Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

सात सीटे छोड़ने का भ्रम न फैलाये कांग्रेस, हमारा गठबंधन नही है : मायावती

$
0
0
congress-did-not-spread-the-illusion-of-leaving-seven-seats-we-have-no-coalition-with-them-mayawati
लखनऊ 18 मार्च, बहुजन समाज पार्टी(बसपा)अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश की सात सीटों को छोड़ने का भ्रम न फैलाये। हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। श्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस सात सीटों के छोड़ने का भ्रम न फैलाए, साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के फैलाए भ्रम में न आएं। मायावती ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस 80 सीटों पर चुनाव लड़े।  बसपा अध्यक्ष ने सोमवार को ट्वीट करके कहा “कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु सात सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।” गौरतलब है कि कांग्रेस ने रविवार को यहां रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन द्वारा प्रत्याशी ने उतारने के बदले सपा-बसपा गठबंधन के साथ प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार न उतराने का एलान किया था।

गोवा : कई गैर कांग्रेसी विधायक संपर्क में :गिरीश चोंडाकर

$
0
0
many-non-congress-mlas-in-touch-girish-chondakar
पणजी 18 मार्च, गोवा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोंडाकर ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी राज्य में सरकार बनाने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए कई गैर कांग्रेसी विधायक उसके संपर्क में हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद श्री चोंडाकर ने यहां पत्रकारों से कहा,“हमारे पास कुछ रणनीति हैं और हमें आशा है कि राज्यपाल द्वारा हमें शीघ्र सरकार बनाने का निमंत्रण दिया जायेगा, क्योंकि हमारे पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या बल है। हम कई विधायकों के संपर्क में हैं।” कांग्रेस ने इसके पहले 40 सदस्यीय विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सरकार बनाने की दावेदारी पेश की। राज्यपाल मृदुला सिन्हा को सौंपे पत्र में विपक्षी दल के नेता चंद्रकांत ‘बाबू’ कावलेकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठबंधन खत्म हो गया क्योंकि उसके सहयोगी दलों ने इस शर्त पर समर्थन दिया था कि श्री पर्रिकर गठबंधन का नेतृत्व करेंगे।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर जताया शोक

$
0
0
central-cabinet-condoles-mourning-manohar-parrikar-s-death
नयी दिल्ली 18 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुयी केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सौम्य व्यवहार एवं सादगी के प्रतीक श्री पर्रिकर के निधन पर मंत्रिमंडल में दो मिनट का मौन रखा गया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री और चार बार मुख्यमंत्री रहे 63 वर्षीय श्री पर्रिकर का रविवार शाम गोवा में निधन हो गया था। केन्द्र ने श्री पर्रिकर के निधन पर आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान देश की राजधानी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। गोवा में सात दिन का राजकीय शोक घोषित है।

गंगा की पूजा कर प्रियंका की प्रयागराज से बनारस तीन दिवसीय यात्रा शुरू

$
0
0
priyanka-gandhi-ganga-yatra-starts
मनैया घाट (प्रयागराज), 18 मार्च, कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रयागराज में लेटे हनुमान के दर्शन किए और विधिविधान से गंगा की आरती तथा पूजा की। इसके बाद क्रूज बोट से उनकी प्रयागराज से बनारस की तीन दिवसीय यात्रा आरंभ हुई। इसके पहले दर्शन और पूजा के बाद उनका काफिला शहर से करीब 20 किमी दूर मनैया घाट पहुंचा जहां उन्होंने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया और अपनी इस यात्रा के लिए क्रूज बोट पर सवार हो गईं। क्रूज बोट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ छात्र छात्राएं और कांग्रेस के कुछ नेता मौजूद थे। प्रियंका का कार्यक्रम मनैया घाट से दुमदुमा घाट जाने का है जहां पर वह स्थानीय नेताओं और लोगों से मिलेंगी। वहां से वह सिरसा घाट और फिर सीतामढ़ी घाट जाएंगी। सिरसा घाट और फिर सीतामढ़ी घाट में लोगों और स्थानीय नेताओं से मिलने के बाद प्रियंका विंध्याचल जाएंगी। प्रियंका की प्रयागराज से बनारस की यह तीन दिवसीय यात्रा 20 मार्च को बनारस में संपन्न होगी। देश के राजनीतिक नक्शे में खास जगह रखने वाले उत्तर प्रदेश में, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गोवा में कांग्रेस के सभी विधायक जा रहे हैं राज्यपाल से मिलने

$
0
0
goa-congress-going-to-meet-governor
पणजी, 18 मार्च, गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस के सभी 14 विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राज भवन जा रहे हैं। पणजी में सोमवार को सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि राज्यपाल ने पार्टी के विधायकों को मिलने का समय देने से इनकार कर दिया जिसके बाद विधायकों ने बिना बुलाए ही राज भवन जाने का फैसला किया है। विपक्षी दल ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा था और रविवार को फिर से पत्र लिखा था। कावलेकर ने कहा, ‘‘हम सदन में बहुमत वाली पार्टी हैं और फिर भी मुलाकात का समय लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। हम मांग करते हैं कि हमें पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा सरकार के ना रहने की स्थिति में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए।’’  कांग्रेस राज्य में अभी सबसे बड़ी पार्टी है। 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 14 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 12 विधायक हैं। इस साल की शुरुआत में भाजपा विधायक फ्रांसिस डीसूजा के निधन और रविवार को पर्रिकर के निधन तथा पिछले साल दो कांग्रेस विधायक सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते के इस्तीफे के कारण विधानसभा में सदस्यों की संख्या 36 रह गई है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के पास तीन-तीन विधायक हैं जबकि राकांपा के पास एक विधायक है। तीन निर्दलीय विधायक भी हैं। जीएफपी, एमजीपी और निर्दलीय विधायक पर्रिकर सरकार का हिस्सा थे।

गोवा के मुख्यमंत्री का आज ही होगा शपथग्रहण : गोवा भाजपा

$
0
0
cm-oath-today-goa-bjp
पणजी, 18 मार्च, गोवा भाजपा के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि आज अपराह्न दो बजे तक स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। तेंदुलकर ने पणजी के पास एक होटल में केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी के साथ बैठक के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद तटीय राज्य में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर गहन राजनीतिक गतिविधियां जारी हैं। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अभी निर्णय लिया जाना है। लेकिन अपराह्न दो बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी।’’  उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण आज अपराह्न तीन बजे होगा। तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के साथ गडकरी से मुलाकात की। इससे पहले गडकरी ने सुदीन धवलीकर के नेतृत्व में आए महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायकों तथा भाजपा विधायक विश्वजीत राणे से मुलाकात की। धवलीकर और राणे भी मुख्यमंत्री बनने के आकांक्षी हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे का नाम सबसे आगे है। रविवार की रात हुई भाजपा, इसके गठबंधन सहयोगियों- गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक बेनतीजा रही। गडकरी ने पर्रिकर का उत्तराधिकारी चुनने के लिए आज सुबह फिर से भाजपा और एमजीपी के साथ बैठक की।

पर्रिकर का मिरामार बीच पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

$
0
0
parrikar-crimation-today
पणजी, 18 मार्च, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।  गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री रह चुके पर्रिकर (63) का पणजी के पास दोना पावला स्थित उनके निजी आवास पर रविवार को निधन हो गया। वह पिछले साल फरवरी से ही अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे थे। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस के शाही ने रविवार के जारी एक आदेश में कहा कि रक्षा मंत्रालय से पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। शाही ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘सरकार ने फैसला लिया है कि दिवंगत हस्ती का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’  प्रदेश भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार यहां मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा। मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है। रविवार शाम को पर्रिकर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर रात को उनके आवास पर ही रखा गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनका पार्थिव शरीर सुबह भाजपा कार्यालय लाया जाएगा जहां पार्थिव शरीर एक घंटे तक रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम यात्रा से पहले लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को कला अकादमी ले जाया जाएगा।’’  केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। देशभर में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।

दरभंगा : मिल्लत कॉलेज में शान से मना सम्मान सह होली मिलन समारोह

$
0
0
holi-milan-millat-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज मिल्लत कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला की अध्यक्षता में LMUTA की कार्यकारिणी के लिए कॉलेज से चुने गए पदाधिकारियों का सम्मान    सह होली मिलन समारोह पूरे शान शौकत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के तमाम शिक्षक ,कर्मचारियों तथा छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने सर्वप्रथम कॉलेज में आयोजित 10 में परिणयत सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पूरे कॉलेज परिवार के प्रति साधुवाद प्रेषित किया ।उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में पहली बार आयोजित इस बड़े सम्मेलन को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षक संघ के सभी सदस्यों ,अन्य सभी शिक्षकों ,शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्र संघ के सदस्यों सहित एन सी सी एवं एनएसएस से जुड़े तमाम छात्र छात्राओं की मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई इस अवसर पर  LNMUTA के कार्यकारिणी में कॉलेज से चुने गए सभी पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने पाग एवं चादर से सम्मानित किया ।ज्ञातव्य हो कि मिल्लत कॉलेज से डॉक्टर इंसान अली  कोषाध्यक्ष तथा श्री हेमंत कुमार झा रभंगा जिला सचिव जबकि मुदस्सिर हसन भट कार्यालय सचिव के लिए चुने गए हैं।

 मिल्लत कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ महेश चंद्र मिश्र ने कॉलेज परिवार का स्वागत करते हुए बताया कि मिल्लत कॉलेज में  LNMUTA    क दसवें परिणयत सम्मेलन की पहल सर्वप्रथम अल्ताफ उल हक साहब ने की तथा एटा    LNMUTA की तरफ से पहली बार आए इस प्रस्ताव को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने बिना कोई विलंब के स्वीकारोक्ति दी ।डॉक्टर ने बताया कि इस पूरे समारोह में कॉलेज परिवार ने जिस तरह से अपने प्राचार्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया तथा खुद प्रधानाचार्य ने दिन-रात एक करके इसके लिए मेहनत की वह काबिले तारीफ है ।इस अवसर पर कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ महेश चंद्र मिश्र ने घोषणा की कि इसी महीने संघ की तरफ से उक्त तीनों ने LNMUTA के पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा ।समारोह को अल्ताफ उल हक श्री हेमंत कुमार झा डॉक्टर इंसान अली    Dr Mudassir Hassan Bhat डॉक्टर मोहित ठाकुर शहनाज बेगम डॉक्टर अयाज अहमद  डॉक्टर सियाराम प्रसाद  डॉक्टर सोनी शर्मा डॉ रिजवान डॉक्टर  अताउल रहमान डॉ सोमा रानी कोले आदि ने भी संबोधित किया  । सम्मान समारोह के साथ साथ  कॉलेज में  जबरदस्त तरीके से होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया  जिसमें  कॉलेज से जुड़े  तमाम लोगों ने  फूल एवं गुलाल की  होली खेली तथा एक दूसरे को   होली की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर  सबों ने  एक दूसरे को  मिठाइयां खिलाई   तथा अभिवादन किया ।लोगों ने उम्मीद जताई  कि इसी तरह  इस महाविद्यालय में  सभी लोग  मिलजुल कर  रहेंगे  तथा  होली  ,ईद बकरीद सहित  सभी त्योहार खुशी खुशी मनाएंगे ।तमाम लोगों ने  इस अवसर पर  इतने शानदार  होली मिलन समारोह आयोजित करने के लिए प्राचार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर प्रीति पीटर इनके मेहरा मुजफ्फर कलीम  सहित सभी लोग उपस्थित थे

न्यूजीलैंड में मस्जिद हमलावर ने अपना वकील हटाया, खुद करेगा पैरवी

$
0
0
new-zealand-terror-attack-self-defence
क्राइस्टचर्च, 18 मार्च, न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हमला कर 50 लोगों को मौत के घाट उतारने के आरोपी ऑस्ट्रेलियाई बंदूकधारी ने अपने वकील को हटा दिया है और कहा है कि वह अपनी पैरवी खुद करेगा। अदालत ने उसके वकील के रूप में रिचर्ड पीटर्स की नियुक्ति की थी और उन्होंने शुरुआती सुनवाई में उसका प्रतिनिधित्व किया था। पीटर्स ने सोमवार को बताया कि आरोपी ब्रेंटन टारेंट ने संकेत दिया है कि उसे वकील की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (आरोपी) इस मामले में अपनी पैरवी खुद करना चाहता है।’’  वहीं, पीटर्स ने उसके स्वास्थ्य के बारे में कहा कि आरोपी पूरी तरह सचेत प्रतीत होता है। वह किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त नहीं लगता और आसपास हो रही चीजों से पूरी तरह वाकिफ है। उधर, हमलावर को बंदूक बेचने वाले हथियार विक्रेता ने सोमवार को कहा कि 50 लोगों के मारे जाने के पीछे उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। गन सिटी के प्रबंध निदेशक डेविड टिप्पले ने ब्रेंटन टारेंट को चार हथियार और कारतूस बेचने की पुष्टि की, लेकिन मौतों की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया। उसने कहा, ‘‘हमें इस हथियार लाइसेंस धारक के बारे में कुछ भी असामान्य नहीं लगा था।’’  बंदूक विक्रेता ने कहा कि हथियार लाइसेंस आवेदन की पड़ताल करना पुलिस का काम है। वहीं, हमले के संबंध में न्यूजीलैंड की अदालत ने क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद पर हमले के सीधे वीडियो प्रसारण को लेकर 18 वर्षीय लड़के पर आरोप तय किए हैं। उस पर ‘‘वांछित लक्ष्य’’ के रूप में मस्जिद की तस्वीर प्रकाशित करने और हिंसा भड़काने को लेकर भी आरोप तय किए गए हैं। अभियोजकों ने कहा कि उसे 14 साल तक की कैद हो सकती है।  न्यायाधीश ने इस लड़के का नाम उजागर नहीं किया।

पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार करेगा एसबीआई बोर्ड

$
0
0
sbi-board-will-consider-on-raising-the-time-limit-on-fund-raising-
नयी दिल्ली 18 मार्च, भारतीय स्टेट बैंक (एबसीआई) के केंद्रीय बोर्ड की इसी सप्ताह बैठक होगी जिसमें बाजार से 20,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाकर 2019-20 के वित्त वर्ष के अंत तक किया जा सकता है। पिछले साल दिसंबर में बैंक के शेयरधाारकों ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) सहित विभिन्न तरीकों से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक 22 मार्च, 2019 को होगी। जिसमें 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 किया जाएगा। बंबई शेयर बाजार में एसबीआई का शेयर 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 295.50 रुपये पर चल रहा था।

कोलकाता में केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च

$
0
0

central-para-military-conducts-rout-march-in-kolkata
कोलकाता 18 मार्च,केंद्रीय बलों ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में विश्वास बहाली के उपाय के तहत पश्चिम बंगाल में कोलकाता के विभिन्न इलाकों में सोमवार को रूट मार्च किया। केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी ने कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर कोलकाता के विभिन्न इलाकों में मार्च किया। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां शुक्रवार तक राज्य में पहुंच चुकी हैं और 11 अप्रैल से शुरू होने रहे सात चरणों के मतदान से पहले कोलकाता के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। शनिवार को अपने मार्च के दौरान, केंद्रीय बलों के कर्मियों ने लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाए और उन्हें कहा कि वे गुंडों से नहीं डरें। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को लोगों को ‘सुरक्षा का एहसास कराने के नाम पर’ पर उन्हें ‘आतंकित’ नहीं करना चाहिए। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी केंद्रीय बलों की मौजूदगी से डर गई है क्योंकि चुनाव में गड़बड़ी करने उसकी योजना पर पानी फिर सकता है।

सुषमा मालदीव के गृह मंत्री से मिलीं, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

$
0
0

sushma-meet-home-minister-of-maldives
माले 18 मार्च, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षी संबंधों को लगातार आगे बढ़ाने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की। अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत सुषमा स्वराज रविवार को मालदीव पहुंचीं। मालदीव में पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत की ओर से द्वीपीय देश की यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। सुषमा ने अपनी यात्रा के पहले दिन मालदीव में अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मालदीव यात्रा के दूसरे दिन उनकी और मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला की मुलाकात अच्छी रही। दोनों देशों के नेताओं ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को लगातार आगे बढ़ाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की।’’  सुषमा सोमवार को राष्ट्रपति सोलिह से भी मुलाकात करेंगी। सुषमा की इस यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश सचिव विजय गोखले और कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि मालदीव में नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद राजनीतिक स्तर पर भारत की ओर से यह पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में मालदीव की यात्रा की थी, लेकिन उस वक्त वह सिर्फ सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिये गये थे और तब दोनों नेताओं के बीच कोई विशेष बातचीत नहीं हुई थी।


सूत्रों ने बताया कि मालदीव भारत में होने वाले चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण भारत सरकार की सीमाओं से वाकिफ है और इसलिए सुषमा की यात्रा समग्र संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। चीन के करीबी माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंध में तनाव आ गया था। पिछले साल पांच फरवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वारा आपातकाल लागू किये जाने के बाद भारत एवं मालदीव के बीच संबंधों में तनाव आ गया था। भारत ने यामीन के फैसले की आलोचना की थी और उनकी सरकार से राजनीतिक बंदियों को रिहा कर चुनावी और राजनीतिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता बहाल करने को कहा था। मालदीव में 45 दिन तक आपातकाल रहा था। नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों में यामीन को हराकर सोलिह मालदीव के राष्ट्रपति बने थे।

जेट एयरवेज ने किराया नहीं चुका पाने के चलते चार और विमान खड़े किए

$
0
0
jet-airways-grounded-four-more-aircraft-due-to-non-payment
नयी  दिल्ली 18 मार्च, वित्तीय संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पट्टे पर लिए विमानों का किराया नहीं चुका पाने के चलते उसने चार और विमान खड़े कर दिए हैं। इसी के साथ कंपनी अब तक 41 विमानों का परिचालन बंद कर चुकी है। जेट एयरवेज ने सोमवार को यह जानकारी दी। वित्तीय संकट में फंसी कंपनी पूंजी जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। जेट एयरवेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा , "विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों का बकाया नहीं चुका पाने के कारण एयरलाइन को चार और विमान खड़े करने पड़े हैं। " कंपनी के मुताबिक , वह विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों के साथ लगातार बातचीत कर रही है और वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत करा रही है। जेट एयरवेज ने कहा कि विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने इस दिशा में कंपनी के प्रयासों का समर्थन किया है। जेट एयरवेज की वेबसाइट के मुताबिक , उसके बेड़े में 119 विमान हैं। कंपनी ने एक अलग सूचना में कहा , "नकदी को लेकर अस्थायी बाधाओं के चलते डिबेंचर धारकों को 19 मार्च, 2019 को दिए जाने वाले ब्याज के भुगतान में देरी होगी। "

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मार्च

$
0
0
कलेक्टर ने ली राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक 
  • व्यवकास्टिंग एवं सीसीटीवी से रखी जाएगी मतदान केन्द्रों पर नजर

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि ऐसे मतदान केन्द्रों की व्यवकास्टिंग कराई जाए। जो शहरी क्षेत्र में है और जहां इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। ऐसे मतदान केन्द्र जो निकटवर्ती जिलों की सीमाओं पर स्थित हैं की सीसीटीवी द्वारा मॉनीटरिंग की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

रैलियों एवं सभाओं की अनुमति के लिए ऑनलाइन किये जा सकेंगे आवेदन

लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकालने, लाउडस्पीकर, वाहन एवं हेलीपैड के लिये अनुमति लेने अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। वे इन अनुमतियों के लिये ऑफलाइन आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को अनुमतियां प्रदाय करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है।   चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर तय समय के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। निर्वाचन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। चुनाव आयोग के विशेष साफ्टवेयर के द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी की जायेगी। वाहनों के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई है।

बल्क में भेजे जाने वाले एसएमएस और वॉयस मैसेज का भी कराना होगा प्रमाणन

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों द्वारा मोबाइल पर भेजे जाने वाले एसएमएस और वॉयस मैसेज का भी इन्हें जारी करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया निगरानी समिति से प्रमाणित कराना अनिवार्य कर दिया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग ने कहा है कि यह जरूरी है कि बल्क एसएमएस एवं वॉयस मैसेज की भी मॉनीटरिंग की जाये ताकि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इस सुविधा का दुरूपयोग न हो सके तथा निर्वाचन नियमों एवं आदर्श आचार संहिता का किसी तरह से उल्लंघन न हो। आयोग ने बल्क एसएमएस को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ही एक हिस्सा मानते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भेजे जाने वाले सभी तरह के बल्क एसएमएस एवं वॉयस मैसेज भेजने पर किया गया खर्च राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय लेखे में शामिल करना होगा। आयोग ने कहा सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों को भी इन निर्देशों का पालन करना होगा। 

ई-पेपर को जारी किये जाने वाले विज्ञापनों का प्रमाणन जरूरी

भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने स्वयं के सोशल मीडिया एकाउंट, वेबसाईट, ब्लॉग एवं ई-मेल आई.डी. का उल्लेख नाम-निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र में अनिर्वाय रूप से करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने समाचार पत्रों के ई-पेपर पर दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि ई-पेपर पर दिये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापन का भी प्री-सर्टिफिकेशन संबंधित राजनैतिक दल या उम्मीदवारों को कराना जरूरी होगा। 

सुविधा एप पर भी होगी नामांकन पत्रों की एंट्री 

निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सुविधा एप्लीकेशन में जोड़े गए नामिनेशन के मॉड्यूल में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नाम-निर्देशन पत्रों की एंट्री भी की जाएगी। इस मॉड्यूल से रिटर्निंग अधिकारियों को अतिरिक्त सहूलियत होगी। रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों से प्राप्त नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्येक जानकारी को सुविधा एप में दर्ज करेंगे। सुविधा एप्लीकेशन के मॉड्यूल को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई कमी रह जाती है या ऐसी कोई जानकारी जो नामांकन पत्र में दी जाना अनिवार्य है लेकिन अभ्यर्थी द्वारा उसे नहीं भरा गया है तो यह उस नामांकन पत्र को स्वीकार ही नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिखित में सूचना देकर नामांकन पत्र की कमियों की समय रहते पूर्ति करने के लिए कहा जायेगा। ताकि सिर्फ लिपिकीय त्रुटि के कारण संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्रों को निरस्त होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मार्च

$
0
0
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड की कार्यप्रणाली से ग्रामीण अवगत होंगे

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाता अपने मतों का प्रयोग ईव्हीएम मशीनों पर करेंगे साथ ही साथ व्हीव्हीपैड पर दिए गए मत के प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे। उक्त प्रक्रिया की जानकारी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को भलीभांति हो इसी उद्वेश्य से विदिशा जिले की तहसीलों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड प्रदर्शन के मद्देनजर जारी किए गए है कि जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज टीएल बैठक में दी।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 ईव्हीएम जारी की गई है। उन्होंने तहसील स्तर पर डमीबूथ बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि उपरोक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड का प्रदर्शन करने वाले मास्टर टेªनर्स यंत्रों की कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत हो ताकि ग्रामीणजनों के द्वारा किए जाने वाले प्रश्नों का उत्तर सहज सरज और मधुर भाषा में दें। गांव में मशीनों के प्रचार-प्रसार हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत कैलेण्डर तैयार करने के निर्देश दिए गए है। ततसंबंध में जनपदों के सीईओ सह अन्य विभागों की संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से अनुमोदन कराने के उपरांत कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में मतदाता जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए खासकर महाविद्यालयों और चैपालों पर मतदाता जागरूकता के संदेश स्थानीय बोली में दिए जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के मध्य निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत व्यय रिपोर्ट संबंधी तमाम जानकारियां शैडो रजिस्टर दर्ज करने हेतु बासौदा विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा इसी प्रकार सागर संसदीय क्षेत्र के उपरोक्त कार्य सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किए जाएंगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हेलीकाप्टर उतरने के लिए अनुमतियां जिला स्तर पर दी जाएगी जबकि अनुविभाग स्तर पर सभा, जुलूस स्थलों और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों के उपयोग की अनुमतियां प्रदाय की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अनुविभाग स्तर पर सिंगल विण्डो का संचालन किया जाए। इसके अलावा उन्होंने एमसीसी, सी विजिल माॅनिटरिंग, एसएसटी, एफएसटी के सदस्यों को बैठने के क्रम तथा पैड न्यूज पर नियंत्रण हेतु विधानसभा स्तर पर गठित की र्ग एमसीएमसी के सदस्यों को किस सरल क्रम में बैठना है से अवगत कराया।  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे एमसीसी और आरो हेण्डबुक का बारीकी से अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही सबसे पहले शासकीय कार्यालयों में, शासकीय परिसम्पति से प्रचार-प्रसार सामग्री का विनिष्टीकरण किया जाता है। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त कार्यो की माॅनिटरिंग स्वंय औचक रूप से करते हुए करने की बात करते हुए कहा कि यदि कही पूर्व उल्लेखित चीजे पाई जाती है तो उस क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभाग क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक प्रवत्ति के लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए धारा 107, 116 में फाइनल वाउण्ड ओवर करने के निर्देश दिए है।  समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने बल्नरेबल, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण हेतु आयोग की मंशा के अनुसार तय मापदण्डो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने कार्यक्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देंगे जिसमें टायलेट सहित अन्य का उल्लेख करेंगे।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नियुक्त सेक्टर आफीसरों से कहा कि वे आवंटित वाहनो का उपयोग करते हुए सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का शीघ्रतिशीघ्र भ्रमण करें और जो कमियां पाई जाती है उसका पालन प्रतिवेदन संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को भी दें।  लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किए जा रहे प्रबंधों की भी जानकारियां प्राप्त की। ततसंबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि ए ग्रेड की मंडियों में चना तथा बी ग्रेड की मंडियों में गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा। 25 मार्च से शुरू होने वाले उपार्जन कार्यो के लिए जिले में किए गए प्रबंधों से भी अवगत कराया।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले से स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र भारमुक्त किया जाए ततसंबंध में उन्होंने भारमुक्त नोटशीट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश विभागो के अधिकारियों को दिए है। नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार तथा अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

शंाति समिति की बैठक आज

आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक 19 मार्च मंगलवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक कम्पोजिट भवन नवीन कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में अपरान्ह 12 बजे से शुरू होगी। समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों से अपील की गई है कि वे बैठक में शामिल होनेे का कष्ट करें। थे।  

उपखण्ड मजिस्टेªट का दायित्व 

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट के पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले में पदस्थ तीन डिप्टी कलेक्टरों को उपखण्ड मजिस्टेªट का दायित्व सौंपा है। जारी आदेश में उल्लेख है कि डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण प्रजापति को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा, डिप्टी कलेक्टर श्री गोपाल ंिसह वर्मा को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट ग्यारसपुर तथा डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट लटेरी का दायित्व सौंपा गया है। 

एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण आज

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के सदस्यों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 19 मार्च को आयोजित किया गया है।  कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आहूत उक्त प्रशिक्षण नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से आहूत किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के अलावा एनआईसी के डीआईओ, लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक तथा समिति में नियुक्त अधिमान्य पत्रकार श्री अतुल शाह भाग लेंगे। समिति के सदस्य सचिव एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तरीय एमसीएमसी के दायित्व जो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए है कि जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संबंधितों को दी जाएगी।

लाइव आर्यावर्त न्यूज की ख़बर का असर , सड़क बनने का काम शुरू

$
0
0
aaryaavart-news-effect
रायबरेली- सीवर पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क पर गढ्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। जिससे गोराबाजार निवासियों और व्यापारियों को उड़ती धूल से थोड़ी राहत की सांस मिलेगी।सड़क पर मिट्टी डालकर जेसीबी से बराबर किया जा रहा है। गौरतलब  है कि दो दिन  पहले गोराबाजार बस्तेपुर को जोड़ने वाली रोड़ की ख़बर को लाइव आर्यावर्त न्यूज ने छापी थी। खबर छपने के दो दिन बाद रोड़ के गढ्ढे भरने का काम शुरू हो गया। जिसके बाद से वाहन से आ जा रहे लोगों की परेशानियां थोड़ी कम हो जाएगी। आपको बता दें कि सड़क की खराब हालात को लेकर गोराबाजार निवासियों और व्यापारियों ने  जिलाधिकारी नेहा शर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। इस दौरान सड़क का काम शुरू हो जाने से गोराबाजार के ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा का आभार भी व्यक्त किया है। सड़क के गढ्ढे भर जाने से वाहन चालकों की थोड़ी निजात मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस रोड़ से स्कूली बच्चों का भी आना जाना है। लेकिन विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के चलते सीवर पाइप डालने के बाद  मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था जिससे जगह जगह गढ्ढे हो गए थे। जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने। साथ ही साथ तेज हवाओं और वाहनों के चलने से धूल उड़ने लगी थी । जिससे लोगों में बिमारियों का डर सताने लगा। लेकिन अब सड़क के गढ्ढे भरने से  जनता को थोड़ी राहत की सांस महसूस होगी।

बिहार : आरा से राजू यादव होंगे भाकपा-माले के उम्मीदवार

$
0
0
अन्य सीटों पर निर्णय राजद से वार्ता के उपरांत
cpi-ml-raju-yadav-from-aara
पटना 18 मार्च 2019भाकपा-माले ने आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. लोकप्रिय किसान नेता व आइसा के राज्य अध्यक्ष रह चुके राजू यादव को पार्टी ने एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. 2014 में राजू यादव ही आरा लोकसभा से भाकपा-माले के उम्मीदवार थे और तकरीबन 1 लाख वोट हासिल किया था. आरा में आयोजित आज बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने माला पहनाकर राजू यादव के नाम की घोषणा की. इस मौके पर पार्टी के महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, रामजी राय, नंदकिशोर प्रसाद, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, मनोज मंजिल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं ने आज संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जयप्रकाश नारायण और बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यर्पाण किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. माले नेताओं ने कहा कि भाजपा को हराना और देश व संविधान की रक्षा आज हमारा सबसे महत्वपूर्ण कार्यभार है. माले राज्य सचिव ने कहा कि सभी 6 सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय हैं लेकिन हम राजद से वार्ता के उपरांत ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. आज देर शाम दोनों पार्टियों की बैठक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक में सीटों के तालमेल समझौते संबंधी जारी गतिरोध समाप्त हो जाएगा और बिहार में विपक्ष की सभी पार्टियां एक जुट होकर चुनाव के मैदान में उतरेंगी. हमें उम्मीद है कि हम चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देंगे.

बिहार : तिनघरिया में रहने वाले 45 महादलितों की समस्या कानून के अधीन पेश

$
0
0
  • बकिया मुसहरी के 12 महादलितों को गड्ढे में जमीन देने का मसला अधिकारियों का सिर दर्द बना

कुर्सेला प्रखंड के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने कहा है कि संगठन के बल पर ग्रामीणों का कायाकल्प बदलाने की दिषा में प्रयासरत हैं और आजीवन रहेंगे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा।

landless-mahadalit-bihar
पटना,18 मार्च। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी ने जिला समन्वयक व दो प्रखंड समन्वयक का चयन किया। आज तो लाइवीहुड और भूमिहीनता का मसला ग्लोबल बन गया है। इन मुद्दे को लेकर गांधी, विनोबा, जयप्रकाश, अम्बेडकर के मार्ग पर चलकर जनादेश 2007,सत्याग्रह 2012 और जनांदोलन 2018 में सत्याग्रह पदयात्रा की गयी। जल,जंगल,जमीन के मुद्दे को लेकर अहिंसात्मक ढंग से संवाद किया जाता है।  प्रगति ग्रामीण विकास समिति और सहयोग देने वाली संस्था इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी के नाम से पत्र तैयार किया गया। सरकारी अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों को दिया गया। चयनित ग्रामीण पंचायत के मुखिया,उप मुखिया,वार्ड सदस्य, सरपंच, उप सरपंच,पंच, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी, राज्यकर्मियों, जीविका दीदी, आशा बहन, रसोईया, सम्मान विचारधारा के लोगों से सम्र्पक किया गया। गांव/टोला के प्रमुख लोगों को गैर सरकारी संस्था के बारे में जानकारी दी गयी। 

गांव/टोला के लोगों से सम्र्पक। यहां की समस्याओं का अवलोकन। सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा उपलब्ध करवाने वाले प्रोग्राम की जानकारी ली गयी। संस्था और लोगों के दिल मिलने के बाद गांव में बैठक की गयी। संस्था के संचालक के द्वारा मोटा-मोटी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किए। अपनी ओर से ग्रामीण समस्याओं को भी उभारा।  यहां पर आवासीय भूमिहीनों की समस्या सामने आयी। 12 महादलितों को जमीन दी गयी और सीमांकन नहीं की गयी। गड्ढे में जमीन होने की बात सामने आयी। गंगा नदी के कटाव से विस्थापितों को वासगीत पर्चा नहीं मिलने की बात सामने आयी। खेत में महिला और पुरूषों के बीच असमान मजदूरी। पलायन की समस्या। महात्मा गांधी नरेगा में काम नहीं मिलने की समस्या। बिहार भूदान यज्ञ समिति द्वारा निर्गत जमीन का दाखिल पर्चा नहीं होना। पेयजल की संकट। सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने में दिक्कत। दिव्यांग के पास तिनपहिया वाहन नहीं रहने के कारण स्कूल जाने में परेशानी। रोजगार करने के लिए राशि का अभाव। इसके अलावे अन्य समस्याओं के आलोक में कैसे समस्याओं का समाधान हो? चर्चा के बाद सामुदायिक आधारित संगठन बनाने पर जोर दिया गया। इसके आलोक में विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के उद्देष्य से सामुदायिक आधारित संगठन निर्माण किया गया। 

आवासीय भूमिहीनों का चयन किया गया। इसके बाद आवेदन तैयार करके अंचल कार्यालय में पेश किया गया। जिसकी समस्या है उसकी अगुवाई में आवेदन पत्र को अंचल कार्यालय में दिया गया। लगातार फोलोअप किया जाता है। इस समय सरकार के द्वारा पांच डिसमिल जमीन दी जाती है। यह सब प्रखंड स्तर पर किया गया। प्रखंड,जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब आवासीय भूमिहीनों को अधिकार देेने की मांग होने लगी। प्रखंड,जिला और राज्य स्तर पर घर का अधिकार कानून बनाने पर जोर दिया गया। गांधी मैदन और मिलर हाई स्कूल में रैली की गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रथम कार्यकाल में लाखों रू. व्यय करके भूमि सुधार आयोग 2006  को गठित की। आयोग के अध्यक्ष डी. बंदोपाध्याय ने महत्वपूर्ण सिफारिष किए। परंतु सरकार ने सिफारिश को ठंडे बस्ते में डाल दी । उसको अमल करने की हिम्मत सरकार को नहीं हुई। अध्यक्ष डी.बंदोपाध्याय की अनुशंसा को लागू करने में सरकार हिल जाती है। आज भी आयोग की सिफारिश लम्बित है। एक बार फिर सामाजिक संगठन मुद्दा को उठाने लगे हैं। उन सिफारिशों को तुरंत लागू करने आग्रह सरकार से करने लगे हैं। सिफारिश मुद्दे को हल्केपन करने के उद्देष्य से 2015 में एक भूमि सुधार कोर कमिटी का गठन किया गया। सरकारी कार्यक्रम  अभियान बसेरा की कछुआ गति है। पर दुर्भाग्य से उसकी दो सालों से कोई बैठक ही नहीं बुलायी गयी। सामाजिक संगठनों ने सरकार के साथ कई दफे संवाद भी किए और उस ओर सरकार को सहयोग भी किए। बावजूद, इसके सरकार की ओर से कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं निकला।  राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम तैयार किया गया। एकता परिषद व सम्मान विचार वाले जन संगठनों ने 2 अक्टूबर से 6 सूत्री मांग को लेकर जनांदोलन 2018 किए। राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन आदि मांग को लेकर समेली और कुर्सेला प्रखंड के 75 लोग सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल हुए।

आजीविका को लेकर गांव, टोला, पंचायत, प्रखंड और राज्य स्तरीय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका प्रभाव भी सामने आने लगा है। ग्रामीण महात्मा गांधी नरेगा में काम मांगने लगे हैं। फिलवक्त 8 टोला के लोगों ने काम की मांग किए और काम भी मिला है। एक पंचायत की महिला ने रोजगार करने की मांग को राषि की मांग बीडीओ से की है। उसको लेकर प्रयास जारी है। 10 जगहों में बचत समूह निर्माण करने की सहमति महिलाओं ने दी है। अभी तक 4 बचत समूह बना है। पटना में राज्य स्तरीय भूमि अधिकार एवं भूमि आधारित आजीविका पर संवाद आयोजित किया। इसमें समाज के किनारे रहने वाले दलितों के उत्थान के लिए काम करने वाली विभिन सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पहली बार एन.जी.ओ. और डोनर के प्रतिनिधियों का संगम हुआ। कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना। जैविक खेती को प्रोत्साहित करना। दैनिक आहार का स्तर उन्नत करने का सुझाव, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,शुद्ध पेयजल, महात्मा गांधी नरेगा से ग्रामीणों को जोड़कर आय वर्द्धन करवाना। संबंधित विभागों के अधिकारियों से संवाद किया जाता है। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार का उपयोग किया जाता है। बिहार लोक षिकायत निवारण अधिकार कानून का इस्तेमाल किया जाता है। सूचना के अधिकार का प्रयोग किया जाता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अन्य लोगों को समस्याओं के बारे में ई-मेल किया जाता है। अखबार व ब्लाॅग में समस्याओं को प्रकाशित करने के लिए भेजा जाता है। केस स्ट्डी तैयार किया जाता है। किसी तरह से भी लोगों की आजीविका स्तर को सीमित संसाधन के बल पर उन्नत करने का प्रयास किया जाता है। बकरी पालन पर जोर दिया जाता है। बकरी को तौलकर बेचने को प्रोत्साहित किया जाता है। घर के अंदर सीमित जमीन पर ही किचन गार्डन बनाया गया है।  मखाना उत्पादन करने में मजदूरी की भूमिका न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया। यह सब व्यापक व निरंतर करने वाले प्रोसेज है। प्रगति ग्रामीण विकास समिति की ओर से लोगों का कल्याण व विकास का कार्य निरन्तर किया जाता है।

रिवाइवल बेगूसराय की नवीनतम प्रस्तुति "मधुशाला"का सफ़लतम् प्रस्तुती

$
0
0
madhushala-acted-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से व्यक्तिगत अनुदान योजना अंतर्गत रविवार की संध्या द फैक्ट स्पेस रतनपुर में नाट्य संस्था रिवाइवल बेगुसराय की अद्वितीय नाट्य प्रस्तुति देश के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि हरिवंश राय "बच्चन"की प्रसिद्ध कृति व युवा रंगकर्मी कुमार अभिजीत परिकल्पित व निर्देशित *नाटक-मधुशाला* का सफल नाट्य मंचन किया गया। *"पीकर मदिरा मस्त हुआ तो प्यार किया क्या मदिरा से"* तथा *'राम नाम है सत्य'न कहना, कहना 'सच्ची मधुशाला'* आदि ऐसे कई बंद से पूरा फैक्ट स्पेस काफ़ी आनंदित रहा। नाट्य निर्देशक कुमार अभिजीत ने अपने निर्देशन से यह साबित किया कि *नाटक मधुशाला की कहानी पूरे कायनात की है जो हमारे संपूर्ण जीवन का परिदृश्य रचती है और इस रचनात्मक संसार में जहाँ हम भौतिकवादी व्यक्ति, साम्प्रदायिक माहौल में जीवन बसर करते हैं वहीं मधुशाला इंसानियत की वक़ालत करती है। मज़हब से दूर एक ऐसे समाज की कल्पना जो कमल के पंखुरी की तरह है, अनेकता में एकता की रसधार प्रवाहित करती मधुशाला मानव जीवन के एकीकृत भावों का प्रतीक है।*

नाटक में मुख्य कलाकार चन्दन कु० वत्स, कुमार अभिजीत,अमरेश कुमार, चन्दन कुमार, मो० रहमान तथा चंदन कु० सोनू, इन तमाम कलाकारों ने अपने रचनात्मक अभिनय प्रदर्शन कर श्रोताओं को इस जीवनरूपी मधुशाला से रूबरू करवाया। दर्शकों ने सभी कलाकारों के बेहतरीन अभिनय व मधुर गायन को खूब सराहा। नाटक में संगीत संयोजन अमरेश कुमार तथा दीपक कुमार के साथ सहगायक के रूप में चन्दन कुमार वत्स ने अपने सुरीली आवाज़ों से  श्रोताओं को ख़ूब मनोरंजित किया। अद्भुत प्रकाश-परिकल्पना कर चिन्टू कुमार ने नाटक की सौन्दर्यता बढ़ाकर अविस्मरणीय छाप छोड़ी। विदित हों की नाट्य प्रस्तुति पूर्व आमंत्रित गणमान्य अतिथि श्री राजकिशोर सिंह, अशोक कु० सिंह "अमर", द-फैक्ट रंगमंडल के अध्यक्ष बी०आर०के० सिंह "राजू", जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, अभिनेता अमिय कश्यप, सुधीर कुमार मुन्ना तथा जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रिवाइवल आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष चर्चित फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप एवं सचिव रजनी कुमारी के द्वारा सभी आगत अतिथियों को ब्रोशर एवं अंगवस्त्र से ससम्मान सम्मानित किया गया। मंच-सज्जा रमण चंद्र वर्मा का था व मंच संचालन दीपक कुमार ने किया। अंत में  आर्गेनाइजेशन के द्वारा नाट्य प्रस्तुति से जुड़े सभी कलाकारों एवं सहयोगियों को भी ब्रोशर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव रजनी कुमारी के द्वारा किया गया।

पटना : वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने भी खाद्य सामग्री वितरित की

$
0
0
हत कार्य तेज करने का आग्रह, पश्चिमी मैनपुरा के पूर्व मुखिया और वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश प्रसाद और समाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट साह ने मिलकर लोगों को राहत पहुंचाए
ward-councelor-distribute-food
पटना,18 मार्च।आज सोमवार को गत शनिवार को अग्नि से प्रभावित पीड़ित लोगों के बीच में राहत सामग्री वितरित की गयी। दो दर्जन से अधिक लोगों की झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गयी। लोग रोड पर आ गए थे। उनकी सुधि लेने लोग पहुंच रहे हैं। इसके बाद आज वार्ड नम्बर-22 बी की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने भी खाघ सामग्री वितरित की। बताते चले कि शनिवार को कुर्जी पुल के बगल में और मंदिर के किनारे खाना बनाते समय उठी चिंगारी से झोपड़ियों में आग लग गयी। कई घर तबाह हो गया। आज आगलगी के शिकार लोगों के बीच में खादय् सामग्री वितरित किया गया। पश्चिमी मैनपुरा के पूर्व मुखिया और वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश प्रसाद और समाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट साह ने मिलकर लोगों को राहत पहुंचाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूतन राजधानी अंचल को विभाजित कर पाटलिपुत्र अंचल बनाया गया है। अब लोगों को पाटलिपुत्र अंचल से उम्मीद है। इसके द्वारा पर्याप्त राहत दी जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राहत मिलने की संभावना है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images