Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : प्रेमी ने अपनी जान देने की असफल कोशिश की

$
0
0
fail-to-comit-sucide
अरुण कुमार (आर्यावर्त) नगर थाना क्षेत्र के कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती एक छात्र ने रविवार को दो मंजिला भवन से कूद कर जान देने की कोशिश की।लेकिन छात्र के सीधे पक्का सड़क पर गिरने के बजाय मोटर साइकिल के सीट गिरने से जान तो नहीं गई, पर हड्डी जरूर टूट गयी है।बहरहाल युवक का इलाज चल रहा है।युवक इंटर का छात्र बताया जा रहा है।आगे आपको बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास रह रहे गंगेश राय के पुत्र राघव राय (20वर्ष) प्रेम में इतना पागल हो गया है कि,दो दिनों पूर्व उसने हाथ का नस काटकर जान देने की कोशिश की।इसके बाद उसे कल्पना नर्सिंग में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान रविवार को राघव राय ने नर्सिंग होम से छलांग लगा दिया।इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए,फिर क्या था,इसके बाद लोगों को माजरेे की जानकारी मिलने लगी कि माजरा क्या है।गौरतलब हो कि प्रेमी युवक का बड़ा भाई रविशंकर पथ निर्माण विभाग में नौकरी करता है,वह मुंगेर जिला से ट्रांसफर होकर बेगूसराय आया है।वहीं पावर हाउस स्थित सरकारी क्वार्टर में मे रहता है, रविशंकर ने बताया कि मुझसे छोट भाई है। उसे मुंगेर में ही स्कूल में किसी लड़की से प्यार हो गया था।उसी प्रेमिका से उसे दूर करने को लेकर परिवार के सभी सदस्य बेगूसराय में रहने लगे थे।लेकिन इसका आना-जाना लगा रहा है।अपने प्यार को पाने के लिए 2 दिन पहले हाथ का नस काट लिया था,घर में अफरा- तफरी का माहौल पैदा होने पर कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।उसको प्रेमिका से शादी करने के लिए भूत सवार हो गया है,परिजनों ने काफी समझाया- बुझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।बेरोजगार युवक के साथ नहीं कर सकते बेटी का विवाह लड़की वाले का कहना है कि लड़का कुछ नहीं करता है,इसीलिए इसके हाथ में अपने बेटी का हाथ नहीं दे सकते हैं।लड़की वालों के परिजनों द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया गया है,जबकि राघव अपने प्रेमिका से बेहद प्यार करता है उसे खोना नहीं चाहता है।इसी बात को लेकर परिजनों के बीच कहासुनी होती रहती थी, लेकिन नहीं समझ पाता है।कल्पना नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ०अशोक शर्मा ने बताया कि छत से नीचे गिरने से युवक का हड्डी कई जगह टूट गया है।इसकी हालत बहुत ही गंभीर है, लेकिन उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घायल युवक ने का कहना है कि मैं मरना चाहता हूं लेकिन भगवान मौत के मुंह से बचा लेता है. उसने जीवन लीला समाप्त करने के लिए छलांग लगायी थी. उसने किसी तनाव या परिजन के लिए नहीं बल्कि अपने प्रेमिका के लिए छलांग लगाई. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उठाकर बचा लिया.

मनसे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी

$
0
0
mns-will-not-fight-election
मुंबई, 17 मार्च, महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अगले महीने होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी।  मनसे के एक नेता ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे 19 मार्च को एक जनसभा में अपना राजनीतिक रुख स्पष्ट करेंगे। मनसे की स्थापना 2006 में राज ठाकरे ने शिवसेना के संरक्षक और अपने चाचा बाल ठाकरे से अलग होकर की थी। 2009 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कुल 288 सीटों में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 11 से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में चुनाव होंगे। 

शहला रशीद सक्रिय राजनीति में आयी

$
0
0
shehla-rashid-join-active-politics
श्रीनगर, 17 मार्च, जेएनयू की छात्र नेता और कार्यकर्ता शहला रशीद ने पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैज़ल द्वारा यहां रविवार को शुरू की गयी राजनीतिक पार्टी ‘जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ में शामिल होने के साथ सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। इंजीनियर से कार्यकर्ता बनीं शहला इस वक्त जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है। जेएनयू में कथित रूप से देश विरोधी नारेबाजी के बाद के घटनाक्रम ने उन्हें छात्र राजनीति का चित परिचित चेहरा बना दिया। शहला ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों के दौरान बतौर छात्र कार्यकर्ता काम कर रही हूं। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से बातचीत कर रही हूं। ‘जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ में शामिल होने का निर्णय सचेत निर्णय है। हालांकि, चुनाव लड़ने संबंधी निर्णय एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं अभी सोच रही हूं। अभी मैं विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी का आधार मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करूंगी।’’ 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन

$
0
0
manohar-parrikar-passes-aways
पणजी, 17 मार्च, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था। सूत्रों ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर शनिवार देर रात से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ। पर्रिकर के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के तौर पर शुरुआत कर गोवा के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री बनने वाले पर्रिकर की छवि हमेशा ही बहुत सरल और सामान्य व्यक्ति की रही। वह सर्वस्वीकार्य नेता थे। ना सिर्फ भाजपा बल्कि दूसरे दलों के लोग भी उनका मान-सम्मान करते थे। उन्होंने गोवा में भाजपा को मजबूत आधार प्रदान किया। लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहने वाले गोवा में क्षेत्रीय संगठनों की पकड़ के बावजूद भाजपा उनके कारण मजबूत हुई। मध्यमवर्गिय परिवार में 13 दिसंबर, 1955 में जन्मे पर्रिकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में करियर शुरू किया। यहां तक कि आईआईटी बंबई से स्नातक करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे। सक्रिय राजनीति में पर्रिकर का पदार्पण 1994 में पणजी सीट से भाजपा टिकट पर चुनाव जीतने के साथ हुआ। वह 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में रक्षा मंत्री रहे। केन्द्र सरकार ने उनके निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना पाकर शोकाकुल हूं।’’ उन्होंने कहा कि पर्रिकर बेहद साहस और सम्मान के साथ अपनी बीमारी से लड़े। उन्होंने लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में वह ईमानदारी और समर्पण की मिसाल हैं और गोवा और भारत की जनता के लिए उनके काम को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘श्री मनोहर पर्रिकर बेमिसाल नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे, सभी उनका सम्मान करते थे। देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उनके निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’’  मोदी ने कहा कि जब पर्रिकर रक्षा मंत्री थे तो भारत ने कई फैसले दिए जिसने देश की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका मधुरभाषी व्यक्तित्व और मिलनसार स्वभाव था कि वह वर्षों तक राज्य के पसंदीदा नेता रहे। उनकी जन समर्थक नीतियों ने गोवा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।’’  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत ने एक सच्चा देशभक्त खो दिया जिसका पूरा जीवन राष्ट्र और सिद्धांतों को समर्पित था। शाह ने कहा कि पर्रिकर ने दिखाया कि कैसे भाजपा का एक कार्यकर्ता ‘‘उसके सबसे कठिन समय में भी, राष्ट्र सर्वप्रथम, फिर पार्टी और स्वयं को अंत में रखने के सिद्धांत पर अटल रहता है।’’  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सशस्त्र बलों को ताकतवर और आधुनिक बनाने में उनका योगदान अद्वितीय है।

शाह ने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर का निधन बेहद दुखदायी है। उनके रूप में भारत ने एक सच्चा देशभक्त खोया है जिसने निस्वार्थ भाव से अपना पूरा जीवन देश और सिद्धांतों के हवाले कर दिया। जनता के प्रति पर्रिकर का समर्पण और उनका कर्तव्य अनुकरणीय है। भारत के रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।’’  उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा पर्रिकर के परिवार के साथ है। शाह ने ट्वीट किया है, ‘‘भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं और खास तौर से गोवा के लोगों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। गोवा के लोग उनके परिवार जैसे थे। ईश्वर उनके परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति शांति शांति ।’’  पर्रिकर को निष्कपट, ईमानदार और संवेदनशील राजनीतिक कार्यकर्ता बताते हुए सीतारमण ने कहा कि ‘‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मनोहर पर्रिकर नहीं रहे। निष्कपट, ईमानदार और संवेदनशील राजनीतिक कार्यकर्ता । वह सरल और जमीन से जुड़े थे, मैंने पर्रिकर से बहुत कुछ सीखा है। रक्षा मंत्री के तौर पर सशस्त्र बलों को आधुनिक और ताकतवर बनाने में उनका योगदान अद्वितीय है।’’  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं। वह एक साल तक पूरे साहस से अपनी बीमारी से लड़ते रहे। दलगत राजनीति से इतर सभी उनका मान-सम्मान करते थे और वह गोवा के सबसे लोकप्रिय बेटों में से एक थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं।’’  तमाम केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

गोवा के चहेते थे पर्रिकर : राहुल गांधी

$
0
0
parrikar-popular-in-goa-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 17 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ‘‘गोवा का चहेता बताया।’’ उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग पर्रिकर का मान-सम्मान करते थे और बड़े साहस से वह एक साल तक बीमारी से लड़ते रहे। गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं। वह एक साल तक पूरे साहस से अपनी बीमारी से लड़ते रहे। दलगत राजनीति से इतर सभी उनका मान-सम्मान करते थे और वह गोवा के सबसे लोकप्रिय बेटों में से एक थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं।’’  वहीं कांग्रेस ने ट्वीट किया है, ‘‘हम पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। हम भगवान से उनके परिवार को यह दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना करते हैं।’’  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से शोकाकुल हूं। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना से बहुत दुखी हूं। उनका स्वभाव मित्रवत था और सभी उनका सम्मान करते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिजन और मित्रों के साथ है।’’  पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है। पिछले एक साल से बीमार चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था।

सच्चे देश भक्त और असाधारण प्रशासक थे पर्रिकर : मोदी

$
0
0
parrikar-true-nationalist-modi
नयी दिल्ली, 17 मार्च, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें एक ऐसा बेमिसाल नेता बताया जो सच्चा देशभक्त और असाधारण प्रशासक था। मोदी ने कहा कि देश के प्रति उनकी सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री मनोहर पर्रिकर बेमिसाल नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे, सभी उनका सम्मान करते थे। देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उनके निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’’  मोदी ने कहा कि जब पर्रिकर रक्षा मंत्री थे तो भारत ने कई फैसले दिए जिसने देश की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका मधुरभाषी व्यक्तित्व और मिलनसार स्वभाव था कि वह वर्षों तक राज्य के पसंदीदा नेता रहे। उनकी जन समर्थक नीतियों ने गोवा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।’’  प्रधानमंत्री ने पर्रिकर के साथ ली गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैजल ने नई राजनीतिक पार्टी बनाई

$
0
0
former-ias-officer-shah-faesal-launches-political-party-in-j-k
श्रीनगर, 17 मार्च, भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के पूर्व अधिकारी शाह फैसल ने रविवार को यहां नई राजनीतिक पार्टी-“ जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट” की शुरूआत की। वह 2010 के आईएएस परीक्षा के टाॅपर थे और उन्होंने दिसंबर 2018 में कश्मीर घाटी में लोगों की हत्याओं तथा अन्य मुद्दों को लेकर इस्तीफा दे दिया था। उनकी पार्टी में शामिल होने वालों में छात्र कार्यकर्ता शहला राशिद भी है। उन्होंने यहां राजबाग के फुटबाल मैदान, गिनदून में लोगों को संबोधित करते हुए कहा“ मैं पारंपरिक राजनीति अथवा क्षेत्रीय राजनीति में शामिल होने के लिए यहां नहीं आया हूं---मेरी पार्टी राज्य के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप ही जम्मू कश्मीर समस्या के समाधान का शांति पूर्ण हल निकालने का प्रयास करेगी।” इस्तीफे के बाद अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों में उन्हें शामिल होने का निमंत्रण देने और अब केन्द्र तथा भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार देने वाले वरिष्ठ राजनेताओं की जोरदार आलोचना करते हुए श्री फैसल ने कहा“ जब मैंने सिविल सेवा से इस्तीफा दिया था तो अनेक दलों ने नेताओं ने मुझसे अपनी पार्टियों में शामिल होने निमंत्रण दिया था । लेकिन जब उन्होंने महसूस किया कि मैं उनकी पार्टियों में शामिल नहीं हो रहा हूं तो वे मुझ पर एक एजेंट होने का आराेप लगा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सिविल सेवा से इस्तीफा देना बहुत ही आसान था और उसके बाद क्या करना था, यह बहुत ही कठिन फैसला था“ पहले मैंने भी यही सोचा था कि मैं इनमें से किसी एक पार्टी में शामिल हो जाउंगा लेकिन इस्तीफा देने के बाद जब मैंने महसूस किया कि इसे लेकर लोगों में एक प्रकार का अंसतोष हैं तो इस बात ने मेरी आंखें खोल दी । इसके बाद ही मैने फैसला लिया कि एक नयी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करूंगा जिसमें मेरी ही जैसी सोच वाले लोग होंगें।” श्री फैसल ने कहा कि उनकी पार्टी प्राचीन सिल्क रूट के लिए राज्य के माध्यक बिंदु के गौरव को हासिल करने की दिशा में काम करेगी ताकि जम्मू कश्मीर विभिन्न दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच शांति के एक गलियारे के तौर पर उभरे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में समाज के सभी वर्गाें -कश्मीरी पंड़ितों, ईसाइयों, सिखों और डोगरा समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

नकारात्मक सोच को लेकर बना है महागठबंधन: जेटली

$
0
0
mahagathbandhan-made-up-of-negative-thinking-jaitley
नयी दिल्ली, 17 मार्च, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्ष के महागठबंधन के पास कोई सकारात्मक कार्यक्रम नहीं है और इसमें शामिल दल सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की नकारात्मक सोच को लेकर एक हुये हैं। श्री जेटली ने फेसबुक पर एक ब्लॉग में लिखा है कि देश को यदि मौजूदा विकास की रफ्तार बनाये रखनी है तो उसे स्थिर सरकार की जरूरत होगी और पिछले अनुभव बताते हैं कि गठबंधन की सरकारें ज्यादा दिन टिक नहीं पातीं। उन्होंने महागठबंधन को महामिलावटी गठबंधन करार देते हुये लिखा “महामिलावटी गठबंधन के सदस्यों में कुछ समानताएँ भी हैं। उनका कोई सकारात्मक कार्यक्रम नहीं है। वे नकारात्मकता पर सवार हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य एक व्यक्ति को पद से हटाना है।” उन्होंने लिखा है कि महागठबंधन के अधिकतर राजनीतिक दल वंशवादी हैं। कुछ पर पहली पीढ़ी का नियंत्रण है तो कुछ पर अगली पीढ़ियों का। इन दलों में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दलों के शीर्ष नेताओं या वरिष्ठ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उनके आदर्श तथा दर्शन अलग-अलग हैं। वित्त मंत्री ने कहा है कि हम इतिहास के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ देश और देशवासियों को चुनना होगा कि वे छह महीने की सरकार चाहते हैं या पाँच साल की। वे अच्छा काम करने वाला नेता चाहते हैं या बिना नेता वाला झुंड? उन्हें विकास को गति देने और गरीबी हटाने वाली सरकार चाहिये या खुद को अमीर बनाने में महारत रखने वाले लोगों से बनी सरकार? उन्होंने लिखा है आज देश दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक विकास कर रहा है। राजस्व संग्रह बढ़ रहा है और हम गरीबों को बेहतर जिंदगी देने के लिए संसाधनों का आवंटन करने में सक्षम हैं। यदि अगले दो दशक तक विकास की यही गति चलती रही तो भारत एक अलग श्रेणी में जगह बना लेगा। लेकिन, इसके लिए राजनीतिक स्थिरता, स्पष्ट राजनीतिक दिशा तथा मजबूत एवं निर्णय लेने वाला नेतृत्व चाहिये। यदि यह सब नहीं हुआ तो हम देश के लोगों और आने वाली पीढ़ियों को कमजोर बना देंगे। श्री जेटली ने गठबंधन वाली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का भी बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि उस सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी थी और श्री वाजपेयी गठबंधन के निर्विवाद नेता थे। वहीं, मौजूदा महागठबंधन में कम से कम चार लोग खुलकर नेतृत्व की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबका अपना-अपना हित है तथा वे दूसरे को कमजोर कर स्वयं शीर्ष पर पहुँचना चाहते हैं। 

भाजपा का आंध्र में 123 और अरूणाचल में 54 विधानसभा उम्मीदवारों का ऐलान

$
0
0
andhra-pradesh-arunachal-pradesh-assembly-elections-candidates-of-bjp-first-list-issue
नयी दिल्ली, 17 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आंध्रप्रदेश विधानसभा के 123 और अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की पहली सूची आज यहां जारी की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार शाम हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आैर केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजीजू की उपस्थिति में इन नामों को मंजूरी दी गई थी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार, उत्‍तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्‍ट्र, जम्‍मू-कश्‍मीर और अंडमान निकोबार के उम्‍मीदवारों के बारे में भी चर्चा की थी। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं। अरूणाचल प्रदेश में 60 रिपीट 60 और आंध्रप्रदेश में 175 रिपीट 175 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 71 सीटों के लिए मतदान होगा। पांचवें चरण में छह मई को सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छठा चरण 12 मई को होगा जिसमें सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा जिसमें आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए वोटिंग होगी। सभी सीटों पर मतगणना 23 मई को होगी!

पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक, झुके रहेंगे आधे ध्वज

$
0
0
govt-announces-national-mourning-on-monday-after-parrikar-s-death
नयी दिल्ली 17 मार्च, सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। बयान में कहा गया है कि दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। सरकार ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई है।  श्री पर्रिकर का रविवार की शाम को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार और अग्नाशय कैंसर की अंतिम अवस्था से जूझ रहे श्री पर्रिकर का पिछले एक वर्ष से गोवा, मुंबई , अमेरिका तथा नयी दिल्ली के अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने गोवा में पणजी के समीप दोना पाउला स्थित अपने निजी आवास में अंतिम सांसे ली।

सोमवार को शुरू हो जायेगी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया

$
0
0
election-process-will-starton-monday-with-notification-of-first-phase
नयी दिल्ली 17 मार्च, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके अलावा आँध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं की सभी सीटों तथा ओडिशा की 147 में से 28 सीटों के लिए भी अधिसूचना 18 मार्च की ही जारी होनी है। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार उसी दिन से नामांकन पत्र भर सकेंगे। इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होना है जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। इसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। इस चरण में 20 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को होगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। सभी सातों चरणों के लिए मतगणना 23 मई को होगी।  पहले चरण के तहत आँध्र प्रदेश की सभी 25, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की सात, असम और उत्तराखंड की पाँच-पाँच, बिहार और ओडिशा की चार-चार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की दो-दो तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्कम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं।  आँध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इनके लिए भी 18 मार्च को ही अधिसूचना जारी होगी तथा अन्य चुनाव कार्यक्रम भी पहले चरण की लोकसभा सीटों के अनुरूप ही होंगे।  चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और तत्काल प्रभाव से देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को, चौथे चरण में 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण में 06 मई को, छठे चरण में 12 मई को और सातवें चरण में 19 मई को होना है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मार्च

$
0
0
भाजपा विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकली नगर में विषाल गैर
भगोरिया पर्व की सभी को दी गई बधाई तथा विकास का संकल्प दुहराया ।
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को भगोरिया पर्व पर विशाल गैर निकाली गई  जिसमे झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से 100 से अधिक ढोलों ने रंगा रंग मांदल एवं ढोल की थाप पर भगोरिया एवं होलिका पर्व को लेकर पारम्परिक लोक नृत्यों के साथ विशाल गेर निकाली । स्थानीय दिलीप क्लब पर करीब 1 घंटे तक आये हुए गा्रमीण अंचलो ं की ढोल पार्टियों द्वारा संगीत की लय एवं ताल मे पारम्परिक भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति के बाद वहां से विशाल गैर विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकाली गई । गैर में हजारों की संख्या में गा्रमीण जनों ,महिलाओं के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दौलत भावसार, शैलेष दुबे, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, कल्याणसिंह डामोर,ओपी राय, कमलेश दांतला, भूपेश सिंगोड, अंकुर पाठक, राजेन्द्र उपाध्याय, सूरिसंह हटिला, बबलु सकलेचा, रामेश्वर नायक, सुरेश चैहान, हरू भूरिया, राधेश्याम राठौर, सूरसिंह हटिला, कृष्णपालसिंह गांगाखेडी, पारस गादिया, विनोद पुरोहित, बलदेवसिंह, धनसिंह बारिया मुकेश अजनार, सहित बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता परम्परागत गैर मे शामील हुए । स्वयं विधायक गुमानसिंह डामोर ने भी गा्रमीणजनों के साथ ढोल बजा कर ख्ुाशियों में शामील हए । दिलीप क्लब पर गा्रमीण अंचलों से आये ढोल वादकों का साफा पहिनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर भगोरिया पर्व की बधाई देते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने पूरे अंचल के लोगों को हो लीकोत्सव एवं भगोरिया पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भगोरिया पर्व हमारी आदिवासी संस्कृति की प्राचीन थाती है तथा इस लोक संस्कृति को बनाये रखने के लिये तथा परस्पर भाईचारे की भावना को प्रगाढता देने के लिये हम एक दूसरे की मदद के लिये आगे आये तथा नये समाज का निर्माण कर अंचल के विकास के लिये कंधे से कंधा मिला कर साथ चले । ढोल एवं मांदल की थाप के साथ विशाल गैर मुख्य बाजार से होते हुए राजवाडा चैक पहूंची तथा वहां से नगर में सभी को पर्व को बधाइ्रया देते हुए बस स्टेंड पर पहूंची जहां हजारों की संख्या में गा्रमीणजनों ने परम्परागत नृत्य एवं ढोल मांदल की धुन में पूरे वातावरण को भाईचारे से युक्त कर दिया । भाजपा की इस गैर ने नगर मे एक इतिहास स्थापित कर दिया ।

तीन दिवसीय विष्व शांति कल्याण महायज्ञ एवं रजत जयंती समारोह का हुआ प्रारंभ, भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम अंतरवेलिया में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती निराश्रित बाल आश्रम में तीन दिवसीय विष्व शांति कल्याण महायज्ञ एवं रजंत जयंती समारोह का शुभारंभ 17 मार्च, रविवार से हुआ। प्रथम दिन दोपहर 11 बजे से भव्य शोभा यात्रा (कलष यात्रा) निकाली गई। शोभा यात्रा दूधेष्वर महादेव मंदिर अंतरवेलिया से आरंभ हुई, जो पूरे गांव में होकर समापन आश्रम पर हुआ। शोभा यात्रा में आगे समस्त भगत-आर्य समाजजन अपने हाथों मंे झंडे-बेनर लेकर चले। पीछे बालिकाएं सिर पर कलष लेकर सम्मिलित हुई। इसके अलावा शोभायात्रा में कई गणमान्यजन एवं आर्य समाजजन तथा ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

प्रवचन एवं भजन-किर्तन का हुआ आयोजन
आश्रम पर पूज्य स्वामी साख्यायनंद सरस्वतीजी दिल्ली, पं. हीरालालजी बेरछा जिला शाजापुर, वैध धर्मवीर शास्त्री कानड़ आगर मालवा मप्र आदि शोभायात्रा पश्चात् उपस्थितजनों को प्रवचन एवं उपदेष दिए गए। साथ ही भजन-किर्तन का भी आयोजन हुआ। आर्य समाज की ओर से सभी अतिथियो का पुष्पमालाओं से स्वागत पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक एवं सत्यार्थ शास्त्री द्वारा किया गया वहीं इस अवसर पर विषेष रूप से आश्रम की उप प्रधान सुश्री मनीषा वैदिक, , कोषाध्यक्ष निर्भयसिंह आर्य आदि भी उपस्थ्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा एवं भोजन (प्रसादी) का होगा आयोजन
आयोजन संस्था के पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक ने बताया कि 18 मार्च, सोमवार को भी आश्रम पर यज्ञ, प्रवचन एवं भजनों का दौर चलेगा, जो देष के विभिन्न स्थानों से आए अतिथि विद्वानों द्वारा सपंन्न करवाया जाएगा। 19 मार्च, मंगलवार को अंतिम दिन दोपहर में विषेष कार्यक्रमों में सभी दान-दाताओं एवं सहयोगी का सम्मान के साथ स्व. सुश्री वंदना वैदिक एवं हेमेन्द्र नागर की श्रद्धांजलि सभा बाद भोजन (प्रसादी) का भी आयोजन रखा गया है।

विवादित नवीन संस्था काव्य सागर का गठन कर अवांछनीय गतिविधियों को दिया जा रहा अंजाम, जिला आजाद साहित्य परिषद् ने इस कृत्य की निंदा की

झाबुआ। इंदौर साहित्य सागर संस्था (रजिस्टर्ड) द्वारा वर्ष-2017 में 123 अंर्तराष्ट्रीय बहुकवियों की कृति ‘‘काव्य सागर’ का प्रकाषन ‘काव्य संदेष’ समाचार-पत्र. के काव्य संदेष विशेषांक के रूप में किया गया था। जिसका लोकार्पण समारोह 9 अप्रेल 2017 को वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा खचाखच भरे सभागृह में रचनाकारो की स्तृति-आरती के साथ भव्यतम सम्मान भी किया गया था। वहीं कृषि के शीर्षक ‘‘काव्य सागर’ नाम से नई संस्था के गठन से इन समस्त रचनाकारो का अपमान किया गया है। यह जानकारी जिला आजाद साहित्य परिषद् झाबुआ ने देते हुए इस धटना की कठोर निंदा की र्है। आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने बताया कि यह एक बौद्धिक कृत्य है, जो क्षमा योग्य नहीं है। साहित्य संगम संस्था इंदौर की काव्य कृति के नाम का दुरूपयोग करत हुए काव्य सागर के नाम नवीन संस्था का गठन किया गया है, जो गलत है। संरक्षक विरेन्द्र मोदी ‘दर्द’ ने कहा कि काव्य सागर कृति के इस शीर्षक का दुरपयोग इंदौर के कतिपय साहित्यलोलुप तत्वों द्वारा कर संस्था की बिना अनुमति के ही विवादित नवीन संस्था का गठन करना अवांछनीय गतिविधियों को अंजाम देने के सामने है। परिषद् के सचिव शरतचन्द्र शास्त्री एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने कहा कि इस संस्था के गठन से कृति के रचनाकारो अपितु संस्था का भी घोर अपमान हुआ है। इस कृत्य से प्रदेष-देष के साहित्यकों में भ्रम की विकट स्थिति भी निर्मित हुई है।

जिला आजाद साहित्य परिषद् ने निंदा प्रस्ताव पास किया
परिषद् के जिला उपाध्यक्ष पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय एवं वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपरिया ने कहा कि निष्चित की यह एक दूषित, घृणित एवं औछी साहित्यिक गतिविधि है। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. गीता दुबे, प्रकाष त्रिवेदी, प्रवीण सोनी, डाॅ. अंजना मुवेल, जयेन्द्र बैरागी आदि ने कहा कि आजाद साहित्य परिषद् एकमत होकर इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित करता है, इस इस कृत्य की घोर निंदा करता है।

‘‘आओ खेले फाग कान्हा संग ....’’संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती द्वारा होली गीत (फाग गीत) प्रतियोगिता 19 मार्च को दत्त मंदिर में

झाबुआ। संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती शाखा झाबुआ द्वारा फाग उत्सव के उपलक्ष में 19 मार्च, मंगलवार को दोपहर 2 बजे से स्थानीय दत्त काॅलोनी स्थित दत्त मंदिर पर होली गीत (फाग गीत) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय ‘‘आओ खेले फाग कान्हा संग’’ रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संकल्प ग्रुप संयोजक एवं संस्कार भारती अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में समूह में सम्मिलित होकर संस्कृति के संरक्षण के इस रंग-बिरंगे उत्सव का आनंद गीतों के माध्यम से लेकर प्रतियोगिता को सार्थक रूप प्रदान कर एकात्मकता का परिचय दे।

कंडो की होली जलाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे आतंकवाद मिटाएंगे ...., 20 मार्च को करेंगे चायनीज सामानों का बहिष्कार
पुलवामा आतंकी हमले में 44 शहीद सैनिकों को दी जाएगी भावभीनी श्रद्धांजलि
jhabua news
झाबुआ। लक्ष्मीनगर विकास समिति झाबुआ ने इस वर्ष अनूठी पहल करते हुए होलिका दहन के अवसर पर 20 मार्च को आतंकवाद एवं चायनीज सामान के साथ कंडो की होली जलाने का निर्णय लिया है। साथ ही समिति ने देष के जम्मू-कष्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 44 सैनिकों के श्रद्धांजलि स्वरूप होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया है। यह जानकारी देते हुए लक्ष्मीनगर विकास समिति अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव अमित शर्मा ने बताया कि देष में हुई इस बड़ी आतंकवादी घटना से पूरा देष आक्रोषित है तथा पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पूरजोर विरोध भी कर रहे है। इस घटना से आहत लक्ष्मीनगर विकास समिति ने आतंकवाद व जैष के सरगना मसूद अजहर को अंर्तराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने से बचाने वाले चीने के सामानो की होली जलाने का संकल्प 16 मार्च, शनिवार शाम 4 बजे होली का डांडा गाड़ते समय लिया।

सैनिकों के सम्मान में धुलेडी एवं होली मिलन समारोह निरस्त
समिति के राजू गुप्ता एवं संजय सिकरवार ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को भारत के 40 वीर सपूतों के शहीद होने के चलते निरस्त किया गया है। समिति धुलेंडी पर्व भी नहीं मनाएगी। समिति के सदस्य उन घरों में जाकर शोक निवारण के लिए तिलक लगाकर प्रयास करेंगे, जहां गत वर्ष कोई शोक हुआ है।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं
समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप सोलंकी एवं मुकेष बैरागी ने बताया कि 16 मार्च को शाम 4 बजे पं. राजेष शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना कर होलिका का डांडा गाड़ दिया गया। इस दौरान लक्ष्मीनगरवासियों ने ‘‘भारत माता की जय’’, वंदे मातरम् के जयघोष लगाने के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के भी नारे लगाते हुए चायनीज सामान के विरोध का संकल्प भी लिया ।

कंडो से जलेगी आतंक की होली
समिति के रमेष महोदिया ने बताया कि लगभग 2000 कड़ों से आतंकवाद की होली का दहन किया जाएगा। 20 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक महिलाएं पूजा-अर्चना करेगी एवं ठीक 9 बजे दहन किया जाएगा। होली का डांडा गाड़ते समय लक्ष्मीनगर नगर के एसएम सिरोटिया, गिरवेन्द्र भदौरिया, भांजीलाल राठौर, विजेन्द्र  चैहान, यषवंत व्यास, राघवेन्द्र भदौरिया, निखिल चैहान, मोहकसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित थे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल फेसबुक लाइव के माध्यम से मतदाताओ से करेगे सीधा संवाद

jhabua news
झाबुआ । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल 18 मार्च सोमवार को ष्सायं 5.00 बजे सीईओ मध्यप्रदेष के फेसबुक पेज बीपम िम्समबजवतंस वििपबमत डंकीलं चतंकमेीपर लाइव होकर प्रदेष के मतदाताओं से सीधा संवाद करेगे। फेसबुक लाइव के माध्यम से श्री अग्रवाल भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे प्रयासों  के बारे में जानकारी देगे। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रष्नो के जवाब भी देगे। प्रष्न पूछने के लिए लाईव के दौरान /बमवउचमसमबजपवदे फेसबुक पेज के कमेंट बाॅक्स में जाकर अपने प्रष्न लिखे।

उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओ को किया गया जागरूक

jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2019 का गरिमामयी आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैक झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वक्ता जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्यता श्रीमति किरण षर्मा, अध्यक्षता श्री वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पीएन यादव, विषिष्ट अतिथि जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, जिला प्रबंधक श्री छगनलाल मुॅगड, मध्यप्रदेष वेयरहाउस कारर्पोरेषन मेघनगर के प्रबंधक श्री प्यारेलाल हटिला, नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक श्री एलएस खाण्डवी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नापतौल विभाग, खाद्य विभाग व जिला थोक उपभोक्ता भण्डार गैस एजेंसी झाबुआ आदि के द्वारा प्रदर्षनी लगाई गई। इस अवसर पर जिला विपणन कार्यालय के फर्टिलाइल्ड एवं पेस्टीसाइठ के विषेषज्ञ श्री हरेलाल बिरले द्वारा आम किसान बन्धुओं को नकली एवं निम्न गुणवत्ता के खाद बीज से सावधानी आदि के संबंध में विस्तार से बताया। श्री छगनलाल मुॅगड जिला प्रबंधक द्वारा डबल फोर्टीफाइड नमक के बारे में सारगर्भिगत जानकारी दी। षासन द्वारा आयरन से युक्त नमक का सभी षासकीय उचित मूल्य दुकानो पर 01 रूपये किलोग्राम के बारे में समझाया। कार्यक्रम में नापतौल के श्री खाण्डवी द्वारा नापतौल संबंधी ठग्गी से व्यावहारिक विधि के जरिए बचाव की जानकारी दी गई। जिला उपभोक्त फोरम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। आम उपभोक्ता सादे कागज पर लिखकर अपना आवेदन फोरम पर मय पक्के बिल के साथ जमा कर सकते है। अधिक से अधिक ग्रामीण उपभोक्ता आगे आकर फोरम के जरिए न्याय पा सकते है। उन्होने अधिक से अधिक उपभोक्ता जागरण षिविर आयोजित कर आमजन को जोडने की आवष्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेष तोमर द्वारा भी आम आदिवासिायों को कानूनी जानकारी अर्जित करने पर जोर दिया। सीसीबी बैंक के श्री नितिन जौहर द्वारा बैंक संबंधी व साइबर क्राइम से होने वाली धोखाधडी के बारे में सावधानी रखने हेतु जोर दिया। कार्यक्रम में सभी का पुष्पहारों से सुस्वागत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा श्री परमार, सहायक खाद्य अधिकारी श्री भीमसिंह डुडवे, मांगीलाल नायक, रामसिंह हटिला, बैक के पाण्डे जी, अषोक षर्मा, श्रीमती अल्का वसुनिया, माली वसुनिया, भगवान सिंह नायक, हेमेन्द्र चैहान, बलवन्त हाडा, प्रेम सिंगाड, कन्हैयालाल पुरोहित, मोहन षर्मा, पल्लु वसुनिया, बाधु सिंह डामोर, संजय पांचाल ने सभी का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम में आभार कनिष्ठ खाद्य अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया।

खाद्य विभाग द्वारा गैस सिलेण्डर एवं नकली मावा किया गया जप्त

झाबुआ । मुखबीर की सूचना पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देश पर एडीएम श्री एसपीएस चैहान के निर्देशन में, जिला खाद्य अधिकारी श्री मुकुल त्यागी के मार्गदर्शन में व श्री अनिल भाना एसडीएम मेघनगर के नेतृत्व में तहसीलदार मेघनगर अजय चैहान पटवारी आनंद मेडा, खाद्य विभाग के सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सवे सिंह गामड, धर्मेन्द्र सिंह ,सुरेश तोमर, शंकाष परमार आदि एवं खाद्य औषधि प्रशासन के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल ,नापतौल विभाग के एलसी खाण्डवी, बाबुलाल मेसन के संयुक्त दल ने राजेन्द्र जैन पिता सुजानमल जैन के होटल जैन स्वीट्स बस स्टेण्ड मेघनगर के गोदाम दशहरा मैदान के सामने स्थित गोदाम पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यावाही के दौरान गोदाम से बडी मात्रा में अवैध रूप से रखे पाये गये गैस सिलेण्डर जो 11 घरेलु गैस सिलेण्डर ,11 व्यावसायिक सिलेण्डर को  आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के विभिन्न प्रावधानों के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई । खाद्य एवं प्रशासन के पंकज अंचल द्वारा मावा ,बर्फी के सेम्पल लिये गये ,नापतौल विभाग के श्री खाण्डवी जी द्वारा इलेक्ट्रानिक तौलकाॅटा जप्त किया गया। टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित शिवशक्ति रेस्टोरेण्ट, रतलामी सेव एवं स्वीट्स, श्रीराम आश्रय रेस्टोरेण्ट रंभापुर रोड, आर्शीवाद नाश्ता सेण्टर भेरूनाथ नाश्ता सेण्टर ,निलेश नमकीन भण्डार, नरेश नाश्ता सेण्टर, माॅगीलाल  कचैरी सेण्टर, प्रलय सिंह स्वीट्स मेघनगर ,छगन कचैरी सेण्टर ,अशोक नाश्ता पाॅइन्ट आदि पर सघन जांच की गई। दल द्वारा राणापुर भगोरिया मेला में भी खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्री को ढंकवाया गया एवं समझाईश दी गई ।

भगोरिया मे पारम्परिक परिधान में नुक्कड नाटक दलो ने प्रस्तुती दी,
ग्रामीणो ने झूले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लियासाथ ही ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझीष्सेल्फी लेकर अपनी फोटो देख मुस्कुराये
jhabua news
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारो में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। भगोरिया हाट में पारम्परिक परिधान में सज धज कर आये ग्रामीणो ने झुले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया एवं भगोरिया में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी।  जिले में आज झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड के भगोरिया में आये ग्रामीणो को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर ग्रामीणो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर अपना वोट डाला एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन से देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है। भ्ज्ञगोरिया हाट में नुक्कड नाटक दलो द्वारा पारमपरिक परिधान पहन कर नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान के महत्वपूर्ण को बताया गया। भगोरिया स्थल पर सेल्फी पांइट बनाया गया भगोरिया में आये ग्रामीणो ने सेल्फी खिचवाई और अपना फोटो देख कर आन्नद की अनुभूति की। भगोरिया स्थल पर मतदाता जाकरूकता संबंधी होर्डिग लगाकर मतदान के लिये प्रेरित किया गया।

मतदान के लिये चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
भगोरिया स्थल पर आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिये होने वाले मतदान के लिये मतदाताओ को जागरूक करने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट, रजला एवं कुन्दनपुर में, लगेगा भगोरिया हाट  18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट, कुन्दनपुर, रजला एवं ढोचका में, 19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी, बरवेट, एवं अन्धारवाड में, 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट एवं रोटला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

कॉन्टेक्ट सेंटर 1950 पर फोन कर जिले के मतदाता निर्वाचन संबंधी  किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त एवं शिकायत कर सकते हैं

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कॉन्टेक्ट सेंटर की स्थापना की गई है। कॉन्टेक्ट सेंटर पर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या लैंड लाईन फोन से 1950 लगाकर निःशुल्क बात कर सकता है। इस कॉन्टेक्ट सेंटर का उद्देश्य जिले के समस्त मतदाताओं को मतदान से संबंधित समस्त जानकारी की प्रदायगी है। 1950 पर फोन करके जिले का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुडवाने संबंधी जानकारी, मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी प्राप्त करना, अपने मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त करना, इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की जानकारी जो निर्वाचन से संबंधित है 1950 पर फोन करके प्राप्त की जा सकती है। 1950 पर फोन करके निर्वाचन से जुडी हुई शिकायतों को भी दर्ज कराया जा सकता है। जनसामान्य के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा घर बैठे अपनी समस्या के समाधान हेतु 1950 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा का उपयोग करके जनसामान्य आसानी से चाही गई जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टी एल बैठक सोमवार को 11 बजे से

 झाबुआ । प्रति सप्ताह होने वाली टी एल बैठक सोमवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी अधिकारियो को उपस्थित रहने के लिए निर्देषित किया है।

पूर्णिया : होली में मेड इन चाइनिज पिचकारी उगलेगा रंग, चीनी आइटम से पटा बाजार

$
0
0
made-in-china-in-holi-market
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : मौसम का मिजाज फागुनी हो गया है और फागुनोत्सव दस्तक भी दे रहा है। फिजां में स्वदेशी का रंग भी घुला हुआ है। बावजूद विदेशी का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है। होली का बाजार सज गया है लेकिन इस बार भी होली के बाजार पर चाइना का रंग असरदार नजर आ रहा है। रंगों के फुहार बरसाने के लिए पिचकारी, मास्क टोपी सहित सभी आइटमों पर चाइना का जादू दिख रहा है। देशी होली के त्योहार में अब स्वदेशी पिचकारी की जगह चाइनीज एसएलआर और एके 47 पिचकारी ने ले ली है। वहीं टैंक और मिसाइल की डिजाइन वाली पिचकारी, बदलते समय के साथ नई पीढ़ी की पसंद भी चाइनीज आइटम बना हुआ है। अलबत्ता दुकानदार भी खरीदारों को लुभाने के लिए नई डिजाइनर पिचकारियों के साथ चाइनीज मास्क, हैट और अन्य सामानों को दुकानों में सजाए हुए है। बीते त्योहार की तुलना में होली में इस बार सामानों के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं होने से कारोबारियों को बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद बनी हुई है।  

...पिचकारी से लेकर मास्क और बाल भी चाइनीज : 
देशी त्योहार पर भी चाइनीज सामानों से बाजार पटा पड़ा है। इस होली भी बाजारों में चाइनीज पिचकारी, मास्क हैट और बाल नई पीढ़ी की पहली पसंद बनी हुई है। यूं कहे कि देसी रंगों का फुहार इस होली चाइनीज पिचकारी से निकल कर होली को रंगीन बनाएगी। होली की मस्ती में भेष बदलने के लिए मास्क, हैट व बाल भी चाइनीज ही दिखेगा। जानकारों की मानें तो होली के मौके पर जिले में 55 से 60 करोड़ का कारोबार होता है। जाहिर है कि इसमें एक बड़ा हिस्सा मेड इन चाइना के हिस्से में जाता है, जो कहीं न कहीं भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत के प्रतिकूल है।  

...एके- 47 और एसएलआर उगलेगा रंग : 
बाजार में सजे होली के सामानों की दुकान पर एके 47 और एसएलआर पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रहा है। पहले जहां बच्चों के हाथों में बांस की बनी परंपरागत पिचकारी या फिर उसी शक्ल की प्लास्टिक की पिचकारी होती थी, वहीं अब इसकी जगह चाइनीज एके 47 और एसएलआर दिखाई देगा। हालांकि इसमें से गोली की जगह रंग ही निकलेगा लेकिन इसके प्रभाव आर्थिक रूप से दूरगामी साबित होंगे। बदलाव का एक रूप यह भी है कि बाजार में पीतल से लेकर लोहे और टीन तथा प्लास्टिक के परंपरागत पिचकारी भी 50 रुपए से 200 रुपए तक मौजूद है लेकिन बच्चों की पसंद चाइनीज एके 47 ही बना हुआ है। जबकि चाइनीज एके 47 की कीमत 300 रुपए और एसएलआर की कीमत 250 रुपए है।

...वाटर बैलून, कलर स्प्रे व सुगंधित गुलाल का है डिमांड : 
रंगों का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बाजारों में खरीदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। होली की तैयारियां खरीदारी के साथ परवान चढ़ रहा है। 20 मार्च और 21 मार्च को होली तय है। युवाओं में कलर स्प्रे तो बच्चों में वाटर बैलून का क्रेज दिख रहा है। लिहाजा बाजार में दुकानदार भी चाइनीज बैलून और कलर स्प्रे का स्टॉक कर डिमांड पूरी करने में जुटे हैं। गुलाबबाग के अबीर कारोबारी अजय संचेती, खुश्कीबाग के रोहित, भट्ठा बाजार के ज्वाला पासवान, रौनक ने बताया कि बाजार में वैसे तो तकरीबन दो दर्जन से अधिक गुलाल के ब्रांड मौजूद हैं। लेकिन ग्राहकों की पहली पसंद हर्बल व सुगंधित गुलाल है। बाजार में गुलाल 15 रुपये प्रति 100 ग्राम से लेकर 80 रुपये प्रति सौ ग्राम तक का मौजूद है। लेकिन बिक्री महंगे दामों के सुगंधित गुलाल का ही सबसे ज्यादा है।

बेगुसराय : संख्या पद्धति पर व्याख्यान

$
0
0
seminar-begusaray
बेगुसराय (आर्यावर्त संवाददाता) एम आर जे डी महाविद्यालय , विष्णुपुर, बेगूसराय में दिनांक 17.3.2019 को  डॉ  सुरेश प्रसाद राय की  अध्यक्षता में प्रोफेसर डी सिंह , अहमादु बेलो विश्वविद्यालय , जायरे, नाइजीरिया ने सरल भाषा मे अनन्त एवं शून्य के बारें मे बताया एवं प्रोफेसर डी एन सिंह जेनरल सेक्रेटरी  बीएमस  के द्वारा संख्या पद्धति पर व्याख्यान मे इनफनाइटदशमल एवं अल्ट्रा संख्या के बारे मे बताया । बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव प्रोफेसर विजय कुमार ने सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड के संबध मे बताया जो वर्ग 6 से वर्ग 9 के छात्रों के लिए 26 मई  2019 का आयोजन जिला के सभी मुख्यालयों में किया जाएगा ।इसे बेबसाइट bmsbihar.org  पर आवेदन किया जा सकता है।इस जिला मे गणितीय अभिरुचि एवं शिझा मे गुणवत्ता बढाने हेतू डॉ सुरेश प्रसाद राय को  अध्यक्ष , भागीरथ प्रसाद राय को उपाध्यक्ष एवं शिव प्रकाश भारद्वाज समन्वयक के नेतृत्व मे समिति गठित की गई । इस व्याख्यान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो  एन के अग्रवाल के द्वारा रामानुजम के गणित मे रामानुजन संख्या के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने सभी बच्चों को  संख्याओं की विभिन्न कलाओं के बारे में अध्ययन करने की सलाह दी। गणित बहुत ही सरल है जब इसे समझ लिया जाय। जिला शिक्षा पदाधिकारी , बेगुसराय के आदेशानुसार सभी  शिक्षक एवं छात्र उपस्थित हुए। साथ ही BMS के Executive committee  की बैठक भी आयोजित की गई।।कार्यक्रम के समन्वयक भगीरथ प्रसाद राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य ने सेमिनार में उपस्थित अतिथियो  का स्वागत किया। कार्यक्रम में  डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित हुए।

मशहूर बंगाली अभिनेता चिन्मॉय रॉय नहीं रहे

$
0
0
bengali-actor-chinmoy-roy-passed-away
कोलकाता, 18 मार्च, अनुभवी बंगाली अभिनेता चिन्मॉय रॉय का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रॉय का रविवार रात को करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सॉल्ट लेक स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रॉय के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री जुई बनर्जी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। अभी बांग्लादेश में आने वाले कुमिला जिले में 1940 में जन्मे रॉय ने 60 के दशक में बंगाली फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की और बंगालियत को बनाए रखने वाले हास्य किरदारों में वह फिल्म निर्माताओं के लिए अपरिहार्य बन गए। उन्हें बसंत बिलाप या धोन्नी मेये जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में सौमित्र चटर्जी और राबी घोष जैसे बड़े नामों जितनी ही पहचान मिली।

उत्तर प्रदेश में 17 वर्षीय दलित से सामूहिक बलात्कार

$
0
0
17-years-dalit-minor-raped-in-up
मुजफ्फरनगर, 18 मार्च,उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 17 वर्षीय एक दलित किशोरी से पांच युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने घटना का एक वीडियो भी बनाया। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को रतनपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले फुलेट गांव में हुई। पीड़ित के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, किशोरी पशुओं के लिए चारा एकत्र करने खेतों में गई थी जहां आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने पीड़ित को घटना की जानकारी किसी को भी देने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। थाना प्रभारी कमल सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हॉरर फिल्में पसंद करती है सान्या मल्होत्रा

$
0
0
sana-malhotra-likes-horror-movies
मुंबई 18 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें हॉरर फिल्में देखना बेहद पसंद है। दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोटोग्राफ’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफें हो रही हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। सान्या ने बताया है कि उनको हॉरर फिल्में काफी पसंद है। फिल्म फोटोग्राफ के निर्देशक रितेश बत्रा ने मजाक करते हुए कहा कि सान्या से तो भूत भी डरते हैं। मूल रूप से दिल्ली में पली-बढ़ी सान्या असल जिन्दगी में पंजाबी परिवार से तालुख रखती है और फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में उन्होंने गुजराती लड़की का किरदार निभाया है। पिछले दिनों सान्या ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया था कि वह एक डांसर बनना चाहती थीं लेकिन डांसर बनते-बनते वह एक्टर बन गयी। सान्या ने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं ऐसी बच्ची थी जो हर शादी में डांस करती थी। मेरे माता-पिता मुझे हर शादी में ले जाते थे ताकि मैं दिल खोलकर डांस कर सकूं।’

बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन शुरू

$
0
0
nomination-for-the-first-phase-of-lok-sabha-elections-in-bihar-started
पटना 18 मार्च, बिहार में लोकसभा की 40 में से चार और विधानसभा की एक सीट के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आज से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

एक हजार अमेरिकी सैनिक सीरिया से स्वदेश लौटेंगे

$
0
0
one-thousand-american-soldiers-will-return-home-from-syria
मास्को 18 मार्च, अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम एक हजार सैनिकों की शीघ्र सीरिया से घर वापसी होगी,हालांकि इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गयी है। मीडिया ने रविवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि करीब दो हजार सैनिकों को वापस बुला लिया जायेगा।  श्री ट्रम्प ने कहा था कि सीरिया में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का लगभग सफाया हो चुका है इसलिए कम से कम दो हजार अमेरिकी सैनिकों को वहां से हटा लिया जायेगा। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका, सीरिया में शांति बनाये रखने के लिए लगभग 200 जवानों को कुछ समय के लिए तैनात रखेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सैनिकों की संख्या 400 तक पहुंच जायेगी क्योंकि दो सौ सैनिकों को पूर्वोत्तर और 200 को दक्षिण सीरिया के एेट- टान्फ बेस पर तैनात किया जाना है। वॉल स्ट्रीट जर्नरल के अनुसार अंकारा की उत्तरी सीरिया में कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने की धमकी के बावजूद अमेरिका ने सीरिया में कुर्द बलों का समर्थन जारी रखने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार इस योजना से सीरिया में मैजूद सैनिकों में से करीब 50 प्रतिशत को वहां तैनात रखने की आवश्यकता होगी।

लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं दिग्गी राजा

$
0
0
diggi-raja-is-interested-to-contest-lok-sabha-elections
भोपाल 18 मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। 'दिग्गी राजा 'के नाम से लोकप्रिय पार्टी महासचिव ने सोमवार को ट्वीट करके कहा,“राघौगढ़ की जनता ने 1977 में जनता पार्टी की लहर के दौर में भी मुझ पर भरोसा जताया और जीत दिलाई। चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी फितरत है। मेरे नेता राहुल गांधी जी जहां से कहेंगे,मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।” उल्लेखनीय है कि सात दिसम्बर 1993 से आठ दिसम्बर 2003 तक की अवधि में मध्यप्रदेश में 10 साल तक कांग्रेस की सत्ता का केंद्र बिंदु रहे श्री सिंह ने तीसरी बार सरकार बनाने में असफल रहने के कारण स्वयं को प्रदेश की राजनीति से किनारा कर लिया था।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images