर सच्चाई और संकल्प की बुनियाद पर कांग्रेस राजनीति में परिवर्तन लायेगी और एक साथ मिलकर मुद्दों को हल करेगी। उन्होंने कहा कि वह जल मार्ग, बस, ट्रेन और पदयात्रा समेत सभी साधनों से लोगों से संपर्क करेंगी। उन्होंने लिखा है “गंगा सच्चाई एवं समानता और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक है। गंगाजी उत्तर प्रदेश का सहारा हैं। मैं गंगाजी का सहारा लेकर भी आपके बीच पहुँचूँगी।”

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च

$
0
0
पुलिसकर्मी वर्दी में कर सकते हैं मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर भी मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन विधि में पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में मतदान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 बी के अनुसार किसी मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को मतददान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार ले जाना प्रतिबंधित है। वह पुलिसकर्मी जो उस मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात नहीं है, वह मतदान करने के लिए मतदान केंद्र के अंदर हथियार लेकर नहीं जा सकेगा। 

सी-विजिल एप्प से कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। यदि कोई जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकते है। एप्प पर प्राप्त शिकायत के आधार पर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यवाही के लिए बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसकी समय सीमा में रिपोर्टिंग की जाएगी। साथ ही संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में इस एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो-फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

लोकसभा निर्वाचन के मतदान के लिए 11 प्रकार के दस्तावेज़ की सुविधा 

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान में मतदाताओं की पहचान के लिए ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेंज में से एक दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में मतदाताओं को अपनी पहचान हेतु मतदान के दिवस से पाँच दिवस पूर्व प्रदान की जाने वाली फोटो मतदाता पर्ची के माध्यम से भी मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई थी। मतदान में पारदर्शिता लाने की दिशा में अब लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं को फोटो मतदाता पर्ची के साथ ईपिक कार्ड अथवा आयोग द्वारा निर्धारित 11 अन्य दस्तावेंजों मे से एक दस्तावेज को साथ लाना अनिवार्य होगा। जिससे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा का लाभ उठाने में सहभागी बनेगा। मतदाता फोटो पर्ची के साथ मतदाता ईपिक कार्ड अथवा 11 अन्य दस्तावेंजों मे से एक दस्तावेंज का मतदान के लिए उपयोग कर सकेंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय कार्यालय, राज्य शासन, भारत सरकार का उपक्रम, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस द्वारा फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन कार्यालय के रजिस्ट्रार जनरल एवं जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा रोजगार कार्ड, श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज एवं सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड सम्मिलित है।

विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में ठाकुर-ठकुरानी के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने खेली फूलों की होली
देशभर के लड्डू गोपाल गोट खाने सीहोर में पहुंचे
sehore news
सीहोर। शहर के लुनिया मोहल्ला चौराहा स्थित यशराज गार्डन में रविवार को कुछ अलग ही नजारा देखते ही बन रहा था। फूलों और इत्र की होली के मध्य हजारों श्रद्धालुओं ने राधा नाम कीर्तन के मध्य  आनंद के रस में डूबे थे। मौका था शहर के इतिहास में दूसरी बार देश सहित प्रदेश के कोने-कोने से करीब 1500 से अधिक लड्डू गोपाल गोट में हजारों श्रद्धालु भाग लेने पहुंचे थे। रविवार को आयोजित विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में दूसरी बार यह दिव्य आयोजन किया गया था। इस मौके पर महाराष्ट्र के औरंगबाद सहित प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में भक्तों ने अपने लड्डू गोपाल को पूरी आस्था और उत्साह के साथ लाए और भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। विगत वर्ष विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में ठाकुर-ठकुरानी गोट का आयोजन शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के समीपस्थ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया था। जिसमें देश और प्रदेश के अन्य हिस्सों से 365 से अधिक ठाकुर और ठकुरानी आयोजन में पहुंचे थे। इस मौके पर ग्वालियर के मदन मोहन नागौरी अपनी स्कूटी से ठाकुर जी के साथ आयोजन में शामिल हुए और फूलों की होली के मध्य ठाकुर-ठकुरानी और श्रद्धालुओं आनंद के रस में डूबे थे।

1500 से अधिक एक स्थान पर लड्डू गोपाल 
 रविवार को आयोजित इस दिव्य आयोजन में प्रदेश सहित आस-पास के प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने करीब 1500 सौ लड्डू गोपाल की पोशाक से लेकर मृर्ति और आसन बेहद ही खास तरीके सजाकर मंच पर पूरी श्रद्धा से विराजमान किया था, उसके उपरांत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सैकड़ों की संख्या में लड्डू गोपाल के दर्शन किए।

राधा नाम कीर्तिन के बाद खेली फूलों की होली
शहर के लुनियापुरा आयोजित गार्डन में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित ठाकुर-ठकुरानी गोट के इस दिव्य आयोजन में सबसे पहले राधा नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के भजन गायकों ने राधा-कृष्ण के भक्ति के मधुर संगीत पर श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर करने के पश्चात हजारों की संख्या में भक्तों ने आज बृज में होली है रे रसिया होरी रे रसिया, बरजोरी रे रसिया आदि गीतों पर पूरे आनंद से इत्र और फूलों के द्वारा होली खेली। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने यहां पर आए श्रद्धालुओं का सम्मान भी किया। 

बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जारी एसपीएल-&-टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
रायल बॉस ने सीहोर ट्राईडेन्ट आठ रन से हराया
सीहोर। शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जारी एसपीएल-&-टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शहर के प्रतिभाशाली हरफनमोल खिलाड़ी सचिन कीर के दोहरे प्रदर्शन (71 रन और तीन विकेट ) की बदौलत रायल बॉस ने सीहोर टाईडेंट को एक नजदीकी मुकाबले में महज आठ रन से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। रविवार को हुए इस मैच में रायल बॉस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। जिसमें सचिन कीर 71 रन, आदर्श राय और राकेश धनगर ने 24-24 रन बनाए। वहीं सीहोर ट्राईडेन्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरु वर्मा ने 2 विकेट, इरफान-ऋषभ ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर ट्राईडेन्ट टीम 141 ही रन बना सकी। इसमें आदित्य गौर ने &4 और इरफान खान ने 22 रन बनाए। रायल बॉस की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रकेंश राय ने शानदार पांच विकेट, सचिन कीर & विकेट, अमित कटारिया-अतुल ने 1-1 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दूसरे एक अन्य मुकाबले में काका लायंस ने नसरुल्लागंज लायंस को 70 रन के अंतर से हराया। इस मैच में काका लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसमें प्रख्यात ने 98 रन, आयुष डाबी 41 रन और हेमंत केसरिया ने 20 रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नसरुल्लागंज लायंस 1&6 रन पर ही ढेर हो गई। काका लायंस की ओर से अतुल कुशवाहा ने 4 विकेट, अरुण वर्मा-नीरज ने 2-2 विकेट हासिल किए। मैच के अंत में निर्णायक नागेश व्यास, मनोज दीक्षित मामा, पवन सोनी, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, आशीष शर्मा, महेन्द्र शर्मा ने आज के मैच के मैन आफ द क्रिकेट प्रख्यात और सचिन कीर का उत्साहवर्धन किया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मार्च

$
0
0
डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की जांच हेतु शिविर का आयोजन

vidisha news
विदिशा।वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन डेनमार्क के सहयोग से विजन केयर एवं रिसर्च सेंटर भोपाल एवं सेवा भारती के सहयोग से सेवा भारती भवन में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि 95 मरीजों की जांच शंकर नेत्रालय मद्रास के पूर्व विशेषज्ञ डॉ गजेंद्र चावला एवं उनकी टीम और डॉ विनोद भट्ट द्वारा की गई जिसमें 15 मरीज रेटिना के ऑपरेशन के लिए चयनित किये गए। इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया,डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ माया महेन्द्रा, डॉ अनिल महेन्द्रा, डॉ हेमंत बिस्वास, बी डी मंत्री, एम एल तायल,मदनमोहन अग्रवाल,ओम माहेश्वरी, इंद्रपाल गुलाटी,सुनील वलेचा ,संतोष सेन,शोभित भार्गव,सजल जैन,अमन बंसल आदि सदस्यों ने सहयोग दिया।  

हमे झूठ और दिखावे की जिंदगी नहीं जीना चाहिए- पंडित देवेन्द्र भार्गव
कथा में मनाई गई फूलों की होली जमकर झूमे भक्त
vidisha news
सावरकर बाल विहार विदिशा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आज सप्तम दिवस राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित श्री देवेन्द्र भार्गव जी ने कहा भगवान के आगे पाखण्ड नहीं चलता। पाप का ही खण्ड पाखण्ड है। पोन्ड्रक ने भगवान बनने का प्रयास किया, चार भुजाधारी बनने का नाटक किया, लकडी के हाथ लगाकर चार भुजाधारी बना वो कहता था कृष्ण द्वारकाधीश झूठा है मैं सच्चा द्वारकाधीश हूॅ। क्या हुआ उसका संहार हुआ। हमें झूठ की जिंदगी, दिखावे की जिंदगी नहीं जीना चाहिए। हम सवको वास्तविकता में रहना चाहिए। कथा व्यास श्री भार्गव जी ने कथा के क्रम  को आगे बढाते हुये सुदामा चरित्र सुनाया। कहा कि सुदामा क्या हैं, जिसने अपनी इंद्रियों का दमन कर लिया वह सुदामा है। सुदामा के पास घन जरूर नहीं था, लेकिन वह द्वारकाधीश का भक्त था। भक्ति के प्रताप से सुदामा जी को द्वारकाधीश प्राप्त हुये। जब निस्काम भावना से भगवान को भक्त प्रेम करता है तो मेरे प्रभु उसे सहज मिल जाते है। आज मानव के पास सुखसुविधा के अनेक साधन है। वह चाॅद तक पहुॅच चुका, घर बैठंे किसी भी भाग का हालचाल जान सकता है, वारता कर सकता है, शीघ्र से शीघ्र किसी भी स्थान पर पहुॅच सकता है। फिर भी मानव अशांत है, तनावग्रस्त है, दुखी है, अशांती का मूल कारण संकल्प और  विकल्प करते रहना ही मन का स्वरूप है। मानव की इंद्रियों में इतनी आग है यदि उसे विश्व की संपत्ति, सुुन्दरियाॅ, और समस्त साधन मिल जाये तो भी यह आग वुबाई नहंी जा सकती हैं। साधन बडने पर भी मन अशांत रहता है क्योंकि हमारी महत्वकांक्षा की कोई सीमा नहीं है। यदि मन में संकल्प विकल्प निकल जाये तो पदार्थोंे के अभाव में भी जीव सुखी व शांत रह सकता है। मन जितना बर्हिमुखी हेागा उतना चंचल भी होगा। जब ऊर्जा का प्रभाव अंर्तमुखी हो जाता हैं तो मन वायु रहित ज्योति की तरह स्थिर और शांत हो जाता हैं। तब ईश्वर का प्रकाश दृष्टिगोचर होता है। ईश्वर की प्राप्ति निर्मल बुद्धि से होती  है। जीव का अंतिम लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति, उनका चिंतन,उनका भजन, उनका स्मरण, उनका ध्यान ही होना चाहिए। श्री भार्गव जी ने कथा के क्रम को आगे बडाते हुये भगवान के और विवाहों की चर्चा की, इसके बाद दत्तात्रेय प्रसंग, परीक्षित मोक्ष, श्रीमद भागवत सार कथा सुनाई। कथा विराम के पूर्व पुष्पों की होली हुई। सावरकर बाल विहार विदिशा ऐसा लग रहा था, जैसे वृंदावनधाम हो, वृज की होली हो। कथा व्यास श्री भार्गव जी ने विदिशा की धर्म प्रेमी जनता का आभार माना की आपने सात दिनो तक अपने समस्त कार्य छोडकर श्रीमद भागवत कथा सुनी। कथा के मुख्य यजमान श्री शशांक श्री कृष्ण भार्गव ने अपने परिवार के साथ श्रीमद भागवत की पूजन की, व्यास पूजन किया। आज कथा स्थल पर युवा व्राहम्ण विकास परिषद के द्वारा महाराजश्री का स्वागत किया गया। कथा विराम के पश्चात मुख्य यजमान भार्गव परिवार ने महाराजश्री को साल श्रीफल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में कथा में उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं ने महाराजश्री से आर्शिवाद प्राप्त किया व प्रसादी ग्रहण की ।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल फेसबुक लाइव के माध्यम से मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल 18 मार्च सोमवार को शाम पांच बजे सीईओ मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज ब्ीपम िमसमबजवतंस वििपबमत उंकीलं चतंकमेी पर लाइव होकर प्रदेश के मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। फेसबुक लाइव के माध्यम से श्री अग्रवाल भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी देंगे साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्नों के जबाव भी देंगे। प्रश्न पूछने के लिए लाइव के दौरान /ब्म्व्डच्म्समबजपवदे फेसबुक पेज के कमेंट बाॅक्स में जाकर अपने प्रश्न लिखें।

हेलीपेड निर्माण स्थालें हेतु दरें निर्धारित

कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के भिन्न-भिन्न स्थानों पर हेलीकाॅप्टर से आने की संभावना है। हेलीकाप्टर को सुरक्षित उतारने हेतु अस्थायी हेलीपेड का निर्माण किए जाने के उद्वेश्य से इसे चार भागों मंे सभा स्थल अनुसार वर्गीकृत किया गया है तथा सभी स्थानों की संभावित दरों का आंकलन वर्तमान प्रचलित दर अनुसार किया गया है। तदानुसार समतल मैदान ग्राउण्ड या फर्म ग्राउण्ड पर हेलीपेड हेतु पांच हजार रूपए, पूर्व मंें निर्मित स्थाई पक्का हेलीपेड हेतुु तीन रूपए, काली मिट्टी एवं मैदान समतल न हो तथा ख्ेात आदि में हेलीपेड बनाना हो तो दस हजार रूपए तथा एक ही दिन में दूसरी बार निर्मित हेलीपेड का उपयोग किए जाने पर 15 सौ रूपए की दरें निर्धारित की गई हेै।

सेक्टर अधिकारियों को वाहन आवंटित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के सम्पादन हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों के लिए पृथक से वाहन आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक की विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर के अधीन मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। अधिग्रहण वाहन 23 मार्च तक के लिए उपलब्ध कराए गए है।  नियुक्त सेक्टर अधिकारी संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर से टाइअप कर मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और मतदान केन्द्र में मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति हेतु आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण मंगलवार को

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के सदस्यों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 19 मार्च को आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आहूत उक्त प्रशिक्षण नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से आहूत किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के अलावा एनआईसी के डीआईओ, लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक तथा समिति में नियुक्त अधिमान्य पत्रकार श्री अतुल शाह भाग लेंगे। समिति के सदस्य सचिव एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तरीय एमसीएमसी के दायित्व जो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए है कि जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संबंधितों को दी जाएगी।

पूर्णिया : डिस्पोजेबल में चाय की चुस्की व धूप में गर्म बोतलबंद पानी कहीं कर न दे आपको बीमार

$
0
0
- कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोगियों, गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक 
disposable-harmfull
कुमार गौरव । पूर्णिया : गर्मी के इस मौसम में प्लास्टिक के डिस्पोजेबल व धूप में गर्म बोतलबंद पानी के इस्तेमाल से आप बीमार पड़ सकते हैं। बाजार में बोतलबंद पानी अमूमन सभी दुकानों में बिकना शुरू हो गया है और बोतलबंद पानी या आरओ के पानी से आप बीमार हो सकते हैं। गर्मी की दस्तक पड़ते ही शहर में बोतल बंद पानी व रंग बिरंगे और खूबसूरत डिजाइन की प्लास्टिक बोतलें पट चुकी हैं। अब चाय, पान और नाश्ता के दुकानदार भी बोतलबंद पानी धड़ल्ले से बेच रहे हैं। बाजार में बोतलबंद एक लीटर पानी 20 रुपए से लेकर 30 रुपए तक मिलता है। चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के डिस्पोजेबल में चाय और बोतलबंद पानी की बोतलें धूप में ज्यादा देर गर्म होने पर प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह केमिकल डाइऑक्सिन का रिसाव होना शुरू हो जाता है और यह हमारे शरीर में मौजूद कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है। ऐसे बोतलबंद पानी के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है। 

...रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छोटे दुकानदार खुली धूप में रखते हैं बोतलबंद पानी : 
आमतौर पर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की दुकानों पर खुली धूप में ही बोतलबंद पानी सजाकर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर ही बर्फ के डिब्बे या फिर फ्रिज में बोतल को रखते हैं। धूप में रखी गई बोतलें स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक हो जाती हैं। यही नहीं चाय की दुकान में भी मिट्‌टी की कूल्हड़ के बजाए प्लास्टिक से डिस्पोजेबल में चाय दी जाती है। जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित होता है और पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है। 

...92 से 99 फीसदी तक कैल्शियम व मैग्नीशियम नष्ट हो जाते हैं : 
फिल्टर किया हुआ या आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) प्रक्रिया पानी से बैक्टीरिया खत्म करने के साथ साथ मानवीय शरीर के जरूरी तत्व कैल्शियम एवं मैग्नीशियम को 92 से 99 फीसदी तक नष्ट कर देती है। जिस कारण हड्डियां कमजोर पड़ने लगती है। क्योंकि कैल्शियम हड्डियों को मजबूती देने में अहम भूमिका अदा करता है। बोतलबंद पानी व आरओ शरीर के लिए जरूरी मिनरल भी नष्ट कर देता है। शरीर को आवश्यक मिनरल नहीं मिलने से गंभीर बीमारियां शरीर में घर कर जाती हैं। बोतलबंद पानी और आरओ पानी के लगातार सेवन से गंभीर बीमार की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए जाने अनजाने में बोतलबंद पानी को अपना स्टेटस सिंबल न बनाए और न ही बच्चे को बोतल बंद पानी स्कूल जाते वक्त देना चाहिए और न ही प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स में गर्म खाना ही देना चाहिए। 

...कई देशों में लगाया गया है प्रतिबंध : 
एक सर्वे रिपोर्ट की माने तो धूप में अधिक देर तक गर्म होने पर प्लास्टिक में मौजूद डाइऑक्सिन पानी में घुल जाता है। वहीं आरओ प्रक्रिया से कैल्शियम एवं मैग्नीशियम 92 से 99 फीसदी एवं शरीर के लिए जरूरी मिनरल नष्ट हो जाता है। वहीं डॉ अमरेंद्र कुमार झा कहते हैं कि धूप में गर्म बोतलबंद पानी व प्लास्टिक के डिस्पोजेबल में चाय पीने से से कैंसर समेत अन्य खतरनाक बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। एशिया और यूरोप के कई देशों में प्लास्टिक के डिस्पोजेबल व आरओ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग से दिया गया निर्देश

$
0
0
dm-vedio-confrence-with-district-officer-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता) 17,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन के मामले एवं निर्वाचन कार्य की तैयारियों का जायजा रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कड़ी कारवाई करने का निदेष दिया गया। साथ ही अवांछित तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया गया। उन्हांेने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदर्ष आचार संहिता की जानकारी देने का प्रयास करें,ताकि जिनपर कार्रवाई हो वे उससे ज्ञात रहें। आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों से भी विनम्रतापूर्वक बात कर उन्हें उल्लंघन करने से रोकें। उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारक  के कार्यक्रम का स्थल का अनुमति पूर्व में ही सभी नियमों का पालन करते हुए ससमय दें। साथ ही वाहन रैली में 10 से अधिक गाड़ियों का काफिला एक साथ सड़कों पर नहीं निकलने दंें। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों के वाहनों को पास की मांग करने पर उन्हें नियमानुसार पास निर्गत करें। सभी पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय/अनुमंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय तथा होटल,बस स्टैंड,रेलवे स्टेषनों एवं प्रमुख सड़कों पर वाहन चेकिंग कर परिवहन नियमों की अवलेहना करनेवालों चालकों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। वाहन अधिनियम की अवहेलना कर बिना अनुमति के वाहन पर लगे नेम प्लेट,हूटर,लाउडस्पीकर आदि पाये जाने पर कारवाई करने का निदेष दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा निजी घरों पर 3 गुणा 2 का अधिकतम तीन किसी पार्टी का जिनको उन्होंने लगाने की अनुमति दी है, वे लगा सकते है। तथा शादी समारोह में भी 10 बजे रात के पष्चात लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहने की जानकारी दी गयी। बिना अनुमति के दिन में भी डी0जे0 साउंड नहीं बजाया जायेगा। पषुपालन अधिनियम के तहत राजनीतिक रोड शो में हाथी/घोड़े आदि का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि रोड शो में राजनीतिक दलों को आधा रोड पर वाहन निकालने की ही अनुमति दी जायेगी। बाईक में सिर्फ एक ही झंडा लगा सकते है, जो 2 गुणा 1 फीट साईज का तथा उसका डंटा 3 फीट से अधिक का नहीं होना चाहिए। तिनपहिया वाहनों तथा चार पहिया वाहनों पर 3 गुणा 2 फीट साईज का एक फ्लैक्स लगा सकते है। राजनीतिक दलों के कार्यालय पर 4 गुणा 8 फीट साईज का एक बैनर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अतिथिगृह एवं सर्किट हाउसों में माननीयों के रहने पर उन्हें भी भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही उन्हें यह भी स्पष्ट करना होगा कि वे इसमें कोई राजनीतिक बैठक नहीं करेंगे। उन्होंनें सभी पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार के राजनीतिक दलों के कार्यक्रम में सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है,पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही कोई भी सरकारी कर्मी राजनीतिक दलों के साथ किसी भी प्रकार के राजनीतिक गतिविधियों में पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सेक्टर का रूट निर्धारण एवं रूट का नजरी नक्सा शीघ्र बनाने का निदेष दिया गया। 

बिहार : राजद के जवाब के बाद सीट समझौते पर लिया जाएगा अंतिम निर्णय

$
0
0
भाकपा-माले की राज्य स्थाई समिति की बैठक संपन्न, भाजपा को हराने का संकल्प दुहरायावाल्मिकीनगर की बजाए कटिहार से चुनाव लड़ सकती है माले
after-rjd-talk-cpi-ml-anonce-name
पटना 17 मार्च 2019, भाकपा-माले की राज्य स्थाई समिति की एक दिवसीय बैठक आज देर शाम संपन्न हुई. बैठक राज्य कार्यालय में आयोजित की गई थी. बैठक में राजनीतिक परिस्थिति व सीटों के तालमेल के संदर्भ में नई स्थितियों पर चर्चा की गई. माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, पूर्व विधायक तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, केंद्रीय कमिटी के सदस्य व भोजपुर के जुझारू नेता राजू यादव, काराकाट से पूर्व विधायक अरूण सिंह, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, केंद्रीय कमिटी के सदस्य व खेग्रामस के राज्य सचिव गोपाल रविदास सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भाग लिया. बैठक के हवाले से माले पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है. इसलिए हम सभी सेक्युलर दलों के एक व्यापक गठबंधन के पक्ष में हैं ताकि भाजपा को निर्णायक शिकस्त दी जा सके. हमारी पार्टी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. आगे कहा कि भाकपा-माले व वामपंथ के बिना भाजपा के खिलाफ बना मोर्चा विश्वसनीय नहीं हो सकता. विपक्ष की अन्य पार्टियों को इस हकीकत को समझना चाहिए और माले व वाम दलों के आंदोलन व संगठन को ध्यान में रखते हुए चुनावी समझौते में उचित महत्व देना चाहिए. यह भी कहा कि सीट पर समझौते के संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्री तेजस्वी यादव व अन्य राजद नेताओं से कई राउंड की बातचीत हुई. हालिया स्थिति यह है कि राजद ने भाकपा-माले के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए दो दिनों का समय मांगा है. राजद की ओर से जवाब आने पर भाकपा-माले अंतिम निर्णय लेगी और अपना पक्ष स्पष्ट करेगी. बहरहाल, पार्टी 6 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. पहले से आरा, सिवान, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, काराकाट और वाल्मिकीनगर की सीट घोषित है. पार्टी अब वाल्मिकीनगर की जगह कटिहार सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. बैठक में पार्टी के संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा हुई, जिसे एक-दो दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ संग भक्तों ने खेली होली, रंगों में डूबी काशी

$
0
0
औघड़दानी भूतभावन के राजसी ठाटबाट में बाबा की रजत पालकी देखने उमड़ा आस्थावानों का सैलाब काशीवासियों सहित देश विदेश से आए भक्तों ने अबीर गुलाल चढ़ाकर बाबा का दर्शन-पूजन किया 
baba-vishwanath-holi
वाराणसी (सुरेश गांधी) द्वापर युग के सबसे बड़े नायक, संसार को गीता का ज्ञान और जीवन का सत्य बताने वाले भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली वृंदावन रंगों से सराबोर है। ऐसे में सृष्टि के पालनहार काशीपुराधिपति भगवान भोलेनाथ की नगरी भला कैसे अछूती रह सकती है। और जब मौका हो रंगभरा एकादशी का तो बात ही कुछ अलग हो जाती है। भक्तों के भक्ति का ही कमाल है इस दिन बाबा वि‍श्‍वनाथ खुद अपने भक्तों संग होली खेलते हैं। शाम पांच बजे औघड़दानी भूतभावन के राजसी ठाटबाट में बाबा की बरात निकली। गौरी-गणेश के साथ रजत पालकी में सवार बाबा की शोभायात्रा निकली। महंत आवास से गर्भगृह और आसपास की गलियों तक का इलाका भक्तों से इस कदर पटा मानो पूरे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में उत्साह -उल्लास का समंदर लहरा उठा हो। भक्तों ने भोलेनाथ को गुलाल से लाल कर नेग के तौर पर होली खेलने और हुड़दंग मचाने की अनुमति ली। इसी के साथ ही भोलेनाथ की नगरी में छह दिवसीय होली उत्सव की शुरूआत हो गई है। 

मंदिर के मंहत आवास पर ब्रह्म मुहूर्त में बाबा एवं माता पार्वती की चल प्रतिमाओं को पंचामृत स्नान, षोडशोपचार पूजन, दुग्धाभिषेक के बाद बाबा को फलाहार का भोग लगाकर महाआरती की गई। इसके बाद वर-वधू रूप में उनका श्रृंगार एवं सिंदूर दान के बीच कलाकारों द्वारा मंगलगान किया गया। शाही पगड़ी लगाए और सिर पर सेहरा सजाए बाबा का सविधि पूजन-अनुष्ठान किया गया। दोपहर में झांकी दर्शन जन सामान्य के लिए खोल दिए गए। सपरिवार सजा बाबा दरबार और भक्तों ने दर्शन किया। मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी ने आरती कर गौरा को ससुराल के लिए विदा किया। इसके साथ ही शहनाई की तान, शंखनाद व 108 डमरुओं की थाप से मंदिर परिसर गूंज उठा। महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर सुबह ही मां पार्वती के हल्दी की रस्म पूरी की गई। महिलाएं साज-श्रृंगार करने में जुट गईं। मंगलगीत गूंजने लगे। मध्याह्न 12 भोग आरती के दौरान दर्शन का क्रम रुका रहा। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी ने बाबा की मध्याह्न भोग आरती की। इस दौरान हरहर महादेव के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। पूजन कक्ष से लेकर आंगन तक भक्तगणों ने एक साथ जयघोष करके बाबा के सांकेतिक आगमन पर हर्ष व्यक्त किया। इसके बाद पालकी शोभायात्रा के रुप में निकली। गौरा का गौना कराने निकले काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की रजत सिंहासन वाली पालकी में बाबा सपरिवार विराजमान थे। 

रास्ते में हर कोई बाबा को अबीर गुलाल अर्पित करता दिखा। मानो दुल्हन पार्वती के साथ गृह प्रवेश से पहले भक्तों की टोली श्नेग्य लेने पर उतारू हो। नेग भी रुपये पैसे या सोना चांदी का नहीं, बाबा की कृपा का, आशीष का, जय का, विजय का। काशीवासियों सहित देश विदेश से आए भक्तों ने अबीर गुलाल चढ़ाकर बाबा का दर्शन-पूजन किया। चारों तरफ हर हर महादेव के जयकारे के साथ रंग बरस रहे थे। कतारबद्ध श्रद्धालु डमरूनाद कर रहे थे। गली हो सड़क अबीर-गुलाल से पट कर लाल हो गईं। छतों, बारजों, गलियों के दोनों किनारों पर कतारबद्ध पुरुषों, महिलाओं, बच्चों ने गुलाब की पंखुड़ियां भी बरसाईं और रंग-बिरंगे गुलाल भी। विश्वनाथ मंदिर के पूजारी के साथ अन्य भक्त पालकी लेकर चल रहे थे। गली से जब डोली गुजरी तो छतों, बारजों के अलावा हर कोने से अबीर-गुलाल उड़ाए जाने लगे। स्वर्ण शिखरों वाले मुक्तांगन का हर कोना लाल-गुलाल से पट गया। उस छटा को निहारने के लिए लोकतंत्र के महापर्व के बावजूद काशी की धर्मप्राण जनता उमड़ पड़ी थी। शिव के वेश में त्रिशूल लेकर नृत्य करते भक्त उस मौके पर चार चांद लगा रहे थे। महंत के आवास से स्वर्ण शिखरों वाले मुक्तांगन तक जन सैलाब के सिर से पैर तक गुलाल से रंग जाने से कोई किसी को पहचान भी नहीं पा रहा था। शिव परिवार की रजत प्रतिमाओं को गर्भगृह में स्थापित किया गया। बाबा के गौना पर संगीत संध्या शिवार्चनम में सुर साज गूंजे। अब पांच दिन तक घाटों से लेकर गलियों तक होलियाना बहार छाई रहेगी। लोगों को एक दूसरे के साथ जमकर होली खेलते देखा जा रहा है। 

बिहार : जन आधारित संगठनों के द्वारा चुनौती ग्रहण कर कार्य अंजाम देने में लगे

$
0
0
public-organisation-fight-to-government
समेली, 17 मार्च। समेली प्रखंड में है डूमर ग्राम पंचायत। यहां पर बकिया पश्चिमी मुसहरी है। यहां के 12 आवासीय भूमिहीनों को जमीन मिली। जो लगभग पूर्णतः गड्ढे में जमीन है। जमीन मालिक के मालिक ने जमीन बेचने के पूर्व मिट्टी काटकर बेचे और बाद में उक्त जमीन को बेच दी। महादलितों को रजिस्ट्री कराते समय जमीन नहीं दिखायी गयी। अंचल पदाधिकारी को ऊंची स्तर की जमीन दिखाकर नीचली सतह की जमीन दी गयी। कई साल बीत जाने के बाद भी सीमांकन नहीं होने पर आवेदन सीओ कार्यालय में दिया गया। देरी होने पर आरटीआई अधिनियम के तहत सूचना मांगी गयी। आखिरकार, आवेदन के तीन महीने बाद सीमांकन नहीं किया गया।

बिहार सरकार की संकल्प संख्या 01(8) रा.01.01.2010 से निर्गत बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय की नीति,2000 के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा 3 डिसमिल (तीन) डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके विक्रेता प्रथम पक्ष श्री प्रसन्न झा पिता स्व. गंगाधर झा सा. सलेमपुर,थाना फलका,जिला कटिहार।क्रेता द्वितीय पक्ष राजीव नयन पांडेय,अंचल पदाधिकारी,समेली,कटिहार। क्रेता तृतीय पक्ष झबरी देवी पति मुकेश ऋषि, अनीता देवी पति अरूण ऋषि, ममता देवी पति मुकेश ऋषि,डोली देवी पति अशोक ऋषि,गीता देवी पति सुधीर ऋषि, मुस्मात रेखा देवी पति स्व. बौकु ऋषि, अझीया देवी पति बहादूर ऋषि,अभुनिया देवी पति संतोष ऋषि,चंचल देवी पति राधे ऋषि,लगिया देवी पति खनतर ऋषि, नाजो देवी पति कारेलाल ऋषि और लुखड़ी देवी पति हीरालाल ऋषि को 0.03 डिसमिल जमीन दी गयी। इसके बाद सभी महादलित मालगुजारी रसीद कटवाते हैं। मौजा बखरी, थाना नं.262,खाता नं. 93,खेसरा 358, रकवा 0.03 डिसमिल और थाना कोढ़ा है। अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है।

यह मामला कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय से संबंधित है। यह दक्षिणी मुरादपुर ग्राम पंचायत में पड़ता है। सभी 45 महादलितों गंगा नदी से विस्थापित हैं। इन महादलितों को तीनघरिया में पुनर्वासित किया गया। दुर्भाग्य है इन 45 महादलितों को जरूर पुनर्वासित किया गया। सीमांकन भी करके विस्थापितों भूमि को भूमि हवाले कर दिया। इस आवासीय भूमि पर सरकारी योजना से मकान भी बना दिया। मगर वासगीत पर्चा नहीं दिया। वासगीत पर्चा नहीं रहने के कारण सरकारी दफ्तरों से प्रमाणित प्रमाण-पत्र बनाने में दिक्कत उठानी पड़ती है।

गंगा नदी से विस्थापित महादलितों को तीनघरिया में पुनर्वासित कर वासगीत पर्चा देने हेतु सूची बनायी गयी। उक्त सूची को विस्थापितों को हाथ में थमा दिया गया। कुर्सेला अंचल कार्यालय से निर्मित सूची के अनुसार सामुदायिक भवन,मुस्मात एकामा देवी, अरविन्द राम, दीलिप कुमार राम, मुस्मात चम्पा देवी, मुस्मात कैली देवी, बनारसी राम, मुस्मात चांदनी देवी, योगेन्द्र राम, सुशील राम, सिकन्दर राम, अशोक राम, द्रोपति देवी, अनिल राम, मुस्मात मीरा देवी, किशन मंडल, पांचू मंडल, मुस्मात सुमित्रा देवी, कामक्षी ततमा, मुस्मात डोमनी देवी, मुस्मात रजिया देवी, दिनेश राम, रघुनाथ राम, सुलेश्वर राम, घनश्याम राम, कन्हैया राम, विन्देश्वरी राम, फकीर चन्द्र राम, गोपाल राम, लुल्ही राम, बबलू राम,मुस्मात अमरिका देवी, बबलू राम, बहादूर राम, मुस्मात मंजू देवी, धवन राम,शंकर राम,ललन कुमार राम, लक्ष्मी राम, मुस्मात खोखो देवी,सुधा देवी,ठाकुर राम, नागो राम और उपेन्द्र राम का नाम है। कई बार अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अंचल पदाधिकारी से वासगीत पर्चा देने  किया गया। मगर अभी तक आनाकानी ही की जा रही है।

 बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ई-मेल किया गया। उनके द्वारा तिनघरिया की समस्या को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अनन्य पंजीयन संख्या 999937908011900328 परिवाद प्राप्ति की तिथि 08.01.2019 पर कार्रवाई करने के लिए परिवाद की सुनवाई और निवारण की नियत तिथि 18.01.2019 को 11 बजे तय किया गया। कमरा  संख्या-133,द्वितीय तल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,मुख्य सचिवालय में सुनवाई हुई। कार्यक्षेत्र पटना से बाहर कटिहार का होने के कारण मसला को कटिहार भेजा गया। 4 फरवरी 2019 को अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह,कटिहार के समक्ष सुनवाई हुई। इस अवसर पर गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कुर्सेला प्रखंड के समन्वयक प्रदीप कुमार, संस्था द्वारा निर्मित सी.बी.ओ. के अध्यक्ष अनिल राम और वार्ड सदस्य मुनिलाल मौजूद थे।

डुमर ग्राम पंचायत के बकिया मुसहरी में रहते है झुमरू ऋषि और झपटलाल ऋषि । बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा दोनों को जमीन मिली। लेकिन दाखिला खारिज नहीं किया गया है। इस बीच दोनों की मौत हो गई। अब इन दोनों के बेटे जमीन को खारिज करना चाहते हैं। एक दिन, ग्रामीण बैठक में कार्यकर्ताओं ने सरकार की शक्तियों के बारे में जानकारी दी। इसलिए दोनों के बेटे ने फैसला किया कि सार्वजनिक सेवाओं के तहत बिहार लोक सेवाओं के अधिकारों का प्रयोग किया जाना चाहिए। फिर आवेदन तैयार किया गया। समेली प्रखंड में आवेदन प्रस्तुत किया गया। तय समय में जवाब नहीं दिया। सार्वजनिक सेवाओं के अधिकार निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी, आवेदक को उप समाहर्ता भूमि सुधार के पास अपील करने का अधिकार है। दोनों के पुत्र ने अपना आवेदन उप समाहर्ता भूमि सुधार, कटिहार के कार्यालय में जाकर दिया। कर्मचारी ने कहा कि यह जमीन सरकार की है। अतः आवेदन के उपरांत सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आएगा। तो दोनों आवेदन पर फोलोअप करना बंद कर दिए।

अपने दोनों प्रखंडों के कार्य क्षेत्र की समस्याओं का आकलन किया गया। उसके बाद उन समस्याओं को लिखा गया। उन समस्याओं को आवेदन के रूप में समस्याओं को ब्लॉक सह आॅफिस में प्रेषित किया गया। उन समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आईडी पर मेल किया जाता है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संबंधित कार्यालय में अग्रसारित किया जाता है। वर्क की जानकारी क्षेत्र के लोगों को दी जाती है। ताकि लोगों को वर्क पर होने वाली कार्रवाई के बारे में पता चल सके। उन समस्याओं का दस्तावेज भी बनाया जाता है। इससे व्यापक जन जागरूकता पैदा किया जाता है। सरकारी कार्यालय में देरी से कार्य करने एवं परिणाम प्राप्त करने की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त की जाती। लोक सेवाओं का अधिकार और लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का प्रयोग किया किया जाता है। इसके अलावे जो जन आधारित संगठन निर्माण किया गया है। उनसे भी सहयोग लिया जाता है। पहले सहयोग नहीं देते थे। जब उनकी भागीदारी कार्यक्रमों में की जाने लगी थी तो खुलकर सहयोग देने लगे। सीमांकन नहीं होने वाली समस्या और वासगीत पर्चा निर्गत करने की मामले का खुद समाधान करने में लगे हैं।

पटना : वार्ड नम्बर-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार हैं। उनको ध्यान किधर है!

$
0
0
patna-ward-no-22a
पटना,17 मार्च।पटना नगर निगम ने क्षेत्र विभक्त कर नूतन राजधानी अंचल निर्माण किया है। नूतन राजधानी अंचल के विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाया जा रहा है। उसका रखरखाव लोगों को ही करना है। निर्माणकाल से ही शौचालय के टिकाव पर सवालिया निशान लगने लगा है? उस समय और दृढ़ता से सवाल उठाया जाने लगा है कि घटिया सामग्री से निर्माण हो रहा है। जो खुद भी महसूस कर सकते हैं। यह हालात नूतन राजधानी अंचल के वार्ड नम्बर 22 की है।. राजधानी के विख्यात संत माइकल हाई स्कूल के सामने व अपार्टमेंट के करीब शौचालय निर्माण किया जा रहा है। कार्यरत लोगों ने कहा कि अंचल के द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। 6 माह के बाद भी .ठेकेदार को राशि नहीं मिल रही है। बेचारा ठेकेदार करे तो क्या करें! ठेकेदार द्यटिया स्तर से काम करना शुरू कर दिया है। जब राजमिस्त्री पूछा गया तो उनका कहना था कि हमलोग चार-एक का मशाला बनाकर कार्य कर रहे हैं। इसमें 4 कढ़ाई बालू और 1 कढ़ाई सिमेंट देकर मशाला तैयार किया जा रहा है। उसी मशाला से अभी टाइल्स लगाया जा रहा है। बताते चले कि वार्ड नम्बर-22 ए के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार हैं। उनको ध्यान किधर है? यहां तो घटिया स्तर का कार्य का अंजाम दिया जा रहा है। इस ओर अपना दायित्व निर्वाह करना चाहिए।

बिहार : ड्यूटी के दौरान मृत्यु के बाद रेलकर्मियों के परिजनों को जीएम ऑफिस का नहीं काटना पड़ेगा चक्कर

$
0
0
- रेलवे बोर्ड के नए प्रावधान में सिर्फ गंभीर रूप से बीमार रेलकर्मियों को ही जीएम कार्यालय से अप्रूवल कराना पड़ेगा - ड्यूटी के दौरान कर्मी की मौत के बाद परिजनों को मंडल स्तर पर ही लाभ दिए जाने का किया गया है प्रावधान
facility-for-railway-employee
कुमार गौरव । पूर्णिया :ड्यूटी के दौरान रेल कर्मियों की मौत के बाद पीड़ित परिवार को विभाग से मिलने वाले मुआवजा के लिए अब तक इस मुआवजा से संबंधित फाइलें स्थानीय कार्यालय से लेकर मंडल कार्यालय व जोनल कार्यालय में ही लंबे समय तक घूमता रह जाता था। जिस कारण राशि के लिए पीड़ित परिवार को लंबे समय तक टकटकी लगाए रखना पड़ता था। लेकिन सरकार ने अपने जारी नए आदेश में ऐसी पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत दी है। सरकार द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार रेल कर्मियों की ऑन ड्यूटी मौत के बाद पीड़ित परिवार व परिजन को विभाग द्वारा मिलने वाली मुआवजे की राशि के लिए न तो लंबा इंतजार करना होगा और न ही मुआवजे की राशि की फाइल स्वीकृति के लिए कार्यालय का चक्कर काटेगी। नए निर्देश के बाद अब मुआवजे की राशि की स्वीकृति अब उस क्षेत्र के मंडल रेल प्रबंधक ही करेंगे। ड्यूटी के दौरान रेल कर्मियों की मौत होने पर पीड़ित परिवार के परिजनों को 25 लाख मुआवजा देने का प्रावधान बनाया गया है। मुआवजे की राशि की स्वीकृति अब मंडल रेल प्रबंधक ही करेंगे।

...क्या थी प्रक्रिया : 
वर्तमान समय में रेल कर्मियों के ऑन ड्यूटी मौत के बाद जीआरपी में एफआईआर एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद वेलफेयर अधिकारी मामले के संबंधित कागजातों एवं संबंधित फॉर्म को भरकर स्थानीय कार्यालय में स्थानीय सक्षम वरीय अधिकारियों की अनुशंसा के लिए भेजते हैं। जहां से अनुशंसा के बाद इसे संबंधित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भेजा जाता है। जहां से अनुशंसा के बाद यह फाइल उस क्षेत्र के जोनल कार्यालय में स्वीकृति के लिए जीएम कार्यालय को भेजी जाती है। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक की स्वीकृति उपरांत संबंधित पीड़ित परिवार के परिजन को विभाग द्वारा मुआवजे की राशि को निर्गत किया जाता है।

...क्या है नया प्रावधान : 
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार रेल कर्मियों के ऑन ड्यूटी मौत के बाद उपर्युक्त प्रक्रिया पूरी कर स्थानीय अधिकारी द्वारा इसे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भेजा जाएगा। जहां से अब मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ही इस मुआवजे की राशि की स्वीकृति कर दी जाएगी और रेलकर्मियों के मौत के कुछ ही दिनों बाद उनके पीड़ित परिजनों को यह राशि उपलब्ध हो जाएगी।

...कर्मचारी संगठन ने बताया हितकारी :
एनएफ रेल मंडल कटिहार के इंप्लाइज यूनियन के सचिव रूपेश कुमार ने रेलवे बोर्ड की इस नई पहल का स्वागत करते हुए इसे रेल कर्मियों के परिवार के लिए काफी हितकर बताया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ वैसे रेल कर्मी जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें सरकारी मदद के लिए जीएम कार्यालय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।

बिहार : गिरिराज सिंह की नाराजगी,बोले नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव।

$
0
0
giriraj-will-not-fight-election
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) नवादा लोकसभा सीट एलजेपी के पाले में जाने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। सूत्रों की माने तो गिरिराज सिंह ने पार्टी नेतृत्व को इस बात से अवगत करा दिया है कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। गिरिराज खुद को नवादा से बेगूसराय शिफ्ट किए जाने से खासे नाराज हैं। हालांकि गिरिराज सिंह ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनके करीबी सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने अपने रुख से बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है। एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों की साझा प्रेस वार्ता में जैसे ही इस बात का ऐलान हुआ कि नवादा लोकसभा सीट पर एलजेपी उम्मीदवार उतारेगी, यह साफ हो गया कि गिरिराज का पत्ता उनकी सीटिंग सीट से कट गया है। पहले से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गिरिराज सिंह को बेगूसराय शिफ्ट किया जा सकता है। बीजेपी की उम्मीदवारी वाली सीटों में बेगूसराय शामिल है ऐसे में यह कंफर्म माना जा रहा है कि गिरिराज को पार्टी वहीं से उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन पार्टी के इस फैसले से गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं।  सूत्रों की माने तो गिरिराज सिंह खुद कि सीट बदले जाने से इसलिए भी नाराज हैं कि वह इकलौते केंद्रीय मंत्री हैं जिनकी सीट में बदलाव किया गया है। मोदी सरकार में शामिल बिहार के बाकी सभी मंत्रियों की सीटें बीजेपी के पाले में है। गिरिराज इस बदलाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं। बीजेपी के अंदर गिरिराज के समर्थकों में भी इस बात को लेकर खासा आक्रोश है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिरिराज सिंह इस मामले पर कब अपनी चुप्पी तोड़ते हैं और क्या वे बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये टॉयर जोते भी हैं या नहीं।क्या फैसला होगा गिरिराज सिंह का, खुलासा कबतक होगी ये सवाल ही बड़ा पिछोड़ा होते जा रहा है।

मधुबनी : स्वीप कोषांग की टीम के सदस्यों द्वारा किया गया दीवार लेखन

$
0
0
sveep-wal-painting-for-vote
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 17, मार्च, लोकसभा आम निर्वाचन,2019 में मधुबनी जिले में व्यापक मतदान को बढ़ावा देने के उद्देष्य से स्वी कोषांग की टीम के सदस्यों द्वारा शहर के निधि चैक से थाना मोड़ के बीच सभी सरकारी दीवारों पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देष्य से नारा लेखन का कार्य किया गया। स्वीप कोषांग के द्वारा किए जा रहे इस प्रयास के प्रति राहगीरों में खासी दिलचस्पी देखी गयी। इस कार्यक्रम में जिला स्वीप कोषांग के सदस्यों में श्री रमण कुमार,डाॅ अभिषेक कुमार, श्री संतोष कुमार,श्री सुभाष चैधरी आदि मौजूद थे। दीवाल लेखन के कार्य को समर्थन देने के लिए जितवारपुर के मिथिला चित्रकला के प्रख्यात कलाकार और स्टेट अवार्ड विजेता श्री रंजन पासवान ने भी अपने हाथ आजमाए।



स्वस्थ्य भारत यात्रा : सिलचर शहर के गली-गली में फैलाया स्वास्थ्य का संदेश

$
0
0
  • समग्र स्वास्थ्य को लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वस्थ भारत यात्रियों के साथ की पद-यात्रा
  • गोलदिघी मॉल में स्वास्थ्य पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, स्वास्थ्यकर्मियों ने की शिरकत
  • सिलचर मेडिकल कॉलेज में खुल सकता है जनऔषधि केन्द्र
  • स्थानीय लोगों ने स्वस्थ भारत यात्रियों का किया स्वागत-सम्मान, जनऔषधि के प्रचार के लिए लिया संकल्प
  • जनऔषधि केन्द्रों पर यात्री दल ने मरीजों से की बात, केन्द्रों से लाभान्वित हो रहे हैं भारी संख्या में मरीज

swasthy-bharat-yatra-reaches-silchaar
असम के सिलचर नगर में स्वस्थ भारत यात्रियों का स्थानीय नागरिकों सहित डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और जनऔषधि केन्द्र संचालकों ने स्वागत-सम्मान किया और उनकी यात्रा के मकसद को विस्तार देने का संकल्प किया। कच्छार कॉलेज के विद्यार्थियों नगर में पद-यात्रा निकाली और स्वास्थ्य पर काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं ने समग्र स्वास्थ्य पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। यात्री दल ने नगर के विभिन्न जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया और मौके पर मौजूद मरीजों से केन्द्र की उपयोगिता पर बातचीत की। शिलचर में स्वस्थ भारत यात्रियों के साथ विभिन्न आयोजन अभूतपूर्व रहे। स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यात्रा दल अपनी यात्रा के 43वे दिन सिलचर नगर पहुंचा। यात्रा दल में प्रमुखतः वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह एवं शंभू कुमार शामिल हैं। यह यात्रा 30 जनवरी, 2019 को साबरमती आश्रम से शुरू हुई है। यह यात्रा दक्षिण भारत के सभी राज्यों सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीषगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मेघालय, त्रिपुरा के बाद असम के शिलचर में पहुंची है। यात्रा का ध्येय वाक्य ‘स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान’ है। यात्रा का मकसद महात्मा गांधी के डेढ़ सौवी जयंती वर्ष पर उनके स्वास्थ्य चिंतन का प्रचार-प्रसार भी करना है।

swasthy-bharat-yatra-reaches-silchaar
सिलचर स्थित कछार कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वस्थ भारत यात्रियों के नेतृत्व में तगड़ी रैली निकाली। विद्यार्थी स्वास्थ्य संबंधी नारों की तख्तियां लिए हुए थे। यात्रा के समय नगर की सभी दुकानों पर मौजूद लोग यात्रा में शामिल लोगों को देखते हुए नज़र आए। रैली में कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती डॉ. के. लक्ष्मीतन सिंह के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं। इस पद-यात्रा को कॉलेज के एन.एस.एस प्रभाग एवं वुमेन सेल ने अपना भरपुर समर्थन दिया। एन.एस.एस के प्रोग्राम ऑफिसर सुदीप कुमार दास ने 5 किमी की इस पद-यात्रा को समन्वित करने में अहम भूमिका निभाई। स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शिलचर के गोलदिघी मॉल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठि में शिलचर मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रसेनजीत घोष ने आश्वासन दिया की कॉलेज परिसर में जनऔषधि केन्द्र खोलने के लिए पहल की जाएगी।

स्वस्थ भारत यात्रा-2 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. घोष ने कहा कि शिलचर मेडिकल कॉलेज में जेनरिक दवाओं को ही बढ़ावा दिया जाता है और इसके लिए सभी चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इससे मरीजों को जेनरिक दवा लेने में आसानी होती है। संगोष्ठी के दौरान आए सुझाओं के आलोक में डॉ. घोष ने आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से यह निवेदन किया जायेगा कि कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत एक जनऔषधि केन्द्र के लिए स्थान उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंन साथ ही कहा कि बहुत से चिकित्सक जेनरिक दवाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के पक्ष में हैं और इसके लिए यथा-संभव प्रयास भी करते हैं। कुछ चिकित्सकों द्वारा व्यवहार की जा रही गलत प्रथाओं से चिकित्सक समुदाय पर आम-जन का भरोसा कम नहीं होना चाहिए और उन्हें अच्छे चिकित्सकों पर भरोसा करना चाहिए।

swasthy-bharat-yatra-reaches-silchaar
स्वस्थ भारत (न्यास) की पहल पर आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता केशव स्मारक निधि के अध्यक्ष सुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य ने की उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा-2 देश में स्वास्थ्य की स्थिति के सुधार में और आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। और भी संस्थाओं को इस दिशा में आगे आना चाहिए और समाज के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहभागिता करनी चाहिए। आयोजन केशव स्मारक निधि के साथ-साथ दिब्यांगजनों के लिए काम कर रही संस्था सक्षम, सहकार भारती की जिला इकाई, दक्षिण असम स्वास्थ्य सहकारी समिति तथा निशिथेंदु चौधरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस मौके पर यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने डॉक्टरों से गरीबों के पक्ष में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। वहीं प्रसून लतांत ने स्वास्थ्य पर राष्ट्रव्यापी यात्रा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन सक्षम के मिथुन रॉय ने किया। इस दौरान यात्रा दल के सदस्यों ने शिलचर स्थित जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया और यहां उपस्थित मरीजों से बातचीत की। मरीजों ने बताया कि जनऔषधि से उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है। जनऔषधि संचालक एवं फार्मासिस्ट पूजा मजमूदार ने कहा कि बी.फार्मा करने के बाद वह लोगों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराना चाहती थी। यही कारण है कि जनऔषधि केन्द्र खोलने का फैसला किया। वही अनिर्वन पॉल एवं सूरज पॉल ने भी जनऔषधि केन्द्रों से लोगों को हो रहे फायदे के बारे में यात्री दल को विस्तार से बताया।

swasthy-bharat-yatra-reaches-silchaar
गौरतलब है कि कोकराझार में स्वस्थ भारत यात्रा-2 का तीसरा चरण शुरू हुआ, यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 100 से ज्यादा आयोजन हुए जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 आयोजन हुए। महात्मा गांधी 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित सत्याग्रह आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई। अब तक 17  राज्यों में यात्री दल ने 11  हजार से अधिक किमी की यात्रा तय की है।

बिहार : उपभोक्ताओं के घरों में उर्जा दौराने वाले तारों का जंगल बना जंजाल

$
0
0
open-electric-wire-patna
पटना,17 मार्च।कभी भी बिजली संयोजन तार में आग लग सकती है। इस ओर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी लिमिटेड को ध्यान देने की जरूरत है। इन धृतराष्ट्र अधिकारियों को ध्यान दिलवाने का काम वार्ड पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से भी नहीं किया जाता है। जिसके कारण उपयुक्त व्यवस्था कम्पनी के द्वारा नहीं की जाती है। नूतन राजधानी अंचल में है वार्ड नम्बर-22 बी। आजकल नूतन राजधानी अंचल के द्वारा वार्ड पार्षदों को राषि दी गयी है कि वे स्ट्रीट लाइट लगाकर अंधेरा दूर भगाएं। यह नेक कार्य जरूर ही है। पहले जमाने में भी  राजाओं की ओर से प्रजा की भलाई के लिए कार्य किया जाता था। धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था की जाती थी। राहगीरों को पानी पीने के लिए कुआं खोदवां दिया जाता था। अब तो आवश्यकताओं में परिवर्तन आ गया है। अब सीएम नीतीश कुमार के साथ निश्चय से हो रहा है। वहीं वार्ड पार्षदों के अधीन वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए राशि दी जाती है। वह भी जगह-जगह स्टीट लाइट लगायी जाती है। कुछ तो साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के बिजली खंभे में भी लगा देते हैं। जो जौखिमपूर्ण साबित हो सकती है। इसका नजारा वार्ड नम्बर-22 बी की पार्षद सुमित्रा सिंह के कार्यक्षेत्र का है। 

एक नहीं अनेक खंभों में सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में उर्जा दौराने वाले तारों का जंगल बना दिया गया है। किसी तरह से कम्पनी के कर्मचारी बिजली तार उपभोक्ता के घर में बिजली पहुंचा पाने में सफल हो जाते हैं। यह सरकारी कार्यक्रम है इसे पूरा करा ही है। वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह को मालूम भी नहीं होगा कि किस तरह की तकलीफ उपभोक्ता झेल रहे हैं। उनका अंधेरा भगाओं अभियान चल रहा है। जगह-जगह लाइट की व्यवस्था की जारी है। बिजली खंभे पर नजर नहीं दी हैं।तारों का जंगल है। यह स्थिति दुर्गा चैक की है। सैकड़ों तार उलझे पड़े हुए हैं। शक्तिशाली मां दुर्गे की कृपा से बड़ा हादसा नहीं हुआ है। केवल चिंगारी निकलकर ही रह गयी। अगर चिंगारी शोले की रूप ले लेती तो सैकड़ों घरों में कोहराम मच जाता। आसपास की महिलाएं चिन्तित रहती हैं। हमेषा दुर्गा माता से दुआ मांगती रहती हैं कि मां सुरक्षित रखना। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>